Friday, September 24, 2021

IPL में आज दूसरा मैच पंजाब Vs हैदराबाद:दो फिसड्डी टीमों की भिड़ंत में हैदराबाद का पलड़ा भारी, पंजाब को दूर करनी होगी जीता हुआ मैच हारने की कमजोरी September 24, 2021 at 03:29PM

विराट की नन्ही फैन ने जीता दिल:RCB Vs CSK मैच के दौरान बच्ची ने लिखा- धोनी आज प्लीज विराट को जीतने दो, हार पर टूटा दिल September 24, 2021 at 03:23PM

विराट की RCB पर भारी पड़ी धोनी की CSK, धांसू जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची September 24, 2021 at 07:46AM

शारजाहइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के 35वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। उसकी यह 9 मैचों में 7वीं जीत है और उसके नेट रनरेट दिल्ली (दोनों के 14-14 अंक) से कहीं बेहतर हैं। मैच में बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए 156 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 18.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर 157 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। इससे हपेल कप्तान विराट कोहली (53) और युवा देवदत्त पडीक्कल (70) ने पहले विकेट के लिये 111 रन की साझेदारी की लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को छह विकेट पर 156 रन पर रोकने में सफल रही। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी ने पहले 10 ओवर में बिना विकेट गंवाये 90 रन बनाये जबकि अगले 10 ओवर में टीम ने छह विकेट गंवाये और केवल 66 रन जोड़े। चेन्नई सुपर किंग्स के लिये ड्वेन ब्रावो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर तीन विकेट झटके जिसमें ग्लेन मैक्सवेल (11) और हर्षल पटेल (03) का विकेट शामिल था। शार्दुल ठाकुर ने भी 29 रन देकर दो विकेट हासिल किये। दीपक चाहर शुरू में महंगे रहे लेकिन एक विकेट लेने में सफल रहे। पावरप्ले में आक्रमण की रणनीति से उतरे कोहली ने मैदान पर उतरते ही दीपक चाहर पर लगातार दो चौके लगाकर शुरुआत की जिससे पहले ओवर में 13 रन जुड़े। चौथे ओवर में पडीक्कल ने जोश हेजलवुड की गेंद को लांग आफ में छक्के के लिये भेजा। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने फिर दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर को गेंदबाजी पर लगाया। आरसीबी के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की। उन्होंने किसी भी गेंद को बरबाद नहीं किया और मौका मिलने पर उस पर चौके-छक्के लगाये। पांचवें ओवर में कोहली ने शार्दुल ठाकुर पर डीप मिडविकेट पर खूबसूरत छक्का जड़ा जिससे टीम ने 5.3 ओवर में अपने 50 रन पूरे किये। पावरप्ले के अंतिम ओवर में कोहली ने अपना चौथा चौका लगाया जिससे छह ओवर में टीम ने 55 रन बनाये। दोनों ने विकेटों के बीच में एक एक रन तथा चौके-छक्के से 10 ओवर में 90 रन बनाने में मदद की। पडीक्कल ने चौके साथ 35 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया जिससे टीम ने भी अपने 100 रन पूरे किये। कोहली ने भी जल्द ही 36 गेंद में छह चौके और एक छक्के से अर्धशतक जमाया। पर ड्वेन ब्रावो ने पहले विकेट की 111 रन की भागीदारी का अंत किया। कोहली ने छक्का लगाने की कोशिश में ऊंचा शॉट लगाया लेकिन यह इतना दमदार नहीं था और बाउंड्री लाइन पर खड़े रविंद्र जडेजा ने इसे लपकने में जरा गलती नहीं की। 17वें ओवर की अंतिम दो गेंद पर एबी डिविलियर्स (12) के बाद पडीक्कल पवेलियन पहुंचे। इसके बाद टीम ने टिम डेविड, मैक्सवेल और हर्षल पटेल के विकेट गंवाये।

कोहली ने गोता लगाकर लपका सुपर कैच, हैरान रहे गए सभी, आप भी देखें वीडियो September 24, 2021 at 07:25AM

शारजाहविराट कोहली ऐसे फील्डर माने जाते हैं, जो कैच लपकने के लिए पूरी जान लगा देते हैं। कुछ ऐसा ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के 35वें मुकाबले में देखने को मिला। रॉयल चैलेंसजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ का सुपर कैच हवा में गोता लगाते हुए लपका। कैच इतना मुश्किल था कि किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था। ऋतुराज भी मैदान पर अवाक खड़े रहे। हालांकि, टीवी रीप्ले में कैच साफ-पाक नजर आया और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। यह सब चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 9वें ओवर में हुआ। युजवेंद्र चहल अपने खाते का दूसरा ओवर कर रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद पर धमाकेदार फॉर्म में चल रहे ऋतुराज ने शॉट खेला। गेंद सीधे बैकवर्ड पॉइंट पर पहुंची जहां कोहली ने अपने आगे की ओर हवा गोता लगाते हुए गेंद को कैच कर लिया। यह सब इतना जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझ ही नहीं आया। नॉन स्ट्राइक पर खड़े फाफ डु प्लेसिस ने भी ऋतुराज को रुकने के लिए कहा, लेकिन अंतत: उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। गायकवाड़ ने 26 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का उड़ाते हुए 38 रनों की पारी खेली। उनके और फाप डु प्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 71 रनों की साझेदारी हुई। इससे पहले देवदत्त पडिक्कल (70) और कप्तान विराट कोहली (53) के दमदार बल्लेबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 35वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को दिया 157 रनों का लक्ष्य। सीएसके के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाए। सीएसके की ओर से ड्वेन ब्रावो ने तीन, शार्दुल ठाकुर ने दो जबकि दीपक चहर ने एक विकेट लिए।

जीत का जश्न मनाने के बाद क्यों हारी भारतीय महिला टीम? नहीं देखा होगा ऐसा रोमांचक मैच September 24, 2021 at 04:19AM

मैकॉय सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी की नाबाद शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला के रोमांचक दूसरे एकदिवसीय में भारत को पांच विकेट से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम और अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे आखिरी ओवर में दबाव झेलने में नाकाम रहे जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इस प्रारूप में लगातार 26वीं जीत दर्ज की। भारत की फील्डिंग भी हार का कारणइस हार के लिए भारतीय गेंदबाजी के साथ लचर क्षेत्ररक्षण भी बड़ा कारण रहा। भारतीय खिलाड़ियों ने कई कैच टपकाये। जीत के लिए 275 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी पारी के शुरुआती 25 ओवरों में दबाव में थी लेकिन मूनी की 133 गेंद में 125 रन की नाबाद साहसिक पारी के दम पर लक्ष्य का पीछा करते हुए महिला क्रिकेट में सफलतापूर्वक सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। आखिरी गेंद तक चला मैचमैच की आखिरी गेंद पर मूनी ने दो रन लेकर टीम को जीत दिला दी। भारतीय टीम इससे पहले वाली गेंद पर जीत का जश्न मनाने लगी थी जब झूलन की गेंद पर मूनी का कैच लपक लिया गया लेकिन तीसरे अंपायर ने कई बार रिप्ले देखकर कमर से ऊपर के फुलटॉस गेंद होने के कारण इस नो बॉल करार दिया। आखिरी ओवर में चाहिए थे 13 रनआखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी और गेंद झूलन के हाथ में थी। मूनी ने निकोल केरी (38 गेंद में नाबाद 39) के साथ मिलकर लक्ष्य हासिल कर टीम के जीत के क्रम को जारी रखा। दोनों ने छठे विकेट के लिए नाबाद 97 रन की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलियाई टीम 52 रन पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में थी लेकिन मूनी ने ताहलिया मैकग्रा (77 गेंद में 74 रन) के साथ 126 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। भारतीय स्पिनरों ने किया निराशइस दौरान भारतीय स्पिनरों दीप्ति शर्मा और पूनम यादव ने एक बार फिर निराश किया। दोनों ने मिलकर 15 ओवर में 98 रन दिये। ऑस्ट्रेलिया टीम का जीत का यह सिलसिला 2018 में शुरू हुआ था जिसके बाद उसके खिलाफ बना यह सबसे बड़ा स्कोर था। इससे पहले सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की 86 रन की संयमित पारी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सात विकेट पर 274 रन बनाये। भारत को मिली थी ठोस शुरूआतटॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर मंधाना और शेफाली वर्मा (22) ने पहले पावरप्ले (शुरुआती 10 ओवर) में 68 रन बनाकर भारत को शानदार शुरुआत दिलायी। इस साल खेले गये 10 एकदिवसीय मैचों में यह दोनों की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। यह जोड़ी हालांकि 74 रन की साझेदारी करने के बाद 12वें ओवर की पहली गेंद पर शेफाली के आउट होने से टूट गयी। उन्हें सोफी मोलिनेक्स ने बोल्ड किया। चौथे विकेट के लिए अच्छी साझेदारीमंधाना ने इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष (44) के साथ भी चौथे विकेट के लिए 76 रन की शानदार साझेदारी की। रिचा ने 50 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का जड़ा। भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर ने 29 और झूलन गोस्वामी ने नाबाद 28 रन बना कर अच्छा योगदान दिया। शानदार लय में चल रही कप्तान मिताली राज (आठ) मंधाना के साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गयी। अपना दूसरा एकदिवसीय खेल रही यास्तिका भाटिया (तीन) भी बड़ा स्कोर करने में नाकाम रही। भारतीय टीम कम अंतराल में तीन विकेट गंवाने के बाद परेशानी में थी लेकिन मंधाना और रिचा की शानदार साझेदारी ने टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। दोनों ने रन गति बनाये रखी और ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया। पूजा और झूलन ने आखिरी ओवरों में 53 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया। झूलन ने इस दौरान आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंद की नाबाद पारी में तीन चौके लगाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ताहलिया मैकग्रा ने 45 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि मोलिनेक्स ने दो विकेट झटके।

वीडियो: चौके से खोला खाता और चौके से ही पूरी की फिफ्टी, शारजाह में यूं बरसे कोहली September 24, 2021 at 05:47AM

शारजाहरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK IPL 2021) के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मैच से ठीक पहले रेतिला तूफान आया, जिसकी वजह से मैच लगभग आधा घंटा देरी से शुरू हुआ। जब मैच शुरू हुआ तो फैंस को RCB के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Fifty) का तूफान देखने को मिला। वह पहली ही गेंद पर से आक्रामक दिखे और पहला ओवर करने आए दीपक चाहर की शुरुआती दोनों गेंदों पर बेजोड़ शॉट जड़ते हुए 4 रनों के लिए बाउंड्री से बाहर भेजा। कोहली की फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 5वें ओवर में शार्दुल ठाकुर को डीप मिडविकेट पर जो छक्का जड़ा वह दर्शनीय था। गेंद सीधे स्टेडियम से बाहर गई। उन्होंने हाफ सेंचुरी भी चौके के साथ ही पूरा किया। उन्होंने 13वें ओवर की पहली गेंद पर रविंद्र जडेजा को चौका जड़ते हुए 36 गेंदों में आईपीएल करियर की 41वीं हाफ सेंचुरी पूरी की। विराट हालांकि थोड़ा अनकली रहे और अगले ही ओवर में ड्वेन ब्रावो पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में डीप मिडविकेट पर रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 41 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का उड़ाते हुए 53 रनों की पारी खेली। उनके और देवदत्त पडिक्कल के बीच पहले विकेट के लिए 13.2 ओवरों में 111 रनों की साझेदारी हुई। आंकड़ों पर निगाह डालें तो 2013 के बाद पहली बार CSK के खिलाफ 50 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 35वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी और बेंगलोर के बीच टॉस रेतिले तूफान के कारण आधा घंटा देर से हुआ जिस कारण मैच 15 मिनट देरी से शुरू हुआ। आरसीबी को जहां पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं सीएसके ने मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत जीत के साथ की थी। सीएसके ने इस मुकाबले के लिए अपने अंतिम एकादश में कोई परिवर्तन नहीं किया है। आरसीबी ने सचिन बेबी की जगह नवदीप सैनी और काइल जैमिसन की जगह टिम डेविड को एकादश में जगह दी। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है... चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, टिम डेविड, वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल।

CSK vs RCB LIVE: देवदत्त के बाद कोहली की फिफ्टी, RCB विशाल स्कोर की ओर September 24, 2021 at 04:18AM

विराट कोहली कप्तानी के मामले में अक्सर महेंद्र सिंह धोनी को अपना गुरु मानते रहे हैं। धोनी टी20 के विश्व विजयी कप्तान हैं जबकि विराट इस फॉर्मेट में आईपीएल का खिताब तक नहीं जीत सके हैं। आज दोनों ही आमने-सामने हैं।

MBA की डिग्री और रजनीकांत का जबरा फैन... जानें, वेंकटेश अय्यर कैसे बने 'तोप बल्लेबाज' September 24, 2021 at 05:07AM

अय्यर परिवार में डॉक्टर, इंजीनियर और शिक्षक थे, लेकिन खेल में करियर बनाने वाला कोई नहीं था। इंडियन प्रीमियर लीग संस्करण में कोलकाता नाइटराइडर्स की नई बल्लेबाजी सनसनी वेंकटेश अय्यर हालांकि क्रिकेटर बनने के लिए अड़े थे। उनके पिता राजशेखरन अय्यर भी इस कदम के खिलाफ थे, लेकिन खेल के प्रति अपने बेटे के समर्पण को देखकर उनकी मां उषा अय्यर (इंदौर के अपोलो अस्पताल में हेड नर्स) अपने बेटे को इंदौर के महाराजा यशवंतराव क्रिकेट क्लब में ले गई और कोच दिनेश शर्मा से मिली। पहली ही मुलाकात में देख लिया था टैलेंट दिनेश ने मां से परिवार की कहानी सुनी और वेंकटेश को पैड अप करने के लिए कहा। दिनेश ने एक साइडआर्म बॉल थ्रोअर पकड़ा और नौजवान पर कुछ गेंद फेंकी। अय्यर ने उन्हें आसानी से खेला। कोच ने तब अकादमी में अपने कुछ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को वेंकटेश में गेंदबाजी करने के लिए कहा और इस युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन ने कोच को प्रभावित कर दिया। तब उन्होंने अपनी मां को दो साल के लिए बच्चे को सौंपने के लिए मना लिया। उसके बाद जो हुआ वो सबके सामने है। बता दें कि वेंकटेश ने पहले RCB के खिलाफ 27 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए, जबकि मुंबई इंडियंस की जबरदस्त बोलिंग के खिलाफ 30 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए 53 रन की पारी खेली। यह है वेंकटेश का सबसे बड़ा हथियारदिनेश शर्मा ने 6 फीट से ऊंचे कद के वेंकटेश के बारे में बात करते हुए कहा, 'वह एक स्वाभाविक प्रतिभा हैं। उनके पास जबरदस्त आंखों और हाथ के बीच क्वॉर्डिनेशन है। यही उनका सबसे बड़ा हथियार है। जिस तरह से वह गेंद को मार रहे थे, वह अद्भुत था। मुझे पता था कि यह लड़का सीखने का इच्छुक है और उसे किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो उसे रास्ता दिखाए।' उन्होंने आगे कहा- मैंने उनसे पूछा कि क्या वह क्रिकेट खेलने को लेकर गंभीर हैं? उन्होंने कहा- 'कोच, मैं एक अच्छा क्रिकेटर बनने के लिए सब कुछ करूंगा और मैं आपको निराश नहीं करूंगा। पिता का दिल रखने के लिए की MBA की पढ़ाई वेंकटेश एमबीए ग्रेजुएट हैं और रजनीकांत फैन हैं। इंदौर में एक तमिल भाषी परिवार में जन्मे इस महत्वाकांक्षी क्रिकेटर के लिए शिक्षा बहुत जरूरी थी। उनके पास फाइनेंस में एमबीए की डिग्री है। उसके परिवार ने उसे कहा था कि वह अपनी पढ़ाई से समझौता न करे। कोच बताते हैं- वह (वेंकटेश) बहुत बुद्धिमान था। उसके परिवार का हर एक सदस्य शिक्षित है और उसने भी उच्च शिक्षा प्राप्त की है। वह क्रिकेट खेलना चाहता था और अपने पिता को निराश नहीं करना चाहता था। इसलिए, उसने दोनों को मैनेज किया। रजनीकांत की सभी फिल्में देखी हैं उन यादों पर हंसते हुए कोच ने कहा, 'वह रजनीकांत के लिए पागल हैं। उन्होंने उनकी सभी फिल्में देखी हैं। कभी-कभी, वह उन्हें (रजनीकांत) भी कॉपी करते थे।' कोच दिनेश शर्मा के अनुसार, वेंकटेश को भारत के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह और केकेआर के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम का काफी समर्थन मिला है। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में भज्जी ही थे, जो वेंकटेश को विराट कोहली से मिलवाते दिखे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह वेंकटेश को मौजूदा दौर का युवराज सिंह मानते हैं।

VIDEO आंधी के बाद धोनी सर की क्लास:चेन्नई-बेंगलुरु मैच से पहले आई रेत की आंधी, फिर मेंटर धोनी ने पढ़ाया कप्तान विराट को क्रिकेट का पाठ September 24, 2021 at 04:03AM

RCB VS CSK LIVE: चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीता टॉस, चुनी बोलिंग September 24, 2021 at 03:20AM

शारजाहविराट कोहली कप्तानी के मामले में अक्सर महेंद्र सिंह धोनी को अपना गुरु मानते रहे हैं। धोनी टी20 के विश्व विजयी कप्तान हैं जबकि विराट इस फॉर्मेट में आईपीएल का खिताब तक नहीं जीत सके हैं। आज दोनों ही आमने-सामने हैं। चेन्नई की टीम ने जहां पिछले मुकाबले में मुंबई को हराया था तो विराट की आरसीबी को केकेआर से हार मिली थी। शारजाह में तूफान की वजह से टॉस को 10 मिनट डिले किया गया है। तूफान के कारण 30 मिनट बाद टॉस हुआ। सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। विराट एक कप्तान के तौर पर अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और भविष्य में टी20 में अगुआई नहीं करने का ऐलान भी कर चुके हैं। कप्तान और बल्लेबाज के रूप में बेहद दबाव के इस दौर में आज उनका सामना गुरु धोनी की चेन्नै सुपरकिंग्स से होना है। वह उम्मीद नहीं कर सकते कि धोनी उन पर किसी तरह का नरम रवैया अपनाएंगे। अलबत्ता धोनी चाहेंगे कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ उनकी टीम का बेहतर रेकॉर्ड बरकरार रहे। पिछले मैच का प्रेशर स्टार खिलाड़ियों से सजी आरसीबी की टीम को पिछले मैच में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसका प्रेशर उन पर जरूर होगा। इसको भुलाकर आज सीएसके के खिलाफ लय में लौटने के लिए उनको एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा। आरसीबी जहां नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगा वहीं चेन्नै ने रविवार को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की थी। आरसीबी को यदि अंकतालिका में टॉप-4 में जगह बनाना है तो उसके बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। ऋतुराज को चाहिए सपोर्टदूसरी तरफ चेन्नै ने मुंबई के खिलाफ युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड की 58 गेंदों पर 88 रन की पारी से शानदार वापसी करके जीत दर्ज की थी। आज के मैच में ऋतुराज को बाकी बल्लेबाजों का भी सपोर्ट चाहिए होगा। मुंबई के खिलाफ टीम के मुख्य बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस और मोईन अली खाता भी नहीं खोल पाए थे जबकि अंबाति रायुडू रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। अनुभवी सुरेश रैना और धोनी भी नहीं चल पाए थे जिससे स्कोर चार विकेट पर 24 रन हो गया था।

Storm in Sharjah: शारजाह में आया डेजर्ट स्टोर्म, बैंगलोर vs चेन्नई मैच में नहीं हो सका है टॉस September 24, 2021 at 03:52AM

शारजाहइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र का 35वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शारजाह में 7:30 बजे से शुरू होना था और टॉस 7 बजे होना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दरअसल, शारजाह में टॉस के लिए RCB के कप्तान विराट कोहली और CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर उतरे ही थे कि रेतीला तूफान शुरू हो गया। पहले टॉस को 10 मिनट के लिए टाला गया, लेकिन जब तूफान नहीं रुका तो 15 मिनट के लिए और टाल दिया गया। फाइनली 7:30 बजे टॉस हो सका। बता दें कि विराट कोहली कप्तानी के मामले में अक्सर महेंद्र सिंह धोनी को अपना गुरु मानते रहे हैं। धोनी टी20 के विश्व विजयी कप्तान हैं जबकि विराट इस फॉर्मेट में आईपीएल का खिताब तक नहीं जीत सके हैं। आज दोनों ही आमने-सामने हैं। चेन्नई की टीम ने जहां पिछले मुकाबले में मुंबई को हराया था तो विराट की आरसीबी को केकेआर से हार मिली थी। विराट एक कप्तान के तौर पर अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और भविष्य में टी20 में अगुआई नहीं करने का ऐलान भी कर चुके हैं। कप्तान और बल्लेबाज के रूप में बेहद दबाव के इस दौर में आज उनका सामना गुरु धोनी की चेन्नै सुपरकिंग्स से होना है। वह उम्मीद नहीं कर सकते कि धोनी उन पर किसी तरह का नरम रवैया अपनाएंगे। अलबत्ता धोनी चाहेंगे कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ उनकी टीम का बेहतर रेकॉर्ड बरकरार रहे। पिछले मैच का प्रेशरस्टार खिलाड़ियों से सजी आरसीबी की टीम को पिछले मैच में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसका प्रेशर उन पर जरूर होगा। इसको भुलाकर आज सीएसके के खिलाफ लय में लौटने के लिए उनको एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा। आरसीबी जहां नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगा वहीं चेन्नै ने रविवार को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की थी। आरसीबी को यदि अंकतालिका में टॉप-4 में जगह बनाना है तो उसके बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

T20 वर्ल्ड कप 2007: जब भारत ने पाक को दिखाई थी औकात... युवी से गंभीर तक ने यूं किया याद September 24, 2021 at 02:37AM

भारतीय क्रिकेट इतिहास में 24 सितंबर का दिन बेहद खास है। इसी दिन भारत ने साउथ अफ्रीका में खेले गए T20 वर्ल्ड कप-2007 के खिताबी मुकाबले पाकिस्तान को 5 रन से हराया था। सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे धुंरधरों के बिना टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इतिहास रचा था। इंडिया ने ओपनर गौतम गंभीर (75) की हाफ सेंचुरी और रोहित शर्मा (16 गेंदों पर नाबाद 30 रन) की पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान 19.3 ओवर में 152 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। इस खास दिन पर टीम इंडिया को विनर बनाने वाले धुरंधरों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है...

युवराज सिंह, गौतम गंभीर, इरफान पठान सहित दिग्गजों ने 14 वर्ष पहले दर्ज की गई अपनी उस जीत पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उसने टी-20 वर्ल्ड कप-2007 के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था।


T20 वर्ल्ड कप 2007: जब भारत ने पाकिस्तान को दिखाई थी औकात... युवी से गंभीर तक ने यूं किया याद

भारतीय क्रिकेट इतिहास में 24 सितंबर का दिन बेहद खास है। इसी दिन भारत ने साउथ अफ्रीका में खेले गए T20 वर्ल्ड कप-2007 के खिताबी मुकाबले पाकिस्तान को 5 रन से हराया था। सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे धुंरधरों के बिना टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इतिहास रचा था। इंडिया ने ओपनर गौतम गंभीर (75) की हाफ सेंचुरी और रोहित शर्मा (16 गेंदों पर नाबाद 30 रन) की पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान 19.3 ओवर में 152 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। इस खास दिन पर टीम इंडिया को विनर बनाने वाले धुरंधरों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है...



युवी ने कहा- साहस की कहानी
युवी ने कहा- साहस की कहानी

युवराज सिंह ने खास दिन को याद करते हुए कहा- साहस, आत्मविश्वास और टीम वर्क की कहानी।



IPL फेज-2 में रोटेशन पॉलिसी:UAE की गर्मी और वर्कलोड मैनेज करने के लिए खिलाड़ियों को रोटेट करेंगी फ्रेंचाइजी; BCCI नहीं देगा दखल September 24, 2021 at 01:42AM

KKR के आक्रामक खेल के पीछे कौन? कप्तान मोर्गन ने दिया इस दिग्गज को श्रेय September 24, 2021 at 01:06AM

दुबईकोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन का कहना है कि टीम की सफलता के पीछे कोच ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग शैली का हाथ है। केकेआर को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में लगातार दूसरी जीत मिली है। कोलकाता की टीम ने गुरुवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया था। मोर्गन ने मैच के बाद कहा, ‘लंबे समय बाद हमने इस तरह का प्रदर्शन किया। मैकुलम दो सीजन से है और अब हम उनके स्टाइल से खेलने लगे हैं। मुंबई जैसी मजबूत टीम को रोकना और लक्ष्य हासिल करने से हमें आत्मविश्वास मिला है। हमने वेंकटेश अय्यर को अंतिम एकादश में फिट करने की कोशिश की और जिस तरह वह स्कोर कर रहे हैं वो देखना काफी अच्छा है।’ मोर्गन ने कहा कि जब मई में कोरोना के कारण टूर्नामेंट को स्थगित किया गया था तो कोच मैकुलम ने गेम प्लान को बदलने के बारे में बात की थी। कप्तान ने साथ ही गेंदबाजों विशेष रूप से वेस्टइंडीज के सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती की सराहना की। मोर्गन ने कहा, ‘वरुण का यह दूसरा मैच था और वह पूरे आत्मविश्वास के साथ खेले। सुनील और वरुण शानदार गेंदबाज हैं। सुनील पहले भी केकेआर टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। दूसरे चरण के पहले दो मुकाबले हमारे लिए अच्छे रहे।’

टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव, विकल्प की तौर पर जुड़े जम्मू कश्मीर के उमरान मलिक September 24, 2021 at 12:39AM

दुबई जम्मू कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के कोविड-19 से संक्रमित खिलाड़ी टी नटराजन के विकल्प के तौर पर शुक्रवार को कुछ समय के लिए टीम में शामिल हुए। टी नटराजन कोविड पॉजिटिवबायें हाथ के तेज गेंदबाज नटराजन को बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया था। आईपीएल से जारी बयान के मुताबिक, ‘सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 अभियान के लिए टी नटराजन की जगह अल्पकालिक अवधिक के लिये कोविड-19 विकल्प के रूप में मध्यम गति के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में शामिल किया है।’ जम्मू कश्मीर के लिए खेला है एक टी-20 मैचमलिक ने जम्मू कश्मीर के लिए एक टी20 और एक लिस्ट ए मैच खेला है। इस 21 साल के गेंदबाज ने इन मैचों में चार विकेट लिये है। वह पहले से ही नेट गेंदबाज के तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा है। प्रेस रिलीज के मुताबिक , ‘अनुच्छेद 6.1 (सी) के तहत,मूल टीम के सदस्य को टीम के जैव-सुरक्षित वातावरण (बायो-बबल) में फिर से प्रवेश करने की मंजूरी मिलने तक फ्रेंचाइजी को एक अल्पकालिक वैकल्पिक खिलाड़ी के साथ करार करने की अनुमति है।’ टी नटराजन के ठीक होने तक टीम का हिस्सा इसके अनुसार, ‘मलिक तब तक टीम का हिस्सा रहेंगे जब तक नटराजन ठीक नहीं हो जाते और उन्हें टीम में शामिल होने की अनुमति नहीं मिल जाती।’ नटराजन को फिलहाल 10 दिनों के लिए पृथकवास में रखा गया है और बायो-बबल में वापस आने से पहले उन्हें जांच में दो बार नेगेटिव आना होगा। तीस साल के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 24 आईपीएल मैचों में 20 विकेट लिये हैं।

नटराजन का रिप्लेसमेंट:SRH ने कोरोना संक्रमित हुए टी नटराजन की जगह पर नेट बॉलर उमरान मलिक को टीम में किया शामिल September 24, 2021 at 12:49AM

वीडियो: प्रसिद्ध कृष्णा पर गुस्सा हुए कायरन पोलार्ड, इस हरकत पर दिखाई आंख September 24, 2021 at 12:36AM

अबू धाबीमुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दिग्गज बल्लेबाज कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) पर उस वक्त नाराज हो गए जब उन्होंने गुरुवार को खेले गए मैच के दौरान उकसाने की कोशिश की। दिग्गज ऑलराउंडर ने न केवल प्रसिद्ध कृष्णा को आंख दिखाई, बल्कि कुछ कहते भी नजर आए। हालांकि, प्रसिद्ध को शायद गलती का अहसास था और उन्होंने रिस्पॉन्ड नहीं किया तो मामला यहीं खत्म हो गया। यह सब मुंबई इंडियंस की पारी के 15वें ओवर में हुआ। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की आखिरी गेंद को कायरन पोलार्ड ने हल्के हाथ से खेला और आदतन क्रीज से थोड़ा बाहर निकल आए। यहां प्रसिद्ध कृष्णा ने बिना गेंद को फील्ड किए पोलार्ड की ओर थ्रो करने का इशारा किया। गेंदबाज ऐसा करते हुए थोड़ा करीब आ गया। फिर क्या था कायरन पोलार्ड क्रीज में पांव खींचते हुए प्रसिद्ध की ओर देखने लगे। यही नहीं, जब प्रसिद्ध जाने लगे तो पोलार्ड ने कुछ कहा भी। वीडियो में आप देख सकते हैं पूरा मामला। दूसरी ओर, मैच की बात करें तो नए खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर के शानदार प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल के इस सत्र के बहाल होने के बाद लगातार दूसरी जीत दर्ज की और मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर अंकतालिका में शीर्ष चार में जगह बना ली। मुंबई की यह लगातार दूसरी हार थी। अपना दूसरा आईपीएल मैच खेल रहे अय्यर ने 30 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। वहीं राहुल त्रिपाठी 42 गेंद में 74 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर ने मुंबई को छह विकेट पर 155 रन पर रोकने के बाद 29 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर बोलिंग कोच शेन बॉन्ड ने दिया अपडेट, जानें कब करेंगे वापसी September 23, 2021 at 09:04PM

अबुधाबी मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड का कहना है कि ऑराउंडर हार्दिक पंड्या पूरी फिटनेस हासिल करके खेलने की स्थिति में पहुंचने के करीब हैं लेकिन उनकी फ्रेंचाइजी टीम भारतीय टीम की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें मैदान में उतारने में जल्दबाजी नहीं दिखाएगी। पिछले साल पीठ के ऑपरेशन के बाद पंड्या ने बमुश्किल गेंदबाजी की है। वह इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार दो मैचों में नहीं खेल पाए लेकिन बॉन्ड ने कहा कि यह ऑलराउंडर अच्छा अभ्यास कर रहा है और उन्हें टूर्नामेंट के आखिरी मैचों में अवसर मिल सकता है। बॉड ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, 'हार्दिक भी रोहित की तरह अच्छा अभ्यास कर रहै हैं। वह खेलने की स्थिति में पहुंचने के करीब हैं। हम भारतीय टीम की जरूरतों के साथ अपनी टीम की जरूरतों में भी संतुलन बिठा रहे हैं।' मुंबई इंडियंस को गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में केकेआर से सात विकेट से हार झेलनी पड़ी। इससे पहले उसे टूर्नामेंट की बहाली के बाद अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से 20 रन से पराजय का सामना करना पड़ा था। बॉन्ड ने कहा, 'फ्रेंचाइजी एक चीज बहुत अच्छी तरह से कर रही है। उसकी निगाह न सिर्फ इस टूर्नामेंट को जीतने पर है बल्कि वह इसके बाद होने वाले टी20 विश्व कप को भी ध्यान में रखकर भी अपने खिलाड़ियों के कार्यभार के बीच संतुलन बना रही है। हमें उम्मीद है कि हार्दिक अगले मैच में वापसी करेगा। जैसे मैंने पहले कहा कि उन्होंने आज भी अच्छा अभ्यास किया।'

IPL में रोहित शर्मा ने बनाए रिकॉर्ड:रोहित शर्मा ने IPL में किसी भी एक टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने; 100 चौके लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी September 23, 2021 at 11:47PM

फोटोज में 2007 टी-2- वर्ल्ड कप विक्ट्री:युवी के 6 गेंदों पर 6 छक्के, चमत्कार के बाद उथप्पा का नमस्कार, माही का मास्टर स्ट्रोक और मिसबाह का आत्मघाती स्कूप September 24, 2021 at 12:23AM

DC v RR Match Preview: ऋषभ पंत और संजू सैमसन के बीच होगी रोमांचक जंग September 23, 2021 at 10:08PM

अबुधाबी बेहद संतुलित नजर आ रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज कर आईपीएल-2021 की अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगी। राजस्थान रॉयल्स ने भी पिछले मैच में रोमांचक जीत हासिल की थी और उसकी निगाह भी अपने विजय अभियान को जारी रखने पर टिकी होगी। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम ने पहले चरण में आठ में से छह मैचों में जीत दर्ज की थी। उसने दूसरे चरण में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर अच्छी शुरुआत की जिससे वह अभी अंकतालिका में 14 अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है। पंजाब की जीत के बाद राजस्थान का बढ़ा होगा मनोबल दूसरी तरफ पहले चरण में संघर्ष करने वाली रॉयल्स की टीम का पंजाब किंग्स के खिलाफ दो रन की रोमांचक जीत से मनोबल बढ़ा होगा। दिल्ली के खिलाफ जीत से रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पंख लगा सकता है। पंजाब के खिलाफ युवा यशस्वी जायसवाल और महिपाल लोमरोर ने अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन कप्तान संजू सैमसन को अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। कार्तिक त्यागी पर गेंदबाजी में होगी राजस्थान की नजर गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी और बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान ने आखिर में अच्छी भूमिका निभाई। टीम उनसे दिल्ली के खिलाफ भी डेथ ओवरों में इसी तरह की गेंदबाजी की उम्मीद करेगी। उन्हें हालांकि दिल्ली की मजबूत बल्लेबाजी का सामना करना होगा जिसमें शिखर धवन और पृथ्वी साव की सलामी जोड़ी अच्छी लय में नजर आ रही है। श्रेयस अय्यर ने चोट से उबरने के बाद अच्छी वापसी की है। उन्होंने पिछले मैच में नाबाद 47 रन बनाए। दिल्ली के मध्यक्रम में कप्तान पंत, ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ और शिमरोन हेटमायर जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। रबाडा और नोर्त्जे की जोड़ी पर दारोमदार गेंदबाजी विभाग में दिल्ली के तीनों तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा, एनरिच नोर्जे और अवेश खान अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रॉयल्स के बल्लेबाजों की इन तीनों के सामने कड़ी परीक्षा होगी। टीमें इस प्रकार हैं : दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी साव, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोन हेटमयार, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नोर्त्जे, अवेश खान, बेन द्वारशुइस, इशांत शर्मा, कैगीसो रबाडा, कुलवंत खेजरोलिया , लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टॉम करन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद। राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्ताफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा , यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, महिपाल लोमरोर।

वायरल पोस्ट:जब अथिया शेट्‌टी नहीं उठातीं केएल राहुल का वीडियो कॉल, तो ऐसा होता है उनका रिएक्शन; क्रिकेटर ने फोटो शेयर कर बताया September 23, 2021 at 11:01PM

पाकिस्तान का किया समर्थन:ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने कहा- पैसा बोलता है, भारत का दौरा कोई रद्द नहीं करता September 23, 2021 at 10:44PM