Monday, January 31, 2022

टिम ब्रेसनन ने किया संन्यास का ऐलान:इंग्लैंड के लिए जीत चुके हैं टी-20 वर्ल्ड कप, इंटरनेशल क्रिकेट में कोहली को 4 बार किया आउट January 31, 2022 at 03:08AM

सुनील गावस्कर ने कहा, मुझे नहीं पता भुवनेश्वर कुमार का भविष्य क्या होगा? January 31, 2022 at 03:20AM

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके बाद से टीम इंडिया में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे। भुवनेश्वर ( Swing Bowler)) कभी टीम इंडिया की पेस गेंदबाजी के अगुआ थे। गेंद को स्विंग कराने की उनकी काबिलियत ने उन्हें काफी सफल बनाया था लेकिन हालिया कुछ वक्त से वह इसे कारगर तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। पेस गेंदबाजी हालिया वर्षों में भारत की कामयाबी का सबसे अहम हिस्सा रही है लेकिन भुवी का प्रदर्शन कहीं न कहीं उनके लिए चिंता का विषय जरूर हो सकता है क्योंकि इस मामले में अब कॉम्पीटिशन बहुत ज्यादा है। सिलेक्टर्स के लिए यह मुकाबला एक बड़ी चुनौती है। लेकिन महान बल्लेबाज (Sunil Gavaskar) ने इस बीच भुवनेश्वर कुमार को लेकर अपनी राय रखी है। गावस्कर को लगता है कि भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) वह गेंदबाज हैं जो फिलहाल तो सिलेक्टर्स की सोच का हिस्सा हैं लेकिन वह पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं कि उनका भविष्य क्या होगा। उन्होंने यह भी साफ किया कि अब युवाओं को अधिक मौके मिलने चाहिए क्योंकि भुवनेश्वर को इस समय ब्रेक (Bhuvneshwar Needs Break) की जरूरत है। सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, 'एक नाम जो मेरे दिमाग में आता है वह है भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar kumar)। मुझे फिलहाल यह भी नहीं पता कि उनका भविष्य किस प्रकार का है। उनकी रफ्तार कम हो गई है। इसके साथ ही उनके पास जो सटीकता थी वह भी नजर नहीं आ रही। पारी की शुरुआत में जैसे वह गेंद को स्विंग कराते थे और विकेट लेते थे और अंत में वह जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे थे, वह भी उनसे कहीं खो गया है। और अब वक्त आ गया है कि वह बुनियादी तौर पर सुधार करें और मेहनत करें।' इसके साथ ही 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे गावस्कर ने सिलेक्टर्स से अनुरोध किया कि ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) को अधिक मौके देने चाहिए। उन्होंने कहा कि वह युवा हैं और गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग करवा सकते हैं। इसके साथ ही निचले क्रम में वह उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। गावस्कर ने कहा, 'मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है कि सिलेक्टर्स को दीपक चाहर की ओर देखना चाहिए। वह कुछ-कुछ उसी तरह के गेंदबाज हैं। वह गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग करवा सकते हैं। और साथ ही निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।' 2019 वर्ल्ड कप के बाद से चोटों के कारण भुवनेश्वर कुमार का करियर पटरी पर नहीं लौटा है। उन्हें आईपीएल 2020 के बीच सीजन में ही कूल्हे में चोट के चलते हटना पड़ा था। 2016 की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने इस बार उन्हें रीटेन नहीं किया है। वह 2022 की नीलामी में शामिल होंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीमें उन पर बोली लगाती हैं।

महेंद्र सिंह धोनी से है पक्का याराना, हरभजन सिंह ने साधा 'सरकार' पर निशाना January 31, 2022 at 01:42AM

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर (Harbhajan Singh) ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बात की है। हरभजन ने कहा है कि धोनी से उन्हें कोई शिकायत (Harbhajan and Dhoni Relations) नहीं है। उन्होंने कहा कि धोनी इतने बरसों से उनके अच्छे दोस्त (Dhoni Harbhajan Friends) रहे हैं। 41 वर्षीय हरभजन ने पिछले साल 24 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Harbhajan Singh Retirement) की घोषणा की थी। हरभजन ने भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2016 में खेला था। हरभजन ने साधा सिलेक्टर्स पर निशाना विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे हरभजन को लगता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI Support Harbhajan Singh) की ओर से उन्हें सपॉर्ट नहीं मिला जिसकी वजह से उनका करियर पटरी से उतर गया। उन्होंने कहा कि वह उस समय अच्छी शेप में थे और लय में गेंदबाजी कर रहे थे। हरभजन से जब पूछा गया कि क्या उन्हें महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर कोई शिकायत है तो उन्होंने कहा, 'नहीं, बिलकुल नहीं। मुझे महेंद्र सिंह धोनी से कोई शिकायत नहीं है। बल्कि, हम दोनों इतने साल से अच्छे दोस्त रहे हैं। मुझे BCCI से शिकायत है। जिसे मैं उस समय की सरकार कहता हूं। उस समय के सिलेक्टर्स ने अपने काम के साथ न्याय नहीं किया। उन्होंने टीम में एकता नहीं रहने दी।' हरभजन ने कहा, 'जब पुराने और महान खिलाड़ी टीम में थे और अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे तो नए लड़कों को टीम में लाने की क्या जरूरत थी? एक बार मैंने सिलेक्टर्स से इस बात का विरोध किया था और मुझे जवाब मिला था कि 'यह हमारे हाथ में नहीं है' मैंने उनसे कहा था कि आप फिर सिलेक्टर क्यों हैं।' हरभजन ने न्यूज18 के साथ बातचीत में रिटायरमेंट के बाद अपने कॉमेंट पर कहा, 'देखिए, हर किसी ने उस बात को अलग तरीके से लिया। मैं बस यह कहना चाहता था कि 2012 के बाद बहुत सी चीजें बेहतर हो सकती थीं। वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), मैं, युवराज सिंह (Yuvraj Singh), गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), सभी भारत के लिए खेलते हुए रिटायर हो सकते थे चूंकि हम सब आईपीएल (IPL) में सक्रिय रूप से खेल रहे थे। 2011 वर्ल्ड कप के चैंपियन (2011 World Cup Champions) खिलाड़ी फिर कभी साथ नहीं खेले! क्यों! उनमें से सिर्फ कुछ ही 2015 के वर्ल्ड कप में खेले, क्यों?'

पोंटिंग ने टेस्ट की कप्तानी के लिए रोहित का किया समर्थन, केएल राहुल पर दिया ऐसा बयान January 31, 2022 at 12:11AM

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान () ने (Virat Kohli) के बाद भारत के सफेद गेंद वाले कप्तान () को अगला टेस्ट कप्तान बनाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) के साथ रोहित की सफलता उनकी कप्तानी का प्रमाण है। नवंबर 2021 में टी20 कप्तान बनने के बाद, शर्मा को दिसंबर में भी वनडे कप्तानी दी गई थी। चोट के कारण साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर होने से पहले उन्हें टेस्ट में उपकप्तान के रूप में भी पदोन्नत किया गया था। अब कोहली के टेस्ट कप्तान नहीं होने के कारण, पोंटिंग ने पांच बार के आईपीएल विजेता कप्तान शर्मा को खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भारत का कप्तान बनाने का समर्थन किया है। शर्मा की कप्तानी में 22 टी20 मैचों में भारत ने चार मैच हारते हुए 18 जीते हैं। शर्मा के कप्तान के रूप में 10 एकदिवसीय मैचों में दो मैच हारकर आठ जीते हैं। आईसीसी रिव्यू शो में पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन कप्तानी की है। वह वहां एक बहुत ही सफल लीडर रहे हैं और कुछ मौकों पर भारत का नेतृत्व भी किया है।’ दो बार के पुरुष क्रिकेट विश्व कप विजेता कप्तान पोंटिंग ने कहा, ‘पिछले 2-3 सालों में उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट के साथ जो किया है, उसके बाद बहस करना काफी कठिन है। उन्होंने उस समय के दौरान दुनियाभर में रन बनाए हैं और हम जानते हैं कि वह सफेद गेंद के खिलाड़ी के रूप में कितने अच्छे हैं।’ पोंटिंग का मानना है कि अजिंक्य रहाणे टेस्ट कप्तानी के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं। रहाणे ने छह टेस्ट में भारत की कप्तानी की, जिसमें चार में जीत और दो बार ड्रॉ रहा। 47 वर्षीय पूर्व कप्तान इस बारे में निश्चित नहीं थे कि केएल राहुल, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के दौरे पर अपनी टेस्ट और एकदिवसीय कप्तानी की शुरुआत की, नेतृत्व की भूमिका में कैसा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं केएल राहुल को अच्छी तरह से नहीं जानता। मैंने उनके बारे में सभी रिपोर्टें सुनी हैं कि वह एक प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं और वह बहुत अच्छा खेल रहे हैं। वास्तव में एक अच्छा टेस्ट रिकॉर्ड बनाना शुरू कर रहे हैं, खासकर विदेशों में। अभी कुछ नाम और सामने आएंगे।’

हरभजन का BCCI पर बड़ा आरोप:बोले- बोर्ड में नहीं थी पहचान इसलिए नहीं बन पाया कप्तान, मैं भारत की कप्तानी करने में सक्षम था January 30, 2022 at 11:34PM

PSL 2022: पाकिस्तान सुपर लीग में रहमानुल्लाह ने खेला ऐसा शॉट, महेंद्र सिंह धोनी की आ गई याद January 31, 2022 at 12:53AM

कराची: जब भी (Helicopter Shot) का जिक्र होता है तो (Mahendra Singh Dhoni) का नाम सबसे पहले याद आता है। यह शॉट धोनी (Dhoni) के साथ जुड़ गया है। इस शॉट और नाम को मशहूर करने में पूर्व भारतीय कप्तान (Former Indian Captain Dhoni) का बहुत बड़ा हाथ है। धोनी का यह शॉट फुल लेंथ गेंद को अपनी ताकतवर कलाई से बाउंड्री के पार भेजते थे। (PSL) के एक मैच में ने ऐसा ही एक शॉट खेला जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह शॉट उन्होंने पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच हुए मैच में खेला। इस्लामाबाद (Islamabad United) की टीम की पारी का 15वां ओवर चल रहा था। सोहेल खान (Sohail Khan) ने गुरबाज को एक फुल लेंथ गेंद फेंकी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी कलाइयों का इस्तेमाल किया और गेंद को डीप मिड-विकेट बाउंड्री के ऊपर से स्टैंड में भेज दिया। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने यह मुकाबला नौ विकेट से जीता। पेशावर जाल्मी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 168 रन का स्कोर बनाया। शरफेन रदरफर्ड ने सिर्फ 46 गेंद पर नाबाद 70 रन की पारी खेली। रदरफर्ड के अलावा बेन कटिंग्स ने भी 17 गेंद पर 26 रन बनाए। इस्लामबाद के लिए हसन अली और फहीम अशरफ ने दो-दो विकेट लिए। इसके जवाब में पॉल स्टर्लिंग और एलेक्स हेल्स ने पेशावर जाल्मी के गेंदबाजों पर करारा हमला किया। स्टर्लिंग और हेल्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर में 112 रन जोड़े। स्टर्लिंग ने 25 गेंदों पर 57 रन बनाए। हेल्स ने 54 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज ने इसके बाद 16 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाए। स्टर्लिंग को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस्लामाबाद का अगला मैच 1 फरवरी को मुल्तान सुल्तान के खिलाफ कराची के नैशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Sunday, January 30, 2022

5 घंटे 24 मिनट तक बहाया पसीना, आखिरी दम तक दिखाया जोश, यूं ही राफेल नडाल ने नहीं रचा इतिहास January 30, 2022 at 04:47AM

मेलबर्न स्पेन के राफेल नडाल ने इतिहास रच दिया है। 35 वर्षीय इस खिलाड़ी ने रविवार को अपने करियर का 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। पुरुष एकल में अब वह सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में उन्होंने रूस के डेनिल मेदवेदेव को 5 घंटे 24 मिनट लंबे मुकाबले में हराया। उन्होंने यह मैच 2-6, 6-7 (5), 6-4, 6-4, 7-5 से अपने नाम किया। नडाल जब चैंपियनशिप के लिए 5-4 पर सर्व कर रहे थे तो मेदवेदेव ने उनकी सर्विस ब्रेक कर दी। लेकिन नडाल ने अगली बार कोई गलती नहीं की। अपनी इस जीत के साथ वह टेनिस की त्रिमूर्ति में शामिल रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच से आगे निकल गए हैं। उन दोनों के 20-20 ग्रैंड स्लैम हैं। मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा था जब एक दर्शक कोर्ट पर कूद गया था। नडाल टेनिस इतिहास में चौथे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने सभी ग्रैंड स्लैम कम से कम दो बार जीते हैं।

मैंने हमेशा खामोशी से मेहनत की है और आगे भी करता रहूंगा: हार्दिक पंड्या January 30, 2022 at 02:56AM

नई दिल्ली: (Hardik Pandya) ने भारत के लिए कई उपयोगी पारियां खेलीं। बल्ले और गेंद दोनों से वह भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छे ( Allrounder) साबित हुए। मिडल-ऑर्डर में उन्होंने टीम के लिए अहम किरदार निभाया। अहम मौकों पर विकेट लिए और इसके साथ ही उनकी कमाल की फील्डिंग। ये सब उन्हें कमाल का क्रिकेटर (Hardik Pandya) बनाती हैं। पंड्या का करियर तेजी से आगे बढ़ा। हालांकि अक्टूबर 2019 में लगी चोट ने उनके करियर पर ब्रेक लगा दी है। कमर में चोट के चलते यह ऑलराउंडर अब नियमित गेंदबाजी (Hardik Pandya Bowling) नहीं कर पा रहा है। हालांकि कुछ मौकों पर उन्होंने गेंदबाजी की है लेकिन वह पुराने रंग में लौटते हुए नजर नहीं आए। अपनी फिटनेस (Hardik Panday Fitness Issue) की वजह से वह टीम से भी अंदर-बाहर होते रहे हैं। अब उनकी पूरी कोशिश एक बार दोबारा अपनी फिटनेस हासिल करने की है। वह खुद को 2022 के टी20 वर्ल्ड में खेलते हुए देखना चाहते हैं। उन्होंने इकॉनमिक टाइम्स से कहा, 'टीम का हित ध्यान में रखते हुए मैंने हमेशा फिटनेस की तैयारियां की है। कई बार मैंने जल्दी भी की है। लेकिन इस बार मैं खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करने के लिए थोड़ा वक्त देना चाहता हूं। मैं इसके साथ ही अपने परिवार के लिए भी थोड़ा वक्त निकालना चाहता हूं। हमने बायो-बबल में काफी वक्त गुजारा है। हालांकि सभी ने हमें वहां कम्फर्टेबल रखने की पूरी कोशिश की लेकिन बायो बबल में रहना बहुत मुश्किल है।' इस बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व ऑलराउंडर ने यह भी कहा कि वह कुछ टाइम का आराम लेकर खुद पर काम करना चाहते थे। वे उन क्षेत्रों पर काम करना चाहते थे जहां उन्हें सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार खामोशी से मेहनत करना चाहते थे। उन्होंने कहा, 'आप परिवार से दूर काफी वक्त बिताते हैं और अंत में उसका असर आप पर दिखना शुरू हो जाता है। मैं आराम लेना चाहता था जिसका असर मुझ नजर आए। मैं यह समझना चाहता था कि मुझे किन क्षेत्रों पर काम करने की जरूरत है। मैं वहीं ध्यान लगाना चाहता था। मैं रोजाना दो सेशन ट्रेनिंग कर रहा हूं। मैंने हमेशा खामोशी से मेहनत की है और हमेशा ऐसा करता रहूंगा।' हार्दिक पंड्या को इस बार पांच बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था। वह आईपीएल की नई अहमदाबाद ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। उनका कप्तान बनना तय माना जा रहा है।

ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल LIVE:राफेल नडाल और डेनियल मेदवेदेव के बीच जारी रोमांचक मैच, नडाल की नजरें 21वें ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड पर January 30, 2022 at 01:12AM

जानिए स्टैंड बाई शाहरुख खान कौन हैं:SRK के चलते ही शाहरुख नाम पड़ा; चाहते हैं IPL 2022 ऑक्शन में ब्रेक देने वाली प्रीटि जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ही खरीदे January 30, 2022 at 12:58AM

U-19 World Cup: सरनदीप सिंह ने कहा, भारत के लिए लकी कप्तान हैं दिल्ली के लड़के January 30, 2022 at 01:29AM

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व सिलेक्टर सरनदीप सिंह ने में भारतीय टीम की तारीफ की है। भारत अंडर-19 टीम ने शनिवार को बांग्लादेश की टीम को हराकर सुपर लीग सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत की जीत में उसके गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और उसके बाद अंगकृष रघुवंशी ने बल्लेबाजी में अहम पारी खेली। भारत ने मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम किया। सरनदीप सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, 'अंडर-19 के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। जिस तरह उन्होंने गेंदबाजी, बल्लेबाजी की वह बहुत कमाल थी। उनकी आक्रामकता को देखकर लगा कि उनमें जीत की भूख है और वह वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं। उनके प्रदर्शन से यह बात साबित होती है। उनके बल्लेबाज रन बना रहे हैं और तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर विकेट हासिल कर रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'पेसर रवि कुमार लंबे कद के खिलाड़ी हैं। वह गेंद को बहुत अच्छा स्विंग करवाते हैं। उनकी गेंद अंदर और बाहर दोनों जगह स्विंग होती है। इन खूबियों के कारण वह विकेट लेने वाले गेंदबाज नजर आ रहे हैं। वह रफ्तार पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देते। अंडर-19 स्तर पर खिलाड़ी 140-145 की रफ्तार से गेंदबाजी करना चाहते हैं। लेकिन वह दिखाते हैं कि वह कितने प्रतिभाशाली हैं। वह तेज तेज फेंक रहे हैं। वह अच्छी लाइन पर बॉलिंग कर रहे हैं। वह टीम के लिए शुरुआती ओवरों में विकेट निकाल रहे हैं।' पूर्व सिलेक्टर ने यह भी कहा कि भारतीय क्रिकेट में दिल्ली से आने वाले कप्तान अधिक आक्रामक होते हैं। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि यश ढुल एक बड़े खिलाड़ी बनेंगे। उन्होंने कहा, 'दिल्ली के लड़के भारत के लिए लकी साबित होते हैं। विराट कोहली और उन्मुक्त चंद ने अंडर-19 कप्तान के तौर पर अच्छा काम किया। उन्होंने काफी योगदान दिया। मैं उम्मीद करता हूं कि यश सेमीफाइनल में बड़ी पारी खेले।' उन्होंने कहा, 'उसे और टीम को इस परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर क्रिकेट खेलना होगा क्योंकि वह बहुत अच्छा खेल रहे हैं।' भारत के सामने 112 रन का लक्ष्य था। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह खाता खोले बिना आउट हो गए। पारी के दूसरे ओवर में तनजीम हसन साकिब ने उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद रघुवंशी ने उपकप्तान शेख रशीद के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 70 रन की भागीदारी की। 21वें ओवर में रिपॉन मंडल ने इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद रघुवंशी 44 रन बनाकर आउट हो गए। आखिर यश ढुल (20 नाबाद) और कौशल तांबे (11 नाबाद) ने साझेदारी कर मैच अपने नाम किया। भारत का सुपर लीग सेमीफाइनल में 2 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर यहां जगह बनाई है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ BCCI का प्लान-B, इन दो प्लेयर्स को टीम से जोड़ा January 29, 2022 at 11:44PM

नई दिल्ली: तमिलनाडु के उभरते हुए टी20 बल्लेबाज एम (Shahrukh Khan) और उनके राज्य के साथी बाएं हाथ के स्पिनर रवि श्रीनिवास (R Sai Kishore) वेस्टइंडीज () के खिलाफ आगामी छह मैचों की सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में भारतीय टीम से जुड़ेंगे। शाहरुख और साई किशोर ने सीमित ओवरों की राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में तमिलनाडु की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई थी। कोविड-19 संक्रमण के खतरे को देखते हुए दोनों को एहतियात के तौर पर टीम से जोड़ा गया है। मुख्य टीम का कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान अगर जांच में पॉजिटिव आता है तो ये उनका विकल्प होंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हां, वेस्टइंडीज श्रृंखला के लिए शाहरुख और साई किशोर को ‘स्टैंड बाई’ के तौर पर बुलाया गया है। वे मुख्य टीम के खिलाड़ियों के साथ बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) में भी प्रवेश करेंगे।’ सीमित ओवरों की श्रृंखला तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के साथ शुरू होगी, जिसे छह फरवरी से अहमदाबाद में खेला जायेगा। इसके बाद इतने ही मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला कोलकाता में खेली जाएगी। साई किशोर पिछले साल कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में श्रीलंका के दौरे पर गई भारतीय टीम में नेट गेंदबाजों के समूह का हिस्सा थे। वह दूसरी बार राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन रहे हैं। शाहरुख पिछले कुछ समय से मुख्य टीम में जगह बनाने की दौड़ में बने हुए हैं। इस सत्र में कर्नाटक के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच में साई किशोर ने भी तीन विकेट लिये थे। इसी तरह विजय हजारे ट्रॉफी क्वॉर्टर फाइनल में उन्हीं कर्नाटक के खिलाफ ही 39 गेंदों में 79 रन बनाए और हिमाचल के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 21 गेंदों में 42 रन का योगदान दिया था।

मोइन अली के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज:225 के स्ट्राइक रेट से पारी में जड़े 7 छक्के, चौथे टी-20 मैच में 34 रन से जीता इंग्लैंड January 29, 2022 at 11:05PM

Saturday, January 29, 2022

ऑस्ट्रेलियन ओपन की चैंपियन बनीं ऐश्ली बार्टी:44 साल बाद किसी ऑस्ट्रेलियाई महिला ने जीता खिताब, फाइनल में कॉलिंस को 6-3, 7-6 से हराया January 29, 2022 at 12:51AM

संजय मांजरेकर ने बनाई महान भारतीय कप्तानों की लिस्ट, विराट कोहली शामिल नहीं January 29, 2022 at 02:05AM

नई दिल्ली: () भारत के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान हैं। उनकी गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में होती है। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) उन्हें भारत के सबसे महान कप्तानों की अपनी लिस्ट में जगह नहीं देते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने भारत के लिए अधिक मैचों में कप्तानी की है और जीते हैं। टी20 क्रिकेट में भी धोनी उसने आगे हैं। वहीं अगर वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो कामयाब कप्तानों की लिस्ट में कोहली का नंबर धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरभ गांगुली के बाद आता है। हालांकि ये रिकॉर्ड भी मांजरेकर को संतुष्ट करने के लिए काफी नहीं हैं। अपनी पसंद की बात करते हुए मांजरेकर महेंद्र सिंह धोनी को इस लिस्ट में सबसे ऊपर रखते हैं। उनका मानना है कि किसी कप्तान ने आईसीसी टूर्नमेंट्स में कैसा प्रदर्शन किया यह उसे तौलने का सबसे अच्छा पैमाना है। धोनी ने एक नहीं बल्कि तीन आईसीसी ट्रॉफियां जीती हैं। उन्होंने 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2011 का 50 ओवर वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। मांजरेकर ने न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में कहा, 'महेंद्र सिंह बेशक भारत के सबसे कामयाब कप्तानों में शामिल हैं। मैं आम तौर पर कप्तानों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईसीसी इवेंट में उनके प्रदर्शन के आधार पर तौलता हूं। क्योंकि यहीं आपकी असल परख होती है। जब आप द्विपक्षीय सीरीज खेलते हैं तो यह ऑफिस जाना और वापस आने जैसा होता है। यहां बहुत ज्यादा दबाव नहीं होता। लेकिन आईसीसी इवेंट में, धोनी कमाल के होते थे। मांजरेकर ने अपने महान कप्तानों की लिस्ट के बारे में कहा, 'जब आप महान कप्तानों की बात करते हैं तो उसमें धोनी को रखना ही होगा। कपिल देव ने भी टीम को मुश्किल वक्त में संभाला। मैच फिक्सिंग कांड के बाद भारतीय टीम की हालत खराब थी और सौरभ गांगुली ने यहां से टीम की अगुआई की। और टीम को विदेशों में भी जीत दिलाने का काम किया। इस लिस्ट में सुनील गावस्कर भी शामिल हैं। ये सभी भारत को बेहतरीन कप्तान रहे हैं। आप उस समय में जी रहे हैं जहां कई मंच हैं इसलिए ज्याद माहौल तैयार होता है। लेकिन भारतीय क्रिकेट बीते 10 साल में नहीं बना है। विराट से पहले भी उनसे बेहतर कप्तान रहे हैं।' वहीं कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंची थी। कोहली की अगुआई में ही 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और 2021 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक का सफर तय किया। बीते साल टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज पर ही बाहर हो गई थी। हालांकि मांजरेकर ने कोहली के कभी हार न मानने वाले रवैये की तारीफ की। उन्होंने माना कि कोहली अपने रवैये से बतौर कप्तान उदाहरण तय करते हैं। लेकिन नतीजे उनके पक्ष में नहीं गए हैं।

वार्नर नहीं बन सकते IPL कप्तान:आकाश चोपड़ा बोले- वह महंगे जरूर बिकेंगे, लेकिन कोई टीम उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं देगी January 29, 2022 at 12:15AM

Ash Barty: 25 वर्षीय बार्टी ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल का खिताब, खत्म किया 44 साल से चला आ रहा सूखा January 29, 2022 at 12:54AM

मेलबर्न: ने महिला एकल ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता लिया है। शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्होंने डेनियल कॉलिंस को 6-3, 7-6 (2) से हराकर 44 साल का सूखा तोड़ा। जी, 44 साल से ऑस्ट्रेलियाई की किसी महिला खिलाड़ी ने यह ग्रैंड स्लैम नहीं जीता था। बार्टी ने पहला सेट एक सर्विस ब्रेक करके जीत लिया था। इसके बाद कॉलिंस ने दमदार वापसी की। उन्होंने दूसरे सेट में 5-1 की बढ़त बना ली थी। बार्टी दूसरी और छठी सर्विस गंवा बैठी थी। लेकिन कॉलिंस के पास सेट जीतने के दो मौके थे और वह दोनों भुना नहीं पाईं । सेट आखिर टाईब्रेकर में पहुंचा। यहां बार्टी ने 4-0 की बढ़त जल्द हासिल कर ली। बार्टी 1980 के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थीं। और अब 1978 में क्रिस ओ'नील के बाद महिला एक खिताब जीतने वालीं ऑस्ट्रेलिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। 25 वर्षीय बार्टी के नाम अब तीन ग्रैंड स्लैम हो गए हैं। अब हार्ड कोर्ट पर भी उनके नाम खिताब हो गया है। इससे पहले पिछले साल उन्होंने ग्रास कोर्ट पर विम्बलडन जीता था और 2019 में क्ले कोर्ट पर फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया है।

जीत के बाद अफगानिस्तान क्रिकेटर्स के डांस का वीडियो हुआ वायरल January 29, 2022 at 12:48AM

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में क्रिकेट (Cricket in Afghanistan) काफी फल-फूल रहा है। सीनियर टीम तो अपने प्रदर्शन से दिल जीत ही लेती है लेकिन अंडर-19 टीम भी कम नहीं। टीम (Under-19 World Cup) के सेमीफाइनल (AFG Under-19 World cup) में पहुंच गई है। गुरुवार को उसने एक रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को मात देकर अंतिम चार में जगह बनाई। कुलीग क्रिकेट ग्राउंड, एंटीगा में खेले गए मुकाबले में टीम के गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 134 रन ही बना पाई। लेकिन गेंदबाजों ने दमदार खेल दिखाया। इसके साथ ही क्रिकेट वर्ल्ड कप के किसी भी स्तर पर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली यह पहली अफगान टीम बनी। इस जीत के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने अनोखे अंदाज से जीत का जश्न मनाया। अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने 'अट्टन' किया। यह एक परंपरागत नृत्य है और देश के कल्चर में इसकी बहुत खास जगह है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया था। अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के इस सेलिब्रेशन को खूब पसंद किया जा रहा है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने खिलाड़ियों के जश्न के वीडियो की झलकी साझा की है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान की शुरुआत बहुत खराब रही। सिर्फ 26 के स्कोर पर उसके चार विकेट गिर चुके थे। श्रीलंका के गेंदबाज विनुजा रानपुल के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाज खूब संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। अल्लाह नूर और अब्दुल हादी ने टीम के लिए अहम रन जोड़े। पांचवें विकेट के लिए उन्होंने 47 रन की भागीदारी की। नूर 25 रन बनाकर आउट हुए। हादी का साथ देने नूर अहमद आए। और इस साझेदारी ने एक बार फिर अहम 48 रन जोड़े। इस साझेदारी की वजह से स्कोर 130 के पार पहुंचा। 135 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की हालत और ज्यादा खराब रही। 43 के स्कोर पर उसके सात विकेट गिर चुके थे। इसके बाद कप्तान दुनिथ वेलालगे ने टीम को सहारा दिया। उन्होंने रवीन डा सिल्वा के साथ मिलकर 69 रन की साझेदारी की। वेलालगे ने 34 रन की पारी खेली। हालांकि वेलालगे 41वें ओवर में आउट हो गए और आखिर में पूरी टीम 130 रन बनाकर आउट हो गई। अफगानिस्तान का सामना पहले सेमीफाइनल में विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में 1 फरवरी को होगा।

पाकिस्तानी गेंदबाज की ड्रीम हैट्रिक:कोहली, राहुल और रोहित को लगातार तीन गेंद में आउट करना चाहते हैं अफरीदी; टी-20 WC में झटके थे तीनों विकेट January 29, 2022 at 12:05AM

ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में मेदवेदेव से भिड़ेंगे नडाल, 21वां ग्रैंड स्लैम जीतते ही रचेंगे इतिहास January 28, 2022 at 10:59PM

मेलबर्न: पिछले साल जुलाई में विंबलडन खत्म होने के बाद से टेनिस जगत में एक ही चर्चा है कि 21 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाला पहला पुरुष खिलाड़ी कौन होगा। पूरा फोकस नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) पर रहा और किसी ने (Rafael Nadal) के बारे में नहीं सोचा। अब 2022 के पहले ग्रैंड स्लैम का फाइनल खेलने जा रहे नडाल इतिहास रचने से एक जीत दूर है। उनका सामना अमेरिकी ओपन (US Open) चैम्पियन डैनिल (Daniil Medvedev) से होगा जो लगातार दूसरा खिताब जीतने की दहलीज पर है और पहले ग्रैंड स्लैम के बाद लगातार दूसरा जीतना भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलियाई ओपन शुरू होने से एक दिन पहले जोकोविच के निर्वासन और नडाल के लंबे समय कोर्ट से दूर रहने से पहले 21वें ग्रैंड स्लैम की होड़ काफी रोमांचक थी। पैर की चोट से जूझने और कोरोना संक्रमण का शिकार होने के बाद नडाल को पता नहीं था कि वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेल भी सकेंगे या नहीं। उन्होंने कहा, ‘मेरा फोकस सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई ओपन पर है , और कुछ नहीं। मेरे लिये 21वें खिताब से अधिक अहम है कि मैं यहां खेल रहा हूं।’ फेडरर और जोकोविच के समान नडाल के नाम 20 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। कोरोना टीकाकरण के कड़े नियमों का पालन नहीं करने के कारण जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित कर दिया गया जबकि फेडरर दाहिने घुटने की सर्जरी के बाद अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। नडाल ने 2020 फ्रेंच ओपन में अपना 20वां खिताब जीता था। वहीं जोकोविच 2021 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन और विम्बलडन जीतकर 17वें से 20वें खिताब तक पहुंचे। अमेरिकी ओपन फाइनल में वह मेदवेदेव से हार गए थे। मेदवेदेव ने कहा, ‘एक बार फिर महानतम खिलाड़ियों में से एक के सामने हूं। वह भी 21वें ग्रैंड स्लैम के लिये खेल रहा है।’ मेदवेदेव 2019 अमेरिकी ओपन के फाइनल में नडाल से और 2021 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में जोकोविच से हारे लेकिन अमेरिकी ओपन फाइनल में उन्होंने जोकोविच को हराया। नडाल 29वीं बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने के बाद अपने आंसू नहीं छिपा सके। यहां उन्होंने सिर्फ एक बार 2009 में खिताब जीता है। उन्होंने कहा, ‘मैं यहां कई बार अद्भुत फाइनल खेला लेकिन जीत नहीं सका। मुझे एक मौका और मिला है जो मैने कभी सोचा भी नहीं था। मैं खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं।’

Friday, January 28, 2022

AUS Open: नडाल ने मारी फाइनल में एंट्री, जोकोविच-फेडरर को पीछे छोड़ रचेंगे इतिहास! January 27, 2022 at 09:29PM

मेलबर्न: पूर्व वर्ल्ड नंबर वनराफेल नडाल (Rafael Nadal) ने पुरुष टेनिस में रिकॉर्ड 21वें एकल ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ाते हुए मात्तेओ बेरेत्तिनी को 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से हराकर () में प्रवेश कर लिया। नडाल ने पहले दोनों सेटों में दबदबा बनाए रखा और इतालवी प्रतिद्वंद्वी को कोर्ट के चारों ओर घुमाया। दूसरे सेट में उन्होंने 4-0 की बढ़त बना ली और सातवीं वरीयता प्राप्त बेरेत्तिनी 11 प्रयासों में सिर्फ एक बार अपनी दूसरी सर्विस पर अंक बना सके। भारी बारिश के कारण रॉड लावेर एरेना की छत बंद कर दी गई जिससे भीतर काफी उमस हो गई थी। ऐसे में गेंद भारी और सपाट हो गई थी। पहले दो सेट में सभी लंबी रेलियां छठी वरीयता प्राप्त स्पेनिश धुरंधर नडाल के पक्ष में गई। तीसरे सेट में बेरेत्तिनी ने वापसी की और आठवें गेम में तीन ब्रेक पॉइंट बनाकर दूसरे को भुनाया और 5-3 की बढत बना ली। उन्होंने अगले गेम में सर्विस बरकरार रखते हुए लगातार चार अंकों के साथ मैच को चौथे सेट में खिंचा। चौथे सेट के आठवें गेम में नडाल ने उनकी सर्विस फिर तोड़ी और मैच अपने नाम कर लिया। नडाल ने रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के समान 20 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीते हैं। अब उनका सामना दानिल मेदवेदेव और स्टेफानोस सिटसिपास के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

रोहित और द्रविड़ दिलाएंगे भारत को वर्ल्ड कप:सचिन तेंदुलकर ने कहा- कोच और कप्तान की जोड़ी कमाल, खत्म होगा विश्व कप का इंतजार January 28, 2022 at 12:54AM

Video: लखनऊ से जुड़ेंगे 'लॉर्ड' शार्दुल? राहुल से पूछा- कितना है बजट... मिला ऐसा जवाब January 27, 2022 at 08:14PM

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है। इसका खिलाड़ियों का बेसब्री से इंतजार है। नीलामी से पहले पिछली 8 और दो नई टीमों ने अपने पसंदीदा प्लेयर्स को रिटेन कर लिया है। जाहिर सी बात है कि जहां प्लेयर्स एक साथ बैठेंगे संभावनाओं पर चर्चा जरूर होगी। कुछ ऐसा ही हुआ भारतीय टीम के खिलाड़ियों (, और ) के बीच। इन प्लेयर्स के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) से पूछते हैं- मेरे लिए आप लोगों का कितना बजट (IPL 2022 ऑक्शन में) है? इस पर केएल राहुल कहते हैं- बेस प्राइस। तभी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) बोल पड़ते हैं- भगवान के लिए बजट नहीं होता ब्रो...। कतूा दें कि शार्दुल ठाकुर को फैंस प्यार से लॉर्ड शार्दुल भी कहते हैं। चहल ने भी इसी पर चुटकी ली। दुनियाभर के तमाम 1214 खिलाड़ियों ने ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 896 भारतीय क्रिकेटर हैं, जबकि 318 विदेशी खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ भी भाग लेंगी यानी अब कुल 10 टीमें ऑक्शन में हिस्सा लेंगी। विदेशी खिलाड़ियों की सूची में 270 कैप्ड, 903 अनकैप्ड और सहयोगी देशों के 41 खिलाड़ी शामिल हैं। लिस्ट में 61 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 209 कैप्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। 143 खिलाड़ी अनकैप्ड भारतीय हैं जो पिछले आईपीएल सीजन का हिस्सा थे, जबकि छह खिलाड़ी अनकैप्ड अंतरराष्ट्रीय हैं जो पिछले आईपीएल सीजन का हिस्सा थे। अनकैप्ड खिलाड़ियों के मामले में भारत के 692 खिलाड़ियों और 62 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। किस देश के कितने खिलाड़ी18 देशों के 318 विदेशी खिलाड़ियों में से ऑस्ट्रेलिया 59, दक्षिण अफ्रीका से 48, वेस्टइंडीज से 41, श्रीलंका से 36, इंग्लैंड से 30, न्यूजीलैंड से 29, अफगानिस्तान से 20, नेपाल से 15 और यूएसए से 14 खिलाड़ी हैं। अन्य देश जिनके क्रिकेटरों ने आईपीएल 2022 के लिए पंजीकरण कराया है, वे हैं बांग्लादेश (नौ), नामीबिया (पांच), ओमान और आयरलैंड (तीन-तीन), जिम्बाब्वे (दो), भूटान, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड और यूएई (एक-एक)। हर टीम में होने चाहिए 25 खिलाड़ीयदि प्रत्येक फ्रेंचाइजी के पास अपने दस्ते में अधिकतम 25 खिलाड़ी होने चाहिए, तो 217 खिलाड़ियों को नीलामी में लिया जाएगा (जिनमें से 70 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं)। नीलामी से पहले कुल 33 खिलाड़ियों को रिटेन या चुना गया है। मौजूदा आठ आईपीएल फ्रेंचाइजी ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि दो नई आईपीएल टीमों (अहमदाबाद और लखनऊ) ने नीलामी से पहले छह खिलाड़ियों (तीन-तीन) को चुना है। आईपीएल की 10 टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची...
  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोइन अली और रुतुराज गायकवाड़।
  • दिल्ली कैपिटल्स (DC): ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिक नॉर्त्जे।
  • कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR): आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर और सुनील नारायण।
  • मुंबई इंडियंस (MI): रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्य कुमार यादव और कायरन पोलार्ड।
  • पंजाब किंग्स (PBKS): मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह।
  • राजस्थान रॉयल्स (RR): संजू सैमसन, जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल।
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB): विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज।
  • सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): केन विलियमसन, अब्दुल समद और उमरान मलिक।
  • टीम अहमदाबाद: हार्दिक पंड्या, राशिद खान और शुभमन गिल।
  • टीम लखनऊ: केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई।

ब्रैट ली की खौफनाक बॉलिंग, रोमांचक मैच में यूं हार को मजबूर इंडियन महाराजा January 27, 2022 at 07:10PM

मस्कट (ओमान): दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शामिल ब्रेट () ली ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है, लेकिन उनकी रफ्तार और धार अब भी बरकरार है। इसका उदाहरण लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के एक मुकाबले में देखने को मिला। इंडिया महाराजाज (India Maharajas) के खिलाफ वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) के लिए आखिरी ओवर में 6 रनों को बचाव किया। रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में इंडिया महाराजाज को जीत के लिए 8 रनों की जरूरत थी। ब्रेट ली ने न केवल सिर्फ 2 रन खर्च करते हुए वर्ल्ड जायंट्स को जीत दिलाई, बल्कि एक विकेट भी झटका। दरअसल, ली की पहली गेंद वाइड रही, जबकि दूसरी गेंद (पहली ऑफिशल गेंद) पर उन्होंने () को मोर्ने मोर्कल के हाथों कैच आउट कराया, जो जबर्दस्त बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 21 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्के उड़ाते हुए 56 ठोके। इसके बाद अन्य 5 गेंदों में उन्होंने इंडिया को सिर्फ एक रन बनाने दिए, जबकि रजत भाटिया 12 रन बनाकर रन आउट हुए। इस तरह इंडिया महाराजाज 5 रन से हार के लिए मजबूर हुई। मैच में वर्ल्ड ने हर्षल गिब्स (46 गेंद, 89 रन, 7 चौके, 7 छक्के) की तूफानी हाफ सेंचुरी की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। मुनफ पटेल ने दो, स्टुअर्ट बिन्नी, रजत भाटिया और इरफान पठान ने एक-एक विकेट झटका। जवाब में इंडिया महाराजाज के लिए नमन ओझा (51 गेंद, 95 रन, 8 चौके और 7 छक्के) और इरफान पठान ने जोरदार हाफ सेंचुरी जड़ी, जबकि कप्तान युसूफ पठान ने 22 गेंदों में 45 रन ठोके। हालांकि, आखिरी ओवर में ली की खौफनाक गेंदबाजी की वजह से इंडिया जीत नहीं पाई।

इरफान पठान ने इस खिलाड़ी को बताया फाइटर, बोले- भारत के लिए बरसाएगा रन January 27, 2022 at 06:34PM

नई दिल्ली: भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी () ने () को राष्ट्रीय टीम में चुने जाने के बाद बधाई देते हुए कहा कि बड़ौदा में जन्मे क्रिकेटर को काफी कठिन दौर से गुजरना पड़ा है। पठान ने ट्विटर पर लिखा, ‘आप एक कठिन दौर से बाहर आए, आप लड़ते रहे, प्रदर्शन करते रहे। आप पर बहुत गर्व है। भारतीट टीम में चुने जाने पर हुड्डा को बधाई। इसका अधिकतम लाभ उठाएं। रवि बिश्नोई और अवेश खान को भी बधाई।’ उन्होंने दीपक के बारे में कहा- मैं कुछ दिन पहले उनके साथ था। वह दो सत्रों में बल्लेबाजी कर रहे थे। प्रत्येक सत्र में न्यूनतम 300 से 400 गेंदें खेलते हैं। वह मुश्किल से अपने शरीर से दूर खेल रहा थे। ऐसे में 95 प्रतिशत समय उनका कंट्रोल गेंद पर रहता है। वह भारत के लिए खूब रन बनाएंगे। ऑलराउंडर हुड्डा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत की वनडे टीम में अपनी जगह बनाई है। कथित तौर पर क्रुणाल पांड्या के साथ एक मौखिक विवाद के बाद 26 वर्षीय हुड्डा ने बड़ौदा टीम छोड़ दी थी। वह राजस्थान की ओर चले गए और पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल 2021 की शुरुआत की। हुड्डा के साथ, रवि बिश्नोई और अवेश खान को भी भारतीय वनडे टीम में मौका दिया गया है। भारत ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे। चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हुए रोहित पूरी तरह से अपनी चोट से उबर चुके हैं और टीम की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अनिवार्य फिटनेस टेस्ट पास किया, जिसके बाद उन्होंने वरिष्ठ चयन समिति के साथ चयन बैठक में भाग लिया।

Thursday, January 27, 2022

'विराट के उत्तराधिकारी के लिए भारत के पास 4-5 विकल्प मौजूद', ब्रेट ली की राय January 27, 2022 at 01:21AM

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) का मानना है कि भारत के पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो टेस्ट में बतौर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह ले सकते हैं। कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज (India vs South Africa Test Series) में मिली 1-2 से हार के बाद टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी भी छोड़ दी थी। इसके बाद से ही यह सवाल उठने लगा है कि आखिर कौन टेस्ट में विराट कोहली की जगह (Who Will Replace ) लेगा। रोहित शर्मा (), जो सीमित ओवरों की टीम के कप्तान हैं, को इस दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। हालांकि रोहित के साथ फिटनेस से जुड़ी समस्याएं हैं और यह एक बड़ा सवाल हो सकता है। केएल राहुल (KL Rahul), जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की थी, का प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा। भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद राहुल ने सीमित ओवरों में भी टीम की कप्तानी की लेकिन भारत को तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम भी सामने आ रहा है। महान स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने भारतीय टीम प्रबंधन से गुजारिश की थी कि वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाए और जसप्रीत बुमराह (Bumrah) को उनकी सरपरस्ती में भविष्य के लिए तैयार करे। ली ने कहा कि वह हाल के वक्त में वह भारतीय क्रिकेट पर अधिक ध्यान नहीं दे पाए हैं। उन्होंने कहा कि जारी बिग बैश लीग (Big Bash League) और हाल ही में समाप्त हुई एशेज के चलते वह कोहली के अचानक लिए इस फैसले पर कोई राय नहीं दे सकते। उन्होंने आगे कहा कि अगले टेस्ट कप्तान के लिए भारतीय टीम के पास कई विकल्प हैं। उन्होंने कहा कि 4-5 ऐसे नाम हैं जो इसी वक्त इस भूमिका को निभाने के लिए तैयार हैं। ब्रेट ली (Brett Lee) ने कहा, 'यह पूरी तरह विराट कोहली (Virat Kohli) का फैसला है। मैं ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग और एशेज पर ध्यान लगा रहा था। मैं इस बारे में ज्यादा नहीं कह सकता। यह पूरी तरह से विराट पर निर्भर करता है। मुझे लगता है कि अभी चार-पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट में टीम की कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं, आगे क्या होगा यह तो वक्त ही बताएगा।' उन्होंने न्यूज18 के साथ बातचीत में कहा, 'यह अब भारतीय टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है, मेरी राय में चार-पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस काम को कर सकते हैं।' दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार रहे ब्रेट ली ने 76 टेस्ट मैचों में कुल 380 विकेट लिए। वहीं 221 वनडे इंटरनैशनल मैचों में उनके नाम 380 विकेट रहे।

बिग बैश के सेमीफाइनल में विवाद:सिडनी सिक्सर्स ने आखिरी गेंद से पहले खिलाड़ी बदले; मार्क वॉ ने कहा-यह नियमों में है पर, खेल की भावना में नहीं January 26, 2022 at 11:19PM

ब्रेट ली को नहीं पसंद पेसर्स का आराम करना, बोले- उन्हें तो हर मैच खेलना चाहिए January 26, 2022 at 10:44PM

मस्कट: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) पेसर्स के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट (Work load management) स्कीम के पूरी तरह खिलाफ हैं जो बिजी इंटरनेशनल कैलेंडर में एक चलन बन गया है। व्यस्त कार्यक्रम के अलावा कोविड-19 महामारी के बीच ‘बायो-बबल’ (covid-19 bio bubble) की जिंदगी का असर भी क्रिकेटरों पर पड़ा है, जिससे उन्हें खेल से दूर रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ली ने यहां ‘लीजेंड्स क्रिकेट लीग’() के मौके पर कहा, ‘मैं इस आराम देने के नियम के खिलाफ हूं। मुझे गेंदबाजों को आराम देना पसंद नहीं है, मैं गेंदबाजों को प्रत्येक मैच खेलते देखना पसंद करूंगा।’ मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सफेद गेंद की श्रृंखला में नहीं खेले, जिसमें भारत को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। चयनकर्ताओं ने शमी और जसप्रीत बुमराह की भारतीय तेज गेंदबाजी जोड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला के लिए भी आराम दिया है, जिसमें तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं, लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ली ने कहा कि एक तेज गेंदबाज को सिर्फ तभी आराम दिया जाना चाहिए, जब उसे कोई चोट हो। ली ने कहा, ‘अगर वे चोट से जूझ रहे हों तभी यह (आराम देना) ठीक है। लेकिन मैं तेज गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करते और हर वक्त खेलते हुए देखना चाहता हूं।’ दक्षिण अफ्रीका से भारत को टेस्ट में मिली हार के बारे में बात करते हुए ली ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह उम्मीद के विपरीत रहा क्योंकि यह वही टीम थी जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसकी मांद में हराया था और फिर इंग्लैंड के खिलाफ भी 2-1 से बढ़त बना ली थी। उन्होंने कहा, ‘देखिए, कभी कभार ऐसा होता है। वे काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में वे जिस तरह से खेले, उसकी घरेलू सरजमीं पर उसे हरा दिया और फिर इंग्लैंड में...।’ ली ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय दुनिया की नंबर एक टीम है, लेकिन भारत बहुत अच्छी टेस्ट टीम रही है। दक्षिण अफ्रीका में ऐसा हुआ कि मेजबान टीम ने अपनी सरजमीं पर वास्तव में काफी शानदार श्रृंखला खेली।’

गोल्डन गर्ल अवनि का गेम्स में नहीं लगता था मन:सपने में भी नहीं सोचा था कभी राइफल को हाथ लगाऊंगी, रोड एक्सीडेंट ने बदल दी जिंदगी January 26, 2022 at 10:27PM

कोच जस्टिन लैंगर को ऑस्ट्रेलिया ने दिया बड़ा सम्मान, बेहद खास लिस्ट में हुए शामिल January 26, 2022 at 11:54PM

मेलबर्न: पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान मुख्य कोच (Justin Langer) को गुरुवार को में शामिल किया गया। लैंगर के अलावा पूर्व तेज गेंदबाज और महिला टीम की कप्तान (Raelee Thompson) को भी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली है। सीए के सीईओ निक हॉकले ने कहा, ‘रायली और लैंगर 1996 में स्थापित ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट हॉल ऑफ फेम के क्रमश: 58वें और 59वें नंबर पर शामिल हुए हैं।’ 29 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 45.27 की औसत से 7,696 रन बनाए। उन्होंने अपने करियर के पहले साल तीसरे नंबर पर खेले, जिसमें 1999 में होबार्ट में पाकिस्तान को हराने के लिए 369 रनों का पीछा करने के लिए एडम गिलक्रिस्ट के साथ प्रसिद्ध साझेदारी भी शामिल थी। हॉकले ने कहा, ‘वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के कोच के रूप में और हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच के रूप में जस्टिन लैंगर का ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर जबरदस्त प्रभाव पड़ा है।’ लैंगर 2001 में शीर्ष क्रम में चले गए, जहां उन्होंने मैथ्यू हेडन के साथ टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल ओपनिंग साझेदारी की थी। इस जोड़ी ने 122 टेस्ट पारियों में 51.53 की औसत से 6,081 रन बनाए, जिसमें 14 शतक शामिल हैं। उन्होंने 18 साल के करियर में आठ वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया, मिडलसेक्स और समरसेट के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला, जिसमें 50.23 की औसत से 28,382 रन बनाए। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉर्चर्स के कोच के रूप में सफल कार्यकाल के बाद, लैंगर को मई 2018 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया और उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 का खिताब और 2019 और 2021/22 में एशेज को बनाए रखने में मदद की।

Wednesday, January 26, 2022

खड़ी होने वाली है तूफानी गेंदबाजों की फौज, लसिथ मलिंगा बनेंगे श्रीलंका के नए कोच January 26, 2022 at 02:48AM

कोलंबो: श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी सलाहकार कोच बनने की अटकलें तेज हो गई हैं। क्रिकेट सलाहकार समिति ने उनके नाम की सिफारिश श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) की कार्यकारी समिति से की है। रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया है कि, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ओर से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए एक दशक से अधिक समय तक खेलने वाले 38 वर्षीय मलिंगा ऑस्ट्रेलिया के आगामी T20I दौरे के लिए श्रीलंकाई टीम की तैयारियों की देखरेख करेंगे, जहां टीम पांच मैच खेलेंगी। मलिंगा अपने स्लिंग-शॉट एक्शन के कारण दुनिया के सबसे सफल टी-20 गेंदबाजों में से एक हैं और श्रीलंकाई आइकन हैं। मलिंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने 2014 में टी-20 विश्व कप जीता, क्योंकि वह निलंबित दिनेश चांदीमल की जगह में आए थे। हालांकि, कप्तान के रूप में उनका कुल रिकॉर्ड खराब है। उन्होंने नौ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में देश का नेतृत्व किया और टीम को सभी मैच में हार का सामना करना पड़ा था। उनके नेतृत्व में, श्रीलंका ने 24 टी-20 मैचों में से 15 में हार का सामना करना पड़ा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रिकेट सलाहकार समिति ने मलिंगा को तेज गेंदबाजी सलाहकार कोच के रूप में समर्थन देने पर अपनी आपत्ति जताई थी। समिति में कुमार संगकारा, अरविंद डी सिल्वा और मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज शामिल हैं। मलिंगा की सिफारिश कथित तौर पर पूर्व कप्तान और सलाहकार कोच महेला जयवर्धने की ओर से की गई थी।

जितने क्रिकेटरों से मिला उनमें धोनी का क्रिकेटिया दिमाग सबसे तेज : ग्रेग चैपल January 26, 2022 at 01:04AM

नई दिल्ली: ने (Mahendra Singh Dhoni) की तारीफ की है। भारत के पूर्व कोच रहे चैपल (Greg Chappell) ने धोनी () को ‘क्रिकेट में सबसे तेज दिमागों में से एक’ करार दिया है। ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि धोनी की फैसला लेने की खास काबिलियत ही उन्हें अपने दौर के बाकी क्रिकेटरों से अलग करती (Why MSD is Different) है। चैपल 2005 से 2007 तक भारतीय टीम के कोच रहे लेकिन उनका कार्यकाल विवादों से घिरा रहा। उन्होंने भारत को टी20 और वनडे विश्व कप दिलाने वाले धोनी की जमकर प्रशंसा की। चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो में अपने कॉलम में लिखा, ‘जो देश क्रिकेट में विकसित बन गए हैं उन्होंने इस खेल का नैसर्गिक वातावरण गंवा दिया है जो युगों में उनके विकास ढांचे का एक बड़ा हिस्सा था।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय उपमहाद्वीप में ऐसे कई शहर हैं जहां कोचिंग की सुविधाएं न के बराबर हैं और युवा गलियों या खुले मैदानों में बिना किसी औपचारिक कोचिंग के खेलते हैं। इन्हीं स्थानों पर उसके कई वर्तमान स्टार खिलाड़ियों ने क्रिकेट का ककहरा सीखा।’ इनमें से एक धोनी भी थे जो झारखंड के शहर रांची के रहने वाले हैं। चैपल ने कहा, ‘एमएस धोनी, जिनके साथ मैंने भारत में काम किया, ऐसे बल्लेबाज का अच्छा उदाहरण हैं जिन्होंने इसी तरह से खेलकर अपनी प्रतिभा विकसित की और खेलना सीखा।’ उन्होंने कहा, ‘विभिन्न तरह की पिचों पर अधिक अनुभवी खिलाड़ियों के खिलाफ खेलते हुए धोनी ने अपनी निर्णय क्षमता और रणनीतिक कौशल को विकसित किया जिसमें वह अपने कई समकालीन (क्रिकेटरों) से अलग है। मैं जितने भी क्रिकेटरों से मिला उनमें उनका क्रिकेटिया दिमाग सबसे तेज है।’ धोनी ने सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) के कप्तान और जॉन राइट (John Wright) के कोच रहते शुरुआत की और राहुल द्रविड़ – ग्रेग चैपल (Rahul Dravid and Greg Chappell) युग में अपने खेल को निखारा। चैपल ने हाल में एशेज में करारी हार झेलने वाले इंग्लैंड का उदाहरण दिया जहां युवाओं को खुद को व्यक्त करने के लिए नैसर्गिक माहौल नहीं मिलता। उन्होंने कहा, ‘दूसरी तरफ इंग्लैंड में ऐसे नैसर्गिक माहौल से आने वाले खिलाड़ियों की संख्या बहुत कम है तथा उसके खिलाड़ियों को पब्लिक स्कूलों के संकीर्ण दायरे में तैयार किया जाता है। यही कारण उनकी बल्लेबाजी में विशिष्टता और लचीलापन नहीं दिखता है।’

Devendra Jhajharia Padma Award- देश के हर दिव्यांग के लिए प्रेरणा बनेगा यह सम्मान: पद्मभूषण पैरा एथलीट देवेंद्र झझाड़िया January 26, 2022 at 01:04AM

नई दिल्ली: देश का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण (Padma Bhushan Award) पाने वाले पहले पैरा खिलाड़ी बने देवेंद्र झझाड़िया () ने कहा है कि देश के हर दिव्यांग के लिए यह बहुत बड़ा दिन है और इससे समाज का दिव्यांगजनों के प्रति रवैया बदलेगा जबकि पैरा खिलाड़ियों (Para Atheltes) को और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी। पैरालिंपिक (Paralympics) भाला फेंक एफ 46 वर्ग में में दो गोल्ड (एथेंस 2004 और रियो 2016) और एक रजत (तोक्यो 2020) पदक जीतने वाले झझाड़िया को मंगलवार को पद्मभूषण सम्मान के लिए चुना गया। इस वर्ष पद्मभूषण पाने वाले वह अकेले खिलाड़ी हैं। उन्हें 2012 में पद्मश्री मिला था। झझाड़िया ने गांधीनगर स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र से भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘पैरा खेलों के लिए ही नहीं बल्कि सभी दिव्यांग लोगों के लिए भी यह बहुत बड़ा पल है। समाज में किसी समय में उनके लिए जो भावनाएं थीं, उसमें बदलाव आया है और आज वे सभी लोग बहुत खुश होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘पहली बार एक पैरा खिलाड़ी को पद्मभूषण मिला है जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देना चाहूंगा। उन्होंने पैरा खेलों को एक विजन के रूप में लिया है और पैरा खिलाड़ियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा है। इस साल खेल जगत से मुझे पद्मभूषण मिला है तो पूरे खेल जगत की तरफ से मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।’ झझाड़िया ने कहा कि इस सम्मान से पैरा खिलाड़ियों को आगे विश्व स्तर पर खासकर पैरालिंपिक में और बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा मिलेगी। राजस्थान के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘इससे पैरा खेलों के लिए बहुत बड़ा बदलाव आएगा। तोक्यो की तरह पेरिस पैरालिंपिक में भी हमारा एक मिशन है और अब पहले से ज्यादा पदक जीतेंगे। इस साल एशियाई खेल हैं और हमारा पूरा फोकस पेरिस पैरालिंपिक पर भी हैं।’ भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने तोक्यो पैरालिंपिक 2020 में पांच गोल्ड, आठ सिल्वर और छह कांस्य समेत 19 पदक जीते जो उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। तोक्यो ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और सुमित अंतिल (Sumit Antil) को भी पद्मश्री (Padma Shri) मिला है यानी भालाफेंक में तीन खिलाड़ियों को पद्म सम्मान के लिए चुना गया है। झझाड़िया ने कहा, ‘यह भालाफेंक के लिए बहुत बड़ी बात है। नीरज और सुमित को भी सम्मान मिला है और वे इसके हकदार थे। इससे युवा भालाफेंक खेल को अपनाने के लिए प्रेरित होंगे।’ आठ वर्ष की उम्र में पेड़ पर चढ़ते समय बिजली के तारों से टकराकर अपना बायां हाथ गंवाने वाले झझाड़िया ने पिछले दो दशक में पैरा खेलों में आए बदलाव का पूरा दौर देखा है। उन्होंने कहा, ‘शुरुआत में काफी चुनौतीपूर्ण था सफर। जब मैं मैदान पर पहली बार गया तो लोगों ने कहा कि एक दिव्यांग क्या खेलेगा? लेकिन आज देश कितना बदल गया है कि आज कोई दिव्यांग किसी को मिलता है तो लोग कहते हैं कि जाओ मैदान पर देवेंद्र झाझड़िया बनो। एक समय मैने अपनी जेब से पैसा लगाकर 2004 में पैरालिंपिक में पदक जीता क्योंकि सरकार से एक रुपया नहीं मिला था और आज सारी सुविधाएं हमारे पास हैं।’ उन्होंने अपना पद्मभूषण सम्मान अपने पिता को समर्पित किया जिनका अक्टूबर 2020 में निधन हो गया था। उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता का सपना था कि मैं बहुत बड़ा खिलाड़ी बनूं और उन्होंने काफी कुर्बानियां भी दीं लेकिन आज यह दिन देखने के लिए वह नहीं हैं। मैं यह सम्मान उन्हें समर्पित करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘यह खुशी मीडिया के साथ ही सेलिब्रेट कर रहा हूं चूंकि परिवार से दूर हूं। फोन पर सबसे पहले मम्मी को बताया तो वह काफी भावुक हो गई। हमारे परिवार के लिए बहुत बड़ा पल है। उन्होंने भी काफी चुनौतियों का सामना किया है और मुझे फख्र है कि आज उनका सिर गर्व से ऊंचा है।’

टेस्ट सीरीज में मिली हार पर बोले शमी:खराब बैटिंग के कारण हारा भारत, 50-60 रन ज्यादा बनाते तो बन सकते थे जीत के मौके; गेंदबाजों ने दिखाया दम January 26, 2022 at 01:43AM

कप्तान रोहित शर्मा फिटनेस टेस्ट में पास, आज चुनी जाएगी वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम January 26, 2022 at 12:13AM

नई दिल्ली: सीमित ओवरों के भारत के नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा () ने आज फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने यो-यो टेस्ट भी पास कर लिया है। खबर यह भी है कि वेस्टइंडीज सीरीज के लिए कुछ ही घंटों में टीम का सिलेक्शन भी होगा, जिसमें वह शामिल रहेंगे। NCA में आज टीम सिलेक्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ (India vs West Indies ODI) भारत को अहमदाबाद में छह फरवरी से तीन वनडे की सीरीज खेलनी है। बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के बाद साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हुए रोहित टीम की अगुआई करने के लिए तैयार हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबले कोलकाता में 16 से 20 फरवरी (India vs West Indies T20I Series) के बीच खेले जाएंगे। वह मुंबई में पहले ही ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं और फिटनेस टेस्ट के लिए बेंगलुरु नेशनल क्रिकेट अकैडमी पहुंचे हैं। टेस्ट कप्तानी भी रोहित करेंगे! खबर यह भी है कि यह लगभग तय है कि फिलहाल रोहित को ही टेस्ट कप्तान बनाया जाएगा। बीसीसीआई हालांकि 2022 और 2023 में लगातार दो विश्व कप में टीम की अगुआई करने की जिम्मेदारी और काम के बोझ को लेकर अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रहा है। माना जा रहा है कि लोकेश राहुल की कप्तान (Lokesh Rahul Captaincy) के रूप में पहली सीरीज उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और फिलहाल उन्हें रोहित के मार्गदर्शन (Rohit Sharma Captaincy) में ही रहना होगा जब तक कि उन्हें भविष्य में टीम की अगुआई करने के लिए तैयार नहीं माना जाए। रोहित की गैरमौजूदगी में हारा भारत राहुल की अगुआई में भारत ने साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) में चारों अंतरराष्ट्रीय मुकाबले गंवाए और भारतीय क्रिकेट में फैसले करने वाले लोगों का मानना है कि वह कप्तान के रूप में आगे बढ़कर अगुआई नहीं कर पाए। माना जा रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आगामी सत्र में लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Supergiants) के कप्तान के रूप में राहुल (KL Rahul Captain IPL) के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी।

ICC Rankings: विराट कोहली दूसरे पर कायम, बिना खेले रोहित का भी जलवा January 26, 2022 at 12:04AM

दुबईभारत के स्टार बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन के साथ आईसीसी एक दिवसीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरा स्थान बरकरार रखा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने वाले कोहली ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 116 रन बनाये। भारतीय वनडे टीम की कप्तानी संभालने जा रहे चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेले लेकिन उन्होंने तीसरा स्थान कायम रखा है। कोहली के 836 रेटिंग अंक है जबकि रोहित के 801 रेटिंग अंक है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 873 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर है। दक्षिण अफ्रीका के रासी वान डेर डुसेन शीर्ष दस में पहुंचकर दसवें स्थान पर हैं। क्विंटन डि कॉक चार पायदान चढ़कर पांचवें स्थान पर हैं। डि कॉक ने श्रृंखला में सर्वाधिक 229 और डुसेन ने 218 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा 21 पायदान चढकर 59वें स्थान पर हैं। उन्होंने तीन मैचों में 153 रन बनाये। गेंदबाजी में लुंगी एंगिडी चार पायदान चढ़कर 20वें स्थान पर पहुंच गए। भारत के भुवनेश्वर कुमार चार पायदान गिरकर 22वें स्थान पर हैं। केशव महाराज 18 पायदान की छलांग लगाकर 33वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट पहले और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे स्थान पर हैं। हरफनमौलाओं की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के एंडिले फेलुक्वायो तीन पायदान चढकर 15वें स्थान पर हैं। टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में डेविड मलान तीन पायदान गिरकर चौथे स्थान पर है। जोस बटलर भी तीन पायदान गिरकर शीर्ष दस से बाहर हो गए हैं। टी20 हरफनमौलाओं की रैंकिंग में इंग्लैंड के हरफनमौला पांचवें नंबर पर हैं जबकि उनसे पहले मोहम्मद नबी, शाकिब अल हसन, ग्लेन मैक्सवेल और वानिंदु हसरंगा हैं।

टीम इंडिया में आ सकते हैं दो नए चेहरे:घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले ऋषि धवन और शाहरुख खान की हो सकती है टीम में एंट्री January 25, 2022 at 11:32PM

Tuesday, January 25, 2022

देश पहले, फोन उठाओ और एक-दूसरे से बात करो... कपिल देव की विराट-BCCI को नसीहत January 25, 2022 at 01:28AM

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और विराट कोहली (Virat Kohli) को साथ बैठकर बात करनी चाहिए । उनका कहना है कि इन दोनों को बीती बातें भुलाकर भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए। दिसंबर में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विराट कोहली को वनडे इंटरनैशनल टीम की कप्तानी से हटा (Virat Kohli ODI Captaincy) दिया था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट में काफी बवाल मचा। टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने को लेकर भी विराट और गांगुली (Virat Kohli vs Sourav Ganguly Controversy) के बयानों में विरोधाभास देखा गया। विवादों का दौर अभी चल ही रहा था कि विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Virat step Down Test Captaincy) के बाद इस प्रारूप की कप्तानी भी छोड़ दी। कोहली आंकड़ों के लिहाज से भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। कपिल देव का मानना है कि कोहली ने भले ही किसी भी वजह से कप्तानी से इस्तीफा (Why Virat Step Down As Test Captain) दिया हो लेकिन यह देखते हुए कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट में काफी योगदान दिया है और उनके फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए। जब कोहली ने भारतीय टीम की कमान संभाली तो भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (India in ICC Test Rankings) में सातवें पायदान पर था। और यहां से अगले पांच साल में टीम को दुनिया की नंबर वन टीम बनाना और ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और इंग्लैंड में लगभग टेस्ट सीरीज जीतना, वे पैमाने हैं जो कोहली ने तय कर दिए हैं। और उनके उत्तराधिकारी (Who Will Be Indias Next Test Captain) के लिए इन्हें लेकर चलना वाकई एक बड़ी चुनौती है। कपिल ने द वीक मैगजीन को दिए साक्षात्कार (Kapil Dev Interview) में कहा, 'आजकल आप बहुत ज्यादा चीजों से हैरान नहीं होते। जब उन्होंने टी20 की कप्तानी छोड़ी, लगा कि शायद उनके दिमाग पर काफी जोर है। फिर हमने पढ़ा और सुना कि कोई नहीं चाहता था कि वह कप्तानी छोड़ें (तब भी और अब भी)। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं, हमें उनके फैसले का सम्मान (Virat Kohli Decision) करना चाहिए।' कपिल हालांकि नहीं जानते कि कोहली ने आखिर यह फैसला क्यों किया। देश के लिए पहला वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान को लगता है कि विराट को बीसीसीआई के साथ थोड़ा अधिक संयमता से पेश आना चाहिए। इसके साथ ही, बाकी लोगों की तरह कपिल भी बल्लेबाज विराट को अपनी बेस्ट फॉर्म में लौटते देखना चाहते हैं। कपिल ने कहा, 'यह मुद्दा उन्हें अपने बीच में ही सुलझा लेना चाहिए था। फोन उठाओ, एक-दूसरे से बात करो, देश और टीम को अपने से पहले रखो। शुरुआत में मुझे भी वह सब मिला, जो मुझे चाहिए था। लेकिन कई बार आपको कुछ भी नहीं मिलता। इसका मतलब यह नहीं कि आप कप्तानी छोड़ दो। अगर उन्होंने इस वजह से कप्तानी छोड़ी है तो मुझे नहीं पता कि क्या कहा जाए। वह एक लाजवाब खिलाड़ी है। मैं उन्हें बल्लेबाजी करते हुए और रन बनाते हुए देखना चाहता हूं। और वह भी खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में।'

नोवाक जोकोविच के लिए अच्छी खबर:वैक्सीन नहीं लगवाने के बाद भी खेल सकते हैं फ्रेंच ओपन; ऑस्ट्रेलिया ओपन से कटा था पत्ता January 25, 2022 at 02:12AM

Neeraj Chopra Medal: नीरज चोपड़ा को खास सम्मान, परम विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजे जाएंगे January 25, 2022 at 02:21AM

नई दिल्ली: तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में इतिहास रचने वाले जैवलिन थ्रोअर () को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित करने का ऐलान किया। नीरज चोपड़ा ओलिंपिक खेलों में ट्रैक ऐंड फील्ड में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में 384 सैन्य सेवाओं से जुड़े लोगों को गैलेंट्री और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे। इसमें 12 शौर्य चक्र, 29 परम विशिष्ट सेवा मेडल, चार उत्तम युद्ध सेवा मेडल, 53 अति विशिष्ट सेवा मेडल, 13 युद्ध सेवा मेडल शामिल हैं। इसके साथ ही 122 विशिष्ट सेवा मेड, तीन बार टू विशिष्ट सेवा मेडल। चोपड़ा, भारतीय सेना की राजपूताना राइफल्स में जूनियर कमीश्नड ऑफिसर (JCO) और नायाब सूबेदार हैं। नायब सूबेदार एक ऐसा रैंक जहां JCO 20 साल की सर्विस के बाद पहुंचता है। चोपड़ा को एशियन गेम्स में उनके प्रदर्शन के बाद उन्हें प्रमोशन दिया गया। वह फिलहाल सूबेदार हैं। राष्ट्रपति इसके साथ ही 122 विशिष्ट सेवा मेडल, तीन बार टू सेना मेडल (गैलेंट्री), 81 सेना मेडल (गैलेंट्री), दो वायु सेना मेडल (गैलेंट्री), 40 सेना मेडल (डेवोशन टू ड्यूटी), 8 नौसेना मेडल (डेवोशन टू ड्यूटी) और 14 वायु सेना मेडल (डेवोशन टू ड्यूटी) अवॉर्ड भी दिए जाएंगे।

शेफाली वर्मा ने फिर छीना ताज, बनीं महिला क्रिकेट की सरताज, दुनिया की नंबर एक T20I बैटर January 24, 2022 at 11:49PM

दुबई: भारत की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) मंगलवार को आईसीसी महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से दोबारा शीर्ष पर पहुंच गई जबकि उनकी साथी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर खिसक गई। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेथ मूनी और मेग लेनिंग की रैंकिंग में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की ही एलिसा हीली छठे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड की दो खिलाड़ी शीर्ष 10 में शामिल हैं। सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स क्रमश: पांचवें और सातवें पायदान पर हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 55.25 की औसत और 185.71 के स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाने के बाद श्रीलंका की चामरी अटापट्टू छह स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं। इंग्लैंड की डेनी वाट तीन पायदान आगे बढ़कर 13वें स्थान पर हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 70 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैकग्रा 29 स्थान की लंबी छलांग के साथ 28वें पायदान पर पहुंच गई हैं, उन्होंने एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ 49 गेंद में नाबाद 91 रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 170 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए जीत दर्ज की। गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष तीन खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टोन शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद सारा ग्लेन का नंबर आता है। दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल तीसरे स्थान पर हैं। भारत की दीप्ति शर्मा एक स्थान के फायदे से आस्ट्रेलिया की मेगान शुट को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। ऑलराउंडर की सूची में भी अधिक बदलाव नहीं हुआ है। सोफी डिवाइन और नताली स्किवर पहले दो स्थान पर बरकरार हैं। दीप्ति शर्मा एक स्थान आगे बढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। पाकिस्तान की निदा डार और थाईलैंड की नताया बूचेथाम भी दो-दो स्थान के फायदे से क्रमश: नौवें और 10वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी चार स्थान गिरकर शीर्ष 10 से बाहर हो गई हैं।

टीम इंडिया में कमबैक के लिए तैयार हार्दिक:बोले- खुद को एक ऑलराउंडर के रूप में तैयार कर रहा, करूंगा जोरदार वापसी January 25, 2022 at 12:47AM

IPL में आने वाले हैं दो धांसू खिलाड़ी, एक ऑस्ट्रेलियाई तो दूसरा कैरेबियाई, हो सकती है पैसों की बारिश! January 24, 2022 at 09:59PM

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज बेन मैकडरमोट और वेस्टइंडीज के हरफनमौला रोमारियो शेफर्ड को अपने हालिया प्रभावशाली प्रदर्शन से पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का करार हासिल करने की उम्मीद है। इन दोनों खिलाड़ियों के लिए पिछले सत्र में किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई थी। मैकडरमोट ने बिग बैश लीग के सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है और सोमवार को वह ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में भी उनकी वापसी हुई है। इस 27 साल के खिलाड़ी ने बीबीएल के इस सत्र में सबसे ज्यादा 577 रन बनाए है, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 153.86 का रहा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और दो एकदिवसीय खेल चुके मैकडरमोट ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, 'इसमें (आईपीएल नीलामी में बोली लगाना) अब मैं बहुत कुछ नहीं कर सकता, यह उन लोगों पर निर्भर हैं जो इसके प्रभारी हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं उत्साहित हूं। यह हमेशा एक रोमांचक समय होता है, मुझे याद है कि पिछले साल रिले मेरेडिथ के लिए बड़ी रकम की बोली लगी थी। उस समय हम न्यूजीलैंड में पृथकवास के दौरान होटल के कमरों से उसे देख रहे थे।’ पिछले साल, रिले मेरेडिथ (आठ करोड़ रुपये) और झाय रिचर्डसन (14 करोड़ रुपये) की ऑस्ट्रेलियाई की तेज गेंदबाजों की जोड़ी ने बीबीएल के सफल सत्र के बाद पंजाब किंग्स के साथ बड़ी रकम में करार किया था। शेफर्ड ने रविवार को ब्रिजटाउन में दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी ओवर में तीन छक्के और दो चौके जड़े थे। उनकी 28 गेंद में 44 रन की नाबाद पारी के बाद भी उनकी टीम हालांकि एक रन से मैच हार गई थी। इस 27 साल के हरफनमौला ने अपनी पारी में पांच छक्के और चार चौके जड़े और गेंदबाजी के दौरान भी एक विकेट लिया था। उन्होंने ‘ईएसपीनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘मेरे हाथ में अभी जो है, मैं उसी पर ध्यान देने की कोशिश कर रहा हूं।’ शेफर्ड नीलामी के लिए 75 लाख रुपये की सूची में शामिल है। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई आईपीएल अनुबंध मिलता है, तो यह मेरे लिए बहुत अच्छा होगा। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं इसके बारे में नहीं सोचता, मैं इसके बारे में सोचता हूं, लेकिन मैं मैच के दौरान इसके बारे में नहीं सोचने की कोशिश करता हूं। मैं सिर्फ खेल पर ध्यान केंद्रित करता हूं।’

ऑस्ट्रेलियन ओपन में सानिया का सफर समाप्त:क्वार्टर फाइनल के मिक्स्ड डबल्स में मिली हार; सातवीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे नडाल January 24, 2022 at 11:16PM

Monday, January 24, 2022

कप्तान राहुल फ्लॉप... शॉर्ट पिच गेंदों के सामने श्रेयस की खुली पोल, इन खिलाड़ियों का करियर खतरे में January 24, 2022 at 12:34AM

नई दिल्ली: ग्राउंड पर असहाय सा नजर आने वाला कार्यवाहक कप्तान, अपने कैरियर की ढलान पर पहुंचे कुछ सीनियर खिलाड़ी और सीमित ओवरों के क्रिकेट में रूढ़िवादी रवैये। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत के प्रदर्शन की कुल जमा तस्वीर यही रही। अब आत्ममंथन के लिए कई सवाल टीम प्रबंधन के सामने होंगे। अब आत्ममंथन के लिए कई सवाल टीम प्रबंधन के सामने होंगे। इस दौरे पर रवाना होने से पहले ही संकेत मिल गए थे कि सब कुछ ठीक ठाक नहीं रहने वाला है जब तत्कालीन टेस्ट कप्तान विराट कोहली की बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों से ठन गई थी। पूरा प्रकरण टीम की रवानगी से पहले सही नहीं था लेकिन पहले टेस्ट में मिली जीत के बाद यह हाशिये पर चला गया। टेस्ट श्रृंखला जीतने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत दक्षिण अफ्रीका टीम के सामने कार्यवाहक वनडे के करने के लिए बहुत कुछ बचा नहीं था। करियर के सबसे कठिर दौर से गुजर रहे हैं कोहली कोहली भले ही स्वीकार नहीं करें लेकिन सच यही है कि बतौर क्रिकेटर वह अपने करियर के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। तीन में से दो प्रारूपों में कप्तानी उन्होंने छोड़ी और एक से उन्हें हटा दिया गया। लेकिन वह कोहली हैं और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में यूं ही शुमार नहीं होते। अपने इर्द गिर्द तमाम सुर्खियों के बावजूद उन्होंने तीसरे टेस्ट में 79 रन बनाए। वनडे में भी उन्होंने दो अर्धशतक जड़े लेकिन वह अपनी चिर परिचित लय में नही थे। केपटाउन टेस्ट में डीआरएस का एक फैसला अनुकूल नहीं आने पर प्रसारकों पर भड़ास निकालने से उनकी ख्याति को ठेस पहुंची और भारत की मैच में वापसी की संभावना को भी। कप्तानी में केएल राहुल रहे प्रभावहीन टेस्ट श्रृंखला हारने के बाद कोहली ने कप्तानी छोड़ दी लेकिन उनके वारिस के रूप में देखे जा रहे राहुल प्रभावित नहीं कर सके। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ,'क्या केएल राहुल किसी भी नजरिए से कप्तान लग रहा था।' उनसे पूछा गया था कि रोहित की फिटनेस समस्याओं के कारण क्या राहुल को टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है। समझा जाता है कि कोच राहुल द्रविड़ राहुल को दीर्घकालिन विकल्प के रूप में देखते है और यही वजह है कि उन्होंने उसकी कप्तानी का बचाव किया। उन्होंने कहा , 'उसने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया । कप्तानी का मतलब अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना भी है। वनडे टीम में संतुलन की कमी दिखी। वह समय के साथ सीखेगा।' भारत ऐसी टीम से हारा जो बदलाव के दौर से गुजर रही है और जिसके कोच पर नस्लीय दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं। भारतीय टीम ने बेखौफ क्रिकेट नहीं खेली और ना ही कोई सूझबूझ दिखाई। पुजारा-रहाणे ने किया निराश चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में चमके लेकिन इसके अलावा सकारात्मक क्रिकेट नहीं खेल सके। दोनों छह पारियों में 200 रन भी नहीं बना सके और अब उनका करियर निस्संदेह अवसान की ओर दिख रहा है। हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ी लंबे समय से इंतजार में हैं। श्रेयस अय्यर की तकनीकी कमियों की कलई खुली गेंदबाजी की बात करें तो इशांत शर्मा को बाहर रखना इस बात का परिचायक है कि टीम प्रबंधन को अब उन पर भरोसा नहीं रहा। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पर निर्भरता बढ़ती जा रही है। आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने निराश किया। शॉर्ट गेंदों के सामने श्रेयस अय्यर की तकनीकी कमियों की भी कलई खुल गई।

टीम इंडिया का 'क्लीनस्वीप' करने के बाद बावुमा बोले- अब साबित करने की जरूरत नहीं January 23, 2022 at 11:34PM

केपटाउन: टेंबा बावुमा के लिए अपनी कप्तानी के शुरुआती दिनों में ड्रेसिंग रूम के माहौल को सही बनाये रखना ‘सबसे बड़ी चुनौती’ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट एक के बाद एक मैदान के बाहर के कई विवादों से गुजर रहा है। प्रशासनिक संकट से गुजर रहे दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए भारत पर सीरीज में जीत बेहद जरूरी थी। भारतीय टीम का दौरा शुरू होने से पहले मुख्य कोच मार्क बाउचर समेत कुछ बड़े नामों पर नस्लवाद के आरोप लगाए गए हैं। एकदिवसीय मैचों में भारत का सफाया करने के बाद मीडिया से बात करते हुए बावुमा ने कहा कि कप्तान के रूप में उनके लिए अभी भी शुरुआती दिन हैं। उन्होंने पिछले साल मार्च में कार्यभार संभाला था। 'मेरे लिए क्रिकेट पर ध्यान रखना सबसे बड़ी बात रही' बावुमा ने शनिवार को कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह आसान है (टीम की कप्तानी करना)। इसमें आपको कई चीजें प्रबंधित करने की जरूरत होती है। मेरे लिए क्रिकेट पर पूरा ध्यान रखना सबसे बड़ी बात रही। टीम और संगठन (बोर्ड) को लेकर बहुत सारी बातचीत हो रही थी। इसलिए ड्रेसिंग रूम के आसपास हो रही बातचीत का प्रबंधन करना और यह सुनिश्चित करना कि हम शत प्रतिशत ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरे जरूरी था। मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती यही थी।' ‘सामाजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण’ की रिपोर्ट में टीम के कोच और पूर्व क्रिकेटर बाउचर पर नस्लवाद का आरोप लगाए जाने से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट विवादों में घिर गया है। 'शतक बहुत मायने रखता है' सीरीज के शुरुआती मैच में शतक बनाने और शानदार तरीके से टीम का नेतृत्व करने वाले बावुमा ने कहा, 'यह (शतक) खिलाड़ी के रूप में बहुत मायने रखता है। यह जानकर और अच्छा लगता है कि मैंने टीम की जीत में योगदान दिया है।' बकौल बावुमा, 'आपको हमेशा आपके रिकॉर्ड के आधार पर आंका जाएगा और इस भारतीय टीम को बड़े अंतर से हराना मेरी कप्तानी के लिए बहुत कुछ साबित करता है।'

अश्विन को पछाड़ रूट बने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे में बाबर आजम ने मारी बाजी January 23, 2022 at 11:14PM

दुबई: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ आईसीसाी वनडे क्रिकेटर चुना गया जबकि इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी बने। रूट ने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर यह पुरस्कार हासिल किया। आजम ने 2021 में छह मैचों में 67 . 50 की औसत से 405 रन बनाए। आजम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से मिली जीत में 228 रन बनाए और दोनों मैचों में जीत में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। पहले वनडे में उन्होंने शतक लगाया और आखिरी वनडे में 82 गेंद में 94 रन की पारी खेली। बाबर ने पिछले साल खूब रन बटोरे इंग्लैंड के खिलाफ 0-3 से मिली हार में पाकिस्तान के लिए अकेले वही डटकर बल्लेबाजी करते रहे। उन्होंने तीन मैचों में 177 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका। आखिरी वनडे में उन्होंने इमामुल हक के साथ 92 रन की साझेदारी की। उन्होंने पहले 50 रन 72 गेंद में और अगले 50 रन 32 गेंद में पूरे किए जो इस साल उनका दूसरा शतक था। रूट ने पिछल साल 1700 से अधिक टेस्ट रन बनाए रूट ने पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक कैलेंडर वर्ष में 1700 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले मोहम्मद युसूफ और सर विवियन रिचडर्स ही यह कमाल कर चुके हैं। एशिया में हो या अपने देश में और किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ , रूट ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की है। श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में उनकी पारी हो या भारत के खिलाफ चेन्नई या लॉडर्स पर , सभी आधुनिक दौर की बेहतरीन पारियों में से एक है। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट भी लिए। भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में उन्होंने 2018 रन बनाये और भारतीय स्पिनरों का उनके अनुकूल हालात में डटकर सामना किया। लिजेले ली को सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया इस वर्ग में अश्विन, काइल जैमीसन और दिमुथ करूणारत्ने भी नामित थे। दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लिजेले ली को सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया जिन्होंने 2021 में इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाए। भारत के खिलाफ 4-1 से मिली जीत में वह सूत्रधार रही और एक शतक समेत 288 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज बनीं। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने इस फॉर्म को बरकरार रखा। वहीं दक्षिण अफ्रीका के मराइस इरास्मस को तीसरी बार वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुना गया। वह 2016 और 2017 में भी यह पुरस्कार जीत चुके हैं। वह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल ही में संपन्न श्रृंखला में भी अंपायर थे।

डे नाइट टेस्ट में इतिहास रचने वाली मंधाना को ICC ने दिया बड़ा सम्मान, बनीं साल की बेस्ट क्रिकेटर January 23, 2022 at 11:34PM

दुबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 2021 में सभी प्रारूपों में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का पुरस्कार जीत लिया है। मंधाना के अलावा इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट, दक्षिण अफ्रीका की लिजेले ली और आयरलैंड की गैबी लुईस भी रशेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी के लिए नामित थी। पिछला साल कठिन रहने के बावजूद मंधाना ने मैदान पर अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी। मंधाना दूसरी बार इस पुरस्कार को हासिल करने में सफल रहीं। उन्होंने इससे पहले 2018 में यह पुरस्कार अपने नाम किया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज में भारत आठ मैचों में से दो ही जीत सका और दोनों में मंधाना ने सूत्रधार की भूमिका निभाई। दूसरे वनडे में उन्होंने नाबाद 80 रन बनाए और आखिरी टी20 में 48 रन की नाबाद पारी खेली। मंधाना ने पिछले साल 22 इंटरनैशनल मैचों में 38.86 की औसत से कुल 855 रन बनाए थे जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ रहे एकमात्र टेस्ट में पहली पारी में 78 रन बनाए। वहीं वनडे सीरीज में भारत को मिली एकमात्र जीत में 49 रन जोड़े। टी20 श्रृंखला में उन्होंने 15 गेंद में 29 रन और एक अर्धशतक भी बनाया लेकिन भारत सीरीज 2-1 से हार गया। पिंक बॉल टेस्ट में शतक जड़ चुकी हैं मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने 86 रन बनाए। अपने कैरियर के एकमात्र टेस्ट में उन्होंने शतक जड़ा और प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। उन्होंने आखिरी टी20 में अपने कैरियर का दूसरा टी20 अर्धशतक बनाया। मंधाना ने भारत के पहले दिन रात के टेस्ट में शतक जड़कर उसे यादगार बना दिया।

ICC अवॉर्ड्स में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का दबदबा:वनडे और टी-20 में बाबर आजम और रिजवान को खिताब, प्लेयर ऑफ द ईयर शाहीन January 23, 2022 at 11:40PM

वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ होने के बाद टीम इंडिया को एक और झटका, ठोका गया भारी जुर्माना January 23, 2022 at 11:44PM

केपटाउन साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में धीमी ओवर गति के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। आईसीसी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि लोकेश राहुल की टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम गेंदबाजी की थी। इसे ध्यान में रखते हुए मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने यह जुर्माना तय किया। आईसीसी से जारी बयान के मुताबिक, ‘खिलाड़ियों और टीम के सहयोगी सदस्यों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 (न्यूनतम ओवर-गति के जुर्माने से संबंधित) के अनुसार प्रत्येक ओवर की देरी के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।’ राहुल ने इस आरोप को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं हुई। मैदानी अंपायर मराइस इरास्मस और बोंगानी जेले के अलावा तीसरे अंपायर अलाउद्दीन पालेकर और चौथे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक ने रविवार को मैच के बाद यह आरोप लगाए थे। दक्षिण अफ्रीका ने को इस मैच को चार रन से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 की शानदार जीत दर्ज की।

वामिका की फोटो सामने आने पर कोहली भड़के:बोले- मेरी बेटी की फोटो क्लिक न करें, हमें जानकारी नहीं थी कि कैमरा हम पर फोकस है January 23, 2022 at 09:08PM

Sunday, January 23, 2022

पीवी सिंधु ने मालविका बंसोड़ को हराया, जीता सैयद मोदी इंटरनेशनल का खिताब January 23, 2022 at 12:33AM

लखनऊ: दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने रविवार को अपने ही देश की मालविका बंसोड़ को सीधे गेम में हराते हुए सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब अपने नाम कर लिया। हाल ही में साइना नेहवाल को हराते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचने वाली मालविका बंसोड़ पर स्टार शटलर सिंधु भारी पड़ीं और 21-13, 21-16 से अपने नाम किया। इससे पहले रूसी प्रतिद्वंद्वी इवजेनिया कोसेतस्काया के सेमीफाइनल में रिटायर्ड हर्ट होने से सिंधु फाइनल में पहुंची थीं। शीर्ष वरीय सिंधु ने आसानी से पहला गेम 21-11 से जीत लिया था जिसके बाद कोसेतस्कया दूसरे महिला एकल सेमीफाइनल मैच में रिटायर्ड हर्ट होने के कारण हट गयीं। दूसरी ओर, मालविका बंसोड़ ने तीन गेम तक चले सेमीफाइनल में एक अन्य भारतीय अनुपमा उपाध्याय को 19-21, 21-19, 21-7 से पराजित किया। कोविड-19 के कई मामलों के कारण कई शीर्ष खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हो रहे इस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय सिंधु को एकतरफा फाइनल में मालविका के खिलाफ 21-13 और 21-16 की जीत के दौरान अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा। सिंधु ने फाइनल में सिर्फ 35 मिनट में जीत दर्ज की। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु का यह दूसरा सैयद मोदी खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2017 में भी इस बीडब्लयूएफ विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट का खिताब जीता था। इससे पहले इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी ने हमवतन टी हेमा नागेंद्र बाबू और श्रीवेद्या गुराजादा को सीधे गेम में हराकर मिश्रित युगल का खिताब अपने नाम किया। इशान और तनीषा ने गैरवरीय भारतीय जोड़ी के खिलाफ सिर्फ 29 मिनट में 21-16, 21-12 से जीत दर्ज की। अर्नाड मर्कल और लुकास क्लेयरबाउट के बीच पुरुष एकल खिताबी मुकाबले को ‘नो मैच’ (मैच नहीं हुआ) घोषित किया गया जब एक फाइनलिस्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया।

आयरलैंड से हारने वाली वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया:पहले टी-20 मुकाबले में 9 विकेट से दी मात, जेसन होल्डर ने सिर्फ सात रन देकर लिए 4 विकेट January 23, 2022 at 02:57AM

Score: अफगानिस्तान बनाम नीदरलैंड दूसरा वनडे, देखें स्कोरकार्ड January 23, 2022 at 12:52AM

अफगानिस्तान बनाम नीदरलैंड दूसरा वनडे, देखें स्कोरकार्ड

पीवी सिंधु ने दूसरी बार जीता सैयद मोदी इंटरनेशनल खिताब:फाइनल में मालविका बंसोड़ को दी मात, 35 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 21-16 से हराया January 23, 2022 at 01:38AM

कोहली के कप्तानी छोड़ने से क्यों मुश्किल में भारत, अख्तर से समझिए कैसे बढ़ गई कोच द्रविड़ की चुनौती January 22, 2022 at 09:09PM

मस्कटपाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि विराट कोहली का कप्तानी युग खत्म होने के बाद भारत दोराहे पर है जिससे राहुल द्रविड़ के सामने यह साबित करने की बड़ी चुनौती है कि उन्हें कोच के रूप में बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं किया गया। वनडे टीम की कप्तानी छीने जाने के कुछ हफ्तों बाद कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 1-2 की हार के बाद सभी को हैरान करते हुए सबसे लंबे प्रारूप में भी कप्तानी छोड़ दी। द्रविड़ की कोचिंग पर क्या बोले कार्यकाहक कप्तान लोकेश राहुल की अगुआई में भारत ने दक्षिण अफ्रीका दौर पर एकदिवसीय श्रृंखला भी गंवाई जो राहुल द्रविड़ की अगुआई वाले नए कोचिंग प्रबंधन के मार्गदर्शन में पहले ही विदेशी दौरे पर पहली हार है। अख्तर ने यहां लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट के दौरान कहा, ‘मुझे नहीं पता कि सौरव गांगुली (बीसीसीआई अध्यक्ष) और अन्य लोग क्या सोचते हैं, लेकिन निश्चित तौर पर भारतीय क्रिकेट शिखर (दोराहे) पर है।’ 'रवि शास्त्री ने अच्छा काम किया'अख्तर ने कहा, ‘नहीं, भारतीय क्रिकेट नीचे नहीं गिरने वाला। आपको स्थिति को संभालना होगा। राहुल द्रविड़ के सामने बड़ी चुनौती है। उम्मीद करता हूं कि लोग ये नहीं कहेंगे कि कोच के रूप में उसे बढ़ा-चढ़कर पेश किया गया और बेशक उसे रवि शास्त्री की जगह लेनी है जिन्होंने काफी अच्छा काम किया। उसके सामने बड़ी चुनौती है, देखते हैं वह कैसा प्रदर्शन करता है।’ 2014 में कप्तान बने थे विराट कोहली भारत ने पहला टेस्ट जीता था लेकिन अगले दो टेस्ट गंवा दिए जिससे दक्षिण अफ्रीका में श्रृंखला जीतने का उसका सपना एक बार फिर टूट गया। कोहली को 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की जगह भारत का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था और उन्होंने अपने अभियान का अंत भारत के सबसे सफल कप्तान के रूप में किया। ड्रेसिंग रूम के माहौल पर उठाए सवाल अख्तर को इसकी उम्मीद थी क्योंकि उन्होंने टी-20 विश्व कप के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम में विभाजन देखा था। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता था कि ऐसा होने वाला है। उस समय मैं दुबई में था और मुझे इसकी पूरी जानकारी है। मुझे पूरे मामले की जानकारी थी और भारत में अपने मित्रों के जरिए पता था कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में क्या चल रहा था। ऐसे लोग थे जो उसके खिलाफ थे। इसलिए मैं कप्तानी छोड़ने के उसके फैसले से हैरान नहीं था। यह आसान काम नहीं होता।’ इंडियन पेस अटैक पर अहम राय भारत को इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में कुछ यादगार जीत दिलाई हैं और अख्तर ने कहा कि तेज गेंदबाजों को उसी तरह बदलना पड़ता है जैसे गाड़ी के टायर बदलने पड़ते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे सभी पसंद हैं, मुझे बुमराह पसंद है, शमी शानदार है... अगर वे पाकिस्तानियों की तरह रवैया विकसित करें तो यह अच्छा रहेगा।’

होल्डर की घातक गेंदबाजी, इंग्लैंड की पारी 103 रन पर ढेर, विंडीज ने 9 विकेट से जीता पहला टी20 January 22, 2022 at 07:19PM

ब्रिजटाउन (बारबडोस): इंग्लैंड को एशेज में करारी शिकस्त के बाद शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनैशनल मैच में 9 विकेट की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और 10 ओवर में टीम ने 39 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे। मेहमान टीम अंतत: 19.4 ओवर में 103 रन पर सिमट गई। ने जड़ी सेंचुरी वेस्टइंडीज ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (नाबाद 52) के अर्धशतक की बदौलत 17 गेंद शेष रहते हुए एक विकेट पर 104 रन बनाकर नौ विकेट की आसान जीत दर्ज की। असमान उछाल वाली पिच पर टॉसकर हारकर बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड ने 10 रन पर तीन और फिर 49 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे जिससे आस्ट्रेलिया में टीम का लचर प्रदर्शन यहां कैरेबिया में पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में भी जारी रहा। जॉर्डन और राशिद ने स्कोर के 100 के पार पहुंचाया निचले क्रम के बल्लेबाजों क्रिस जॉर्डन और आदिल राशिद ने 8वें विकेट के लिए 36 रन जोड़कर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जॉर्डन 23 गेंद में 28 रन के साथ टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। राशिद ने 22 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कप्तान इयोन मोर्गन (17) और जेम्स विन्स (14) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। ब्रैंडन ने तैयार किया जीत का मंच सलामी बल्लेबाज किंग ने इसके बाद 49 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाकर वेस्टइंडीज की आसान जीत का मंच तैयार किया। सलामी बल्लेबाज शाई होप ने 20 जबकि निकोलस पूरन ने नाबाद 27 रन बनाए। दूसरा टी20 रविवार को खेला जाएगा।

Saturday, January 22, 2022

IPL में 4 करोड़ में बिके जोधपुर के रवि बिश्नोई:लखनऊ की टीम से खेलेंगे, 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा था January 22, 2022 at 02:36AM

भारत-साउथ अफ्रीका में घमासान, जानें कहां देख सकते हैं तीसरा वनडे लाइव January 22, 2022 at 03:15AM

केपटाउन: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 23 जनवरी यानी रविवार को केपटाउन में खेला जाएगा। यह मैच भारत के लिए इज्जत बचाने का आखिरी मौका है। पहले दोनों वनडे में हार के साथ ही वह सीरीज गंवा चुका है। साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में 31 और दूसरे में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम में अब तीसरे वनडे के लिए बदलाव संभव है। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे (SA vs IND 3rd ODI) कब खेला जाएगा?साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे (SA vs IND 3rd ODI) सोमवार (25 जनवरी) को खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे (SA vs IND 3rd ODI) कहां खेला जाएगा?साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे (SA vs IND 3rd ODI) केपटाउन में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे (SA vs IND 3rd ODI) कितने बजे से खेला जाएगा?साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे (SA vs IND 3rd ODI) भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे (SA vs IND 3rd ODI) में टॉस कितने बजे होगा?साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे (SA vs IND 3rd ODI) में दोपहर 1:30 बजे होगा। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे (SA vs IND 3rd ODI) का लाइव प्रसारण कहां देखें?साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे (SA vs IND 3rd ODI) का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकते हैं। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे (SA vs IND 3rd ODI) की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे (SA vs IND 3rd ODI) लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं जबकि लाइव अपडेट्स के लिए nbt.in पर लॉगिन कर सकते हैं। संभावित टीमेंभारत: केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव और नवदीप सैनी। दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उपकप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, मार्को जैनसेन, यानेमन मलान, सिसांडा मगला, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डूसेन और काइल वेरेन।

27 मार्च से मुंबई में होगा IPL 2022:वानखेड़े, ब्रेबॉर्न और डीवाई स्टेडियम में खेले जाएंगे टूर्नामेंट के सभी मैच, हालात बिगड़े तो पुणे बैकअप ऑप्शन January 22, 2022 at 02:46AM

कभी कपड़े की दुकान पर नौकरी को हुए थे मजबूर, ऐसी फिल्मी है इस 'सुपरस्टार' की कहानी January 22, 2022 at 02:08AM

नई दिल्ली: यूं ही नहीं कहते हैं, जिद और हौसेले से कोई भी जंग जीती जा सकती है। कुछ ऐसा ही ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार के साथ हुआ। इस टेनिस स्टार को छोटे से अपने करियर में कई ऐसे झटके लगे, जिसकी वजह से उनका सपना चूर-चूर होता नजर आया। पहले बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर ने गेम से दूर किया। आर्थिक स्थिति खराब हुई तो कपड़े की दुकान पर नौकरी करके वापसी की। तभी घुटने की चोट ने उनके करियर को फिर से 'घुटने' (बैकफुट) पर ला दिया। यहां उन्हें वापसी के लिए सिडनी पोर्ट पर नाव की सफाई का काम भी करना पड़ा। अब आप सोच रहे हैं कि यह सारी बातें अभी क्यों बताई जा रही है? दरअसल, क्रिस्टोफर ओकोनेल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में न केवल वापसी की, बल्कि दूसरे दौर में भी जगह बनाई। जीत भी ऐसी कि हर कोई चर्चा करता दिखा। दुनिया के 13वें नंबर के टेनिस खिलाड़ी डिएगो स्वेर्जमैन को सिंगल्स के दूसरे राउंड के एक मैच में एकतरफा हराते हुए तहलका मचा दिया। उन्होंने अर्जेंटीनी स्टार पर 7-6 (6), 6-4, 6-4 से शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, उन्हें तीसरे राउंड में अमेरिका के मैक्सिम क्रेसी से हार मिली, लेकिन यह हार उनके स्ट्रगल की शानदार कहानी को नहीं झुठला सकती है। 2011 में टेनिस करियर का आगाज क्रिस्टोफर को क्यों सुपरस्टार कहा जा रहा है, यह जानने के लिए बैकग्राउंड के उन किस्सों को टटोलने की जरूरत है। सिडनी के बीचेज के किनारे पले-बढ़े ओकोनेल ने टेनिस करियर की शुरुआत 2011 में की। कुछ ही समय में उन्होंने अपने खेल का डंका बजाना शुरू कर दिया। उन्होंने डोमेस्टिक सर्किट के बड़े खिलाड़ी रॉबर्ट हवे को हराते हुए सभी को हैरान कर दिया। बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर और निमोनिया ने दिया झटका 2016 में उन्होंने यूरोप में 4 बड़े टूर्नामेंट जीतते हुए अपनी रैंक 237 कर ली। 2017 में उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में एंट्री हुई। हालांकि, यहां वह बहुत कुछ नहीं हासिल कर सके। इस दौरान उन्हें निमोनिया हो गया। वह लंबे समय तक खेल से बाहर रहे। 17 वर्ष की उम्र में उनके बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर आ गया। इससे वह लगभग दो वर्ष तक खेल से बाहर रहे। इस बारे में वह कहते हैं कि लगभग दो वर्ष तक खेल से बाहर रहे। पीठ में दर्द ऐसा था कि टेनिस रैकेट भी नहीं उठा पा रहे थे। नाव साफ करने की नौकरी की खेल में वापसी करने के लिए वह एक कपड़े की दुकान पर नौकरी करने लगे। इसकी एक और वजह थी कि वह माता-पिता पर बोझ नहीं बनना चाहते थे, जो उन्हें लगातार सपोर्ट करते आ रहे थे। यहां टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने भी उनका साथ नहीं दिया। खैर, वह हारे नहीं। उन्होंने वापसी की। 2018 में एक बार फिर वह चोटिल हो गए। घुटने में चोट से उबरने में लगभग एक वर्ष लग गए। इस दौरान वह सिडनी पोर्ट पर नाव साफ करने लगे, जिससे मिले पैसे उन्होंने फिर वापसी की। अब ऑस्ट्रेलियन ओपन में मचाया धमाल उनकी मेहनत और जिद का ही नतीजा है कि वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के सिंगल्स और डबल्स के लिए क्वॉलिफाइ कर सके। हालांकि, ऑस्ट्रेलियन ओपन-2022 में उनका सिंगल्स में भले ही सफर समाप्त हो गया है, लेकिन वह मेंस डबल्स के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। उनकी और कुबलर की जोड़ी ने विड्रॉ और लेमॉन्स की जोड़ी को 7-6 (7-1), 5-4, 6-2 से हराया। यह उनका ग्रैंड स्लैम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उम्मीद है कि उनका यह प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा।

दिग्गज फुटबॉलर सुभाष भौमिक का निधन:72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, 1970 के एशियाई खेलों में देश को जीताया था ब्रॉन्ज मेडल January 22, 2022 at 01:26AM

IPL ऑक्शन से पहले दिग्गजों का वॉकआउट:स्टोक्स-रूट ने टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए नाम लिया वापस, आर्चर 100% फिट नहीं; गेल भी नहीं खेलेंगे January 22, 2022 at 12:40AM

Friday, January 21, 2022

पंत की धमाकेदार पारी देख झूमे कोहली:VIDEO में देखें, ड्रेसिंग रूम में शिखर धवन को अपने डांस मूव्स दिखाते नजर आए विराट January 21, 2022 at 02:15AM

यहां भी सचिन को दे रहे टक्कर, शून्य पर आउट होने के बाद कोहली हुए ट्रोल January 21, 2022 at 01:22AM

पूर्व कप्तान विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में खाता खोलने में असफल रहे। पहले वनडे में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था, जिससे फैंस को उम्मीद थी कि वह इस मैच में कुछ और बेहतर प्रदर्शन करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले केशव महाराज की गेंद पर कप्तान टेम्बा बावुमा के हाथों लपक लिए गए। यह 31वां मौका था जब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए, जबकि सचिन तेंदुलकर 34 बार खाता खोलने में असफल रहे थे। कोहली के फ्लॉप शो पर फैंस की ओर से प्रतिक्रिया मिल रही है...

IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे में विराट कोहली खाता नहीं खोल सके। पूर्व भारतीय कप्तान को केशव महाराज ने अपनी फिरकी में फंसाकर आउट किया। कोहली ने पिछले वनडे में हाफ सेंचुरी लगाई थी।


Virat Kohli Duck: विराट कोहली यहां भी सचिन तेंदुलकर को दे रहे टक्कर, शून्य पर आउट होने के बाद आई ऐसी प्रतिक्रिया

पूर्व कप्तान विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में खाता खोलने में असफल रहे। पहले वनडे में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था, जिससे फैंस को उम्मीद थी कि वह इस मैच में कुछ और बेहतर प्रदर्शन करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले केशव महाराज की गेंद पर कप्तान टेम्बा बावुमा के हाथों लपक लिए गए। यह 31वां मौका था जब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए, जबकि सचिन तेंदुलकर 34 बार खाता खोलने में असफल रहे थे। कोहली के फ्लॉप शो पर फैंस की ओर से प्रतिक्रिया मिल रही है...



बाल-बाल बचना इसे कहते हैं.... एक ही छोर पर पहुंचे राहुल-पंत, रन चुराने के दौरान गफलत January 21, 2022 at 12:24AM

पार्ल: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान मैदान पर उस वक्त जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला, जब दोनों भारतीय बल्लेबाज एक ही छोर पर पहुंच गए। वो तो भला हो साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों की घटिया फील्डिंग का वरना भारत अपना एक और विकेट गंवा देता। मामला, 15वें ओवर का है। भारत का स्कोर 65/2 था। धवन (29) और अगले ही ओवर में कोहली (0) के आउट होने से भारत मुश्किल में नजर आ रहा था। कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल का साथ देने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आए। दो ओवर फेंक चुके बॉलर केशव महाराज गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की समाप्ति महाराज ने लेंथ बॉल से की। पंत ने मिडविकेट फील्डर के बाईं तरफ मिडिल स्टंप से इसे फ्लिक किया। राहुल रन लेने के लिए दौड़ पड़े। पंत ने वापस भेजने का प्रयास किया। फील्डर ने तेजी से गेंद को लपका और नॉन स्ट्राइकर छोर पर थ्रो किया, लेकिन महाराज उसे पकड़ नहीं पाए। राहुल को बहुत बड़ा जीवनदान मिला। दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर आ गए थे। फील्डर अगर पकड़कर गिल्लियां बिखेर देते तो राहुल दूर-दूर तक कहीं भी नहीं थे। बैक अप कर रहे फील्डर भी गेंद को सही से लपक नहीं पाए। इससे राहुल को सुरक्षित वापस आने का मौका मिला। वह तो पवेलियन जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन किस्मत राहुल और भारत के साथ। 1 रन पर राहुल को मिला था जीवनदान4.1 ओवर में एनगिडी की बॉल पर मलान ने राहुल का कैच छोड़ दिया था। उस वक्त राहुल सिर्फ 1 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। ऑफ स्टंप पर आई बैक ऑफ लेंथ बॉल को राहुल ने पीछे जाकर कट किया, लेकिन बाउंस को संभाल नहीं पाए। बल्ले का मोटा किनारा लेते हुए गेंद मलान की ओर गई। उनका एक हाथ भी लगा, लेकिन बॉल छिटक गई।

SL vs ZIM: श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे तीसरा वनडे, यहां देखें स्कोरकार्ड January 21, 2022 at 12:25AM

श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे तीसरा वनडे, यहां देखें लाइव स्कोर

मैदान पर पंत के ऊपर भड़के केएल राहुल:VIDEO, तालमेल की कमी के चलते एक ही गेंद पर दो बार रन आउट होने से बचे भारतीय कप्तान January 21, 2022 at 12:43AM

Scorecard: अफगानिस्तान बनाम नीदरलैंड पहला वनडे, यहां देखें स्कोरकार्ड January 21, 2022 at 12:19AM

अफगानिस्तान बनाम नीदरलैंड पहला वनडे, यहां देखें लाइव स्कोर

Thursday, January 20, 2022

ICC ने साल 2021 की टीम का किया ऐलान, तीन भारतीयों को मिली जगह- विराट शामिल नहीं January 19, 2022 at 11:58PM

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने साल 2021 के लिए पुरुष टेस्ट टीम चुनी है। टीम में भारत की ओर से रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन को जगह मिली है। वहीं विराट कोहली को इस टीम में जगह नहीं मिली है। इस टीम में भारत और पाकिस्तान से तीन-तीन, न्यूजीलैंड से दो, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका से एक-एक खिलाड़ी को चुना गया है। गुरुवार को आईसीसी ने यह टीम जारी की। इसमें सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने और रोहित को मिली है। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन नंबर तीन पर हैं वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को बल्लेबाजी क्रम मे नंबर चार पर रखा गया है। टीम की कमान पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को सौंपी गई है। टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज फवाद आलम भी इस टीम का हिस्सा हैं। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, न्यूजीलैंड के काइली जैमीसन, पाकिस्तान के हसन अली और शाहीन अफरीदी भी साल की टीम में चुने गए हैं।

ICC टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान:रोहित समेत 3 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन बने कप्तान January 20, 2022 at 01:46AM

सैयद मोदी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची सिंधु:अमेरिका की लॉरेन लैम को 21-16, 21-13 से हराया, अंतिम आठ में सुपनिदा कटेथोंग से होगी भिड़ंत January 20, 2022 at 01:15AM

न रोहित शर्मा, न विराट कोहली- आईसीसी की साल 2021 वनडे टीम में कोई भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं January 19, 2022 at 11:39PM

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले गए टी20 विश्व कप में लचर प्रदर्शन के कारण आईसीसी की वर्ष की टी20 पुरुष टीम में जगह नहीं मिलने के बाद अब भारत का कोई भी क्रिकेटर वर्ष की वनडे टीम में स्थान नहीं बना पाया जबकि आयरलैंड के दो खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है। दिलचस्प बात यह है इस टीम में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का भी कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है। पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) को टीम का कप्तान बनाया गया है जिसमें फखर जमां (Fakhar Zaman) के रूप में एक अन्य पाकिस्तानी शामिल है। साउथ अफ्रीका के जानेमन मलान और रासी वान डर डुसेन (Rassie van der Dussen), बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan), मुस्ताफिजुर रहमान और मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और दुशमंत चमीरा तथा आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और सिमी सिंह को इस टीम में शामिल किया गया है। भारत ने साल 2021 में केवल छह वनडे खेले और चार में जीत हासिल की। उसने इस बीच 50 ओवरों की दो सीरीज खेली। उसने इंग्लैंड को स्वदेश में तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया और फिर श्रीलंका दौरे में इसी अंतर से जीत दर्ज की थी। आईसीसी की वर्ष की टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी न होने का मतलब खराब प्रदर्शन के बजाय कम मैच खेलना है क्योंकि भारत ने 2021 में खेली गई दोनों सीरीज जीती थी। वर्ष 2021 में भारत के सभी छह वनडे में खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) थे जिन्होंने छह मैचों में 297 रन बनाए। विराट कोहली (Virat Kohli), केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे बल्लेबाजों ने वर्ष 2021 में केवल तीन एकदिवसीय मैच खेले और यही स्थिति प्रमुख गेंदबाजों की भी रही जिन्होंने सभी छह मैच नहीं खेले। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) पांच मैचों में खेले जिनमें उन्होंने नौ विकेट लिए। वर्ष की टीम में जगह बनाने के लिए अंक हासिल करने होते हैं और उसके लिए प्रभावशाली प्रदर्शन करना होता है। उदाहरण के लिए आयरलैंड के स्टर्लिंग ने वर्ष 2021 में 14 मैचों में 79.66 की औसत से 705 रन बनाए थे और इसलिए उन्हें टीम में जगह मिली।

IPL मेगा ऑक्शन से पहले जेसन रॉय का धमाका:245 के स्ट्राइक रेट से 36 गेंदों में जड़ा शतक, पारी में लगाए 10 छक्के January 20, 2022 at 12:02AM

ICC women odi team of the year: महिला टीम का ऐलान, इन दो भारतीय क्रिकेटर्स को जगह January 19, 2022 at 11:44PM

दुबई: अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों मिताली राज और झूलन गोस्वामी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टीम में उन खिलाड़ियों को जगह मिलती है जिन्होंने कैलेंडर वर्ष में मैदान पर अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया हो। भारत की अनुभवी बल्लेबाज और कप्तान मिताली ने इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्युमोंट के समान रन बनाए और दोनों का औसत भी समान रहा। मिताली ने हालांकि उस समय 503 रन का योगदान दिया जब भारतीय टीम एक इकाई के रूप में जूझ रही थी, जिसके कारण उनका योगदान अधिक महत्वपूर्ण रहा। इस 39 वर्षीय बल्लेबाज ने 2021 में कोई शतक नहीं बनाया लेकिन छह अर्धशतक जड़े। लंबे समय से भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआ रही 39 साल की झूलन अब भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रही हैं। झूलन ने बीते साल 3.77 की शानदार इकोनॉमी दर के साथ 15 विकेट चटकाए। आईसीसी ने इस भारतीय गेंदबाज की तारीफ करते हुए कहा कि यह अनुभवी तेज गेंदबाज रन गति पर अंकुश लगाने के साथ विकेट हासिल करने में भी सक्षम है और वह किसी भी टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 340 विकेट चटकाने वाली झूलन आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी भी हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाली गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। इंग्लैंड की कप्तान नाइट पिछले काफी लंबे समय से इंग्लैंड के मध्यक्रम का अहम हिस्सा रही हैं और 2021 में भी वह शीर्ष प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों में शामिल रहीं। नाइट ने 42.30 के औसत से एक शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 423 रन बनाए। उन्होंने 19.80 की औसत से पांच विकेट भी चटकाए। आईसीसी की 2021 की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय टीम: लिजेल ली (दक्षिण अफ्रीका), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), टैमी ब्युमोंट (इंग्लैंड), मिताली राज (भारत), हीथर नाइट (इंग्लैंड), हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), मारिजेन कैप (दक्षिण अफ्रीका), शब्निम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका), फातिमा सना (पाकिस्तान), झूलन गोस्वामी (भारत) और अनिसा मोहम्मद (वेस्टइंडीज)।

Wednesday, January 19, 2022

Video: इस करिश्माई बॉलर ने BBL में रचा इतिहास, झटकी डबल हैट्रिक January 19, 2022 at 02:44AM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर कैमरन बॉयस ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में पहली बार डबल हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में सिडनी थंडर के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलने वाले बॉयस बिग बैश लीग में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने। दूसी ओर वह टी20 क्रिकेट में चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले 10वें गेंदबाज बने। हालांकि, उनके करिश्माई बॉलिंग के बावजूद टीम को हार मिली। बॉयस का आश्चर्यजनक प्रदर्शन थंडर की पारी के सातवें ओवर की अंतिम डिलीवरी से शुरू हुआ, जब उन्होंने थंडर के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को आउट किया, इसके बाद नौवें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए लौटते हुए बॉयस ने पहली डिलीवरी पर जेसन को पवेलियन भेज दिया। बॉयस की अगली ही गेंद पर एलेक्स रॉस एलबीडब्ल्यू हो गए। हैट्रिक पूरी करने के लिए उन्होंने डैनियल सैम्स को आउट कर दिया। बीबीएल ने ट्वीट किया, ‘बॉयस के चार विकेट लेने के बाद थंडर 8.3 ओवर में 80/0 से 85/4 पर पहुंच गया। हम भी यह विश्ववास नहीं कर पा रहे थे कि ऐसा होगा।’ ऑस्ट्रेलिया के लिए सात टी20 में आठ विकेट लेने वाले बॉयस ने फिर अपना पांच विकेट पूरा किया, उन्होंने 4 ओवरों में 5 विकेट लेकर 21 रन दिए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार भी दिया गया। सिडनी थंडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए8 विकेट पर 170 रन बनाए थे। जवाब में मेलबर्न कप्तान आरोन फिंच के तूफानी 82 रनों के बावजूद जीत से एक रन दूर रह गई। उसने 7 विकेट पर 169 रन बनाए।

बिग बैश लीग में दिखा मैक्सवेल का पॉवर:64 गेंदों में जड़ दिए नाबाद 154 रन, अपने 100वें मैच में खेली धमाकेदार पारी January 19, 2022 at 01:19AM

बिग बैश में लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट:मेलबर्न रेनेगेड्स के कैमरून बॉयस ने रचा इतिहास, BBL में पहली हुआ ये कारनामा; IPL मेगा ऑक्शन में रहेंगी नजरें January 19, 2022 at 12:27AM

खुद तो रन बना नहीं पा रहे थे, दूसरों पर मढ़े दोष... कोहली पर पूर्व क्रिकेटर ने बोला धावा January 19, 2022 at 01:33AM

नई दिल्ली (Virat Kohli Left Captaincy) के अचानक टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने से फैंस भले ही हैरान हों, लेकिन (Atul Wassan) इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनका मानना है कि कोहली को कप्तानी छोड़नी ही थी, क्योंकि उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि कोहली खुद रन तो नहीं बना पा रहे थे, जबकि दूसरों को पॉइंट आउट कर रहे थे। कोहली ने साउथ अफ्रीका (India Tour Of South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार के बाद ट्वीट करते हुए कप्तानी से इस्तीफा दिया था। पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने न्यज एजेंसी एनआई को दिए इंटरव्यू में कहा- मुझे कुछ भी झटका नहीं लगा। एमएस धोनी के ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला के बीच में टेस्ट कप्तानी छोड़ने से मुझे हैरानी हुई थी। मुझे लगता है कि पिछले कुछ महीनों से चीजें जिस तरह से चल रही थीं, खासकर टी 20 विश्व कप में भारत की हार से उनपर अधिक दबाव था, जो कप्तानी छोड़ने की खास वजह बनी। उन्होंने कोहली की बैटिंग के बारे में बात करते हुए कहा, 'वह रन नहीं बना पा रहे थे। कई बार वह अन्य खिलाड़ियों पर उंगली भी उठा रहे थे। मैं इसके लिए उनका पूरा समर्थन करता हूं, लेकिन समस्या यह थी कि पहले वह खुद रन बनाते और उदाहरण बनते, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा था। उनके बल्ले से पिछले 2-3 वर्ष से रन नहीं बन रहे थे। एक कप्तान के रूप में उन्हें फ्रंट से लीड करना चाहिए था।' इससे पहले विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टी-20 टीम की कप्तानी से हटने का फैसला किया था, जबकि न्यूजीलैंड सीरीज के बाद जब साउथ अफ्रीका के लिए वनडे टीम का ऐलान हुआ तो उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोर्ड बोर्ड ने वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया। इसके बाद से बोर्ड से वह नाराज बताए जा रहे थे। इस बारे में अतुल वासन का कहना है कि कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक कप्तान बने रहना चाहते थे।

'किंग' कोहली नहीं रहे आक्रामक... कप्तानी से हटने के बाद विराट में ये बदलाव January 19, 2022 at 12:54AM

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली एक खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं। अब तक कप्तान के रूप में मैदान पर उतरने वाले अपने चहेते को नई भूमिका में देखना फैंस के लिए थोड़ा से अजीब है। इसका असर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। कई फैंस को लग रहा है कि कोहली में आज आक्रामकता की कमी दिख रही है। उनमें वह एनर्जी और एक्साइटमेंट नहीं है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं।

IND vs SA 1st ODI: साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं। दूसरी ओर, विराट कोहली 2016 के बाद पहली बार (सभी फॉर्मेट में मिलाकर) बिना कप्तानी के मैदान पर उतरे हैं।


Virat Kohli News: 'किंग' कोहली नहीं रहे आक्रामक... कप्तानी से हटने के बाद फैंस को दिख रहे विराट में ये बदलाव

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली एक खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं। अब तक कप्तान के रूप में मैदान पर उतरने वाले अपने चहेते को नई भूमिका में देखना फैंस के लिए थोड़ा से अजीब है। इसका असर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। कई फैंस को लग रहा है कि कोहली में आज आक्रामकता की कमी दिख रही है। उनमें वह एनर्जी और एक्साइटमेंट नहीं है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं।



फिटनेस के चलते टेनिस छोड़ेंगी सानिया:ऑस्ट्रेलियन ओपन में हार के बाद लिया फैसला, बोलीं- बॉडी अब थकने लगी, 2022 का सीजन आखिरी January 18, 2022 at 11:57PM

लिस्ट ए में कप्तानी किए बिना भारत की वनडे कप्तानी करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने राहुल January 18, 2022 at 11:34PM

पार्ल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत की कप्तानी कर रहे बल्लेबाज लोकेश राहुल ‘लिस्ट ए’ क्रिकेट में कप्तानी किए बिना 50 ओवर के प्रारूप में देश की अगुआई करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने, इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी और आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा के इस श्रृंखला के लिए पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण राहुल को तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चयनकर्ताओं ने इससे पहले विराट कोहली के टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद उनकी जगह रोहित को सबसे छोटे प्रारूप के अलावा एकदिवसीय टीम का भी कप्तान बनाया था। कर्नाटक के बल्लेबाज राहुल अपने 39वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत की कप्तानी कर रहे हैं। देश के लिए 50 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने से पहले टीम की कप्तानी करने वाले पिछले खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ थे जिन्होंने अक्टूबर 1984 में पहली बार टीम की अगुआई की थी। मोहिंदर ने जब पहली बार टीम की अगुआई की थी तो वह अपना 35वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और मध्य प्रदेश के आलराउंडर वेंकटेश अय्यर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर रहे हैं।

Tuesday, January 18, 2022

IPL स्टार को मिला था फिक्सिंग का ऑफर, खुलासे से भारतीय क्रिकेट में भूचाल January 17, 2022 at 10:54PM

नई दिल्लीपूर्व प्रथम श्रेणी और आईपीएल क्रिकेटर को तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दौरान मैच फिक्स करने के लिए कथित तौर पर 40 लाख रुपये की पेशकश की गई थी। सतीश चेपॉक सुपर गिल्लिस टीम का हिस्सा थे। तमिलनाडु का यह पूर्व क्रिकेटर आईपीएल में मुंबई इंडियंस , पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुका है। बन्नी आनंद नाम के व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर उन्हें यह पेशकश की थी। बीसीसीआई एसीयू के प्रमुख शब्बीर खंडवावाला ने बताया, ‘उसने हमें और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को इस महीने बताया कि उसे सोशल मीडिया के जरिये रिश्वत देने की पेशकश की गई थी। हमने उसे पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने को कहा। उसने ऐसा ही किया और पुलिस मामले की जांच कर रही है।’ यह पूछने पर कि सतीश ने इतनी देर से शिकायत क्यों की, खंडवावाला ने कहा, ‘पुलिस इस मामले में जांच करेगी। हम उसे हतोत्साहित नहीं करना चाहते। उसने शिकायत करने का फैसला किया है तो हमारा काम उसे रास्ता दिखाना है।’ सतीश ने 41 प्रथम श्रेणी मैच और 57 लिस्ट ए मैच खेले हैं।वह अब भंग हो चुकी इंडियन क्रिकेट लीग का भी हिस्सा थे। शिकायत बेंगलुरु पुलिस को दर्ज कराई गई है। टीएनपीएल पिछले साल 19 जुलाई से 15 अगस्त के बीच खेला गया था।