Friday, April 30, 2021

MI vs CSK: दो चैंपियन टीमों की टक्कर आज, कौन पड़ेगा किस पर भारी April 30, 2021 at 06:02PM

नई दिल्ली आईपीएल के इतिहास की दो सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आज जब आपस में भिड़ेंगी तो यह इस सीजन का अब तक का सबसे जोरदार मुकाबला हो सकता है। ऐसा दोनों टीमों में मौजूद स्टार खिलाड़ी के साथ ही उनके कप्तानों की सफलताओं को देखकर कहा जा सकता है। रोहित शर्मा की अगुआई में मुंबई जहां अब तक पांच बार खिताब जीत चुकी है तो महेंद्र सिंह धोनी भी चेन्नई को तीन बार चैंपियन बना चुके हैं। हालांकि इस बार मामला कुछ अलग है। चेन्नई की टीम जहां सीजन का पहला मुकाबला गंवाने के बाद लगातार पांच में जीत हासिल कर चुकी है तो मुंबई को इतने ही मैचों में केवल तीन में जीत मिली है। ऐसे में उसकी कोशिश इस मुकाबले में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में खुद को ऊपर करने की होगी। मिडल ऑर्डर ने पकड़ी लय दोनों टीमों के लिए अच्छी बात यह है कि उसने दिल्ली लेग की शुरुआत जीत के साथ की है। हालांकि मुंबई की तुलना में चेन्नई का प्रदर्शन हर विभाग में अब तक अच्छा रहा है। वैसे इस मैच का परिणाम काफी हद तक दोनों टीमों के टॉप ऑर्डर के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़े स्कोर बनाने में माहिर 'हिटमैन' इस सीजन अभी तक अपना यह कौशल नहीं दिखा पाए हैं। मुंबई के लिए अच्छी खबर यह है कि न सिर्फ ओपनर क्विंटन डिकॉक ने पिछले मैच में फार्म में वापसी की बल्कि उसके मध्यक्रम के बल्लेबाजों विशेषकर क्रुणाल पंड्या ने भी लय हासिल करने की झलक दिखायी। सूर्यकुमार यादव को अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना होगा जबकि कीरोन पोलार्ड को भी अपनी आक्रामकता बरकरार रखने की जरूरत है। यह देखना होगा कि ईशान किशन को अंतिम एकादश में जगह मिलती है या नहीं। चेन्नई को यदि मुंबई पर जीत हासिल करनी है तो दीपक चाहर, सैम कुरन और रविंद्र जाडेजा को अनुशासित गेंदबाजी करनी होगी। फाफ लेंगे परीक्षा चेन्नई के मध्यक्रम की अभी तक खास परीक्षा नहीं हुई है क्योंकि फाफ डुप्लेसिस और रुतुराज गायकवाड ने पिछले कुछ मैचों में टीम को शानदार शुरुआत दिलाकर जीत में अहम भूमिका निभाई। इन दोनों के लिए ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमरा के सामने अपनी बेहतरीन फॉर्म बनाए रखना चुनौती होगी। बोल्ट और बुमरा डेथ ओवरों में भी कारगर साबित हुए हैं। मध्यक्रम में मोईन अली भी चेन्नई के लिए अच्छी भूमिका निभा रहे हैं तो निचले क्रम में जाडेजा अपनी भूमिका से पूरा न्याय कर रहे हैं। जाडेजा गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वह मुंबई के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं। हालांकि कोटला की धीमी पिच पर लेग स्पिनर राहुल चाहर की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने अभी तक 11 विकेट लिए हैं। उन्हें दूसरे छोर से क्रुणाल और जयंत यादव से सहयोग की दरकार है।

पंजाब से हार पर बोले विराट कोहली, अगले मैच में थोड़े बदलाव करने होंगे April 30, 2021 at 05:36PM

अहमदाबादआईपीएल के 14वें सीजन के 26वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिए हैं कि टीम अगले मैच में कुछ बदलाव के साथ उतरेगी। पंजाब ने कप्तान लोकेश राहुल (नाबाद 91) की शानदार पारी के बाद हरप्रीत बरार की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 26वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रनों से हरा दिया। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘उनकी अच्छी शुरुआत के बाद हमने 5 विकेट लेकर वापसी करी। कुछ ज्यादा रन दिए अंत में। 160 चेज करना चाहते थे हम। हम बल्लेबाजी में बड़ी साझेदारी नहीं लगा पाए। अगले मुकाबले में थोड़े बदलाव करने होंगे। टीम का कॉम्बिनेशन ऐसा है कि रजत को नंबर 3 पर बैटिंग करने भेज रहे हैं। रजत अच्छे बैटर है, आज उनका दिन नहीं था।’ उन्होंने कहा, ‘हमने 25 रन ज्यादा दे दिए केएल को। एक विकेट से रनगति रुक जाती, पर हम वह नहीं कर पाए। 60-65 रनों से हारते तो बहुत फर्क पड़ता। मगर अंत में हर्षल और जेमिसन ने अहम रन बनाए।’

POLLS: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बाजी, कौन बनेगा विजेता? April 30, 2021 at 05:16PM

POLLS: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बाजी, कौन बनेगा विजेता?

पंजाब की जीत का एनालिसिस:बल्लेबाजी में राहुल-गेल ने संभाला; कोहली-मैक्सवेल और डिविलियर्स का विकेट लेने वाले हरप्रीत रहे एक्स फैक्टर April 30, 2021 at 04:38PM

MI Vs CSK फैंटेसी-11 गाइड:दोनों टीमों के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट, गेंदबाजी में चाहर ब्रदर्स कर सकते हैं कमाल April 30, 2021 at 04:13PM

फोटोज में IPL का रोमांच:हरप्रीत के कोहली, मैक्सवेल, डिविलियर्स को आउट करते ही खुश हुईं प्रिटी जिंटा; गेल ने जेमिसन के एक ओवर में 5 चौके जड़े April 30, 2021 at 02:31PM

IPL का एल-क्लासिको मैच आज:धोनी की टीम चेन्नई पिछले 6 मैच में एक बार ही रोहित की मुंबई को हरा सकी, लेकिन दिल्ली के मैदान पर CSK भारी April 30, 2021 at 02:31PM

दिग्गज स्पोर्ट्स स्टार्स और क्लबों ने वीकेंड पर किया सोशल मीडिया का बायकॉट, जानिए क्या है वजह April 30, 2021 at 06:35AM

नई दिल्लीसोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और तमाम अच्छी बातों के इतर कुछ ऐसे भी पक्ष हैं, जिनपर लगाम कसने को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। खासकर ऑनलाइन अब्यूज हमेशा ही चर्चा का विषय रहा है। अब इस मामले पर दुनियाभर के खिलाड़ी और खेल संघ एक साथ मैदान पर उतर पड़े हैं। सभी की मांग है कि सोशल मीडिया कंपनियों को ऑनलाइन अब्यूज को लेकर कुछ अधिक सतर्क होना पड़ेगा और कुछ अधिक करना होगा। इसे लेकर इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने भी ट्वीट किया और बताया कि वीकेंड पर वह और अन्य कई खिलाड़ी करेंगे। रूट के अलावा तमाम अन्य खेल के खिलाड़ियों ने भी ट्वीट करते हुए बायकॉट का ऐलान किया है। दरअसल, प्रीमियर लीग, इंग्लिश फुटबॉल लीग और महिला सुपर लीग क्लबों ने पिछले सप्ताह के अंत में घोषणा की थी कि वे 30 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का बहिष्कार करेंगे। यह अभियान सोमवार यानी 3 मई को 23:59 बजे तक चलेगा। इसके बाद फुटबॉल क्लबों के इस अभियान में वेल्स के रग्बी क्षेत्रों, वेल्श रग्बी यूनियन, वेल्श रग्बी प्लेयर्स असोसिएशन और फुटबॉल असोसिएशन ऑफ वेल्स सहित कई खेल संगठनों द्वारा शामिल हो गए हैं।

पृथ्वी साव की तूफानी पारी फिदा हुई 'गर्लफ्रेंड', इंस्टाग्राम पर तस्वीर के साथ लिखा कुछ ऐसा April 30, 2021 at 05:53AM

नई दिल्लीओपनर पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) ने गुरुवार को 41 गेंदों में तूफानी 82 रन ठोकते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स पर दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस पर उनकी कथित गर्लफ्रेंड ने अभिनेत्री प्राची सिंह () ने इंस्टाग्राम पर कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव को इस सत्र के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान मिलने वाले सभी पुरस्कारों को पैक करने के लिए एक नए सूटकेस की आवश्यकता हो सकती है। साव ने गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 41 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली और दिल्ली की जीत के नायक बने। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। जब उन्होंने अपना पुरस्कार एकत्र किया और मैच के बाद की अवॉर्ड सेरिमनी में प्रसारकों से बात की तो प्राची, जो साव के साथ डेटिंग कर रही हैं (ऐसी अफवाह है) ने उसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कीं। प्राची ने पर इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, 'आप पर गर्व है। दूसरी तस्वीर के लिए कैप्शन में उन्होंने कहा, 'उन सभी पुसस्कारों को पैक करने के लिए एक नया सूटकेस चाहिए।' इस पारी ने ऑरेंज कैप स्टैंडिंग में भी साव को शीर्ष तीन में प्रवेश करने में मदद की। साव के नाम अब 270 रन हो गए हैं।

सूर्यकुमार यादव को KISS करने से नहीं रोक पाया 'कांच की दीवार', देखें वायरल तस्वीर April 30, 2021 at 05:29AM

नई दिल्ली मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने लगातार दो मैचों से चले आ रहे हार के क्रम को गुरुवार को तोड़ दिया। मुंबई ने संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से पराजित कर दिया। हालांकि लाइमलाइट मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और उनकी पत्नी देविशा शेट्टी (Devisha Shetty) ने चुरा लिया। मैच के बाद सूर्यकुमार का पत्नी के साथ किस वाली फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। मैच के दौरान देविशा स्टैंड में मौजूद थीं। सूर्यकुमार मैच के बाद देविशा की ओर गए जहां वह दर्शक दीर्घा में मौजूद थी। दाएं हाथ के सूर्यकुमार ने पत्नी के गाल पर किस करते हुए नजर आए लेकिन दोनों के बीच शीशे ने 'कबाब में हड्डी' का काम किया। मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी ने इस पल को कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर इस फोटो को अपलोड किया। मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बायो बबल में परिवार के साथ ट्रैवल करने की अनुमति है। जहीर की पत्नी सागरिका ने शेयर की थी फोटो सबसे पहले इस फोटो को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zahree Khan) की पत्नी सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) ने हार्ट वाले इमोजी के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। सूर्यकुमार यादव ने राजस्थान के खिलाफ 16 रन बनाए सूर्यकुमार ने राजस्थान के खिलाफ 10 गेंदों पर 16 रन बनाए। वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी मे तब्दील नहीं कर सके। सूर्यकुमार को क्रिस मॉरिस की गेंद पर जोस बटलर ने कैच किया। जीत के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने खुशी व्यक्त की। मुंबई की मौजूदा सीजन में ये तीसरी जीत थी।

IPL 2021: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को घर लौटने पर जाना पड़ेगा जेल, भरना होगा भारी जुर्माना! April 30, 2021 at 04:55AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को घर वापस जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट को मानें तो इन खिलाड़ियों को किसी अलग-थलग स्थान पर रखा जा सकता है और उन पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि खिलाड़ियों को जेल भी हो सकती है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया है, 'संघीय सरकार भारत से ऑस्ट्रेलिाया में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति पर जुर्माना लगाने और और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवायी पर विचार कर रही है।' वर्तमान में 14 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेल रहे हैं। इनमें डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लैम मैक्सवेल और पैट कमिंस जैसे शीर्ष खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई भी आईपीएल की विभिन्न फ्रैंचाइजी कोचिंग / सपोर्ट स्टाफ और टीवी कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं। उनमें रिकी पोंटिंग, डेविड हसी, ब्रेट ली और मैथ्यू हेडन आदि शामिल हैं। एसएमएच की रिपोर्ट में कहा गया है कि 'नाइन न्यूज ने शुक्रवार रात को खबर दी कि सरकार वर्तमान परिस्थिति में भारत से स्वदेश आने वालों के कृत्य को अपराध करार देकर अधिकतम 66,000 डॉलर का जुर्माना या पांच साल की जेल की सजा सुना सकती है।' 36,000 ऑस्ट्रेलियाई विदेशों में फंस गए है। भारत में 9,000 ऑस्ट्रेलियाई हैं, जिनमें आईपीएल में हिस्सा ले रहे खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ भी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने पहले कहा था कि चूंकि खिलाड़ी आईपीएल के लिए निजी तौर पर भारत गए हैं, इसलिए उन्हें अपनी वापसी खुद ही सुनिश्चित करनी होगी।

भारत की बजाय यूएई में होगा टी-20 वर्ल्ड कप? बीसीसीआई के अधिकारी ने दिया ये जवाब April 30, 2021 at 03:14AM

नई दिल्लीभारत में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच बीसीसीआई को यकीन है कि टी20 विश्व कप अक्टूबर में भारत में ही होगा हालांकि इसे नौ की बजाय पांच शहरों में कराया जा सकता है। परंपरा यही है कि आईसीसी बैकअप में विकल्प तैयार रखता है और पिछले एक साल से वह विकल्प यूएई है। आईपीएल इस समय बायो बबल में हो रहा है लेकिन बीसीसीआई के सामने असल चुनौती टी20 विश्व कप प्रतिकूल परिस्थितियों में कराने की है। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि अभी पांच महीने का समय है और लोगों को टीके मिल रहे हैं तो विश्व कप भारत में ही होगा। यह हो सकता है कि नौ शहरों की बजाय मैच चार या पांच शहरों में हो।’ आईसीसी के एक निरीक्षण दल को 26 अप्रैल को दिल्ली आकर आईपीएल के बायो बबल का जायजा लेना था लेकिन भारत यात्रा पर लगे प्रतिबंध के कारण दौरा स्थगित करना पड़ा। अधिकारी ने कहा, ‘उस टीम को इस सप्ताह आना था लेकिन यात्रा प्रतिबंध लागू होने से वे बाद में आएंगे।’ बीसीसीआई महाप्रबंधक (खेल विकास) धीरज मलहोत्रा ने शुक्रवार को बीबीसी से कहा था कि यूएई विकल्प रखा गया है। बोर्ड के अधिकारी ने हालांकि कहा कि परंपरा के तहत यूएई हमेशा दूसरा विकल्प रहता ही है। उन्होंने कहा, ‘आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए हमेशा एक विकल्प रहता है और पिछले साल आईसीसी की बैठक में तय होने के बाद यूएई विकल्प है। धीरज ने जो कहा, उसमें कुछ नया नहीं है। अगर अगले पांच महीने में हालात समान रहते हैं तो दूसरी योजना तैयार रखनी होगी।’ श्रीलंका, बांग्लादेश या दूसरे देशों में आईसीसी टी20 विश्व कप तीन या चार शहरों में ही होता है लेकिन भारत में बोर्ड की राजनीति के कारण ऐसा संभव नहीं है। विश्व कप 2011 और टी20 विश्व कप 2016 के आयोजन से जुड़े रहे बोर्ड के अधिकारी ने कहा, ‘यहां बोर्ड अध्यक्ष सौरभ गांगुली का शहर (कोलकाता), उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल का शहर (लखनऊ), सचिव जय शाह का शहर (अहमदाबाद) और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल का शहर (धर्मशाला) है।’ उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा मुंबई, चेन्नई , दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद तो हैं ही।’

Punjab vs Bangalore Live: पंजाब vs बैंगलोर @अहमदाबाद, देखें स्कोरकार्ड April 30, 2021 at 03:16AM

आज का मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हो रहा है।

IPL: विराट के 'चैलेंजर्स' और राहुल के 'किंग्स' के बीच घमासान, देखें मैच के लाइव अपडेट्स April 30, 2021 at 03:02AM

अहमदाबाद लगातार लचर प्रदर्शन के कारण बैकफुट पर पहुंचे पंजाब किंग्स को आईपीएल में अपना अभियान पटरी पर लाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। दोनों के बीच मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पॉइंट्स टेबल में स्थिति पंजाब की टीम चार हार और दो जीत से चार अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है जबकि आरसीबी ने पांच मैच जीते हैं और वह 10 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। हालांकि टॉप पर मौजूद चेन्नै सुपर किंग्स और दूसरे नंबर पर दिल्ली के भी 10 पॉइंट्स ही हैं, लेकिन रनगति में बैंगलोर पिछड़ रहा है। ऐसे में बैंगलोर की आज बड़ी जीत हासिल कर टॉप पर फिर से कब्जा जमाना चाहेगी। सबसे बड़ी चिंता पंजाब को अब तक उसके बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण नुकसान पहुंचा है। अपने छह मैचों में केएल राहुल की अगुआई वाली टीम ने तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 106, 120 और 123 का मामूली स्कोर बनाया। राहुल ने अब तक अपनी टीम की तरफ से बल्लेबाजी का जिम्मा संभाला है। उनके साथी ओपनर मयंक अग्रवाल अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए हैं जबकि क्रिस गेल छह मैचों में से केवल दो में चल पाए हैं। इनका कॉम्बिनेशन दमदार दूसरी तरफ आरसीबी की टीम लगातार अच्छे प्रदर्शन और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक रन से जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी है। एबी डीविलियर्स रंग में लौट चुके हैं तो विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी शानदार फॉर्म में हैं। युवा रजत पाटीदार ने भी पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की जबकि काइल जेमीसन भी निचले क्रम में उपयोगी रन जुटा सकते हैं। जहां तक गेंदबाजी की बात है तो हर्षल पटेल ने सभी मैच में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं जबकि मोहम्मद सिराज ने पिछले मैच में खतरनाक ऋषभ पंत और शिमरोन हेटमायर के क्रीज पर होने के बावजूद आखिरी ओवर में 14 रन का सफल बचाव किया था। ऐसे में टीम का संयोजन बेहतरीन है। पिच: एक बार फिर स्पिनर्स को टर्न और बाउंस दोनों मिलने की संभावना है संभावित प्लेइंग XI रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्स, काइल जेमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल। पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्रिस गेल, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, मोएजेज हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह। आमना-सामना कुल मैच 26 बैंगलोर जीती 12 पंजाब जीती 14

CSK vs MI Preview : धोनी की CSK के विजय रथ को रोकने उतरेगी रोहित की मुंबई April 29, 2021 at 09:09PM

नई दिल्ली उतार-चढ़ाव वाले अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिए बेताब मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस शनिवार को आईपीएल 2021 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के विजय अभियान पर रोक लगाने की कोशिश करेगी। यूएई में पिछले साल खेले गए टूर्नामेंट में प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहा सीएसके इस बार बदले इरादों के साथ मैदान पर उतरा है और पहला मैच गंवाने के बाद उसने लगातार पांच मैचों में जीत दर्ज की है। इससे महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम अंकतालिका में 10 अंक लेकर शीर्ष पर है। उतार चढ़ाव वाला रहा मुंबई का प्रदर्शन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक उतार चढ़ाव वाला रहा है। उसने छह मैचों में केवल तीन में जीत हासिल की है लेकिन फिरोजशाह कोटला में ही खेले गए पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट की जीत से टीम का मनोबल बढ़ा होगा। लेकिन उसका सामना अब हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे सीएसके से है। धोनी की टीम ने भी मुंबई की तरह दिल्ली चरण की अच्छी शुरुआत करके सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज की थी। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों पर करेगा निर्भर इस मैच का परिणाम काफी हद तक दोनों टीमों के शीर्ष क्रम के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़े स्कोर बनाने में माहिर 'हिटमैन' वर्तमान आईपीएल में अभी तक अपना यह कौशल नहीं दिखा पाए हैं। मुंबई के लिए अच्छी खबर यह है कि न सिर्फ सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने पिछले मैच में फॉर्म में वापसी की बल्कि उसके मध्यक्रम के बल्लेबाजों विशेषकर क्रुणाल पंड्या ने भी लय हासिल करने की झलक दिखायी। सूर्यकुमार यादव को अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना होगा जबकि कीरोन पोलार्ड को भी अपनी आक्रामकता बरकरार रखने की जरूरत है। यह देखना होगा कि इशान किशन को अंतिम एकादश में जगह मिलती है या नहीं। मुंबई को यदि चेन्नई का विजय अभियान रोकना है तो उसे दीपक चाहर, सैम करेन और रविंद्र जडेजा जैसे गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ कौशल दिखाना होगा। चेन्नई के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों की परीक्षा बाकी चेन्नई के मध्यक्रम की अभी तक खास परीक्षा नहीं हुई है क्योंकि फाफ डुप्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ ने पिछले कुछ मैचों में टीम को शानदार शुरुआत दिलाकर जीत में अहम भूमिका निभाई। इन दोनों के लिए ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह के सामने अपनी बेहतरीन फॉर्म बनाए रखना चुनौती होगी। बोल्ट और बुमराह डेथ ओवरों में भी कारगर साबित हुए हैं। कोटला की धीमी पिच पर लेग स्पिनर राहुल चाहर की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने अभी तक 11 विकेट लिये हैं। उन्हें दूसरे छोर से क्रुणाल और जयंत यादव से सहयोग की दरकार है। डु प्लेसिस और गायकवाड़ पर अच्छी शुरुआत की जिम्मेदारी चेन्नई डुप्लेसिस (270 रन) और गायकवाड़ (192 रन) से फिर से अच्छी शुरुआत की उम्मीद कर रहा होगा। मध्यक्रम में मोईन अली (148 रन) ने अच्छी भूमिका निभाई है। सुरेश रैना की मौजूदगी से उसके मध्यक्रम को मजबूत मिली है जबकि निचले क्रम में जडेजा अपनी भूमिका से पूरा न्याय कर रहे हैं। जडेजा गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वह मुंबई के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं। टीमें इस प्रकार हैं : मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंडुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स नीशाम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या , मार्को जानसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डि कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, युधवीर सिंह। चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ , शार्दुल ठाकुर, सैम करन, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत।

बाउट के दौरान सिर के बल गिरे जापानी सूमो पहलवान की एक महीने बाद मौत April 29, 2021 at 10:04PM

तोक्यो जापान में सूमो कुश्ती के दौरान सिर के बल गिरने के एक महीने के बाद 28 वर्षीय पहलवान हिबिकिरोयू की मौत हो गई। जापान सूमो संघ ने गुरुवार को बताया कि हिबिकिरोयू की मौत सांस लेने में परेशानी से हुई। इस घटना के बाद जापान में खेल के दौरान चिकित्सा आपात स्थिति की प्रतिक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। हिबिकिरोयू का असली नाम मितसुकि अमानो था। एक टूर्नामेंट में 26 मार्च को बाउट (कुश्ती) के दौरान प्रतिद्वंद्वी पहलवान ने उन्हें सिर के बल पटक दिया था। इसके बाद वह कुछ मिनटों तक अचेत रहे। सूमो अधिकारियों ने थोड़ा इंतजार करने के बाद चिकित्सकों को बुलाया। स्ट्रेचर पर ले जाते समय वह होश में आ गए थे। इस पहलवान ने सूमो अधिकारियों से कहा कि ऐसा लगा रहा कि उसका निचला शरीर लकवाग्रस्त हो गया है। निकान स्पोर्ट्स के मुताबिक अस्पताल में उनकी स्थिति में सुधार हो रहा था। जापानी मीडिया के अनुसार घटना के बाद सूमो पहलवान को प्राथमिक उपचार देने के लिए वहां कोई चिकित्साकर्मी मौजूद नहीं था। सूमो अधिकारियों ने कहा कि हिबिकिरोयू की मौत चोट से जुड़ी हुई है। हिबिकिरोयू ने 2011 में पदार्पण किया था।

कोविड से जंग: पूरन के बाद भारतीय क्रिकेटर ने किया मदद का ऐलान, देखें किसने क्या दिया April 30, 2021 at 02:00AM

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने कोरोना वायरस से उबरने के बाद कोविड-19 (Fight with COVID-19) मरीज के लिए ऑक्सिजन कनसंट्रेटर्स खरीदने के लिए एक करोड़ रुपये का दान किया था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने भारत के ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50,000 डॉलर दान किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ही ब्रेट ली, वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन के बाद जयदेव उनादकत भी मदद के लिए आगे आए हैं।

एक बार फिर से भारत महामारी कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। इस बार पहले से स्थिति अधिक गंभीर है। प्रतिदिन 2 से 3 लाख लोग महामारी की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे मुश्किल वक्त में देश ही नहीं, विदेशी खिलाड़ी भी भारत की मदद को आगे आ रहे हैं।


Sports Stars Helped India To battle With Covid-19: निकोलस पूरन के बाद जयदेव उनादकत ने भी किया मदद का ऐलान, ये खिलाड़ी भी कर चुके हैं दान

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने कोरोना वायरस से उबरने के बाद कोविड-19 (Fight with COVID-19) मरीज के लिए ऑक्सिजन कनसंट्रेटर्स खरीदने के लिए एक करोड़ रुपये का दान किया था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने भारत के ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50,000 डॉलर दान किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ही ब्रेट ली, वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन के बाद जयदेव उनादकत भी मदद के लिए आगे आए हैं।



पृथ्वी ने एक ओवर में जड़े 6 चौके तो मावी ने गर्दन दबोचकर लिया 'बदला', देखें वीडियो April 30, 2021 at 01:33AM

नई दिल्ली युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) की धमाकेदार पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल (IPL 2021) के 25वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2021 में अपनी 5वीं जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के 7 मैचों में 10 अंक हैं और वह आठ टीमों के प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बाद दूसरे नंबर पर है। गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए इस मुकाबले में पृथ्वी ने 41 गेंदों पर 82 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे। पृथ्वी ने अपने पुराने साथी शिवम मावी (Shivam Mavi) के एक ओवर में लगातार 6 चौके जड़ डाले। दाएं हाथ के पृथ्वी ने 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह आईपीएल में एक ओवर में छह चौके जड़ने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के बाद दूसरे बल्लेबाज बने। मावी ने पहले ओवर की पहली गेंद वाइड फेंकी। इसके बाद साव ने लगातार छह चौके जड़ डाले। मावी ने पकड़ा पृथ्वी साव का गर्दन मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों से मिलते समय साव और मावी भी एक दूसरे से मिले। इस दौरान मावी ने साव की गर्दन को पकड़ लिया। इस दौरान पृथ्वी दर्द से कराहते दिखे। हालांकि मावी ने मजाक के दौरान ऐसा किया। पृथ्वी और मावी दोनों अच्छे दोस्त हैं पृथ्वी और मावी अच्छे दोस्त हैं। दोनों अंडर-19 वर्ल्ड कप में एक साथ खेल चुके हैं। भारत ने पृथ्वी साव की कप्तानी में 2018 का अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। उस वर्ल्ड कप में मावी का प्रदर्शन बेहतरीन था। मावी ने अपनी तेज गति की गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था।

भारत के बड़े बॉडीबिल्डर का कोरोना से निधन, 4 दिनों तक लड़ी थी महामारी से जंग April 30, 2021 at 01:25AM

नई दिल्लीभारतीय खेल जगत में उस वक्त शोक की लहर फैल गई, जब इंटरनैशनल बॉडीबिल्डर और मिस्टर इंडिया रहे जगदीश लाड (International bodybuilder from Covid-19) का शुक्रवार को वडोदरा में कोरोना वायरस से निधन हो गया। जगदीश लाड महज 34 वर्ष के थे। यह मुस्कुराता चेहरा तमाम बाधाओं को लांघकर इंटरनैशनल बॉडीबिल्डिंग में अहम मुकाम पर पर पहुंचा था, लेकिन महमारी से जिंदगी की जंग हार गया। कोरोना से संक्रमित होने के बाद जगदीश लाड को चार दिनों तक ऑक्सिजन पर रखा गया था, लेकिन वे कोरोना को मात नहीं दे सके। जगदीश लाड 90 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते थे। जगदीश कुछ साल पहले नवी मुंबई से वडोदरा चले गए थे। यहां उन्होंने जिम की शुरुआत की थी। वह मूल रूप से महाराष्ट्र के सांगली जिले के कुंडल गांव के थे। हमेशा मुस्कुराते रहने वाले इस शख्सियत के अचानक निधन से सभी को गहरा आघात लगा है। जगदीश लाड की एक बेटी है जो तीन साल पहले वडोदरा चली गई थी। उन्होंने लगभग 15 वर्षों तक एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप में अपना करियर बनाया। लाड ने विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक और मिस्टर इंडिया में स्वर्ण पदक जीता है। साथ ही लाड ने महाराष्ट्र प्रदेश स्तर की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। जगदीश लाड ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में महाराष्ट्र और भारत का प्रतिनिधित्व किया।

'हिटमैन' के बर्थडे पर प्रज्ञान ने फनी वीडियो के जरिए किया विश, चहल बोले-लव ऑफ माई लाइफ April 30, 2021 at 12:47AM

नई दिल्ली भारत के लिमिटेड ओवर्स टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा () आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। रोहित का जन्म 30 अप्रैल 1987 को हुआ था। वर्ल्ड क्रिकेट में 'हिटमैन' के नाम से फेमस रोहित इस समय आईपीएल 2021 (IPL 2021) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी कर रहे हैं। रोहित की कप्तानी में मुंबई ने रेकॉर्ड 5 बार आईपीएल खिताब जीता है। रोहित के बर्थडे पर पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने उनका एक डांस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें 'हिटमैन' ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) , आईसीसी (ICC) , बीसीसीआई (BCCI) , सुरेश रैना (Suresh Raina), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और क्रुणाल पंड्या ने रोहित को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। चहल ने रोहित के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ' लव ऑफ माई लाइफ। हैप्पी बर्थडे रोहित शर्मा। रोहित के नाम वनडे में 3 दोहरा शतक है 34 वर्षीय रोहित भारत के 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा रहे हैं। रोहित ने साल 2013 में इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रोफी खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। रोहित के नाम वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में तीन डबल सेंचुरी है। वह वर्ल्ड के इकलौते खिलाड़ी हैं जिनके नाम वनडे में तीन दोहरा शतक है। रोहित ने टी20 में चार शतक लगाए हैं। आईपीएल 2021 में 215 रन बना चुके हैं रोहित देश में जारी आईपीएल 2021 में रोहित ने 6 मैचों में अब तक 215 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 125 से अधिक का रहा है। रोहित ने मौजूदा आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 52 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली थी।

कमिंस और ली के बाद यह खिलाड़ी कोरोना से जंग में भारत के साथ, किया मदद का ऐलान April 30, 2021 at 12:36AM

नई दिल्लीमहामारी कोरोना वायरस के कहर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 2021 सीजन खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में देश और विदेश के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और वे सभी कड़े बायो बबल को फॉलो कर रह हैं। इस बीच भारत में बढ़ते मामलों को देखते हुए आक्सिजन की कमी को पूरा करने और महामारी के खिलाफ जंग में मदद को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के पैट कमिंस (Pat Cummins) और कॉमेंटेटर ब्रैट ली (Brett Lee) आगे आए थे। इस लिस्ट में एक नया नाम कैरेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का जुड़ गया है। पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे निकोलस पूरन ने आईपीएल से मिलने वाली सैलरी का एक हिस्सा दान देने का फैसला किया है। भारत में गुरुवार को 3.86 लाख लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- यदि आप टीकाकरण करवा सकते हैं तो मैं अपना हिस्से की जवाबदारी निभाऊंगा। भारत के लिए प्रार्थना करना जारी रखूंगा, लेकिन इतना ही नहीं, मैं इस संकट के लिए अपने आईपीएल वेतन का एक हिस्सा दान करना चाहूंगा। पैट कमिंस और ब्रेट ली आए थे आगेइससे पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस से प्रभावित होकर उनके हमवतन पूर्व खिलाड़ी ब्रेट ली ने हाल ही में कोविड-19 महामारी से जूझ रहे भारत को एक बिटकॉइन (लगभग 40 लाख रुपये) से मदद करने की घोषणा की थी। कोलकाता नाइटराइडर्स के कमिंस ने भारत में कोविड-19 मामलों से भरे अस्पतालों में आक्सिजन की आपूर्ति के लिए ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50,000 डॉलर दान देने की घोषणा की थी। राजस्थान ने 7.5 करोड़ दिए थे दानइस बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने गुरुवार को कोविड (Covid-19 pandemic) से लड़ाई के लिए 7.5 करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया। खिलाड़ियों के साथ ही टीम के मालिक और टीम प्रबंधन ने आगे बढ़कर फंड जमा करने का प्रयास किया है। इन्होंने रॉयल राजस्थान फाउंडेशन और ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट के साथ मिलकर फंड जमा करने का काम कर रहे हैं।

BCCI ही कराएगा टी-20 वर्ल्ड कप:कोरोना महामारी के कारण अगर टूर्नामेंट UAE शिफ्ट होता है तब भी आयोजन का अधिकार भारतीय बोर्ड के पास रहेगा April 29, 2021 at 11:56PM