Sunday, October 18, 2020

लोकी फर्ग्यूसन ने 27 गेंद में से  7 गेंद 150 क्रिमी प्रति घंटा से फेंक, पांच विकेट लिए; मॉर्गन बोले- लोकी ने बेहतर गेंदबाजी की October 18, 2020 at 07:42PM

कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार को सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। केकेआर की सुपर ओवर में जीत के हीरो रहे, पेसर लोकी फर्ग्यूसन ने हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाफ मैच में 27 गेंद की। इनमें से 4 ओवर और 3 गेंद सुपर ओवर के हैं। फर्ग्यूसन ने 27 गेंदों में से 7 गेंदें 150 किमी प्रति घंटा से किए। उनमें सबसे तेज 152.38 किमी प्रति घंटा रही। उन्होंने सुपर ओवर को मिलाकर 5 विकेट लिए। 4 ओवर में उन्होंने 15 रन देकर 3 विकेट लिए थे। जबकि 3 गेंदे सुपर ओवर में किया। उन्होंने 3 बॉल में ही डेविड वॉर्नर (0)और अब्दुल समद (2) को आउट कर हैदराबाद को 2 रन पर समेट दिया। जिससे केकेआर ने आसानी से 3 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

वॉर्नर का विकेट लेना महत्वपूर्ण

फर्ग्यूसन ने जीत के बाद कहा- सुपर ओवर में डेविड वॉर्नर का विकेट लेना महत्वपूर्ण रहा। मैने जो योजना बनाई थी, पूरे गेम में कामयाब रही। हम गेम जीतने में सफल रहे। टफ विकेट पर हमारी महत्वपूर्ण जीत है।

मॉर्गन ने कहा- लोकी ने बेहतर प्रदर्शन किया

वहीं केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा- लोकी ने बेहतर प्रदर्शन किया। हम पिछले कुछ मैचों से जीत हासिल करने के लिए प्रयासरत थे, लेकिन हम जीत हासिल करने में सफल नहीं हो पा रहे थे।

रसेल ने बेहतर गेंदबाजी की

उन्होंने आंद्रे रसेल की तारीफ करते हुए कहा- उन्होंने काफी बेहतर गेंदबाजी की। वह चोट लगने के बाद बाहर चले गए। फिर वापस आकर कहा कि वह गेंदबाजी करेंगे। उन्होेंने कहा” मुझे लगता है कि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन बाद में उन्होंने बेहतर गेंदबाजी करके मैच को सुपर ओवर में लेकर गए। वह हमारे लिए सुपरस्टार खिलाड़ी हैं। मुझे भरोसा है कि हम आगे बेहतर करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केकेआर ने सुपर ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया। लोकी फार्ग्यूसन ने सुपर ओवर को मिलाकर 5 विकेट लिए।

युवराज सिंह के ट्वीट पर बोले युजवेंद्र चहल, 'भैया हम इंडिया वापस आ जाएं क्या?' युवी का भी मजेदार जवाब October 18, 2020 at 06:01PM

नई दिल्ली रविवार को जब मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शानदार मैच चल रहा था उसी दौरान टि्वटर पर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और भी एक मुकाबले में उलझे थे। रविवार को आईपीएल 2020 का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच मैच टाई रहने के बाद सुपर ओवर हुआ और कमाल की बात कि पहला सुपर ओवर भी टाई हो गया। इसके बाद क्रिकेट इतिहास में पहली बार मैच का निर्णय दूसरे सुपर ओवर से निकला। किंग्स इलेवन पंजाब ने दूसरे सुपर ओवर में जीत हासिल की। हालांकि असल में जब किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 177 रन का लक्ष्य था तब टीम बहुत आसानी से उसे हासिल करती हुई नजर आ रही थी। निकोलस पूरन और केएल राहुल की जोड़ी मुंबई के गेंदबाजों पर हमला कर रही थी। हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम एक बार फिर अंतिम ओवरों में लड़खड़ा गई और स्कोर टाई हो गया युवराज सिंह, जो आईपीएल में दोनों फ्रैंचाइजी के लिए खेले हैं, कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन की बैटिंग देखकर हैरान रह गए। उन्होंने टि्वटर पर पूरन की बैटिंग की तारीफ भी की। सोशल मीडिया पर युवी और युजी की 'जंग' युवराज ने टि्वटर पर लिखा, 'ऐसा लगता है कि आज का मैच निकोलस पूरन के नाम होगा। उनका बैट फ्लो बहुत खूबसूरत है। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना शानदार है। यह मुझे किसी की याद दिलाता है! गेम ऑन! मेरा अनुमान है कि पंजाब प्लेऑफ में खेलेगी और फाइनल में उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस या दिल्ली कैपिटल्स से होगा।' इसके बाद चहल ने इस ट्वीट पर मजाकिया जवाब दिया। और फिर एक कड़ी सी शुरू हो गई। चहल ने जवाब दिया, 'भैया हम इंडिया आ जाएं वापस।' गौरतलब है कि चहल आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हैं। उनकी टीम इस साल सीजन में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बैंगलोर की टीम 9 मैचों में 6 जीत के साथ तीसरे पायदान पर है। वहीं पंजाब अब तीन जीत और छह अंकों के साथ छठे स्थान पर आ गई है।

MI vs KXIP: मयंक अग्रवाल की यह लाजवाब फील्डिंग बटोर रही है खूब सुर्खियां October 18, 2020 at 07:12PM

दुबई किंग्स इलेवन पंजाब के लिए शानदार खिलाड़ी हैं। वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। एक लाजवाब बल्लेबाज होने के साथ-साथ अग्रवाल बहुत अच्छे फील्डर भी हैं। रविवार को उन्होंने दूसरे सुपर ओवर में कायरन पोलार्ड का शॉट रोककर काफी सुर्खियां बटोरीं। रविवार का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास रहा। दो मैचों में कुल तीन सुपर ओवर हुए। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर से निकला जिसमें केकेआर विजेता रही। इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस का मैच और एक कदम आगे बढ़ गया। इस मैच में स्कोर टाई रहने के बाद पहला सुपर ओवर भी टाई रहा। मैच का नतीजा दूसरे सुपर ओवर से निकला। दोनों टीमों ने 176 का स्कोर बनाया और पहले सुपर ओवर में भी दोनों ने 5-5 रन बनाए। इसके बाद मैच दूसरे सुपर ओवर में गया जहां क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल ने टीम को यादगार जीत दिलाई। अग्रवाल की वह फील्डिंग दूसरे सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस की बैटिंग की आखिरी गेंद थी। क्रिस जॉर्डन की गेंद पर कायरन पोलार्ड ने डीप मिड-विकेट पर धमाकेदार शॉट खेला। एक वक्त पर ऐसा लगा कि गेंद सीमा-रेखा के ऊपर से जा रही है। अग्रवाल, जो बाउंड्री पर खड़े थे, ने हवा में छलांग लगाई और गेंद को मैदान में फेंक दिया। मुंबई ने दौड़कर दो रन पूरे किए और इस तरह अग्रवाल ने चार रन बचाए। अग्रवाल की इस फील्डिंग को देखकर कॉमेंटेटर भी हैरान रह गए। आखिर में मुंबई ने अपने दूसरे सुपर ओवर में 11 रन बनाए। अगर अग्रवाल वह फील्डिंग नहीं करते तो मुंबई का स्कोर 15 रन हो सकता था। अग्रवाल और गेल ने 12 रन का लक्ष्य दो गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया। गेल ने ट्रेंट बोल्ट के ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया। इसके बाद अगली गेंद पर एक रन बना। अगली दो गेंद पर दो चौके लगाकर अग्रवाल ने पंजाब को जीत दिलाई।

कप्तान राहुल बोले- सुपर ओवर में शमी सिक्स यॉर्कर करना चाहते थे; मुंबई के पोलार्ड ने कहा- टी-20 में 1 रन और 2 रन भी होते हैं महत्वपूर्ण October 18, 2020 at 05:08PM

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा कि सुपर ओवर में हमारे 5 रन बनने के बाद मोहम्मद शमी सिक्स बॉल यॉर्कर फेंकना चाहते थे। रविवार को डबल हेडर के दूसरे मैच में जीत का फैसला दो सुपर ओवर के बाद हुआ। पहले सुपर में पंजाब ने 5 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने भी 5 रन बनाए। पहला सुपर ओवर टाई होने के बाद दूसरा सुपर ओवर हुआ। मुंबई ने 12 रन का टारगेट दिया। जवाब पंजाब ने 4 बॉल पर इसे हासिल कर लिया।

जीत क बाद राहुल ने कहा- सुपर ओवर के लिए आप तैयारी नहीं कर सकते हैं। कोई भी टीम नहीं करती है। ऐसे में आपके बॉलर ने जो हिम्मत दिखाई है, उस पर भरोसा करना होता है। उन्होंने कहा- वह (शमी) सिक्स यॉर्कर डालने को लेकर पूरी तरह से मना बना चुके थे। उन्हें इसको लेकर कोई डाउट नहीं था। यह हमारे लिए बेहतर रहा। यह टीम के लिए महत्वपूर्ण होता है, जब अनुभवी खिलाड़ी टीम के लिए मैच जीतते हैं।

राहुल- इस तरह की जीत के आदत नहीं डालनी चाहिए

राहुल ने कहा कि जीत से वह खुश हैं, लेकिन टीम को इस तरह की जीत की आदत नहीं डालनी चाहिए। उन्होंने कहा “ हालांकि यह पहली बार ऐसा नहीं हुआ है। लेकिन हमें इस तरह की जीत का आदत नहीं डालनी चाहिए। हम अंत में दो बिंदु लेंगे। यह हमेशा नहीं होता है कि जो आप प्लान बनाए, उसके मुताबिक ही हो। ऐसे में आपको नहीं पता हो कि कैसे संतुलन बनाया जाए। मैं उम्मीद कर रहा कि हम लक्ष्य पर पहुंचे। हमारे खिलाड़ी मेहनत कर रहे थे। ऐसा नहीं था, कि जिस मैच में हम हार गए, उसमें हमारे खिलाड़ियों ने मेहनत नहीं की। हमने उसमें भी बेहतर खेले। लेकिन हम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए।

पावर प्ले में ज्यादा रन बनाने की थी योजना

उन्होंने कहा - विकेट थोड़ा धीमा था। मुझे पता था कि हमें पावर प्ले में ज्यादा रन बनाने होंगे। मैं यह भी जानता था कि वह स्पिनर लेकर आएंगे। ऐसे में क्रिस के आने से हमारा काम आसान हो गया। हमने कई मैच हारे हैं। ऐसे में इस मैच से जीतने के बाद खिलाड़ियों के उत्साह में बढ़ोतरी होगी। हमें यहां से सभी मैच जीतने होंगे।

पोलार्ड- एक और दो रन भी महत्वपूर्ण

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज किरोन पोलार्ड ने कहा कि इस मैच ने दिखा दिया हर रन की गिनती की जाती है। “ टी-20 क्रिकेट में 1 रन और 2 रन भी काफी महत्वपूर्ण है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शकों के लिए मैच काफी रोमांचक रहा। राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की और मैच सुपर ओवर तक गया। हमारी टीम ने अच्छा खेला। हमारे पास चार दिन का ब्रेक है। हम इसमें अपनी कमियों को सुधारेंगे। उन्होंने कहा- मुझे पता चला है कि वह(रोहित) ठीक नहीं है (हारने के बाद)। वह फाइटर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किंग्स इलेवन पंजाब ने सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को हराया। मेच का फैसला दो सुपर ओवर के बाद हुआ। कप्तान केएल राहुल ने 51 गेंद पर 77 रन बनाए।

आईपीएल में पहली बार एक दिन में तीन सुपर ओवर, बुमराह-रबाडा सबसे सफल बॉलर, किंग्स इलेवन पंजाब ने सबसे ज्यादा 3 सुपर ओवर में मैच जीते October 18, 2020 at 04:34PM

रविवार को आईपीएल के इतिहास में पहली बार एक दिन में तीन सुपर ओवर खेले गए। 13वें सीजन के 35वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को सुपर ओवर में हराया। वहीं, इसी दिन खेले गए किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच दूसरे मैच में डबल सुपर ओवर देखने को मिला। दोनों टीमों के बीच मैच टाई रहने के बाद सुपर ओवर खेला गया। दोनों टीमों ने सुपर ओवर में 5-5 रन बनाए, जिसके बाद एक और सुपर ओवर खेला गया। दूसरे सुपर ओवर में मुंबई ने पंजाब को 6 बॉल में 12 रन का टारगेट दिया, जिसे पंजाब ने 4 बॉल में हासिल कर लिया।

मैच जगह और साल जीतने वाली टीम सुपर ओवर में बैटिंग (पहले या बाद में)
कोलकाता नाइट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स केप टाउन, 2009 राजस्थान रॉयल्स बाद में बैटिंग
चेन्नई सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब

चेन्नई, 2010

किंग्स इलेवन पंजाब बाद में बैटिंग

सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

हैदराबाद, 2013 सनराइजर्स हैदराबाद पहले बैटिंग
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs दिल्ली डेयरडेविल्स बेंगलुरु, 2013 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले बैटिंग
कोलकाता नाइट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स अबु धाबी, 2014 राजस्थान रॉयल्स बाद में बैटिंग
राजस्थान रॉयल्स vs किंग्स इलेवन पंजाब अहमदाबाद, 2015 किंग्स इलेवन पंजाब पहले में बैटिंग
गुजरात लायंस vs मुंबई इंडियंस राजकोट, 2017 मुंबई इंडियंस पहले बैटिंग
दिल्ली कैपिटल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स दिल्ली, 2019 दिल्ली कैपिटल्स पहले बैटिंग
मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई, 2019 मुंबई इंडियंस बाद में बैटिंग
दिल्ली कैपिटल्स vs किंग्स इलेवन पंजाब दुबई, 2020 दिल्ली कैपिटल्स बाद में बैटिंग
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs मुंबई इंडियंस दुबई, 2020 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बाद में बैटिंग
सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स अबु धाबी, 2020 कोलकाता नाइट राइडर्स बाद में बैटिंग
किंग्स इलेवन पंजाब vs मुंबई इंडियंस दुबई, 2020 किंग्स इलेवन पंजाब बाद में बैटिंग

आईपीएल में दूसरी बार सुपर ओवर भी टाई

आईपीएल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ, जब सुपर ओवर भी टाई रहा। इससे पहले 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मैच और सुपर ओवर दोनों टाई रहे थे। हालांकि, इस मैच का रिजल्ट दोनों टीमों के बाउंड्री काउंट के जरिए आया था। राजस्थान रॉयल्स ने बाउंड्री काउंट में कोलकाता को हरा दिया था। वहीं, एक सीजन में पहली बार चार सुपर ओवर खेले गए। इससे पहले 2013 और 2019 में दो-दो सुपर ओवर खेले गए थे।

इससे पहले दिल्ली और बेंगलुरु ने जीता था सुपर ओवर

यह इस सीजन का चौथा मैच है, जिसका रिजल्ट सुपर ओवर में निकला हो। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया सीजन का दूसरा मैच सुपर ओवर में गया था, जिसे दिल्ली ने जीत लिया था। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए सुपर ओवर में आरसीबी ने जीत दर्ज की थी। जबकि रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच हुए 35वें मैच का भी रिजल्ट सुपर ओवर में आया। मैच में केकेआर ने एसआरएच को सुपर ओवर में हराया। इस सीजन में पंजाब और मुंबई की टीम दो बार सुपर ओवर खेल चुकी है।

किंग्स इलेवन पंजाब सुपर ओवर की सबसे सफल टीम

अब तक आईपीएल में कुल 14 सुपर ओवर खेले गए। जिसमें से एक ही मैच में दो सुपर ओवर शामिल है। 8 बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम मैच जीती है। वहीं, पहले बैटिंग करने वाली टीम 5 बार ही मैच जीत सकी। केकेआर, किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस ने अब तक सबसे ज्यादा 4-4 बार सुपर ओवर खेला है। पंजाब की टीम ने सबसे ज्यादा 3 बार सुपर ओवर में जीत हासिल की। वहीं, मुंबई इंडियंस को 2 और केकेआर को सिर्फ एक मैच में जीत मिली। राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद ने 3-3 बार सुपर ओवर खेला है।

रबाडा ने सुपर ओवर में सबसे कम टोटल डिफेंड किया

सुपर ओवर में सबसे ज्यादा 20 रन बनाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम है। यह स्कोर उन्होंने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बनाया था। 20 में से 17 रन कैमरून वाइट ने बनाए थे। सुपर ओवर में आरसीबी की ओर से विनय कुमार ने बॉलिंग की थी। वहीं, सुपर ओवर में सबसे ज्यादा रन चेज करने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम है। 2009 में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में गया था। केकेआर ने सुपर ओवर में पहले बैटिंग करते हुए 16 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 18 रन बनाकर मैच जीत लिया था। यूसुफ पठान ने अकेले 18 रन बनाए थे। आईपीएल के 12वें सीजन (2019) में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में 10 रन बनाए थे। दिल्ली के लिए बॉलिंग करने आए कागिसो रबाडा ने केकेआर को सिर्फ 7 रन बनाने दिया। यह अब तक का सबसे कम टोटल है, जिसे किसी टीम ने डिफेंड किया हो।

आईपीएल में सुपर ओवर में सबसे ज्यादा जीत दिलाने वाले बॉलर

सुपर ओवर में गेंदबाजी करने वाला
प्लेयर
टीम जीती
जसप्रीत बुमराह 2 बार
कागिसो रबाडा 2 बार
मोहम्मद शमी 1 बार
कामरान खान 1 बार
जुआन थेरॉन 1 बार
डेल स्टेन 1 बार
रवि रामपॉल 1 बार
जेम्स फॉल्कनर 1 बार
मिशेल जॉनसन 1 बार

बुमराह-रबाडा सुपर ओवर के सबसे सफल बॉलर

जसप्रीत बुमराह, कागिसो रबाडा, मोहम्मद शमी और जेम्स फॉल्कनर, वे चार बॉलर्स हैं जिन्होंने आईपीएल में सुपर ओवर में एक से ज्यादा बार बॉलिंग की है। बुमराह ने सुपर ओवर में कुल चार बार बॉलिंग की है, जिसमें से 2 बार मुंबई इंडियंस ने मैच जीता, जबकि दो में टीम हारी। वहीं दिल्ली के रबाडा ने दो बार सुपर ओवर में बॉलिंग की और दोनों बार टीम को जीत मिली। मो. शमी ने तीन बार सुपर ओवर में बॉलिंग की, जिसमें से दो बार उनकी टीम को हार और एक बार जीत हासिल हुई। इनके अलावा राजस्थान रॉयल्स के पूर्व खिलाड़ी कामरान खान और जुआन थेरॉन, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के डेल स्टेन और रवि रामपॉल और मिचेल जॉनसन ने भी अपनी-अपनी टीमों को आईपीएल के सुपर ओवर में एक-एक मैच जिताया है।

सुपर ओवर में स्पिनर्स फिसड्डी साबित हुए

आईपीएल में कुल 28 सुपर ओवर में से 17 ओवर विदेशी गेंदबाजों ने फेंके हैं। वहीं, 11 ओवर भारतीय गेंदबाजों ने फेंके हैं। इनमें से सिर्फ बुमराह, मो. शमी, नवदीप सैनी और कामरान खान ही ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं, जिनकी टीमों को उस मैच में जीत मिली। वहीं, विनय कुमार, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा की टीम को सुपर ओवर में हार ही मिली। सुपर ओवर में स्पिनर का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा। स्पिनर्स ने सुपर ओवर में पांच बार गेंदबाजी की। सभी मैचों में उनकी टीम को हार ही मिली।

स्पिनर मैच रन दिए (बॉल) रिजल्ट
अजंता मेंडिस (केकेआर) कोलकाता नाइट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स, 2009 18 रन (4 बॉल) केकेआर हारी
मुथैया मुरलीधरन (सीएसके) चेन्नई सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब, 2010 10 रन (4 बॉल) सीएसके हारी
सुनील नरेन (केकेआर) कोलकाता नाइट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स, 2014 11 रन (6 बॉल) केकेआर हारी
राशिद खान (एसआरएच) सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस, 2019 9 रन (3 बॉल) एसआरएच हारी
राशिद खान (एसआरएच) सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स, 2020 3 रन (4 बॉल) एसआरएच हारी


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जसप्रीत बुमराह, ​​​​​​​कागिसो रबाडा, मोहम्मद शमी​​​​​​​ सुपर ओवर के सबसे सफल बॉलर हैं।

IPL 2020 Purple Cap Holder: आईपीएल 2020 में इस गेंदबाज के पास है पर्पल कैप October 15, 2020 at 05:50PM

नई दिल्ली IPL Purple Cap: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा टॉप पर बने हुए हैं। रबाडा के नाम अभी 19 विकेट हैं और वह अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी से काफी आगे हैं।
रैंक खिलाड़ी टीम मैच विकेट BBI औसत इकॉनमी
1 कागिसो रबाडा दिल्ली कैपिटल्स 9 19 4/24 14.42 7.68
2 जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस 9 15 4/20 17.86 7.44
3 मोहम्मद शमी किंग्स इलेवन पंजाब 9 14 3/15 21.28 8.59
4 युजवेंद्र चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 9 13 3/18 20.00 7.64
5 जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स 9 12 3/19 20.66 6.95

पॉइंट्स टेबल में सुपर किंग्स और रॉयल्स की स्थिति करो या मरो जैसी, हारने वाली टीम का प्ले-ऑफ में पहुंचना मुश्किल होगा October 18, 2020 at 02:33PM

आईपीएल के 13वें सीजन का 37वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच आज शाम साढ़े 7 बजे से अबु धाबी में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल देखें, तो दोनों टीमें 9 में से 3-3 मैच जीतकर एक जैसी स्थिति में हैं। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला है। हारने वाली टीम के लिए प्ले-ऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हैं। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को शारजाह में 16 रन से हराया था। सीजन के चौथे मैच में रॉयल्स ने 216 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई 200 रन ही बना सकी थी।

डु प्लेसिस और वॉटसन चेन्नई के टॉप स्कोरर
चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन ने बनाए हैं। डु प्लेसिस ने अब तक 365 और वॉटसन ने 277 रन बनाए हैं। इनके बाद अंबाती रायडू 237 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

राजस्थान के लिए सैमसन और तेवतिया टॉप स्कोरर
राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने अब तक सबसे ज्यादा 236 रन बनाए हैं। इसके बाद राहुल तेवतिया का नंबर आता है। तेवतिया ने सीजन में अब तक 222 रन बनाए हैं। इनके अलावा स्टीव स्मिथ 220 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

करन और शार्दूल चेन्नई के सबसे सफल गेंदबाज
चेन्नई के लिए सीजन में सैम करन और शार्दूल ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। करन ने ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं। वहीं, शार्दूल ने अब तक 9 बल्लेबाजों को आउट किया है। इनके अलावा दीपक चाहर ने सीजन में 8 विकेट लिए हैं।

राहुल तेवतिया राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज
राजस्थान रॉयल्स को कई मैच अपने दम पर जिताने वाले राहुल तेवतिया ने अपनी टीम के लिए सीजन में सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए हैं। इसके बाद कार्तिक त्यागी का नंबर आता है, जिन्होंने सीजन में अब तक 5 विकेट लिए हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 24 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
सीएसके में कप्तान एमएस धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स 12.50 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

चेन्नई ने 3 बार खिताब जीता, राजस्थान एक बार चैम्पियन बनी
धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं चेन्नई पांच बार ( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही। वहीं, राजस्थान एक बार (2008) में फाइनल में पहुंची और खिताब अपने नाम किया।

सीएसके का आईपीएल में 59.82% सक्सेस रेट
आईपीएल का पहला खिताब (2008) जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अब तक 156 मैच खेले, जिसमें 78 जीते और 76 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, सीएसके ने अब तक 174 में से 103 मैच जीते और 70 हारे हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। रॉयल्स की जीत सक्सेस रेट 50.32% और सीएसके का सबसे ज्यादा 59.82% रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CSK vs RR Head To Head Record - Predicted Playing DREAM11 - IPL Match Preview Update | Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals IPL Latest News

सीजन में लगातार छठवीं जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी मुंबई इंडियंस; पंजाब में दीपक हूडा को मिल सकता है मौका October 18, 2020 at 02:53AM

आईपीएल के 13वें सीजन का 36वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच थोड़ी देर में दुबई में खेला जाएगा। शानदार फॉर्म में चल रही मुंबई में के पास सीजन में लगातार छठवीं जीत दर्ज करने का मौका होगा। वहीं, पिछला मैच जीतकर आ रही किंग्स इलेवन पंजाब में दीपक हूडा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हैं। पिछले मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 48 रन से शिकस्त दी थी। सीजन का 13वां मैच अबु धाबी में खेला गया था, जिसमें मुंबई ने पहले 191 रन बनाए थे। इसके जवाब में पंजाब 143 रन ही बना सकी थी।

राहुल-मयंक के नाम सबसे ज्यादा रन
पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल और उनके साथी ओपनर मयंक अग्रवाल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-2 में बरकरार हैं। राहुल ने 8 मैचों में 448 और मयंक ने 382 रन बनाए हैं। वहीं मुंबई का कोई भी बल्लेबाज टॉप-10 में नहीं है।

बुमराह-बोल्ट के नाम 12-12 विकेट
मुंबई के जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने सीजन में 12-12 विकेट लिए हैं। इनके अलावा जेम्स पैटिंसन ने भी सीजन में 9 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए हैं।

पॉइंट्स टेबल में मुंबई नंबर-2 पर, पंजाब सबसे नीचे
पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स में नंबर-1 के लिए लड़ाई जारी है। शनिवार को दिल्ली ने चेन्नई को हराकर टॉप पोजिशन पर कब्जा कर मुंबई को नंबर-2 पर ढकेल दिया। अब मुंबई के पास पंजाब को हराकर नंबर-1 पर पहुंचने का मौका होगा। वहीं, पंजाब 4 पॉइंट के साथ टैली में सबसे नीचे है।

पंजाब-मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी
पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

पिच रिपोर्ट
दुबई में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। दुबई में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को एक रन से हराया था। मुंबई ने अब तक पांच बार फाइनल खेला है। वहीं, पंजाब ने अब तक एक बार फाइनल (2014) खेला था। उसे केकेआर ने तीन विकेट से हराया था।

आईपीएल में मुंबई का सक्सेस रेट 58.71%, यह पंजाब से ज्यादा
लीग में मुंबई का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा है। मुंबई ने आईपीएल में 195 मैच खेले हैं। इनमें से 115 मैच जीते और 80 हारे हैं, यानि लीग में उसका सक्सेस रेट 58.71% है। वहीं, लीग में पंजाब का सक्सेस रेट 45.38% है। पंजाब ने लीग में अब तक 184 मैच खेले, 84 जीते और 100 हारे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हैं। पिछले मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 48 रन से शिकस्त दी थी।

CSK vs RR: चेन्नै और राजस्थान में 'करो या मरो' मुकाबला, कौन मारेगा मैदान? October 18, 2020 at 02:17AM

अबु धाबीसमान स्थिति का सामना कर रहे चेन्नै सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में जब सोमवार को यहां आमने सामने होंगे तो दोनों टीमों को पता होगा कि इस मैच में हार उनकी प्ले ऑफ में जगह बनाने की रही सही उम्मीद भी तोड़ सकती है। सुपर किंग्स और रॉयल्स दोनों मौजूदा सत्र में अब तक उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहे हैं और आठ टीमों की अंक तालिका में क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर चल रहे हैं। दोनों ही टीमों के नौ मैचों में छह अंक हैं लेकिन सुपर किंग्स की टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण छठे स्थान पर है। दोनों ही टीमों को अब पांच-पांच मैच और खेलने हैं और ऐसे में दोनों ही टीमों की राह आसान नहीं होने वाली क्योंकि उन्हें पता है कि यहां से वे एक और हार झेलने की स्थिति में नहीं हैं। दोनों ही टीमों ने शनिवार को अपने पिछले मुकाबले गंवाए हैं। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाले सुपर किंग्स को शीर्ष पर चल रहे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी जबकि राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हराया। सुपर किंग्स को इस मैच के दौरान बड़ा झटका लगा जब उसके स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ग्रोइन की चोट के कारण कम से कम कुछ दिन के लिए प्रतियोगिता से बाहर हो गए। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत से अपने अभियान को पटरी पर लाने वाले सुपर किंग्स को खराब क्षेत्ररक्षण और शिखर धवन की 101 रन की पारी के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। धवन ने कई जीवनदान का फायदा उठाते हुए आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ा जबकि अक्षर पटेल ने रविंद्र जडेजा के मैच के अंतिम ओवर में तीन छक्के जड़कर दिल्ली की टीम को जीत दिलाई। सुपर किंग्स का क्षेत्ररक्षण काफी खराब रहा। उसके क्षेत्ररक्षकों ने 25 और 79 रन के स्कोर पर धवन को जीवनदान दिए जबकि इसके अलावा एक मुश्किल कैच और एक रन आउट करने का मौका भी गंवाया। राजस्थान रॉयल्स की स्थिति भी काफी खराब है। टीम के लिए हालांकि कप्तान स्टीव स्मिथ की फॉर्म में वापसी अच्छी खबर है जिन्होंने शनिवार को 57 रन की पारी खेली। टीम से देर से जुड़ने वाले स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं जबकि जोस बटलर की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी है। संजू सैमसन अपनी शुरुआती फॉर्म को दोहराने में नाकाम रहे हैं जबकि ऐसा लगता है कि रोबिन उथप्पा ने फॉर्म हासिल कर ली है। उथप्पा ने बैंगलोर के खिलाफ 22 गेंद में 41 रन की पारी खेली। जोफ्रा आर्चर की अगुआई वाला टीम का गेंदबाजी आक्रमण हालांकि बैंगलोर के खिलाफ साधारण लगा था। टीमें इस प्रकार हैं: चेन्नै सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, लुंगी एंगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, रुतुराज गायकवाड़ और कर्ण शर्मा। राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडेय, महिपाल लोमरोर, ओशेन थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी और जोफ्रा आर्चर। समय: मैच भारतीय समयानुसार रात सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

IPL: किंग खान की टीम को बड़ी राहत, इस गेंदबाज के ऐक्शन को मिली हरी झंडी October 18, 2020 at 01:25AM

अबु धाबीकोलकाता नाइट राइडर्स के वेस्टइंडीज के स्पिनर () के गेंदबाजी ऐक्शन को रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन समिति ने पाक साफ करार दिया। संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन के लिए नरेन की पिछले हफ्ते शिकायत की गई थी। पिछले शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ नाइट राइडर्स के मुकाबले के दौरान नरेन की शिकायत की गई और अगर ऐसा एक बार फिर होता तो उन्हें लीग में गेंदबाजी से प्रतिबंधित कर दिया जाता। खिलाड़ी और फ्रैंचाइजी को उस समय राहत मिली जब आईपीएल की समिति ने उनके गेंदबाजी ऐक्शन को पाक साफ पाया। आईपीएल ने बयान में कहा, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी सुनील नरेन के गेंदबाजी ऐक्शन को आईपीएल की संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन समिति ने पाक साफ पाया है।’ शिकायत होने के बाद नरेन को आईपीएल चेतावनी सूची में रखा गया था। नाइट राइडर्स ने विशिष्ट समिति से नरेन के ऐक्शन के आधिकारिक आकलन का आग्रह किया था और पीछे और साइड के कोण से उनके ऐक्शन की स्लो मोशन फुटेज भी सौंपी थी। उन्होंने कहा, ‘समिति ने नरेन के ऐक्शन की फुटेज की सभी गेंदों की सतर्कता से समीक्षा की और इस निष्कर्ष पर पहुंची कि ऐसा लगता है कि उनकी कोहनी स्वीकृत सीमा के अंदर ही मुड़ती है।’ बयान के अनुसार, ‘समिति ने साथ ही कहा कि नरेन आईपीएल 2020 के मैचों में उसी ऐक्शन के साथ गेंदबाजी करेंगे जिसकी वीडियो फुटेज समिति को सौंपी गई।’ इस 32 साल के क्रिकेटर को अब आईपीएल की संदिग्ध ऐक्शन चेतावनी सूची से हटा दिया गया है। नरेन को 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया था जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को उनका गेंदबाजी ऐक्शन अवैध लगा था। लेकिन 2016 में उन्हें सुधारवादी ऐक्शन के साथ खेल के सभी प्रारूपों में गेंदबाजी की स्वीकृति दी गई। पाकिस्तान सुपर लीग 2018 के दौरान भी नरेन के ऐक्शन की शिकायत हुई लेकिन अंतत: यह सही पाया गया।

IPL: रिकी पॉन्टिंग के इंटरव्यू के दौरान ऋषभ पंत की मस्ती, कर रहे थे कोच की नकल October 18, 2020 at 01:01AM

शारजाहभारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत () बेशक शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरे हों, लेकिन वह किसी तरह टीवी पर दर्शकों का ध्यान खींचने से पीछे नहीं रहे। पंत चोटिल हैं और इसलिए वो मैदान पर नहीं उतरे। इस मैच में दिल्ली के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग () अपनी टीम के पारी के आठवें ओवर में कॉमेंटेटर के सवालों के जवाब दे रहे थे तभी पंत उनके पीछे आकर खड़े हो गए। पॉन्टिंग जो कह रहे थे उसकी नकल करने लगे। कॉमेंटेटर मार्क निकोलस ने जब पॉन्टिंग से पीछे देखने को कहा तो उन्होंने वहां पंत को पाया जिसके बाद पंत हंसते हुए चले गए। पॉन्टिंग ने कहा, ‘मैं उन्हें डगआउट में देखने के बजाए वहां देखना पसंद करूंगा।’ पंत को नौ अक्टूबर को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चोट लग गई थी और तब से वह एक भी मैच नहीं खेले हैं। पंत ने अभी तक खेले छह मैचों में 176 रन बनाए हैं। इस होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज के जल्द ही फिट होने की उम्मीद है।

SRH vs KKR: हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला October 17, 2020 at 11:53PM

SRH vs KKR Live स्कोर: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच का लाइव स्कोर

SRH vs KKR Live: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर और अपडेट October 17, 2020 at 11:15PM

अबू धाबी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों ने दो-दो बदलाव किए हैं। सनराइजर्स की टीम में बासिल थंपी को सीजन की पहला मैच मिला है वहीं साथ ही अब्दुल समद की भी वापसी हुई है। वहीं शाहबाज नदीम और खलील अहमद को बाहर बैठना पड़ा है। केकेआर की बात करें तो कुलदीप यादव और लॉकी फर्ग्युसन को सीजन की पहला मुकाबला मिला है और प्रसिद्ध कृष्णा और क्रिस ग्रीन को बाहर बैठना पड़ा है। एक ओर इंग्लैंड को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जितवाने वाला कप्तान तो दूसरी ओर हैदराबाद को आईपीएल चैंपियन बनाने वाले डेविड वॉर्नर की टीम है। एक टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है तो दूसरी पांचवें पायदान पर। दोनों के बीच आज अहम मुकाबला है। कोलकाता की कोशिश इस मैच को जीतकर प्लेऑफ के अपने दावे को और मजबूत करने की होगी वहीं सनराइजर्स हैदराबाद चाहेगा कि वह लगातार दो हार के सिलसिले को तोड़कर जीत की पटरी पर लौटे। सनराइजर्स और कोलकाता दोनों ही मुख्य रूप से अपनी बल्लेबाजी से जूझ रहे हैं। बीते मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने कहा था कि बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी उठानी होगी। वहीं अगर हैदराबाद की बात करें टॉप 4 के बाद टीम की बल्लेबाजी में कमजोरी नजर आती है। प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा और विजय शंकर जैसे खिलाड़ियों को अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी। पारी के अंत में बिग हिटर नहीं हैं और यह एक बड़ी कमी है। कोलकाता की बात करें तो शुभमन गिल कुछ पारियां अच्छी खेलने के बाद अब उस रंग में नहीं दिख रहे। आंद्रे रसल की फॉर्म भी चिंता का विषय है। केकेआर ने बीते मैच में जो प्रयोग किए थे वह कारगर साबित नहीं हुए। देखना होगा कि कप्तान मॉर्गन इस मैच के लिए क्या रणनीति अपनाते हैं।

कमर की चोट की वजह से ब्रावो कुछ हफ्ते नहीं खेलेंगे; दिल्ली के खिलाफ डेथ ओवर में नहीं कर पाए थे गेंदबाजी October 17, 2020 at 11:09PM

चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किल बढ़ गई है। उनके ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो कमर में चोट के कारण आगे के कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे। यह जानकारी टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दी। ब्रावो शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उस समय बॉलिंग नहीं कर पाए, जब दिल्ली को आखिरी ओवर में 17 रन की जरूरत थी।

आखिरी ओवर में जडेजा ने की थी गेंदबाजी

फ्लेमिंग ने कहा कि ब्रावो को कमर में दाहिने की तरफ चोट लगी है। यह इतनी गंभीर है, कि वह दिल्ली के खिलाफ मैच में दोबारा गेंदबाजी नहीं कर पाए। अंतिम ओवरों में गेंदबाजी नहीं करने से ब्रावो निराश हैं। उनके चोट का आकलन किया जाएगा। फ्लेमिंग ने आगे कहा कि चोट के कारण ही ड्वेन ब्रावो आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने में असमर्थ थे। वह डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के एक्सपर्ट हैं। ऐसे में रविंद्र जडेजा को आखिरी ओवर में गेंदबाजी करनी पड़ी।

धवन के तीन कैच टपकाना पड़ा भारी

उन्होंने कहा- जडेजा को डेथ ओवरों में गेंदबाजी देने की हमारी कोई योजना नहीं थी। लेकिन ब्रावो के नहीं करने पर हमारे पास कोई विकल्प नहीं था। वहीं शिखर धवन ने बेहतर बल्लेबाजी की। लेकिन हमें अफसोस है कि हमने उनके तीन कैच टपकाए और वह आईपीएल में अपना पहला शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ड्वेन आईपीएल के कुछ मैचों में चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे। वह दिल्ली के खिलाफ चोट के कारण आखिरी ओवर में गेंदबाजी नहीं पाए। उस समय दिल्ली को चेन्नई से जीतने के लिए 17 रन चाहिए थे। चेन्नई को दिल्ली को 7 विकेट से हराया था।

अबु धाबी की स्लो विकेट पर गेंदबाजों पर रहेगा दारोमदार; मैच से पहले नरेन को संदिग्ध एक्शन मामले में क्लीन चिट October 17, 2020 at 11:09PM

आईपीएल के 13वें सीजन का 35वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच थोड़ी देर में अबु धाबी में खेला जाएगा। यहां की स्लो विकेट पर गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी। मैच से पहले केकेआर के लिए राहत भरी खबर आई। फिरकी गेंदबाज सुनील नरेन को आईपीएल की संदिग्ध बॉलिंग एक्शन कमेटी ने क्लीन चिट दे दी। ऐसे में केकेआर की प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह मिल सकती है। नरेन को 10 अक्टूबर को संदिग्ध एक्शन के लिए र्वानिंग लिस्ट में डाला गया था। वहीं, हैदराबाद में अब्दुल समद की वापसी हो सकती है।

वॉर्नर के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका
हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर के पास आईपीएल में 5000 रन पूरे करने का मौका होगा। वे इस आंकड़े से सिर्फ 10 रन दूर हैं। लीग के इतिहास में अब तक विराट कोहली (5759), सुरेश रैना (5368) और रोहित शर्मा (5149) ही 5 हजार का आंकड़ा छू सके हैं।

वॉर्नर-बेयरस्टो हैदराबाद के टॉप स्कोरर
हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने सीजन में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 284 रन बनाए हैं। वॉर्नर के बाद जॉनी बेयरस्टो ने अब तक 280 रन बनाए हैं। इनके अलावा मनीष पांडे 206 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

केकेआर के लिए शुभमन गिल ने बनाए सबसे ज्यादा रन
कोलकाता के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 275 रन बनाए हैं। गिल के बाद कप्तान इयोन मॉर्गन ने 214 रन बनाए हैं। इसके बाद नीतीश राणा का नंबर है, जिन्होंने सीजन में अब तक 155 रन बनाए हैं।

राशिद खान ने सीजन में 10 विकेट लिए
हैदराबाद के फिरकी गेंदबाज राशिद खान ने सीजन में 10 विकेट लिए हैं। पर्पल कैप की लिस्ट में राशिद 10वें नंबर पर हैं। लीग में सबसे ज्यादा विकेट कगिसो रबाडा के नाम हैं, जिन्होंने 9 मैच में 19 विकेट लिए हैं।

पैट कमिंस की फॉर्म चिंता का सबब
केकेआर के लिए तेज गेंदबाज पैट कमिंस की बॉलिंग फॉर्म चिंता का सबब बनी हुई है। लीग के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी कमिंस (15.5 करोड़) ने बल्लेबाजी में कुछ अच्छी पारियां तो जरूर खेली हैं, लेकिन गेंदबाजी में उन्हें अब तक सिर्फ 2 विकेट ही मिले हैं। सीजन में 8 में से 6 पारियों में तो उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।

पिछले मुकाबले में हैदराबाद को हार मिली थी
सीजन के 8वें मैच में हैदराबाद को कोलकाता के हाथों 7 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 142 रन बनाए थे। जवाब में केकेआर ने 2 ओवर पहले ही मैच जीत लिया था।

पिच रिपोर्ट
अबु धाबी में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

कोलकाता और हैदराबाद ने 2-2 बार खिताब जीते
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। वहीं हैदराबाद ने भी अब तक दो बार (2016, 2009) में फाइनल खेला और जीत हासिल की।

आईपीएल में हैदराबाद का सक्सेस रेट 52.58%, यह केकेआर से ज्यादा
हैदराबाद ने आईपीएल में 116 मैच खेले हैं। इसमें उसने 61 मैच जीते और 55 हारे हैं। यानि लीग में उसका सक्सेस रेट 52.58% है। वहीं कोलकाता ने 186 मैच खेले हैं। इसमें उसने 96 जीते और 90 मैच हारे हैं। यानि लीग में उसका सक्सेस रेट 52.41% है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन को आईपीएल की संदिग्ध बॉलिंग एक्शन कमेटी ने क्लीन चिट दे दी। नरेन को 10 अक्टूबर को संदिग्ध एक्शन के लिए र्वानिंग लिस्ट में डाला गया था। (फाइल फोटो)

शिखर धवन ने कहा, जडेजा का अंतिम ओवर फेंकना हमारे लिए फायदे की स्थिति October 17, 2020 at 10:54PM

शारजाह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना पहला शतक जड़ने के बाद कहा कि चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) का पारी का अंतिम ओवर (Ravindra Jadeja) को देना उनकी और अक्षर पटेल (Akshar Patel) की बाएं हाथ की बल्लेबाजी जोड़ी के लिए फायदे की स्थिति थी। जीवनदान का फायदा उठाते हुए धवन (Dhawan) ने नाबाद 101 रन की पारी खेली जबकि अक्षर ने अंतिम ओवर में तीन छक्के जड़े जिससे दिल्ली की टीम ने आखिरी ओवर में जरूरी 17 रन जुटाकर शनिवार को सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ पांच विकेट की जीत दर्ज की। धवन (Dhawan) ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमें पता था कि ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) अंतिम ओवर नहीं डाल पाएगा और यह ओवर जडेजा को करना होगा। बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के कारण हम जडेजा के खिलाफ थोड़ा फायदे की स्थिति में थे।’ डेथ ओवर के विशेषज्ञ गेंदबाज ब्रावो (Bravo) के ग्रोइन की चोट के कारण मैदान से बाहर जाने के बाद सुपर किंग्स (Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अंतिम ओवर में गेंद जडेजा () को थमाई जबकि 19वें ओवर में सैम करन (Sam Curran) ने सिर्फ चार रन दिए थे। धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा, ‘सैम करन (Sam Curran) ने 19वें ओवर में काफी अच्छी गेंदबाजी की, उसने काफी अच्छे यॉर्कर डाले, ओस भी थी और हमने इसका भी फायदा उठाया।’ धवन ने अक्षर (Axar Patel) के योगदान की सराहना की और कहा कि टीम में स्तरीय ऑलराउडंर (Axar Patel Allrounder) के होने से बड़ा अंतर पैदा होता है। अपने प्रदर्शन के बारे में धवन (Shikhar Dhawan Century) ने कहा कि वह सकारात्मक रहना चाहते थे और अपने ऊपर भरोसा कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा अपनी प्रक्रिया पर ध्यान देता हूं। मैं अच्छा खेल रहा था। मैं सकारात्मक रहा और आत्मविश्वास बरकरार रखा। मेरे पास काफी अनुभव है, आज मैंने आंकड़े भी बदल दिए।’ धवन ने कहा, ‘मैं जब भी रन बना रहा था तो गलतियां भी कर रहा था। मैं विश्लेषण कर रहा था कि क्या करना है, कौन सा शॉट खेलना है और कौन सा नहीं। मैं चयन कर रहा था कि विभिन्न पिचों पर कौन से शॉट खेलने हैं या क्या रणनीति अपनानी है।’ धवन ने कहा कि टीम काफी अच्छा क्रिकेट खेल रही है और सभी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इस जीत के बाद दिल्ली की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर (IPL Points Table) पहुंच गई है।

चैंपियन फर्राटा धावक का धोनी पर निशाना, कहा यह सबसे खराब फैसला October 17, 2020 at 09:32PM

शारजाह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में शनिवार को चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) पर रोमांचक जीत के बाद जमैका में बैठे स्टार फर्राटा धावक योहान ब्लेक (Yohan Blake) ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से अंतिम ओवर कराने के (MS Dhoni) के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले काफी समय में यह उनका सबसे बदतर फैसला है। संभवत: सभी की पसंद कैरेबियाई स्टार ड्वेन ब्रावो () थे लेकिन ब्लेक को यह जानकारी नहीं थी कि डेथ ओवर की गेंदबाजी का यह विशेषज्ञ चोटिल होने के कारण अंतिम ओवर फेंकने के लिए मैदान में नहीं आ सका। ब्लेक ने ट्विटर पर पोस्ट वीडियो में पूछा, ‘मुझे लगता है कि लंबे समय में यह धोनी का सबसे बदतर फैसला है। धोनी, अंतिम ओवर जडेजा से कराना खराब फैसला था। ब्रावो को क्या हुआ था?’ विश्व चैंपियनशिप की 100 मीटर दौड़ के सबसे कम उम्र के चैंपियन ब्लेक ने ट्वीट किया, ‘खराब, बेहद खराब पसंद महेंद्र सिंह धोनी। आप बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ जडेजा (Jadeja) से गेंदबाजीं नहीं करा सकते।’ ब्लेक को हालांकि बाद में अहसास हुआ कि ब्रावो चोटिल थे। वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर को ग्रोइन में चोट लगी और वह कुछ दिन या कुछ हफ्तों के लिए टूर्नमेंट से बाहर हो सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद ब्लेक अंतिम ओवर जडेजा से कराने के पक्ष में नहीं थे। दिल्ली की टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए 17 रन बनाने थे जो उसने एक गेंद शेष रहते बना लिए। ब्लेक ने कहा, ‘मुझे पता चला कि ब्रावो चोटिल था लेकिन मैं फिर भी जडेजा को गेंद नहीं दूंगा जबकि मैदान पर शेन वॉटसन मौजूद हैं।’ ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ी वॉटसन हालांकि पिछले कुछ वर्षों से बल्लेबाज के रूप में ही खेल रहे हैं। ब्लेक ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘जब हम खेल को इतना अधिक प्यार करते हैं तो ऐसा ही होता है। भारत के सभी लोगों को मेरा प्यार। क्रिकेट के खेल का समर्थन करते रहिए और लुत्फ उठाते रहे जिससे हम इतना प्यार करते हैं।’

चेन्नै सुपर किंग्स को बड़ा झटका, कोच फ्लेमिंग ने बताया अगले कुछ हफ्तों के लिए नहीं खेल पाएंगे ब्रावो October 17, 2020 at 08:33PM

शारजाहमुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि चेन्नै सुपर किंग्स के डेथ ओवरों की गेंदबाजी के विशेषज्ञ ड्वेन ब्रावो ग्रोइन की चोट के कारण ‘कुछ दिनों या कुछ हफ्तों’ के लिए इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो सकते हैं। ब्रावो शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अंतिम ओवर में गेंदबाजी नहीं कर पाए जिसमें विरोधी टीम ने जरूरी 17 रन बनाकर जीत दर्ज की। फ्लेमिंग ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि उसकी (ब्रावो की) दायीं ग्रोइन में चोट है, बेशक यह इतनी गंभीर है कि वह दोबारा गेंदबाजी के लिए मैदान पर नहीं आ पाए, वह निराश हैं कि वह अंतिम ओवर नहीं फेंक पाए।’ फ्लेमिंग ने कहा कि ब्रावो की चोट का आकलन किया जाएगा। मुख्य कोच ने सुपर किंग्स की पांच विकेट की हार के बाद कहा, ‘उनकी चोट का आकलन किया जाएगा, इस समय आप मान सकते हैं कि वह कुछ दिन या कुछ हफ्तों के लिए बाहर हो गए हैं।’ ब्रावो की चोट के कारण सुपर किंग्स को अंतिम ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा को सौंपनी पड़ी। फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘दुर्भाग्य ने ड्वेन हो गए इसलिए अंतिम ओवर नहीं फेंक पाए, वह स्वाभाविक रूप से डेथ ओवरों के गेंदबाज हैं, हमारा सत्र इसी तरह चल रहा है, हमें लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘जडेजा ने डेथ ओवरों में गेंदबाजी की योजना नहीं बनाई थी लेकिन ब्रावो के चोटिल होने के कारण हमारे पास कोई और विकल्प नहीं था।’ सुपर किंग्स के मुख्य कोच ने कहा कि शिखर धवन ने शानदार पारी खेली लेकिन उन्हें मलाल है कि उन्होंने दिल्ली के इस अनुभवी बल्लेबाज के कैच टपकाए जिससे वह अपना पहला आईपीएल शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे। उन्होंने कहा, ‘हमने शिखर धवन को कुछ जीवनदान दिए, वह अच्छा खेल रहा था, हमें उसका विकेट जल्द चटकाने का मौका मिला था लेकिन हम इसका फायदा नहीं उठा पाए।’