Saturday, May 16, 2020

भारत-पाक बेस्ट वनडे टीम, ये खिलाड़ी हैं शामिल May 16, 2020 at 08:19PM

नई दिल्लीभारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान () ने भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मिलाकर अपनी-अपनी वनडे टीम () चुनी है। इस टीम को चुनने के लिए रमीज को काफी मुश्किल हुई और इसके लिए उन्हें अपने बेटे की भी मदद लेनी पड़ी। रमीज की इस टीम में भारत की ओर से गेंदबाजी विभाग में एकमात्र गेंदबाज और अपने समय के मशहूर लेग स्पिनर अनिल कुंबले को ही जगह दी गई है। रमीज ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर के साथ चैट में कहा, ‘मैंने इस टीम को बनाने के लिए अपने बेटे के साथ चर्चा की। यह स्थिति बहुत ही मुश्किल थी कि इतने सारे बड़े स्टार को मिलाकर एक टीम में तैयार की जाए।’ रमीज ने कहा, ‘लेकिन उसने (बेटे) ने मुझसे कहा कि यह बेहद आसान है। आप पाकिस्तान के गेंदबाज और भारत के बल्लेबाजों को रख लीजिए। आपकी एक शानदार भारत-पाकिस्तान एकादश टीम तैयार हो जाएगी।’ दूसरी ओर, सुनील गावसकर ने भी टीम चुनी। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि यह सर्वश्रेष्ठ एकादश नहीं हो सकती हैं, जिन्होंने दोनों टीमों का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन ये ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें वे एक साथ खेलते देखना चाहते हैं। रमीज रजा की भारत-पाकिस्तान वनडे एकादशवीरेंदर सहवाग, सुनील गावसकर, विराट कोहली, सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी, इमरान खान, वसीम अकरम, वकार यूनिस, अनिल कुंबले, सकलैन मुश्ताक। गावसकर की भारत-पाकिस्तान एकादश टीम हनीफ मोहम्मद, वीरेंदर सहवाग, जहीर अब्बास, सचिन तेंडुलकर, गुंडप्पा विश्वनाथ, कपिल देव, इमरान खान, सैयद किरमानी, वसीम अकरम, वकार यूनिस, अब्दुल कादिर।

इंग्लैंड दौरे पर चार्टर्ड प्लेन से जाएंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी, कोरोना टेस्ट के बाद 14 दिन क्वारैंटाइन में रहेंगे: पीसीबी May 16, 2020 at 08:12PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी टीम को जुलाई में इंग्लैंड दौरे के लिए मंजूरी दे दी है। पीसीबी ने बताया कि 25 पाकिस्तानी खिलाड़ी चार्टर्ड प्लेन से इंग्लैंड जाएंगे। वहां सभी का कोरोना टेस्ट होगा और उसके बाद खिलाड़ी 14 दिन क्वारैंटाइन में रहेंगे।

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 5 अगस्त से 1 सितंबर के बीच 3 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है। तीन टेस्ट के बीच केवल 3 से 4 दिन का गैप रखा गया है। जबकि तीन टी-20 पांच दिनों के अंदर खेला जाएगा।

25 खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे के लिए किया गया है शामिल
पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा, ‘‘25 खिलाड़ी जुलाई के पहले सप्ताह में 4 चार्टर्ड प्लेन से इंग्लैंड जाएंगे। वहां सभी मैच बगैर दर्शकों के खेले जाएंगे। खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारे लिए ज्यादा जरूरी है। अगर कोई खिलाड़ी नहीं जाना चाहता है, तो हम उनके फैसले को स्वीकार करेंगे। उन पर कोई अनुशासनात्मक करवाई नहीं करेंगे।’’

दौरे पर मेडिकल स्टाफ टीम के साथ रहेगा
वसीम ने कहा, ‘‘सीरीज के दो टेस्ट मैनचेस्टर और साउथम्प्टन में खेले जाएंगे। ईसीबी जल्द ही तीसरे टेस्ट के लिए स्थान की घोषणा करेगा। पूरे दौरे पर मेडिकल स्टाफ हमारी टीम के साथ रहेगा। सभी खिलाड़ियों का नियमित तापमान जांच किया जाएगा।’’

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सुरक्षित वातावरण देगा ईसीबी
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पीसीबी को आश्वासन दिया है कि उसके खिलाड़ियों को इंग्लैंड में उतरने के साथ ही बेहद सुरक्षित वातावरण में रखा जाएगा। सभी को रुकने के लिए एक स्थान दे दिया जाएगा, जहां वे अपनी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस मैच जारी रख सकते हैं। यहीं 14 दिन के क्वारैंटाइन समय को भी गुजार सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 5 अगस्त से 1 सितंबर के बीच 3 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है। तीन टेस्ट के बीच केवल 3 से 4 दिन का गैप रखा गया है। जबकि तीन टी-20 पांच दिनों के अंदर खेला जाएगा। -फाइल फोटो

देखें: इन खेल के मैदानों में कोरोना वायरस से जंग May 16, 2020 at 07:02PM

लॉकडाउन में क्रिकेट नहीं, नोट्स से खेल रहे धवन! May 16, 2020 at 07:23PM

नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस के कारण भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन घोषित है और खेल जगत पर इसका असर पड़ा है। इस वायरस के कारण दुनियाभर में खेल प्रतियोगिताओं पर विराम लग गया है। इस बीच कई क्रिकेटर सोशल मीडिया पर फैंस से जुड़ रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर ने भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। धवन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो पोस्ट की, जिसमें बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपने कमरे में खड़े होकर बांसुरी बजाते हुए नजर आ रहा है। उन्होंने इसके साथ लिखा, 'बस नोट्स के साथ खेल रहा हूं।' पढ़ें, 34 वर्षीय इस बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी आयशा धवन और बेटे के साथ भी एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'शांति अपने दिल के भीतर की भावना की तरह है।' उन्होंने साथ में पत्नी को भी टैग किया। धवन ने आखिरी बार इस साल जनवरी में भारत के लिए वनडे मैच खेला था। उसके बाद उन्हें चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर होना पड़ा था। वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हैं लेकिन फिलहाल इस प्रतिष्ठित टी20 लीग को कोरोना वायरस महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

पहले गोल के जश्न में हेरथा टीम के खिलाड़ी ने साथी प्लेयर को गले लगाकर किस किया, बुंदेसलिगा ने कहा- सजा नहीं मिलेगी May 16, 2020 at 07:15PM

कोरोनावायरस के बीच जर्मनी में 65 दिन बाद सख्त नियमों के साथ फुटबॉल की वापसी हुई है। 11 मार्च से बंद बुंदेसलिगा शनिवार से शुरू हो गई। यहां पहले ही मैच में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई देखी गईं। मैच में हेरथा बर्लिन के देदरिक बोयाता ने पहले गोल के जश्न में साथी खिलाड़ी मार्को ग्रूजिच को गले लगाकर किस कर लिया। बुंदेसलिगा प्रबंधन ने इसे मैच का हिस्सा बताते हुए खिलाड़ी को सजा देने से इनकार कर दिया है।

मैच हेरथा ने हॉफेनहम एफसी को 3-0 से शिकस्त दी। लीग में हेरथा की 26 मैच में यह 8वीं जीत है। उसने 11 हारे और 7 मैच ड्रॉ खेले। इस जीत के साथ हेरथा को 2 स्थान का फायदा हुआ और वह अंक तालिका में 32 पॉइंट के साथ 11वें नंबर पर आ गया। वहीं, हॉफेनहम 26 मैच में 10 जीत के साथ 9वें स्थान पर है। 11 हार और 5 ड्रॉ के साथ टीम के 35 पॉइंट हैं।

‘खिलाड़ी का भावुक होना खेल का हिस्सा’
हेरथा के नए कोच ब्रूनो लब्बादिया ने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि यह सबकुछ खेल का ही हिस्सा है। हमने कई बार कोरोना टेस्ट कराया है, इसलिए मैं इस तरह के जश्न को मैच में मंजूरी दे सकता हूं। खिलाड़ी का भावुक होना खेल का ही हिस्सा है। यह सब भावनाओं के कारण हो जाता है।’’ ब्रूनो को लॉकडाउन के दौरान ही टीम का कोच बनाया गया है। उन्होंनेजर्गेन क्लिंसमैन की जगह ली है।
गाइडलाइन खिलाड़ियों के लिए प्रतिबंध नहीं
जर्मन फुटबॉल लीग ने टूर्नामेंट के लिए 51 पेज की गाइडलाइन बनाई थी। इसके तहत खिलाड़ियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायत दी थी। गोल या मैच जीतने के बाद जश्न के तौर पर पैर या कोहनी ही मिलाई जाए। लेकिन शनिवार को प्रवक्ता ने कहा, ‘‘किस करने पर खिलाड़ी को सजा नहीं दी जा सकती। हमारी गाइडलाइन खिलाड़ियों और क्लब के लिए एक सलाह मात्र थी। यह कोई प्रतिबंध नहीं था।’’

हेरथा के सालोमन ने भी सोशल डिस्टेंसिंग नियम तोड़ा
इसी महीने के पहले हफ्ते में हेरथा के खिलाड़ी सालोमन कलाऊ को सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया था। उन्होंने साथी खिलाड़ियों और क्लब के कर्मचारियों से हाथ मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। तब जर्मन फुटबॉल लीग ने भी नाराजगी जताई थी। हालांकि, कलाऊ ने अपनी इस हरकत के लिए माफी भी मांग ली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुंदेसलिगा में हेरथा बर्लिन ने हॉफेनहम एफसी को 3-0 से हराया। मैच में हेरथा के देदरिक बोयाता ने साथी खिलाड़ी मार्को ग्रूजिच को गले लगाकर किस किया था।

अफरीदी ने मोदी को बताया डरपोक, अभिनंदन पर मजाक May 16, 2020 at 05:11PM

नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह भारत के प्रधानमंत्री को 'डरपोक' कहते नजर आ रहे हैं। अफरीदी के इस वीडियो के कई क्लिप हैं जिन्हें कई यूजर्स ने काफी हिस्सों में कट करके शेयर किया है। एक वीडियो फिल्ममेकर अशोक पंडित ने शेयर किया है। इसमें अफरीदी कहते हैं, 'मैं आपसे मिलकर बेहद खुश हूं लेकिन बहुत बड़ी बीमारी पूरी दुनिया में फैली हुई है।' इसमें वह कोरोना वायरस का जिक्र कर रहे हैं। पढ़ें, अफरीदी वीडियो में आगे कहते हैं, '...लेकिन इससे भी बड़ी बीमारी मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के दिलो-दिमाग में है और वह बीमारी मजहब की बीमारी है। मजहब को लेकर वह सियासत कर रहे हैं और हमारे हमारे कश्मीरी भाई-बहनों और बुजुर्गों के साथ जुल्म कर रहे हैं। उन्हें जवाब देना होगा।' उन्होंने आगे कहा, 'वैसे तो मोदी बहुत दिलेर बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन हैं डरपोक आदमी। इतने छोटे से कश्मीर के लिए उन्होंने 7 लाख की फौज जमा की है जबकि पाकिस्तान की कुल फौज 7 लाख की है लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि उनके पीछे 22-23 करोड़ की फौज (पाकिस्तान की जनसंख्या) खड़ी है।' हालांकि यह वीडियो कोरोना वायरस फैलने के बाद का ही है लेकिन कहां का है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। उनका एक और वीडियो क्लिप भी इसी से जुड़ा वायरल हो रहा है जिसमें वह भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान से जुड़ा विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं। इसमें वह कहते हैं, 'हमने उनके लोगों को हवा में मारके चाय पिलाकर वापस भिजवाया इज्जत के साथ। हमने दुनिया को यह पैगाम दिया कि हम अमन पसंद लोग हैं, हम प्यार मोहब्बत की बात समझने वाले लोग हैं। हां. लेकिन आप प्यार मोहब्बत से बातें करोगे तब।'

इन पाक क्रिकेटरों ने कश्मीर को लेकर भरा 'जहर' May 16, 2020 at 06:03PM

आईओसी प्रमुख बोले- टोक्यो गेम्स के लिए 14 महीने बाकी, सही समय आने पर उचित फैसला लिया जाएगा May 16, 2020 at 05:25PM

इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) के प्रमुख थॉमस बाख ने कहा है कि अगले साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुकी कोरोनावायरस महामारी की वैक्सीन अभी बनी नहीं है। ऐसे में ओलिंपिक को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इस पर बाख ने कहा कि टोक्यो गेम्स के लिए अभी 14 महीने बाकी हैं। सही समय आने पर उचित फैसला लिया जाएगा।

कोरोनावायरस के कारण टोक्यो ओलिंपिक को टाल दिया गया है। यह गेम्स इसी साल जुलाई में होने थे, लेकिन अब 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होंगे। जापान सरकार ने गेम्स को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बाकी अभी भी जारी हैं। शनिवार तक दुनियाभर में 45 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए। 3.04 लाख लोगों की मौत हो गई।

आईओसी और डब्ल्यूएचओ के बीच समझौता
बाख और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ट्रेड्रोस एडनोम गेब्रेयेसस के बीच एक समझौता हुआ है। इसके मुताबिक, खेलों के माध्यम से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता को बढ़ावा दिया जाएगा। बाख से सवाल किया गया कि अभी कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं बनी है और टोक्यो गेम्स में लोग एक-दूसरे के संपर्क में आएंगे। ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?

‘धैर्य और परिस्थितियों पर नजर बनाए रखें’
इस पर बाख ने कहा, ‘‘टोक्यो गेम्स से पहले हमारे पास एक साल और दो महीने का समय बाकी है। डब्ल्यूएचओ की सलाह ली जा रही है। आईओसी और डब्ल्यूएचओ की टास्क फोर्स मिलकर काम कर रहा है। सही समय आने पर सभी जरूरी फैसले लिए जाएंगे। लेकिन मेरा मानना है कि जुलाई 2021 में दुनिया कैसी होगी, इस बात का सही जवाब कोई नहीं दे पाएगा। इसलिए हमें धैर्य रखने के साथ ही परिस्थितियों पर नजर बनाए रखनी चाहिए।’’

‘वैक्सीन के बगैर ओलिंपिक होना मुश्किल’
हाल ही में ग्लोबल हेल्थ साइंटिस्ट ने कहा था कि कोरोना की वैक्सीन के बगैर टोक्यो ओलिंपिक होना मुश्किल है। आईओसी कोआर्डिनेशन कमीशन के अध्यक्ष जॉन कोट ने स्वीकार किया था कि कोरोनावायरस री-शेड्यूल हुए ओलिंपिक को प्रभावित कर सकता है। वहीं, एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के ग्लोबल हेल्थ के अध्यक्ष और प्रोफेसर देवी श्रीधर ने कहा था, ‘‘ओलिंपिक के समय पर होने के लिए वैक्सीन जरूरी है। बगैर वैक्सीन के गेम्स का होना असंभव है।’’

अगले साल ओलिंपिक नहीं हो पाएंगे: कोरोना एक्सपर्ट
जापान के कोरोना एक्सपर्ट केंतारो इवाता ने पिछले महीने ही निराशा जाहिर करते हुए कहा था कि अगले साल भी गेम्स का होना बेहद मुश्किल है। उन्होंने कहा था, ‘‘यदि मैं ईमानदारी के साथ कहूं, तो मुझे नहीं लगता कि अगले साल ओलिंपिक हो पाएंगे। फिलहाल, गेम्स को कराने के लिए सिर्फ दो ही विकल्प मौजूद हैं। पहला है कि हम जापान में वायरस को कंट्रोल करें, जबकि दूसरा है कि दुनियाभर में फैली महामारी पर लगाम लगाएं। क्योंकि, आप दुनियाभर से एथलीट्स और दर्शकों को आमंत्रित करेंगे।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के प्रमुख थॉमस बाख ने कहा- विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाह ली जा रही है। आईओसी और डब्ल्यूएचओ की टास्क फोर्स मिलकर काम कर रही हैं। -फाइल फोटो

देखें: भज्जी ने पूरा किया चैलेंज, पर युवी नहीं हैं खुश May 16, 2020 at 05:06PM

योगराज के धोनी पर आरोप, कैफ ने दिया जवाब May 16, 2020 at 04:35PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज ने दिग्गज के पिता के उन आरोपों का खंडन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि टीम चयन में पक्षपात करते थे। भारत को अपनी कप्तानी में पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप दिलाने वाले कैफ ने शनिवार को हेलो ऐप पर एक लाइव सेशन में हिस्सा लिया। 39 वर्षीय कैफ से जब पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के पिता के आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि युवी के पिता के आरोप सही हैं। युवराज छोटे फॉर्मेट के चैंपियन प्लेयर हैं, उन्हें कुछ और मौके मिलने चाहिए थे लेकिन भारत में जब कोई भी खिलाड़ी फॉर्म खो देता है और कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन करता है तो उसके लिए टीम में जगह बनाए रखना बहुत मुश्किल हो जाता है।' पढ़ें, उन्होंने आगे कहा, 'कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी टीम में जगह बनाने को बेताब हैं और इंतजार करते हैं। ऐसे में चाहे कोई भी खिलाड़ी हो, उसके लिए फॉर्म खोने के बाद खुद को टीम में बचाना काफी मुश्किल होता है।' नैटवेस्ट सीरीज-2002 के हीरो रहे इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने कहा, 'धोनी पर आरोप निराधार हैं। वह वाइट बॉल क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान हैं और इसलिए उन्हें अपनी टीम चुनने के लिए थोड़ी आजादी तो चाहिए। आप उनसे तब सवाल कर सकते हो जब वह फेल होते हैं लेकिन उनका रेकॉर्ड अच्छा है।' उन्होंने आगे कहा, 'धोनी ने भारत को कई ट्रोफी दिलाई हैं। इसी वजह से चयनकर्ता उन्हें आजादी देंगे और उनकी बातों, सुझावों का सम्मान करेंगे। इसे आप पक्षपात नहीं कह सकते।'

पता नहीं बेटा कब पिता को देख पाएगा: सानिया May 16, 2020 at 04:35PM

नई दिल्लीकिलर ने सभी को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है। भारत हो या पाकिस्तान, दोनों ही देशों में लॉकडाउन जारी है और लोग तमाम परेशानियों से जूझ रहे हैं। इस मुश्किल वक्त में भारतीय टेनिस स्टार सानिया () बेटे को लेकर परेशान हैं। उन्होंने एक लाइव चैट के दौरान कहा कि () पाकिस्तान में हैं, जबकि मैं यहां बेटे के साथ हूं। पता नहीं कब बेटा दोबारा अपने पिता से मिल पाएगा। सियालकोट में हैं शोएब मलिक उन्होंने बताया, 'जब कोरोना वायरस की शुरुआत हुई तो मैं इंडियन वेल्स टूर्नमेंट के लिए अमेरिका में थी, जिसे रद्द कर दिया गया तो वापस भारत आ गई। वहीं, शोएब पाकिस्तानी सुपर लीग (PSL) खेल रहे थे। उसके बाद वह वहां अपनी मां के साथ सियालकोट में रह गए और मैं बेटे के साथ यहां। उनकी मां 65 वर्ष की हैं तो उन्हें शोएब की अधिक जरूरत थी। हम दोनों पॉजीटिव हैं, लेकिन पता नहीं कब बेटा अपने पिता को देख पाएगा।' सुरक्षा को लेकर चिंतित कोरोना से सुरक्षा पर उन्होंने चिंता जताते हुए कहा, 'मुझे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मैं हाल ही में बेड पर लेटे इस बारे में सोच रही थी। आपके पास छोटा बच्चा है और घर में उम्रदराज माता-पिता हैं। आपको यह नहीं पता है कि किस तरह से उन्हें सुरक्षित रखना है। ऐसे वक्त में मैं टेनिस या किसी अन्य चीज के बारे में कैसे सोच सकती हूं।' मदद तो रही है, लेकिन... इस दौरान उन्होंने मौजूदा माहौल के बारे में बात करते हुए कहा, 'घर लौट रहे श्रमिकों की कई ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं, जो दिल तोड़ देती हैं। लेकिन हम जैसे भी लोग हैं, जो उनकी मदद के लिए सामने आ रहे हैं। रमजान महीने में हमने कोशिश की और 3.3 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा किया। हमारी पॉपुलेशन बड़ी है तो कहना मुश्किल है कि जो हम कर पा रहे हैं वह काफी है।'

65 दिन बाद जर्मन बुंदेसलिगा शुरू; डॉर्टमंड की 16वीं जीत, शाल्के को 4-0 से हराया May 16, 2020 at 04:07PM

जर्मनी में 65 दिन बाद फुटबॉल की वापसी हुई। टॉप लीग बुंदेसलिगा के मुकाबले 11 मार्च से बंद थे। कोरोना के कारण यहां 8000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। मैच के दौरान बार-बार गेंद को सैंनिटाइज किया गया। फैंस के आने पर बैन है। बोरुसिया डॉर्टमंड ने शाल्के को 4-0 से हराया। टीम की यह 16वीं जीत है।

मैच में डॉर्टमंड के लिए गुइरिरो ने 2 गोल दागे, जबकि हालैंड और हजार्ड ने एक-एक गोल किए। अंक तालिका में टीम 54 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। बायर्न म्यूनिख 55 पॉइंट के साथ टॉप पर है।

फीफा 25 जून को वर्ल्ड कप का मेजबान चुनेगा
फुटबॉल की वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी फीफा 25 जून को 2023 महिला वर्ल्ड कप का मेजबान चुनेगी। फीफा ऑनलाइन मीटिंग कर मेजबान का फैसला करेगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने मेजबानी के लिए संयुक्त बोली लगाई है जबकि ब्राजील, कोलंबिया और जापान भी रेस में हैं।

इस वर्ल्ड कप में 32 टीमें हिस्सा लेंगी

फीफा ने कहा, ‘‘इस बार की बिडिंग प्रोसेस महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा कॉम्पिटिटिव है। फीफा ने इस बार महिला फुटबॉल में 1 बिलियन डॉलर (7588 करोड़ रुपए) इन्वेस्ट किए हैं।’’2023 वर्ल्ड कप में 32 टीमें हिस्सा लेंगी। ऐसा पहली बार होगा, जब महिला वर्ल्ड कप में 32 टीमें उतरेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जर्मन बुंदेसलिगा में कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जश्न मनाते खिलाड़ी।

दो महीने से बंद खेलों की वापसी शुरू, कुछ हफ्ते में खेल के प्रति फैंस का मूड पता चलेगा May 16, 2020 at 03:36PM

कोरोनावायरसके कारण मार्च से खेल बंद थे, लेकिन इनकी वापसी शुरू हो गई है। शनिवार से जर्मन फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा शुरू हुई। 28 मई से ऑस्ट्रेलिया में नेशनल रग्बी लीग के मुकाबले भी होने हैं। भले ही कई चिंताओं के बीच खेल की शुरुआत हो रही है, लेकिन इसे बड़ा कदम कहा जा सकता है।

कोरोना जब तक पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता तब तक फैंस स्टेडियम नहीं आ सकेंगे। उन्हें टीवी या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही इसे देखना होगा। बिना फैंस के खेल नेचुरल नहीं दिखता।

60 प्रतिशत लोग खेल शुरू करने के पक्ष में
मार्च में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच में हमें ऐसा दिखा था। लेकिन बड़ा सवाल है कि क्या बिना फैंस के खेल जिंदा रहेगा। क्या फैंस को टीवी या ऑनलाइन खेल देखने में रुचि होगी। क्या खिलाड़ी खाली स्टेडियम में प्रदर्शन करेंगे। कोरोना के बाद चीजें पूरी तरह बदल गई हैं। मैंने टि्वटर पर लोगों से खेल को बिना फैंस के कराने को लेकर सर्वे किया। इसमें से लगभग 60 फीसदी लोगों का मानना है कि किसी भी परिस्थिति में खेल का आयोजन होना चाहिए।

आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप पर सस्पेंस
बुंदेसलीगा के अलावा कई और खेल अगले कुछ हफ्तों में शुरू होंगे। इससे हमें पता चल जाएगा कि फैंस का टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खेल को लेकर आखिर मूड क्या है। इस बीच सभी आईपीएल के आयोजन को लेकर चर्च कर रहे हैं। इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। क्या यह टी20 वर्ल्ड कप की जगह हो सकता है। यह सवाल है। 28 मई को आईसीसी की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होनी है। अगले 10 दिन हमें खेल प्रशासकों को बीच टकराव देखने को मिल सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना के बीच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 13 मार्च को बगैर दर्शकों के वनडे खेला गया था। इसमें ऑस्ट्रेलिया 71 रन से जीता था।

सचिन और स्मिथ से बहुत आगे हैं विराट: पीटरसन May 16, 2020 at 12:55AM

नई दिल्लीइंग्लैंड के पूर्व कप्तान () ने कहा है कि वह भारतीय कप्तान () को ऑस्ट्रेलिया के () के अलावा भारत के दिग्गज () से आगे रखेंगे। पीटरसन ने जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज और कॉमेंटेटर पॉमी एमबांग्वा के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा कि लक्ष्य की पीछा करते हुए कोहली के आंकड़े उन्हें इन दोनों बल्लेबाजों से आगे रखते हैं। पीटरसन ने कहा, 'कोहली बेहतरीन बल्लेबाज हैं। दबाव में रहते हुए उन्होंने जितनी बार लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को जीत दिलाई है उसकी तुलना में स्मिथ तो उनके आस-पास भी नहीं हैं।' पीटरसन ने कहा कि इसलिए उन्होंने अपनी किताब में कोहली को सचिन से ज्यादा तवज्जो दी है। पीटरसन ने कहा, 'विराट लक्ष्य का पीछा करने के आंकड़ों के कारण आगे हैं। उनके यह आंकड़े शानदार हैं, उनका औसत इस दौरान 80 से ज्यादा है। वह भारत को लगातार मैच जिताते हैं। वह इन आंकड़ों को लगातार बदल रहे हैं। मेरे लिए देश को जिताना ज्यादा मायने रखता है।' कोहली को लक्ष्य का पीछा करने में एक तरह से महारत हासिल है और इसलिए उन्हें चेज मास्टर भी कहा जाता है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए सचिन का औसत 42.33 है तो वहीं कोहली का औसत 68.33 है। वहां टेस्ट में स्मिथ के आंकड़े कोहली से बेहतर हैं।

पीटरसन ने कहा- स्मिथ वनडे में विराट के आस-पास भी नहीं आ पाएंगे, कोहली सचिन से भी बेहतर May 16, 2020 at 12:58AM

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है। उन्होंने विराट को सचिन तेंदुलकर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ से बेहतर बताया है। पीटरसन ने कहा कि स्मिथ कभी भी कोहली के आस-पास भी नहीं पहुंच पाएंगे। वनडे में तो कोहली से बेहतर दूसरा कोई बल्लेबाज ही नहीं हैं।

पीटरसन ने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज पम्मी मिंगंगवा के साथ लाइव चैटिंग की। पम्मी ने पीटरसन से विराट और सचिन में से किसी एक को चुनने के लिए कहा था। इस पर पीटरसन ने कोहली का रिकॉर्ड सचिन से बेहतर है। उन्होंने कहा कि विराट अपने करियर में सचिन के बनाए कई रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

सचिन ने 2012 में आखिरी वनडे खेला था
विराट ने 239 वनडे में 59.34 की औसत से 11867 रन बनाए हैं, जबकि सचिन के नाम 463 वनडे में 44.83 के एवरेज से 18426 रन हैं। सचिन ने अंतिम वनडे 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। उन्होंने सभी फॉर्मेट को मिलाकर 100 शतक लगाए हैं, जबकि विराट अब तक 70 शतक लगा चुके हैं।

स्मिथ के मुकाबले विराट कई गुना बेहतर
स्मिथ और विराट में से एक को चुनने के पम्मी के सवाल पर पीटरसन ने कोहली का नाम लिया। उन्होंने कहा कि स्मिथ विराट के आस-पास भी नहीं हैं और इसकी उम्मीद भी नहीं है कि वे कभी उनके पास भी पहुंच पाएंगे। विराट ने दबाव में कई बार बेहतर बल्लेबाजी की है। उसने रन का पीछा करते हुए 80 प्रतिशत मैचों में भारत को अपनी बल्लेबाजी की बदौलत जीत दिलाई है।

स्मिथ टेस्ट रैंकिंग और विराट वनडे में नंबर-1
मौजूदा आईसीसी टेस्ट रैकिंग में स्मिथ नंबर-1 और विराट दूसरे नंबर पर है। वनडे की बात की जाए तो विराट शीर्ष पर हैं, जबकि स्मिथ टॉप-10 में भी शामिल नहीं हैं। स्मिथ ने अब तक खेले 125 वनडे में 42.47 की औसत से 4162 और 73 टेस्ट में 62.84 के एवरेज से 7227 रन बनाए हैं। विराट के नाम 86 टेस्ट में 53.63 की औसत से 7240 रन दर्ज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन ने कहा- वनडे में विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज दूसरा कोई भी नहीं है। -फाइल फोटो

चहल ने कहा- इतनी कामयाबी के बाद भी कोहली विनम्र; उनके रूटीन का 30% भी अपना लिया तो सफल क्रिकेटर बनने के लिए बहुत होगा May 16, 2020 at 12:38AM

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के कहा कि कप्तान विराट कोहली इतनी शोहरत मिलने के बाद भी बहुत
विनम्र हैं। वे व्यक्तिगत सफलता पर ध्यान देने की जगह पूरी टीम को साथ लेकर चलते हैं। चहल ने स्टार स्पोर्ट्स के
शो क्रिकेट कनेक्टेड में यह बात कही।
आईपीएल में कोहली की बेंगलुरु टीम की ओर खेलने से पहले चहल ने कहा कि मैं पिछले 6 साल से विराट के साथ
खेल रहा हूं। इन सालों में उन्होंने अपना रूटीन, खाने-पीने की आदतें पूरी तरह बदल दी हैं। अगर कोई भी खिलाड़ी
उनके रूटीन का 30 फीसदी भी अपनी जिंदगी में अपना लेता है तो वह सफल क्रिकेटर बन जाएगा।

इस स्पिनर ने कहा कि मुझे पता है उन्हें जिम जाना बहुत पसंद है। वेट ट्रेनिंग के दम पर ही उन्होंने खुद को फिट
रखा है। मैं उनसे सीखना चाहता हूं। कोहली जब 18-19 साल के थे, मैं तब से उन्हें देख रहा हूं। लेकिन 2012-13 के
बाद से उन्होंने खुद में जो बदलाव किए हैं। वे वाकई शानदार हैं।

चहल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वे अक्सर टिकटॉक पर अपने वीडियो शेयर करते हैं। उनकी इसी आदत
हाल ही में कोहली ने टांग खींची थी। उन्होंने आरसीबी के अपने साथी खिलाड़ी एबी डीविलियर्स से इंस्टाग्राम पर लाइव
चैट के दौरान चहल को मसखरा बताया था। तब कोहली ने डीविलियर्स से कहा था- तुमने(डीविलियर्स) टिकटॉक पर चहल के वीडियो देखे हैं? अगर नहीं देखे हैं तो, तुम्हें जरूर देखना चाहिए। तुमको यकीन नहीं होगा कि ये वही खिलाड़ी है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा है और उसकी उम्र 29 साल है। ये बिल्कुल मसखरा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
युजवेेंद्र चहल ने कहा- विराट कोहली जब 18-19 साल के थे, मैं तब से उन्हें देख रहा हूं। लेकिन पिछले सात सालों में उन्होंने खुद में जो बदलाव किए हैं। वह वाकई शानदार हैं। (फाइल)

रोहित बोले, बांग्लादेश में नहीं मिलता टीम को सपॉर्ट May 15, 2020 at 11:58PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज ने कहा है कि बांग्लादेश दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां भारतीय पक्ष को किसी भी प्रकार का समर्थन नहीं मिलता है। रोहित बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल के साथ फेसबुक पर लाइव चैट कर रहे थे। रोहित ने कहा, 'भारत और बांग्लादेश में क्रिकेट को चाहने वाले लोग हैं। जब हम गलतियां करते हैं, तो दुनिया के हर कोने से हमारी आलोचना होती है। मुझे पता है कि बांग्लादेश में भी ऐसा ही है। बांग्लादेश में काफी जुनूनी प्रशंसक मिल सकते हैं।' देखें, उन्होंने आगे कहा, 'जब हम मैच खेलने के लिए मैदान में उतरते हैं तो भारत को बिना दर्शकों के सपॉर्ट के खेलने की आदत भी नहीं है। बांग्लादेश एकमात्र ऐसी जगह है जहां हमें इस तरह का कोई समर्थन नहीं मिलता है।' रोहित ने तमीम से कहा, 'हम जहां भी जाते हैं, हमें सपॉर्ट मिलता है। दर्शक भी समर्थन देते हैं लेकिन बांग्लादेश में ऐसा नहीं होता। मैं जानता हूं कि बांग्लादेश के फैंस वास्तव में आपके पीछे हैं। यह अब पूरी तरह से अलग बांग्लादेश है। आपको अब उत्सुकता नजर आती है। हर कोई यही कहता है और हमने 2019 विश्व कप के दौरान आपके बेहतरीन प्रदर्शन को देखा है।' रोहित ने आईसीसी टूर्नमेंटों में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। इस भारतीय ओपनर ने बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2015, चैंपियंस ट्रोफी 2017, और आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में शतक जड़े। (एजेंसी से इनपुट)

कोरोना से भी बुरे हो: बयान पर कायम हैं क्रिस गेल May 16, 2020 at 12:00AM

किंग्सटनदिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल () ने कहा कि वेस्टइंडीज टीम के पूर्व साथी खिलाड़ी रमनरेश सरवन () के खिलाफ दिए बयान पर ‘वह कायम हैं’ लेकिन उनकी इस हरकत से क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) की छवि को नुकसान हुआ है। गेल के इस बयान के बाद कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) ने इस मामले को बंद करने का फैसला किया। गेल ने 2020 सत्र के लिए सेंट लुसिया टीम से जुड़ने वाले सरवन को ‘कोरोना वायरस’ से भी खतरनाक बताया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि सरवन के कारण उन्हें जमैका टालावाज टीम से बाहर कर दिया गया था। सीपीएल की तकनीकी समिति (सीटीसी) से जारी बयान में गेल ने माना कि सरवन को लेकर दिए गए उनके बयान से ‘सीडब्ल्यूआई और सीपीएल की छवि को नुकसान पहुंचा है। गेल ने कहा, ‘मैंने यह वीडियो इस इरादे से बनाया था कि जमैका के प्रशंसकों को समझा सकूं। मैं टालावाज फ्रैंचाइजी के साथ ही अपने सीपीएल करियर को खत्म करना चाहता था। मैं इस टीम के साथ पहले दो बार सीपीएल खिताब जीत चुका हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी नाराजगी जताने के लिए यह टिप्पणी की थी। मैं अपने बयान पर कायम हूं। मेरे बयान दिल से निकले थे। हालांकि अब मुझे पता चला कि मेरे बयान के एक हिस्से से सीडब्ल्यूआई, सीपीएल की छवि को नुकसान हुआ। मेरा इरादा इस टी20 टूर्नामेंट को नुकसान पहुंचाने का नहीं था।’ सीटीसी के प्रमुख पीजे पैटरसन ने कहा कि इस मामले की सुनवाई के लिए एक स्वतंत्र तीन सदस्यीय न्याधिकरण की स्थापना से पहले क्रिकेट वेस्टइंडीज, सीपीएल और गेल के फायदे के लिए आरोपों को निपटाने के प्रयास किए।

सिर में चोट, अस्पताल में भर्ती महान इंग्शिल फुटबॉलर May 15, 2020 at 11:05PM

लंदनइंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी केनी सैनसम सिर में गंभीर चोट के कारण अस्पताल में भर्ती हुए हैं। आर्सेनल के 61 साल के रक्षापंक्ति के इस पूर्व खिलाड़ी के ट्विटर हैंडल ने उनके इलाज की पुष्टि की। सैनसम 1986 विश्व कप में ‘हैंड ऑफ गॉड’ गोल वाले प्रकरण में शामिल थे। इंग्लैंड के लिए 86 मैच और दो विश्व कप (1982, 1986) में खेलने वाले इस खिलाड़ी के परिवार ने हालांकि चोट का कारण नहीं बताया, लेकिन इस बात की पुष्टि की कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है। ट्विटर पर जारी बयान में कहा गया, ‘केनी इस समय अस्पताल में बीमार हैं। उनकी देखभाल अच्छी तरह से की जा रही है और वह कोविड-19 से ग्रसित नहीं है।’

अफरीदी पर पाकिस्तानी हिंदू क्रिकेटर का बड़ा आरोप May 15, 2020 at 11:42PM

नई दिल्लीपाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर () ने पूर्व पाकिस्तान कप्तान (Shahid Afridi) पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शुरुआत से ही अफरीदी उनके खिलाफ थे और जानबूझकर वनडे टीम में अधिक मौके नहीं दिए। यहीं, उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान टीम में कभी एक कप्तान नहीं होता है। उनका कहना था कि टीम में कप्तान के तौर पर कई लोग फैसले लेते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने उस कप्तान के नाम का खुलासा किया, जो हमेशा उनके खिलाफ रहा। उन्होंने कहा, 'शाहिद अफरीदी शुरुआत से ही मेरे खिलाफ रहे। वह मझे वनडे टीम में मौके नहीं देते थे और जानबूझकर बाहर रखते थे। इसका असर यह हुआ कि मैंने 10 वर्ष के लंबे करियर में सिर्फ 16 वनडे ही खेले। देखा जाए तो औसतन हर वर्ष दो या तीन वनडे खेले। बता दें कि शोएब अख्तर ने सबसे पहले इसका खुलासा किया था कि दानिश से कुछ सीनियर क्रिकेटर जलते थे और उनके साथ खाना तक नहीं खाते थे। स्पॉट फिक्सिंग में मानी गलती उन्होंने इस दौरान माना कि इंग्लैंड में कांउटी क्रिकेट के दौरान 2009 की स्पॉट फिक्सिंग में उनकी गलती थी। 39 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा, 'मुझे आज भी इस बात का पछतावा होता है कि अगर मैंने उस वक्त इसकी जानकारी ऑफिशल्स को दी होती तो आज मेरी यह हालत नहीं होती। मैंने गलती की। सजा भी भुगत रहा हूं। मेरा इंटरनैशनल करियर खत्म हो गया। आजीवन बैन भी लग गया।' इंजमाम सबसे अच्छे कप्तान, हमेशा किया सपॉर्टदानिश ने सबसे अच्छे कप्तान के बारे में बात करते हुए कहा, 'देखिए, मेरे लिए सबसे अच्छे कप्तान इंजी भाई (इंजमाम उल हक) हैं। उनकी कप्तानी में मुझे मौके मिले। वह मेरा सपॉर्ट भी खूब करते थे। यूनुस (खान) भाई के साथ ऐसा रहा। उन्होंने मेरी कभी खिलाफत नहीं की। शोएब भाई भी जानते हैं यह सब। वह तो कप्तानों और अधिकारियों से जुड़े होते थे। तभी तो उन्होंने इस बात खुलासा किया था।' शोएब ने किया था खुलासा उल्लेखनीय है कि दानिश कनेरिया उस वक्त चर्चा में आ गए थे जब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बताया था कि इस गेंदबाज के साथ कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर अच्छा बर्ताव नहीं करते थे। उनके हिंदू होने की वजह से उनके साथ कुछ क्रिकेटर खाना नहीं खाते थे। शोएब के इस बयान के बाद काफी विवाद हुआ था।

विराट ने बताया- क्या है प्रड्यूसर से शादी का फायदा May 15, 2020 at 10:49PM

नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर देशभर में लॉकडाउन घोषित है और इसी के चलते भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी अपने घर पर हैं। विराट की पत्नी बॉलिवुड ऐक्टर अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी ने वेब सीरीज बनाई है। टीम इंडिया के कैप्टन ने इसे रिलीज से पहले ही देख लिया और सोशल मीडिया पर प्रड्यूसर बीवी से शादी का फायदा भी बताया। 'पाताल लोक' नाम की एक वेब सीरीज हाल में रिलीज हुई। 9 एपिसोड की इस सीरीज को अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्णेश के प्रोडक्शन हाउस ने बनाया है। देखें, विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा, 'इस तरह की वेब सीरीज के प्रड्यूसर से शादी करने का फायदा यह है कि आप हफ्ते पहले ही यह शो देख चुके होते हैं। मुझे यह काफी पसंद आई। बहुत शानदार टीम।' उन्होंने साथ ही अनुष्का को भी टैग किया। कैप्टन कोहली ने इंस्टाग्राम पर भी अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। इस फोटो में उन्होंने वेब सीरीज के पेज को ओपन किया हुआ है। विराट ने लिखा, 'कुछ वक्त पहले इस सीरीज के सारे एपिसोड देखने के बाद। मुझे पता था कि यह स्क्रीनप्ले, जबरदस्त अभिनय और कहानी बताने की एक शानदार सीरीज है। अब देखा कि लोगों ने इसे पसंद किया, बस पुष्टि कर रहा हूं कि मैंने शो कैसे देखा। मेरे प्यार अनुष्का शर्मा पर गर्व जिन्होंने शानदार सीरीज बनाई।' कोरोना के कारण सभी तरह के क्रिकेट टूर्नमेंट को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है। अगर ऐसा नहीं होता तो विराट आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी संभाल रहे होते।

एंडरसन को खाली स्टेडियम में खेलने से कोई परेशानी नहीं May 15, 2020 at 11:08PM

लंदनइंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने कहा कि वह टीम के लिए इस सत्र में खेलने को लेकर रोमांचित हैं, भले ही उन्हें ये मैच दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेलने पड़ें। इंग्लैंड के क्रिकेटर अगले हफ्ते से सीमित व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू करेंगे। इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को उम्मीद है कि वे कोरोना वायरस के कारण स्थगित सत्र शुरू कर सकते हैं लेकिन अधिकारियों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय मैच दर्शकों के बिना ही खेले जा सकते हैं। एंडरसन का उत्साह हालांकि इस बात से कम नहीं हुआ है और वह इंग्लैंड के लिए खेलने को बेताब हैं। इस तेज गेंदबाज ने नई गेंद के उनके साथी से इंस्टाग्राम लाइव पर बातचीत करते हुए कहा, ‘हम इन गर्मियों में जिस तरह से क्रिकेट खेलने की संभावना के बारे में बात कर रहे हैं, वह एक तरह से रोमांचित करने वाला है।’ देखें, उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जहां तक सुरक्षा का संबंध है तो मुझे ऐसे खेलने में कोई परेशानी नहीं होगी। हम काफी लंबे समय से इंग्लैंड के लिए खेल रहे हैं। हमारे पास कुछ शानदार लोग हैं जो हर संभावना पर काम कर रहे हैं ताकि हम आगे बढ़ें।’ 37 वर्ष के इस अनुभवी गेंदबाज ने कहा कि उन्हें लंकाशर के लिए काउंटी मैचों में कम दर्शकों के साथ खेलने का अनुभव है।

वर्ल्ड कप पर अहम फैसला 28 को, टूर्नामेंट बगैर दर्शकों के हो सकता है; खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन रहना होगा May 15, 2020 at 09:15PM

इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर कोरोनावायरस का खतरा मंडरा रहा है। इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 28 मई को अहम बैठक करेगा। टी-20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है। यह टूर्नामेंट बगैर दर्शकों के हो सकता है। साथ ही खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन रहना जरूरी होगा।

वर्ल्ड कप में 16 टीमें शामिल होंगी। मेजबान समेत आईसीसी रैंकिंग की टॉप-9 टीमों को सीधे इंट्री मिली है। जबकि बाकी 6 टीमों को क्वालिफायर राउंड से होकर गुजरना पड़ा है।

वर्ल्ड कप स्थगित भी हो सकता है
आईसीसी सूत्रों के मुताबिक, 28 मई को होने वाली आईसीसी की बैठक का मुख्य एजेंडा टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर चर्चा करना है। वर्ल्ड कप को स्थगित किया जाना है, निर्धारित समय पर होना है या फिर दर्शकों की इंट्री होगी या नहीं, इन सब पर फैसला होगा। हर हाल में खिलाड़ियों को टेस्ट से गुजरना ही होगा। साथ ही उन्हें 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन पर जाना होगा।

भीड़ एक बड़ी समस्या रहेगी
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खेल मंत्री रिचर्ड कोलेबेक ने कहा था, ‘‘वर्ल्ड कप बड़ा मुद्दा नहीं है, बल्कि भीड़ एक बड़ी समस्या रहेगी। जिस पर हमें वास्तव में विचार करना होगा, क्योंकि वर्ल्ड कप को दुनियाभर के लोग देखेंगे। मुझे लगता है कि हम प्रोटोकॉल बना सकते हैं। इसमें खिलाड़ियों का सहयोग महत्वपूर्ण हो सकता है।’’ इससे पहले आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने टूर्नामेंट को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार से बात करेंगे।

भारतीय टीम क्वारैंटाइन के लिए तैयार
हाल ही में बीसीसीआई ने कहा था कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 14 दिन के क्वारैंटाइन के लिए तैयार है। वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को वहां साल के आखिर में 4 टेस्ट और 3 वनडे भी खेलना है। सूत्रों की मानें तो ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के लिए 323 करोड़ रुपए की बनी नई ओवल होटल को क्वारैंटाइन सेंटर बनाया जा सकता है।
धीरे-धीरे सभी देशों के खिलाड़ी प्रैक्टिस शुरू कर रहे
फिलहाल, दुनियाभर में कोरोना के कारण सभी खेल गतिविधियां बंद हैं। धीरे-धीरे खिलाड़ी प्रैक्टिस पर लौट रहे हैं। इग्लैंड के खिलाड़ी अगले हफ्ते से आउटडोर ट्रेनिंग शुरू करने जा रहे हैं। वहीं, दो महीने के लॉकडाउन के बाद टीम इंडिया 18 मई से आउटडोर प्रैक्टिस शुरू कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने भी इस महीने के अंत में प्रैक्टिस शुरू करने के लिए कमेटी गठन किया हुआ है। जो खिलाड़ियों के लिए प्रोटोकॉल बना रही है। उधर, पूर्वी कैरेबियन देश सेंट विसेंट और द ग्रेनेडाइंस में 22 से 31 मई तक विंसी प्रीमियर टी-10 लीग खेली जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 14 दिन के क्वारैंटाइन के लिए तैयार है। वर्ल्ड कप के ठीक बाद टीम इंडिया को वहां साल के आखिर में 4 टेस्ट और 3 वनडे भी खेलना है। -फाइल फोटो

अफरीदी ने 15 लाख में खरीदा इस क्रिकेटर का बैट May 15, 2020 at 09:05PM

नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला शाहिद अफरीदी () ने नीलामी के लिए रखे बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम () के बल्ले को 20,000 डॉलर (15 लाख रुपये से अधिक) में खरीदा है। पिछले महीने मुशफिकुर ने घोषणा की थी कि कोविड-19 (Covid 19) महामारी से लड़ने के लिए राहत कार्यों में मदद के लिए वह अपने बल्ले को नीलाम करेंगे। उन्होंने इस बल्ले से 2013 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। अफरीदी ने अपने संस्थान के लिए इस यादगार बल्ले को 20,000 डॉलर में खरीदा। मुशफिकुर ने कहा, ‘शाहिद अफरीदी ने अपने संस्थान के लिए इस बल्ले को खरीदा है। मैं खुद को गौरवान्वित और सम्मानित महसूस करता हूं कि उनके जैसा कोई व्यक्ति हमारे अच्छे काम से जुड़ रहा है।’ मुशफिकुर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के वीडियो संदेश को अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया। अफरीदी ने वीडियो में कहा, 'आप जो काम कर रहे हैं वह बहुत अच्छा है। केवल असली नायक ही ऐसा करते हैं। हम ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जहां हमें एक-दूसरे के प्यार और समर्थन की जरूरत है।’