Friday, March 12, 2021

कोरोना के बीच क्रिकेट फैंस का रिकॉर्ड:इंडिया vs इंग्लैंड पहला टी-20 देखने 67 हजार दर्शक पहुंचे, लॉकडाउन के बाद वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ March 12, 2021 at 09:19PM

सितसिपास को वर्ल्ड नंबर-93 हर्बर्ट ने हराया:मेदवेदेव मर्साइल ATP ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे; बोतिस्ता ने रुबलेव को कतर ओपन से बाहर किया March 12, 2021 at 09:15PM

प्लेइंग-XI में रोहित नहीं, सहवाग का टीवी बंद, लोगों ने विराट से पूछा- ऐसा क्यों कैप्टन? March 12, 2021 at 08:31PM

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने पहले टी20 की पूर्व संध्या पर साफ तौर पर कहा था कि ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और लोकेश राहुल संभालेंगे लेकिन प्लेइंग-XI में रोहित को ही जगह नहीं मिली। टॉस के वक्त पता लगा कि रोहित ही बाहर हैं।

धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा को सीरीज के पहले टी20 मैच में प्लेइंग-XI में शामिल नहीं किया गया। उनकी जगह शिखर धवन और लोकेश राहुल ने ही ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। भारत को मुकाबले में 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली से ही सवाल किए।


IND vs ENG: पहला टी20 नहीं खेले रोहित शर्मा, सहवाग का टीवी बंद, लोगों ने विराट से पूछा- ऐसा क्यों कैप्टन?

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने पहले टी20 की पूर्व संध्या पर साफ तौर पर कहा था कि ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और लोकेश राहुल संभालेंगे लेकिन प्लेइंग-XI में रोहित को ही जगह नहीं मिली। टॉस के वक्त पता लगा कि रोहित ही बाहर हैं।



​विराट ने तो पहले राहुल और रोहित को बताया था ओपनर
​विराट ने तो पहले राहुल और रोहित को बताया था ओपनर

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने पहले टी20 की पूर्व संध्या पर साफ तौर पर कहा था कि ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और लोकेश राहुल संभालेंगे लेकिन प्लेइंग-XI में रोहित को ही जगह नहीं मिली। टॉस के वक्त पता लगा कि रोहित ही बाहर हैं। धवन 12 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए तो फैंस ने कप्तान कोहली से सोशल मीडिया पर सवाल ही पूछने शुरू कर दिए।



​इंग्लैंड ने जीता टी20, सीरीज में बनाई बढ़त
​इंग्लैंड ने जीता टी20, सीरीज में बनाई बढ़त

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और मेजबान टीम ने श्रेयस अय्यर (67) के अर्धशतक की मदद से सात विकेट पर 124 रन बनाए। इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.3 ओवर में 2 विकेट पर 130 रन बनाए और मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त भी ले ली।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Public come to see Rohit&#39;s batting me being Rohit&#39;s fan, if he doesn&#39;t play my TV will be off, I don&#39;t feel like watching the match - Sehwag<br /><br />Talk about the range <a href="https://twitter.com/ImRo45?ref_src=twsrc%5Etfw">@ImRo45</a><br />💥<a href="https://twitter.com/hashtag/RohithSharma?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#RohithSharma</a><a href="https://twitter.com/hashtag/INDvENG?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvENG</a> <a href="https://t.co/sJwKpDTkpQ">pic.twitter.com/sJwKpDTkpQ</a></p>&mdash; Rohit Stans Telugu (@Rohit_Stans) <a href="https://twitter.com/Rohit_Stans/status/1370419298649350147?ref_src=twsrc%5Etfw">March 12, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/ViratKohli?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#ViratKohli</a> should be resign from T20 captaincy , after this series. It will be the best decision from him before T20 WC.<a href="https://twitter.com/hashtag/RohithSharma?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#RohithSharma</a> is the best choice for T20 captaincy. Virat should be rested.<br />3rd class LUCK/Captaincy/and Performance from Kohli.<a href="https://twitter.com/hashtag/INDvENG?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvENG</a> <a href="https://t.co/RyD4nzJXPq">pic.twitter.com/RyD4nzJXPq</a></p>&mdash; Sunyy Khandaker (@Sunyy07) <a href="https://twitter.com/Sunyy07/status/1370451247715684353?ref_src=twsrc%5Etfw">March 12, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/INDvENG?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvENG</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/T20I?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#T20I</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/RohithSharma?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#RohithSharma</a><br />Rohit Sharma is the Wall of Indian Cricket team without Rohit, I can&#39;t imagine that the team is complete. Everyone must be understood the impact of Hitman 🙏❤️ <a href="https://t.co/kxlJwinB94">pic.twitter.com/kxlJwinB94</a></p>&mdash; Ashutosh Srivastava (@kingashu1008) <a href="https://twitter.com/kingashu1008/status/1370423247825637376?ref_src=twsrc%5Etfw">March 12, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/INDvEND?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvEND</a> <a href="https://twitter.com/BCCI?ref_src=twsrc%5Etfw">@BCCI</a><a href="https://twitter.com/hashtag/Rohit?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Rohit</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/RohithSharma?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#RohithSharma</a> <br />Kohali dropped Rohit. <br />And out on 0.<br />Team India be like as <a href="https://t.co/U8PVOM62UK">pic.twitter.com/U8PVOM62UK</a></p>&mdash; R O H I T (@iamrohitkumar45) <a href="https://twitter.com/iamrohitkumar45/status/1370422785525309440?ref_src=twsrc%5Etfw">March 12, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Kohli:This Series We Will Play With More Aggressive<br />His Aggressive :<a href="https://twitter.com/hashtag/INDvEND?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvEND</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Kohli?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Kohli</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/INDvsENG_2021?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvsENG_2021</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/RohithSharma?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#RohithSharma</a> <a href="https://t.co/TBpPEU29p7">pic.twitter.com/TBpPEU29p7</a></p>&mdash; Basava Maasti (@BasavaMaasti) <a href="https://twitter.com/BasavaMaasti/status/1370393056948617216?ref_src=twsrc%5Etfw">March 12, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Kohli did well in Test Cricket but his captaincy in T20 is out of my mind. Not so much time left for T20 World Cup and he is still struggling to build a stable playing 11.💯🏏<a href="https://twitter.com/hashtag/INDvENG?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvENG</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/RohithSharma?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#RohithSharma</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Ahmedabad?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Ahmedabad</a></p>&mdash; Krish Yadav (@krishyadav_) <a href="https://twitter.com/krishyadav_/status/1370427503244763137?ref_src=twsrc%5Etfw">March 12, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

भास्कर डेटा स्टोरी:सात साल में पहली बार गिरी IPL की ब्रांड वैल्यू, किस टीम को कितना हुआ नुकसान, जानें सब कुछ March 12, 2021 at 02:32PM

पंजाब किंग्स को मिला नया बॉलिंग कोच:ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेमियन राइट को मिली जिम्मेदारी; कुंबले, जाफर, रोड्स और फ्लावर के साथ काम करेंगे March 12, 2021 at 08:16PM

अहमदाबाद टी20 : मैदान पर भिड़े सुंदर और बेयरस्टो, अंपायर ने किया बीच-बचाव March 12, 2021 at 07:34PM

अहमदाबाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 (IND vs ENG T20 Series) में शुक्रवार को 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर (Washington Sundar) और जॉनी बेयरस्टो के बीच मैदान पर ही बहस देखने को मिली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और मेजबान टीम ने श्रेयस अय्यर (67) के अर्धशतक की मदद से सात विकेट पर 124 रन बनाए। इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.3 ओवर में 2 विकेट पर 130 रन बनाए और मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त भी ले ली। पढ़ें, सुंदर यूं तो मैदान पर काफी संयमित से नजर आते हैं लेकिन सीरीज के पहले टी20 में उनका अलग ही रूप देखने को मिला। सुंदर अपने ओवर में जब एक कैच पकड़ना चाह रहे थे तो बेयरस्टो बीच में आ गए। इस पर सुंदर खुद पर काबू नहीं रख पाए और वह गुस्से में चिल्ला पड़े। यह घटना मैच के 14वें ओवर में हुई, सुंदर ने डेविड मलान को गेंद फेंकी और मलान ने उसे फ्रंट फुट की तरफ खेला। नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े जॉनी बेयरस्टो रन लेने के लिए थोड़ा आगे आए और गेंद उनके पास ही आ रही थी। तभी सुंदर गेंद पकड़ने के लिए गए और बेयरस्टो पीछे की तरफ मुड़ने लगे। इस दौरान गेंद बेयरस्टो के हेलमेट पर लग गई और सुंदर कैच नहीं पकड़ पाए। इसके बाद सुंदर जोर से बेयरस्टो पर चिल्ला दिए और दोनों के बीच कुछ कहा सुनी भी हुई। मैदानी अंपायरों ने इस दौरान बीच-बचाव किया। इंग्लैंड ने पहले टी20 में जीत दर्ज कर 5 मैचों की मौजूदा सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टी20 सीरीज का दूसरा मैच 14 मार्च को खेला जाएगा, जब मेजबान टीम की नजरें सीरीज में वापसी करने पर होंगी।

अय्यर ने बताई 3 स्पिनर्स के साथ उतरने की रणनीति:कहा- वर्ल्ड कप से पहले 5 मैच की सीरीज ऐक्सपैरिमैंट के लिए सही, हम खुलकर खेलना नहीं छोड़ेंगे March 12, 2021 at 07:24PM

कोहली के जरिए ट्रैफिक अवेयरनेस:उत्तराखंड पुलिस ने कहा- हेलमेट के साथ होशोहवाश में गाड़ी चलाएं, वरना कोहली की तरह जीरो पर आउट हो सकते हैं March 12, 2021 at 06:31PM

टीम इंडिया पर तंज कसना पड़ा माइकल वॉन पर भारी, जाफर ने कर दी बोलती बंद March 12, 2021 at 06:49PM

अहमदाबादभारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 में शुक्रवार को 8 विकेट से करारी हार मिली। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान (Michael Vaughan) ने टीम इंडिया पर तंज कसा तो उन्हें पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने उन्हीं के अंदाज में रिप्लाई दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और मेजबान टीम ने श्रेयस अय्यर (67) के अर्धशतक की मदद से सात विकेट पर 124 रन बनाए। इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.3 ओवर में 2 विकेट पर 130 रन बनाए और मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त भी ले ली। पढ़ें, माइकल वॉन ने टीम इंडिया की तुलना आईपीएल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से की। उन्होंने लिखा कि टी20 फॉर्मेट में मुंबई इंडियंस की टीम मौजूदा भारतीय टीम से ज्यादा बेहतर है। फिर जाफर ने भी उन्हें ट्विटर पर ही जवाब दिया। वॉन ने लिखा, 'मुंबई इंडियंस टीम भारत की मौजूदा टी20 टीम से बेहतर है।' उन्होंने साथ ही मुंबई इंडियंस और बीसीसीआई को भी टैग किया। वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इसके रिप्लाई में लिखा कि सभी टीमें इतनी भाग्यशाली नहीं हैं कि वह 4 विदेशी खिलाड़ियों को मौका दे सकें माइकल। 43 वर्षीय जाफर का इशारा पहले टी20 में खेलने वाली इंग्लैंड टीम की तरफ था जिसमें कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो मूल रूप से इंग्लैंड के नहीं हैं। इंग्लैंड की टी20 टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन आयरलैंड से ताल्लुक रखते हैं जबकि आदिल राशिद पाकिस्तान से हैं। वहीं, बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड और पेसर जोफ्रा आर्चर मूल रूप से वेस्टइंडीज के हैं।

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को हारता देख जब फैंस ने लगा दी थी स्टेडियम में आग March 12, 2021 at 06:08PM

नई दिल्ली13 मार्च की तारीख क्रिकेट इतिहास में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच से जुड़ी है। ऐसा मैच जिसमें भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थीं लेकिन हार-जीत का फैसला स्कोरबोर्ड से नहीं बल्कि बवाल के बाद लेना पड़ा था। क्रिकेट इतिहास में साल 1996 का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल ऐसा ही मैच है जो स्कोरबोर्ड के अलावा किसी और वजह से चर्चा में रहा। कोलकाता में वनडे वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। वही वर्ल्ड कप जिसमें पहली बार श्रीलंका ने फाइनल में जगह बनाई थी। पढ़ें, ईडन गार्डन्स मैदान में श्रीलंकाई टीम ने 8 विकेट पर 251 रन बनाए। अरविंद डि सिल्वा (66) और रोशन महानमा (58) ने अर्धशतक जड़े। भारतीय मीडियम पेसर जवागल श्रीनाथ ने 34 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि दिग्गज सचिन तेंडुलकर ने 2 विकेट अपने नाम किए। अनिल कुंबले और वेंकटेश प्रसाद को 1-1 विकेट मिला। 252 रन के टारगेट का पीछा करते हुए सचिन ने 65 रन की शानदार पारी खेली। संजय मांजरेकर (25) और विनोद कांबली (10*) ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सके। भारत के 8 विकेट मात्र 120 रन तक गिर गए, आखिर में जब मैच श्रीलंका के पक्ष में जाने लगा तो भारतीय फैंस ने बवाल शुरु कर दिया। पढ़ें, मैदान में बोतलें फेंकी गईं, इतना ही नहीं कुर्सियों तक को आग के हवाले कर दिया। भारत की पारी के तब 34.1 ओवर ही हुए थे और 2 विकेट शेष थे लेकिन दर्शकों के बवाल के कारण मैच को बीच में रोकना पड़ा। दर्शकों को जब लगा कि अब भारत का यह मैच जीत पाना मुश्किल है तो ने स्टेडियम में बवाल मच गया। स्टेडियम में गुस्साई भीड़ ने कई सीटों को आग लगा दी। मैच को तुरंत ही रोकना पड़ा और मैच रेफरी क्लाइव लॉयड ने श्रीलंका को विजेता घोषित कर दिया।

ISL 2021 : फिर चैंपियन बनना चाहे मोहन बागान, पहले खिताब पर मुंबई की नजर March 12, 2021 at 06:27PM

मडगांव (आईएसएल) के पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाली मुंबई सिटी एफसी (Mumbai City FC) और एटीके मोहन बागान (ATK Mohun Bagan) की टीमें शनिवार को खिताबी मुकाबले के फाइनल में जब उतरेंगी, उनकी नजरें ट्रोफी उठाने पर होंगी। गत चैंपियन एटीके की टीम तीन बार इस खिताब को जीत चुकी है जबकि मुंबई सिटी एफसी के पास पहली बार चैंपियन बनने का मौका होगा। पूरे सीजन में दोनों टीमों ने 12 मैचों में जीत दर्ज की जबकि उन्हें एक समान चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। लीग मुकाबलों में मुंबई की टीम दोनों मैचों में एटीकेएमबी पर भरी पड़ी है। मुंबई ने इसके साथ ही लीग तालिका में शीर्ष पर रहने के कारण एशियाई चैंपियंस लीग का स्थान भी हासिल कर लिया है। पढ़ें, कोच सर्गियो लोबेरा की देखरेख में पहली बार फाइनल में पहुंची मुंबई की टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ लग रहा है लेकिन फाइनल में उनका सामना एंटोनियो हबास की टीम एटीकेएमबी से है। एटीकेएमबी आईएसएल की सबसे सफल टीम है तो वही हबास इस टूर्नमेंट के सबसे सफल कोच हैं। लोबेरा ने कहा, ‘वे (एटीके मोहन बागान) बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ काफी अच्छी टीम है और लय में है। हमारे लिये यह जरूरी है कि हम खुद पर ध्यान दे और अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करें। हमने कोई स्पेशन प्लान नहीं बनाया है, विरोधी खिलाड़ियों की छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान दे रहे हैं। हमें अपने खेलने के तरीके में शत-प्रतिशत देना होगा।’ लीग में दो बार सफलता का स्वाद चख चुके हबास ने कहा कि उनकी टीम एक और जीत के लिए तैयार है। उन्होंने हालांकि मुंबई से मिली पिछली हार को ज्यादा तव्वजो नहीं दी। उन्होंने कहा, ‘हमें मैच का विश्लेषण कर उस पर नियंत्रण बनाना होगा। विरोधी टीम भी खेल रही होगी, हो सकता है, हमें कड़ी चुनौती का सामना करना पड़े।’ मैदान पर एटीकेएमबी के रॉय कृष्णा और मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले स्पेन के इगोर एंगुलो के बीच भी कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। दोनों खिलाड़ी गोल्डन बूट की दौड़ में 14-14 गोलों के साथ शीर्ष पर है। फिजी के रॉय कृष्णा ने हालांकि मैदान पर अधिक समय बिताया है। गोल्डन ग्लव पुरस्कार की दौड़ में मुंबई के अमरिंदर सिंह और एटीकेएमबी के अरिंदम भट्टाचार्या है। दोनों ने 10 मैचों में अपनी-अपनी टीम के खिलाफ कोई गोल नहीं होने दिये। इस मामले में हालांकि कम गोल के कारण अरिंदम का दावा ज्यादा मजबूत है।

ब्लॉगः ओलिंपिक साल में भारतीय हॉकी को फैंस के सपोर्ट की जरूरत March 12, 2021 at 06:35PM

देशवासी क्रिकेट को दीवानगी की हद तक प्यार करते हैं तो हॉकी को भी दिलो-जान से चाहते रहे हैं। लेकिन इधर कुछ समय से हॉकी के प्रति देशवासियों के लगाव में कमी देखने को मिल रही है। यह कोई सामान्य बात नहीं है कि जिस देश में हॉकी टीम के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन से खुशी या मायूसी का माहौल बनता रहा हो, वहां टीम यूरोप का सफल दौरा करके लौट आई और देशवासियों की ओर से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। वह भी तब, जब कोरोना के कारण टीम एक साल के अंतराल के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही थी।

IND vs ENG: अहमदाबाद में मिली हार तो विराट कोहली ने पिच पर फोड़ा ठीकरा March 12, 2021 at 04:53PM

अहमदाबादभारतीय टीम को सीरीज के पहले टी20 में इंग्लैंड के हाथों शुक्रवार को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 8 विकेट से मिली हार के बाद टीम इंडिया के कैप्टन (Virat Kohli) ने माना कि पहले टी20 में इस पिच पर परिस्थितियों से कैसे निपटना है, इस बारे में उन्हें कुछ समझ नहीं आया था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और मेजबान टीम ने श्रेयस अय्यर (67) के अर्धशतक की मदद से सात विकेट पर 124 रन बनाए। इंग्लैंड ने आराम से लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.3 ओवर में 2 विकेट पर 130 रन बनाए और मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त भी ले ली। विराट कोहली, लोकेश राहुल और ओपनर शिखर धवन खराब शॉट खेलने के कारण सस्ते में पविलियन लौटे, जिसके बारे में भारतीय कप्तान ने चिंता जताई। मैच के बाद कोहली ने कहा, 'हमें इस पिच पर क्या करना है, इसके बारे में हमें कुछ पता नहीं था। हम अपने शॉट्स ही सही से नहीं खेल पाए और भी बहुत कुछ है, जिसका समाधान हमें निकालना चाहिए।' भारतीय कप्तान ने आगे कहा, 'अपनी गलतियों को स्वीकार करें और पूरे जोश के साथ वापसी करें। जिस तरह के शॉट आप लगाना चाहते हैं, उन पर ही फोकस करें। इस तरह की विकेट आपको उन शॉट्स को हिट करने की अनुमति नहीं देता, जो हम चाहते थे।' श्रेयस अय्यर ने 67 रन की शानदार पारी खेली जिस पर विराट ने खुशी जताई। अय्यर ने 48 गेंदों का सामना किया और 8 चौके, 1 छक्का जड़ा। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 21 और हार्दिक पंड्या ने 19 रन का योगदान दिया। धवन (4), राहुल (1) और विराट (0) उम्मीद पर खरे नहीं उतरे। विराट ने कहा, 'श्रेयस ने दिखाया कि विकेट का इस्तेमाल कैसे करते हैं और बाउंसी पिच पर कैसे शॉट खेले जाते हैं। हमने कुछ चीजों को आजमाना चाहा, लेकिन परिस्थितियों को स्वीकार करना होगा।' देखें, उन्होंने आगे कहा, 'अगर पिच आपको अनुमति देती है, तो ही आप आक्रामक होकर खेल सकते हैं। हमने पर्याप्त समय नहीं लिया और श्रेयस ने इसका इस्तेमाल किया लेकिन हमने 150-160 तक पहुंचने से पहले ही काफी विकेट खो दिए।' यह पूछे जाने पर कि क्या टेस्ट से सबसे छोटे फॉर्मेट में स्विच करना भारत के संघर्ष का एक कारण था, कोहली ने इस पर असहमति जताई। उन्होंने कहा, 'यह एक कारण नहीं होना चाहिए, वाइट-बॉल क्रिकेट खेलने में गर्व करना चाहिए और हमने पिछली कुछ टी20 सीरीज जीती हैं। वर्ल्ड कप से पहले इन 5 मैचों में और कुछ चीजें करने की कोशिश करनी होगी, इंग्लैंड के खिलाफ कुछ भी हल्का नहीं ले सकते।'

हार के बाद कोहली का रिएक्शन:विराट बोले- पिच को समझने में भूल हुई, बल्लेबाजों को श्रेयस से काफी कुछ सीखने की जरूरत March 12, 2021 at 04:37PM

आईएसएल में खराब प्रदर्शन के बाद बेंगलुरु ने नए कोच के साथ शुरू की AFC कप की तैयारी March 12, 2021 at 04:14PM

बेंगलुरुइंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में खराब सत्र के बाद बेंगलुरु एफसी ने नए कोच मार्को पेजाइउली (Marco Pezzaiuoli) की देख-रेख में शुक्रवार को यहां एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) कप के अपने अभियान के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। टीम के खिलाड़ियों ने आईएसएल का अभियान खत्म होने के बाद थोड़ा आराम किया और अब ट्रेनिंग कैंप में लौट आए हैं। पेजाइउली ने कहा, ‘यह टीम के साथ मेरा पहला अभ्यास सत्र है। यह अच्छा था। यह अभ्यास की एक अलग शैली है और मुझे लगा कि टीम इसका लुत्फ उठाएगी और उन्होंने ऐसा किया। पहले क्षण से उन्होंने अपना सौ प्रतिशत दिया और यही मुझे उनसे उम्मीद है।’ इस सत्र में 22 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जबकि कप्तान सुनील छेत्री कोविड-19 की चपेट में आने के कारण इससे दूर रहे। टीम को एएफसी कप के शुरुआती चरण का अपना पहला मुकाबला 14 अप्रैल को गोवा में खेलना है।

विराट सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान:सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा; टीम इंडिया ने टी-20 में दूसरी सबसे बड़ी हार की बराबरी की March 12, 2021 at 02:32PM

रोहित शर्मा ने गेंदबाजों की जमकर की धुनाई, शेयर किया वीडियो March 12, 2021 at 12:47AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन को तैयार हैं। मेजबान भारत और इंग्लैंड () के बीच सीरीज का पहला मैच शुक्रवार यानी आज शाम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। इस मैच से पूर्व रोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बेहतरीन लय में दिखा रहे हैं। रोहित लंबे-लंबे चौके और छक्के जड़ते दिख रहे हैं। इस वीडियो को रोहित ने एक घंटे पहले अपलोड किया है जिसे 4 लाख 40 हजार से अधिक लोग लाइक्स कर चुके हैं। केएल राहुल के साथ ओपनिंग करेंगे रोहित शर्मा रोहित इस मैच में केएल राहुल के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित और राहुल के ओपनिंग करने की बात कही थी। गप्टिल के रेकॉर्ड पर होगी रोहित की नजर इस टी20 सीरीज में रोहित की नजर न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनर मार्टिन गप्टिल (Martin Guptil) के सर्वाधिक छक्कों के रेकॉर्ड पर होगी जिन्होंने टी20 में अब तक 139 छक्के लगाए हैं। रोहित के नाम 127 छक्के हैं। टी20 इंटरनैशनल में सबसे अधिक छक्के जड़ने के मामले में गप्टिल के बाद रोहित दूसरे नंबर पर हैं। 14 बार टी20 में भिड़ चुकी हैं भारत और इंग्लैंड की टीमें टी20 से पहले भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें मेजबान टीम इंडिया ने 3-1 से जीत दर्ज की थी। क्रिकेट के सबसे छोटबे फॉर्मेट यानी टी20 में दोनों टीमें अब तक 14 बार भिड़ चुकी हैं जिसमें दोनों को सात-सात मैचों में जीत और हार मिली है।

भारत vs इंग्लैंड टी-20 सीरीज पर कोरोना का साया:नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सिर्फ 50% दर्शकों को मिलेगी एंट्री, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर लिया गया फैसला March 11, 2021 at 11:59PM

मुगुरुजा दुबई ओपन के सेमीफाइनल में, अब एलिस मर्टेन्स से होगी भिड़ंत March 11, 2021 at 11:14PM

दुबईगादुनिया की पूर्व नंबर-1 (Garbine Muguruza) ने आर्यना सबालेंका को हराकर दुबई ओपन टेनिस टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। स्पेन की स्टार मुगुरुजा पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट में भी सर्विस गंवा बैठी थीं लेकिन आखिर में वह 3-6, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज करने में सफल रहीं। 27 साल की मुगुरुजा ने पिछले सप्ताह कतर ओपन में भी सबालेंका को हराया था जहां उन्हें फाइनल में पेत्रा क्वितोवा से हार का सामना करना पड़ा था। मुगुरुजा सेमीफाइनल में एलिस मर्टेन्स से भिड़ेंगी। पढ़ें, बेल्जियम की खिलाड़ी मर्टेन्स ने तीन मैच पॉइंट बचाकर जेसिका पेगुला को 5-7, 7-5, 6-0 से पराजित किया। पेगुला दूसरे सेट में 5-3 पर सर्विस कर रही थी जबकि अगले गेम में मर्टेन्स की सर्विस पर भी उनके पास मैच पॉइंट था। मर्टेन्स ने आखिरी 11 गेम जीते। जिल टीचमैन ने अमेरिका की कोको गॉ को 6-3, 6-3 से हराया। सेमीफाइनल में उनका मुकबाला युगल विशेषज्ञ बारबोरा क्रेजिसीकोवा से होगा। क्रेजिसीकोवा ने अनस्तेसिया पोतापोवा को 6-0, 6-2 से शिकस्त दी।

भारत फीफा वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स के बाकी मैच कतर में खेलेगा March 11, 2021 at 10:36PM

नई दिल्ली भारत फीफा विश्व कप क्वॉलिफायर्स के बाकी बचे तीनों मैच कतर में खेलेगा। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने कोरोना वायरस से जुड़ी यात्राओं और क्वॉरनटीन नियमों के कारण मैचों को केंद्रीकृत केंद्रों पर आयोजित करने का फैसला किया है। मूल कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम को कतर और अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी सरजमीं पर जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उसके देश में मैच खेलना था लेकिन वैश्विक महामारी के कारण कार्यक्रम में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा। एएफसी ने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘फीफा विश्व कप 2022 का मेजबान कतर ग्रुप ई की टीमों ओमान, अफगानिस्तान, भारत और बांग्लादेश के मैचों की जबकि जापान ग्रुप एफ की टीमों किर्गीज गणराज्य, ताजिकिस्तान, म्यांमा और मंगोलिया की मेजबानी करेगा।’ भारत अभी ग्रुप ई में चौथे स्थान पर है। उसके पांच मैचों में तीन अंक हैं। कतर 13 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि ओमान उससे एक अंक पीछे दूसरे स्थान पर है। महामारी के कारण नवंबर 2019 से दूसरे दौर के क्वॉलिफिकेशन मैचों का आयोजन नहीं किया जा सका है।

मिलान ने मैनचेस्टर यूनाइटेड से ड्रॉ खेला, आर्सनल जीता March 11, 2021 at 06:47PM

बर्लिन एसी मिलान के डिफेंडर साइमन जार ने इंजरी टाइम में गोल दागा जिससे उनकी टीम मैनचेस्टर यूनाइटेडको टूर्नामेंट के अंतिम 16 के पहले चरण में 1-1 से बराबरी पर रोकने में सफल रही। मिलान को 92वें मिनट में कार्नर मिला जिस पर यूनाइटेडका रक्षण अच्छा नहीं था जिसका फायदा उठाकर साइमन ने गोल दाग दिया। इससे पहले 18 वर्षीय अमाद डियालो ने सब्सिट्यूट खिलाड़ी के रूप में उतरने के पांच मिनट बाद ही यूरोपीय लीग में अपना पहला गोल करके यूनाइटेडको बढ़त दिलाई थी। इस बीच रोमा, टोटेनहैम और आर्सनल ने आसान जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये। टोटेनहैम ने हैरी केन के दो गोल की मदद से दिनामो जगरेब पर 2-0 से जीत दर्ज की। आर्सनल ने यूनान में ओलंपियाकोस को आसानी से 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को मजबूत किया। आर्सनल की तरफ से मार्टिन ओडेगार्ड, मोहम्मद इलनेनी और गैब्रियल ने गोल किये जबकि पराजित टीम की तरफ से एकमात्र गोल यूसुफ अल अरबी ने किया। अन्य मैचों में स्पेनिश टीम विल्लारीयाल ने डायनमो कीव को 2-0 से और इटली की टीम रोमा ने शख्तार डोनेस्क को 3-0 से हराया।

मिताली ने पूरे किए 10 हजार रन, सचिन ने कहा मुबारक हो, यूं आगे बढ़ती रहो March 11, 2021 at 10:39PM

भारत की दिग्गज महिला क्रिकेट मिताली राज ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। 38 वर्षीय मिताली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। मिताली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में यह मुकाम हासिल किया।

मिताली राज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने जैसे ही 35 रन पूरे किए वह 10 हजारी बन गईं।


मिताली ने पूरे किए 10 हजार रन, सचिन ने कहा मुबारक हो, यूं आगे बढ़ती रहो

भारत की दिग्गज महिला क्रिकेट मिताली राज ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। 38 वर्षीय मिताली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। मिताली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में यह मुकाम हासिल किया।



सूर्य आज करेंगे डेब्यू? ट्विटर पर बदली तस्वीर, पोस्ट शेयर कर खुद किया कन्फर्म March 11, 2021 at 10:50PM

नई दिल्ली मुंबई के क्रिकेटर (Suryakumar Yadav) का लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सपना पूरा हो सकता है। 30 साल के सूर्यकुमार आज यानी शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी20 में इंटरनैशनल डेब्यू कर सकते हैं। टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) ने हालांकि टीम कॉम्बिनेशन को लेकर कुछ भी नहीं कहा है लेकिन मुंबई के इस क्रिकेटर ने खुद ही कन्फर्म कर दिया है। उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बॉलिवुड ऐक्टर और फिटनेस आइकन साहिल खान का एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि सूर्यकुमार यादव इंटरनैशनल डेब्यू करने जा रहे हैं। सूर्यकुमार ने भी अपने ट्विटर की प्रोफाइल फोटो को बदल दिया है। नई तस्वीर में वह टीम इंडिया की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। IPL में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले सूर्यकुमार ने अब तक 77 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें 14 शतकों और 26 अर्धशतकों की मदद से कुल 5326 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक के करियर में 70 टी20 मैचों में कुल 3567 रन बनाए जिसमें 19 फिफ्टी शामिल हैं। देखें, भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 इंटरनैशनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। टेस्ट सीरीज जीतने के बाद मेजबान भारतीय टीम का मकसद टी20 में भी विजयी आगाज करने का होगा।

जेसन होल्डर को कप्तानी से हटाया गया:क्रेग ब्रेथवेट वेस्टइंडीज के नए टेस्ट कप्तान बने; इनकी कप्तानी में टीम ने बांग्लादेश को उसके घर में 2-0 से हराया था March 11, 2021 at 10:05PM

आईपीएल ने बनाया इंग्लैंड को लिमिटेड ओवर में नंबर वन: एश्ले जाइल्स March 11, 2021 at 08:46PM

लंदन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स (Ashley Giles) ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) उनके लिए लाभकारी रहा है और उन्हें लगता है कि इस टी20 टूर्नामेंट में इंग्लिश क्रिकेटरों की मौजूदगी से राष्ट्रीय टीम को सीमित ओवरों के प्रारूपों में नंबर एक स्थान हासिल करने में मदद मिली। इससे पहले इस सप्ताह के शुरू में इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा था कि ईसीबी (ECB) ने उनसे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए कभी इस लोकप्रिय टी20 प्रतियोगिता से हटने को नहीं कहा। जाइल्स (Giles) ने स्काई स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा, ‘खिलाड़ियों के साथ बातचीत में मैंने उन्हें अपने कार्यक्रम पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। मैंने उन्हें निर्देश नहीं दिये।’ उन्होंने कहा, ‘हम किसी भी तरह का दबाव नहीं बना रहे हैं। आईपीएल को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट से हमें बहुत लाभ हुआ है। मुझे लगता है कि हमारी इस टीम से 12 से 16 खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिये जा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वर्षों पहले हमारे लिए खिलाड़ियों को आईपीएल का अनुभव दिलाना मुश्किल था। अब हमारे खिलाड़ियों की वहां काफी मांग है और संभवत: यह बड़ा कारण है कि हम सीमित ओवरों की क्रिकेट के दोनों प्रारूपों में विश्व में नंबर एक हैं।’ इंग्लैंड के 12 खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे और इनमें से कुछ का करार करोड़ों में है। इनमें से बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स से, मोईन अली और सैम कुरेन चेन्नई सुपरकिंग्स से, टॉम कुरेन दिल्ली कैपिटल्स से और डाविड मलान पंजाब किंग्स की तरफ से खेलेंगे। आईपीएल नौ अप्रैल से शुरू होकर 30 मई को समाप्त होगा जबकि इंग्लैंड का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच दो जून से शुरू होगा। जाइल्स ने कहा, ‘हम खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजने के लिये तैयार हैं। इन दो टेस्ट मैचों का कार्यक्रम बाद में तैयार किया गया। वह मूल कार्यक्रम का हिस्सा नहीं थे।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी खिलाड़ियों और आईपीएल के साथ सहमति है कि खिलाड़ी टूर्नामेंट के शुरू से ही उपलब्ध रहेंगे और अगर उनकी टीम अंतिम चरण में पहुंचती हैं तो भी वे अपनी टीमों के साथ बने रहेंगे। ’

बिशन सिंह बेदी की हालत में सुधार, अस्पताल में तीन सप्ताह बिताने के बाद घर लौटे March 11, 2021 at 09:33PM

नई दिल्लीअपने जमाने के दिग्गज स्पिनर (Bishan Singh Bedi) को बाइपास सर्जरी कराने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वह इस सर्जरी के कारण दिल्ली के एक अस्पताल में लगभग तीन सप्ताह भर्ती रहे थे। 74 साल के इस पूर्व भारतीय कप्तान की हृदय संबंधी परेशानियों के कारण पिछले महीने सर गंगाराम अस्पताल में बाइपास सर्जरी की गई थी। इसके बाद उनके मस्तिष्क में जमे रक्त के थक्कों के लिए भी ऑपरेशन किया गया था। पढ़ें, बेदी के एक करीबी मित्र ने बताया कि वह जल्दी रिकवर हो रहे हैं और उन्हें गुरुवार की शाम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने कहा, ‘डॉक्टरों को लगा कि अब वह घर जा सकते हैं और इसलिए उन्हें गुरुवार को छुट्टी दे दी गई। उन्हें पूरी तरह आराम की सलाह दी गई है। बाएं हाथ के दिग्गज स्पिनरों में शामिल बेदी ने भारत की तरफ से 67 टेस्ट मैचों में 266 और 10 वनडे में सात विकेट लिए थे। उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी भी संभाली।

WI vs SL: वेस्टइंडीज टीम में बदलाव, होल्डर की जगह क्रेग ब्रैथवेट बने टेस्ट कप्तान March 11, 2021 at 09:28PM

किंग्सटन (जमैका)सलामी बल्लेबाज (Kraigg Brathwaite) को ऑलराउंडर जेसन होल्डर की जगह वेस्टइंडीज का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। 28 वर्षीय ब्रैथवेट ने हाल ही में होल्डर की गैर मौजूदगी में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में वेस्टइंडीज का नेतृत्व किया था। इस दो मैचों की सीरीज में विंडीज को 2-0 से जीत मिली थी। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने गुरुवार को अपने बयान में कहा, 'क्रिकेट वेस्टइंडीज ने घोषणा की है कि क्रेग ब्रैथवेट, जेसन होल्डर की जगह वेस्टइंडीज टेस्ट कप्तान बनेंगे। ब्रैथवेट, जिन्होंने पहले होल्डर की अनुपस्थिति में सात मैचों में टीम का नेतृत्व किया है, जिसमें हाल ही में बांग्लादेश के साथ हुए दो मैचों की सीरीज भी शामिल है, जिसमें टीम को 2-0 से जीत मिली है। वह वेस्टइंडीज के 37 वें टेस्ट कप्तान बने।’ पढ़ें, ब्रैथवेट ने कहा, 'वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी दिया जाना बहुत बड़ा सम्मान है। मुझे बेहद गर्व और खुशी महसूस हो रही है कि बोर्ड और चयनकर्ताओं ने मुझे टीम का नेतृत्व करने का अवसर और जिम्मेदारी दी है। हाल ही में बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज जीत मिली थी, जो एक शानदार उपलब्धि और मैं श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज का इंतजार कर रहा हूं और उत्साहित हूं।’ होल्डर, जो टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 ऑलराउंडर हैं, ने 2015 और 2021 के बीच 37 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। इसमें 11 जीत, पांच ड्रॉ और 21 हार शामिल है। टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज का अगला पड़ाव 21 मार्च से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज है।