Saturday, April 18, 2020

आईसीसी ने कहा- कोरोना के कारण दुनियाभर में क्रिकेट रुका, लेकिन भ्रष्टाचार नहीं; मैच फिक्सरों से सावधान रहें खिलाड़ी April 18, 2020 at 08:21PM

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट समेत खेल जगत की सभी टूर्नामेंट्स टाले या रद्द कर दिए गए हैं। विश्व की एक तिहाई आबादी लॉकडाउन के कारण घरों में कैद है। ऐसे समय में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सभी क्रिकेटर्स को मैच फिक्सरों और भ्रष्टाचारियों से सावधान रहने के लिए कहा है। आईसीसी के एंटी-करप्शन डिपार्टमेंट के चीफ एलेक्स मार्शल ने शनिवार को यह बात कही।

एलेक्स ने कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय, घरेलू क्रिकेट समेत सभी खेल टूर्नामेंट अस्थायी तौर पर रोक दिए गए हैं, लेकिन भ्रष्टाचारी अभी भी सक्रिय हैं। नतीजतन हमारा काम अब सभी सदस्यों, खिलाड़ियों, एसोसिएशन और एजेंट्स को आगाह करना है। हम इन सभी के साथ बात कर संपर्क साधे हुए हैं।’’

इस समय ज्यादातर खिलाड़ी सोशल मीडिया पर एक्टिव
एलेक्स इंग्लैंड के पूर्व पुलिस प्रमुख भी रह चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लॉकडाउन के कारण ज्यादातर खिलाड़ी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। ऐसे समय में कई भ्रष्टाचारी उनसे संपर्क साध कर रिश्ते बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ताकी खेल शुरू होने के बाद वे अपना भ्रष्टाचार का खेल शुरू कर सकें। हम इन सभी पर नजर बनाए हैं। साथ ही इन सभी संगठनों को उजागर करने के लिए संबंधित संस्थाओं, एसोसिएशन और खिलाड़ियों से संपर्क में हैं। साथ ही उन्हें आगाह भी किया है।’’

एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरा
कोरोनावायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) समेत जून तक के सभी क्रिकेट टूर्नामेंट्स टाल दिए गए हैं। इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप और यूएई में होने वाले एशिया कप पर भी सस्पेंस बरकरार है। इन दो बड़े टूर्नामेंट के अलावा भारतीय टीम को जून-जुलाई में श्रीलंका से उसी के घर में 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। इसके बाद अगस्त में जिम्बाब्वे दौरे पर 3 वनडे खेलने हैं। साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में ही 4 टेस्ट और 3 वनडे भी खेलना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईसीसी के एंटी-करप्शन डिपार्टमेंट के चीफ एलेक्स मार्शल (बाएं) ने कहा- हम सभी सोशल मीडिया यूज कर रहे खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए हैं। -फाइल फोटो

डेब्यू टेस्ट, पहली पारी में 19 नो बॉल.. टीम से OUT April 18, 2020 at 07:42PM

नई दिल्लीकोई भी खिलाड़ी अपने डेब्यू मैच में कमाल करना चाहता है जिससे उसे आगे और मौके मिलें लेकिन अगर कोई पहले ही मैच में खराब प्रदर्शन करे तो उसके लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है। ऐसे ही एक पूर्व क्रिकेटर हैं वेस्ट इंडीज के पैटरसन थॉम्पसन। पूर्व पेसर पैटरसन ने आज ही के दिन यानी 19 अप्रैल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया लेकिन इस मैच में उनका प्रदर्शन इतना खराब रहा कि करीब 6 महीने तक वह टीम से बाहर रहे और करियर में केवल 2 ही टेस्ट मैच खेल सके। पढ़ें, बारबाडोस में जन्मे पैटरसन न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन में 19 अप्रैल 1996 को अपने इंटरनैशनल करियर का पहला मैच खेलने उतरे। इस मैच में पैटरसन ने 4 विकेट तो लिए लेकिन अपने पहले ही ओवर में 17 रन लुटा दिए। दूसरे ओवर में 8 और पहली पारी में 8 ओवर गेंदबाजी के बाद 2 विकेट लेकर 58 रन दिए। इस पारी में 19 नोबॉल रहीं। दूसरी पारी में 14 ओवर गेंदबाजी तो की लेकिन 77 रन दे डाले और 2 विकेट झटके। अगले ही टेस्ट में उनकी जगह लेग स्पिनर राजिंदर धनराज को टीम में शामिल कर लिया गया। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 1997 में अगला टेस्ट खेलने का मौका मिला और वहां उन्होंने 16 ओवर में 80 रन देकर 1 विकेट लिया। 48 वर्षीय पैटरसन ने करियर में 2 टेस्ट और 2 ही वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। उन्होंने टेस्ट करियर में कुल 5 और वनडे करियर में कुल 2 विकेट झटके। उन्होंने 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 70 विकेट अपने नाम किए।

बीमार पत्नी का इलाज नहीं करवा पा रहे धनबाद में फंसे क्रिकेटर नदीम, 350 से ज्यादा गरीब परिवारों को खाना खिला रहे April 18, 2020 at 06:40PM

कोरोनावायरस के कारण विश्व की एक तिहाई से भी ज्यादा की आबादी अपने घरों में कैद रहने के लिए मजबूर हो गई है। भारत में भी 21 दिन के लॉकडाउन को 19 दिन और बढ़ा दिया है। अब यह 3 मई तक चलेगा। इसके चलते भारतीय गेंदबाज शाहबाज नदीम अपनी बीमार पत्नी समन अख्तर का इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। लॉकडाउन के कारण वे अपनी ससुराल झारखड के धनबाद में ही फंस गए हैं। नदीम यहां 350 से ज्यादा गरीब परिवारों को मुफ्त खाना खिला रहे हैं।

समन अख्तर 4-5 महीने से फैटी लीवर का इलाज करा रही हैं। उनके कुछ टेस्ट के लिए कोलकाता जाना था। मुजफ्फरपुर के रहने वाले नदीम की ससुराल धनबाद के पास स्थित झरिया में है। यहां उनकी पत्नी को बेहतर मेडिकल सुविधा नहीं मिल पा रही है।

झारखंड-बंगाल बार्डर से नदीम को लौटाया
नदीम ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘‘पत्नी के एमआरआई समेत कुछ जरूरी टेस्ट होने हैं। यहां धनबाद में भी पता किया, लेकिन ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी। बंगाल सरकार से भी मदद के लिए बात की, लेकिन निराशा ही हाथ लगी। हाल ही में धनबाद जिला प्रशासन से अनुमति के बाद कोलकाता रवाना हो गए थे, लेकिन झारखंड-पश्चिम बंगाल बार्डर पर उन्हें रोक लिया गया।’’ धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव और नदीम के बचपन के कोच एसए रहमान ने बताया, ''उन्हें बंगाल में घुसने नहीं दिया गया। उन्होंने पुलिसवालों से कहा कि उनकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन किसी ने भी उनकी बात पर भरोसा नहीं किया।''

नदीम ने एकमात्र टेस्ट में 4 विकेट लिए
झारखंड की ओर से खेलने वाले मुजफ्फरपुर के नदीम ने भारतीय टीम के लिए एकमात्र टेस्ट खेला है। वे टेस्ट में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज और 296वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। कप्तान विराट कोहली ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में नदीम को मौका दिया था। इस एक टेस्ट की दोनों पारियों में नदीम ने 104 रन देकर 4 विकेट लिए थे। नदीम ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 117 मैचों में 443 विकेट लिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाहबाज नदीम (दाएं) को कप्तान विराट कोहली ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में मौका दिया था। इस एक टेस्ट की दोनों पारियों में नदीम ने 104 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

बीसीसीआई की मास्क फोर्स टीम में सचिन, गांगुली और विराट जैसे दिग्गज; मोदी ने कहा- टीम का हिस्सा बनें और जागरुकता लाएं April 18, 2020 at 05:33PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोरोनावायरस (कोविड-19) के खिलाफ लड़ाई के लिए मास्क फोर्स बनाई है। बीसीसीआई ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया है। इसमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरभ गांगुली, विराट कोहली और मिताली राज समेत भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी दिखाई दिए। सभी ने लोगों को घर में मास्क बनाने और उसे सार्वजनिक स्थलों पर पहनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने ट्वीट कर लोगों से मास्क फोर्स टीम का हिस्सा बनने और समाज में जागरुकता लाने की अपील की।

दरअसल, देश में कोरोना के कारण 3 मई तक लॉकडाउन लगा है। जुलाई तक के लगभग सभी खेल टूर्नामेंट्स टाले या रद्द किए जा चुके हैं। इस दौरान खेल जगत के सभी दिग्गजों ने लोगों से घर में रहने और मास्क पहनने की अपील की।

मोदी ने मास्क फोर्स टीम की पहल का स्वागत किया

वीडियो में सचिन ने कहा, ‘‘घर में मास्क बनाइए और मास्क फोर्स का हिस्सा बनिए। याद रखिए कि 20 सेकंड तक हाथ धोना है और सामाजिक दूरी भी बनाए रखनी है।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने बीसीसीआई की टीम मास्क फोर्स मुहिम का स्वागत किया है। मोदी ने लिखा, ‘‘आज का सबसे अहम टास्क...टीम मास्क फोर्स का हिस्सा बनें। छोटा लेकिन जरूरी बचाव हमें सुरक्षित रख सकता है। सबसे जरूरी है कि समाज में जागरुकता भी लाएं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया है। इसमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरभ गांगुली, विराट कोहली और मिताली राज समेत भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों ने जागरुकता संदेश दिया।

पेस-भूपति से कुछ सीखें फोगाट और ज्वाला गुट्टा April 18, 2020 at 05:42PM

नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर पूरे भारत में लॉकडाउन घोषित है और इस दौरान खेल जगत की दिग्गज हस्तियां भी अपने-अपने घरों पर समय बिता रही हैं। कुछ खाना बनाना सीख रहे हैं, कोई डांस वीडियो शेयर कर रहे हैं तो कुछ टिकटॉक पर ऐक्टिव हो गए हैं लेकिन रेसलर बबीता फोगाट ने सोशल मीडिया पर मुसीबत मोल ली। लॉकडाउन के दौरान जहां दिग्गज लिएंडर पेस और युगल में उनके साथी रहे महेश भूपति के बीच दोस्ती की फिर से उम्मीद नजर आई लेकिन बबीता और ज्वाला के बीच लगता है कि यह विरोध और आपसी मतभेद बढ़ाने वाला रहा। पढ़ें, अर्जुन अवॉर्डी महिला पहलवान बबीता फोगाट ने जमाती को लेकर एक ट्वीट किया जिससे कोहराम मच गया और खेल जगत की कुछ हस्तियां उनके सपॉर्ट में खड़ी नजर आईं तो कुछ ने विरोध जताया। रेसलर बजरंग पूनिया समेत कई लोगों ने बबीता के सपॉर्ट में ट्वीट किए तो वहीं शटलर ज्वाला गुट्टा किसी उनके विरोध में खड़ी नजर आईं। बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकीं बबीता ने जब जमाती को लेकर अपने विवादित बयान पर कायम रहने वाला वीडियो शेयर किया तो ज्वाला ने उस पर लिखा, 'सॉरी बबीता, मुझे नहीं लगता कि यह वायरस कोई धर्म देखता है। मैं आपसे बयान वापस लेने का आग्रह करती हैं। हम सभी खिलाड़ी हैं जिन्होंने महान देश का प्रतिनिधित्व किया है जो सेक्युलर और बहुत खूबसूरत है। जब हम जीते तो इन्हीं लोगों ने हमारी जीत का जश्न मनाया जैसे हमारी जीत ही उनकी जीत हो।' अर्जुन अवॉर्डी 36 साल की शटलर ज्वाला ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि वह हमेशा देश के लिए खेलीं और देशवासियों ने उनकी हर जीत का जश्न मनाया। इससे पहले ऐसे लगा जैसे लॉकडाउन ने भारत के महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और महेश भूपति के बीच दरार को तोड़ दिया है। 'इंडियन एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर इस भारतीय जोड़ी ने कई टूर्नमेंट साथ खेले और खिताब जीते लेकिन फिर निजी रिश्तों में कड़वाहट आ गई और जोड़ी टूट गई। अब लॉकडाउन के कारण इसमें करीबी आती नजर आ रही है। पेस ने रविवार को 'फ्राई पैन' चैलेंज स्वीकार करते हुए अपना और पूर्व साथी महेश भूपति का एक कोलाज वीडियो शेयर किया। पेस ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि यह वीडियो उन लोगों के लिए बनाया है जो उन्हें और उनके पूर्व ग्रैंड स्लैम विजेता साथी को एक साथ खेलते हुए देखना चाहते थे। भूपति ने अपने चार ग्रैंड स्लैम युगल खिताबों में से तीन पेस के साथ जोड़ी में जीते हैं। इस जोड़ी में हाल में दरार पड़ गई थी, और टेनिस कोर्ट के बाहर दोनों ने अपने रिश्तों के बारे में काफी कुछ कहा था। कई भारतीय टेनिस प्रेमी चाहते थे कि पेस और भूपति अगले साल होने वाले ओलिंपिक गेम्स में फिर से जोड़ी बनाएं और पुरुष युगल मुकाबले में उतरें।

कैरेबियन लीग से अलग होगी आईपीएल की विंडो, बीसीसीआई नहीं चाहता दोनों टूर्नामेंट्स में टकराव April 18, 2020 at 04:43PM

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के सीईओ पीट रसेल को उम्मीद है कि यह टी-20 लीग अपने कार्यक्रम के अनुसार सितंबर में होगी‌। वहीं बीसीसीआई आईपीएल के लिए अपनी अलग विंडो तलाशेगा क्योंकि वह नहीं चाहेगा कि तारीख में टकराव के कारण हमारे खिलाड़ी लीग में ना उतर सकें। संभावना जताई जा रही है कि बीसीसीआई सितंबर या अक्टूबर में आईपीएल का आयोजन करेगा। कोरोनावायरस के कारण एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन रद्द हो सकता है। सीपीएल 19 अगस्त से 26 सितंबर के बीच होना है। आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।

रसेल ने कहा ,‘हम उनसे टकराव नहीं चाहते। मुझे पता है कि बीसीसीआई शक्तिशाली है। लेकिन वे दूसरी लीग और खिलाड़ियों पर भी गौर करेंगे। मुझे लगता है कि आईपीएल सारे कैरेबियाई खिलाड़ियों को अपने टूर्नामेंट में खेलते देखना चाहेगा। ऐसे में सीपीएल से टकराव का कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि उनके अधिकांश कैरेबियाई स्टार हमारे साथ खेलेंगे। मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा करना चाहेंगे। वे अपनी विंडो तलाश सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम बिना विदेशी खिलाड़ियों के भी इस सीजन का आयोजन करा सकते हैं। हमारे पास अच्छे खिलाड़ियों का ग्रुप है। लेकिन यह हमारी प्राथमिकता नहीं है।’

बीसीसीआई ने बनाई मास्क फोर्स, जागरूक कर रहे भारतीय क्रिकेटर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी मिलकर कोरोनावायरस से लड़ाई में लोगों को जागरुक कर रहे हैं। बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में सचिन, विराट, द्रविड़ मिताली समेत 10 खिलाड़ी लोगों को घर बैठे खुद से मास्क बनाने की सलाह दे रहे हैं। सचिन ने 20 सेकंड तक हाथ धोने की भी सलाह दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के सीईओ पीट रसेल को उम्मीद है कि यह टी-20 लीग अपने कार्यक्रम के अनुसार सितंबर में होगी‌। -फाइल फोटो

खेल मंत्रालय और आईओए विवाद में रिजिजू का दखल April 18, 2020 at 04:45PM

नई दिल्लीराष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) के कामकाज में मंत्रालय के दखल की आईओए की शिकायत के बाद तनाव कम करने की कवायद में खेल मंत्री ने कहा कि संस्थागत तालमेल के रास्ते में व्यक्तियों का अवांछित आचरण बाधा नहीं बनना चाहिए। रिजिजू ने कहा कि आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने मीडिया रिपोर्ट उनकी जानकारी में लाई है जिसमें कुछ एनएसएफ ने चिंता जताई है कि मंत्रालय और साई उनके कामकाज पर नियंत्रण की कोशिश कर रहे हैं। पढ़ें, रिजिजू ने कहा, ‘सभी संबंधित पक्षों के बीच नियमित मशविरा और चर्चा जरूरी है लेकिन किसी भी परिस्थिति में आपसी तालमेल और यह भावना बाधित नहीं होना चाहिए।’ खेल सचिव राधेश्याम जुलानिया ने एनएसएफ के आरोपों पर कहा था कि दखल के आरोप लगाने से पहले उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं छोड़ देनी चाहिए।

अगर वैक्सीन नहीं बनी तो ओलिंपिक होना मुश्किल, खेलगांव में बेघर हुए लोगों को रखने की मांग April 18, 2020 at 04:14PM

ग्लोबल हेल्थ साइंटिस्ट ने कहा है कि जब तक कोरोनावायरस की वैक्सीन तैयार नहीं हो जाती तब तक टोक्यो ओलिंपिक का आयोजन मुश्किल है। ओलिंपिक को एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब यह गेम्स अगले साल जुलाई-अगस्त में होंगे। वहीं, दूसरी ओर टोक्यो ओलिंपिक के लिए खेलगांव बनाया गया था, जिसमें अब कोरोना के कारण बेघर हुए लोगों को रखने की मांग की जा रही है।

आईओसी कोआर्डिनेशन कमीशन के अध्यक्ष जॉन कोट ने स्वीकार किया कि कोरोनावायरस री-शेड्यूल हुए ओलिंपिक को प्रभावित कर सकता है। एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के ग्लोबल हेल्थ के अध्यक्ष और प्रोफेसर देवी श्रीधर ने कहा, ‘‘ओलिंपिक के समय पर होने के लिए वैक्सीन जरूरी है। बिना वैक्सीन के गेम्स का होना असंभव है।’’

खेलगांव में बेघर हुए लोगों को रखने की मांग
कोरोनावायरस के कारण बेघर हुए लोगों के ग्रुप ने टोक्यो ओलिंपिक के लिए बने खेलगांव की मांग की है। आयोजकों और स्थानीय प्रशासन के नाम लिखी एक ऑनलाइन याचिका में खेलगांव के परिसर के इस्तेमाल की अनुमति मांगी है। इस याचिका पर हजारों लोगों के हस्ताक्षर हैं। आयोजकों ने टिप्पणी करने से फिलहाल इनकार कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोक्यो ओलिंपिक के लिए बने खेलगांव में बेघर लोगों को रखने की मांग की जा रही है। आयोजकों और स्थानीय प्रशासन के नाम लिखी एक ऑनलाइन याचिका पर हजारों लोगों के हस्ताक्षर हैं।

'कोर्स' पूरा करने में लगे शटलर, 80 पर्सेंट मार्क्स लाने जरूरी April 18, 2020 at 04:36PM

नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में खेल प्रतियोगिताएं स्थगित या रद्द कर दी गई हैं। भारत समेत कई देशों में तो इस वायरस से बचाव के तौर पर लॉकडाउन घोषित है। कोई बैडमिंटन टूर्नमेंट के नहीं होने से भारत के शीर्ष शटलर्स लॉकडाउन में समय का इस्तेमाल अपने नियोक्ता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के ‘ऑनलाइन एसेसमेंट टेस्ट’ की तैयारियों में जुटे हुए हैं। बैडमिंटन खिलाड़ियों को कुछ ‘कोर्स वर्क’ पूरा करने को कहा गया है और इसके लिए वह ‘एसेसमेंट टेस्ट’ में भाग लेंगे जिसमें साइबर सुरक्षा, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, उत्पाद रख रखाव आदि शामिल हैं। भारत के शीर्ष डबल्स प्लेयर चिराग शेट्टी और उनके साथी सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने कहा कि यह कोर्स मुश्किल है लेकिन वे इस प्रक्रिया का लुत्फ उठा रहे हैं। पढ़ें, चिराग शेट्टी ने कहा, ‘हमें अप्रैल के पहले हफ्ते में इस कोर्स के लिए ईमेल मिला। इसलिए मैं इसे कर रहा हूं। आपको एसेसमेंट टेस्ट में कम से कम 80 प्रतिशत अंक जुटाने होंगे जो काफी मुश्किल हैं। इसलिए आपको एक कोर्स को पास करने में कई प्रयास करने पड़ते हैं।’

तोक्यो में खाली पड़े ओलिंपिक खेल गांव में बेघर चाहते हैं शरण April 18, 2020 at 04:24PM

तोक्योघातक कोरोना वायरस महामारी के कारण बेघर हुए लोगों की नुमाइंदगी करने वाले एक समूह ने खेल गांव का इस्तेमाल निराश्रितों के आश्रय स्थल के रूप में करने का अनुरोध किया है। तोक्यो ओलिंपिक के आयोजकों और स्थानीय प्रशासन के नाम लिखी एक ऑनलाइन याचिका में खेलगांव के विशाल परिसर के इस्तेमाल की अनुमति मांगी गई है। इस याचिका पर हजारों लोगों के हस्ताक्षर हैं। इस खेल गांव में ओलिंपिक में भाग लेने वाले 11000 खिलाड़ियों और 4400 पैरा खिलाड़ियों को रोका जाना था। खेल गांव पूरी तरह से तैयार है लेकिन खाली है क्योंकि कोरोना महामारी के कारण खेल 23 जुलाई 2021 तक टाल दिए गए हैं। पढ़ें, मोयाइ स्पोर्ट सेंटर के अध्यक्ष रेन ओहनिशि ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि यह हालात कब तक रहेंगे। हमें अपनी सोच बदलनी होगी। हमें उन लोगों की मदद करनी होगी जिनके सिर पर छत नहीं है।’ तोक्यो ओलिंपिक के आयोजकों ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और तोक्यो स्थानीय प्रशासन ने भी याचिका पर कोई जवाब नहीं दिया है। आयोजकों ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि याचिका कब जमा की जाएगी। तोक्यो में करीब 1000 लोग बेघर हो चुके हैं और 4000 के करीब ‘नेट कैफे’ में रह रहे हैं। इन्हें रात गुजारने के लिए छोटे छोटे कक्ष और नेट सुविधा दी गई है।

आईपीएल का अनिश्चितकाल के लिए टलना यानी उम्मीद अभी बाकी है April 18, 2020 at 03:52PM

इस साल आईपीएल होगा? कुछ हफ्तों से यही सवाल उठ रहा है। पिछले सप्ताह अप्रत्याशित मोड़ तब आया, जब श्रीलंका बोर्ड ने आईपीएल कराने की पेशकश की। इसके पहले बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। यह दोनों फैसले एक साथ आए, जिसने आईपीएल का रास्ता खोल दिया, क्योंकि इसे रद्द नहीं किया गया है। यदि अगले महीनों में कोरोनावायरस का खतरा कम हो जाता है, यदि परिस्थितियों में सुधार होता है तो इस साल भी आईपीएल हो सकता है।

इस साल टी20 वर्ल्ड कप भी होना है। इसे न तो स्थगित किया गया है और न ही रद्द किया गया है। यदि क्रिकेट फिर से शुरू होता है, तो सभी बोर्ड घरेलू टूर्नामेंट शुरू करना चाहेंगे। वे आईपीएल के लिए खिलाड़ियों को भेजने का विरोध कर सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि वर्ल्ड कप रद्द कर दिया जाए। इस दौरान आईपीएल खेला जाए। ये दोनों असंभव नहीं हैं। श्रीलंकाई बोर्ड ने स्थिति को देखते हुए अच्छा प्रस्ताव बनाया है। पहले भी आईपीएल देश के बाहर कराया जा चुका है। सभी लीग का आयोजन कराना चाहते हैं। लेकिन यह तभी संभव है, जब वायरस पर काबू कर लिया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक, आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होना है। -फाइल फोटो

रसल KKR में पहले होते तो और ज्यादा खिताब जीतते: गंभीर April 18, 2020 at 02:40AM

नई दिल्ली के पूर्व कप्तान को लगता है कि अगर कोलकाता नाइट राइडर्स () फ्रैंचाइजी ने वेस्ट इंडीज के को पहले खरीदा होता तो उनकी टीम ज्यादा जीतती। कई सालों तक कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करने वाले गौतम गंभीर ने कहा कि तब उनकी टीम (KKR) निश्चिततौर पर 2 से ज्यादा खिताब और जीतती। गंभीर ने एक चैनल के शो में कहा, 'सोचिए रसल कोलकाता में 50 लाख रुपये में गए और पवन नेगी दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) में आठ करोड़ रुपये में। काश रसल वो सात साल होते जब मैं वहां था। हम निश्चित तौर पर 2 से ज्यादा खिताब जीतते।' कोलकाता ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता है और दोनों बार यह खिताब गंभीर की कप्तानी में जीते हैं। कोलकाता ने 2012 में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और फिर 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को हराकर खिताब जीते थे। रसल ने 2012 में दिल्ली के साथ पदार्पण किया था लेकिन चोट के कारण वह ज्यादा नहीं खेल पाए थे। 2014 सीजन से पहले कोलकाता ने उन्हें अपने साथ लिया था।

जवागल श्रीनाथ के साथ नाइंसाफी, दिग्गज का दावा April 18, 2020 at 01:45AM

जोहानिसबर्ग 90 के दशक में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा रहे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलक का मानना है कि इस पूर्व खिलाड़ी को कभी वह श्रेय नहीं मिला जिसके वह हकदार थे। श्रीनाथ ने 1991 से 2003 के बीच 67 टेस्ट और 229 एकदिवसीय खेले है, जिसमें उन्होंने क्रमशः 236 और 315 विकेट लिए हैं। पोलक ने वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ एक चैट पर कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत के जवागल श्रीनाथ को वह श्रेय नहीं मिला जिसके वह हकदार थे।’ दक्षिण अफ्रीका के लिए 108 टेस्ट में 400 से अधिक विकेट लेने के साथ 3,700 से अधिक रन बनाने वाले इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘मेरे समय में तेज गेंदबाजों की कई शानदार जोड़ियां थी जिसमें पाकिस्तान के वसीम अकरम और वकार यूनुस, वेस्टइंडीज के लिए कर्टली एम्ब्रोस और कर्टनी वाल्श, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा और ब्रेट ली शामिल थे। आज के दौर में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ऐसे गेंदबाज हैं।’ तरराष्ट्रीय क्रिकेट को 2008 में आलविदा करने वाले पोलक अपने देश के ही तेज गेंदबाज डेल स्टेन से काफी प्रभावित है। स्टेन पोलक का रेकॉर्डतोड़ दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।पोलक ने कहा, ‘उसका गेंदबाजी एक्शन शानदार है और विविधता ऐसी है कि वह सपाट पिचों पर खतरनाक रहता है।’

पाक से मैच: अब भज्जी ने दिया शोएब को जवाब April 18, 2020 at 01:57AM

कोलकाताभारतीय टीम के ऑफ स्पिनर को लगता है कि इस समय फैली भयानक बीमारी कोविड-19 के कारण क्रिकेट दूर की कौड़ी है। इसी बीमारी के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल के 13वें सीजन को अनिश्तिकाल के लिए स्थगित कर दिया है। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा था कि कोविड-19 से लड़ाई के लिए फंड जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान को एक सीरीज खेलनी चाहिए। हरभजन ने कहा है कि इस समय क्रिकेट सबसे आखिरी चीज है। हरभजन ने कहा, ‘इस समय मेरे दिमाग में क्रिकेट सबसे आखिरी की चीज है। मैं इसके बारे में सोच भी नहीं रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘फंड जुटाने के और भी बहुत से तरीके हैं। जरूरी नहीं कि इसके लिए मैच खेला जाए। मुझे नहीं लगता कि इस समय कोई भी क्रिकेट या खेल के बारे में सोच रहा होगा। यह काफी छोटी चीजें हैं। इस समय जिंदगी दाव पर है।’ उन्होंने कहा, ‘हां, क्रिकेट ने हमें काफी कुछ दिया है। मैं आज जो कुछ भी हूं वह क्रिकेट के कारण हूं। लेकिन यह समय क्रिकेट पर बात करने का नहीं है। हम लोगों की मदद कैसे कर सकते हैं मैं इस समय इस पर बात करना पसंद करूंगा।’ इस बीमारी से जो माहौल बना है इसी के कारण इसी साल अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के होने पर भी सवालिया निशान हैं। इस पर हरभजन ने कहा, ‘एक आईपीएल और एक विश्व कप...अगर यह इस साल नहीं होते हैं तो इनसे क्या फर्क पड़ जाएगा? लेकिन अगर चीजें चलती रहीं तो हमारी जिंदगी खत्म हो जाएगी।’ ऑफ स्पिनर ने कहा, ‘हम हर चीज को हल्के में ले रहे हैं। लेकिन इस बीमारी ने हमें हर छोटी चीज के लिए शुक्रगुजार होना सिखाया है। अभी घर पर खाना बनता है तो सोचता हूं कि चलो खाना तो है। अगर आप स्वस्थ नहीं रहेंगे तो आप अपने पैसे, कार, घर का क्या करने वाले हैं।’

धोनी की महानता पर सवाल? पीटरसन ने दिया जवाब April 18, 2020 at 12:50AM

मुंबई इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि दो बार के विश्व कप विजेता महेंद्र सिंह धोनी अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। पीटरसन ने कहा कि धोनी की महानता पर सवाल उठाना असंभव है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘अपेक्षाओं के इतने भारी बोझ के बीच उनकी उपलब्धियों को देखते हुए उस पर सवाल उठाना काफी कठिन है।' केपी ने कहा- उनसे इतनी अपेक्षाएं रही हैं और उनके बीच जिस तरह से उन्होंने भारतीय टीम और चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी की है।’ भारत ने धोनी की कप्तानी में 2007 टी20 विश्व कप और 2011 विश्व कप जीता। भारत ने धोनी के कप्तान रहते 2013 चैंपियन ट्रोफी भी जीती थी। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से हार मिली थी। इस मैच के बाद एमएस धोनी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था और उनके संन्यास लेने की बातों ने जोर पकड़ लिया था। हांलाकि, धोनी ने इस तरह का कोई फैसला नहीं किया और खुद को क्रिकेट से दूर रखा। इंडियन प्रीमियर लीग () से उनकी वापसी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से भारतीय टी-20 लीग को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ा है। इस तरह धोनी की वापसी का इंतजार बढ़ गया है।

महामारी के कैश क्राइसिस में फंसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को आईपीएल कराने का भी सुझाव मिला April 18, 2020 at 12:20AM

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके काेरोनावायरस के कारण खेल जगतकी हालत खराब है। जुलाई-अगस्त तक के सभी स्पोर्ट टूर्नामेंट टाले जा चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की हालत खराब है औरइस बार टी-20 वर्ल्ड कप भी ऑस्ट्रेलिया में है। इधर, भारत में 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को भी अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है। इसी बीच आरबीसी के कोच ने आईपीएल के लिए ऑस्ट्रेलिया का प्रस्ताव रखा है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स ने अपने स्टाफ से कहा किहमारे सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है। हम किसी को भी कोई भुगतान करने की स्थिति में नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने गुरुवार को 80% कर्मचारियों को 30 जून तक मात्र 20% वेतन देने की घोषणा की है। यह स्थिति अगस्त भीतक रह सकती है।

कोरोना का क्रिकेट परअसर ज्यादा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर के शेयर बाजार में गिरावट आई है। इससे ऑस्ट्रेलिया फाइनेंशियल रिजर्व खत्म हो गया। इससे पहले गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने अपने बयान में कहा था कि किसी दूसरों खेल उद्योग के मुकाबले क्रिकेट पर कोरोना का असर अधिक हुआ है। हम उस असर से पूरी तरह सचेत हैं। उसे दूर करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। हम लोगों को, हेल्थ और सेफ्टी वॉलिंटियर्स को सुरक्षित रहने की सलाह देते हैं। उम्मीद करते हैं जल्द से जल्द कारोबार पटरी पर लौट आए।

इस साल दो बड़े की उम्मीद
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस साल दो बार बड़े बजट मिलने की उम्मीद है। पहला जब 18 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर में मैन्स टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। दूसराजब इस साल के आखिर में और नए साल की शुरुआत में चार टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया आएगी। इन कार्यक्रमों पर कोरोना का असर पड़ा तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को बड़ा झटका लगेगा।

ऑस्ट्रेलिया में 6 हजार 500 से ज्यादा संक्रमित
ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के कारण अब तक 6 हजार 500 से ज्यादा संक्रमित हैं और करीब 65 लोगों की मौत हो गई है। महामारी का क्रिकेट पर ऐसा असर हुआ कि सब कुछ बंद हो गया। ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वन डे सीरीज बगैर फाइल के रद्द हो चुकी है।

आईपीएल के लिए ऑस्ट्रेलिया भी विकल्प
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के मुख्य कोच साइमन कैटिच ने कहा किआईपीएल 2020 के भारत के बाहर खेलने से कोई गुरेज नहीं है। इसका विकल्प ऑस्ट्रेलिया भी हो सकता है। हमारे ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के हैं। उन्हें विदेश में खेलने में कोई परेशानी नहीं। इससे पहले भी 2014 में यूएई ने और 2009 में आईपीएल को दक्षिण अफ्रीका ने होस्ट किया था।

आईपीएल के लिए श्रीलंका ने दिया ऑफर
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 को कोरोनो के कारण अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस बारे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल के लिए अपने यहां कराने का एक विकल्प सुझाया था। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि यदि आईपीएल रद्द होता है तो बीसीसीआई और उसके हितधारकों के 3 हजार 825 करोड़ रुपए दाव पर होंगे। यदि श्रीलंका में आईपीएल होता है तो भारतीय दर्शक यहां आसानी से आ सकते हैं। िफलहाल हम भारतीय क्रिकेट बोर्ड के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। इधर भारत की ओर से बोर्ड अधिकारियों ने लॉकडाउन समाप्ती तक कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2014 में यूएई और 2009 में आईपीएल को दक्षिण अफ्रीका ने होस्ट किया था। फाइल फोटो

अफरीदी को गंभीर का जवाब- जो कपटी उनके लिए ऐटीट्यूड April 18, 2020 at 12:34AM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को जवाब दिया है। अफरीदी ने अपनी आत्म कथा 'गेम चेंजर' में गंभीर के ऐटीट्यूड पर सवाल उठाए थे और उन्हें ऐसा खिलाड़ी बताया था, जिनके नाम कोई रेकॉर्ड नहीं है। गंभीर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अफरीदी को जवाब दिया है। इस स्टाइलिश लेफ्टहैंडर ने लिखा, 'जिसे अपनी उम्र याद न हो वह मेरे रेकॉर्ड क्या याद रखेगा।' गौतम गंभीर ने अपने टि्वटर अकाउंट पर अफरीदी को टैग करते हुए अपने चिर-परिचित अंदाज में उन्हें करारा जवाब दिया है। गंभीर ने लिखा, 'ऐसा व्यक्ति जिसे अपनी उम्र भी याद नहीं है वह कैसे मेरे रेकॉर्ड याद रखेगा! ओके शाहिद अफरीदी (अफरीदी को टैग करते हुए) मैं आपको एक याद दिलाता हूं। 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, भारत vs पाकिस्तान गंभीर 54 बॉल पर 75 रन, vs अफरीदी 1 बॉल पर 0 रन। सबसे महत्वपूर्ण: हमने कप जीता था। और हां, मुझ में उन लोगों के लिए ऐटीट्यूड है, जो झूठे, कपटी और अवसरवादी होते हैं।'

टीम इंडिया बनी मास्क फोर्स, दिया खास मेसेज April 18, 2020 at 12:23AM

मुंबईमहामारी कोरोना वायरस से जंग में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () भारत सरकार का पूरा साथ दे रही है। बोर्ड ने पहले 51 करोड़ के अनुदान को ऐलान किया था और अब उसने लोगों को जागरुक करने के लिए एक वीडियो बनाया है। बता दें कि सरकार ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि बाहर जाते हुए मास्क पहनकर जाएं। इस अपील को और मजबूत करने के लिए बीसीसीआई ने एक वीडियो बनाया है। वीडियो में भारतीय क्रिकेटर मास्क पहनने की वकालत कर रहे हैं और इसे नाम दिया गया है टीम मास्क फोर्स। इस वीडियो में कप्तान विराट कोहली, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, स्मृति मंधाना, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़, मिताली राज और सचिन तेंडुलकर दिखाई दे रहे हैं। ये खिलाड़ी बताते हैं कि किस तरह घर बैठे आसानी से मास्क बनाया जा सकता है। खिलाड़ियों ने यह भी कहा कि इस खास अभियान में शामिल होकर आप न केवल खुद की सुरक्षा कर सकते हैं, बल्कि देश के लिए बड़ा योगदान भी देंगे। भारतीय कप्तान कोहली ने वीडियो में कहा, ‘भारतीय टीम का सदस्य होना फख्र की बात है, लेकिन हम आज एक बड़ी टीम ‘’ बना रहे हैं।’ तेंडुलकर ने कहा, ‘कम ऑन इंडिया। मास्क बनाइए और मास्क फोर्स का हिस्सा बनिए। 20 सेकंड तक हाथ धोइए और सामाजिक दूरी बनाए रखिए।’ रोहित शर्मा ने कहा, ‘मास्क फोर्स का हिस्सा बनना आसान है। घर पर बैठकर मास्क बनाइए, जैसे मैंने अपने लिए बनाया है।’ ट्विटर पर बीसीसीआई ने लिखा, ‘टीम इंडिया अब टीम मास्कफोर्स बन गई है। कोरोना से लड़ाई में साथ दें। सेतुआरोग्य मोबाइल एप डाउनलोड करें।’ बीसीसीआई ने इससे पहले कोरोना वायरस से लड़ाई में 51 करोड़ रुपये की मदद दी है।

IPL डेब्यू: विराट 1 रन बनाकर डिंडा की गेंद पर बोल्ड April 17, 2020 at 11:47PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के कैप्टन के नाम आज क्रिकेट की दुनिया के कई रेकॉर्ड हैं लेकिन में उनका डेब्यू खास नहीं रहा था। आज ही के दिन यानी 18 अप्रैल 2008 को उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया और वह केवल 1 रन बनाकर बोल्ड हो गए। आईपीएल के इस पहले सीजन में विराट ने कुल 13 मैच खेले और 165 रन बनाए। आईपीएल करियर में 177 मैचों में कुल 5412 रन बना चुके विराट के लिए पहला मैच यादगार नहीं रहा। आज ही के दिन 12 साल पहले 2008 में आईपीएल का पहला मैच खेला गया था। यह बेंगलुरु की मेजबानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बीच था। पढ़ें, विराट तीसरे नंबर पर आरसीबी के लिए खेलने उतरे और केवल 5 गेंद खेलकर बोल्ड हो गए। उन्हें 1 रन के निजी स्कोर पर अशोक डिंडा ने बोल्ड किया। इस मैच को ओपनर ब्रैंडन मैकलम के लिए भी याद किया जाता है क्योंकि उन्होंने इस उद्घाटन मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 73 गेंदों में नाबाद 158 रन बनाए थे। मैकलम ने अपनी इस पारी में 13 छक्के और 10 चौके जड़े और आईपीएल के उद्घाटन मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे। पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली की कप्तानी वाली कोलकाता टीम ने आरसीबी को 140 रनों से मात दी। तब आरसीबी की कप्तानी दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ संभाल रहे थे। केकेआर ने 3 विकेट पर 222 रन बनाए जिसके बाद आरसीबी टीम मात्र 82 रन पर ढेर हो गई। विराट ने हालांकि इस लीग में भी खुद को साबित किया और लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहे। उनके नाम अब इस लीग में 5 शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं।

आज हुई IPL की शुरुआत, पहले मैच में ही मैकलम की सेंचुरी April 17, 2020 at 11:20PM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और उसके क्रिकेट फैंस के लिए आज यानी 18 अप्रैल का दिन बेहद खास है। आज ही के दिन 2008 में आईपीएल का पहला मैच खेला गया था। यूं भी कह सकते हैं कि आईपीएल का आज ही बर्थडे है। आईपीएल इतिहास का पहला मैच बेंगलुरु की मेजबानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बीच खेला गया। इस मैच को ओपनर ब्रैंडन मैकलम के लिए भी याद किया जाता है क्योंकि उन्होंने इस उद्घाटन मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 73 गेंदों में नाबाद 158 रन बनाए थे। मैकलम ने अपनी इस पारी में 13 छक्के और 10 चौके जड़े और आईपीएल के उद्घाटन मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे। पढ़ें, पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली की कप्तानी वाली कोलकाता टीम ने आरसीबी को 140 रनों से मात दी। तब आरसीबी की कप्तानी दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ संभाल रहे थे। केकेआर ने 3 विकेट पर 222 रन बनाए जिसके बाद आरसीबी टीम मात्र 82 रन पर ढेर हो गई। यह लीग बेहद मशहूर हो गई और आज इसमें दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं। इतना ही नहीं, कई बड़े नाम तो किसी टीम के मेंटॉर और कोच बने हुए हैं। प्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल के 13वें सीजन को कोरोना वायरस के कारण फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। आईपीएल-13 का पहला मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 मार्च को होना था लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अब हालात ठीक होने पर ही इसका आयोजन करेगा।

पाक से भारत को मिले 'जख्म' को ICC ने दिलाया याद April 17, 2020 at 10:08PM

नई दिल्लीकोई भी खेल हो, हर खिलाड़ी अपने देश के लिए कुछ यादगार करना चाहता है। फिर अगर क्रिकेट का मैदान हो और भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला तो हर खिलाड़ी अपने नाम कोई रेकॉर्ड बनाना चाहता है। दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच ऐसा ही एक यादगार मुकाबला आज ही के दिन यानी 18 अप्रैल 1986 को खेला गया था। तब जावेद मियांदाद ने भारत को हार को वो 'जख्म' दे दिया जो आज तक भी नहीं भर सका। शारजाह में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को अंतिम गेंद पर मात दी थी। पाकिस्तान केवल 1 विकेट से जीता था और हीरो बने थे जावेद मियांदाद। मुकाबले में 116 रन की नाबाद पारी खेलने वाले मियांदाद को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। पढ़ें, यह ऑस्ट्रल-एशिया कप का फाइनल मुकाबला था। भारत की कप्तानी कपिल देव के कंधों पर थी और पाकिस्तान की कमान मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान संभाल रहे थे। भारत ने ओपनर के. श्रीकांत (75), दिग्गज सुनील गावसकर (92) और दिलीप वेंगसरकर (50) की मदद से 50 ओवर में 7 विकेट पर 245 रन बनाए। पाकिस्तान को जीत के लिए 246 रन का टारगेट मिला और उसने 49.5 ओवर में 242 रन बनाए। अंतिम बॉल पर जीत के लिए चाहिए थे केवल 4 रन और गेंद चेतन शर्मा के हाथों में थी। चेतन ने मैच में सर्वाधिक 3 विकेट लिए थे लेकिन अंतिम गेंद ने उन्हें 'विलेन' बना दिया। मियांदाद ने चेतन की गेंद पर छक्का जड़ दिया और पाकिस्तान को अंतिम बॉल पर 1 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिला दी। आईसीसी ने उस मैच का फोटो ट्वीट किया तो लोगों ने रिप्लाई में फिर उस सिक्स की याद दिला दी। जब कभी भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैचों का जिक्र होता है तो इस मुकाबले के बिना वह अधूरा सा लगता है। लुधियाना में जन्मे चेतन ने करियर में 23 टेस्ट और 65 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले लेकिन लोगों ने उनका नाम इस सिक्स से ऐसा जोड़ा कि वह आज भी भुलाया नहीं जा सका।

राहुल को बर्थडे पर 'भाई' हार्दिक ने किया विश April 17, 2020 at 09:41PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज लोकेश आज यानी 18 अप्रैल को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके दोस्त और साथी क्रिकेटर ने भी उन्हें बर्थडे विश किया। दिसंबर 2014 में इंटरनैशनल डेब्यू करने वाले राहुल को अन्य कई लोगों ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक ने राहुल के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया। उन्होंने साथ ही कैप्शन में लिखा, 'हैपी बर्थडे ब्रदरमैन। हमेशा तुम्हारा समर्थन मुझे मिला।' पढ़ें, बीसीसीआई ने कुछ समय पहले राहुल और हार्दिक पंड्या को महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर सस्पेंड कर दिया था। दोनों क्रिकेटरों ने करण जोहर के टीवी शो में हिस्सा लिया था जहां महिलाओं के लिए विवादास्पद बात कह दी थी। इस कॉमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने अपनी राय रखी थी और विरोध जताया था। आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले राहुल ने अब तक करियर में 36 टेस्ट मैच, 32 वनडे और 42 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 5 शतक,11 अर्धशतकों की मदद से कुल 2006 रन हैं जबकि वनडे में उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतकों की मदद से कुल 1239 रन बनाए। उन्होंने टी20 इंटरनैशनल में भी 2 शतक और 11 अर्धशतक लगाए और कुल 1461 रन बनाए हैं।

कितना ही बड़ा नाम हो, लेकिन वापसी आसान नहीं: अजहर April 17, 2020 at 09:24PM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग () के कोरोना वायरस के कारण स्थगित होने के बाद दिग्गज महेंद्र सिंह की मैदान पर वापसी में भी देरी हुई है। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि लंबे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना आसान नहीं होता है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने कहा कि अभ्यास और कोई क्रिकेट मैच खेलना, दो अलग-अलग चीजें हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि भले ही कोई कितना बड़ा नाम हो, लेकिन लगातार मैच खेलना जरूरी है। देखें, अजहरुद्दीन ने एएनआई न्यूज एजेंसी से कहा, 'धोनी मुझसे बेहतर तरीके से समझा सकते हैं कि वह क्या चाहते हैं और यह उनका व्यक्तिगत फैसला होगा। अभी देखिए, स्थिति अच्छी नहीं है और इसलिए आईपीएल नहीं हो पा रहा है। मुझे लगता है कि चीजों को हल करने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन धोनी के लिए, यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है।' उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से चयनकर्ता खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखेंगे क्योंकि लंबे अंतराल के बाद खेलना इतना आसान नहीं है। मैच अभ्यास वास्तव में महत्वपूर्ण है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने बड़े खिलाड़ी हैं। आपको कुछ मैच खेलने होंगे। अभ्यास और मैच खेलना, दो अलग-अलग चीजें हैं।' देश को अपनी कप्तानी में वनडे और टी20 वर्ल्ड कप दिला चुके धोनी हाल में आईपीएल के लिए प्रैक्टिस करते नजर आए थे। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप इसी साल अक्टूबर में होना है। माना जा रहा है कि धोनी इस टूर्नमेंट में खेलना चाहेंगे लेकिन आईपीएल के स्थगित होने के चलते मैदान पर उनकी वापसी भी फिलहाल तब तक के लिए टल गई है। पूर्व कप्तान धोनी ने पिछले साल वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में आखिरी इंटरनैशनल मैच खेलते नजर आए थे।

बेटी संग वॉर्नर का 'शीला की जवानी' पर डांस, वायरल April 17, 2020 at 08:57PM

नई दिल्लीकोविड-19 के कारण भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन घोषित है और खेल प्रतियोगिताएं नहीं होने के चलते दिग्गज हस्तियां अपने-अपने घरों पर समय बिता रही हैं। ऐसे में कोई क्रिकेटर आर्टिस्ट बना है तो कोई डांस वीडियो शेयर कर रहा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप-कप्तान ने अपनी बेटी के साथ अपना एक डांस वीडियो शेयर किया जिसमें वह बॉलीवुड गाने 'शीला की जवानी' पर डांस करते नजर आ रहे हैं। करियर में 84 टेस्ट, 123 वनडे और 79 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके ओपनर वॉर्नर ने एक नहीं बल्कि 2 वीडियो इस गाने पर शेयर किए। हालांकि दोनों में वह अपनी बेटी के साथ एक ही गाने 'शीला की जवानी' पर डांस करते नजर आ रहे हैं। जानें, वीडियो में उन्होंने कटरीना कैफ के स्टेप्स को कॉपी करने की भी कोशिश की है। वॉर्नर ने जो पहला वीडियो बनाया, उसे करीब 5 लाख बार देखा जा चुका है। वहीं, दूसरे वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'भारत ने मुझे एक और वीडियो बनाने को कहा।' 33 वर्षीय वॉर्नर समेत कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत में खेलने आते हैं और संभवत: उन्होंने भी तब ही इस गाने को पहली बार सुना होगा। वॉर्नर की कप्तनी में सनराइजर्स हैदराबाद टीम आईपीएल खिताब जीत चुकी है। वॉर्नर ने हाल में बताया था कि वह अपनी बेटी के कहने पर टिकटॉक पर अकाउंट बना रहे हैं। कोविड-19 से बचाव के तौर पर वॉर्नर अपने घर पर हैं और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। उन्होंने इससे पहले कुछ फोटो भी शेयर किए थे।