Saturday, November 13, 2021

T20 World Cup Final, AUS vs NZ: ये तीन मुकाबले तय करेंगे कौन बनेगा टी20 का वर्ल्ड चैंपियन November 13, 2021 at 04:45PM

आज टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। यही साल 2015 50 ओवर वर्ल्ड कप का फाइनल की दोनों टीमें हैं। इस मैच का नतीजा काफी हद तक तीन अहम मुकाबलों पर तय कर सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों की कोशिश पहली बार इस फॉर्मेट का वर्ल्ड चैंपियन बनने की होगी। न्यूजीलैंड पहली बार फाइनल में पहुंची है वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार खिताबी मुकाबला खेलने उतरेगी। आरोन फिंच और केन विलियमसन दोनों ही ट्रोफी के साथ लौटना चाहेंगे।


T20 World Cup Final, AUS vs NZ: ये तीन मुकाबले तय करेंगे कौन बनेगा टी20 का वर्ल्ड चैंपियन

आज टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। यही साल 2015 50 ओवर वर्ल्ड कप का फाइनल की दोनों टीमें हैं। इस मैच का नतीजा काफी हद तक तीन अहम मुकाबलों पर तय कर सकता है।



डेरल मिशेल बनाम मिशेल स्टार्क
डेरल मिशेल बनाम मिशेल स्टार्क

मिशेल ने सेमीफाइनल में कमाल की बल्लेबाजी की। कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज की कोशिश अपनी उस फॉर्म को जारी रखने की होगी। उन्होंने एक छोर संभाले भी रखा और तेजी से बल्लेबाजी की। उनकी बैटिंग ही मुख्य वजह रही जब न्यूजीलैंड पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचीं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के अगुआ मिशेल स्टार्क की कोशिश मिशेल के प्लान को बिगाड़ने की होगी। बाएं हाथ के इस गेंदबाज के पास रफ्तार और स्विंग का मेल है जो न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है।

फोटो- टी20 वर्ल्ड कप



डेविड वॉर्नर बनाम ट्रेंट बोल्ट
डेविड वॉर्नर बनाम ट्रेंट बोल्ट

वॉर्नर अपने रंग में लौटते हुए नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया का यह धमाकेदार सलामी बल्लेबाज जबर्दस्त फॉर्म में था। वहीं दूसरी ओर ट्रेंट बोल्ट ने सेमीफाइनल में कोई विकेट नहीं लिया था। लेकिन बाएं हाथ के इस पेसर से उम्मीद की जा सकती है कि फाइनल मुकाबले में वह वॉर्नर पर भारी पड़ने का पूरा प्रयास करेगा। मैच का नतीजा काफी हद तक इस बात पर भी निर्भर करेगा कि क्या बोल्ट ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका दे पाएंगे।

फोटो- टी20 वर्ल्ड कप



केन विलियमसन बनाम एडम जंपा
केन विलियमसन बनाम एडम जंपा

बड़े खिलाड़ी, बड़े मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हैं। यह विलियमसन के लिए बड़ा मौका है। खास तौर पर डेवन कॉन्वे के बाहर होने के बाद विलियमसन की भूमिका और अहम हो जाती है। लेकिन यह आसान नहीं होगा। जंपा ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक 12 विकेट लिए। और बीच के ओवरों में वह टीम का सबसे अहम हथियार साबित हुए हैं। यह काफी कड़ा मुकाबला हो सकता है।

फोटो- टी20 वर्ल्ड कप



कैसा है रिकॉर्ड
कैसा है रिकॉर्ड


खेल रत्न अवॉर्ड हासिल करने से कुछ घंटे पहले मां को खोया, पिता ने पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कृष्णा नागर से छुपाकर रखी यह बात November 13, 2021 at 05:29PM

नई दिल्ली तोक्यो पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले की मां का शनिवार को निधन हो गया। वह राष्ट्रपति भवन में मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार लेने के लिए दिल्ली में थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें व 11 अन्य ऐथलीट्स को देश के इस सबसे बड़े खेल पुरस्कार से सम्मानित किया। नागर ने पुरुषों के बैडमिंटन की कैटगिरी एसएच6 के तोक्यो मे हुए फाइनल में गोल्ड मेडल जीता था। वह दिल्ली में थे जब उनकी मां का निधन हो गया। शुरुआत में कृष्णा के पिता सुनील नागर, जो एक फिजियोथेरेपिस्ट भी हैं, ने उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी। 22 वर्षीय कृष्णा जब अपने गृहनगर जयपुर पहुंचे तभी उनकी इसकी जानकारी मिली। उनकी मां 49 वर्ष की थीं। इस पूरे घटनाक्रम पर कृष्णा ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को जयपुर से बताया- '10 नवंबर (बुधवार) को मैं अवॉर्ड सेरेमिनी के लिए निकल रहा था। यह दोपहर 12-12:30 का समय होगा और मैंने मां से मेरे लिए खाना बनाने को कहा था। मेरे पिता भी उस समय मेरे लिए अपने काम से लौट आए थे और हम तीनों ने बहुत अच्छा वक्त गुजारा था। मुझे पता नहीं चला कि कब वह छत पर गईं। मैं नहा चुका था और अपना तौलिया सुखा रहा था। तभी मुझे जोर की आवाज सुनाई दी। देखने पर पता चला कि मेरी मां घर के टैरिस से पहली मंजिल पर गिर गई थीं।' बात करते हुए उनकी आवाज भारी हो चुकी थी। उन्होंने कहा, 'हम फौरन अस्पताल भागे। डॉक्टर्स ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कर लिया। डॉक्टरों ने मुझे आश्वस्त किया कि मां की तबीयत में सुधार है और इसके बाद ही मैं गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हुआ। लेकिन बीती रात अस्पताल में उनका निधन हो गया। गिरने के बाद वह कभी होश में नहीं आईं।' इस बीच ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और तोक्यो पैरालिंपिक सितारों (कुल 12) को देश के सबसे बड़े खेल सम्मान मेजर ध्यान चंद खेल रत्न से नवाजा गया। राष्ट्रपति ने 35 अन्य खिलाड़ियों को अवॉर्ड से भी सम्मानित किया।

आसान नहीं थी फाइनल की राह:न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का पहली बार होगा टी-20 WC के फाइनल में आमना-सामना, आज मिलेगा नया चैंपियन November 13, 2021 at 04:12PM

भारतीय टीम में चल क्या रहा है?:ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट बचाने वाले हनुमा विहारी को टीम से निकाला गया, विदेशी दौरों का स्पेशलिस्ट बनाकर छोड़ा November 13, 2021 at 04:08PM

क्रिकेट इतिहास की सबसे कामयाब टीम ऑस्ट्रेलिया:5 वनडे वर्ल्ड कप, 2 चैंपियंस ट्रॉफी जीती; 14 सालों से है टी-20 चैंपियन बनने का इंतजार November 13, 2021 at 03:56PM

T20 World Cup Final, AUS vs NZ: ये तीन मुकाबले तय करेंगे कौन बनेगा टी20 का वर्ल्ड चैंपियन November 13, 2021 at 04:45PM

आज टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। यही साल 2015 50 ओवर वर्ल्ड कप का फाइनल की दोनों टीमें हैं। इस मैच का नतीजा काफी हद तक तीन अहम मुकाबलों पर तय कर सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों की कोशिश पहली बार इस फॉर्मेट का वर्ल्ड चैंपियन बनने की होगी। न्यूजीलैंड पहली बार फाइनल में पहुंची है वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार खिताबी मुकाबला खेलने उतरेगी। आरोन फिंच और केन विलियमसन दोनों ही ट्रोफी के साथ लौटना चाहेंगे।


T20 World Cup Final, AUS vs NZ: ये तीन मुकाबले तय करेंगे कौन बनेगा टी20 का वर्ल्ड चैंपियन

आज टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। यही साल 2015 50 ओवर वर्ल्ड कप का फाइनल की दोनों टीमें हैं। इस मैच का नतीजा काफी हद तक तीन अहम मुकाबलों पर तय कर सकता है।



डेरल मिशेल बनाम मिशेल स्टार्क
डेरल मिशेल बनाम मिशेल स्टार्क

मिशेल ने सेमीफाइनल में कमाल की बल्लेबाजी की। कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज की कोशिश अपनी उस फॉर्म को जारी रखने की होगी। उन्होंने एक छोर संभाले भी रखा और तेजी से बल्लेबाजी की। उनकी बैटिंग ही मुख्य वजह रही जब न्यूजीलैंड पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचीं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के अगुआ मिशेल स्टार्क की कोशिश मिशेल के प्लान को बिगाड़ने की होगी। बाएं हाथ के इस गेंदबाज के पास रफ्तार और स्विंग का मेल है जो न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है।

फोटो- टी20 वर्ल्ड कप



डेविड वॉर्नर बनाम ट्रेंट बोल्ट
डेविड वॉर्नर बनाम ट्रेंट बोल्ट

वॉर्नर अपने रंग में लौटते हुए नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया का यह धमाकेदार सलामी बल्लेबाज जबर्दस्त फॉर्म में था। वहीं दूसरी ओर ट्रेंट बोल्ट ने सेमीफाइनल में कोई विकेट नहीं लिया था। लेकिन बाएं हाथ के इस पेसर से उम्मीद की जा सकती है कि फाइनल मुकाबले में वह वॉर्नर पर भारी पड़ने का पूरा प्रयास करेगा। मैच का नतीजा काफी हद तक इस बात पर भी निर्भर करेगा कि क्या बोल्ट ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका दे पाएंगे।

फोटो- टी20 वर्ल्ड कप



केन विलियमसन बनाम एडम जंपा
केन विलियमसन बनाम एडम जंपा

बड़े खिलाड़ी, बड़े मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हैं। यह विलियमसन के लिए बड़ा मौका है। खास तौर पर डेवन कॉन्वे के बाहर होने के बाद विलियमसन की भूमिका और अहम हो जाती है। लेकिन यह आसान नहीं होगा। जंपा ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक 12 विकेट लिए। और बीच के ओवरों में वह टीम का सबसे अहम हथियार साबित हुए हैं। यह काफी कड़ा मुकाबला हो सकता है।

फोटो- टी20 वर्ल्ड कप



कैसा है रिकॉर्ड
कैसा है रिकॉर्ड


आज मिलेगा नया टी-20 वर्ल्ड चैंपियन:ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में होगा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला, दोनों टीमें अब तक नहीं जीत सकी हैं यह ट्रॉफी November 13, 2021 at 03:48PM

ऑस्ट्रेलिया के पास इतिहास बदलने का मौका, फिंच बोले- हमें कमजोर बताया गया था November 13, 2021 at 03:09PM

नई दिल्ली/दुबईऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि उनकी टीम का टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचना आश्चर्यजनक नहीं है और इतनी दूरी तय करने के बाद इस प्रारूप में पहली बार चैंपियन बनने के लिए उनकी टीम के पास जरूरी प्रतिभा है। फाइनल की पूर्व संध्या पर उन्होंने कहा, 'यह अप्रत्याशित नहीं है। हम इस टूर्नामेंट को जीतने की कोशिश करने के लिए एक स्पष्ट योजना के साथ यहां आए हैं। हमने हमेशा महसूस किया कि हमारे पास ऐसा करने की प्रतिभा और खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है। बहुत से लोगों ने टूर्नामेंट से पहले हमें कमतर आंका था। ऐसे में हमने जैसा प्रदर्शन किया वह वास्तव में प्रभावशाली रहा है। सभी ने वास्तव में अच्छी तैयारी की है और किसी न किसी समय मैच में टीम की पकड़ मजबूत करने वाला प्रदर्शन किया है। हमारे खिलाड़ी फाइनल के लिए तैयार हैं।' इतिहास बदलने को तैयारवनडे वर्ल्ड कप खिताब पांच बार अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का एक भी खिताब नहीं जीता है। फिंच को उम्मीद है कि रविवार को उनकी टीम इतिहास बदल सकती है। बकौल फिंच, 'बिल्कुल, यह वह चीज है जिसे अतीत में हम हासिल नहीं कर पाए हैं। लेकिन यह तथ्य है कि हम फाइनल में हैं। हमें इसमें सुधार करने का एक मौका मिला है।' न्यूजीलैंड को खतरनाक टीम करार देते हुए उन्होंने कहा, 'उन्हें कम करके नहीं आंका जा सकता। उनके पास काफी क्षमता, अनुभव और कौशल है, इसलिए मुझे न्यूजीलैंड के फाइनल में पहुंचने पर थोड़ा भी आश्चर्य नहीं हुआ। उनकी टीम में काफी प्रतिभा है। वह लंबे समय से गेंद के साथ पावरप्ले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम रही हैं, यह एक चुनौती होगी।' टॉस चिंता नहींफिंच ने यह भी कहा कि वह टॉस को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं क्योंकि किसी समय, आपको पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीतना होता है। उन्होंने कहा, 'जाहिर है कि इस टूर्नामेंट और इससे पहले आईपीएल में यह चलन रहा है कि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम मैच जीतती है। आखिरी मुकाबले में, मैं वास्तव में टॉस हारने की उम्मीद कर रहा हूं। मुझे पहले बल्लेबाजी करने से गुरेज नहीं है लेकिन मैं टॉस जीत गया (पिछले मैचों में) था। मुझे लगता है कि अगर हम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं, तो हम लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम पर दबाव डाल सकते हैं।'

T20 का नया बॉस कौन? ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में फाइनल 'जंग', जानें किसमें कितना दम November 13, 2021 at 08:00AM

दुबईआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप-2021 का रोमांच अब आखिरी चरम पर है। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट जो भी जीते पहली बार ताज पहनेगा। 2007 के सीजन से अब तक कभी भी ये टीमें ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं। ऑस्ट्रेलिया 2010 में फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन विजेता नहीं बन पाई थी। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में शीर्ष क्रम की दो टीमों को इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। इन दोनों के बीच हुए मुकाबले को देखें तो ऑस्ट्रेलिया टी20 में न्यूजीलैंड से ज्यादा मैच जीता हुआ है। कंगारुओं ने आठ तो कीवियों ने पांच मुकाबले जीते हैं। भारत में 2016 के टी20 विश्व कप सीजन में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ था। जिसमें कीवियों ने कंगारूओं को धूल चटाई थी। इस मैच के हीरो मिशेल मैक्लेघन थे। जिन्होंने शानदार गेंदबाज करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थे। दोनों टीमों की मुलाकात एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में 2015 में हुई थी, जब दोनों पड़ोसियों ने टूर्नामेंट की सह-मेजबानी की थी। हालांकि ब्रेंडन मैकुलम की टीम माइकल क्लार्क की टीम से मेलबर्न के मैदान पर हार गई थी। उस मैच में न्यूजीलैंड 183 रन पर ही सिमट गई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में सात विकेट से जीत दर्ज की थी और पांचवीं बार विश्व कप के खिताब पर कब्जा किया था। मैच में मिचेल जॉनसन और जेम्स फॉल्कनर ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क ने दो विकेट चकटाए थे। रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच पर सबकी नजरें होंगी। क्योंकि फिंच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैचों में सबसे ज्यादा 251 रन बनाए हैं। जिसमें कीवियों के खिलाफ सात पारियों में दो अर्द्धशतक भी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया का हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने नौ पारियों में 157.25 स्ट्राइक रेट से 206 रन और डेविड वॉर्नर ने 156.43 के स्ट्राइक रेट से सात पारियों में 158 रन बनाकर कीवी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ, ब्लैक कैप्स के मार्टिन गुप्टिल ने ऑस्ट्रेलिया टीम को चुनौती दी है। उन्होंने 12 पारियों में 36.25 के औसत और 152.09 के स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। कीवी टीम को विकेटकीपर और मध्यक्रम के बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे की कमी खलेगी, जो चोट के कारण फाइनल से बाहर हो गए हैं। कॉन्वे ने साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों में 48 की औसत से 192 रन बनाए, जिसमें एक मैच में नाबाद 99 का स्कोर भी शामिल था। गेंदबाजों में एश्टन एगर ने कीवियों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं दिलचस्प बात यह है कि मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को अभी टी20 में ब्लैक कैप्स के खिलाफ खेलना है। न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में सबसे ज्यादा 16 विकेट हासिल की है। वहीं, ट्रेंट बोल्ट ने उनके खिलाफ 10 विकेट, जबकि सेंटनर और टिम साउदी ने नौ-नौ विकेट लिए हैं। ऑलराउंडर जेम्स नीशम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महंगे साबित हुए हैं उन्होंने सिर्फ दो विकेट ही झटके हैं।

शोएब अख्तर और TV एंकर में हुई दोस्ती, लाइव भिड़ंत से हुई थी इंटरनेशनल बेइज्जती November 13, 2021 at 07:44AM

नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और पीटीवी के एंकर के बीच मामला सुलझता दिख रहा है। पाकस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार में मंत्री ने दोनों को अपने घर पर आमंत्रित किया था और मामले को सुलझाने को कहा। पाकिस्तानी सरकारी चैनल PTV ने ट्वीट किया, 'फवद चौधरी ने दोनों को आमंत्रित किया था। नियाज ने शोएब अख्तर से माफी मांगी।' दूसरी ओर, फवाद चौधरी ने अपने साथ वाली तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- ऐसे दोस्त लाखें में मिलते हैं। इसके बीच में इतना तनाव नहीं था, लेकिन ऐसा क्या है कि सोशल मीडिया पर बड़ी बहस हुई। वहां छोटी चीजें भी बहुत बड़ी हो जाती हैं, वैसे अब सब ठीक है। अंत अच्छा रहा...। तस्वीर में चौधरी शोएब अख्तर और नियाज के कंधे पर हाथ रखकर खड़े दिखे। बता दें कि भिड़ंत के बाद दोनों को PTV ने बैन कर दिया था। शोएब उस समय विवादों में घिर गए थे जब उन्होंने पाकिस्तान के एक मैच के बाद टीवी कार्यक्रम को बीच में छोड़कर क्रिकेट विश्लेषक के अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि सरकार नियंत्रित पीटीवी के मेजबान ने उन्हें बाहर जाने को कहा था। अख्तर ने कहा कि मंगलवार को पाकिस्तान की टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड पर पांच विकेट से जीत के बाद कार्यक्रम के मेजबान ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया और उनका अपमान किया। पाकिस्तान की तरफ 46 टेस्ट और 163 वनडे खेलने वाले 46 वर्षीय अख्तर उठे, उन्होंने अपना माइक्रोफोन हटाया और चले गए। कार्यक्रम के मेजबान नौमान नियाज़ ने उन्हें वापस बुलाने का प्रयास नहीं किया और कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखायी और कार्यक्रम जारी रखा। लेकिन कार्यक्रम के अन्य मेहमान सर विवियन रिचर्ड्स, डेविड गॉवर, राशिद लतीफ, उमर गुल, आकिब जावेद और पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान सना मीर इससे हैरान थे। अख्तर ने बुधवार को ट्विटर पर पोस्ट करके अपनी स्थिति स्पष्ट की थी। अख्तर ने ट्वीट किया, 'सोशल मीडिया पर कई वीडियो आ रहे हैं इसलिए मैंने सोचा कि मुझे अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। नोमान ने असभ्यता दिखायी और उन्होंने मुझे कार्यक्रम छोड़ने के लिए कहा।' मुझे नेशनल टीवी पर बेइज्जत किया गयाउन्होंने कहा था, ‘यह काफी शर्मसार करने वाला था क्योंकि आपके साथ सर विवियन रिचर्ड्स और डेविड गॉवर जैसे दिग्गज तथा मेरे कुछ समकालीन और वरिष्ठ भी सेट पर बैठे थे और लाखों लोग इसे देख रहे थे।’ अख्तर ने कहा, ‘मैंने यह कहकर सभी को शर्मिंदगी से बचाने का प्रयास किया कि मैं आपसी समझ से नौमान की टांग खींच रहा हूं और नौमान भी विनम्रता से माफी मांगेंगे और हम कार्यक्रम जारी रखेंगे। उन्होंने माफी मांगने से इन्कार कर दिया। इसके बाद मेरे पास और कोई विकल्प नहीं था।’ आखिर हुआ हुआ क्या था?यह समस्या तब पैदा हुई जब अख्तर ने मेजबान के सवाल पर ध्यान नहीं दिया और तेज गेंदबाज हारिस राउफ को लेकर बात की और पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स और उसके कोच आकिब की प्रशंसा की। नौमान ने उन्हें रोकने की कोशिश की और वह अख्तर से चिढ़ गए। उन्होंने शोएब से कहा कि वह उन्हें तवज्जो नहीं दे रहे हैं और वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। मेजबान ने कहा, ‘आपने मेरे साथ बुरा बर्ताव किया और मैं आपको बता रहा हूं कि अब आप कार्यक्रम छोड़कर जा सकते हैं।' इसके बाद ब्रेक ले लिया गया। अख्तर ने कुछ देर बाद अन्य विशेषज्ञों से माफी मांगी और फिर घोषणा की कि वह पीटीवी स्पोर्ट्स से इस्तीफा दे रहे हैं।

वैक्सीन से इनकार, बायो-बबल को भी ना... अब खतरे में पड़ा मुरली विजय का करियर November 13, 2021 at 12:52AM

चेन्नईकोविड-19 वैक्सीन लगवाने में हिचकिचाने वाले अपनी मर्जी से क्रिकेट से दूर रहे और घरेलू क्रिकेट के लिए निकट भविष्य में उनका वापसी करना मुश्किल हो सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने वाले 37 साल के इस खिलाड़ी ने खुद को चयन के लिए अनुपलब्ध कर दिया था क्योंकि वह ‘बायो-बबल’ में रहने के इच्छुक नहीं थे जबकि यह टूर्नामेंट के आयोजन के लिए बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की मानक परिचालन प्रक्रिया का हिस्सा है। इसके परिणामस्वरूप भारतीय टीम से बाहर चल रहे 37 साल के सलामी बल्लेबाज के नाम पर तमिलनाडु के चयनकर्ताओं ने मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए विचार नहीं किया। तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) के सूत्रों ने अब दावा किया कि अगर यह अनुभवी बल्लेबाज राज्य की टीम में वापसी की इच्छा व्यक्त करता है तो यह ‘काफी मुश्किल’ होगा। एक सूत्र ने कहा, ‘उन्हें ट्रेनिंग में वापसी करनी होगी, अपनी फिटनेस के बाद फॉर्म साबित करनी होगी तभी वह मैच खेल सकते हैं।’ पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम से हटने के बाद उन्होंने टीएनसीए से संपर्क नहीं किया है। संघ के एक सूत्र ने कहा, ‘विजय ने पिछले साल दिसंबर में लिखा था कि वह मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उसके बाद से उन्होंने टीएनसीए से संपर्क नहीं किया है और हम नहीं जानते कि उसके मन में क्या है।’ उनके अनुसार, ‘विजय को कोविड-19 का टीकाकरण कराने में कुछ झिझक है जो उनका निजी फैसला है। साथ ही उन्होंने कहा था कि वह बायो बबल में भी सहज नहीं है जो बीसीसीआई की मानक परिचालन प्रक्रिया का हिस्सा है।’ एक अन्य सूत्र ने कहा, ‘जब उन्होंने फिर से अपनी उपलब्धता के बारे में नहीं लिखा है तो उनके राज्य की टीम के लिए चुने जाने का सवाल ही कहां पैदा होता है। साथ ही वह टीकाकरण से भी सहज नहीं दिखते।’ विजय से संपर्क करने के प्रयास किए लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। साथ ही टीएनसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विजय ने हाल में उनसे सपंर्क नहीं किया है।

जयपुर पहुंचे रॉस टेलर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा:भारत में वापस आकर अच्छा लग रहा है, फैंस ने कहा- स्वागत है आपका November 13, 2021 at 02:21AM

पाकिस्तान में नफरत की हदें पार... हसन अली के सुसर बोले- बेटी-दामाद को टारगेट करना गलत November 13, 2021 at 05:00AM

नई दिल्लीटी-20 वर्ल्ड कप-2021 के दूसरे सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया से मिली पाकिस्तान को हार वाले मैच में शाहीन को छक्के उड़ाने से ठीक पहले से मैथ्यू वेड का कैच छूट गया था। उसके बाद ऐसा तूफान आया कि वेड हीरो बन गए और अली के खाते में गालिया आ रही हैं। पाकिस्तान क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर न केवल हसन अली को बुराभला कह रहे हैं, बल्कि उनकी भारतीय मूल की वाइफ और फैमिली के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल कर हैं। अब इस मामले पर हसन अली के ससुर लियाकत अली का बयान आया है। उन्होंने कह कि खेल, खेल होता है। इसे खेल के तौर पर ही लेना चाहिए। मैच में हार-जीत होती रहती है। लेकिन इसके बाद किसी खिलाड़ी को टारगेट करना गलत है। मेरी बेटी और दामाद को बुराभला नहीं कहना चाहिए। उन्होंने दैनिक भास्कर से कहा, 'मेरी नजर में भारतीय टीम मजबूत है, लेकिन उसे पाकिस्तान से हार मिली। इस हार के बाद टीम इंडिया को आलोचना झेलनी पड़ी।' बता दें कि हसन अली की वाइफ सामिया दुबई की एयरलाइन एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर हैं। सामिया के पिता लियाकत हरियाणा के नूंह जिले के चंदेनी गांव के रहने वाले हैं। वह 2011 में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर पद से रिटायर्ड हैं। मैथ्‍यू वेड ने दिलाई जीतटी20 वर्ल्‍ड कप में लगातार पांच मैच जीतने वाली पाकिस्तान की टीम का सुहाना सफर ऑस्‍ट्रेलिया ने खत्‍म कर दिया। पाकिस्तान ने इस अहम मुकाबले में भी लगभग 35 ओवर्स तक सब कुछ सही किया। टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 177 का टारगेट सेट किया और फिर 15 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट पर 115 रन ही बनाने दिए। हालांकि, इसके बाद अगले चार ओवर्स में खेल बदल गया। प्लेयर ऑफ द मैच मैथ्यू वेड (41* रन, 17 गेंद, 2 फोर, 4 सिक्स) और मार्कस स्टोइनिस (40* रन, 31 गेंद, 2 फोर, 2 सिक्स) ने छठे विकेट के लिए केवल 6.4 ओवर्स में नॉट आउट 81 रन की पार्टनरशिप की। बाएं हाथ के बैट्समैन वेड ने इस टूर्नामेंट के सबसे घातक बोलर्स में से एक शाहीन शाह अफरीदी द्वारा डाले 19वें ओ‌वर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन सिक्स मारकर ऑस्ट्रेलिया को एक ओ‌वर पहले ही जीत दिला दी।

ऑस्ट्रेलिया से हार से बुरी तरह टूट गए थे पाकिस्तानी खिलाड़ी, हेडन ने हाल किया बयां November 13, 2021 at 02:37AM

लाहौरपाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन ने कहा कि टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली पांच विकेट की हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी ‘पूरी तरह टूट गए’ थे लेकिन चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ शुरुआती मैच में ‘ड्रेसिंग रूम’ का माहौल काफी अलग था। पाकिस्तानी टीम ने सेमीफाइनल से पहले ग्रुप चरण में अपने सभी मैच जीत थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया से उसे दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा जिसमें मैथ्यू वेड ने 19वें ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर टीम को शानदार जीत दिलायी। हेडन ने गेंदबाजी कोच वर्नोन फिलैंडर से बातचीत में कहा, ‘ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को देखकर मुझे हैरानी नहीं हुई क्योंकि जब आप दिल से खेलते हो और हार जाओ तो ऐसा होता है। जब आप उम्मीदों के साथ मैच में जाओ और कुछ कारणों से नतीजा अच्छा नहीं रहे तो दिल कैसे टूटता है, यही दिख रहा था। खिलाड़ी पूरी तरह से निराश दिख रहे थे।’ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यह बातचीत का फुटेज अपलोड किया है। टी20 टूर्नामेंट के लिए ही हेडन को बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया था। हेडन ने कहा कि पर भारत के खिलाफ शानदार जीत के दौरान उन्होंने पूरी तरह से अलग पाकिस्तानी टीम देखी थी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘वहीं भारत के खिलाफ पहले मैच को देखें तो बाहरी व्यक्ति के रूप में बताऊं तो ड्रेसिंग रूम का दृश्य पूरी तरह से अलग था, खिलाड़ी काफी शांत, काफी ‘रिलैक्स’ दिख रहे थे, काफी संतुलित थे। यह इतना बड़ा मैच था।’ फिलैंडर ने हालांकि कहा कि बड़े मौके पर खिलाड़ियों के अंदर से स्थिरता का भाव थोड़ा कम दिखा। उन्होंने कहा, ‘अगर हम पूरी तरह से ईमानदारी से देखें तो मुझे लगता है कि इतने बड़े मैच को देखकर थोड़ी सी घबराहट दिख रही थी जो बाद में क्षेत्ररक्षण में दिखायी दी। यह ऐसा विभाग था जिस पर हमने प्रकाश डाला था कि इससे हमें नुकसान हो सकता है। सेमीफाइनल में यह हमारे लिए थोड़ा महंगा साबित हुआ।’

विलियमसन और विराट कोहली पर वसीम जाफर का ऐसा मीम, नहीं रुकेगी हंसी! November 13, 2021 at 03:39AM

दुबईभारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर सोशल मीडिया पर अलग-अगल तरह की पोस्ट कर लोगों का मनोरंजन करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक ऐसा ही मीम पोस्ट किया है। जो अब खूब वायरल हो रहा है। उस मीम में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भारत के पूर्व टी20 कप्तान विराट कोहली से टॉस पर सलाह मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में रविवार को ऑस्ट्रेलिया और ब्लैक कैप्स के बीच भिड़ंत होने वाली है। मीम में कोहली के साथ विलियमसन चर्चा करते दिख रहे हैं। साथ ही भारत के पूर्व टी20 कप्तान न्यूजीलैंड के कप्तान को फाइनल की शुभकामनाएं भी रहे हैं। मीम में विलियमसन कोहली से सही फैसले लेने की टिप्स भी मांगते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में दोनों खिलाड़ियों को हंसते हुए दिखाया गया है। 2007 के सीजन से अब तक कभी भी ये टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। अब तक इन दो टीमों ने टी20 विश्व कप नहीं जीता है। ऑस्ट्रेलिया 2010 में फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन विजेता नहीं बन पाई थी। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में शीर्ष क्रम की दो टीमों को इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। इन दोनों के बीच हुए मुकाबले को देखें तो ऑस्ट्रेलिया टी20 में न्यूजीलैंड से ज्यादा मैच जीता हुआ है। कंगारुओं ने आठ तो कीवियों ने पांच मुकाबले जीते हैं। भारत में 2016 के टी20 विश्व कप सीजन में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ था। (आईएएनएस के इनपुट के साथ)

गजब फॉर्म में हैं यह ऑस्ट्रेलियाई, न्यूजीलैंड के लिए साबित होगा बड़ा खतरा, जानें क्यों November 13, 2021 at 03:26AM

दुबईटी-20 वर्ल्ड कप-2021 का खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैच में जो भी जीते टी-20 वर्ल्ड कप को नया चैंपियन मिलेगा। न्यूजीलैंड को वनडे वर्ल्ड कप-2015 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। यहां उसकी पूरी कोशिश होगी कि उस हार का बदला ले और पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीते। एडम जंम्पा न्यूजीलैंड और खिताब के बीच सबसे बड़ी दीवार साबित होंगे। दरअसल, इस युवा लेग स्पिनर ने टी-20 वर्ल्ड कप के हर मुकाबले में विकेट झटके हैं और सिर्फ एक मैच में सर्वाधिक 37 रन खर्च किए। इसके अलावा उन्होंने अन्य मैचों में 6 से कम की औसत से रन खर्च किए हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा माना जा सकता है। टी-20 वर्ल्ड कप में एडम जंम्पा का प्रदर्शन
  • 2-21 vs साउथ अफ्रीका
  • 2-12 vs श्रीलंका
  • 1-37 vs इंग्लैंड
  • 5-19 vs बांग्लादेश
  • 1-20 vs वेस्टइंडीज
  • 1-22 vs पाकिस्तान
हालांकि, इसमें कोई शक नहीं है कि केन विलियम्सन कई टीम में कई खिलाड़ी स्पिन को अच्छा खेलते हैं। 2007 के सीजन से अब तक कभी भी ये टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। अब तक इन दो टीमों ने टी20 विश्व कप नहीं जीता है। ऑस्ट्रेलिया 2010 में फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन विजेता नहीं बन पाई थी। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में शीर्ष क्रम की दो टीमों को इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। इन दोनों के बीच हुए मुकाबले को देखें तो ऑस्ट्रेलिया टी20 में न्यूजीलैंड से ज्यादा मैच जीता हुआ है। कंगारुओं ने आठ तो कीवियों ने पांच मुकाबले जीते हैं। भारत में 2016 के टी20 विश्व कप सीजन में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ था।

खेल अवॉर्ड: गोल्डन बॉय नीरज, नोएडा के DM से धवन तक, इस अंदाज में दिखे देश के सपूत November 13, 2021 at 02:38AM

खेल की दुनिया में झंडा गाड़ने वाले भारत के सपूतों को शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। तोक्यो ओलिंपिक-2020 के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा सहित 12 ऐथलीटों को खेल रत्न मिला तो तोक्यो पैरालिंपिक में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले नोएडा के डीएम सुहास एलवाई और पुरुष क्रिकेटर शिखर धवन सहित 35 अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हुए। आइए देखें सम्मान समारोह की तस्वीरें...

भारतीय खेल अवॉर्डों के विनर्स को आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में सम्मानित किया। 12 ऐथलीटों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड दिया गया तो 35 ऐथलीट अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हुए।


खेल अवॉर्ड-2021: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, नोएडा के DM सुहास से क्रिकेटर शिखर धवन तक, देखें इस अंदाज में दिखे देश के सपूत

खेल की दुनिया में झंडा गाड़ने वाले भारत के सपूतों को शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। तोक्यो ओलिंपिक-2020 के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा सहित 12 ऐथलीटों को खेल रत्न मिला तो तोक्यो पैरालिंपिक में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले नोएडा के डीएम सुहास एलवाई और पुरुष क्रिकेटर शिखर धवन सहित 35 अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हुए।

आइए देखें सम्मान समारोह की तस्वीरें...



नीरज चोपड़ा को खेल रत्न अवॉर्ड
नीरज चोपड़ा को खेल रत्न अवॉर्ड

देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार समारोह में सबसे पहले नीरज चोपड़ा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया। चोपड़ा सात अगस्त को तोक्यो खेलों में 87.58 मीटर के प्रयास के साथ ऐथलेटिक्स में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।



रवि दहिया
रवि दहिया

ओलिंपिक रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया भी खेल रत्न बने।



मिताली राज
मिताली राज

भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज को खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।



हॉकी टीम के कप्तान मंदीप सिंह
हॉकी टीम के कप्तान मंदीप सिंह

ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह का नाम इस लिस्ट में बाद में जोड़ा गया था।



पी. श्रीजेश
पी. श्रीजेश

ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पी. श्रीजेश को भी खेल रत्न अवॉर्ड मिला।



नोएडा के डीएम सुहास एलवाई
नोएडा के डीएम सुहास एलवाई

नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने तोक्यो पैरालिंपिक-2020 के बैडमिंटन इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था। वह अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हुए।



शिखर धवन
शिखर धवन

भारतीय पुरुष क्रिकेटर शिखर धवन को अर्जुन अवॉर्ड मिला।



​सुनील छेत्री
​सुनील छेत्री

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।



BCCI को टैक्स में छूट मिलती रहेगी:ट्रिब्यूनल ने कहा- IPL के कारण बोर्ड का हक खत्म नहीं कर सकते, जब तक क्रिकेट को प्रोमोट करेंगे छूट जारी रहेगी November 13, 2021 at 01:29AM

खेल रत्न मिलने से पहले कृष्णा की मां का निधन:मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाले थे नागर, दिल्ली से जयपुर लौटे November 13, 2021 at 01:17AM

नीरज और रवि सहित 12 ऐथलीटों को खेल रत्न अवॉर्ड, 35 बने अर्जुन, देखें पूरी लिस्ट November 13, 2021 at 01:15AM

नई दिल्लीतोक्यो ओलिंपिक में झंडा गाड़ने वाले गोल्ड मेडलिस्ट जैवलिन थ्रोअर , सिल्वर मेडलिस्ट पहलवान , महिला क्रिकेटर मिताली राज और हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंहि सहित 12 ऐथलीटों को शनिवार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया। ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह का नाम इस लिस्ट में बाद में जोड़ा गया था। देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार समारोह में सबसे पहले नीरज चोपड़ा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया। चोपड़ा सात अगस्त को तोक्यो खेलों में 87.58 मीटर के प्रयास के साथ ऐथलेटिक्स में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। खेल रत्न पाने वाले अन्य खिलाड़ियों में ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा और ओलिंपिक रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया शामिल हैं। रेसलर रवि दहिया ने तोक्यो ओलिंपिक में ही सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। महिला क्रिकेटर मिताली राज को भी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है। अर्जुन पुरस्कार विजेताओं में अधिकतर पैरालिंपिक खेलों में रजत पदक विजेता हैं। इनमें क्रिकेटर शिखर धवन भी शामिल हैं। अर्जुन पुरस्कार पाने वालों की लिस्ट में 35 ऐथलीट शामिल हैं। पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है... मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार: नीरज चोपड़ा (ऐथलेटिक्स), रवि कुमार (कुश्ती), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), पीआर श्रीजेश (हॉकी), अवनि लेखारा (पैरा शूटिंग), सुमित अंतिल (पैरा ऐथलेटिक्स), प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन), कृष्णा नागर (पैरा बैडमिंटन), मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग), मिताली राज (क्रिकेट), सुनील छेत्री (फुटबॉल), मनप्रीत सिंह (हॉकी)। अर्जुन पुरस्कार: अरपिंदर सिंह (ऐथलेटिक्स), सिमरनजीत कौर (मुक्केबाजी), शिखर धवन (क्रिकेट), सीए भवानी देवी (तलवारबाजी), मोनिका (हॉकी), वंदना कटारिया (हॉकी), संदीप नरवाल (कबड्डी), हिमानी उत्तम परब (मल्लखंब), अभिषेक वर्मा (निशानेबाजी), अंकिता रैना (टेनिस), दीपक पूनिया (कुश्ती), दिलप्रीत सिंह (हॉकी), हरमनप्रीत सिंह (हॉकी), रूपिंदर पाल सिंह (हॉकी), सुरेंद्र कुमार (हॉकी), अमित रोहिदास (हॉकी)), बीरेंद्र लाकड़ा (हॉकी), सुमित (हॉकी), नीलकांत शर्मा (हॉकी), हार्दिक सिंह (हॉकी), विवेक सागर प्रसाद (हॉकी), गुरजंत सिंह (हॉकी), मनदीप सिंह (हॉकी), शमशेर सिंह (हॉकी), ललित कुमार उपाध्याय (हॉकी), वरुण कुमार (हॉकी), सिमरनजीत सिंह (हॉकी), योगेश कथूनिया (पैरा ऐथलेटिक्स), निषाद कुमार (पैरा ऐथलेटिक्स), प्रवीण कुमार (पैरा ऐथलेटिक्स), सुहाश यतिराज (पैरा बैडमिंटन), सिंहराज अधाना (पैरा निशानेबाजी), भावना पटेल (पैरा टेबल टेनिस), हरविंदर सिंह (पैरा तीरंदाजी) और शरद कुमार (पैरा ऐथलेटिक्स)। लाइफ-टाइम श्रेणी में द्रोणाचार्य पुरस्कार: टी. पी. औसेफ, सरकार तलवार, सरपाल सिंह, आशान कुमार और तपन कुमार पाणिग्रही नियमित श्रेणी में द्रोणाचार्य पुरस्कार: राधाकृष्णन नायर पी, संध्या गुरुंग, प्रीतम सिवाच, जय प्रकाश नौटियाल और सुब्रमण्यम रमन लाइफटाइम अचीवमेंट (ध्यानचंद पुरस्कार): लेख केसी, अभिजीत कुंटे, दविंदर सिंह गरचा, विकास कुमार और सज्जन सिंह मौलाना अबुल कलाम आजाद (MAKA) ट्रॉफी: पंजाब विश्वविद्यालय (चंडीगढ़)

सुपर मॉम गीता फोगाट की 4 वर्ष बाद 'दंगल' में धाकड़ वापसी, नाम किया सिल्वर मेडल November 13, 2021 at 12:37AM

गोंडा फोगाट बहनों में सबसे बड़ी गीता की कुश्ती में वापसी हो गई है। 4 वर्ष बाद उन्होंने नेशनल चैंपियनशिप में न केवल हिस्सा लिया, बल्कि सिल्वर मेडल भी अपने नाम किया। उन्हें सरिता मोर ने अपने दमखम और कौशल का अच्छा नमूना पेश करके हराकर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में महिलाओं के 59 किग्रा का खिताब जीता। महिलाओं में 59 किग्रा सबसे मुश्किल भार वर्ग था क्योंकि विश्व चैंपियनशिप की तीन पदक विजेता खिताब की दौड़ में शामिल थी। विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सरिता मोर को केवल पूजा ढांडा (2018 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता) से ही चुनौती मिली। उन्होंने दो मुकाबलों में अपनी प्रतिद्वंद्वियों को चित किया और एक मुकाबले को अंकों के आधार पर जीता। ने तीन साल तक मातृत्व अवकाश पर रहने के बाद प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी की। बता दें कि गीता फोगाट और बबीता फोगाट पर मशहूर फिल्म 'दंगल' बन चुकी है। इसमें उनके पिता के रोल में आमिर खान दिखे थे। विश्व चैंपियनशिप 2012 की कांस्य पदक विजेता 32 वर्षीय गीता ने फाइनल में प्रवेश भी किया जहां उन्हें 26 वर्षीय सरिता ने 8-0 से हराया। गीता ने इससे पहले आखिरी बार 2017 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और तब उन्होंने फाइनल में सरिता को हराया था। सरिता ने बाद में कहा, ‘विश्व चैंपियनशिप के बाद मेरा मनोबल बढ़ा हुआ था। मैंने अपने आक्रमण पर काम किया और मुझे खुशी है कि मैंने जो अभ्यास किया उसका मुझे फायदा मिला।’ गीता ने कहा कि फाइनल में 8-0 का स्कोर आहत करने वाला है लेकिन वह रजत पदक जीतकर खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘जीत और हार मायने नहीं रखती लेकिन जिस तरह की हार रही वह आहत करने वाली है। फाइनल में मैं अपनी रणनीति के अनुसार नहीं खेल पायी। मैंने सरिता को हावी होने का मौका दिया।’ गीता की छोटी बहन संगीता ने 63 किग्रा का खिताब जीता। इस भार वर्ग में मनीषा ने साक्षी मलिक को 6-1 से हराकर बाहर किया। संगीता को अपने पहले मुकाबले में पंजाब की लवलीन कौर से कड़ी चुनौती मिली लेकिन इसके बाद उन्होंने हर अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया।

IND vs NZ: टेस्ट टीम में चयनकर्ताओं के 'साहसिक' फैसले, फिर उठने लगे हैं सवाल November 12, 2021 at 11:30PM

नई दिल्ली चेतन शर्मा की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने शुक्रवार को एक और हैरान करने वाला फैसला लिया। हनुमा विहारी को डिमोट कर भारत 'ए' के साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली टीम में शामिल कर लिया वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को जगह दी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 25 नवंबर से कानपुर में शुरू होगी। वहीं, विहारी का नाम साउथ अफ्रीका दौरे की भारत ए टीम की घोषणा के तीन दिन बाद इसमें जोड़ा गया। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने गुरुवार को ही यह खबर ब्रेक की थी कि अजिंक्य रहाणे ही विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम का पहले टेस्ट में नेतृत्व करेंगे। विराट कोहली 3 दिसंबर से मुंबई में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम के साथ जुड़ जाएंगे। ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को पूरी सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा, यह खबर भी टाइम्स ऑफ इंडिया ने दी थी। टी20 वर्ल्ड कप की टीम को लेकर चयन समिति पर पहले से ही सवाल उठ रहे हैं। इसके बाद टेस्ट और ए टीम के चयन के बाद उनसे कई और सवाल भी पूछे जा सकते हैं। विहारी, जिनकी पिछली पारी सिडनी में थी, खुद को दुर्भाग्यशाली समझेंगे। उनकी उस जुझारू पारी ने भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट ड्रॉ करवाने में मदद की थी। विहारी को उम्मीद थी कि अगर उन्हें टीम में शामिल किया जाता तो वह घरेलू धरती पर कुछ और रन बना लेते। रहाणे और पुजारा, जो फिलहाल फॉर्म हासिल करने की जद्दोजेहद में लगे हैं, को सीरीज की शुरुआत में कप्तान और उपकप्तान बनाया गया है। मिडल-ऑर्डर बैकअप को करना है तैयार टाइम्स ऑफ इंडिया को खबर मिली है कि विहारी को भारत 'ए' टीम के साथ साउथ अफ्रीका भेजने के पीछे उद्देश्य यह है कि उन्हें वहां की परिस्थितियों के साथ तालमेल बैठाने का समय मिल जाए। इसका फायदा यह होगा कि जब भारतीय टीम जब दिसंबर में तीन टेस्ट मैच खेलने के लिए साउथ अफ्रीका जाएगी तो विहारी उपयोगी साबित हो सकते हैं। पृथ्वी साव भी 'ए' टीम का हिस्सा हैं। श्रेयर ने करीब ढाई साल से टेस्ट मैच नहीं खेला है। लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सिलेक्टर्स पुजारा और रहाणे का विकल्प तैयार करने को लेकर बहुत गंभीर हैं। अय्यर को एक संभावित उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है और नए कोच राहुल द्रविड़ को इससे इस बात का अंदाजा लग जाएगा कि अय्यर टेस्ट मैच में किस तरह का खेल दिखा सकते हैं। इसके साथ ही यह भी थिअरी चल रही है कि जरूरत पड़ने पर शुभमन गिल क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉर्मेट में मिडल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। गिल ने घरेलू क्रिकेट में मिडल-ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन किया है। सिलेक्टर्स के एक करीबी सूत्र ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'हमें यह बात भी ध्यान रखनी चाहिए कि द्रविड़ किसी बड़े विदेशी दौरे से पहले एक 'ए' टूर के पक्षधर रहे हैं। वैसे भी, साउथ अफ्रीका में एक बड़ी टीम जाएगी। इससे विहारी और साव को वहां की परिस्थिति में ढलने का पर्याप्त समय और अवसर मिलेंगे। और अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें साउथ अफ्रीका में टेस्ट टीम में शामिल कर लिया जाएगा। वैसे भारतीय टीम को भारत में नंबर 7 तक विशेषज्ञ बल्लेबाज की जरूरत नहीं होती है। रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी क्रम में ऊपर बल्लेबाजी कर सकते है और रविचंद्रन अश्विन भी भारतीय पिचों पर अच्छा खेल दिखाते आए हैं।' हैरानी की बात है कि हरियाणा के ऑफ स्पिनर जयंत यादव को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। यादव घरेलू क्रिकेट में भी बहुत शानदार खेल नहीं दिखा रहे हैं, वहीं पिछले कुछ साल से शानदार फॉर्म में चल रहे कर्नाटक के ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम को भारत 'ए' टीम में चुना गया है हालांकि यादव ने रणजी ट्रोफी में फरवरी 2020 में 58 रन देकर सात विकेट लिए थे लेकिन उस सीजन में उन्होंने सिर्फ दो मैच खेले थे। इंडिया 'ए' को लेकर बोल्ड फैसले विहारी को शामिल करने के अलावा सिलेक्टर्स ने अंडर-19 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान बाबा अपराजित को भी इंडिया 'ए' की टीम में शामिल किया है। अपराजित बीते कुछ साल में घरेलू क्रिकेट में बहुत अच्छा खेल नहीं दिखा पाए हैं। पिछले रणजी सीजन में उन्होंने 8 मैचों में 292 रन बनाए। विजय हजारे ट्रोफी में उन्होंने 43.40 के औसत से 217 रन बनाए। हालांकि अपराजित ऐसे बल्लेबाज हैं जो गेंदबाजी भी कर सकते हैं और यह बात उनके पक्ष में जाती है। संयोग की बात है कि चयनकर्ताओं ने सिर्फ एक विकेटकीपर चुना है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन फर्स्ट क्लास मैचों के लिए सिर्फ उपेंद्र यादव ही विकेटकीपर होंगे। इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि अगर वह चोटिल हो जाते हैं, तो उनका विकल्प कौन होगा। टीम अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मंयक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर. अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा विराट दूसरे टेस्ट में टीम के साथ जुड़ जाएंगे

तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़े कोहली:शाहिद अफरीदी बोले- रोहित को कैप्टन बनाना सही फैसला, बैटिंग पर ध्यान दें विराट November 12, 2021 at 11:33PM