Monday, May 10, 2021

IPL में इंग्लिश प्लेयर शामिल नहीं होंगे:डायरेक्टर एश्ले जाइल्स बोले- बिजी शेडयूल की वजह से NOC मिलना मुश्किल; बटलर-स्टोक्स समेत 10 से ज्यादा प्लेयर्स नहीं खेलेंगे May 10, 2021 at 07:59PM

इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल के बाकी बचे मैचों में नहीं खेलेंगे : ईसीबी May 10, 2021 at 07:42PM

लंदन भले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शेष भाग को पूरा कराने की उम्मीद कर रहा हो और संभवत: इसे एक विदेशी गंतव्य पर आयोजित भी कराया जा सकता है लेकिन इंग्लिश बोर्ड (England and Wales Cricket Board) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पक्ष में अपना फैसला सुनाते हुए कहा है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी लीग के शेष मैचों में शायद ही खेलें। इंग्लैंड के पुरुष क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स (Ashley Giles) ने यहां ब्रिटिश मीडिया को बताया, 'हम इंग्लैंड के मैचों में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को शामिल करने की योजना बना रहे हैं। हमें एक पूर्ण एफटीपी शेड्यूल (FTP Schedule) मिला है। इसलिए यदि पाकिस्तान (England Tour of Pakistan) और बांग्लादेश के दौरे (सितंबर और अक्टूबर में) तय कार्यक्रम के मुताबिक आगे बढ़े तो मुझे उम्मीद है कि हमारे सभी खिलाड़ी वहां होंगे।' जबकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Borad Cricket Control Board) आईपीएल () के लिए भारत में होने वाली घरेलू सीरीज और टी20 विश्व कप के बीच सितंबर में या फिर नवंबर में टी-20 विश्व कप के समाप्त होने के बाद एक खिड़की (विंडो) की तलाश में है। भारत के साथ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भाग लेने के तुरंत बाद इंग्लैंड के सितंबर में बांग्लादेश (England Tour of Bangladesh) दौरे की उम्मीद है और फिर वे अक्टूबर के मध्य में पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। इंग्लिश टीम इसके बाद टी20 विश्व कप में खेलेगी है, जिसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होना है और फिर उसके बाद और 8 दिसंबर से शुरू होने वाले एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेगी। ऐसे में इंग्लिश खिलाड़ियों के पास आईपीएल (IPL) में खेलने का कोई स्कोप नहीं बचता और जाइल्स साफ कर चुके हैं कि इंग्लैंड टीम इन सभी सीरीज में अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलेगी।

चीन का रॉकेट हिंद महासागर में गिरा:मालदीव के पास गिरे इस रॉकेट से दहशत में वॉर्नर, कहा- सुबह साढ़े 5 बजे जोरदार धमाके से नींद खुली May 10, 2021 at 07:26PM

पडिक्कल को टेस्ट डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ सकता है: प्रसाद May 10, 2021 at 06:10PM

मुंबई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का मानना है कि युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को टेस्ट डेब्यू के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। पडिक्कल ने रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक भी जड़ा था। स्पोटर्सकीड़ा के अनुसार, प्रसाद ने कहा, ‘पडिक्कल को भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनने के लिए घरेलू सत्र में एक और अच्छा साल बिताने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘वह भविष्य के खिलाड़ी हैं इसमें कोई शक नहीं है लेकिन अगर आप टेस्ट क्रिकेट को देखें तो पडिक्कल को घरेलू क्रिकेट में एक और साल अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’ पडिक्कल घरेलू टूर्नामेंटों में कर्नाटक के लिए खेलते हैं। वह विजय हजारे ट्रोफी में दूसरे ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने सर्वाधिक रन बनाए थे। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के 2020-21 के सीजन में सात पारियों में 737 रन बनाए थे। पडिक्कल ने इस दौरान चार शतक और तीन अर्धशतक जड़े थे। विजय हजारे ट्रॉफी में पडिक्कल से आगे मुंबई के पृथ्वी साव थे जिन्होंने आठ पारियों में 827 रन बनाए थे।

टोक्यो ओलिंपिक के लिए 95 एथलीट क्वॉलिफाई:बैडमिंटन में सिर्फ चार खिलाड़ियों को कोटा मिलने की उम्मीद; रियो ओलिंपिक में 117 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था May 10, 2021 at 05:43PM

अब बांस का भी बनेगा क्रिकेट बैट, आसानी से लगेंगे चौके-छक्के May 10, 2021 at 05:05PM

लंदनक्या अब क्रिकेटर बांस के बने बैट से भी खेलेंगे? इस बैट से क्या ज्यादा चौके-छक्के लगेंगे? अगर एक रिसर्च पर भरोसा करें तो इन दोनों सवालों का जवाब हां में है। क्रिकेट में ज्यादातर कश्मीर या इंग्लिश विलो (विशेष प्रकार के पेड़ की लकड़ी) के बैट का इस्तेमाल होता है। हालांकि, इंग्लैंड के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के एक रिसर्च में पता चला है कि बांस के बने बैट का इस्तेमाल कम खर्चीला होगा और उसका 'स्वीट स्पॉट' भी बड़ा होगा। इस रिसर्च को दर्शील शाह और बेन टिंक्लर-डेविस ने किया है। सस्ता भी होगा बैट शाह का मानना है कि बांस सस्ता है और काफी मात्रा में उपलब्ध है। यह तेजी से बढ़ता है और टिकाऊ भी है। बांस को उसकी टहनियों से उगाया जा सकता है और उसे पूरी तरह तैयार होने में सात साल लगते हैं। उन्होंने कहा, 'बांस चीन, जापान, साउथ अमेरिका जैसे देशों में भी काफी मात्रा में पाया जाता है जहां क्रिकेट अब लोकप्रिय हो रहा है।' इस अध्ययन को 'स्पोर्ट्स इंजीनियरिंग ऐंड टेक्नॉलजी' पत्रिका में प्रकाशित किया गया है। शाह और डेविस की जोड़ी ने खुलासा किया कि उनके पास इस तरह के बैट का प्रोटोटाइप है जिसे बांस की लकड़ी को परत दर परत चिपकाकर बनाया गया है। इंग्लिश विलो से बना एक बेहतरीन बैट लाख रुपये तक का भी मिलता है। औसतन इसकी कीमत आठ से दस हजार के बीच होती है। सख्त और मजबूत भीशोधकर्ताओं के अनुसार, बांस से बना बैट 'विलो' से बने बैट की तुलना में अधिक सख्त और मजबूत' था, हालांकि इसके टूटने की संभावना अधिक है। इसमें भी विलो बैट की तरह कंपन होता है। शाह ने कहा, 'यह विलो के बैट की तुलना में भारी है और हम इसमें कुछ और बदलाव करना चाहते हैं।' उन्होंने कहा, 'बांस के बैट का स्वीट स्पॉट ज्यादा बड़ा होता है, जो बैट के निचले हिस्से तक रहता है।' शाह पहले थाईलैंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम से खेल चुके हैं। आईसीसी (इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल) के नियमों के मुताबिक हालांकि फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ लकड़ी (विलो) के बैट के इस्तेमाल की इजाजत है। वैसे भी इस बैट का अभी कई स्तरों पर इस्तेमाल करके इसकी उपयोगिता का अंतिम आकलन करना बाकी है। कमाल का स्वीट-स्पॉटबल्ले में स्वीट स्पॉट बीच के हिस्से से थोड़ा नीचे लेकिन सबसे निचले हिस्से से ऊपर होता है और यहां से लगाया गया शॉट दमदार होता है। दर्शील शाह ने 'द टाइम्स' से कहा, 'एक बांस के बैट से यॉर्कर गेंद पर चौका मारना आसान होता है क्योंकि इसका स्वीट स्पॉट बड़ा होता है। यॉर्कर पर ही नहीं बल्कि हर तरह के शॉट के लिए यह बेहतर है।' गार्जियन अखबार के मुताबिक, 'इंग्लिश विलो की आपूर्ति के साथ समस्या है। इस पेड़ को तैयार होने में लगभग 15 साल लगते हैं और बैट बनाते समय 15 प्रतिशत से 30 प्रतिशत लकड़ी बर्बाद हो जाती है।'

हसी की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव:IPLके दौरान पॉजिटिव हुए CSK के बैटिंग कोच माइकल हसी निगेटिव होने के बाद फिर पॉजिटिव हो गए हैं; कुछ दिन और चेन्नई में रूकेंगे May 10, 2021 at 05:18PM

WTC फाइनल के लिए सख्त कोरोना प्रोटोकॉल:होटल स्टाफ के साथ-साथ खिलाड़ियों को इंग्लैंड ले जाने वाले चार्टर्ड प्लेन के कर्मचारी भी क्वारैंटाइन रहेंगे May 10, 2021 at 03:54PM

खेल जगत में कोरोना बना काल:इस हफ्ते 3 क्रिकेटर्स ने परिवार के सदस्यों को खोया, ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट एमके कौशिक भी नहीं रहे May 10, 2021 at 02:31PM

बाबर आजम ने रचा इतिहास: दूसरा टेस्ट जीतकर पाक ने जिम्बाब्वे का किया सूपड़ा साफ May 10, 2021 at 02:24AM

नोउमान अली (5/86) और शाहीन अफरीदी (5/52) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने हरारे स्पोटर्स क्लब मैदान पर खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन जिम्बाब्वे को पारी और 147 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली। पाकिस्तान को चौथे दिन जीत के लिए केवल एक विकेट की जरूरत थी। शाहीन शाह अफरीदी ने दिन के पांचवें ओवर में ही ल्यूक जोंगवे (37) को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराकर जीत की औपचारिकता पूरी की। पाकिस्तान ने इसी मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट मैच पारी और 116 रन से जीता था। बाबर आजम ने किया कप्तानी में कमालयह पाकिस्तान की लगातार छठी टेस्ट सीरीज जीत थी। साथ ही साथ युवा बाबर आजम अपने शुरुआती चार टेस्ट में कामयाबी का झंडा गाड़ने वाले पहले पाकिस्तानी कप्तान भी बन गए। इस साल की शुरुआत में पाक टीम ने अपनी सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट और टी-20 में मात दी थी। बाबर ने चार में से दो टेस्ट घरेलू सरजमीं पर जीते हैं। दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज को अब टेस्ट क्रिकेट में भी रंग में आना होगा। अगस्त-सितंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो और बांग्लादेश के खिलाफ भी इतने ही टेस्ट मैच खेलने हैं। 2011-12 में इस टीम ने लगातार 13 सीरीज जीती थी। 2011-12 में नौ, 2015-16 में लगातार आठ श्रृंखलाएं अपने नाम की। इससे पहले 1993-94 और 2017-18 में लगातार छह सीरीज पाकिस्तानी टीम जीत चुकी है। आबिद अली रहे मैन ऑफ द मैचमैच में नाबाद दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के बल्लेबाज आबिद अली को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला। फॉलोऑन का सामना कर रही जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में 231 रन पर आलआउट हो गई। रेगिस चकाब्वा ने 137 गेंदों पर 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 80, कप्तान ब्रेंडन टेलर ने 49, केविन कासुजा ने 22 और मिल्टन शुम्बा ने 16 रन बनाए। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 510 रन पर घोषित की थी और उसने जिम्बाब्वे की पहली पारी 132 पर ढेर कर 378 रन की बढ़त ली थी तथा उसे फोलोऑन खेलाया। जिम्बाब्वे की ओर से पहली पारी में चकाब्वा ने 33 और डोनाल्ड त्रिरिपानो ने 23 रन बनाए। हसन अली प्लेयर ऑफ द सीरीजपाकिस्तान की ओर से पहली पारी में हसन अली ने पांच विकेट और साजिद खान ने दो विकेट लिए जबकि अफरीदी और तबिश खान को एक-एक विकेट मिला। पेस गेंदबाज हसन अली, जिन्होंने जनवरी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की है, उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने दो टेस्ट में 8.92 की शानदार औसत से 14 विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोर: पाकिस्तान ने पहली पारी में 147.1 ओवरों में 8 विकेट पर 510 रन बनाये और फिर जिम्बाब्वे को 60.4 ओवरों में 132 रन और 68 ओवरों में 231 रन (रेगिस चकवा 80, ब्रेंडन टेलर 49, ल्यूक जोंगवे 37; नौमान अली 5-86, शाहीन अफरीदी 5-52) पर आउट कर पारी और 147 रनों से जीत हासिल की।

VIDEO : पाक गेंदबाज का 'डर्टी गेम', बल्लेबाज को उकसाया, फिर जीभ दिखाकर चिढ़ाया May 10, 2021 at 01:56AM

नई दिल्ली पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) का जिम्बाब्वे (PAK vs ZIM) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा। हसन ने इस सीरीज में कुल 14 विकेट झटके। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हसन अली को 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया। 26 वर्षीय दाएं हाथ के इस पेसर ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम किए। दूसरी पारी में हसन अली को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन हसन को जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ल्यूक जोंगवे (Luke Jongwe) से उलझते हुए देखा गया। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि दूसरी पारी जहां एक ओर पाकिस्तान के अन्य गेंदबाज विकेट झटक रहे थे वहीं दूसरी ओर हसन विकेट के लिए तरस रहे थे। फिर क्या था। जिम्बाब्वे की दूसरी पारी का 49वां ओवर हसन अली लेकर आए। इस ओवर की पहली दो गेंदें फेंकने के बाद हसन ने जोंगवे को कुछ कहा ताकि उनकी एकाग्रता भंग हो। जोंगवे ने अगली ही गेंद पर चौका जड़ हसन अली को बैट से करारा जवाब देने की कोशिश की। मेजबान बल्लेबाज ने चौका जड़ हसन को इशारे में बताने की कोशिश की कि जवाब ऐसे दिया जाता है। इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज कुछ कहते हुए बल्लेबाज की ओर बढ़ा। जोंगवे भी आंख में आंख मिलाते हुए आगे बढ़े। दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। मामले को बढ़ता देख पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने सुलझाने की कोशिश की और हसन अली को खींचकर दूर ले गए। इस घटनाक्रम के बाद हसन अली पांचवीं गेंद डालने के लिए जब रन अप लेकर तैयार हुए और वह गेंद को फेंकने वाले ही थे कि जोंगवे स्ट्राइक से हट गए। इसके बाद हसन अली ने दोबारा गेंद डाली। इस ओवर की आखिरी गेंद पर हसन अली जोंगवे को जीफ निकालकर चिढ़ाते नजर आए। पाक ने पारी और 147 रन से जीता दूसरा टेस्ट पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट पारी और 147 रन से अपने नाम किया। इस तरह उसने दो मैचों की सीरीज में मेजबान टीम की 2-0 से क्लीन स्वीप की। दोहरा शतक जड़ने वाले आबिद अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

17 साल की हरियाणवी 'छोरी' अब इस विदेशी लीग में करेगी चौकों और छक्को की बरसात May 09, 2021 at 11:48PM

नई दिल्ली भारत की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स की ओर से खेलने की तैयारी में हैं। वह इस साल के अंत में महिला बिग बैश टी20 लीग में सिडनी फ्रेंचाइजी की ओर से भी खेल सकती हैं। साल 2004 में हरियाणा के रोहतक में जन्मीं आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज 17 साल की शेफाली अपनी कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप कप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज और दीप्ति शर्मा के बाद 100 गेंद के टूर्नामेंट से जुड़ने वाली पांचवीं भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'बर्मिंघम फ्रेंचाइजी ने शेफाली से संपर्क किया था और यह अनुबंध होने वाला है। वह टीम में न्यूजीलैंड की सोफी डेवाइन की जगह लेंगी।' सूत्र ने कहा, 'वह महिला बिग बैश में खेलने के लिए सिडनी फ्रेंचाइजी के साथ भी बात कर रही हैं।' द हंड्रेड टूर्नामेंट को पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। इस साल यह टूर्नामेंट 21 जुलाई से खेला जाएगा और टूर्नामेंट का पहला मैच ओवल इनविंसिबल्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच होगा। महिला बिग बैश लीग इस साल आखिर में होगी। यह शेफाली का पहला विदेशी टी20 टूर्नामेंट होगा। शेफाली 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 148.31 के स्ट्राइक रेट के साथ 617 रन बनाकर आक्रामक बल्लेबाज के रूप में उभरी हैं।

कोरोना के खिलाफ जंग में अब IPL फ्रैंचाइजी SRH ने खोली तिजोरी, 30 करोड़ रुपये दान किए May 09, 2021 at 10:08PM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक सन टीवी ने सोमवार को राज्य और केंद्र सरकारों के अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों (एनजीओ) के सहयोग से चलाए जा रहे कोविड-19 राहत कार्यों के लिए 30 करोड़ रुपये दान किए। भारत अभी कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है जिसके कारण प्रतिदिन 4000 से अधिक लोगों की मौत हो रही है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर पेज पर जारी बयान में कहा, 'सन टीवी कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए 30 करोड़ रुपये दान कर रहा है।' इसमें कहा गया है, 'इस धनराशि का उपयोग भारत के विभिन्न राज्यों में चलाए जा रहे कई अभियानों पर किया जाएगा जिसमें भारत सरकार और राज्य सरकार के कार्यक्रमों में दान और एनजीओ के साथ मिलकर ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाईयां आदि उपलब्ध कराना शामिल है।'

बाबर आजम को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम, महिलाओं में अलीसा ने मारी बाजी May 09, 2021 at 11:11PM

नई दिल्ली इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम () को महीने (अप्रैल) का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया है। बाबर ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया था। महिलाओं में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर अलीसा हीली (Alyssa Healy ICC Women's Player of The Month) को अप्रैल महीने का बेस्ट खिलाड़ी चुना गया। यह पहली बार है कि आईसीसी महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुन रही है। बाबर ने हमवतन ओपनर फखर जमां (Fakhar Zaman) और नेपाल के बल्लेबाज कुशाल भुरतेल (Kushal Bhurtel) को पछाड़ कर यह अवॉर्ड जीता. ऐसा पहली बार है जब किसी कप्तान ने यह खिताब अपने नाम किया है। बाबर ने इस दौरान तीन वनडे में 228 रन बनाए थे वहीं 7 टी20 में 305 रन जुटाए। वह वनडे में नंबर वन भी बने। पाकिस्तान ने सोमवार को जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट में पारी और 147 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली। इस सीरीज में बाबर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। बाबर पहली पारी में सिर्फ 2 रन ही बना सके जबकि दूसरी पारी में पाकिस्तान ने बल्लेबाजी नहीं की। 3 भारतीय अब तक जीत चुके हैं ये अवॉर्ड सबसे पहले आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जीता था। इसके बाद भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इस अवॉर्ड को जीतने में सफल रहे।

इंग्लैंड दौरे से पहले कैप्टन विराट कोहली ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन, दिया ये खास मेसेज May 09, 2021 at 10:34PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ()ने कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की पहली डोज सोमवार को ले ली। कोहली ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। विराट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में वैक्सीन की पहली डोज लेते हुए फोटो शेयर की है। कोहली की अगुआई में टीम इंडिया जल्द ही इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी जहां उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना है। इसके बाद भारतीय टीम मेजबान टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। 32 वर्षीय कोहली ने कोराना का टीका लगवाने के बाद लोगों से अपील की है कि जितना जल्दी हो सके, वैक्सीन लेने की कोशिश करें और सुरक्षित रहें। भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा () ने भी सोमवार को कोरोना का टीका लगवाया। ईशांत ने पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की। ईशांत भी पत्नी के साथ पहुंचे वैक्सीनेशन सेंटर ईशांत ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स का धन्यवाद किया। इससे पहले टीम के सीनियर तेज गेंदबाज उमेश यादव और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी सोशल मीडिया पर कोरोना की पहली डोज लेने की जानकारी दी थी। रहाणे और उमेश ने शनिवार को किया था ये काम भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने शनिवार को कहा था कि उन्होंने कोरोना वायरस टीके का पहला डोज लगवा लिया है। 32 वर्षीय रहाणे न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए भाररतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान हैं। रहाणे ने अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट किया था, ‘टीके का पहला डोज आज लगवा लिया। मैं सभी से रजिस्ट्रेशन करवाने और टीके लगवाने की अपील करता हूं।’ उमेश ने भी पहला टीका लगवाने के बाद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘टीका लगवा लिया है। सभी चिकित्साकर्मियों का बहुत बहुत धन्यवाद और मेरा प्रत्येक से अनुरोध है जब भी आपको मौका मिले टीका लगवाएं।’इससे पहले टीम इंडिया के मुख्य काोच रवि शास्त्री ने मार्च में टीका लगवा लिया था।

राहुल तेवतिया ने सरेआम किया KISS, फिर बोले, विल यू मैरी मी? देखें वायरल VIDEO May 09, 2021 at 09:56PM

नई दिल्ली आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। तेवतिया ने निलंबित आईपीएल के 7 मैचों में 86 रन बनाने के साथ साथ दो विकेट चटकाए। कड़े बायो बबल में कोविड-19 के कई मामले आने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल को अनिश्चितकाल (IPL 2021 Suspended) तक के लिए टाल दिया है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) फ्रैंचाइजी ने रविवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया। यह वीडियो किसी बर्थडे पार्टी की लगती है जिसमें राजस्थान के सभी खिलाड़ी एक टेबल पर मौज मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं । इस दौरान टेबल पर बैठे खिलाड़ी एक तकिया को एक दूसरे को पास करते हैं। तकिया जैसे ही तेवतिया के पास पहुंचता है उन्हें एक फनी टास्क मिलता है। तेवतिया को बोतल को प्रपोज करना होता है। 27 वर्षीय तेवतिया एक छोटे से पानी के बोतल को उठाकर कहते कि यू आर सो ब्यूटीफूल। फिर किस करते हैं और आई लव यू कहते हैं। इसके बाद वह कहते हैं कि Will You Marry Me। इसपर वहां मौजूद सभी खिलाड़ी ठहाक लगाकर हंसने लगते हैं। राजस्थान ने 7 में से 3 मैचों में दर्ज की जीत तेवतिया के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस अलग अलग तरह से कॉमेंट कर रहे हैं। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स टीम ने मौजूदा सीजन में 7 मैच खेले जिसमें से उसे 3 में जीत मिली। आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैचों के सितंबर में आयोजन की उम्मीद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच सितंबर में खेले जा सकते हैं। हालांकि ये मैच कहां खेले जाएंगे इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है।

पीयूष चावला के पिता का निधन, इरफान पठान बोले-कोविड ने एक और जिंदगी ले ली May 09, 2021 at 09:03PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला (Piyush Chawla) के पिता प्रमोद कुमार चावला (Pramod Kumar Chawla) का सोमवार को निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। पीयूष ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। भारतीय लेग स्पिनर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'बहुत दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि मेरे पिता प्रमोद कुमार चावला का आज (10 मई, 2021) स्वर्गवास हो गया। उन्होंने कोरोना से होने वाली परेशानियों के साथ काफी संघर्ष किया।' पीयूष () के पिता के निधन पर आईपीएल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भी दुख प्रकट किया है। मुंबई इंडियंस ने पीयूष की मुंबई इंडियंस की जर्सी में फोटो के साथ उनके पिता के निधन के बारे में जानकारी दी है। इरफान पठान ने दी श्रद्धांजलि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी ट्वीट कर पीयूष के पिता को श्रद्धांजलि दी है। पठान ने ट्वीट किया, ' मेरे भाई पीयूष, प्रमोद अंकल अब नहीं रहे। मैं दुआ करता हूं कि इस मुश्किल समय को सहने की शक्ति ईश्वर आपको दे। कोरोना ने एक और जिंदगी ले ली।' एक दिन पहले चेतन सकारिया ने भी पिता को खोया इससे एक दिन पहले ही राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल 2021 में बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश करने वाले पेसर चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) के पिता का भी कोरोना से निधन हो गया था।

IPL 2021 के बाकी बचे 31 मैचों का भारत में नहीं होगा आयोजन, गांगुली ने बताई वजह May 09, 2021 at 08:31PM

नई दिल्ली आईपीएल 2021 के बचे मैच भारत में नहीं खेले जाएंगे। इसकी पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने की है। कड़े बायो बबल में कोविड-19 पॉजिटिव के कई मामले आने के बाद बीसीसीआई ने इस टी20 लीग को अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया है। मौजूदा सीजन में 29 मुकाबले खेले गए जबकि अभी 31 मुकाबले खेले जाने बाकी हैं। गांगुली ने स्पोर्टस्टार मैगजीन से कहा कि यह भारत में आईपीएल के बचे मैचों का आयोजन नहीं हो सकता क्योंकि देश में 14 दिन का क्वारंटीन संभालना काफी मुश्किल है। अभी ये भी कहना जल्दबाजी होगी कि हमें आईपीएल पूरा करने के लिए कोई स्लॉट कैसे मिलेगा। इन्होंने मेजबानी की जताई इच्छा इंग्लिश काउंटी की चार प्रमुख टीमों मिडिलसेक्स, सरे, वारविकशर और लंकाशर ने इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी 31 मैचों की मेजबानी की इच्छा जताई है। भारत में इस साल के आखिर में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है। बीसीसीआई सितंबर में आईपीएल के आयोजन की संभावना तलाश रही है बीसीसीआई सितंबर में भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद इसके आयोजन की संभावना तलाश रहा है। भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 14 सितंबर को खत्म होगा। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार लॉर्ड्स, ओवल, एजबस्टन और ओल्ड ट्रैफर्ड ने ईसीबी को पत्र लिखकर इच्छा जताई है। पिछली बार साल 2020 में कोरोना के खतरे को देखते हुए आईपीएल को यूएई में आयोजित किया गया था। टीम इंडिया जुलाई में करेगी श्रीलंका का दौरा गांगुली ने रविवार को कहा कि भारतीय टीम शीर्ष खिलाड़ियों के बिना जुलाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। कप्तान विराट कोहली, सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वे इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे होंगे। श्रीलंका में टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी।