Monday, July 12, 2021

टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा:कोरोना के कारण पहले वनडे, टी-20 सीरीज का शेड्यूल बदला, अब श्रीलंका बोर्ड ने सभी मैचों का टाइम भी चेंज किया July 12, 2021 at 05:52PM

स्कॉटलैंड में इन्जॉय कर रहे हैं मोहम्मद शमी, पत्नी हसीन जहां ने भी शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी July 12, 2021 at 06:08PM

नई दिल्ली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के पास इंग्लैंड सीरीज से पहले काफी वक्त है। खिलाड़ी इस ब्रेक का भरपूर आनंद (Indian Players Enjyoing in UK) उठा रहे हैं। कुछ खिलाड़ी अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। और इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। एक ओर जहां कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड में छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं वहीं दूसरी ओर मोहम्मद शमी स्कॉटलैंड में (Mohammad ) इंजॉय कर रहे हैं। शमी ने अपने इंस्टाग्राम (Mohammad Shami Instagram) अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह फैंस के साथ अपने सफर की जानकारी साझा कर रहे हैं। स्कॉटलैंड की सड़कों पर घूमते हुए शमी ने यह वीडियो (Mohammad Shami Video) रिकॉर्ड किया है। इस क्लिप में बैकग्राउंड बहुत सुंदर है और इससे अंदाजा लग रहा है कि वह अपने वक्त का काफी मजा ले रहे हैं। स्कॉटलैंड जाने से पहले शमी इंग्लैंड में काफी घूम (Shami Enjoying in UK) रहे थे। ऐसा लग रहा था कि इस देश में कई नई जगहों को एक्सप्लोर कर रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने यूके में वैक्सीन (Indian Players Vaccine in UK) लेते हुए तस्वीर भी साझा की थी। ब्रेक के बाद भारतीय खिलाड़ी 14 जुलाई को टेस्ट कैंप (Indian Team Test Camp in UK) के लिए जमा होंगे जो 15 तारीख से शुरू हो रहा है। बायो-सिक्योर बबल में एंट्री से पहले खिलाड़ियो को कोविड टेस्ट (Covid Test of Indian Players) से गुजरना होगा। हसीन जहां भी कर रही हैं इन्जॉय शमी जहां यूके में वक्त बिता रहे हैं वहीं उनकी पत्नी (Mohammad Shami Wife) हसीन जहां (Hasin Jahan) का समुद्र किनारे इन्जॉय करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। हसीन जहां ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह अपनी बेटी (Shami and Hasin Jahan Daughter) के साथ बीच पर रेत पर वक्त बिता रही हैं। शमी अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं और अकसर सोशल मीडिया पर वह उनकी तस्वीरें भी साझा करते रहते हैं। हसीन जहां और शमी के बीच विवाद चल रहा है। हसीन जहां ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसमें मारपीट से लेकर दूसरी महिलाओं के साथ संबंध और मैच-फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप भी थे।

क्रिस गेल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड:गेल ने छक्का लगाकर टी-20 में 14 हजार रन पूरे किए, ऐसा करने वाले पहले प्लेयर; टॉप-5 में कोहली अकेले भारतीय July 12, 2021 at 05:10PM

ओलिंपिक में हरियाणा से सबसे ज्यादा एथलीट:देश की आबादी में 1.8% हिस्सेदारी वाले हरियाणा से 24% खिलाड़ी, 13% के साथ पंजाब नंबर-2; उत्तर भारत से 66 खिलाड़ी July 12, 2021 at 04:14PM

वीडियो में देखें नीरज चोपड़ा की तैयारी:जिम छोड़कर जेवलिन शुरू किया; जूनियर वर्ल्ड कप में बना चुके हैं रिकॉर्ड July 12, 2021 at 04:03PM

आज का दिन: कैफ-युवी का जोश, गांगुली का टी-शर्ट लहराना, भारत ने लहराया था लॉर्ड्स पर तिरंगा July 12, 2021 at 04:31PM

नई दिल्ली जुलाई की 13 तारीख, साल 2002। लॉर्ड्स का ऐतिहासिक मैदान। इसी दिन भारत ने मेजबान इंग्लैंड को हराकर नेटवेस्ट ट्रोफी जीती थी। टीम इंडिया के बदलाव में यह एक अहम पड़ाव था। जीत के नायक दो युवा खिलाड़ी थे। युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ। अंडर-19 टीम से भारत की सीनियर टीम में आए और अपनी जगह बनाते हुए। कैफ ने 87 रन बनाकर भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। भारत ने रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया था। इस जीत के बाद सौरभ गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में खड़े होकर टी-शर्ट उतारकर लहराई थी। यह भारतीय क्रिकेट का आइकॉनिक पल था। 325 रनों का था लक्ष्य सौरभ गांगुली की कप्तानी में टीम लॉर्ड्स पर थी। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में मेजबान टीम ने भारत के सामने 325 रनों का स्कोर खड़ा किया था। कप्तान नासिर हुसैन ने सेंचुरी लगाई थी। क्रिकेट में तब 300 से ज्यादा का लक्ष्य इतनी आसानी से हासिल नही होता था। सचिन तेंडुलकर जब ऐश्ले जाइल्स की गेंद पर बोल्ड होकर लौटे तो भारत का स्कोर पांच विकेट पर 146 रन था। टीम इंडिया के कई प्रशंसकों के लिए मैच यहीं खत्म हो गया था। कई लोगों ने टीवी बंद कर दिया था। इसमें खुद मोहम्मद कैफ का परिवार भी था। इसके बाद युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ की जोड़ी ने 123 रन जोड़े। दोनों ने विकेट गिरने का सिलसिला थामा और इंग्लैंड के गेंदबाजों पर तेजी से रन बनाए। युवराज जब 69 रन बनाकर पविलियन लौटे तो स्कोर 267 रन था। टीम अब भी जीत से काफी दूर थी। लेकिन कैफ को हरभजन सिंह का काफी अच्छा साथ मिला। हरभजन ने 15 रन बनाए लेकिन उन्होंने 47 रन की अहम साझेदारी निभाई। हालांकि ऐंड्रू फ्लिंटॉफ ने एक ही ओवर में हरभजन और अनिल कुंबले को आउट कर भारत का स्कोर आठ विकेट पर 314 रन कर दिया। यहां से कैफ से जहीर खान के साथ मिलकर भारतीय टीम को जीत तक ले गए। कैफ बने मैन ऑफ द मैच लॉर्ड्स के मैदान पर मोहम्मद कैफ ने 2002 में नाबाद 87 रनों की पारी खेलकर भारत को इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। गांगुली, सहवाग, द्रविड़, तेंडुलकर और मोंगिया जैसे दिग्गज महज 146 रन पर आउट हो चुके थे। फिर बैटिंग करने उतरे ने ताबड़तोड़ खेल दिखाया। युवी ने आउट होने से पहले 69 रनों की शानदार पारी खेली। इस जीत के हीरो मोहम्मद कैफ को करियर में पहली बार 'मैन ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया। फ्लिंटॉफ को 'दादा' ने दिया जवाब सौरभ गांगुली ने टी-शर्ट उतारकर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को जवाब दिया था। उसी साल फ्लिंटॉफ ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ वनडे मैच में मिली जीत के बाद अपनी टी-शर्ट को हवा में लहराया था। मुंबई में इंग्लैंड के मैच जीतने के बाद 3-3 से सीरीज बराबर की थी, जिसके बाद फ्लिंटाफ टी-शर्ट उतारकर मैदान पर घूमे थे।

जीत के बावजूद हरमनप्रीत एंड कंपनी पर लगा जुर्माना, जानें क्या है वजह July 12, 2021 at 07:08AM

होव भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर इंग्लैंड () के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में धीमी ओवरगति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। भारत ने आठ रन से जीत के साथ सीरीज में बराबरी की थी। आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार मैच रैफरी फिल विटीकेस ने जुर्माना लगाया। भारतीय टीम निर्धारित समय के भीतर एक ओवर पीछे रह गई थी। विज्ञप्ति में कहा गया , 'आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता की धारा 2 . 22 के अनुसार खिलाड़ियों पर हर एक ओवर कम रहने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।' भारतीय ने सजा स्वीकार कर ली जिससे मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच 14 जुलाई को चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा। शेफाली वर्मा ने खेली थी 48 रन की पारी ओपनर शेफाली वर्मा की तूफानी पारी और स्पिनरों की कसी हुई गेंदबाजी से भारत ने रविवार को दूसरे महिला टी20 मैच में इंग्लैंड को आठ रन से हरा दिया। इस तरह महिला टीम ने 3 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर किया। शेफाली वर्मा (38 गेंदों पर 48 रन) और स्मृति मंधाना (16 गेंदों पर 20 रन) ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े लेकिन इन दोनों के बीच में धीमे पड़ने और फिर दो रन के अंदर पवेलियन लौटने से भारत दबाव में आ गया था। ब्यामोंट ने जड़ा पचासा इंग्लैंड को टैमी ब्यूमोंट (50 गेंदों पर 59 रन) और कप्तान हीथर नाइट (28 गेंदों पर 30 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। इन दोनों के लगातार गेंदों पर आउट होने के बाद भारत को वापसी का मौका मिल गया। इंग्लैंड का स्कोर 14वें ओवर तक दो विकेट पर 106 रन था लेकिन आखिर में वह आठ विकेट पर 140 रन ही बना पाया। भारत की तरफ से लेग स्पिनर पूनम यादव ने चार ओवर में 17 रन देकर दो और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 18 रन देकर एक विकेट लिया जबकि स्नेह राणा ने चार ओवर में केवल 21 रन दिए।

काउंटी क्रिकेट में विकेट के लिए तरसते नजर आए अश्विन, लुटाए 99 रन, मिला 1 विकेट July 12, 2021 at 06:28AM

लंदन इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में सरे का प्रतिनिधित्व कर रहे भारतीय टीम के शीर्ष ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) समरसेट (Surrey vs Somerset) के खिलाफ 43 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ एक विकेट ले सके। इस चार दिवसीय मैच में समरसेट की टीम सोमवार को दूसरे दिन के खेल के दौरान 148.5 ओवर में 429 रन पर आउट हो गई। टेस्ट में 400 से अधिक विकेट चटका चुके अश्विन हालांकि ज्यादा प्रभावित करने में नाकाम रहे। वह 99 रन खर्च कर सिर्फ एक सफलता हासिल कर सके। उन्हें इकलौती सफलता खेल के पहले दिन टॉम लैमनबॉय (42) के विकेट के रूप में मिली। सरे ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं। अश्विन मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की सफलता के लिए अहम होंगे। भारतीय खिलाड़ी 15 जुलाई को एकत्रित होंगे भारतीय क्रिकेटर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद तीन सप्ताह के ब्रेक (छुट्टी) पर हैं। टीम 15 जुलाई को डरहम में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीजसे पहले शिविर के लिए एकत्रित होगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। काउंटी में खेलने को लेकर कही थी ये बात काउंटी मैच से पहले अश्विन ने सरे के लिए खेलने का मौका मिलने पर खुशी जताई थी। अश्विन ने सरे काउंटी टीम द्वारा साझा किए एक वीडियो में कहा था, 'मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैंने लंदन काउंटी क्रिकेट के बारे में काफी सुना है और अब यह देख भी लिया। भले ही यह केवल एक मैच के लिए है, लेकिन मुझे इस ड्रेसिंग रूम को साझा करने में खुशी हो रही है।

डांस नहीं...इस बार नए लुक में कहर ढा रहीं धनश्री वर्मा, पति चहल ने पूछा- तुम कैसी हो ? July 12, 2021 at 06:48AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) वैसे तो अपने बेहतरीन डांस मूव्स से सोशल मीडिया पर फैंस का मनोरंजन करती नजर आती हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपना लुक बदला है। नए लुक में धनश्री बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। धनश्री ने नए लुक का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है जिसपर फैंस अलग अलग कॉमेंट कर रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में धनश्री ने लिखा, 'मेरे नए लुक पर एक करीब से नजर डालिए। अंतत: मैंने कुछ नया करने का साहस जुटाया और अपना लुक बदला है।' पत्नी का नया लुक देख चहल भी खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ' तुम कैसी हो?' हालांकि धनश्री ने अपने पति के सवाल का जवाब अभी नहीं दिया है। धनश्री के इस वीडियो को चार घंटे में ढाई लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। श्रीलंका दौरे पर हैं चहल चहल इस समय श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के साथ हैं। भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला वनडे अब 18 जुलाई से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में चहल और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की स्पिन जोड़ी को लंबे समय बाद एक साथ खेलते हुए देखा जा सकता है। सिद्धू मूसे वाला गाने पर थिरकती नजर आई थीं धनश्री धनश्री ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस का वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में कोरियाग्राफर धनश्री पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) के गाने पर जमकर थिरकती हुई नजर आ रही थीं। वीडियो में धनश्री के डांस मूव्स काफी फास्ट था। वह हाई लेवल एनर्जी के साथ इस वीडियो में डांस करती हुई दिखाई दे रही थीं। चहल और धनश्री ने पिछले साल 22 दिसंबर को शादी की थी।

भारत-श्रीलंका मैचों के समय में बड़ा बदलाव, जानें अब किस समय खेल जाएंगे वनडे और टी20 मुकाबले July 12, 2021 at 06:09AM

नई दिल्ली श्रीलंका सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच लिमिटेड ओवर्स की सीरीज अब 13 की बजाए 18 जुलाई से खेली जाएगी। शेड्यूल को इसलिए आगे बढ़ाया गया था क्योंकि श्रीलंकाई खेमे में दो सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अब वनडे और टी20 मैचों के समय में भी बदलाव किए गए हैं। इसकी जानकारी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी। सीरीज की शुरुआत वनडे से होगी। पहला वनडे रविवार को दोपहर 2:30 बजे शुरू होने की बजाए अब 3 बजे से खेला जाएगा। यानी वनडे मैच अब आधे घंटे की देरी से शुरू होंगे। वहीं टी20 मैचों का समय शाम 7 बजे की बजाय रात 8 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) करेंगे। सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क पर 5 अलग अलग भाषाओं में किया जाएगा। सीरीज के सभी 6 मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premdasa Stadium) में खेले जाएंगे। भारतीय टीम ने इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच के जरिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) हैं। वनडे और टी20 सीरीज का नया शेड्यूल इस प्रकार है : वनडे सीरीज (IND vs SL Change Matches Time) का पहला मुकाबला 18 को जबकि दूसरा मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा। तीसरा और अंतिम वनडे 23 जुलाई को होगा। T-20 सीरीज का पहला मैच 25 जुलाई, दूसरा मैच 27 जुलाई और तीसरा मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा। भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया। नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।

'सचिन, लारा या पॉन्टिंग नहीं बल्कि इस 11वें नंबर के बल्लेबाज को गेंदबाजी करना था मुश्किल' July 12, 2021 at 04:41AM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी रफ्तार से दुनियाभर के बल्लेबाजों में खौफ पैदा किया। कभी उनकी उछलती हुई बाउंसर तो कभी यॉर्कर, बल्लेबाजों के लिए किसी बुरे सपने की तरह थे। लेकिन उन्हें लगता है कि उन्हें जिसे गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा मुश्किल होती थी वह श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Mutthaiah Muralitharan) थे। मुरलीधरन (Muralitharan) ने अपने करियर के ज्यादातर वक्त नंबर 11 पर बल्लेबाजी की। वह निचले क्रम या कहें ज्यादातर मौकों पर श्रीलंका के आखिरी बल्लेबाज होते थे। अख्तर ने याद करते हुए कहा कि मुरलीधरन उन्हें फुल लेंथ गेंदबाजी करने का अनुरोध किया करते थे और इसके बदले में अपना विकेट देने का वादा करते थे। अख्तर ने स्पोर्ट्सकीड़ा वेबसाइट से बातचीत में कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा, 'मुथैया मुरलीधरन को गेंदबाजी करना सबसे ज्यादा मुश्किल था। नहीं, मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। वह अनुरोध करते थे कि मैं उन्हें जान से न मारूं। वह कहा करते थे कि मेरी बाउंसर उन्हें लग गई तो वह मर जाएंगे। वह कहते थे मैं आगे गेंद फेंकू और वह अपना विकेट दे देंगे।'जब भी मैं आगे गेंद फेंकता तो वह गेंद पर करारा शॉट लगाते और कहते गलती से लग गया।' 'जॉनी बेयरस्टो एक ओवररेटेड बल्लेबाज हैं' इस दौरान अख्तर ने यह भी कहा कि इंग्लैंड के स्टार सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो एक ओवररेटेड बल्लेबाज हैं। हालांकि वर्ल्ड कप 2015 के बाद से इंग्लैंड ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में जो कामयाबी हासिल की है उसमें बेयरस्टो ने एक अहम भूमिका निभाई है। अख्तर से जब पूछा गया कि आज के दौर के किस बल्लेबाज को आउट करना चाहेंगे तो उन्होंने विराट कोहली, बाबर आजम और इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम लिया। अख्तर ने यह भी कहा कि उनका 1999 में कोलकाता में भारत के खिलाफ किया गया प्रदर्शन जहां उन्होंने 71 रन देकर चार विकेट लिए थे उनके दिल के काफी करीब है। 'राष्ट्रीयता और देश से प्यार की वजह से पीएसएल में खेलना पसंद करूंगा' आईपीएल और पीएसएल की तुलना पर उन्होंने कहा कि वह अपनी राष्ट्रीयता और देश से प्यार की वजह से पीएसएल में खेलना पसंद करेंगे और आईपीएल में इसलिए खेलेंगे क्योंकि वह क्रिकेटर्स को अच्छा पैसा देता है।

खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने की पहली समीक्षा बैठक, ओलिंपिक तैयारियों का लिया जायजा July 12, 2021 at 03:18AM

नई दिल्ली खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद सोमवार को अपनी पहली समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने आगामी तोक्यो ओलिंपिक के लिए भारत की तैयारियों का जायजा लिया। इस उच्च स्तरीय समिति की बैठक में उनके साथ खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक और खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) तथा भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) के अधिकारी भी शामिल हुए। इस समिति की यह सातवीं बैठक थी लेकिन पिछले सप्ताह खेल मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद ठाकुर और प्रमाणिक के लिए यह पहली बैठक है। ठाकुर पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंत्रिपरिषद में फेरबदल किये जाने के बाद किरेन रीजीजू की जगह खेल मंत्री बने हैं। ओलिंपिक जाने वाले खिलाड़ियों के लिए विश्व स्तरीय प्रशिक्षण सुविधाओं के प्रावधान पर चर्चा की गई बंगाल से पहली बार सांसद चुने गए 35 वर्षीय प्रमाणिक को ठाकुर के अधीन युवा मामलों और खेल राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया हैं। ठाकुर कैबिनेट मंत्री हैं। ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान ओलिंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों के लिए विश्व स्तरीय प्रशिक्षण सुविधाओं के प्रावधान सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक से जुड़े एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, 'यह उच्च स्तरीय समिति की एक सामान्य समीक्षा बैठक थी जो लंबे समय से चल रही है। इन बैठकों में हम ओलिंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ियों की तैयारियों का जायजा लेते हैं। हमारा मकसद यह देखना है कि सब कुछ सही तरीके से चल रहा है या कुछ लंबित मामले भी हैं जिस पर ध्यान देने की जरूरत है।' ठाकुर ने इसके अलावा, अधिकारियों के साथ ‘#चीयर4इंडिया’ अभियान की प्रगति और ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों के साथ मंगलवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत की तैयारियों पर भी चर्चा की। पीएम बढ़ाएंगे खिलाड़ियों का हौसला मोदी 23 जुलाई से शुरू हो रहे तोक्यो ओलिंपिक से पहले खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए उनके साथ बातचीत करेंगे। इस बातचीत का दूरदर्शन और विभिन्न सरकारी सोशल मीडिया मंचों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। कोविड-19 महामारी के कारण सख्त स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के बीच 120 से अधिक भारतीय खिलाड़ी तोक्यो ओलिंपिक में भाग लेंगे। इन खेलों का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक दर्शकों के बिना होगा।

VIDEO : जोकोविच ने जिस रैकेट से जीता विंबलडन खिताब...उसे नन्ही फैन को किया गिफ्ट July 12, 2021 at 04:01AM

नई दिल्ली वर्ल्ड नंबर वन सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने रविवार रात इटली के माटियो बेरेटिनी को हराकर छठी बार विंबलडन (Wimbledon 2021) खिताब अपने नाम किया। जोकोविच के करियर का यह 20वां एकल ग्रैंड स्लैम खिताब है। इसके साथ ही जोकोविच ने स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर (Roger Federer) और स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) के रेकॉर्ड 20 ग्रैंड स्लैम की बराबरी भी कर ली। सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविचन ने बेरेटिनी को 6-7 (4/7), 6-4, 6-4, 6-3 से हराकर अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करा लिया। जोकोविच ने बता दिया कि वह क्यों दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी हैं। मुकाबला तीन घंटे 23 मिनट तक चला। सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविचन ने बेरेटिनी को 6-7 (4/7), 6-4, 6-4, 6-3 से हराकर अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करा लिया। खिताबी जीत के बाद जोकोविच ने अपना रैकेट स्टैंड में बैठी नन्ही फैन को दे दिया जो मैच के दौरान उनको चीयर कर रही थी। नन्ही फैन ने अपने हाथ में प्लेकार्ड लिया हुआ था जिसपर नोवाक का फुलफॉर्म लिखा था। रैकेट लेने के बाद नन्ही फैन फूले नहीं समा रही थी। स्टैंड में बैठे दर्शकों ने खड़े होकर जोकोविच के इस नेक काम की सराहना की। नन्ही फैन ने प्लेकार्ड पर एन का मतलब नंबर 1 लिखा था। ओ का मतलब आउटस्टैंडिंग जबकि वी का अर्थ विक्टोरियस वहीं ए मतलब एमबिसियस और के मतलब किसेबल लिखा हुआ था। जोकोविच ने पिछले महीने फ्रेंच ओपन भी अपने नाम किया था। इस वीडियो को विंबलडन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है जिसे लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि आप इस आदमी से कैसे नफरत कर सकते हो? जोकोविच ने सबसे अधिक 9 बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीते हैं जोकोविच ने अपने 20 ग्रैंडस्लैम में सर्वाधिक 9 ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीते। फिर छह विंबलडन खिताब हैं। नोवाक के कैबिनेट में तीन यूएस ओपन टाइटल भी हैं। इस खिलाड़ी ने सबसे कम दो फ्रेंच ओपन टाइटल जीते हैं। ऑल इंग्लैंड क्लब में सातवें फाइनल में पहुंचने वाले जोकोविच, रोजर फेडरर के बाद 30 ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे पुरुष खिलाड़ी हैं। फेडरर 31 मौकों पर ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंच चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि सर्बियाई खिलाड़ी सिर्फ एक सेट हारकर फाइनल में पहुंचे थे। इससे पहले, वह 2013, 2015 और 2019 में तीन मौकों पर विंबलडन फाइनल में दो सेट हार चुके हैं।

भुवनेश्वर ने रणतुंगा को दिया जवाब:भारतीय उप-कप्तान बोले- श्रीलंका दौरे पर B टीम नहीं आई, हमारे युवा खिलाड़ियों को IPL का अनुभव July 12, 2021 at 03:46AM

पाकिस्तानी विकेटकीपर्स किशोर कुमार के गानों की करते थे फरमाइश, सहवाग ने सुनाया किस्सा July 12, 2021 at 03:08AM

नई दिल्ली 'मुल्तान के सुल्तान' के नाम से फेमस भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विध्वंसक सलामी बल्लेबाजी विरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) बैटिंग करते समय अक्सर गाना गाया करते थे। वीरू को किशोर कुमार ( Singer Kishore Kumar) के गाने बहुत पंसद हैं। सहवाग ने इस बात का खुलासा बांग्ला के लोकप्रिय टीवी शो दादागिरी अनलिमिटेड (Dadagiri Unlimited) के विशेष शो 'दादा तुम्हे सलाम' में किया था। इस शो को होस्ट भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) कर रहे थे। 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' के नाम से फेमस गांगुली ने शो के दौरान सहवाग से कहा कि लोग कहते थे कि आपकी बल्लेबाजी में इतनी कॉन्फिडेंस थी कि आप सीटी भी बजाते थे और गाना भी गाते थे बैटिंग करते समय। गांगुली ने इस दौरान सहवाग का एक वीडियो क्लिप भी दिखाया जिसमें वह बल्लेबाजी के दौरान गाना गाते हुए छक्का जड़ा था। यह वीडियो क्लिप ऑल स्टार क्रिकेट मैच के दौरान का था। इसपर दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सहवाग ने कहा, ' दादा मैं हर मैच की इनिंग में गाने गाता था बैटिंग के समय। कई बार तो पाकिस्तानी विकेटकीपर्स ने कई फरमाइशें रखीं किशोर कुमार के गाने की। तो उनको भी एंटरटेन किया है।' इसके बाद गांगुली पूछते हैं कि मतलब कौन थे मोइन खान? तो सहवाग ने कहा नहीं कामरान अकमल। फिर बाएं हाथ के पूर्व दिग्गज बैट्समैन गांगुली ने पूछा कि क्या कहता था वो कामरान अकमल। इसपर नजफगढ़ के नवाब ने कहा, ' वो (कामरान) बोलता था कि किशोर कुमार का कोई पुराना सा गाना सुना दे।' गांगुली ने शो में इन खिलाड़ियों को किया था आमंत्रित बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस शो में पूर्व टीम इंडिया के अपने साथी सहवाग सहित हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान, मोहम्मद कैफ और वीवीएस लक्ष्मण को आमंत्रित किया था। पाकिस्तान के खिलाफ सहवाग की बड़ी पारियां सहवाग ने कहा कि मैंने पाकिस्तान के खिलाफ 309, 254, 201, 175 और 165 तो उसने मेरी सारी इनिंग्स बड़ी ध्यान से देखी हुई है।' इसपर गांगुली हंसते हुए कहते हैं कि और उसने गाने भी बहुत सुने हैं। वीरू को ओपनर बनाने में गांगुली का बहुत बड़ा योगदान है जिन्होंने सहवाग को शुरुआती इनिंग्स में फेल होने के बावजूद कई मौके दिए।

इतालवी रेनेसाँ:खेल के दूसरे ही मिनट में गोल होने का मतलब है- अभी पूरा खेल बाक़ी है, फ़ुटबॉल में 90 मिनट अनंतकाल से कम नहीं होते July 12, 2021 at 02:41AM

यूरो फाइनल में अश्वेत खिलाड़ियों पर नस्ली टिप्पणी के बाद पीटरसन ने उठाए सवाल July 12, 2021 at 02:07AM

लंदन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने यूरो फाइनल में हारने के बाद सोशल मीडिया पर फुटबॉल टीम के तीन अश्वेत खिलाड़ियों के साथ नस्ली दुर्व्यवहार की निंदा की है। पीटरसन का कहना है कि ऐसी स्थिति में क्या उनके देश को 2030 फीफा विश्व कप की मेजबानी का अधिकार मिलना चाहिए। दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज पीटरसन वेम्बले स्टेडियम में खेले गए फाइनल में इंग्लैंड के शानदार प्रदर्शन के बाद पेनल्टी शूटआउट में इटली से हारने के बाद फैली अराजकता में फंस गए थे। पीटरसन से पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और इंग्लैंड में इस खेल की संचालन संस्था फुटबॉल संघ (एफए) ने पेनल्टी शूट आउट में इटली के खिलाफ गोल करने चूकने वाले इंग्लैंड के तीन अश्वेत खिलाड़ियों के प्रति नस्ली टिप्पणी की निंदा की थी। रविवार रात हुए फाइनल में मार्कस रशफोर्ड की पेनल्टी गोल पोस्ट से टकरा गई थी जबकि बुकायो साका और जेडन सांचो की पेनल्टी को इटली के गोलकीपर ने रोक दिया। नियमित और अतिरिक्त समय में मुकाबला 1-1 से बराबर रहने के बाद इटली ने पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से जीत दर्ज की। पीटरसन से ट्वीट किया, 'कल रात मैं डायलन के साथ अपनी कार से घर आ रहा था तो स्थिति पूरी तरह से भयानक थी। 2021 में ऐसा व्यवहार ?? हमें इतनी खुशी देने वाले खिलाड़ियों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल ??' उन्होंने कहा, 'क्या हम वास्तव में 2030 विश्व कप (मेजबानी) के लायक हैं?' इससे पहले प्रधानमंत्री जॉनसन ने ट्वीट किया, 'ये खिलाड़ी नायक की तरह तारीफ के हकदार हैं, न कि सोशल मीडिया पर नस्लीय दुर्व्यवहार के।' उन्होंने कहा, 'इस तरह के घटिया दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए।' पीटरसन ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'ब्रिटेन में मीडिया शायद दुनिया में सबसे शक्तिशाली है। यह उनकी जिम्मेदारी होनी चाहिए कि सोशल मीडिया कंपनियों को हर उस व्यक्ति का सत्यापन करने के लिए मजबूर किया जाए जिसका उस पर खाता (जो सोशल मीडिया पर मौजूद) है।' कोई रोबोट या कोई नकली खाता नहीं होना चाहिए। सभी के लिए जवाबदेही होनी चाहिए। यह समाज को नष्ट कर रहा है।' यूनाइटेड किंगडम 2030 में विश्व कप की मेजबानी के लिए दावा पेश करने वाले देशों में शामिल है।

Copa America और euro cup में छाए गोलकीपर्स, सॉलिड डिफेंस से ही जीते अर्जेंटीना और इटली July 12, 2021 at 01:45AM

लंदन अंग्रेजी की एक पुराना कहावत है, ऑफेंस इज द बेस्ट डिफेंस (offence is the best defence)। यानी आक्रमण ही सबसे बेहतरीन रक्षा है। मगर बीते एक-दो दिन में फुटबॉल जगत में जो हुआ उसने इस सिद्धांत को झुठला कर रख दिया। भारतीय समयानुसार रविवार तड़के अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका कप जीता तो देर रात इटली यूरो कप का चैंपियन बना। दोनों ही फाइनल में एक चीज कॉमन थी। और वो है शानदार गोलकीपिंग। गोल स्कोरर नहीं बचाने वाले बने चैंपियनइटली की टीम ने इंग्लैंड को हराकर 53 साल बाद यूरो कप जीता। पिछली बार उसने 1968 में यह ट्रॉफी जीती थी। फाइनल में एक्स्ट्रा टाइम तक दोनों टीमें 1-1 से बराबर थीं, इसके बाद विजेता का फैसला पेनल्टी शूटआउट के जरिए हुआ। इटली की जीत के हीरो रहे उसके युवा गोलकीपर , जो पहले तो मैच के दौरान दीवार की तरह खड़े रहे फिर पेनल्टी शूटआउट में भी दो गोल बचाकर अपने देश को चैंपियन बना दिया, उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नमेंट भी चुना गया। 22 वर्षीय इस खिलाड़ी ने शुरुआत इटली के क्लब एसी मिलान के साथ की। हाल ही में फ्रेंच क्लब Paris Saint-Germain के साथ डील साइन की है। दूसरी ओर पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही गोल खाने वाली इंग्लिश टीम की गोलकीपिंग फाइनल में बेहद खराब रही। जॉर्डन पिकफोर्ड को गोल्डन ग्ल्वस से जरूर नवाजा गया, लेकिन उन्होंने एक दो नहीं बल्कि लगातार तीन मौके मिस किए। अर्जेंटीना के एमिलियानो मार्टिनेज ने बदली मेसी की तकदीर 2007, 2015 और 2016 ये तीनों साल लियोनेल मेसी के रहते अर्जेंटीना, कोपा अमेरिका के फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन जीत नहीं सका। इस बार एमिलियानो मार्टिनेज ने ऐसी गोलकीपिंग दिखाई कि लियोनेल पहली बार कोपा अमेरिका जीत पाए, जिसके लिए वो बेसब्र थे। अर्जेंटीनी गोलकीपर महज 38 दिन के भीतर ही सुपरस्टार बन गए। मार्टिनेज ने टूर्नामेंट में चार पेनल्टी बचाए, जिसमें से 3 तो कोलंबिया के खिलाफ सेमीफाइनल के थे। इसके अलावा 4 गोल बचाए, जिसमें से एक फाइनल का शामिल है। यहां थोड़ा भी चूक अर्जेंटीना के खिताबी सपने को चूर-चूर कर सकती थी।

जोकोविच ने 20वां ग्रैंड स्लैम जीता:छठा विम्बलडन खिताब जीतने के बाद वर्ल्ड नंबर-1 ने नन्ही फैन को टेनिस रैकेट गिफ्ट किया; देखें VIDEO July 12, 2021 at 01:36AM

श्रीलंका सीरीज में आईपीएल का आत्मविश्वास लेकर उतरेंगे युवा : भुवनेश्वर July 11, 2021 at 09:58PM

कोलंबो श्रीलंका दौरे () पर गई भारतीय सीमित ओवरों की टीम में भले ही छह खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव नहीं है लेकिन उप कप्तान (Bhuvneshwar Kumar) ने कहा कि कम अनुभवी होना कोई मसला नहीं है और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के कारण पूरी टीम आत्मविश्वास से भरी है। कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और सीमित ओवरों की टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड (India Tour of England) में होने के कारण भारत ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई में कम अनुभवी टीम श्रीलंका भेजी है। भारतीय टीम में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal), चेतन सकारिया (Chetan Sakaria), नितीश राणा (Nitish Rana), कृष्णप्पा गौतम, रुतुराज गायकवाड़ और वरुण चक्रवर्ती को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं है, लेकिन इन सभी ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया जिसके दम पर उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिली। भुवनेश्वर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा, ‘हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें आईपीएल का अनुभव है। वे भले ही युवा है लेकिन उनके पास आईपीएल का अनुभव है। वे लंबे समय से टी20 में खेल रहे हैं और उन्होंने अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए यह टीम के लिए लाभदायक स्थिति है कि वे आईपीएल से मिले आत्मविश्वास के साथ यहां खेलने के लिए उतरेंगे। वे युवा और प्रतिभाशाली हैं। टीम में अनुभवी खिलाड़ी भी हैं और यह अच्छा दौरा होगा।’ भुवनेश्वर ने कहा, ‘युवा खिलाड़ी जो अपने पहले दौरे पर आए हैं और जिन्होंने आईपीएल (IPL) में अच्छा प्रदर्शन करके टीम में जगह बनायी है यदि वे यहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो इससे उनका मनोबल काफी बढ़ेगा। ’’ भुवी पिछले साल के आईपीएल के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर हो गए थे और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नहीं जा पाए थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में वापसी की। उन्होंने कहा,‘जब मैं पूरी तरह फिट हो गया था तो घरेलू क्रिकेट चल रहा था। इसलिए मेरा ध्यान फिट रहने और वापसी करने पर था और इसके बाद मैंने मैचों के लिए तैयारियां शुरू कर दी।’ उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड सीरीज से पहले मैं घरेलू क्रिकेट में खेला। इससे मुझे जरूरी मैच अभ्यास का मौका मिला। घरेलू क्रिकेट खेलते हुए किसी को भी चीजों को हल्के से नहीं लेना चाहिए और यह मुझे भारत की तरफ से खेलने और फिट रहने के लिए प्रेरित करता है।’

2019 वर्ल्ड कप में हार का दर्द छलका:यूरो कप फाइनल पर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने कहा- इंग्लैंड ही चैंपियन है, क्योंकि उसने इटली से ज्यादा कॉर्नर किए July 11, 2021 at 10:40PM

सुरेश रैना का कोहली पर तंज:पूर्व क्रिकेटर बोले- लोग विराट से ICC ट्रॉफी जीतने की उम्मीद करते हैं, जबकि उन्होंने तो अब तक IPL ट्रॉफी भी नहीं जीती July 11, 2021 at 10:49PM

अगर भारत टी20 वर्ल्ड कप जीत जाता है तो शास्त्री को टीम इंडिया की कोचिंग से कोई नहीं हटा सकता: रीतिंदर सिंह सोढ़ी July 11, 2021 at 11:00PM

नई दिल्ली रीतिंदर सिंह सोढ़ी का मानना है कि अगर विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीत जाती है तो रवि शास्त्री टीम के मुख् कोच बने रहेंगे। भारतीय क्रिकेट जगत में इन दिनों यह चर्चा आम है कि टी20 वर्ल्ड कप का नतीजा चाहे कुछ भी हो शास्त्री का पत्ता कटना लगभग तय है। पूर्व ऑलराउंडर सोढी का मानना है कि अगर टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लेती है तो यह इस बात को सुनिश्चित करेगा कि शास्त्री टीम के कोच बने रहें। इंडिया न्यूज के साथ बातचीत में सोढ़ी ने कहा, 'बेशक, ये सब केवल चर्चाएं हैं। यह कहना गलत होगा कि रवि शास्त्री ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने काफी अच्छा काम किया है। लेकिन अगर पैमाना ट्रॉफियां जीतना है तो यह उन्होंने नहीं किया है। और अगर भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीत जाती है तो रवि शास्त्री को हटा पाना असंभव होगा।' हालांकि सोढ़ी ने यह भी माना कि शास्त्री पर दबाव बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा, 'उन्होंने पहले काफी अच्छा काम किया है और मुझे लगता है कि ट्रोफी जीतना, जिसका हम सब इंतजार कर रहे हैं, मकसद को पूरा कर देगा। दूसरी ओर राहुल भाई श्रीलंका गए हैं और बोर्ड ने दो अतिरिक्त बल्लेबाज इंग्लैंड भेजने के अनुरोध को ठुकरा दिया है। इससे आपको अलग तरह के संकेत मिलते हैं। अगर आप मुझसे पूछें तो मैं मानता हूं कि रवि भाई पर प्रेशर है।' सोढ़ी हालांकि मानते हैं कि अगर भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप नहीं भी जीत पाती तो भी शास्त्री को टीम का कोच बने रहना चाहिए।