Saturday, December 12, 2020

पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा- टीम इंडिया पहला टेस्ट हारती है, तो सीरीज में व्हाइट वॉश होना संभव December 12, 2020 at 08:53PM

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज हार चुकी है, जबकि टी-20 सीरीज में उसने जीत दर्ज की। अब दोनों टीम को 4 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि भारतीय टीम को हर हाल में पहला टेस्ट जीतना होगा। यदि टीम यह मैच हारती है, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी मैच हारकर व्हाइट वॉश हो सकती है।

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज ने वॉन के हवाले से लिखा- ‘‘भारतीय टीम को तीन प्लेयर मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस का सामना करना होगा। तीनों कूकाबुरा की नई बॉल से काफी घातक होते हैं। यदि भारतीय टीम तीनों को रोकने में नाकाम रही तो ऑस्ट्रेलिया अपने को मजबूत और ताकतवर साबित करते हुए सीरीज जीत लेगी।’’

ऑस्ट्रेलिया 4-0 से टेस्ट सीरीज जीत सकती है

उन्होंने लिखा, ‘‘पहला टेस्ट, जो डे-नाइट होना है, वह सीरीज का सबसे जरूरी मैच है। ऑस्ट्रेलिया पिंक बॉल टेस्ट में अब तक हारी नहीं है, खासकर एडिलेड डे-नाइट टेस्ट में। यदि ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतती है, तो तीन मैच से भारतीय टीम के लिए विराट कोहली की गैरमौजूदगी में सीरीज जीतना मुश्किल होगा। मेजबान 4-0 से सीरीज जीत सकती है।’’

कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर जाएंगे
दरअसल, भारतीय कप्तान कोहली जनवरी में पिता बनने वाले हैं। ऐसे में वे पहला टेस्ट खेलने के बाद पैटरनिटी लीव पर चले जाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे कप्तानी संभालेंगे। वहीं, चोट से उभरे रोहित शर्मा का तीसरे और चौथे टेस्ट में खेलना मुमकिन होगा।

स्मिथ, वॉर्नर और लाबुशाने के आने से ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत
वॉन ने कहा, ‘‘दो साल पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियन कंडीशन में काफी मजबूत थी। उनका बॉलिंग अटैक जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के साथ मजबूत था। वहीं, टीम में चेतेश्वर पुजारा दीवार की तरह थे। वे भारतीय बल्लेबाजी में चट्टान की तरह थे। हालांकि, उसका एक बड़ा कारण यह भी था कि तब ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशाने नहीं थे। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से बेहतर है। वे इंग्लैंड में एशेज जीत चुके हैं। टिम पैन भी टेस्ट कप्तान के तौर पर मजबूत हुए हैं।’’

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
1st Test (डे-नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा- पहला टेस्ट, जो डे-नाइट होना है, वह जीतना भारतीय टीम के लिए सबसे जरूरी है।

अंकिता ने दुबई में इस सीजन का चौथा फाइनल खेला;डबल्स रैंकिंग में 117वें नंबर पर पहुंची December 12, 2020 at 08:51PM

इंडिया की टॉप टेनिस प्लेयर अंकिता रैना ने जॉर्जिया के एकातेरीन गोर्गोडेज के साथ मिलकर दुबई में कोरोना के बीच तीसरा डबल्स खिताब जीत लिया है। शनिवार को खेले गए फाइनल मैच में स्पेन की एलियोना बोलसोवा और स्लावेनिया की काजा जुवान को 6-3, 6-0 से हराया। अंकिता का यह इस सीजन का चौथा फाइनल है। इसमें दो 25 हजार यूएस डॉलर इनामी वाली प्रतियोगिता भी शामिल है। अंकिता ने इस साल फरवरी में लगातार तीन फाइनल खेला। जिसमें बिबियाने शॉफ्स के साथ मिलकर उन्होंने नोंथबुरी (थाईलैंड)में लगातार दो खिताब जीते। वहीं जोधपुर में हमवतन स्नेहल माने के साथ उपविजेता रहीं।

अंकिता सिंगल्स में इंडिया रैंकिंग नंबर वन है

अंकिता सिंगल्स में इंडिया की नंबर वन प्लेयर हैं। जबकि वर्ल्ड रैंकिंग 180 है। वह इंडिया की पांचवीं खिलाड़ी हैं जिनका सिंगल्स में वर्ल्ड रैंकिंग 200 से नीचे रहा है। सानिया मिर्जा की 2007 में वर्ल्ड रैंकिंग 27 रही थी। वहीं दुबई में जीत के साथ उनकी डबल्स रैंकिंग 117 हो गई है।

अंकिता साउथ एशियन गेम्स में जीत चुकी है मेडल

अंकिता ने 2016 में साउथ एशियन गेम्स में मिक्स डबल्स में मेडल जीता था। वहीं 2018 साउथ एशियन गेम्स में भी सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंडिया की टॉप टेनिस प्लेयर अंकिता रैना पांचवीं भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनका सिंगल्स वर्ल्ड रैंकिंग 200 से नीचे है। (फाइल फोटो)

4 महीने बाद बेटे से मिले हार्दिक; फोटो शेयर कर लिखा- देश सेवा से पिता के दायित्व तक December 12, 2020 at 07:53PM

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या 4 महीने बाद घर लौटे हैं। इस दौरान उन्होंने यूएई में IPL और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज खेली है। हार्दिक ने बेटे के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने लिखा- देश सेवा से पिता के दायित्व तक।

हार्दिक ने IPL में अपनी टीम मुंबई इंडियंस को चैम्पियन बनाया। इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-1 से जिताई। हालांकि, वनडे सीरीज में टीम को हार मिली।

हार्दिक ने मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी नटराजन को दी थी
टी-20 सीरीज में हार्दिक को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था। उन्होंने सीरीज के 3 मैच में 78 रन बनाए। पंड्या ने यह ट्रॉफी डेब्यू सीरीज खेल रहे टी नटराजन को सौंप दी थी। हार्दिक का मानना था कि नटराजन के अच्छे प्रदर्शन से ही टीम ने सीरीज जीती है।

हार्दिक ने दूसरे टी-20 में 42 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई थी। उन्हें इस मुकाबले में वे मैन ऑफ द मैच चुना गया था। हालांकि कमर की चोट के कारण वे सीरीज में बॉलिंग नहीं कर सके।

हार्दिक 30 जुलाई को पिता बने थे
हार्दिक की मंगेतर और सर्बिया की एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविच ने 30 जुलाई को बेटे को जन्म दिया था। तब हार्दिक ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- भगवान से आशीर्वाद मिला है। हार्दिक ने इसी साल 1 जनवरी को नताशा से सगाई की थी।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर बेटे के साथ वाली फोटो शेयर की।

...जब रोहित ने जड़ी तीसरी डबल सेंचुरी, आज तक कोई नहीं तोड़ पाया रेकॉर्ड December 12, 2020 at 07:56PM

नई दिल्लीदुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार भारतीय ओपनर और उनके फैंस के लिए 13 दिसंबर का दिन बेहद खास है। इसी दिन साल 2017 में रोहित ने अपने करियर में रेकॉर्ड तीसरी बार डबल सेंचुरी जड़ी थी। मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने बतौर कार्यवाहक कप्तान यह रेकॉर्ड बनाया था। श्रीलंका की टीम तब भारत दौरे पर आई थी और टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे थे। भारत ने रोहित की शानदार 208 रन की नाबाद पारी की बदौलत 4 विकेट पर 392 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके बाद लंका टीम 8 विकेट पर 251 रन ही बना सकी और 141 रन से मैच हार गई। पढ़ें, रोहित ने 153 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में 13 चौके और 12 छक्के लगाए। इस दौरान रोहित ने सुरंगा लकमल के एक ही ओवर में 4 जड़े, जो भारत की पारी का 44वां ओवर था। रोहित ने इससे पहले वनडे इतिहास का सर्वोच्च स्कोर 264 श्रीलंका के खिलाफ ही कोलकाता में 13 नवंबर 2014 को बनाया था। इसके अलावा 2 नवंबर 2013 को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में 209 रनों की पारी खेली थी। रोहित के तीन दोहरे शतकों को मिलाकर वनडे में कुल सात दोहरे शतक लगे हैं। दिग्गज सचिन तेंडुलकर (200), मार्टिन गप्टिल (237), वीरेंदर सहवाग (219) और क्रिस गेल (215) ने भी वनडे में डबल सेंचुरी लगाई है। रोहित ने 13 नवंबर 2014 को कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ ही 173 गेंदों पर 264 रनों की पारी खेली थी जो वनडे इतिहास का सर्वोच्च स्कोर है। रोहित ने अपना पहला दोहरा शतक 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। रोहित वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे कप्तान हैं। वनडे में बतौर कप्तान पहला दोहरा शतक भारत के ही पूर्व ओपनर सहवाग के नाम जिन्होंने इंदौर में 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रनों की पारी खेली थी।

तेज गेंदबाज पहले मैच में मेहमान टीम इंडिया के खिलाफ खेलेंगे; पारिवारिक कारणों से 2 टी-20 नहीं खेल पाए थे December 12, 2020 at 07:00PM

मेहबान टीम इंडिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी हुई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को इसकी जानकारी दी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार स्टार्क सोमवार को टीम को ज्वॉइन कर लेंगे।

स्टार्क टी-20 के पहले मैच के बाद परिवार में बीमारी के कारण आखिरी दाे मैच नहीं खेल पाए थे। तीन टी-20 मैच की सीरीज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच एडिलेड में 17 दिसंबर से हो रहा है। यह डे नाइट टेस्ट है।

स्टार्क ने ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट को सूचित किया है कि वह एडिलेड में बायो बबल में इंट्री करने के लिए तैयार हैं। वे सोमवार को सिडनी से ऑस्ट्रेलिया ए टीम में शामिल टेस्ट टीम के साथियों के साथ एडिलेड के लिए रवाना होंगे।

चीफ काेच जस्टिन लैंगर ने कहा- स्टार्क का टीम में स्वागत के लिए तैयार

टीम के चीफ कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, ”हमें खुशी है कि मिशेल कठिन समय में अपने परिवार के साथ थे और उनके साथ समय बिताया। हम फिर से उनके टीम में स्वागत करने के लिए तैयार हैं।’

वॉर्नर के बाद पुकोव्स्की भी पहले टेस्ट बाहर

वहीं डेविड वाॅर्नर के बाद विल पुकोव्स्की भी चोट की वजह से पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। पुकोव्स्की को प्रैक्टिस मैच के दौरान चोट लगी थी। टीम ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को इसकी जानकारी दी थी। वहीं टीम में मार्कस हैरिस को शामिल किया गया था। हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 टेस्ट मैच खेले हैं। वह पिछले साल इंग्लैंड में हुए एशेज सीरीज के बाद टीम में वापसी हुई है। इस सीरीज में 355 रन बनाए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क मेहमान टीम इंडिया के खिलाफ तीन-20 मैचों की सीरीज की आखिरी दो मैच नहीं खेल पाए थे। पहले टेस्ट मैच से पहले वे सोमवार को एडिलेड में टीम के साथ जुडेंगे।

कहा- आज लोकेश राहुल से बेस्ट कोई नहीं, उन्हें खेलते देखना पसंद करता हूं December 12, 2020 at 06:58PM

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और लीजेंड ब्रायन लारा ने मौजूदा इंटरनेशनल क्रिकेट में लोकेश राहुल को सबसे पसंदीदा खिलाड़ी बताया है। उन्होंने कहा कि आज सीमित ओवर्स (वनडे और टी-20) के फॉर्मेट में राहुल से बेस्ट कोई नहीं है। लारा ने कहा कि वे राहुल को खेलते हुए देखना पसंद करते हैं।

ब्रायन लारा और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग एक क्रिकेटिंग चैनल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान पोंटिंग ने लारा से उनका मौजूदा इंटरनेशनल क्रिकेट का बेस्ट प्लेयर पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने राहुल का नाम लिया।

राहुल का खेल देखने के लिए खर्चा भी कर सकता हूं
लारा ने कहा, ‘‘यह बहुत आसान जवाब है। मेरे फेवरेट लोकेश राहुल हैं। यदि आप अभी खेल रहीं दो टीमों (भारत-ऑस्ट्रेलिया) की बात कर रहे हैं, तो लोकेश राहुल मेरे सबसे फेवरेट हैं। उन्हें खेलते देखने के लिए मैं कितना भी खर्चा कर सकता हूं।’’

वे परंपरागत शॉट खेलते हुए बड़ा स्कोर बनाते हैं
वेस्टइंडीज के लीजेंड ने कहा, ‘‘वर्ल्ड में जोफ्रा आर्चर बेहतरीन हैं। निकोलस पूरन भी हैं, लेकिन में अभी लोकेश राहुल का ही खेल देखना बेहद पसंद करता हूं। खासकर टी-20 क्रिकेट में। मैं जानता हूं कि वे अब टेस्ट क्रिकेट भी खेलने वाले हैं, लेकिन जब आप उन्हें टी-20 में खेलते देखते हैं, तो अलग ही मजा आता है। वे परंपरागत शॉट खेलने की काबिलियत रखते हैं और बड़ा स्कोर बनाते हैं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेस्टइंडीज के लीजेंड ब्रायन लारा ने कहा- लोकेश राहुल को खेलते देखने के लिए खर्चा भी कर सकता हूं। -फाइल फोटो

'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण ने गर्लफ्रेंड नेहा से की शादी, स्टेज पर खेला क्रिकेट December 12, 2020 at 06:45PM

नई दिल्लीआईपीएल-13 में बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाले 'मिस्ट्री स्पिनर' शनिवार को अपनी गर्लफ्रेंड नेहा खेडेकर के साथ शादी के बंधन में बंध गए। कोरोना वायरस के कारण उनकी शादी को पहले टाल दिया गया था। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले वरुण को उनकी टीम ने भी बधाई दी। कोलकाता टीम ने वरुण और नेहा की तस्वीर भी शेयर की। पढ़ें, वरुण और नेहा ने चेन्नै में परिवार और करीबी मित्रों की मौजूदगी में रीति-रिवाजों के साथ शादी की। दोनों की फोटो वायरल होने के बाद फैंस भी शुभकामनाएं दे रहे हैं। वरुण ने इस साल कोलकाता टीम की तरफ से 13 मैच खेले और कुल 17 विकेट लिए। वह एकमात्र ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने पिछले सीजन में पांच विकेट झटके।

ISL: गोवा ने ओडिशा को नहीं खोलने दिया जीत का खाता, टॉप-4 में बनाई जगह December 12, 2020 at 06:05PM

बेम्बोलिमइगोर एंगुलो के गोल से एफसी गोवा ने शनिवार को इंडियन सुपर लीग () के सातवें सीजन के मैच में ओडियाा एफसी को 1-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ गोवा टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में पहुंच गई है। देश की शीर्ष घरेलू फुटबॉल प्रतियोगिता में ओडिशा की टीम का पांचवें मैच के बाद भी जीत का इंतजार खत्म नहीं हुआ। टीम पांच मैचों में एक अंक के साथ तालिका में 10वें पायदान पर है। गोवा की पांच मैचों में यह दूसरी जीत है और अब वह आठ अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है। एलेक्जेंडर जेसुराज की मदद से एंगुलो ने हाफ टाइम से ठीक पहले (45+2 मिनट) मैच का इकलौता गोल किया। मौजूदा सत्र में यह उनका छठा गोल है जिससे वह सबसे अधिक गोल करने वालों की सूची में टॉप पर पहुंच गए।

गोवा एफसी दूसरी जीत के साथ टॉप चार में पहुंचा; इगोर एंगुलों स्कोररों की सूची में टॉप पर December 12, 2020 at 05:12PM

इंडियन सुपर लीग (ISL) में शनिवार रात को सातवें सीजन के खेले मैच में एफसी गोवा ने उड़ीसा एफसी को 1-0 से हराया। गोवा के लिए इगोर एंगुलो ने 45वें मिनट में किया। एंगुलो का सीजन का यह छठा गोल है और वह स्कोररों की सूची में टॉप पर हैं।
गोवा की पांच मैचों में यह दूसरी जीत है और अब वह आठ अंकों के पॉइंट टेबल में चौथेे नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने दो मैचों में अंक बांटे हैं, जबकि एक में उसे हार मिली है। उड़ीसा को पांच मैचों में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। टीम पांच मैचों में चार हार के साथ 10वें नंबर पर है।
मैच के शुरुआत में गोवा के कप्तान को मिला येलो कार्ड

मैच के सातवें मिनट में ही उसके कप्तान लेनि रोडिग्वेज को येलो कार्ड मिल गया। वहीं 17 वें मिनट में ब्रैंडन फर्नांडेज के पास पर जॉर्ज ओर्टिज ने बॉक्स के बाहर से शानदार शॉट लगाया, हालांकि गेंद ऑफसाइड चला गया।
इंजरी टाइम में एंगुलो ने गोल कर गोवा को1-0 से बढ़त दिलाई
पहले हाफ में निर्धारित समय तक गोल नहीं हो पाया था। वहीं इंजरी टाइम में गोवा ने बढ़त लेने में कोई गलती नहीं। टीम के लिए यह गोल उसके टॉप स्कोरर एंगुलो ने एलेक्जेंडर जेसुराज के असिस्ट पर किया। एंगुलो की इस गोल की बदौलत एफसी गोवा ने उड़ीसा एफसी पर 1-0 से बढ़त ले ली।

दूसरे हाफ में उड़ीसा एफसी की नाकाम कोशिश

दूसरे हाफ के शुरू होते ही उड़ीसा के लिए जैरी ने हेडर से बॉल को गोलपोस्ट में भेजने की कोशिश, लेकिन उनका शॉट वाइड चला गया। छह मिनट बाद ही जैरी के साथी कोले एलेक्जेंडर भी बॉक्स के बाहर से बॉल को गोलपोस्ट में डालने से चूक गए।

ISL के इस सीजन में पांच टॉप स्कोररों की लिस्ट

खिलाड़ी का नाम टीम का नाम मैच गोल
इगोर एंगुलो एफसी गोवा 5 6

नेरिज्स वाल्सकीस

जमशेदपुर एफसी 5 5
रॉय कृष्णा एटीके मोहन बागान 5 4
एडम ली फोंड्रे मुंबई सिटी एफसी 5 4

अरिडेन संटाना

हैदराबाद एफसी 3 2

​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंडियन सुपर लीग(ISL)में शनिवार को सातवें सीजन के खले में एफसी गोवा के इगोर एंगुलो ने 45 वें मिनट में गोलकर उड़ीसा एफसी को 1-0 से हराया।

सही कॉम्बिनेशन चुनना कोहली के लिए कठिन December 12, 2020 at 03:55PM

टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। हालांकि वे पहले दो टेस्ट में नहीं खेलेंगे। 2018 में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए पहली बार टेस्ट सीरीज जीती। 70 साल में ऐसा पहली बार हुआ था। इससे पता चलता है कि ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना कितना कठिन है।इसमें कोई संदेह नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार बदला लेना चाहेगी। 2018 में नहीं खेलने वाले दो खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ इस बार टीम में हैं। हालांकि चोटिल वॉर्नर पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे। इसके अलावा मार्नस लबुशेन 2019 एशेज से अपनी छाप छोड़ रहे हैं। टीम इंडिया के लिए बड़ा चैलेंज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज को रोकना नहीं है। बल्कि यहां की तेज और बाउंसी पिच पर अपने गेंदबाजों को डिफेंड करने के लिए पर्याप्त रन देना है। 2018 में बुमराह, शमी और इशांत ने शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन यदि पुजारा और कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की होती तो उनका यह प्रयास बेकार हो जाता। कोहली पहले टेस्ट के बाद लौट जाएंगे जबकि रोहित पहले दो टेस्ट नहीं खेलेंगे। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के लिए यह चिंता है कि कमिंस, हेजलवुड, स्टार्क और लायन इसका फायदा उठाना चाहेंगे। दो अभ्यास मैच में टीम ने अच्छा संघर्ष किया। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन यह देखने वाली बात है कि ऑस्ट्रेलिया के बड़े खिलाड़ी दोनों मैच में नहीं उतरे। सिडनी में खेला जा रहा दूसरा अभ्यास मैच पहले डे-नाइट टेस्ट के लिहाज से महत्वपूर्ण था। दो दिनों के खेल में हम प्रभावी रहे हैं। तेज पिच पर 194 रन बनाकर हम मैच से बाहर हो गए थे। लेकिन गेंदबाजों ने विरोधी टीम को 108 रन पर आउट कर वापसी कराई। दूसरी पारी में बल्लेबाजों के अनुकूल पिच पर टीम ने बढ़त को 472 रन तक पहुंचा दिया है। ऐसे खेल ने थिंक टैंक के लिए दुविधा खड़ी कर दी है। जैसे दूसरा ओपनर, नंबर-6 स्लॉट, विकेटकीपर, स्पिन ऑलराउंडर और तीसरा या चौथा तेज गेंदबाज कौन होगा। कप्तान कोहली और कोच शास्त्री के लिए अगले कुछ दिनों में एडिलेड के लिए सही कॉम्बिनेशन खोजना एक चुनौती होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
It is difficult for Kohli to choose the right combination

2018 की विनर टीम के टॉप-2 विकेट टेकर और 5 बल्लेबाज फिर टीम इंडिया में, कोहली-रोहित साथ नहीं खेलेंगे December 12, 2020 at 02:38PM

टीम इंडिया 2 साल बाद फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची है। यहां टीम को 4 टेस्ट की सीरीज खेलना है। पहला मैच डे-नाइट रहेगा, जो 17 दिसंबर से खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पिछली बार 2018 के आखिर में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में यह पहली टेस्ट सीरीज जीत थी। तब की भारतीय टीम के 11 प्लेयर मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ हैं।

पिछली सीरीज विनर टीम के टॉप-2 विकेट टेकर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। साथ ही चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली समेत टॉप-5 स्कोरर भी टीम में शामिल हैं। ऐसे में टीम इंडिया से इतिहास दोहराने की पूरी उम्मीद है।

कोहली और रोहित साथ खेलते नहीं दिखेंगे
भारतीय कप्तान विराट कोहली जनवरी में पिता बन जाएंगे। इस कारण वे पहला टेस्ट खेलने के बाद पैटरनिटी लीव पर चले जाएंगे। वहीं, चोटिल रोहित शर्मा फिट होकर टीम में लौटे हैं। उनके 14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की उम्मीद है। ऐसे में वे पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। साथ ही 14 दिन क्वारैंटाइन पीरियड के कारण उनका दूसरा टेस्ट में भी खेलना मुमकिन नहीं लग रहा।

2018 में पुजारा टॉप स्कोरर रहे थे
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 2018 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टॉप स्कोरर रहे थे। वे 500+ रन बनाने और 3 शतक लगाने वाले अकेले प्लेयर थे। उनके अलावा टॉप-3 में विराट कोहली और ऋषभ पंत इंडियन बैट्समैन ही थे। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा अजिंक्य रहाणे ने 7 पारी में 217 और मयंक अग्रवाल ने 3 पारी में 195 रन बनाए थे। तब रोहित शर्मा 2 टेस्ट की 4 पारी में 106 रन बना सके थे। इस बार विराट की गैरमौजूदगी में सीरीज के आखिरी 3 टेस्ट में इन सभी पर दारोमदार रहेगा।

ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बैट्समैन 300 रन भी नहीं बना सका था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया टीम में पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और ओपनर डेविड वॉर्नर नहीं थे। वे बॉल टेम्परिंग के कारण एक साल का प्रतिबंध झेल रहे थे। इस बार दोनों की वापसी हुई है और वे फॉर्म में भी हैं।

बॉलिंग में फिर बुमराह और शमी पर दारोमदार
2018 टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में भारतीय गेंदबाजों की अहम भूमिका रही थी। जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई बॉलर नाथन लियोन ने 21-21 विकेट लिए थे। हालांकि, बुमराह बेस्ट इकोनॉमी (2.27) के साथ टॉप पर काबिज रहे। तीसरे नंबर पर मोहम्मद शमी थे, जिन्होंने 16 विकेट झटके। इस बार इन दो गेंदबाजों के सामने स्मिथ और वॉर्नर की चुनौती रहेगी।

पिछले दौरे पर ईशांत शर्मा भी सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 3 मैच की 6 पारी में 11 विकेट लिए थे। उनका इकोनॉमी रेट 2.54 का रहा था। ईशांत इस बार चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं।

टीम इंडिया 2018 में एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट जीती थी
भारतीय टीम ने पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम को एडिलेट टेस्ट में 31 और मेलबर्न टेस्ट में 137 रन से शिकस्त दी थी। हालांकि, भारतीय टीम को पर्थ टेस्ट में 146 रन से हार झेलनी पड़ी थी। सिडनी में खेला गया सीरीज का आखिरी टेस्ट ड्रॉ रहा था।

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने सिर्फ एक सीरीज जीती
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 26 टेस्ट सीरीज खेली गईं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 12 और टीम इंडिया ने 9 सीरीज जीती हैं। दोनों के बीच 5 मुकाबले ड्रॉ रहे। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 12 टेस्ट सीरीज खेली। इसमें से सिर्फ एक में जीत मिली, जबकि 8 सीरीज हारीं और 3 ड्रॉ खेली हैं।

  • मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
  • 2018 की भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और कुलदीप यादव।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
1st Test (डे-नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Australia Vs India Test; Virat Kohli Jasprit Bumrah | India Player Performance Analysis From Cheteshwar Pujara Mohammad Shami

फर्ग्यूसन की गैरमौजूदगी से पाकिस्तान पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा: हैदर अली December 12, 2020 at 06:48AM

कराचीपाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैदर अली ने शनिवार को कहा कि आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में न्यूजीलैंड को चोटिल आक्रामक तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गैरमौजूदगी से उनकी टीम की योजना पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में आठ रन से कम औसत से सात विकेट लेने वाले फर्ग्यूसन मैन ऑफ द सीरीज थे। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आगाज 18 दिसंबर से होगा। हैदर ने यहां कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इससे हमें ज्यादा फर्क पड़ेगा क्योंकि हम उनके सभी गेंदबाजों का सामना करने की तैयारी कर रहे हैं। हम किसी एक विशेष गेंदबाज पर ध्यान देने में विश्वास नहीं करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम विरोधी टीम के सभी गेंदबाजों को महत्व देते हैं चाहे वह फर्ग्यूसन हो या कोई और। कई बार मुख्य गेंदबाजों की जगह कामचलाऊ गेंदबाज विकेट निकाल लेते हैं। हमारी मानसिकता किसी एक गेंदबाज पर ध्यान देने की नहीं है।’

कोई भी मैच न मिलने से मुंबई-बंगाल समेत कई राज्यों के क्रिकेट एसोसिएशन नाखुश, आयोजन स्थलों के चयन पर सवाल खड़े किए December 12, 2020 at 06:04AM

इंग्लैंड के भारत दौरे को लेकर विवाद शुरू हो गया है। गुजरात के मोटेरा स्टेडियम को 7, पुणे को 3 और चेन्नई को 2 मैच दिए जाने से बाकी राज्यों के क्रिकेट एसोसिएशन नाराज हो गए हैं। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के होम स्टेट बंगाल ने सीरीज के आयोजन स्थलों को लेकर सवाल खड़े किए।

उन्होंने कहा है कि वे इस फैसले से आश्चर्यचकित हैं। बता दें कि इंग्लैंड को भारत दौरे पर 4 टेस्ट, 5 टी-20 और 3 वनडे खेलना है। इंग्लैंड और भारत के बीच पहला मैच 5 फरवरी को खेला जाएगा।

MCA और CAB बोर्ड के फैसले से नाखुश

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा कि वे बोर्ड के उनके स्टेडियम को नजरअंदाज किए जाने से नाखुश हैं। वहीं, क्रिकेट एसोसिएशन बंगाल (CAB) के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने कहा कि उन्होंने इस मामले पर सीधे गांगुली से बात की है। MCA के एग्जीक्यूटिव कमेटी के मेंबर नदीम मेमन ने अपने पैनल सदस्यों की ओर से MCA अध्यक्ष विजय पाटिल से मुंबई को एक भी मैच न मिलने को लेकर सवाल किए हैं।

मेमन ने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान का हवाला दिया

मेमन ने गांगुली के 28 सितंबर को दिए गए बयान का हवाला भी दिया। उन्होंने कहा कि गांगुली ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से MoU साइन करने के बाद ही बयान दिए थे कि मुंबई और कोलकाता को इंग्लैंड और भारत के बीच मैच की मेजबानी करने को मिल सकती है। गांगुली ने कहा था कि कोरोना के चलते सभी मैच बायो-बबल में खेले जाएंगे। इसके बावजूद मुंबई और कोलकाता को मैच नहीं मिले।

गांगुली ने MoU साइन करने के बाद क्या कहा था?

दरअसल गांगुली ने MoU साइन करने के बाद कहा था, 'मुंबई में हमारे स्टेडियम में भी बायो सिक्योर बबल की व्यवस्था है। चाहे ब्रेबोर्न स्टेडियम हो या वानखेडे स्टेडियम या डी.वाई पाटिल स्टेडियम, हमारे यहां बायो बबल की व्यवस्था की गई है। हमारे पास ईडन गार्डन जैसा बेहतरीन स्टेडियम भी है। हम क्रिकेट को भारत में ही कराना चाहते हैं।'

मेमन ने MCA अध्यक्ष से पूछे सवाल

मेमन ने कहा कि CAB अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने उनसे कहा था कि कोलकाता को एक मैच मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस साल मार्च में वनडे को रद्द कर दिया गया था। मेनन ने पैनल के सदस्यों की ओर से बोलते हुए MCA अध्यक्ष विजय पाटिल से सीधा सवाल किया है कि वह पैनल को बताएं कि आखिरकार MCA को बीते 4 साल से टेस्ट की मेजबानी क्यों नहीं मिली है।

CAB और MCA के अलावा कई और बोर्ड नाखुश

CAB और MCA के अलावा कई अन्य संघों ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्यालय पुणे को मेजबानी दिए जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि क्या इसे 24 दिसम्बर को होने वाले BCCI चुनावों से जोड़कर देखा जाए।

कई बोर्ड को वित्तीय स्थिति खराब होने की चिंता

एसोसिएशन की चिंता यह भी है कि अगर उन्हें लम्बे समय तक मैचों की मेजबानी नहीं मिलेगी, तो उनकी वित्तीय स्थिति खराब हो जाएगी। क्योंकि बोर्ड एक टेस्ट के लिए एसोसिएशन को 2.5 करोड़ रुपये, एक वनडे के लिए 1.5 करोड़ रुपये और एक टी-20 के लिए भी इतने ही रुपये देता है।

भारत-इंग्लैंड के बीच 3 स्टेडियम में होंगे मैच

BCCI ने कोरोना को ध्यान में रखकर इंग्लैंड के भारत दौरे के लिए सिर्फ 3 वेन्यू को फाइनल किया। पहले 2 टेस्ट मैच चेन्नई में खेले जाएंगे। वहीं, बाकी 2 टेस्ट अहमदाबाद में खेले जाएंगे। इसके बाद 12 मार्च से 5 मैच की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। टी-20 सीरीज का अंतिम मैच 20 मार्च को खेला जाएगा। वहीं, 23 मार्च से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। 28 मार्च को वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CAB के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने कहा है कि उन्होंने इस मामले पर सीधे BCCI अध्यक्ष गांगुली से बात की है। (फाइल फोटो: जय शाह और सौरव गांगुली)

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे अंतिम 2 टेस्ट मैच? BCCI ने दिया अपडेट December 12, 2020 at 05:16AM

नई दिल्लीटीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम से जुड़ने के लिए ‘चिकित्सीय रूप से फिट’ (Clinically Fit) हैं लेकिन टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में उनके खेलने पर फैसला टीम के मेडिकल दल की ओर से फिर से आकलन के बाद लिया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को यह जानकारी दी। यूएई में आयोजित हुई प्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल के दौरान रोहित को हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की चोट लगी थी। वह 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। पढ़ें, बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में दो सप्ताह के आइसोलेशन के लिए उन्हें एक विस्तृत कार्यक्रम दिया गया है जिसका पालन करना होगा। आइसोलेशन पूरा होने के बाद भारतीय टीम की चिकित्सा दल उनकी जांच करेगी जिसके मुताबिक बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी में उनकी भागीदारी पर फैसला किया जाएगा।’ रोहित ने 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले शुक्रवार को बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया और वह 14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। पढ़ें, बयान के मुताबिक, ‘रोहित ने बेंगलुरु स्थित एनसीए में अपनी पुनर्वास प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब चिकित्सीय रूप से फिट हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान खतरनाक तरीके से बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद 19 नवंबर से एनसीए में उनका रिहैबिलिटेशन और ट्रेनिंग चल रही है।’ बीसीसीआई ने कहा कि एनसीए की मेडिकल टीम रोहित की फिटनेस से संतुष्ट है, लेकिन कहा कि उन्हें अपनी क्षमता बढ़ाने पर और काम करने की जरूरत है। बयान के मुताबिक , ‘एनसीए मेडिकल टीम अलग-अलग पैमाने पर उनका आकलन करने के बार रोहित की फिटनेस से संतुष्ट थी, जिन्होंने विकेटों के बीच दौड़ लगाने के साथ बल्लेबाजी, फील्डिंग और अपने दूसरे कौशल का अभ्यास किया।’ 33 वर्षीय रोहित की शारीरिक फिटनेस संतोषजनक है लेकिन उन्हें अपनी ताकत बढ़ने पर काम करना होगा। ऑस्ट्रेलियाई सरकार के नियमों के तहत वह सिडनी (सात से 11 जनवरी) और ब्रिसबेन (15 जनवरी से 19 जनवरी) में होने वाले आखिरी दो टेस्ट के लिए अभ्यास करने से पहले 14 दिनों तक वहां आइसोलेशन में रहेंगे। पिछले कुछ सप्ताह से रोहित के चोट को लेकर भ्रम की स्थिति थी। कप्तान विराट कोहली ने इस मुद्दे पर स्पष्टता की कमी की बात कही थी। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए लीग मैच के दौरान रोहित को हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी। इस चोट के कारण वह आईपीएल के चार मैचों से बाहर रहे जिससे चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया।

AUS A vs IND: दूसरे प्रैक्टिस मैच में पंत और विहारी के शतक, भारत का दबदबा December 12, 2020 at 04:29AM

सिडनीयुवा विकेटकीपर बल्लेबाज (103*) और (104*) ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन शानदार शतक जड़े। भारत ने गुलाबी गेंद से खेले जा रहे इस प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और टेस्ट टीम में चयन का अपना दावा भी पुख्ता कर लिया। भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 386 रन बनाकर कुल 472 रन की बढ़त ले ली है। इससे पहले भारत के 194 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए टीम 108 रन पर आउट हो गई थी। पंत को उस समय शतक तक पहुंचने के लिए 19 रन चाहिए थे, जब जैक विल्डरमथ दूसरे दिन का आखिरी ओवर फेंक रहे थे। पंत ने चार चौके और एक छक्का लगाकर शतक पूरा किया और वह 73 गेंद में 103 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और छह छक्के लगाए। पढ़ें, दूसरी ओर विहारी ने 194 गेंद में 104 रन की नाबाद पारी खेली। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 78 गेंद में दस चौकों की मदद से 65 रन बनाए। दूसरे दिन के आखिरी सत्र में पंत की आक्रामक बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया ए के गेंदबाज दबाव में आ गए। इसके साथ ही पंत ने 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रहे डे-नाइट टेस्ट में ऋद्धिमान साहा की जगह विकेटकीपर के स्थान के लिए अपना दावा भी पक्का किया। गिल ने दर्शनीय स्ट्रोक्स लगाकर सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिए दावा पेश किया। वहीं, विहारी के रूप में भारत अतिरिक्त बल्लेबाज को उतार सकता है। सुबह पृथ्वी साव दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। साव का खराब प्रदर्शन लगातार जारी रहा और अगर यही स्थिति रही तो वह अपना स्थान गिल को गंवा सकते हैं। गिल बड़े दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए। उन्होंने लेग स्पिनर मिशेल स्वेप्सन को फ्लिक शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन चूक गए। गेंदबाज ने पगबाधा की अपील की जबकि गेंद पहली स्लिप में गई जहां सीन एबॉट ने डाइव लगाकर कैच लपका। टीवी रीप्ले से कुछ पता नहीं चला और अभ्यास मैच में डीआरएस या स्निकोमीटर भी नहीं था। ऐसे में गिल को पविलियन लौटना पड़ा। इसके साथ ही गिल और मयंक अग्रवाल की दूसरे विकेट की 104 रन की साझेदारी का भी अंत हो गया। विहारी और अजिंक्य रहाणे ने 78 रन की साझेदारी की। बीच में बारिश के कारण कुछ देर खेल रुका। रहाणे (38) के आउट होने के बाद पंत मैदान पर आए और आते ही मनचाहे शॉट्स खेलना शुरू कर दिया। उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 43 गेंदों में पूरा किया। विहारी ने अपनी पारी में 13 चौके लगाए।

बेटे अगस्त्य से मिले हार्दिक पंड्या, बोले-नैशनल ड्यूटी के बाद अब पापा की ड्यूटी December 12, 2020 at 04:55AM

नई दिल्ली टीम इंडिया के स्टार हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद करीब 4 महीने बाद अपने बेटे अगस्त्य से मिले। ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज के प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे हार्दिक पंड्या ने अपने बेटे के साथ शनिवार को एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। तस्वीर में पंड्या अपने बेटे को बोतल से दूध पिलाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने फोटो को कैप्शन दिया है 'नैशनल ड्यूटी के बाद पिता की ड्यूटी।' पढ़ें, 'नच बलिये' फेम नताशा स्टैनकोविच और हार्दिक के बेटे अगस्त्य का जन्म 30 जुलाई को हुआ था। हार्दिक की इस तस्वीर के बाद उनके फैंस काफी कॉमेंट कर रहे हैं। कोई पंड्या को दुनिया का बेस्ट और केयरिंग फादर बोल रहा है तो कोई उन्हें इस तरह के पलों को इंजॉय करने के लिए बधाई दे रहा है। हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा भी सोशल मीडिया पर अकसर छाई रहती हैं। इतना ही नहीं वह अपने बेटे अगस्त्य के साथ फोटो-वीडियो भी लगातार सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। नताशा ने हाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पति हार्दिक पंड्या और बेटे अगस्त्य का क्यूट सा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह दोनों पिता और बेटे मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ वक्त से काफी बिजी थे हार्दिकटीम इंडिया के स्टार ऑल-राउंडर हार्दिक पंड्या के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर की दोनों सीरीज काफी अच्छी रहीं। चोट के बाद फिर सर्जरी और फिर कोविड-19 महामारी के चलते हार्दिक को क्रिकेट से काफी समय दूर रहना पड़ा था। इस लंबे ब्रेक के बाद हार्दिक हालांकि अभी भी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। पंड्या ने IPL और ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की भूमिका शानदार तरीके से निभाई। अगस्त के बाद वह अपने बेटे अगस्त्य और पत्नी नताशा से नहीं मिल सके थे और उनके साथ समय बिताने को लेकर काफी उत्साहित थे।

ग्रीन को सिर में चोट लगी तो सिराज बैट छोड़ उनकी ओर भागे, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने लिखा- इससे बेहतर कुछ नहीं December 12, 2020 at 04:18AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया-A के बीच खेले जा रहे दूसरे प्रैक्टिस मैच में मोहम्मद सिराज के दरियादिली ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का दिल जीत लिया। पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच के पहले दिन कैमरून ग्रीन को सिर में चोट लगने पर नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े सिराज अपना बल्ला छोड़कर तुरंत ग्रीन को देखने पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स ने इसकी तारीफ की।

9न्यूज ऑस्ट्रेलिया ने सिराज के खेल भावना की तारीफ की

9न्यूज ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर सिराज की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'भारतीय क्रिकेटर सिराज ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्रीन को सिर में चोट लगने के बाद उन्हें देखने पहुंचे। इसलिए उनकी खेल भावना की काफी तारीफ हो रही है।'

##

एबीसी के पत्रकार के लिए समर सीजन का सबसे शानदार पल

वहीं एबीसी के माइकल डोयले ने कहा, 'सिराज का बल्ला छोड़कर ग्रीन के पास जाना मेरे लिए इस समर सीजन का सबसे शानदार पल है।' आस्ट्रेलिया के एक पत्रकार अमांडा बेली ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'ये पल खेल भावना के लिए कैसा है? ग्रीन के चेहरे पर बॉल लगी और सिराज उन्हें देखने पहुंचे।

##

बुमराह की स्ट्रेट ड्राइव ग्रीन के हाथ से छूटकर उनके सिर पर लगी

जब ये हादसा हुआ उस वक्त ग्रीन अपना 7वां ओवर फेंक रहे थे। उस वक्त भारत के जसप्रीत बुमराह 40 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। मैच में बुमराह की स्ट्रेट ड्राइव गेंदबाज ग्रीन के हाथ से टकरा कर सीधे उनके सिर पर लगी। इसके बाद नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े सिराज तुरंत अपना बल्ला छोड़कर ग्रीन को देखने पहुंचे थे।

##

BCCI ने भी सिराज की तारीफ की थी

BCCI ने भी सिराज के इस वीडियो को शेयर किया था और उनकी तारीफ की थी। चोट लगने के बाद ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ ग्रीन को मैदान से बाहर ले गए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने उनका कन्कशन सब्सटिट्यूट ले लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त चोट से जूझ रही है। पहले प्रैक्टिस मैच में पुकोव्स्की भी चोटिल हो गए थे।

##

वॉर्नर और पुकोव्स्की पहले टेस्ट से बाहर

डेविड वॉर्नर और पुकोव्स्की 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। वॉर्नर ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं। ये टेस्ट डे-नाइट होगा और एडिलेड में खेला जाएगा।

नेशनल ड्यूटी की खातिर वापस घर नहीं गए सिराज

सिराज की इससे पहले भी तारीफ हो चुकी है। सिराज के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचते ही उनके पिता मोहम्मद घोस (53) का निधन हो गया था। इसके बावजूद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रुकने के फैसले किया था। BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने उनके इस फैसले की तारीफ भी की थी।

गांगुली ने भी सिराज के फैसले को सराहा था

बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने भी सिराज के फैसले की सराहना की और उनके प्रति सांत्वना व्यक्त की थी। उन्होंने कहा कि 'सिराज को इस दुख के क्षणों से बाहर निकलने की शक्ति मिले। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी सफलता की कामना करता हूं। शानदार व्यक्तित्व।'

मैं पिता का सपना पूरा करूंगा: सिराज

सिराज ने 7 साल की उम्र में अपने बड़े भाई को भी खो दिया था। उन्होंने कहा, 'पिता की हमेशा एक ही इच्छा थी और वे हमेशा यही कहते थे कि मेरा बेटा देश का नाम रोशन करेगा। मैं पिता की इच्छा पूरी करूंगा।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुमराह की स्ट्रेट ड्राइव शॉट गेंदबाज ग्रीन के हाथ से टकरा कर सीधे उनके सिर पर लगी।

विहारी और पंत ने लगाई सेंचुरी, मयंक-शुभमन की फिफ्टी; दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत को 472 रन की बढ़त December 12, 2020 at 02:59AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन दिवसीय पिंक बॉल टेस्ट प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारत के हनुमा विहारी और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार सेंचुरी लगाई। वहीं, मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने भी अर्धशतक लगाए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 4 विकेट पर 386 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया-A पर 472 रन की लीड ले ली है। विहारी 104 रन और पंत 103 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

मयंक-शुभमन ने लगाई फिफ्टी

भारत ने पहली पारी में 194 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया-A की टीम 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद पहले दिन का खेल समाप्त कर दिया गया था। शनिवार को भारत ने दूसरी पारी की शुरुआत की। टीम इंडिया की ओपनिंग अच्छी नहीं रही और पृथ्वी शॉ 3 रन बनाकर स्टिकिटी की बॉल पर आउट हुए। इसके बाद मयंक और शुभमन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 104 रन की पार्टनरशिप की। इस दौरान दोनों ने फिफ्टी भी पूरी की।

कप्तान रहाणे जल्दी आउट हुए

शुभमन को स्पिनर मिचेल स्वेपसन ने सीन एबॉट के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद मयंक ने हनुमा विहारी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी निभाई। मयंक 61 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वाइल्डरमुथ ने पैट्रिक रो के हाथों कैच आउट कराया। कप्तान अजिंक्य रहाणे कुछ खास नहीं कर सके और 38 रन बनाकर स्टिकिटी की बॉल पर आउट हुए।

विहारी और पंत ने शतकीय साझेदारी निभाई

इसके बाद विहारी और पंत ने मिलकर भारत की पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों ने 5वें विकेट के लिए अब तक 147 रन की साझेदारी कर ली है। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने शतक भी पूरे किए। विहारी 194 बॉल पर 104 रन (13 चौके) और पंत 73 बॉल पर 103 रन (9 चौके, 6 छक्के) बनाकर नाबाद रहे। भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 386 रन बना लिए हैं।

स्कोरकार्ड: इंडिया की दूसरी पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
पृथ्वी शॉ कै. स्वेपसन बो. स्टिकिटी 3 8 0 0
मयंक अग्रवाल कै. पैट्रिक बो. वाइल्डरमुथ 61 120 4 2
शुभमन गिल कै. एबॉट बो. स्वेपसन 65 78 10 0
हनुमा विहारी बैटिंग 104 194 13 0
अजिंक्य रहाणे कै. कैरी बो. स्टिकिटी 38 71 6 0
ऋषभ पंत बैटिंग 103 73 9 6

रन: 386/4, ओवर: 90, एक्स्ट्रा: 12 (बाई-0, लेग बाई-6, वाइड-2, नो बॉल- 4)

विकेट पतन: 4/1 (पृथ्वी शॉ), 108/2 (शुभमन गिल), 161/3 (मयंक अग्रवाल), 239/4 (अजिंक्य रहाणे)

गेंदबाजी: सीन एबॉट 7-1-24-0, मार्क स्टिकिटी: 16-1-54-2, विल सदरलैंड: 16-5-33-0, जैक वाइल्डरमुथ: 15-2-79-1, मिचेल स्वेपसन: 29-1-148-1, निक मैडिंसन: 7-1-42-0

टीम इंडिया को पहली पारी में 86 रन की लीड मिली

इससे पहले भारत ने पहले दिन ऑस्ट्रेलिया-A पर 86 रन की लीड ली थी। टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्या रहाणे ने पिंक बॉल टेस्ट प्रैक्टिस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मयंक के जल्दी आउट होने के बाद पृथ्वी और शुभमन ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन की पार्टनरशिप की। शॉ 40 रन बनाकर सदरलैंड की बॉल पर बोल्ड हुए।

पहली पारी में टीम इंडिया ने 21 रन के अंदर 5 विकेट गंवाए

शुभमन भी 43 रन बनाकर ग्रीन की बॉल पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट हो गए। शुभमन के आउट होत ही टीम इंडिया ने 21 रन के अंदर 5 विकेट गंवा दिए। कप्तान अजिंक्य रहाणे समेत 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

बुमराह ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की पहली फिफ्टी लगाई

123 पर 9 विकेट गंवाने के बाद टीम को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने संभाला। इन दोनों ने 10वें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी निभाई और टीम का स्कोर 194 रन तक ले गए। इस दौरान बुमराह ने अपने करियर की पहली फर्स्ट क्लास फिफ्टी लगाई। सिराज 10वें विकेट के रूप में मिचेल स्वेपसन की बॉल पर कैच आउट हुए। वहीं, बुमराह 55 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

स्कोरकार्ड: इंडिया की पहली पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
पृथ्वी शॉ बो. सदरलैंड 40 29 8 0
मयंक अग्रवाल कै. बर्न्स बो. एबॉट 2 5 0 0
शुभमन गिल कै. कैरी बो. ग्रीन 43 58 6 1
हनुमा विहारी बो. वाइल्डरमुथ 15 39 2 0
अजिंक्य रहाणे कै. कैरी बो. वाइल्डरमुथ 4 10 1 0
ऋषभ पंत LBW बो. वाइल्डरमुथ 5 11 0 0
ऋद्धिमान साहा कै. सदरलैंड बो. एबॉट 0 22 0 0
नवदीप सैनी कै. मैडिंसन बो. कॉन्वे 4 27 1 0
मोहम्मद शमी कै. कैरी बो. एबॉट 0 2 0 0
जसप्रीत बुमराह नॉट आउट 55 57 6 2
मोहम्मद सिराज कै. मार्कस हैरी बो. स्वेपसन 22 34 2 1

रन: 194/10, ओवर: 48.3, एक्स्ट्रा: 4 (बाई-0, लेग बाई-1, वाइड-0, नो बॉल- 3)

विकेट पतन: 9/1 (मयंक अग्रवाल), 72/2 (पृथ्वी शॉ), 102/3 (हनुमा विहारी), 102/4 (शुभमन गिल), 106/5 (अजिंक्य रहाणे), 111/6 (ऋषभ पंत), 111/7 (ऋद्धिमान साहा), 116/8 (मोहम्मद शमी), 123/9 (नवदीप सैनी), 194/10 (मोहम्मद सिराज)

गेंदबाजी: सीन एबॉट 12-6-46-3, हैरी कॉन्वे: 11-3-45-1, विल सदरलैंड: 9-0-54-1, कैमरून ग्रीन: 6.1-2-20-1, जैक वाइल्डरमुथ: 8-4-13-3, मिचेल स्वेपसन: 2.2-0-15-1

ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए

वहीं, पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। वहीं, बेन मैक्डरमॉट, सीन एबॉट और विल सदरलैंड शून्य पर आउट हुए। कप्तान एलेक्स कैरी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। उन्हें नवदीप सैनी ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया।

शमी-सैनी को 3-3 विकेट

इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत के लिए शमी और सैनी ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। वहीं बुमराह ने 2 और सिराज ने 1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया के ऑल आउट होते ही अंपायर ने पहले दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी।

स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया A की पहली पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
मार्कस हैरिस कै. शुभमन बो. शमी 26 47 4 0
जो बर्न्स कै. पंत बो. बुमराह 0 2 0 0
निक मैडिंसन कै. साहा बो. सिराज 19 34 3 0
बेन मैक्डरमॉट LBW बो. सिराज 0 5 0 0
एलेक्स कैरी कै. पंत बो. सैनी 32 38 6 0
सीन एबॉट कै. पंत बो. शमी 0 11 0 0
जैक वाइल्डरमुथ कै. पंत बो. बुमराह 12 17 2 0
विल सदरलैंड कै. शुभमन बो. सैनी 0 3 0 0
पैट्रिक रो नॉट आउट 7 23 0 0
मिचेल स्वेपसन कै. साहा बो. सैनी 1 4 0 0
हैरी कॉन्वे रन आउट (सिराज/पंत) 7 12 1 0

रन: 108/10, ओवर: 32.2, एक्स्ट्रा: 4 (बाई-0, लेग बाई-1, वाइड-1, नो बॉल-2)

विकेट पतन: 6/1 (जो बर्न्स), 46/2 (मार्कस हैरिस), 46/3 (बेन मैक्डरमॉट), 52/4 (निक मैडिंसन), 56/5 (सीन एबॉट), 83/6 (जैक वाइल्डरमुथ), 84/7 (विल सदरलैंड), 97/8 (एलेक्स कैरी), 99/9 (मिचेल स्वेपसन), 108/10 (हैरी कॉन्वे)

गेंदबाजी: मोहम्मद शमी: 11-4-29-3, जसप्रीत बुमराह: 9-0-33-2, मोहम्मद सिराज: 7-1-26-1, नवदीप सैनी: 5.2-0-19-3



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दूसरे दिन विहारी 104 रन और पंत 103 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

रैंकिंग में टॉप-7 टीमों को डायरेक्ट एंट्री मिलेगी, भूटान, फ्रांस और ब्राजील समेत 37 टीमों को खेलना होगा क्वालिफायर December 12, 2020 at 02:11AM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने शनिवार को साउथ अफ्रीका में 2023 में होने वाले वुमन्स टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफिकेशन प्रोसेस और शेड्यूल जारी कर दिया। 2023 वुमन्स टी-20 वर्ल्ड कप में 10 टीमें होंगी। होस्ट साउथ अफ्रीका समेत 8 देशों को डायरेक्ट क्वालिफिकेशन मिलेगा। वहीं, भूटान, फ्रांस और ब्राजील समेत 37 टीमों को क्वालिफिकेशन राउंड खेलना होगा।

वुमन्स टी-20 वर्ल्ड कप को 2021 से 2023 शिफ्ट किया गया

पहले ये वर्ल्ड कप 2021 में होना था, लेकिन 2021 में मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप और 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स समेत 3 बड़े स्पोर्ट्स इवेंट को देखते हुए इसे 2023 तक स्थगित कर दिया गया। अब ये वर्ल्ड कप 9 फरवरी, 2023 से 26 फरवरी, 2023 तक खेला जाएगा।

2020 से नवंबर, 2021 तक टॉप-7 टीमें डायरेक्ट क्वालिफाई करेंगी

2023 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए 2020 में हुए वर्ल्ड कप की टीमों में से पिछले वर्ल्ड कप से लेकर 30 नवंबर, 2021 तक टॉप-7 में रहने वाली टीमें डायरेक्ट क्वालिफाई करेंगी। वहीं, साउथ अफ्रीका होस्ट होने के कारण डायरेक्ट क्वालिफाई करेगा। बाकी बची 2 टीमों के लिए क्वालिफिकेशन राउंड खेला जाएगा।

भूटान, फ्रांस समेत 8 टीमें पहली बार क्वालिफिकेशन मैच खेलेंगी

2023 वुमन्स टी-20 वर्ल्ड कप के 2 स्थान के लिए क्वालिफिकेशन प्रोसेस अगस्त, 2021 से शुरू होगा। इसमें 37 टीमें हिस्सा लेंगी। इस बार 2020 वुमन्स टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हुए क्वालिफिकेशन प्रोसेस से 10 टीमें ज्यादा हैं। 8 टीमें पहली बार क्वालिफिकेशन प्रोसेस का हिस्सा बनेंगी। इनमें भूटान, बोत्सवाना, कैमरून, फ्रांस, मलावी, म्यानमार, फिलिपींस और तुर्की शामिल है।

अर्जेंटीना और ब्राजील की टीमें भी वुमन्स क्रिकेट में करेंगी वापसी

वहीं, अर्जेंटीना और ब्राजील की टीमें भी 2012 के बाद पहली बार वुमन्स क्रिकेट में वापसी करेंगी। क्वालिफाइंग इवेंट के लिए 5 क्षेत्रों को चुना जाएगा। 2023 वुमन्स वर्ल्ड कप इवेंट में 115 मैच खेले जाएंगे। इससे टीमों को रैंकिंग में ऊपर आने का भी मौका मिलेगा।

क्वालिफिकेशन राउंड में 7 महीने में 115 मैच

ICC वुमन्स क्रिकेट मैनेजर हॉली कोल्विन ने कहा, 'हम इंटरनेशनल क्रिकेट में वुमन्स इवेंट का स्वागत करते हैं। ये वुमन्स क्रिकेट के लिए खुशी का समय है। 2020 टी-20 वर्ल्ड कप ने महिला क्रिकेट में एक स्टैंडर्ड सेट किया। क्वालिफाइंग इवेंट से क्रिकेट में वापसी करना सबसे सही तरीका था। 7 महीनों में 115 टी-20 मैच खेले जाएंगे।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर 30 नवंबर, 2021 तक टॉप-7 में रहने वाली टीमें 2023 वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई करेंगी। (फाइल फोटो)

सलमान की फिल्म में दिखा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, रजनीकांत और प्रभास समेत कई एक्टर्स के वीडियो एडिट कर शेयर किए December 12, 2020 at 01:48AM

ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उन्होंने शनिवार को बॉलीवुड फिल्म 'सुल्तान' का ट्रेलर एडिट कर सलमान खान के चेहरे की जगह अपना चेहरा लगाकर वीडियो शेयर किया। इसके अलावा भी उन्होंने रजनीकांत, प्रभास, चिरंजीवी और सूर्या समेत साउथ के कई सुपरस्टार्स के वीडियो को भी एडिट कर शेयर किया।

'नरसिम्हा' के रोल में डेविड वॉर्नर

इससे पहले भी वे कई बार इस तरह की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। इससे पहले वे साउथ के एक्टर चिरंजीवी की फिल्म 'साई रा नरसिम्हा रेड्डी' की वीडियो को भी एडिट कर चुके हैं। इसमें उन्होंने चिरंजीवी के चेहरे की जगह अपना चेहरा लगाया था। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

##

'रोबोट' में रजनीकांत के चेहरे की जगह लगाया अपना चेहरा

वहीं वे साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट' की एडिटेड वीडियो में भी नजर आए थे। वॉर्नर ने वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। इसमें रजनीकांत के चेहरे की जगह अपना चेहरा लगाया था।

##

किंग खान की वीडियो को भी किया एडिट

साथ ही उन्होंने किंग खान शाहरुख खान की फिल्म 'अशोका' का वीडियो भी एडिट किया था। इसके अलावा प्रभास की 'रेबेल' और सूर्या की 'टाइम स्टोरी' की वीडियो को भी एडिट किया था।

##

ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं वॉर्नर

वॉर्नर भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में चोटिल हो गए थे। इसके बाद तीसरा वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज नहीं खेल पाए थे। वे फिलहाल इंजरी से रिकवर हो रहे हैं। हालांकि वॉर्नर 17 दिसंबर से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पिंक हॉल टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।

वॉर्नर ने कहा- मैं पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं

इंजरी के बारे में वॉर्नर ने कहा था, मैं पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैं सिडनी में ही रहकर अपनी फिटनेस पर काम करना चाहता हूं। साथी चाहते हैं कि मैं टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट हो जाऊं। मुझे दौड़ने में परेशानी है।' वहीं, ऑस्ट्रेलिया के चीफ कोच जस्टिन लैंगर ने कहा था कि वार्नर के चोट में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि वे दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिट हो जाएंगे। दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।

वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया और टी-20 सीरीज इंडिया ने जीता

टेस्ट मैच से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीता। जबकि तीन मैचों की टी-20 सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से जीता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेविड वॉर्नर ने रजनीकांत, प्रभास, चिरंजीवी और सूर्या समेत साउथ के कई सुपरस्टार्स के वीडियो को भी एडिट कर शेयर किया।

टी-20 सीरीज के लिए रॉस टेलर को टीम से बाहर किया गया, विलियम्सन और बोल्ट की टीम में वापसी December 12, 2020 at 12:04AM

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर को टीम में जगह नहीं दी गई है। वहीं, कप्तान केन विलियम्सन और ट्रेंट बोल्ट की टीम में वापसी हुई है। इन दोनों वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम दिया गया था। लोकी फर्ग्यूसन भी चोट के कारण टीम में नहीं चुने गए।

साउदी और जेमीसन भी दूसरे और तीसरे टी-20 में शामिल

न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने एक बयान में कहा, 'विलियम्सन और बोल्ट दूसरे और तीसरे टी-20 मैच के लिए टीम में शामिल किए गए। टिम साउदी, काइल जेमीसन और डार्ली मिशेल को भी पहले टी-20 में आराम दिया गया है। जबकि दूसरे और तीसरे में वे भी वापसी करेंगे।'

पहले टी-20 में सैंटनर न्यूजीलैंड टीम की कमान संभालेंगे

चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा कि यह उनके द्वारा किया गया सबसे चुनौतीपूर्ण चयन था। उन्होंने कहा, 'फॉर्म, इंज्युरी और सीरीज का ओवरलैप होने का कारण चयन में परेशानी आई। केन और बोल्ट जैसे खिलाड़ियों का टीम में लौटना शानदार है। विलियम्सन दूसरे और तीसरे मैच में टीम की कप्तानी करेंगे। ईडन पार्क में खेले जाने वाले पहले मैच के लिए मार्क चैपमैन को टीम में चुना गया। वह सीरीज के बाकी बचे मैचों में विलियम्सन के लिए स्टैंड बाई रहेंगे।'

पहला मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा। दूसरा मैच 20 और तीसरा मैच 22 दिसंबर को खेला जाएगा। पहले टी-20 मैच में मिचेल सैंटनर टीम का कमान संभालेंगे।

पहले टी-20 के लिए न्यूजीलैंड टीम :

मिचेल सैंटनर (कप्तान), टॉड एस्ले, डग ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवन कॉन्वे, जैकब डफी, मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कुगलेजिन, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, ब्लैयर टिकनेर।

दूसरे और तीसरे टी-20 के लिए न्यूजीलैंड टीम :

केन विलियम्सन (कप्तान), टॉड एस्ले, ट्रेंट बोल्ट, डेवन कॉन्वे, मार्टिन गुप्टिल, काइल जेमीसन, स्कॉट कुगलेजिन, डार्ली मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 18 दिसंबर को खेला जाएगा। दूसरा मैच 20 और तीसरा मैच 22 दिसंबर को खेला जाएगा। (फाइल फोटो)

बेस्ट प्लेयर के लिए लेवानडॉस्की को रोनाल्डो और मेसी की चुनौती, 17 दिसंबर को दिए जाएंगे अवॉर्ड December 11, 2020 at 09:44PM

पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अर्जेंटीना के लियोनल मेसी और पोलैंड के रॉबर्ट लेवानडॉस्की फीफा बेस्ट मेन्स प्लेयर अवॉर्ड (फीफा बेलोन डी'ओर) के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए। फीफा ने शुक्रवार को सभी कैटेगरी के फाइनलिस्ट के नामों का ऐलान किया।

सभी कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किए गए 3 दावेदारों में से एक को अवॉर्ड दिया जाएगा। अवॉर्ड सेरेमनी का वर्चुअल आयोजन 17 दिसंबर को होगा। पहले यह अवॉर्ड सेरेमनी सितंबर में आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा।

लेवानडॉस्की प्रबल दावेदार

इस साल UEFA मेन्स प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीत चुके लेवानडॉस्की मेन्स प्लेयर कैटेगरी में फीफा अवॉर्ड के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। उन्होंने 2019-20 चैम्पियंस लीग में अपने दम पर क्लब बायर्न म्यूनिख को चैम्पियन बनाया था। इसके अलावा लेवानडॉस्की ने बायर्न को जर्मन लीग, जर्मन कप और UEFA सुपर कप जिताने में मदद की थी।

लेवानडॉस्की गोल और मेसी असिस्ट के मामले में आगे

लेवानडॉस्की ने बायर्न म्यूनिख से खेलते हुए 2019-20 सीजन में 47 मैच में सभी लीग और कप मिलाकर 47 मैच में 55 गोल और 10 असिस्ट किए। वहीं, रोनाल्डो ने युवेंटस से खेलते हुए 46 मैच में 37 गोल और 7 असिस्ट किए। जबकि मेसी ने बार्सिलोना से खेलते हुए 2019-20 सीजन में 44 मैच में 31 गोल और 27 असिस्ट किए।

मेसी ने रिकॉर्ड 6 बार बेस्ट मेन्स प्लेयर अवॉर्ड जीता

मेसी ने पिछले साल रिकॉर्ड 6वीं बार बेलोन डी'ओर अवॉर्ड जीता। पिछले 12 साल में मेसी (2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019) ने 6 और रोनाल्डो (2008, 2013, 2014, 2016, 2017) ने 5 बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया। 2018 में क्रोएशिया और रियल मैड्रिड के लुका मोदरिच ने यह पुरस्कार जीता था। अगर लेवानडॉस्की ये अवॉर्ड जीतते हैं, तो वे मेसी-रोनाल्डो के प्रभुत्व को खत्म करने वाले मोदरिच के बाद दूसरे खिलाड़ी बनेंगे।

प्लेयर देश कितनी बार जीता खिताब
लियोनल मेसी अर्जेंटीना 6
क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल 5
रोनाल्डो ब्राजील 3
जिनेदिन जिदान फ्रांस 3
रोनाल्डिन्हो ब्राजील 2

लिवरपूल के जुर्गेन क्लोप्प लगातार दूसरी बार फाइनलिस्ट बने

बेस्ट फीफा मेन्स गोलकीपर अवॉर्ड के लिए लिवरपूल के एलिसन बेकर, बायर्न म्यूनिख के मैनुअल नुएर और एटलेटिको मैड्रिड के जान ओब्लाक फाइनल-3 नॉमिनेट किए गए। जबकि, बेस्ट कोच अवॉर्ड के लिए लिवरपूल के जुर्गेन क्लोप्प, बायर्न म्यूनिख के हंस-डाइटर फ्लिक और लीड्स यूनाइटेड के मार्सेलो बिएलसा फाइनल-3 के तौर पर शॉर्टलिस्ट किए गए।

मेन्स कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट:

फीफा बेस्ट प्लेयर : क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनल मेसी, रॉबर्ट लेवानडॉस्की

फीफा बेस्ट गोलकीपर : एलिसन बेकर, मैनुअल नुएर, जान ओब्लाक

फीफा बेस्ट कोच : मार्सेलो बिएलसा, हंस-डाइटर फ्लिक, जुर्गेन क्लोप्प,

वुमन्स कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट:

फीफा बेस्ट प्लेयर : लुसी ब्रॉन्ज (इंग्लैंड / ओलिंपिक लियोनिस / मैनचेस्टर सिटी WFC), पेरनील हार्डर (डेनमार्क / VFL वुल्फ्सबर्ग / चेल्सी FC वुमन) और वेंडी रेनार्ड (फ्रांस / ओलिंपिक लियोनिस)

फीफा बेस्ट गोलकीपर : सारा बौहदी (फ्रांस / ओलिंपिक लियोनिस), क्रिस्चियन एंडलर (चिली / पेरिस सेंट-जर्मेन), एलिसा नेहर (USA / शिकागो रेड स्टार्स)

फीफा बेस्ट कोच : एम्मा हेस (इंग्लैंड / चेल्सी FC वुमन), जीन-ल्यूक वासूर (फ्रांस / ओलिंपिक लियोनिस) और सरीना विगमैन (नीदरलैंड्स / डच नेशनल टीम)

कैप्टन और कोच के अलावा फैन भी कर सकेंगे वोट

हर कैटेगरी के लिए कैंडिडेट को 2 एक्सपर्ट्स के पैनल ने चुना। फीफा के मुताबिक अवॉर्ड्स के विनर वोट्स के आधार तय किए जाएंगे। वोटिंग 9 दिसंबर तक किए जाने थे। विभिन्न देशों के कप्तान और कोच के साथ-साथ 200 पत्रकार के वोट्स के आधार पर विनर तय किए जाएंगे। साथ ही फैंस ने भी ऑनलाइन बैलेट से अपने फेवरेट को वोट दिए।

मेसी और रेपिनो को मिला था अवॉर्ड

2019 में 23 सितंबर को बेस्ट फीफा फुटबॉल अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था। अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने बेस्ट मेन और यूनाइटेड स्टेट्स की मेगन रेपिनो ने बेस्ट वुमन फुटबॉलर का अवॉर्ड जीता था।

2019 में इनको मिला था फीफा अवॉर्ड :

अवॉर्ड प्लेयर टीम
बेस्ट फीफा मेन्स प्लेयर लियोनल मेसी अर्जेंटीना
बेस्ट फीफा वुमन्स प्लेयर मेगन रेपिनो यूनाइटेड स्टेट्स
बेस्ट फीफा मेन्स गोलकीपर एलिसन ब्राजील
बेस्ट फीफा वुमन्स गोलकीपर सारी वान वीनेन्दाल नीदरलैंड्स
बेस्ट फीफा मेन्स कोच जर्जेन क्लोप लिवरपूल (इंग्लिश क्लब)
बेस्ट फीफा वुमन्स कोच जिली एलिस यूनाइटेड स्टेट्स
फीफा फेयर प्ले अवॉर्ड मार्सेलो बिएसला लीड्स यूनाइटेड (क्लब)
फीफा पुस्कस अवॉर्ड डेनियल सोरी हंगरी
फीफा फैन अवॉर्ड सिलविया ग्रेक्को -------


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
FIFA Best Football Awards 2020 Full List Update: Cristiano Ronaldo, Argentina's Lionel Messi And Poland's Robert Lewandowski

Happy Birthday Yuvraj: दिग्गजों ने दी युवराज सिंह को जन्मदिन के मौके पर बधाई December 11, 2020 at 08:59PM

2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 के विश्व कप जीत के हीरो। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर मेंं छह छक्के लगाने वाला इकलौता भारतीय। क्रिकेट के साथ ही अपने स्वैग के लिए मशहूर युवराज सिंह का आज 39वां जन्मदिन है। युवराज को कई लोगों ने जन्मदिन की बधाई दी है।

आज भारतीय क्रिकेट स्टार युवराज सिंह का 39वां जन्मदिन है। इस मौके पर खेल जगत के कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है। भारत के लिए दो विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवराज को उनके दोस्तों और चाहने वालों ने जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं।


Happy Birthday Yuvraj: दिग्गजों ने दी युवराज सिंह को जन्मदिन के मौके पर बधाई

2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 के विश्व कप जीत के हीरो। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर मेंं छह छक्के लगाने वाला इकलौता भारतीय। क्रिकेट के साथ ही अपने स्वैग के लिए मशहूर युवराज सिंह का आज 39वां जन्मदिन है। युवराज को कई लोगों ने जन्मदिन की बधाई दी है।



पुरानी है युवराज और हरभजन की दोस्ती
पुरानी है युवराज और हरभजन की दोस्ती

हरभजन सिंह ने एक वीडियो शेयर कर अपने पुराने दोस्त को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने एक पुराना वीडियो भी शेयर किया है जिसमें युवराज हरभजन के साथ अपनी पहली मुलाकात का जिक्र कर रहे हैं। इसके बाद हरभजन कहते हैं, 'हां जी, मिस्टर सिंह। ईश्वर आपको राजी रखे, रूह तेरी ताजी रखे। मेरे भाई को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। खुश रह, तंदरुस्त रखे। ईश्वर का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे।'



NZ vs WI: काइल जैमीसन के पांच विकेट, वेस्टइंडीज फॉलोआन की कगार पर December 11, 2020 at 09:27PM

वेलिंगटनकाइल जैमीसन के पांच विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के आठ विकेट महज 124 रन पर निकालकर दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को उसे फॉलोआन की कगार पर धकेल दिया। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 460 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज को फॉलोआन से बचने के लिए अभी भी 136 रन और बनाने हैं। अब तक खेले पांच टेस्ट में जैमीसन ने दूसरी बार पांच विकेट लिए हैं। इसके अलावा वह एक अर्धशतक और दो बार 40 से अधिक रन बना चुके हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के दो विकेट पहले ही ओवर में लगातार दो गेंदों पर लिए लेकिन हैटट्रिक लगाने से चूक गए जब अगली गेंद पर पगबाधा की जोरदार अपील अंपायर ने खारिज कर दी। जैमीसन ने जर्मेन ब्लैकवुड और शमारा ब्रूक्स के बीच पांचवें विकेट की 68 रन की साझेदारी भी तोड़ी। इसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर (नौ) और अलजारी जोसेफ को आउट करके अपने पांच विकेट पूरे किए। पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले ब्लैकवुड ने ही जैमीसन की हैटट्रिक नहीं होने दी थी। उन्होंने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 रन बनाए। देखें स्कोरकार्ड- इससे पहले टिम साउदी ने शीर्षक्रम में क्रेग ब्रेथवेट और डेरेन ब्रावो के विकेट लेकर वेस्टइंडीज को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी । वेस्टइंडीज का स्कोर कल 16 ओवर में तीन विकेट पर 29 रन था। इससे पहले हेनरी निशोल्स और नील वेगनेर ने नौवें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी करके न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 294 रन से 460 रन तक पहुंचाया । निशोल्स 174 रन बनाकर आउट हुए जो उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर है। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 162 रन बनाये थे । वेगनेर 66 रन बनाकर आउट हुए और यह उनका पहला टेस्ट अर्धशतक है। अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके और चार छक्के जड़े । निशोल्स ने विल यंग के साथ 70, बी जे वाटलिंग के साथ 55, डेरिल मिशेल के साथ 83 और जैमीसन के साथ 50 रन की साझेदारी की।