Tuesday, March 17, 2020

मोहम्मद आमिर बोले- थकान की वजह से छोड़ा टेस्ट क्रिकेट, मुझे कुछ साबित करने की जरूरत नहीं March 17, 2020 at 07:53PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के मुताबिक, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास इसलिए लिया क्योंकि वो शारीरिक और मानसिक तौर पर थक चुके थे। आमिर के इस फैसले की पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने आलोचना की। शोएब अख्तर और वसीम अकरम जैसे महान तेज गेंदबाजों ने तो यहां तक कह दिया था कि आमिर को पैसे से प्यार है और वो देश को धोखा दे रहे हैं। इस बारे में आमिर का कहना है कि तेज गेंदबाजी आसान काम नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि वो जिस जगह हैं वहां उन्हें कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है।

टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोचता
सऊदी अरब की एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में आमिर ने कहा, “मुझे कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। मैं कैसी गेंदबाजी करता हूं, इसका जवाब मेरे आंकड़े देते हैं। पाकिस्तान में पीएसएल खेलकर बहुत अच्छा महसूस हुआ। जहां तक टी-20 वर्ल्ड कप की बात है तो ये फिलहाल पांच या छह महीने दूर है। अभी इस बारे में ज्यादा सोचने का कोई फायदा नहीं।”

जिसको जो कहना है, कहता रहे
आमिर ने जुलाई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। पाकिस्तान के लगभग हर पूर्व क्रिकेटर ने उनकी आलोचना की थी। इस बारे में आमिर ने पहली बार खुलकर बात की। कहा, “हर किसी का अपना नजरिया है। जिसे जो कहना है, कहता रहे। मेरे शरीर को मुझसे ज्यादा कौन समझ सकता है। कॅरियर को लंबा करने के लिए मुझे टेस्ट क्रिकेट छोड़ना पड़ा। परिवार ने भी इसका समर्थन किया। अब मैं पहले से कहीं ज्यादा बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैं पांच साल नहीं खेल पाया। वापसी की तो तीन साल तीनों फॉर्मेट खेलता रहा। ऐसे में थकान स्वाभाविक है। वसीम अकरम कराची किंग्स के साथ हैं। यह मेरे लिए बेहद खास है।” बता दें कि जब आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था तब, अकरम ने ही उनकी सबसे ज्यादा आलोचना की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मोहम्मद आमिर ने जुलाई 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। (फाइल)

चीन में 2021 में होने वाला पहला क्लब वर्ल्ड कप टल सकता है; एनबीए की एक ही टीम के 4 खिलाड़ी पॉजिटिव March 17, 2020 at 07:36PM

खेल डेस्क. यूरो कप 2020केटलने के बाद अब चीन में 2021 मेंहोने वाले फीफा क्लब वर्ल्ड कप रद्द होने की आशंका बढ़ गई है। फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेन्टिनो ने मंगलवार को कहा कि कोरोनावायरस के कारण पहले ही यूरो 2020 और कोपा अमेरिका कप को अगले 1 साल के लिएलिए टाल दिया गया है। चीन में भी 2021 में पहली बार क्लब फुटबॉल वर्ल्डकप होने जा रहा है। इसके लिए पहले से ही जून और जुलाई का महीना तय किया गया है। लेकिन अब यूरो कप को इसी दौरान कराने की तैयारी है। ऐसे में क्लब वर्ल्ड कप को टालना ही इकलौता विकल्प है। इस बीच, अमेरिका की बास्केटबॉल लीग एनबीए की एक ही टीम ब्रूकलिन नेट्स के 4 खिलाड़ी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।


क्लब वर्ल्ड कप में फिलहाल 7 टीमें खेलती हैं, जिसमें यूरोपीय चैम्पियंस लीग की विजेता भी होती है। लेकिन चीन में होने वाले क्लब वर्ल्ड कप में पहली बार 24 टीमें हिस्सा लेंगी।

चीन सरकार और फुटबॉल एसोसिएशन से फीफा बात करेगा

फीफा अध्यक्ष ने आगे कहा कि बुधवार को काउंसिल की अहम बैठक बुलाई गई है। इसमें यूरो कप और कोपा अमेरिका को टालने के फैसले पर औपचारिक मुहर लगेगी। साथ ही, 2021 के क्लब वर्ल्ड कप केनए शेड्य़ूल पर भी बातचीत होगी। फीफा काउंसिल चीन की सरकार और फुटबॉल एसोसिएशन से भी क्लब वर्ल्ड कप को 2022 या 2023 में कराने को लेकर चर्चा करेगी, ताकि कोविड-19 से जुड़े किसी भी तरह के खतरे को कम किया जा सके।

फीफा विश्व स्वास्थ्य संगठन को 74 करोड़ की मदद देगा

इनफेन्टिनो ने आगे कहा कि इस वक्त दुनिया सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौती का सामना कर रही है। ऐसे में सभी को एकजुट होकर इसका सामना करना होगा। वहीं, उन्होंने इस महामारी से निपटने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) को 10 मिलियन डॉलर (करीब 74 करोड़) की मदद देने की भी बात कही है। पूरा दुनिया में इस वायरस से अब तक 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। चीन के बाद सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई है।

एनबीए की टीम ब्रूकलिन नेट्स के 4 खिलाड़ी संक्रमित

इस बीच, अमेरिका की बास्केटबॉल लीग एनबीए की एक ही टीम ब्रूकलिन नेट्स के 4 खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही लीग में संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या 7 हो गई है। इसमें यूटा जैज़ के रुडी गोबर्ट और डोनोवन मिचेल औरडेट्रॉयट पिस्टन्स के क्रिस्चियन वुड भी शामिल हैं। इसमें नया नाम केविन डूरंट का है। टीम ने भी बयान जारी कर 4 खिलाड़ियों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की है। लेकिन खिलाड़ियों के नाम नहीं उजागर किए हैं। हालांकि, डूरंट ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत में अपने संक्रमित होने की बात कही है। चारों खिलाड़ियों को आईसोलेशन में रखा गया है। उधर, कोविड-19 के कारण पेरिस रोबैक्स साइकिलिंग रेस भीरद्द कर दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रियाल मैड्रिड ने 2017 में हुए फीफा क्लब वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

सचिन के आखिरी वनडे में कोहली से पस्त हुआ था पाक March 17, 2020 at 07:33PM

नई दिल्ली18 मार्च का दिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और महान क्रिकेटर के करियर में बेहद अहम स्थान रखता है। दरअसल, इसी दिन 2012 में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर ने अपने क्रिकेट करियर करियर का आखिरी इंटरनैशनल वनडे खेला था। तेंडुलकर ने के दिन ढाका में एशिया कप के अंतर्गत पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। यह मैच भले ही सचिन के करियर का आखिरी वनडे था, लेकिन इसी दिन कोहली का विराट स्वरूप देखने को मिला था। तेंडुलकर ने इस मैच में 48 गेंदों पर 52 रन बनाए थे। हालांकि मैच के स्टार विराट कोहली रहे थे, जिन्होंने 183 रन की पारी खेली थी। यह उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया था। पढ़ें- ऐसा रहा था मैच का रोमांचमैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान मिसबाह उल हक ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। ओपनर मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद ने शतक लगाते हुए कप्तान का फैसला सही भी साबित किया। हफीज ने 113 गेंदों में 9 चौके और 1 सिक्स की मदद से 105 रन बनाए, जबकि नासिर ने 104 गेंदों में 10 फोर और 1 सिक्स की मदद से 112 रन ठोके। यूनिस खान ने 34 गेंदों में 52 रन बनाए, जबकि पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 329 रनों का स्कोर खड़ा किया था। प्रवीण कुमार और अशोक डिंडा को 2-2 विकेट मिले थे। यूं छाए विराटजवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर गौतम गंभीर बगैर खाना खोले मोहम्मद हफीज की गेंद पर LBW आउट हो गए। इसके बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन ने युवा विराट कोहली के साथ मोर्चा संभाला। सचिन 48 गेंदों में 5 फोर और 1 सिक्स की मदद से 52 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि विराट कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई रते हुए 183 रन ठोक डाले थे। उन्होंने 148 गेदों की अपनी पारी में 22 चौके और 1 सिक्स लगाया था। 13 गेंद शेष रहते जीता भारत सचिन सईद अजमल की गेंद पर आउट हुए, जबकि विराट का विकेट उमर गुल के खाते में गया था। इस मैच में रोहित ने 68, सुरेश रैना ने नाबाद 12 और धोनी ने नाबाद 4 रन बनाए थे। यह मैच भारत 13 गेंद शेष रहते 330 रन बनाते हुए 6 विकेट से जीत लिया था। सचिन का करियर सचिन को 'क्रिकेट के भगवान' का दर्जा प्राप्त है और इसकी गवाही उनके जबरदस्त रेकॉर्ड देते हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने 200 टेस्ट खेले हैं जिसमें 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक जमाए हैं। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 248 नाबाद रहा। वनडे में सचिन ने 463 मैच खेले और 49 शतक और 96 अर्धशतक की मदद से 18,426 रन बनाए। वनडे में सचिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 200 रन रहा। इसके साथ ही सचिन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 100 शतक भी लगाए।

कोरोना इफेक्ट: अभ्यास छोड़ तुर्की से घर लौटे नीरज चोपड़ा March 17, 2020 at 05:53PM

नई दिल्लीतोक्यो ओलिंपिक्स के लिए क्वॉलिफाई कर चुके जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा कोविड-19 महामारी को देखते हुए तुर्की में अपने अभ्यास स्थल से आज स्वदेश लौट आए। बाईस वर्षीय चोपड़ा पिछले करीब एक महीने से तुर्की में अभ्यास कर रहे थे। उन्होंने पिछले साल कोहनी की चोट से उबरने के बाद साउथ अफ्रीका में एक प्रतियोगिता में 87.86 मीटर जैवलिन फेंककर तोक्यो ओलिंपिक्स के लिए क्वॉलिफाई किया था। भारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के एक अधिकारी ने कहा, ‘तुर्की 18 मार्च को अपनी सीमाएं बंद कर रहा है और नीरज को उससे पहले वापस आना पड़ा। वह (नीरज) डायमंड लीग के 17 अप्रैल को होने वाले दोहा चरण में भी हिस्सा नहीं लेंगे।’ डायमंड लीग के आयोजकों ने मंगलवार को घोषणा की कि डायमंड लीग की पहली तीन प्रतियोगिताएं स्थगित कर दी गई हैं। इनमें से पहली प्रतियोगिता दोहा में होनी थी। एक अन्य जैवलिन थ्रोअर शिवपाल सिंह भी साउथ अफ्रीका में अपने अभ्यास स्थल पोटचेफ्सट्रूम से वापस लौट रहे हैं। शिवपाल भी तोक्यो के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं। एएफआई अधिकारी ने कहा, ‘शिवपाल भी लौट रहे हैं। कोई भी भारतीय विदेशों में अभ्यास नहीं करेगा। हम कोई जोखिम नहीं उठा सकते।’

कोलकाता में लक्ष्मण की पारी नहीं देख सके थे भज्जी March 17, 2020 at 05:35PM

नई दिल्लीजब भी हरभजन सिंह, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, स्टीव वॉ या फिर भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की बात होगी तो ईडन गार्डंस टेस्ट की चर्चा जरूर होगी। जी, हां यह वही टेस्ट है, जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया के मुंह से जीत का निवाला दबोच लिया। हरभजन सिंह ने हैटट्रिक लेकर इतिहास रचा था, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने ऐतिहासिक साझेदारी की थी, जिसमें लक्ष्मण की 281 रनों की करिश्माई पारी शामिल थी। खैर, क्या आप जानते हैं कि भज्जी इस टेस्ट को खेलते हुए भी लक्ष्मण की ऐतिहासिक पारी को देख नहीं पाए थे... यह थोड़ा अजीब जरूर लग रहा है, लेकिन यह पूरी तरह से सच है। इसकी पुष्टि खुद टर्ननेटर के नाम से मशहूर इसे स्पिनर ने की है। टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए लिखे कॉलम में उन्होंने कहा कि यह सबकुछ हुआ था के एक फैसले की वजह से। पढ़ें: फॉर्म में थी ऑस्ट्रेलिया 2001 के कोलकाता के ईडन गार्डंस टेस्ट के बारे में उन्होंने लिखा- ऑस्ट्रेलिया जबरदस्त खेल रहा था उसने 1 विकेट पर 193 रन बना लिए थे। मैथ्यू हेडन (97) फॉर्म में थे तो लग रहा था कि अगर विकेट नहीं निकले जल्दी तो यह मैच भी सीरीज के पहले मैच, जो मुंबई में खेला गया था, जैसा होने वाला है। मेरी हैटट्रिक ने वापसी तो कराई, लेकिन सबसे आखिरी में आउट होने वाले स्टीव वॉ (10) ही थे, जिनकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया 445 रन तक पहुंच गया, लेकिन द्रविड़ और लक्ष्मण की साझेदारी ने सबकुछ पलटकर रख दिया। सचिन ने लिया था यह फैसलाउन्होंने लिखा- मुझे याद है। उस साझेदारी के दौरान हम ड्रेसिंग रूम में अपनी सीट से हिले भी नहीं थे। वह इसलिए कि दूसरी पारी में भी हमारे विकेट गिर रहे थे। लेकिन राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण के बीच एक साझेदारी हुई तो सचिन ने फैसला लिया कि हम जहां हैं वहीं बैठे रहेंगे। इस तरह एक सेशन बिना विकेट निकला था। यही हमने दूसरे दिन भी किया था। हम जहां बैठे थे अगले दिन मैच शुरू होने पर भी वहीं बैठे। मैं ड्रेसिंग रूम के अंदर बैठा था तो लक्ष्मण की ऐतिहासिक पारी की एक भी गेंद देख नहीं पाया था। गांगुली को भी करना पड़ा ऐसाउन्होंने बताया- मैं उनका शतक होने के बाद सिर्फ ताली बजाने के लिए बाहर निकला था और अगली गेंद से पहले ही जाकर वापस उसी सीट पर बैठ गया। मुझे अच्छे से याद है कि दादा (सौरभ गांगुली) ने अपनी टी-शर्ट निकाली थी और टॉवेल को कंधे पर रखा था। अगले दिन वह उसी तरह टी-शर्ट में आए थे और वॉर्म-अप के बाद मैच शुरू होने पर वह पिछले दिन की ही तरह उसे निकालकर टॉवेल को कंधे पर रखकर बैठे थे। रमेश का कैच और द्रविड़ का जश्नअपनी हैटट्रिक के बारे में भज्जी ने कहा- मुझे याद या है एस. रमेश ने शॉर्ट लेग पर हैटट्रिक गेंद पर शेन वॉर्न का शानदार कैच लपका था, जबकि वह अच्छे फील्डरों में नहीं गिने जाते थे। जैसे ही रमेश ने कैच लपका राहुल द्रविड़ ने जश्न मनाते हुए उन्हें गले से लगा लिया, लगा जैसे उन्होंने ही हैटट्रिक ली हो। बता दें कि उस मैच के पहले दिन मार्च 11, 2001- हरभजन ने हैटट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था। वह टेस्ट क्रिकेट में तिकड़ी हासिल करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने। यूं हुआ था टीम में सिलेक्शनसीरीज में धांसू प्रदर्शन करने वाले भज्जी ने बताया कि इस सीरीज से पहले एनसीए में हुए एक अनचाहे मामले में आने की वजह से बीसीसीआई मुझे टीम में नहीं चाहती थी। लेकिन कप्तान सौरभ गांगुली टीम में एक स्पिनर चाहते थे तो मैनेजमेंट ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा करने वाले स्पिनरों को कैंप के लिए बुलाया, जिसमें मैं भी शामिल था। उन्होंने देखा कि सभी में मैं अच्छा कर रहा था तो मुझे मौका मिला और मैंने 4 मैचों में कुल 28 विकेट झटक डाले थे। कैसी पूरी की हैटट्रिकऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का 72वां ओवर। स्कोर चार विकेट पर 252 रन। क्रीज पर रिकी पॉन्टिंग और स्टीव वॉ थे। हरभजन ने ओवर की दूसरी गेंद पर पॉन्टिंग को विकेटों के सामने पकड़ा। गेंद टप्पा खाकर अंदर आई और पॉन्टिंग उसे खेलने पीछे गए। पर तेजी से घूमती गेंद के सामने पॉन्टिंग गच्चा खा गए और विकेटों के सामने पकड़े गए। अगली गेंद पर क्रीज पर आए एडम गिलक्रिस्ट। पहली ही गेंद पैड से टकराई और गिलक्रिस्ट LBW। हालांकि गिलक्रिस्ट फैसले से नाखुश नजर आए लेकिन अंपायर बंसल आउट का इशारा कर चुके थे। वॉर्न ने हरभजन की गेंद को फ्लिक किया और शॉर्ट लेग पर खड़े सदगोपन रमेश ने शानदार डाइविंग कैच लपका। वॉर्न को लगा कि गेंद टप्पा खाकर फील्डर के पास गई है लेकिन तीसरे अंपायर ने ऑन फील्ड अंपायर को सही पाया। हरभजन ने पहली पारी में 7 विकेट लिए। यूं हार गया ऑस्ट्रेलियाहालांकि मैथ्यू हेडन के 97 और स्टीव वॉ की सेंचुरी (110) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन बनाए। भारतीय टीम पहली पारी में 171 रन पर ऑल आउट हो गई। फॉलोऑन में भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 657 रन बनाकर पारी घोषित की। लक्ष्मण ने 281 और राहुल द्रविड़ ने 180 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब दिया। ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 384 रन का लक्ष्य था लेकिन हरभजन ने दूसरी पारी में भी छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 212 रन पर समेट दिया। भारत 171 रनों से रहा था विजयी।

वीरेंद्र सहवाग ने कहा- धोनी की टीम इंडिया में वापसी की संभावना नहीं, पंत और राहुल उनकी जगह ले चुके हैं March 17, 2020 at 04:53PM

अली असगर देवजाणी (अहमदाबाद). पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की अब टीम में वापसी की संभावना नहीं है। बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत और लोकेश राहुल उनकी जगह ले चुके हैं। लोकेश शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं। लोकेश राहुल को टीम से बाहर करना मुश्किल है। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। कोरोनावायरस के कारण आईपीएल के आयोजन पर भी संशय है।

सहवाग स्पोर्ट्स वेयर स्टोर
सहवाग ने मंगलवार को अहमदाबाद में पहला स्पोर्ट्स वेयर स्टोर खोला। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट पर भी बातचीत की। सहवाग ने बताया कि उनके 40 से 50 स्टोर खोलने की योजना है। पहले दिल्ली और मुंबई से शुरुआत करने की तैयारी की थी लेकिन कोरोना के कारण गुजरात आना पड़ा।

राजनीति में नहीं आएंगे
राजनीति में आने के सवाल पर टीम इंडिया के इस पूर्व आक्रामक ओपनर ने कहा- मैं वहां नहीं जा रहा। बता दें कि सहवाग के साथी खिलाड़ी गौतम गंभीर सांसद हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पर उन्होंने कहा कि बोर्ड की जिम्मेदारी संभाले उन्हें काफी कम दिन हुए हैं। आने वाले समय में वे यहां भी अच्छा काम करके दिखाएंगे। जैसा बतौर कप्तान टीम में किया था। आईपीएल के आयोजन पर सहवाग ने कहा कि सतर्क रहना जरूरी है। सरकार ने अभी सभी खेल आयोजनों को कम या बंद करने का जो निर्णय लिया है, जो सही है।

2020 के अंत तक वीरेंद्र सहवाग की किताब आएगी
सहवाग अभी अपनी किताब पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 8 महीने से किताब पर काम कर रहा हूं। 2020 के अंत तक यह किताब बाजार में आ जाएगी। उन्होंने कोचिंग को लेकर कहा कि फिलहाल कोई प्लान नहीं है। मेरी एकेडमी के अलावा स्कूल भी है। इस कारण यह अभी संभव नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सहवाग ने मोहम्मद कैफ के साथ यह तस्वीर कुछ दिनों पहले ट्विटर पर शेयर की थी।

सिंधु 3 साल बाद टॉप-6 से बाहर, 7वें नंबर पर पहुंचीं; साइना नेहवाल 20वीं पायदान March 17, 2020 at 04:32PM

खेल डेस्क. भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु रैंकिंग में 7वें नंबर पर पहुंच गई हैं। सिंधु तीन साल बाद टॉप-6 से बाहर हुई हैं। पिछले दिनों ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट में सिंधु क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई थीं। सिंधु को एक पायदान का नुकसान हुआ है।

यिंग अब एक नंबर पर
स्पेन की कैरोलिना मारिन एक पायदान ऊपर छठे पर पहुंच गई हैं। ताइवान की ताई जू यिंग नंबर-1 पर पहुंच गई हैं। वहीं पूर्व नंबर-1 चीन की चेन यू फेई दूसरे पर आ गई हैं। साइना नेहवाल पहले ही तरह 20वें नंबर पर बरकरार हैं। पुरुष कैटेगरी में कोई भारतीय खिलाड़ी टॉप-10 में नहीं हैं। साई प्रणीत तीन पायदान नीचे 13वें नंबर पर आ गए हैं। किदांबी श्रीकांत 20वें पर हैं।

सिंधु का खराब फॉर्म जारी
सिंधु पिछले साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद से ही खराब फॉर्म से जूझ रही हैं। पिछले साल सितंबर में वे फ्रेंच ओपन और इस साल जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल तक ही पहुंच पाईं। लिहाजा, भारत की इस स्टार शटलर के लिए ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन सीरीज बेहद अहम थी। अगर वे यहां फाइनल तक पहुंचती तो टोक्यो का टिकट पक्का हो सकता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिंधु करीब एक साल से खराब फॉर्म से जूझ रही हैं। (फाइल)

कोरोना: जब सकते में आ गया यह कंगारू क्रिकेटर March 17, 2020 at 04:35PM

मेलबर्न की संभावना के कारण कुछ समय के लिए अलग रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन ने कहा कि एकबारगी उन्हें लगा कि उनके साथ मजाक किया जा रहा है। ऐसा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान हुआ। टेस्ट से हालांकि पता चला कि रिचर्ड्सन से संक्रमित नहीं हैं। वह टीम से नहीं जुड़ पाए क्योंकि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए यह सीरीज बीच में ही रद्द कर दी गई। इस 29 वर्षीय गेंदबाज ने अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘मैं इसलिए जोखिम में था क्योंकि पिछले सप्ताह के दौरान मैंने विदेश दौरा किया था और मुझे चार में से एक लक्षण पाया गया था। यही वजह थी कि मेरा परीक्षण किया गया।' उन्होंने कहा, 'एक समय मुझे लगा कि मेरे साथ मजाक किया जा रहा है, लेकिन तब चिकित्सकों ने समझाया कि ऐसा नहीं है। मुझे उम्मीद थी कि मेरा टेस्ट पॉजिटिव नहीं आएगा और ईश्वर की कृपा से ऐसा ही हुआ। मैं अच्छा था और मैं बाहर जाकर फिर से ताजा हवा ले सकता था।’ उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने कोरोना वायरस की वजह से अपने सभी इंटरनैशनल और डोमेस्टिक टूर्नमेंट्स के आयोजन पर रोक लगा दी थी। इसकी वजह से शेफील्ड शिल्ड का फाइनल भी नहीं खेला जा सका और न्यू साउथ वेल्स को चैंपियन घोषित किया गया था।

कोरोना: 'कैद' हुए इंडियन बॉक्सर्स, बताया कैसे हैं हालात March 17, 2020 at 04:00PM

रुपेश सिंह, नई दिल्लीतोक्यो ओलिंपिक्स के लिए भारत ने अभी तक बॉक्सिंग में रेकॉर्ड 9 कोटा स्थान हासिल कर लिए हैं और यह भारत में बॉक्सिंग के बढ़ते ग्राफ का एक ताजा उदाहरण है। हालांकि कोरोना की वजह से इन बॉक्सर्स के ओलिंपिक्स अभियान पर छोटा-सा विराम लग गया है। जॉर्डन में आयोजित एशिया/ओशेनिया ओलिंपिक्स क्वॉलिफायर में भाग लेने के बाद स्वदेश लौटे भारतीय बॉक्सरों ने ऐहतियातन खुद को अपने-अपने घरों में कैद कर रखा है। कैंप से तो वे दूर हैं, लेकिन खुद को फिट रखने की हर कोशिश जारी है। तोक्यो ओलिंपिक्स में पदक की सबसे बड़ी उम्मीद अमित पंघाल ने उम्मीद जाहिर की कि कोरोना के बादल जल्द ही छटेंगे और सभी बॉक्सर्स एक बार फिर अपने ओलिंपिक्स अभियान में जुट जाएंगे। 2018 जकार्ता एशियन गेम्स और 2019 बैंकॉक एशियन चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट इस बॉक्सर ने कहा, ‘हम विदेश से लौटे थे तो ऐहतियातन हमने खुद को क्वारंटाइन कर रखा है। हालांकि अगर कोरोना नहीं भी होता तो भी यह समय हमारे आराम का होता। हम लगातार पिछले कुछ महीनों से कैंप, ट्रेनिंग और टूर्नमेंट में व्यस्त थे। किसी बड़े टूर्नमेंट के बाद शरीर को आराम देने की जरूरत होती है और हम अभी रेस्ट पर ही होते। लेकिन फिलहाल कुछ बंदिशें भी साथ हैं।’ पढ़ें: चीन का बिगड़ेगा खेलअमित का मानना है कि ओलिंपिक्स में चीन एक बड़े दावेदार के तौर पर उतरता है, लेकिन तोक्यो में ऐसा नहीं होगा। क्योंकि फिलहाल कोरोना का सबसे ज्यादा असर उसी देश को हुआ है। 52 किग्रां भारवर्ग के इस बॉक्सर ने कहा, ‘किसी भी खेल में ट्रेनिंग का अहम रोल होता है। आप कुछ दिन ट्रेनिंग से दूर रहते हैं तो दोबारा लय हासिल करने में कुछ वक्त लग जाता है। और जैसा कि हम सुन रहे हैं कि चीन में सब कुछ लगभग ठप पड़ा है। प्लेयर्स की ट्रेनिंग भी नहीं हो रही है, ऐसे में यह लाजिमी है कि उनका खेल भी बिगड़ेगा और इसका सीधा असर मेडल्स की गिनती पर पड़ेगा।’ पढ़ें- लवलीना का इंतजारलगातार दो साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने और ओलिंपिक्स के लिए क्वॉलिफाई करने वाली असम की पहली लड़की लवलीना ने भी ‘क्वारंटाइन’ के अनुभव को साझा करते हुए कहा, ‘विदेश से लौटने के बाद से घर में ही हूं। कहीं बाहर नहीं जा रही हूं। लोगों से थोड़ी दूरियां बना रखी है। हालांकि फिलहाल हमारे यहां कोरोना वायरस का ज्यादा खौफ नहीं है, लेकिन ऐहतियात बरत रही हूं। मैं पहली बार ओलिंपिक्स में भाग लेने जा रही हूं और बहुत उत्साहित हूं।’ लवलीना ने बताया कि वह कोरोना की खबरों पर लगातार नजरें बनाए हुई हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारी तैयारियां अच्छी चल रही थीं, लेकिन पता नहीं अचानक ये कोरोना कहां से आ गया। लेकिन जैसा कि मैं खबरों में सुन रही हूं कि तापमान के बढ़ते ही इस वायरस का असर कम जाएगा, तब से तापमान के बढ़ने का इंतजार कर रही हूं। ये बात पता नहीं कहां तक सही है। लेकिन मैं यही मान कर चल रही हूं कि ये सच हों।’ पढ़ें- पूरी तैयारी की है, ओलिंपिक रद्द नहीं होना चाहिएअमित पंघाल ने अपनी तैयारी के बारे में कहा, 'हमने अपनी तरफ से मेहनत करने में तो कोई कसर नहीं छोड़ी है और अगर तोक्यो ओलिंपिक्स रद्द होता है तो बहुत तकलीफ होगी। मेहनत वाला हिस्सा हमारी हद में था। उसे हमने पूरी शिद्दत के साथ निभाया, लेकिन अब तोक्यो ओलिंपिक्स में खेल पाना किस्तम के हवाले है। हालंकि अभी ओलिंपिक्स होने में बहुत समय है और उम्मीद है कि सबकुछ समय से पहले ठीक हो जाएगा।' पढ़ें- क्या कहती हैं कोच अली कमरभारतीय महिला टीम की हेड कोच अली कमर कहती हैं, 'हमारे कैंप तो चल रहे हैं। जो खिलाड़ी विदेश से लौटे थे वे अपने-अपने घर चले गए हैं। अगर सबकुछ तय कार्यक्रम के अनुसार चला तो अगले महीने की शुरुआत में वह हमसे जुड़ जाएंगे और अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगे।' पढ़ें- नंबर्स गेम...
  • 9 कोटा ले चुका है भारत बॉक्सिंग में, जोकि अभी तक का बेस्ट है। इससे पहले लंदन ओलिंपिक्स में भारत ने 8 कोटा हासिल किया
  • 13 वेट कैटिगरी रखी गई हैं बॉक्सिंग में। 8 मेंस में और 5 विमिंस में। रियो में मेंस में 10 वेट कैटिगरी थी जबकि विमिंस में केवल 3 वेट कैटिगरी
ओलिंपिक्स के लिए क्वॉलिफाई कर चुके भारतीय बॉक्सर्स :: महिला: मेरी कॉम (51 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लवलीना (69 किग्रा) पुरुष: आशीष कुमार (75 किग्रा), सतीश कुमार (+91 किग्रा), अमित पंघाल (52 किग्रा), विकास कृष्णन (69 किग्रा), मनीष कौशिक (63 किग्रा)

सहवाग ने कहा- आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी धोनी की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल, केएल राहुल बड़ी चुनौती March 17, 2020 at 02:35AM

खेल डेस्क. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मंगलवार को कहा कि आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम में वापसी मुश्किल है। उन्होंने अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने आगे कहा किपहलीबात तो यह समझ जानाचाहिए कि एक बार जब चयनकर्ता किसी खिलाड़ी को छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं, तो आम तौर पर उसकी वापसी बहुत मुश्किल होती है। दूसरी यह कि अगर वो(धोनी)आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर भी देते हैं, तो वो टीम इंडिया में किसकी जगह लेंगे। फिलहाल केएल राहुल, बल्लेबाजी के साथ ही विकेटकीपिंग में अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में धोनी के लिए उनकी जगह लेना असंभव सा है।

धोनी ने पिछले साल वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। बोर्ड ने इस साल की शुरुआत में ही उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया था। इसके बाद से ही उनके संन्यास को लेकर अटकलें तेज हो गईं थीं। हालांकि, धोनी ने अपने संन्यास को लेकर कुछ नहीं कहा है। वे आईपीएल के जरिए क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे। कोरोनावायरस के कारण चेन्नई टीम का ट्रेनिंग कैम्प बंद होने से पहले उन्होंने पिछले हफ्ते ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया था।

'कोहली आईपीएल में वापसी करेंगे'

कप्तान विराट कोहली के खराब फॉर्म से जुड़े सवाल पर सहवाग ने कहा कि हर खिलाड़ी के करियर में अच्छा और बुरा दौर आता है। विराट भी इंसान हैं, भगवान नहीं। इंग्लैंड में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज और न्यूजीलैंड दौरे को छोड़ दें तो उन्होंने लंबे वक्त तक अच्छा खेला है। रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ जैसे बड़े खिलाड़ी भी इस दौर से गुजरे थे। कोहली की तकनीक या खेलने के अंदाज में उन्हें कुछ खामी नजर नहीं आ रही। जब भारत में फिर से सीरीज होगी या आईपीएल तोयकीकन वापसी करेंगे।

विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट में 38 रन बनाए थे
विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने हुई2 मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ 38 रन बनाए थे। कोहली के क्रिकेट करियर में यह तीसरा मौका था, जब वे 69 दिन तक तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में एक भी शतक नहीं लगा सके। पिछला शतक उन्होंने 22 दिसंबर को कोलकाता टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। इससे पहले, कोहली 25 फरवरी से अक्टूबर 2014 के बीच करीब 210 दिन और 24 फरवरी से सितंबर 2011 तक करीब 180 दिन में एक भी शतक नहीं लगा पाए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीएसके का ट्रेनिंग कैम्प टलने से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया।

कैसे होगा ओलिंपिक? डेप्युटी चीफ को भी कोरोना March 17, 2020 at 02:47AM

तोक्यो (JOC) के उपप्रमुख ने मंगलवार को कहा कि उन्हें कोरोना वायरस हो गया है। मंगलवार को ताशिमा का कोरोना वायरस कोविड- 19 पॉजिटिव पाया गया। ओलिंपिक कमिटी के उपप्रमुख के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं कि क्या जापान ओलिंपिक की सुरक्षित मेजबानी कर सकेगा? ताशिमा ने एक बयान में कहा, 'आज मेरी जांच का नतीजा पॉजिटिव आया है।' उन्होंने कहा, 'मुझे हल्का बुखार था। निमोनिया के लक्षण थे लेकिन अब मैं ठीक हूं। मैं डॉक्टरों की सलाह पर अमल करूंगा।' जापानी अधिकारी बार-बार दोहरा रहे हैं कि जुलाई अगस्त में होने वाले ओलिंपिक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि ओलिंपिक या तो रद्द होंगे या स्थगित। ताशिमा ने कहा कि वह 28 फरवरी से व्यावसायिक यात्रा पर थे और इस दौरान पहले बेलफास्ट गए और फिर एम्सटर्डम। उन्होंने कहा, 'वहां हर कोई गले मिल रहा था। हाथ मिला रहा था और गाल पर चुंबन दे रहा था।' इसके बाद वह अमेरिका गए और आठ मार्च को स्वदेश लौटे। चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेने को है। इसके कारण दुनिया भर में 7000 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग इससे प्रभावित हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ-साथ सैकड़ों देश इसे महामारी करार दे चुके हैं। इसके खतरनाक वायरस के कारण दुनिया भर में लगभग सभी आयोजन और यहां तक कि प्रशिक्षण कार्यक्रम रदद् या स्थगित किए जा चुके हैं। इस साल होने वाले ओलिंपिक का मेजबान जापन भी इससे अछूता नहीं है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या जुलाई-अगस्त में तोक्यो में ओलिंपिक खेलों का आयोजन सम्भव हो सकेगा? अब जापान की ओलिंपिक कमिटी के उपप्रमुख को भी यह रोग हो चुका है। ऐसे में तोक्यो ओलिंपिक के आयोजन पर सवाल अब और भी गंभीर होने लगे हैं।

कोरोना: तुर्की से नीरज और साउथ अफ्रीका से शिवपाल लौटेंगे भारत March 17, 2020 at 02:26AM

नई दिल्ली खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और के क्रमश: तुर्की और साउथ अफ्रीका में जारी ट्रेनिंग कैम्प को रद्द कर दिया गया है और उन्हें भारत वापस बुला लिया गया है। भारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ (AFI) के अध्यक्ष आदिले सुमरीवाला ने कहा कि महासंघ ने कोरोना वायरस के कारण इन दोनों खिलाड़ियों को वापस भारत बुलाने का फैसला किया है। तुर्की से आने वाले खिलाड़ी बुधवार सुबह और साउथ अफ्रीका से आने वाले खिलाड़ी शनिवार सुबह आएंगे। तुर्की में नीरज और रोहित यादव अभ्यास कर रहे हैं। उनके साथ जर्मनी के बायोमैकेनिक क्लाउस बार्टोनेएट्ज और फिजियो इशान मारवाला हैं। साउथ अफ्रीका में शिवपाल के साथ अन्नू रानी, विपिन कसाना और अर्शदीप सिंह के अलावा कोच यूवे होन हैं। होन और बार्टोनेएइट्ज दोनों जर्मनी के हैं और एएफआई ने साई से इन दोनों के सुरक्षित यहां पहुंचने की अपील की है क्योंकि भारत सरकार ने इस समय विदेशी लोगों को वीजा देने पर रोक लगा रखी है। नीरज और शिवपाल दोनों ने तोक्यो ओलिंपिक-2020 के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है।

प्लेयर्स को एकांत में रखने को तैयार IPL फ्रैंचाइजियां March 17, 2020 at 01:40AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रैंचाइजियां, सरकार की यातायात संबंधी चेतावनी के कारण विदेशी खिलाड़ियों को 14 दिन के लिए (एकांतवास) में रखने को तैयार हैं। लेकिन पहले वो खिलाड़ियों के वीजा मिलने का इंतजार कर रही हैं। अभी तक सरकार ने कुछ विशेष देशों के लोगों की एंट्री को 31 मार्च तक के लिए स्थागित कर दिया है। सरकार ने सोमवार को सूचना जारी की, जिसके मुताबिक उसने यूएई, कतर, ओमान, कुवैत से आने वाले लोगों को कम से कम 14 दिन तक अनिवार्य रूप से एकांत में रहने की बात कही है। सूचना में साथ ही यूरोपियन यूनियन के सदस्य देशों, द यूरोपियन फ्री ट्रेड असोसिएशन, तुर्की और ग्रेट ब्रिटेन के लोगों को भी भारत आने से रोकने की बात कही है। सरकार ने मंगलवार को अफगानिस्तान, फिलिपिंस, मलेशिया से आने वाले लोगों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यह अस्थायी उपाय हैं, जो 31 मार्च तक लागू रहेंगे। फ्रैंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा कि टीमें अगर जरूरत पड़ी तो वे विदेशी खिलाड़ियों को 14 दिन का एकांतवास देने को तैयार हैं। अधिकारी ने कहा, 'हां, नई सूचना कुछ देशों से आने वाले लोगों के लिए 14 दिन तक अलग रहने की बात कहती है और अगर 31 मार्च तक यह फैसला कायम रहता है तो है यह मुद्दा नहीं होगा। अगर हमें सरकार से क्लियरंस मिल जाती है और वीजा मिल जाते हैं तो खिलाड़ियों को एकांतवास देना बड़ा मुद्दा नहीं है। इस स्थिति में हम उन्हें अप्रैल के पहले सप्ताह में बुला लेंगे और 14 दिन तक एकांत में रखेंगे।' अधिकारी ने कहा, 'लेकिन पहले, विदेशी खिलाड़ियों को वीजा दिए जाने की जरूरत है और इसलिए हमें 31 मार्च तक का इंतजार करना होगा और देखना होगा कि सरकार क्या फैसला लेती है।' एक आईपीएल अधिकारी जो सोमवार को कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान मौजूद थे, उन्होंने बताया कि टूर्नमेंट के भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया। लेकिन यह फैसला जरूर हुआ कि बैठक हर सप्ताह होगी और विदेशी खिलाड़ियों को मैदान पर उतारने से पहले उन्हें पांच दिन का ब्रेक दिया जाएगा। उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो कोई फैसला नहीं लिया गया। इस बैठक के पीछे विचार फैसला लेना नहीं था बल्कि जो आम स्थिति है उसे और किस तरह विश्व पर अपना असर डाल रहा है इसे समझना था। लेकिन एक चीज हमने की वो यह थी कि हम विदेशी खिलाड़ियों को मैच में खिलाने से पहले पांच दिन का ब्रेक देंगे।' उन्होंने कहा, 'लेकिन हमें यह समझना होगा कि सरकार कब यातायात को लेकर नियमों में ढिलाई बरतेगी और विदेशी खिलाड़ियों को आने देगी। जब तक सरकार नई सूचना जारी नहीं करती है तब तक विदेशी खिलाड़ियों को लाना असंभव है।'

BCCI ने टि्वटर पर पूछी पहेली, फैन्स दे रहे जवाब March 17, 2020 at 01:05AM

नई दिल्ली इन दिनों कोरोना वायरस के चलते भारतीय क्रिकेट की तमाम गतिविधियों पर रोक है। इसके चलते आईपीएल भी 18 दिन आगे खिसका दिया गया है। इस कड़ी में बीसीसीआई ने आज से अपना दफ्तर भी बंद कर दिया है और अपने कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' (घर से काम) करने के लिए कहा है। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए क्रिकेट बोर्ड क्रिकेट फैन्स के लगातार जुड़ा हुआ है। इसी क्रम में बीसीसीआई ने आज अपने अधिकारिक टि्वटर अकाउंट से एक मजेदार पहेली पूछी। फैन्स ने पलक झपकते ही इस पहेली को हल कर लिया। दरअसल बीसीसीआई ने अपने टि्वटर पर एक धुंधली सी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें टीम इंडिया के दो ओपनर पारी की शुरुआत के लिए पिच पर जाते दिख रहे हैं। तस्वीर में दोनों ओपनर्स की पीठ दिखाई दे रही और उनकी जर्सी पर लिखे उनके नाम भी धुंधले हैं। इसके बावजूद फैन्स ने चुटकियों में बीसीसीआई को इस सवाल का सही जवाब बता दिया। इस तस्वीर के साथ सवाल पूछा गया था, 'दोनों ओपनर्स को पहचानो?' फैन्स ने तुरंत ही बता दिया- हिटमैन और गब्बर यानी रोहित शर्मा और शिखर धवन। इस बीच कुछ फैन्स ने मजेदार ढंग से ही इस सवाल का जवाब दिया। एक ने जोर से हंसता हुआ इमोजी बनाया और लिखा, 'हिटमैन और गब्बर।' इसके साथ ही इस फैन ने शिखर की उनकी शादी वाली एक तस्वीर भी पोस्ट की। तो एक अन्य ने शोले फिल्म का गाना लिखकर इस जोड़ी की सराहना की। इस फैन ने लिखा, 'ये पार्टनरशिप हम नहीं तोड़ेंगे!' हिटमैन और गब्बर

कोरोना: IPL कॉन्ट्रैक्ट की समीक्षा करेगा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया March 17, 2020 at 12:30AM

मेलबर्न कोविड- 19 के प्रकोप के चलते ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स अपने लुभावने आईपीएल अनुबंध छोड़ सकते हैं। स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आईपीएल 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। (CA) ने अपने खिलाड़ियों को आधिकारिक तौर पर कोई निर्देश नहीं दिया है। इसके मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने मंगलवार को कहा कि खिलाड़ियों का आईपीएल टीमों के साथ व्यक्तिगत अनुबंध है और उन्हें खुद तय करना है कि इस साल आईपीएल खेलना है या नहीं। उन्होंने कहा, 'हम सलाह दे सकते हैं। हमें पता है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का आईपीएल के साथ व्यक्तिगत अनुबंध है और जल्दी ही वह समय आएगा जब खिलाड़ी हमसे राय मांगेंगे।' इसमें कहा गया, 'उम्मीद है कि अनिश्चितता की इस स्थिति में खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ फैसला ले सकेंगे।' द ऑस्ट्रेलियन अखबार ने लिखा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस पर विचार कर रहा है कि उसके खिलाड़ियों को आईपीएल या ब्रिटेन में द हंड्रेड सीरिज में भाग लेने की अनुमति दे या नहीं। आईपीएल में 17 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के करार हैं। पैट कमिंस सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 32 लाख डॉलर में खरीदा था।

फ्रेंचाइजीस ने कहा- सरकार वीजा जारी करे तो भारत आने वाले विदेशी खिलाड़ियों को 14 दिन क्वारैंटाइन करने के लिए तैयार March 16, 2020 at 11:05PM

खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजियों ने साफ कर दियाहै कि अगर सरकार भारत में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों को वीजा जारी करे तो वह 14 दिन इन्हें क्वारैंटाइन करने के लिए तैयारहै। यह फैसला फ्रेंचाइजियों और बीसीसीआई की सोमवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में लिया गया। एक फ्रेंचाइजी ने न्यूज एजेंसी को इसकी पुष्टि की है। इस बीच, केंद्र सरकार नेसोमवार को ही एडवायजरी जारी कर यूएई, कतर, ओमान और कुवैत से आने वाले यात्रियों को कम से कम 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन करने का फैसला किया है। अभी इसे 31 मार्च तक के लिए लागू किया गया है।

फ्रेंचाइजी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हां, ताजा जारी एडवायजरी में कुछ देशों से भारत आने वाले नागरिकों को 14 दिन क्वारैंटाइन करने के लिए कहा गया है। अगर 31 मार्च के बाद भी सरकार का यही रुख रहता है, तो इससे भी हमें कोई परेशानी नहीं है। बस, विदेशी खिलाड़ियों को जल्दीवीजा जारी हो जाए, ताकि उन्हें अप्रैल के पहले हफ्ते में भारत लाया जा सके। अगर ऐसा होता है तो इन्हेंटूर्नामेंट शुरू होने से पहले 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए हमें 31 मार्च तक इंतजार करना होगा। क्योंकि तब तक सरकार ने यात्रा प्रतिबंध लगाए हुए हैं।

विदेशी खिलाड़ियों को मौसम से तालमेल बैठाने के लिए 5 दिन का वक्त देना होगा

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद आईपीएल के एक पदाधिकारी ने बताया कि बैठक में टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर तो कोई फैसला नहीं हुआ। लेकिन यह तय हुआ कि भारत आने के बाद विदेशी खिलाड़ियों को मौसम से तालमेल बैठाने के लिए कम से कम 5 दिन का वक्त देना होगा। फिलहाल तो हम बस हालात सुधरने की उम्मीद कर सकते हैं, ताकि केंद्र सरकार विदेशी खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट कराने की जरूरी मंजूरी दे सके।

सरकार ने 15 अप्रैल तक वीजा प्रतिबंध लगाए, आईपीएल भी तब तक के लिए रोका गया
केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते हीकोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बाद यात्रा और वीजा से जुड़े कुछ प्रतिबंध लगाए थे। इसके तहत भारत आने वाले विदेशी नागरिकों के वीजा 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड किए गए हैं। सिर्फ डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, यूएन और अंतरराष्ट्रीय संस्थान, प्रोजेक्ट और एम्प्लॉयमेंट वीजा को ही छूट दी गई है। आईपीएल में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बिजनेस वीजा मिलता है। ऐसे में आईपीएल की 8 टीमों में शामिल 64 खिलाड़ियों को 15 अप्रैल तक देश में आने की अनुमति नहीं है।

आईपीएल का 13वां सीजन छोटा होगा : गांगुली

खेल मंत्रालय ने 12 मार्च को यह साफ कर दिया था कि कोरोनोवायरस के मद्देनजर सभी खेल टूर्नामेंट को टाल दिया जाना चाहिए। अगर ऐसा मुमकिन न हो तो फिर बिना दर्शकों के स्टेडियम में खेल गतिविधियां हों। इसके 1 दिनबाद बीसीसीआई की बैठक में आईपीएल को 15 अप्रैल तक टालने का फैसला लिया गया था। तब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि अगर हालात सुधरते हैं तो आईपीएल होगा, लेकिन 13वां सीजन छोटा होगा। क्योंकि पहले ही 15 दिन की देरी हो चुकी है। फिलहाल यह तय नहीं है कि टूर्नामेंट कितना छोटा होगा, कितने मैच कम होंगे। हर हफ्ते हालात की समीक्षा की जाएगी। हम आईपीएल करवाना चाहते हैं, लेकिन लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (बाएं) और सचिव जय शाह। (फाइल)

T20 वर्ल्ड कप तय समय पर हो, CA कर रहा प्लानिंग March 17, 2020 at 12:11AM

सिडनीएक ओर जहां लगातार कोरोना वायरस की वजह से लगातार खेल टूर्नमेंट्स रद्द हो रहे हैं तो दूसरी ओर (CA) का आयोजन तय समय पर ही करने की प्लानिंग कर रहा है। इसके बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ केविन रॉबर्ट्स ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'हम हम्मीद कर रहे हैं कि कुछ ही सप्ताह या महीने में सभी खेल अपने तय समय पर होने लगेंगे।' उन्होंने कहा, 'हममें से कोई भी इसके लिए तैयार नहीं था और कोई भी नहीं जानता है कि ऐसे वक्त में क्या करना चाहिए।' बता दें कि क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 24 अक्टूबर से होना है, जबकि क्वॉलिफायर 18 से 23 अक्टूबर तक होने हैं। टूर्नमेंट का फाइनल 15 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तय किया गया है। उन्होंने टूर्नमेंट के बारे में कहा, 'हम प्लान कर रहे हैं कि 15 नवंबर को फाइनल फुल हाउस हो।' क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख केविन रॉबटर्स ने सुझाव दिया है कि सामुदायिक क्रिकेट पर भी रोक लगनी चाहिए। ऑस्ट्रेलिया में अब तक कोरोना वायरस के 400 मामले आ चुके हैं, जिसमें पांच लोग मारे जा चुके हैं। कोरोना वायरस से पूरी दूनिया में 175,000 लोग इन्फेक्टेड हैं, जबकि लगभग 7 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है। साउथ अफ्रीका का भारत दौरा भी एक वनडे के बाद खत्म कर दिया गया था। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज भी रद्द कर दी गई थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस के कारण अपना घरेलू शेफील्ड शील्ड टूर्नमेंट रद्द कर दिया जिसमें न्यू साउथ वेल्स को चैंपियन घोषित किया गया। टूर्नमेंट के आखिरी दौर के मुकाबले पहले ही रद्द कर दिये गए थे। नौ दौर में आगे रही न्यू साउथ वेल्स को विजयी घोषित किया गया।

नस्ली टिप्पणी का शिकार जोफ्रा आर्चर, लेंगे बड़ा ऐक्शन March 16, 2020 at 11:18PM

लंदनइंग्लैंड के तेज गेंदबाज को सोशल मीडिया पर नस्ली टिप्पणी का सामना करना पड़ा है। गेंदबाज ने अधिकारियों से इस मुद्दे से निपटने की बात कही है। आर्चर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर आए मैसेज का फोटो पोस्ट किया और लिखा कि वह यह समझ नहीं पा रहे हैं कि क्यों लोग इस तरह की टिप्पणी करते हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘मैंने इस पर प्रतिक्रिया देने के बारे में बहुत सोचा और मुझे उम्मीद है कोई इस तरह की बातों से रोज न जूझे। यह मंजूर करने लायक नहीं है और मेरे विचार में इस मुद्दे को अच्छी तरह से निपटाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात को नहीं समझ पाता कि लोग कैसे इतनी आसानी से दूसरों से इस तरह की चीजें कह देते हैं, इससे मुझे परेशानी होती है।’ यह पहली बार नहीं है कि आर्चर नस्ली टिप्पणी का शिकार हुए हों। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के आखिर में भी उनको इस तरह की टिप्पणी का सामना करना पड़ा था।

ओलिंपिक तैयारी को छोड़कर बाकी खेल शिविर स्थगित March 16, 2020 at 10:42PM

नई दिल्लीसरकार ने के संक्रमण से फैली महामारी को देखते हुए ऐथलीटों के सभी राष्ट्रीय शिविरों को अगले आदेश तक स्थगित करने की मंगलवार को घोषणा की हालांकि तोक्यो ओलिंपिक की तैयारी कर रहे ऐथलीटों के प्रशिक्षण शिविर जारी रहेंगे। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र और भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षण केंद्र भी स्थगित रहेंगे। रिजिजू ने ट्वीट किया, ‘कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर भारतीय खेल प्राधिकरण ने निर्णय लिया है कि ओलिंपिक 2020 की तैयारी कर रहे ऐथलीटों के प्रशिक्षण शिविरों को छोड़ कर, शेष सभी राष्ट्रीय शिविर स्थगित रहेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘अगले आदेश तक राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र तथा भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षण केंद्रों में अकादमिक प्रशिक्षण भी स्थगित रहेंगे।’

ओलिंपिक की तैयारियों को छोड़कर सभी ट्रेनिंग कैम्प टाले गए, खेल मंत्री बोले- हालात सुधरते ही प्रशिक्षण शुरू होगा March 16, 2020 at 10:53PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण खेल मंत्रालय ने मंगलवार को ओलिंपिक की तैयारियों को छोड़कर सभी ट्रेनिंग कैम्प टालने का फैसला किया है। खेल मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के सेंटर्स भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि, यह अस्थायी फैसला है। जैसे ही हालात सुधरेंगे खिलाड़ियों का प्रशिक्षण दोबारा शुरू हो जाएगा।

कुछ दिन पहले ही सरकार ने ट्रेनिंग और खेल टूर्नामेंट को लेकर दो एडवायजरी जारी की थी। इसमें यह कहा गया था कि जो खिलाड़ी टोक्यो ओलिंपिक के क्वालिफायर इवेंट या ट्रेनिंग में हिस्सा ले रहे हैं। वे इसे जारी रख सकते हैं। वहीं, देश में भी खेल प्रतियोगिताओं पर पाबंदी नहीं है, बशर्ते इसमें दर्शकों की एंट्री बैन रहे।

इंडियन ग्रां प्री एथलेटिक्ससीरीज होगी

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया तय शेड्यूल के मुताबिक 20 मार्च से इंडियन ग्रां प्री सीरीज कराएगा। हालांकि, इसमें दर्शकों की एंट्री बैन रहेगी। यह टोक्यो ओलिंपिक के क्वालिफिकेशन के लिए अहम इवेंट है। इससे पहले, बेंगलुरु के साई सेंटर को बंद कर दिया गया। हालांकि, यहां पहले से रह रहे खिलाड़ियों की ट्रेनिंग जारी रहेगी।

अब तक देश में रद्द या टाले गए टूर्नामेंट

शूटिंग

  • भारत में होने वाले शूटिंग वर्ल्ड कप टाला गया

गोल्फ

  • इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट रद्द किया गया

बैडमिंटन

  • इंडिया ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप टली

बीसीसीआई, बॉक्सिंग फेडरेशन ने वर्क फ्रॉम होम शुरू किया
देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार से मुख्यालय बंद रखने का फैसला किया है। बोर्डने कर्मचारियों से घर से काम करने के लिए कहा है। इससे पहले, आईपीएल समेत सभी तरह के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटको टाला जा चुका है। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सभी आठों फ्रेंचाइजी ने अगले आदेश तक अपने ट्रेनिंग कैम्प रद्द कर दिए हैं। बेंगलुरु टीम ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। इसके अलावा, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने भी अपने ऑफिस बंद कर दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय मुक्केबाज शिव थापा के साथ खेल मंत्री किरन रिजिजू (दाएं)।

शेफील्ड शील्ड टूर्नमेंट का फाइनल रद्द, न्यू साउथ वेल्स चैंपियन March 16, 2020 at 10:22PM

मेलबर्नक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कोरोनावायरस के कारण शेफील्ड शील्ड टूर्नमेंट का फाइनल रद्द करते हुए न्यू साउथ वेल्स को विजेता घोषित कर दिया। सीए ने इस महामारी के कारण सभी क्रिकेट गतिविधियों को रद्द कर दिया है। न्यू साउथ वेल्स ने नौ मैचों में छह जीत के साथ 51 अंक हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उसका सामना 27 मार्च को विक्टोरिया से होना था, जिसने तीन जीत, तीन हार और तीन ड्रॉ के साथ 38 अंक लेते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। सीए के मुख्य कार्यकारी केविन रोबटर्स ने कहा, बाकी का सीजन रद्द करते हुए सीए इस वैश्विक स्वास्थ आपदा में अपने प्रशंसकों, स्टाफ, स्वंयसेवक और मैच अधिकारियों की सुरक्षा में किरदार निभा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘शेफील्ड शील्ड, प्रीमियर क्रिकेट और कम्यूनिटी क्रिकेट का अंत पारंपरिक तरीके से नहीं हुआ, इससे काफी सारे लोग निराश होंगे। हम न्यू साउथ वेल्स को शेफील्ड शील्ड जीतने पर बधाई देते हैं, जो अंकतालिका में 12 अंकों की बढ़त के साथ शीर्ष पर है।’ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दी गई। इसी बीमारी के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच की तीन मैचों की वनडे सीरीज भी रद्द हुई।

कोरोना: सेमी से कुछ घंटे पहले PSL पर भी लगा ब्रेक March 16, 2020 at 09:35PM

नई दिल्ली (PSL) के सेमीफाइनल मुकाबले आज यानी 17 मार्च को होने थे, लेकिन इससे कुछ ही घंटे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उसने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर ऐलान किया है कि पीएसल के पांचवें सीजन के नॉकआउट मुकाबले अभी नहीं होंगे। की वजह से इस लीग को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया है। उल्लेखनीय है कि टूर्नमेंट के दोनों सेमीफाइनल मैच आज होने थे। पहला मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जुल्मी, जबकि दूसरा सेमीफाइनल कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच लाहौर में होने थे। दूसरी ओर, फाइनल मुकाबला होना बुधवार 18 मार्च को था, लेकिन इससे ठीक पहले इस लीग को बंद करने का फैसला किया गया है। पिछले काफी समय से पीएसएल 2020 के मुकाबले खाली स्टेडियम में कराए जाए रहे थे। इस बीच पाकिस्तान बोर्ड ने विदेशी खिलाड़ियों के लिए बयान जारी किया था कि अगर कोई अपने देश जाना चाहता है तो जा सकता है। इसके बाद क्रिस लिन समेत तमाम खिलाड़ी स्वदेश लौट गए थे। इस बीच मंगलवार को उसने ट्वीट करते हुए नॉकआउट मुकाबलों को स्थगित करने का फैसला किया। बता दें कि पीएसएल दुनिया की ऐसी लीग थी, जो कोरोना वायरस के बावजूद खेली जा रही थी। हालांकि, बोर्ड ने नॉकआउट स्टेज को छोटा करते हुए क्वॉलिफायर और एलिमिनेटर मुकाबलों की जगह दो सेमीफाइनल कराने का फैसला किया था। लेकिन यह भी संभव नहीं हो सका है।

कोरोना का प्रकोप: अगर IPL 2020 रद्द हुआ तो क्या? March 16, 2020 at 08:56PM

के. श्रीनिवास राव, मुंबईमहामारी घोषित हो चुके लगातार दुनियाभर में पांव पसार रहा है। खौफ की वजह से तमाम टूर्नमेंट या तो स्थगित हो रहे हैं या फिर रद्द हो रहे हैं। इस तरह से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग () को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में इस टूर्नमेंट के आयोजन पर भी खतरा मंडरा रहा है। अगर यह टूर्नमेंट नहीं होता है तो बीसीसीआई को सीधे लगभग 4 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होगा। हालांकि, क्या होगा यह तो आने वाले समय में पता चलेगा, लेकिन जो भी होगा उससे नुकसान होना तय है। आइए जानें, नुकसान किस तरह के हो सकते हैं... इन बातों की है संभावना A- अगर सबकुछ ठीक रहा तो मध्य अप्रैल से जून के पहले सप्ताह के बीच 60 मैचों का टूर्नमेंट हो सकता है। B- एक छोटा आईपीएल आयोजित किया जाता है (दिनों की संख्या और मैच कम हो जाते हैं, लेकिन टूर्नमेंट आयोजित किया जाता है)। C- मामला ऐसा ही रहता है और टूर्नमेंट रद्द हो जाता है। इनमें से कुछ भी हो एक बात जो निश्चित है वह यह है कि नुकसान होगा ही। यदि विकल्प 'पहला' लागू होता है, तो नुकसान न्यूनतम होगा। मुख्य रूप से पर्याप्त प्राइम-टाइम स्पेस की कमी की वजह से ब्रॉडकास्टर का विज्ञापन राजस्व प्रभावित होगा। एक बात तो साफ है कि दर्शकों की उम्मीद तो कम ही है, जो बड़ा नुकसान पहुंचाएगा। बीसीसीआई, फ्रैंचाइजी, क्रिकेटर्स, मैच अधिकारी, सहयोगी स्टाफ, ग्राउंड्समैन और अन्य कामकाजी हाथ इसके प्रति प्रतिरक्षित रहेंगे। यदि विकल्प 'बी' लागू होता है, तो नुकसान मामूली से अधिक होगा और क्रिकेटरों सहित कई हितधारकों को प्रभावित करेगा। बता दें कि ब्रॉडकास्टर ने पहले ही इस सीजन के लिए 90% विज्ञापन स्टॉक बेच दिया है। ऐसी स्थिति में उसे वापस करना होगा। सिनेमा हॉल और अन्य सार्वजनिक स्थान बंद रहेंगे तो स्टेडियम खाली ही रहेंगे ऐसे में प्रायोजक केंद्रीय और स्थानीय समानांतर क्षेत्रों में उपलब्ध (प्रायोजन) स्लॉट को हथियाने की कोशिश करेंगे, जैसे- टेलीविजन और इंटरनेट। तीसरा विकल्प लागू होना अधिक निराशाजनक होगा। इस बारे में कुछ स्टेकहोल्डर्स का कहना है कि अभी की बात करें तो भयानक तरीके से यह वायरस फैल रहा है। हम सभी को पता है क्या दाव पर लगा है। यहां सिर्फ एक बात की उम्मीद की जा सकती है जो खुद 'उम्मीद' है। कितना लगा है दांव पर विकल्प A: ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया और प्रायोजकों का केंद्रीय पूल (प्रमुख प्रायोजक विवो के नेतृत्व में) सामूहिक रूप से प्रति वर्ष लगभग 4,000 करोड़ रुपये (लगभग: स्टार 3,300 करोड़ रुपये, वीवो 439 करोड़ रुपये, अन्य केंद्रीय प्रायोजक 250-300 करोड़ रुपये) लाते हैं। अगर टूर्नमेंट पूरा होता है तो केंद्रीय पूल को बड़ा नुकसान नहीं होगा। बीसीसीआई और फ्रैंचाइजी अनुबंधित हैं, जो इस पैसे को 50-50 के अनुपात में साझा करती हैं। टूर्नमेंट पूरा होने पर खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी पूरा भुगतान करेंगी (जो प्रति फ्रैंचाइजी का पर्स कैप 85 करोड़ रुपये है)। मैच अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों को पूरा भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा फ्रैंचाइजियों को लोकल रेवेन्यू पूल (गेट मनी को छोड़कर जो प्रति गेम 2.5 से 4 करोड़ रुपये प्रति स्थल के हिसाब से नुकसान हो सकता है) और इवेंट-मैनेजमेंट एजेंसियों जैसे आईएमजी (लगभग 25 करोड़ रुपये) का भी भुगतान करना होगा। विकल्प B: आईपीएल के मैचों की संख्या कम होने की स्थिति में ब्रॉडकास्टर्स और बीसीसीआई को यह देखना होगा कि टूर्नामेंट का संचालन कैसे होता है। कितने मैच खेले जाते हैं, इसके आधार पर सभी स्टेकहोल्डर्स को भुगतान करना होगा। ऐसे में खिलाड़ियों को प्रोरेट मिलेगा। विकल्प C: अगर टूर्नमेंट नहीं होता है तो बीसीसीआई का भारी नुकसान होगा। ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया को विज्ञापन और डिस्ट्रिब्यूशन से कोई आमदनी नहीं होगी। इसका सीधा सा मतलब है कि वह लगभग 3300 करोड़ रुपये का भुगतान बीसीसीआई को नहीं करेगा। ऐसे ही विवो 439 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं करेगा, केंद्रीय प्रायोजक 250-300 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं करेंगे। और फ्रैंचाइजी को केंद्रीय राजस्व पूल से कुछ भी नहीं मिलेगा, जिसका अर्थ है कि खिलाड़ियों (8 टीमों के हिसाब से 85 करोड़ रुपये का 8 गुणा) का भुगतान फ्रैंचाइजी द्वारा नहीं किया जाएगा। BCCI इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों, मैच-अधिकारियों और विदेशी खिलाड़ियों के बोर्ड (10% भागीदारी शुल्क) का भुगतान नहीं करेगी। फ्रैंचाइजी स्थानीय राजस्व पूल से नहीं कमाएंगे जैसे कि जर्सी प्रायोजन और विज्ञापन।