Sunday, December 13, 2020

India vs Australia: प्रैक्टिस मैच से टीम इंडिया के लिए ये रहे 5 प्लस पॉइंट December 13, 2020 at 08:57PM

द्वैपायन दत्ता भारतीय टीम तीन-दिवसीय प्रैक्टिस मैच में जीत हासिल नहीं कर पाई। बेन मैकड्रमट (107*) और जैक विल्डरमथ के नाबाद 111 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ए ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मैच को ड्रॉ करवा लिया। भारतीय टीम प्रबंधन को शायद जीत हासिल न कर पाने की अधिक चिंता नहीं होगी। विराट कोहली व अजिंक्य रहाणे 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले पॉजीटिव पर गौर करना चाहेंगे। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया ने उन सकारात्मक बातों की लिस्ट बनाई है जो भारतीय टीम इस मैच से हासिल कर सकती है। शुभमन गिल शुभमन गिल ने दोनों पारियों में नंबर तीन पर बल्लेबाजी की। उनकी बल्लेबाजी में एक सकारात्मकता थी। ऐसा लगता है कि दूसरे ओपनर की जगह के लिए उन्होंने अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी पृथ्वी साव पर बढ़त बना ली है। हालांकि टीम प्रबंधन कहीं केएल राहुल को सरप्राइज के तौर पर शामिल कर ले बात अलग है। गिल को अपने ऑफ स्टंप के बारे में पता है और वह शॉर्ट बॉल के खिलाफ भी सक्षम नजर आए। उन्होंने दोनों पारियों में क्रमश: 43 और 65 रन बनाए। शमी ने मैच में पांच विकेट लिए। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने सभी पांच विकेट दिन के पहले सेशन में लिए। इस सेशन को डे-नाइट टेस्ट में गेंदबाजों के लिए मुश्किल माना जाता है। वह भी खास तौर पर ऑस्ट्रेलिया के इस गर्म मौसम में। यह टेस्ट मैच के लंच से टी के बीच का वक्त होता है जब गेंद सबसे कम मूव होती है। लेकिन शमी ने पिंक बॉल से दूसरे और तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को खूब परेशान किया। यह भी माना जा रहा है कि लाइट्स जलने के बाद शमी की गेंदबाजी और घातक हो जाएगी। लेकिन अच्छी बात यह है कि वह बल्लेबाजों को पहले ही सेशन में परेशान कर रहे हैं जिससे कोहली की खुशी में जरूर इजाफा होगा। जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने भी बिना थके अपनी भूमिका निभाई। हनुमा विहारी की सेंचुरी नंबर छह पर हनुमा विहारी ने भी अपनी भूमिका अच्छे से निभाई। उन्होंने शानदार शतक लगाया। अच्छी बात यह थी कि यह शतक उन्होंने संध्या के समय लगाया जब बल्लेबाजी करनी सबसे मुश्किल होती है। आर्टिफिशल लाइट जल रही होती है तो रोशन के साथ तालमेल बैठाना बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती होती है। बाउंस से भी उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। विहारी ने दिखाया कि वह सीरीज के लिए तैयार हैं। पहली पारी में असफल होने वाले विहारी ने कहा, 'अच्छा अभ्यास हो गया और मुझे लगता है कि शाम को गुलाबी गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आई। उछाल भी ज्यादा परेशान नहीं करेगा क्योंकि हमने इसके लिए तैयारी कर रखी थी।' निचले क्रम के बल्लेबाजों का दम भारतीय टीम को कई बार उसके निचले क्रम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन भुगतना पड़ा है। लेकिन इस मैच में बुमराह (55*) और मोहम्मद सिराज (22) ने आखिरी विकेट के लिए 71 रन जोड़े। भारतीय मिडल ऑर्डर जब अंडर-लाइट लड़खड़ा गया था तब इन दोनों ने टीम को सहारा दिया। यह भी संभव है कि बुमराह और सिराज ने बिना दबाव के बल्लेबाजी की हो लेकिन फिर भी इन दोनों की बल्लेबाजी ने एक उम्मीद तो जताई ही। ऋषभ पंत का फॉर्म यह बात सच है कि 73 गेंद पर 103 रन की पारी तब सामने आई जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज किसी तरह का मोटिवेशन खो चुके थे लेकिन आईपीएल में बुरी तरह असफल होने वाले पंत ने फॉर्म में लौटने के संकेत जरूर दिए। पंत की बल्लेबाजी ने हालांकि टीम प्रबंधन को एक चुनौती जरूर दे दी है कि आखिर वह उनमें और ऋद्धिमान साहा में से किसे टीम में चुनेंगे। साहा को बेहतर विकेटकीपर माना जाता है लेकिन पंत की काउंटर अटैक की खूबी भी एक अहम पॉइंट है।

स्टार्क के बाद अब ऑलराउंडर हेनरिक्स की टीम में वापसी; 17 दिसंबर को एडिलेड में खेलेंगे December 13, 2020 at 07:39PM

ऑस्ट्रेलिया टीम में मेहमान टीम इंडिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच के लिए मिशेल स्टार्क के बाद ऑलराउंडर मोइस हेनरिक्स की टीम में वापसी हुई है। चार टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट 17 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाना है। यह मैच डे नाइट है। हेनरिक्स हैम स्ट्रिंग के कारण इंडिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ए से बाहर हो गए थे। वे मिशेल स्टार्क के साथ ऑस्ट्रेलिया ए टीम के साथ एडिलेड पहुंचेंगे।

ऑस्ट्रेलिया का पिंक बॉल पर बेहतर रिकॉर्ड है। अब तक खेले सभी मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है।

हेनरिक्स वनडे और टी-20 सीरीज में भी थे शामिल

न्यू साउथ वेल्स के ऑलराउंडर मोइस हेनरिक्स को तीन साल बाद टीम इंडिया के खिलाफ टी-20 और वनडे मैच की सीरीज में शामिल किया गयाथा। तीन टी-20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से ऑस्ट्रेलिया से जीता था। जबकि तीन वनडे मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराया था।

सीन एबट सिडनी में रुके रहेंगे, दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह भी पुष्टि की है कि फार्स्ट बॉलर सीन एबट सिडनी में ही रुके रहेंगे। उन्हें इंडिया ए के खिलाफ खेलते समय चोट लग गई थी। उम्मीद है कि वे 26 दिसंबर से मेलबर्न में दूसरे टेस्ट मैच में टीम में शामिल होंगे।

वॉर्नर और पुकोव्स्की भी पहले टेस्ट बाहर

वहीं डेविड वाॅर्नर के बाद विल पुकोव्स्की भी चोट की वजह से पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। पुकोव्स्की को प्रैक्टिस मैच के दौरान चोट लगी थी। टीम ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को इसकी जानकारी दी थी। वहीं टीम में मार्कस हैरिस को शामिल किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑल राउंडर मोइस हेनरिक्स हैमस्ट्रिंग के कारण इंडिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ए टीम से बाहर हो गए थे। वे पहले टेस्ट मैच के लिए मिशेल स्टार्क के साथ एडिलेड पहुंचेगे।

मेजबान टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरा टेस्ट  हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया; पहली बार ICC वर्ल्ड रैंकिंग नंबर वन December 13, 2020 at 06:22PM

न्यूजीलैंड ने मेहमान टीम वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मैच में एक पारी और 12 रन से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड पहली बार ICC वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट मैच से पहले नंबर 2 पर काबिज थी। ऑस्ट्रेलिया नंबर वन और टीम इंडिया नंबर-3 पर कायम थी।

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 460 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज को 131 रन पर समेट दिया, जिससे वह 329 रन से आगे थी और उसने फालोऑन देने का फैसला किया। चौथे दिन का खेल शुरु होने से पहले तक वेस्टइंडीज टीम का स्कोर 6 विकेट पर 244 रन था।क्रीज पर जेसन होल्डर और जोशुआ डी सिल्वा क्रीज पर थे। डी सिल्वा 8 रन ही जोड़े थे, कि टीम साउथी ने होल्डर(61) को बोल्ड कर दिया। उसके बाद अल्जारी जोसेफ बैटिंग के लिए करने के लिए आए। डी सिल्वा और अल्जारी के बीच आठवें विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी हुई। अल्जारी को साउथी ने 24 रन पर आउट कर दिया। वेस्ट इंडीज दूसरी पारी में 317 रन ही बना सकी।

न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में नील वेगनर और ट्रेंट बोल्ट ने तीन- तीन विकेट लिए। जबकि साउथी ने दो विकेट लिए। पहली पारी में 174 रन बनाने वाले हेनरी निकोलस को मैन ऑफ मैच और काइल जेमीसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज दी गई। जेमीसन ने दो मैचों की सीरीज में 11 विकेट लिए और 71 रन बनाए।

पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 134 रन से हराया था

न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 134 रन से हराया था। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में सात विकेट पर 519 रन बनाने के पारी घोषित कर दी थी। वहीं वेस्टइंडीज की टीम 247 रन पर ढेर हो गई थी। वहीं दूसरी पारी में 138 रन ही बना सकी थी।

मेहमान टीम वेस्टइंडीज को टी-20 सीरीज में मिली थी हार

मेजबान न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भी मेहमान टीम वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया था। तीसरा टी-20 मैच बारिश के कारण नहीं हो सका।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूजीलैंड की टीम ने मेहमान टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैच सीरज के जीतने के बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज को भी 2-0 से जीता।

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में दी करारी मात, टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान के करीब पहुंची December 13, 2020 at 06:19PM

वेलिंग्टन न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन के काफी करीब पहुंच गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत के साथ ही वह 116 अंक पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया के भी 116 अंक हैं। लेकिन दशमलव की अंक गणना के आधार पर ऑस्ट्रेलिया अब भी नंबर वन है। ऑस्ट्रेलिया के 116. 461 और न्यूजीलैंड के 116.375 अंक हैं। सोमवार को उसने वेस्टइंडीज को सीरीज के दूसरे टेस्ट में पारी और 12 रन से हरा दिया। इसके साथ ही उसने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज ने चौथे दिन अपनी पारी 6 विकेट पर 244 रन से शुरू की। वह न्यूजीलैंड से अभी 85 रन पीछे था। पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड पर 329 रन की बढ़त बनाई थी। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी आखिरकार 317 रन पर सिमट गई। यह सीरीज में उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। न्यूजीलैंड ने चौथे दिन खेल की अच्छी शुरुआत की। उन्होंने वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को दिन के चौथे ओवर में आउट कर दिया। होल्डर ने 61 रन बनाए। उन्होंने जोशुआ डा सिल्वा के साथ 82 रन की साझेदार की। होल्डर को टिम साउदी ने बोल्ड किया। देखें स्कोरकार्ड- अलजारी जोसफ ने अपनी 24 रन की पारी में दो छक्के और तीन चौके लगाए। वह साउदी की ही गेंद पर विकेटकीपर बीजे वॉल्टिंग का शिकार बने। यह मैच में साउदी का सातवां विकेट था। टेस्ट क्रिकेट में साउदी के नाम अब 296 विकेट हैं। वह रिचर्ड हेडली और डेनियल विटोरी के बाद 300 टेस्ट विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज बनने के करीब पहुंच गए हैं। विकेटकीपर डा सिल्वा ने अपने डेब्यू मैच में 77 गेंद पर हाफ सेंचुरी लगाई। उन्हें नील वेगनर ने LBW किया। आखिरी विकेट के रूप में शैनन गैबरियल आउट हुए। इसके साथ ही न्यूजीलैंड के आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 116 अंक हो गए हैं। वह आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम अब 114 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है।

केरला ब्लास्टर्स पर 4-2 से जीत के साथ टॉप-4 में पहुंची छेत्री की टीम December 13, 2020 at 04:41PM

इंडियन सुपर लीग (ISL) के रविवार रात को खेले गए मैच में बेंगलुरु FC ने केरला ब्लास्टर्स को 4-2 से हरा दिया। इस सीजन में बेंगलुरू की यह दूसरी जीत है, जबकि ब्लास्टर्स को तीसरी हार मिली है।
पांच मैचों में दो जीत और तीन ड्रॉ से 9 अंक लेकर बेंगलुरू एफसी 11 टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। बेंगलुरू FC इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं हारने वाली टीमों में से एक है। दूसरी ओर, ब्लास्टर्स तीन हार और दो ड्रॉ के साथ दो अंक लेकर नौवें स्थान पर है। ब्लास्टर्स के अलावा ओडिशा और ईस्ट बंगाल भी इस सीजन में एक भी मैच नहीं जीत सकी है।

पहला हाफ में दोनों की टीमें बराबरी पर

मैच का पहला हाफ में दोनों टीमें एक- एक गोल कर बराबरी पर रहीं। मैच के 17 वें मिनट में केरला ब्लास्टर्स की ओर से राहुल भेके ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। वहीं 29 वें मिनट में बेंगलुरु की क्लीटन सिल्वा ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया।

पहले हाफ में बेंगलुरु के दो खिलाड़ियों को मिला येलो कार्ड
इस हाफ में दो पीले कार्ड दिखाए गए। पहला पीला कार्ड बेंगलुरू के जुआनन को 38वें मिनट में मिला जबकि दूसरा पीला कार्ड बेंगलुरू के ही आशिक कुरूनियन को 45वें मिनट में दिखाया गया।

पेनाल्टी में गोल करने से चुके बेंगुलरु के कप्तान सुनील छेत्री
दूसरा हाफ बेंगलुरू के लिहाज से बेहद अहम रहा। बेंगलुरू ने 47वें मिनट में पेनाल्टी हासिल की, लेकिन उसके कप्तान सुनील छेत्री गोल करने से चूक गए।
दूसरे हाफ में बेंगलुरु ने दो गोल कर जीत हासिल की
बेंगलुरू के लिए 51वें मिनट में क्रिस्टीयन ओपसेट ने गोल किया, जबकि 53वें मिनट में दिमा डेल्गाडो ने गोल करते हुए स्कोर 3-1 कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंडियन सुपर लीग (ISL) के रविवार रात को खेले गए मैच में बेंगलुरु FC के कप्तान सुनील छेत्री के पेनाल्टी शॉट को केरला ब्लास्टर्स के गोलकीपर अल्बिनो गोम्स ने रोक लिया।

Australia vs India: भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स का प्लान ए नहीं है बाउंसर्स December 13, 2020 at 04:16PM

द्वैपायन दत्ता, नई दिल्ली क्या भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में शॉर्ट पिच बोलिंग का सामना कर पाएंगे? पूर्व में जब भारतीय टीम इस महाद्वीपीय देश का दौरा करती थी तब यह सवाल आम होता था। भारतीय टीम शॉर्ट पिच गेंदों की उस चुनौती का सामना काफी हद तक सीख गई है। इसकी वजह नैशनल क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) में उछालभरी पिचें और कुछ स्थानीय क्रिकेट अकादमियों द्वारा किए गए प्रयास हैं। इसके बावजूद, वाकई तेज रफ्तार के साथ जब कंधे की ओर बाउंसर आती है तो भारतीय बल्लेबाजों को कुछ दिक्कत होती है। इसका उदाहरण हमने सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे इंटरनैशनल के दौरान देखा जब (Josh Hazlewood) ने शॉर्ट पिच बोलिंग पर तीन भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया। हेजलवुड 135-140 की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते है। सटीकता उनका प्लस पॉइंट है। उन्होंने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और विराट कोहली (Virat Kohli) को शॉर्ट पिच बोलिंग पर आउट कर भारतीय खेमे में कुछ सवाल जरूर खड़े कर दिए। वह जानते हैं कि अकसर पिचें सपाट होने वाली हैं और ऐसे में शॉर्ट बॉल बड़ा हथियार साबित हो सकती हैं। हेजलवुड ने ऐडिलेड से एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'यह ऑस्ट्रेलिया में हमेशा रणनीति का हिस्सा हो सकता है चूंकि यहां की पिचों में अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा उछाल होता है।' हालांकि पहले जहां शॉर्ट पिच बोलिंग (Short Pitch Bowling) भारतीयों के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का प्लान ए होता था वहीं हेजलवुड ने इशारा दिया कि इस बार वे फुल लेंथ गेंदबाजी को टारगेट करेंगे ताकि भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले का बाहरी किनारा लिया जाए। 51 टेस्ट मैचों में 196 विकेट लेने वाले हेजलवुड ने कहा, 'तो, अगर आपको फ्रंट फुट पर विकेट नहीं मिलते हैं तो आप बल्लेबाज को बाउंसर को लेग साइड की फील्डिंग से परखते हैं। यह हमेशा से ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी का हिस्सा रहा है।' चेतेश्वर पुजारा को पहले प्रैक्टिस मैच में लेग गली पर कैच किया था। इस मैच में जोश हेजलवुड, पैट कमिस और मिशेल स्टार्क की पेस तिकड़ी ने इस बात पर जरूर ध्यान दिया होगा। हेजलवुड ने कहा, 'जरूरत पड़ने पर हम उनके खिलाफ इसका रणनीतिक इस्तेमाल करेंगे।' पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे (2018-19) पर 521 रन बनाए थे। लेकिन ये योजनाएं काम करें इसके लिए हेजलवुड भी मिशेल स्टार्क की भी अहमियत समझते हैं, जिनका पिंक बॉल से प्रदर्शन शानदार है। वह जानते हैं कि अगर यह काम नहीं किया तो पुजारा ऐंड कंपनी उन्हें लंबे वक्त तक थका सकती है।

किरेन रिजिजू ने कहा- ओलिंपिक में चीन और अमेरिका का मुकाबला अभी नहीं कर सकते December 13, 2020 at 03:50PM

खेल मंत्री किरेन रिजिजू का कहना है कि भारत ओलिंपिक में चीन और अमेरिका का मुकाबला अभी नहीं कर सकता। इन दोनों देशों का बेस बहुत बड़ा है। उनका लेवल अलग है। हम उस लेवल तक पहुंचने के लिए फाउंडेशन तैयार कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य 2028 तक भारत को टॉप-10 देशों में शामिल कराना है। तैयारी भी शुरू कर दी है। खेल मंत्री से इंटरव्यू के मुख्य अंश...

सवालः टोक्यो ओलिंपिक में खिलाड़ियों से कितने पदक की उम्मीद है?

जवाबः खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं बढ़ा दी गई हैं। इसलिए उम्मीद भी ज्यादा है। हालांकि मेडल का अनुमान किसी को नहीं करना चाहिए क्योंकि यह खिलाड़ी की उस दिन की फॉर्म पर निर्भर करता है। मेंटल स्टेटस, फिजिकल फिटनेस भी प्रदर्शन पर असर डालती है। उम्मीद है कि टोक्यो में खिलाड़ी पहले से ज्यादा मेडल जीतेंगे।

सवालः कोरोना के कारण कई खिलाड़ी एक साल पिछड़ गए। क्या खेलो इंडिया में उम्र को लेकर बदलाव हो सकते हैं?

जवाबः कोविड के कारण जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई तो हम नहीं कर सकते। इस साल होने वाले महिला अंडर-17 वर्ल्ड कप के 2022 तक स्थगित होने से कई खिलाड़ियों के सपने टूट गए। क्योंकि इस साल कुछ खिलाड़ी थीं जो 15 साल से ज्यादा उम्र की थीं। 2022 में उनकी उम्र 17 से ज्यादा हो जाएगी। वे वर्ल्ड कप नहीं खेल सकेंगी। लेकिन उनके पास अंडर-20 में खेलने का मौका रहेगा।

सवालः खेलो इंडिया के 1000 सेंटर से क्या निचले स्तर से प्रतिभा आगे ला सकेंगे?

जवाबः कम उम्र में खिलाड़ियों की प्रतिभा पहचानना जरूरी है। राज्य सरकार इन सेंटर से खिलाड़ियों की पहचान करेगी। फिर बेहतर खिलाड़ी चुनकर प्रोफेशनल एकेडमी में जाएंगे। यहां से खिलाड़ी नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग लेंगे।

सवालः क्या साई यह नहीं कर पा रहा था?

जवाबः साई का काम ट्रेनिंग देना है। उसके पास इतने संसाधन नहीं कि गांव-गांव जाकर प्रतिभा खोज करे। साई की ताकत बढ़ा रहे हैं। प्राइवेट एकेडमी की मदद भी ले रहे हैं।

सवालः क्या फिट इंडिया मूवमेंट सफल रहा?

जवाबः फिट इंडिया मूवमेंट की अभी तो शुरुआत है। हमें लोगों की जीने की शैली में बदलाव लाना और उन्हें जागरुक करना है। हालांकि डेढ़ साल में बदलाव देखने को मिला है। फिटनेस रेटिंग 50% बढ़ी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, हमारा लक्ष्य 2028 तक भारत को टॉप-10 देशों में शामिल कराना है।

6 राज्य में 10 से 31 जनवरी के बीच होगा घरेलू टूर्नामेंट, बायो-सिक्योर माहौल बनाया जाएगा December 13, 2020 at 01:53AM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोरोना के कारण टलते आ रहे घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह टूर्नामेंट 10 से 31 जनवरी के बीच 6 राज्यों में खेला जाएगा।

BCCI सचिन जय शाह ने पूरे शेड्यूल की जानकारी दी है। हालांकि, उन्होंने अब तक रणजी और विजय हजारे टूर्नामेंट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी।

सभी टीमों को 2 जनवरी तक रिपोर्ट करना होगा
बोर्ड के मुताबिक, कोरोना के कारण टूर्नामेंट बायो-सिक्योर माहौल में खेला जाएगा। यह बायो-बबल जल्द ही बनाया जाएगा। टूर्नामेंट में शामिल होने वाली टीमों को 2 जनवरी तक बायो-हब में रिपोर्ट करना होगा।

BCCI की IPL को लेकर मेगा तैयारी
मुश्ताक अली टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाता है। न्यूज एजेंसी की मानें तो BCCI फरवरी के शुरुआत में IPL की मेगा ऑक्शन कराना चाहता है। इस बार IPL में 10 टीमें भी हो सकती हैं। इस कारण इसमें कई भारतीय प्लेयर्स को भी शामिल होना है। ऐसे में यह टूर्नामेंट इस नीलामी के लिए परफेक्ट है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2019 में कर्नाटक टीम ने सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की थी। उन्होंने फाइनल में महाराष्ट्र टीम को शिकस्त दी थी।

AUS vs IND: डे-नाइट प्रैक्टिस मैच में चमके बल्लेबाज, मुकाबला ड्रॉ December 13, 2020 at 01:49AM

सिडनी भारत और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसीसीजी) में खेला गया तीन दिवसीय डे-नाइट प्रैक्टिस मैच अंतिम दिन ड्रॉ समाप्त हुआ। भारत ने ऑस्ट्रेलिया-ए को 473 रनों का लक्ष्य दिया था और लग रहा था कि जीत हासिल कर लेगी लेकिन जैक विल्डरमुथ के नाबाद 111 और बेन मैक्डरमोट की नाबाद 107 रनों की पारी ने भारतीय अरमानों पर पानी फेर दिया। तीसरे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया-ए ने अपने तीन विकेट 25 रनों पर ही खो दिए। मार्कस हैरिस (5), जो बर्न्स (1) और निक मैडिसन (14) तीनों पविलियन लौट गए। बेन ने फिर एलेक्स कैरी (58) के साथ पारी को बनाया। कैरी हालांकि 142 रनों के कुल स्कोर पर आउट हुए। पढ़ें, इसके बाद बेन और जैक ने कोई और झटका नहीं लगने दिया और 165 रनों की साझेदारी कर मैच ड्रॉ करा दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया-ए ने चार विकेट खोकर 307 रन बनाए। जैक ने 119 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और तीन छक्के लगाए। बेन ने अपनी पारी में 167 गेंदों का सामना किया और 16 चौके लगाए। भारत ने पहली पारी में 194 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया-ए को 108 रनों पर ही ढेर कर दिया था। भारत ने फिर हनुमा विहारी के नाबाद 104 और और के नाबाद 103 रनों की पारी के बूते चार विकेट पर 386 रन बना पारी घोषित कर दी थी।

वॉन बोले, भारत को आस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज में मिल सकती है 0-4 से हार December 13, 2020 at 01:17AM

नई दिल्लीइंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-4 से हार का सामना करना पड़ सकता है। क्रिकबज ने वॉन के हवाले से लिखा है, ‘भारत को मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की तिगड़ी को संभालना होगा। उन्हें नई कुकाबूरा गेंद को खेलना होगा। अगर वह ऐसा नहीं कर पाती है तो ऑस्ट्रेलिया बहुत ज्यादा मजबूत और ताकतवर दिखेगी।' पिंक बॉल को लेकर उन्होंने कहा, 'गुलाबी गेंद टेस्ट मैच इस सीरीज के लिए काफी अहम होगा। अगर एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया टीम जीत हासिल कर लेती है तो इसके बाद अगले तीन मैचों में नहीं होंगे और फिर ऑस्ट्रेलिया 4-0 से सीरीज जीत सकती है।’ पढ़ें, वॉन ने कहा कि भारत ने जब 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया ने काफी सुधार किया है। वॉन ने हालांकि इससे पहले भी कहा था कि भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों फॉर्मेट में हार का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन उनकी यह भविष्यवाणी गलत साबित हुई क्योंकि भारत ने वनडे सीरीज हारने के बाद टी20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की।

क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बिहार को BCCI के पास जाने की मंजूरी December 13, 2020 at 12:32AM

नई दिल्लीसुप्रीम कोर्ट ने (सीएबी) को मंजूरी दे दी है कि वह बिहार में क्रिकेट को चलाने और प्रबंधन के लिए बीसीसीआई के पास जाए और एक स्वतंत्र ऐड-हॉक समिति या सुपरवाइजरी समिति का गठन करने को कहे। सीएबी का प्रतिनिधित्व कर रहे विकास मेहता ने शीर्ष अदालत के सामने कहा है कि कोर्ट को बीसीसीआई की प्रतिक्रिया मांगनी चाहिए ताकि विवाद को सुलझाया जा सके। इससे पहले न्यायाधीश एल.नागेश्वर राव, हेमंत गुप्ता और अजय रस्तोगी की पीठ ने मेहता से कहा था कि अगर कोई विवाद है तो अपीलकर्ता सही फोरम से संपर्क कर सकता है। मेहता ने कहा था कि इसके लिए सबसे उपयुक्त फोरम बीसीसीआई है। सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने बोर्ड की तरफ से शीर्ष अदालत में एक याचिका दायर की है जिसमें कहा है कि बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) नकारात्मकता के जाल में फंस गया है। पढ़ें, उन्होंने लिखा, ‘हर तबगा अपनी वार्षिक आम बैठक बुलाता है और दूसरे के खिलाफ कदम उठाता है, बीसीए ना सिर्फ अपने आप को पंजीकृत कराने में असफल रही है बल्कि वह ऐसा संघ भी नहीं रहा जो इस समय काम कर रहा हो।’ वर्मा ने कहा कि बीसीए के आंतरिक मामलों के कारण क्रिकेट को नुकसान हुआ है क्योंकि बिहार के अंडर-16, 19, 23 के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, सिलेक्टर्स और स्टाफ को वेतन नहीं मिला है। सुप्रीम कोर्ट ने 2015 में न्यायाधीश आर.एम लोढ़ा की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया था जिसने जनवरी 2016 में अपनी रिपोर्ट दाखिल की दी थी। शीर्ष अदालत ने बीसीसीआई के नए संविधान को मंजूरी दे दी थी और हर सदस्य को इसके अंतर पंजीकृत कराने को कहा था। वर्मा ने कहा कि बीसीए ने अभी तक अपने आप को पंजीकृत नहीं कराया है।

NZ vs WI : फॉलोऑन करते हुए वेस्टइंडीज की हालत खराब, न्यूजीलैंड जीत के करीब December 12, 2020 at 11:40PM

वेलिंगटनन्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल रोक दिया गया। स्टंप तक वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 244 रन पर छह विकेट गंवा चुकी थी। मेजबान टीम पारी की जीत और सीरीज में स्वीप करने के करीब है। खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल जल्दी रोक दिया गया। वह अब भी न्यूजीलैंड से 85 रन से पिछड़ रही है जिसने उसे फॉलोऑन दिया। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 460 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज को 131 रन पर समेट दिया जिससे वह 329 रन से आगे थी और उसने फॉलोऑन देने का फैसला किया। पढ़ें, वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर 60 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे, उन्होंने जोशुआ डा सिल्वा (25) के साथ सातवें विकेट के लिए नाबाद 74 रन की भागीदारी निभाकर न्यूजीलैंड की जीत का इंतजार बढ़ा दिया। इससे पहले सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल ने टेस्ट मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया, उन्होंने 68 रन बनाकर अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 89 रन की पार्टनरशिप भी की जो न्यूजीलैंड की जीत में शुरुआती बाधा बनी। वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर ने अभी तक सीरीज में बड़ी साझेदारी नहीं निभाई है और वह चार पारियों में अभी 250 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच पाई है। पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के सात विकेट पर 519 रन के जवाब में टीम 138 और 247 रन पर सिमट गई थी जिसमें उन्हें पारी और 134 रन से हार का सामना करना पड़ा था। कैंपबेल और होल्डर ने रविवार को मेहमान टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी की जिससे न्यूजीलैंड को जीत हासिल करने के लिए चौथे दिन क्रीज पर उतरना होगा। इस जीत से न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड से ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। न्यूजीलैंड की टीम इतिहास में पहली बार नंबर एक टेस्ट रैंकिंग का स्थान हासिल करने का दावा भी पेश कर सकती है।

वनडे सीरीज में विराट को 3 बार किया आउट, टेस्ट में भी करेंगे कमाल? जानें क्या बोले हेजलवुड December 12, 2020 at 11:15PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर ने टीम इंडिया के कैप्टन को तीन मैचों की वनडे सीरीज में तीन बार आउट किया लेकिन उनका मानना है कि टेस्ट सीरीज में नई शुरुआत होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी। विराट सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में खेलेंगे जिसके बाद वह पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट जाएंगे। सीरीज का पहला टेस्ट मैच डे-नाइट फॉर्मेट में एडिलेड में खेला जाएगा। पढ़ें, हेजलवुड ने कहा, 'नहीं.. मुझे नहीं लगता कि मुझे उनके (विराट) खिलाफ किसी तरह की बढ़त रहेगी। सफेद गेंद से उनके खिलाफ मेरी किस्मत ने साथ दिया। इससे आप अगले फॉर्मेट में मदद ले सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक नई शुरुआत होगी। गुलाबी गेंद से कहानी अलग होती है। उन्होंने पिछले साल लाल गेंद से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।' 29 वर्षीय हेजलवुड ने कहा, 'उनके खिलाफ शुरुआत भी अहम है। एक ही टेस्ट में दो पारियां खेलते हैं, यह जरूरी है कि हम उनके खिलाफ अच्छी शुरुआत करें और दोनों पारियों में उनके प्रभाव को खत्म करें।' ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 114 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हेजलवुड ने पिंक बॉल से गेंदबाजी को लेकर कहा कि उनकी टीम रात में गेंदबाजी करना पसंद करेगी, क्योंकि गेंद लाइट्स में ज्यादा मूव करती है। हेजलवुड ने साथ ही माना कि गेंदबाज को फायदा इस बात पर भी निर्भर करता है कि गेंद नई है या पुरानी। उन्होंने कहा, ,'अगर हमारा इंग्लैंड दौरा देखें तो जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड रात में गेंद को स्विंग करा रहे थे और मैच जल्दी खत्म हो रहा था। इसके उलट जब आपके पास रात में पुरानी गेंद होती है और दो बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं तो यह काफी आसान हो जाता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि नई गेंद कब आती है।'

कप्तान आजम का अंगूठा फ्रैक्चर; न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैच की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे December 12, 2020 at 10:39PM

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम मेजबान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें रविवार को प्रैक्टिस के दौरान फील्डिंग करते हुए दाहिने हाथ के अंगूठा में चोट लग गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां एक्सरे के दौरान अंगूठा में फैक्चर का पता चला। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी बयान जारी कर आजम के अंगूठा में फ्रैक्चर की जानकारी दी है।

नहीं कर सकेंगे 12 दिन प्रैक्टिस

आजम 12 दिन तक प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे। ऐसे में इसका अर्थ है कि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच की सीरीज में नहीं पाएंगे। पहला टी-20 मैच 18 दिसंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टी-20 मैच 20 दिसंबर को हेमिल्टन में खेला जाना है। वहीं तीसरा टी-20 मैच 22 दिसंबर को नेपियर में है।

पहला टेस्ट 26 दिसंबर से

वहीं पाकिस्तान को मेजबान न्यूजीलैंड के साथ टी-20 सीरीज के अलावा दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलना है। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से माउंट मॉउंगनुई और दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

कोच मिस्बाह उल हक बोले- बाबर का न खेलना निराशाजनक

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा, "चोटें खेल का हिस्सा हैं। टी-20 सीरीज में बाबर जैसे काबिलियत का खिलाड़ी का न खेलना निराशाजनक है, वहीं युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए मौका है कि वह पाकिस्तान टीम में अपने आप को साबित करें।"

उन्होंने कहा, "मैंने बाबर से बात की है और वह टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाने से निराश हैं। हमारे पास क्रिकेट का लंबा सीजन है और हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्दी फिटनेस हासिल कर लेंगे।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के कप्तान बाबर बाजम को प्रैक्टिस के दौरान दाहिने हाथ के अंगूठें में चोट लग गई।

प्रैक्टिस सेशन में टूटा बाबर का अंगूठा, NZ टी20 सीरीज से बाहर December 12, 2020 at 10:05PM

नई दिल्लीपाकिस्तान की उम्मीदों को रविवार को एक बड़ा झटका लगा, जब प्रैक्टिस सेशन के दौरान कप्तान के दाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया। इस वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज बाहर कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि बाबर अब कम से कम 12 दिनों तक प्रैक्टिस में शामिल नहीं हो पाएंगे। वह 26 दिसंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती मुकाबले में खेलने के लिए फिट हो सकते हैं। पढ़ें, पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह-उल-हक ने दुनिया के दूसरे नंबर के टी20 बल्लेबाज के बारे में कहा, 'मैंने बाबर के साथ बात की है और वह टी 20 सीरीज को मिस करने से दुखी हैं, क्योंकि वह पूरी तरह से ध्यान लगा रहे थे।' मिसबाह ने एक बयान में कहा, 'हमारे पास आगे क्रिकेट का लंबा सीजन है और हम अब उम्मीद करते हैं कि वह जल्द से जल्द पूरी फिटनेस हासिल कर लें ताकि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सकें।' शीर्ष क्रम के बल्लेबाज इमाम-उल-हक के बाएं हाथ का अंगूठा फ्रैक्चर होने के एक दिन बाद ही बाबर की चोट की खबर आई है। इमाम के भी प्रैक्टिस सेशन के दौरान ही चोट लगी थी। पीसीबी ने कहा कि पाकिस्तान के टी20 उप-कप्तान शादाब खान के भी चोट लगी थी। सीरीज का पहला टी20 मैच शुक्रवार, 27 नवंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा।

अंकिता रैना बनीं ITF डबल्स चैंपियन, सीजन में तीसरा खिताब December 12, 2020 at 09:35PM

दुबईभारत की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी ने कैटरीन गोर्गोद्जे के साथ मिलकर अल हबटूर ट्रोफी अपने नाम की। इससे कोविड-19 महामारी से प्रभावित 2020 सत्र में यह उनका तीसरा युगल खिताब है। भारत और जॉर्जिया की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शनिवार को 100,000 डॉलर पुरस्कार राशि के हार्ड कोर्ट टूर्नमेंट के फाइनल में स्पेन की अलियोना बोलसोवा जादोइनोव और स्लोवाकिया की काजा जुवान की जोड़ी पर 6-4, 3-6, 10-6 से जीत हासिल की। अंकिता का यह सत्र का चौथा युगल फाइनल था लेकिन यह कैलेंडर की सबसे बड़ी ट्रोफी थी क्योंकि इससे पहले उन्होंने जो दो खिताब जीते थे वो 25,000 डॉलर स्तर के थे। पढ़ें, इस साल फरवरी में अंकिता ने तीन फाइनल में प्रवेश किया जिसमें से उन्होंने बिबियाने शूफ्स के साथ थाइलैंड के नोंथाबुरी में लगातार खिताब जीते थे और जोधपुर में हमवतन स्नेहल माने के साथ उप विजेता रही थीं।