Friday, July 31, 2020

1983 के वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने कहा- मैं इयान बॉथम, इमरान खान और रिचर्ड हेडली से बेहतर एथलीट था July 31, 2020 at 07:44PM

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने दिग्गज ऑलराउंडर्स इंग्लैंड के इयान बॉथम, पाकिस्तान के इमरान खान और न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली को लेकर बात की। कपिल ने कहा कि वे खुद इन तीनों से ज्यादा बेहतर एथलीट थे। वहीं, चारों में सबसे शानदार ऑलराउंडर उन्होंने बॉथम को बताया।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और महिला टीम के मौजूदा हेड कोच डब्ल्यू वी रमन ने कपिल के साथ ऑनलाइन चैटिंग की। इस दौरान कपिल ने कहा, ‘‘इयान बॉथम सच्चे ऑलराउंडर थे। वे किसी भी परिस्थिति में मैच जिता सकते थे। मैं यह नहीं कहना चाहता कि हेडली बेस्ट बेट्समैन थे।’’

इमरान में लीडरशिप क्वालिटी शानदार थी
कपिल ने कहा, ‘‘बॉथम अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से विपक्षी टीम को काफी नुकसान पहुंचा सकते थे। इमरान में लीडरशिप क्वालिटी शानदार थी। उन्होंने पाकिस्तान टीम को अच्छे से संभाल रखा था और उनके पास काफी चुनौतियां थीं।’’

चारों में हेडली बेहतरीन गेंदबाज थे

उन्होंने कहा, ‘‘हेडली हम चारों में सबसे बेहतरीन गेंदबाज थे। वे कंप्यूटर की तरह थे। मैं यह नहीं कहूंगा कि इमरान बेस्ट एथलीट थे, लेकिन काफी मेहनती थे। वे खुद से सीखकर यहां तक पहुंचे। मैं यह भी नहीं कहूंगा कि मैं महान हूं, लेकिन चारों में मैं सबसे बेस्ट एथलीट था।’’ कपिल ने अपनी कप्तानी में भारत को 1983 में पहला वर्ल्ड कप जिताया था। उन्होंने 131 टेस्ट में 5248 रन बनाए और 434 विकेट लिए। कपिल के नाम 225 वनडे में 3783 रन और 253 विकेट हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कपिल ने 131 टेस्ट में 5248 रन बनाए और 434 विकेट लिए। कपिल के नाम 225 वनडे में 3783 रन और 253 विकेट हैं। -फाइल फोटो

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 1 अगस्त से स्टेडियम खोलना चाहते थे, लेकिन कोरोना के कारण फैसला 2 हफ्ते तक टाला July 31, 2020 at 06:40PM

इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सभी खेल टूर्नामेंट्स के लिए स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री को दो हफ्ते के लिए टाल दी है। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों के कारण यह फैसला लिया है। इससे पहले जॉनसन ने 1 अगस्त से फैंस के लिए स्टेडियम खोलने का प्लान बनाया था।

इसके ट्रायल के तौर पर लंदन के द ओवल स्टेडियम में सरे और मिडलसेक्स क्रिकेट क्लब के बीच फ्रैंडली मैच कराया था। इसमें 25 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में एक हजार फैंस को एंट्री दी थी। इसके बाद शुक्रवार को शेफील्ड में वर्ल्ड स्नूकर चैम्पिनशिप और फिर शनिवार को ग्लोरियस गुडवुड होर्स रेसिंग फेस्टिवल होना है। इसमें भी दर्शकों को एंट्री देने का प्लान बनाया था। जो अब टल गया है।

कोरोना की चेन तोड़ना ज्यादा जरूरी
जॉनसन ने स्कॉय स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘उन नंबर (कोरोना संक्रमण के मामले) के बढ़ने के साथ हमने पहले इस चेन को तोड़ने का फैसला किया है, ताकि वायरस को कंट्रोल किया जा सके। आपको याद होगा कि हमने शनिवार 1 अगस्त से कई हाई रिस्क वाली चीजों को खोलने का फैसला किया था, जो काफी समय से बंद थे। आज मैं कह रहा हूं कि हमने उन फैसलों को कम से कम दो हफ्तों को लिए टाल दिया है।’’

शादी में 30 लोगों को मंजूरी रहेगी
उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि 15 अगस्त तक क्लोज कॉन्टैक्ट गेम्स बंद रहेंगे। इंडोर परफोर्मेंस भी नहीं खुलेंगे। स्पोर्ट्स वेन्यू और कॉन्फ्रेंस वाली जगह पर भी लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। शादी समारोह में भी 30 ज्यादा लोगों को मंजूरी नहीं मिलेगी।’’

इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज भी खाली स्टेडियम में खेली जा रही
दरअसल, कोरोना के बीच 117 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी भी इंग्लैंड से ही हुई थी। यहां 8 जुलाई से खेली गई 3 टेस्ट की सीरीज में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया। यह सीरीज बगैर दर्शकों के खेली गई थी। इसके बाद 30 जुलाई से इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज भी खाली स्टेडियम में खेली जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बोरिस जॉनसन ने कहा- 15 अगस्त तक क्लोज कॉन्टैक्ट गेम्स बंद रहेंगे। स्पोर्ट्स वेन्यू और कॉन्फ्रेंस वाली जगह पर लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। -फाइल फोटो

महेंद्र सिंह धोनी का बेस्ट अब गुजर चुका है: रोजर बिनी July 31, 2020 at 06:37PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर () ने () के क्रिकेट भविष्य पर अपनी राय रखी है। 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे बिनी ने कहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान अपना सुनहरा दौर पार कर चुके हैं, और अब मैदान पर वह पहले जैसा मैच-विनिंग प्रभाव नहीं रखते। बिनी ने कहा कि धोनी के अच्छे दिन बीत चुके हैं (Dhoni has past his best) और अब वक्त आ गया है कि वह अगली पीढ़ी के लिए रास्ता बनाएं। स्पोर्ट्सकीड़ा वेबसाइट से बात करते हुए बिनी ने कहा, 'पिछले कुछ सीजन से उन्हें देखकर लगता है कि उनका सर्वश्रेष्ठ वक्त अब गुजर चुका है। मुझे लगता है कि अपनी समझ और ताकत के दम पर वह जो हारा हुआ मैच जिता देते थे वह समय अब बीत गया है। और साथ ही खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की उनकी खूबी भी अब पहले जैसी नहीं रही।' बिनी ने धोनी की फिटनेस पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'उनकी फिटनेस भी अब पहले जैसी नहीं रही और कई युवा खिलाड़ी भी इस सिस्टम में आ रहे हैं। सही मायनों में उनका बेस्ट गुजर चुका है और इसका सही फैसला करने वाले वह खुद होंगे।' बिनी से राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में महेंद्र सिंह धोनी के साथ काम करने को लेकर उनके अनुभव के बारे में भी पूछा गया। धोनी उस समय टीम के कप्तान थे। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि धोनी के साथ काम करना आसान था क्योंकि वह पद पर बैठे व्यक्ति का सम्मान करते थे। बिनी ने कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी पूर्व क्रिकेटरों का बहुत सम्मान करते थे। इस चीज की मैं करता हूं। वह काफी जमीन से जुड़े इनसान हैं और क्रिकेटर्स के लिए उनके मन में बहुत सम्मान और समय था। वह आपके पास आकर बात करते थे और बताते थे कि आखिर उन्हें क्या चाहिए।'

IPL से पहले विदेशी प्लेयर्स के सामने है यह 'टेस्ट' July 31, 2020 at 06:46PM

के. श्रीनिवासराव, मुबंई इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवरों की सीरीज 16 सितंबर को खत्म होगी और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन उस महीने की 19 तारीख को शुरू होना है। लेकिन डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, पैट कमिंस और अन्य खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ फौरन नहीं जुड़ पाएंगे। उन्हें कम से कम एक सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा। यूएई सरकार, IPL को लेकर अपने SOPs बनाने मेंलगी ह। इसमें विदेशी यात्रियों के लिए एक सप्ताह का क्वॉरनटीन और दो बार कोरोना टेस्ट शामिल हैं। उदाहरण के लिए अगर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) अगर पहले ही हफ्ते में अपना मुकाबला खेलते हैं तो दोनों ही टीमों के कप्तान- वॉर्नर और स्मिथ- नहीं खेल पाएंगे। इन्हें एक सप्ताह क्वॉरनटीन में रहना होगा। वायरस का खतरा अभी टला नहीं है और ऐसे में यूएई सरकार कई कदम उठा रही है। इसमें क्वॉरनटीन और कोरोना टेस्ट के अलावा भी कई कदम हैं। इस बीच, सभी क्रिकेट बोर्ड- जिनके खिलाड़ियों ने आईपीएल में भाग लेना है- उन्होंने अपने प्लेयर्स को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOCs) दे दिए हैं। अब यह फ्रैंचाइजी की जिम्मेदारी है कि वे खिलाड़ियों को उनके देश से यूएई ले जाएं और वापस छोड़ें। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 10 सितंबर को समाप्त हो रही है और उसके फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के खिलाड़ी दूसरे सप्ताह के अंत से पहले यूएई पहुंच जाएंगे। यानी आईपीएल शुरू होने से करीब एक हफ्ता पहले। श्रीलंका प्रीमियर लीग (SLPL) सितंबर के मध्य तक चलेगी, लेकिन इससे आईपीएल पर बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। चूंकि सिर्फ लसिथ मलिंगा ही पहले हफ्ते में नहीं खेल पाएंगे। मामले को करीब से देख रहे एक सूत्र ने बताया, 'खिलाड़ियों की उपलब्धता कोई बहुत बड़ा मुद्दा नहीं है अब सवाल उन्हें यूएई लाने और क्वॉरनटीन विंडो में रखने का है।' आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने हालांकि अभी मीटिंग की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है। वह अभी सरकार की ओर से अनुमति का इंतजार कर रही है। लेकिन फ्रैंचाइजी ने अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने यात्रा और रहने आदि का इंतजाम करना शुरू कर दिया है। भारतीय टीम के सपॉर्ट स्टाफ, जिसमें फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल और ट्रेनर निक वेब शामिल हैं भी यूएई जाएंगे. वे राष्ट्रीय टीम के उन खिलाड़ियों के साथ संपर्क में रहेंगे जिन्होंने आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। सारे इंतजाम देख रहे एक शख्स ने बताया, 'वे खिलाड़ियों के साथ पिछले चार महीने से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान संपर्क में रहे हैं। यूएई में उनके पास बेहतर तालमेल बनाने का मौका होगा।' खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

पूर्व कप्तान भूटिया ने कहा- हमें क्वालिटी प्लेयर तैयार करने की जरूरत, इसके लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा July 31, 2020 at 05:57PM

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने कहा कि हमें अभी क्वालिटी प्लेयर की काफी जरूरत है। टीम को एशियाई और वर्ल्ड लेवल पर मजबूत बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है। भूटिया ने कहा कि इसके लिए अंडर-17, 19 और 21 के इंटरनेशनल टूर्नामेंट कराना जरूरी है।

भूटिया ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैटिंग की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘‘हमें क्वालिटी प्लेयर तैयार करने की बेहद जरूरत है। इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे पास अभी अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं। मेरा मतलब है कि एशिया और वर्ल्ड लेवल पर मैच जीतने के लिए हमें जमीनी स्तर से बड़े और दिग्गज खिलाड़ी तैयार करने होंगे।’’

अंडर-17 पुरुष वर्ल्ड कप एक बेहतर शुरुआत
भारत को 2017 में अंडर-17 पुरुष वर्ल्ड कप की मेजबानी मिल चुकी है। इसको लेकर भूटिया ने कहा, ‘‘अंडर-17 वर्ल्ड कप की मेजबानी हमारे लिए बेहतर शुरुआत थी। इस उम्र के प्लेयर के लिए ऐसे टूर्नामेंट खेलना बेहद जरूरी है। उनके लिए अच्छी ट्रेनिंग और कोच होना चाहिए। इन्हीं चीजों से काफी मदद करेंगी। हमें अंडर-17 और अंडर-15 एशिया कप के लिए भी लगातार क्वालिफाई करते रहना चाहिए।’’

अगले साल भारत में होगा अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप
अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप का 7वां सीजन भारत में अगले साल 17 फरवरी से 7 मार्च के बीच होने वाला है। इसको लेकर भूटिया ने कहा, ‘‘अंडर-17 वर्ल्ड कप सरकार और एआईएफएफ का अच्छा फैसला है। हमारे अंडर-17, 19 और 21 के टूर्नामेंट कराना जरूरी है, ताकि जमीनी स्तर पर ज्यादा फोकस हो सके।’’ वहीं, भूटिया ने माना कि जूनियर स्तर पर पुरुष टीम महिलाओं के मुकाबले काफी कमजोर है।

अक्टूबर में 2022 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाइंग मैच खेलना है
हाल ही में एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा था कि वर्ल्ड कप 2022 क्वालिफायर से पहले सितंबर में भारतीय टीम का कैम्प भुवनेश्वर में लगाने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल राज्य सरकार के जवाब का इंतजार कर है। भारत को इसी साल अक्टूबर में कतर के खिलाफ 2022 वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग राउंड का मैच खेलना है। इसके बाद भारत 12 नवंबर को बांग्लादेश और 17 नवंबर को कोलकाता में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाइचुंग भूटिया ने माना कि जूनियर स्तर पर पुरुष टीम महिलाओं के मुकाबले काफी कमजोर है। -फाइल फोटो

IPL 2020- लीग की इस बात से दुखी हैं स्टीव स्मिथ July 31, 2020 at 05:11PM

नई दिल्ली भारत में क्रिकेट खेलने को लेकर विदेशी खिलाड़ी भी खूब उत्साहित रहते हैं। आईपीएल की बदौलत उन्हें हर साल भारत में आकर खेलने का मौका मिलता है। लेकिन इस बार यह टी20 लीग (IPL) कोविड- 19 (Covid- 19 in India) के चलते भारत में आयोजित नहीं होगी। ऐसे में (RR) के कप्तान और दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने निराशा जताई है। राजस्थान रॉयल्स पर एक खास डॉक्यूमेंट्री '' बनाई गई है। इसी के खास प्रीमियर के मौके पर स्टीव स्मिथ वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों को जल्दी ही यूएई की परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालना होगा लेकिन यह कोई समस्या नहीं है क्योंकि जब से कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट पर ब्रैक लगा है, उसके बाद अब हर खिलाड़ी मैदान पर लौटने को बेताब है।' उन्होंने कहा, 'बतौर प्रफेशनल खिलाड़ी सभी को कैसी भी परिस्थितियां हों उनके हिसाब से ढलना आता है। दुबई की परिस्थितियां भी भारत जैसी हो सकती हैं और यह यहां से अलग भी हो सकती हैं। एक-दो खिलाड़ियों को वहां खेलने का अनुभव है क्योंकि साल 2014 में आईपीएल वहीं आयोजित हुआ था, तब कई खिलाड़ियों ने वहां आईपीएल खेला था।' 31 वर्षीय इस बल्लेबाज ने कहा, 'मैं समझता हूं कि सभी खिलाड़ी अब क्वॉलिटी क्रिकेट खेलने को उत्सुक होंगे। स्वभाविक रूप से यह निराशाजनक है कि इस बार आईपीएल भारत में नहीं हो रहा है हम निश्चितरूप से यहां खेलना बहुत पसंद करते।' खेल और देश-दुनिया की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

एश्ले बार्टी और फेडरर नहीं खेलेंगे, ऑर्गनाइजर्स ने कहा- टूर्नामेंट तय समय पर होगा, कोरोना से खिलाड़ियों की सुरक्षा ही प्रायोरिटी July 31, 2020 at 05:04PM

कोरोनावायरस के कारण इसी महीने शुरू होने वाले टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ऐसे में यूएस टेनिस एसोसिएशन (यूएसटीए) ने कहा कि टूर्नामेंट तय समय पर होगा। कोरोना से खिलाड़ियों की सुरक्षा ही हमारी प्रायोरिटी रहेगी। इस साल टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक न्यूयॉर्क में होना है।

वर्ल्ड नंबर-1 महिला प्लेयर एश्ले बार्टी और दुनिया के नंबर-4 रोजर फेडरर पहले ही नाम वापस ले चुके हैं। बार्टी ने कोरोना के कारण ऐसा किया, जबकि फेडरर चोट के चलते इस साल कोई टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। वहीं, पुरुषों में वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच भी टूर्नामेंट में नहीं खेलने पर विचार कर रहे हैं। इनके अलावा दुनिया के नंबर-2 और डिफेंडिंग चैम्पियन राफेल नडाल ने भी अपने खेलने को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया है।

न्यूयॉर्क में कोरोना का खतरा कम हुआ

यूएसटीए के प्रवक्ता क्रिस विडमैर कहा, ‘‘न्यूयॉर्क अभी भी अमेरिका का सबसे सुरक्षित राज्य बना हुआ है। यहां कोरोना का ज्यादा खतरा नहीं है। हम हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। न्यूयॉर्क में तेजी से हालात बेहतर हुए हैं। यहां प्रशासन ने कोरोना को कंट्रोल करने के लिए शानदार काम किया है। हमने भी न्यूयॉर्क आने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को सरल बनाने में कामयाबी हासिल की है। इस कारण हमें पूरा विश्वास है कि टूर्नामेंट तय समय पर होगा।’’

20 अगस्त से वेस्टर्न और सदर्न ओपन होगा

यूएस ओपन से पहले अमेरिका में 20 से 28 अगस्त तक वेस्टर्न और सदर्न ओपन (सिनसिनाटी मास्टर्स) भी होना है। इसके लिए खिलाड़ियों को 16 अगस्त से आने की मंजूरी दी गई है। ऑर्गनाइजर्स का कहना है कि इस टूर्नामेंट को भी हम सफल बनाएंगे। वहीं, जापान की वर्ल्ड नंबर-10 नाओमी ओसाका और दुनिया की नंबर-9 अमेरिकी प्लेयर सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन खेलने के लिए तैयार हैं।

फ्रेंच ओपन भी नहीं खेलने पर विचार कर रहीं बार्टी
बार्टी इस बार अपना फ्रेंच ओपन खिताब बचाने के लिए उतरेंगी या नहीं, इस पर फैसला बाद में करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘फ्रेंच ओपन को लेकर मेरा फैसला जल्द बताऊंगी। डब्ल्यूटीए (वुमन टेनिस एसोसिएशन) यूरोपिनय टूर्नामेंट भी होना है, उसको लेकर भी मुझे और मेरी टीम को फैसला करना है।’’

पिछला खिताब नडाल और बियांका ने जीता था
पिछली बार स्पेन के राफेल नडाल ने यूएस ओपन जीता था। उन्होंने फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर चौथी बार खिताब जीता था। महिला में यह सिंगल्स टाइटल कनाडा की बियांका एंद्रेस्कू ने जीता था। उन्होंने फाइनल में अमेरिका की ही सेरेना विलियम्स को 6-3, 7-5 हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछली बार स्पेन के राफेल नडाल ने यूएस ओपन जीता था। उन्होंने भी इस बार यूएस ओपन खेलने को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया है।

हैमिल्टन अकेले 1090 करोड़ रुपए कमा लेते हैं, जबकि आईपीएल की 8 फ्रेंचाइजी की कुल कमाई 500 करोड़ July 31, 2020 at 03:50PM

खेल की दुनिया में प्रोफेशनल स्पोर्ट्स में एमेच्योर स्पोर्ट्स से कहीं ज्यादा पैसा है। इस कमाई के जरिए अलग-अलग हैं जैसे कि जर्सी-किट स्पॉन्सरशिप से होने वाली कमाई। टीवी विज्ञापनों से कमाई। स्टेडियम नेमिंग राइट्स की कमाई। मैदान में विज्ञापनों से होने वाली कमाई। टिकट विंडो से होने वाली कमाई आदि। इसमें जर्सी और किट स्पॉन्सरशिप से होने वाली कमाई की हिस्सेदारी कहीं ज्यादा है।

फॉर्मूला-1 रेसर लुईस हैमिल्टन अपने रेस सूट से 1090 करोड़ रुपए तक कमा लेते हैं। जबकि आईपीएल की सभी 8 टीमें मिलकर जर्सी या किट स्पॉन्सर से सिर्फ 500 करोड़ रुपए तक कमा पाती हैं। ऐसे ही चार खेल में जर्सी और किट स्पॉन्सर से होने वाली कमाई की तुलना...

हैमिल्टन 12 कंपनियों को एंडोर्स करते हैं
6 बार के फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन मर्सडीज के लुईस हैमिल्टन के रेस सूट पर 12 स्पॉन्सर्स के विज्ञापन हैं। इसमें क्लोदिंग ब्रांड से लेकर एनर्जी ड्रिंक्स तक के ब्रांड हैं। इससे ब्रिटिश रेसर और जर्मन ऑटोमोटिव कंपनी मर्सडीज को करीब 1090 करोड़ रु. की कमाई हुई है।

  • एफ-1 को 15 साल में स्पॉन्सर्स से करीब 2 लाख 25 हजार करोड़ रु. मिले हैं। 1066 कंपनियों ने 6 हजार डील्स की हैं।
  • मर्सडीज ने पेट्रोनेस से 562 करोड़ में टाइटल स्पॉन्सरशिप की है। फरारी की फिलिप माॅरिस से 1322 करोड़ की स्पॉन्सरशिप सबसे महंगी है।
  • पेट्रोनेस ने एक दशक में सबसे ज्यादा 5500 करोड़ खर्च किए हैं। इसमें एडवरटाइजिंग से लेकर टाइटल स्पॉन्सरशिप तक है।

फुटबॉल: यूनाइटेड जर्सी से 1330 करोड़ रु. कमाता है
इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड किट और जर्सी स्पॉन्सर्स से 1330 करोड़ रु. की कमाई करता है। क्लब किट स्पॉन्सर एडिडास से हर साल 730 करोड़ रुपए कमाता है। उसे जर्सी स्पॉन्सर शेवरले से करीब 600 करोड़ रुपए की कमाई होती है।

टॉप-10 क्लबों ने इस साल 28 हजार करोड़ की कमाई की है। यह कुल स्पॉन्सरशिप का एक तिहाई है। फुटबॉल क्लबों को किट सप्लाई करने के मामले में एडिडास पहले और नाइकी दूसरे नंबर पर है। एडिडास की औसत वैल्यू 4285 करोड़, नाइकी की 2714 करोड़ है।

क्रिकेट: मुंबई को 100 करोड़ के रेवेन्यू का अनुमान
आईपीएल फ्रेंचाइजी को 500 करोड़ रु. के रेवेन्यू का अनुमान है। मुंबई इंडियंस को स्पॉन्सरशिप से 100 करोड़ की कमाई होगी। मुंबई का किट स्पॉन्सर परफॉरमैक्स है जबकि सैमसंग के साथ 75 करोड़ की लीड स्पॉन्सरशिप है।

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) 90-95 करोड़ की कमाई कर दूसरे पर रहेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 60 करोड़ की उम्मीद। जियो 8 टीमों को स्पॉन्सर करता है। उसकी डील करीब 150 करोड़ रु. की है। किंगफिशर किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, हैदराबाद और आरसीबी का स्पॉन्सर है।

बास्केटबॉल: गोल्डन स्टेट की कमाई 450 करोड़ रुपए
अमेरिकन बास्केटबॉल लीग एनबीए की टीम गोल्डन स्टेट वॉरियर्स की जर्सी स्पॉन्सर कंपनी रेकुटेन से 450 करोड़ रुपए की डील है। यह एनबीए में जर्सी स्पॉन्सरशिप के मामले में सबसे बड़ी डील है। न्यूयॉर्क निक्स की स्पॉन्सर स्क्वैयरस्पेस है, जिससे 315 करोड़ रुपए की डील है। जर्सी स्पॉन्सरशिप की शुरुआत 2017-18 सीजन से हुई। उससे पहले, खिलाड़ियों की जर्सी पर सिर्फ किट स्पॉन्सर का लोगो होता था। सभी टीमों की किट नाइकी की है। नाइकी ने एनबीए से 7500 करोड़ की डील की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुईस हैमिल्टन के रेस सूट पर क्लोदिंग ब्रांड से लेकर एनर्जी ड्रिंक्स तक के ब्रांड हैं। इससे ब्रिटिश रेसर और जर्मन ऑटोमोटिव कंपनी मर्सडीज को करीब 1090 करोड़ रु. की कमाई हुई है। -फाइल फोटो

'जब थी एक ही चिंता', सचिन की पुरानी तस्वीर July 31, 2020 at 12:38AM

'गॉड ऑफ क्रिकेट ' से मशहूर सचिन तेंडुलकर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इसमें वह ब्लैक जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने साथ ही बारिश को लेकर कैप्शन भी लिखा।

सचिन ने कैप्शन में लिखा, 'थ्रोबैक, जब सभी को बस एक बात की चिंता थी और वह थी बारिश।'

सचिन भी अन्य कई क्रिकेटरों की तरह अपने घर पर फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। इससे पहले वह कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरुक करते भी नजर आए थे।

फुटबॉलर प्रभसुखन ने फिट रहने को घर में बनाया खास जिम July 31, 2020 at 12:43AM

नई दिल्लीकेरला ब्लास्टर्स के गोलकीपर ने कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर पहले लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान खुद को फिट रखने के लिए घर में ही खास जिम बना लिया। उन्होंने इसके लिए अलग-अलग उपकरणों को इकट्ठा किया जिससे उन्हें फिट रहने में मदद मिली। साल 2017 में अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप में खेलने वाली भारतीय टीम हिस्सा रहे गिल ने कहा कि यह जिम बेहद खास है। गिल ने पंजाब के सारभा स्थित अपने निवास में यह जिम बनाया। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से उन्होंने कहा, ‘जैसे ही स्पष्ट हो गया कि लॉकडाउन (मार्च 2020) लग रहा है, मेरे भाई (गुरसिमरत) और मैंने घर में ही जिम बनाने की बात सोची। हम इतने कम समय में जितने भी उपकरण खरीद सकते थे, हमने उतने ही खरीदकर अपने घर में जिम बनाया।’ उन्होंने कहा, ‘अभी कम से कम 200 किलो के उपकरण मेरे घर में है - जैसे रॉड, अलग-अलग वजन की प्लेट, डंबल, मेडिसिन बॉल आदि।’ गिल ने कहा, ‘लॉकडाउन के शुरू में काफी हताशाा हो रही थी। लॉकडाउन के समय चीजों को हल्के में लेना सामान्य था लेकिन मेरे भाई और मैंने महसूस किया कि अगर हम ऐसे ही बैठे रहेंगे तो इससे कुछ अच्छा नहीं होगा। इसलिए हमने उपकरण जुटाकर, जहां तक संभव हो, अपने शरीर को फिट रखा।’ (खेल और देश-दुनिया की हर खबर अब Telegram पर भी, हमसे जुड़ने के लिए यहां और पाते रहें हर जरूरी अपडेट)

सौराष्ट्र टीम के पूर्व कोच बाबाभाई जोशी का निधन July 31, 2020 at 12:40AM

राजकोटसौराष्ट्र के पूर्व कोच और मैनेजर हसमुखभाई जोशी का गुरुवार को निधन हो गया। उन्हें क्रिकेट जगत में ‘बाबाभाई ’ के नाम से जाना जाता था। जोशी 85 वर्ष के थे। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने उनके निधन पर दुख जताया। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘ ने कई भूमिकाओं में सौराष्ट्र क्रिकेट की सेवा की। बतौर खिलाड़ी, अंडर-16, अंडर-19, अंडर-22 सिलेक्टर, अंपायर, कोच और मैनेजर सभी रूपों में।’ पढ़ें, उन्होंने ‘ओल्ड रणजी ट्राफी प्लेयर्स ऑफ द पीरियड 1963 टू 1969: माय टीम मेट्स एंड इंटिमेट्स’ किताब भी लिखी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड और सौराष्ट्र क्रिकेट बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। (खेल और देश-दुनिया की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां और पाते रहें हर जरूरी अपडेट)

सचिन के खिलाफ मुकाबला हमेशा बड़ा होता था: ब्रेट ली July 30, 2020 at 11:24PM

अमित कुमार, नई दिल्ली मैदान पर सचिन तेंडुलकर () और ब्रेट ली () का मुकाबला देखने वाला होता था। एक ओर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार तो दूसरी ओर दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के मैच के रोमांच को इन दोनों का मुकाबला तड़का लगाता था। दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ अपने खेल को अलग स्तर पर ले जाना पड़ता था। जब सामने मुकाबला तगड़ा हो तो आपको अधिक मजबूत होकर खेलना पड़ता है और कुछ ऐसा ही इन दोनों के बीच होता था। हमारे सहयोगी टाइम्सऑफइंडिया डॉट कॉम के साथ खास बातचीत में ली ने भी माना वह इस 'महामुकाबले' का खूब लुत्फ उठाते थे। ली ने कहा, 'वनडे क्रिकेट में मेरा रेकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट से बेहतर है वह इसलिए कि मुझे लगता है कि वनडे में मुझे टेस्ट के मुकाबले अधिक मौके मिले। जब मैं अपनी पीक पर था और 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बोलिंग कर रहा था तो मैं 18 महीने तक 12वां खिलाड़ी रहा। 2005-06 में मैं ज्यादातर मुकाबले नहीं खेला। मुझे लगता है कि इसका असर मेरे टेस्ट करियर पर पड़ा। और मुझे लगता है कि मेरा गेंदबाजी का अंदाज एकदिवसीय क्रिकेट के ज्यादा माकूल था। और मुझे याद है कि सचिन तेंडुलकर को गेंदबाजी करने का मौका मुझे वाकई रोमांचित कर देता था।' ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कहा, 'सचिन को गेंदबाजी करने से पहले मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूं। आप अगर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के सामने उतरना चाहते हैं तो आपको भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे पाया क्योंकि सचिन ने मुझसे वह करवाया।' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन का प्रदर्शन भी काफी बेहतर नजर आता था। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 44.59 के औसत से रन बनाए। उन्होंने 71 एकदिवसीय मैचों की 70 पारियों में 3077 रन बनाए। इसमें नौ शतक, 15 अर्धशतक शामिल थे। वहीं टेस्ट में भी उन्होंने 39 मैचों (74 पारियों में ) में 3630 रन बनाए। उनका बल्लेबाजी औसत 55 का रहा। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 शतक और 16 अर्धशतक जमाए। वहीं अगर ली की बात करें उन्होंने सचिन को 30 वनडे इंटरनैशनल में 9 बार आउट किया। वहीं टेस्ट में पांच बार उन्होंने मास्टर ब्लास्टर का विकेट लिया। ली ने कहा, 'मैं जानता हूं कि सचिन के खिलाफ मेरा रेकॉर्ड अच्छा है लेकिन जहां तक रन बनाने की बात है तो उन्होंने भी मेरे खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके खिलाफ मुकाबला हमेशा बड़ा होता था। मुझे इस मुकाबले में हमेशा मजा आया।'

शिविर को लेकर उत्सुक है दिल्ली कैपिटल्स, अंतिम फैसला आईपीएल गर्वनिंग मीटिंग के बाद July 30, 2020 at 11:39PM

नई दिल्लीबीसीसीआई (BCCI) 19 सितंबर से आठ नवंबर के बीच (IPL) के 13वें सीजन को कराना चाहती है वहीं () राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय खिलाड़ियों का एक शिविर लगाने पर विचार कर रही है। इस पर हालांकि अंतिम फैसला रविवार को होने वाली आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल () की बैठक के बाद लिया जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने कहा कि यह इसलिए है ताकि खिलाड़ी एक साथ मिल सकें और मिलकर लय में आने में एक दूसरे की मदद कर सकें वो भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए। अधिकारी ने कहा, ‘बीसीसीआई ने हमें तारीखों के बारे में बता दिया है लेकिन हम गर्वनिंग काउंसिल की बैठक से निकलने वाली कुछ और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। एक बार यह हो जाए, अंतिम फैसला लिया जाएगा। अभी तो हम 15 अगस्त से कैम्प के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन बैठक के बाद इसमें बदलाव हो सकता है। एक बार मालिकों को बीसीसीआई से निर्देश मिल जाएंगे तो हम तैयारी शुरू कर देंगे।’ अधिकारी से जब पूछा गया कि क्या बैठक में लिए जाने वाले फैसलों का रणनीति पर असर पड़ सकता है तो उन्होंने कहा, ‘बैठक में इस संबंध में कई तरह की चीजें स्पष्ट हो जाएंगी कि यूएई में किस तरह से व्यवस्था होगी। इसके बाद हम जल्दी शहर में कैम्प लगाने के बारे में सोच सकते हैं या फिर यहां इकट्ठा होकर जल्दी यूएई जाने के बारे में सोच सकते हैं। एक चीज साफ है कि विदेशी खिलाड़ी सीधे यूएई आएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हमें इस बारे में स्पष्टीकरण चाहिए कि बबल किस तरह से काम करेगा, बीसीसीआई ने किस तरह से रोडमैप बनाया है और हमारे द्वारा बनाए गए ब्लूप्रिंट को किस तरह से इसमें शामिल किया जाएगा। लेकिन हां, जैसी अभी स्थिति है, उसे देखते हुए हम यूएई जाने से पहले छोटे कैम्प पर काम कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘‘कई भारतीय क्रिकेटर अपने फ्लैट्स में बंद हैं और विचार यह है कि धीरे-धीरे उन्हें लय में लाया जाए। यह लोग पेशेवर हैं इसलिए घर में लंबे समय तक रहने के बाद यह मानसिक पहलू की बात ज्यादा हो जाती है। साथ ही आपकी जगह पर कैम्प करने से मदद मिलती है।’ कैम्प की जगह के बारे में पूछा गया तो अधिकारी ने कहा कि पहले इसे कर्नाटक के बेलारी जिले में स्थित जेएसडब्ल्यू स्पोर्टस सेंटर में लगाए जाने पर विचार चल रहा था लेकिन महामारी के कारण इसे रद्द कर दिया गया। अधिकारी ने कहा, ‘जेएसडब्ल्यू स्पोर्टस सेंटर में जो जिम है वो देश की सर्वश्रेष्ठ जिमों में से एक है और दिल्ली कैपिटल्स के कुछ खिलाड़ियों ने इसे पहले उपयोग में भी लिया है। हम पहले वहां कैम्प के बारे में सोच रहे थे लेकिन देश का दक्षिण इलाका बुरी तरह कोरोनावायरस की जद में होने के कारण इसे रद्द करना पड़ा।’ इस संबंध में जब दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी की तरफ से कोई संदेश नहीं आया है, लेकिन संघ खिलाड़ियों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। डीडीसीए अधिकारी ने कहा, ‘हमें दिल्ली कैपिटल्स से अभी तक कोई संदेश नहीं मिला है लेकिन कोटला में उनका स्वागत है। यह उनका घरेलू मैदान है और वो जब चाहें तब यहां आ सकते हैं।’

पूर्व क्रिकेटर ने बोर्ड को दूसरी बार ई-मेल भेजा, कहा- गाइडलाइन के हिसाब से काम करूंगा, आईपीएल के कॉमेंट्री पैनल में शामिल कर लें July 30, 2020 at 11:52PM

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से दोबारा अपने कॉमेंट्री पैनल में शामिल करने की गुजारिश की है। इसे लेकर उन्होंने दूसरी बार बीसीसीआई को ई-मेल भेजा है। इसमें उन्होंने कहा है कि वे बोर्ड की गाइडलाइन के हिसाब से ही काम करेंगे।

उन्होंने बोर्ड से आईपीएल 2020 के कॉमेंट्री पैनल में शामिल करने का अनुरोध किया है। मांजरेकर को इस साल मार्च में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज से पहले कॉमेंट्री पैनल से हटाया गया था। हालांकि, कोरोना के कारण यह सीरीज नहीं हो पाई थी।

मुझे बोर्ड की गाइडलाइन के हिसाब से काम करने में खुशी होगी: मांजरेकर

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, बोर्ड को भेजे ईमेल में मांजरेकर ने लिखा है कि आदरणीय अपेक्स काउंसिल के मेंबर्स, उम्मीद करता हूं कि आप सभी ठीक होंगे। मैंने पहले भी एक ईमेल भेजा है, जिसमें मैंने कॉमेंटेटर के रूप में अपने रोल के बारे में बताया था। अब जबकि आईपीएल की तारीख का ऐलान हो चुका है और बीसीसीआई टीवी जल्द ही कॉमेंट्री पैनल का सिलेक्शन करेगी। मुझे बीसीसीआई की गाइडलाइन के मुताबिक काम करने में मुझे खुशी होगी। पिछली बार इस मामले पर तस्वीर ज्यादा साफ नहीं थी।

जडेजा को 'टुकड़ों में प्रदर्शन' करने वाला खिलाड़ी कहा था

पिछले साल इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान संजय ने भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की आलोचना की थी। उन्होंने जडेजा को 'टुकड़ों' में प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी कहा था। तब जडेजा ने कहा था कि मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं और मैं अभी भी खेल रहा हूं। जिन लोगों ने कुछ हासिल किया है, उनका सम्मान करना सीखें।

##

हर्षा भोगले को भी नीचा दिखाने की कोशिश की

यह इकलौता वाकया नहीं है, जब मांजरेकर ने अपने बयान से विवाद खड़ा किया हो। उन्होंने पिछले साल कोलकाता में भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले पिंक बॉल टेस्ट के दौरान साथी कॉमेंटेटर हर्षा भोगले को भी नीचा दिखाने की कोशिश की थी। तब उन्होंने कहा था आपने क्रिकेट नहीं खेली है, सिर्फ क्रिकेट खेलने वाले ही मैदान पर चल रही चीजों के बारे में बात कर सकते हैं।

गांगुली और जय शाह मांजरेकर पर फैसला लेंगे

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, एक बोर्ड ऑफिशियल ने कहा कि हम इस विवाद को यहीं खत्म करते हैं और मांजरेकर को माफ कर देते हैं। उन्होंने जडेजा पर अपने बयान के लिए पहले ही माफी मांगकर विवाद को सुलझा लिया था। उन्होंने वादा किया है कि वह बोर्ड की गाइडलाइन का पूरा पालन करेंगे। वह अच्छे कॉमेंटेटर हैं और उन्हें क्रिकेट की बहुत गहरी समझ है। इस पर आखिरी फैसला बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह लेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
संजय मांजेरकर ने बीसीसीआई को भेजे ईमेल में कहा- मुझे गाइडलाइन के मुताबिक काम करने में खुशी होगी। पिछली बार इस मामले पर तस्वीर ज्यादा साफ नहीं थी।- फाइल

इरफान पठान ने कहा- गौतम गंभीर को ज्यादा मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करनी थी, वे बेस्ट लीडर हो सकते थे July 30, 2020 at 11:44PM

भारतीय टीम के अपने पसंदीदा और बेहतर कप्तान को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी लगातार अपनी राय देते रहे हैं। अब पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी अपनी बात रखी है। उनका मानना है कि गौतम गंभीर को ज्यादा मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करनी चाहिए थी। यदि ऐसा होता तो वे बेहतर लीडर साबित होते।

इरफान ने क्रिकेट.कॉम के इंटरव्यू में कहा, ‘‘लोग ज्यादातर राहुल द्रविड़ के बारे में बात नहीं करते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि वे राहुल को पसंद नहीं करते हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने लगातार 16 मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीते थे। बतौर विजेता कप्तान और बेहतर नतीजों के मामले में महेंद्र सिंह धोनी सबसे आगे हैं। धोनी के पास शानदार टीम थी।’’

गांगुली, द्रविड़ और कुंबले का भी सम्मान करता हूं
पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ‘‘मैं सौरव गांगुली की भी बहुत रिस्पेक्ट करता हूं। कप्तान के तौर पर राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले के लिए भी मेरे दिल में बहुत सम्मान है। मेरा मानना है कि गौतम गंभीर को और ज्यादा मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करनी चाहिए थी। सच कहूं तो वह एक बेहतर लीडर साबित हो सकता था। मैं विराट कोहली और रोहित शर्मा की तारीफ भी करता हूं, इसका मतलब यह नहीं कि मैं धोनी का प्रशंसक नहीं हूं।’’

कप्तानी में गंभीर का 100% सक्सेस रेट
गंभीर का कप्तानी में 100% सक्सेस रेट रहा है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 6 वनडे में कप्तानी की और सभी जीते हैं। गंभीर ने 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे की सीरीज में कप्तानी की थी। उन्होंने इस घरेलू सीरीज में भारतीय टीम को 5-0 से जिताया था। तब गंभीर सबसे ज्यादा 329 रन के साथ मैन ऑफ द सीरीज चुने गए थे। इसके बाद दिसंबर 2011 में गंभीर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 वनडे की घरेलू सीरीज के आखिरी मैच में कप्तानी की थी। इसमें भी टीम को जीत मिली थी।

आईपीएल में गंभीर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को दो खिताब (2012 और 2014) जिताया है। गंभीर ने 58 टेस्ट में 4154 और 147 वनडे में 5238 रन बनाए हैं। उनके नाम 37 टी-20 में 932 और आईपीएल के 154 मैच में 4218 रन दर्ज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इरफान पठान और गौतम गंभीर कई प्रोग्राम में साथ नजर आ चुके हैं। टीम इंडिया के लिए इरफान ने 29 टेस्ट, 120 वनडे और गंभीर ने 58 टेस्ट, 147 वनडे खेले हैं। -फाइल फोटो

चारों ऑलराउंडर्स में मैं बेस्ट ऐथलीट था: कपिल देव July 30, 2020 at 10:28PM

नई दिल्ली क्रिकेट में एक दौर था ऑलराउंडर्स का। उस समय इंग्लैंड से सर , न्यूजीलैंड के सर , पाकिस्तान के और भारत के का नाम हरफनमौला खिलाड़ियों की चौकड़ी में लिया जाता था। इसमें तुलना होती थी और एक तरह की प्रतिस्पर्धा देखी जाती थी। सबने अलग-अलग मुकाम हासिल किए और अपने-अपने देशों के लिए कई यादगार प्रदर्शन किए। भारत के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कहा कि वह बाकी तीनों ऑलराउंडर्स के मुकाबले बेहतर ऐथलीट थे। 1970 और 80 के दशक में इन चार ऑलराउंडर्स का बोलबाला था। आंकड़ों के लिहाज से कपिल इन सबमें सबसे आगे नजर आते हैं। कपिल देव ने हालांकि माना कि वह शानदार ऐथलीट नहीं थे लेकिन बेशक इन चारों में वह सबसे बेहतर ऐथलीट थे। 61 वर्षीय इस पूर्व कप्तान ने बाकी तीन ऑलराउंडर्स की क्षमताओं की खूब तारीफ की। उन्होंने सर हेडली को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया और इमरान खान को सबसे मेहनती खिलाड़ी। कपिल ने कहा, 'हम चारों में रिचर्ड हेडली सबसे बढ़िया गेंदबाज थे। वह कंप्यूटर की तरह थे। मैं यह नहीं कहूंगा कि इमरान खान बेस्ट ऐथलीट थे या सबसे नैचुरल थे लेकिन वह सबसे मेहनती खिलाड़ी थे।'

14 दिन में खिलाड़ियों के 4 कोरोना टेस्ट होंगे; ड्रेसिंग रूम में 15 से ज्यादा प्लेयर्स नहीं रहेंगे, किसी को भी बायो बबल से बाहर जाने की इजाजत नहीं July 30, 2020 at 10:12PM

कोरोनावायरस के बीच आईपीएल का 13वां सीजन इस बार यूएई में खेला जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बीसीसीआई ने लीग के लिए जो स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) तैयार किया है। इसमें 14 दिन में खिलाड़ियों के 4 कोरोना टेस्ट होंगे। इसके अलावा ड्रेसिंग रूम में 15 से ज्यादा प्लेयर्स नहीं रहेंगे। 2 दिन बाद होने वाली गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में एसओपी को फ्रेंचाइजियों को सौंपा जाएगा। लीग 19 सितंबर से शुरू होगी।

किसी को भी बायो सिक्योर बबल तोड़ने की इजाजत नहीं होगी

इंडियन एक्सप्रेस ने बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से बताया कि सिर्फ खिलाड़ियों को ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी, गर्लफ्रेंड और फ्रेंचाइजी ओनर को भी बायो सिक्योर प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। किसी भी सूरत में इसे तोड़ने की इजाजत नहीं होगी। एक बार बायो सिक्योर बबल में आने के बाद कोई भी इससे बाहर जाकर दोबारा फिर टीम में शामिल नहीं हो पाएगा।

बीसीसीआई खिलाड़ियों की पत्नी और गर्लफ्रेंड के यूएई जाने पर फैसला नहीं लेगा

खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नी और गर्लफ्रेंड यूएई जाएंगी या नहीं यह फ्रेंचाइजी को ही तय करना है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस मामले में दखलअंदाजी नहीं करेगा, लेकिन बीसीसीआई ने साफ किया है बायो सिक्योर प्रोटोकॉल सभी पर लागू होंगे। फिर चाहें टीम का बस ड्राइवर ही क्यों न हो, वह भी बायो सिक्योर बबल से बाहर नहीं जा सकेगा।

खिलाड़ियों के 4 कोरोना टेस्ट होंगे
बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों के लिए जो एसओपी तैयार किया है। इसमें हर खिलाड़ी के 4 कोरोना टेस्ट होंगे। दो टेस्ट भारत से यूएई जाने से पहले, जबकि बाकी दो टेस्ट यूएई में क्वारैंटाइन होने के दौरान होंगे। बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा तैयार की गई गाइडलाइन की तर्ज पर ही एसओपी तैयार किया है।

टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कोई राहत नहीं
पहले आईपीएल में टीम इंडिया के खिलाड़ी बाद में अपनी टीम में शामिल होते थे। लेकिन इस बार किसी खिलाड़ी को छूट नहीं मिलेगी। उन्हें साथी खिलाड़ियों के साथ ही बायो सिक्योर बबल में आना होगा।

होटल तय होने के बाद टीमें इसे नहीं बदल सकेंगी
बीसीसीआई के एसओपी में खिलाड़ियों के रहने के बारे में भी खास निर्देश होंगे। एक बार होटल अलॉट होने के बाद टीमें इसे नहीं बदल सकेंगी। यह भी जानकारी मिली है कि कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाए जाने वाले कैटरर्स को ही होटल, ड्रेसिंग रूम के अंदर जाने की इजाजत दी जाएगी।

शुरुआती कुछ दिनों के बाद फैन्स की स्टेडियम में एंट्री हो सकती है

इंडियन एक्सप्रेस ने बोर्ड सूत्रों के हवाले से बताया कि सितंबर तक यूएई में कोरोना के मामलों में कमी आने की उम्मीद दिख रही है। ऐसे में फैन्स को भी शुरुआती कुछ दिनों के बाद स्टेडियम में आने की इजाजत दी जा सकती है। हालांकि, इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है।

यूएई में 53 हजार कोरोना मरीज रिकवर हुए

गल्फ न्यूज के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 2 दिन पहले ही कोरोना के 375 नए मामले सामने आए थे। यहां अब तक 59 हजार लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 53 हजार रिकवर हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ड्रेसिंग रूम के अलावा डगआउट में भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। पहले की तरह खिलाड़ी एक दूसरे के करीब बैठकर बात नहीं कर सकेंगे। -फाइल

एक कोच का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद ट्रेनिंग कैंप टला, मनु भाकर समेत 10 खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे July 30, 2020 at 09:38PM

नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने 1 अगस्त से शुरू होने वाले शूटिंग ट्रेनिंग कैंप को कोरोनावायरस के कारण टाल दिया है। कैंप दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में लगना था, जहां गुरुवार को एक महिला कोच का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के मामले 1 लाख से ज्यादा हो गए हैं। इस कारण एनआरएआई ने यह फैसला लिया है।

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने जुलाई में ही शूटिंग रेंज खोल दिया था। इसके बाद मनु भाकर, संजीव राजपूत समेत 10 खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर प्रैक्टिस कर रहे थे। यहां 32 प्लेयर के साथ 1 अगस्त से शूटिंग कैंप लगना था।

अगस्त के दूसरे हफ्ते से कैंप शुरू हो सकता है
एनआरएआई के सेक्रेटरी राजीव भाटिया ने कहा, ‘‘मौजूदा हालात को देखते हुए फिलहाल कैंप को टाल दिया है। हम कुछ चीजों को लेकर आगे काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि अगले हफ्ते तक कैंप के लिए किसी निर्णय तक पहुंच जाएंगे। अगस्त के दूसरे हफ्ते से कैंप शुरू हो सकता है, लेकिन यह उस समय के हालात पर निर्भर करेगा।’’

दूर शहरों से खिलाड़ियों को दिल्ली में परेशानी
उन्होंने कहा कि कैंप टालने का दूसरा कारण यह भी है कि दूसरे शहरों से खिलाड़ियों को दिल्ली पहुंचने में भी काफी दिक्कतें हो रही हैं। अभी जो 10 खिलाड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं, वे हरियाणा, फरीदाबाद और दिल्ली के आसपास के ही हैं। जबकि कुछ खिलाड़ियों को दक्षिण और पूर्वी क्षेत्र से भी आना है।

मनु भाकर समेत 15 शूटर ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके
अब तक मनु भाकर और संजीव राजपूत समेत 15 भारतीय शूटर ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं। टोक्यो ओलिंपिक अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे। पहले यह गेम्स इसी साल 24 जुलाई से होना था, लेकिन कोरोना के कारण टाल दिए गए। ओलिंपिक वर्ल्ड वॉर के कारण तीन बार 1916, 1940 और 1944 में रद्द हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मनु भाकर समेत 15 भारतीय शूटर ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं। टोक्यो ओलिंपिक अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे। -फाइल फोटो

MI आधी जंग तो नीलामी में ही जीत लेती है: चोपड़ा July 30, 2020 at 09:21PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने में की कामयाबी के पीछे के राज से पर्दा हटाया है। चोपड़ा ने कहा है कि नीलामी के दौरान मुंबई की टीम जो रणनीति अपनाती है वही उसे कामयाबी दिलाती है। इसके साथ ही चोपड़ा ने टीम द्वारा युवा खिलाड़ियों में अधिक निवेश और भरोसा करने की भी तारीफ की है। उन्हें लगता है कि इन खिलाड़ियों ने मुंबई की टीम को काफी फायदा पहुंचाया है। चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कामयाबी को लेकर चर्चा की। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने चोपड़ा ने कहा कि रणनीति बनाने में मुंबई इंडियंस शानदार है। इसी वजह से वह आधी जंग तो नीलामी में ही जीत लेती है। उन्होंने कहा, 'उनकी रणनीति टॉप क्लास होती है। वे अकेली टीम है जो आधी जंग तो आईपीएल टेबल पर ही जीत लेती है। वे वहां इतनी अच्छी टीम बना लेते हैं। उनके पास हर पोजीशन के लिए बैकअप मौजूद होता है।' चोपड़ा ने कहा, 'जब आप इतने अच्छे खिलाड़ी जमा कर लेते हो, तब आपके किन्हीं खिलाड़ियों को चोट लग जाए या फिर उनकी फॉर्म अच्छी न हो, तब भी आपको कोई समस्या नहीं आती। यह उनकी कामयाबी का एक राज है। वे अच्छे सिलेक्शन की नीति को अपनाते हैं।' चोपड़ा ने इसके साथ ही मुंबई इंडियंस द्वारा युवा खिलाड़ियों को चुनने की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि टीम ने युवा खिलाड़ियों को तैयार करती है। और कुछ साल में वे बड़े खिलाड़ी बन जाते हैं।

पूर्व विकेटकीपर विजय दाहिया ने कहा- धोनी के साथ 30 साल रहने वाला भी नहीं बता पाएगा कि उनके दिमाग में क्या चल रहा July 30, 2020 at 08:57PM

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (39) के संन्यास को लेकर पूर्व भारतीय विकेटकीपर विजय दाहिया ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि धोनी जानते हैं उन्हें क्या करना है। विजय ने कहा कि धोनी के साथ 30 साल रहने के बाद भी कोई व्यक्ति यह नहीं बता पाएगा कि माही के दिमाग में क्या चल रहा है।

धोनी ने पिछला मैच जुलाई 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था। इस मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी। धोनी ने अपनी कप्तानी में देश को 2007 में टी-20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप के अलावा 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत दिलाई है।

धोनी में काफी क्रिकेट बाकी है

विजय ने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, ‘‘धोनी में अभी काफी क्रिकेट बाकी है। मेरा मानना है कि धोनी के साथ यदि कोई 30 साल भी रह ले, तब भी वह व्यक्ति नहीं जान पाएगा कि धोनी क्या सोच रहे हैं या वे आगे क्या करने वाले हैं। महेंद्र सिंह धोनी ऐसे ही हैं।’’

क्रिकेट की किताब में धोनी का अध्याय जरूर होगा
उन्होंने कहा, ‘‘धोनी का भारतीय क्रिकेट पर शानदार प्रभाव रहा है। क्रिकेट में कुछ सिर्फ खिलाड़ी होते हैं, जबकि कुछ बेहतरीन प्लेयर होते हैं। तीसरे महान खिलाड़ी होते हैं, जो अपनी छाप छोड़ते हैं। जहां तक धोनी की बात है, वे उन प्लेयर्स में से हैं, जो अपनी छाप छोड़ते हैं। वह भी ऐसी जो हमेशा के लिए रहती है। यदि क्रिकेट में कोई किताब लिखी जाएगी, तो उसमें धोनी का एक अध्याय जरूर होगा।’’

धोनी ने चेन्नई को 3 बार आईपीएल खिताब जिताया
माही ने अब तक 90 टेस्ट, 349 वनडे और 98 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने 2015 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 3 बार आईपीएल खिताब जिताया है।

धोनी फॉर्म में हैं, तो उन्हें जरूर खेलना चाहिए: गंभीर
हाल ही में गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में कहा था, ‘‘उम्र सिर्फ एक नंबर है। मेरा मानना है कि धोनी यदि बॉल को ठीक से हिट कर रहे हैं, यदि वे अच्छी फॉर्म में हैं और खेल को एंजॉय कर रहे हैं। यदि वे मानते हैं कि नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी करते हुए देश को जीत दिला सकते हैं, तो उन्हें जरूर खेलना चाहिए।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 3 बार आईपीएल खिताब जिताया है। उन्होंने देश के लिए 90 टेस्ट, 349 वनडे और 98 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। -फाइल फोटो

वेगनेर की तरह प्रभावी नहीं होंगे भारतीय पेसर: वेड July 30, 2020 at 07:35PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर का मानना है कि आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत का मजबूत तेज आक्रमण बाउंसर फेंकने वाले न्यूजीलैंड के नील वेगनेर की तरह प्रभावी नहीं होगा। वेगनेर ने पिछले सत्र में टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर बाउंसर्स की बौछार कर दी थी । उन्होंने स्टीव स्मिथ, और मार्नस लाबुशेन को मिलाकर दस बार आउट किया। भारतीय टीम को साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। वेड ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘टीमें कोशिश कर सकती हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे कामयाब होंगी।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि किसी ने उतने बाउंसर डाले होंगे जितने वेगनेर ने और वह भी लगातार। उसने विकेट भी चटकाए।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय गेंदबाज भी कोशिश करेंगे लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे उतने प्रभावी होंगे। वेगनेर के पास अनुभव है। मैने ऐसा गेंदबाज नहीं देखा जो बाउंसर इतने सटीक डालता हो।’ वेड ने कहा कि विराट कोहली की टीम के खिलाफ सीरीज टिम पेन की टीम के लिए सबसे कठिन चुनौतियों में से एक होगी। उन्होंने कहा, ‘हर किसी को इसका इंतजार है। इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। भारतीय टीम आक्रामक है और काफी कठिन चुनौती पेश करती है।’ उन्होंने कहा, ‘मैदान पर विराट को देखिए। वह जीत के इरादे से ही उतरता है और सभी में जोश भरता है। यह बहुत बड़ी चुनौती होगी।’

Thursday, July 30, 2020

IPL in UAE: फ्रैंचाइजी के सामने खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ को लेकर चुनौतियां July 30, 2020 at 07:37PM

अरानी बासु, नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की गर्वनिंग काउंसिल की रविवार को बैठक होनी है। इसमें आईपीएल के आयोजन को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा होगी। लीग कैसे करवाई जाएगी, उसके लिए क्या दिशा-निर्देश होंगे, ये इस बैठक में चर्चा के अहम बिंदु होंगे। इस बैठक में यूएई में होने वाले आईपीएल के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOPs) को अंतिम रूप दिया जाएगा। एक में आमतौर पर 25-28 खिलाड़ी होते हैं। इसके अलावा कम-से-कम 10 से 15 सदस्य सपॉर्ट स्टाफ के होते हैं। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को पता चला है कि आईपीएल फ्रैंचाइजी को अपना खुद का बायो-बबल तैयार करना पड़ेगा। इसमें टूर्नमेंट शुरू होने से करीब एक महीना पहले यूएई पहुंचना भी शामिल है। इसके अलावा अपने दल के सदस्यों की संख्या भी कम रखना भी एक विकल्प हो सकता है। पिछली बार आईपीएल 2014 में यूएई में खेला गया था। उस दौरान टीमें छोटा दल लेकर गई थीं। आमतौर पर फ्रैंचाइजी सीजन के बीच में ही कई खिलाड़ियों को रिलीव कर देती हैं, अगर वह अंतिम एकादश तय नहीं कर पाते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया को पता चला है कि फ्रैंचाइजी से कहा गया है कि खिलाड़ियों की संख्या 20 तक सीमित करने को कहा गया है। इसके पीछे ड्रेसिंग रूम में कम से कम भीड़ रखना है। हालांकि, फ्रैंचाइजी को लगता है कि खिलाड़ियों की संख्या कम नहीं करनी चाहिए। एक वरिष्ठ फ्रैंचाइजी अधिकारी ने बताया, 'अगर दल की संख्या कम करने की बात भी होती है तो फ्रैंचाइजी नॉन-प्लेइंग स्टाफ की संख्या मे ही कमी की जा सकती है। कुछ फ्रैंचाइजी कोच या टीम मैनेजमेंट पर आखिरी फैसला छोड़ सकती है। अगर कोई लिमिट लगाई भी जाती है तो बेहतर होगा कि कुल संख्या पर लगाई जाए।' उन्होंने आगे कहा, 'मैच के दिनों पर, यह हो सकता है कि फ्रैंचाइजी पर मैदान पर लाने वाले खिलाड़ियों को लेकर एक लिमिट लगा दी जाए। इसके अलावा सपॉर्ट स्टाफ के कुछ सदस्यों को भी होटल में ही रहने को कहा जा सकता है।' नेट बोलर भी हैं चुनौती फ्रैंचाइजी के लिए बड़ी चुनौती प्रैक्टिस के लिए सही सुविधाएं उपलब्ध करवाना भी है। इतने सख्त नियम कायदों के बीच प्रैक्टिस के लिए सही साधन मुहैया करवाना पिछळी बार की तरह आसान नहीं होगा। एक अधिकारी ने कहा, 'इसी वजह से फ्रैंचाइजी को अधिक खिलाड़ियों की जरूरत होगी। टीमें यूएई में करीब दो से ढाई महीने तक रहेंगी। इतनी टीमों के लिए नेट बोलर्स का इंतजाम करना आसान नहीं होगा।' चेन्नै सुपर किंग्स बाकी टीमों से पहले जाएगी चेन्नै सुपर किंग्स की टीम 10 अगस्त को दुबई पहुंच जाएगी। टाइम्स ऑफ इंडिया को पता चला है कि कोलकाता नाइट राइडर्स 19-20 अगस्त वहीं बाकी टीमें 25 अगस्त तक पहुंच सकती हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, 'चेन्नै सुपर किंग्स ने अधिक सक्रिय रही है। उन्होंने खिलाड़ियों को तैयार रहने और 10 अगस्त को निकलने को कहा है। लेकिन बीसीसीआई द्वारा SOPs में देरी के चलेत उनका प्लान तब्दील हो सकता है।' (खेल और देश-दुनिया की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।)

टोक्यो गेम्स की तैयारी में जुटे 66% वॉलंटियर ने चिंता जताई, ऑर्गनाइजर्स से पूछा- कोरोना से निपटने के लिए क्या इंतजाम रहेंगे July 30, 2020 at 07:20PM

कोरोनावायरस के कारण एक साल के लिए टल चुके टोक्यो ओलिंपिक पर अब भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कई विशेषज्ञों ने इसके अगले साल होने पर भी सवाल उठाए हैं। इसके बाद टोक्यो गेम्स के ऑर्गनाइजर्स ने तैयारी में जुटे वॉलंटियर के बीच एक सर्वे कराया, जिसमें 66.8% लोगों ने चिंता जताई है। इन्होंने उलटा ऑर्गनाइजर्स से पूछा कि ओलिंपिक के दौरान कोरोना से निपटने के लिए क्या इंतजाम रहेंगे।

टोक्यो ओलिंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 को होंगे। पहले यह गेम्स इसी साल 24 जुलाई से होना था, लेकिन कोरोना के कारण टाल दिए गए। ओलिंपिक वर्ल्ड वॉर के कारण तीन बार 1916, 1940 और 1944 में रद्द हो चुके हैं।

ऐसे ही हालात रहे तो अगले साल ओलिंपिक होना मुश्किल
टोक्यो ओलिंपिक के ऑर्गनाइजर्स ने 80 हजार वॉलंटियर के बीच सर्वे कराया, जिसमें 26 हजार ने जवाब दिए। इनमें से 34% ने कहा कि कोरोना के कारण ट्रेनिंग को टाल दिया गया था, इस कारण उन्हें ज्यादा कुछ जानने का मौका ही नहीं मिला। कुछ ने कहा कि काम के दौरान उन्हें हमेशा संक्रमण की चिंता लगी रहती थी। वहीं, कुछ ने आशंका जताई कि यदि ऐसे ही हालात रहे तो अगले साल ओलिंपिक होना मुश्किल होगा।

मीडिया सर्वे में ज्यादातर लोग ओलिंपिक के पक्ष में नहीं
हाल ही में जापानी मीडिया ने भी एक सर्वे कराया था। उसमें यह बात सामने आई थी कि टोक्यो में रहने वाले ज्यादातर लोग 2021 में ओलिंपिक कराने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि गेम्स को टाल या रद्द कर देना चाहिए। 51.7% ने गेम्स को टालने की बात कही, जबकि 46.3% लोग चाहते हैं कि ओलिंपिक तय समय पर कराए जाएं।

ओलिंपिक के लिए कोरोना की वैक्सीन जरूरी
पिछले ही हफ्ते टोक्यो ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने अगले साल होने वाले गेम्स के लिए कोरोना की वैक्सीन को जरूरी बताया था। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में मोरी ने कहा था, ‘‘आज जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसको देखकर एक साल बाद की स्थिति की कल्पना नहीं की जा सकती है। यदि आज जैसे हालात रहे तो अगले साल ओलिंपिक का होना मुश्किल है। हम इसे नहीं करवाएंगे। ओलिंपिक में कम दर्शकों को इंट्री देना भी बेहद मुश्किल है।’’

ओलिंपिक को टालना मुश्किल
खेलों के व्यस्त शेड्यूल के चलते ओलिंपिक का अगले साल भी टलना मुश्किल लग रहा है। 2022 में फुटबॉल का वर्ल्ड कप कतर में होना है। वहीं, बीजिंग में 2022 विंटर ओलिंपिक भी होने हैं। ऐसे में यदि कोरोना का खतरा बढ़ता है, तो टोक्यो गेम्स रद्द होने की पूरी आशंका है।

ओलिंपिक टलने से जापान को 56 हजार करोड़ रु. का नुकसान
जापान की डेली निक्कन स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, ताकाशाही ने कहा है कि ओलिंपिक के रद्द होने से जापान और विश्व की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा। इसके रद्द होने से काफी ज्यादा नुकसान होगा। ताकाशाही ने नुकसान की कीमत नहीं बताई है। हालांकि, ओलिंपिक के एक साल टलने से जापान को पहले ही 56 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। साथ ही उस पर 20 करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा खर्च भी बढ़ गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोक्यो ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी (दाएं) ने अगले साल होने वाले गेम्स के लिए कोरोना की वैक्सीन को जरूरी बताया था। -फाइल फोटो

दो बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन नाओमी ओसाका यूएस ओपन खेलेंगी, टूर्नामेंट में नहीं खेलने की खबरों को अफवाह बताया July 30, 2020 at 06:34PM

जापाना की वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस प्लेयर नाओमी ओसाका इस साल कोरोना के बीच ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन खेलने के लिए तैयार हैं। यह बात उनके एजेंट स्टुअर्ट डुगाइड ने कही है। हाल ही में खबर आई थी कि ओसाका ने यूएस ओपन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। वे टूर्नामेंट नहीं खेलेंगी। इन सभी खबरों को स्टुअर्ट ने अफवाह बताया है।

ओसाका ने 2018 में यूएस ओपन खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने 2019 की शुरुआत में करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। इस साल टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक न्यूयॉर्क में होना है। इसके बाद पेरिस में फ्रेंच ओपन 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

रोजर फेडरर और एश्ले बार्टी नहीं खेलेंगे
इससे पहले वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी और दुनिया के नंबर-4 टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर यूएस ओपन से अपना नाम वापस ले चुके हैं। बार्टी ने कोरोना और फेडरर ने चोट के कारण ऐसा किया है। वहीं, पुरुष सिंगल्स में नंबर-1 नोवाक जोकोविच भी नहीं खेलने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि अमेरिका में कोरोना के मामलों का घटना और बढ़ना यूएस ओपन के लिए ठीक नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नाओमी ओसाका ने 2018 में यूएस ओपन और 2019 की शुरुआत में करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था।

वसीम अकरम ने कहा- क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है आईपीएल, इसकी कमाई से भारतीय क्रिकेट में बदलाव आया July 30, 2020 at 05:58PM

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में बड़ा अंतर बताया। उन्होंने कहा कि आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है। इसकी कमाई से भारतीय क्रिकेट में बदलाव आया। उन्होंने कहा कि आईपीएल का बजट पीएसएल के दोगुने से ज्यादा होता है।

आईपीएल इस बार कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से 8 नवंबर तक होगा। पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से होना था। आईपीएल को लेकर सभी तैयारियां हो चुकी हैं। सभी टीमें अगस्त के दूसरे हफ्ते से यूएई पहुंचना शुरू कर देंगी। फिलहाल, भारत सरकार की मंजूरी मिलना बाकी है।

बीसीसीआई ने आईपीएल से काफी पैसा कमाया

अकरम ने अपने यूट्यूब चैनल पर तनवीर अहमद से कहा, ‘‘दोनों में (आईपीएल और पीएसएल) में अंतर है। पिछले 5-6 साल में यह अंतर बड़ा अंतर आया है। आईपीएल के कारण ही भारत में अच्छे खिलाड़ी आना शुरू हो गए हैं। आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है। लीग से उन्होंने काफी पैसा कमाया है।’’

आईपीएल की कमाई फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगती है
बजट को लेकर अकरम ने कहा, ‘‘आईपीएल में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीमों के पास 60-80 करोड़ (भारतीय रुपए) का बजट होता है। यह हमारे (पाकिस्तान) रुपयों से दोगुना होगा। इस कमाई को बीसीसीआई अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगाता है, जिससे बड़ा बदलाव आया है।’’

भारतीय बल्लेबाज कॉन्फिडेंस में खेलते हैं
अकरम ने कहा, ‘‘आईपीएल में ज्यादातर खिलाड़ी पर्सनल कोच रखते हैं। जैसे प्रवीण आमरे को ही देख लीजिए। आईपीएल में ऐसे पूर्व खिलाड़ियों की सेवा ली जाती है, जो आगे चलकर अच्छे कोच साबित होते हैं। उनके बल्लेबाजों को ही देख लो। वे काफी कॉन्फिडेंस के साथ खेलते हैं। उनका पूरा सिस्टम ही अलग है। लीग के कारण वहां क्वालिटी प्लेयर मिलने लगे हैं।’’

कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलिंग कोच रह चुके अकरम
वसीम अकरम को 2010 में आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बॉलिंग कोच नियुक्त किया था। वे पीएसएल में मुल्तान सुल्तान टीम डायरेक्टर और बॉलिंग कोच रह चुके हैं। फिलहाल, अकरम कराची किंग्स के चेयरमैन और बॉलिंग कोच हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वसीम अकरम (दाएं) को 2010 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बॉलिंग कोच नियुक्त किया था। फिलहाल, अकरम कराची किंग्स के चेयरमैन और बॉलिंग कोच हैं।

'30 साल साथ रहकर भी नहीं जान सकते धोनी के मन की बात' July 30, 2020 at 05:48PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर (Vijay Dahiya) ने हाल ही में (Mahendra Singh Dhoni) के अंतरराष्ट्रीय करियर के बारे में अपनी राय रखी है। दाहिया का मानना है कि धोनी में अभी काफी क्रिकेट बाकी है। दाहिया ने धोनी के करियर () को लेकर चल रही तमाम चर्चाओं के बीच कहा है कि सिर्फ पूर्व कप्तान खुद ही जानते हैं कि वह क्या करना चाहते हैं। स्पोर्टसकीड़ा के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि धोनी ने भारतीय क्रिकेट में बहुत योगदान दिया है और उसे हमेशा याद रखा जाएगा। दाहिया ने कहा कि धोनी के दिमाग (Dhoni Future Plan) में क्या चल रहा है यह सिर्फ वही जानते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी के साथ अगर कोई 30 साल भी रह ले तो वह इनसान भी नहीं जान पाएगा कि धोनी क्या सोच रहे हैं और आगे क्या करने वाले हैं। ऐसे ही हैं महेंद्र सिंह धोनी।' दाहिया ने आगे कहा, 'जहां तक भारतीय क्रिकेट पर उनके प्रभाव की बात है वह शानदार है। कुछ खिलाड़ी होते हैं और कुछ खास शानदार खिलाड़ी होते हैं और फिर फिर महान खिलाड़ी होते हैं जो अपना असर डालते हैं। जहां तक महेंद्र सिंह धोनी की बात है वह उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो प्रभाव डालते हैं और ऐसा असर जो हमेशा के लिए बना रहता है।' दाहिया ने कहा कि अगर भारतीय क्रिकेट पर कोई किताब लिखी जाएगी तो उसमें धोनी पर जरूर एक अध्याय होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के पूर्व सहायक कोच का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी जैसा खिलाड़ी अभी चुका नहीं है। (खेल और देश-दुनिया की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।)

तेंदुलकर, रैना और धवन समेत कई खिलाड़ियों ने राफेल का स्वागत किया, सचिन बोले- इस अपग्रेड से डिफेंस सिस्टम को मजबूती मिलेगी July 30, 2020 at 05:11PM

पांच राफेल फाइटर 29 जुलाई को अंबाला पहुंच गए हैं। 5 लड़ाकू विमानों के आने से खेल जगह में भी खासा उत्साह है। सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना और शिखर धवन समेत अन्य दिग्गजों ने इसका स्वागत किया। सचिन ने कहा कि राफेल आने से हमारे डिफेंस सिस्टम को मजबूती मिलेगी। यह बिना थके देश की रक्षा करेगा।

सचिन ने ट्वीट किया- फाइटर जेट राफेल हमारे रक्षा बेड़े में शामिल हो गए हैं। इसके लिए भारतीय वायुसेना को दिल से बधाई। यह बिना थके आसमान में देश की रक्षा करने वाली वायुसेना के लिए बड़ी बात है। उनके अपग्रेड के लिए यह बड़ा कदम है।

पड़ोसी देशों में भूकंप आया होगा
क्रिकेटर मनोज तिवारी ने ट्वीट किया, ‘‘राफेल जेट के भारत पहुंचने से पड़ोसी देशों में 8.5 की तीव्रता का भूकंप आया होगा। हालांकि इसमें जान-मान का कोई नुकसान नहीं हुआ होगा। भारतीय वायुसेना का हौसला बढ़ाने वाली यह बड़ी बात है। मुझे उम्मीद है कि आगे से पड़ोसी देश उकसावे की कोई कार्रवाई नहीं करेंगे।’’

## ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया- फाइटर जेट राफेल हमारे रक्षा बेड़े में शामिल हो गए हैं। इसके लिए भारतीय वायुसेना को दिल से बधाई।

मांजरेकर ने BCCI से कहा, दोबारा ऐसा नहीं होगा July 30, 2020 at 04:51PM

गौरव गुप्ता, मुंबई क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने () ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से उन्हें (IPL) के लिए कॉमेंटरी पैनल ( Panel) में शामिल करने का अनुरोध किया है। मांजरेकर को इस साल मार्च में भारत-साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) सीरीज से पहले अपने कॉमेंटरी पैनल से हटा दिया था। यह सीरीज हालांकि कोविड-19 (Covid-19) के कारण नहीं हो पाई थी। अब मांजरेकर चाहते हैं कि उन्हें 19 सितंबर से 8 नवबंर के बीच होने वाले आईपीएल के लिए दोबारा कॉमेंटरी पैनल में शामिल किया जाए। बोर्ड को लिखे एक मेल (जिसकी कॉपी हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के पास है) में मुंबई रणजी टीम के पूर्व कप्तान ने बोर्ड को आश्वासन दिया है कि वह द्वारा जारी गाइडलाइंस पर टिके रहेंगे। इस बाबत बोर्ड को मांजरेकर की ओर से यह दूसरा ईमेल भेजा गया है। मांजरेकर ने लिखा है, 'बीसीसीआई के आदरणीय सदस्यों, आशा है आप सभी ठीक होंगे। आपको पहले भी मेरी ओर से वह ईमेल मिला होगा जिसमें मैंने कॉमेंटेटर के रूप में अपनी भूमिका के बारे में बताया था। अब जब आईपीएल की तारीखों का ऐलान हो चुका है तो बीसीसीआई.टीवी जल्द ही अपने कॉमेंटरी पैनल का चयन करना। आपके द्वारा तय किए गए गाइडलाइंस के तहत काम करने में मुझे बहुत खुशी होगी। आखिरकार हम आपके प्रॉडक्शन के तहत ही तो काम कर रहे हैं। पिछली बार शायद इस मुद्दे को लेकर पूरी तरह स्पष्टता नहीं थी। धन्यवाद, सादर।' इस मुद्दे पर हमने संजय मांजरेकर से बात करने की कोशिश की लेकिन वह उपलब्ध नहीं थे। इसे भी पढ़ें- सूत्रों के मुताबिक, पिछले साल वर्ल्ड कप (World Cup) के दौरान मांजरेकर ने रविंद्र जडेजा () को लेकर कोई टिप्पणी की थी जिसके बाद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने बीसीसीआई को इसकी शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद मांजरेकर को कॉमेंट्री पैनल से हटाया गया। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, 'हम इस बात को अब यहीं खत्म करते हैं और मांजरेकर को माफ कर देते हैं। उन्होंने जडेजा पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है और संबंधित खिलाड़ी से ही मसले को सुलझा लिया है। उन्होंने वादा किया है कि वह टीवी कॉमेंटेटरों के लिए तय 'नियम-कायदों' का पालन करेंगे। आखिरकार, वह एक अच्छे कॉमेंटेटर हैं और उन्हें क्रिकेट की बहुत गहरी समझ है।' इस बात पर आखिरी फैसला बोर्ड अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह लेंगे। गावसकर कॉमेंट्री के लिए यूएई जाएंगे इस बीच महान बल्लेबाज टीवी कॉमेंटेटर की अपनी भूमिका निभाने के लिए यूएई जाएंगे। इससे पहले, यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि 71 साल के हो चुके गावसकर ब्रॉडकास्टर से मुंबई से ही 'वर्चुअल कॉमेंटरी' के लिए कह सकते हैं।

विली के सामने आयरलैंड पस्त, 6 विकेट से जीता इंग्लैंड July 30, 2020 at 04:17PM

साउथैम्पटन इंग्लैंड ने तीन वनडे मैचो की सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड () को छह विकेट से हरा दिया। कोरोना काल में खेली जा रही इस पहली वनडे इंटरनैशनल सीरीज से आईसीसी के वनडे इंटरनैशनल सुपर लीग की शुरुआत हो रही है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और के शानदार पांच विकेट की बदौलत आयरलैंड को 44.4 ओवर में सिर्फ 172 रनों पर समेट दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड ने सिर्फ चार विकेट खोकर 27.5 ओवर में 174 रन बनाकर मैच जीत लिया। इंग्लैंड की ओर से सैम बिलिंग्स ने नाबाद 67 और कप्तान इयॉन मॉर्गन ने 36 रन बनाए। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 10 अंक हासिल किए। इससे पहले, कर्टिस कैम्पर (नाबाद 59) और एंडी मैक्ब्राइन (40) के बीच 8वें विकेट के लिए हुई 66 रनों की साझेदारी के दम पर आयरलैंड ने यहां एजेस बाउल में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ किसी तरह 44.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आयरलैंड की हालत खराब कर दी। एक समय आयरलैंड का 100 रनों के पार जाना मुश्किल लग रहा था लेकिन कैम्पर और मैक्ब्राइन ने टीम को जल्दी समेटने से बचा लिया। कैम्पर ने अपनी नाबाद पारी में 118 गेंदों का सामना किया और चार चौके मारे। वहीं मैक्ब्राइन ने 48 गेंदें खेली, जिसमें तीन चौके और एक पर छक्का मारा। इन दोनों के अलावा सिर्फ तीन और बल्लेबाज-गैरेथ डेनले (22), केविन ओ ब्रायन (22) और क्रेंग यंग दहाई के आंकड़े में पहुंच पाए। इंग्लैंड के लिए डेविड विली (David Willey) ने 5 विकेट लिए। साकिब महमूद को दो सफलताएं मिलीं। आदिल राशिद, टॉम करन को 1-1 विकेट मिला। बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी आयरलैंड ने 28 रनों पर ही अपने 5 विकेट खो दिए थे। पॉल स्टरलिंग (2), एंडी बलबर्नी (3), हैरी टेकर (0), गैरेथ, लॉरकेन टकर (0) जल्दी-जल्दी पविलियन लौट चुके थे। यहां केविन और कैम्पर ने छठे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को बचाने की कोशिश की। केविन 79 के कुल स्कोर पर लेग स्पिनर आदिल राशिद का शिकार बन गए। अगली गेंद पर सिमी सिंह रन आउट हो गए और टीम का स्कोर 7 विकेट पर 79 रन हो गया। लगा कि आयरलैंड जल्दी पविलियन लौट लेगी लेकिन कैम्पर और मैक्ब्राइन ने यहां से साझेदारी करते हुए टीम को 100 के पार पहुंचा। 145 के कुल स्कोर पर हालांकि टॉम करन ने मैक्ब्राइन की पारी का अंत किया। कैम्पर एक छोर पर खड़े रहे। इस बीच उन्होंने अपना अर्धशततक पूरा किया। साकिब महमूद ने बैरी मैकगार्थी को आउट कर आयरलैंड को 9वां झटका दिया। डेविड विली ने यंग को जेसन रॉय के हाथों कैच करा आयरलैंड की पारी का अंत किया। खेल और देश-दुनिया की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

भारतीय खिलाड़ी 6 महीने बाद क्रिकेट खेलेंगे, करीब 30 खिलाड़ी यूएई से सीधे ऑस्ट्रेलिया खेलने जाएंगे July 30, 2020 at 04:16PM

भारतीय खिलाड़ियों ने 2 मार्च के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है। अब उन्हें 19 सितंबर से यूएई में होने वाले आईपीएल में उतरना है। यानी 6 महीने बाद खिलाड़ी कोई मुकाबला खेलेंगे। कोरोना के कारण खिलाड़ियों को बायो सिक्योर व्यवस्था में रहना है। इस कारण आईपीएल के करीब 30 खिलाड़ी यूएई से देश नहीं लौटेंगे। वे वहां से सीधे ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे। वहां टीम को 3 दिसंबर से शुरू हो रही सीरीज में 4 टेस्ट और 3 वनडे खेलने हैं। खिलाड़ी अगस्त में यूएई पहुंच जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया में अंतिम वनडे 17 जनवरी को खेला जाना है। यानी टॉप खिलाड़ी 5 महीने तक देश नहीं लौट सकेंगे। जानकारी के अनुसार आईपीएल का फाइनल दिवाली को देखते हुए 8 की जगह 10 नवंबर को कराया जा सकता है। ताकि स्पॉन्सर्स को इसका फायदा मिल सके।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 30 खिलाड़ियों का सेलेक्शन हो सकता है
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 30 खिलाड़ियों को चुना जा सकता है। क्योंकि कोविड-19 के कारण यदि कोई खिलाड़ी पॉजिटिव पाया जाता है तो उसकी जगह दूसरे को मौका दिया जा सके। विंडीज और पाकिस्तान की भी 25 से अधिक सदस्यों की टीम इंग्लैंड दौरे पर गई। इसके अलावा टीम को टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज खेलनी है।

खिलाड़ियों के दो हफ्ते में 4 टेस्ट, बिना फैंस के होगा टूर्नामेंट
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक 2 अगस्त को होनी है। इसमें सभी फ्रेंचाइजी को एसओपी के बारे में जानकारी दी जाएगी। बोर्ड की ओर से बनाई गई एसओपी के अनुसार मैच में फैंस को आने की अनुमति नहीं होगी। टूर्नामेंट शुरू होने के दो हफ्ते पहले खिलाड़ियों के चार कोविड-19 टेस्ट होंगे। दो यूएई रवाना होने से पहले और दो यूएई में क्वारेंटाइन के दौरान। एसओपी को इंग्लैंड बोर्ड की तर्ज पर तैयार किया गया है। इसके अलावा कमेंटेटर स्टूडियो में छह फीट दूरी पर बैठेंगे और ड्रेसिंग रूप में 15 से अधिक खिलाड़ी नहीं रहेंगे।

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि एक बार बायो सिक्योर व्यवस्था में आने के बाद किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नी या परिवार वाले जाएंगे यह बोर्ड तय नहीं करेगा। इसकी जिम्मेदारी फ्रेंचाइजी को दी जाएगी। लेकिन प्रोटोकॉल का पालन सभी को करना होगा। बस ड्राइवर को भी।

वर्चुअल गेमिंग पर जोर, क्रिकेट से ज्यादा फीफा खेलेंगे खिलाड़ी
आईपीएल के दौरान बायो सिक्योर सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा। ऑफ डे के दिन खिलाड़ियों को होटल के बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे में खिलाड़ियों को खाली समय में व्यस्त रखने के लिए फ्रेंचाइजी प्लान बना रही हैं। एक अधिकारी ने कहा कि वर्चुअल गेम पर ध्यान दिया जा रहा है। खिलाड़ियों को व्यस्त रखने के लिए फीफा जैसे गेम की सुविधा उन्हें होटल में दी जा सकती है। हम देखेंगे कि दो महीने में कई खिलाड़ी क्रिकेट से ज्यादा फीफा खेलते मिलेंगे। इसके अलावा इंडोर गेम्स जैसी सुविधा भी दी जा सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज में 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है। पहला टेस्ट 3 दिसंबर से शुरू होगा। -फाइल फोटो

138 दिन बाद वनडे की वापसी, इंग्लैंड टीम 6 विकेट से जीती; तेज गेंदबाज विली ने करियर में पहली बार 5 विकेट लिए July 30, 2020 at 04:05PM

वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड ने उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड पर 6 विकेट की जीत दर्ज की। इस जीत का सेहरा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली के सिर बंधा। उन्होंने करियर में पहली बार पांच विकेट लिए। वे मैन ऑफ द मैच चुने गए। इस जीत से इंग्लिश टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

इस सीरीज से वर्ल्ड कप सुपर लीग का भी आगाज हो गया। सीरीज का दूसरा मुकाबला एक अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा। कोरोना महामारी के बीच गुरुवार को 138 दिन बाद खेले गए इस मुकाबले में आयरिश टीम 44.4 ओवर में 172 रन बनाकर आउट हो गई। इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे 21 साल के कर्टिस कैंफर 59 रन बनाकर नाबाद लौटे। वे डेब्यू वनडे में टीम की ओर से अर्धशतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने।

सैम बिलिंग्स ने नाबाद 67 रन बनाए
जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 27.5 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली। सैम बिलिंग्स ने नाबाद 67 रन बनाए। वहीं, आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 28 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। कैंफर ने ओब्रायन (22) के साथ 51 रन और मैक्ब्राइन (40) के साथ 66 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली ने करियर में पहली बार पांच विकेट लिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस सीरीज से वर्ल्ड कप सुपर लीग का भी आगाज हो गया। सीरीज का दूसरा मुकाबला एक अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

तस्वीरों में देखें, हार्दिक-नताशा की प्यारी सी लव स्टोरी July 30, 2020 at 01:40AM

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लिए आज का दिन बेहद खास है। पंड्या पहली बार पिता बने हैं, उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविच (Natasa Stankovic) ने आज बेटे को जन्म दिया। अपनी जिंदगी के हर अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले पंड्या ने यह खुशी भी फैन्स के साथ इसी प्लेटफॉर्म पर साझा की। यहां देखें हार्दिक नताशा की प्यारी सी लव स्टोरी के खास पल...

हार्दिक पंड्या सोशल मीडिया पर हमेशा से ही ऐक्टिव नजर आते हैं। लेकिन अपनी पत्नी नताशा के साथ उन्होंने पहली बार तस्वीर 31 दिसंबर 2019 को न्यू ईयर वेलकम पार्टी में जाने से पहले एक तस्वीर पोस्ट की। इससे पहले हार्दिक हमेशा अपनी ही तस्वीरें यहां पोस्ट किया करते थे। मजाकिया हार्दिक ने तब लिखा था, 'अपने पटाखा के साथ शुरू कर रहा हूं साल की शुरुआत।'

नताशा स्टैनकोविच से सगाई के बाद हार्दिक पंड्या ने अपने हर खास पल को फैन्स के साथ लगातार साझा किया।

इस साल वेलेंटाइन डे के मौके पर हार्दिक नताशा को एक खास जगह डिनर डेट पर ले गए। उन्होंने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, जितना संभव हो, उतना प्यार बांटो।

View this post on Instagram

Happy holidays from the Pandyas ❤️ Holi hai

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on

पंड्या ने फैन्स को करीब दो महीने पहले यह जानकारी भी दी थी कि उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविक प्रेग्नेंट हैं। इसे साझा करते हुए पंड्या ने लिखा, ''नताशा और मेरा सफर शानदार रहा है और अब हमारा यह सफर और भी बेहतर होने वाला है। हम जल्दी ही एक नए जीवन का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। हम अपने जीवन के एक नए फेस को लेकर बहुत खुश हैं और आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहते हैं।'

अचानक अपनी सगाई की खबर से सभी को चौंकाने वाले पंड्या ने अपने घर में नताशा से शादी कर ली। नताशा की प्रेग्नेंसी की न्यूज के साथ पंड्या ने अपनी शादी की यह तस्वीर भी साझा की।

कोविड- 19 के चलते दुनिया भर में लगे लॉकडाउन के कारण पंड्या अपनी शादी के लिए कोई पार्टी अरेंज नहीं कर पाए।

View this post on Instagram

We are blessed with our baby boy ❤️🙏🏾

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on