Saturday, June 5, 2021

फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट को लग सकता है झटका:20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर बीच में छोड़ सकते हैं टूर्नामेंट; पिछले डेढ़ साल से घुटने की चोट जूझ रहे, कहा- कन्फ्यूज हूं June 05, 2021 at 07:30PM

दुबई में कार रेसिंग का जमकर लुत्फ उठा रहे BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली June 05, 2021 at 07:06PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली इस समय यूएई के दौरे पर हैं। बोर्ड अध्यक्ष आईपीएल 2021 के दूसरे लेग की मेजबानी को लेकर अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं। इन सब व्यस्त कार्यक्रमों के बीच गांगुली खाली समय का भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की जिसमें वह कार रेसिंग की ड्रेस पहने हाथ में हेल्मेट लिए नजर आ रहे हैं। गांगुली (Sourav Ganguly) ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा, ' आज कार रेसिंग की...यह अविश्वसनीय गर्मी उत्पन्न कर सकता है...।' गांगुली ने दुबई से ही आईसीसी की मीटिंग में भी हिस्सा लिया था। हालांकि बाद में गांगुली ने इस फोटो को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया। भारत में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है। बीसीसीआई ने इसके लिए आईसीसी से एक महीने का समय मांगा है। इसके बाद स्थिति साफ होगी कि यह वर्ल्ड कप भारत में होगा या नहीं। 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' के नाम से फेमस गांगुली ने हाल में दुबई से एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने आजादी की अहसास होने की बात कही थी। गांगुली बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के साथ 3 जून को दुबई पहुंचे थे। दुबई में मौजूद गांगुली ने गुरुवार एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह दुबई के किसी होटल में बैठे हुए नजर आ रहे थे। गांगुली ने इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा और उसमें आजादी की बात करते हुए बताया कि क्यों वह ऐसा महसूस कर रहे हैं। 'दादा' ने लिखा, 'दुबई ने मुझे लॉकडाउन से आजाद कर दिया है।' यूएई में होगा आईपीएल के दूसरे चरण का आयोजन कोरोना की वजह से आईपीएल 2021 (IPL 2021 In UAE) को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। अब इसके दूसरे लेग का आयोजन यूएई में होगा। आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैच अब यूएई में खेले जाएंगे। हालांकि अभी शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। उम्मीद की जा रही है कि 17 या 19 सितंबर से आईपीएल का दूसरा चरण शुरू हो सकता है।

डब्ल्यूटीसी फाइनल में होगी विराट और विलियमसन की कप्तानी की परीक्षा : हेसन June 05, 2021 at 06:25PM

नई दिल्ली भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से साउथम्प्टन में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस समय इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं। कीवी टीम मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है वहीं टीम इंडिया 3 दिन के क्वारंटीन के बाद अभ्यास में जुट गई है। और केन विलियमसन ने अभी तक अपनी कप्तानी में आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है। ऐसे में दोनों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन (Mike Hesson) का कहना है कि डब्लूटीसी फाइनल () में विराट और विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी स्किल की परीक्षा होगी। हेसन ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर है। ऐसे में दोनों टीमों के पास मौके हैं और हम इस टेस्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। बकौल हेसन, ' मैं यह देखना चाहता हूं कि भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज स्विंग के खिलाफ किस प्रकार खेलते हैं। साउथम्प्टन में दोनों तरफ से हवाओं के बीच बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में मुश्किल होगी। देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह भारतीय टॉप ऑर्डर के बैट्समैन कीवी गेंदबाजों का सामना करते हैं।' पिछली बार भारतीय टीम न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज हार चुकी है। हालांकि टीम इंडिया को उसे पीछे छोड़कर आगे की तरह देखना होगा। यह पूछने पर कि चैंपियंस ट्रोफी के बाद कीवी टीम के पास आईसीसी का एक और बड़ा टूर्नामेंट जीतने का अच्छा मौका है, इसपर हेसन ने कहा, ' 2015 वर्ल्ड कप, और 2019 वर्ल्ड कप के बाद यह हमारा तीसरा फाइनल है। हमारी टीम बेहतरीन है जो लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दोनों टीमों के लिए यह बड़ा मौका है। हेसन भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ आईपीएल में आरसीबी की ओर से बतौर डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस काम कर चुके हैं। इस समय वह कीवी टीम के कोच हैं। ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि कोहली और विलियमसन की लीडरशिप स्टाइल को वह कैसे देखते हैं, इसपर हेसन ने कहा, ' दोनों बहुत अच्छे कप्तान हैं। हां, दोनों की कप्तानी शैली अलग है। डब्ल्यूटीसी फाइनल में दोनों की कप्तानी की परीक्षा होगी। हर दिन विकेट में बदलाव होगा। ऐसे में यह देखना होगा कि किस तरह विराट और विलियमसन अपने रणनीति में बदलाव करते हैं।' भारतीय टीम ने इंग्लैंड को घरेलू टेस्ट सीरीज में मात देकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई है।

अयाज मेमन की कलम से:फाइनल में न्यूजीलैंड की दावेदारी मजबूत; कोहली और शास्त्री को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट में टीम की टॉप पोजीशन को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी June 05, 2021 at 05:34PM

उमेश यादव बोले- 'जैक पा' के जाने के बाद अचानक हमारे कंधों पर जिम्मेदारी आ गई June 05, 2021 at 05:28PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने को बेताब हैं। उमेश चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान यह भारतीय गेंदबाज चोटिल हो गया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उमेश दूसरे टेस्ट मैच के बाद चोटिल हो गए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले उमेश ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह अब टीम इंडिया की पेस अटैक की अगुआई करने को पूरी तरह तैयार हैं। यह पूछने पर कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एमसीजी टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद चोट की वजह से आपको बीच सीरीज से बाहर होना पड़ा था, आपके लिए यह कितना मुश्किल था, इसपर उमेश (Umesh Yadav) ने कहा, ' यह बहुत मुश्किल समय था। मैं वहां दूसरे टेस्ट के बाद चोटिल हो गया। मेरे लिए वहां बड़ा मौका था, क्योंकि बाकी अन्य सीनियर गेंदबाज उपलब्ध नहीं थे। उस परिस्थिति यदि मैं अच्छा प्रदर्शन करता तो यह मेरे लिए अच्छा होता, जिस तरह से अन्य युवाओं ने ऑस्ट्रेलिया में बेहतर प्रदर्शन किया। इसके बाद मैं इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल सका।' '10 साल से खेलना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि' उमेश ने अब तक 48 टेस्ट मैचों में 148 विकेट चटकाए हैं जिसमें 3 बार पारी में 5 विकेट हॉल उनके नाम है। एक बार उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट निकाले हैं। इस भारतीय पेसर को इंटरनैशनल क्रिकेट खेलते हुए 10 साल हो गए हैं। यह पूछने पर कि 10 साल पहले और अब की भारतीय तेज गेंदबाजी में आप क्या अंतर देखते हैं, इस पर उमेश ने कहा, ' मेरे लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि मैं 10 साल से खेल रहा हूं। मुझे खुद पर गर्व है कि मैं अब भी लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा हूं। इस दौरान मैंने काफी कुछ सीखा।' 'इशांत मुझसे और शमी से अनुभवी हैं' 33 वर्षीय उमेश के साथ इंग्लैंड दौरे पर पेसर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और अनुभवी इशांत शर्मा (Ishant Sharma) भी होंगे। बकौल उमेश, 'इशांत मुझसे और शमी से अनुभवी हैं। जब हमने भारत के लिए खेलना शुरू किया था तब से लेकर अब तक शमी और मैं सीख रहे हैं। जब हमने करियर शुरू किया था उस समय हमारे लिए काफी मुश्किल समय था। जैक पा (जहीर खान) के बाद अचानक हमारे कंधों पर जिम्मेदारी आ गई। हमसे घर में और विदेशी सरजमीं पर उम्मीदें की जाने लगी। हमने इंटरनैशनल स्तर पर लगातार अच्छी गेंदबाजी के लिए कड़ी मेहनत की। समय के साथ हम अपनी गेंदबाजी में बेहतर होते चले गए। हमने इस दौरान युवा गेंदबाजों को मुश्किल समय के लिए तैयार किया ताकि सीनियर्स के जाने के बाद भारतीय टीम को संघर्ष न करना पड़े।' 'मैं इसे दबाव के तौर पर नहीं देख रहा हूं' उमेश ने इंग्लैंड में अब तक एक टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 विकेट चटकाए हैं। इस समय भारत के पास कई युवा गेंदबाज हैं जो टीम इंडिया में शामिल होने को तैयार हैं। भारतीय युवा पेस अटैक के बारे में उमेश ने कहा, ' मुझे यह बात अच्छी तरह जानता हूं कि कई युवा गेंदबाज अच्छा कर रहे हैं। मैं से दबाव की तरह नहीं देख रहा हूं। मुझे लगता है कि इससे टीम में काफी अच्छी प्रतिस्पर्धा है। जब आप युवाओं के साथ खेलते हैं तो वह सीनियर से बेहतर प्रदर्शन करने को मोटिवेट करते हैं। सीनियर और युवा एक दूसरे से सीखते हैं। 'मेरे लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल वर्ल्ड कप की तरह है' उमेश का कहना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (World Test Championship) उनके जैसे खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड कप फाइनल की तरह है। उमेश ने कहा, ' हमने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट ज्यादा नहीं खेले हैं, ऐसे में यह हमारे लिए वर्ल्ड कप फाइनल की तरह है। हम अब ज्यादा टेस्ट खेल रहे हैं।' उमेश ने 75 वनडे में 106 विकेट लिए हैं वहीं 7 टी20 इंटरनैशनल मैच में उनके नाम 9 विकेट दर्ज है।

फ्रेंच ओपन:जोकोविच, नडाल और इगा स्विएटेक प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया; 17 साल की कोको ग्रॉफ पहली बार फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में June 05, 2021 at 05:01PM

On This Day : एक नो-बॉल की कीमत 489 रन, जब लारा के बल्ले से रचा गया इतिहास June 05, 2021 at 04:19PM

नई दिल्ली ब्रायन चार्ल्स लारा। क्रिकेट की दुनिया का प्रिंस। बाएं हाथ के इस क्लासिकल बल्लेबाज के नाम दर्ज हैं कई रेकॉर्ड। लारा गेंदबाजों के लिए खौफ थे। ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न, वसीम अकरम- आप किसी भी गेंदबाज को सुनें तो उनकी लिस्ट में लारा टॉप पर होंगे। जब तक लारा क्रीज पर रहते, विपक्षी टीम में बौखलाहट रहती। एक डर कि अकेले ही कमाल कर देगा। और आज ही के दिन (6 जून ) 27 साल पहले उन्होंने वह कीर्तिमान बनाया जो क्रिकेट में हमेशा याद कियाय जाएगा... लारा की खासियत लंबी पारियां खेलने की थी लारा की खासियत आक्रामकता के साथ लंबी पारियां खेलने की थी। वह क्रीज पर टिके रहते। और गेंदबाजों को पीटते रहते। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना सधे हुए नृतक को नाचते हुए देखना जैसी होती। कभी उनका बल्ला कलाकार की कूची की तरह चलता तो कभी किसी लकड़हारे की कुल्हाड़ी की तरह। उनके पास विविधता थी। लारा कमाल करते। दो बार एक पारी में सर्वाधिक रन का तोड़ा रेकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में दो बार उन्होंने एक पारी में सर्वाधिक रन का रेकॉर्ड अपने नाम किया। पहले सर गारफील्ड सोबर्स (Garfield Sobers) का 365 रन का रेकॉर्ड तोड़कर 375 रन बनाए और फिर जब मैथ्यू हेडन (Mathew Hayden) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन बनाकर उनके रेकॉर्ड को तोड़ा तो लारा ने 400 रन बनाकर कीर्तिमान रच दिया। लेकिन आज लारा की एक ऐसी पारी की चर्चा होगी जो भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न हो लेकिन क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद की जाएगी। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर बनाया साल 1994 में आज ही के दिन लारा (Brian Lara ) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर बनाया। एक ऐसा कीर्तिमान जो उनसे पहले किसी ने हासिल नहीं किया। और उनके बाद भी नहीं। लारा ने 501 रन के स्कोर को छुआ। नाबाद। 375 रन के टेस्ट स्कोर के दो महीने के भीतर ही लारा ने पाकिस्तान के ओरिजनल लिटिल मास्टर कहे जाने वाले हनीफ मोहम्मद के 499 रन के स्कोर को पीछे छोड़ दिया। इंग्लिश काउंटी वॉरविकशर के लिए खेलते हुए लारा ने डरहम के खिलाफ एजबेस्टन में यह मुकाम हासिल किया। इस तरह मिला था जीवनदान इस मैच में लारा के साथ किस्मत थी। और पूरी तरह साथ थी। वह जब सिर्फ 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो बोल्ड हो गए। लेकिन गेंद नो-बॉल थी। जब 18 पर पहुंचे तो विकेटकीपर क्रिस स्कॉट ने उनका कैच छोड़ दिया। स्कॉट के मुंह से यकायक निकल गया- 'ओह डियर, अब यह शतक बना देगा।' पर शतक तो बस एक सीढ़ी थी। लारा बढ़ते गए और स्कोर की मंजिलें चढ़ते गए। कुल मिलाकर लारा ने कुल 427 गेंदों का सामना किया। 62 चौके लगाए और 10 छक्के जड़े। बीती 8 फर्स्ट क्लास पारियों में यह उनका सातवां शतक था। और पहला तो 375 था। ये उपलब्धि हासिक करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं लारा लारा इकलौते बल्लेबाज हैं जिनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100, 200, 300, 400 और 500 रन बनाने की उपलब्धि दर्ज है। किसी अन्य बल्लेबाज ने ऐसा नहीं किया है। और क्या भविष्य में ऐसा हो पाएगा? यह एक बड़ा सवाल है...

चैपल ने अश्विन को बताया मौजूदा दौर का बेस्ट टेस्ट बोलर, संजय मांजरेकर सहमत नहीं June 05, 2021 at 06:34AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान क्रिकेटर इयान चैपल ने भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ट टेस्ट गेंदबाजों में से एक करार दिया। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के कार्यक्रम ‘रनऑडर’ में हालांकि चैपल की बातों से भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर सहमत नहीं हुए। मांजरेकर ने अश्विन के विदेशी मैदानों के रेकॉर्ड पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि भारतीय मैदानों पर रविंद्र जडेजा और हाल में अक्षर पटेल जैसे स्पिनरों ने भी शानदार प्रदर्शन किए हैं। इस पर चैपल ने वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज जोएल गार्नर के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके विकेटों की संख्या इसलिए कम है क्योंकि उनके साथ कई और शानदार गेंदबाज टीम में थे। मांजरेकर ने कहा, ‘जब लोग उन्हें (अश्विन) को सर्वकालिक महान गेंदबाज बताते है तो मुझे कुछ समस्या है। अश्विन के साथ यह समस्या है कि उन्होंने एसईएनए (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में एक बार भी पांच विकेट नहीं चटकाया है। जब आप भारतीय पिचों पर उनके दमदार प्रदर्शन को देखेते तो पिछले चार वर्षों में जडेजा ने लगभग उनके बराबर विकेट लिए है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली श्रृंखला में पटेल ने उनसे ज्यादा विकेट लिए है।’ मांजरेकर के विचारों से असहमत होते हुए चैपल ने गार्नर का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, ‘अगर आप गार्नर के प्रदर्शन को देखेंगे तो शायद उन्होंने ज्यादा बार पांच विकेट नहीं लिए है। जब आप उनके रेकॉर्ड को देखेंगे तो शायद वह उतना प्रभावशाली नहीं दिखेगा। ऐसा इस लिए है क्योंकि उस टीम में तीन और शानदार गेंदबाज थे।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों भारतीय गेंदबाजी शानदार रहै हैं, जिससे गेंदबाजों को विकेट साझा करने पड़े है।’ चैपल ने मौजूद समय के पांच सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजों में अश्विन के साथ इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और कैगिसो रबाडा को भी जगह दी लेकिन अपने देश के पैट कमिंस इस सूची में सबसे ऊपर रखा। चैपल इशांत के पिछले तीन साल के प्रदर्शन से भी बेहद प्रभावित है, जिन्होंने 2018 से 22 टेस्ट में 77 विकेट चटकाए है।

ENG vs NZ: बर्न्स की शतकीय पारी पर भरे पड़े साउदी के छह विकेट, न्यूजीलैंड को बड़ी बढ़त June 05, 2021 at 07:10AM

लंदनअनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (43 रन पर छह विकेट) की शानदार गेंदबाजी ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स की शतकीय पारी के असर को कम कर दिया। इसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन पहली पारी में 103 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। पारी का आगाज करने वाले बर्न्स आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। उन्होंने 297 गेंद की पारी में एक छक्का और 14 चौके लगाए। न्यूजीलैंड की पहली पारी में 378 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 275 रन पर सिमट गई। मैच के तीसरे दिन के खेल के बारिश के भेंट चढने के बाद चौथे दिन तेज गेंदबाजों की अनुकूल परिस्थितियों का न्यूजीलैंड ने पूरा फायदा उठाया। दिन की शुरुआत दो विकेट पर 111 रन से करने वाले इंग्लैंड को चौथे दिन की पहली ही गेंद पर काइल जैमीसन (85 पर तीन विकेट) ने कप्तान जो रूट को पहले स्लिप में खड़े रोस टेलर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। साउदी ने इसके बाद 140 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को तीन झटके दिए। उन्होंने ओली पोप (22) को आउट करने के बाद डैन लॉरेंस (शून्य) और विकेटकीपर जेम्स ब्रासे (शून्य) को खाता खेलो बगैर आउट किया। बर्न्स को इसके बार ओली रोबिनसन (42) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने सातवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को भी साउदी ने रोबिनसन का आउट कर जोड़ा। अगले ही ओवर में जैमीसन ने मार्क वुड को खाता खोले बगैर चलता किया। बर्न्स ने 207 रन पर आठ विकेट गिरने के बाद स्टुआर्ट ब्रॉड (10) और जेम्स एंडरसन (नाबाद आठ) के साथ 68 रन जोड़कर टीम को 275 रन तक पहुंचाया।

राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और केनिन चौथे दौर में, स्वितोलिना उलटफेर का शिकार June 05, 2021 at 07:09AM

पेरिसशीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल आसान जीत के साथ फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम के चौथे दौर में पहुंच गए जबकि महिला वर्ग में पांचवीं वरीय एलिना स्वितोलिना उलटफेर का शिकार बनीं। रेकॉर्ड 13वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने की कोशिश में जुटे नडाल ने कैमरन नूरी को 6-3, 6-3, 6-3 से हराकर 50वीं बार ग्रैंड स्लैम के राउंड 16 में प्रवेश किया। अब उनका सामना इटली के 19 वर्षीय जानिक सिनर से होगा। सर्बियाई स्टार जोकोविच ने 93 रैंकिंग के रेकॉर्डस बेराकिंस को आसानी से 6-1, 6-4, 6-1 से पराजित कर दिया। उन्होंने लगातार 12वीं बार टूर्नामेंट के अंतिम 16 में जगह पक्की करने का रेकॉर्ड बनाया। इससे पहले नडाल और रोजर फेडरर लगातार 11 बार राउंड 16 तक पहुंचे थे। जोकोविच दूसरा फ्रेंच ओपन और कुल 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल करने की कोशिश में जुटे हैं। नडाल और फेडरर दोनों 20-20 ट्राफियां जीत चुके हैं। बेरांकिस के खिलाफ जोकोविच को एक भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं करना पड़ा और उन्होंने 30 विनर लगाए और महज 18 अनफोर्स्ड गलतियां कीं। जोकोविच अब क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए इटली के 19 वर्षीय लोरेंजो मुसेटी से भिड़ेंगे। महिलाओं के वर्ग में केनिन भी अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहीं। चौथे नंबर की केनिन महिलाओं के ड्रॉ में अब शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं। केनिन ने हमवतन जेसिका पेगुला को 4-6, 6-1, 6-4 से हराकर लगातार तीसरे साल रोलां गैरां के चौथे दौर में जगह बनायी। पिछले साल वह अक्टूबर में इगा स्वियातेक से हारकर फ्रेंच ओपन की उप विजेता रही थीं। पांचवीं वरीयता प्राप्त स्वितोलिना को बारबरा क्रजेसिकोवा से 3-6, 2-6 से हारकर उलटफेर का सामना करना पड़ा। आठवीं वरीय स्वियातेक ने एनेट कोंटावेट को 7-6 6-0 से हराया और अब उनका सामना यूक्रेन की मार्ता कोस्तयुक से होगा। ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2020 चैम्पियन केनिन ने 48 विनर लगाए जबकि पेगुला 18 बार ही ऐसा कर सकीं। केनिन ने 10 डबल फॉल्ट की और पांच बार उनकी सर्विस टूटी लेकिन अंत में अपने चार सर्विस गेम बचाकर जीत हासिल करने में सफल रहीं। वहीं अमेरिका की पूर्व उप विजेता स्लोआने स्टीफंस ने 18वीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना मुचोवा को 6-3, 7-5 से चौथे दौर में प्रवेश किया। स्टीफंस 2018 रोलां गैरां के फाइनल में हार गयी थीं। उन्होंने एक साल पहले अमेरिकी ओपन में अपना एकमात्र ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। अब उनका सामना क्रजेसिकोवा से होगा।

टीम इंडिया ने इंग्लैंड में शुरू किया अभ्यास, WTC फाइनल में है न्यूजीलैंड से भिड़ंत June 05, 2021 at 04:59AM

साउथेम्पटनइंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने क्वारंटीन के तीसरे दिन अलग-अलग समय पर जिम और खेल के मुख्य मैदान में दौड़ने की अनुमति मिलने के बाद प्रशिक्षण शुरू किए। सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर अपने जॉगिंग (दौड़ने) का एक वीडियो अपलोड किया। इससे यह पता चलता है कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को स्वास्थ्य अधिकारियों से जरूरी अनुमति मिल गई है जिससे मेहमान टीमों को प्रशिक्षण का अवसर मिल सके। पुजारा ने जॉगिंग करते हुए वीडियो अपलोड किया जिसमें लिखा था ‘गोल्डन ऑवर (स्वर्णिम घंटा)’ और ‘लेट्स गो (चलो शुरू करें)’ यह समझा जाता है कि हिल्टन होटल के हैम्पशायर बाउल संपत्ति का हिस्सा होने के कारण खिलाड़ियों को तीसरे दिन अपने कमरे से बाहर आने की इजाजत थी, लेकिन अभी वे एक दूसरे से मिल नहीं सकते है। पुरुष और महिला खिलाड़ी जिम का उपयोग दौड़ने और अन्य शारीरिक प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए अलग-अलग समय पर कर सकते हैं। खिलाड़ियों के लिए कौशल प्रशिक्षण कुछ दिनों बाद बगल के अभ्यास मैदान में शुरू होगा। रविवार को कमरे का क्वारंटीन खत्म होने की संभावना है, जिसके बाद वे छोटे समूहों में अपने जिम सत्र को कर सकते हैं। खिलाड़ियों को व्यायाम के लिए उनके कमरों में बुनियादी उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं।

हरभजन सिंह ने दिखाया कुकिंग में हूनर, फैंस को सिखाया कैसे बनाते हैं छोले June 05, 2021 at 06:20AM

नई दिल्लीफैंस के बीच हरभजन सिंह को टर्बनेटर कहा जाता है। इसके पीछे उनकी घूमती गेंदें सबसे बड़ी वजह हैं। इस दिग्गज स्पिनर का क्रिकेट मैदान पर तो खूब जलवा देखा होगा आपने, लेकिन आज उन्होंने किचन में कमाल किया। भज्जी ने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कुकिंग करते दिख रहे हैं। उन्होंने नॉर्थ इंडिया का मशहूर डिश 'छोले' बनाए। क्रिकेटर ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली है। कुछ लोगों ने तो खाने की चाहत भी जाहिर की है। उल्लेखनीय है कि हरभजन सिंह इस आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन पिछले सीजन में नहीं खेलने का फैसला लिया था। जिसके बाद फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था।

महान मिल्खा सिंह की अस्पताल से आई पहली तस्वीर, अफवाहों पर लगा विराम June 05, 2021 at 03:39AM

चंडीगढ़कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहे महान भारतीय फर्राटा धावक मिल्खा सिंह की हालत स्थिर है और कल से बेहतर है। उनकी तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह व्हील चेयर पर बैठे दिख रहे हैं। उनका इलाज पीजीआईएमईआर (स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान) अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल ने शनिवार को यह जानकारी दी। मिल्खा अब भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं जिनके स्वास्थ्य की निगरानी तीन डॉक्टरों की टीम रख रही है। पीजीआईएमईआर के आधिकारिक प्रवक्ता प्रो. अशोक कुमार ने बयान में कहा, ‘कोविड-19 के कारण बीमार फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को तीन जून से पीजीआईएमईआर के एनएचई ब्लॉक के आईसीयू में भर्ती किया गया।’ उन्होंने कहा, ‘उनके चिकित्सीय मानकों के आधार पर उनकी हालत कल की तुलना में आज पांच जून को बेहतर है।’ अस्पताल ने कहा कि वह शुक्रवार की तुलना में बेहतर और स्थिर हैं। मिल्खा के परिवार ने भी एक प्रवक्ता के जरिये बयान जारी कर कहा कि यह महान खिलाड़ी ‘स्थिर है और उनकी हालत अच्छी है, लेकिन अब भी ऑक्सीजन पर हैं।’ प्रवक्ता ने शनिवार सुबह से सोशल मीडिया पर जारी कुछ झूठी मीडिया पोस्ट का जिक्र करते हुए कहा, ‘इन अफवाहों को अनदेखा कीजिये। यह गलत खबर है।’ मिल्खा सिंह को ऑक्सीजन के गिरते स्तर के बाद गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खेल मंत्री किरन रिजिजू ने भी अफवाहों को खारिज करते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की। रिजिजू ने ट्वीट किया, ‘कृपया इस महान ऐथलीट और भारत की शान मिल्खा सिंह के बारे में गलत खबरें मत चलाइये और अफवाहें मत फैलाइये। उनकी हालत स्थिर है और उनकी जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं।’ शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिये फोन किया था। मोदी ने मिल्खा से बात की और उम्मीद जतायी कि वह जल्द ही स्वस्थ्य होकर तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आर्शीवाद देंगे और उन्हें प्ररित करेंगे। मिल्खा को पिछले रविवार मोहाली में एक निजी अस्पताल में संक्रमण के इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी थी। लेकिन घर पर भी उनके ऑक्सीजन लगी रही। मिल्खा की 82 वर्षीय पत्नी निर्मल फोर्टिस अस्पताल के आईसीयू में है जिन्हें पति के संक्रमित होने के कुछ दिन बाद कोविड-19 की पुष्टि हुई। मिल्खा के बेटे और मशहूर गोल्फर जीव 22 मई को दुबई से चंडीगढ़ के आ गये थे जबकि अमेरिका में डॉक्टर उनकी बड़ी बहन मोना मिल्खा सिंह भी कुछ दिन पहले यहां पहुंच चुकी हैं। मिल्खा सिंह के नौकर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और आशंका है कि यह दंपत्ति उनके संपर्क में आने से कोविड-19 पॉजिटिव हो गया। एशियाई खेलों के चार बार के स्वर्ण पदक और राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन मिल्खा सिंह 1960 रोम ओलंपिक में 400 मीटर के फाइनल में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गये थे।

अश्लील ट्वीट वायरल: अंपायर होल्डर और दाऊद अड़े, इंग्लैंड क्रिकेट पर जमकर भड़के June 05, 2021 at 02:54AM

लंदनइंग्लैंड के पूर्व अंपायर जॉन होल्डर ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के उस बयान की कड़ी आलोचना की है, जिसमें इंग्लिश बोर्ड ने कहा था कि होल्डर और उनके साथी अंपायर इस्माइल दाऊद ने बोर्ड पर लगाए गए संस्थागत नस्लवाद के आरोपों को वापस ले लिया है। अंपायर होल्डर ने क्रिकइंफो से कहा, ‘ईसीबी के खिलाफ हमारे मामले को कानूनी तकनीकी आधार पर खारिज किया गया। मैंने अपने द्वारा किए गए किसी भी दावे को वापस नहीं लिया है। ईसीबी के बयान के लहजे से असंबद्ध पाठक को यह आभास होगा कि हमने घटनाओं के उनके संस्करण को स्वीकार कर लिया है और पीछे हट गए हैं। यह बिल्कुल ऐसा नहीं है। हम आश्वस्त हैं कि ईसीबी संस्थागत रूप से नस्लवादी है।’ उन्होंने कहा, ‘बयान को पढ़ने के बाद मैं जानता था कि मैं इन लोगों के साथ काम नहीं कर सकता। यहां विश्वास लायक कुछ नहीं है। वे मेरे अनुभवों से सीखना नहीं चाहते हैं; वे मुझे चुप कराना चाहते हैं और यह आभास देना चाहते हैं कि चीजें सुलझ गई हैं। यह भ्रामक और कपटपूर्ण है।’ होल्डर और इस्माइल दाउद ने अपने कार्यकाल के दौरान कथित नस्लीय पक्षपात के आरोप में ईसीबी के खिलाफ पिछले साल मुकदमा दायर किया था। दोनों ने ईसीबी पर संस्थागत नस्लवाद में लिप्त होने का आरोप लगाया था।

टी-20 वर्ल्ड कप के मैच ओमान में भी?:भारतीय बोर्ड ने ICC को दी है अंदरूनी सूचना, मस्कट हो सकता है चौथा वेन्यू June 05, 2021 at 02:05AM

मिल्खा सिंह को लेकर फैलने लगी अफवाह, अस्पताल ने बताया सही स्टेटस June 04, 2021 at 11:54PM

चंडीगढ़कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहे महान भारतीय फर्राटा धावक मिल्खा सिंह की हालत स्थिर है और कल से बेहतर है जिनका इलाज यहां के पीजीआईएमईआर (स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान) अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। यहां जारी विज्ञप्ति में पीजीआईएमईआर ने कहा कि मिल्खा सिंह शुक्रवार की तुलना में बेहतर हैं। गुरुवार को उन्हें ऑक्सीजन स्तर में गिरावट के बाद अस्पताल में लाया गया था। पीजीआईएमईआर के आधिकारिक प्रवक्ता प्रो. अशोक कुमार ने बयान में कहा, ‘फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह कोविड-19 से जूझ रहे हैं, उन्हें तीन जून से पीजीआईएमईआर के एनएचई ब्लॉक के आईसीयू में भर्ती किया गया है।’ उन्होंने सोशल मीडिया पर शनिवार सुबह से चल रही उनके निधन की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, ‘उनके चिकित्सीय मानकों के आधार पर उनकी हालत कल की तुलना में आज पांच जून को बेहतर है।’ बयान में यह सूचित किया गया कि 91 वर्षीय मिल्खा की निगरानी तीन डॉक्टरों की टीम रख रही है। उन्हें गुरूवार को ऑक्सीजन के गिरते स्तर के बाद अस्पताल लाया गया था। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए फोन किया था। मोदी ने मिल्खा से बात की और उम्मीद जतायी कि वह जल्द ही स्वस्थ्य होकर तोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आर्शीवाद देंगे और उन्हें प्ररित करेंगे। मिल्खा को पिछले रविवार मोहाली में एक निजी अस्पताल में संक्रमण के इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी थी। लेकिन घर पर भी उनके ऑक्सीजन लगी रही। मिल्खा की 82 वर्षीय पत्नी निर्मल फोर्टिस अस्पताल के आईसीयू में है जिन्हें पति के संक्रमित होने के कुछ दिन बाद कोविड-19 की पुष्टि हुई। मिल्खा के बेटे और मशहूर गोल्फर जीव 22 मई को दुबई से चंडीगढ़ के आ गए थे जबकि अमेरिका में डॉक्टर उनकी बड़ी बहन मोना मिल्खा सिंह भी कुछ दिन पहले यहां पहुंच चुकी हैं। मिल्खा सिंह के नौकर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और आशंका है कि यह दंपत्ति उनके संपर्क में आने से कोविड-19 पॉजिटिव हो गया। एशियाई खेलों के चार बार के स्वर्ण पदक और राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन मिल्खा सिंह 1960 रोम ओलिंपिक में 400 मीटर के फाइनल में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गए थे।

इस खतरनाक बोलर को मनाने में लगा पाकिस्तान बोर्ड, कोच को लगाया मोर्चे पर June 05, 2021 at 12:29AM

कराचीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने शनिवार को कहा कि अनुभवी मोहम्मद आमिर राष्ट्रीय टीम के लिये अब भी खेल सकते हैं तथा उनके और कोचों के बीच मेल मिलाप के प्रयास जारी हैं। खान ने खुलासा किया कि आमिर की ब्रिटेन में उनसे मुलाकात हुई थी और इस खिलाड़ी ने टीम प्रबंधन के खिलाफ अपनी शिकायतें उन्हें बतायी थीं। उन्होंने यूट्यूब पर ‘क्रिकेट बाज’ चैनल में कहा, ‘मैंने उन्हें स्पष्ट किया कि बतौर सीनियर खिलाड़ी उन्होंने जो रास्ता अख्तियार किया था वो सही नहीं था।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आमिर हमारे लिये अब भी अहम खिलाड़ी है और हम उनके और कोचों के बीच मेल मिलाप का प्रयास करेंगे।’ हालांकि उन्होंने आमिर की पाकिस्तानी टीम में वापसी की समय सीमा नहीं बतायी। आमिर (29 वर्ष) ने मुख्य कोच मिसबाह उल हक और वकार यूनिस के साथ मतभेदों के बाद पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।

पहलवान सुमित डोप टेस्ट मामला:सुमित की जगह दूसरे पहलवान को ओलिंपिक में नहीं भेज सकेगा भारत; भारतीय रेसलिंग एसोसिएशन पर 16 लाख का जुर्माना भी लगा June 05, 2021 at 12:47AM

भारत से बाहर होगा T20 वर्ल्ड कप, तैयारी भी शुरू, ICC के अधिकारी ने किया दावा June 05, 2021 at 12:29AM

नई दिल्लीभारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी 20 विश्व कप को यूएई और ओमान में स्थानांतरित करने की तैयारी है। दरअसल, बीसीसीआई ने आंतरिक रूप से आईसीसी को देश में COVID-19 की वजह से मुकिश्ल परिस्थिति का हवाला दिया है। यूएई हमेशा पहला बैक-अप विकल्प था, अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए ओमान की राजधानी मस्कट को अबू धाबी, दुबई और शारजाह के अलावा चौथे स्थान के रूप में जोड़ा गया है। आईसीसी बोर्ड के घटनाक्रम से अवगत बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, 'हां, बीसीसीआई ने आईसीसी बोर्ड की बैठक के दौरान औपचारिक रूप से अंतिम निर्णय लेने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा है, लेकिन आंतरिक रूप से, उन्होंने कहा है कि वे मेजबानी के अधिकार रखना चाहेंगे और संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में आयोजित टूर्नामेंट के होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।' उन्होंने कहा कि मस्कट को विशेष रूप से 16-टीम प्रतियोगिता के प्रारंभिक दौर के लिए जोड़ा गया है, जिससे यूएई के तीन मैदानों को 31 आईपीएल खेलों के बाद तरोताजा होने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा। अगर आईपीएल 10 अक्टूबर तक खत्म हो जाता है तो विश्व टी 20 का यूएई चरण नवंबर में शुरू हो सकता है। इससे पिचों की तैयारी के लिए 3 सप्ताह का समय मिल जाएगा।

क्या आपको भी डु प्लेसिस की तरह कोहली और सरफराज की कप्तानी में दिखती है समानता? June 04, 2021 at 10:52PM

नई दिल्ली दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद के कप्तानी की तुलना विराट कोहली से की है। 36 वर्षीय डु प्लेसिस आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। डु प्लेसिस पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के छठे एडिशन में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। पीएसएल के दूसरे चरण का आयोजन 9 जून से यूएई में होगा। सरफराज (Sarfaraz Ahmed) पीएसएल (PSL) में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की अगुआई करेंगे। डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का कहना है कि सरफराज की लीडरशिप स्टाइल विराट कोहली की तरह है। दोनों कप्तानी के दौरान आक्रामक दिखाई देते हैं। क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में डु प्लेसिस ने कहा, ' वे (सरफराज और एमएस धोनी) पूरी तरह से अलग हैं। एमएस काफी हद तक रिजर्व हैं। वह मैदान पर ज्यादातर चीजें काफी सहजता से करते हैं। सरफराज उनके उलट हैं और लगभग विराट (कोहली) की तरह हैं जो हमेशा अपने खिलाड़ियों और गेंदबाजों से बात करते हैं। वह हमेशा अपनी टीम की कप्तानी को लेकर जूनुनी रहते हैं और इसे दिखाते हैं। उनकी दो अलग अलग शैलियां हैं।' सरफराज काफी समय तक पाकिस्तान के कप्तान रहे हैं। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रोफी जीता है। बकौल डु प्लेसिस, ' सरफराज पूर्व में पाकिस्तान के कप्तान रहे हैं और उन्होंने अपने खिलाड़ियों से बेस्ट प्रदर्शन कराए हैं। यह अच्छा है क्योंकि मुझे हमेशा अलग अलग कप्तानों की कप्तानी में खेलना पसंद है।' पीएसएल का फाइनल 24 जून को पीएसएल का फाइनल 24 जून को खेला जाएगा। इस टी20 लीग के 14 मैच पाकिस्तान में खेले जा चुके हैं लेकिन कुछ खिलाड़ियों और अधिकारियों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद चार मार्च को इसे स्थगित कर दिया गया था। बाकी बचे 20 मैच यूएई में खेले जाएंगे।