Saturday, January 9, 2021

भारतीय खिलाड़ियों ने दर्शकों के खराब बर्ताव की शिकायत की, सीए ने माफी मांगी January 09, 2021 at 07:55PM

सिडनी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को कुछ मिनट के लिए खेल रुका जब मेहमान टीम के खिलाड़ियों ने यहां सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर दर्शकों द्वारा अपशब्दों की शिकायत की। मेजबान बोर्ड (सीए) ने इसके बाद माफी मांगी और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया। इससे पहले कल भी एससीजी पर नशे में धुत्त एक दर्शक ने कथित तौर पर भारतीय खिलाड़ियों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर नस्ली टिप्पणी की थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से इसकी शिकायत की है। सीए के इंटिग्रिटी एवं सुरक्षा प्रमुख सीन केरोल ने कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हर तरह के भेदभावपूर्ण व्यवहार की कड़ी निंदा करता है।’ उन्होंने कहा, ‘सीरीज का मेजबान होने के नाते हम भारतीय क्रिकेट टीम में अपने मित्रों से माफी मांगते हैं और उन्हें आश्वासन देते हैं कि हम इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे।’ रविवार को चौथे दिन के दूसरे सत्र के दौरान भारतीय खिलाड़ी मैदान के बीच जमा हो गए जब स्क्वायर लेग बाउंड्री पर खड़े सिराज ने अपशब्द कहे जाने की शिकायत की। इससे पहले सिराज के ओवर में कैमरन ग्रीन ने लगातार दो छक्के जड़े थे। इसके बाद सुरक्षाकर्मी दर्शक दीर्घा में गए और अपशब्द कहने वाले व्यक्ति को ढूंढने लगे और फिर दर्शकों के एक समूह को स्टैंड से जाने को कहा गया। केरोल ने कहा, ‘अगर आप नस्ली अपशब्द का इस्तेमाल करते हो तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में आपका स्वागत नहीं है। सीए को शनिवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर की गई शिकायत के मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की जांच के नतीजे का इंतजार है।’’ उन्होंने कहा, ‘जिम्मेदार लोगों की पहचान होने के बाद सीए अपनी उत्पीड़न रोधी संहिता के तहत कड़े कदम उठाएगा जिसमें लंबे प्रतिबंध और न्यू साउथ वेल्स पुलिस के पास मामला भेजना भी शामिल है।’ अंपायरों को भी इस दौरान खिलाड़ियों से बात करते देखा गया। खिलाड़ियों की तरफ हालांकि कोई चीज नहीं फेंकी गई। न्यू साउथ वेल्स स्थल की मुख्य कार्यकारी केरी माथेर ने कहा कि जिम्मेदार लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच जा रही है। उन्होंने कहा, ‘हम इसे बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। अगर इससे जुड़े लोगों की पहचान होती है तो उन्हें हमारे कानून के तहत सिडनी क्रिकेट ग्रांउड और न्यू साउथ वेल्स के अंतर्गत आने वाले सभी स्थलों से प्रतिबंधित किया जाएगा।’ भारतीय अपने खिलाड़ियों के साथ हुई इस घटना से नाराज थे और दर्शकों को स्टैंड से बाहर किए जाने के बाद मामला शांत हुआ। पता चला है कि भारतीय टीम के साथ पहली बार दौरे पर आए सिराज अपने कप्तान अजिंक्य रहाणे और मैदानी अंपायरों के पास पहुंचे और अपने साथ जो हुआ उसकी शिकायत की। शनिवार को भी इसी स्थान पर क्षेत्ररक्षण करते हुए सिराज को अपशब्दों का सामना करना पड़ा था। रहाणे को इसके बाद सिराज के कंधे पर हाथ रखकर स्टैंड पर एक समूह की ओर इशारा करते देखा गया जबकि इस दौरान वह अंपायरों से बात कर रहे थे और सुरक्षाकर्मी भी इस दौरान अपने काम में लग गए। मैच के तीसरे दिन नशे में धुत्त एक दर्शक ने कथित तौर पर सिराज को ‘बंदर’ कहा था जिससे 2007-2008 सीरीज के कुख्यात ‘मंकीगेट’ प्रकरण की यादें ताजा हो गई थी। मंकीगेट प्रकरण भी सिडनी टेस्ट के दौरान हुआ था जब एंड्रयू साइमंड्स ने दावा किया था कि हरभजन सिंह ने कई बार उनके प्रति नस्ली टिप्पणी की। भारतीय आफ स्पिनर को हालांकि सुनवाई के दौरान इस मामले में पाक साफ करार दिया गया।

बुमराह ने लगाया पूरा दम, जब नहीं मिला किस्मत का साथ तो खुद ही गिरा दीं बेल्स January 09, 2021 at 07:46PM

सिडनी जसप्रीत बुमराह () भारतीय टीम के सबसे धाकड़ गेंदबाज। तेज रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ उनकी सबसे बड़ी ताकत। अपनी इन्हीं खूबियों से वह दुनियाभर के बल्लेबाजों (Bumrah Bowling) को परेशान करते हैं। ऑस्ट्रेलिया में वह कंगारू टीम को खूब तंग कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में भी उन्होंने ऐसा ही किया लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। मैच में उन्हें अपनी फील्डर्स का साथ नहीं मिला। भारतीय फील्डर्स ने उनकी गेंदबाजी पर कई मौके गंवाए। दो कैच तो आसान कहे जा सकते हैं। बुमराह को कैमरन ग्रीन (Cameroon Green) के रूप में एकमात्र विकेट मिला जब ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने विकेट के पीछे कैच लपका। जसप्रीत बुमराह (Bumrah) को दिन की दूसरी ही गेंद पर कामयाबी मिल सकती थी। मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को बुमराह ने अपने जाल में फंसा लिया था। हालांकि बैकवर्ड स्क्वेअर लेग पर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने एक आसान सा कैच टपका दिया। जसप्रीत बुमराह का रिऐक्शन यह बता रहा था कि वह इस फील्डिंग से खुश नहीं हैं। उन्होंने निराशा में हाथों से अपना चेहरा ढंक लिया। इतना ही नहीं। इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी स्लिप में एक आसान सा कैच छोड़ दिया। रोहित (Rohit) ने बुमराह (Bumrah) की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) को मौका दिया। इसके बाद गेंदबाजी मार्क पर जाते समय बुमराह काफी दुखी नजर आए। उन्होंने कुछ ऐसा किया जो उनके स्वभाव के विपरीत नजर आता है। बुमराह अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते है लेकिन इस बार कुछ अलग नजर आया। उन्होंने अपनी निराशा बेल्स पर निकाली। इसके बाद अंपायर पॉल राइफल ने मजेदार रिऐक्शन दिया। वह कमर पर हाथ रखकर गेंदबाज को हैरानी से देखने लगे। भारतीय फील्डिंग खराब इस मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग बहुत अच्छी नहीं रही है। भारतीय फील्डर्स ने सिडनी टेस्ट में चार कैच टपकाए। पहली पारी में ऋषभ पंत ने विल पुकोवस्की के दो कैच छोड़े थे। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज की गेंदों पर पुकोवस्की को मौका दिया था। वहीं ऐडिलेड में भी भारत ने चार कैच टपकाए थे।

लगातार दूसरे दिन सिराज पर नस्लीय टिप्पणी, पुलिस ने 6 से ज्यादा दर्शकों को स्टेडियम से बाहर किया January 09, 2021 at 07:03PM

सिडनी टेस्ट में लगातार दूसरे दिन मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की ओर से नस्लीय टिप्पणी की शिकायत की। सिराज ने कप्तान अजिंक्य रहाणे और बाकी प्लेयर्स के साथ मिलकर फील्ड अंपायर पॉल राफेल से इसकी शिकायत भी की। इसके बाद अंपायर ने मैच रेफरी और टीवी अंपायर से बातचीत कर पुलिस को बुलाया।

इस दौरान कुछ मिनट के लिए खेल को रोक भी दिया गया था। पुलिस ने 6 से ज्यादा दर्शकों को स्टेडियम से बाहर किया। इसके बाद मैच को दोबारा चालू किया जा सका।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 86वें ओवर की घटना
ये घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 86वें ओवर की है। सिराज बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। इसके बाद दर्शकों की ओर से टिप्पणी किए जाने के बाद उन्होंने अंपायर से इसकी शिकायत की। अंपायर ने पुलिस को बुलाया और बाउंड्री रोप के पास के स्टैंड में शिनाख्त की। इसके बाद कुछ लोगों को स्टेडियम से बाहर भी किया गया।

CA ने कहा- एक्शन लिया जाएगा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने कहा है कि नस्लीय टिप्पणी को लेकर हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। हम इस प्रकार की घटना को बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे और मामले पर एक्शन जरूर लिया जाएगा।

तीसरे दिन शनिवार को BCCI ने की थी शिकायत
इससे पहले मैच के तीसरे दिन शनिवार को टीम इंडिया के दो प्लेयर्स पर नस्लीय टिप्पणी का मामला सामने आया था। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक दर्शक ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के खिलाफ अभद्र और नस्लीय कमेंट्स किए। BCCI ने इसकी शिकायत मैच रेफरी डेविड बून से की थी।

सिराज को मंकी यानी बंदर कहा गया
BCCI सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि सिराज जब बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे, तब उन्हें एक दर्शक ने मंकी यानी बंदर कहा। यह दर्शक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के स्टैंड्स में पूरे वक्त मौजूद था। इस सूत्र ने कहा- हमने इस बारे में ICC के मैच रेफरी डेविड बून के पास शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी दर्शक नशे में था। डेविड बून ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व ओपनर रह चुके हैं।

हालांकि, बुमराह पर किस तरह की नस्लीय टिप्पणी की गई, इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। जानकारी के मुताबिक, सिराज और बुमराह के साथ हुई घटना के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और दूसरे सीनियर प्लेयर्स ने मीटिंग भी की। इस दौरान सिक्योरिटी ऑफिसर्स और अंपायर्स भी मौजूद थे।

वॉर्न-हसी ने कहा-ऐसे दर्शकों पर लाइफटाइम बैन लगे
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न और माइक हसी ने सिराज वाली घटना पर बयान देते हुए कहा कि ऐसे दर्शकों पर लाइफटाइम बैन लगा देना चाहिए। कमेंटेटर मार्क हावर्ड ने भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से ऐसी घटनाओं पर सख्त एक्शन लेने की मांग की।

13 साल पुरानी कहानी
2007-08 में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हरभजन सिंह और एंड्र्यू सायमंड्स की झड़प हो गई थी। तब भी मैदान सिडनी का ही था। साइमंड्स का आरोप था कि भज्जी ने उन्हें मंकी कहा। इस घटना को ‘मंकीगेट’ कहा जाता है। सिडनी टेस्ट में सायमंड्स बैटिंग कर रहे थे। हरभजन सिंह से उनकी नोंक-झोंक चल रही थी। इस दौरान दोनों के बीच जुबानी जंग भी हुई। बाद में सायमंड्स ने आरोप लगाया कि भज्जी ने उन्हें मंकी कहा।

ICC के नियमों के मुताबिक, यह नस्लीय टिप्पणी थी। तब पूरी सीरीज ही खतरे में पड़ गई थी। मैच रेफरी के सामने सुनवाई हुई। हरभजन को क्लीन चिट मिल गई। इसके बावजूद यह मामला आज भी कभी-कभार उठाया ही जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस स्टैंड में बैठे 6 से ज्यादा दर्शकों को स्टेडियम से बाहर किया गया।

सिडनी में सिराज पर नस्लीय टिप्पणी, उत्पाती दर्शकों को पुलिस ने स्टेडियम से भेजा बाहर January 09, 2021 at 06:12PM

सिडनी भारतीय तेज गेंदबाज पर ऑस्ट्रेलिया में दर्शकों द्वारा नस्लीय टिप्णणी करने के बाद रविवार को छह दर्शकों को मैदान से बाहर निकाल दिया गया। भारतीय टीम प्रबंधन की ओर से शनिवार को मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। रविवार को एक बार भी ऐसी घटना देखी गई जिसके बाद पुलिसकर्मियों की ओर से उत्पाती दर्शकों को मैदान से बाहर किया गया। रविवार को यह घटना ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 86वें ओवर के बाद हुई। मोहम्मद सिराज अपना 25वां ओवर समाप्त करने के बाद स्क्वेअर लेग बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। वे दोनों अंपायर अजिंक्य रहाणे के पास आए। इसके बाद वे दोनों स्क्वेअर लेग अंपायर पॉल राइफल के पास गए। भारतीय टीम भी वहीं घेरा बनाकर खड़ी हो गई और कप्तान रहाणे, दोनों अंपायरों- पॉल राइफल और पॉल विल्सन- से बात कर रहे थे। सभी बाउंड्री लाइन की ओर गए और सुरक्षाकर्मियों से बात करने लगे। सुरक्षा अधिकारी इसके बाद दर्शकों में मौजूद कुछ लोगों से बात करने लगे। खास तौर पर कुछ युवाओं और एक कपल के साथ वे गंभीरता से चर्चा कर रहे थे। इसके बाद उन लोगों को मैदान से बाहर जाने के लिए कहा गया। पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने इस घटना पर दुख जताया। लक्ष्मण ने ट्वीट किया, 'सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जो हुआ वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह की बकवास की कोई जगह नहीं है। मुझे यह कभी समझ नहीं आया कि खेल के मैदान पर खिलाड़ियों पर इस तरह चिल्लाने की क्या जरूरत है। अगर आप यह खेल देखने नहीं आए हैं और कभी सम्मानपूर्वक व्यवहार नहीं कर सकते, तो मैदान पर आकर माहौल खराब मत कीजिए।' शनिवार को भी ऐसा हुआ था जब बुमराह और सिराज पर दर्शकों की ओर से नस्लीय टिप्पणी की गई थी। भारत की ओर से आईसीसी में इसकी आधिकारिक शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शनिवार की घटना पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सुरक्षा प्रमुख सीन कॉरल ने कहा: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हमारे ऐंटी-हैरासमेंट कोड के तहत सख्त कार्रवाई करेगा, इसमें लंबे समय तक मैदान में आने पर प्रतिबंध भी शामिल है। इसके अलावा न्यू साउथ वेल्स पुलिस की ओर से अन्य प्रतिबंध भी शामिल हैं। भारत ने तीसरे दिन शनिवार को खेल समाप्ति के बाद नस्लीय दुर्व्यवहार के बारे में शिकायत की थी। ऐसा लगा कि सिराज से कुछ अभद्र शब्द कहे गए, जो बाउंड्री रोप के पास मैदान में वापस गए थे। दोनों मैदानी अंपायरों आपस में बातचीत की, सिराज ने यह भी बताया कि टिप्पणी किस तरफ से की गई थी। कॉमेंट्री कर रहे दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा, 'यह देखकर अच्छा लग रहा है कि अंपायर, सुरक्षाकर्मी और पुलिस ने हालात को बहुत अच्छे से संभाला। यह देखकर अच्छा लगा कि जब कथित आरोपियों को मैदान से बाहर निकाला गया तो बाकी दर्शकों ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया। आपको इस तरह के (उत्पाती) लोगों की जरूरत क्रिकेट में नहीं हैं।'

क्रुणाल पंड्या ने मुझे गाली दी और करियर खत्म करने की धमकी दी: दीपक हूडा January 09, 2021 at 05:23PM

नई दिल्ली रविवार से भारत में घरेलू क्रिकेट की वापसी हो रही है। सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नमेंट की शुरुआत होगी। लेकिन इससे पहले से ही विवादों का सिलसिला शुरू हो गया। बड़ौदा के ऑलराउंडर ने टीम के पहले मैच से हटने का फैसला किया है। खबर है कि हूडा ने बड़ौदा क्रिकेट असोसिएशन को पत्र लिखकर कप्तान क्रुणाल पंड्या के खिलाफ शिकायत की है। हूडा ने आरोप लगाया है कि पंड्या ने उनके खिलाफ 'अभद्र भाषा' का इस्तेमाल किया और 'करियर खत्म करने की धमकी' दी। हूडा ने असोसिशन को पत्र लिखकर पंड्या के बर्ताव को 'दादागीरी' कहा है। खबर है कि हूडा शनिवार रात को बायो-बबल छोड़कर चले गए। इसके बाद कोच और टीम काफी दुविधा में हैं। हूडा टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी हैं। यह ऑलराउंडर टीम की बल्लेबाजी क्रम का अहम हिस्सा हैं। हूडा ने असोसिशन को ईमेल लिखा- 'मैं पिछले 11 साल से बड़ौदा क्रिकेट असोसिएशन के लिए क्रिकेट खेल रहा हूं। इस समय मुझे सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के लिए चुना गया है। मैं उत्साह हीन, तनावग्रत और दबाव में महसूस कर रहा हूं।' उन्होंने लिखा, 'पिछले दो-चार दिनों से मेरे कप्तान मिस्टर क्रुणाल पंड्या टीम के साथी खिलाड़ियों और टूर्नमेंट में भाग लेने आईं अन्य राज्यों के खिलाड़ियों के सामने मेरे खिलाफ गाली-गलौज भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।' हूडा ने आगे लिखा, 'पंड्या ने मुझे प्रैक्टिस से रोककर अपनी दादागीरी दिखाई।' हूडा ने बड़ौदा के लिए 46 फर्स्ट क्लास मैच और 123 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के माहौल में वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

आई लीग: चेन्नै सिटी ने केरला को दी मात, सीजन में जीत से खोला खाता January 09, 2021 at 05:31PM

कल्याणीडेनिस अंतवी और विजय नाग्गपन के गोल के दम पर पूर्व चैंपियन चेन्नै सिटी एफसी ने आई-लीग फुटबॉल टूर्नमेंट के सत्र के अपने शुरुआती मुकाबले में गोकुलम केरला एफसी को हरा दिया। चेन्नै टीम ने शनिवार को यह मुकाबला 2-1 से अपने नाम किया। अंतवी ने मैच तीसरे मिनट में ही चेन्नै का खाता खोल दिया था लेकिन 26वें मिनट में एलेवडिन स्क्रीजेल्ज ने पेनल्टी को गोल में बदल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। हाफ टाइम के बार मैच के 50वें मिनट में नाग्गपन के गोल से चेन्नै ने 2-1 की बढ़त बना ली जो आखिर तक कायम रही।

आई लीग: चेन्नै सिटी ने केरला को दी मात, सीजन में जीत से खोला खाता January 09, 2021 at 05:31PM

कल्याणीडेनिस अंतवी और विजय नाग्गपन के गोल के दम पर पूर्व चैंपियन चेन्नै सिटी एफसी ने आई-लीग फुटबॉल टूर्नमेंट के सत्र के अपने शुरुआती मुकाबले में गोकुलम केरला एफसी को हरा दिया। चेन्नै टीम ने शनिवार को यह मुकाबला 2-1 से अपने नाम किया। अंतवी ने मैच तीसरे मिनट में ही चेन्नै का खाता खोल दिया था लेकिन 26वें मिनट में एलेवडिन स्क्रीजेल्ज ने पेनल्टी को गोल में बदल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। हाफ टाइम के बार मैच के 50वें मिनट में नाग्गपन के गोल से चेन्नै ने 2-1 की बढ़त बना ली जो आखिर तक कायम रही।

साहा का शानदार हवाई कैच, यूं किया मार्नस लाबुशेन को आउट January 09, 2021 at 04:54PM

सिडनी ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को दुनिया के चोटी के विकेटकीपर्स में गिना जाता है और सिडनी टेस्ट (Sydney Test) में उन्होंने एक बार इसे फिर साबित किया। साहा सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया (Australia vs India) के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चोट लगने के बाद उन्हें सब्सिट्यूट के रूप में उतारा गया। मैच के चौथे दिन उन्होंने लेग साइड पर छलांग लगाते हुए मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) का कैच किया। इसे साथ ही उन्होंने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और लाबुशेन की 103 रन की साझेदारी का अंत किया। लाबुशेन ने लेग साइड पर गेंद को पुश करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके दस्ताने पर लगकर गई। साहा (Saha Diving Catch) ने इसके बाद अपने बाएं ओर छलांग लगाते हुए लाबुशेन को 73 के निजी स्कोर पर आउट किया। साहा ऐडिलेड में खेले गए सीरीज के पहले मैच में खेले थे लेकिन इसके बाद उनके स्थान पर पंत को तरजीह दी गई। सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन पंत को बल्लेबाजी करते हुए कोहनी में चोट लग गई जिसके बाद साहा को विकेटकीपिंग के लिए उतारा गया। पंत को स्कैन के लिए भेजा गया था लेकिन उस पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आई है। रविंद्र जडेजा को भी बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी थी और वह भी फील्डिंग करने नहीं उतरे थे। उनके स्थान पर मयंक अग्रवाल मैदान पर आए थे। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम 244 पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 94 रन की बढ़त हासिल की थी।

स्मिथ की फिफ्टी, ऑस्ट्रेलिया का 4 विकेट गिरे, सैनी ने लाबुशेने के बाद मैथ्यू वेड को भी पवेलियन भेजा, January 09, 2021 at 03:09PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिर चुके हैं। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने मार्नस लाबुशेन के बाद मैथ्यू वेड को भी पवेलियन भेजा। स्टीव स्मिथ और क्रिस ग्रीन क्रीज पर मौजूद हैं। स्मिथ ने टेस्ट करियर की 30वीं फिफ्टी लगाई। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...

अश्विन ने वॉर्नर को रिकॉर्ड 10वीं बार आउट किया
इससे पहले दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोए। रविचंद्रन अश्विन ने डेविड वॉर्नर को LBW आउट किया। उन्होंने 23 बॉल पर 19 रन की पारी खेली। अश्विन ने वॉर्नर को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 10 बार आउट किया है। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एलिस्टेयर कुक को 9 बार आउट किया। मोहम्मद सिराज ने विल पुकोव्स्की को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका

पंत की जगह साहा कर रहे विकेटकीपिंग
ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा सब्सटिट्यूट फील्डर के तौर पर विकेटकीपिंग कर रहे हैं। भारतीय पारी के दौरान पंत के हाथ (एल्बो) में चोट लगी थी। वहीं, रविंद्र जडेजा को भी बैटिंग के दौरान बाएं अंगूठे में चोट लगी थी। दोनों को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया।

इंजर्ड प्लेयर्स से परेशान टीम इंडिया:तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन जडेजा और पंत भी घायल; दूसरी पारी में टारगेट चेज करना हो सकता है मुश्किल

टीम इंडिया ने 148 रन पर 8 विकेट गंवाए
भारतीय टीम पहली पारी में 244 रन पर सिमट गई थी। भारत ने तीसरे दिन 96 रन पर 2 विकेट से आगे खेलना शुरू किया था। यानी तीसरे दिन टीम ने 148 रन बनाने में बाकी 8 विकेट गंवा दिए। चेतेश्वर पुजारा, पंत और रविंद्र जडेजा के अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सका। 4 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। दूसरे दिन भारत ने अपने दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को गंवा दिया था।

भारत की 14वें पारी में 50+ की ओपनिंग पार्टनरशिप:शुभमन ऑस्ट्रेलिया में 50+ स्कोर बनाने वाले भारत के सबसे युवा टेस्ट ओपनर बने

12 साल बाद भारत के 3 बल्लेबाज एक पारी में रन आउट
भारत की पहली पारी में हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन और बुमराह रन आउट हुए। 12 साल बाद एक पारी में 3 भारतीय बल्लेबाज रन आउट हुए। इससे पहले 2008-09 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में एक पारी में भारत के 3 बल्लेबाज रन आउट हुए थे। 2008-09 में वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह रन आउट हुए थे। यह 7वीं बार है जब एक पारी में भारत के 3 या इससे ज्यादा बल्लेबाज रन आउट हुए हैं।

पुजारा की स्लो बैटिंग से पोंटिंग खफा:चेतेश्ववर का जवाब- मुझे बैटिंग करना आता है, सोशल मीडिया पर द्रविड़ vs पुजारा ट्रेंडिंग में

3 टेस्ट में चौथी बार कमिंस का शिकार बने पुजारा
पैट कमिंस ने चेतेश्वर पुजारा को विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच कराया। वे 176 बॉल पर 50 रन बनाकर आउट हुए। कमिंस ने सीरीज की 5 पारियों में चौथी बार पुजारा को आउट किया। वहीं, ऋषभ पंत 67 बॉल पर 36 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस ने 4, हेजलवुड ने 2 और स्टार्क ने 1 विकेट लिए। पुजारा ने तीसरे दिन टेस्ट करियर की 25वीं फिफ्टी लगाई। पुजारा के करियर की यह सबसे धीमी फिफ्टी है। उन्होंने इसके लिए 174 गेंदें खेलीं।

IND vs AUS तीसरा टेस्ट:दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को अब तक 197 रन की बढ़त; तीसरे दिन 251 रन बने और 10 विकेट गिरे

दूसरे दिन जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को 4 झटके दिए
जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को 4 बड़े झटके दिए। पहले मार्नस लाबुशेन को 91 रन पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने टेस्ट करियर की 9वीं फिफ्टी लगाई। साथ ही स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप भी की। जडेजा ने मैथ्यू वेड (13) को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद पैट कमिंस और नाथन लियोन को खाता भी नहीं खोलने दिया। कमिंस बोल्ड हुए, जबकि लियोन को LBW किया। भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 338 रन पर समेट दिया।

सिडनी टेस्ट का दूसरा दिन:शुभमन ने करियर की पहली फिफ्टी जड़ी, जडेजा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को ढेर किया

सैनी ने डेब्यू टेस्ट में 2 विकेट झटके
तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने डेब्यू टेस्ट में दो विकेट लिए। उन्होंने ओपनर विल पुकोव्स्की (62) को LBW किया। इसके बाद मिचेल स्टार्क (24) को शुभमन के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर को धराशायी किया।

स्टीव ने ग्रीम स्मिथ और एलन बॉर्डर की बराबरी की
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 27वां शतक जड़ा। इसी के साथ उन्होंने वेस्टइंडीज के लीजेंड सर गैरी सोबर्स (26) को पीछे छोड़ दिया है। स्टीव 226 बॉल पर 131 रन बनाकर जडेजा के हाथों रनआउट हुए।

सचिन-कोहली से आगे स्मिथ:136 टेस्ट पारियों में 27 शतक लगाए; तेंदुलकर और विराट ने इसके लिए 141 इनिंग्स खेलीं थीं

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत, वॉर्नर जल्दी पवेलियन लौटे
मेजबान टीम की पहली पारी में खराब शुरुआत हुई। चौथे ओवर में ही मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। डेविड वॉर्नर 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चेतेश्वर पुजारा ने उनका कैच लिया। इसके बाद पुकोव्स्की ने लाबुशेन के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला। इसके बाद लाबुशेन ने स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप की।

सिडनी टेस्ट का पहला दिन आधा धुला:ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 166/2, डेब्यू मैच में सैनी को एक विकेट और पुकोव्स्की की फिफ्टी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर की 30वीं फिफ्टी लगाई।

AUS vs IND सिडनी टेस्ट LIVE, देखिए चौथे दिन के खेल का लाइव अपडेट्स January 09, 2021 at 12:57PM

सिडनीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मैच का चौथा दिन है। तीसरे दिन तक मेजबान टीम ने दो विकेट पर 103 रन बनाए थे। स्टंप्स के समय पहली पारी में शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ 29 और मार्नस लाबुशेन 47 रन बनाकर खेल रहे थे। इसी स्कोर से आगे आज खेलना शुरू किया। मार्नस लाबुशेन की फिफ्टी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने पारी के 34वें ओवर के तीसरी बॉल पर जसप्रीत बुमराह को सिंगल लेकर हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 82 गेंदों में लगातारी दूसरी पारी में पचासा पूरा किया है। चौथे दिन का खेल खेल शुरूऑस्ट्रेलिया (103/2*) के पास 197 रन की कुल बढ़त, स्मिथ और लाबुशेन क्रीज पर मौजूद। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारत की शुरुआत ठीक ठाक रही थी लेकिन मध्यक्रम की नाकामी के चलते पूरी टीम महज 244 रन जोड़कर आउट हो गई। आउट नहीं, बल्कि रन आउट कहें तो ज्यादा तर्कसंगत होगा। पैट कमिंस (4/29) की घातक गेंदबाजी के बाद टीम को सबसे ज्यादा तीन झटके रन आउट के रूप में ही लगे। नतीजा हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 94 रन की बढ़त बनाने में कामयाब हो गई। अब भारत के लिए इसलिए जीत आसान नहीं आखिरी बार वर्ष 2008-09 में हुआ था जब घरेलू धरती पर पहली पारी में बढ़त बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को हार मिली थी। इस मैच में भी तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट के एवज में अपनी बढ़त को 197 रन तक पहुंचाकर शिकंजा कस दिया है। देखते देखते ढह गए भारतीय बल्लेबाजरन भले ही नहीं बन रहे थे। लेकिन, विकेट हाथ में होने से ऐसा लग रहा कि टीम अच्छे स्कोर तक पहुंचने में सफल हो जाएगी। एक समय भारत का स्कोर चार विकेट पर 195 रन था। लेकिन देखते ही देखते पूरी टीम 244 रन पर सिमट गई। मतलब बाकी छह बल्लेबाज महज 49 रन जोड़कर चल दिए। इसमें अंतिम विकेट के लिए रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज के बीच जोड़े गए 28 रन भी शामिल हैं। भारत को झटका, जाडेजा चौथे टेस्ट से बाहरसीरीज शुरू होने से पहले से ही खिलाड़ियों की चोटों से परेशान भारतीय टीम को इस मैच के तीसरे दिन एक और झटका लगा जब फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण चौथे टेस्ट से लगभग बाहर हो गए। राहत की बात यह है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कोहनी की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।

Ind vs Aus 3rd Test Match: पुजारा को लेकर कमिंस का बड़ा खुलासा, बोले- सीरीज से पहले ही बन चुकी थी पुजारा के खिलाफ रणनीति January 09, 2021 at 01:09AM

सिडनीIndia tour of Australia 2020/21: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज () ने भारत के खिलाफ सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट (India vs Australia ) मैच के तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन करने के बाद कहा कि उनकी टीम 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही भारतीय बल्लेबाज () के लिए स्थितियों को ‘जितना संभव हो उतना मुश्किल’बनाने को लेकर प्रतिबद्ध थी। पुजारा ने बहुत धीमा खेलामौजूदा सीरीज में पुजारा की जरूरत से ज्यादा रक्षात्मक खेल की आलोचना हो रही है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 338 रनों के जवाब में 176 गेंद में उनकी 50 रन की बेहद धीमी पारी के कारण भारतीय टीम ने लय गंवा दी। कमिंस ने दिन के खेल के बाद ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘आज मुझे पिच से थोड़ी मदद मिली। लेकिन आपको पता है कि वह (पुजारा) ऐसे खिलाड़ी हैं जिसे आपको बहुत अधिक गेंदबाजी करनी होगी।’ चौथी बार पुजारा बने कमिंस का शिकारटेस्ट रैंकिग के इस नंबर एक गेंदबाज ने पुजारा को पवेलियन भेजने के साथ महज 29 रन खर्च कर पांच विकेट लिए। मौजूद सीरीज की पांचवी पारी में पुजारा चौथी बार कमिंस का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी की थी लेकिन मौजूदा दौरे पर वह अब तक सहज नहीं दिखे है। कमिंस ने बनाई थी पुजारा के लिए योजनाकमिंस ने कहा, ‘हमने सीरीज के लिए योजना बनाई थी कि उनके लिए रन बनाना जितना संभव हो उतना मुश्किल करेंगे। वह 200 गेंद खेले या 300 गेंद , हम उन्हें अच्छी गेंद डालकर चुनौती पेश करेंगे। किस्मत से यह योजना अब तक सफल रही है।’पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 338 रन के जवाब में भारतीय टीम महज 244 रन पर सिमट गई। तीसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 103 रन बनाकर अपनी बढ़त 197 रन की कर ली है। वापसी कर सकती है भारतीय टीम- कमिंसकमिंस ने कहा कि उनकी टीम बेहतर स्थिति में है लेकिन भारत वापसी कर सकता है। इस 27 साल के गेंदबाज ने कहा, ‘दिन के खेल के शुरू होते समय मैंने सोचा था कि हम गेंदबाजी करते हुए दिन को खत्म करेंगे। लगभग 200 रन की बढ़त और आठ विकेट बचे होने से हम अच्छी स्थिति में है। भारत अच्छी टीम है और मैं इस बात को लेकर अश्वस्त हूं कि वे वापसी करेंगे।’

चेतेश्ववर का जवाब- मुझे बैटिंग करना आता है, सोशल मीडिया पर द्रविड़ vs पुजारा ट्रेंडिंग में January 09, 2021 at 12:45AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा की स्लो बैटिंग पर विवाद खड़ा हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने तंज कसते हुए कहा कि पुजारा की बैटिंग अप्रोच सही नहीं थी। इस पर पुजारा ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे बैटिंग करना आता है।

इस विवाद में सोशल मीडिया यूजर्स भी कूद पड़े हैं। उन्होंने पुजारा की तुलना भारत के पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ से कर दी। यूजर्स ने दोनों की तुलना करते हुए असली वॉल और जो वॉल हमें मिला जैसे कमेंट्स किए।

पोंटिंग का पुजारा पर तंज
पोंटिंग ने पुजारा की आलोचना करते हुए कहा कि पुजारा ने सही अप्रोच से बैटिंग नहीं की। मेरा मानना है कि उन्हें बैटिंग के दौरान और एक्टिव होना चाहिए था और ज्यादा तेजी से रन करने चाहिए थे। इससे उनके साथी बल्लेबाज पर दबाव कम पड़ता। स्लो बैटिंग से सामने वाले बल्लेबाज पर उन्होंने काफी दबाव डाल दिया।

पुजारा ने दिया जवाब

इस पर पुजारा ने कहा कि उन्हें बैटिंग करना आता है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी बैटिंग को लेकर कॉन्फिडेंट हूं। मैं उसी अंदाज में बैटिंग करूंगा, जैसा मैं जानता हूं। मैं अपने रोल को समझता हूं और उसी मुताबिक बैटिंग किया। कई बार हमें परिस्थितियों के अनुसार बैटिंग करनी होती है और पार्टनशिप बिल्ड करना होता है।

पुजारा ने कहा कि कमिंस ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने कहा जिस गेंद पर मैं आउट हुआ वह शायद इस सीरीज की बेस्ट बॉल थी। हर किसी का दिन होता है। कमिंस ने मुझे इस सीरीज में 4 बार आउट किया। वे वाकई अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। कमिंस इस सीरीज की 5 पारियों में से चार बार पुजारा को आउट कर चुके हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर पुजारा
तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा दोनों ने एक-एक फिफ्टी लगाईं। हालांकि, फिफ्टी लगाने के बाद भी पुजारा फैंस के निशाने पर हैं, क्योंकि यह उनके टेस्ट करियर की सबसे धीमी फिफ्टी है। पुजारा ने 50 रन बनाने के लिए 174 बॉल का सामना किया और फिफ्टी लगाते ही आउट हो गए थे। भारतीय टीम ने इस दौरान 49 रन के अंदर 6 विकेट गंवा दिए।

पुजारा की धीमी बैटिंग और पिच पर सेट होने के बाद भी बड़ा स्कोर न कर पाने पर सोशल मीडिया में चेतेश्वर पुजारा vs राहुल द्रविड़ ट्रैंड कर रहा है।

वॉल 2.0 और द वॉल में तुलना
कुछ फैंस का कहना है कि यह ओरिजनल वॉल नहीं। राहुल और चेतेश्वर की फोटो लगाकर कुछ फैंस ने लिखा है - यह वॉल जो हमें चाहिए है, और यह वॉल जो हमें मिली।

## ##

कुछ फैंस ने पुजारा को डिफेंड भी किया
वहीं, कई फैंस आंकड़ों को लेकर चेतेश्वर को डिफेंड भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि वास्तव में पुजारा की स्ट्राइक रेट द्रविड़ से बेहतर है। आज के दौर में द्रविड़ भी खेल रहे होते तो वे भी आलोचना से बच नहीं पाते।

## ##

भारत के लिए टेस्ट में 30 से कम स्ट्राइक रेट पर 50+ रन करने वाले पिछले तीन बैट्समैन
- पुजारा (ऑस्ट्रेलिया, 2021)
- पुजारा (साउथ अफ्रीका, 2018)
- द्रविड़ (न्यूजीलैंड, 2009)

ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में अब तक 197 रनों की बढ़त
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चार टेस्ट मैचों की तीसरा मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के 338 रन के जवाब में भारतीय टीम पहली इनिंग में 244 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट गंवाकर 103 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम ने भारत पर अब तक 197 रन की बढ़त ले ली है। स्टीव स्मिथ (29 रन) और मार्नस लाबुशेन (47 रन) नाबाद हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
 कमिंस इस सीरीज की 5 पारियों में से चार बार पुजारा को आउट कर चुके हैं।

स्टीव स्मिथ और टिम पेन ने पहले माइंड गेम फिर 'बॉल' गेम से टीम इंडिया को किया चित January 08, 2021 at 11:54PM

जब मेलबर्न टेस्ट जीत कर विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी अपने पास रखी तो सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की हार नहीं थी। टीम इंडिया ने बुरी तरह टूटी ऑस्ट्रेलिया को माइंड गेम में कुचल दिया था। जस्टिन लैंगर उस लम्हे को याद करते हुए कहते हैं - मैच के अगले दिन बीवी के साथ मैं एक रेस्तरां में बैठा हुआ था। मेरी बीवी मेरा हाथ पकड़ कर अचानक रोने लगी। मैंने पूछा ऐसा क्या हुआ। बोली इस मैच के बाद तुम बहुत टूट गए होगे। मेरी बीवी को ये आंसू तेजेश्वर पुजारा के दिए हुए थे जिसने पूरी सीरीज में हमारी नाक में दम कर रखा था। लैंगर के विस्तार से ये बात वेब सिरीज - द टेस्ट - में बताई है।

सिडनी टेस्ट का नतीजा अब स्टीव स्मिथ और लाबुशेन तय करने वाले हैं। चौथे दिन के पहले सेशन में। फिलहाल आपको पीछे ले चलते हैं। तारीख 30 दिसंबर, 2018। बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी के मेलबर्न टेस्ट का आखिरी दिन। महज 27 गेंदों के भीतर मैन ऑफ द मैच रहे जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया का खेल तमाम कर दिया। 137 रनों से मिली इस जीत के साथ एक इतिहास लिखा जा रहा था।


India Vs Australia Sydney Test : स्टीव स्मिथ और टिम पेन ने पहले माइंड गेम फिर 'बॉल' गेम से टीम इंडिया को किया चित

जब मेलबर्न टेस्ट जीत कर विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी अपने पास रखी तो सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की हार नहीं थी। टीम इंडिया ने बुरी तरह टूटी ऑस्ट्रेलिया को माइंड गेम में कुचल दिया था। जस्टिन लैंगर उस लम्हे को याद करते हुए कहते हैं - मैच के अगले दिन बीवी के साथ मैं एक रेस्तरां में बैठा हुआ था। मेरी बीवी मेरा हाथ पकड़ कर अचानक रोने लगी। मैंने पूछा ऐसा क्या हुआ। बोली इस मैच के बाद तुम बहुत टूट गए होगे। मेरी बीवी को ये आंसू तेजेश्वर पुजारा के दिए हुए थे जिसने पूरी सीरीज में हमारी नाक में दम कर रखा था। लैंगर के विस्तार से ये बात वेब सिरीज - द टेस्ट - में बताई है।



मेलबर्न के बाद सिडनी में क्या बदला ?
मेलबर्न के बाद सिडनी में क्या बदला ?

फिर मौजूदा सीरीज में क्या बदला? सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन ये अंजिक्य रहाणे जरूर सोच रहे होंगे। टीम इंडिया पहले मैच की दुर्गति को पीछे छोड़ मेलबर्न में शानदार वापसी कर सिडनी आई थी। फ्लैट पिच पर इंडिया के जलवे होंगे, हम कमेंट्री बॉक्स से ऐसी कहानियां जडेजा, राजदान, मांजरेकर की जानिब से सुन रहे थे। नतीजा ये हुआ कि ऑस्ट्रेलिया जब पहली पारी में 338 पर पैवेलियन लौटी तो स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खाते में सिफर था। वही स्पनिर जो स्टीव स्मिथ को आउट कर हीरो बन चुका था। स्मिथ के बॉग्ड डाउन होने की कहानियों के बीच इसी मैच में हम उन्हें फॉर्म में ले आए। स्मिथ ने शतक ठोक कर अपने इरादे जता दिए।

दरअसल तीसरा टेस्ट खेला तो सिडनी में जा रहा है पर माइंड गेम गाबा का। मौका दिया एक रेस्तरां के बिल ने जहां खाने बैठे थे हमारे कुछ स्टार। एक कहावत है चोर चोरी से जाए हेराफेरी से न जाए। और कंगारु तो माइंड गेम के मास्टर हैं। लैंगर को तो बदला चुकाना ही था। ऑस्ट्रेलियन्स ने चूक नहीं की और बायो बबल के माइंड गेम में इंडिया पर शिकंजा कस दिया।



फिरकी जडेजा की और फंसी भी टीम इंडिया
फिरकी जडेजा की और फंसी भी टीम इंडिया

जब जसप्रीत बुमराह ने मैच की पहली गेंद फेंकी तभी से ऑस्ट्रेलिया ने इरादे जाहिर कर दिए। आक्रामकता और पलट कर वार करने की तैयारी। भले ही डेविड वॉर्नर जैसा खतरनाकर बैट्समैन महज पांच के स्कोर पर चलता हुआ, उनके इरादे नहीं बदले। मोहम्मद शमी होते तो क्या होता इस पर बहस बेमानी है। पर पिछली सिरीज के हीरो बुमराह नई बॉल से खतरनाक नहीं दिखे। हमने ऑस्ट्रेलिया को एक और स्टार बनाने में मदद की। ये हैं विल पुकोवस्की। पहले ही टेस्ट में पुकोवस्की इंडियन फास्ट बोलिंग डिपार्टमेंट पर हावी दिखे। बुमराह को पहली सफलता पुरानी गेंद से मिली।

रवींद्र जेडजा ने अपनी फिरकी से मैच में वापसी कराई। चार विकेट उनके खाते में जाने के बाद शायद हमारे बैट्समैन खयाली पुलाव पकाने में लग गए। तो चूक यहां भी हो गई। नाथन ल्योन को समझने की कोशिश शायद ज्यादा कर बैठे। लगा ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बोलिंग के लिए तो कुछ बचा ही नहीं है। जब शुभमन गिल और हिट मैन रोहित शर्मा क्रीज पर आए तो कुछ देर के लिए ये सही भी लगा। गिल ने तेजी से शॉट्स लगाते हुए 50 रन बनाए। वो पैट कमिंस के शिकार बन गए। इसके बाद कहानी तेजी से बदलने लगी।



​बॉडीलाइन बोलिंग के आगे पस्त
​बॉडीलाइन बोलिंग के आगे पस्त

शुरआती विकेट जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा दीवार तो बने पर भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी खुल कर सामने आ गई। ऑस्ट्रेलियन कमजोर नस पकड़ लें तो फिर दबाते ही जाते हैं। यही सिडनी की पिच पर हुआ। पैट कमिंस और हेजलवुड की औसत बोलिंग अचानक आग उगलने लगी। उछाल के लिए खेलने गए अजिंक्य रहाणे स्टंप पर बोल मार बैठे। तीसरे दिन के पहले सेशन में बड़े स्कोर की सारी स्कीम फेल हो गई। रहाणे के बाद कमिंस और ग्रीन ने हनुमा विहारी का जीना हराम कर दिया। किसी तरह 24 वीं गेंद पर पहला रहन जुटाने के बाद वो तीन रन और जोड़ सके। प्रेशर टैक्टिक्स में बुरी तरह फंसे विहारी रन आउट होकर वापस लौट गए।

उधर पुजारा बनाम कमिंस का एक और नजारा सिडनी में देखने को मिला। कमिंस ने शॉर्ट बॉल पर छकाया और फुल लेंथ पर स्ट्राइक के लिए मजबूर करते गए। पुजारा ने भी स्टाइल बदला और कुछ तेज शॉट्स लगाकर जवाबी कार्रवाई की लेकिन कमिंस की उस तेजी से उछली गेंद से वो अपना ग्लव्स नहीं हटा सके। ऋषभ पंत टी-20 स्टाइल में शॉट्स तो लगा रहे थे लेकिन बाउंसर का जवाब उनके पास भी नहीं था। हेजलवुड और कमिंस लगातार उनकी बॉडी को निशाना बनाया। चोटिल भी हुए और इसी खीझ में खराब शॉट लगाकर पैवेलियन लौट गए।



​स्विंग नहीं उछाल से पछाड़ा
​स्विंग नहीं उछाल से पछाड़ा

कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस और जोस हेजलवुड में से कोई रिवर्स स्विंग नहीं करा पा रहा था। हवा में भी बोल स्विंग नहीं हो रही थी। बस उछाल से उन्होंने छका दिया। जैसे ही इंडियंस बीट होते , कंगारू उन्हें खा जाने के अंदाज में घूरने लगते। इसी माइंड गेम में हम फंसते चले गए। हनुमा विहारी और पुजारा की नीरस बैटिंग का वो स्पेल घटिया बैटिंग रणनीति का हिस्सा था। इस दौरान हम साफ देख सकते थे कि ऑस्ट्रेलियन गेम पर हावी हो रहे हैं। इसका उदाहरण विहारी के पैवेलियन लौटने की अगली गेंद पर ही दिखा। तब रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए थे। हेजलवुड की पहली गेंद पर बीट हुए और दोनों के बीच आँखों ही आँखों में जो हुआ वही दरअसल मैच का पासा पलटता है। हेजलवुड को सरजी ने अपने ही अंदाज में जवाब तो दिया पर बाउंड्री लगाने के बाद का जवाब और बीट होने के बाद आंखे तरेरने में फर्क होता है।



​12 साल बाद तीन रन आउट
​12 साल बाद तीन रन आउट

अगर कंगारुओं ने 94 रनों की लीड इस मैच में ली तो इसके पीछे हमारे तीन रन आउट की भी अहम भूमिका रही। हनुमा विहारी, अश्विन और बुमराह ने विकेट फेंक दिया जब एक-एक रन तरकश के तीर की तरह जोड़ने थे। ऐसा 12 साल बाद हुआ जब टीम इंडिया के तीन बैट्समैन एक टेस्ट की एक पारी में रन आउट हुए हों. इससे पहले 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट में ऐसा हुआ था।



​ब्लॉक होल का रास्ता खोजें बुमराह
​ब्लॉक होल का रास्ता खोजें बुमराह

वॉर्नर और पुकोवस्की के पैवेलियन लौटने के बाद भी दूसरी इनिंग में ऑस्टेलिया ने आक्रामक अंदाज नहीं छोड़ा है। तीन से ज्यादा के औसत से स्टीव स्मिथ और लाबुशेन बैटिंग कर रहे हैं. ऐसे में चौथे दिन का पहले सेशन मैच का रुख पलट सकता है। टीम इंडिया की उम्मीद बूम बूम बुमराह से है। कमिंस जैसी लंबाई न सही पर उनके तरकश में सिर्फ बाउंस नहीं है। उनकी असली ताकत तो डेथ जोन की बोलिंग है। उस ब्लॉक होल का रास्ता उन्हें फिर से खोजना होगा जिसके लिए वो दुनिया भर में कहर बरपाते आए हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ और स्मिथ पहला सेशन खेल गए तो चौथी पारी में बैटिंग कर मैच निकालना रहाणे एंड कंपनी के लिए नामुमकिन होगा।



जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी, टीम इंडिया ने दर्ज कराई शिकायत January 09, 2021 at 12:07AM

सिडनी भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक नया विवाद सामने आया है। भारतीय टीम प्रबंधन ने आरोप लगाया है कि सिडनी टेस्ट के दौरान उसके दो खिलाड़ियों- जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज- पर दर्शकों पर नस्लीय टिप्पणियां की गईं। खबरों के अनुसार तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे और तीसरे दिन खिलाड़ियों पर ऐसी टिप्पणियां की गईं। खबर है कि तीसरे दिन के खेल के बाद कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों जिसकी अगुआई कप्तान अजिंक्य रहाणे और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दोनों अंपायरों पॉल राइफल और पॉल विल्सन को इस बात की जानकारी दी कि उनके दो खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणियां की गईं। इसके बाद अंपायर्स, सुरक्षा अधिकारियों और भारतीय खिलाड़ियों के बीच कुल पांच मिनट बातचीत हुई। भारतीय टीम ड्रेसिंग रूम के करीब जमा रही। भारतीय सुरक्षा अधिकारी करीब पांच मिनट तक मैदान पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के साथ चर्चा करते रहे। इस दौरान आईसीसी के सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे।

चेतेश्वर पुजारा की ठुक-ठुक बल्लेबाजी को देख रिकी पोंटिंग भी झल्लाए, दे डाली यह बड़ी सलाह January 08, 2021 at 11:52PM

चेतेश्वर पुजारा ने सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में 176 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 50 रन बनाए। उन्होने 174 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की जो उनका सबसे धीमा अर्धशतक है।

तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन जडेजा और पंत भी घायल; दूसरी पारी में टारगेट चेज करना हो सकता है मुश्किल January 08, 2021 at 10:27PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन बैटिंग के दौरान ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए। ऑस्ट्रेलिया के पास 197 रन की लीड हो चुकी है। दूसरी पारी में उसके सिर्फ दो ही विकेट गिरे हैं। जाहिर है टीम इंडिया को हार से बचने के लिए बड़ा टारगेट चेज करना होगा। ऐसे में अगर पंत और जडेजा बैटिंग नहीं कर पाए तो भारतीय टीम गहरी मुश्किल में पड़ जाएगी।

कमिंस का बाउंसर पंत के कोहनी पर लगा
भारत की पहली पारी में पंत को बैटिंग के दौरान पैट कमिंस का बाउंसर कोहनी पर लगा। वे दर्द से कराह रहे थे। दूसरी पारी में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋद्धिमान साहा ने संभाली। रविंद्र जडेजा के बाएं हाथ की उंगली में चोट है। दोनों का स्कैन कराया गया है। इसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

इसके बाद ही उनका इंजरी स्टेटस साफ हो सकेगा। यह पता लग सकेगा कि चोट कितनी गंभीर है और ये दोनों मैच में आगे खेल सकेंगे या नहीं। अगर नहीं खेल सके तो टीम इंडिया के पास एक स्पेशलिस्ट बैट्समैन और एक ऑलराउंडर कम हो जाएगा।

##

पंत बैटिंग करते रहे
इंजर्ड होने के बाद भी पंत बैटिंग करते रहे। इस दौरान उन्हें पेन किलिंग स्प्रे दिया गया था। एल्बो बैंडेज भी लगाया गया। जडेजा को मिशेल स्टार्क की एक उठती हुई गेंद लगी। उन्होंने भी पेन किलर स्प्रे लगाया और बाद में बैंडेज कवर के साथ बैटिंग की। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में दोनों ही मैदान पर नहीं उतरे।

अब तक पांच प्लेयर्स घायल
मोहम्मद शमी, उमेश यादव और लोकेश राहुल पहले ही इंजर्ड हैं। इस लिस्ट में पंत और जडेजा भी शामिल हो गए हैं। रेगुलर कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर भारत लौट चुके हैं। रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट में टीम से जुड़े हैं। वे भी इंजर्ड थे।
खास बात यह है कि शमी, पंत और जडेजा पेस बॉलर्स की शॉर्ट गेंद पर घायल हुए। शमी और जडेजा को स्टार्क की गेंद लगीं जबकि पंत को कमिंस की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन बैटिंग के दौरान ऋषभ पंत (बाएं) और रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए।

सिडनी टेस्ट : 197 रनों की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत January 08, 2021 at 10:03PM

सिडनी Australia vs India Full Report: ऑस्ट्रेलिया ने अपने शानदार हरफनमौला खेल के दम पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक भारत पर 197 रनों की मजबूत बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय टीम को अपने पहली पारी के स्कोर 338 रनों से आगे नहीं जाने दिया। पैट कमिंस (Patt Cummins) की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली पारी में 244 रनों पर ही समेट दिया और दूसरी पारी में 94 रनों की बढ़त लेते हुए उतरी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने दो विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैं और अपनी बढ़त को मजबूत कर लिया है। दिन का खेल खत्म होने तक उसके दो मुख्य बल्लेबाज (Marnus labuschagne) 47 और (Steve Smith) 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों ने पहली पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की थी। लाबुशैन ने 91 रन बनाए थे तो वहीं स्मिथ ने 131 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी एक बार फिर विफल रही और टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सकी। पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले विल पुकोवस्की (Will Pucovaski) 10 के कुल स्कोर पर मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) का शिकार हो गए। 35 के कुल स्कोर पर डेविड वॉर्नर (David Warner) (13) को रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आउट किया। यहां से स्मिथ (Smith) और लाबुशैन (Labuschagne) ने विकेट पर अपने पैर जमा लिए। दोनों के बीच अभी तक 68 रनों की साझेदारी हो चुकी है। लाबुशेन 69 गेंदों का सामना कर छह चौके लगा चुके हैं। वहीं स्टीव स्मिथ 63 गेंदों पर तीन चौके मार चुके हैं। इससे पहले भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 96 रनों के साथ की। भारतीय टीम ने कुल 100.4 ओवरों का सामना किया। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 50 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 36 रनों की पारी खेली। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 28 रनों पर नाबाद लौटे। पंत और जडेजा दोनों को बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी और दोनों के स्कैन के लिए ले जाया गया है। पंत की जगह रिद्धिमान साहा विकेटकीपिंग कर रहे हैं। भारत ने दिन के पहले सत्र में कप्तान अजिंक्य रहाणे (22) और हनुमा विहारी (4) के विकेट गंवाए थे। दूसरे सत्र में भारत ने पंत और पुजारा के साथ-साथ बाकी सभी विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने चार विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को दो विकेट मिले। मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने भी एक सफलता हासिल की। भारत के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। यह कुल सातवां मौका है जब किसी एक पारी में भारत के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए हैं। लंच तक भारत अच्छी स्थिति में दिख रहा था। उस समय तक उसने चार विकेट पर 180 रन बनाए थे। चार में से दो विकेट शनिवार को गिरे थे जबकि दो शुक्रवार को गिरे थे। लंच तक पुजारा 42 और पंत 29 रनों पर नाबाद थे। लंच के बाद भारत के लिए स्थिति बिल्कुल विपरीत हो गई। पहले पंत 195 के कुल योग पर आउट हुए और फिर इसी योग पर पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पुजारा को आउट किया। पंत का विकेट हेजलवुड ने लिया जबकि पुजारा को कमिंस ने चलता किया। इसके बाद जडेजा (Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) (10) ने स्कोर को 200 के पार पहुंचाया लेकिन 206 के कुल योग पर अश्विन रन आउट कर दिए गए। नवदीप सैनी (3) को मिशेल स्टार्क ने 210 पर चलता किया और जसप्रीत बुमराह को 216 के कुल योग पर लाबुशैन ने रन आउट किया। जडेजा 37 गेंदों पर पांच चौके लगाकर नाबाद रहे जबकि अंतिम विकेट के तौर पर कमिंस ने मोहम्मद सिराज (6) को आउट किया।

India vs Australia: लंबी हुई चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट, पंत और जडेजा का नाम भी शामिल January 08, 2021 at 10:50PM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के सामने खिलाड़ियों की चोट एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आ रही है। शनिवार को सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और विकेटकीपर का नाम भी चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गया। दोनों खिलाड़ी शॉट बॉल खेलते समय चोटिल हो गए थे। जडेजा के बाएं अंगूठे में बल्लेबाजी करते हुए चोट लग गई। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया। जडेजा न सिर्फ बैटिंग बल्कि गेंदबाजी और फील्डिंग के लिहाज से भी भारतीय टीम के लिए काफी अहम हैं। टीम इंडिया ने जडेजा की जगह मयंक अग्रवाल को फील्डिंग के लिए उतारा। जडेजा बाद में ड्रेसिंग रूम में अंगूठे में पट्टी बांधे नजर आए। इसके साथ ही ऋषभ पंत के स्थान पर टीम प्रबंधन ने ऋद्धिमान साहा को विकेटकीपिंग के लिए उतारा। पंत को पैट कमिंस की गेंद पर कोहनी पर चोट लग गई थी। गेंद लगते ही पंत काफी दर्द में नजर आ रहे थे। टीम फिजियो ने पंत की जांच भी की। पंत ने भारत के लिए 67 गेंद पर 36 रन की पारी खेली। भारत ऑस्ट्रेलिया के स्कोर 338 के जवाब में 244 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया को 94 रन की बढ़त मिली है। इससे पहले भारतीय टीम के इस दौरे से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमेश यादव चोट के कारण वापस लौट आए हैं। केएल राहुल भी प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे और वह भी अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं हैं।

श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजय को ICC ने दी राहत, फिर कर सकेंगे गेंदबाजी January 08, 2021 at 10:00PM

दुबई श्रीलंकाई () को संदिग्ध ऐक्शन में सुधार करने और इसके पुन: मूल्यांकन के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट में गेंदबाजी शुरू करने की अनुमति दी गई है। यह जानकारी इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने शुक्रवार को दी। धनंजय के बोलिंग ऐक्शन की रिपोर्ट 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल में 14 से 18 अगस्त तक हुए टेस्ट मैच के दौरान की गई थी जिसके बाद उन्हें एक साल के लिए गेंदबाजी से प्रतिबंधित कर दिया गया था। आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘एक विशेषज्ञ पैनल ने श्रीलंका क्रिकेट () द्वारा मुहैया कराए गए धनंजय के गेंदबाजी ऐक्शन की फुटेज को देखा क्योंकि कोविड-19 (Covid-19) के कारण लगी विभिन्न पाबंदियों के कारण आईसीसी मान्यता प्राप्त केंद्र पर आकलन संभव नहीं था।’ इसके अनुसार, ‘पैनल ने निष्कर्ष निकाला कि उनके बोलिंग ऐक्शन में कोहनी का घुमाव 15 डिग्री के अंदर तक था जो आईसीसी () गेंदबाजी नियमों के अंतर्गत था।’ धनंजय को पहली बार संदिग्ध ऐक्शन के कारण दिसंबर 2018 में गेंदबाजी से प्रतिबंधित किया गया था। गेंदबाजी ऐक्शन में सुधार किए जाने के बाद उनके एक्शन का आकलन किया गया और फरवरी 2019 में उन्हें गेंदबाजी फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई जिसके बाद सितंबर पर उन पर 12 महीने का प्रतिबंध लगाया गया।

US में बसेगा परिवार, शेहान जयसूर्या ने श्रीलंका क्रिकेट से लिया संन्यास January 08, 2021 at 09:09PM

कोलंबोशीर्ष क्रम के बल्लेबाज ने श्रीलंका क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जयसूर्या ने यह निर्णय अपने परिवार के अमेरिका में बसने का फैसला करने के बाद लिया है। वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है। शेहान जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए वनडे और टी-20 मिलाकर कुल 30 मैच खेले हैं। कराची में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 96 रन बनाए थे, जो उनका सर्वोच्च स्कोर है। शेहान ने 2009 से 2020 के बीच कुल 80 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इस दौरान उनका औसत 42 रहा है। उन्होंने हाल ही में लंका प्रीमियर लीग में शिरकत की थी जो दिसंबर-2020 में खत्म हुई। वह टूर्नमेंट में गॉल ग्लेडिएटर्स के लिए खेले थे।