Sunday, May 16, 2021

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत:वॉर्नर, स्मिथ और कमिंस समेत 38 क्रिकेटर्स मालदीव से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे; न्यूजीलैंड की टीम WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंची May 16, 2021 at 07:06PM

जापान नहीं रद्द कर सकता ओलिंपिक:70% आबादी समर गेम्स के खिलाफ, लेकिन IOC आयोजन को लेकर अडिग; करार से बंधा हुआ है जापान, साख को भी खतरा May 16, 2021 at 06:37PM

चोपड़ा ने बताई बैंगलोर के कायापलट की वजह, इस युवा खिलाड़ी को दिया क्रेडिट May 16, 2021 at 05:52PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि साल 2021 के आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के अच्छे प्रदर्शन की वजह डेथ ओवर्स में उसके गेंदबाजों का खेल है। बैंगलोर (Bangalore) की टीम ने आईपीएल 2021 की बहुत शानदार शुरुआत की। शुरुआती सात मैचों में उन्होंने पांच मुकाबले जीते और वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर थी। बैंगलोर (RCB) की टीम के लिए 2020 का आईपीएल (IPL) भी बहुत अच्छा रहा था लेकिन वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब नहीं रही थी। टीम हालांकि प्लेऑफ तक पहुंची थी और चौथे स्थान पर थी। लेकिन जिस तरह विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इस साल खेल रही थी ऐसा लग रहा था कि शायद पहली बार वह खिताब पर कब्जा कर सकती है। हालांकि कोरोना वायरस के चलते टूर्नमेंट को बीच में ही बंद करना पड़ा। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'सबसे बड़ा बदलाव जो इस टीम में हुआ है वह यह कि 2019 में डेथ ओवर्स में उनके गेंदबाजों की खूब पिटाई हो रही थी। 2020 में यह ग्राफ नीचे जाना शुरू हुआ और 2021 में यह और नीचे गया। इसका अर्थ है कि 2019 तक जहां टीम 12-13 रन प्रति ओवर दे रही थी वहीं अब यह 10 से नीचे आ गया था। इसमें भी तब जब हर्षल पटेल ने दो महंगे ओवर्स फेंके। इसका अर्थ है कि वे काफी चीजें अच्छी कर रहे थे।' इसके साथ ही चोपड़ा ने डेथ ओवर्स में बैंगलोर की कामयाबी का काफी श्रेय हर्षल पटेल को दिया। उन्होंने कहा, 'इस बदलाव का सबसे बड़ा कारण हर्षल पटेल था। उन्होंने विकेट लिए और उनके सिर पर पर्पल कैप थी। जब उन्होंने मुंबई के खिलाफ पहले मैच में पांच विकेट लिए, बदलाव की शुरुआत हो गई, उन्हें यकीन हो गया कि वह लगातार ऐसा कर सकते हैं।' चोपड़ा ने कहा, 'मोहम्मद सिराज कितनी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने आंद्रे रसल को एक ओवर फेंका जिसमें उन्होंने लगातार वाइड यॉर्कर फेंकी। उन्होंने एक भी ऐसी गेंद नहीं फेंकी जिस पर छक्का लगाया जा सके। शाहबाज अहमद बीच के ओवरों में आए। उन्होंने एक ओवर फेंका और उसमें कुछ विकेट निकाले। गेंदबाजी विभाग में प्रदर्शन काफी अच्छा हो रहा था।'

विराट कोहली और केन विलियमसन में कौन बेस्ट, आपस में भिड़े वॉन और बट May 16, 2021 at 05:58AM

लंदन भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और न्यूजीलैंड के उनके समकक्ष केन विलियमसन (Kane Williamson) में कौन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (Who is best Kane and Virat) है, इस मुद्दे पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और पाकिस्तान के सलमान बट (Salman Butt) के बीच रविवार को जुबानी जंग छिड़ गई। वॉन ने बट पर कटाक्ष करते हुए यहां तक कह दिया कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को मैच फिक्स (Salman Butt Match Fixing) करते समय भी इसी तरह की स्पष्टता दिखानी चाहिए थी। इसकी शुरुआत वॉन (Vaughan) के न्यूजीलैंड के मेजबान प्रसारक स्पार्क स्पोर्ट को दिए गए इंटरव्यू से हुई जिसमें उन्होंने कहा कि यदि विलियमसन भारतीय होता (If Williamson would have been Indian) तो उन्हें विश्व का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आंका जाता। उन्होंने कहा, ‘लेकिन ऐसा नहीं है और आपको यह कहने का अधिकार नहीं है कि विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ नहीं है क्योंकि सोशल मीडिया पर लोग आप पर बरसने लगेंगे। इसलिए कुछ अधिक क्लिक और लाइक के लिए आप कहते हो कि विराट सर्वश्रेष्ठ है। केन विलियमसन भी सभी प्रारूपों में समान रूप से सर्वश्रेष्ठ है।’ स्पॉट फिक्सिंग मामले के कारण 2010 में 10 साल (जिसे बाद में पांच साल कर दिया गया) का प्रतिबंध झेलने वाले बट ने कोहली (Kohli vs Williamson) और विलियमसन के बीच गैरजरूरी तुलना करके विवाद पैदा करने के लिए वॉन की कड़ी आलोचना की। बट ने कहा, ‘कोहली ऐसे देश से है जहां की जनसंख्या बहुत अधिक है और इसलिए उनके प्रशंसकों की संख्या अधिक है। इसके अलावा वर्तमान समय में दुनिया के किसी भी अन्य बल्लेबाज के नाम पर 70 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज नहीं हैं। वह लंबे समय से बल्लेबाजी रैंकिंग में दबदबा बनाए हुए है क्योंकि उसका प्रदर्शन बेजोड़ रहा है। इसलिए तुलना का क्या मतलब बनता है।’ उन्होंने कहा, ‘और इन दोनों के बीच तुलना कौन कर रहा है? माइकल वॉन। वह इंग्लैंड के लिए अच्छा कप्तान रहा होगा लेकिन वह जिस तरह से बल्लेबाजी करते थे वह आंकड़ों में नहीं दिखता है। वह अच्छे टेस्ट बल्लेबाज थे लेकिन उन्होंने वनडे में एक भी शतक नहीं लगाया। ’ वॉन इससे चिढ़ गए और उन्होंने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में स्पॉट फिक्सिंग के बहाने बट की खिल्ली उड़ाई। वॉन ने ट्वीट किया, ‘मुझे नहीं पता कि हेडलाइन क्या है लेकिन मैंने देखा है कि सलमान ने मेरे बारे में क्या कहा है। वह अपने विचार रखने के लिए स्वतंत्र है लेकिन मैं चाहता था कि 2010 में जब वह मैच फिक्स कर रहे थे तब भी उनके दिमाग में इस तरह के स्पष्ट विचार होते।’

UEFA वुमेन्स चैंपियन्स लीग:बार्सिलोना ने चेल्सी को 4-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया; बार्सिलोना पहली टीम जिसके पुरुष और महिला दोनों ने चैंपियंस लीग का खिताब जीते हैं May 16, 2021 at 05:25PM

नडाल 10वीं बार इटैलियन ओपन चैम्पियन:फाइनल में नोवाक जोकोविच को हराया, अब दोनों खिलाड़ियों की नजरें 24 मई से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन पर May 16, 2021 at 03:20PM

IPL 2022 के लिए 2 नई टीमें:दो महीने बाद टेंडर निकाल सकता है BCCI, पहले मई में होना था; पढ़िए उन 4 शहरों और बिजनेसमैन के बारे में जो बोली के मामले में सबसे आगे हैं... May 16, 2021 at 02:24PM

विराट के नाम 70 शतक, आपके नाम कितने? पाक क्रिकेटर के जवाब से तिलमिला गए माइकल वॉन May 16, 2021 at 02:01AM

नई दिल्लीइंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) को भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की आलोचना करना भारी पड़ता दिख रहा है। फैंस का गुस्सा क्या कम था जो इंटरनैशनल लेवल के खिलाड़ी भी उन्हें करारा जवाब दे रहे हैं। पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने ऐसा करारा जवाब दिया है, जिसके बाद वॉन की झुझलाहट उनके एक ट्वीट में देखने को मिला। वॉन ने बट को फिक्सिंग की याद दिलाई, जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद रही होगी। सलमान ने विराट की तारीफ कीसलमान ने माइकल वॉन के कॉमेंट का जवाब देते अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- विराट कोहली ऐसे देश के लिए खेलते हैं, जिसकी पॉपुलेशन काफी है। निश्चित तौर पर उनकी फैन फालोइंग अधिक होगी। इसके अलावा उनका प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है। विराट कोहली के नाम इस वक्त 70 शतक (27 टेस्ट और 43 वनडे) हैं, जो मौजूदा दौर में कोई क्रिकेटर नहीं कर सका है। वॉन को करारा जवाब: बोले- वनडे में एक भी शतक नहींरैंकिंग की बात करते हुए उन्होंने कहा- विराट लंबे समय तक बल्लेबाजों की रैंकिंग में डॉमिनेट किया है। ऐसा तब होता है जब कोई बल्लेबाज लगातार बेहतर प्रदर्शन करता है। मुझे समझ में नहीं आता है कि उनकी और केन विलियमसन की तुलना कैसे कर रहे हैं वॉन। बट ने वॉन पर हमला बोलते हुए ऐसी बात कह दी, जो विराट के फैंस का दिल जीत लेगी। उन्होंने आगे कहा- माइकल वॉन इंग्लैंड के बेहतरीन कप्तान थे और वर्षों तक ओपनिंग की। लेकिन वनडे में एक भी शतक नहीं लगा पाए। अगर ओपनर शतक नहीं लगा पाया हो करियर में तो चर्चा करना बेकार है। बता दें कि वॉन ने 86 वनडे खेले, लेकिन एक भी शतक नहीं बना पाए। वॉन ने दिलाई फिक्सिंग की यादइसके जवाब में माइकल वॉन ने सलमान बट निजी टिप्पणी की। उन्होंने 2010 में मैच फिक्सिंग याद दिलाते हुए ट्वीट किया। उन्होंने एक वेबसाइट की खबर को रीट्वीट करते हुए लिखा- पता नहीं हेडलाइन क्या है... लेकिन मैंने देखा कि सलमान ने मेरे बारे में क्या कहा है... यह ठीक है और उन्होंने अपनी राय दी है, लेकिन काश 2010 में जब वह मैच फिक्सिंग कर रहे थे तो उनके मन में इस तरह के स्पष्ट सोच होती। जाफर ने दिया था जवाबइससे पहले जाफर ने बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन (Hrithik Roshan) की ओर इशारा करते हुए ट्वीट किया, ' एक्स्ट्रा उंगली रितिक के पास है पर करता माइकल वॉन है।' जाफर इससे पहले भी वॉन को करारा जवाब दे चुके हैं। माइकल वॉन ने कोहली को लेकर कही थी ये बातवॉन ने स्पार्क स्पोर्ट से कहा था, ' यदि केन विलियमसन (Kane Williamson) भारतीय होते तो वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते। लेकिन विराट कोहली के रहते उन्हें कभी भी ऐसा नहीं कहा जाएगा। क्योंकि वो भारतीय नहीं हैं। आप यह नहीं कह सकते कि विराट महान नहीं हैं क्योंकि आपको सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ेगा। इसलिए लोग कुछ लाइक्स, क्लिक और सब्सक्राइबर पाने के लिए विराट को महान कहते हैं। केन विलियमसन तीनों फॉर्मेट में उनके समान ही हैं। मेरी नजर में जिस तरह विलियमसन मैदान पर शांत और संयमित होकर खेलते हैं वह वाकई कमाल का है।' '...क्योंकि विलियमसन के इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स नहीं हैं'बकौल वॉन, ' केन विलियमसन अधिक सफल रहे हैं। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि मैं न्यूजीलैंड में बोल रहा हूं। मुझे लगता है कि केन विलियमसन तीनों फॉर्मेट में महान खिलाड़ियों के बराबर हैं। निश्चिततौर पर वह विराट कोहली के बराबर हैं। वह विराट की बराबरी नहीं कर सकते क्योंकि इंस्टाग्राम पर उनके 100 मिलिमयन फॉलोअर्स नहीं हैं और वह विज्ञापनों के जरिए भारी भरकम कमाई नहीं करते हैं।' टीम इंडिया को इंग्लैंड में न्यूजीलैंड से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। ऐसा पहली बार नहीं है जब वॉन ने कोहली के लिए इस तरह की बात कही हो बल्कि इससे पहले भी वह टीम इंडिया की आलोचना करते रहे हैं।

टिम पेन का छलका दर्द, बोले- कोहली विरोधी टीम को उसी के प्लान में फंसा देते हैं May 16, 2021 at 01:23AM

मेलबर्न, 16 मई (भाषा) ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और वह विरोधी टीम पर उसी के अंदाज में प्रहार करते हैं।

उन्होंने 2018-19 में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि वह भारतीय कप्तान के ‘प्रतिस्पर्धी रवैये’ को हमेशा ‘याद’ रखेंगे।

इस 36 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के पोडकास्ट ‘ गिली एंड गोस’ में कहा, ‘‘ विराट कोहली के लिए मैंने कई बार कहा है कि वह उस प्रकार के खिलाड़ी है जिसे आप अपनी टीम में रखना पसंद करेंगे। वह प्रतिस्पर्धी है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उनके (कोहली) खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण है और वह आपकी चाल में नहीं फंसते है क्योंकि वह खेल में बहुत अच्छे और प्रतिस्पर्धी है।’’

कोहली की अगुवाई में भारत ने 2018-19 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला में हराया था। भारत ने बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला को 2-1 से जीता था और पूरी श्रृंखला के दौरान दोनों कप्तानों के बीच कई बार जुबानी जंग देखने को मिली थी।

पेन ने कहा, ‘‘ हां, चार साल पहले उनसे मतभेद हुए थे। वह ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें मैं हमेशा याद रखूंगा।’’

बॉल टेंपरिंग कांड: बेनक्रॉफ्ट ने उखाड़े गड़े-मुर्दे, हो सकता है CA में बवाल, स्मिथ-वॉर्नर भी थे आरोपी May 16, 2021 at 02:02AM

सिडनीक्रिकेट स्ट्रेलिया (सीए) ने कहा है कि 2018 बॉल टेंपरिंग मामले को लेकर अगर किसी के पास कोई नई जानकारी हो तो वह आगे आकर बताएं। सीए का बयान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बैन बेनक्रॉफ्ट के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने हाल में कहा था कि दक्षिण अफ्रीका में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान हुए बॉल टेंपरिंग योजना को लेकर गेंदबाज पहले से ही अवगत थे। 2018 में हुए बॉल टेंपरिंग मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का जबकि डेविड वॉर्नर तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ को 12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया था। क्रिकइंफो ने सीए के प्रवक्ता के हवाले से कहा, ‘सीए ने साफतौर पर कहा है कि अगर 2018 के केपटाउन टेस्ट मैच को लेकर किसी को कोई भी जानकारी हो तो वो आगे आकर इसे बताएं। उस टाइम जो जांच हुई थी वो काफी गहनता से हुई थी। तब से लेकर किसी ने भी ऐसी नई जानकारी नहीं दी थी जिससे जांच पर सवाल उठ सके।’ बेनक्रॉफ्ट ने द गार्जियन से बातचीत में कहा था, ‘हां,। मैं जो करना चाहता था, वह अपने स्वयं के कार्यों और भाग के लिए जिम्मेदार और जवाबदेह होना था। हां, जाहिर है कि मैंने जो किया उससे गेंदबाजों को फायदा हुआ और इसके बारे में गेंदबाजों को पता था।’ उन्होंने कहा था, 'मुझे लगता है कि मैंने जो किया उसकी जिम्मेदारी खुद लेना चाहता था। मैंने गेंदबाजों को फायदा पहुंचाया और इस बारे में शायद उन्हें भी पता था।’

एक हाथ में बंदूक तो दूसरे में किताब, चैंपियनशिप के दौरान BA की परीक्षा भी देंगी मनु May 16, 2021 at 01:06AM

नई दिल्लीओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी भारतीय निशानेबाज मनु भाकर क्रोएशिया की राजधानी जगरेब में आयोजित होने वाली यूरोपीय चैंपियनशिप में भाग लेने के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखेंगी और वहीं से स्नातक की परीक्षाएं देंगी। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम महिला कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक कर रही भाकर की परीक्षाएं 18 मई से शुरू होंगी जबकि ओसिजेक में होने वाली यूरोपीय चैंपियनशिप का आगाज 20 मई से होगा। भारत इस प्रतियोगिता में आमंत्रित टीम के रूप में भाग ले रहा है। भाकर के लिए हालांकि यह राहत की बात है कि उनकी परीक्षा और प्रतियोगिताओं की तारीखें आपस में टकरा नहीं रही है। उन्होंने कहा, 'मैं दोनों से सामंजस्य बैठा लूंगी जैसा कि मैंने अतीत में भी किया है। अच्छी बात यह है कि प्रतियोगिताओं के दिन परीक्षा नहीं है। ऐसे में इसमें परेशानी नहीं होगी।' भाकर हालांकि पढ़ाई को बहुत महत्वपूर्ण मानती हैं, लेकिन तोक्यो ओलिंपिक के कारण फिलहाल निशानेबाजी प्रतियोगिता उनकी प्राथमिकता है। इस ओलिंपिक में भारत की बड़ी पदक उम्मीदों में शामिल इस खिलाड़ी ने कहा, 'यह ओलिंपिक का वर्ष है और मैं मेरा पूरा ध्यान अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश को गौरवान्वित करने पर है।' युवा ओलिंपिक, आईएसएसएफ विश्व कप और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी इस खिलाड़ी के पिता रामकृष्ण भाकर ने कहा, 'वह अपनी पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर है, लेकिन अगर उसकी प्रतियोगिता और परीक्षा के बीच टकराव होता है, तो वह खेल को चुनती है।’ यह 19 साल की खिलाड़ी निशानेबाजी के सामानों के साथ परीक्षा की तैयारी के लिए अपनी पुस्तकें भी साथ ले कर गई है। वह अपने उत्तर लिखने के बाद मोबाइल स्कैनर की मदद से उसे ऑनलाइन तरीके से भेजेंगी। भाकर को तोक्यो ओलिंपिक में तीन स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए चुना गया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत:BCCI के चार्टर्ड फ्लाइट से कल 40 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और स्टाफ घर लौटेंगे; CA ने बोर्ड और IPL फ्रेंचाइजी की तारीफ की May 16, 2021 at 01:18AM

इंग्लैंड टीम को लगा बड़ा झटका, फिर उभरी इस खतरनाक तेज गेंदबाज की चोट May 15, 2021 at 08:43PM

लंदनइंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में खेलना संदिग्ध है क्योंकि केंट के खिलाफ ससेक्स की ओर से काउंटी चैंपियनशिप मुकाबले में खेलते हुए उनकी कोहनी की पुरानी चोट फिर उभर आई।छब्बीस साल का यह तेज गेंदबाज अतीत में भी कोहनी की चोट से परेशान रहा है जिसके कारण वह भारत के खिलाफ दो टेस्ट और फिर फिलहाल निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाए। इसके अलावा वह 2020 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी नहीं खेल पाए थे। चोट के बाद वापसी करते हुए ससेक्स की ओर से अपना पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेल रहे आर्चर ने पहली पारी में 29 रन देकर दो विकेट चटकाए। यह तेज गेंदबाज हालांकि दूसरी पारी में सिर्फ पांच ओवर ही फेंक सका और उन्होंने कोहनी में सूजन की शिकायत की। ससेक्स के मुख्य कोच इयान सालिस्बरी ने शनिवार को कहा, ‘अगर आप आज के दिन को देखें तो वह कल गेंदबाजी नहीं कर पाएगा। आपको ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) से पूछना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘जब भी जोफ्रा गेंदबाजी नहीं कर पाता है तो एक नेतृत्वकर्ता और टीम के रूप में आप हताश होते हो। लेकिन ऐसा होता है। खेलों में लोग चोटिल होते हैं। यही जीवन है।’ सालिस्बरी ने कहा, ‘वह अब भी मैदान पर उतरने का इच्छुक है क्योंकि वह चाहता है कि ससेक्स जीते। उन्हें (ईसीबी) उसे इस मैच में खेलने की स्वीकृति देनी होगी। वह हमारा खिलाड़ी नहीं है इसलिए उनसे स्वीकृति लेनी होगी।’ इंग्लैंड को दो जून से दो टेस्ट की सीरीज में न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है। इस सीरीज के लिए मंगलवार को टीम की घोषणा होने की उम्मीद है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद इंग्लैंड को भारत के खिलाफ स्वदेश में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत चार अगस्त से होगी।

इंग्लैंड में फिरकी का चला जादू, इस गेंदबाज ने एक पारी में झटक डाले 9 विकेट May 15, 2021 at 11:12PM

नई दिल्ली दक्षिण अफ्रीका के ऑफ ब्रेक गेंदबाज सिमोन हार्मर (Simon Harmer) ने काउंटी क्रिकेट में कमाल कर दिया है। इंग्लैंड में जारी काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में हार्मर ने एसेक्स की ओर से खेलते हुए डर्बीशायर (Essex vs Derbyshire) के खिलाफ एक पारी में कुल 9 विकेट चटकाए। हार्मर के करियर की यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है हार्मर के करियर का यह बेस्ट प्रदर्शन है। उन्होंने 25.5 ओवर की गेंदबाजी में 9 ओवर मेडन रखते हुए 80 रन देकर कुल 9 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। 32 वर्षीय हार्मर की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर एसेक्स ने डर्बीशायर को 146 रन पर ढेर कर दिया। डर्बीशायर के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके डर्बीशायर के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। एसेक्स की ओर से एक विकेट डैन लॉरेंस के खाते में गया। एसेक्स ने अपनी पहली पारी 3 विकेट पर 412 रन बनाकर घोषित की थी। फॉलोआन खेलने पर मजबूर डर्बीशायर की टीम दूसरी पारी में एक विकेट पर 97 रन बना चुकी है। हार्मर ने 5 टेस्ट मैचों में 20 विकेट चटकाए हार्मर ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 5 टेस्ट मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं। 156 फर्स्ट क्लास मैचों में हार्मर के नाम 668 विकेट दर्ज हैं। काउंटी में खेलकर खुद को तैयार कर रहे इंग्लिश खिलाड़ी इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी इस समय काउंटी क्रिकेट में खेलकर खुद को आगामी टूर्नामेंट्स के लिए तैयार कर रहे हैं। जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम 2 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। दूसरा टेस्ट मैच 10 जून से खेला जाएगा। इसके बाद इंग्लैंड का सामना टीम इंडिया से होगा। भारत और इंग्लैंड की टीमें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने सामने होंगी

21 हजार दर्शकों ने स्टेडियम में बैठकर एफए कप के फाइनल का उठाया लुत्फ May 15, 2021 at 11:39PM

लंदन बेल्जियम के मिडफील्डर योरी टिलेमेंस के विजयी गोल की मदद से लिसेस्टर सिटी ने फाइनल में चेल्सी को 1-0 से हराकर अपने क्लब के 137 साल के इतिहास में पहली बार एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया। डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 21000 दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए इस मैच में मैच का एकमात्र गोल टिलेमेंस ने 63वें मिनट में किया। हालांकि 89वें मिनट में चेल्सी ने लगभग बराबरी का गोल दाग ही दिया था, लेकिन इसे आफसाइड करार दे दिया गया। लिसेस्टर सिटी को इससे पहले चार बार एफए कप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। टीम का 2016 में इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीतने के बाद से यह पहला बड़ा खिताब है। टीम ने अब तक तीन लीग कप भी जीते हैं। बोरूसिया डॉर्टमंड के साथ 2017 में जर्मन कप और पिछले साल पेरिस सेंट जर्मेन के साथ फ्रेंच कप जीतने वाले चेल्सी के कोच थॉमस टूचेल इस बार अपने नए क्लब के साथ खिताब जीतने में विफल रहे। साथ ही टीम अपना नौवां एफए कप खिताब जीतने से भी चूक गई। चेल्सी और लिसेस्टर सिटी अब मंगलवार को भी प्रीमियर लीग में आमने सामने होगी, वहां हारने वाली टीम चैंपियंस लीग के अगले सीजन में जगह बनाने से चूक सकती है। चेल्सी को साथ ही 29 मई को पोर्टो में मैनचेस्टर सिटी के साथ चैंपियंस लीग का फाइनल खेलना है।

विहारी से प्रेरित होकर लोगों की मदद में जुटे बालाजी:चेन्नई में क्वारैंटाइन रहते हुए गरीब कर्मचारियों की आर्थिक मदद कर रहे; 10 दिन पहले खुद भी संक्रमित हुए थे May 15, 2021 at 10:55PM

...तो इस तरह तोक्यो ओलिंपिक की तैयारी कर रही हैं सिंधु, कोच ने बनाया खास प्लान May 15, 2021 at 09:23PM

नई दिल्ली ओलिंपिक से पहले टूर्नामेंटों में हिस्सा नहीं ले पाना भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों की बड़ी चिंता है। लेकिन स्टार शटलर पीवी सिंधु के साथ ऐसा नहीं है जिन्हें कोरिया के अपने कोच पार्क तेइ सेंग पर विश्वास है कि वह उनके लिए ट्रेनिंग में ही मैच जैसी स्थिति तैयार करेंगे। कोविड-19 महामारी के कारण बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) को भारत, मलेशिया और सिंगापुर में बाकी बचे तीन ओलंपिक क्वॉलीफायर टूर्नामेंट रद्द करने के लिए बाध्य होना पड़ा। जुलाई-अगस्त में होने वाले ओलिंपिक से पहले ये तीनों अंतिम क्वॉलीफाइंग प्रतियोगिताएं थी। 'अब हमारे पास और कोई विकल्प नहीं है' यह पूछने पर कि क्या प्रतियोगिताओं के रद्द होने से तैयारियों पर असर पड़ेगा, सिंधु ने कहा, 'हम सोच रहे थे कि ओलिंपिक से पहले सिंगापुर में आखिरी प्रतियोगिता होगी लेकिन अब हमारे पास और कोई विकल्प नहीं है इसलिए मैं अलग अलग खिलाड़ियों के खिलाफ मुकाबले खेल रही हूं और मेरे कोच पार्क ट्रेनिंग के दौरान मेरे लिए मैच जैसी स्थिति तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'अलग अलग खिलाड़ियों के खेलने की शैली अलग होती है जैसे ताइ जू यिंग या रतचानोक इंतानोन के खेलने की शैली अलग है लेकिन मेरे मार्गदर्शन के लिए पार्क मौजूद हैं जिससे कि मैं तैयारी कर सकूं। बेशक हम एक दूसरे के खिलाफ कुछ महीनों के बाद खेलेंगे और हमारे खेल में कुछ नया होगा इसलिए मुझे इसके लिए तैयारी करनी होगी।' गाचीबाउली इंडोर स्टेडियम में ट्रेनिंग कर रही हैं सिंधू सिंधु ओलिंपिक के लिए क्वॉलीफाई कर चुके अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग नहीं कर रही हैं। वह तेलंगाना के गाचीबाउली इंडोर स्टेडियम में ट्रेनिंग कर रही हैं और अपनी फिटनेस ट्रेनिंग सुचित्रा अकादमी में करती हैं। पच्चीस साल की इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंटों को रद्द करने के बीडब्ल्यूएफ के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि यह दुखद है कि प्रतियोगिताएं नहीं खेली जा सकीं लेकिन खेल से अधिक महत्वपूर्ण जीवन है। 'पूरी दुनिया थम सी गई है' सिंधु ने कहा, ‘यह दुखद है कि पूरी दुनिया थम सी गई है लेकिन खिलाड़ियों से पहले हम इंसान हैं और जीवन सबसे महत्वपूर्ण है।' उन्होंने कहा, ‘अगर टूर्नामेंट होते हैं तो हमें नहीं पता कि हम सुरक्षित होंगे या नहीं, हम सोच सकते हैं कि हम सुरक्षित होंगे लेकिन हम सुनिश्चित नहीं हो सकते क्योंकि हमें नहीं पता कि वायरस कहां से आ जाएगा।' गत विश्व चैंपियन सिंधु ने कहा कि ओलंपिक जैसी शीर्ष प्रतियोगिता में आयोजकों और खिलाड़ियों के लिए कोविड-19 से जुड़े नियमों का पालन करना मुश्किल काम होगा और सभी को इस चुनौती के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा, 'सभी देशों के कोविड-19 से जुड़े अपने नियम हैं। थाईलैंड में प्रत्येक दूसरे या तीसरे दिन हमारा परीक्षण होता था, ऑल इंग्लैंड में साथ यात्रा करने वालों में एक मामला आने के बाद पूरे दल को टूर्नामेंट से हटना पड़ा लेकिन हमें ऐसी चीजों से निपटना होगा।' 'निश्चित तौर पर यह मुश्किल काम है' सिंधु ने कहा, 'मैंने सुना है कि ओलिंपिक में प्रत्येक दिन हमारा परीक्षण होगा। खेलने से पहले हमें आरटी-पीसीआर परीक्षण में नेगेटिव आना होगा और मैच के बाद दोबारा परीक्षण होगा, निश्चित तौर पर यह मुश्किल काम है।' इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में साइना नेहवाल और बी साई प्रणीत जैसे शीर्ष खिलाड़ियों को गलत पॉजिटिव नतीजों के कारण हटना पड़ा और सिंधु ने उम्मीद जताई कि ओलिंपिक के दौरान ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा, 'यह ओलिंपिक है और वहां इतने सारे देशों के इतने सारे खिलाड़ी होंगे लेकिन उन्हें काफी सतर्क भी रहना होगा। एक खिलाड़ी के रूप में हमें तैयारी करनी होगी और उम्मीद करनी होगी कि अगले कुछ महीनों में सब कुछ सही रहेगा।' 'यह कभी भी फैल सकता है' दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी ने कहा, 'जब तक आप अपना ख्याल नहीं रखते तब तक यह कभी भी फैल सकता है। इसलिए हालात मुश्किल हैं। इस साल अब तक प्रदर्शन अच्छा रहा है। एक खिलाड़ी के रूप में मैं सुधार कर रही हूं। मेरे कोच ने मेरे खेल का आकलन किया है इसलिए ओलिंपिक को लेकर उत्सुक हूं। मेरे पिता ने भी मेरी काफी मदद की है।'

टोक्यो ओलिंपिक पर विवाद जारी:जापानी कंपनी राकुटेन के CEO ने समर गेम्स को सुसाइड मिशन बताया; PM योशिहिदे ने सफल टूर्नामेंट का भरोसा दिलाया May 15, 2021 at 10:17PM

टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल:साहा और प्रसिद्ध अब तक कोरोना पॉजिटिव, राहुल भी अपेंडिसाइटिस से जूझ रहे; क्या 19 मई से पहले ये तीनों खिलाड़ी फिट हो पाएंगे? May 15, 2021 at 09:06PM

नीतीश राणा की पत्नी संग ठुमके लगाते नजर आए शुभमन गिल, वीडियो वायरल May 15, 2021 at 08:03PM

नई दिल्ली युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) का आईपीएल 2021 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। गिल इस समय आगामी इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में जुटे हुए हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड में पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इसके बाद मेजबान इंग्लैंड और टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2021 Final) का फाइनल मैच 18 जून से साउथैम्प्टन में खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें इस समय अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं। गिल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की ओर से खेलते हैं। केकेआर की ओर से खेलने वाले ओपनर नीतीश राणा (Nitish Rana) की पत्नी साची मारवाह (Saachi Marwah) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गिल सहित राणा, कमलेश नागरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) और साची डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साची की ओर से इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया यह वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। कमलेश नागरकोटि ने इसपर रिएक्ट किया है। नागरकोटि ने हार्ट वाले इमोजी के साथ कॉमेंट बॉक्स में बहुत प्यारा लिखा। यह वीडियो आईपीएल 2021 के दौरान का लगता है। आईपीएल 2021 को 4 मई को स्थगित कर दिया गया ये तीनों खिलाड़ी आईपीएल में एक ही फ्रैंचाइजी की ओर से खेलते हैं और अच्छे दोस्त हैं। कड़े बायो बबल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने 4 मई को आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। गिल ने 7 मैचों में 132 रन बनाए आईपीएल के इस सीजन में गिल ने 7 मैचों में 132 रन जुटाए वहीं राणा ने 7 मैचों में 201 रन बनाए। नीतीश ने इस सीजन दो अर्धशतक भी जमाए। केकेआर ने आईपीएल 2021 में 7 मैच खेले जिसमें उसे सिर्फ 2 में जीत मिली जबकि 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा।

बीसीसीआई रेफरी राजेंद्रसिंह जडेजा का निधन, कोरोना से थे संक्रमित May 15, 2021 at 07:43PM

रोजकोट सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के रेफरी राजेंद्रसिंह जडेजा का कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन हो गया। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने रविवार को यह जानकारी दी। जडेजा 66 साल के थे। एससीए ने बयान में कहा, 'एससीए में सभी राजेंद्रसिंह जडेजा के असामयिक निधन से दुखी हैं जो सौराष्ट्र के अतीत के सबसे शानदार क्रिकेटरों में से एक थे। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए आज तड़के उनका निधन हुआ।' जडेजा दाएं हाथ के उम्दा तेज गेंदबाज होने के अलावा अच्छे ऑलराउंडर भी थे। उन्होंने 50 प्रथम श्रेणी और 11 लिस्ट ए मैचों में क्रमश: 134 और 14 विकेट चटकाए। उन्होंने इन दोनों प्रारूपों में क्रमश: 1,536 और 104 रन भी बनाए। जडेजा 53 प्रथम श्रेणी, 18 लिस्ट ए और 34 टी20 मैचों में बीसीसीआई के आधिकारिक रेफरी भी रहे। वह सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के चयनकर्ता, कोच और टीम मैनेजर भी रहे। बीसीसीआई और एससीए के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने कहा, 'राजेंद्रसिंह जडेजा स्तर, शैली, नैतिकता और शानदार क्रिकेट क्षमता वाले व्यक्ति थे। क्रिकेट के प्रति उनका समर्पण और योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।' एससीए अध्यक्ष जयदेव शाह ने भी उनके निधन पर शोक जताया, 'यह विश्व क्रिकेट की बड़ी हानि है। राजेंद्र सर जिन लोगों से मैं मिला उनमें सबसे शानदार व्यक्तियों में से थे। मैं भाग्यशाली रहा कि उनके हमारे मुख्य कोच, मैनेजर और मार्गदर्शक रहते मैंने कई मैच खेले।'