Thursday, March 10, 2022

अभी तक भरोसा नहीं हो रहा है , वॉर्न के निधन पर बोले वॉर्नर March 10, 2022 at 12:54AM

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर () महान स्पिनर (Shane Warne) के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं। वॉर्नर का चार मार्च को थाईलैंड के एक होटल में निधन () हो गया था। 30 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वॉर्नर ने कहा कि उन्हें अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि शेन वॉर्न ( Death Update) नहीं रहे। वॉर्नर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम, जो इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है, को इस महान लेग स्पिनर के निधन पर काफी झटका लगा। उन्होंने कहा, 'अभी तक यकीन नहीं हो रहा है।' पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार से कराची में खेला जाएगा। उन्होंने कहा, 'जब हमने पहली बार सुना तो लगा कि मजाक है।' वॉर्नर ने कहा कि तीसरे टेस्ट मैच के बाद घर जाएंगे। तीसरा टेस्ट मैच 25 मार्च से लाहौर में खेला जाएगा। वॉर्नर ने कहा चूंकि वह सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा नहीं हैं इस वजह से वह लौट जाएंगे। वॉर्न का अंतिम संस्कार 30 मार्च को होगा और वॉर्नर ने कहा कि वह उसमें जरूर शामिल होंगे। उन्होंने कहा, 'मैं वहां 100 प्रतिशत रहूंगा।' उन्होंने कहा, 'यह हर किसी के लिए भावुक लम्हा होगा। कई लोग अपनी ओर से सम्मान देने के लिए आएंगे। आप दुनियाभर से मिलने वाली श्रद्धांजलियों को देखें- उन्होंने अलग-अलग देशों से करोड़ो-करोड़ लोगों के दिल को छुआ है।' वॉर्नर ने कहा कि वह बड़ा होते समय वॉर्न उनके आइडियल थे। उन्होंने कहा, 'बचपन में मेरे कमरे की दीवार पर वॉर्न का पोस्टर था। मैं शेन वॉर्न जैसा बनना चाहता था।'

Pakistan vs Australia: रावलपिंडी से निराश डेविड वॉर्नर को कराची में बेहतर पिच की आस March 09, 2022 at 11:59PM

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ (Australia vs Pakistan) कराची में होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पिच बेहतर होगी। रावलपिंडी में हुए सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ चार ही विकेट ले पाई थी। रावलपिंडी टेस्ट विकेट की बहुत आलोचना हुई थी। वॉर्नर ने गुरुवार को कहा, 'मैं सिर्फ एक ऐसा विकेट चाहता हूं जहां आप 20 मौके तैयार कर सके। ऐसी पिच दर्शकों के लिए उत्साही और मनोरंजक होगी।' पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने माना था कि ड्रॉ मैच टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छे नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज और उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने रावलपिंडी की विकेट को 'डेड विकेट' बताया था। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में पहली पारी में चार विकेट पर 476 का स्कोर बनाया था और इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने बिना कोई विकेट खोए 252 रन बनाए थे। इस विकेट पर उसके प्रमुख तेज गेंदबाज और दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियॉन भी कोई कामयाबी नहीं हासिल कर पाए थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी और 449 रन की पारी खेली थी। बाएं हाथ के स्पिनर नुमान अली ने छह विकेट लिए थे। इसमें से ज्यादातर विकेट ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों द्वारा खराब शॉट खेलकर गिरे। वॉर्नर ने कहा, 'जब लियान रफ पर गेंद को पिच कर रहे थे, तब भी कुछ नहीं हो रहा था। यह विकेट पर पिच होने के बाद सिर्फ स्लो हो रही थी। पिच पर असमान उछाल नहीं था, जैसाकि आमतौर पर इस तरह की पिचों पर होताा है।' राजा ने कहा था कि उन्होंने 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए धीमा और कम उछाल का विकेट तैयार किया है। ऐसा विपक्षी टीम के खिलाफ पाकिस्तान की मजबूती को ध्यान में रखकर किया गया है। पाकिस्तान के दो तेज गेंदबाज हसन अली और ऑलराउंडर फहीम अशरफ चोट की वजह से इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। दोनों को पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते समय चोट लग गई थी। तेज गेंदबाज हारिस राउफ को सीरीज की शुरुआत से पहले कोविड-19 का संक्रमण हो गया था।

विमेंस वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल:न्यूजीलैंड से हार के बाद 5वें नंबर पर आई टीम इंडिया, 12 मार्च को वेस्टइंडीज से मुकाबला March 10, 2022 at 03:44AM

चेतेश्वर पुजारा खेलेंगे काउंटी क्रिकेट:टीम इंडिया में वापसी के लिए दिखाएंगे दम, ससेक्स काउंटी के लिए पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के साथ जुड़ेंगे March 10, 2022 at 02:54AM

शेन वॉर्न को याद कर बेटी ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बोलीं-'आप बहुत जल्दी चले गए' March 10, 2022 at 02:25AM

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का 4 मार्च को निधन हो गया। थाईलैंड के एक रिजॉर्ट में उनकी मौत () हुई। वॉर्न के निधन की वजह हार्ट अटैक को माना गया। वॉर्न की इस अकास्मिक मृत्यु के बाद क्रिकेट जगत हैरान रह गया। सभी ने इस दिग्गज खिलाड़ी को अपनी श्रद्धांजलि दी। हाल ही में वॉर्न की बेटी ब्रूक ( Brooke) ने अपने दिवंगत पिता के लिए एक भावुक मेसेज लिखा। वॉर्न के तीन बच्चों में ब्रूक (Shane Warne Family) सबसे बड़ी हैं। एक इमोशनल मेसेज में उन्होंने लिखा कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि वॉर्न इतनी जल्दी उन्हें छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने लिखा कि वॉर्न को पिता कहने पर उन्हें गर्व महसूस होता है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्होंने लिखा, 'डैड, मेरा दिल टूट गया है। यह सच नहीं लग रहा है। यह सच नहीं लग रहा है कि आप अब हमारे साथ नहीं हैं। यह सही नहीं लग रहा है। आप बहुत जल्दी चले गए। जीवन बहुत क्रूर है। मैं जीवनभर आपकी उन आखिरी यादों को दिल में बसाए रखूंगी, जिसमे साथ हंसते थे और मजाक करते थे।' उन्होंने आगे लिखा, 'हम काफी हद तक एक जैसे थे। और मैं हमेशा आपसे मजाक करती थी कि मुझे आपके जीन्स मिले हैं और यह मुझे कितना परेशान करता है!! खैर, अब मैं इससे ज्यादा गौरवांवित नहीं हो सकती कि मुझे आपके जीन्स मिले हैं और मैं खुशकिस्मत महसूस कर रही हूं और हमेशा करती रहूंगी, मुझे हमेशा गर्व होगा कि मैं आपकी बेटी हूं। मैं हमेशा आपको प्यार करती रहूंगी और मैं हमेशा आपको मिस करती रहूंगी।' वॉर्न के निधन से कुछ सप्ताह पहले ऐसी भी खबरें थीं कि वह इंग्लैंड क्रिकेट की टीम के मुख्य कोच बनना चाहते हैं। क्रिकेट के बाद उन्होंने कॉमेंटेटर के रूप में भी अपनी अलग पहचान बनाई। वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर थी। उनके नाम टेस्ट में 708 विकेट थे। श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम 800 टेस्ट विकेट थे।

पिंक बॉल टेस्ट के लिए टीम इंडिया तैयार:PHOTOS में देखें रोहित ब्रिगेड की प्रैक्टिस, कोहली 71वें शतक के लिए खूब बहा रहे पसीना March 10, 2022 at 12:51AM

'रोहित की वजह से उड़ जाती थी रातों की नींद', गौतम गंभीर ने मुंबई इंडियंस के कप्तान की तारीफ में पढ़े कसीदे March 10, 2022 at 01:23AM

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया के कप्तान () की तारीफ की है। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान की तारीफ की है। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए गंभीर ने माना कि जब वह आईपीएल में कप्तानी करते थे तो उन्हें क्रिस गेल (Chris Gayle) और एबी डि विलियर्स (AB De Villiers) की इतनी चिंता नहीं होती थी। हालांकि उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जिनकी वजह से उनकी रातों की नींद उड़ जाती थी। गंभीर ने कहा, 'एक कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने मेरी रातों की नींद उड़ा दी। न तो क्रिस गेल और न ही एबी डि विलियर्स या ही कोई और, सिर्फ रोहित शर्मा ऐसा करते थे। वही ऐसे खिलाड़ी थे जो रातों की मेरी नींद उड़ा देते थे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में रोहित शर्मा से कामयाब कोई कप्तान नहीं है।' शर्मा ने साल 2013 में रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) की जगह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम की कमान संभाली थी। तब से उन्होंने आईपीएल की ट्रॉफी पर पांच बार कब्जा किया है। गंभीर इस बार आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के साथ जुड़े हैं। इस बार आईपीएल में टीमों की संख्या 10 हो गई है। लखनऊ और अहमदाबाद टाइटंस नाम की दो फ्रैंचाइजी जुड़ी हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी रोहित की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि लीग में शानदार प्रदर्शन कर रोहित ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा दिया है। IPL के इस सीजन की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है। मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 27 मार्च को होगा। टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ब्राबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज Vs इंग्लैंड पहला टेस्ट:दूसरे दिन WI ने बनाए 202/4, अभी भी इंग्लैंड से 109 रन पीछे;  क्रेग ब्रेथवेट ने जड़ा अर्धशतक March 09, 2022 at 11:36PM