Friday, June 5, 2020

वियतनाम में 50 दिन बाद फुटबॉल की वापसी, 30 हजार दर्शकों की मौजूदगी में मैच हुआ June 05, 2020 at 08:02PM

कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में बिना फैन्स के फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हो रहे हैं। वहीं, वियतनाम में 50 दिन बाद दर्शकों की मौजूदगी में फुटबॉल की वापसी हुई। यहां की प्रोफेशनल फुटबॉल लीग में शुक्रवार को तीन लीग मुकाबले खेले गए। एक मैच में तो करीब 30 हजार दर्शक मौजूद थे।

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी बहुत ज्यादा पालन होता नहीं दिखा। दर्शक एक-दूसरे के बिल्कुल करीब बैठे थे। ज्यादातर लोगों ने मास्क भी नहीं पहने थे।स्टेडियम में एंट्री करने से पहले जरूर दर्शकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई थी।

स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे एक दर्शक ने बताया कि अगर हम कोरोना से डरते तो मैच देखने ही नहीं आते। हमारे देश में कोरोना से लड़ने के जो उपाय अपनाए गए, वो लोगों को स्वस्थ रखने में सफल रहे। इसलिए अब लोग घर से निकलकर स्टेडियम आ रहे हैं।

वियतनाम में कोरोना की वजह से मार्च में प्रोफेशनल फुटबॉल लीग पर रोक लगाई थी। एक दिन पहले ही मुकाबले शुरू हुए।

वियतनाम के फुटबॉल कप्तान ने कहा- दर्शको्ं की मौजूदगी सुखद

वियतनाम की फुटबॉल टीम के कप्तान क्वे हई भी दर्शकों की मौजूदगी से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा- दर्शकों को स्टेडियम में देखना सुखद एहसास है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हमारी दूसरे देशों से तुलना की जाए। लेकिन कोरोना के बावजूद वियतनाम में फुटबॉल की वापसी हुई है। यह बताता है कि हमने कोरोना के खिलाफ लड़ाई कितनी मजबूती से लड़ी है।

वियतनाम में शुक्रवार से प्रोफेशनल फुटबॉल लीग शुरू हुई है। इसके मुकाबले देखने के लिए स्टेडियम में हजारों की संख्या में फैन्स पहुंच रहे।

वियतनाम में कोरोना की वजह से मार्च में फुटबॉल पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन इन 50 दिनों में इस 10 करोड़ की आबादी वाले देश में कोरोना के सिर्फ 328 मामले ही सामने आए, जबकि किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। वो भी तब जब वियतनाम की सीमा चीन से लगी है। जहां के वुहान शहर से कोरोना पूरी दुनिया में फैला।

वियतनाम में बड़े पैमाने पर लोगों की टेस्टिंग हुई

कोरोना को नियंत्रित रखने के लिए दुनियाभर में वियतनाम की तारीफ हो रही है। यहां संक्रमण को काबू में रखने के लिए बड़े पैमाने पर लोगों की टेस्टिंग की गई। सेंट्रलाइज्ड क्वारैंटाइन प्रोग्राम बनाया गया। इससे वायरस को नियंत्रित करने में काफी मदद मिली।

स्टेडियम में पहुंचे दर्शकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। लेकिन कोई भी मास्क पहने नजर नहीं आ रहा।

इटली, स्पेन में बिना दर्शकों के होगी क्लब फुटबॉल की वापसी

वियतनाम में दर्शकों के साथ फुटबॉल की वापसी उन तमाम देशों के लिए सबक है जो इस खेल की वापसी को लेकर जूझ रहे हैं। जर्मनी में पिछले महीने ही क्लब फुटबॉल की वापसी हुई है। लेकिन यहां भी दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं है। न ही खिलाड़ी गोल का जश्न मना सकते हैं।

इसी महीने इटली, स्पेन और इंग्लैंड में भी क्लब फुटबॉल की वापसी होनी है। लेकिन यहां भी कोरोना का इतना ज्यादा डर है कि ट्रेनिंग के दौरान भी फैन्स को आने की इजाजत नहीं है। खिलाड़ियों और स्टाफ के लगातार कोरोना टेस्ट हो रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वियतनाम के नाम डिन प्रांत में विटेल और नैम हा डिन क्लब के बीच घरेलू वी लीग में मुकाबला हुआ। इसे देखने के लिए स़्टेडियम में हजारों दर्शक मौजूद थे।

कोरोना का बहाना बना सैंपल देने से किया इनकार तो चार साल का बैन June 05, 2020 at 07:51PM

साबी हुसैन, नई दिल्ली की आड़ लेकर जानबूझकर डोपिंग टेस्ट से बचने वाले ऐथलीट्स पर चार साल का बैन लगाया जाएगा। नैशनल ऐंटी डोपिंग एजेंसी () ने यह घोषणा की है। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक जो ऐथलीट घर आने वाले डोप कंट्रोल ऑफिसर्स (डीसीओ) को जानबूझकर सैंपल देने से इनकार करेंगे उनके साथ ऐसा किया जाएगा। नाडा द्वारा दी गईं गाइडलाइंस के मुताबिक तोक्यो ओलिंपिक के संभावितों की ड्रग टेस्टिंग की जा रही है। साथ ही देश में खेल गतिविधियां और नैशनल कैंप भी दोबारा शुरू करने की तैयारियां की जा रही हैं। इसके साथ ही अगर कोई खिलाड़ी अधिकारियों को सैंपल सौंपते समय दस्ताने और डिस्पोजेबल फेस बाक्स नहीं पहनेंगे या हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल नहीं करेगा, तो इसे दंडनीय अपराध माना जाएगा। भारत के विशेष ऐथलीट्स की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए डीसीओ को भी विशेष सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं। नाडा ने कहा है कि डीसीओ को विजिट की सुबह और शाम को स्व-प्रत्यापण करना होगा, 'उन्हें कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं है।' उन्हें यह भी स्पष्ट करना होगा कि- 'वे किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए हैं जिसकी कोविड-19 की रिपोर्ट आनी बाकी है या जो पॉजीटिव रह चुका है। और वे ऐसे किसी व्यक्ति के संपर्क में नहीं हैं जो क्वॉरनटीन या सेल्फ-आइसोलेशन में है। साथ ही वे कोविड-19 मरीजों के साथ सक्रिय रूप से स्वास्थ्य कर्मचारी के रूप में काम नहीं कर रहे हैं।'

देखें: कराटे से क्रिकेट तक, ऐसा है रहाणे का दबदबा June 05, 2020 at 07:25PM

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनका संबंध दो खेलों से रहा है। वह कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं तो क्रिकेट करियर के बारे में सभी जानते ही हैं। दाएं हाथ के इस क्लासिकल बल्लेबाज का आज यानी 6 जून (1988) को 32वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें...

टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने 12 साल की उम्र में ही कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल कर लिया था। आज भी जब भी मौका मिलता है तो वह कराटे की प्रैक्टिस करने से नहीं चूकते।

रहाणे ने आईपीएल 2012 के एक मैच में एक ओवर में 6 चौके लगा दिए थे। तब रहाणे राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे थे और उनके सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर थी। रहाणे ने तब नॉटआउट 103 रनों की पारी खेली थी। अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह कारनामा कई बल्लेबाजों ने किया है।

साल 2015 की बात है, तब श्री लंका के खिलाफ एक टेस्ट मैच में रहाणे ने 8 कैच पकड़े थे। इसके साथ ही वह एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले (नॉन विकेट-कीपर) खिलाड़ी बन गए थे। रहाणे ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में पांच कैच पकड़े थे।

रहाणे ने 25 नवंबर 2014 को अपनी बचपन की दोस्त राधिका से शादी की थी। राधिका का घर रहाणे के पड़ोस में ही था।

अजिंक्य रहाणे धर्म-कर्म में पीछे नहीं हटते। शिरडी के साईं बाबा और भगवान गणेश में उनकी खास आस्था है।

इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी कोरोना को मात June 05, 2020 at 07:02PM

कराचीपाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज (Taufeeq Umar) कोविड-19 () से उबरकर स्वस्थ हो गए हैं। उन्होंने लोगों से वायरस को गंभीरता से लेने और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की अपील की। राष्ट्रीय जूनियर चयनसमिति के सदस्य उमर दो सप्ताह पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे और वह घर में ही अलग थलग रह रहे थे। उमर ने कहा कि वह वायरस से पूरी तरह उबर चुके हैं और उनके परीक्षण ‘नेगेटिव’ आए हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरा प्रत्येक से खुद की देखभाल करने और इस कोविड-19 को गंभीरता से लेने का आग्रह है। सामाजिक दूरी और सुरक्षा उपाय हर किसी के लिए बेहद जरूरी हैं।’ पाकिस्तान की तरफ से 44 टेस्ट और 22 वनडे खेलने वाले 38 वर्षीय उमर ने कहा कि वायरस से संक्रमित होने पर लोगों को घबराना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं दो सप्ताह एक कमरे में अलग थलग रहा। मैं बच्चों और परिवार के उम्रदराज सदस्यों से दूर रहा। परीक्षण ‘पॉजीटिव’ आने पर घबराने की जरूरत नहीं है। मैं आपको अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर काम करने की सलाह दूंगा।’ पाकिस्तान के दो प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है। लेग स्पिनर रियाज शेख का इस सप्ताह के शुरू में जबकि जफर सरफराज का अप्रैल में इस वायरस से संक्रमित होने के कारण निधन हो गया था।

जोकोविच ने स्वास्थ्य प्रतिबंधों को जरूरत से ज्यादा सख्त बताया, कहा- हफ्ते में तीन बार टेस्ट कराना और सिर्फ एक स्टाफ को साथ रखना असंभव June 05, 2020 at 06:26PM

वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया को नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन से जुड़े स्वास्थ्य प्रतिबंधों को जरूरत से ज्यादा सख्त बताया है। उन्होंने कहा कि आयोजकों ने टूर्नामेंट को लेकर जो हेल्थ प्रोटोकॉल तय किए हैं। उसका पालन करना लगभग असंभव है। उन्होंने सर्बिया के टीवी चैनल से बातचीत में यह कहा।

जोकोविच ने कहा- एक दिन पहले मेरी वर्ल्ड टेनिस के लीडर्स से फोन पर बात हुई। इसमें टेनिस सीजन को दोबारा शुरू करने के कई विकल्पों पर चर्चा हुई। खासतौर पर अगस्त के आखिर में यूएस ओपन के आयोजन को लेकर। हालांकि, अब तक इसकी कोई तारीख तय नहीं हुई है। लेकिन यूएस ओपन के आयोजकों ने खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में शामिल होने को लेकर जो नियम तय किए हैं, उसे पूरा करना असंभवहै।

कड़े प्रतिबंधों का पालन करना खिलाड़ी के लिए मुश्किल: जोकोविच

2011, 2015 और 2018 में यूएस ओपन चैम्पियन रह चुके जोकोविच ने कहा कि आयोजकों ने खिलाड़ियों की आवाजाही कोनियंत्रित करने की बात कही है। अगर इसका पालन करते हैं तो हम मैनहटन भी नहीं जा सकते। हमें न्यूयॉर्क एयरपोर्ट के पास के होटलों में ही सोना पड़ेगा। इतना ही नहीं हफ्ते में दो से तीन बार कोरोना टेस्ट कराना पड़ेगा। हमें क्लब के भीतर सिर्फ एक सपोर्ट स्टाफ लाने की इजाजत होगी, यह किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत मुश्किल होगा।

'बिना कोच और फिटनेस ट्रेनर के ट्रेनिंग कैसे करेंगे'

हम कोच, फिटनेस ट्रेनर और फिजियोथेरेपिस्ट के बिना कैसे ट्रेनिंग कर सकते हैं। आयोजकों के सभी सुझाव बहुत ही कड़े और पेचीदा हैं। हालांकि, मैं समझ सकता हूं कि आर्थिक वजहों, मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट की वजह से आयोजकों पर टूर्नामेंट को कराने का दबाव है। इसलिए इस तरह की शर्तें लगाई गई हैं।

नडाल मौजूदा हालात में यूएस ओपन खेलने से मना कर चुके

इससे पहले, राफेल नडाल और वर्ल्ड नंबर-1 महिला खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने भी यूएस ओपन को लेकर चिंता जाहिर की थी। नडाल ने कहा था कि अमेरिका समेत पूरी दुनिया में कोरोना की स्थिति पूरी तरह ठीक होने पर ही टेनिस शुरू होना चाहिए। उन्होंने कहा था-अगर आप आज की स्थिति में मुझसे यूएस ओपन खेलने के लिए कहेंगे, तो मैं कहूंगा नहीं।

वहीं, बार्टी ने कहा था कि मुझे यूएस ओपन पर कोई फैसला आने से पहले डब्ल्यूटीए (वर्ल्ड टेनिस एसोसिएशन) और यूएसटीए (अमेरिकी टेनिस एसोसिएशन) से अमेरिका में कोरोना की स्थिति को लेकर सही और पूरी जानकारी लेनी होगी। क्योंकि, यह सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि मेरी टीम के लिए भी जरूरी है।न्यूयॉर्क में इस साल यूएस ओपन 24 अगस्त से 13 सितंबर तक होना है।

20 सितंबर से होगा फ्रेंच ओपन
इस साल जनवरी-फरवरी में पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन हो चुका है, जबकि जुलाई में होने वाले विंबलडन को रद्द कर दिया गया। दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह टूर्नामेंट पहली बार रद्द हुआ। वहीं, 24 मई से होने वाले फ्रेंच ओपन की तारीख बढ़ाकर 20 सितंबर कर दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नोवाक जोकोविच ने कहा- हमें क्लब के भीतर सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य को ले जाने की इजाजत होगी। ऐसे में बिना कोच, ट्रेनर के हम ट्रेनिंग कैसे करेंगे। -फाइल

चलते मैच में गाने लगे धवन, रोहित ने शेयर किया किस्सा June 05, 2020 at 06:33PM

नई दिल्ली और की पार्टनरशिप मैदान पर तो कमाल करती ही है लेकिन मैदान के बाहर भी दोनों का रिश्ता जबर्दस्त है। ये दोनों काफी समय से साथ खेल रहे हैं और पारी की शुरुआत कर रहे हैं। दोनों की खिलाड़ियों को मस्ती पसंद है। शुक्रवार को इनकी मस्ती की एक और झलक देखने को मिली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 'ओपन नेट्स विद मयंक (अग्रवाल)' के दूसरे एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया। इसमें रोहित ने बताया कि कैसे एक मैच के बीच में ही धवन गाना गाने लग गए थे। इस एपिसोड का पूरा वीडियो जल्द ही सामने आएगा। रोहित ने अग्रवाल को बताया, 'साल 2015 में हम बांग्लादेश के खिलाफ खेल रहे थे। मैं पहली स्लिप में था शायद और शिखर तीसरी स्लिप में। अचानक धवन ने तेज-तेज गाना शुरू कर दिया। गेंदबाज अपना रनअप ले चुका था और बल्लेबाज तमीम इकबाल अचानक हैरान हो गया कि यह आवाज कहां से आ रही है।' रोहित ने बताया कि आज हो सकता है कि आज इसे सुनकर बहुत मजेदार न लग रहा हो लेकिन उस वक्त सबका हंस-हंसकर बुरा हाल था।

18 पर छूटा था कैच फिर बना दिया वर्ल्ड रेकॉर्ड June 05, 2020 at 05:21PM

जब बात बड़ी पारियां खेलने की हो तो ब्रायन लारा सबसे आगे नजर आते हैं। उन्होंने वे मुकाम हासिल किए हैं जो अन्य बल्लेबाजों के लिए कई बार नामुमकिन से नजर आते हैं। आज ही वह दिन है जब ब्रायन चार्ल्स लारा ने वह कर दिखाया था जो उनसे पहले किसी ने नहीं किया था। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट की एक पारी में 500 रन बनाने वाले पहले और इकलौते बल्लेबाज बने थे। उन्होंने नाबाद 501 रन बनाए थे।

वह इकलौते बल्लेबाज हैं जिनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100, 200, 300, 400 और 500 रन की पारियां हैं। किसी अन्य बल्लेबाज ने यह मुकाम हासिल नहीं किया है।

शायद 375 की पारी काफी नहीं थी। तब लारा ने गैरी सोबर्स का 365 का रेकॉर्ड तोड़ा था। दो महीने ही बीते थे इस बात को कि लारा अगले मुकाम की ओर चल पड़े। उन्होंने पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद का 499 का फर्स्ट क्लास में सबसे बड़े निजी स्कोर को पीछे छोड़ दिया। लारा ने एजबेस्टन में 6 जून 1994 को वारविकशर की ओर से खेलते हुए डरहम के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की।

हनीफ मोहम्मद ने कराची की ओर से खेलते हुए वहावलपुर के खिलाफ 1959 में यह पारी खेली थी। और, रोचक बात जानते हैं हनीफ इस स्कोर पर रन आउट हुए थे। यानी अगर उस दिन वह क्रीज लांघ जाते तो लारा से पहले उनका नाम इस रेकॉर्ड बुक में दर्ज हो जाता। हनीफ ने शायद राह दिखा दी कि 500 रन के करीब पहुंचा जा सकता है।

लारा की इस पारी में किस्मत का काफी साथ रहा। वह 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे जब वह बोल्ड हो गए लेकिन गेंद नो-बॉल थी। इसके बाद वह 18 रन पर थे जब विकेटकीपर क्रिस स्कॉट ने उनका कैच छोड़ दिया। स्कॉट के मुंह से निकला- 'ओह डियर! अब वह शायद खेलते रहेंगें और सेंचुरी बना देंगे।' यह शुक्रवार को हुआ और सोमवार को लारा इतिहास रच चुके थे।

लारा की यह पारी काफी तेज भी थी। उन्होंने 427 गेंदों का सामना किया और 62 चौके और 10 छक्के लगाए। लारा ने एक ही दिन में 390 रन बना दिए थे जो एक रेकॉर्ड है।

शर्म करो... क्यों पाक क्रिकेटरों पर भड़के आकाश? June 05, 2020 at 05:02PM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा () ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में भारत पर लग रहे जानबूझकर हारने के आरोप का जवाब दिया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए तल्ख शब्दों का इस्तेमाल करते हुए आरोपों को शर्मनाक करार दिया। उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटरों को कहा कि थोड़ा शर्म कर लो। बता दें कि बेन स्टोक्स ने अपनी किताब ‘ऑन फायर’ में 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भारत-इंग्लैंड के लीग मुकाबले की चर्चा की है। उसके बाद से बवाल मचा हुआ है। पूर्व ओपनर ने कहा, 'मैंने एक टीशर्ट पहनी है। इस पर लिखा हुआ है- शरम नॉट फाउंड। यह मैंने इसलिए पहनी है कि थोड़ा सोच लो यार और कुछ शर्म करो। वकार यूनिस ने आईसीसी के ब्रांड एंबेसडर होने के बावजूद विश्व कप के दौरान एक बयान दिया कि भारत मैच हारा एक खास वजह के साथ। मतलब वाकइ ऐसा सोचते हो।' घटिया सोच, आईसीसी ले ऐक्शनउन्होंने आगे कहा- यह समझ में आता है कि अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच साझेदारी स्टोक्स के लिए मायने नहीं रखती है या अगर वह अंत तक धोनी के दृष्टिकोण से भ्रमित थे, लेकिन उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि भारत जानबूझकर मैच हार गया। साथ ही उन्होंने आईसीसी से ऐक्शन की अपील करते हुए कहा- पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर खुलेआम कह रहे हैं कि भारत जानबूझकर हार गया और आईसीसी को उन्हें जुर्माना देना चाहिए। आप ऐसा कैसे सोच सकते हैं? भारत के लिए उस समय समूह में शीर्ष स्थान हासिल करना अधिक महत्वपूर्ण था। बख्त को बेन स्टोक्स ने दिया था जवाबउल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त (Sikander Bakht) ने हाल ही में एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए बेन स्टोक्स () के हवाले से यह लिखा था कि भारत अपने वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) मिशन पर इंग्लैंड के खिलाफ लीग मैच में जानबूझकर हारा था। बख्त की जब इस बात ने मीडिया में जोर पकड़ा तो बेन स्टोक्स भी हैरान रह गए। उन्होंने बख्त के इस आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे बेबुनियाद बताया। क्या हुआ था मैच मेंवर्ल्ड कप के अपने लीग मैच में भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत बर्मिंगम में हुई थी। भारत यहां इंग्लैंड से मिली 338 रन की विशाल चुनौती को हासिल नहीं कर पाया था और इस मैच में उसे 31 रन से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के नए गेंद के गेंदबाज क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर ने रोहित और कोहली को कसी हुई गेंदबाजी की जिन्होंने 138 रन की साझेदारी के लिए लगभग 27 ओवर निकाल दिए। जब धोनी मैदान पर आए तो भारतीय टीम को 11 ओवर में 112 रन चाहिए थे। वह इस मैच में 31 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन मैच नहीं बचा पाए। इसलिए नागवार गुजरा भारत की हारअगर टीम इंडिया यह मुकाबला जीत लेती तो संभवत: पाकिस्तान के पास इस टूर्नमेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका बन जाता। मैच में भारत की हार के साथ ही उसकी उम्मीदों ने लगभग दमतोड़ दिया। यह बात उसे नागवार गुजरी और उसके कई पूर्व क्रिकेटर भारत को कोसते नजर आए।

बोरूसिया डॉर्टमंड क्लब के दो खिलाड़ियों पर 8.5 लाख रु. का जुर्माना, बिना मास्क पहने घर पर हेयर कट कराया था June 05, 2020 at 05:10PM

जर्मन फुटबॉल लीग (डीएफएल) ने बोरूसिया डॉर्टमंड फुटबॉल क्लब के दो खिलाड़ियों जैडोन सैंचो और मैनुएल अकांजी पर 10 हजार यूरो (करीब 8.5 लाख रुपए) का जुर्माना लगाया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने बिना मास्क और पीपीई किट पहने अपने घर पर हेयर कट कराया था।

इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएफएल ने यहकार्रवाई की। हालांकि, इनके साथ 4 क्लब के चार और खिलाड़ियों की भी घर पर हेयर कट कराने की तस्वीर सामने आई थी। लेकिन उन पर जुर्माना नहीं लगाया गया।

डीएफएल के फैसले से सैंचो नाराज

डीएफएल के इस फैसले से सैंचो नाराज हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसे हास्यापद करार दिया। हालांकि, बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया।

कोरोनावायरस प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ: डीएफएल

डीएफएल के मुताबिक, डॉर्टमंड के दोनों खिलाड़ियों ने कोरोनावायरस से जुड़े हेल्थ प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। क्योंकि न तो खिलाड़ियों और न ही इनके बाल काटने वाले मास्क या पीपीई किट पहना था। हालांकि, सैंचो और अकांजी इस कार्रवाई के खिलाफ पांच दिन के भीतर अपील कर सकते हैं।

सैंचो ने जॉर्ज फ्लॉयर्ड की हत्या का विरोध किया था

सैंचो ने बीते रविवार को अमेरिकी अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के मामले में भी विरोध जताया था। उन्होंने बुंदेसलीगा में पैडरबॉर्न के खिलाफ 'जस्टिस फॉर फ्लॉयड' लिखी टी-शर्ट पहनकर मैच खेला था। इस पर डीएफएल ने नाराजगी भी जताई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डीएफएल के इस फैसले से जैडोन सैंचो नाराज हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसे हास्यापद करार दिया। हालांकि, बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया।

पूर्व स्पिनर कनेरिया ने कहा- पीसीबी के भेदभाव के बावजूद भारत की नागरिकता नहीं चाहता June 05, 2020 at 03:41PM

ऋषिकेश कुमार. पाकिस्तान के सबसे सफल टेस्ट स्पिनर दानिश कनेरिया ने सिर्फ 18 वनडे खेले हैं। उन्हें टी-20 खेलने का मौका भी नहीं मिला। उन्होंने चयनकर्ताओं और पूर्व कप्तानों पर निशाना साधा है। कनेरिया का कहना है, ‘सभी की अपनी लॉबी थी। मैं उसमें फिट नहीं होता था। इंग्लैंड की टी-20 लीग के प्रदर्शन को चयनकर्ता तवज्जो नहीं देते थे।’

उन्होंने शाहिद आफरीदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आफरीदी लेग स्पिनर थे। वे दूसरे लेग स्पिनरों को घरेलू मैच में खेलने का मौका नहीं देते थे।

पाकिस्तानी मीडिया ने भी पीसीबी का साथ दिया: कनेरिया

फिक्सिंग के कारण कनेरिया पर इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने पर बैन लगा था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी आजीवन बैन लगा दिया। उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया पर पीसीबी का साथ देने का आरोप लगाया।

'भारत में कोचिंग देना चाहता हूं'

39 वर्षीय कनेरिया ने कहा, ‘मैं अभी भी खेलने को तैयार हूं। साथ ही कोचिंग और कमेंट्री भी करना चाहता हूं। मैं भारत, बांग्लादेश में कोचिंग देना चाहता हूं।’
पाक के लोग अच्छे, सिर्फ बोर्ड से ही परेशानी है
सीएए कानून के तहत दानिश कनेरिया भारत की नागरिकता नहीं लेना चाहते। उनका कहना है कि ये उन अल्पसंख्यक लोगों के लिए है, जिन्हें परेशानी है। पाकिस्तान के लोग काफी अच्छे हैं। वहां उनके काफी फैंस हैं और इज्जत भी देते हैं। उनकी लड़ाई सिर्फ पीसीबी से है। बोर्ड सभी का सपोर्ट करती है लेकिन उनके साथ भेदभाव कर रही है।

पिछले साल शोएब अख्तर ने इसका खुलासा किया था। कनेरिया का कहना है कि करिअर के दौरान वे या अख्तर इसका खुलासा करते तो टीम से बाहर किया जा सकता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
39 साल के दानिश कनेरिया ने कहा- मैं अभी भी खेलने को तैयार हूं। साथ ही कोचिंग और कमेंट्री भी करना चाहता हूं। - फाइल

पाटियाला में 18 की जगह 11 गेम्स में ही मिलेंगे एडमिशन, जिन खेलों में दाखिले कम हो रहे, उन्हें बंद या दूसरी जगह शिफ्ट करेंगे June 05, 2020 at 03:21PM

शशांक सिंह.एशिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट एनआईएस पटियाला में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया 10 जून से शुरू हो रही है। यहां एडमिशन लेने की आखिरी तारीख 9 जुलाई है। लेकिन इस सेशन के लिए 18 की जगह सिर्फ 11 खेलों में एडमिशन होंगे।

बाकी गेम्स या तो बंद कर दिए गए हैं या फिर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिए गए हैं। इसकी वजह है दाखिला कम होना। क्रिकेट, टेनिस और सॉफ्ट बॉल में दाखिले कम हो रहे थे, इसलिए इन गेम्स को एनआईएस पटियाला में बंद कर दिया गया है।

कबड्डी, टेबल टेनिस और बेंगलुरू शिफ्ट किया

चार गेम्स को बेंगलुरू सेंटर में शिफ्ट किया, जिसमें कबड्‌डी, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, बास्केटबॉल शामिल है। इसके साथ ही फुटबॉल और जिम्नास्टिक भी पटियाला से कोलकाता शिफ्ट होंगे। गेम्स बंद करने के लिए एनआईएस अथॉरिटी ने 29 जनवरी को खेल मंत्रालय को प्रपोजल भेजा था। इसे मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

एनआईएस पटियाला में इन डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे खिलाड़ी
एथलेटिक्स (25), बॉक्सिंग (50), साइक्लिंग (30), फेसिंग (30), हैंडबॉल (20), हॉकी (25), जूडो(30), वेटलिफ्टिंग (30), रेसलिंग (50), वूशु (25), योग (20) समेत 11 गेम्स में कुल 335 सीट्स हैं।

साई सब सेंटर बेंगलुरू में 10 गेम्स में होंगे दाखिले: एथलेटिक्स (25), बैडमिंटन (20), बास्केटबॉल (30), हॉकी (25), कबड्‌डी (30), खो-खो (20), स्वीमिंग (20), टेबल टेनिस (20), ताइक्वांडो(20), वॉलीबॉल (30) समेत 10 गेम्स में 240 सीट्स है।

साई सब सेंटर कोलकाता में 6 गेम्स में एडमिशन: एथलेटिक्स (25), तीरंदाजी (30), जिम्नास्टिक (20), फुटबॉल (50) समेत कुल 6 गेम्स में 125 सीट्स है। साई के तिरुअनंतपुरम सेंटर में रोइंग, कयाकिंग-केनोइंग की 25 सीटें निर्धारित हैं।

जहां इंफ्रास्ट्रक्चर और हाईपरफॉरमेंस डायरेक्टर, वहां गेम्स शिफ्ट किए गए
एनआईएस पटियाला के ईडी कर्नल राज विश्नोई ने बताया कि हम क्वालिटी कोचिंग देने की कोशिश कर रहे हैं। जहां पर नेशनल कैंप के इंफ्रास्ट्रक्चर हैं, हाईपरफॉरमेंस डायरेक्टर हैं, वहां हमने गेम्स शिफ्ट किए हैं। वहीं, एनआईएस के एक अधिकारी के मुताबिक क्रिकेट, लॉन टेनिस और सॉफ्ट बॉल में एडमिशन लगातार कम हो रहे थे जबकि इनमें फैकल्टी ज्यादा थी। इसके कारण मंत्रालय ने कुछ गेम्स बंद करने का फैसला किया।

इस सेशन के लिए एडमिशन की पॉलिसी में भी कुछ बदलाव किया गया है। ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को बिना किसी लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के डायरेक्ट एडमिशन दिया जाएगा। 23 खेल विषयों में ओलिंपियन (पुरुष-महिला) के लिए 46 सीटें आरक्षित हैं। शैक्षिक योग्यता, आभासी साक्षात्कार और खेल उपलब्धियों के तीन मापदंड निर्धारित किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गेम्स बंद करने के लिए एनआईएस अथॉरिटी ने 29 जनवरी को खेल मंत्रालय को प्रपोजल भेजा था। इसे मंजूरी मिल गई है। - फाइल

अकरम ने कहा- परिस्थिति ठीक होने तक टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रुकना चाहिए, बगैर दर्शकों के टूर्नामेंट कराना ठीक नहीं June 04, 2020 at 11:22PM

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हमें ज्यादा जल्दबाजी नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा टूर्नामेंट बगैर दर्शकों के कराना ठीक नहीं होगा। परिस्थितियां ठीक होने तक वर्ल्ड कप के लिए रुकना चाहिए।

इस साल टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टबर से 15 नवंबर तक होना है। कोरोना के कारण टूर्नामेंट टलने की आशंका है। 10 जून को होने वाली आईसीसी की बैठक में वर्ल्ड कप के टलने पर फैसला लिया जाएगा।

वर्ल्ड कप का मतलब है खचाखच भरा स्टेडियम
अकरम ने गुरुवार को एक न्यूज चैनल से कहा, ‘‘व्यक्तिगत तौर पर मेरा यही मानना है कि यह सही फैसला नहीं होगा। मेरा मतलब, आप कैसे इतने बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड कप को बगैर दर्शकों के करा सकते हैं। वर्ल्ड कप का मतलब ही दर्शकों से भरे खचाखच स्टेडियम से है। यह सब माहौल की बात है। दुनिया के हर एक कोने से फैन्स अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए आते हैं। आप इसे बंद दरवाजे के पीछे नहीं करा सकते।’’

परिस्थिति के ठीक होने पर ही टूर्नामेंट सफल हो पाएगा
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि उन्हें (आईसीसी) परिस्थितियों के और ज्यादा ठीक होने तक इंतजार करना चाहिए। एक बार महामारी नियंत्रण में आए और सभी पाबंदियां खत्म हो जाएंगी, तब हम वर्ल्ड कप को पूरी तरह से सफल होते देखेंगे।’’

लार पर प्रतिबंध गेंदबाजों को पसंद नहीं आएगा
गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध को अकरम ने सही नहीं बताया। उन्होंने कहा, ‘‘तेज गेंदबाजों को लार के इस्तेमाल पर रोक पसंद नहीं आएगी। पसीने से वह बात नहीं आ पाती। ज्यादा पसीने से गेंद गीली हो जाएगी। आईसीसी को इसका तत्काल कोई समाधान निकालना चाहिए।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा- तेज गेंदबाजों को लार के इस्तेमाल पर रोक पसंद नहीं आएगी। ज्यादा पसीने से गेंद गीली हो जाती है। आईसीसी को इसका तत्काल कोई समाधान निकालना चाहिए। -फाइल फोटो

कोरोना: विंडीज के क्रिकेटरों ने इंग्लैंड जाने से किया इनकार June 04, 2020 at 10:15PM

किंग्स्टनक्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के मुख्य कार्यकारी जॉनी ग्रेव ने खुलासा किया कि डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर और कीमो पॉल ने अपने परिवार की चिंता के कारण कोविड-19 महामारी के बीच इंग्लैंड का दौरा करने से इनकार किया। ये तीनों सभी प्रारूपों के लिए केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी हैं, लेकिन इन्होंने अगले महीने होने वाली सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करने से मना कर दिया। ग्रेव ने कहा कि वह इसके पीछे का कारण समझ सकते हैं और उन्हें उनसे सहानुभूति है। ग्रेव ने कहा, ‘कीमो पॉल अपने पूरे बड़े परिवार का अकेला कमाने वाले हैं। वह सचमुच काफी चिंतित थे कि अगर उन्हें कुछ हो गया तो उनका परिवार कैसे चलेगा।’ पॉल ने बोर्ड को ईमेल लिखकर दौरे से हटने के अपने फैसले का कारण बताया। ग्रेव ने पॉल के बारे में कहा, ‘उन्होंने बताया कि यह फैसला कितना कठिन था और वह वेस्टइंडीज के लिए खेलना कितना पसंद करते हैं लेकिन परिवार के साथ डिसकस के बाद उन्हें नहीं लगता कि वह उन्हें छोड़ कर जा सकते हैं इसलिए वह इस दौरे पर नहीं जाना चाहते।’ ब्रावो भी ब्रिटेन में हालात से चिंतित थे, जहां 2.70 लाख मामले सामने आ चुके हैं और वह अपने परिवार को छोड़कर नहीं जाना चाहते। ग्रेव ने कहा, ‘ब्रावो भी अपने फैसले पर काफी पछतावा जताया, क्योंकि उनके लिए वेस्टइंडीज टीम के लिए खेलना सम्मान की बात है।’ आठ जुलाई से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 25 सदस्यीय कैरेबियाई टीम अगले मंगलवार को इंग्लैंड पहुंचेगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ होगी हमारी ‘कड़ी परीक्षा’: रोरी बर्न्स June 04, 2020 at 10:25PM

नई दिल्लीइंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को लगता है कि अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज उनकी टीम के लिए ‘कड़ी परीक्षा’ होगी। बर्न्स को लगता है कि उन्हें वेस्टइंडीज के पैने तेज गेंदबाजी आक्रमण से सतर्क रहना होगा। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल होगा, अगर इसे ब्रिटेन सरकार से हरी झंडी मिल गयी। क्रिकेट कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से ही निलंबित है। बर्न्स ने स्काई स्पोर्ट्स के पोडकास्ट ‘द क्रिकेट शो’ पर कहा, ‘उनके पास काफी अच्छे क्रिकेटर हैं और यह काफी कड़ी परीक्षा होगी, भले ही कोई भी क्रिकेटर आए।’ वेस्टइंडीज ने पिछले साल अपनी सरजमीं पर इंग्लैंड को 2-1 से शिकस्त दी थी। बर्न्स ने कहा, ‘पिछली बार जब हम एक दूसरे से खेले थे तो वो जीत गए थे इसलिए वे निश्चित रूप से कमजोर नहीं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘उनके गेंदबाजी आक्रमण ने हमें काफी परेशान किया था। उनके गेंदबाज काफी बेहतरीन हैं और उनके पास रफ्तार है।’ इस हफ्ते के शुरू में डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर और कीमो पॉल ने कोविड-19 महामारी के चलते इंग्लैंड का दौरा करने से इनकार कर दिया था। टीम में केमार रोच जैसे खिलाड़ी भी हैं जो दोनों टीमों के बीच पिछली सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे। ओशाने थामस, अलजारी जोसफ और चेमार होल्डर भी 11 रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं जो इंग्लैंड का दौरा करने को तैयार हैं।

कोरोना का असर: ऑस्ट्रेलिया ने राष्ट्रीय अंपायर पैनल की संख्या घटाई June 04, 2020 at 11:30PM

मेलबर्नक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को फैसला किया कि कोविड-19 महामारी के चलते हुए वित्तीय नुकसान से निपटने के लिए कटौती करने के कदमों के तहत वह आगामी सत्र के लिए 12 सदस्यीय राष्ट्रीय पैनल में रिटायर्ड अंपायर साइमन फ्राई और जॉन वार्ड की जगह नहीं भरेगा। साइमन और जॉन इस साल के शुरू में रिटायर हुए थे। सीए उनकी जगह किसी को शामिल नहीं कर रहा है जिसका मतलब है कि पैनल घटकर 10 अंपायरों का हो जाएगा। इसका मतलब है कि इन अंपायरों को पिछले सत्र से ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करनी होगी। अप्रैल में सीनियर अंपायरों से खर्च कम करने के तरीके ढूंढ़ने के लिए कहा गया था। उन्होंने संचालन संस्था से अपने समझौते पत्र को बदलने पर सहमति जतायी थी। सीए के क्रिकेट परिचालन प्रमुख पीटर रोच ने अंपायरों का शुक्रिया करते हुए कहा कि संख्या कम करने का फैसला आपसी रजामंदी से हुआ।

रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा 18 करोड़ रु. कमाए; कोहली की 3 पोस्ट से 3.6 करोड़ रु. कमाई, सूची में छठे स्थान पर June 04, 2020 at 11:01PM

लॉकडाउन के दौरान जहां लोगों की नौकरियां गईं और आमदनी में कमी आई। वहीं, खिलाड़ियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। इस दौरान युवेंटस के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम से अकेले 18 करोड़ रुपए कमाए। वे इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हुई कमाई के मामले में पहले स्थान पर हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली छठे नंबर पर हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तीन स्पॉन्सर्ड पोस्ट के जरिए कुल 3.6 करोड़ रुपए कमाए।

अटैन मैगजीन ने 12 मार्च से 14 मई के बीच में इन खिलाड़ियों की कमाई को लेकर रिपोर्ट तैयार की है।कोहली कोहर पोस्ट से औसतन 1,26,431 पॉन्ड (करीब 1.2 करोड़ रुपए) की कमाई हुई। कोहली के इंस्टाग्राम पर 6.2 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वे इंस्टाग्राम परदेश में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं। वेटॉप-10 खिलाड़ियों की सूची में इकलौते भारतीय हैं।

रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 22 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर

इस लिस्ट में टॉप पर काबिज पुर्तगाली फुटबॉलर रोनाल्डो ने 18,82,336 पॉन्ड (करीब 17.9 करोड़ रुपए) कमाए। रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 22.2 करोड़ फॉलोअर हैं। वह इंस्टाग्राम पर फॉलो किए जाने के मामले में दुनिया में पहले नंबर पर हैं।

खिलाड़ी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स (करोड़ों में) एक पोस्ट से कमाई स्पॉन्सर्ड पोस्ट कुल कमाई( करोड़ रु. में)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो 22.2 4.5 करोड़ 4 18
लियोनल मेसी 15.3 3.1 करोड़ 4 12.3
नेमार जूनियर 13.9 2.5 करोड़ 4 11.4
शकील ओ नील 1.7 34.65 लाख 16 5.5
डेविड बेकहम 6.3 1.29 करोड़ 3 3.8
विराट कोहली 6.2 1.2 करोड़ 3 3.6

कमाई के मामले में मेसी दूसरे स्थान पर

इंस्टाग्राम से कमाई के मामले में रोनाल्डो के बाद बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनल मेसी हैं।मेसी ने 4 पोस्ट से 12,99,373 पॉन्ड (करीब 12.3 करोड़ रुपए) की कमाई की। कमाई के मामले में ब्राजीली स्टार जूनियर नेमार तीसरे स्थान पर हैं। उन्हें 4 पोस्ट के लिए 11,92,211 पॉन्ड (करीब11.4 करोड़ रुपये) मिले।

टॉप-5 में बास्केटबॉल के इकलौते खिलाड़ी शकील

एनबीए स्टार शकील ओ नील इंस्टाग्राम से हुई कमाई के मामले में टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल हैं। शकील चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने16 पोस्टों से 5,83,628 (करीब 5.5 करोड़ रुपए) कमाए। उनके इंस्टाग्राम पर 1.7 करोड़ फॉलोअर हैं।बेकहम इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं। उन्होंने लॉकडाउन के दौरानइंस्टाग्राम से4,05,359 पॉन्ड(करीब 3.8 करोड़ रुपए) कमाए।

फेडडर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी

पिछले हफ्ते फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। इसमेंस्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने फुटबॉल स्टार पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी को पीछे छोड़ा था। फेडरर 106.3 मिलियन डॉलर (करीब 802 करोड़ रुपए) की कमाईके साथ टॉप पर हैं।

रोनाल्डो कमाई के मामले में दूसरे स्थान पर

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो सिर्फ विराट कोहली ही टॉप-100 में शामिल हैं। कोहली 26 मिलियन डॉलर (करीब 196 करोड़ रुपए) कमाई के साथ 66वें नंबर परहैं।लिस्ट में दूसरे पर काबिज रोनाल्डो ने पिछले साल 105 मिलियन डॉलर (करीब 793 करोड़ रु.) कमाई की है।

वहीं, मेसी ने इस पुर्तगाली फुटबॉलर से सिर्फ 8 करोड़ रुपए कम कमाए। लिस्ट में ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार जूनियर 95.5 मिलियन डॉलर (करीब 721 करोड़ रु.) कमाई के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले हफ्ते फोर्ब्स की हाइएस्ट पेड एथलीट की जारी सूची में क्रिस्टियानो रोनाल्डो 793 करोड़ रुपए की कमाई के साथ दूसरे नंबर थे, जबकि विराट कोहली 196 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 66वें नंबर पर काबिज हैं। -फाइल

'लारा को एक जगह पर गेंद फेंको तो भी अलग-अलग शॉट खेलते' June 04, 2020 at 10:37PM

नई दिल्लीदुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार की तारीफ कई क्रिकेटर कर चुके हैं। क्रिकेट करियर के दौरान उनकी तुलना 'गॉड ऑफ क्रिकेट' से भी होती रही। अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा है कि यदि वह लारा को एक ही जगह पर छह गेंद फेंकते तो वेस्ट इंडीज का यह पूर्व क्रिकेटर उन्हें छह अलग-अलग दिशा में मारने की काबिलियत रखता है। ली ने क्रिकबज से बातचीत के दौरान कहा, 'लारा शानदार बल्लेबाज रहे। यदि आप एक ही जगह पर छह गेंद उनके सामने करते तो वह छह अलग-अलग दिशा में उन्हें भेज सकते थे।' पढ़ें, लारा ने 131 टेस्ट में 11953 रन और 299 वनडे इंटरनैशनल मैचों में कुल 10405 रन बनाए। फर्स्ट क्लास करियर में उनके नाम कुल 22156 रन दर्ज हैं। 2 बार वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के सदस्य रहे ली ने आगे कहा कि सचिन तेंडुलकर बेस्ट बल्लेबाज हैं, जिन्होंने उनकी गेंदों का सामना किया। उन्होंने कहा, 'सचिन के पास एक्स्ट्रा टाइम होता है। आप जानते हो कि आप महान खिलाड़ियों का सामना कर रहे हो लेकिन सचिन के पास गेंद खेलने के लिए अतिरिक्त समय होता था। मुझे लगता है कि सचिन दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज रहे।' उन्होंने साथ ही कहा कि साउथ अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस कंप्लीट क्रिकेटर थे। उन्होंने कहा कि कैलिस पहला ओवर भी फेंक सकते थे और किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी में भी फिट थे।

टी20 विश्व कप पर वसीम अकरम का बड़ा बयान June 04, 2020 at 08:50PM

कराची के महान तेज गेंदबाज दर्शकों के बिना टी20 विश्व कप के पक्ष में नहीं हैं और उनका मानना है कि कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने के बाद को इस टूर्नमेंट की मेजबानी के लिए उचित समय का इंतजार करना चाहिए। ऐसी अटकलें हैं कि कोरोना महामारी के कारण जारी यात्रा प्रतिबंधों के चलते ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर नवंबर में होने वाला टी20 विश्व कप स्थगित किया जा सकता है। अकरम ने कहा, ‘निजी तौर पर मुझे यह सही नहीं लगता। दर्शकों के बिना विश्व कप कैसे हो सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘विश्व कप का मतलब है खचाखच भरे स्टेडियम। दुनिया भर से दर्शक अपनी टीमों के समर्थन के लिए आते हैं।यह सब माहौल की बात है और दर्शकों के बिना क्या माहौल बनेगा।’ टी20 विश्व कप को लेकर 10 जून को फैसला लेगी। अकरम ने कहा, ‘मेरा मानना है कि आईसीसी को सही समय का इंतजार करना चाहिए। एक बार इस महामारी पर काबू आ जाए और यात्रा की पाबंदियां हट जाए तो विश्व कप अच्छे से होगा।’ गेंद पर लार के इस्तेमाल पर रोक के मसले को लेकर उन्होंने कहा कि आईसीसी को इसका त्वरित समाधान निकालना होगा। उन्होंने कहा, ‘तेज गेंदबाजों को लार के इस्तेमाल पर रोक पसंद नहीं आएगी। पसीने से वह बात नहीं आ पाती। ज्यादा पसीने से गेंद गीली हो जाएगी। आईसीसी को इसका त्वरित समाधान निकालना होगा।’

भारत को मिली महिला एशिया कप 2022 की मेजबानी, देश में 42 साल बाद होगा टूर्नामेंट; 1979 में भारतीय टीम रनरअप थी June 04, 2020 at 09:58PM

महिला एशिया फुटबॉल कप 2022 भारत में ही होगा। यह टूर्नामेंट 42 साल बाद देश में होने जा रहा है। इससे पहले 1979 में मेजबान मिली थी, तब भारतीय टीम रनरअप रही थी। यह फैसला एशियन फुटबॉल कॉन्फेडेरेशन (एएफसी) की महिला कमेटी की मीटिंग में लिया गया।

महिला कमेटी ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) को पत्र लिखकर जानकारी दी। इससे पहले फरवरी में महिला कमेटी ने ही भारत को टूर्नामेंट की मेजबानी देने की सिफारिश की थी।

भारत ने सीधे क्वालिफाई किया
यह टूर्नामेंट 2022 के आखिर में होगा। इसमें 12 टीमें शामिल होंगी। पहले इनकी संख्या 8 थी। मेजबान होने के कारण भारतीय टीम सीधे क्वालिफाई कर चुकी है। साथ ही यह इवेंट 2023 फीफा महिला वर्ल्ड कप के लिए आखिरी क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट होगा।

महिला फुटबॉल को बढ़ावा मिलेगा
एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने कहा कि देश में महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने में इस टूर्नामेंट की अहम भूमिका रहेगी। अगले साल होने वाले अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप की तैयारियां भी चल रही हैं।

एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप 2016 भी भारत में हुई थी
इससे पहले भारत में एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप 2016 और फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप भी हो चुका है। अब अगले साल होने वाले फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप भी भारत की मेजबानी में ही होना है।भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालिफाई किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत में अगले साल होने वाले अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप की तैयारियां चल रही हैं। मेजबान होने के कारण भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालिफाई किया है। -फाइल फोटो

गोली, ग्रेनेड, रॉकेट लॉन्चर... यूं खौफ में थे क्रिकेटर June 04, 2020 at 09:36PM

नई दिल्लीश्रीलंका क्रिकेट टीम 2009 में पाकिस्तान दौरे पर आई थी। उस वक्त यहां जो हुआ वह क्रिकेट वर्ल्ड को दहलाने के लिए काफी था। श्रीलंकाई टीम के बस पर आतंकी हमला हुआ था। कई खिलाड़ियों को चोट आई थी और उसके बाद से आज तक पाकिस्तान में पूरी तरह से क्रिकेट की वापसी नहीं हो पाई है। उस दौरान टीम में शामिल ने 3 मार्च, 2009 को हुए उस भयानक मंजर को याद किया है। उन्होंने एक लाइव चैट के दौरान उस खौफनाक घटना को याद करते हुए बताया कि किस तरह पूरी टीम में दहशत का माहौल था हर कोई खौफ में था। उन्होंने बताया, 'उस समय जब हम पाकिस्तान जा रहे थे तो सुरक्षा बड़ा मुद्दा था। हमने सुरक्षा को लेकर अपनी चिंताओं के बारे में बोर्ड को बताया था और खिलाड़ियों के लिए बीमा तलाश रहे थे। इसलिए हमने बड़ी सहजता से बोर्ड को इनकार कर दिया, लेकिन हमें बताया गया कि उन्होंने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आधार काम किए हैं, इसलिए हम गए।' बातचीत के 20 सेकंड में ही हो गया हमलाउन्होंने हमले से ठीक पहले टीम बस में हुई बातचीत का खुलासा करते हुए कहा, 'हम बस में बैठे हुए थे। खिलाड़ी इस बारे में बात कर रहे थे कि आप आज शाम को क्या करने जा रहे हैं। हमारे एक तेज गेंदबाज ने कहा कि यहां विकेट बहुत सपाट हैं तो मुझे छोटा फ्रैक्चर या कुछ और होने वाला है। मुझे उम्मीद है कि कोई बम गिरा तो हम घर जा सकते हैं। इसके 20 सेकंड भी नहीं हुए थे कि ऐसा हो गया।' बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था और लाहौर में एक मार्च से दूसरा टेस्ट खेला जा रहा था। लगा पटाखे हैं, लेकिन तभी...पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने बताया, 'उस समय हमारी टीम का मालिश करने वाला सामने था। हमने गोलियों की आवाज सुनी। हमें लगा वे पटाखे थे। वह उठा और कहा कि नीचे हो जाओ वे बस पर गोलियां बरसा रहे हैं। दिलशान भी सामने थे, मैं बीच में था। महेला जयवर्धने ठीक पीछे थे। मुरली (मुथैया मुरलीधरन) मेरे ठीक पीछे बैठे थे। मुझे याद है कि सलामी बल्लेबाज थरंगा परनवितान सामने थे।' नर्क के समान था वह मंजरउन्होंने उस खौफनाक हमले के बारे में कहा, 'यह नर्क के समान था। हम बस के गलियारे में छिप गए। एक-दूसरे के ऊपर और शूटिंग होती रही। उन्होंने कई बार बस पर गोली मारी और ग्रेनेड फेंके और एक रॉकेट लॉन्चर भी दागा। पता नहीं कैसे हम बच गए।' बता दें कि श्रीलंकाई टीम जब तीसरे दिन के खेल के लिए होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, उसी वक्त 12 से 15 आतंकियों ने टीम बस पर हमला किया था। हमले में श्रीलंकाई टीम के 7 सदस्य घायल हो गए थे। इनमें कुमार संगकारा, थरंगा परनाविताना, चामिंडा वास, महेला जयवर्द्धने, सुरंगा लकमल, अजंता मेंडिस, तिलन समरवीरा शामिल थे, जबकि 6 पुलिसकर्मी मारे गए थे।

मास्क बिना तस्वीर, खिलाड़ियों के बचाव में क्लब June 04, 2020 at 08:57PM

बर्लिनबोरूसिया ने अपने उन खिलाड़ियों का बचाव किया है जिन पर बाल कटवाते समय मास्क नहीं पहनने के कारण बुंडेसलीगा के स्वच्छता नियमों के उल्लंघन का आरोप है। जर्मन अखबार बिल्ड ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कुछ खिलाड़ी मास्क लगाए बिना घर पर एक बार्बर से बाल कटवाते समय फेस मास्क नहीं लगाए थे। तस्वीरें वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इस पर विरोध जताया था। इसके अलावा अधिकांश समय मास्क पहनना है। डोर्टमंड ने खिलाड़ियों का बचाव किया। क्लब के खेल निदेशक माइकल जोर्क ने कहा कि खिलाड़ियों ने उनसे कहा है कि सिर्फ तस्वीर खिंचवाते समय उन्होंने मास्क हटाया था।

कोरोना: क्रिकेट शुरू करने के लिए बेसब्र पाक बोर्ड! June 04, 2020 at 07:50PM

कराचीकोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच जुलाई में अपनी टीम के इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए शिविर आयोजित करने की सरकार से मंजूरी मांगेगा। पीसीबी के आला अधिकारी शिविर की तैयारियों की योजना बनाने में मसरूफ है जबकि पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है लेकिन सबसे अहम यह है कि बोर्ड को सरकार से मंजूरी मिले।’ बोर्ड लाहौर स्थित हाई परफॉर्मेंस सेंटर में शिविर लगाना चाहता है लेकिन वहां एक समय में 20 खिलाड़ियों के रहने की सुविधा नहीं है। अधिकारी ने कहा, ‘मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता कम से कम 25 खिलाड़ियों को शिविर में चाहते हैं और सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इससे पहले बोर्ड को सेंटर पर जैविक सुरक्षित माहौल तैयार करना होगा ताकि सभी सुरक्षित रहें।’ पाकिस्तान में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 85000 से अधिक मामले आ चुके हैं जबकि ब्रिटेन में दो लाख 70 हजार का आंकड़ा पार हो चुका है।

लीग 1: लियोन क्लब ने अदालत की शरण ली June 04, 2020 at 08:25PM

पैरिसलियोन फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष ने फ्रेंच लीग सत्र के बाकी मैच रद्द करने के अदालत के फैसले को बदलने की अपील करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा इतनी जल्दी बंद करना अजीब होगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण बीच में रोके गए फुटबाल सीजन के 10 मैच बाकी हैं। फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष जीन माइकल ने काउंसिल ऑफ स्टेट के सामने तीन घंटे की सुनवाई के दौरान कहा, ‘30 अप्रैल को ही लीग खत्म करने का फैसला अजीब था। बाकी देशों में लीग बहाल हो गई है। जर्मनी खेल रहा है और स्पेन में अगले सप्ताह से मैच शुरू हो जाएंगे।’ देखें, उन्होंने कहा, ‘हम तीन चार सप्ताह अभ्यास के बाद लीग फिर शुरू करके अगस्त में खत्म कर सकते हैं।’ इस मामले पर फैसला सोमवार या मंगलवार को आएगा।