Tuesday, January 14, 2020

पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने को राजी हुआ बांग्लादेश, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत होंगे दो मैच January 14, 2020 at 09:06PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक बांग्लादेश की टीम आगामी पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भी तैयार हो गई है। इस बात का फैसला दोनों देशों के बोर्ड अध्यक्षों के बीच दुबई में हुई बैठक में हुआ। संशोधित कार्यक्रम के बाद बांग्लादेश की टीम वहां तीन टी20, एक वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी। दौरे की शुरुआत 23 जनवरी को लाहौर में होने वाले पहले टी20 के साथ होगी। सीरीज के बाकी दो मैच 25 और 27 जनवरी को खेले जाएंगे।

टी20 सीरीज खत्म होने के बाद 7 फरवरी से दोनों देशों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच के बाद पाकिस्तान में पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) का आयोजन होगा। इस दौरान बांग्लादेश की टीम स्वदेश में रहेगी। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद दोनों देशों के बीच 3 अप्रैल को कराची में सीरीज का एकमात्र वनडे मैच खेला जाएगा और फिर 5 से 9 अप्रैल के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कराची में होगा। ये दोनों मैच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेले जाएंगे।

एहसान मनी ने आईसीसी अध्यक्ष को शुक्रिया कहा

इससे पहले रविवार को बांग्लादेश सरकार ने अपनी टीम को पाकिस्तान में सिर्फ टी20 सीरीज खेलने की सलाह दी थी। लेकिन दुबई में पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी और बीसीबी के अध्यक्ष नजमूल हसन के बीच हुई मुलाकात के बाद टेस्ट सीरीज को लेकर भी सहमति बन गई। इस मुलाकात का इंतजाम आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर ने करवाया था। इस बारे में जानकारी देते हुए पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी ने कहा, 'मुझे खुशी है कि हम दोनों ने सौहार्दपूर्वक मिलकर ऐसा फैसला किया जो ना सिर्फ इस महान खेल के लिए बल्कि क्रिकेट खेलने वाले दोनों देशों के हित में भी है। इसके साथ ही शानदार नेतृ्त्व प्रदान करने के लिए मैं आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर का धन्यवाद भी करना चाहूंगा'

बांग्लादेश टीम का पाकिस्तान दौरा

पहला टी20 24 जनवरी लाहौर
दूसरा टी20 25 जनवरी लाहौर
तीसरा टी20 27 जनवरी लाहौर
पहला टेस्ट 7 से 11 फरवरी रावलपिंडी
एकमात्र वनडे 3 अप्रैल कराची
दूसरा टेस्ट 5 से 9 अप्रैल कराची

-



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो

रोहित वनडे के बेस्ट क्रिकेटर, कोहली-दीपक भी छाए January 14, 2020 at 08:38PM

नई दिल्लीइंटरनैशनल क्रिकेट कांउसिल (ICC) ने बुधवार को आईसीसी अवॉर्ड का ऐलान किया है। इसमें कोहली, रोहित सहित कई भारतीय क्रिकेटरों को अहम अवॉर्ड मिला। भारतीय टीम के उपकप्तान को 2019 में जोरदार प्रदर्शन के लिए वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना है, जबकि टेस्ट में यह अवॉर्ड पैट कमिंस के नाम गया है। बता दें कि रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में रेकॉर्ड 5 सेंचुरी की बदौलत 9 मैचों में 648 रन बनाए थे, जबकि पूरे साल की बात करें तो उनके नाम 28 मैचों में 1490 रन थे। को स्पिरिट ऑफ द इयर अवॉर्ड भारतीय कप्तान विराट को खेल भावना दिखाने के लिए स्पिरिट ऑफ द इयर अवॉर्ड दिया गया। यह अवॉर्ड उन्हें वर्ल्ड कप के एक मैच में स्मिथ के लिए तालियां बजवाने के लिए दिया गया है। दरअसल, मैच में कप्तान कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे। उस वक्त स्मिथ बाउंड्री के पास फील्डिंग कर कर रहे थे। वहां मौजूद दर्शकों ने स्मिथ को चिढ़ाना शुरू कर दिया। विराट कोहली को दर्शकों का यह व्यवहार पसंद नहीं आया। उन्होंने इशारों से इस पर नाराजगी जताते हुए दर्शकों से स्मिथ की हौसलाअफजाई करने को कहा। कोहली ने दर्शकों को कहा कि वे स्मिथ के लिए ताली बजाएं। बता दें कि स्मिथ और डेविड वॉर्नर को 2018 में बॉल टैंपरिंग के आरोप सिद्ध होने के बाद एक साल के लिए बैन कर दिया था। T20I परफॉर्मर ऑफ द इयर भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर को T20I परफॉर्मर ऑफ द इयर का अवॉर्ड दिया गया। नवंबर में दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर टी20 इंटरनैशनल मैच में महज 6 रन देकर हैटट्रिक सहित 7 विकेट विकेट झटके थे। चाहर भारत की ओर से टी20 इंटरनैशनल में हैटट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। साथ ही यह प्रदर्शन टी20 इंटरनैशनल में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने श्रीलंका के अजंता मेडिंस का रेकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 रन देकर छह विकेट लिए थे। जानें, किसे मिला कौन सा अवॉर्ड
  • अंपायर ऑफ द इयर: रिचर्ड इलिंगवर्थ
  • वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर: रोहित शर्मा (भारत)
  • 2019 स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड: विराट कोहली (भारत)
  • T20I परफॉर्मेंस ऑफ द इयर: दीपक चाहर (6/7 vs बांग्लादेश)
  • टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर: पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)
  • इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द इयर: मार्नस लाबुशाने (ऑस्ट्रेलिया)
  • असोसिएट क्रिकेटर ऑफ द इयर: काइल कोट्जर (स्कॉटलैंड)
  • सर गैरफील्ड सोबर्स ट्रोफी: बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
विराट वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी वनडे और टेस्ट दोनों टीमों का कप्तान चुना गया है। वनडे में विराट के अलावा जहां रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव अन्य भारतीय हैं तो टेस्ट में मयंक अग्रवाल को ओपनर के तौर पर शामिल किया गया है। वनडे टीम ऑफ द इयर: रोहित शर्मा, कैरी होप, विराट कोहली (कप्तान), बाबर आजम, केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव टेस्ट टीम ऑफ द इयर: मयंक अग्रवाल, टॉम लाथम, मार्नस लाबुशाने, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, वाटलिंग, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, वाग्नर और नाथन लियोन

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने, कोहली टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान चुने गए January 14, 2020 at 08:33PM

खेल डेस्क. इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को 2019 के अपने अवार्ड विजेताओं की लिस्ट जारी की। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए। वहीं, विराट कोहली को टेस्ट और वनडे का कप्तान बनाया गया।वर्ल्ड कप 2019 में खेल भावना दिखाने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली को स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड दिया गया। कोहली ने वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच के दौरान स्टीव स्मिथ पर टिप्पणी करने से प्रशंसकों को रोका था।

2019 में 59 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया। रिचर्ड इलिंगवर्थ को अंपायर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहित शर्मा। -फाइल

न्यू जीलैंड दौरा: महिला हॉकी टीम की अगुवाई करेगी रानी January 14, 2020 at 08:09PM

नई दिल्लीस्टार स्ट्राइकर 25 जनवरी से ऑकलैंड से शुरू हो रहे भारतीय महिला हॉकी टीम के न्यू जीलैंड दौरे पर 20 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेगी। हॉकी इंडिया ने मंगलवार को टीम की घोषणा की। गोलकीपर सविता भारतीय टीम की उपकप्तान होगी। दौरे पर पहला मैच 25 जनवरी को न्यू जीलैंड की युवा टीम से खेलना है। इसके बाद 27 और 29 जनवरी को न्यू जीलैंड टीम से मुकाबले होंगे। भारतीय टीम चार फरवरी को ब्रिटेन से भी खेलेगी। वहीं दौरे का आखिरी मैच पांच फरवरी को न्यू जीलैंड से खेलना है। भारत के मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कहा, ‘मैं इस दौरे का इस्तेमाल टीम के भीतर अधिक प्रतिस्पर्धा पैदा करने के लिये करूंगा। हम 20 खिलाड़ियों को लेकर जा रहे हैं लेकिन कुछ मैचों में 16 खिलाड़ियो को ही उतारेंगे क्योंकि ओलिंपिक में 16 सदस्यीय टीम ही होती है।’ उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों को दबाव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’ टीम : रानी रामपाल (कप्तान), सविता , रजनी ई, दीप ग्रेस इक्का, गुरजीत कौर, रीना खोकहार, सलीमा टेटे, सुशीला चानू, निशा, नमिता टोप्पो, उदिता, मोनिका, लिलिमा मिंज, नेहा, सोनिका, शर्मिला देवी, नवनीत कौर, लालरेम्सियामी, वंदना कटारिया, नवजोत कौर।

किदांबी श्रीकांत इंडोनेशिया मास्टर्स ओपन से बाहर, इंडोनेशिया के शेसर ने हराया January 14, 2020 at 08:06PM

खेल डेस्क. भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत इंडोनेशिया मास्टर्स 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले राउंड में बाहर हो गए। उन्हें बुधवार को इंडोनेशिया के ही शेसर हिरेन रुस्तावितो ने 21-18 12-21 14-21 से हराया। वर्ल्ड नंबर 12 श्रीकांत ने पहला सेट जीत लिया था, इसके बावजूद वे मैच नहीं जीत सके। श्रीकांत और शेसर के बीच एक घंटे और तीन मिनट तक मुकाबला चला।

श्रीकांत को इस सीजन में लगातार दूसरे बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले राउंड में हार मिली। इससे पहले उन्हें सीजन के पहले टूर्नामेंट मलेशिया ओपन में हार मिली थी।

लक्ष्य सेन और शुभांकर भी बाहर

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन और शुभांकर डे इंडोनेशिया मास्टर्स के मुख्य दौर में जगह बनाने में नाकाम रहे। दोनों को क्वालिफायर्स में हार का सामना करना पड़ा। मंगलवार को जकार्ता में खेले गए मुकाबले में लक्ष्य सेन को थाईलैंड के तानोन्गसाक साइंसोम्बून्सुक ने हराया। तानोन्गसाक ने यह मुकाबला 21-13, 21-12 से अपने नाम किया। दोनों के बीच यह मैच 32 मिनट तक चला। लक्ष्य ने 2018 में वर्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किदांबी श्रीकांत को इस सीजन में लगातार दूसरे बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले राउंड में हार मिली।

धांसू सेंचुरी ठोक वॉर्नर बोले- रनों की भूख है बड़ी January 14, 2020 at 07:41PM

मुंबईबेहतरीन शतकीय पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार को भारत के खिलाफ 10 विकेट से एकतरफा जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज ने कहा है कि उनके अंदर हमेशा से रनों की भूख रही है। वॉर्नर ने अपने कप्तान आरोन फिंच के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 256 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को भारत पर 10 विकेट से जीत दिलाई। वॉर्नर को उनकी नाबाद 128 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। फिंच ने भी नाबाद 110 रन बनाए। पुरस्कर मिलने के बाद वॉर्नर ने कहा, ‘मेरे अंदर शुरू से ही रनों की भूख है। हमारे गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर भारत को 255 रनों पर रोक बड़ा काम किया। हम सिर्फ पावरप्ले को बचाना चाहते थे।' पढ़ें- उन्होंने कहा, 'हमने अच्छी शुरुआत की और अंत अच्छा करने में सफल रहे। हमारी कोशिश स्ट्राइक रोटेट करने और बीच में मौका मिलने पर बाउंड्री लगाने की थी। हम जानते थे कि अगर हम आखिर तक टिके रहे तो मैच जीत जाएंगे।’ पढ़ें- ऐसा रहा मैच का रोमांच मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। शिखर धवन (74) और लोकेश राहुल (47) को छोड़कर भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 49.1 ओवरों में 255 रनों पर ढेर हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सलामी जोड़ी डेविड वॉर्नर (नाबाद 128) और आरोन फिंच (नाबाद 110) की बेहतरीन साझेदारी से यह आसान सा लक्ष्य 37.4 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया।

जहरीली हवा का ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वालिफाइंग पर असर; एलिना बोलीं- अनहोनी का इंतजार क्यों करें January 14, 2020 at 07:25PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में सितंबर से लगी आग के कारण मेलबर्न, सिडनी समेत अन्य शहरों की हवा जहरीली हो गई। इसका असर मेलबर्न में जारी ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वालिफाइंग मुकाबलों पर भी पड़ा। मंगलवार को प्रैक्टिस मैच रद्द करने पड़े थे, जबकि बुधवार को क्वालिफाइंग मुकाबले देरी से शुरू हुए। यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने कहा कि हम क्यों बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं। हमें इससे पहले कुछ कदम उठाने चाहिए। दरअसल, ऑस्ट्रेलियन ओपन मेलबर्न में ही 20 जनवरी से 2 फरवरी तक होगा।

एलिना ने ट्विटर पर मेलबर्न का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) स्तर शेयर किया। इसके मुताबिक, मंगलवार को वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कण पीएम 2.5 का स्तर 200 तक दर्ज किया गया। यह स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक माना जाता है।

यूजिनी बुशार्ड को भी सांस लेने में दिक्कत हुई

प्रैक्टिस मैच के दौरान कनाडा की यूजिनी बुशार्ड को सांस लेने में दिक्कत हुई। इसके कारण उन्हें मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा। बाद में उसने तीसरा सेट और मैच जीता। वहीं, रूस की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा को भी एक प्रैक्टिस मैच में बार-बार खांसी के कारण ब्रेक लेना पड़ा।

जाकुपोविच रिटायर्ड हुईं

स्लोवेनिया की टेनिस स्टार डेलिला जाकुपोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वालिफाइंग मुकाबले से रिटायर्ड हो गईं। उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को टेनिस ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियन ओपन प्रबंधन से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उम्मीद है।

##

मेलबर्न में तेज हवाएं चलने का अनुमान

टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ‘‘वह मेलबर्न पार्क की स्थिति का लगातार जायजा ले रहा है। विक्टोरिया की पर्यावरण सरंक्षण एजेंसी से लगातार बात की जा रही है। यदि एक्यूआई यहां अति गंभीर स्तर तक पहुंचता है, तो मौसम वैज्ञानिकों और एक्यूआई एक्सपर्ट से सलाह के बाद कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा।’’ मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार से मेलबर्न समेत विक्टोरिया के कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने का अनुमान है, जिससे यहां का वातावरण सकारात्मक तौर पर बदलेगा।

ऑस्ट्रेलिया ओपन के दौरान स्टेडियम में एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे
यह आग ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स राज्य के तटीय इलाके में सबसे ज्यादा फैली है। जबकि ऑस्ट्रेलिया ओपन विक्टोरिया की राजधानी मेलबर्न में होगा। स्टेडियम में सुरक्षा के लिए मौसम वैज्ञानिक और एयर क्वालिटी एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे। टूर्नामेंट में रोजर फेडरर, राफेल नडाल, सेरेना विलियम्स, मारिया शारापोवा, नोवाक जोकोविच, नाओमी ओसाका, निक किर्गियोस और स्टेफानोस सितसिपास जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल होंगे।

अब तक 26 की मौत
ऑस्ट्रेलिया की आग तीन राज्यों के 1 करोड़ 79 लाख एकड़ जंगल में फैली है। इससे 3 हजार से ज्यादा मकान जल चुके हैं। 28 लोगों की मौत हो गई है। एक सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि 48 करोड़ से ज्यादा पशु, पक्षी और रेंगने वाले जीव भी जान गंवा चुके हैं।

आग से विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स राज्य के सिडनी, माल्लाकूटा, वॉलेमी नेशनल पार्क, पोर्ट मैक्यूरी, न्यूकैसल और ब्लूमाउंटेन्स इलाके में सबसे ज्यादा असर हुआ। विक्टोरिया राज्य में नवंबर 2019 के अंत में आग लगना शुरू हुई थी। यहां अब तक 8 लाख हेक्टेयर जंगल जल चुका है। तेज हवाओं, आंधी, बिजली गिरने से मौसम बेहद गर्म और शुष्क होने की आशंका है। इससे आग लगने का खतरा और बढ़ सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्लोवेनिया की डेलिला जाकुपोविच को क्वालिफाइंग मुकाबले के दौरान सांस लेने में तकलीफ हुई।

देखें- वानखेड़े में कटी पंतग ने डाला खलल, रुका मैच January 14, 2020 at 06:34PM

मुंबईभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े में खेला गया वनडे मैच उस वक्त थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा जब एक कटी पंतग मैदान पर आ पहुंची। पंतग मैदान में लग स्पाडरकैम वायर्स में फंस गई थी। इस वजह से कुछ देर के लिए मैच बाधित रहा। बता दें कि मकर संक्रांति सप्ताह (15 जनवरी यानी आज है) चल रहा है। भारत में इन दिनों बेहद आसानी से पतंग उड़ते देखा जा सकता है। इस मैच के दौरान मुंबई के आसमान पर काफी तादाद में पतंगें उड़ रही थीं। मकर संक्रांति को देखते हुए पतंगबाज पेंच लड़ाने में मस्त थे। जब भारतीय पारी का 49वां ओवर शुरू होने को था तभी एक पतंग कटकर मैदान में आ गिरी। इस पर सबसे पहले बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद शमी की नजर गई। इसके बाद डेविड वॉर्नर ने इसे उठाकर अंपायर को दे दिया। जब मैच शुरू हुआ तो पहली ही गेंद पर केन रिचर्डसन ने मोहम्मद शमी को एलेक्स कैरी के हाथों लपकवाते हुए भारतीय पारी को समाप्त कर दिया। इसके बाद डेविड वॉर्नर (नाबाद128) और कप्तान आरोन फिंच (नाबाद 110) के धमाकेदार शतकों की बदौलत मेहमान टीम ने भारत से मिले 256 रनों के लक्ष्य को बगैर विकेट गिरे आसानी से पा लिया। आईसीसी ने पूछा सवाल...इस दौरान की तस्वीर आईसीसी ने ट्वीट करते हुए पूछा- पतंग ने मैच को रोक दिया है... ऐसा इससे पहले आपने देखा है क्या... हालांकि, इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल का यह सवाल पूछना भारतीय क्रिकेट फैंस को नागवार गुजरा। फैन्स ने कॉमेंट करके कई ऐसे लम्हों की याद दिला दी, जब किसी न किसी वजह से लाइव मैच में बाधा पहुंची थी। फैन्स ने खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी जगहों पर लाइव मैच के दौरान दर्शकों के बगैर पकड़े मैदान में दौड़ने की विडियो शेयर की। कुछ ने इसे सामान्य घटना बताई और लिखा- यह तो पतंग है... कटने के बाद कहीं भी पहुंच सकती है।

कोहली ने कहा- 4 नंबर पर बल्लेबाजी का फैसला गलत; घबराएं नहीं, इस पर पुनर्विचार करेंगे January 14, 2020 at 05:45PM

खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को मुंबई वनडे में 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ। मैच में कोहली ने 14 गेंद पर 16 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया। मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘‘मैं भी जब 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरा था, तो मुझे ठीक नहीं लग रहा था। हमें इस पर पुनर्विचार करेंगे। एक मैच के बाद ही किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।’’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण, संजय मांजरेकर और हरभजन सिंह ने भी कोहली के नंबर 4 पर बल्लेबाजी को गलत बताया। लक्ष्मण ने कहा कि यह प्लान सही नहीं है। 2007 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर को भी नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना पसंद नहीं था। आप पहली और आखिरी टीम हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रयोग कर रहे हो।

धवन-राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की

ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे में पहली बार भारत के खिलाफ 10 विकेट से जीती। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 256 रन के लक्ष्य को उसने 37.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। डेविड वॉर्नर 128 और कप्तान एरॉन फिंच 110 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, भारत के लिए शिखर धवन ने 74, लोकेश राहुल ने 47 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की।

लोगों को सहज रहना चाहिए: कोहली

कोहली ने कहा, ‘‘यह फैसला कुछ खिलाड़ियों को मौका देने के लिए किया गया। लोगों को सहज रहना चाहिए और एक मैच के बाद ही घबराने की जरूरत नहीं है। मुझे थोड़ा प्रयोग करने की अनुमति है। कई बार मैं नाकाम रहा हूं। इस बार भी ऐसा ही हुआ। हम इससे पहले भी कई बार बैटिंग पोजिशन को लेकर चर्चा कर चुके हैं। जिस तरह से राहुल बल्लेबाजी कर रहा था हमने उसे फिट करने की कोशिश की।’’

कोहली ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए कई मैच जिताए:हरभजन

हरभजन सिंह ने कहा, ‘‘उन्होंने (कोहली) ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को काफी मैच जिताए हैं। मुझे लगता है कि इसको लेकर किसी प्रकार का प्रयोग करने की जरूरत नहीं है।’’ वहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हैडन ने कहा, यदि कोहली मैच के 28वें ओवर में बल्लेबाजी करने आते हैं, तो टीम के लिए अच्छा होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंद पर 16 रन की पारी खेली।

38 ओवर, विकेट नहीं, कोहली नहीं भूल पाएंगे यह हार January 14, 2020 at 05:10PM

मुंबईवर्ष 2020 में अपने पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मंगलवार को उसे 10 विकेटों से हराते हुए कई शर्मनाक रेकॉर्ड अपने नाम करने के लिए मजबूर कर दिए। कंगारू टीम की इस जीत में हीरो रहे विस्फोटक डेविड वॉर्नर (नाबाद 128 रन, 112 गेंद, 17 चौके और 3 छक्के) और कप्तान आरोन फिंच (नाबाद 110 रन, 114 गेंद, 13 चौके और 2 छक्के)। दोनों के शतकों से ऑस्ट्रेलिया ने 256 रनों के लक्ष्य को एकतरफा बना दिया और 74 गेंद शेष रहते हुए रेकॉर्ड 10 विकेट से जीत दर्ज की। यहां देखें- क्यों बड़ा दर्द दे गई यह हार की कप्तानी वाली टीम के लिए यह हार इसलिए भी बड़ा दर्द दे गई होगी, क्योंकि 50-50 क्रिकेट फॉर्मेट के नंबर वन बल्लेबाज खुद विराट कोहली हैं तो गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं और ये दोनों टीम में खेल भी रहे थे। आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन विराट के बाद दूसरे स्थान पर ओपनर और उपकप्तान रोहित शर्मा हैं। ये तीनों वे खिलाड़ी हैं, जिनसे विपक्षी टीम खौफ खाती है, लेकिन वानखेड़े में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। इतनी धाकड़ टीम और होम ऐडवांटेज होने के बावजूद 10 विकेट से हारने की शायद ही किसी ने उम्मीद की थी। 5वीं बार 10 विकेट से हारा भारतरेकॉर्ड लिस्ट पर नजर डाली जाए तो भारतीय टीम की वनडे में 10 विकेट से यह 5वीं हार है। इससे पहले आखिरी बार 2005 में दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता में उसे दस विकेट से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली बार 10 विकेट से शिकस्त दी। कब और किसकी कप्तानी में 10 विकेट से हारी टीम
  • 1981: vs न्यू जीलैंड, मेलबर्न (सुनील गावसकर)
  • 1997: vs वेस्ट इंडीज, ब्रिजटाउन (सचिन तेंडुलकर)
  • 2000: vs साउथ अफ्रीका, शारजाह (सौरभ गांगुली)
  • 2005: vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता (राहुल द्रविड़)
  • 2020: vs ऑस्ट्रेलिया, वानखेड़े (विराट कोहली)
यूं दूर किया बुमराह का खौफछोटा लक्ष्य मिलने के बाद ओपनिंग करने आए वॉर्नर और फिंच ने सहजता से रन बटोरकर जसप्रीत बुमराह के ‘खौफ’ को दूर किया। शुरुआत में बुमराह से परेशान दिखे, लेकिन दूसरे छोर पर शमी और शार्दुल को शॉट लगाने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। ऐसा ही कुलदीप के साथ दिखा। इस स्पिनर को खेलने में फिंच को थोड़ा परेशानी हुई। कई बार गेंद भी हवा में उछली, लेकिन 'नो मेंस लैंड' पर गिरी और उन्हें आंखें जमाने का समय मिल गया। इसके बाद तो जो हुआ उसका गवाही रिजल्ट दे रहा है। नंबर्स गेम
  • 4 बार एडम जांपा ने विराट कोहली को वनडे मैचों में आउट किया है।
  • 121 रन जोड़े शिखर धवन और लोकेश राहुल ने दूसरे विकेट के लिए जो वानखेड़े स्टेडियम में भारत की ओर से दूसरे विकेट के लिए पहली सेंचुरी पार्टनरशिप है।
वनडे में सबसे कम पारियों में 5000 रन (ऑस्ट्रेलिया के लिए)
  • डेविड वॉर्नर 115 पारियों में
  • डीन जोंस 128 पारियों में
  • मैथ्यू हेडन 133 पारियों में
संक्षिप्त स्कोर
  • भारत: 255 (49.1 ओवर)
  • ऑस्ट्रेलिया: 258/0 (37.4 ओवर)
  • मैन ऑफ द मैच: डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)

10 विकेट की हार: शिखर धवन बोले- यह बुरा दिन था January 14, 2020 at 05:42PM

मुंबईसलामी बल्लेबाज ने मंगलवार को कहा कि मध्यक्रम में लगातार चार विकेट गंवाने के कारण भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दस विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया के हिस्से जो आया, उससे उसे आत्मविश्वास मिलेगा तो भारतीय टीम के हिस्से ऐसे रेकॉर्ड आए हैं जिन्हें टीम दोबारा देखना नहीं चाहेगी। यहां देखें- क्या गया टीम के खिलाफ धवन ने मैच के बाद कहा, ‘हमने उन 10-15 ओवरों को अच्छी तरह से खेला था। जहां हमने चार विकेट गंवाए वहीं से मैच का पासा पलट गया। इसके बाद हम मैच में पिछड़ गए और फिर हमने उसकी भरपायी करने की कोशिश की।’ बता दें कि यह वनडे इतिहास में तीसरा मौका है जब कोई टीम 250 या उससे ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 विकेट से जीती है। पढ़ें- हार पर बोले- बुरा दिन थाधवन से पूछा गया कि क्या भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बहुत अधिक निर्भर है? उन्होंने कहा, ‘देखिए, यह एक बुरा दिन था। हमने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था। तब सभी बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया था।’ उम्मीद थी कि भारतीय कप्तान इस मैच में महान बल्लेबाज सचिन के घर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रेकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, लेकिन कोहली सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसा रहा मैच का रोमांच मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। शिखर धवन (74) और लोकेश राहुल (47) को छोड़कर भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 49.1 ओवरों में 255 रनों पर ढेर हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सलामी जोड़ी डेविड वॉर्नर (नाबाद 128) और आरोन फिंच (नाबाद 110) की बेहतरीन साझेदारी से यह आसान सा लक्ष्य 37.4 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, न्यूजीलैंड से चार मैच खेलेगी January 14, 2020 at 05:00PM

खेल डेस्क. हॉकी इंडिया ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए 20 सदस्यीय महिला टीम घोषित की। टीम को दौरे पर न्यूजीलैंड से चार जबकि ब्रिटेन से एक मैच खेलना है। कोच ने कहा कि हम दौरे के लिए खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा कराना चाहते हैं। हम कुछ मैच में 16 और कुछ मैच में 18 खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। ओलिंपिक में इनमें से ही 16 खिलाड़ियों को मौका दिया जाना है।

भारतीय टीम ब्रिटेन और न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। टीम न्यूजीलैंड से 25, 27, 29 जनवरी और 5 फरवरी को भिड़ेगी। इसके अलावा टीम 4 फरवरी को ब्रिटेन से खेलेगी।

भारतीय टीम: रानी रामपाल (कप्तान), सविता, रजनी, दीप ग्रेस, गुरजीत कौर, रीना, सलिमा, सुशीला, निशा, नमिता, उदिता, मोनिका, लिलिमा, नेहा, सोनिका, शर्मिला, नवनीत कौर, लालरेमसियामी, वंदना, नवजोत कौर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल। -फाइल

सहवाग ने कहा- चार दिन की चांदनी होती है टेस्ट मैच नहीं, इस फॉर्मेट से छेड़छाड़ नहीं होना चाहिए January 14, 2020 at 12:42AM

खेल डेस्क. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में बदलाव बिल्कुल नहीं होना चाहिए। सहवाग ने कहा कि आज टेस्ट को चार दिन का करने की बात चल रही है, लेकिन इस फॉर्मेट से छेड़छाड़ करना सही नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘चार दिन की चांदनी होती है, टेस्ट मैच नहीं। हां, टेस्ट को चांद तक जरूर पहुंचा सकते हैं। रोमांच के लिए डे-नाइट टेस्ट ज्यादा होना चाहिए, ताकि दर्शक स्टेडियम तक ज्यादा संख्या में आएं।’’ सहवाग रविवार को बीसीसीआई के सम्मान समारोह नमन में बोल रहे थे।

सहवाग ने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट 143 साल पुराना हट्टा-कट्टा व्यक्ति है। इसमें एक आत्मा है और इसकी उम्र छोटी नहीं होनी चाहिए। यदि आपको बदलाव करना ही है, तो पांच दिन में ही करना चाहिए। एक दिन कम नहीं करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच साल में 223 में से सिर्फ 13 प्रतिशत यानि 31 टेस्ट ड्रॉ हुए। जबकि 10 साल में 433 में 83 ड्रॉ हुए, जो 19 प्रतिशत हैं।’’

कई क्रिकेट दिग्गजों ने भी चार दिन के टेस्ट को नकारा

पूर्व ओपनर ने कहा कि टेस्ट को रोमांचक बनाना है, तो उसमें भी वनडे और टी-20 की तरह पॉवरप्ले ला सकते हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि टेस्ट को चार दिन का किया तो सबसे ज्यादा नुकसान कमेंटेटर्स का होगा। उन्हें एक दिन की कमाई कम मिलेगी। हाल ही में आईसीसी ने टेस्ट को चार दिन का प्रस्ताव रखा था। इसे लगभग सभी क्रिकेट दिग्गजों ने नकारा है।

मैदान पर खिलाड़ियों को अभद्र भाषा नहीं बोलना चाहिए

सहवाग ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को मैदान पर अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। क्रिकेट देख रहे बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ता है।’’ ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पर सहवाग ने दुख जताया। उन्होंने कहा, जंगल की आग में ऑस्ट्रेलिया के कई लोग जान गंवा चुके हैं। मेरे देशवासियों की दुआएं आप सभी के साथ हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीरेंद्र सहवाग ने बीसीसीआई के सम्मान समारोह नमन को संबोधित किया।

धवन ने AUS के खिलाफ पूरे किए 1000 रन, 5वें भारतीय January 13, 2020 at 11:49PM

मुंबई भारतीय ओपनर ने मंगलवार को एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में 1000 रन पूरे करने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बन गए। धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई वनडे में यह उपलब्धि हासिल की। बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन इस टीम के खिलाफ वनडे में 1000 रन पूरे करने वाले ओवरऑल 32वें खिलाड़ी बने। भारतीयों में दिग्गज सचिन तेंडुलकर (3077 रन), महेंद्र सिंह धोनी (1660), विराट कोहली (1727) और रोहित शर्मा (2047) यह उपबल्धि अपने नाम कर चुके हैं। देखें, 34 वर्षीय धवन ने यह मुकाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25वीं पारी के दौरान हासिल किया। धवन ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 शतक जड़े हैं। धवन ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 66 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस मैच से पहले धवन के नाम 133 वनडे में कुल 5518 रन थे, जिसमें 17 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं।

बार्सिलोना 6,637 करोड़ रु. की कमाई के साथ टॉप पर, दूसरे स्थान पर काबिज रियाल मैड्रिड से 660 करोड़ आगे January 13, 2020 at 11:06PM

खेल डेस्क. स्पेन का फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने 2018-19 में सबसे ज्यादा 6637 करोड़ रुपए की कमाई की। इस मामले में उसने हमवतन रियाल मैड्रिड को 660 करोड़ रुपए के अंतर से पीछे छोड़ दिया। डेलॉयट फुटबॉल मनी लीग ने अपनी सर्वे रिपोर्ट सोमवार को जारी की। इसके मुताबिक, रियाल ने 5,980 करोड़ रुपए की कमाई की। इस लिस्ट में ब्रिटिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड 5,617 करोड़ रुपए की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बार्सिलोना के लियोनल मेसी और एंटोनी ग्रिजमैन (दाएं) समेत अन्य खिलाड़ी। -फाइल

LIVE स्कोर: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे January 13, 2020 at 09:52PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला वनडे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।