Wednesday, May 12, 2021

फोर्ब्स की लिस्ट:मिक्स्ड मार्शल आर्ट स्टार मैक्ग्रिगोर ने कमाई में मेसी, रोनाल्डो और फेडरर को पीछे छोड़ा, पिछले साल से 971 करोड़ रुपए ज्यादा कमाए May 12, 2021 at 08:22PM

सुनील गावसकर ने कहा, भविष्य में बड़े कप्तान बन सकते हैं ऋषभ पंत May 12, 2021 at 06:24PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर का मानना है कि युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी बहुत अच्छे ढंग से संभाली। गावसकर का मानना है कि इस युवा खिलाड़ी में भविष्य का शानदार कप्तान बनने की क्षमता थी। दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के कारण आईपीएल में नहीं खेले थे। वे बीते दो साल से दिल्ली की कमान संभाल रहे थे। उनकी गैरमौजूदगी में पंत को दिल्ली की कप्तानी सौंपी गई। पंत की कप्तानी में दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन किया था। जब आईपीएल 2021 को टाला गया तो दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी। गावसकर ने बतौर कप्तान ऋषभ पंत के रवैये की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि यह युवा खिलाड़ी सीखने के लिए तैयार रहता है। स्पोर्ट्सस्टार के लिए अपने ताजा कॉलम में गावसकर ने लिखा कि उन्हें इस युवा खिलाड़ी में चिंगारी नजर आती है जो आगे चलकर एक दहकती आग बन सकती है। गावसकर ने लिखा, 'ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। छठे मैच तक आते-आते आप देख सकते थे कि वह कप्तानी पर सवाल पूछे जाने से थक चुके थे। हर प्रजेंटर मैच के बाद उनसे इसी तरह का सवाल पूछता था। उनमें मुझे एक चिंगारी नजर आई है जिसे अगर नैसर्गिक रूप से आगे बढ़ने दिया जाए तो वह एक दहकती आग बन सकते हैं।'

सुरेश रैना के बाद सोनू सूद ने की हरभजन सिंह की मदद, पहुंचाया रेमडेसिविर इंजेक्शन May 12, 2021 at 05:21PM

नई दिल्ली चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार सुरेश रैना को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने की मदद करने के बाद बॉलीवुड ऐक्टर सोनू सूद ने अब हरभजन सिंह की ओर मदद का हाथ बढ़ाया। कोविड-19 के इस काल में सोनू सूद से सोशल मीडिया पर हजारों लोग मदद मांगते हैं और सूद लगातार उनकी मदद कर रह रहे हैं। उनके इस नेक काम की खूब तारीफ भी होती है। उन्होंने हरभजन सिंह के एक ट्वीट पर मदद पहुंचाने की बात कही। बुधवार को भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें वह कर्नाटक में भर्ती कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज के लिए रेमडेसिवर इंजेक्शन तलाश रहे थे। ट्वीट पर प्रतिक्रिया करते हुए बॉलीवुड ऐक्टर सामने आए। उन्होंने हरभजन को आश्वस्त किया कि इंजेक्शन जल्दी ही पहुंच जाएगा। सोनू की ओर से ट्वीट किया गया, 'भज्जी... जल्द ही पहुंचा दिया जाएगा। हरभजन सिंह ने इसके बाद बॉलीवुड ऐक्टर की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने इस नेक काम के लिए सोनू सूद की तारीफ भी की। हरभजन ने इस पर जवाब दिया, 'शुक्रिया मेरे भाई... ईश्वर तुम्हें और शक्ति दे।' हरभजन ने इस ट्वीट के जरिए अपना शुक्रिया अदा किया। सोनू सूद की अकसर उनके फैंस और फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर तारीफ करते रहते हैं। भारत के सबसे कामयाब गेंदबाजों में शामिल आईपीएल के 14वें सीजन में इयॉन मॉर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे। हालांकि कोविड-19 के मामले बायो-बबल में आने के बाद इस लीग का यह सीजन अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया। इससे पहले, सूद ने अपने किसी रिश्तेदार के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की तलाश कर रहे सुरेश रैना की मदद की थी।

सचिन ने नर्सों के सम्मान में बदली ट्विटर की डीपी, लिखी दिल जीतने वाली बातें May 12, 2021 at 02:00AM

नई दिल्लीमहान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने इंटरनैशनल नर्स डे (International Nurses Day 2021) पर न केवल उनके महान कार्यों की तारीफ की है, बल्कि अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट की डीपी भी बदली है। उन्होंने असम की 3 नर्सों की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि किस तरह नर्सें बिना थके हमारी सेवा में लगी रहती हैं और इस कोरोना वायरस महामारी काल में फ्रंट लाइन फाइटर रही हैं। उन्होंने तारीफ करते हुए लिखा- चुपचाप मानवता की सेवा करना। जब हम अस्वस्थ होते हैं तो रातभर जागना, देखभाल करना और चिंता करना। महामारी ने हमें पहले से कहीं अधिक उनके मूल्य को पहचान दिया है। आप हमारे लिए जो कुछ भी करते हैं उसके लिए आभारी हैं। #HappyInternationalNursesDay कोरोन वायरस को मात दे चुके सचिन ने हॉस्पिटल से निकलने के बाद सबसे पहले फैंस को शुक्रिया कहने के अलावा डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की तारीफ की थी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि तस्वीर में दिख रहीं 3 नर्सें कौन हैं? उन्होंने लिखा- यह तस्वीर असम के मकुंडा अस्पताल की है, जहां ये नर्सें निडर होकर असम के मिजोरम और त्रिपुरा की सीमा के एक सुदूर हिस्से में जरूरतमंदों की सेवा कर रही हैं। तस्वीर पर तीनों नर्सों का नाम भी लिखा हुआ है। उनके नाम लालनुन्हलिमी (Lalnunhlimi), लालरोजामी (Lalrozami) और ऐबांसी रानी (Aibansi Rani) है। उल्लेखनीय है कि सचिन तेंडुलकर सोशल मीडिया पर इससे पहले भी डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के कामों की सराहना कर चुके हैं।

इंग्लैंड दौरे पर छा जाना चाहते हैं आवेश खान, क्या नटराजन की तरह खुलेगी किस्मत? May 12, 2021 at 02:00AM

अमित कुमार, नई दिल्ली1932 से लेकर अबतक भारत ने कुल 18 बार टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया है, जिसमें सिर्फ तीन दफे ही सफलता हाथ लगी है। 1971 में अजीत वाडेकर, 1986 में कपिल देव और साल 2007 में राहुल द्रविड़ ने अपनी कप्तानी में यह जीत दिलाई। 2007 के बाद 2011, 2014 और 2018 में भी टीम इंडिया का सीरीज जीतने का सपना अधूरा ही रह गया। मगर अब तीन साल बाद भारतीय टीम नए जोश, नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ एक बार फिर नई चुनौतियों के लिए उड़ान भरने को तैयार है। ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर लगातार दो बार रौंदने के बाद विराट के रनबांकुरे इंग्लैंड को भी उसकी धरती पर हराना चाहेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद इंग्लैंड के साथ पांच मैच की टेस्ट सीरीज होनी है, जिसके लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। चार युवा जांबाज बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी चुने गए हैं, इंदौर के आवेश खान उनमें से एक हैं। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में आवेश ने अपने दिल की बात रखी। 24 वर्षीय आवेश को पूरा विश्वास है कि इस बार टीम इंडिया, इंग्लैंड से श्रृंखला जीतकर ही लौटेगी। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले आवेश ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भी टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी है। 18 जून से साउथैम्पटन के रोज बाउल में यह न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल होना है। नटराजन की तरह हर चुनौती के लिए तैयारयूएई में आईपीएल में चमकने वाले यॉर्कर किंग नटराजन को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बतौर नेट बॉलर चुना गया था, लेकिन सीनियर गेंदबाजों के चोटिल होने के बाद उनकी किस्मत खुल गई। टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग इलेवन में जगह दी। तमिलनाडु के स्पीड स्टार ने आपदा को अवसर में बदला। एक ही दौरे पर खेल के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले वह भारतीय इतिहास के पहले क्रिकेटर बने और जब-जब टीम को उनसे उम्मीदें थी, खरे भी उतरे। आवेश भी ऐसे किसी भी मौके को लपकने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह सिर्फ अपना शत प्रतिशत देना चाहते हैं। नेट्स में पसीना बहाना चाहते हैं। मैं भी नट्टू की तरह अपने बल्लेबाजों को नेट्स पर गेंद फेंकूंगा और अगर कप्तान-कोच भरोसा जताएंगे तो उसपर खरा उतरूंगा। विराट-धोनी को किया था बोल्डआवेश खान 2016 अंडर-19 विश्व कप टीम के सदस्य थे, जिस टीम की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे थे। आईपीएल में भी ऋषभ, आवेश के कप्तान हैं। दोनों के बीच अच्छी जुगलबंदी है। आवेश की माने तो शिखर धवन से उन्हें काफी मदद मिलती है। 2016 विश्व कप में भारत के लिए छह मैच में सर्वाधिक 12 विकेट चटकाने वाले आवेश ने आईपीएल के 14वें सीजन के सस्पेंड होने से पहले आठ मुकाबलों में 14 विकेट निकाल लिए थे। धोनी और विराट को बोल्ड कर उन्होंने रातों-रात सुर्खियां बटोरी थी।

भारतीय क्रिकेटर के पिता की कोरोना से मौत, शोक में डूबा क्रिकेट जगह May 12, 2021 at 02:49AM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह के पिता के निधन से क्रिकेट जगह में शोक की लहर है। तेज गेंदबाज इरफान पठान, पार्थिव पटेल, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल और दक्षिण अफ्रीका के हर्षल गिब्स ने सिंह के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया। सिंह 2007 टी20 विश्वकप की विजेता भारतीय टीम के महत्वपूर्ण सदस्य थे। उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी 20 मैच खेले हैं। उन्होंने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह के पिता का बुधवार को कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। 35 वर्षीय सिंह ने ट्विटर पर कहा, ‘यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि मेरे पिता शिव प्रसाद सिंह जो कोरोना वायरस से संक्रमित थे, उनका आज निधन हो गया। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि अपनी प्रार्थनाओं में मेरे पिता को याद रखें।’


RP Singh Father Death: आरपी सिंह के पिता का निधन, दिग्गज क्रिकेटरों ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह के पिता के निधन से क्रिकेट जगह में शोक की लहर है। तेज गेंदबाज इरफान पठान, पार्थिव पटेल, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल और दक्षिण अफ्रीका के हर्षल गिब्स ने सिंह के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया। सिंह 2007 टी20 विश्वकप की विजेता भारतीय टीम के महत्वपूर्ण सदस्य थे। उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी 20 मैच खेले हैं। उन्होंने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।



कौन ले सकता है ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जगह? बोलिंग कोच ने दिया जवाब May 12, 2021 at 01:22AM

नई दिल्लीभारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बुधवार को कहा कि शार्दुल ठाकुर के पास तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर बनने की क्षमता है जिसकी टीम को जरूरत है क्योंकि हार्दिक पंड्या पीठ की चोट के कारण गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। पंड्या को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार वह ‘गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं’ हैं। अरुण ने कहा कि अगले विकल्पों का समूह ढूंढने में अंतिम फैसला चयनकर्ताओं का होगा लेकिन ठाकुर ने निश्चित तौर पर मजबूत दावा पेश किया है। अरुण ने कहा, ‘उन्हें (ऑलराउंडर को) ढूंढना चयनकर्ताओं का काम है और फिर हम उन ऑलराउंडरों को निखार सकते हैं। शार्दुल ने साबित किया है कि वह ऑलराउंडर बन सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने शानदार काम किया।’ पंड्या ने पिछला टेस्ट 2018 में इंग्लैंड दौरे के दौरान खेला था। वह 2019 से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और हाल में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान भी उनके कंधे में हल्की चोट लगी थी। अरुण ने स्वीकार किया कि पंड्या जैसे अच्छे विकल्प की तलाश करना बेहद मुश्किल काम है। उन्होंने कहा, ‘काश सिर्फ चाहने से हम इस तरह का गेंदबाज तैयार कर लेते। हार्दिक असाधारण प्रतिभा है लेकिन दुर्भाग्य ने उन्हें पीठ का ऑपरेशन कराना पड़ा और इसके बाद वापसी करना आसान नहीं रहा।’ अरुण ने कहा, ‘उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी की, मुझे लगता है कि उन्होंने काफी अच्छा काम किया लेकिन वह लगातार गेंदबाजी करे इसके लिए हमें बेहतर प्रबंधन करना होगा और उसे मजबूत बनाने पर काम करना होगा।’ दो टेस्ट खेलने वाले ठाकुर ने इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीं पर हुए टेस्ट मैच में प्रभावित किया था और ब्रिसबेन में अर्धशतक जड़ने के अलावा मैच में सात विकेट चटकाए थे। अरुण ने कहा, ‘आदर्श स्थिति में कहूं तो हां (हमें तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर तैयार करने की जरूरत है), कुछ मौजूद हैं (घरेलू क्रिकेट में) क्योंकि हम हमेशा भारतीय टीम के साथ रहते हैं इसलिए हमें घरेलू ऑलराउंडरों को देखने का मौका नहीं मिलता।’ ठाकुर भी उन्हें गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में देखने की इच्छा जता चुके हैं और इंग्लैंड के आगामी दौरे पर उन्हें पर्याप्त मौके मिलने की उम्मीद है। जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के लंबे समय तक खेल का हिस्सा बना रहने की संभावना है और ऐसे में अरुण ने कहा कि दौरे के दौरान सभी छह तेज गेंदबाजों को रोटेट किया जाएगा क्योंकि टीम अपने खिलाड़ियों के काम के बोझ का प्रबंधन करेगी। भारत को इंग्लैंड दौरे पर छह टेस्ट खेलने हैं जिसकी शुरुआत 18 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के साथ होगी। कोविड-19 महामारी के बीच जैविक रूप से सुरक्षित माहौल की थकान से निपटने के लिए शीर्ष टीमों में अब तक सिर्फ इंग्लैंड ने स्पष्ट नीति बनाई है।

मैनचेस्टर सिटी ने 10 साल में 5 वीं बार जीता प्रीमियर लीग खिताब May 12, 2021 at 01:33AM

मैनचेस्टरलिसेस्टर सिटी ने अपने घर में खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से हरा दिया। मैनचेस्टर यूनाइटेड की हार के साथ ही मैनचेस्टर सिटी ने पिछले 10 वर्षों में पांचवीं बार प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है। मैनचेस्टर सिटी को शनिवार को खेले गए मुकाबले में चेल्सी के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था और इस हार के बाद सिटी को प्रीमियर लीग खिताब के लिए और इंतजार करना पड़ा था। लेकिन अब सिटी ने पेप गार्डियोला के मार्गदर्शन में खिताब पर कब्जा जमा लिया है। डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रविवार को एस्टन विला को हराया था और उसे खिताब जीतने के एक और जीत की दरकार थी। लेकिन 10 बदलावों के साथ उतरने के बावजूद यूनाइटेड की टीम लिसेस्टर सिटी के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सकी। लिसेस्टर सिटी के ल्यूक थॉमस ने 10वें और केगलर सोयोन्कु ने 66 वें मिनट में गोल किए। यूनाइटेड के लिए मेसन ग्रीनवुड ने 15वें मिनट में गोल दागा। इस खिताबी जीत के बाद मैनचेस्टर सिटी के कोच गार्डियोला ने कहा, ‘मैं स्पेन में रहा हूं, मैं जर्मनी में रहा हूं, और मैं कह सकता हूं कि यह अब तक की सबसे कठिन लीग है। 10 वर्षों में पांच प्रीमियर लीग (खिताब) हासिल करना इस टीम के लिए बहुत मायने रखता है।’ गार्डियोला की टीम अब शुक्रवार को न्यूकैसल से भिड़ेगी। इसके बाद वह 23 मई को अपने घर में लीग का फाइनल मैच खेलेगी। इसके अलावा को 29 मई को चेल्सी के साथ चैंपियंस लीग का फाइनल खेलेगी।

आरपी सिंह के पिता का कोरोना से निधन:लखनऊ के मेदांता अस्पताल में ली आखिरी सांस; पिता की देखभाल के लिए आरपी ने IPL का ऑफर ठुकराया था May 11, 2021 at 10:47PM

WTC फाइनल: कोहली को अहम सलाह, इन 2 चैंपियन प्लेयर्स को जरूर खिलाएं May 12, 2021 at 12:51AM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा का कहना है कि टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों स्पिनरों को खेलाना चाहिए। ओझा ने कहा कि भारत के पास तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर का खिलाड़ी टीम में मौजूद नहीं है, ऐसे में जडेजा टीम के बल्लेबाजी क्रम में एक विकल्प दे सकते हैं। ओझा ने स्पोटर्स टूडे से कहा, ‘भारत को जडेजा और अश्विन दोनों को खेलाना चाहिए क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर सकते हैं। बड़ा पॉइंट यह भी है कि जडेजा ऊपरी क्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। आपको याद रखना चाहिए कि जडेजा के नाम घरेलू क्रिकेट में तीन तिहरा शतक जड़ने का रेकॉर्ड है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जडेजा लंबे समय तक बल्लेबाजी कर सकते हैं और अश्विन ने भी हाल ही में शतक जड़ा था। मेरा मानना है कि अगर इन दोनों स्पिनरों को खेलाना का थोड़ा भी मौका मिले तो इन्हें खेलाना चाहिए। किसी भी विकेट पर टीम को मैच जीताने के लिए इन दोनों खिलाड़ियों के पास बेहतर अनुभव है।’ ओझा ने कहा, ‘ओवरऑल यह टीम शानदार है। मैं हनुमा विहारी को भी फोलो कर रहा हूं। उनका काउंटी क्रिकेट में खेलने का ख्याल अच्छा था।’ जडेजा ने इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे में हुए चोटिल होने के बाद आईपीएल 2021 के सीजन से मैदान पर वापसी की थी। अश्विन ने इसी साल हुई इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया था।

इस वीकएंड इंग्लैंड जा सकते हैं मालदीव में क्वॉरनटीन पर रहे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी : स्टीड May 11, 2021 at 09:43PM

वेलिंगटन न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के स्थगित होने के बाद मालदीव में क्वॉरनटीन पर रह रहे कप्तान केन विलियमसन और अन्य कीवी क्रिकेटर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इस सप्ताहांत इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं। विलियमसन, मिशेल सैंटनर, काइल जेमीसन और फिजियो टॉकी सिमसेक अभी मालदीव में पृथकवास पर हैं जबकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज दो जून से शुरू होनी है। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम को भारत के खिलाफ 18 जून से साउथम्पटन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' के अनुसार स्टीड ने कहा, 'मैं अभी पूरे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से नहीं जानता हूं। मुझे इतना पता है कि वे भी उसी समय (15, 16 या 17 मई) रवाना होने की योजना बना रहे हैं जबकि हम यहां से रवाना होंगे। इंग्लैंड बोर्ड अभी इस पर काम कर रहा है, क्योंकि इसमें न्यूजीलैंड नहीं मालदीव को ध्यान में रखना होगा।' ब्रिटेन सरकार ने मालदीव को लाल सूची में डाल रखा है जिसका मतलब है कि वहां से इंग्लैंड में सीधी उड़ान को अनुमति नहीं दी जाएगी तथा वहां से आने वाले लोगों को 10 दिन तक पृथकवास पर रहना होगा। स्टीड ने इसके साथ ही संकेत दिए कि तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट केवल डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये ही उपलब्ध रह सकते हैं। उन्होंने कहा, 'हर किसी के अपने कारण हैं। भारत में दो-तीन दिन के अंदर काफी कुछ बदला और खिलाड़ियों के सामने विकल्प थे और उसे (बोल्ट) अपने और अपने मानसिक स्वास्थ्य की चिंता थी और उसके लिए यह अच्छा है कि वह कुछ समय घर में बिताए। हम उसके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक तैयार रहने पर काम कर रहे हैं।'

मैनचेस्टर सिटी ने जीता प्रीमियर लीग खिताब:पिछले 4 सीजन में तीसरी बार चैम्पियन बनी गार्डियोला की टीम, 30 मई को UCL फाइनल में चेल्सी से होगा मुकाबला May 12, 2021 at 12:22AM

रुद्र प्रताप सिंह के पिता का कोरोना से निधन, पूर्व क्रिकेटर ने ट्वीट कर दी जानकारी May 11, 2021 at 11:23PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस की दूसरी लहर देशभर में कहर मचा रही है। अभी तक कई क्रिकेटर्स के करीबी लोग इस महामारी में अपने करीबियों को खो चुके हैं। आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह के पिता शिव प्साद सिंह का कोरोना से निधन हो गया। आरपी के पिता कुछ सप्ताह पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे और उनका लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने ने अपने पिता के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने की खबर पता चलने पर आईपीएल 2021 की कॉमेंट्री टीम से अपना नाम वापस ले लिया था। आरपी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'बड़े दुख के साथ यह जानकारी दे रहा हूं कि मेरे पिता श्री शिव प्रसाद सिंह का निधन हो गया है। 12 मई को परलोक सिधार गए। वह कोविड से पीड़ित थे। मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि मेरे पिता को अपने विचारों और प्रार्थनाओं में याद रखें। ॐ नमः शिवाय।' आरपी ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। इसके बाद वह स्टार स्पोर्टस की हिंदी कॉमेंट्री टीम से जुड़े थे। अभी कुछ दिन पहले ही क्रिकेटर पीयूष चावला के पिता प्रमोद कुमार का भी कोरोना से निधन हो गया था। उनका दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

बीजे वाटलिंग ने संन्यास की घोषणा की:भारत के खिलाफ WTC फाइनल में आखिरी मैच खेलेंगे; न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले विकेटकीपर बनेंगे May 11, 2021 at 10:37PM

देखें वीडियो: घर पर फिट रहने के लिए 'घास छील' रहे हैं ऋषभ पंत May 11, 2021 at 10:55PM

नई दिल्ली अगर इस समय आईपीएल चल रहा होता तो ऋषभ पंत मैदान में बड़े-बड़े छक्के लगा रहे होते। हालांकि आईपीएल फिलहाल स्थगित होने के बाद अब वह अपने घर पहुंच चुके हैं। वह घर पर लॉन की घास काट रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान यह खिलाड़ी इस समय भारतीय क्रिकेट के सबसे चहेते सितारों में है। ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे थे। टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में चोटिल हो गए थे जिसके बाद वह लीग के इस सीजन से बाहर हो गए थे। जब कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बाद आईपीएल 2021 को टाला गया तब वह पॉइंट्स टेबल में चोटी पर थी। पंत, जिन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया है, ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया है- 'ये दिल मांगे, "मोवर"! हालात के चलते घर पर क्वॉरनटीन लेकिन इनडोर में ऐक्टिव रहकर काफी खुश हूं। कृपया हर कोई सुरक्षित रहे।' पंत को भारत के 20 (साथ में 4 स्टैंड बाई) सदस्यों के दल में बतौर फर्स्ट-चॉइस विकेटकीपर चुना गया है। भारतीय टीम और सपॉर्ट स्टाफ इंग्लैड जाने से पहले मुंबई में क्वॉरनटीन होंगे। क्वॉरनटीन के दौरान उनकी जांच भी की जाएगी। ऐसी भी खबरें हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों से कहा है कि वे अपने घर पर सुरक्षित रहें।

मुश्किल समय में सिराज के साथ रहे कोहली:भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा-  विराट ने हर वक्त मुझे सपोर्ट किया और मुझे हिम्मत दी, मेरा करियर उन्हीं की वजह से है May 11, 2021 at 10:08PM

'माही भाई की सलाह को मिस करता हूं, जब से वह गए हैं मैं और चहल साथ नहीं खेले', कुलदीप यादव ने सुनाया अपना दर्द May 11, 2021 at 09:11PM

नई दिल्ली कुलदीप यादव को टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह चाइनामैन गेंदबाज फिलहाल खराब दौर से गुजर रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में एक ही विकेट लिया था। यह सीरीज आईपीएल से पहले खेली गई थी। इंडियन प्रीमियर लीग में कुलदीप को कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कोई मैच नहीं खेले थे। यह टूर्नमेंट 4 मई को बायो-बबल में कोरोना वायरस की एंट्री होने के बाद टूर्नमेंट को स्थगित कर दिया गया था। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कुलदीप ने बताया कि कैसे वह मैदान के भीतर और बाहर महेंद्र सिंह धोनी की सलाह को मिस करते हैं। कुलदीप ने बताया कि विकेट के पीछे के धोनी की सलाह उनके बहुत काम आती थी और उन्हें उसकी कमी खलती है। धोनी ने बीते साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ऋषभ पंत ने टीम में धोनी की विरासत संभाल ली है। वह हर प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कुलदीप ने आगे कहा, 'मुझे कभी उनकी सलाह की काफी कमी महसूस होती है। उनके पास काफी अनुभव था। वह विकेट के पीछे से हमें गाइड करते थे। लगातार बताते रहते थे! हमें उनके अनुभव की कमी खलती है। अब उनकी जगह पर ऋषभ हैं। वह जितना खेलेंगे भविष्य में वह हमें उतनी सलाह दे पाएंगे। मुझे हमेशा लगता है कि हर गेंदबाज को एक पार्टनर की जरूरत होती है जो दूसरे छोर से रेस्पॉन्स कर सके।' उन्होंने आगे कहा, 'जब माही भाई खेलते थे, मैं और चहल साथ खेल रहे थे। जब से माही भाई ने खेलना छोड़ा, तब से चहल और मैं साथ नहीं खेले। माही भाई के जाने के बाद मैंने कम बहुत मुकाबले खेले हैं। मैंने 10 के करीब मैच खेले थे। मैंने हैटट्रिक भी ली थी। अगर आप मेरे प्रदर्शन की बात करें। अगर आप मेरे खेलको कुल मिलाकर देखें तो यह काफी अच्छी लगती है लेकिनअगर आप इसे अलग-अलग करके देखें तो यह कई बार अच्छी नहीं लगती। हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि कौन सी टीम के खिलाफ खेल रहे है। ' कुलदीप ने यह भी कहा कि उन्हें वे मैच खेलने का मौका भी नहीं मिला जो उन्हें लगता था कि वह खेल सकते हैं।

जब शुभमन गिल ने कहा- 'विराट कोहली हमेशा मुझसे हार जाते हैं, मैं उन्हें यहां हमेशा हराता हूं' May 11, 2021 at 08:04PM

नई दिल्ली शुभमन गिल टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे हैं। इस युवा बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना मुकाम बना लिया है। इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले इस खिलाड़ी को भविष्य का सितारा कहा जा रहा है। कप्तान विराट कोहली भी इस 20 वर्षीय सलामी बल्लेबाज की तारीफ करते हैं। गिल से हालांकि जब पूछा गया कि विराट कोहली को क्या एक चीज सिखा सकते हैं तो उन्होंने इसका मजेदार जवाब दिया। पंजाब के इस सितारे ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के एक शो में इस युवा खिलाड़ी ने सवालों के जवाब दिए थे। शो 25 क्वेश्चन में उन्होंने कहा था, 'मैं विराट कोहली को फीफा (गेम) सिखाना चाहूंगा।' गिल ने कहा कि कोहली हमेशा उनसे इस खेल में हार जाते हैं और वह उन्हें यह सिखाना चाहेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स के इस बल्लेबाज ने साथ ही यह भी कहा था कि अगर उन्हें अतीत के किसी मुकाबले में जाकर खेलना हो तो वह साल 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में खेलना चाहेंगे। भारत ने 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद 50 ओवरों के प्रारूप का वर्ल्ड कप जीता था। इसके अलावा गिल ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि वह अपने पिता को टी20 वर्ल्ड कप तोहफे के रूप में देना चाहेंगे।