Monday, April 26, 2021

KKR की 'कोड भाषा' पर भड़के सहवाग, बोले ऐसे तो कोई भी कप्तानी कर सकता है April 26, 2021 at 07:07PM

नई दिल्ली वीरेंदर सहवाग कोलकाता नाइट राइडर्स की 'कोड वर्ड रणनीति' से काफी नाराज हैं। सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ केकेआर की टीम ने इसे अपनाया जिससे सहवाग काफी निराश हैं। सहवाग का कहना है कि अगर डग आउट से खेल को यूं चलाने की इजाजत दी जाती है तो फिर मैदान पर कोई भी कप्तानी कर सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स के रणनीतिकार नाथन लीमन ने हाथ में प्लेकार्ड लेकर मैदान पर इयॉन मॉर्गन को संदेश दिया। इन प्लेकॉर्ड पर '54' लिखा हुआ था। हालांकि कॉमेंटेटर्स और टीवी पर देख रहे फैंस ने इसका अपने-अपने हिसाब से अर्थ निकाला लेकिन वास्तव में किसी को इसके असली मायने नहीं पता थे। क्रिकबज के साथ बातचीत में सहवाग ने कहा कि बैकरूम स्टाफ से मदद लेने में कोई गुरेज नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इससे कप्तान की समझ कम दिखाई देती है। सहवाग ने कहा, 'हमें इस तरह की कोड भाषा सिर्फ सेना में दिखाई देती है। मुझे लगता है कि '54' यह उनके प्लान का हिस्सा हो सकता है कि किसी खास वक्त पर किसी खास गेंदबाज से बोलिंग करवाई जाए। मुझे लगता है कि प्रबंधन और कोच कप्तान को डग आउट से थोड़ी मदद देना चाहते हैं। इसमें कुछ भी उतावला होने की जरूरत नहीं है। लेकिन आप अगर इस तरह मैदान के बाहर से खेल को चलाएंगे तो ऐसे में तो फिर कोई भी कप्तान बन सकता है। सही बात है ना? ऐसे में फिर मॉर्गन की मशहूर सूझबूझ के लिए कोई जगह नहीं बची। इसी के चलते तो उन्होंने वर्ल्ड कप जीता था।' सहवाग ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि मैदान के बाहर से कप्तान को मदद जरूर मिलनी चाहिए। लेकिन कप्तान का अपना सहज ज्ञान भी होता है कि किस गेंदबाज को कब इस्तेमाल करना है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि बाहर से मदद न लें क्योंकि कई बार 25वां खिलाड़ी भी अच्छी सलाह दे सकता है। लेकिन यह सलाह सिर्फ इसलिए होनी चाहिए कि कप्तान यह सोचे. 'सही बात है मैंने इस तरह के इस पर विचार नहीं किया।' हां, अगर कप्तान कुछ भूल गए हों और उन्हें याद दिलाने के लिए ऐसा किया गया हो तो फिर कोई सवाल नहीं।' नाथन लीमन ने इंग्लैंड की पुरुष टीम के लिए भी एनालिस्ट का काम किया है। उन्होंने 2020 में पहली बार इंग्लैंड के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान ध्यान खींचा था, जब उन्होंने कुछ नंबर्स और लेटर के जरिए मॉर्गन को संदेश भेजा है। उनके इसके काम की काफी आलोचना हुई थी।

KKR की पंजाब पर जीत:मोर्गन ने कहा- गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में वापसी कराई, आगे इसी लय को बरकरार रखेंगे; राहुल बोले- बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत April 26, 2021 at 06:14PM

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच, किसे मिलेगी जीत? April 26, 2021 at 05:47PM

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच, किसे मिलेगी जीत?

PBKS vs KKR: रवि बिश्नोई ने पकड़ा ऐसा अद्भुत कैच, पीटरसन ने कहा- सभी आईपीएल में बेस्ट April 26, 2021 at 05:11PM

अहमदाबाद सुनील नारायण एक खतरनाक बल्लेबाज हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में वह अगर थोड़ी देर भी टिक जाएं तो मैच का रुख पलट सकते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 21वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ नारायण को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा। टीम को उम्मीद थी कि नारायण जाकर विपक्षी टीम पर धावा बोल देंगे। सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया। पंजाब की टीम 9 विकेट पर 123 रन ही बना सकी। केकेआर की टीम हालांकि मैच जीतने में सफल रही। उसके सामने जीत के लिए महज 124 रन का लक्ष्य था जो उसने कप्तान इयॉन मॉर्गन की पारी की मदद से आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ कोलकाता अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि नारायण ज्यादा देर तक विकेट पर टिक नहीं सके। वह सिर्फ तीन गेंद खेलकर ही डग-आउट में लौट गए। नारायण ने पंजाब के बाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप सिंह की बोलिंग पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया लेकि गेंद बल्ले पर ठीक ढंग से आई नहीं और डीप-मिडविकेट की दिशा में गई। डीप स्क्वेअर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने कैच लपकने के लिए दौड़ लगानी शुरू कर दी। हालांकि देखकर लग रहा था कि वह गेंद तक पहुंच नहीं पाएंगे और वह उनसे आगे गिर जाएगी। उन्हें कैच लपकड़ने के लिए काफी दौड़ लगानी थी। बिश्नोई ने हालांकि हिम्मत नहीं हारी और दौड़ लगाते हुए ही आगे छलांग लगा दी। छलांग लगाते हुए उनका दायां हाथ कैच पकड़ने के लिए आगे रखा। और आखिर में उनकी मेहनत कामयाब हुई और नारायण को पविलियन लौटना पड़ा। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन रवि बिश्नोई के इस कैच से काफी खुश नजर आए। उन्होंने इसे हर आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ कैच करार दिया, वाह, वाह, वाह- बिश्नोई।

IPL पर भास्कर पोल:57% लोग नहीं चाहते कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच टूर्नामेंट आगे बढ़ाया जाए; 43% फैन्स लीग जारी रखने के पक्ष में April 26, 2021 at 04:59PM

कोलकाता की जीत का एनालिसिस:गेंदबाजों ने पंजाब को कम स्कोर पर रोका; गेल समेत मिडिल ऑर्डर का फ्लॉप शो राहुल की टीम की हार की सबसे बड़ी वजह April 26, 2021 at 04:32PM

हॉकी पर भी कोरोना का साया:कैंप से पहले महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल सहित 7 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव; दो सपोर्टिंग स्टाफ भी संक्रमित April 26, 2021 at 04:52PM

PBKS v KKR : केकेआर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बोलिंग April 26, 2021 at 03:01AM

अहमदाबाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 के 21वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी है। पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2021 का 21वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीन मैच में हार के क्रम को तोड़ने के बाद पंजाब किंग्स की टीम केकेआर के खिलाफ जीत की लय बरकार रखने की कोशिश करेगी। कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग XI) नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती। पंजाब किंग्स केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, मोइजेज हेनरिक्स, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह। प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की थी लेकिन इसके बाद उसे लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। टीम हालांकि शुक्रवार को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से हराकर हार के क्रम को तोड़ने में सफल रही। टीम अब शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली केकेआर के खिलाफ जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी जो अपने पिछले चार मैच गंवा चुकी है। पंजाब का बल्लेबाजी क्रम मजबूत है और कप्तान लोकेश राहुल टीम की ओर से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ नाबाद 60 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई जो पांच मैचों में उनका तीसरा अर्धशतक था। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी अच्छी फॉर्म में हैं जबकि यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने मुंबई के खिलाफ नाबाद 43 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए जो पंजाब की टीम के लिए अच्छी खबर है। हेड टू हेड ऐसा रेकॉर्ड कुल मैच 27 कोलकाता जीती 18 पंजाब जीती 9

हम सबसे सुरक्षित बायो बबल में लेकिन बाहर हालात खराब : पॉन्टिंग April 26, 2021 at 03:21AM

चेन्नई दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग ने कहा कि आईपीएल ने सभी प्रतियोगियों के लिए दुनिया का सबसे सुरक्षित बायो बबल बनाया है लेकिन इसके बाहर भारत में कोरोना के कारण उत्पन्न गंभीर स्थिति से वह वाकिफ है और खिलाड़ियों से इस बारे में बात भी करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस महान खिलाड़ी ने स्वीकार किया कि इस कठिन दौर में आईपीएल अच्छा बदलाव है लेकिन कहा कि उनकी टीम कोरोना हालात के बारे में लगातार बात करती है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के यूट्यूब चैनल से कहा, ‘इस आईपीएल में मैदान के भीतर से ज्यादा बाहर के हालात को लेकर बात हो रही है। हम देश में सबसे सुरक्षित है क्योंकि यह सबसे सुरक्षित बायो बबल है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं खिलाड़ियों से नाश्ते के समय पूछता रहता हूं कि बाहर क्या चल रहा है और उनके परिवार सुरक्षित हैं या नहीं । यह काफी अहम है । इस तरह के हालात में आईपीएल और क्रिकेट के जरिए लोगों को खुश रखा जा सकता है।’? पॉन्टिंग ने कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स हमारे लिए एक बड़े परिवार की तरह है। खिलाड़ियों के लिए परिवार से दूर रहना कठिन है और मैं खुद को उस हालात में रखकर सोच भी नहीं सकता।’ दिल्ली के रविचंद्रन अश्विन ने कोरोना से जूझते परिवार की मदद के लिये लीग बीच में छोड़ने का फैसला लिया है। पॉन्टिंग ने अश्विन का नाम लिए बिना कहा,‘खिलाड़ी चेन्नई में हैं लेकिन अपने परिवार से नहीं मिल सकते। यह काफी कठिन है। हम उम्मीद करते हैं कि बाहर सब सुरक्षित रहें।’

जब धोनी ने जडेजा से कहा, ' अब हिंदी में नहीं बोल सकता हूं', देखें वायरल वीडियो April 26, 2021 at 02:52AM

नई दिल्ली महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम आईपीएल 2021 में (IPL 2021) अब तक 5 मैच खेल चुकी है। धोनी की सीएसके ने इनमें से 4 मैचों में जीत दर्ज कर 8 अंक लंकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। सीएसके ने आईपीएल के 19वें मैच में आरसीबी को 69 रन से पराजित किया। इस जीत में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने ऑलराउंड खेल से सबको प्रभावित किया। जडेजा ने 28 गेंदों पर नाबाद 62 रन की पारी खेलने के बाद गेंदबाजी में भी कमाल किया। जड्डू ने अपने चार ओवर के कोटे में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए और एक बेहतरीन रन आउट भी किया। जडेजा ने जिन खिलाड़ियों को आउट किया उनमें ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) जैसे धुरंधर शामिल थे। मैच के दौरान मैदान पर यह देखना को मिला कि जब जडेजा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैक्सवेल को गेंद कर रहे थे तो उससे पहले धोनी को यह सलाह देते हुए सुना गया कि 'डंडे के बाहर मत देना।' जडेजा अपने कप्तान की बातों पर अनुसरण करते हुए नजर आए। जडेजा ने जब मैक्सवेल और डिविलियर्स को आउट किया उसके बाद हर्षल पटेल क्रीज पर आए। इसके बाद धोनी ने जडेजा से कहा, ' हिंदी में नहीं बोल सकता हूं।' धोनी ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि हर्षल हिंदी में समझ जाएंगे कि वो जडेजा को क्या सलाह दे रहे हैं। धोनी का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जडेजा ने बल्लेबाजी के समय हर्षल पटेल (Harshal Patel) के एक ओवर में 37 रन बटोरे जिसमें एक नो बॉल भी था। उन्होंने 5 छक्के लगाए। जडेजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Tamim Iqbal Record: तमीम इकबाल ने बनाई हाफ सेंचुरी, तोड़ा 131 साल पुराना रेकॉर्ड April 26, 2021 at 01:58AM

नई दिल्ली बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज ने जब श्रीलंका के खिलाफ रविवार को पालेकेल में टेस्ट मैच के आखिरी दिन शानदार हाफ सेंचुरी लगाई, तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक अनोखा रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 131 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ दिया। उस समय बांग्लादेश का स्कोर 52/2 था। यानी जब किसी खिलाड़ी ने अर्धशतक बनाया हो तो किसी टीम का स्कोर सबसे कम रहा। इससे पहले यह रेकॉर्ड जेजे लायंस के नाम था। 1890 में लायंस ने जब हाफ सेंचुरी पूरी की तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 55 रन था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ यह पारी खेली थी। क्रिस गेल ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 2014 में जब हाफ सेंचुरी पूरी की थी तो वेस्टइंडीज का स्कोर 55 रन था। तमीम ने 98 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए। वहीं मोनिमुल हक ने 86 गेंदों में नाबाद 23 रन की पारी खेली। बांग्‍लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 100/2 का स्‍कोर बनाया था। यह मैच ड्रॉ रहा। सीरीज का दूसरा टेस्‍ट 29 अप्रैल से शुरू होगा।

भारत में ऑक्सिजन का संकट, ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस ने पीएम केयर्स फंड में 37 लाख रुपये दान दिए April 26, 2021 at 01:12AM

नई दिल्ली भारत में इस समय कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। देश के कई शहरों के अस्पतालों में लगातार ऑक्सिजन की कमी का मामला सामने आ रहा है। इस बीच आईपीएल 2021 में कोलकताा नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की ओर से खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) नेक काम को आगे आए हैं। कमिंस ने 37 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में देने का ऐलान किया है। खासतौर पर भारत के अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई खरीदने के लिए यह मदद की है। कमिंस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक मैसेज शेयर कर इसकी जानकारी दी। कमिंस ने कही ये बात कमिंस ने साथ ही कहा कि उन्हें सलाह दी गई है कि भारत सरकार आईपीएल जारी रखने का समर्थन करती है और मानती है इस मुश्किल समय में यह ‘कुछ घंटे का आनंद’मुहैया कराती है। अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बयान में उन्होंने यह घोषणा की और अन्य शीर्ष खिलाड़ियों से भी ऐसा करने का अनुरोध किया क्योंकि देश कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। उन्होंने अपने बयान में कहा, 'यहां इस पर काफी चर्चा हो रही है कि क्या आईपीएल का जारी रहना उचित है जबकि कोविड-19 संक्रमण की दर काफी ज्यादा बनी हुई है।' कमिंस ने इस बयान में कहा, 'मुझे सलाह दी गई है कि भारत सरकार समझती है कि इंडियन प्रीमियर लीग खेलने से लॉकडाउन में रह रहे लोगों को प्रत्येक दिन कुछ घंटे का आनंद और राहत मिलती है जबकि देश मुश्किल समय से गुजर रहा है।' कमिंस ने आईपीएल में खेल रहे उन सभी खिलाड़ियों से आगे आकर मदद की अपील भी की है। कोरोना के डर से चार विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट गए हैं जिसमें लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone), एंड्रयू टाय (Andrew Tye) के अलावा एडम जांपा (Adam Zampa) और केन रिचडर्सन (Kane Richardson) शामिल हैं। आईपीएल 2021 (IPL 2021) में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब तक 5 मुकाबले खेल चुकी है जिसमें उसे 4 में हार मिली है वहीं एक मैच में उसे जीत नसीब हुई है। पिछले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन बायो बबल में थकान की वजह से आईपीएल को बीच में छोड़ स्वदेश लौट गए थे। आईपीएल के मौजूदा सीजन में कुल 20 मैच खेले जा चुके हैं। ये सभी मैच मुंबई और चेन्नई में खेले गए। अब दिल्ली और अहमदाबाद में मुकाबले खेले जाएंगे। देश में सोमवार को 3.53 लाख मामले दर्ज किए गए देश में सोमवार को 3.53 लाख मामले दर्ज किए गए दो पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से दुनिया भर में सबसे ज्यादा है। कमिंस ने कहा 'इतने सारे लोगों के इस समय बीमार होने से मुझे काफी दुख है।'

दिल्ली के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी RCB, इन कमजोरियों को करना होगा दूर April 25, 2021 at 11:25PM

अहमदाबाद पिछले मैच की हार को भुलाकर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2021 में बराबरी के मुकाबले में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेगी । आरसीबी को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 69 रन से हराया था। दूसरी ओर दिल्ली ने रविवार की रात सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में मात दी। आरसीबी को बीच के ओवरों में अपनी कमजोरियों से पार पाना होगा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी को बीच के ओवरों में अपनी कमजोरियों से पार पाना होगा। आरसीबी के लिए फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (171 रन) और कोहली (151 रन)ने शानदार शुरुआत दी है। मध्यक्रम से हालांकि दोनों को सहयोग नहीं मिल सका। ग्लेन मैक्सवेल (198 रन), एबी डिविलियर्स (129) और वॉशिंगटन सुंदर (25 रन) को दिल्ली के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ऑस्ट्रेलिया के महंगे खिलाड़ी मैक्सवेल ने अपनी कीमत को सही साबित करते हुए कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। आरसीबी को चेन्नई के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में हर्षल पटेल की धुनाई को भी भूलना होगा। रविंद्र जडेजा ने उनके आखिरी ओवर में 37 रन बनाकर मैच का नक्शा बदल दिया जबकि हर्षल इससे पहले आरसीबी के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं। जैमीसन को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और काइल जैमीसन को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा जबकि स्पिनर युजवेंद्र चहल और सुंदर से किफायती गेंदबाजी की उम्मीद होगी। आरसीबी नवदीप सैनी या डैन क्रिस्टियन की जगह बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद को उतार सकती है। दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बना चुके शिखर धवन (259 रन) अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखना चाहेंगे। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव (166 रन) की कोशिश भी बड़ी पारियां खेलने की होंगी। दिल्ली के पास मजबूत मध्यक्रम है दिल्ली के पास मजबूत मध्यक्रम है जिसमें कप्तान ऋषभ पंत (125) , ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ , मार्कस स्टोइनिस और वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायेर हैं जो अपना दिन होने पर मैच विनर साबित हो सकते हैं। पंत और स्मिथ पर पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी होगी। दिल्ली को स्पिनर आर अश्विन की कमी खलेगी जो कोरोना से जूझ रहे परिवार की मदद के लिए लीग छोड़ चुके हैं। उनकी कमी अक्षर पटेल और अमित मिश्रा को पूरी करनी होगी। अक्षर ने सनराइजर्स के खिलाफ शानदार सुपर ओवर फेंककर जीत दिलाई जबकि मिश्रा ने मुंबई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। ललित यादव को भी उतार सकती है दिल्ली कैपिटल्स तेज गेंदबाज आवेश खान पांच मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं । टीम प्रबंधन ललित यादव को भी उतार सकता है जो ऑफ स्पिन के साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। टीमें : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, एडम जांपा, देवदत्त पडिक्कल, केन रिचर्डसन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, शाहबाज अहमद, एमएस वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, डैनियल सैम्स, हर्षल पटेल , ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डैन क्रिस्टियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, फिन एलन। दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, पृथ्वी साव, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे, ईशांत शर्मा, अवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्दार्थ, टॉम करन, सैम बिलिंग्स।

कोरोना का कहर देख आईपीएल से लौटने लगे विदेशी खिलाड़ी, सकते में बीसीसीआई April 25, 2021 at 09:25PM

नई दिल्ली भारत में बढ़ते कोरोना संकट के बीच आईपीएल 2021 के सुरक्षित बायो बबल में भी खिलाड़ियों को चिंतित कर दिया है। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अलावा कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने लीग बीच में छोड़ दी है। बावजूद इसके बीसीसीआई ने कहा है कि खेल जारी रहेगा। दिल्ली कैपिटल्स के अश्विन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को मैच जीतने के बाद ट्वीट किया , 'मैं कल से इस सत्र के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार कोरोना महामारी से लड़ रहा है और इस कठिन समय में उसे मेरी मदद की जरूरत है। अगर हालात सही दिशा में जाते हैं तो मैं वापसी करूंगा । धन्यवाद दिल्ली कैपिटल्स।' एंड्रयू टाय पहले ही ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं समझा जाता है कि उनके परिवार का कोई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ऑस्ट्रेलिया और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय ने भारत में कोरोना मामलों के बढ़ने के कारण अपने देश में प्रवेश निषेध होने की आशंका से आईपीएल बीच में ही छोड़ दिया और दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर यह फैसला ले सकते हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा ने भी निजी कारणों से लीग छोड़ने का फैसला किया। आईपीएल के मैच नौ शहरों में दर्शकों के बिना खेले जा रहे हैं। टाय ने कहा कि उनके गृहनगर पर्थ में भारत से जाने वालों के क्वारंटीन के बढ़ते मामलों के कारण उन्होंने यह फैसला लिया। टाय ने रॉयल्स के लिए अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है और उन्हें एक करोड़ रुपये में खरीदा गया था। पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने वालों की संख्या में कटौती करने की कोशिश में पर्थ सरकार टाय ने सोमवार को दोहा से ‘सेन रेडियो’ से कहा ,'इसके कई कारण है लेकिन मुख्य कारण यह है कि पर्थ में भारत से लौटने वाले लोगों के होटलों में क्वारंटीन के मामले बढ़ गए हैं । पर्थ सरकार पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने वालों की संख्या में कटौती करने की कोशिश में है।' उन्होंने कहा कि बबल में रहने की थकान भी एक कारण है। उन्होंने कहा ,'मैंने सोचा कि देश में प्रवेश नहीं मिले, उससे पहले ही रवाना हो जाऊं। बबल में लंबा समय बिताना काफी थकाऊ है। अगस्त से अब तक मैं सिर्फ 11 दिन बबल से बाहर रहा हूं और अब घर जाना चाहता हूं।' बीसीसीआई ने कहा कि लीग जारी रहेगी। एक अधिकारी ने कहा , 'आईपीएल जारी रहेगा। कोई छोड़ना चाहता है तो उसमें कोई हर्ज नहीं।' वहीं आरसीबी ने एक बयान में कहा , 'एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन निजी कारणों से स्वदेश लौट रहे हैं और बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पूरी तरह से उनके साथ है और हरसंभव मदद कर रहा है।' लेग स्पिनर जाम्पा को डेढ करोड़ और रिचर्डसन को चार करोड़ रुपये में खरीदा गया था। ब्रिटेन और न्यूजीलैंड समेत कई देशों ने भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने भी उड़ानों में 30 प्रतिशत कटौती कर दी है और आगे प्रतिबंध की आशंका है चूंकि भारत में पिछले कुछ दिनों से तीन लाख मामले रोज आ रहे हैं। भारत में पिछले कुछ दिन से रोज तीन लाख से अधिक कोरोना मामले आ रहे हैं । आक्सीजन और कुछ जरूरी दवाओं की किल्लत से चिकित्सा तंत्र जूझ रहा है। इससे पहले रॉयल्स के लियाम लिविंगस्टोन भी यात्रा प्रतिबंध लागू होने से पहले ब्रिटेन लौट गए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ ने संयुक्त बयान में कहा कि वे आईपीएल में शामिल अपने क्रिकेटरों, कोचों और कमेंटेटरों के संपर्क में हैं और हालात पर नजर रखे हुए हैं। इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर डेविड हसी ने कहा कि आईपीएल में कुछ आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ‘नर्वस’ हैं कि भारत में कोरोना मामलों के बढने के कारण वे स्वदेश कैसे लौटेंगे। आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर हसी ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा , 'हर कोई थोड़ा नर्वस है कि ऑस्ट्रेलिया वापस कैसे जाएगा।' ऑस्ट्रेलिया के 14 खिलाड़ी अभी लीग में खेल रहे हैं हसी ने कहा कि आईपीएल के लिए कड़ा बायो बबल बनाया गया है लेकिन भारत की मौजूदा स्थिति को देखकर खिलाड़ियों का चिंतित होना स्वाभाविक है। ऑस्ट्रेलिया के 14 खिलाड़ी अभी लीग में हैं। उनके अलावा कोच रिकी पोंटिंग और साइमन कैटिच, कमेंटेटर मैथ्यू हेडन, ब्रेट ली, माइकल स्लेटर और लीजा सठालेकर भी यहां हैं।

दिल्ली की जीत के हीरो:अक्षर का खुलासा- पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही थी, इसलिए मैंने ही पंत से सुपर ओवर डालने की बात कही April 25, 2021 at 09:33PM