Sunday, October 11, 2020

IPL 2020: विराट कोहली और दिनेश कार्तिक में भिड़ंत, दोनों टीमें हैं दमदार October 11, 2020 at 07:26PM

शारजाह इंडियन प्रीमियर लीग () के 13वें सीजन में सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में () की कप्तानी वाली () का सामना () की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स () से होगा। दोनों टीमों ने जीते हैं पिछले मैच दोनों टीमों ने अपने पिछले मैचों में जीत हासिल की है। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली बैंगलोर (RCB) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) को एकतरफा मुकाबले में हराया। वहीं कोलकाता (KKR) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के मुंह से जीत छीन ली थी। लय हासिल कर रही है बैंगलोर की टीम शुरुआत में बैंगलोर (RCB) का प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा था, लेकिन धीरे-धीरे इस टीम ने लय हासिल की और वह अब बेहतरीन फॉर्म में है। कप्तान कोहली (Virat Kohli) बीत तीन मैचों में अपनी फॉर्म का प्रदर्शन कर चुके हैं। चेन्नै के खिलाफ उन्होंने अकेले खड़े रहकर नाबाद 90 रन बनाए थे और टीम को मजबूत स्कोर दिया था जिसका बचाव करने में उनकी टीम सफल भी रहे थे। बैंगलोर की बल्लेबाजी है मजबूत कोहली (Kohli) के अलावा बैंगलोर (RCB) के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) शुरू से फॉर्म में ही हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है। आरोन फिंच (Aaron Finch) के रूप में उनके पास अच्छा सलामी जोड़ीदार है। चेन्नै (CSK) के खिलाफ फिंच विफल रहे थे, लेकिन फिंच ने भी अभी तक अच्छा किया है। एबी डि विलियर्स (AB De Villiers) के रूप में टीम के पास एक और स्टार बल्लेबाज है। इन सभी के रहते टीम की बल्लेबाजी मजबूत दिखती है। निचले क्रम में शिवम दुबे (Shivam Dube) हैं जो बड़े शॉट्स लगा सकते हैं। पिछले मैच में बैंगलोर ने क्रिस मौरिस (Chris Morris) को मौका दिया था। मौरिस (Morris) भी उन खिलाड़ियों में से जाने जाते हैं जो बड़े शॉट्स लगा सकते हैं। बोलिंग में नहीं है विराट को चिंतावहीं, गेंदबाजी में भी कोहली को ज्यादा चिंता नहीं है। श्रीलंका के इसुरु उदाना (Isuru Udhana) ने नवदीप सैनी (Navdeep Saini) के साथ मिलकर तेज गेंदबाजी के भार को अच्छी तरह बांटा है। मौरिस (Morris) ने चेन्नै (CSK) के खिलाफ तीन विकेट लिए थे। मौरिस ने चार ओवरों में सिर्फ 19 रन दिए थे और सैनी ने 18 रन दिए थे। चहल तुरुप का इक्कास्पिन में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) तो तुरुप का इक्का कोहली के लिए हैं ही। वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने चेन्नै (CSK) के खिलाफ दो अहम विकेट दिला अपना पक्ष मजबूत किया है। शारजाह (Sharjah) का मैदान छोटा है और ऐसे में स्पिनरों के साथ जाना थोड़ा जोखिम भरा हो सकता है। दुबे (Dube) को मिलाकर कोहली (Virat Kohli) पिछले मैच में छह गेंदबाजों के साथ उतरे थे। संभवत: इम मैच में कोहली एक अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल करें। केकेआर की स्पिन जोड़ी है दमदार कोलकाता (Kolkata Knight Riders) की बात करें स्पिनरों, सुनील नरेन () और वरुण चक्रव्रर्ती (Varun Chakravarthy) ने टीम के लिए जो प्रदर्शन किया है वो किसी भी टीम के लिए चिंताजनक हो सकता है। पिछले मैच में भी सुनील (Sunil Narine) ने दो शानदार ओवर फेंक पंजाब (KXIP) को जीतने नहीं दिया था। हालांकि नरेन (Narine) के ऐक्शन को रिपोर्ट किया गया है। वरुण (Varun Chakravarthy) भी मध्य के ओवरों में उनका अच्छा साथ देते हैं। कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी इस बात को सरेआम कबूल चुके हैं कि यह दोनों उनके लिए बेहद अहम है। लेकिन सामने विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कोहली (Kohli) होंगे और मैदान भी छोटा होगा। ऐसे में सुनील (Sunil Narine) और वरुण (Varun Chakravarthy) कितने असरदार होते हैं वो देखना होगा। पेस बोलर्स भी कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन तेज गेंदबाजी में पिछले मैच में शिवम मावी (Shivam Mavi) नहीं खेले थे। उनके स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को मौका दिया गया था। प्रसिद्ध ने भी काफी प्रभावित किया था। कोलकाता का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है। पैट कमिंस (Pat Cummins), कमलेश नागरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) के अलावा प्रसिद्ध और मावी, सभी उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्तिक आ रहे हैं रंग में बल्लेबाजी में कोलकाता (KKR) के लिए अच्छी बात यह रही थी कि कप्तान कार्तिक (Dinesh Karthik) ने पंजाब (KXIP) के खिलाफ अपनी फॉर्म हासिल कर ली थी। अब देखना होगा कि कप्तान उसे किस हद तक जारी रख सकते हैं। सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) और शुभमन गिल (Shubman Gill) भी फॉर्म में हैं। गिल ने पंजाब के खिलाफ 57 रनों की शानदार पारी खेली थी। अब कोलकाता की चिंता आंद्रे रसेल (Andre Russell) की फॉर्म है। रसेल जिस प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं इस सीजन तो वो उसकी झलक तक नहीं दिखा पाएं हैं। इस छोटे मैदान पर कोलकाता उम्मीद करेगी की रसेल अपने रंग में लौटें। टीमें (सम्भावित) : कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान) एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, अब्राहम डिविलियर्स, जोशुआ फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन।

चेन्नई की पांच हार के बाद धोनी की आलोचना पर पूर्व क्रिकेटर सैयद किरमानी बोले- जो लोग धोनी की आलोचना कर रहे हैं, उन पर दया आती है October 11, 2020 at 06:58PM

तीन बार आईपीएल जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल-13 में अब तक प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। सीएसके पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। चेन्नई ने 7 में से 5 मैच हारे हैं। टीम ने ओपनिंग मैच जीतने के बाद लगातार तीन मैच हारे। अपना 5वां मुकाबला जीतने के बाद टीम ने फिर लगातार दो मैच गंवा दिए। वहीं धोनी सात मैचों में सिर्फ 112 रन बना सके हैं , जिनमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है। धोनी और चेन्नई की खराब प्रदर्शन पर सोशल मीडिया पर आलोचना की जा रही है।

इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी ने आलोचना करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि धोनी की आलोचना करने वालों पर मुझे दया आती है। किरमानी ने कहा- बढ़ती उम्र और लंबे ब्रेक के कारण प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ता है। हर खिलाड़ी के करियर में यह दौर आना जरूरी है। जिस तरह खिलाड़ी के ऊंचाई पर पहुंचने का समय होता है। उसी तरह खिलाड़ी के करियर में नीचे आने का भी समय होता है। यह सब समय के साथ बदल जाती है।

नहीं भूलना चाहिए धोनी एक समय में बेस्ट फिनिशर

उन्होंने कहा- हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि धोनी एक समय में इस खेल के बेस्ट फिनिशर थे । इस सीजन में वह काफी लंबी ब्रेक के बाद खेल रहे हैं। इसलिए उनके प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ रहा है। वह 39 साल के हो चुके हैं। युवाओं की तरह उनमें उतनी फुर्ती नहीं होगी। वहीं खिलाड़ी अपने करियर में बेहतर बनाने के दौरान काफी तनाव में रहता है। इसे हमें स्वीकार करना चाहिए।

धोनी एक साल क्रिकेट से दूर रहने के बाद आईपीएल से वापसी की है

धोनी करीब एक साल बाद क्रिकेट में आईपीएल से वापसी की है। वह पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने इस साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन में 7 मैचों में सिर्फ 112 रन बनाए हैं। वह एक साल क्रिकेट से दूर रहने के बाद आईपीएल से वापसी की है। इस साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। - फाइल फोटो

चोट की वजह से ऋषभ एक हफ्ते के लिए बाहर: हार पर श्रेयस अय्यर बोले- पावर प्ले के बाद विकेट लेते तो हालात कुछ और होता October 11, 2020 at 05:19PM

दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर है कि विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल के कुछ मैचों में नहीं खेलेंगे। ऋषभपंत रविवार रात को भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में नहीं खेले थे। इस मैच में मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने 163 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में मुंबई ने 19.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया।

पंत को डॉक्टरों ने एक हफ्ते आराम की सलाह दी है। शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स खिलाफ के मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। दिल्ली के कप्तान अय्यर के अनुसार पंत को हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई है। इसलिए उन्हें डॉक्टरों ने करीब एक हफ्ते के लिए आराम की सलाह दी है। पंत ने इस सीजन में दिल्ली के लिए अब तक 6 मैच में 35.70 की औसत से 176 रन बनाए हैं।
अय्यर ने मुंबई के खिलाफ मैच के बाद कहा- डॉक्टरों ने पंत को एक हफ्ते आराम की सलाह दी है। मुझे उम्मीद है कि ब्रेक के बाद वह जोरदार वापसी करेंगे।

फील्डिंग खराब रही

अय्यर ने मुंबई से हार पर कहा- मैं निश्चित रूप से कहूंगा कि 10-15 रन कम थे। अगर स्कोर 170-175 होता तो शायद मैच अलग होता। हम मार्कस स्टोइनिश के आउट होने के बाद चूक गए। वहीं फील्ड पर हमारा प्रयास भी काफी खराब रहा। हमने कुछ कैच ड्रॉप किए और फील्डिंग भी खराब की। हमें अगले मैच में सभी क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है।

अय्यर ने कहा- ब्रेक में कमियों को दूर करने पर काम करना होगा

अय्यर ने आगे कहा- आईपीएल में हम इस सीजन में टॉप टीमों में से एक हैं। लेकिन उसके बावजूद भी हमें अभी कई क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है। अगर मुंबई के खिलाफ मैच में पावर प्ले के बाद दो विकेट ले लेते तो हम पॉइंट टेबल में टॉप पर होते। हमारे लिए जरूरी है कि हम किसी भी टीम को हल्के में न लें। और सकारात्मक सोच के साथ खेलें। हमें ब्रेक में अपनी कमियों पर काम करने की जरूरत है।

दिल्ली पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर

दिल्ली की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। दिल्ली के अभी 10 अंक है। दिल्ली ने अब तक खेले 7 मैचों में 5 मैचों में जीत दर्ज की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली कैपिटल्स के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभपंत को शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में चोट लग गया था। डॉक्टरों ने उन्हें एक हफ्ते के लिए आराम की सलाह दी है। रविवार को मुंबई के खिलाफ मैच में भी नहीं खेल पाए थे। - फाइल फोटो

IPL 2020: जीत से खुश रोहित बोले, हमने हर डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया October 11, 2020 at 06:41PM

अबू धाबी मुंबई इंडियंस के कप्तान ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स पर पांच विकेट की जीत दर्ज के बाद कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ियों ने अच्छी गेंदबाजी के बाद बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया। मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 53 रन की पारी खेली। उनके अलावा सूर्य कुमार यादव ने भी इतने ही रन की अर्धशतकीय पारी खेली जिससे टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के चार विकेट पर 162 रन के जवाब में 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाकर पांच विकेट से जीत हासिल की। | | दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने माना कि उनकी टीम को 10 से 15 रन और बनाने चाहिए थे जिससे चीजें पूरी तरह से बदल सकती थीं। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश दिखे और उन्होंने कहा कि वह टूर्नमेंट के शुरुआती हिस्से में टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। रोहित ने जीत के बाद कहा, ‘यह काफी मायने रखती है। हम जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं, वह हमें आगे बढ़ने के लिये आत्मविश्वास देता है। टूर्नामेंट के पहले हिस्से में हम जैसा खेल रहे हैं, उससे सचमुच खुश हूं। आज हमारे लिये परफेक्ट दिन था। हमने आज सबकुछ सही किया। हमने पहले अच्छी गेंदबाजी की और फिर बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि अंत में ऐसा नहीं कर पाये। हमने हमेशा ही एक जमे हुए बल्लेबाज की अंत तक रहने की अहमियत के बारे में बात की है क्योंकि वह परिस्थितियों को अच्छी तरह जान लेता है।’ रोहित ने कहा, ‘टूर्नामेंट में लक्ष्य पीछा करना (अन्य टीमों का) इतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन हमने जैसा प्रदर्शन किया है, उससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है कि हम किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं।’ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अय्यर ने कहा, ‘हम 10 से 15 रन कम रह गए। अगर यह लक्ष्य 175 रन का होता तो यह काफी अलग होता। मार्कस स्टोइनिस जब रन आउट हुआ, हम वहीं चूक गये। हमें इस पर काम करने की जरूरत है। हमें अपने क्षेत्ररक्षण पर भी काम करने की जरूरत है। उन्होंने हमें पछाड़ दिया।’ उन्होंने कहा, ‘हमें अगले मैच से पहले अपनी मानसिकता पर काम करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि हमारे लिये अहम होगा कि हम चीजों को हल्के में नहीं लें। हमें कुछ चीजों पर काम करने की जरूरत है।’ ऋषभ पंत की चोट के बारे में उन्होंने कहा, ‘हमें नहीं पता कि ऋषभ कब वापसी करेगा। मैंने डाक्टर से बात की और उन्होंने कहा कि वह एक हफ्ते तक आराम करेगा।’ मैन ऑफ द मैच डि कॉक ने अपने प्रदर्शन के बारे में कहा, ‘जीत का लुत्फ उठाया। चीजों को सरल रखना मेरे लिये कारगर रहा। मैं नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। मैं ज्यादा तनाव में नहीं था। कम रन बनना निराशाजनक है लेकिन मैं ज्यादा दबाव में नहीं था क्योंकि मैं नेट पर अच्छी तरह हिट कर रहा हूं।’

पिछले 5 मैच में एक बार ही नाइट राइडर्स को हरा सकी रॉयल चैलेंजर्स; कोलकाता के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका October 11, 2020 at 02:29PM

आईपीएल के 13वें सीजन का 28वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच आज शारजाह में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल में केकेआर तीसरे और आरसीबी चौथे स्थान पर है। दोनों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों की बात करें, तो बेंगलुरु ने सिर्फ एक बार ही कोलकाता को हराया है।

मैच में कोलकाता के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका रहेगा। केकेआर ने पिछले दोनों मैच आखिरी ओवरों में रोमांचक तरीके से जीते हैं। पहले उसने चेन्नई को 10 रन और फिर पंजाब को 2 रन से हराया था। वहीं, बेंगलुरु ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।

रसेल और नरेन के खेलने पर संशय
केकेआर के लिए चोटिल आंद्रे रसेल और सुनील नरेन का संदिग्ध एक्शन चिंता का सबब बनी हुई है। ऐसे में दोनों को टीम में जगह न मिलने की हालत में टॉम बेंटन और लॉकी फर्ग्युसन को जगह मिल सकती है।

पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान नरेन को मिली वार्निंग
शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ नरेन का बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया गया था। इसकी शिकायत पर अंपायर उल्हास गांधे और क्रिस गैफनी ने वार्निंग दी। ये दोनों ही अंपायर शनिवार के मैच में ग्राउंड अंपायरिंग कर रहे थे। बाद में बीसीसीआई की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन कमेटी ने नरेन का नाम अपनी वॉर्निंग लिस्ट में शामिल कर लिया। नरेन को यही कमेटी आगे गेंदबाजी के लिए हरी झंडी देगी।

कोहली की शानदार फॉर्म से आरसीबी को उम्मीद
शुरुआती मुकाबलों में रन के लिए तरस रहे आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पुराने रंग में दिख रहे हैं। कोहली ने पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ शानदार 90 रन की पारी खेली थी। इससे पहले भी कोहली ने राजस्थान के खिलाफ नाबाद फिफ्टी लगाई थी।

दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी
कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेन का नबंर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

मौसम और पिच रिपोर्ट
शारजाह में आसमान साफ रहेगा। तापमान 23 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। शारजाह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शारजाह में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। शारजाह में पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

कोलकाता ने 2 बार खिताब जीता, बेंगलुरु को अब भी इंतजार
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन, एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी।

कोलकाता का सक्सेस रेट बेंगलुरु से ज्यादा
आईपीएल में कोलकाता का सक्सेस रेट 52.98% है। केकेआर ने अब तक कुल 184 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 96 जीते और 88 हारे हैं। वहीं, बेंगलुरु का सक्सेस रेट 47.81% है। वहीं, आरसीबी ने अब तक कुल 187 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 88 जीते और 95 हारे हैं। 4 मैच बेनतीजा रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
KKR vs RCB Head To Head Record - Predicted Playing DREAM11 - IPL Match Preview Update | Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore IPL Latest News

कप्तान धोनी बोले- आईपीएल में टीम की बल्लेबाजी सबसे बड़ी चिंता; बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने होंगे, भले ही आउट हो जाएं October 10, 2020 at 09:10PM

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि आईपीएल में उनकी टीम की सबसे बड़ी चिंता बल्लेबाजी है। शनिवार रात धोनी की टीम को विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 37 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 170 रन का टारगेट दिया। चेन्नई 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी। यह चेन्नई की सात मैचों में पांचवी हार है।

उन्होंने कहा कि टीम में कई कमियां है। जब हम मैच में एक गलती सुधारते हैं तो दूसरी तरफ दूसरी गलती कर देते हैं। हमें जीतने के लिए एक साथ सभी गलतियों को सुधारने का प्रयास करना होगा। ,तभी हम मैच में जीत सकेंगे। मुझे उम्मीद है कि जब एक बार रिजल्ट हमारे फेवर में आने लगेगा तो परिस्थितियां कुछ और होगी।

बड़े शॉट खेलने होंगे- धोनी

धोनी ने माना कि बल्लेबाज बड़े शॉट नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने कहा- बल्लेबाजी हमारी चिंता की विषय है। आज यह स्पष्ट हो गया। हमें इसमें सुधार करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि हमें अलग तरीके से खेलना होगा। हमें आउट होने की चिंता किए बिना बड़े शाॅट्स खेलने होंगे। हमें 15-16 ओवर से पहले ही बड़े शॉट खेलने होंगे। क्योंकि निचले क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बनता है।

पिछले मैच में केकेआर ने चेन्नई को 10 रन से हराया था

पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई 167 रन का पीछा करते हुए 157 रन ही बना सकी थी। धोनी ने कहा- हमारी बल्लेबाजी में कमी है। हमें 6 ओवर तक और पावर के साथ खेलने होंगे। 6-14 ओवर के दौरान गेंदबाजों को खेलने के लिए प्लान तैयार नहीं कर पा रहे हैं। वहीं अंतिम ओवरों में हम ज्यादा रन दे रहे हैं। इस पर भी हमें काम करना होगा।

बेंगलुरु ने चेन्नई के खिलाफ अंतिम चार ओवरों में 66 रन बनाए थे। जिसके कारण वह 169 रन बना पाई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Captain Dhoni said - The batting of the team is the biggest concern in the IPL; The batsmen have to play big shots without worrying about getting out

IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला ये 5 खिलाड़ी होंगे अहम October 10, 2020 at 08:39PM

दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी। एक ही विवाद में फंसे। एक साल के लिए बैन हुए। लेकिन दमदार वापसी। दोनों दमदार बल्लेबाज। एक बेहद आक्रामक और दूसरा लीक से हटकर बैटिंग करने वाला। आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा।

आईपीएल 2020 में आज दो मुकाबले हैं। पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच है। इस मुकाबले में किन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें।


IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला ये 5 खिलाड़ी होंगे अहम

दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी। एक ही विवाद में फंसे। एक साल के लिए बैन हुए। लेकिन दमदार वापसी। दोनों दमदार बल्लेबाज। एक बेहद आक्रामक और दूसरा लीक से हटकर बैटिंग करने वाला। आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा।



जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर

आर्चर फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के पास रफ्तार और सटीकता दोनों हैं। आर्चर बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। आर्चर की कोशिश सनराइजर्स के अनुभवी टॉप ऑर्डर पर दबाव डालने की होगी। (फोटो- BCCI/IPL)



जोस बटलर
जोस बटलर

इंग्लैंड के ही इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर राजस्थान रॉयल्स की जीत का बड़ा दारोमदार है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 44 गेंदपर 70 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। हालांकि इसके बाद वह बल्ले से अधिक कमाल नहीं दिखा पाए हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए बटलर का चलना बेहद जरूरी है। (फोटो- BCCI/IPL)



जॉनी बेयरस्टो
जॉनी बेयरस्टो

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में वह 97 रन बनाकर आउट हुए। वह शतक से चूक गए लेकिन उनकी पारी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। बेयरस्टो की खूबी है कि वह तेज और स्पिन दोनों तरह की गेंदबाजी का सामना अच्छी तरह कर सकते हैं। उनकी गिनती सीमित ओवरों के प्रारूप में सबसे अच्चे बल्लेबाजों के रूप में होती है। आईपीएल में उनका औसत 49 का है। (फोटो- BCCI/IPL)



राशिद खान
राशिद खान

राशिद खान की इस आईपीएल में इकॉनमी रेट 4.83 की है। यानी पांच रन प्रति ओवर से भी कम। राशिद खान बीच के ओवरों में आकर रनगति पर ऐसी लगाम लगाते हैं कि सामने वाली टीम के लिए कुछ कर पाना चुनौतीपूर्ण होता है। इस दबाव में विपक्षी टीम विकेट खो देती है। (फोटो- BCCI/IPL)



डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

वॉर्नर आईपीएल में 5000 रन पूरे करने से सिर्फ 67 रन दूर हैं। बाएं हाथ का यह सलामी बल्लेबाज सनराइजर्स की जीत में अहम भूमिका निभाता है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने हाफ सेंचुरी लगाई जो आईपीएल में उनका 50वां 50+ स्कोर था। इसके साथ ही पंजाब की टीम के खिलाफ लगातार 9वीं बार उन्होंने 50+ स्कोर बनाया था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी वॉर्नर की कोशिश बड़ा स्कोर बनाने की होगी। (फोटो- BCCI/IPL)



हैपी बर्थडे हार्दिक पंड्या: करियर से लेकर निजी जीवन तक, भरपूर है उतार-चढ़ाव October 10, 2020 at 08:04PM

नई दिल्ली आज यानी 11 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर का 27वां जन्मदिन है। 11 अक्टूबर 1993 को हार्दिक का जन्म गुजरात के सूरत में हुआ था। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी, दमदार गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग के दम पर हार्दिक ने अपनी टीम को कई मैच जितवाए हैं। जनवरी साल 2016 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड टी20 में उन्होंने गेंदबाजी में तीन गेंद पर दो रन बचाकर कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। अगले साल से वह सीमित ओवरों के प्रारूप में भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन गए। बल्ले से दिखाया दम साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच में जब भारतीय टीम का स्कोर पांच विकेट पर 87 रन था तब पंड्या ने 86 गेंद पर 83 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 8वें नंबर पर बैटिंग करने आए पंड्या ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब खबर ली। दो मैच बाद उन्होंने फिर 78 रन की मैच़ जिताऊ पारी खेली। टेस्ट करियर कैसा रहा उनके टेस्ट करियर की शुरुआत भई अच्छी रही जब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में उन्होंने हाफ सेंचुरी लगाई। इसके बाद तीसरे और चौथे टेस्ट में 108 और 93 रन की पारियां खेलीं। हालांकि टेस्ट में वह गेंद से ज्यादा प्रभाव नहीं दिखा सके। चोट से रहे परेशान इसके बाद पंड्या को चोटों ने काफी परेशान किया। पाकिस्तान के खिलाफ 2017 में चैंपियंस ट्रोफी के दौरान उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा। ठीक होने के बाद वह दोबारा कमर की चोट से परेशान हुए। उन्होंने लंदन में सर्जरी भी करवाई। तंगहाली में गुजरा बचपन हार्दिक ने इंटरव्यू में बताया था कि उनका बचपन लग्जरी नहीं था। उनके पिता ने बीमारी के चलते नौकरी छोड़ दी थी और इन दोनों भाइयों के पास किट खरीदने तक के पैसे नहीं होते थे। इतना ही नहीं कई बार वे सिर्फ नूडल्स के सहारे ही पूरा दिन काट लिया करते थे। 9वीं क्लास में फेल होने के बाद हार्दिक ने आगे पढ़ाई नहीं की और सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान दिया। जब फंसे विवादों में एक टॉक शो के दौरान करण जौहर के साथ बातचीत में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हार्दिक ने अपने बयान पर खेद भी जताया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन पंड्या ने भारत के लिए 11 टेस्ट मैचों में 720 रन बनाए हैं और 17 विकेट लिए हैं। वहीं 54 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उनके नाम 957 रन और 54 ही विकेट हैं। वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें 147.61 के स्ट्राइक रेट से पंड्या के नाम 310 रन हैं और 38 विकेट हैं। परिवार हार्दिक के भाई क्रुणाल भी क्रिकेटर हैं। बाएं हाथ के स्पिनर और बल्लेबाज क्रुणाल मुंबई इंडियंस की टीम का अहम हिस्सा हैं। अभिनेत्री नताशा स्तांकोविक से उन्होंने इस साल 1 जनवरी को सगाई की घोषणा की। जुलाई में हार्दिक और नताशा के घर बेटे का जन्म हुआ।

Head to Head SRH vs RR: आईपीएल में आज ऑस्ट्रेलियाई जंग, कौन पड़ेगा किस पर भारी October 10, 2020 at 05:48PM

दुबईदुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 का 26वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। रविवार को होने वाले दो मुकाबलों में से यह पहला मैच होगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार चार मैच हार चुकी है। पिछले मैच में उसे शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। राजस्थान के लिए अच्छी खबर यह है कि उसके ऑलराउंडर बेन स्टोक्स छह दिन का क्वॉरनटीन पूरा कर चुके हैं। उन्होंने टीम के साथ ट्रेनिंग की है और उम्मीद है कि उन्हें सीधा प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी। राजस्थान रॉयल्स ने अपनी शुरुआत लगातार दो जीत के साथ की थी। उसने चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को हराया था। लेकिन इसके बाद से ही की कप्तानी वाली टीम एक अदद जीत के लिए तरस रही है। टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर सनराइजर्स को अपने पहले दो मैचों में RCB और KKR के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम को इसके अलावा मुंबई इंडियंस से भी मुकाबला हारा लेकिन छह मैचों में उसके खाते में तीन जीत दर्ज है। सनराइजर्स ने DC, CSK और KXIP को हराकर छह अंक हासिल किए हैं। वॉर्नर और स्मिथ की जंग हालांकि यह पहली बार नहीं है जब आईपीएल में स्मिथ और वॉर्नर आमने-सामने होंगे लेकिन यह मुकाबला वाकई दिलचस्प होगा। कप्तान और खिलाड़ी के रूप में जहां व़ॉर्नर सफल रहे हैं वहीं स्मिथ को दुनिया के चोटी के बल्लेबाजों में गिना जाता है। दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की कोशिश अपनी टीम को जीत दिलाकर टूर्नमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी। हेड टू हेडदोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 11 मुकाबले हुए हैं। इसमें से 6 सनराइजर्स ने अपने नाम किए हैं और 5 राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं। बीते चार में से तीन में सनराइजर्स ने राजस्थान को हराया है। दोनों टीमों में पिछली भिड़ंत में राजस्थान ने जीत हासिल की थी। संभावित एकादश राजस्थान रॉयल्सजोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, वरुन आरोन, कार्तिक त्यागी। सनराइजर्स हैदराबाद (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, टी नटराजन, खलील अहमद, संदीप शर्मा

IPL: हार से बाद बोले निराश धोनी, इस बारे में कुछ करना ही होगा October 10, 2020 at 04:08PM

दुबई (CSK) के कप्तान () ने यहां (IPL) मैच में मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम के लिए बल्लेबाजी चिंता का विषय रही है जिसके बारे में कुछ करने की जरूरत है। (RCB) से मिली हार के बाद पूर्व भारतीय कप्तान धोनी (Dhoni) ने कहा कि उनकी टीम ने अंतिम चार ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं की जिसमें टीम ने काफी रन लुटा दिए। इससे बैंगलोर (RCB) की टीम चार विकेट पर 169 रन का स्कोर बनाने में सफल रही। धोनी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो अंतिम चार ओवर खराब रहे, हमें इसमें अच्छा करने की जरूरत थी। हम शुरू में रन लुटा रहे हैं या फिर अंतिम चार ओवर में। काफी कमियां हैं। मुझे लगता है कि हमें संयोजन पर देखना होगा। लेकिन हमारी मुख्य चिंता बल्लेबाजी विभाग ही रहेगा।’ टीम की बल्लेबाजी के बारे में उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजी चिंता का विषय रही है और आज यह साफ हो गया। हमें इसके बारे में कुछ करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि हमें दूसरी तरह से खेलना चाहिए, भले ही आप आउट हो जाओ, लेकिन बड़े शॉट खेलो। हम आगामी मैचों में ऐसा कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह इस पर भी निर्भर करता है कि टूर्नमेंट में अब तक आपने कैसा प्रदर्शन किया है। हमारी बल्लेबाजी में छठे ओवर के बाद से ही आक्रामकता की थोड़ी कमी दिखी है। आगामी मैचों में हम ज्यादा प्रभावी होने की कोशिश करेंगे।’ धोनी ने कहा, ‘मैंने हमेशा खिलाड़ियों को मौजूदा मैच पर ज्यादा ध्यान देने के लिए कहा है क्योंकि जब आप पिछले मैचों के नतीजों के बारे में सोचना शुरू कर देते हो तो इससे आप खुद पर दबाव बना लेते हो।’

इगा स्वियातेक- 19 साल की लड़की ने फ्रेंच ओपन जीत रचा इतिहास, जानें उनकी खास बातें October 10, 2020 at 06:48PM

इगा स्वियातेक ने 54वीं वरीयता के साथ टूर्नमेंट की शुरुआत की। 19 साल की इस पोलिश खिलाड़ी से लोगों को ज्यादा उम्मीद नहीं थी। हालांकि स्वियातेक ने सभी आशंकाओं को दरकिनार करते हुए शनिवार को इतिहास रच दिया। वह फ्रेंच ओपन चैंपियन थीं। अपने देश की पहली ग्रैंड स्लैम विजेता। उनसे पहले कोई दूसरी पोलिश खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम की ट्रोफी को हाथ में लेकर नहीं खड़ी हुई थी।

टूर्नमेंट शुरू होने से पहले यह नाम किसी ने नहीं सुना था। और आज इगा स्वियातेक का नाम हर अखबार की सुर्खियों में छाया है। 19 साल की इस लड़की ने टेनिस की दुनिया मे इतिहास रच दिया। आज उसे टेनिस सनसनी कहा जा रहा है।


इगा स्वियातेक- 19 साल की लड़की ने फ्रेंच ओपन जीत रचा इतिहास, जानें उनकी खास बातें

इगा स्वियातेक ने 54वीं वरीयता के साथ टूर्नमेंट की शुरुआत की। 19 साल की इस पोलिश खिलाड़ी से लोगों को ज्यादा उम्मीद नहीं थी। हालांकि स्वियातेक ने सभी आशंकाओं को दरकिनार करते हुए शनिवार को इतिहास रच दिया। वह फ्रेंच ओपन चैंपियन थीं। अपने देश की पहली ग्रैंड स्लैम विजेता। उनसे पहले कोई दूसरी पोलिश खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम की ट्रोफी को हाथ में लेकर नहीं खड़ी हुई थी।



एक भी सेट नहीं हारीं
एक भी सेट नहीं हारीं

फाइनल में उन्होंने अमेरिका की सोफिया केनिन को सीधे सेटों में 6 4, 6 1 से हराया। कमाल की बात यह रही कि पूरे टूर्नमेंट में इगा ने एक भी सेट नहीं हारा। वह 1992 में मोनिका सेलेस की जीत के बाद सबसे युवा ग्रैंड स्लैम विजेता भी बनीं। सेलेस की उम्र भी तब 19 साल की ही थी। परिवार के सामने ट्रोफी हाथ में लिए इगा भावुक हो उठीं। उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। मैं बहुत खुश हूं मेरे परिवार आखिर यहां है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।'



विरासत में मिला खेल
विरासत में मिला खेल

31 मई 2001 को पोलैंड के वरसॉ मे जन्मीं इगा को खेल विरासत में मिला। उनके पिता तॉमरेज स्वियातेक ओलिंपिक में भाग ले चुके हैं। 1988 के सोल ओलिंपिक में वह नाविक टीम का हिस्सा थे।



2 साल पहले जीता था जूनियर विंबलडन
2 साल पहले जीता था जूनियर विंबलडन

वह साल 2018 था जब लोगों ने पहली बार इगा के खेल को नोटिस किया। वह जूनियर विंबलडन चैंपियन बनी थीं। लेकिन फ्रेंच ओपन 2020 में उन्हें किसी से खास तवज्जो नहीं दी थी। लेकिन 54 वरीय इस खिलाड़ी ने ट्रोफी जीतकर इतिहास रच दिया। वह ग्रैंड स्लैम जीतने वाली लोएस्ट रैंकिंग (54) खिलाड़ी हैं।



13 साल में पहली बार...
13 साल में पहली बार...

फ्रेंच ओपन के अपने पूरे सफर में उन्होंने एक भी सेट नहीं गंवाया। साल 2007 में बेल्जियम की जस्टिन हेनिन के बाद वह पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने कोई सेट गंवाए बिना ग्रैंड स्लैम जीता हो।



चार साल पहले भी दी थी मात
चार साल पहले भी दी थी मात

चार साल बाद इगा और सोफिया की यह एक और भिड़ंत थी। 2016 में फ्रेंच ओपन जूनियर के तीसरे राउंड में दोनों आमने सामने थीं। तब भी पोलिश खिलाड़ी ने ही जीत हासिल की थी। इगा ने वह मुकाबला 6-4, 7-5 से जीता था।