Tuesday, March 2, 2021

IPL शेड्यूल को लेकर जल्द होगा फैसला:BCCI पंजाब में मैच के दौरान कोई हंगामा नहीं चाहता, चुनाव को लेकर भी राज्यों बात की जा रही March 02, 2021 at 08:44PM

एमरो वर्ल्ड टेनिस : सितसिपास और रूबलेव जीते, वावरिंका को मिली हार March 02, 2021 at 08:11PM

रोटरडम ग्रीस के स्टार टेनिस प्लेयर स्टेफानोस सितसिपास ने एबीएन एमरो के दूसरे राउंड में जगह बना ली। चौथी वरीयता प्राप्त आंद्रे रूबेलेव ने भी अगले दौर में जगह बनाई लेकिन तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्टेन वावरिंका हार के साथ बाहर हो गए। दूसरे वरीय सितसिपास ने बेलारूस के इगोर गेरासिमोव को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी। सितसिपास ने पहले दौर के मुकाबले में सीधे सेटों में 7-6, 7-5 से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ओपन में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल को हराने वाले 22 साल के सितसिपास अगले दौर में पोलैंड के ह्यूबर्ट हुर्काज से भिड़ेंगे जिन्होंने एड्रियन मनारिनो को 6-3, 7-6 से हराया। पढ़ें, चौथे वरीय आंद्रे रूबलेव ने अमेरिकी क्वॉलिफायर मार्कोस गिरोन को 7-6, 6-3 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई जहां उनका सामना दिग्गज एंडी मरे से होगा। तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्टेन वावरिंका को हालांकि करेन खचानोव के खिलाफ 4-6, 5-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी। एलेक्स डि मिनोर ने ऑल ऑस्ट्रेलियन मैच में जॉन मिलमैन को 6-1, 6-4 से मात दी।

टेस्ट चैम्पियनशिप में ऑस्ट्रेलिया को झटका:सीरीज टालने करने पर साउथ अफ्रीका की शिकायत; इंग्लैंड से आखिरी टेस्ट हारने के बाद भी टीम इंडिया फाइनल में पहुंच सकती है March 02, 2021 at 07:33PM

पाकिस्तानी दिग्गज इंजमाम, वजन के कारण बहुत सुना, पर रनों की भूख बढ़ती रही March 02, 2021 at 06:48PM

नई दिल्लीपाकिस्तान क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाने वाले पूर्व कप्तान (Inzamam Ul Haq) आज यानी 3 मार्च 2021 को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। इंजमाम का जन्म साल 1970 में मुल्तान में हुआ था। इंटरनैशनल क्रिकेट में 20 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इस दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाज ने मैदान पर कई बार कमाल दिखाया और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। रनिंग में कमजोर, चौके-छक्के में कमालअपने वजन के कारण उन्हें कई बार दिक्कत हुई, वह रन आउट हुए लेकिन चौके-छक्के जड़ने में वह कमाल रहे। उन्होंने वनडे में 11 हजार और टेस्ट क्रिकेट में 8800 से ज्यादा रन बनाए। उन्होंने करियर में एक ही टी20 इंटरनैशनल मैच खेले और नाबाद 11 रन बनाए। जब बल्ले से कर दी थी दर्शक की पिटाईवजन के कारण पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को कई बार दर्शकों से सुनना पड़ता था। एक बार तो वह इतना गुस्सा हो गए कि एक दर्शक को बल्ला उठाकर पीटने ही चल दिए। यह 1997 की बात है जब सहारा कप के दौरान एक दर्शक ने उन्हें 'आलू' कह दिया था। वहां मौजूद दर्शकों ने तब कहा था कि अगर बीचबचाव ना किया होता तो इंजमाम बल्ले से उस दर्शक का सिर ही फोड़ देते। पढ़ें, 2016 में बने पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टरसाल 2005 में पाकिस्तान सरकार ने इंजमाम को सितारा-ए-इम्तियाज से भी सम्मानित किया। उन्होंने साल 2012 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर भी काम किया। इसके अलावा वह अफगानिस्तान टीम के हेड कोच भी रहे। बाद में साल 2016 में उन्हें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का चीफ सिलेक्टर नियुक्त किया गया। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मचाया था धमाल1992 वर्ल्ड कप में इंजमाम ने धमाल मचा दिया था, जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में महज 37 गेंदों पर 60 रन बना दिए। उनकी इस पारी के दम पर पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बनाई और फिर इमरान खान की कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन बना। इंजी मैन ऑफ द मैच भी रहे, जिन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया। हालांकि वह मैच में रन आउट ही हुए थे। ऐसा रहा करियरइंजमाम ने अपने इंटरनैशनल क्रिकेट करियर में 20 हजार से ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 120 टेस्ट में 49.60 की औसत से 8830 रन बनाए जिसमें 25 शतक और 46 अर्धशतक जड़े। वनडे में उन्होंने 378 मैच खेले और 350 पारियों में कुल 11739 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं।

न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टी20, यहां देखिए मैच का स्कोरकार्ड March 02, 2021 at 07:44PM

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनैशनल मैच वेलिंग्टन में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और फील्डिंग का फैसला किया।

बुमराह जल्द शादी करेंगे:तैयारियों के लिए छुट्टी ली; इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और टी-20 के बाद वनडे सीरीज से भी हट सकते हैं March 02, 2021 at 06:52PM

'झाड़ू मारूं या पोंछा'... युवराज ने शादी की खबरों पर बुमराह को किया ट्रोल March 02, 2021 at 05:22PM

नई दिल्लीभारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में निजी कारणों से नहीं खेलने का फैसला किया है। इस बीच ऐसी खबरें आईं कि वह शादी करने जा रहे हैं और इसी के कारण उन्होंने छुट्टी ली है। अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया पर उनसे मजे लिए। बुमराह ने अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की थी, जिसमें वह कुछ सोचते से दिख रहे हैं। इसी के कॉमेंट में युवी ने भी मजे लिए। पढ़ें, अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर युवराज ने बुमराह के फोटो पर लिखा, 'पोंछा मारूं या झाड़ू?' उन्होंने साथ ही हंसने वाली इमोजी भी शेयर की। सोशल मीडिया पर अकसर क्रिकेटरों के पोस्ट पर कॉमेंट्स करते हैं। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ () अहमदाबाद में होने वाले सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से ब्रेक लिया है। उन्हें टी20 टीम से भी बाहर रखा गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मार्च से सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाना है। बुमराह इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है।

IPL वेन्यू लिस्ट में मोहाली नहीं, प्रीति जिंटा की टीम ने BCCI से पूछे सवाल, सीएम अमरिंदर भी हैरान March 02, 2021 at 04:46PM

प्रत्युष राज, चंडीगढ़मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम को के आगामी सीजन के लिए मैच वेन्यू के तौर पर शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है और फ्रैंचाइजी अपने इस होम ग्राउंड पर खेलना चाहती है। पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने कहा कि उनकी टीम मोहाली में अपने घरेलू मैच खेलना चाहती है। मेनन ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'अगर कोरोना के मामले इसका आधार है तो ऐसा हर जगह है बल्कि चंडीगढ़ और मोहाली में केस कम हैं। यह समझना मुश्किल है कि किस आधार पर दूसरे मैच वेन्यू (Potential Venues) को चुना गया है।' पढ़ें, बीसीसीआई ने दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, मुंबई और चेन्नै को मैच वेन्यू के तौर पर शॉर्टलिस्ट किया है लेकिन बीसीसीआई को इस पर अंतिम फैसला लेना बाकी है। मोहाली में मंगलवार को कोरोना के 48 मामले सामने आए जबकि चंडीगढ़ में 67 केस आए। जानकारी के मुताबिक, पंजाब किंग्स फ्रैंचाइजी ने 26 फरवरी को बीसीसीआई को आधिकारिक पत्र लिखा है। फ्रैंचाइजी ने पूछा है कि किस आधार पर मोहाली को वेन्यू के तौर पर शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया। अभी तक बोर्ड की तरफ से उसे कोई जवाब नहीं मिला है। पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने भी हैरानी जताई है कि मोहाली का नाम लिस्ट से कैसे बाहर रखा गया। उन्होंने साथ ही आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार तमाम सुविधाएं और खिलाड़ियों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी। आईपीएल के अगले सीजन का आयोजन इस साल अप्रैल-मई में होना है लेकिन अभी तक शेड्यूल नहीं आया है। पंजाब फ्रैंचाइजी के सह-मालिक नेस वाडिया ने कहा कि कुछ टीमों को अपने घरेलू मैदान का फायदा नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा, 'हम इससे निराश हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि फैंस भी जरूर नाखुश होंगे।'

इंडिया vs इंग्लैंड चौथा टेस्ट कल से:टीम इंडिया के पास ICC टेस्ट चैम्पियनशिप की सबसे सफल टीम बनने का मौका, इंग्लैंड जीता तो WTC से हो जाएंगे बाहर March 02, 2021 at 02:37PM

दुनिया के बेस्ट टेस्ट ओपनर रोहित:10 टेस्ट में ओपनिंग कर बनाए 981 रन, यह दुनिया में सबसे ज्यादा, 80% मैच भारत ने जीते March 02, 2021 at 02:31PM

IPL में क्रिकेट नहीं, सिर्फ पैसे पर होता है ध्यान, डेल स्टेन का हैरान करने वाला बयान March 02, 2021 at 01:38AM

नई दिल्लीसाउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने (IPL) पर ऐसा बयान दिया है, जो इंडियन क्रिकेट फैंस को हैरान कर देगा। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेल रहे एक स्टेन ने एक यू-ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में यह कहते हुए चौंका दिया कि इंडियन लीग में सिर्फ नेम-फेम है। खेल पर ध्यान नहीं दिया जाता। बात यहीं खत्म नहीं हुई। उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग और लंका प्रीमियर लीग को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल से बेहतर बताया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं- जब आप आईपीएल खेलने जाते हैं तो वहां इतने बड़े स्क्वाड होते हैं। ढेर सारे बड़े नाम होते है और खिलाड़ियों का कमाई पर खूब जोर दिया जाता है, जिससे क्रिकेट को भुला दिया जाता है। उन्होंने आगे कहा- दूसरी ओर, अगर पीएसएल और लंका प्रीमियर लीग में खेलते हैं तो यहां पर आपका पूरा फोकस क्रिकेट पर ही रहता है। मैं पीएसएल खेल रहा हूं और काफी समय से हूं। लोग मेरे रूम में आते हैं और सिर्फ मेरे क्रिकेट को लेकर बात करते हैं। कभी दुनिया के सबसे खौफनाक गेंदबाज माने जाते रहे इस खिलाड़ी ने कहा- जब मैं वहां (भारत) जाता हूं तो लोग पूछते हैं कि सीजन में कितने पैसे मिले। यहीं पर क्रिकेट भूला दिया जाता है। मैं इससे दूर रहना चाहता था और अपने खेल पर ध्यान देना चाहता था। डेल आईपीएल 2021 में नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने साल की शुरुआत में ही ट्वीट करते हुए अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस बात से अवगत करा दिया था। विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB ने स्टेन के फैसले का स्वागत किया था और उन्हें रिलीज कर दिया था। देखा जाए तो पीसीएल में भी उनका इस सीजन में बहुत प्रभावी प्रदर्शन नहीं रहा है। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए उन्होंने एक मैच में 4 ओवरों में 44 रन देकर दो विकेट झटके हैं।

अश्विन बन सकते हैं ICC प्लेयर ऑफ द मंथ:दावेदारों की लिस्ट जारी, इंग्लैंड के जो रूट और वेस्टइंडीज के काइल मायर्स से मुकाबला March 02, 2021 at 01:04AM

IPL में धमाल मचाने वाला खिलाड़ी यो-यो टेस्ट में फेल, T20 टीम से हो सकते हैं बाहर March 02, 2021 at 12:36AM

मुंबईटीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। बीसीसीआई और टीम अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि स्पिनर वरुण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हुए फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं। उन्हें एक और मौका दिया जा सकता है। अगर वह टेस्ट में पास नहीं होते हैं तो सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। वरुण को यो-यो टेस्ट देना था और वह जरूरी 17.1 के मार्क को पार नहीं कर सके। बीसीसीआई ने 35 खिलाड़ियों को एनसीए में फिटनेस टेस्ट के लिए भेजा था। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शामिल एक और खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट में फेल हुआ है। टी20 सीरीज के लिए 10 दिन बाकी हैं ऐसे में इसकी संभावना है कि वरुण और एक अन्य खिलाड़ी को यो-यो टेस्ट के एक और दौर की टेस्टिंग के लिए भेजा जा सकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 12 मार्च से मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टी20 सीरीज खेली जाएगी।

अफगानिस्तान vs जिम्बाब्वे पहला टेस्ट, यहां देखिए स्कोरकार्ड March 02, 2021 at 12:10AM

अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच पहला टेस्ट अबु धाबी में खेला जा रहा है।

बॉक्सम इंटरनेशनल टूर्नामेंट:मैरीकॉम और अमित पंघल समेत 12 बॉक्सर्स सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचे; 4 मुक्केबाजों को बाई मिला March 01, 2021 at 11:35PM

'पढ़ाई में ध्यान लगाओ, बॉक्सिंग से क्या मिलेगा?' दीपक कुमार ने अब दिया जवाब March 01, 2021 at 11:02PM

नई दिल्लीबॉक्सर दीपक कुमार ने अपने दमदार प्रदर्शन से माता-पिता और दादी के उन सवालों का जवाब दे दिया है जो उनसे 2008 में करियर शुरू करने के समय पूछा गया था। हाल ही में 72वें स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नमेंट में कुछ बड़े खिलाड़ियों को धूल चटाने के बाद सिल्वर मेडल जीतने वाले दीपक को आज भी याद है कि उनके अभिभावक कहते थे कि पढ़ाई में ध्यान दो, बॉक्सिंग से कुछ नहीं मिलेगा। दीपक ने हालांकि 10 साल के बाद 2018 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप और 2019 में पहली बार एशियाई चैंपियनशिप में भाग लेते हुए सिल्वर मेडल और फिर अभी बुल्गारिया में पिछले दिनों सिल्वर जीतकर अपने अभिभावकों को इस सवाल का जवाद दे दिया। पढ़ें, भारतीय सेना में नायब सूबेदार दीपक ने कहा, ‘वह मेरे चाचाजी थे जिन्होंने महसूस किया कि मैं एक मुक्केबाज बन सकता हूं। उन्होंने ऐसा क्यों महसूस किया यह मुझे भी नहीं पता। हो सकता है कि वह भी बॉक्सर बनना चाहते हो लेकिन उनका मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं था।’ हरियाणा के हिसार के रहने वाले इस खिलाड़ी ने बॉक्सिंग से जुड़ाव का श्रेय अपने चाचा को दिया। उन्होंने कहा, ‘चाचा जी (रविंदर कुमार) के दोस्तों की टोली मुक्केबाजी से जुड़ी हुई थी और उन्होंने ही मुझे इस खेल से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया और मुझे यह अच्छा लगा। अपने परिवार में मैं पहला खिलाड़ी हूं और यह काफी गर्व करने वाली बात है। इसके साथ ही चाचा मेरे जरिए अपने सपने को पूरा कर रहे हैं।’ दीपक ने इस मौके पर अपने होमगार्ड पिता और मां की बातों को याद किया जो मुक्केबाजी को अधिक समय देने के कारण दीपक से खुश नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘ वे चाहते थे कि मैं पढ़ाई में ध्यान दूं। वे दोनों कहते थे कि ‘इससे तुम्हें क्या हासिल होगा?’ मेरी दादी भी ऐसे सवाल करती थी लेकिन चाचा ने इसके लिए जोर दिया और फिर मुझे सबका साथ मिला।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मेरी परवरिश मुश्किल परिस्थितियों में हुई लेकिन मैं हमेशा से आत्मनिर्भर होकर अपने माता-पिता की मदद करना चहता था। इसलिए अपने शुरुआती वर्षों में मैं एक दोस्त की अखबार की वेंडिंग एजेंसी के लिए संग्रह का काम करता था। मैं खुद विक्रेता नहीं था, मैं कभी-कभी भुगतानों का संग्रह करने जाता था।’ 23 साल के इस बॉक्सर ने कहा, ‘यह कुछ पॉकेट खर्च कमाने के साथ-साथ आहार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए था।’ पहली बार स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नमेंट में भाग लेते हुए उन्होंने कुछ बड़े खिलाड़ियों को मात दी जिसमें सबसे बड़ा नाम ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन शखोबिदिन जोइरोव का था। भारतीय खिलाड़ी ने उज्बेकिस्तान के इस मुक्केबाज को सेमीफाइनल में हराया था। उन्होंने कहा, ‘यह बड़ी जीत थी और मैं कह सकता हूं कि मेरे अब तक के करियर का यह सबसे बड़ा पदक है। यह मेरे लिए एशियाई चैंपियनशिप से बड़ा पदक है क्योंकि वहां मैंने 49 किग्रा भार वर्ग में चुनौती पेश की थी, इस भार वर्ग में मैं अधिक सहज नहीं रहता हूं। मैं 52 क्रिग्रा भार वर्ग में ज्यादा सहज महसूस करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘स्ट्रांजा मेरे अनुभव के लिए काफी अच्छा रहा। मुझे पता चला कि बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ भी मैं बेखौफ होकर खेल सकता हूं।’ टूर्नमेंट के फाइनल में स्थानीय मुक्केबाज डेनियल असेनोव के खिलाफ दो दौर में दबदबा बनाने के बाद भी जजों का फैसला दीपक के पक्ष में नहीं गया। अपने पसंदीदा भार वर्ग में विश्व के नंबर एक मुक्केबाज अमित पंघाल के साथ प्रतिस्पर्धा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह अपनी जगह खुद बनाएंगे। अमित पंघाल एशियाई खेल और एशियाई चैंपियन है। उन्होंने पहले ही तोक्यो ओलिंपिक का टिकट कटा लिया है। दीपक ने कहा, ‘इससे मुझे ज्यादा असर नहीं पड़ता, आने वाले समय में मैं अपनी जगह खुद बनाऊंगा। मुझे मिलेगा पर देर से मिलेगा। मुझे पता है कि मैं लंबी रेस का घोड़ा हूं।’

'ओए, होए, ओए होए'... मालदीव बीच, रेड ड्रेस में धनश्री का नया डांस वीडियो वायरल March 01, 2021 at 11:19PM

सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहने वालीं धनश्री वर्मा का नया गाना आने वाला है। वह इस गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह रेड ड्रेस में ठुमके लगाती दिख रही हैं।

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल क्रिकेट के मैदान से दूर मालदीव में अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। धनश्री सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। उन्होंने मंगलवार को अपना एक डांस वीडियो शेयर किया जिसमें वह नए गाने 'ओए होए, ओए होए..' पर डांस करती नजर आ रही हैं। यह गाना पंजाबी सिंगर जस्सी गिल ने गाया है।


Dhanashree Verma Dance Video : 'ओए, होए, ओए होए'... मालदीव बीच, रेड ड्रेस में धनश्री वर्मा का नया डांस वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहने वालीं धनश्री वर्मा का नया गाना आने वाला है। वह इस गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह रेड ड्रेस में ठुमके लगाती दिख रही हैं।



जस्सी गिल के साथ आने वाला है नया गाना
जस्सी गिल के साथ आने वाला है नया गाना

पंजाबी सिंगर जस्सी गिल के साथ धनश्री का नया गाना रिलीज होने वाला है। इसी गाने की धुन पर वह थिरकती नजर आईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह रेड ड्रेस में ठुमके लगाती दिख रही हैं।



मालदीव में हैं धनश्री
मालदीव में हैं धनश्री

धनश्री वर्मा और भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल मालदीव में छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने बीच पर बिकिनी ड्रेस में एक वीडियो शेयर किया था।



लक्ष्मण ने अश्विन की तारीफ की:पूर्व बैट्समैन ने कहा- रवि बेस्ट बनना चाहते हैं, तभी बेस्ट के सामने गेंदबाजी करना उन्हें पसंद; खुद को तराश रहे हैं March 01, 2021 at 11:13PM

IPL की आयोजक टीम से पंजाब के 'कैप्टन' नाराज:14वें सीजन के लिए BCCI ने मोहाली स्टेडियम को सूची से बाहर रखा; CM अमरिंदर बोले- मैच कराएं, व्यवस्थाएं और सुरक्षा देंगे March 01, 2021 at 11:09PM

बुमराह वनडे सीरीज भी नहीं खेलेंगे?:निजी कारणों से आखिरी टेस्ट और टी20 सीरीज से नाम वापस लिया था, मिल सकता है लंबा आराम March 01, 2021 at 09:38PM

गावस्कर का जडेजा पर मजाक:भारतीय लीजेंड बोले- रविंद्र सोच रहे होंगे इंग्लैंड सीरीज से पहले उंगली क्यों टूटी, मैदान पर उतरने को बेताब होंगे March 01, 2021 at 09:45PM

टीजर आउट:हरभजन सिंह की 'फ्रेंडशिप' का टीजर रिलीज, अपनी डेब्यू तमिल फिल्म में पहली बार लीड रोल में नजर आएंगे भज्जी March 01, 2021 at 07:46PM

IND vs ENG: टी20 के बाद वनडे सीरीज से भी बाहर रहेंगे पेसर बुमराह! March 01, 2021 at 09:36PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के स्टार पेसर (Jasprit Bumrah) को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। इससे उन्हें मैदान पर खेलते देखने वालों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही किया जा चुका है जिसमें बुमराह को आराम दिया गया है। अभी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित नहीं हुई है लेकिन चौथे टेस्ट से निजी कारणों से हटने वाले पेसर बुमराह को वनडे सीरीज में भी आराम दिया जा सकता है। पढ़ें, बुमराह को भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मौका मिला लेकिन दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया। इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में उन्हें गेंदबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला क्योंकि स्पिनरों अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने ही जीत की पटकथा लिख दी थी। अब 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से भी वह निजी कारणों से हट गए हैं। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह 23 मार्च से पुणे में खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी खेलते नजर नहीं आएंगे। उन्हें टी20 सीरीज की तरह वनडे में भी आराम दिया जा सकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद पांच मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेली जाएगी जिसके बाद 23 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी। पांचों टी20 मैच अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे।

310 सप्ताह से नंबर-1, जोकोविच ने फेडरर के रेकॉर्ड की बराबरी की March 01, 2021 at 09:14PM

लंदनसर्बिया के दिग्गज (Novak Djokovic) ने 310 सप्ताह तक एटीपी रैंकिंग में नंबर-1 पर बने रहने के स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जोकोविच ने पिछले महीने ही अपना 9वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। 33 साल के जोकोविच अब तक करियर में 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं और वह फेडरर और नडाल के 20-20 ग्रैंड स्लैम के रेकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं। जोकोविच ने कहा, ‘सबसे ज्यादा सप्ताह तक नंबर-1 बने रहने का ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करना मेरे लिए बेहद राहत भरा है क्योंकि अब मेरा पूरा ध्यान अधिकतर ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने पर है।’ जोकोविच शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने लगातार नौ मैच जीते हैं जबकि पिछले अक्टूबर में फ्रेंच ओपन के फाइनल तक उन्होंने एक भी मैच नहीं हारा था। जोकोविच पिछले साल तीन फरवरी को एटीपी रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे थे और तब से वह नंबर-1 बने हुए हैं। इससे पहले वह जुलाई 2014 से नवंबर 2016 तक नंबर-1 रहे थे। जोकोविच के अब 12030 पॉइंटस हो गए हैं, जो नडाल, डेनिल मेदवेदेव और डोमिनीक थिएम से 2000 पॉइंटस ज्यादा है।

श्रीलंका के नए क्रिकेट निदेशक बने टॉम मूडी, बोले- टैलेंटेड टीम के साथ काम करेंगे March 01, 2021 at 09:03PM

कोलंबो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर और दिग्गज कोच को श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) का नया क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया है। क्रिकबज के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट की तकनीकी सलाहकार समिति की सिफारिशों के आधार पर मूडी को क्रिकेट के निदेशक के रूप में नामित किया गया था। मूडी का कार्यकाल तीन साल का होगा और अनुबंध के अनुसार, वह एक सलाहकार के रूप में कार्य करेंगे। एसएलसी ने कहा, मूडी की नई भूमिका में डॉमेस्टिक टूर्नमेंट स्ट्रक्चर, प्लेयर वेलफेयर, एजुकेशन ऐंड स्किल डेवलपमेंट, कोचिंग एंड सपॉर्ट स्टाफ स्ट्रक्चर और हाई परफॉर्मेंस एंड डेटा एनालिटिक्स पर केंद्रित फ्यूचर टूर प्रोग्राम का विश्लेषण शामिल होगा। पढ़ें, मूडी ने इस पर कहा, 'एक टैलेंटेड और गौरवान्वित क्रिकेट देश के साथ काम करने को उत्सुक हूं।' पूर्व ऑस्ट्रेलियाई और वॉर्सेस्टरशायर ऑलराउंडर ने पहले दो वर्षों की अवधि के लिए श्रीलंका के कोच के रूप में काम किया था। मूडी आईपीएल टीम सनराइजर्स क्रिकेट के निदेशक और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं।