Monday, October 4, 2021

IPL डेब्‍यू करने वाले उमरान मलिक को SRH ने ऐसा वीडियो दिखाया, होटल में ही छलक आए आंसू October 04, 2021 at 08:45PM

नई दिल्‍ली जम्‍मू और कश्‍मीर के एक और क्रिकेटर ने आईपीएल में डेब्‍यू किया है। 21 साल के उमरान मलिक ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहला मैच खेला। डेब्‍यू मैच में अपने पेस से मलिक ने सबको प्रभावित किया। उन्‍होंने लगातार 140 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्‍यादा रफ्तार से गेंदबाजी की। उनकी तीन गेंदें 150 kmph से भी ज्‍यादा स्‍पीड वाली थी। डेब्‍यू मैच से पहले, होटल रूम में मलिक को टीम ने एक सरप्राइज दिया। बड़ी स्‍क्रीन पर फैमिली मेम्‍बर्स अपनी दुआएं मलिक को दे रहे थे। इतना प्‍यार मलिक की आंखें भिगोने के लिए काफी था। मलिक के साथी खिलाड़ी राशिद खान ने वीडियो ट्विटर पर पोस्‍ट किया है। कैसा रहा मलिक का डेब्‍यू?अपने डेब्‍यू मैच में उमरान मलिक ने सबको प्रभावित किया। उन्‍होंने चार ओवर के अपने स्‍पेल में KKR के बल्‍लेबाजों को खासा परेशान किया। उनकी सबसे तेज गेंद 151.03 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से भेजी गई थी। वह इस सीजन में सबसे तेज गेंदें फेंकने वाले 10 गेंदबाजों में इकलौते भारतीय हैं। उन्‍होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने चार ओवर में 27 रन दिए। मलिक ने इसी साल जम्मू और कश्मीर के लिए टी20 और लिस्ट ए डेब्यू किया था। उन्होंने बंगाल के खिलाफ लिस्ट ए डेब्यू में एक विकेट लिया था। मलिक पहले से ही नेट गेंदबाज के तौर पर हैदराबाद टीम का हिस्सा थे। KKR ने SRH को 6 विकेट से हरायासोमवार के मुकाबले में हैदराबाद को कोलकाता के हाथों हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट पर महज 115 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया। KKR के लिए शुभमन गिल ने 57 रनों की पारी खेली।

जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप:14 साल की शूटर नाम्या ने ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में गोल्ड जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय शूटर; भारत टॉप पर October 04, 2021 at 05:39PM

हार के बावजूद महेंद्र सिंह धोनी ने बोलर्स की तारीफ, बोले आखिरी ओवर तक खींचा मैच October 04, 2021 at 08:23AM

दुबई दिल्ली कैपिटल्स के हाथों आईपीएल के रोमांचक मैच में तीन विकेट से हार के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अपने गेंदबाजों के प्रयासों को सराहा जिन्होंने कम स्कोर वाले मैच को आखिरी ओवर तक खींच दिया। जीत के लिए 137 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली ने दो गेंद बाकी रहते तीन विकेट से जीत दर्ज की । धोनी ने हार के बाद कहा, ‘हमें 150 रन के करीब बनाना चाहिये थे लेकिन विकेट गिरते गए। इसके बाद गेंदबाजों ने मैच में बनाए रखा। यह सपाट विकेट नहीं था जिस पर अपने शॉट खेले जा सकें।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस पिच पर लंबे गेंदबाजों को कद का फायदा मिल रहा है। गेंदबाजों का प्रयास अच्छा था लेकिन पहले छह ओवर में फालतू रन नहीं देना भी जरूरी था।’ उधर अपना जन्मदिन मना रहे दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, ‘जन्मदिन का क्या शानदार तोहफा मिला लेकिन जीत आसान नहीं रही।’ उन्होंने कहा, ‘पृथ्वी ने अच्छी शुरुआत की और शिखर ने उम्दा बल्लेबाजी की। लेफ्ट और राइट कॉम्बिनेशन के लिए अश्विन को छठे नंबर पर भेजा गया था।’ इस जीत के बाद अंकतालिका में चेन्नई को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचने के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह बड़ी जीत थी। हम शीर्ष दो में रहना चाहते थे।’

IPL 2021 कौन पहुंचेगा प्लेऑफ में?:तीन टीमें कन्फर्म, चौथे स्थान के लिए जोरदार टक्कर; कोलकाता-राजस्थान रेस में; पंजाब-मुंबई लगभग बाहर October 04, 2021 at 03:48PM

हारने वाली टीम होगी प्ले-ऑफ से बाहर:IPL में आज मुंबई का सामना राजस्थान से, जीत के साथ नेट रन रेट पर भी होगी दोनों टीमों की नजर October 04, 2021 at 03:40PM

तस्वीरों में CSK Vs DC मैच का रोमांच:धोनी के लिए दुआ करती नजर आईं बेटी जीवा, कैप्टन कूल आउट हुए तो साक्षी ने पकड़ा सिर, पंत ने बर्थडे पर माही से मांगी घड़ी October 04, 2021 at 03:47PM

IPL फेज-2 राजस्थान Vs मुंबई फैंटेसी-11 गाइड:सैमसन और दुबे के कंधों पर रहेगी रॉयल्स की जिम्मेदारी, RR के खिलाफ 124.14 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं रोहित October 04, 2021 at 03:46PM

महेंद्र सिंह धोनी की लाडली जीवा कर रही थीं चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के लिए प्रार्थना- सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें October 04, 2021 at 04:39PM

दुबई चेन्नई सुपर किंग्स को सोमवार को हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स ने शेमरॉन हेटमायर की अंतिम ओवरों में खेली गई पारी की मदद से दो गेंद बाकी रहते तीन विकेट से जीत हासिल की। आखिरी ओवरों में रोमांच चरम पर था। तभी कैमरे पर एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर रही थी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। दिल्ली के गेंदबाजों ने दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम पर कसी हुई बोलिंग की और चेन्नई को खुलकर खेलने नहीं दिया। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के इस 50वें मैच में 136 रन का ही स्कोर बनाया। अंबाती रायुडू ने 55 रन की पारी खेली जिसकी मदद से चेन्नई कुछ सम्माजनक स्कोर तक पहुंच पाई। मैच के आखिरी ओवर में दिल्ली की टीम को जीत के लिए छह रनों की जरूरत थी। शिमरॉन हेटमायर ने आखिर 18 गेंद पर नाबाद 28 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। मैच के इस आखिरी ओवर में जब कैमरा वहां पहुंचा जहां खिलाड़ियों का परिवार बैठता है तो वहां जीवा का चेहरा नजर आया। वह अपनी मां साक्षी की गोद में बैठी थीं। वह आंखें बंद कर हाथ जोड़कर अपने पिता की टीम की जीत की प्रार्थना कर रही थी। टि्वटर पर जीवा की यह तस्वीर वायरल हो गई। लोग इसकी खूब तारीफ करने लगे। आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर लोग कैसे रिऐक्शन दे रहे हैं

DC vs CSK: रबाडा ने चौका जड़ दिलाई 3 विकेट से रोमांचक जीत, टॉप पर पहुंची दिल्ली October 04, 2021 at 07:49AM

नई दिल्ली शिमरोन हेटमेयर की विषम परिस्थितियों में सूझबूझ भरी पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 विकेट से पराजित कर दिया। आईपीएल 2021 के 50वें मैच में चेन्नई की ओर से रखे गए 137 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने 2 गेंद बाकी रहते 7 विकेट पर 139 रन बनाए। कगीसो रबाडा ने ड्वेन ब्रावो की गेंद पर चौका जड़ दिल्ली को शानदार जीत दिलाई। इस जीत से दिल्ली के 13 मैचों से 20 अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई को धकेल कर टॉप पर पहुंच गई है। दिल्ली की ओर से शिमरोन हेटमेयर ने 18 गेंदों पर नाबाद 28 रन की मैच विनिंग पारी खेली। रबाडा 4 रन बनाकर नाबाद लौटे। हालांकि दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी हैं। दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पृथ्वी साव 12 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाकर आउट हो हुए। कुछ देर बाद श्रेयस अय्यर (2) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। शिखर धवन ने फिर पंत के साथ पारी को संभाला, लेकिन पंत भी 12 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के के सहारे 15 रन बनाकर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। फिर रिपल पटेल को जडेजा ने आउट कर सीएसके को चौथी सफलता दिलाई। रिपल ने 20 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 18 रन बनाए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन (2) को शार्दुल ने आउट कर दिल्ली को पांचवां झटका दिया। शार्दुल ने फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर धवन को आउट कर दिल्ली की पारी लड़खड़ा दी। धवन 35 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के सहारे 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हेटमायेर ने विस्फोटक पारी खेल दिल्ली को सुखद स्थिति तक पहुंचाया लेकिन अंतिम ओवर में अक्षर (5) रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, नए बल्लेबाज के रूप में उतरे कगीसो रबाडा ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ टीम को जीत दिलाई। दिल्ली ने चेन्नई को 136 रन पर रोका इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट पर 136 रन पर रोक दिया था। सीएसके की ओर से अंबाती रायडू ने 43 गेंद में 55 रन बनाए। रायडू ने सीएसके की पारी के 19वें ओवर में एनरिच नोर्त्जे की गेंदों को चौका और छक्के लिए बाउंड्री पार भेजकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस ओवर में चेन्नई ने 14 रन बनाए । तेज गेंदबाज आवेश खान ने हालांकि आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ चार रन दिए। उन्होंने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी (18) का विकेट भी लिया। रायडू ने अपनी अर्धशतकीय पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। दिल्ली के गेंदबाजों की शुरुआत खराब रही जब नोर्त्जे ने पहले ओवर में 16 रन दे दिए जिनमें से 9 रन लेग बाय के थे। ऋषभ पंत विकेट के पीछे डाइव लगाकर भी गेंद नहीं रोक सके। रुतुराज और डु प्लेसिस सस्ते में हुए आउट चेन्नई को अब तक शानदार शुरुआत देने वाले सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। गायकवाड़ को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया था लेकिन रिव्यू लेने के बाद फैसला बदला गया। डु प्लेलिस ने आवेश को दो चौके लगाए। चेन्नई ने पहले दो ओवर में 26 रन बना लिए थे। अक्षर पटेल ने दिल्ली को दिलाई पहली सफलता इसके बाद स्पिनर अक्षर पटेल ने डु प्लेसिस को मिडविकेट पर श्रेयस अय्यर के हाथों लपकवाया। वहीं गायकवाड़ पांचवें ओवर में पूल शॉट खेलने के प्रयास में चूके और नोर्त्जे की गेंद पर रविचंद्रन अश्विन को कैच दे बैठे। चेन्नई ने पावरप्ले में 2 विकेट पर 28 रन बनाए थे पावरप्ले के छठे ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 28 रन था। दस ओवर में चेन्नई ने चार विकेट पर 69 रन बनाए लेकिन अक्षर ने मोईन अली और अश्विन ने सुरेश रैना की जगह खेल रहे रॉबिन उथप्पा को आउट किया।

VIDEO... जब पंत अपने बर्थडे पर धोनी से मांगने लगे घड़ी, लोगों ने कुछ यूं लिए मजे October 04, 2021 at 06:57AM

नई दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सोमवार को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने मेंटोर एमएस धोनी (MS Dhoni) के सामने थे। पंत की अगुआई वाली दिल्ली और धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स टीम आईपीएल 2021 के 50वें मैच में भिड़ी थीं। टॉस के दौरान पंत और धोनी में बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिली। पंत ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जब इयान बिशप (Ian Bishop) ने पंत से पूछा कि अपने मेंटोर के खिलाफ मुकाबले को लेकर वह कैसा महसूस कर रहे हैं, इसपर बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत ने कहा, ' मैंने माही भाई से काफी कुछ सीखा है और अभी भी सिखता हूं, लेकिन इस वक्त वो मेरे 'प्रतिद्वंदी' हैं और उनसे बराबरी का मुकाबला करुंगा।' टॉस के बाद फील्डर पर धोनी और पंत खूब मस्ती करते हुए दिखाई दिए। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पंत अपने मेंटोर को निहारते हुए नजर आ रहे हैं जैसे मानों वह अपने बर्थडे के मौके पर माही से उनकी घड़ी गिफ्ट में मांग रहे हों। पंत आज अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। धोनी और पंत की इस बॉन्डिंग को देख सोशल मीडिया पर फैंस दोनों की फोटो के साथ अलग अलग कॉमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने ट्वीट किया, ' माही भाई, मुझे मेरे बर्थडे के मौके पर आप अपनी घड़ी दे दो।' दूसरे फैन ने लिखा, ' ऋषभ पंत अपने जन्मदिन पर धोनी से उनकी घड़ी गिफ्ट में मांग रहे हैं। दिल्ली और चेन्नई की टीमों का मौजूदा आईपीएल में सफर शानदार रहा है। दोनों टीमें आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंच गई हैं। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम टेबल में टॉप पर अपनी जगह सुनिश्चित कर लेगी।

टेनिल बॉल ने दी उमरान को 150km/h की रफ्तार, 500 रुपये लेकर खेलते थे क्रिकेट मैच October 04, 2021 at 05:43AM

नई दिल्लीजम्मू कश्मीर के युवा तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक ने इंडियन प्रीमियर लीग के अपने पहले ही मैच में तहलका मचा दिया। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबले में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बोलिंग करते हुए उन्होंने दुनिया का ध्यान खींचा। अब उनकी इस सफलता पर राज्य के दिग्गज खिलाड़ी परवेज रसूल ने उमरान मलिक को लंबी रेस का घोड़ा बताया है। जम्मू कश्मीर की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले राज्य के इकलौते क्रिकेटर रसूल इस युवा प्रतिभा से काफी प्रभावित है। 21 साल के इस खिलाड़ी ने केकेआर के खिलाफ एक गेंद 151.03 किलोमीटर की रफ्तार से फेंकी, जो इस सत्र में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे तेज गेंद है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल के पदार्पण मैच के दौरान उनकी 24 में से 11 गेंदों की रफ्तार 145 किलोमीटर से अधिक थी। रसूल ने कहा, ‘वह बहुत प्रतिभाशाली लड़का है। जब मैंने उसे नेट्स में खेला तो वह तेज था। वो बहुत तीखा (तेज) था लेकिन यह एक अलग स्तर (आईपीएल में) पर था। वह सचमुच तेज गति से बल्लेबाजों को चकमा दे रहा था। इतने बड़े मंच पर उसे इस तरह से खेलते देखकर मुझे बहुत गर्व हुआ।’ रसूल से जब पूछा गया कि उमरान की शारीरिक बनावट ज्यादातर तेज गेंदबाजों की तरह मजबूत नहीं है तो ऐसे में वह यह गति कहां से हासिल करते है, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि अपने शुरुआती वर्षों में उसने कहीं औपचारिक कोचिंग ली है। वह जिला खेल परिषद के कोचिंग शिविर में शामिल होने से पहले 500 या 1000 रुपये की फीस के साथ टेनिस बॉल क्रिकेट खेलता था।’ रसूल ने कहा, ‘अगर आप जसप्रीत (बुमराह) सहित हमारे कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाजों को देखें, तो वे सभी टेनिस बॉल क्रिकेट उत्पाद रहे हैं। टेनिस बॉल के हल्के वजन का मतलब है कि गति हासिल करने के लिए आपको अतिरिक्त प्रयास की आवश्यकता है। इस खिलाड़ी ने टेनिस बॉल से खेलकर ताकत और गति विकसित की।’ रसूल ने कहा कि उमरान से उनका परिचय अब्दुल समाद (सनराइजर्स में उसकी टीम के साथी) के जरिये हुआ। उमरान उनके साथ जम्मू कश्मीर के नेट सत्र में हिस्सा लेते थे। उन्होंने कहा, ‘‘वह समद के बहुत करीब है। वह समद ही था जिसने उसे राज्य टीम के नेट पर पहुंचाया। मुझे लगता है कि जब वह अंडर -19 स्तर पर था, तो उसके पास निरंतरता की कमी थी। शायद इसलिए उसे कूच बिहार या विजय मर्चेंट ट्रॉफी में बहुत मौके नहीं मिले।’ रसूल को लगता है कि उमरान को पूरी तरह से तैयार होने के लिए अभी घरेलू क्रिकेट में बहुत अधिक मैच खेलने की जरूरत है। वह हालांकि किसी भी टीम के लिए एक खिलाड़ी बनने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा, ‘वह 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करता है और अगर वह उस गति से लगातार स्विंग (इनस्विंग या आउटस्विंग) प्राप्त कर सकता है, तो बल्लेबाज उसे संभालने में सक्षम नहीं होंगे।’

'हिटमैन' रोहित शर्मा की हुंकार- टेस्ट में मेरा बेस्ट आनी अभी बाकी है October 04, 2021 at 05:15AM

अबु धाबी भारतीय का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना अभी बाकी है। रोहित ने टेस्ट में भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ आठ पारियों में सर्वाधिक 368 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। 'हिटमैन' रोहित ने एक वर्चुअल प्रेस वार्ता में कहा, 'इंग्लैंड दौरा मेरे लिए अच्छा था, इस आधार पर कि मैं उससे पहले टेस्ट क्रिकेट में कहां खड़ा था। लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि यह मेरा सर्वश्रेष्ठ था। मुझे पता है कि टेस्ट क्रिकेट में मेरा सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है। मैंने साउथम्प्टन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के 15-20 दिन बाद समय का सदुपयोग किया। मैं इंग्लैंड में खेलते समय उन छोटे-छोटे समायोजन और तकनीक को समझ गया था। मैंने उस दौरे पर जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे मैं वास्तव में खुश हूं। मैं अब उस आत्मविश्वास को आगे बढ़ाने और टेस्ट क्रिकेट में उस सफलता को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा।' 34 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी का मानना है कि उनके लिए सीरीज समाप्त हो गई है और उन्होंने स्वीकार किया कि मैनचेस्टर में पांचवें टेस्ट पर कोई स्पष्टता नहीं है, जिसे भारतीय कैंप में कोरोना मामले सामने आने के कारण रद्द कर दिया गया था। बकौल रोहित, 'यह मेरे लिए और टीम के लिए व्यक्तिगत रूप से एक शानदार दौरा था। मुझे नहीं पता कि पिछले टेस्ट मैच के साथ क्या हुआ है, क्या हम इसे एकमात्र टेस्ट के रूप में खेलेंगे या सीरीज का फैसला किया जाएगा। इस पर अभी हमारे पास कोई स्पष्टता नहीं है। लेकिन मेरी नजर में हमने सीरीज 2-1 से जीत ली है। इस तरह मैं इसे देखता हूं।'

एशेज पर संकट के बादल, ऑस्ट्रेलिया में होनी है सीरीज, इंग्लैंड अगले हफ्ते लेगा आखिरी फैसला October 04, 2021 at 12:08AM

लंदनइंग्लैंड क्रिकेट के अधिकारी साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित एशेज श्रृंखला के लिए टीम भेजने पर इस सप्ताह फैसला करेंगे। ऑस्ट्रेलिया में महामारी के कारण लगे प्रतिबंधों को लेकर यह दौरा संदेह के घेरे में है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को कहा कि एशेज दौरे के आयोजन के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ ‘नियमित और सकारात्मक बातचीत’ हो रही है जिसमें ‘सबके स्वास्थ्य और हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी’। ईसीबी ने कहा, ‘हम इस सप्ताह भी अपने खिलाड़ियों से बातचीत जारी रखेंगे और उन्हें नवीनतम जानकारी देकर उनकी प्रतिक्रिया जानेंगे। ईसीबी बोर्ड इस सप्ताह के अंत में यह तय करने के लिए बैठक करेगा कि क्या दौरा के आगे बढ़ने के लिए लागू शर्तें पर्याप्त हैं। इसके साथ ही हम इस महत्वपूर्ण श्रृंखला के लिए टीम के चयन पर फैसला करेंगे।’ टीम पेन ने कहा था एशेज सीरीज होकर रहेगीपेन ने ‘सेन होबार्ट’ से कहा था, ‘एशेज आयोजित की जाएगी। पहला टेस्ट आठ दिसंबर से शुरू होगा। भले ही रूट यहां आए या नहीं। वे सभी आना चाहते हैं, इसमें कोई शक नहीं है। उनके पास विकल्प है कि वे यहां आने के लिए फ्लाइट में बैठना चाहते हैं या नहीं। कोई भी किसी भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों को यहां आने के लिए मजबूर नहीं कर रहा है। हम जिस दुनिया में रहते हैं, यह उसकी खूबसूरती है कि आपके पास विकल्प होता है। अगर आप नहीं आना चाहते तो मत आओ।’

मुंबई और राजस्थान का कौन लगाएगा बेड़ा पार, भारतीय सितारों पर होगा दारोमदार October 03, 2021 at 09:48PM

शारजाह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अगर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी उम्मीदों को जीवंत रखना है तो मंगलवार को यहां राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मैच में उसके भारतीय सितारों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। पांच बार का चैंपियन मुंबई (MI 5 time IPL Champion) खिताबी हैटट्रिक का लक्ष्य लेकर इस बार टूर्नामेंट में उतरा था लेकिन बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण टीम को नुकसान उठाना पड़ा। टूर्नामेंट के 14 साल के इतिहास में अब तक कोई भी टीम खिताबी हैट्रिक नहीं बना पाई है। खिताबी हैटट्रिक से टीम की बढ़ती दूरियों की निराशा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चेहरे पर स्पष्ट देखी जा सकती है जिससे यह भी पता चल जाता है कि मुंबई की टीम अभी किस मनोदशा से गुजर रही है। ऐसी परिस्थितियों में उसे राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना करना है जो मुंबई (Mumbai Indians) के रहने वाले दो खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शिवम दुबे (Shivam Dube) की धमाकेदार पारियों से चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को हराने के बाद इस मैच में उतरेगा। समीकरण दोनों टीमों के लिए समान है। दोनों टीमों को न सिर्फ अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे बल्कि रन रेट बेहतर करने के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। रॉयल्स (Royals) का नेट रन रेट -0.337 है जबकि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण मुंबई (Mumbai Indians) का नेट रन रेट -0.453 हो गया है और वह सातवें स्थान पर है। मंगलवार को हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी लेकिन जीतने वाली टीम के लिए रास्ता तब भी आसान नहीं होगा क्योंकि कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) अगले मैच में जीत से 14 अंक पर पहुंच जाएगा और उसका नेट रन रेट +0.294 के साथ काफी बेहतर है। इसका मतलब है कि यदि मुंबई (Mumbai Indians) मंगलवार को राजस्थान (Rajasthan Royals) को हरा देता है और फिर अपने अंतिम मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyedrabad) पर भी जीत दर्ज करता है, तब भी प्लेऑफ में उसकी जगह पक्की नहीं मानी जा सकती है। इसलिए रोहित (Rohit Sharma), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), क्विंटन डि कॉक (Quinton De Kock) और कायरन पोलार्ड (Keiron Pollard) को अब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) लय में लौट रहे हैं। शारजाह (Sharjah Cricket Ground) की पिच भी अब बेहतर नजर आ रही है जो मुंबई के बल्लेबाजों के लिए खुशी का कारण हो सकता है। रॉयल्स (Royals) की गेंदबाजी में मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ही सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। ऐसे में देखना होगा कि मुस्ताफिजुर, चेतन सकारिया (Chetan Sakaria) और अन्य गेंदबाज मुंबई के बल्लेबाजों को रोकने के लिए क्या रणनीति अपनाते हैं। इसी तरह से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और राहुल चाहर (Rahul Chahar) जैसे गेंदबाजों के लिए जायसवाल और इविन लुईस जैसे बल्लेबाजों को रोकना चुनौती होगी। टीमें इस प्रकार हैं : राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, इविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्ताफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, महिपाल लोमरोर। मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनुकुल रॉय, सिमरजीत सिंह, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स नीशाम, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, मार्को जानसेन, युद्धवीर सिंह, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट। मैच शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

युवराज ने ऋषभ पंत को टीम इंडिया का फ्यूचर कैप्टन बताकर कुछ यूं किया बर्थडे विश October 04, 2021 at 04:37AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत () आज अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस समय यूएई में आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे पंत को जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट जगत से लेकर फैंस की ओर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर पंत को उनके फैंस अपने अपने अंदाज में शुभकामनाएं दे रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के सिंह (Yuvraj Singh) ने भी अपने अंदाज में इस विकेटकीपर को बधाई दी है। युवी ने पंत को टीम इंडिया का भविष्य के कप्तान के तौर पर उन्हें शुभकामनाएं दी है। युवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर पंत के साथ खुद की फोटो का वीडियो शेयर कर केक वाला इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा, ' पाजी मेरा बर्थडे आ गया! सब जोर से बोलो हैप्पी बर्थडे। जन्मदिन मुबारक हो ऋषभ पंत। खूब मेहनत करो और तरक्की पाओ। भारत के भविष्य के कप्तान को जन्मदिन की शुभकामनाएं और आईपीएल और टी20 विश्व कप के लिए गुड लक। ढेर सारा प्यार और बधाइयां।' पंत को बधाई देने वालों में उनकी बहन साक्षी पंत, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद कैफ, बीसीसीआई, इरफान पठान और पार्थ जिंदल आदि भी शामिल रहे। 24 वर्षीय पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स टीम इस समय आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। दिल्ली का मौजूदा आईपीएल में सफर अभी तक सुहावना रहा है। दिल्ली ने 18 अंक लेकर प्लेऑफ में जगह बना ली है।

VIDEO मैक्सवेल का छक्का जो हाई-वे पर गिरा:पंजाब के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ने 33 गेंदों पर 57 रन बनाए थे, टीम पहुंच चुकी है प्ले-ऑफ में October 04, 2021 at 03:10AM

इंग्लैंड सीरीज के रिजल्ट पर बोले रोहित:भारतीय ओपनर ने कहा- मेरी नजर में हमने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती; कोरोना के कारण कैंसिल हुआ था आखिरी मैच October 04, 2021 at 02:37AM

Delhi vs Chennai Live Score: दिल्ली ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बोलिंग October 04, 2021 at 03:12AM

दिल्ली बनाम चेन्नई, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर

DC Vs CSK : दिल्ली-चेन्नई के बीच टॉप पर पहुंचने की जंग, जानिए कौन किसपर भारी October 04, 2021 at 02:32AM

दुबई दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें आईपीएल 2021 के 50वें मैच में आमने सामने हैं। दोनों टीमों के लिए मौजूदा सीजन अभी तक बेहतरीन रहा है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके और ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी हैं। दोनों के 12-12 मुकाबलों से एकसमान 18-18 पॉइंट्स हैं। नेट रनरेट के मामले में बेहतर स्थिति में होने के चलते चेन्नै पहले जबकि दिल्ली की टीम दूसरे स्थान पर है। आज जब दोनों टेबल टॉपर टीमें आपस में भिड़ेंगी तो विजेता टीम टॉप पर पहुंच जाएगी और उसका टॉप-2 में बने रहना तय हो जाएगा जिससे फाइनल के लिए रास्ता आसान हो जाएगा। आमने सामने कुल मैच : 24 चेन्नै की जीत: 15 दिल्ली की जीत: 9 संभावित प्लेइंग XI चेन्नई सुपरकिंग्स रुतुराज गायकवाड, फाफ डुप्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाति रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कैप्टन), मोईन अली, रविंद्र जाडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर,जोश हेजलवुड और दीपक चाहर। दिल्ली कैपिटल्स शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, शिमरॉन हेटमायर, ऋषभ पंत (कैप्टन), ललित यादव, अक्षर पटेल, आर अश्विन, एनरिच नोर्त्जे, कागिसो रबाडा और अवेश खान। पिच व मौसम दुबई की पिच पर सीजन का आठवां मैच खेला जाएगा। यहां पिछले तीन मैचों से संकेत मिलता है कि टारगेट का पीछा करना आसान होता है। पहले बैटिंग करने वाली टीम 180 से ऊपर जाकर थोड़ा सुरक्षित महूसस कर सकती है। आसमान में बादल रहेंगे और तापमान 35 के आसपास रहेगा।

क्या रहा इंंग्लैंड दौरे का नतीजा, अधर में लटकी सीरीज पर रोहित शर्मा ने सुनाया फैसला October 03, 2021 at 11:33PM

नई दिल्लीइंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के पास सीरीज जीतने का सुनहार मौका था, लेकिन पांचवें टेस्ट से ठीक पहले आए कोरोना मामलों ने पूरा खेल बिगाड़ दिया। श्रृंखला के आधिकारिक नतीजे को लेकर अभी भ्रम बना हो, लेकिन रोहित शर्मा ने पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। स्टार ओपनर ने कहा कि उनकी नजर में भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली है। इंग्लैंड दौरे के दौरान भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें और उनके करीबी संपर्क माने गए मुख्य फिजियो नितिन पटेल, गेंदबाजी कोच भरत अरूण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर को पृथकवास पर भेजा गया। पटेल की गैरमौजूदगी में सहायक फिजियो योगेश परमार ने टीम की जिम्मेदारी संभाली, लेकिन बाद में वह भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद मैनचेस्टर में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट को रद्द कर दिया गया। मैच जब रद्द हुआ तब भारत श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा था। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से आग्रह किया है कि इस मैच को भारत द्वारा गंवाया हुआ घोषित किया जाए और श्रृंखला का नतीजा 2-2 से बराबर हो। भारत हालांकि इस मैच को अगले साल के इंग्लैंड दौरे के दौरान खेलने को तैयार है। रोहित के लिए वह दौरा सफल रहा था और वह इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के बाद श्रृंखला में दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने चार मैचों में 52.57 के औसत के 368 रन बनाए और सलामी बल्लेबाज के रूप में विदेशी सरजमीं पर अपना पहला शतक जड़ा। उन्होंने इसके अलावा दो और अर्धशतक जड़े। रोहित ने इंग्लैंड दौरे पर प्रदर्शन के संदर्भ में कहा, ‘निजी तौर पर यह दौरा मेरे लिए अच्छा रहा और मैं इस दौरे से मिले आत्मविश्वास को भविष्य के दौरों पर भी जारी रखना चाहता हूं।’

कौन है जम्मू का वह युवा पेसर जिसने IPL में 150 kph की रफ्तार से गेंदबाजी कर मचाई सनसनी October 04, 2021 at 01:43AM

नई दिल्ली इस गेंदबाज ने सितंबर के पहले सप्ताह में जब सनराइजस हैदरबाद स्क्वॉड के साथ यूएई के लिए उड़ान भरी होगी तो शायद ही सोचा होगा कि इसे आईपीएल 2021 में खेलने का मौका मिलेगा। देखते ही देखते एसआरएच टीम में बतौर नेट बोलर शामिल उमराव मलिक (Umran Malik) को मेन टीम में जगह मिल गई। हैदराबाद के मुख्य तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) के दुबई पहुंचने के बाद कोविड-19 पॉजिटव पाए जाने के पर उमराव को रिप्लेसमेंट के तौर पर हैदराबाद ने अपने साथ मुख्य टीम में शामिल किया। 21 वर्षीय उमराव को आईपीएल 2021 के यूएई लेग के शुरुआती मैचों में जगह नहीं मिली। रविवार को केकेआर के खिलाफ इस बेहद प्रतिभाशाली गेंदबाज को आईपीएल में डेब्यू का मौका मिला। जम्मू के गुज्जर नगर से आने वाले इस बोलर ने पहले ही मैच में अपनी गेंदबाजी की रफ्तार से दिग्गजों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। मलिक () ने अपने पहले ओवर में ही 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी जिसे देख कॉमेंटटर भी हैरान रह गए। उन्होंने अपने पहले ओवर में 145, 141.5, 150, 147, 143, 141 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदें फेंकी। दाएं हाथ के उमरान इसके साथ ही आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय भी बन गए। उमराव के इस गेंद का सामना केकेआर के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने किया। यही नहीं इस युवा पेसर ने अपने तीसरे ओवर में 151.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदें डाली जो उनकी सबसे तेज गेंद रही। इस गेंद के सामने नीतीश राणा (Nitish Rana) थे। उमराव ने इस गेंद पर राणा को रक्षात्मक शॉट खेलने पर मजबूर किया। उमरान ने एक और गेंद 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाली। अपने चार ओवर के कोटे में उमरान को कोई विकेट तो नहीं मिला। उन्होंने इस दौरान 27 रन दिए। इस मुकाबले को केकेआर ने 6 विकेट से अपने नाम किया। उमरान ने इस मैच से पहले सिर्फ 2 घरेलू मैच खेला था।