Wednesday, October 27, 2021

पाक से हार के बाद टीम इंडिया के लिए पहली खुशखबरी, बोलिंग करते दिखे हार्दिक पंड्या October 27, 2021 at 06:41AM

दुबई हार्दिक पंड्या ने महीनों बाद बुधवार को पहली बार नेट में गेंदबाजी की, जिससे न्यूजीलैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण टी-20 विश्व कप मैच के लिए टीम में बतौर ऑलराउंडर उनकी वापसी की संभावनाएं बढ़ गई हैं। अगर उन्हें टीम में चुना जाता है तो भारत को जरूरी छठे गेंदबाज का विकल्प मिल जाएगा। भारत को सुपर 12 के शुरूआती मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जिससे टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जीतना जरूरी है। हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे, जिससे टीम का संतुलन बिगड़ गया था। हार्दिक ने अंतिम बार जुलाई में श्रीलंका श्रृंखला में गेंदबाजी की थी और मुंबई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में एक भी ओवर नहीं डाला था। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक के कंधे में चोट भी लग गई थी और स्कैन के लिए जाने के कारण वह भारत की पारी के बाद मैदान में नहीं उतर सके थे। बुधवार को हार्दिक ने स्ट्रेंथ एंव कंडिशनिंग कोच सोहुम देसाई और फिजियो नीतिन पटेल के मार्गदर्शन में ‘फिटनेस ड्रिल’ की। इसके बाद उन्होंने नेट पर भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर को करीब 20 मिनट तक गेंदबाजी की। भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री और मेंटॉर महेंद्र सिंह धोनी भी हार्दिक को अभ्यास करते देख रहे थे। हार्दिक ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ से थ्रोडाउन का सामना किया। पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पूरी तरह से बल्लेबाज के तौर पर खेले थे, लेकिन आठ गेंद में महज 11 रन बनाकर उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके। फिटनेस चिंताओं के कारण टी-20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में हार्दिक को शामिल किए जाने के बाद काफी आलोचना हुई थी

पाकिस्तान को बेचने वाला अपने देश पर धब्बा है... 'फिक्सर' आमिर पर खूब बरसे हरभजन October 27, 2021 at 08:09AM

नई दिल्लीवर्ल्ड कप में मिली पहली जीत के बाद थामे नहीं थम रहे मोहम्मद आमिर को भारतीय महान स्पिनर हरभजन सिंह ने जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने आमिर को फिक्सर कहते हुए कहा कि वह तो अपने देश को बेचने वाला है। ऐसे लोग खेल पर धब्बा हैं। बता दें कि 24 अक्टूबर को खेले गए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद से शोएब अख्तर और मोहम्मद आमिर टर्बनेटर को ट्रोल करने की कोशिश कर रहे थे। हरभजन सिंह ने ट्विटर पर जब करारा जवाब दिया तो तिलमिलाए मोहम्मद आमिर पर्सनल कॉमेट करने लगे। इस बात से खफा भज्जी ने पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज को लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में किए गए फिक्सिंग की याद दिला दी। इसके बाद तो आमिर की बोलती ही बंद हो गई। हालांकि, वह अपने कुछ पाकिस्तानी पत्रकारों की मदद से ट्रोल करने की नापाक कोशिश करते रहे। इस पर आज तक पर उन्होंने कहा कि मोहम्मद 10-12 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उनकी क्रेडिबिलिटी क्या है? आमिर ने अपने देश को बेचा है। उनके जैसे लोग तो खेल के लिए धब्बा हैं। इनके जैसे लोगों के मुंह लगना भी खुद को कीचड़ में डालने जैसा है। दूसरी ओर, शोएब अख्तर पर कहा कि देखिए, हम लोग लंबे समय तक एक-दूसरे के खिलाफ खेले। हमने ढेरों शो साथ किए हैं। हमारे बीच हंसी-मजाक चलता है। साल 2010 में लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर आमिर ने स्पॉट फिक्सिंग की थी। 26 से 29 अगस्त तक चले इस मैच में इंग्लैंड ने पारी और 225 रनों के बड़े अंतर से पाकिस्तान को मात दी थी। आमिर ने जान बूझकर नो बॉल फेंकी थी। दोषी पाए जाने पर मो. आमिर को छह माह के लिए इंग्लैंड की जेल में डाल दिया गया।

World T20: घायल हुआ ऑस्ट्रेलिया का मैच विनर, श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले चोटिल October 27, 2021 at 03:21AM

दुबई ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को यूएई के दुबई में मंगलवार रात आईसीसी अकादमी में ट्रेनिंग के बाद पैर में चोट के कारण लड़खड़ाते हुए देखा गया। स्टार्क दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 विश्व कप के ऑस्ट्रेलिया के पहले मुकाबले में खेले थे, लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने क्रिकेट से लगभग छह महीने का ब्रेक लिया था और आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए दुबई पहुंचने से पहले वह बामुश्किल कोई मैच खेले। स्टार्क ने अपनी जोड़ीदार एलिसा हीली के साथ क्वीन्सलैंड में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के साथ ट्रेनिंग की। चोट के कारण स्टार्क का गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलना संदिग्ध है।

World T20: नीमिबिया ने स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हराया, ट्रंपलमैन की रेकॉर्ड बोलिंग October 27, 2021 at 07:22AM

अबू धाबीबायें हाथ के तेज गेंदबाजों रुबेन ट्रंपलमैन और जेन फ्राइलिंक की तूफानी गेंदबाजी से नामीबिया ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में बुधवार को यहां स्कॉटलैंड को चार विकेट से हरा दिया। पहले ओवर में तीन विकेट चटकाने वाले ट्रंपलमैन (17 रन पर तीन विकेट) और फ्राइलिंक (10 रन देकर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने स्कॉटलैंड की टीम आठ विकेट पर 109 रन ही बना सकी। छठा मैच खेल रहे ट्रंपलमैन के करियर का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। स्कॉटलैंड की ओर से माइकल लीस्क 44 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उनके अलावा क्रिस ग्रीव्स (25) और सलामी बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस (19) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। नामीबिया ने इसके जवाब में जेजे स्मिट (23 गेंद में नाबाद 32, दो छक्के और दो चौके) और सलामी बल्लेबाज क्रेग विलियम्स (23) की पारियों की बदौलत पांच गेंद शेष रहते छह विकेट पर 115 रन बनाकर जीत दर्ज की। नामीबिया को माइकल वान लिंगेन (18) और विलियम्स ने पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। वान लिंगेन ने जोश डेवी पर लगातार दो चौके जड़े लेकिन साफयान शरीफ ने उन्हें रिची बेरिंगटन के हाथों कैच करा दिया। नामीबिया ने पावर प्ले में एक विकेट पर 29 रन बनाए। विलियम्स और जेम्स ग्रीन (09) ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। ग्रीन ने क्रिस ग्रीव्स पर चौका जड़ा जबकि विलियम्स ने मार्क वाट पर पारी का पहला छक्का मारकर नौवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया। ग्रीव्स ने ग्रीन को मुन्से के हाथों कैच कराके नामीबिया को दूसरा झटका दिया। लीस्क (12 रन पर दो विकेट) ने इसके बाद कप्तान गेरहार्ड इरासमस (04) को बोल्ड किया जबकि वाट ने विलियम्स को स्टंप कराके नामीबिया का स्कोर चार विकेट पर 67 रन किया। स्मिट और डेविड वाइसी (16) ने इसके बाद मोर्चा संभाला। नामीबिया को अंतिम छह ओवर में जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी। स्मिट ने शरीफ पर चौका जड़ने के बाद ग्रीव्स की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया। वाइसी ने भी लीस्ट पर छक्का जड़ा लेकिन इसी गेंदबाज का शिकार बन गए। नामीबिया को अंतिम दो ओवर में सात रन की दरकार थी। स्मिट ने ब्रेडली व्हील पर चौका और फिर एक रन के साथ स्कोर बराबर किया लेकिन अगली गेंद पर फ्राइलिंक (02) पवेलियन लौट गए। स्मिट ने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर शरीफ पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। इससे पहले नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरासमस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और प्लेयर आफ द मैच ट्रंपलमैन ने पहले ओवर में ही तीन विकेट चटकाकर इस फैसला को सही साबित किया। जॉर्ज मुन्से (0) ट्रंपलमैन की मैच की पहली ही गेंद को विकेटों पर खेल गए जबकि तीसरी गेंद पर कैलम मैकलियोड (0) ने विकेटकीपर जेन ग्रीन के हाथों कैच थमाया। ट्रंपलमैन ने अगली गेंद पर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे और कार्यवाहक कप्तान रिची बेरिंगटन (0) को पगबाधा करके स्कॉटलैंड का स्कोर तीन विकेट पर दो रन किया। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब किसी गेंदबाज ने पहले ओवर में ही तीन विकेट चटकाए हैं। इससे पहले जून 2019 में श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था। क्रॉस ने पांचवें ओवर में ट्रंपलमैन पर पारी का पहला चौका जड़ा लेकिन अनुभवी डेविड वाइसी (22 रन पर एक विकेट) ने अगले ओवर में क्रेग वालेस (04) को पगबाधा कर दिया। स्कॉटलैंड की टीम पावर प्ले में चार विकेट पर 22 रन ही बना सकी। लीस्क ने वाइसी पर दो चौकों के अलावा माइकल वान लिंगेन की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ 11वें ओवर में 14 रन जोड़े और टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। फ्राइलिंक ने अगले ओवर में क्रॉस को बोल्ड करके स्कॉटलैंड को पांचवां झटका दिया। क्रॉस ने 33 गेंद की पारी में एक चौका मारा। लीस्क ने जेजे स्मिट (20 रन पर एक विकेट) पर अपना दूसरा छक्का मारा जबकि ग्रीव्स ने बर्नार्ड शोल्ट्ज और ट्रंपलमैन पर चौके जड़े। स्मिट ने लीस्क को बोल्ड करके स्कॉटलैंड को बड़ा झटका दिया। उन्होंने 27 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे। स्कॉटलैंड के रनों का शतक 19वें ओवर में पूरा हुआ लेकिन इसी ओवर में फ्राइलिंक ने मार्क वाट (03) को आउट किया जबकि लीस्क अंतिम ओवर में रन आउट हुए। स्कॉटलैंड के नियमित कप्तान काइल कोएट्जर अंगुली में चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाए जिसके बाद बेरिंगटन ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली।

बेगम के जन्मदिन पर पाकिस्तानी क्रिकेटर से बड़ी भूल, सानिया मिर्जा ने ऐसे की 'देवर' की मदद October 27, 2021 at 06:18AM

दुबई अमूमन दुनियाभर में यही सोचा जाता है कि महंगे गिफ्ट देकर पत्नी को खुश रखा जा सकता है, लेकिन यह एक मिथ की तरह है, क्योंकि किसी भी रिश्ते की सबसे अहम बात पैसा नहीं बल्कि इमोशन्स होते हैं। छोटी-छोटी बातें काफी मैटर करती है, लेकिन इन्हें याद रखना कई बार आपको मुश्किल में डाल सकता है। ऐसी ही परेशानी में अपनी बेगम का जन्मदिन भूलने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज भी पड़ सकते थे, लेकिन सानिया मिर्जा ने एक अच्छी भाभी का फर्ज निभाते हुए अपने 'देवर' की मदद की। दरअसल, 26 अक्टूबर को हफीज की बीवी का जन्मदिन था। इसी दिन पाकिस्तान का न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा मैच भी था। वर्ल्ड कप में लगातार दो मैच करते हुए पाक टीम बेहद खुश थी। खिलाड़ियों ने स्टेडियम में सेल्फी लेकर जश्न मनाया फिर हफीज की पत्नी का भी जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया, लेकिन हफीज तो केक ही लाना भूल गए थे, लेकिन समय रहते टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने केक मंगवाकर उन्हें बचा लिया। केक आते ही डबल जश्न मनाया गया। पूरी टीम ने साथ में सेलिब्रेट किया। हफीज ने बर्थ-डे बैश वाइफ की जन्मदिन पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पोस्ट की और सानिया की मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। टी-20 वर्ल्ड कप में मंगलवार को पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया दिया था। इसके साथ ही यह टूर्नामेंट में पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत हासिल की है। इस दौरान, सानिया स्टैंड में अपने पति शोएब मलिक की बल्लेबाजी चीयर कर रही थीं, जिन्होंने मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत को भी पटखनी दी थी। तब लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी।

Video: पहले ही ओवर में झटके 3 विकेट, इस गेंदबाज की अजूबा बोलिंग पर ICC भी हैरान October 27, 2021 at 06:21AM

अबू धाबीबाएं हाथ के तेज गेंदबाज रुबेन ट्रंपलमैन के पहले ओवर में तीन झटकों से बैकफुट पर आया स्कॉटलैंड आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में बुधवार को नामीबिया के खिलाफ आठ विकेट पर 109 रन ही बना सका। छठा मैच खेल रहे ट्रंपलमैन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेन फ्राइलिंक ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 10 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इस तरह ऐसा पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में हुआ, जब किसी गेंदबाज ने मैच के पहले ही ओवर में 3 विकेट झटक डाले। 23 वर्ष के ट्रंप से पहले श्रीलंका के एंजिलो मैथ्यूज ने टी-20 वर्ल्ड कप 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी (मैच की दूसरी पारी) के पहले ही ओवर में 1 रन देकर 3 विकेट झटके थे। खैर, ट्रंप की इस गेंदबाजी को आईसीसी ने भी टी-20 वर्ल्ड कप के किसी मैच का सबसे सनसनीखेज ओवर बताया है। नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरासमस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ट्रंपलमैन ने पहले ओवर में ही तीन विकेट चटकाकर इस फैसला को सही साबित किया। जॉर्ज मुन्से (0) ट्रंपलमैन की मैच की पहली ही गेंद को विकेटों पर खेल गए जबकि तीसरी गेंद पर कैलम मैकलियोड (0) ने विकेटकीपर जेन ग्रीन के हाथों कैच थमाया। ट्रंपलमैन ने अगली गेंद पर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे और कार्यवाहक कप्तान रिची बेरिंगटन (0) को पगबाधा करके स्कॉटलैंड का स्कोर तीन विकेट पर दो रन किया। इस तरह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब किसी गेंदबाज ने पहले ओवर में ही तीन विकेट चटकाए हैं। नामीबिया के गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इससे लगता है कि स्कॉटलैंड की पारी में सिर्फ सात चौके और दो छक्के लगे। स्कॉटलैंड का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे माइकल लीस्क 44 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उनके अलावा क्रिस ग्रीव्स (25) और सलामी बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस (19) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए।

हार पर टांग खिंचाई कर रहा था पाकिस्तानी, जवाब ऐसा कि सुनकर कैप्टन कोहली भी करेंगे 'वाह-वाह' October 27, 2021 at 05:06AM

दुबईभारतीय क्रिकेट टीम पर मिली वर्ल्ड कप इतिहास में पहली जीत न सिर्फ उसके सीनियर क्रिकेटर, बल्कि फैंस को भी आसानी से हजम नहीं कर पा रहे हैं। क्रिकेटरों के बाद एक पाकिस्तानी फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को ट्रोल करने के उद्देश्य से वीडियो बना रहा है। वीडियो में वह भारत की हार पर पूछता है कि क्यों भाई आप लोग हंसते हुए आ रहे हैं? इस पर भारतीय जो जवाब देता है वह टीम इंडिया के हर फैन का दिल लूट लेगा। अगर विराट कोहली तक यह वीडियो पहुंचेगा तो यकीन मानिए कप्तान भी इस फैन की तारीफ करेंगे। दरअसल, मैच खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस स्टेडियम से बाहर जा रहे थे। इस पर एक पाकिस्तानी फैन वीडियो बनाता दिखा। उसने भारतीय फैंस से पूछा- सर बड़ा मुस्कुराते हुए आ रहे हैं, क्या हुआ? इस पर भारतीय टीम की जर्सी में फैन कहता है- मुस्कुराते हुए आ रहे हैं... क्यों नहीं मुस्कुराएं? पाकिस्तानी फैन: नहीं, कैसा लगा? भारतीय फैन: इंडिया से हैं मुस्कुराएंगे नहीं हम.. हम नहीं मुस्कुराएंगे तो कौन मुस्कुराएगा यार, क्या हुआ? पाकिस्तानी फैन: 10 विकेट की हार भारतीय फैन: ...तो क्या हुआ? गेम है। पाकिस्तानी फैन: मौका-मौका में तो दो टीवी तोड़ दिए भारतीय फैन (हंसते हुए): मौका मैंने किया? जिसने किया उसे पकड़ें। मैं इंडिया से हूं यार। मेरा बीसीसीआई टूर्नामेंट करवा रहा है। आपको खेलने का मौका दे रहा है। इस पर भारतीय ग्रुप हंसने लगता है। उल्लेखनीय है कि टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार भारत को पाकिस्तान से हार मिली थी। इससे पहले भारत ने उसे वर्ल्ड कप इतिहास में लगातार 12 बार हराया था। हालांकि, इस इकलौती जीत के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर और फैंस थामे नहीं थम रहे हैं और उटपटांग बयान देते दिखाई दे रहे हैं।

सट्टेबाजी में पैसा लगाती है IPL की ये नई टीम, पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के गंभीर आरोप October 27, 2021 at 03:31AM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अगले साल से आठ की बजाय 10 टीम खेलने वाली है। बीसीसीआई ने दो नई फ्रैंचाइजी की नीलामी से 13 सौ करोड़ रुपये के आसपास कमाए हैं। मगर ललित मोदी ने इन बदलावों पर सवाल खड़े किए हैं। याद हो कि आईपीएल के जनक माने जाने वाले मोदी खुद पर लगे पैसों के गबन के आरोप के बाद भारत छोड़कर इंग्लैंड में रहते हैं। ललित मोदी ने क्या आरोप लगाए?दरअसल, नीलामी में लखनऊ और अहमदाबाद दो नई फ्रैंचाइजी आई है। अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल्स पार्टनर्स ने खरीदा है। इस कंपनी का नाता सट्टेबाजी से भी है क्योंकि इस निजी इक्विटी फर्म के पैसे सट्टेबाजी गतिविधियों से जुड़ी कंपनियों में लगे हैं। सीवीसी ने अहमदाबाद की टीम 5625 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदी है। अहमदाबाद टीम सीवीसी कैपिटल्स क्या करती है सीवीसी खुद को निजी इक्विटी फिल्ड में दुनिया की टॉप कंपनी बताती है, जो 125 अरब डॉलर की प्रॉपर्टी का मैनेजमेंट करती है।सीवीसी की वेबसाइट के अनुसार उसका निवेश टिपिको और सिसल जैसी कंपनियों में हैं जो खेल सट्टेबाजी से जुड़े हैं। भारत में सट्टेबाजी वैध नहीं है। सीवीसी अतीत में फार्मूला वन में भी निवेश कर चुका है और अब उसकी हिस्सेदारी प्रीमियरशिप रग्बी में है। ट्वीट में पूछा- आगे क्या होगा अब IPL के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘मुझे लगता है कि सट्टेबाजी कंपनियां आईपीएल टीम खरीद सकती हैं। शायद कोई नया नियम है। बोली जीतने वाला एक बोलीदाता एक बड़ी सट्टेबाजी कंपनी का मालिक भी है। आगे क्या होगा। क्या बीसीसीआई ने अपना काम नहीं किया। भ्रष्टाचार रोधी इकाइयां ऐसे मामले में क्या करेंगी।’ आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम लखनऊ लखनऊ फ्रेंचाइजी को आरपीएसजी वेंचर्स ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा। इस ग्रुप का मालिकान हक देश के बड़े उद्योगपति संजीव गोयनका के पास है। आईपीएल टीम के लिए दिग्गज फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाईटेड के मालिकों ने भी बोली लगाई थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि दुबई में रविवार को पारदर्शी बोली प्रक्रिया का पालन किया गया।

विराट कोहली को एक और झटका:ICC टी-20 रैंकिंग में फिसले भारतीय कप्तान, टॉप-10 में कोई भारतीय गेंदबाज और ऑलराउंडर नहीं October 27, 2021 at 04:12AM

अजिंक्य रहाणे की टीम के 4 खिलाड़ी कोरोना के शिकार, इस टूर्नामेंट में लेना था हिस्सा October 27, 2021 at 04:18AM

मुंबई में हिस्सा लेने वाली मुंबई टीम के 4 खिलाड़ी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस कारण टूर्नामेंट में भाग लेने से कुछ घंटे पहले ही उनको टीम से बाहर बैठना पड़ा। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई टीम को सुबह गुवाहाटी पहुंचना था उसे पहले ही एयरपोर्ट पर , प्रशांत सोलंकी, शम्स मुलानी और साईराज पाटिल टेस्ट के दौरान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। उन सभी पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों को घर भेज दिया गया और सात दिनों के लिए आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) जल्द ही उनकी जगह दूसरे खिलाड़ियों को भेजने की घोषणा करेगा। इस बारे में सूत्रों ने कहा- सीनियर टीम के चार खिलाड़ियों ने सकारात्मक परीक्षण किया है। वे शम्स मुलानी, साईराज पाटिल, प्रशांत सोलंकी और सरफराज खान हैं। यह भी पता चला है कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने चार कोविड-19 संक्रमित खिलाड़ियों को रिप्लेस करने के लिए चुनाव कर लिया है और उनके नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। सूत्र का कहना है कहा, 'हम रैपिड आरटी-पीसीआर जांच कर रहे हैं, जिसकी रिपोर्ट जल्द आ जाएगी और उसके बाद रिप्लेसमेंट के लिए चुने गए खिलाड़ी टीम से जुड़ जाएंगे। हम टीम के अन्य सदस्यों का आरटी-पीसीआर परीक्षण भी कर रहे हैं।' एलीट ग्रुप बी में जगह बनाने वाली मुंबई घरेलू टी20 टूर्नामेंट के अपने लीग मैच 4 नवंबर से गुवाहाटी में खेलेगी। वह अपने अभियान की शुरुआत कर्नाटक के खिलाफ करेगी।

ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड: नीरज चोपड़ा समेत इन स्टार खिलाड़ियों की सिफारिश, देखें पूरी लिस्ट October 27, 2021 at 02:33AM

नई दिल्लीओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा, सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया समेत 11 ऐथलीट्स को 2021 के लिए मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है। यह अवॉर्ड खेल दिवस यानी 29 अगस्त को दिया जाता है। यह देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार है। तोक्यो खेलों में व्यक्तिगत ओलिंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया के नाम की सिफारिश बुधवार को खेल रत्न पुरस्कार के लिए की गई। इस बार अभूतपूर्व कुल 11 खिलाड़ियों को देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिए चुना गया है। तोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, अनुभवी हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश और महिला टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली के नाम की सिफारिश भी चयन समिति ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए की। दिग्गज सुनील छेत्री इस सम्मान के लिए चुने गए देश के पहले फुटबॉलर बने। पिछले साल पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया जबकि 2016 रियो खेलों के बाद चार खिलाड़ियों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया था। तोक्यो ओलिंपिक (24 अगस्त से पांच सितंबर) में हिस्सा लेने वाले पैरा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी विचार करने के लिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा में विलंब किया गया। तोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज अवनि लेखरा और मनीष नरवाल, भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल और बैडमिंटन खिलाड़ियों प्रमोद भगत और कृष्णा नागर को भी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया। समिति ने अर्जुन पुरस्कार के लिए 35 खिलाड़ियों को चुना जो पिछले साल पुरस्कार के लिए चुने गए खिलाड़ियों की संख्या से आठ अधिक है। क्रिकेटर शिखर धवन, पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल, पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यथिराज और ऊंची कूद के निषाद कुमार अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने गए खिलाड़ियों में शामिल हैं। ओलिंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्यों को भी अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा।

World T20: नामीबिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ जीता टॉस, चुनी फील्डिंग October 27, 2021 at 03:19AM

स्कॉटलैंड की टीम सोमवार को अफगानिस्तान से बुरी तरह हारी है। अब आज उसका मुकाबला 'फाइटर' नामीबिया से है।

SCO vs NAM World T20: स्कॉटलैंड और नामीबिया में भिड़ंत, देखें अपडेट्स और स्कोर October 27, 2021 at 02:35AM

अबू धाबीस्कॉटलैंड की टीम सोमवार को अफगानिस्तान से बुरी तरह हारी है। अब आज उसका मुकाबला 'फाइटर' नामीबिया से है। क्वॉलिफायर्स में दो बेहतरीन जीत से सुपर-12 में एंट्री करने वाली नामीबिया की टीम अपने विजय अभियान को इस मैच में भी जारी रखना चाहेगी। मैच में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया है। जोरदार फॉर्म में है नामीबियानामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस और उनके साथी वर्ल्ड क्रिकेट के लिए भले ही अनजान हैं लेकिन उन्होंने नीदरलैंड्स पर 6 विकेट और आयरलैंड पर आठ विकेट से जीत दर्ज की है। नामीबिया अगर स्कॉटलैंड के खिलाफ जीतता है तो उसका अफगानिस्तान, भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों के लिए मनोबल बढ़ेगा। उठाना चाहेंगे फायदास्कॉटलैंड ने क्वॉलिफायर्स में 3 जीत के साथ सुपर-12 में जगह बनाई। हालांकि, पहले मैच में ही उसे अफगानिस्तान से 130 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इससे उसके खिलाड़ियों का मनोबल थोड़ा कमजोर हुआ है और नामीबिया इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगा। काइल कोएत्जर की अगुआई वाली स्कॉटलैंड की टीम 191 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए 10.2 ओवर्स में 60 रन पर ढेर हो गई थी। उनके लिए इतनी जल्दी इस हार से उबरना चुनौती होगी। नामीबिया ने पिछले दो मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी बल्लेबाजी की है। उसकी तरफ से कप्तान गेरहार्ड और ऑलराउंडर डेविड वीस ने अधिकतर रन बनाए हैं। वीज ने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में उसका दारोमदार हालांकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जान फ्रीलिंक पर टिका रहेगा जिन्होंने अब तक पांच विकेट लिए हैं। स्कॉटलैंड को अगर अफगानिस्तान से मिली हार से उबरना है तो रिची बैरिंगटन, जार्ज मुन्से और मैथ्यू क्रास को बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। गेंदबाजों में जोश डेवी सबसे सफल रहे हैं। उन्होंने अब तक 4 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। संभावित प्लेइंग XIनामीबिया: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), स्टीफन बार्ड, कार्ल बर्केनस्टॉक, मिखाउ डुप्रीज, जान फ्रीलिंक, जेन ग्रीन, बर्नार्ड शोल्ट्ज, बेन शिकोंगो, जेजे स्मिट, माइकल वान लिंगेन, डेविड वीस। स्कॉटलैंड: काइल कोएत्जर (कप्तान), रिची बैरिंगटन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलाउड, जॉर्ज मंसी, मार्क वाट, ब्रैडली व्हील। आमना- सामना
  • कुल मैच: 2
  • स्कॉटलैंड जीता : 0
  • नामीबिया जीता: 2
नंबर्स गेम29 मैच जीते हैं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने अबू धाबी में। 24 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीमों को यहां हार मिली है पिच और मौसमये मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा। विकेट बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए बेहतर है। हालांकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रह सकती है। शाम को मैच के समय तक तापमान 30 डिग्री तक जा सकता है। बारिश की कोई आशंका नहीं है।

नीरज चोपड़ा सहित 11 को खेल रत्न अवॉर्ड:नीरज ने टोक्यो ओलिंपिक में भारत के लिए इकलौता गोल्ड जीता था, लवलिना और मिताली के नाम भी लिस्ट में October 27, 2021 at 02:09AM

अंग्रेजी बोलना बना सिरदर्द:भाई, जल्दी पूछ लो 5 मिनट में मेरी अंग्रेजी खत्म हो जाएगी, अफगानिस्तान के कप्तान का मजेदार VIDEO वायरल October 27, 2021 at 01:09AM

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टक्कर, अपने पहले World T20 खिताब की तलाश में कंगारू October 26, 2021 at 09:01PM

दुबईपूर्व चैंपियन श्रीलंका आईसीसी टी-20 विश्व कप सुपर 12 के ग्रुप एक के गुरुवार को होने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की लचर फॉर्म का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगा। श्रीलंका ने 2014 में खिताब जीता था, लेकिन इस बार उसे क्वालीफायर्स में खेलना पड़ा, जहां वह तीनों मैच जीतकर शीर्ष पर रहा। इसके बाद उसने सुपर 12 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया। दूसरी तरफ अब तक टी-20 विश्व कप नहीं जीत पाने वाले ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 119 रन के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए ही संघर्ष करना पड़ा था। उसका स्कोर एक समय तीन विकेट पर 38 रन था और वह आखिरी ओवर में जीत दर्ज कर पाया था। कप्तान आरोन फिंच खाता भी नहीं खोल पाए जबकि पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे डेविड वार्नर फिर से सस्ते में पवेलियन लौट गए। मिचेल मार्श का बल्ला भी नहीं चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत की सख्त दरकार है और इसके लिए वह फिंच और वार्नर पर निर्भर है। अगर ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंकाई स्पिनरों से पार पाना है तो इन दोनों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। स्टीव स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी संवारी थी और टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए उनका प्रदर्शन काफी मायने रखेगा। फिंच को मार्श से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर यह है कि ग्लेन मैक्सवेल ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी फॉर्म बरकरार रखी है। उन्होंने पिछले मैच में चार ओवर में एक विकेट लेकर कप्तान को विकल्प मुहैया कराए हैं, लेकिन श्रीलंकाई टीम में अच्छे स्पिनर हैं और ऐसे में यहां की धीमी पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा। चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेल पाने वाले महीश दीक्षणा की वापसी से टीम का मनोबल बढ़ेगा। लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा का प्रदर्शन भी श्रीलंका के लिये काफी मायने रखेगा। ऑस्ट्रेलिया का दारोमदार अपने तेज गेंदबाजों पर टिका रहेगा। जोश हेजलवुड ने आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से अपनी काबिलियत साबित की। उनके साथ मिशेल स्टार्क और पैट कमिन्स श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। यदि आस्ट्रेलिया शुरू में विकेट हासिल कर लेता है तो श्रीलंका दबाव में आ जाएगा। सलामी बल्लेबाज कुसाल परेरा खतरनाक साबित हो सकते हैं लेकिन हेजलवुड और उनके साथियों के सामने उनकी कड़ी परीक्षा होगी। कप्तान दासुन शनाका को चरित असलंका, पथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो से भी अच्छे योगदान की उम्मीद रहेगी। असलंका ने पिछले मैच में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसी परिस्थितियों में मैच का परिणाम काफी हद तक दोनों टीमों के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। टीमें इस प्रकार हैं : ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिन्स (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा। श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल जनीथ परेरा, दिनेश चांदीमल, धनंजय डि सिल्वा, पथुम निसंका, चरिथ असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वानिन्दु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, महेश दीक्षणा, बिनुरा फर्नांडो।

गजब बेइज्जती है! एंकर ने LIVE डिबेट के बीच शोएब अख्तर को निकाला, देखें वीडियो October 26, 2021 at 07:21PM

कराचीपाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर उस समय विवादों में घिर गए जब उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम को बीच में छोड़कर क्रिकेट विश्लेषक के अपने पद से इस्तीफा दे दिया क्योंकि सरकार नियंत्रित पीटीवी के मेजबान ने उन्हें बाहर जाने को कहा था। अख्तर ने कहा कि मंगलवार को पाकिस्तान की टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड पर पांच विकेट से जीत के बाद कार्यक्रम के मेजबान ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया और उनका अपमान किया। पाकिस्तान की तरफ 46 टेस्ट और 163 वनडे खेलने वाले 46 वर्षीय अख्तर उठे, उन्होंने अपना माइक्रोफोन हटाया और चले गए। कार्यक्रम के मेजबान नौमान नियाज़ ने उन्हें वापस बुलाने का प्रयास नहीं किया और कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखायी और कार्यक्रम जारी रखा। लेकिन कार्यक्रम के अन्य मेहमान सर विवियन रिचर्ड्स, डेविड गॉवर, राशिद लतीफ, उमर गुल, आकिब जावेद और पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान सना मीर इससे हैरान थे। अख्तर के कार्यक्रम छोड़कर चले जाने से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और लोगों ने नियाज से माफी मांगने को कहा। अख्तर और नियाज के बीच बहस के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए गए। अख्तर ने बुधवार को ट्विटर पर पोस्ट करके अपनी स्थिति स्पष्ट की। अख्तर ने ट्वीट किया, 'सोशल मीडिया पर कई वीडियो आ रहे हैं इसलिए मैंने सोचा कि मुझे अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। नोमान ने असभ्यता दिखायी और उन्होंने मुझे कार्यक्रम छोड़ने के लिए कहा।' उन्होंने कहा, ‘यह काफी शर्मसार करने वाला था क्योंकि आपके साथ सर विवियन रिचर्ड्स और डेविड गॉवर जैसे दिग्गज तथा मेरे कुछ समकालीन और वरिष्ठ भी सेट पर बैठे थे और लाखों लोग इसे देख रहे थे।’ अख्तर ने कहा, ‘मैंने यह कहकर सभी को शर्मिंदगी से बचाने का प्रयास किया कि मैं आपसी समझ से नौमान की टांग खींच रहा हूं और नौमान भी विनम्रता से माफी मांगेंगे और हम कार्यक्रम जारी रखेंगे। उन्होंने माफी मांगने से इन्कार कर दिया। इसके बाद मेरे पास और कोई विकल्प नहीं था।’ यह समस्या तब पैदा हुई जब अख्तर ने मेजबान के सवाल पर ध्यान नहीं दिया और तेज गेंदबाज हारिस राउफ को लेकर बात की और पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स और उसके कोच आकिब की प्रशंसा की। नौमान ने उन्हें रोकने की कोशिश की और वह अख्तर से चिढ़ गए। उन्होंने शोएब से कहा कि वह उन्हें तवज्जो नहीं दे रहे हैं और वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। मेजबान ने कहा, ‘आपने मेरे साथ बुरा बर्ताव किया और मैं आपको बता रहा हूं कि अब आप कार्यक्रम छोड़कर जा सकते हैं।' इसके बाद ब्रेक ले लिया गया। अख्तर ने कुछ देर बाद अन्य विशेषज्ञों से माफी मांगी और फिर घोषणा की कि वह पीटीवी स्पोर्ट्स से इस्तीफा दे रहे हैं।

जब शोएब अख्तर ने वकार यूनिस को कहा भगौड़ा, टीवी पर निकाला था इज्जत का दिवाला October 27, 2021 at 01:02AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम पर मिली वर्ल्ड कप इतिहास में मिली पहली जीत के जश्न में पाकिस्तानी क्रिकेट के कई चेहरे बेनकाब हो गए हैं। महान गेंदबाजों में शामिल किए जाने वाले वकार यूनिस ने जहां जीत को हिंदू-मुस्लिम रंग देने की कोशिश में अपनी इज्जत का दिवालिया निकाला तो शोएब अख्तर की किसी बात से एक एंकर इतना फ्रस्टेट हुआ कि उन्हें शो से ही चले जाने को कह दिया। देखा जाए तो ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब वकार यूनिस को जलालत झेलनी पड़ी है। जिस पाकिस्तानी टीम की जीत का जश्न वकार यूनिस टीवी शो में मनाते दिखे, वह मैदान पर भी हो सकते थे। दरअसल, वह लगभग दो महीने पहले तक पाकिस्तानी नेशनल क्रिकेट टीम के बोलिंग कोच थे। टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले वकार ने अपने पूर्व साथी रमीज राजा के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ बनते ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जब उन्होंने इस्तीफा दिया तो शोएब अख्तर ने उनकी खूब इज्जत उतारी थी। रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर इस पूर्व गेंदबाज ने न केवल वकार को भगौड़ा कहा था, बल्कि तालिबान और अमेरिका से भी तुलना की थी। क्रिकेट वर्ल्ड में बैड बॉय इमेज वाले शोएब ने कहा था, 'वकार यूनिस को पता था कि पीसीबी के नए चीफ रमीज राजा छोड़ेंगे नहीं। उन्हें बोलिंग कोच के तौर पर अपना शतप्रतिशत देना होगा। अगर वह ऐसा नहीं कर पाते तो उन्हें रमीज बर्खास्त कर देते। खराब प्रदर्शन रमीज को कभी अच्छा नहीं लगता। वह ऐसे लोगों को कभी बख्शते।' उन्होंने एक चैनल से बात करते हुए कहा था कि उन्हें लगता है कि वकार और मिस्बाह (हेड कोच के पद से इस्तीफा दिया था) का इस्तीफा कुछ ऐसा ही हुआ है जैसा तालिबान ने अमरीकी सेना के साथ किया है। साथ ही उन्होंने कहा था कि उन्हें लगता है कि वे जानते थे कि रमीज राजा उन्हें नहीं छोड़ेंगे, इसलिए उन्होंने मैदान छोड़कर भागने का फैसला किया। उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान पाक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के मैदान पर नमाज पढ़ने को मैच का सबसे अच्छा लम्हा बताने वाले वकार यूनिस ने अब माफी मांगी है। वकार ने कहा कि उन्होंने आवेश में आकर यह बात बोल दी थी, वह इसके लिए माफी मांगते हैं। पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने एक न्यूज चैनल पर डीबेट के दौरान यह बात कही थी। कई पूर्व क्रिकेटरों ने वकार यूनिस के बयान की कड़ी आलोचना की थी। उनका यह बयान पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद के बयान की ठीक बाद आया था, जिसमें उन्होंने पाक की जीत को इस्लाम की जीत करार दिया था। वकार यूनिस ने अपने माफी वाले ट्वीट में लिखा है, 'आवेश में आकर मैंने ऐसी बात कह दी, मैंने ऐसा कुछ कहा, जो मेरा कहने का मतलब नहीं था, जिससे काफी लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं, मेरा ऐसा मकसद बिल्कुल नहीं था, सच में गलती हो गई। खेल लोगों को रंग और धर्म से हटकर जोड़ता है।'

ENG v BAN LIVE: मुश्किल में बांग्लादेश, इंग्लैंड की मैच में पकड़ मजबूत October 27, 2021 at 01:17AM

अबुधाबी गत चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड अब आईसीसी टी-20 विश्व कप के सुपर 12 राउंड के अगले मुकाबले में बांग्लादेश के सामने है। ग्रुप एक के इस मैच में वैसे तो इंग्लैंड का पलड़ा भारी है, लेकिन इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 नर बनाए। इंग्लैंड को जीत के लिए 125 रन चाहिए शानदार गेंदबाजी के बूते अंग्रेजी गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 124 रन पर रोका। बांग्लादेश की खराब शुरुआत एक ही ओवर में दो विकेट गिर गए। तीसरे ओवर में सिर्फ दो रन आए और दो विकेट भी गिर गए। मोईन अली ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट चटकाए। दूसरी बॉल पर लिट्टन दास का विकेट गिरा डीप बैकवर्ड स्क्वैयर लेग में लिविंगस्टोन ने उन्हें लपका। आठ गेंद में नौ रन बनाकर वह आउट। अगली ही गेंद में मोहम्मद नईम भी चलते बने। यह बांग्लादेश की ओर से खराब क्रिकेट। इस बार कैच पकड़ने वाले क्रिस वोक्स थे। नईम ने सात गेंद में पांच रन बनाए। पावरप्ले में दोनों लेफ्ट हैंडर्स आउट। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डाविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जोर्डन, आदिल रशीद, टायसन मिल्स बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद नईम, लिट्टन दास, शाकिब अल हसन मुश्फिकुर रहीम, महमदुल्लाह (कप्तान), अफिफ होसैन, नुरुल हसन (विकेटकीपर), महेदी हसन, नसुम अहमद, शौरीफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान

आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग हाफ सेंचुरी बनाने के बाद भी विराट को नुकसान October 27, 2021 at 01:21AM

दुबई भारतीय कप्तान विराट कोहली () यहां चल रहे टी20 विश्व कप (T20I World Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक बनाने के बावजूद बुधवार को जारी आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गए जबकि उनके साथी केएल राहुल को दो पायदान का नुकसान हुआ और वह आठवें नंबर पर लुढ़क गए हैं। भारत को हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को हुए सुपर 12 के मुकाबले में 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी लेकिन कोहली (725 रेटिंग अंक) ने इसमें 49 गेंद में 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी जबकि राहुल (684) ने तीन रन बनाए थे। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान तीन पायदान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हैं। भारत के खिलाफ मैच में नाबाद 79 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को टीम की दूसरी जीत में 33 रन का योगदान देने का रिजवान को रैंकिंग में लाभ मिला। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ऐडन मार्कराम ने आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रमश: 40 और नाबाद 51 रन बनाए थे जिससे वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे। वह आठ पायदान की छलांग से तीसरे स्थान पर काबिज हो गए। अब वह इंग्लैंड के डेविड मलान (831) और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (820) से पीछे हैं। मार्कराम की पिछली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग नौ थी। अफगानिस्तान के रहमनुल्लाह गुरबाज नौ पायदान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 12वें स्थान पर पहुंच गए, उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 46 रन बनाये थे जबकि बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम श्रीलंका के खिलाफ 52 गेंद में 62 रन बनाने के बाद 11 पायदान की छलांग से करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर पहुंच गए। नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस अपनी टीम को सुपर 12 में पहुंचाने के बाद संयुक्त 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की सूची में शीर्ष नौ में सभी स्पिनर शामिल हैं। बांग्लादेश के स्पिनर महेदी हसन लगातार कसी हुई गेंदबाजी करने से नौ पायदान का लाभ हासिल कर करियर के सर्वश्रेष्ठ 12वें स्थान पर पहुंच गए। भारत के खिलाफ 10 विकेट की यादगार जीत में चमके पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अपने 31 रन में तीन विकेट चटकाने के प्रदर्शन से 11 पायदान का फायदा हासिल करने में कामयाब रहे जिससे वह 12वें स्थान पर पहुंच गये। वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग से सिर्फ दो स्थान पीछे हैं। हारिस रऊफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 रन देकर चार विकेट चटकाकर पाकिस्तान को लगातार दूसरी जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी और इस प्रदर्शन से उन्हें 34 पायदान का फायदा मिला जिससे वह करियर के सर्वश्रेष्ठ 17वें स्थान पर पहुंच गये। बांग्लादेश के स्टार शाकिब अल हसन ने आल राउंडर खिलाड़ियों की सूची में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है।

PAK खिलाड़ी ने सानिया मिर्जा को बताया 'देवदूत':सोशल मीडिया पर कहा- स्पेशल थैंक्स, भूल गए थे बीवी का बर्थडे October 27, 2021 at 12:19AM

IPL की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी चर्चा में:अब भी अडाणी को मिल सकती है अहमदाबाद की टीम, सट्टेबाजी में शामिल CVC केपिटल शक के दायरे में October 26, 2021 at 11:48PM

T20 World Cup: बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज पविलियन लौटे, इंग्लैंड ने बनाई पकड़ October 26, 2021 at 11:57PM

BAN vs ENG Live Score: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, लाइव स्कोर