Saturday, August 14, 2021

भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट:जो रूट लॉर्ड्स को अपना घर बनाने पर आमादा थे, अब अंग्रेज बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों से डर नहीं रहे August 14, 2021 at 03:29PM

रानी रामपाल का सक्सेस मंत्रा:महिला हॉकी टीम की कप्तान ने कहा- रास्ता मुश्किल भी हो तो खुद पर भरोसा रखिए; जीत जरूर मिलेगी August 14, 2021 at 03:17PM

पैरालिंपिक गेम्स:पैरालिंपिक में गोल्ड पर निशाना लगाने को खिलाड़ी तैयार August 14, 2021 at 01:14PM

प्रदेश के खिलाड़ियों की भागीदारी देशभर में सबसे ज्यादा, 54 में से 19 हरियाणा के निवासी

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के हाथ से छूटा कंट्रोल, जो रूट के धांसू शतक से इंग्लैंड ने ली बढ़त August 14, 2021 at 07:46AM

लंदनजो रूट (321 गेंदों में 18 चौके की मदद से नाबाद 180 रन) की कप्तानी पारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में सभी विकेट खोकर 391 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे, जिसके आधार पर इंग्लैंड ने 27 रनों की बढ़त ली। रूट के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 और ईशांत शर्मा ने 3 विकेट झटके। शमी के नाम दो विकेट रहा। जेम्स एंडरसर के रूप में आखिरी विकेट गिरते ही स्टंप्स की घोषणा हो गई। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं थी, लेकिन कप्तान जो रूट ने मैराथन पारी खेलते हुए मैच को भारत के शिकंजे से बाहर करा लिया है। अब चौथे दिन जब भारतीय टीम दूसरी पारी का आगाज करेगी तो रोहित शर्मा और केएल राहुल से एक बार फिर शानदार शुरुआत की उम्मीद होगी। कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी अपनी कमजोरियों को दूर करते हुए भारत को बड़े स्कोर तक ले जाना चाहेंगे। रूट और बेयरस्टो की धांसू बैटिंगइससे पहले इंग्लैंड ने सुबह के सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया था। सिराज ने हालांकि काफी शॉर्ट और वाइड गेंद फेंकी जिससे बल्लेबाजों ने चौके से काफी रन जुटाए। रूट ने तीसरे दिन की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और उन्हें दूसरे छोर पर बेयरस्टो के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला जिन्होंने अपना 22वां अर्धशतक पूरा किया। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 121 रन जोड़े और इस भागीदारी का अंत सिराज ने किया। रूट का 22वां शतकइंशात ने फुल लेंथ गेंद पर बटलर को बोल्ड किया। इस बीच रूट ने तेजी से एक रन चुराकर अपना 22वां और सीरीज में दूसरा शतक पूरा किया। वह एक सत्र में पांच शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान भी बन गए। जसप्रीत बुमराह (20 ओवर में 62 रन) को छोड़कर कोई भी तेज गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों को परेशानी में नहीं डाल सका जिससे इस जोड़ी ने इच्छानुसार चौके लगाए। हालांकि, बुमराह को विकेट नहीं मिला। पहले ही सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने खोया कंट्रोलरूट ने सत्र की शुरुआत सिराज पर स्क्वेयर ड्राइव से चौका लगाकर की जिससे वह सीरीज में लगातार तीसरी बार 50 से ज्यादा रन के स्कोर पर पहुंचे। शमी और सिराज की गेंदों पर शुरुआती आधे घंटे में छह चौके लग चुके थे। शुरुआती आधे घंटे में केवल दो ओवर ही मेडन डाले जा सके जिसमें 54 रन बने जिससे पहले दो दिन तक दबदबा बनाने वाली भारतीय टीम अचानक से बैकफुट पर पहुंचने लगी। रूट को नहीं रोक सके इंडियंसएक ओर विकेट गिरते रहे, लेकिन जो रूट ने अपनी धांसू बैटिंग जारी रखी। उन्होंने 266वीं गेंद पर ईशांत शर्मा को चौका जड़ते हुए 150 रन पूरे किए। इस दौरान दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। मोईन अली (27) को ईशांत ने कोहली के हाथों कैच आउट कराया तो अगली ही गेंद पर सैम करन (0) को रोहित के हाथों कैच आउट कराते हुए भारत को 111वें ओवर में दो सफलता दिला दी। ओली रॉबिन्सन को 6 रन के निजी स्कोर पर सिराज ने LBW किया तो मार्क वुड 5 रन बनाकर रन आउट हुए। हालांकि, इस दौरान बेहद खराब शुरुआत करने वाले इंग्लैंड ने बढ़त बना ली। आखिरी विकेट के रूप में जेम्स एंडरसन आउट हुए। उन्होंने 16 गेंदों का सामना किया, लेकिन खाता नहीं खोल सके। कप्तान जो रूट 321 गेंदों में 18 चौके की मदद से 180 रन बनाकर नाबाद लौटे।

विनेश का माफीनामा: ओलिंपिक में की थी अनुशासनहीनता, अब दांव पर लगा करियर August 14, 2021 at 06:44AM

नई दिल्ली निलंबित पहलवान विनेश फोगट ने शनिवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को माफी मांगी, जिसने उन्हें तोक्यो ओलिंपिक के दौरान अनुशासनहीनता के आधार पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर रोक लगा दी थी। इस माफी के बाद भी इस बात की संभावना अधिक है कि डब्ल्यूएफआई उन्हें आगामी विश्व चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति नहीं देगा। ओलिंपिक में किया था निराशविनेश तोक्यो ओलिंपिक में क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गई थी। विनेश ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ ठहरने से ही इनकार नहीं किया था बल्कि टूर्नामेंट के दौरान उनके साथ ट्रेनिंग भी नहीं की थी। इसके साथ ही विनेश ने भारतीय दल के आधिकारिक प्रायोजक के बजाय निजी प्रायोजक के नाम का ‘सिंगलेट’ पहना था जिससे डब्ल्यूएफआई ने उन्हें निलंबित कर दिया था। मेंटल स्ट्रेस का दिया था हवाला अपने निलंबन के एक दिन बाद, विनेश ने खेलों के दौरान अपने शारीरिक और मानसिक संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा था कि उनके पास अपने व्यक्तिगत फिजियो की सेवाएं नहीं थीं। इस 26 वर्षीय पहलवान ने शुक्रवार को डब्ल्यूएफआई द्वारा उन्हें भेजे गए नोटिस का जवाब दिया। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, ‘डब्ल्यूएफआई को जवाब मिल गया है और विनेश ने माफी मांगी है। माफी के बावजूद हालांकि इस बात की संभावना अधिक है कि उसे विश्व चैंपियनशिप के लिए यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाए।’ कहानी में ट्विस्ट हैडब्ल्यूएफआई ओजीक्यू (ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट) और जेएसडब्ल्यू जैसे निजी खेल गैर सरकारी संगठन के काम करने के तरीके से खुश नहीं है। ये संगठन कई भारतीय एथलीटों को प्रायोजित करते हैं, जिसमें पहलवान भी शामिल है। डब्ल्यूएफआई का मानना है कि ये संगठन उन्हें ‘खराब’ कर रहे हैं। डब्ल्यूएफआई ने कहा है कि वह भविष्य में सीनियर पहलवानों के मामलों में उन्हें दखल नहीं देने देगा। विनेश को ओजीक्यू का समर्थन प्राप्त है जबकि बजरंग पूनिया को जेएसडब्ल्यू का समर्थन प्राप्त है। दुर्व्यव्हार करने वालों की लंबी फेहरिस्त यह भी पता चला है कि अपने बर्ताव के लिए माफी मांगने वाली सोनम मलिक को भी दो से 10 अक्टूबर तक नॉर्वे में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल में शामिल होने से रोका जा सकता है। डब्ल्यूएफआई ने सोनम को नोटिस जारी किया था जिन्होंने खेलों के लिए रवाना होने से पहले अपना पासपोर्ट लेने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) स्टाफ की मदद मांगी थी। ट्रायल इस महीने के आखिरी सप्ताह में होने की उम्मीद है। सूत्र ने यह भी कहा कि दिव्या काकरान को भी ट्रायल में शामिल होने से रोका जा सकता है। उन्हें तीन महीने पहले खराब व्यवहार के लिए नोटिस भी दिया गया था, वह 68 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करती हैं। डब्ल्यूएफआई तीनों पहलवानों के भाग्य का फैसला सोमवार या मंगलवार को करेगा।

केएल राहुल के साथ शर्मनाक हरकत, भारतीयों ने अंग्रेज फैंस को लगाई जमकर लताड़ August 14, 2021 at 07:12AM

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान कुछ अंग्रेज दर्शकों ने केएल राहुल पर कॉर्क फेंके। इस शर्मनाक घटना को लेकर कुछ देर मैच को रोकना भी पड़ा। कप्तान विराट कोहली ने मैदानी अंपायर्स से बात भी की। दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर इस पर जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिली है। बुरे व्यवहार के लिए लोग अंग्रेज फैंस को जमकर लताड़ रहे हैं।

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन केएल राहुल पर अंग्रेज फैंस की ओर से कॉर्क (शैम्पेन की ढक्कन) फेंकने की घटना पर भारतीय फैंस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर फैंस ने अंग्रेजों को जमकर फटकार लगाई है।


केएल राहुल के साथ शर्मनाक हरकत, भारतीयों ने अंग्रेज फैंस को लगाई जमकर लताड़

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान कुछ अंग्रेज दर्शकों ने केएल राहुल पर कॉर्क फेंके। इस शर्मनाक घटना को लेकर कुछ देर मैच को रोकना भी पड़ा। कप्तान विराट कोहली ने मैदानी अंपायर्स से बात भी की। दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर इस पर जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिली है। बुरे व्यवहार के लिए लोग अंग्रेज फैंस को जमकर लताड़ रहे हैं।



मैदान पर लौटा टीम इंडिया का शेर, IPL में दोबारा सुनाई देगी दहाड़ August 14, 2021 at 07:07AM

नई दिल्लीभारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 19 सितंबर से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण के मैचों के लिए अभ्यास करने के लिए शनिवार को दुबई पहुंचे। अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2020 सत्र में इस लीग के फाइनल में पहुंची थी। वह चोटिल होने के बाद पांच महीने का रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद खेल में वापसी कर रहे हैं। कंधे की हुई थी सर्जरीइस साल मार्च में पुणे में एकदिवसीय मैच के दौरान मैदान पर चोटिल होने के बाद आठ अप्रैल को उनके कंधे की सर्जरी हुई थी। दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘जी हां, श्रेयस पहले ही दुबई पहुंच चुके हैं और आइसोलेशन से जुड़े सभी प्रोटोकॉल पूरा करने के बाद ट्रेनिंग शुरू करेंगे। दिल्ली की टीम इस महीने के अंत तक दुबई जाएगी, लेकिन श्रेयस ट्रेनिंग शुरू करना चाहते हैं। वह टीम के साथ शिविर शुरू होने से पहले पूरी तरह से लय और फिटनेस हासिल करना चाहते हैं।’ बचपन के कोच करेंगे मददअय्यर अपने बचपन के कोच प्रवीण आमरे के साथ वहां गए है जो अभ्यास में उनकी मदद करेंगे। वह दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाली कोच भी है। सूत्र ने कहा, ‘श्रेयस की मदद करने के लिए प्रवीण भी उनके साथ गए है और जब टीम और नेट गेंदबाज उपलब्ध नहीं हैं तब तक वह उनकी मदद करेंगे। बीसीसीआई के नियमों के तहत कोई बाहरी नेट गेंदबाज अभ्यास में भाग नहीं ले सकता, ऐसे में उम्मीद है कि प्रवीण थ्रोडाउन के जरिए श्रेयस की मदद करेंगे।’ क्या दोबारा मिलेगी DC की कमान? इस सप्ताह की शुरुआत में हमने बताया था कि सीमित ओवरों की भारतीय टीम के नियमित सदस्य को बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक एक सप्ताह की जांच के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से फिटनेस प्रमाणपत्र मिला गया है। अय्यर की कप्तानी में पिछले सत्र में टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन ऐसी संभावना है कि इस साल की शुरुआत में पहले चरण के दौरान टीम की बागडोर संभालने वाले ऋषभ पंत अपनी भूमिका में बने रहेंगे।

वीडियो: इंडियन जर्सी पहन मैदान में घुसा अंग्रेज फैन, हरकतें देख सिराज और जडेजा लोटपोट August 14, 2021 at 06:26AM

लंदनभारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरे टेस्ट के दौरान एक बड़ा ही हास्यास्पद घटना घटी। इंग्लिश पारी के 74वें ओवर के दौरान एक अंग्रेज क्रिकेट फैन भारतीय टीम की जर्सी में मैदान पर पहुंच गया। सुरक्षाकर्मियों ने जब उसे बाहर बाहर जाने को कहा तो उसने जर्सी पर लगे बीसीसीआई के लोगों पर इशारा करते हुए बताने लगा कि वह टीम का हिस्सा है। इसे देख तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे। जर्सी नंबर-69 पहने इस फैन का नाम जारवो बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब फैन को सुरक्षाकर्मी बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे तो वह उनसे भिड़ गया था और खुद को भारतीय क्रिकेटरों में से एक बताने की कोशिश कर रहा था। कुछ समय के लिए मैच का रोकना भी पड़ा। इस दौरान भारतीय क्रिकेटर भी मौज लेते नजर आए। दूसरी ओर कॉमेंटेटर्स की भी हंसी नहीं रुक रही थी। दर्शक हैरान थे कि आखिर हो क्या रहा है। जब सुरक्षाकर्मी फैन को बाहर ले जा रहे थे तो मोहम्मद सिराज ताली पीटकर जोर से हंसते दिखाई दिए। उनकी हंसी ही नहीं रुक रही थी। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने पहली पारी में केएल राहुल के शतक के दम पर 364 रन बनाए थे। दूसरी ओर, जेम्स एंडरसन ने 62 रन देकर 31वीं बार टेस्ट मेंं 5 विकेट झटके थे।

शारजाह में तैयार हो रही आठ पिच, T20 World cup पर नजर, IPL में होगा 'टेस्ट' August 14, 2021 at 05:39AM

शारजाह टी-20 विश्व कप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10 मैचों की मेजबानी की तैयारी कर रहे ने बड़े स्तर पर उन्नयन (सुविधाओं में सुधार) की घोषणा की है। आईपीएल के दूसरे चरण के मैचों को 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। आईपीएल के इस सत्र का आयोजन भारत में ही हो रहा था लेकिन लीग के बायो-बबल में कोविड-19 के मामले मिलने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसके बाद बचे हुए मैचों को यूएई के दुबई, अबुधाबी और शारजाह स्टेडियम में कराने का फैसला किया। फिर से नए तरीके से तैयार किए जा रहे विकेट ब्लॉक में अब केंद्र में छह पिचें होंगी। उन्होंने बताया, ‘यहां एक नई अभ्यास सुविधा का निर्माण हो रहा है जिसमें चार टर्फ विकेट और चार एस्ट्रो-टर्फ विकेट है। इससे एक ही बार में कई टीमें अभ्यास कर सकेंगी। ये सुविधाएं आईपीएल के लिए समय तक तैयार हो जाएंगी।' इस स्टेडियम में आईपीएल के दूसरे चरण का पहला मैच 24 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। स्टेडियम लीग चरण के बाद क्वालीफायर दो (11 अक्टूबर) और एलिमिनेटर (13 अक्टूबर) मैचों की भी मेजबानी करेगा।

भारतीय ओलिंपिक दल के साथ राष्ट्रपति कोविंद का नाश्ता, बोले- पूरे देश को आप पर नाज August 14, 2021 at 04:24AM

नई दिल्लीराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि तोक्यो ओलिंपिक में भारत का प्रदर्शन शानदार था और पूरे देश को खिलाड़ियों पर फख्र है। कोविंद ने यहां राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में तोक्यो ओलिंपिक 2020 में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल की जलपान कार्यक्रम पर मेजबानी की। राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि पूरे देश को उन पर गर्व है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है। भारतीय दल ने तोक्यो ओलिंपिक में एक स्वर्ण सहित कुल सात पदक हासिल किए जिसमें दो रजत भी शामिल थे, उन्होंने कहा कि ओलिंपिक में भागीदारी के इतिहास में इस भारतीय दल ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों की उपलब्धियों ने युवाओं को खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, ‘ज्यादातर खिलाड़ी अपने खेल करियर की शुरुआत में हैं। तोक्यो में जिस जज्बे और कौशल के साथ सभी खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया, उससे आने वाले समय में खेल की दुनिया में भारत की उपस्थिति प्रभावशाली होगी।’ बयान के अनुसार राष्ट्रपति ने पूरे भारतीय दल को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए बधाई दी। इस बयान के अनुसार उन्होंने साथ ही कोचों, सहयोगी स्टाफ, परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों की भूमिका की प्रशंसा की, जिन्होंने खिलाड़ियों की तैयारियों में योगदान दिया। उपराष्ट्रपति एम वेंकेया नायडू भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के खिलाफ जड़ा धांसू शतक, बनाए कई खास रेकॉर्ड August 14, 2021 at 04:33AM

कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन शानदार शतक जड़ते हुए न केवल इंग्लैंड को संभाल लिया, बल्कि कई खास रेकॉर्ड भी बनाए। 200वीं गेंद पर उन्होंने अपना टेस्ट करियर का 22वां शतक पूरा किया। यह उनका इंटरनैशनल लेवल पर 38वां शतक है, जिसके साथ ही उन्होंने एलिस्टर कुक के रेकॉर्ड की बराबरी की। अब इन दोनों के नाम इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक शतक हो गए हैं। यही नहीं, इस दौरान उन्होंने 9 हजार रन भी पूरे किए।

कप्तान जो रूट ने एक बार फिर अपनी टीम के लिए संजीवनी का काम किया है। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में खराब शुरुआत करने वाली इंग्लैंड के लिए रूट ने शतक जड़ते हुए संभाल लिया है।


Joe Root Made Many Records At lords: जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के खिलाफ जड़ा धांसू शतक, बनाए कई खास रेकॉर्ड

कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन शानदार शतक जड़ते हुए न केवल इंग्लैंड को संभाल लिया, बल्कि कई खास रेकॉर्ड भी बनाए। 200वीं गेंद पर उन्होंने अपना टेस्ट करियर का 22वां शतक पूरा किया। यह उनका इंटरनैशनल लेवल पर 38वां शतक है, जिसके साथ ही उन्होंने एलिस्टर कुक के रेकॉर्ड की बराबरी की। अब इन दोनों के नाम इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक शतक हो गए हैं। यही नहीं, इस दौरान उन्होंने 9 हजार रन भी पूरे किए।



भारत के खिलाफ 7वां शतक
भारत के खिलाफ 7वां शतक

जो रूट ने भारत के खिलाफ 7वां टेस्ट शतक जड़ा है। इससे पहले उन्होंने नॉटिंघम में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भी 109 रनों की पारी खेली थी। उनसे अधिक गैरी सोबर्स, विवियर रिचर्ड्स, रिकी पॉन्टिंग और स्टीव स्मिथ ने ही भारत के खिलाफ टेस्ट शतक लगाए हैं। इन सभी के नाम 8 टेस्ट शतक हैं।



सबसे कम दिनों में 9 हजार रन
सबसे कम दिनों में 9 हजार रन

जो रूट ने डेब्यू करने के 3167वें दिन पर टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रनों का आंकड़ा पार किया, जो रेकॉर्ड है। उन्होंने एलिस्टर कुक (3380 दिन) को पीछे छोड़ा। इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ अब तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 3661 दिन लिए थे।



दूसरे युवा बल्लेबाज
दूसरे युवा बल्लेबाज

हालांकि, उम्र के मामले में उनका नंबर एलिस्टर कुक के बाद आता है। कुक ने 30 वर्ष 159 दिन में यह आंकड़ा छुआ था, जबकि जो रूट को 30 वर्ष 227 दिन लगे। यहां तीसरे नंबर पर महान सचिन तेंडुलकर आते हैं। उन्होंने 30 वर्ष 253 दिन में 9000 टेस्ट रन पूरे किए थे।



शतकों के मामले में तीसरे नंबर पर
शतकों के मामले में तीसरे नंबर पर

इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधित शतक जड़ने के मामले में वह तीसरे नंबर पर आ गए हैं। सबसे अधिक 33 शतक एलिस्टर कुक के नाम हैं, जबकि केविन पीटरसन ने 23 शतक जड़े थे। रूट पूर्व क्रिकेटर्स वैली हेमंड, कॉलिन क्रॉउडे, ज्योफ्री बायकॉट, इयान बेल के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इन सभी के नाम 22 शतक हैं।



कैलेंडर इयर में कप्तान के तौर पर सबसे अधिक शतक
कैलेंडर इयर में कप्तान के तौर पर सबसे अधिक शतक

2021 में यह जो रूट का 5वां टेस्ट शतक है। एक कैलेंडर इयर में ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने ग्राहम गूच (1990 में 4 शतक), माइकल अथर्टन (1994 में 4 शतक) और एंड्र्यू स्ट्रॉस (2009 में 4 शतक) के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा।



लॉर्ड्स में राहुल के साथ बदतमीजी:बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे भारतीय ओपनर पर फेंके गए शैंपेन के कॉर्क, एक दर्शक ग्राउंड में भी घुसा August 14, 2021 at 03:13AM

केएल राहुल पर फेंके बीयर के ढक्कन, क्रिकेट के 'मक्का' लॉर्ड्स पर दर्शकों की शर्मनाक हरकत August 14, 2021 at 02:45AM

लंदनलॉर्ड्स को होम ऑफ क्रिकेट कहा जाता है और क्रिकेट को सभ्य लोगों का खेल माना जाता है, लेकिन इस ऐतिहासिक मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जो बेहद शर्मनाक है। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन यानी शनिवार को भारतीय ओपनर केएल राहुल पर इंग्लिश दर्शकों ने कॉर्क (बीयर के बॉटल की ढक्कन) फेंका या यूं कह लें मारा। यह सब हुआ 68वें ओवर के बाद। केएल राहुल थर्डमैन पर फील्डिंग कर रहे थे। अंग्रेज दर्शकों ने उनपर कॉर्क फेंकने शुरू कर दिए। भारतीय बल्लेबाज ने कॉर्क को उठाकर फील्ड से बाहर फेंका और कप्तान विराट कोहली को इस बात की जानकारी देते देखे गए। टीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता था कि केएल राहुल के आसपास 6-7 कॉर्क गिरे हुए थे। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया वायरल हो रही हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने पहली पारी में केएल राहुल के शानदर 129 रनों की शतकीय पारी की बदौलत सभी विकेट खोकर 364 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जवाब इंग्लैंड ने पहली पारी में तीसरे दिन लंच तक 3 विकेट पर 73 ओवरों में 216 रन बना लिए हैं। कप्तान जो रूट 171 गेंदों में 9 चौके की मदद से 89 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि दूसरे छोर पर जॉनी बेयरस्टो नाबाद हैं। उन्होंने 91 गेंदों में 6 चौके की मदद से 51 रन बनाए हैं। दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 119 रन बनाए थे।

मुंबई इंडियंस टीम पहुंची यूएई, अबू धाबी हेल्थ डिपार्टमेंट इस तरह रखेगा प्लेयर्स पर नजर August 14, 2021 at 01:32AM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र के दूसरे फेज के लिए युनाइटेड अरब अमीरात पहुंचे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को अबू धाबी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जीपीएस घड़ियां दी गई हैं। दरअसल टीम होटल में छह-दिवसीय क्वॉरंटीन पीरियड से गुजरेगी। इस दौरान घड़ियां यह सुनिश्चित करेंगी कि स्वास्थ्य विभाग जरूरत पड़ने पर क्वॉरंटीन अवधि के दौरान टीम के सदस्यों की आवाजाही की जांच कर सके। एक सूत्र ने एएनआई को बताया, 'मुंबई इंडियंस यूनिट को जीपीएस घड़ियां दी गई हैं, जिन्हें सदस्यों को अपनी क्वॉरंटीन अवधि के छह दिनों के लिए पहनना होगा। यह स्वास्थ्य विभाग की ओर से अबू धाबी में पहुंचने के बाद COVID-19 जांच के बाद दिया गया। पिछले साल भी क्वॉरंटीन नियमों को लेकर अबू धाबी में अधिक सख्ती थी और दुबई से अबू धाबी में प्रवेश करने के लिए आपको COVID-19 नकारात्मक रिपोर्ट की आवश्यकता थी। दूसरी ओर, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम को GPS वॉच नहीं दी गई है। इस बारे में सूत्र ने बताया, 'चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जो दुबई में रह रही है, उसे दुबई के अधिकारियों की ओर से जीपीएस घड़ियां उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। खिलाड़ी क्वॉरंटीन के दौरान सभी दिनों में COVID-19 परीक्षण से गुजर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 14वें सीजन को मई में COVID-19 महामारी के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था। दूसरा फेज 19 सितंबर से दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच ब्लॉकबस्टर क्लैश के साथ फिर से शुरू होगा। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। शारजाह 24 सितंबर को अपने पहले गेम की मेजबानी करेगा जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगा। कुल 13 मैच दुबई में, 10 शारजाह में और 8 अबू धाबी में होंगे। बीसीसीआई ने 46 पन्ने की स्वास्थ्य सलाह जारी की है, जिसके हर नियम का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

द्रविड़ अकेले नहीं ये चार दिग्गज भी दावेदार, ले सकते हैं हेड कोच रवि शास्त्री की जगह August 14, 2021 at 01:30AM

नई दिल्ली रवि शास्त्री की अगुवाई में टीम इंडिया ने कई द्विपक्षीय सीरीज जीती। घर पर इंग्लैंड को हर फॉर्मेट में हराया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंची। ऑस्ट्रेलिया जाकर दो बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हथियाई। मगर भारत को एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता पाए। शास्त्री का यह दूसरा कार्यकाल है जो इस साल यूएई में होने वाले वर्ल्ड टी-20 के बाद खत्म होने वाला है। चर्चा गर्म है कि बतौर कोच उन्हें शायद ही लगातार तीसरा कार्यकाल मिल पाए, ऐसे में बीसीसीआई का अगला लक्ष्य नए कोच का चुनाव होगा। टॉम मूडी: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोच में होती है। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच रह चुके मूडी ने अपने कार्यकाल में टीम को 2016 में चैंपियन भी बनाया है। टॉम की कोचिंग में सनराइजर्स हैदराबाद के खेल में लगातार सुधार हुआ। महेला जयवर्धने: श्रीलंका के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार जयवर्धने इन दिनों कोचिंग में हाथ आजमां रहे हैं। पूर्व कप्तान महेला इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस भी उन्हें के नेतृत्व में मैदान पर उतरती है। माइक हेसन: न्यूजीलैंड से निकलकर दुनिया भर में अपनी अलग छवि बनाने वाले कोच। हेसन टीम इंडिया के कोच पद के लिए एक परफेक्ट उम्मीदवार होंगे। ब्लैक कैप्स क्रिकेट में जो क्रांतिकारी बदलाव आए हैं, ब्रैंडन मैक्कुलम के बाद अगर किसी को इसका श्रेय जाता है तो वह हेसन ही हैं। वर्तमान में वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस हैं। वीवीएस लक्ष्मण: पूर्व भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज लक्ष्मण के पास भी लंबा अनुभव है। आईपीएल में वह सनराइजर्स हैदरबाद के लिए टॉम मूडी के साथ मिलकर युवाओं को निखारते हैं। विश्व क्रिकेट में चुनिंदा क्रिकेटर्स हुए जो कलाई के सहारे रन बनाने हैं, 'वैरी वैरी स्पेशल' लक्ष्मण उन्हीं में से एक हैं। राहुल द्रविड़: अंत में वह नाम जिसकी दावेदारी शायद सबसे ज्यादा मजबूत है। संन्यास के बाद द्रविड़ लगातार जूनियर क्रिकेटर्स के बीच काम कर रहे थे। अंडर-19 और इंडिया ए टीम को कोचिंग दे रहे थे। नेशनल क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर भी थे। श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई तीन वनडे और इतने ही मैच की टी-20 सीरीज में उन्हें कोच नियुक्त किया गया था। शिखर धवन की कप्तानी वाली उस टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से जीता तो टी-20 सीरीज 1-2 से हार झेलनी पड़ी।

IPL में खेलेंगे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी:दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को दी इजाजत, पाकिस्तान दौरे पर जाएगी इंग्लैंड की B टीम August 14, 2021 at 01:54AM

खुशखबरी! गोल्डन बॉय नीरज का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, 2 दिन से आ रहा था तेज बुखार August 14, 2021 at 12:48AM

नई दिल्लीतोक्यो ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक ऐथलीट नीरज चोपड़ा को पिछले दो दिनों से तेज बुखार है। डॉक्टरों की सलाह पर उनका कोविड टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बुखार के कारण वह हरियाणा सरकार के सम्मान समारोह में भी शामिल नहीं हो सके थे। नीरज के एक करीबी ने बताया कि ऐथलीट अब स्वस्थ हो रहे हैं। करीबी ने कहा, ‘कल तक उनका तापमान 103 डिग्री था लेकिन अब वह बेहतर हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा जिसके कारण वह बीमार पड़े।’ उन्होंने कहा, ‘नीरज शायद आज शाम को राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं। वह सीधे यहां पहुंचेंगे। अन्य खिलाड़ी फिलहाल अशोका होटल में हैं।’ नीरज ने तोक्यो में 87.58 मीटर जैवलिन थ्रो करते हुए इतिहास रचा था। वह ट्रैक ऐंड फील्ड में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय ऐथलीट बने थे, जबकि ओवरऑल शूटर अभिनव बिंद्रा के बाद दूसरे खिलाड़ी रहे।

नीरज चोपड़ा को दो दिन से बुखार:टोक्यो में गोल्ड जीतने वाले भारत के जेवलिन थ्रोअर को 103 डिग्री बुखार, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव August 14, 2021 at 12:16AM

KKR को लग सकता है बड़ा झटका:IPL फेज-2 में शायद नहीं खेलेंगे पैट कमिंस, फ्रेंचाइजी काट सकती है 50% सैलरी August 14, 2021 at 12:07AM

कोच बनने की राह पर इरफान पठान, राहुल द्रविड़ को कहा शुक्रिया August 14, 2021 at 12:11AM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। हालांकि खेल के बारे में बारीकी से सीखने का उनका रवैया अब भी कायम है। शुक्रवार यानी 13 अगस्त को उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने नैशनल क्रिकेट अकादमी और बीसीसीआई का लेवल-2 हाईब्रिड कोचिंग का कोर्स पूरा कर लिया है। यह आठ दिन का इवेंट था जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों ने भाग लिया। इरफान ने एक तस्वीर साझा की जिसमें यूसुफ पठान, नमन ओझा, अभिषेक नायर, अशोक डिंडा, वीआरवी सिंह और परवेज रसूल भी नजर आ रहे हैं। इरफान ने एनसीए के प्रमुख राहुल द्रविड़ और अन्य फैकल्टी सदस्यों को शुक्रिया अदा किया। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट की बेहतरी में योगदान के लिए एनसीए का शुक्रिया अदा किया। इरफान ने कहा, 'अपने फैंस के साथ यह खबर साझा करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि मैंने लेवल 2 हाइब्रिड कोर्स एनसीए और बीसीसीआई पर पूरा कर लिया है। मैं राहुल भाई और फैकल्टी का धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे और अन्य खिलाड़ियों को इन आठ शानदार दिनों के लिए सीखने का मौका दिया! यह हमेशा चलती रहने वाली प्रक्रिया है और सही एटिट्यूड से आप सिर्फ बेहतर हो सकते हैं।' कई पूर्व क्रिकेटर्स को एक फ्रेम में देखकर कई कॉमेंट्स आने लगे। इस कोचिंग कोर्स के बाद यह उम्मीद की जा सकती है कि इरफान अब मेंटॉरशिप में अधिक सक्रिय भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह युवा भारतीय क्रिकेटर्स के लिए काफी अच्छी खबर है क्योंकि उन्हें भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक से सीखने का मौका मिलेगा।

भारत के रिव्यू लेने पर आखिर माइकल वॉन को क्यों आ रहा है मजा, कर डाली भविष्यवाणी August 13, 2021 at 11:16PM

लंदन माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि भारतीय टीम को DRS को लेकर अपने रवैये में जल्द ही बदलाव करने की जरूरत है। शुक्रवार को भारतीय टीम ने अपने दो रिव्यू बेकार किए और वह भी सिर्फ दो ओवर के अंतराल पर। कमाल की बात यह है कि दोनों बार क्रीज पर बल्लेबाज इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट थे। डीआरएस को लेकर भारतीय टीम के फैसले सवालों के घेरे में रहे हैं। कप्तान के इस मामले में फैसले गलत साबित हुए हैं। इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन ने कहा कि डीआरएस को लेकर भारतीय रवैये से उनकी हंसी छूट जाती है। क्रिकबज के साथ बातचीत में वॉन ने कहा कि जहां तक बात डिसिजन रिव्यू की बात है मेहमान टीम के फैसले बेहतर साबित हुए हैं। वॉन ने कहा, 'जब मैंने सभी को एक साथ DRS का इशारा करते देखा तो हंसते-हंसते मेरी आंखों में आंसू आ गए। एक मिनट के लिए वह किसी सरकार की तरह लग रहे थे। उन्हें डीआरएस को लेकर अपने इस रवैये में बदलाव की जरूरत है। ऐसे सही नतीजे नहीं आ रहे हैं। उन्हें अन्य लोगों को साथ लाने, ऐसे लोग जो अधिक अनुभवी हों, की जरूरत है।' वॉन ने कहा, 'भारतीय टीम का रवैया देखकर मुझे हंसी आने लगी। एक चीज जो मैंने महसूस की वह यह कि इंग्लैंड की टीम रिव्यू लेने के मामले में कहीं बेहतर है। अगर सीरीज का फैसला बेहतर तरीके से रिव्यू लेने के आधार पर हुआ तो इंग्लैंड की टीम सीरीज जीतन वाली है।' भारतीय टीम ने 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर पहला रिव्यू लिया। और दूसरा रिव्यू 23वें ओवर की दूसरी गेंद पर लिया। दोनों ही मौकों पर सिराज की गेंद जो रूट के पैड पर लगी थी। हालांकि दोनों रिव्यू में साफ हो गया कि गेंद विकेट को मिस कर रही थी। नतीजा यह हुआ कि भारतीय टीम ने दोनों रिव्यू गंवा दिए। ऋषभ पंत ने हालांकि कोहली को दूसरा रिव्यू नहीं लेने को कहा था लेकिन कोहली ने इसे अनसुना कर दिया।

भारत बनाम इंग्लैंड : लॉर्ड्स टेस्ट में भारत मजबूत, कोहली एंड कंपनी को ऐसे मिल सकती है बड़ी बढ़त August 13, 2021 at 10:54PM

नई दिल्ली भारत ने लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए। ओपनर केएल राहुल ने सर्वाधिक 129 रन की पारी खेली। इस समय भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम के 119 रन पर 3 विकेट झटक लिए। इंग्लैंड की टीम अभी भी भारत के पहली पारी से 245 रन पीछे है। टीम इंडिया को यदि बड़ी बढ़त हासिल करनी है तो तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को विपक्षी कप्तान जो रूट को जल्दी पवेलियन भेजना होगा। यदि भारतीय बोलर्स इसमें कामयाब हो जाते हैं तो इंग्लैंड के अन्य बल्लेबाज दबाव में आकर अपना विकेट गंवा सकते हैं। Scorecard जो रूट अपने 51वें अर्धशतक से सिर्फ 2 रन दूर हैं। ऐसे में उन्हें जल्द पवेलियन भेजना होगा। एक बार यदि रूट जम गए तो फिर भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। सिराज ने लगातार दो झटके दिए टी ब्रेक के बाद पेसर मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को लगातार दो झटके दिए। सिराज ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर ओपनर डोम सिबली को केएल राहुल के हाथों कैच कराया। इसके बाद तीसरी गेंद पर हसीब हमीद को बोल्ड कर मेजबान टीम की बल्लेबाजी क्रम को तगड़ा झटका दिया। हसीब खाता भी नहीं खोल सके जबकि सिबली ने 11 रन का योगदान दिया। दिन के खेल के आखिरी क्षणों में पेसर मोहम्मद शमी ने विकेट पर जम चुके ओपनर रोरी बर्न्स को आउट कर इंग्लैंड के तीसरे विकेट को पवेलियन की राह दिखाई। बर्न्स 49 रन बना चुके थे। उन्हें शमी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

लक्ष्मण ने कोहली को चेताया, इमोशनल होकर मत लो DRS, मैच भी हार सकते हो August 13, 2021 at 10:05PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने विराट कोहली () से अनुरोध किया है कि वह भावनाओं में बहकर डीआरएस (DRS) लेने से बचें। उन्होंने कोहली (Kohli) से इस मामले में थोड़ा अधिक संभलकर फैसले लेने को कहा है। लक्ष्मण (Kohli) ने यह भी याद दिलाया कि डीआरएस फैसलों (DRS_ की वजह से टीम को कई बार टेस्ट मैच भी गंवाना पड़ सकता है जैसा कि ऑस्ट्रेलिया को 2019 की एशेज सीरीज में हेडिंग्ले में गंवाना पड़ा था। कोहली ने दूसरे दिन दो बार रिव्यू लिया और दोनों बार फैसला गलत साबित हुआ। लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) के सामने कोहली (Virat Kohli) दो बार मैदानी अंपायर के फैसले के खिलाफ गए लेकिन डीआरएस में भी नतीजा नहीं बदला। दोनों रीव्यू में यह साफ हो गया कि गेंद स्टंप्स को मिस कर रही थी। ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बात करते हुए लक्ष्मण ने कोहली के डीआरएस लेने के तरीके पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच में डीआरएस एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा होता है और उसे लेकर भावनाओं को काबू रखने की जरूरत होती है। लक्ष्मण ने कहा, 'मैं भूल नहीं सकता है कि हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच कैसे हारा था। अगर टिम पेन ने जैक लीच के खिलाफ नाथन लायन की गेंद पर रीव्यू नहीं लिया होता, जब गेंद साफ तौर पर लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी... तो शायद नतीजा अलग होता। उन्होंने रीव्यू बेकार कर दिया और इसके अगले ही ओवर में बेन स्टोक्स विकेट के सामने साफ LBW थे लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया और ऑस्ट्रेलिया के पास रिव्यू नहीं बचा था। ऑस्ट्रेलिया वह मैच जीत सकता था।' लक्ष्मण ने कहा कि कोहली जब डीआरएस लेते हैं तो उसमें काफी इमोशंस जुड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि कप्तान को फैसले लेने हुए भावनाओं को दूर रखना चाहिए। लक्ष्मण ने कहा, 'रिव्यू लेते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। यह कब और कैसे लेना है यह अहम होता है। जब सब लोग एक साथ जमा हो जाते हैं तो काफी अजीब स्थिति हो जाती है और इससे कन्फ्यूजन बढ़ती है। गेंदबाज की अपनी भावनाएं होती हैं। उन्हें लगता है कि हर गेंद जो पैड पर लग रही है वह विकेटों से टकराएगी या गेंद पर बल्ले का किनारा लगा है।' उन्होंने कहा, 'यहां कप्तान को शांत रहने की जरूरत होती है। उसे कुछ ही लोगों पर भरोसा करने की जरूरत होती है। ऐसे लोग जिन्होंने पूरी गेंद को करीब से देखा हो। इसके बाद उसे शांत और एकाग्र होकर फैसला लेना चाहिए। आप रिव्यू लेते समय इमोशनल नहीं हो सकते। ये रिव्यू आपको मैच हरवा सकते हैं हम हेडिंग्ले में ऐसा होते देख चुके हैं।'