Friday, April 30, 2021

MI vs CSK: दो चैंपियन टीमों की टक्कर आज, कौन पड़ेगा किस पर भारी April 30, 2021 at 06:02PM

नई दिल्ली आईपीएल के इतिहास की दो सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आज जब आपस में भिड़ेंगी तो यह इस सीजन का अब तक का सबसे जोरदार मुकाबला हो सकता है। ऐसा दोनों टीमों में मौजूद स्टार खिलाड़ी के साथ ही उनके कप्तानों की सफलताओं को देखकर कहा जा सकता है। रोहित शर्मा की अगुआई में मुंबई जहां अब तक पांच बार खिताब जीत चुकी है तो महेंद्र सिंह धोनी भी चेन्नई को तीन बार चैंपियन बना चुके हैं। हालांकि इस बार मामला कुछ अलग है। चेन्नई की टीम जहां सीजन का पहला मुकाबला गंवाने के बाद लगातार पांच में जीत हासिल कर चुकी है तो मुंबई को इतने ही मैचों में केवल तीन में जीत मिली है। ऐसे में उसकी कोशिश इस मुकाबले में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में खुद को ऊपर करने की होगी। मिडल ऑर्डर ने पकड़ी लय दोनों टीमों के लिए अच्छी बात यह है कि उसने दिल्ली लेग की शुरुआत जीत के साथ की है। हालांकि मुंबई की तुलना में चेन्नई का प्रदर्शन हर विभाग में अब तक अच्छा रहा है। वैसे इस मैच का परिणाम काफी हद तक दोनों टीमों के टॉप ऑर्डर के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़े स्कोर बनाने में माहिर 'हिटमैन' इस सीजन अभी तक अपना यह कौशल नहीं दिखा पाए हैं। मुंबई के लिए अच्छी खबर यह है कि न सिर्फ ओपनर क्विंटन डिकॉक ने पिछले मैच में फार्म में वापसी की बल्कि उसके मध्यक्रम के बल्लेबाजों विशेषकर क्रुणाल पंड्या ने भी लय हासिल करने की झलक दिखायी। सूर्यकुमार यादव को अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना होगा जबकि कीरोन पोलार्ड को भी अपनी आक्रामकता बरकरार रखने की जरूरत है। यह देखना होगा कि ईशान किशन को अंतिम एकादश में जगह मिलती है या नहीं। चेन्नई को यदि मुंबई पर जीत हासिल करनी है तो दीपक चाहर, सैम कुरन और रविंद्र जाडेजा को अनुशासित गेंदबाजी करनी होगी। फाफ लेंगे परीक्षा चेन्नई के मध्यक्रम की अभी तक खास परीक्षा नहीं हुई है क्योंकि फाफ डुप्लेसिस और रुतुराज गायकवाड ने पिछले कुछ मैचों में टीम को शानदार शुरुआत दिलाकर जीत में अहम भूमिका निभाई। इन दोनों के लिए ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमरा के सामने अपनी बेहतरीन फॉर्म बनाए रखना चुनौती होगी। बोल्ट और बुमरा डेथ ओवरों में भी कारगर साबित हुए हैं। मध्यक्रम में मोईन अली भी चेन्नई के लिए अच्छी भूमिका निभा रहे हैं तो निचले क्रम में जाडेजा अपनी भूमिका से पूरा न्याय कर रहे हैं। जाडेजा गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वह मुंबई के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं। हालांकि कोटला की धीमी पिच पर लेग स्पिनर राहुल चाहर की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने अभी तक 11 विकेट लिए हैं। उन्हें दूसरे छोर से क्रुणाल और जयंत यादव से सहयोग की दरकार है।

पंजाब से हार पर बोले विराट कोहली, अगले मैच में थोड़े बदलाव करने होंगे April 30, 2021 at 05:36PM

अहमदाबादआईपीएल के 14वें सीजन के 26वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिए हैं कि टीम अगले मैच में कुछ बदलाव के साथ उतरेगी। पंजाब ने कप्तान लोकेश राहुल (नाबाद 91) की शानदार पारी के बाद हरप्रीत बरार की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 26वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रनों से हरा दिया। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘उनकी अच्छी शुरुआत के बाद हमने 5 विकेट लेकर वापसी करी। कुछ ज्यादा रन दिए अंत में। 160 चेज करना चाहते थे हम। हम बल्लेबाजी में बड़ी साझेदारी नहीं लगा पाए। अगले मुकाबले में थोड़े बदलाव करने होंगे। टीम का कॉम्बिनेशन ऐसा है कि रजत को नंबर 3 पर बैटिंग करने भेज रहे हैं। रजत अच्छे बैटर है, आज उनका दिन नहीं था।’ उन्होंने कहा, ‘हमने 25 रन ज्यादा दे दिए केएल को। एक विकेट से रनगति रुक जाती, पर हम वह नहीं कर पाए। 60-65 रनों से हारते तो बहुत फर्क पड़ता। मगर अंत में हर्षल और जेमिसन ने अहम रन बनाए।’

POLLS: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बाजी, कौन बनेगा विजेता? April 30, 2021 at 05:16PM

POLLS: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बाजी, कौन बनेगा विजेता?

पंजाब की जीत का एनालिसिस:बल्लेबाजी में राहुल-गेल ने संभाला; कोहली-मैक्सवेल और डिविलियर्स का विकेट लेने वाले हरप्रीत रहे एक्स फैक्टर April 30, 2021 at 04:38PM

MI Vs CSK फैंटेसी-11 गाइड:दोनों टीमों के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट, गेंदबाजी में चाहर ब्रदर्स कर सकते हैं कमाल April 30, 2021 at 04:13PM

फोटोज में IPL का रोमांच:हरप्रीत के कोहली, मैक्सवेल, डिविलियर्स को आउट करते ही खुश हुईं प्रिटी जिंटा; गेल ने जेमिसन के एक ओवर में 5 चौके जड़े April 30, 2021 at 02:31PM

IPL का एल-क्लासिको मैच आज:धोनी की टीम चेन्नई पिछले 6 मैच में एक बार ही रोहित की मुंबई को हरा सकी, लेकिन दिल्ली के मैदान पर CSK भारी April 30, 2021 at 02:31PM

दिग्गज स्पोर्ट्स स्टार्स और क्लबों ने वीकेंड पर किया सोशल मीडिया का बायकॉट, जानिए क्या है वजह April 30, 2021 at 06:35AM

नई दिल्लीसोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और तमाम अच्छी बातों के इतर कुछ ऐसे भी पक्ष हैं, जिनपर लगाम कसने को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। खासकर ऑनलाइन अब्यूज हमेशा ही चर्चा का विषय रहा है। अब इस मामले पर दुनियाभर के खिलाड़ी और खेल संघ एक साथ मैदान पर उतर पड़े हैं। सभी की मांग है कि सोशल मीडिया कंपनियों को ऑनलाइन अब्यूज को लेकर कुछ अधिक सतर्क होना पड़ेगा और कुछ अधिक करना होगा। इसे लेकर इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने भी ट्वीट किया और बताया कि वीकेंड पर वह और अन्य कई खिलाड़ी करेंगे। रूट के अलावा तमाम अन्य खेल के खिलाड़ियों ने भी ट्वीट करते हुए बायकॉट का ऐलान किया है। दरअसल, प्रीमियर लीग, इंग्लिश फुटबॉल लीग और महिला सुपर लीग क्लबों ने पिछले सप्ताह के अंत में घोषणा की थी कि वे 30 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का बहिष्कार करेंगे। यह अभियान सोमवार यानी 3 मई को 23:59 बजे तक चलेगा। इसके बाद फुटबॉल क्लबों के इस अभियान में वेल्स के रग्बी क्षेत्रों, वेल्श रग्बी यूनियन, वेल्श रग्बी प्लेयर्स असोसिएशन और फुटबॉल असोसिएशन ऑफ वेल्स सहित कई खेल संगठनों द्वारा शामिल हो गए हैं।

पृथ्वी साव की तूफानी पारी फिदा हुई 'गर्लफ्रेंड', इंस्टाग्राम पर तस्वीर के साथ लिखा कुछ ऐसा April 30, 2021 at 05:53AM

नई दिल्लीओपनर पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) ने गुरुवार को 41 गेंदों में तूफानी 82 रन ठोकते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स पर दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस पर उनकी कथित गर्लफ्रेंड ने अभिनेत्री प्राची सिंह () ने इंस्टाग्राम पर कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव को इस सत्र के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान मिलने वाले सभी पुरस्कारों को पैक करने के लिए एक नए सूटकेस की आवश्यकता हो सकती है। साव ने गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 41 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली और दिल्ली की जीत के नायक बने। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। जब उन्होंने अपना पुरस्कार एकत्र किया और मैच के बाद की अवॉर्ड सेरिमनी में प्रसारकों से बात की तो प्राची, जो साव के साथ डेटिंग कर रही हैं (ऐसी अफवाह है) ने उसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कीं। प्राची ने पर इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, 'आप पर गर्व है। दूसरी तस्वीर के लिए कैप्शन में उन्होंने कहा, 'उन सभी पुसस्कारों को पैक करने के लिए एक नया सूटकेस चाहिए।' इस पारी ने ऑरेंज कैप स्टैंडिंग में भी साव को शीर्ष तीन में प्रवेश करने में मदद की। साव के नाम अब 270 रन हो गए हैं।

सूर्यकुमार यादव को KISS करने से नहीं रोक पाया 'कांच की दीवार', देखें वायरल तस्वीर April 30, 2021 at 05:29AM

नई दिल्ली मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने लगातार दो मैचों से चले आ रहे हार के क्रम को गुरुवार को तोड़ दिया। मुंबई ने संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से पराजित कर दिया। हालांकि लाइमलाइट मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और उनकी पत्नी देविशा शेट्टी (Devisha Shetty) ने चुरा लिया। मैच के बाद सूर्यकुमार का पत्नी के साथ किस वाली फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। मैच के दौरान देविशा स्टैंड में मौजूद थीं। सूर्यकुमार मैच के बाद देविशा की ओर गए जहां वह दर्शक दीर्घा में मौजूद थी। दाएं हाथ के सूर्यकुमार ने पत्नी के गाल पर किस करते हुए नजर आए लेकिन दोनों के बीच शीशे ने 'कबाब में हड्डी' का काम किया। मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी ने इस पल को कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर इस फोटो को अपलोड किया। मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बायो बबल में परिवार के साथ ट्रैवल करने की अनुमति है। जहीर की पत्नी सागरिका ने शेयर की थी फोटो सबसे पहले इस फोटो को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zahree Khan) की पत्नी सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) ने हार्ट वाले इमोजी के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। सूर्यकुमार यादव ने राजस्थान के खिलाफ 16 रन बनाए सूर्यकुमार ने राजस्थान के खिलाफ 10 गेंदों पर 16 रन बनाए। वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी मे तब्दील नहीं कर सके। सूर्यकुमार को क्रिस मॉरिस की गेंद पर जोस बटलर ने कैच किया। जीत के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने खुशी व्यक्त की। मुंबई की मौजूदा सीजन में ये तीसरी जीत थी।

IPL 2021: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को घर लौटने पर जाना पड़ेगा जेल, भरना होगा भारी जुर्माना! April 30, 2021 at 04:55AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को घर वापस जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट को मानें तो इन खिलाड़ियों को किसी अलग-थलग स्थान पर रखा जा सकता है और उन पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि खिलाड़ियों को जेल भी हो सकती है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया है, 'संघीय सरकार भारत से ऑस्ट्रेलिाया में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति पर जुर्माना लगाने और और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवायी पर विचार कर रही है।' वर्तमान में 14 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेल रहे हैं। इनमें डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लैम मैक्सवेल और पैट कमिंस जैसे शीर्ष खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई भी आईपीएल की विभिन्न फ्रैंचाइजी कोचिंग / सपोर्ट स्टाफ और टीवी कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं। उनमें रिकी पोंटिंग, डेविड हसी, ब्रेट ली और मैथ्यू हेडन आदि शामिल हैं। एसएमएच की रिपोर्ट में कहा गया है कि 'नाइन न्यूज ने शुक्रवार रात को खबर दी कि सरकार वर्तमान परिस्थिति में भारत से स्वदेश आने वालों के कृत्य को अपराध करार देकर अधिकतम 66,000 डॉलर का जुर्माना या पांच साल की जेल की सजा सुना सकती है।' 36,000 ऑस्ट्रेलियाई विदेशों में फंस गए है। भारत में 9,000 ऑस्ट्रेलियाई हैं, जिनमें आईपीएल में हिस्सा ले रहे खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ भी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने पहले कहा था कि चूंकि खिलाड़ी आईपीएल के लिए निजी तौर पर भारत गए हैं, इसलिए उन्हें अपनी वापसी खुद ही सुनिश्चित करनी होगी।

भारत की बजाय यूएई में होगा टी-20 वर्ल्ड कप? बीसीसीआई के अधिकारी ने दिया ये जवाब April 30, 2021 at 03:14AM

नई दिल्लीभारत में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच बीसीसीआई को यकीन है कि टी20 विश्व कप अक्टूबर में भारत में ही होगा हालांकि इसे नौ की बजाय पांच शहरों में कराया जा सकता है। परंपरा यही है कि आईसीसी बैकअप में विकल्प तैयार रखता है और पिछले एक साल से वह विकल्प यूएई है। आईपीएल इस समय बायो बबल में हो रहा है लेकिन बीसीसीआई के सामने असल चुनौती टी20 विश्व कप प्रतिकूल परिस्थितियों में कराने की है। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि अभी पांच महीने का समय है और लोगों को टीके मिल रहे हैं तो विश्व कप भारत में ही होगा। यह हो सकता है कि नौ शहरों की बजाय मैच चार या पांच शहरों में हो।’ आईसीसी के एक निरीक्षण दल को 26 अप्रैल को दिल्ली आकर आईपीएल के बायो बबल का जायजा लेना था लेकिन भारत यात्रा पर लगे प्रतिबंध के कारण दौरा स्थगित करना पड़ा। अधिकारी ने कहा, ‘उस टीम को इस सप्ताह आना था लेकिन यात्रा प्रतिबंध लागू होने से वे बाद में आएंगे।’ बीसीसीआई महाप्रबंधक (खेल विकास) धीरज मलहोत्रा ने शुक्रवार को बीबीसी से कहा था कि यूएई विकल्प रखा गया है। बोर्ड के अधिकारी ने हालांकि कहा कि परंपरा के तहत यूएई हमेशा दूसरा विकल्प रहता ही है। उन्होंने कहा, ‘आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए हमेशा एक विकल्प रहता है और पिछले साल आईसीसी की बैठक में तय होने के बाद यूएई विकल्प है। धीरज ने जो कहा, उसमें कुछ नया नहीं है। अगर अगले पांच महीने में हालात समान रहते हैं तो दूसरी योजना तैयार रखनी होगी।’ श्रीलंका, बांग्लादेश या दूसरे देशों में आईसीसी टी20 विश्व कप तीन या चार शहरों में ही होता है लेकिन भारत में बोर्ड की राजनीति के कारण ऐसा संभव नहीं है। विश्व कप 2011 और टी20 विश्व कप 2016 के आयोजन से जुड़े रहे बोर्ड के अधिकारी ने कहा, ‘यहां बोर्ड अध्यक्ष सौरभ गांगुली का शहर (कोलकाता), उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल का शहर (लखनऊ), सचिव जय शाह का शहर (अहमदाबाद) और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल का शहर (धर्मशाला) है।’ उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा मुंबई, चेन्नई , दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद तो हैं ही।’

Punjab vs Bangalore Live: पंजाब vs बैंगलोर @अहमदाबाद, देखें स्कोरकार्ड April 30, 2021 at 03:16AM

आज का मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हो रहा है।

IPL: विराट के 'चैलेंजर्स' और राहुल के 'किंग्स' के बीच घमासान, देखें मैच के लाइव अपडेट्स April 30, 2021 at 03:02AM

अहमदाबाद लगातार लचर प्रदर्शन के कारण बैकफुट पर पहुंचे पंजाब किंग्स को आईपीएल में अपना अभियान पटरी पर लाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। दोनों के बीच मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पॉइंट्स टेबल में स्थिति पंजाब की टीम चार हार और दो जीत से चार अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है जबकि आरसीबी ने पांच मैच जीते हैं और वह 10 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। हालांकि टॉप पर मौजूद चेन्नै सुपर किंग्स और दूसरे नंबर पर दिल्ली के भी 10 पॉइंट्स ही हैं, लेकिन रनगति में बैंगलोर पिछड़ रहा है। ऐसे में बैंगलोर की आज बड़ी जीत हासिल कर टॉप पर फिर से कब्जा जमाना चाहेगी। सबसे बड़ी चिंता पंजाब को अब तक उसके बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण नुकसान पहुंचा है। अपने छह मैचों में केएल राहुल की अगुआई वाली टीम ने तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 106, 120 और 123 का मामूली स्कोर बनाया। राहुल ने अब तक अपनी टीम की तरफ से बल्लेबाजी का जिम्मा संभाला है। उनके साथी ओपनर मयंक अग्रवाल अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए हैं जबकि क्रिस गेल छह मैचों में से केवल दो में चल पाए हैं। इनका कॉम्बिनेशन दमदार दूसरी तरफ आरसीबी की टीम लगातार अच्छे प्रदर्शन और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक रन से जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी है। एबी डीविलियर्स रंग में लौट चुके हैं तो विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी शानदार फॉर्म में हैं। युवा रजत पाटीदार ने भी पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की जबकि काइल जेमीसन भी निचले क्रम में उपयोगी रन जुटा सकते हैं। जहां तक गेंदबाजी की बात है तो हर्षल पटेल ने सभी मैच में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं जबकि मोहम्मद सिराज ने पिछले मैच में खतरनाक ऋषभ पंत और शिमरोन हेटमायर के क्रीज पर होने के बावजूद आखिरी ओवर में 14 रन का सफल बचाव किया था। ऐसे में टीम का संयोजन बेहतरीन है। पिच: एक बार फिर स्पिनर्स को टर्न और बाउंस दोनों मिलने की संभावना है संभावित प्लेइंग XI रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्स, काइल जेमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल। पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्रिस गेल, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, मोएजेज हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह। आमना-सामना कुल मैच 26 बैंगलोर जीती 12 पंजाब जीती 14

CSK vs MI Preview : धोनी की CSK के विजय रथ को रोकने उतरेगी रोहित की मुंबई April 29, 2021 at 09:09PM

नई दिल्ली उतार-चढ़ाव वाले अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिए बेताब मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस शनिवार को आईपीएल 2021 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के विजय अभियान पर रोक लगाने की कोशिश करेगी। यूएई में पिछले साल खेले गए टूर्नामेंट में प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहा सीएसके इस बार बदले इरादों के साथ मैदान पर उतरा है और पहला मैच गंवाने के बाद उसने लगातार पांच मैचों में जीत दर्ज की है। इससे महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम अंकतालिका में 10 अंक लेकर शीर्ष पर है। उतार चढ़ाव वाला रहा मुंबई का प्रदर्शन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक उतार चढ़ाव वाला रहा है। उसने छह मैचों में केवल तीन में जीत हासिल की है लेकिन फिरोजशाह कोटला में ही खेले गए पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट की जीत से टीम का मनोबल बढ़ा होगा। लेकिन उसका सामना अब हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे सीएसके से है। धोनी की टीम ने भी मुंबई की तरह दिल्ली चरण की अच्छी शुरुआत करके सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज की थी। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों पर करेगा निर्भर इस मैच का परिणाम काफी हद तक दोनों टीमों के शीर्ष क्रम के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़े स्कोर बनाने में माहिर 'हिटमैन' वर्तमान आईपीएल में अभी तक अपना यह कौशल नहीं दिखा पाए हैं। मुंबई के लिए अच्छी खबर यह है कि न सिर्फ सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने पिछले मैच में फॉर्म में वापसी की बल्कि उसके मध्यक्रम के बल्लेबाजों विशेषकर क्रुणाल पंड्या ने भी लय हासिल करने की झलक दिखायी। सूर्यकुमार यादव को अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना होगा जबकि कीरोन पोलार्ड को भी अपनी आक्रामकता बरकरार रखने की जरूरत है। यह देखना होगा कि इशान किशन को अंतिम एकादश में जगह मिलती है या नहीं। मुंबई को यदि चेन्नई का विजय अभियान रोकना है तो उसे दीपक चाहर, सैम करेन और रविंद्र जडेजा जैसे गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ कौशल दिखाना होगा। चेन्नई के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों की परीक्षा बाकी चेन्नई के मध्यक्रम की अभी तक खास परीक्षा नहीं हुई है क्योंकि फाफ डुप्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ ने पिछले कुछ मैचों में टीम को शानदार शुरुआत दिलाकर जीत में अहम भूमिका निभाई। इन दोनों के लिए ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह के सामने अपनी बेहतरीन फॉर्म बनाए रखना चुनौती होगी। बोल्ट और बुमराह डेथ ओवरों में भी कारगर साबित हुए हैं। कोटला की धीमी पिच पर लेग स्पिनर राहुल चाहर की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने अभी तक 11 विकेट लिये हैं। उन्हें दूसरे छोर से क्रुणाल और जयंत यादव से सहयोग की दरकार है। डु प्लेसिस और गायकवाड़ पर अच्छी शुरुआत की जिम्मेदारी चेन्नई डुप्लेसिस (270 रन) और गायकवाड़ (192 रन) से फिर से अच्छी शुरुआत की उम्मीद कर रहा होगा। मध्यक्रम में मोईन अली (148 रन) ने अच्छी भूमिका निभाई है। सुरेश रैना की मौजूदगी से उसके मध्यक्रम को मजबूत मिली है जबकि निचले क्रम में जडेजा अपनी भूमिका से पूरा न्याय कर रहे हैं। जडेजा गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वह मुंबई के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं। टीमें इस प्रकार हैं : मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंडुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स नीशाम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या , मार्को जानसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डि कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, युधवीर सिंह। चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ , शार्दुल ठाकुर, सैम करन, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत।

बाउट के दौरान सिर के बल गिरे जापानी सूमो पहलवान की एक महीने बाद मौत April 29, 2021 at 10:04PM

तोक्यो जापान में सूमो कुश्ती के दौरान सिर के बल गिरने के एक महीने के बाद 28 वर्षीय पहलवान हिबिकिरोयू की मौत हो गई। जापान सूमो संघ ने गुरुवार को बताया कि हिबिकिरोयू की मौत सांस लेने में परेशानी से हुई। इस घटना के बाद जापान में खेल के दौरान चिकित्सा आपात स्थिति की प्रतिक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। हिबिकिरोयू का असली नाम मितसुकि अमानो था। एक टूर्नामेंट में 26 मार्च को बाउट (कुश्ती) के दौरान प्रतिद्वंद्वी पहलवान ने उन्हें सिर के बल पटक दिया था। इसके बाद वह कुछ मिनटों तक अचेत रहे। सूमो अधिकारियों ने थोड़ा इंतजार करने के बाद चिकित्सकों को बुलाया। स्ट्रेचर पर ले जाते समय वह होश में आ गए थे। इस पहलवान ने सूमो अधिकारियों से कहा कि ऐसा लगा रहा कि उसका निचला शरीर लकवाग्रस्त हो गया है। निकान स्पोर्ट्स के मुताबिक अस्पताल में उनकी स्थिति में सुधार हो रहा था। जापानी मीडिया के अनुसार घटना के बाद सूमो पहलवान को प्राथमिक उपचार देने के लिए वहां कोई चिकित्साकर्मी मौजूद नहीं था। सूमो अधिकारियों ने कहा कि हिबिकिरोयू की मौत चोट से जुड़ी हुई है। हिबिकिरोयू ने 2011 में पदार्पण किया था।

कोविड से जंग: पूरन के बाद भारतीय क्रिकेटर ने किया मदद का ऐलान, देखें किसने क्या दिया April 30, 2021 at 02:00AM

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने कोरोना वायरस से उबरने के बाद कोविड-19 (Fight with COVID-19) मरीज के लिए ऑक्सिजन कनसंट्रेटर्स खरीदने के लिए एक करोड़ रुपये का दान किया था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने भारत के ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50,000 डॉलर दान किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ही ब्रेट ली, वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन के बाद जयदेव उनादकत भी मदद के लिए आगे आए हैं।

एक बार फिर से भारत महामारी कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। इस बार पहले से स्थिति अधिक गंभीर है। प्रतिदिन 2 से 3 लाख लोग महामारी की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे मुश्किल वक्त में देश ही नहीं, विदेशी खिलाड़ी भी भारत की मदद को आगे आ रहे हैं।


Sports Stars Helped India To battle With Covid-19: निकोलस पूरन के बाद जयदेव उनादकत ने भी किया मदद का ऐलान, ये खिलाड़ी भी कर चुके हैं दान

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने कोरोना वायरस से उबरने के बाद कोविड-19 (Fight with COVID-19) मरीज के लिए ऑक्सिजन कनसंट्रेटर्स खरीदने के लिए एक करोड़ रुपये का दान किया था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने भारत के ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50,000 डॉलर दान किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ही ब्रेट ली, वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन के बाद जयदेव उनादकत भी मदद के लिए आगे आए हैं।



पृथ्वी ने एक ओवर में जड़े 6 चौके तो मावी ने गर्दन दबोचकर लिया 'बदला', देखें वीडियो April 30, 2021 at 01:33AM

नई दिल्ली युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) की धमाकेदार पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल (IPL 2021) के 25वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2021 में अपनी 5वीं जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के 7 मैचों में 10 अंक हैं और वह आठ टीमों के प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बाद दूसरे नंबर पर है। गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए इस मुकाबले में पृथ्वी ने 41 गेंदों पर 82 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे। पृथ्वी ने अपने पुराने साथी शिवम मावी (Shivam Mavi) के एक ओवर में लगातार 6 चौके जड़ डाले। दाएं हाथ के पृथ्वी ने 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह आईपीएल में एक ओवर में छह चौके जड़ने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के बाद दूसरे बल्लेबाज बने। मावी ने पहले ओवर की पहली गेंद वाइड फेंकी। इसके बाद साव ने लगातार छह चौके जड़ डाले। मावी ने पकड़ा पृथ्वी साव का गर्दन मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों से मिलते समय साव और मावी भी एक दूसरे से मिले। इस दौरान मावी ने साव की गर्दन को पकड़ लिया। इस दौरान पृथ्वी दर्द से कराहते दिखे। हालांकि मावी ने मजाक के दौरान ऐसा किया। पृथ्वी और मावी दोनों अच्छे दोस्त हैं पृथ्वी और मावी अच्छे दोस्त हैं। दोनों अंडर-19 वर्ल्ड कप में एक साथ खेल चुके हैं। भारत ने पृथ्वी साव की कप्तानी में 2018 का अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। उस वर्ल्ड कप में मावी का प्रदर्शन बेहतरीन था। मावी ने अपनी तेज गति की गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था।

भारत के बड़े बॉडीबिल्डर का कोरोना से निधन, 4 दिनों तक लड़ी थी महामारी से जंग April 30, 2021 at 01:25AM

नई दिल्लीभारतीय खेल जगत में उस वक्त शोक की लहर फैल गई, जब इंटरनैशनल बॉडीबिल्डर और मिस्टर इंडिया रहे जगदीश लाड (International bodybuilder from Covid-19) का शुक्रवार को वडोदरा में कोरोना वायरस से निधन हो गया। जगदीश लाड महज 34 वर्ष के थे। यह मुस्कुराता चेहरा तमाम बाधाओं को लांघकर इंटरनैशनल बॉडीबिल्डिंग में अहम मुकाम पर पर पहुंचा था, लेकिन महमारी से जिंदगी की जंग हार गया। कोरोना से संक्रमित होने के बाद जगदीश लाड को चार दिनों तक ऑक्सिजन पर रखा गया था, लेकिन वे कोरोना को मात नहीं दे सके। जगदीश लाड 90 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते थे। जगदीश कुछ साल पहले नवी मुंबई से वडोदरा चले गए थे। यहां उन्होंने जिम की शुरुआत की थी। वह मूल रूप से महाराष्ट्र के सांगली जिले के कुंडल गांव के थे। हमेशा मुस्कुराते रहने वाले इस शख्सियत के अचानक निधन से सभी को गहरा आघात लगा है। जगदीश लाड की एक बेटी है जो तीन साल पहले वडोदरा चली गई थी। उन्होंने लगभग 15 वर्षों तक एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप में अपना करियर बनाया। लाड ने विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक और मिस्टर इंडिया में स्वर्ण पदक जीता है। साथ ही लाड ने महाराष्ट्र प्रदेश स्तर की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। जगदीश लाड ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में महाराष्ट्र और भारत का प्रतिनिधित्व किया।

'हिटमैन' के बर्थडे पर प्रज्ञान ने फनी वीडियो के जरिए किया विश, चहल बोले-लव ऑफ माई लाइफ April 30, 2021 at 12:47AM

नई दिल्ली भारत के लिमिटेड ओवर्स टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा () आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। रोहित का जन्म 30 अप्रैल 1987 को हुआ था। वर्ल्ड क्रिकेट में 'हिटमैन' के नाम से फेमस रोहित इस समय आईपीएल 2021 (IPL 2021) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी कर रहे हैं। रोहित की कप्तानी में मुंबई ने रेकॉर्ड 5 बार आईपीएल खिताब जीता है। रोहित के बर्थडे पर पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने उनका एक डांस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें 'हिटमैन' ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) , आईसीसी (ICC) , बीसीसीआई (BCCI) , सुरेश रैना (Suresh Raina), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और क्रुणाल पंड्या ने रोहित को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। चहल ने रोहित के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ' लव ऑफ माई लाइफ। हैप्पी बर्थडे रोहित शर्मा। रोहित के नाम वनडे में 3 दोहरा शतक है 34 वर्षीय रोहित भारत के 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा रहे हैं। रोहित ने साल 2013 में इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रोफी खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। रोहित के नाम वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में तीन डबल सेंचुरी है। वह वर्ल्ड के इकलौते खिलाड़ी हैं जिनके नाम वनडे में तीन दोहरा शतक है। रोहित ने टी20 में चार शतक लगाए हैं। आईपीएल 2021 में 215 रन बना चुके हैं रोहित देश में जारी आईपीएल 2021 में रोहित ने 6 मैचों में अब तक 215 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 125 से अधिक का रहा है। रोहित ने मौजूदा आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 52 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली थी।

कमिंस और ली के बाद यह खिलाड़ी कोरोना से जंग में भारत के साथ, किया मदद का ऐलान April 30, 2021 at 12:36AM

नई दिल्लीमहामारी कोरोना वायरस के कहर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 2021 सीजन खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में देश और विदेश के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और वे सभी कड़े बायो बबल को फॉलो कर रह हैं। इस बीच भारत में बढ़ते मामलों को देखते हुए आक्सिजन की कमी को पूरा करने और महामारी के खिलाफ जंग में मदद को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के पैट कमिंस (Pat Cummins) और कॉमेंटेटर ब्रैट ली (Brett Lee) आगे आए थे। इस लिस्ट में एक नया नाम कैरेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का जुड़ गया है। पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे निकोलस पूरन ने आईपीएल से मिलने वाली सैलरी का एक हिस्सा दान देने का फैसला किया है। भारत में गुरुवार को 3.86 लाख लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- यदि आप टीकाकरण करवा सकते हैं तो मैं अपना हिस्से की जवाबदारी निभाऊंगा। भारत के लिए प्रार्थना करना जारी रखूंगा, लेकिन इतना ही नहीं, मैं इस संकट के लिए अपने आईपीएल वेतन का एक हिस्सा दान करना चाहूंगा। पैट कमिंस और ब्रेट ली आए थे आगेइससे पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस से प्रभावित होकर उनके हमवतन पूर्व खिलाड़ी ब्रेट ली ने हाल ही में कोविड-19 महामारी से जूझ रहे भारत को एक बिटकॉइन (लगभग 40 लाख रुपये) से मदद करने की घोषणा की थी। कोलकाता नाइटराइडर्स के कमिंस ने भारत में कोविड-19 मामलों से भरे अस्पतालों में आक्सिजन की आपूर्ति के लिए ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50,000 डॉलर दान देने की घोषणा की थी। राजस्थान ने 7.5 करोड़ दिए थे दानइस बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने गुरुवार को कोविड (Covid-19 pandemic) से लड़ाई के लिए 7.5 करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया। खिलाड़ियों के साथ ही टीम के मालिक और टीम प्रबंधन ने आगे बढ़कर फंड जमा करने का प्रयास किया है। इन्होंने रॉयल राजस्थान फाउंडेशन और ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट के साथ मिलकर फंड जमा करने का काम कर रहे हैं।

BCCI ही कराएगा टी-20 वर्ल्ड कप:कोरोना महामारी के कारण अगर टूर्नामेंट UAE शिफ्ट होता है तब भी आयोजन का अधिकार भारतीय बोर्ड के पास रहेगा April 29, 2021 at 11:56PM

Thursday, April 29, 2021

शॉ ऑस्ट्रेलिया दौरे से खुश नहीं थे:पृथ्वी शॉ बोले- ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद निराश था; पिता ने कहा- नेचुरल गेम खेलें, करियर में अभी बहुत उतार-चढ़ाव आने हैं April 29, 2021 at 08:10PM

IPL स्टार आवेश और पाटीदार के कोच का इंटरव्यू:खुरासिया बोले- दोनों को MP क्रिकेट एकेडमी में शामिल करने पर उठे थे सवाल, अब ये इंडिया खेलने के हकदार April 29, 2021 at 06:36PM

लगातार छह चौके लगाने के बाद साव बोले, मुझे मालूम था कि मावी कहां बोलिंग करेगा April 29, 2021 at 08:09AM

अहमदाबाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 41 गेंद में 82 रन बनाकर दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव ने कहा कि वह रनों के बारे में नहीं सोचकर अपना स्वाभाविक खेल दिखा रहे थे। साव ने मैच के बाद कहा,‘मैं कुछ नहीं सोच रहा था। सिर्फ ढीली गेंदों का इंतजार कर रहा था। मुझे पता था कि शिवम (मावी) मुझे कहां गेंद डालेगा क्योंकि हमने जूनियर स्तर पर चार-पांच साल साथ में खेला है।’ उन्होंने कहा,‘जब मुझे लगता है कि मैं फॉर्म में हूं तो मैं रनों के बारे में नहीं सोचता। मैं अपने बारे में भी नहीं सोचता, इरादा सिर्फ टीम को जिताने का होता है।’ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम से बाहर होने के बाद घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले साव ने कहा, ‘मेरे पिता ने उस समय मेरी काफी हौसलाअफजाई की। उन्होंने कहा कि अपना नैसर्गिक खेल दिखाते रहो। मैने काफी मेहनत की और क्रिकेट में उतार-चढ़ाव तो आते रहते हैं।’

KKR की हार का एनालिसिस:पावर प्ले में विकेट न ले पाना केकेआर को भारी पड़ा, बॉलिंग और फील्डिंग में दिल्ली का दबदबा रहा; शॉ और धवन ने जीत पक्की की April 29, 2021 at 05:59PM

POLL: लोकेश राहुल और किंग्स इलेवन पंजाब- किसके हाथ लगेगी बाजी? April 29, 2021 at 05:55PM

POLL: लोकेश राहुल और किंग्स इलेवन पंजाब- किसके हाथ लगेगी बाजी?

IPL: राजस्थान में शामिल हुआ यह विस्फोटक बल्लेबाज, लेगा बेन स्टोक्स की जगह April 29, 2021 at 01:56AM

नई दिल्लीराजस्थान रॉयल्स को बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का रिप्लेसमेंट मिल गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीम में उनकी जगह साउथ अफ्रीका के रासी वान डर डुसेन (Rassie Van Der Dussen) को शामिल किया गया है। वह अनिवार्य 7 दिनों के क्वारंटीन में हैं। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान हाथ में चोट लगी थी। उसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। साउथ अफ्रीका के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज वान को 19 इंटरनैशनल टी-20 का अनुभव है। उनके नाम 41.86 के प्रभावी औसत और 138.63 के दमदार स्ट्राइकरेट से 628 रन दर्ज हैं। इसमे 4 अर्धशतक शामिल हैं। ओवरऑल टी-20 करियर की बात करें तो उन्होंने 126 मैचों में 38.62 की औसत और 131.3 के प्रभावी स्ट्राइकरेट से 3824 रन बनाए हैं। इसमें 26 फिफ्टी शामिल है। उल्लेखनीय है कि बेन स्टोक्स के हाथ में लगी चोट गंभीर थी। उन्हें यह चोट क्रिस गेल का कैच पकड़ते हुए चोट लगी थी। स्टोक्स लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे और उन्होंने आगे दौड़कर छलांग लगाकर कैच करने की कोशिश की। वह हालांकि कैच नहीं लपक पाए थे और उसी समय परेशानी में नजर आ रहे थे। उसके बाद वह रॉयल्स के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे। हालांकि वह इसमें कोई कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ तीन गेंदों तक ही क्रीज पर रहे। वह खाता भी नहीं खोल पाए थे।

आर्चर ने दिखाए पुराने तेवर, खतरनाक बाउंसर को देख बल्लेबाज ने गिरकर किया बचाव, देखें वीडियो April 29, 2021 at 01:44AM

नई दिल्ली इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने दाएं हाथ की सर्जरी के बाद अभ्यास शुरू कर दिया है। चोट के कारण आर्चर आईपीएल 2021 (IPL 2021) से बाहर हो गए हैं। आईपीएल में आर्चर को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से खेलना था। 26 वर्षीय आर्चर के काउंटी क्लब ससेक्स (Sussex) ने हाल में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें आर्चर नेट्स में पहले की तरह गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। आर्चर ओवर की शुरुआत खतरनाक बाउंसर से करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बल्लेबाज आर्चर के बाउंसर ने खुद को बचाने के लिए गिर जाता है। इंग्लैंड के इस पेसर का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ईसीबी ने कही थी ये बात हाल में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने घोषणा की थी कि आर्चर आईपीएल के 14वें सत्र में वापसी नहीं कर पाएंगे। इंग्लैंड के 26 साल के गेंदबाज ने इस सप्ताह अभ्यास शुरू किया है। ईसीबी और ससेक्स की टीमें उनकी प्रगति की निगरानी करना जारी रखेंगी। ईसीबी से जारी बयान में कहा था, ‘आर्चर अब अगले सप्ताह से ससेक्स के साथ पूर्ण अभ्यास शुरू करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि वह अगले 15 दिनों में क्रिकेट में वापसी करेंगे और इस दौरान वह दर्द मुक्त रहते हुए गेंदबाजी करना जारी रखेंगे।' 29 मार्च को हुई थी सर्जरी आर्चर के दाहिने हाथ की 29 मार्च को सर्जरी की गई थी। आर्चर की आईपीएल फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स को उम्मीद थी कि वह टूर्नामेंट के बाद के मैचों के लिए उपलब्ध होंगे।

PBKS vs RCB: केएल राहुल को विराट कोहली की कड़ी चुनौती, जानिए कौन पड़ेगा भारी April 29, 2021 at 01:10AM

अहमदाबादलगातार लचर प्रदर्शन के कारण बैकफुट पर पहुंचे पंजाब किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना अभियान पटरी पर लाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों पांच विकेट से हार झेलने वाली पंजाब किंग्स के लिए आरसीबी की कड़ी चुनौती का सामना करना आसान नहीं होगा जिसकी टीम हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पंजाब की टीम चार हार और दो जीत से चार अंक लेकर अंकतालिका में छठे स्थान पर है जबकि आरसीबी ने पांच मैच जीते हैं और वह 10 अंक के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से केवल रन गति के आधार पर पीछे दूसरे नंबर पर है। सीएसके के हाथों एकमात्र हार को छोड़ दिया जाए तो आरसीबी अपने पहले आईपीएल खिताब का मजबूत दावेदार बना हुआ है तथा टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ उसके अधिकतर खिलाड़ी फॉर्म हासिल कर रहे हैं। पंजाब को अब तक उसके बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण नुकसान पहुंचा है। अपने छह मैचों में केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 106, 120 और 123 का कम स्कोर बनाया। राहुल ने अब तक अपनी टीम की तरफ से बल्लेबाजी का जिम्मा संभाला है और उनसे टीम को फिर से अच्छी शुरुआत की उम्मीद रहेगी। मयंक अग्रवाल अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए हैं जबकि क्रिस गेल छह मैचों में से केवल दो में चल पाए हैं। निकोलस पूरन रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। वह पांच मैचों में केवल 28 रन बना पाए हैं। तीन पारियों में तो वह खाता भी नहीं खोल पाए थे। टीम को उनके स्थान पर टी20 के अग्रणी बल्लेबाज इंग्लैंड के डेविड मलान को अंतिम एकादश में रखना चाहिए। जब बड़ा स्कोर नहीं होता है तो पंजाब के गेंदबाज भी कुछ नहीं कर सकते हैं। उसकी गेंदबाजी में भी हालांकि आक्रामकता का अभाव दिखता है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वे 195 रन का बचाव नहीं कर पाए थे जबकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बमुश्किल 221 रन का बचाव किया था। दूसरी तरफ आरसीबी लगातार अच्छे प्रदर्शन तथा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक रन से जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी है। एबी डिविलियर्स ने फिर से बल्लेबाजी में जलवा दिखाया जबकि गेंदबाजों ने मिलकर अच्छा प्रयास करके आरसीबी को पांचवीं जीत दिलायी। आरसीबी की बल्लेबाजी भी विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, डिविलियर्स और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर काफी निर्भर है। ये चारों हालांकि अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे टीम जीत हासिल करती जा रही है। रजत पाटीदार ने पिछले मैच में अपनी क्षमता दिखायी जबकि काइल जैमीसन भी निचले क्रम में उपयोगी रन जुटा सकते हैं। आरसीबी का गेंदबाजी विभाग भी प्रभावी रहा है। हर्षल पटेल ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभायी है जबकि मोहम्मद सिराज ने पिछले मैच में खतरनाक ऋषभ पंत और शिमरोन हेटमायर के क्रीज पर होने के बावजूद आखिरी ओवर में 14 रन का सफल बचाव किया था। टीमें इस प्रकार हैं...पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रबसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, दर्शन नालकंडे, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, झॉय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, शाहबाज अहमद, एमएस वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, डेनियल सैम्स, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डैन क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, फिन एलन। मैच: शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

आईपीएल फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने कोविड रिलीफ फंड में 7.5 करोड़ रुपये दान दिए April 29, 2021 at 01:08AM

नई दिल्ली भारत इस समय कोविड की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। इस बीच, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने गुरुवार को कोविड (Covid-19 pandemic) से लड़ाई के लिए 7.5 करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। खिलाड़ियों के साथ ही टीम के मालिक और टीम प्रबंधन ने आगे बढ़कर फंड जमा करने का प्रयास किया है। इन्होंने रॉयल राजस्थान फाउंडेशन और ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट के साथ मिलकर फंड जमा करने का काम कर रहे हैं। ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट कई मामलों में भारत सरकार के साथ मिलकर काम करता है। खास तौर पर कौशल और शिक्षा के क्षेत्र में इस ट्रस्ट का अहम योगदान है। ट्रस्ट के संस्थापक प्रिंस चार्ल्स ने 'ऑक्सीजन फॉर इंडिया' नाम की एक अपील की जिसमें जिसमें ऑक्सीजन कनसनट्रेटर के निर्माण और वितरण पर काम किया जाएगा। यह मशीन सीधा हवा से ऑक्सीजन लेकर मरीजों को सप्लाई कर सकती है। इससे अस्पतालों पर बोझ कम होगा। कमिंस और ब्रेट ली भी दे चुके हैं अनुदान इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) के बाद उनके हमवतन पूर्व खिलाड़ी ब्रेट ली (Brett Lee) ने मंगलवार को से जूझ रहे भारत को एक बिटकॉइन (लगभग 40 लाख रुपये) से मदद करने की घोषणा की थी। कोलकाता नाइटराइडर्स के कमिंस ने सोमवार को भारत में कोविड-19 मामलों से भरे अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति के लिए ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50,000 डॉलर दान देने की घोषणा की थी। कमिंस जहां एक खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल में भाग ले रहे है तो वहीं ली इसके कमेंट्री पैनल का हिस्सा है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले कोहली के झांसे में नहीं आ रहे हैं जेमीसन April 28, 2021 at 08:04PM

अहमदाबाद विराट कोहली (Virat Kohli) न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की तैयारियों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नेट अभ्यास के दौरान अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनके वर्तमान साथी और कीवी टीम के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन उनके झांसे में नहीं आ रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के ऑलराउंडर डैन क्रिस्टियन ने खुलासा कि जैमीसन अपने साथ दो ड्यूक गेंदें भी लेकर आए है। साउथम्पटन में 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में ड्यूक गेंदों का ही उपयोग किया जाएगा। जैमीसन पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं और आरसीबी ने उन्हें 15 करोड़ रुपये में खरीदा था। आरसीबी के कप्तान कोहली जब भी जैमीसन से नेट अभ्यास के दौरान ड्यूक गेंदों से गेंदबाजी करने के लिए कहते हैं तो कीवी गेंदबाज उनके झांसे में नहीं आता है। क्रिस्टियन ने कहा, ‘हम पहले सप्ताह से यहां है। हम तीनों (कोहली, जैमीसन और क्रिस्टियन) नेट सत्र के बाद बैठे हुए थे और वे दोनों टेस्ट क्रिकेट के बारे में बात कर रहे थे। विराट ने कहा, ‘तो जैमी (काइल जैमीसन) तुमने ड्यूक गेंदों से बहुत गेंदबाजी की है।’ और वे इस पर बात कर रहे थे।’ उन्होंने कहा, ‘विराट के पूछने पर जैमी ने कहा, ‘हां, मेरे पास यहां भी दो ड्यूक गेंदे हैं। मेरे पास वहां जाने से पहले ऐसी गेंदों से गेंदबाजी करने का अनुभव होगा।’ इस पर विराट ने कहा, ‘अच्छा तो क्या तुम मुझे नेट्स पर उन गेंदों से गेंदबाजी करना चाहते हो। मुझे उनका सामना करने में खुशी होगी।’ क्रिस्टियन ने द ग्रेड क्रिकेटर्स यूट्यूब चैनल से कहा, ‘इस पर जैमी ने कुछ इस तरह से कहा, ‘आपको गेंदबाजी करने का मतलब ही पैदा नहीं होता। ’ वह (कोहली) ड्यूक गेंदों से उसकी गेंदबाजी को परखना चाहते थे।’ पिछले साल के शुरू में जब भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था तो जैमीसन ने कोहली सहित कई भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाला था।

IPL: न्यूजीलैंड के क्रिकेटर्स में कोरोना वायरस का खौफ, लेकिन घर वापसी से इनकार April 29, 2021 at 12:35AM

नई दिल्लीआईपीएल के 14वें सीजन में खेल रहे न्यूजीलैंड के क्रिकेटर्स, जो जून में लंदन में भारत के खिलाफ होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के लिए खेलेंगे, वे अभी भारत में ही रहना चाहते हैं और वे यहीं से ही इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। न्यूजीलैंड को दो जून से इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, इसके बाद वे 18 जून से भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलेंगे। कप्तान केन विलियमसन, तेज गेंदबाज काइल जेमीसन और ट्रेंट बोल्ट के साथ-साथ मिशेल सेंटनर का भी टेस्ट टीम में शामिल होना निश्चित है और ये सब खिलाड़ी अभी आईपीएल में खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट असोसिएशन के सीईओ हीथ मिल्स ने कहा, ‘हमें उस टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने वाले खिलाड़ी मिल गए हैं। वे बहुत अच्छी तरह से घर नहीं आ सकते और ना ही दो सप्ताह तक क्वारंटीन में रह सकते और फिर इंग्लैंड जा सकते। इसलिए वे राउंड-रॉबिन खत्म होने या अंतिम सीरीज तक वहां रहने वाले हैं।’ मिल्स ने कहा कि वे भारत में मौजूद अपने खिलाड़ियों, सदस्य और कोचिंग स्टाफ के साथ संपर्क में है। आईपीएल में इस समय न्यूजीलैंड के 10 खिलाड़ी और सात कोचिंग स्टाफ के सदस्य है। उन्होंने कहा, ‘वे चिंतित हैं। लेकिन वे ठीक हैं। अब तक किसी ने भी ऐसे संकेत नहीं दिए हैं कि वे स्वदेश लौटना चाहते हैं। इस मुश्किल समय में न्यूजीलैंड लौटना काफी मुश्किल होगा। वे चिंतित जरूर हैं, लेकिन भारत में बायो बबल में सुरक्षित हैं। हमें पूरा विश्वास है कि बीसीसीआई इस मामले को गंभीरता से लेगा और इसका हल करेगा।’

जिम्बाब्वे vs पाकिस्तान दूसरा टेस्ट @हरारे, देखें मैच का स्कोरकार्ड April 29, 2021 at 12:00AM

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टेस्ट हरारे में खेला जा रहा है।

LIVE स्कोर MI vs RR: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, बोलिंग का फैसला April 28, 2021 at 11:48PM

LIVE स्कोर MI vs RR: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, बोलिंग का फैसला

आईपीएल नीलामी में नजरअंदाज किया जाना मेरे लिए अच्छा ही रहा : लाबुशेन April 28, 2021 at 11:21PM

लंदनऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) नीलामी में नजरअंदाज किया जाना भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए उनके लिए अप्रत्यक्ष कृपा साबित हुई। इस 26 वर्षीय बल्लेबाज को फरवरी में आईपीएल नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी टीम ने नहीं खरीदा था। उन्होंने भारत में चल रही इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे अपने देश के खिलाड़ियों को लेकर चिंता जताई। लाबुशेन ने ‘पीए मीडिया’ से कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर इसे (आईपीएल में नहीं खेलने को) अप्रत्यक्ष कृपा मानता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आईपीएल में खेलना पसंद करूंगा। यह शानदार टूर्नामेंट है लेकिन हमेशा सिक्के के दो पहलू होते हैं। यदि मैं आईपीएल में खेल रहा होता तो मैं देश से बाहर होता और (शैफील्ड) शील्ड जीतना ऐसी चीज है जो हमेशा संभव नहीं होता है।’ काउंटी क्रिकेट में ग्लेमोर्गन से जुड़ने वाले लाबुशेन ने कहा, ‘दूसरा अभी आप भारत की स्थिति को देखिये। यह बहत अच्छी नहीं दिख रही है। ’ भारत में कोविड-19 की स्थिति विकट बन रखी है तथा प्रत्येक दिन तीन लाख से अधिक मामले आ रहे हैं। आक्सीजन की आपूर्ति में कमी और कुछ अन्य महत्वपूर्ण दवाईयों के न मिलने से स्थिति और बिगड़ गयी है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत में कोविड-19 की स्थिति देखते हुए भारत से 15 मई तक सभी यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया है। आईपीएल फाइनल 30 मई को अहमदाबाद में खेला जाना है। लाबुशेन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल के जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में असुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं लेकिन वे स्वदेश वापसी को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर आप उनकी भावनाओं को समझ सकते हो। लेकिन मैंने ऐसे बहुत से लोगों से बात नहीं की जो स्वयं को असुरक्षित समझ रहे हों। वे ऑस्ट्रेलिया लौटने को लेकर अधिक चिंतित हैं। उम्मीद है कि वे सुरक्षित रहेंगे और सकुशल ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे।’

SL vs BAN: श्रीलंका और बांग्लादेश टेस्ट मैच का स्कोरकार्ड April 28, 2021 at 11:56PM

SL vs BAN: श्रीलंका और बांग्लादेश टेस्ट मैच का स्कोरकार्ड

एमआई vs आरआर आईपीएल लाइव स्कोर: कुछ ही देर में होगा टॉस April 28, 2021 at 10:54PM

नई दिल्ली मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में मध्यक्रम की अपनी कमजोरियों को दूर करके विजयी लय हासिल करने की कोशिश करेगा। मुंबई लगातार दो मैच गंवाने के बाद इस मैच में उतरेगा। पिछले मैच में उसे पंजाब किंग्स (PBKS) के हाथों नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और अब वह दिल्ली चरण में नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगा। संजू सैमसन की अगुवाई वाले राजस्थान ने अब तक टूर्नामेंट में तीन मैच गंवाए हैं तथा वह पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ छह विकेट की जीत के प्रदर्शन को ही दोहराने का प्रयास करेगा। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (201 रन) ने अच्छी शुरुआत की है लेकिन वह अब तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। मुंबई का यह बल्लेबाज और उनके सलामी जोड़ीदार क्विंटन डि कॉक दोनों बड़ी पारी खेलने के लिए प्रतिबद्ध होंगे।

कोरोना का असर- एमसीए ने टी20 मुंबई लीग को स्थगित किया April 28, 2021 at 09:04PM

मुंबई, 29 अप्रैल (भाषा) मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने देश में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए अपने टी20 लीग को स्थगित करने का फैसला किया है।

एमसीए ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘देश में कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए और सभी हितधारकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुंबई क्रिकेट संघ ने अपने टी20 लीग को आगामी नोटिस तक स्थगित करने का फैसला किया है।’’

टी20 मुंबई लीग संचालन परिषद के चेयरमैन मिलिंद नारवेकर ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि सरकारी तंत्र का कार्यभार कम करने के लिये यह फैसला किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान स्थिति को देखते हुए (एमसीए) अध्यक्ष विजय पाटिल और चेयरमैन होने के नाते मैंने अगले नोटिस तक टी20 मुंबई लीग का आयोजन नहीं करने का फैसला किया। सरकारी मशीनरी पर भार कम करने का यह हमारा तरीका है और हम यह सुनिश्चित भी करना चाहते हैं हर कोई सुरक्षित रहे।’’

IPL से दो अंपायरों ने नाम वापस लिया:मां और पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नितिन मेनन टूर्नामेंट से हटे; पॉल राइफल भी ऑस्ट्रेलिया लौटे April 28, 2021 at 08:43PM

धोनी ने बताया SRH के खिलाफ कैसे मिली उनकी टीम को शानदार जीत April 28, 2021 at 08:06PM

नई दिल्ली के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के 14वें सीजन के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली सात विकेट की जीत का श्रेय टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी को दी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ (75) और फॉफ डुप्लेसिस (56) के अर्धशतकों की मदद से बुधवार को यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘हमारी बैटिंग बहुत अच्छी थी, इसका मतलब यह नहीं की गेंदबाजों ने अच्छा काम नहीं किया। आज ओस बिल्कुल भी नहीं थी। मुझे लगता हैं कि हमनें टीम को सेटल किया है। हम 5-6 महीने क्रिकेट से दूर थे।’ हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 171 रनों का स्कोर बनाया, जिसे चेन्नई ने 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेन्नई के कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी ली है। अगर आप देखो तो पिछले 10 सालों में हमने ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। हम बाहर बैठे खिलाड़ियों का खूब ध्यान रखते हैं। ड्रेसिंग रूम का माहौल सही रखना बेहद जरूरी है।’ चेन्नई की छह मैचों में यह लगातार पांचवीं जीत है और अब वह 10 अंकों के साथ फिर से टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। हैदराबाद की छह मैचों में यह पांचवीं हार है और टीम दो अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे है।

Wednesday, April 28, 2021

33 साल के हुए रसेल:कैरेबियाई ऑलराउंडर के नाम KKR के लिए सबसे ज्यादा 135 छक्के; विकेट लेने के मामले में भी दूसरे नंबर पर April 28, 2021 at 07:28PM

खिलाड़ियों के बाद अब अंपायर्स की बारी- आईपीएल से हटे नितिन मेनन और पॉल राइफल April 28, 2021 at 06:24PM

नई दिल्ली भारत के चोटी के अंपायर (Nitin Menon) और ऑस्ट्रेलिया के पॉल राइफल (Paul Reiffel) निजी कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से हट गये हैं। पता चला है कि इंदौर के रहने वाले मेनन की पत्नी और मां कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और इसलिए उन्होंने आईपीएल के सिक्योर बायो-बबल से बाहर निकलने का फैसला किया। मेनन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। उनकी भारत और इंग्लैंड के बीच हाल में समाप्त हुई श्रृंखला के दौरान अच्छी अंपायरिंग की काफी सराहना हुई थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने कहा, ‘हां, नितिन आईपीएल से हट गए हैं क्योंकि उनके परिवार के सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। वह अभी मैचों का संचालन करने की स्थिति में नहीं हैं।’ राइफल ने भी ऑस्ट्रेलिया लौटने का फैसला किया राइफल ने भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के यात्रा प्रतिबंध लगाने के कारण आईपीएल से हटने का निर्णय किया। पहले खिलाड़ी भी हटे मेनन टूर्नामेंट से हटने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने परिवार के सदस्यों के संक्रमित होने के बाद घर लौटने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाइ, केन रिचर्डसन और एडम जंपा भारत में स्वास्थ्य संकट को देखते हुए आईपीएल बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गये। बीसीसीआई ने हालांकि आश्वासन दिया है कि खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ जैव सुरक्षित वातावरण में सुरक्षित हैं। बीसीसीआई मेनन और राइफल की जगह अपने अंपायर पूल से नए अंपायरों की नियुक्ति कर सकता है।

POLL: मुंबई और राजस्थान के बीच मुकाबला, किसकी होगी जीत? April 28, 2021 at 07:48PM

POLL: मुंबई और राजस्थान के बीच मुकाबला, किसकी होगी जीत?

धोनी के माता-पिता कोरोना से रिकवर:दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए; पिछले हफ्ते संक्रमित होने पर भर्ती हुए थे April 28, 2021 at 06:27PM

IPL में आज दिल्ली vs कोलकाता:KKR पिछले 5 मैच में सिर्फ 1 बार ही DC को हरा सकी; दिल्ली टीम जीती, तो टॉप-2 में आएगी April 28, 2021 at 03:55PM

MI Vs RR फैंटेसी गाइड:दिल्ली की पिच पर बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं मुंबई के पावर हिटर्स, विकेटकीपर्स का होगा अहम रोल April 28, 2021 at 03:39PM

फोटोज में देखें चेन्नई की जीत का रोमांच:वॉर्नर IPL में 50 फिफ्टी लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने, मैच में दोनों टीम से 2-2 अर्धशतक लगे April 28, 2021 at 03:32PM

CSK की जीत का एनालिसिस:​​​​​​​वॉर्नर की धीमी पारी हैदराबाद को भारी पड़ी, बॉलिंग और फील्डिंग में चेन्नई का दबदबा रहा; गायकवाड़-डु प्लेसिस ने जीत पक्की की April 28, 2021 at 04:11PM

IPL में आज MI Vs RR:डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई के ऊपर हार की हैट्रिक का खतरा, राजस्थान के पास टॉप-4 में आने का मौका April 28, 2021 at 03:59PM

IPL: चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर जड़ा जीत का 'पंच', पॉइंट्स टेबल में पहुंची टॉप पर April 28, 2021 at 07:37AM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के 23वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीत का पंच जड़ा है। उसने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही धोनी की कप्तानी वाली टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

CSK vs SRH: देखें फाफ डु प्लेसिस का शानदार कैच, रविंद्र जडेजा भी हुए हैरान April 28, 2021 at 06:06AM

नई दिल्ली फाफ डु प्लेसिस कमाल के बल्लेबाज तो हैं ही साथ ही उनकी फील्डिंग भी बहुत शानदार है। साउथ अफ्रीका के इस पूर्व कप्तान की गिनती चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे फिट खिलाड़ियों में की जा सकती है। तभी तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इन्हें आखिरी ओवरों में बाउंड्री संभालने की जिम्मेदारी दे रखी थी। और डु प्लेसिस इस उम्मीद पर खरे भी उतरे। बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 23वें मैच में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक शानदार कैच पकड़ा. 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सेट हो चुके मनीष पांडे ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर अच्छा शॉट लगाया। हैदराबाद ने यूं तो दो ही विकेट खोए थे लेकिन उसकी रनगति बहुत अच्छी नहीं थी। लुंगी नगिडी की गेंद पर पांडे ने पूरी ताकत के साथ शॉट खेला। गेंद फुल थी और पांडे ने उसका पूरा फायदा उठाया। गेंद वाइड लॉन्ग ऑन की ओर गई। डु प्लेसिस ने दौड़ लगाई और हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को पकड़ लिया। जब उन्होंने गेंद को पकड़ा तो वह खुद पूरी तरह हवा में थे। डु प्लेसिस का यह कैच देखकर रविंद्र जडेजा भी हैरान रह गए। उन्होंने जाकर डु प्लेसिस को गले लगा लिया। मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जॉनी बेयरस्टो हालांकि जल्दी आउट हो गए लेकिन मनीष पांडे के साथ मिलकर वॉर्नर ने हैदराबाद की पारी को संभाला। हालांकि हैदराबाद ने कोई विकेट नहीं खोया लेकिन उसकी रनगति रफ्तार हासिल नहीं कर पा रही थी। आखिर में केन विलियमसन ने 10 गेंद पर 26 रन बनाए। वहीं केदार जाधव 4 गेंद पर 12 रन बनाए। इनकी पारी की मदद से तीन विकेट पर 171 रन बनाए।

टीम और चयन मामलों में पूरा नियंत्रण है : बाबर आजम April 28, 2021 at 03:04AM

कराची पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाज बाबर आजम () ने बुधवार को इस आलोचना को खारिज किया कि बतौर कप्तान उनके पास कोई अधिकार नहीं है और मुख्य कोच मिसबाह उल हक (Misbah Ul Haq) के फैसलों पर वह अमल करते हैं। हाल ही में पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने ट्वीट में इशारा किया था कि बाबर खुद फैसले नहीं लेता है। कुछ और पूर्व कप्तानों और खिलाड़ियों ने भी बाबर को स्वतंत्र फैसले लेने की सलाह दी थी। बाबर ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आता लेकिन बार-बार मीडिया में ऐसा कहा जाता है कि मेरे पास अधिकार नहीं है और मैं खुद फैसले नहीं लेता।’ उन्होंने कहा, ‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि टीम चयन और अन्य मामलों में मेरे पास पूरा अधिकार है। मैने मैदान पर सारे फैसले लिये हैं और अंतिम एकादश मैं तय करता हूं। प्रबंधन अपनी राय देता है।बतौर कप्तान मुझे अपनी जिम्मेदारियों का अहसास है।’

LIVE स्कोर: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी चुनी April 28, 2021 at 03:57AM

LIVE स्कोर: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी चुनी

CSK vs SRH LIVE: हैदराबाद ने चेन्नई के खिलाफ जीता टॉस, लिया बैटिंग का फैसला April 28, 2021 at 03:31AM

नई दिल्लीपहला मैच गंवाने के बाद संगठित इकाई की तरह बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरी है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम ने पहला मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की। उसने लगातार चार मैच जीते हैं। फिरोजशाह कोटला मैदान पर सीजन का पहला मैच है। मैच में हैदराबाद ने चेन्नई के खिलाफ जीता टॉस, लिया बैटिंग का फैसला। टीमें और टॉस सनराइजर्स हैदराबाद ने अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आईपीएल के दिल्ली लेग का यह पहला मुकाबला है। सनराइजर्स ने दो बदलाव करते हुए अभिषेक शर्मा और विराट सिंह की जगह मनीष पांडे और संदीप शर्मा को मौका दिया है। सुपर किंग्स ने भी दो बदलाव करते हुए ड्वेन ब्रावो और इमरान ताहिर की जगह लुंगी एंगिडी और मोईन अली को टीम में शामिल किया है। सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, राशिद खान, जगदीश सुचित, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, संदीप शर्मा जडेजा का बड़ा योगदानचेन्नई के लिए 2020 का सीजन अच्छा नहीं रहा था लेकिन इस बार टीम के अनुभवी खिलाड़ी उससे जुड़ गए हैं जो अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सीएसके की जीत में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने संडे को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आखिरी ओवर में 37 रन जोड़कर अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने बाएं हाथ की अपनी सटीक गेंदबाजी से विकेट भी लिए और फील्डिंग में भी अपना कमाल दिखाया। ओपनर रितुराज गायकवाड और फाफ डुप्लेसिस अच्छी लय में है जबकि सुरेश रैना और अंबाती रायुडू से बड़ी पारियों की दरकार है। शांत है भारतीय बल्लासनराइजर्स अपने विदेशी खिलाड़ियों कप्तान डेविड वॉर्नर, ओपनर जॉनी बेयरस्टो, न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन और राशिद पर काफी निर्भर हैं। उसकी टीम में मौजूद भारतीय खिलाड़ियों का लचर प्रदर्शन उसके लिए चिंता का विषय है। सनराइजर्स की बल्लेबाजी बहुत हद तक शीर्ष क्रम पर निर्भर है और चोटी के बल्लेबाजों के नहीं चल पाने पर टीम की कमजोरी खुलकर सामने आ जाती है। मध्यक्रम में भारतीय खिलाड़ी हैं जो नहीं चल पा रहे हैं और यदि सनराइजर्स को आगे बढ़ना है तो उसके टीम प्रबंधन को जल्द ही यह कमजोरी दूर करनी होगी। सिर्फ राशिद के भरोसेसनराइजर्स के लिए गेंदबाजी का चिंता का विषय है। वह इस विभाग में राशिद खान पर निर्भर है लेकिन बाकी 16 ओवरों में विपक्षी टीम अच्छे रन बना सकती है। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जबकि यॉर्कर विशेषज्ञ टी नटराजन के चोट के कारण हट जाने से टीम को झटका लगा है। वॉर्नर को भी जल्द से जल्द खराब फॉर्म से उबरना होगा। उन्हें सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के सामने टिककर खेलना होगा जो शुरू में विकेट हासिल करने में माहिर हैं। चाहर के अलावा जडेजा, अनुभवी इमरान ताहिर और सैम कुरन भी सीएसके की तरफ से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। पिच: आईपीएल के इस सीजन का यहां यह पहला मुकाबला होगा। पिच अमूमन धीमी रहती है और स्पिनर्स की मददगार होती है। संभावित प्लेइंग XI:चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, रितुराज गायकवाड, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, लुंगी एंगिदी सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, राशिद खान, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल आमना-सामना
  • कुल मैच 14
  • चेन्नई जीती 10
  • हैदराबाद जीती 4
  • बेनतीजा 0

एबी डि विलियर्स के फैन हुए सुनील गावसकर, बोले मैं चाहता हूं कि वह ओपनिंग करें April 28, 2021 at 03:16AM

अहमदाबाद पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावसकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज एबी डि विलियर्स की पारी देखकर काफी हैरान हैं। मंगलवार को अहमदाबाद में डि विलियर्स ने 42 गेंद पर 75 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 170 के पार स्कोर तक पहुंचाया। डि विलियर्स की यही पारी दोनों टीमों के बीच असली अंतर साबित हुई। आखिर में दिल्ली ने यह मुकाबला सिर्फ एक रन से गंवाया। सुनील गावसकर ने डि विलियर्स की पारी को जादुई और हैरान करने वाली बताया। उन्होंने कहा कि फैंस के लिए डि विलियर्स को ऐसी बल्लेबाजी करते देखना वाकई काफी खुशी पहुंचाने वाला है। गावसकर ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, 'यह शानदार है। यह जादुई पारी थी। आप उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए सारी दुनिया घूमकर आ सकते हैं चूंकि वह इस काबिल है। वह आपको काफी खुशी देते हैं। जिस तरह से वह कुछ शॉट खेलते हैं जिन्हें देखकर आपका मुंह खुला रह जाता है।' गावसकर ने यह भी कहा कि वह एबी डि विलियर्स को कुछ और वक्त बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 37 वर्षीय इस खिलाड़ी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पारी की शुरुआत करनी चाहिए। गावसकर ने कहा, 'जब आप इस तरह के जीनियर को देखते हैं तो आप बस उन्हें देखते रहना चाहते हैं। आप सामने वाली टीम से कहते हैं सुनो- 'सुनो आप उन्हें पारी की शुरुआत करने क्यों नहीं भेजते क्योंकि हम उन्हें और देखना चाहते हैं बजाय इसके कि वह 10वें या 11वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरें। अच्छा हो डि विलियर्स 20 ओवर बैटिंग करें।' एक पूर्व बल्लेबाज होने के नाते जब भी मैं एबी डि विलियर्स को इस अंदाज में बैटिंग करते देखता हूं तो मैं यही चाहता हूं कि वह बस बैटिंग करते रहें।' एबी डि विलियर्स को मैदान के हर कोने में शॉट खेलने की उनकी काबिलियत के चलते मिस्टर 360 कहा जाता है। मंगलवार को उन्होंने थर्ड मैन के ऊपर से आखिर लम्हे में जो शॉट खेला गावसकर उसके दीवाने हो गए। उन्होंने कहा, 'हम बड़े-बड़े छक्कों की बात करते हैं। एक शॉट ऐसा था जिस पर उन्होंने सिर्फ रैंप शॉट खेलकर गेंद को थर्डमैन बाउंड्री के ऊपर से भेजा। यह लाजवाब शॉट था क्योंकि उन्होंने आखिरी लम्हे पर जानबूझकर बैट का फेस खोलकर खेला था।'

इस साल नहीं होगा वुमंस टी-20 चैलेंज!:कोरोना महामारी के कारण विदेशी खिलाड़ियों के न आने से BCCI ले सकता है बड़ा फैसला April 28, 2021 at 02:57AM

DC vs RCB: दिल्ली पर जीत के बाद कोहली ने पेश की खेल भावना की मिसाल, बढ़ाया ऋषभ पंत का हौसला April 28, 2021 at 01:19AM

अहमदाबाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के हाथों एक रन से हार मिली। मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मिली इस जीत के बाद बैंगलोर की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। उसने छह में से पांच मैचों में जीत हासिल की है। 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को आखिरी ओवर में 14 रन की जरूरत थी। क्रीज पर ऋषभ पंत और शिमरॉन हेटमायर मौजूद थे। हालांकि दिल्ली की टम सिर्फ 12 रन ही बना पाई। दिल्ली को आखिरी गेंद पर छह रन चाहिए थे लेकिन पंत सिर्फ चार ही बना सके। हार के बाद पंत और हेटमायर काफी निराश नजर आ रहे थे। उन्होंने जीत के लिए भरपूर प्रयास किया लेकिन टीम आखिर में लक्ष्य से पीछे रह गई। मैच के बाद बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और मोहम्मद सिराज ने खेल भावना का परिचय देते हुए दोनों युवाओं का मैच के बाद हौसला बढ़ाया। आईपीएल के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे मैच के बाद कोहली ने पंत के साथ बात की। कोहली ने युवा खिलाड़ी का हौसला बढ़ाया। पंत ने मैच में 48 गेंद पर 58 रन की पारी खेली। हेटमायर भी बहुत निराश थे कि वह मैच खत्मनहीं कर पाए। वह थोड़ी देर के लिए वहीं बैठ गए। हेटमायर ने दिल्ली को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया था। उन्होंने 25 गेंद पर 53 रन की नाबाद पारी खेली थी। दिल्ली कैपिटल्स अब पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। छह मैचों में से उसने चार में जीत हासिल की है। उनका अगला मुकाबला 29 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ है।

DC vs KKR: केकेआर के दिग्गज हो रहे नाकाम, 'दबंग' दिल्ली इसलिए पड़ सकती है भारी April 28, 2021 at 01:12AM

अहमदाबादविजयी लय बरकरार रखने के लिए बेताब कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाजों की गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में दिल्ली कैपिटल्स की दमदार गेंदबाजी के सामने कड़ी परीक्षा होगी। केकेआर शुरू से बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से परेशान है। उसके प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। उन्होंने अब तक छह मैचों में केवल 89 रन बनाए हैं। केकेआर का गेंदबाजी विभाग विशेषकर स्पिनर सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में सफल रहे हैं लेकिन शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी उसे काफी नुकसान पहुंचा रही है। पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में 124 रन के आसान लक्ष्य के सामने केकेआर का शीर्ष क्रम बिखर गया और उसका स्कोर तीन विकेट पर 17 रन हो गया। इसके बाद कप्तान इयोन मोर्गन ने जिम्मेदारी संभाली और टीम का चार मैच से चला आ रहा हार का क्रम तोड़ा। दिल्ली कैपिटल्स के पास शिखर धवन (265 रन), पृथ्वी साव, स्टीव स्मिथ और कप्तान ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज हैं और इनकी बराबरी करने लिए केकेआर के बल्लेबाजों को अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। मोर्गन को इसके लिए सबसे पहले गिल की फार्म के बारे में सोचना होगा जिन्होंने अब तक 15, 33, 21, 0, 11 और नौ रन बनाए है। ऐसे में गिल को मध्यक्रम में भेजकर राहुल त्रिपाठी के साथ सुनील नरेन को पारी का आगाज करने के लिए भेजना गलत फैसला नहीं होगा। दिग्गज सुनील गावसकर भी ऐसा सुझाव दे चुके हैं। दिल्ली को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली की टीम 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट पर 92 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी। शिमरन हेटमायर और पंत ने अर्धशतक जमाकर स्थिति संभाली लेकिन आखिरी गेंद तक चले रोमांच में दिल्ली को हार झेलनी पड़ी। इस मैच में हेटमायर और आंद्रे रसल के बीच भी मुकाबला देखने को मिल सकता है। रसल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 22 गेंदों पर 54 रन बनाए थे लेकिन इसके अलावा वह अपना जलवा दिखाने में असफल रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन के हट जाने के बावजूद दिल्ली की गेंदबाजी मजबूत है तथा इशांम शर्मा, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, अनुभवी अमित मिश्रा और अक्षर पटेल के सामने केकेआर के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी। टीमें इस प्रकार हैं.. दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी साव, अजिंक्य रहाणे, शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, शम्स मुलानी, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, एनरिेक नॉर्त्जे, इशांत शर्मा, अवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपाल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्दार्थ, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स और अनिरुद्ध जोशी। कोलकाता नाइटराइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सेफर्ट, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी। मैच: शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

Women T20 challenge: कोरोना काल में महिला आईपीएल होगा? बीसीसीआई के अधिकारी ने दिया जवाब April 27, 2021 at 11:44PM

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) भारत में कोरोना मामलों में बढोतरी के कारण कई देशों द्वारा लगाये गए यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए तीन टीमों का महिला टी20 चैलेंज हो पाना संभव नहीं लग रहा है जो आईपीएल के दौरान ही होना था ।

बीसीसीआई भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिये शिविर के आयोजन की योजना बना रहा था । भारत में कोरोना संकट के कारण आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर यहां नहीं आ सकेंगे ।

बीसीसीआई के एक शीर्ष सूत्र ने बताया ,‘‘ भारतीय खिलाड़ियों के पृथकवास का मसला नहीं है लेकिन इस समय कोई विदेशी खिलाड़ी भारत नहीं आना चाहता । हम बाद में हालात सुधरने पर इसका आयोजन कर सकते हैं ।’’

पिछले साल आईपीएल यूएई में खेला गया था । उस समय आस्ट्रेलिया की किसी महिला क्रिकेटर ने महिला टी20 चैलेंज नहीं खेला था क्योंकि वह बिग बैश लीग के दौरान हुआ था ।

दिल्ली में कोरोना के बीच IPL:एक महीने में रोजाना मामले 1180% तक बढ़े; इन हालात में 11 दिनों में 8 मैच होंगे, 4 टीमों के करीब 100 खिलाड़ी मौजूद रहेंगे April 27, 2021 at 11:36PM

Tuesday, April 27, 2021

एक रन से हार के बाद बोले पंत, बैंगलोर ने 10-15 रन ज्यादा बना लिए April 27, 2021 at 08:21AM

अहमदाबाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में मंगलवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ एक रन की हार के बाद कहा कि उन्होंने विरोधी टीम को संभवत: 10 से 15 रन ज्यादा बनाने दिए। एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने 42 गेंद में पांच छक्कों और तीन चौकों से नाबाद 75 रन की पारी खेली जिससे बेंगलोर की टीम ने पांच विकेट पर 171 रन बनाए। उनके अलावा रजत पाटीदार (31) और ग्लेन मैक्सवेल () (25) ने भी उपयोगी पारियां खेली। इसके जवाब में दिल्ली की टीम शिमरोन हेटमायर (25 गेंद, नाबाद 53, चार छक्के, दो चौके) के तूफानी अर्धशतक और कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) (48 गेंद में नाबाद 58, छह चौके) के साथ उनकी 7.2 ओवर में 78 रन की अटूट साझेदारी के बावजूद 20 ओवर में चार विकेट पर 170 रन ही बना सकी। पंत ने मैच के बाद कहा, ‘काफी निराश महसूस कर रहा हूं। मुझे लगता है कि इस विकेट पर उन्होंने 10 से 15 रन ज्यादा बना लिए। हेटी (शिमरोन हेटमायर) ने शानदार पारी खेली और उनकी बदौलत हम इतने करीब पहुंच पाए।’ उन्होंने कहा, ‘जब हमें 14 या 16 रन बनाने थे तो हम योजना बना रहे थे कि जो भी स्ट्राइक पर होगा वह रन बनाने की कोशिश करेगा।’ डि विलियर्स ने बेंगलोर की पारी के अंतिम ओवर में मार्कस स्टोइनिस पर तीन छक्के सहित 23 रन बटोरे। पंत ने अंतिम ओवर स्टोइनिस को देने के फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘स्पिनरों को उतनी मदद नहीं मिल रही थी जितनी हमने सोची थी और यही कारण है कि मैंने अंतिम ओवर स्टोइनिस से कराने का फैसला किया। सभी मैचों से सकारात्मक पक्ष लेना अच्छा होता है, एक युवा टीम के रूप में हम प्रत्येक दिन सुधार करना चाहते हैं।’’ बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी माना कि इस पिच पर 160-165 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी था लेकिन उनकी टीम ने कुछ गलतियां कीं जिससे मुकाबला काफी करीबी रहा। कोहली ने कहा, ‘30 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद डिविलियर्स ने शानदार पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल और रजत पाटीदार ने भी उपयोगी पारियां खेली। इस पिच पर 160-165 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी था और हम 10 रन अधिक बनाने में सफल रहे। हमने हालांकि क्षेत्ररक्षण में काफी गलतियां कीं और हेटमायर ने अंत में काफी अच्छी पारी खेली जिससे मैच काफी करीबी बन गया लेकिन अधिकांश समय हम मैच में हावी रहे।’

दिल्ली की कौन सी गलती पड़ गई भारी, आकाश चोपड़ा ने बताई RCB से हार की वजह April 27, 2021 at 07:44PM

नई दिल्ली पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी के दौरान आखिरी ओवर मार्कस स्टॉयनिस को देना एक बड़ी गलती थी। अमित मिश्रा बैंगलोर की पारी के दौरान 11वें ओवर तक अपने तीन ओवर फेंक चुके थे। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने लेग स्पिनर को चौथा ओवर नहीं दिया और आखिरी ओवर स्टॉयनिस को थमा दिया। बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली की हार पर टिप्पणी करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने कहा कि असल में आखिरी ओवर मार्कस स्टॉयनिस को देना एक गलती थी। चोपड़ा ने कहा, '171 एक बड़ा स्कोर था लेकिन इसमें एक बड़ी गड़बड़ भी हुई थी। अमित मिश्रा अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने मैक्सवेल को आउट भी किया था। उन्हें चौथा ओवर नहीं दिया गया। आपने उन्हें बाद में ओवर देने के लिए रोककर रखा। स्टॉयनिस ने 20वां ओवर किया और इसमें 23 रन दिए।' कॉमेंटेटर से क्रिकेटर बने चोपड़ा ने कहा कि मिश्रा अपना कोटा पहले पूरा कर सकते थे और ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स का कोई सीम गेंदबाज पारी का आखिरी ओवर फेंकता। चोपड़ा ने आगे कहा, 'गेम, सेट और मैच- आखिर में जरा सा फर्क हो गया क्योंकि आप मैच सिर्फ एक रन से हार गए। मिश्रा को पहले ही गेंदबाजी करवा देनी चाहिए थी और फिर आपके पास आवेश, रबाडा या इशांत का एक ओवर बचा होता। यह मैच में स्टॉयनिस का पहला ओवर था और दूसरे छोर पर एबी डि विलियर्स थे। जाहिर सी बात है यह सही फैसला नहीं था।' एबी डि विलियर्स ने स्टॉयनिस के आखिरी ओवर में 23 रन बनाए। इसमें तीन छक्के शामिल थे। इस ओवर की मदद से बैंगलोर की टीम 170 का आंकड़ा पार कर सकी।

CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में किसकी होगी जीत? April 27, 2021 at 06:20PM

ऋषभ की कप्तानी पर सवाल:पंत की सफाई- पिच स्पिनर्स के लिए मददगार नहीं थी, इसलिए स्टोइनिस को आखिरी ओवर दिया April 27, 2021 at 06:16PM

खराब फील्डिंग से कोहली खफा:विराट बोले- फील्डर्स से चूक नहीं होती तो हम आसानी से मैच जीतते; हमारे बॉलर्स शानदार प्रदर्शन कर रहे April 27, 2021 at 05:22PM

IPL छोड़ने पर जम्पा का बयान:ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कहा- भारत में बायो-बबल उतना सुरक्षित नहीं, जितना पिछले साल UAE में महसूस होता था April 27, 2021 at 05:12PM

दिल्ली की हार के 3 कारण:पंत ने अमित मिश्रा से पूरे 4 ओवर नहीं करवाए, स्टोइनिस ने आखिरी ओवर में 23 रन लुटाए; डिविलियर्स से पार नहीं पा सके April 27, 2021 at 03:47PM

IPL में आज चेन्नई Vs हैदराबाद:धोनी की टीम के पास फिर नंबर-1 बनने का मौका, फिसड्डी कप्तान का टैग हटाने उतरेंगे वार्नर April 27, 2021 at 03:37PM

CSK Vs SRH फैंटेसी-11:हैदराबाद के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और चेन्नई के ऑलराउंडर्स-फास्ट बॉलर्स दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट April 27, 2021 at 03:38PM

DC vs RCB LIVE: दिल्ली ने बैंगलोर के खिलाफ जीता टॉस, लिया बोलिंग का फैसला April 27, 2021 at 03:31AM

अहमदाबादपिछले मैच की हार को भुलाकर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल में बराबरी के मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरी है। बैंगलोर को पिछले मैच में चेन्नै सुपरकिंग्स ने 69 रन से हराया। वहीं दूसरी ओर दिल्ली ने सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में शिकस्त दी। मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया है। scorecard मिडल ओवर्स की परेशानी: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी को बीच के ओवर्स में अपनी कमजोरियों से पार पाना होगा। बैंगलोर के लिए फॉर्म में चल रहे ओपनर देवदत्त पडिक्कल (171 रन) और कोहली (151 रन) ने शानदार शुरुआत दी है। ग्लेन मैक्सवेल (198 रन), एबी डिविलियर्स (129) ने भी रन बटोरे हैं, लेकिन लोअर मिडल ऑर्डर ने निराश किया है। टीम बीच के ओवरों में तेज गति से रन बनाने के मामले में थोड़ी कमजोर नजर आई है। यह कमजोरी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भारी पड़ सकती है, जिसके पास बीच के ओवरों के लिए अमित मिश्रा, अक्षर पटेल जैसे शानदार स्पिनर हैं। हर्षल को देना होगा सपोर्टआरसीबी को चेन्नै के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में हर्षल पटेल की धुनाई को भी भूलना होगा। रविंद्र जाडेजा ने उनके आखिरी ओवर में 37 रन बनाकर मैच का नक्शा बदल दिया जबकि हर्षल इससे पहले आरसीबी के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं। टीम मैनेजमेंट उनके साथ रहेगी तो हर्षल जोरदार वापसी कर सकते हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और काइल जेमीसन को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा जबकि स्पिनर युजवेंद्र चहल और सुंदर से किफायती गेंदबाजी की उम्मीद होगी। मजबूत बैटिंग लाइनअपदिल्ली के लिए ओपनर और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बना चुके शिखर धवन (259 रन) अपनी शानदार लय बरकरार रखना चाहेंगे। साथी ओपनर पृथ्वी साव (166 रन) की कोशिश भी बड़ी पारी खेलने की होगी। दिल्ली के पास मजबूत मिडल ऑर्डर है जिसमें कप्तान ऋषभ पंत (125), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और वेस्टइंडीज के शिमरन हेटमायर हैं जो अपना दिन होने पर मैच विनर साबित हो सकते हैं। पंत और स्मिथ पर पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी होगी। पिच: यहां की पिच पर एक बार फिर स्पिनर्स को टर्न और बाउंस दोनों मिलने की संभावना है संभावित प्लेइंग XIरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), डैन क्रिस्टियान, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जेमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल दिल्ली कैपिटल्स : शिखर धवन, पृथ्वी साव, स्टीव स्मिथ,ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, ललित यादव, कगिसो रबाडा, अवेश खान,अमित मिश्रा आमना-सामना
  • कुल मैच 25
  • दिल्ली जीती 10
  • बैंगलोर जीती 14
  • बेनतीजा 1

एडम जंपा ने कहा बायो-बबल के बाहर भारत असल में यूएई जितना सुरक्षित नजर नहीं आता April 27, 2021 at 02:40AM

नई दिल्ली लेग स्पिनर एडम जंपा सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2021 बीच में ही छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौट गए। उन्होंने कहा कि भारत में बायो-बबल छोड़ने के बाद उतना सुरक्षित महसूस नहीं होता जितना यूएई में आईपीएल 2020 के दौरान लगता था। एडम जंपा ने ऐसे कई कारण बताए हैं जिनके कारण उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग को छोड़ने का फैसला किया है। 29 वर्षीय इस स्पिनर ने कहा कि यह बेहतर होता कि आईपीएल 2021 भी यूएई में ही खेला जाता। उन्होंने कहा कि चूंकि टूर्नमेंट भारत में खेला जा रहा है इस वजह से उन्हें ज्यादा डर लग रहा है। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि चूंकि यह टूर्नमेंट अभी भारत में हो रहा है, हमें यहां हमेशा हाइजीन और अधिक सुरक्षा बरतने को कहा जाता है। मुझे यही सबसे अजीब लगता है। छह महीने पहले दुबई में जो आईपीएल हुआ था, उसमें ऐसा नहीं था। मुझे लगता है कि वह काफी अधिक सुरक्षित था। निजी तौर पर मेरी राय है कि इस बार भी आईपीएल को वहीं करवाने का विचार था लेकिन इसमें कई बार राजनीति वगैरहा भी होती है।' जंपा ने इस साल के आखिरी में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'बेशक, इस साल के आखिर में यहां टी20 वर्ल्ड भी होना है। क्रिकेट की दुनिया में अगला बड़ा फैसला इस पर होना है। छह महीने बड़ा वक्त होता है।'

IPL 2021- आईपीएल चलता रहना चाहिए, यह लाता है करोड़ों लोगों के लिए खुशी: माइकल वॉन April 27, 2021 at 01:35AM

नई दिल्ली भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आयोजन पर सवाल उठ रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि जब देश में इतने खराब हालात हैं तो ऐसे वक्त में इस महंगी लीग का होना अजीब है। ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी आईपीएल (IPL) से हट रहे हैं। ऐंड्रू टाय ने तो यहां तक कहा कि जब देश में स्वास्थ्य सेवाओं की इतनी कमी है ऐसे वक्त पर फ्रैंचाइजी पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं। वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड भी रोजाना अपने खिलाड़ियों से अपडेट ले रहा है। इस सबके बीच पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने आईपीएल के चलते रहने की वकालत की है। वॉन का कहना है कि इस तनावपूर्व वक्त में आईपीएल करोड़ों लोगों के लिए खुशी का एक जरिया बनता है। वॉन हालांकि इस बात से भी हैरान हैं कि आखिर कैसे हाल ही में साउथ अफ्रीका में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स को हटने और भारत में खेलने की इजाजत दे दी गई। वॉन ने ट्वीट किया, 'मुझे लगता है कि आईपीएल होते रहना चाहिए... इस मुश्किल वक्त में हर शाम जैसे यह करोड़ों लोगों के चेहरे पर खुशी लेकर आता है यह काफी अहम है... लेकिन साथ ही यह समझना भी मुश्किल है कि कैसे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स साउथ अफ्रीका में मैच से हट गए थे। इसके बावजूद दोनों देशों ने अपने खिलाड़ियों को भारत में खेलने की अनुमति दे दी!!!' क्या कहा था टाय ने भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल 2021 को बीच में छोड़कर ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाले राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय ने हैरानी जताते हुए कहा कि जब देश में इतनी बड़ी स्वास्थ्य समस्या है तब फ्रैंचाइजी क्रिकेट पर इतनी बड़ी रकम कैसे खर्च कर रहे हैं। टाय ने हालांकि कहा कि अगर लीग से कोविड-19 महामारी के कारण पीड़ित लोगों का तनाव कम हो रहा या उम्मीद की कोई किरण दिख रही तो इसे जारी रहना चाहिए। टाय ने कहा, 'इसे भारतीय दृष्टिकोण से देखें, तो ये कंपनियां और फ्रैंचाइजी, सरकार ऐसे समय में आईपीएल पर इतने पैसे कैसे खर्च कर रही हैं, जब देश में लोगों को अस्पताल नहीं मिल पा रहा है।' टाय ने हालांकि कहा कि अगर लीग से कोविड-19 महामारी के कारण पीड़ित लोगों का तनाव कम हो रहा या उम्मीद की कोई किरण दिख रही तो इसे जारी रहना चाहिए। टाय ने कहा, 'इसे भारतीय दृष्टिकोण से देखें, तो ये कंपनियां और फ्रैंचाइजी, सरकार ऐसे समय में आईपीएल पर इतने पैसे कैसे खर्च कर रही हैं, जब देश में लोगों को अस्पताल नहीं मिल पा रहा है।' टाय ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, 'अगर खेल के जारी रहने से लोगों का तनाव दूर होता है या आशा की एक झलक दिखती है जैसे सुरंग के उस पार प्रकाश होता है। अगर ऐसा है तो मुझे लगता है कि इसे जारी रखना चाहिए। लेकिन मैं मानता हूं कि हर किसी का सोचने का एक तरीका नहीं है और मैं सभी के विचारों का सम्मान करता हूं।'

IPL: जाम्पा, रिचर्डसन और टाई के बाद वॉर्नर और स्मिथ भी छोड़ सकते हैं भारत April 27, 2021 at 01:50AM

सिडनीसनराइर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ सहित कई शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जल्द ही भारत से ऑस्ट्रेलिया वापस लौट सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने भारत से प्रत्यक्ष उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। इस घोषणा के तहत कमर्शियल और सरकार की प्रत्यावर्तन सेवाएं और देश से कनेक्टिंग उड़ानों का उपयोग 15 मई तक नहीं किया जा सकेगा। 9न्यूज की ओर से मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा गया, 'डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ सहित कई प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स अब बॉर्डर बंद होने से पहले भारत में घर से बाहर होने की उम्मीद कर रहे हैं।' वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व कर रहे हैं जबकि स्टीव स्मिथ दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, 'हमारे 30 खिलाड़ी, कोच और कॉमेंटेटर हैं, जो स्वाभाविक रूप से भारत से बाहर निकलने के लिए उत्सुक हैं। बिगड़ते हालात को देखते हुए उन्हें देशभर में स्वास्थ्य के लिहाज से सही स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।' इंडियन प्रीमियर लीग में 17 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भाग ले रहे थे जिनमें से तीन - एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन (दोनों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) और एंड्रयू टाई (राजस्थान रॉयल्स) पहले ही घर लौट चुके हैं। टाई ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू को बताया कि वह देश से बाहर जाना नहीं चाहते है। रिकी पॉन्टिंग (दिल्ली कैपिटल), डेविड हसी (कोलकाता नाइट राइडर्स) और साइमन कैटिच (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के साथ-साथ कॉमेंटेटर ब्रेट ली, माइकल स्लेटर और मैथ्यू हेडन भी भारत में है। रिपोर्ट में कहा गया है कि खिलाड़ियों को चार्टर्ड विमान से वापस लाने की बातचीत चल रही है। 9न्यूज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस पर बातचीत चल रही है और इसके लिए एक सुझाव 'बंद' कर दिया गया है लेकिन कुछ भी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि बताया कि इस बिंदु पर खिलाड़ियों के लिए चार्टर्ड योजना नहीं है। दूसरे विकल्प पर चर्चा की जा रही है। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले एक तीसरे देश में क्वारंटीना होना पड़ सकता है। (आईएएनएस के इनपुट के साथ)

IPL: हैदराबाद को चेन्नई की मुश्किल चुनौती, धोनी के धुरंधरों से कैसे निपटेंगे सनराइजर्स? April 27, 2021 at 01:21AM

नई दिल्लीपहला मैच गंवाने के बाद बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपर किंगस (CSK) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली टीम ने पहला मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की। उसने लगातार चार मैच जीते हैं और अब उसे नए स्थल फिरोजशाह कोटला मैदान पर भी विजय अभियान जारी रखने की उम्मीद रहेगी। तीन बार की चैंपियन चेन्नई के लिए 2020 का सत्र अच्छा नहीं रहा था लेकिन इस बार टीम के अनुभवी खिलाड़ी उससे जुड़ गए हैं जो अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सीएसके की जीत में अहम भूमिका निभायी है। जडेजा ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आखिरी ओवर में 37 रन जोड़कर अकेले दम पर टीम को जीत दिलायी थी। उन्होंने बाएं हाथ की अपनी सटीक गेंदबाजी से विकेट भी लिए और क्षेत्ररक्षण में भी अपना कमाल दिखाया। सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस अच्छी फॉर्म में हैं जबकि सुरेश रैना और अंबाती रायुडू से बड़ी पारियों की दरकार है। सीएसके के बल्लेबाज राशिद खान की चुनौती से वाकिफ होंगे लेकिन सनराइजर्स के बाकी गेंदबाज नहीं चल पा रहे हैं जो उसका कमजोर पक्ष है। सनराइजर्स अपने विदेशी खिलाड़ियों कप्तान डेविड वॉर्नर, सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ, न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन और राशिद पर काफी निर्भर हैं। उसकी टीम में मौजूद भारतीय खिलाड़ियों का लचर प्रदर्शन उसके लिए चिंता का विषय है। सनराइजर्स की बल्लेबाजी बहुत हद तक शीर्ष क्रम पर निर्भर है और चोटी के बल्लेबाजों के नहीं चल पाने पर टीम की कमजोरी खुलकर सामने आ जाती है। मध्यक्रम में भारतीय खिलाड़ी हैं जो नहीं चल पा रहे हैं और यदि सनराइजर्स को आगे बढ़ना है तो उसके टीम प्रबंधन को जल्द ही यह कमजोरी दूर करनी होगी। वॉर्नर को भी जल्द से जल्द खराब फॉर्म से उबरना होगा। उन्हें सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के सामने टिककर खेलना होगा जो शुरू में विकेट हासिल करने में माहिर हैं। चाहर के अलावा जडेजा, अनुभवी इमरान ताहिर और सैम करन भी सीएसके की तरफ से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। सनराइजर्स के लिए गेंदबाजी का चिंता का विषय है। वह इस विभाग में राशिद पर निर्भर है लेकिन बाकी 16 ओवरों में विपक्षी टीम अच्छे रन बना सकती है। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जबकि यॉर्कर विशेषज्ञ टी नटराजन के चोट के कारण हट जाने से टीम को झटका लगा है। टीमें इस प्रकार हैं... चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एंगिडी, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, रितुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, आर साई किशोर, मोइन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत। सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टॉ, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, जेसन होल्डर , मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान। मैच: शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

IPL: ऑस्ट्रेलियाई पीएम की 'धमकी' के बाद BCCI का बड़ा बयान, क्रिस लिन ने भी दिया जवाब April 27, 2021 at 12:42AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को कहा वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग ले रहे खिलाड़ियों की टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद बिना किसी रुकावट के स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेगा। उसका बयान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Australia PM Scott Morrison On IPL Players) के उस ऐलान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्लेयर्स ने निजी तौर पर भारत की यात्रा की है। उन्हें अपनी व्यवस्था से ही लौटना होगा। 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लौटे स्वदेशभारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्वदेश लौट गए हैं। राजस्थान रॉयल्स के एंड्रयू टाइ तथा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के केन रिचर्डसन और एडम जंपा ने आईपीएल से हटने का फैसला किया। बीसीसीआई सीओओ हेमांग अमीन ने खिलाड़ियों को संबोधित पत्र में कहा, ‘हम जानते हैं कि आप में से कई इस बात को लेकर आशंकित हैं कि टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद स्वदेश कैसे लौटेंगे। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।’ आपको सकुशल पहुंचाने तक चलेगा हमारा आईपीएलउन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी तरफ से सब कुछ करेगा कि आप अपने गंतव्य तक बिना किसी रुकावट के पहुंचे। बीसीसीआई स्थिति पर करीबी निगरानी रख रहा है तथा टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद आपको स्वदेश पहुंचाने के लिए सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।’ पत्र में आगे कहा गया है, ‘हम आपको आश्वस्त करते हैं कि बीसीसीआई के लिए तब तक टूर्नामेंट समाप्त नहीं होगा जब तक आप सकुशल अपने घर नहीं पहुंच जाते।’ विदेशी प्लेयर्स के हौसले की बीसीसीआई ने की तारीफभारत में पिछले कुछ दिनों से तीन लाख से अधिक मामले आ रहे हैं तथा आक्सीजन और अन्य महत्वपूर्ण दवाईयों की कमी के कारण स्वास्थ्य ढांचा चरमरा रहा है। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के मेंटोर डेविड हसी ने स्वीकार किया कि आईपीएल से जुड़े ऑस्ट्रेलियाई यहां की स्थिति को देखकर स्वदेश वापसी को लेकर थोड़ा नर्वस हैं। अमीन ने खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में बने रहने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा, ‘जैसा कि आपमें से कुछ खिलाड़ियों ने कहा कि यदि हम थोड़े समय के लिए भी लोगों का ध्यान तमाम परेशानियों से हटाने में सफल रहते हैं तो हम अहम भूमिका निभाते हैं। जब आप मैदान पर उतरते हो तो उन लाखों लोगों में उम्मीद जगाते हो जो उसे देख रहे हैं।’ इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के भी कई खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने कोई चिंता नहीं जतायी है। आईपीएल फाइनल 30 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। पीएम पर खिलाड़ी का जवाब- क्यों न पैसे सरकार की जगह चार्टर फ्लाइट पर खर्च किया जाएइससे पहले, मॉरिसन ने भारत से प्रत्यक्ष उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की । इस घोषणा के तहत वाणिज्यिक और सरकार की प्रत्यावर्तन सेवाएं और देश से कनेक्टिंग उड़ानों का उपयोग 15 मई तक नहीं किया जा सकेगा। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले बल्लेबाज क्रिस लिन ने कहा था कि उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से टूर्नामेंट के समापन पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को घर लाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था करने को कहा था। लिन ने न्यूज कॉर्प मीडिया को बताया, 'मैंने यह संदेश भेजा किया कि जैसा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हर आईपीएल अनुबंध का 10 प्रतिशत लेता है, क्या ऐसा हो सकता है कि आईपीएल खत्म होने के बाद हम इस पैसे को चार्टर फ्लाइट पर खर्च कर सकें।'

प्लेयर्स की चिंता पर बोर्ड का बयान:BCCI ने कहा- IPL तब तक पूरा नहीं हो सकता जब तक सभी खिलाड़ी सही सलामत घर नहीं पहुंच जाते April 27, 2021 at 12:05AM

चैम्पियन अरुंधति का बातचीत में छलका दर्द:'जब भी जीतकर आई, केवल मदद का आश्वासन मिला, इस बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती, लेकिन प्रदेश के खेल मंत्री ने बधाई तक नहीं दी' April 26, 2021 at 09:46PM

क्रिकेटरों का वैक्सीनेशन:BCCI ने कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला क्रिकेटरों पर छोड़ा; 1 मई से 18 साल से ऊपर वालों को लगना है टीका April 26, 2021 at 08:53PM

Monday, April 26, 2021

KKR की 'कोड भाषा' पर भड़के सहवाग, बोले ऐसे तो कोई भी कप्तानी कर सकता है April 26, 2021 at 07:07PM

नई दिल्ली वीरेंदर सहवाग कोलकाता नाइट राइडर्स की 'कोड वर्ड रणनीति' से काफी नाराज हैं। सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ केकेआर की टीम ने इसे अपनाया जिससे सहवाग काफी निराश हैं। सहवाग का कहना है कि अगर डग आउट से खेल को यूं चलाने की इजाजत दी जाती है तो फिर मैदान पर कोई भी कप्तानी कर सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स के रणनीतिकार नाथन लीमन ने हाथ में प्लेकार्ड लेकर मैदान पर इयॉन मॉर्गन को संदेश दिया। इन प्लेकॉर्ड पर '54' लिखा हुआ था। हालांकि कॉमेंटेटर्स और टीवी पर देख रहे फैंस ने इसका अपने-अपने हिसाब से अर्थ निकाला लेकिन वास्तव में किसी को इसके असली मायने नहीं पता थे। क्रिकबज के साथ बातचीत में सहवाग ने कहा कि बैकरूम स्टाफ से मदद लेने में कोई गुरेज नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इससे कप्तान की समझ कम दिखाई देती है। सहवाग ने कहा, 'हमें इस तरह की कोड भाषा सिर्फ सेना में दिखाई देती है। मुझे लगता है कि '54' यह उनके प्लान का हिस्सा हो सकता है कि किसी खास वक्त पर किसी खास गेंदबाज से बोलिंग करवाई जाए। मुझे लगता है कि प्रबंधन और कोच कप्तान को डग आउट से थोड़ी मदद देना चाहते हैं। इसमें कुछ भी उतावला होने की जरूरत नहीं है। लेकिन आप अगर इस तरह मैदान के बाहर से खेल को चलाएंगे तो ऐसे में तो फिर कोई भी कप्तान बन सकता है। सही बात है ना? ऐसे में फिर मॉर्गन की मशहूर सूझबूझ के लिए कोई जगह नहीं बची। इसी के चलते तो उन्होंने वर्ल्ड कप जीता था।' सहवाग ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि मैदान के बाहर से कप्तान को मदद जरूर मिलनी चाहिए। लेकिन कप्तान का अपना सहज ज्ञान भी होता है कि किस गेंदबाज को कब इस्तेमाल करना है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि बाहर से मदद न लें क्योंकि कई बार 25वां खिलाड़ी भी अच्छी सलाह दे सकता है। लेकिन यह सलाह सिर्फ इसलिए होनी चाहिए कि कप्तान यह सोचे. 'सही बात है मैंने इस तरह के इस पर विचार नहीं किया।' हां, अगर कप्तान कुछ भूल गए हों और उन्हें याद दिलाने के लिए ऐसा किया गया हो तो फिर कोई सवाल नहीं।' नाथन लीमन ने इंग्लैंड की पुरुष टीम के लिए भी एनालिस्ट का काम किया है। उन्होंने 2020 में पहली बार इंग्लैंड के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान ध्यान खींचा था, जब उन्होंने कुछ नंबर्स और लेटर के जरिए मॉर्गन को संदेश भेजा है। उनके इसके काम की काफी आलोचना हुई थी।

KKR की पंजाब पर जीत:मोर्गन ने कहा- गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में वापसी कराई, आगे इसी लय को बरकरार रखेंगे; राहुल बोले- बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत April 26, 2021 at 06:14PM

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच, किसे मिलेगी जीत? April 26, 2021 at 05:47PM

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच, किसे मिलेगी जीत?

PBKS vs KKR: रवि बिश्नोई ने पकड़ा ऐसा अद्भुत कैच, पीटरसन ने कहा- सभी आईपीएल में बेस्ट April 26, 2021 at 05:11PM

अहमदाबाद सुनील नारायण एक खतरनाक बल्लेबाज हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में वह अगर थोड़ी देर भी टिक जाएं तो मैच का रुख पलट सकते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 21वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ नारायण को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा। टीम को उम्मीद थी कि नारायण जाकर विपक्षी टीम पर धावा बोल देंगे। सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया। पंजाब की टीम 9 विकेट पर 123 रन ही बना सकी। केकेआर की टीम हालांकि मैच जीतने में सफल रही। उसके सामने जीत के लिए महज 124 रन का लक्ष्य था जो उसने कप्तान इयॉन मॉर्गन की पारी की मदद से आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ कोलकाता अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि नारायण ज्यादा देर तक विकेट पर टिक नहीं सके। वह सिर्फ तीन गेंद खेलकर ही डग-आउट में लौट गए। नारायण ने पंजाब के बाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप सिंह की बोलिंग पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया लेकि गेंद बल्ले पर ठीक ढंग से आई नहीं और डीप-मिडविकेट की दिशा में गई। डीप स्क्वेअर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने कैच लपकने के लिए दौड़ लगानी शुरू कर दी। हालांकि देखकर लग रहा था कि वह गेंद तक पहुंच नहीं पाएंगे और वह उनसे आगे गिर जाएगी। उन्हें कैच लपकड़ने के लिए काफी दौड़ लगानी थी। बिश्नोई ने हालांकि हिम्मत नहीं हारी और दौड़ लगाते हुए ही आगे छलांग लगा दी। छलांग लगाते हुए उनका दायां हाथ कैच पकड़ने के लिए आगे रखा। और आखिर में उनकी मेहनत कामयाब हुई और नारायण को पविलियन लौटना पड़ा। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन रवि बिश्नोई के इस कैच से काफी खुश नजर आए। उन्होंने इसे हर आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ कैच करार दिया, वाह, वाह, वाह- बिश्नोई।

IPL पर भास्कर पोल:57% लोग नहीं चाहते कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच टूर्नामेंट आगे बढ़ाया जाए; 43% फैन्स लीग जारी रखने के पक्ष में April 26, 2021 at 04:59PM

कोलकाता की जीत का एनालिसिस:गेंदबाजों ने पंजाब को कम स्कोर पर रोका; गेल समेत मिडिल ऑर्डर का फ्लॉप शो राहुल की टीम की हार की सबसे बड़ी वजह April 26, 2021 at 04:32PM

हॉकी पर भी कोरोना का साया:कैंप से पहले महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल सहित 7 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव; दो सपोर्टिंग स्टाफ भी संक्रमित April 26, 2021 at 04:52PM

PBKS v KKR : केकेआर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बोलिंग April 26, 2021 at 03:01AM

अहमदाबाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 के 21वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी है। पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2021 का 21वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीन मैच में हार के क्रम को तोड़ने के बाद पंजाब किंग्स की टीम केकेआर के खिलाफ जीत की लय बरकार रखने की कोशिश करेगी। कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग XI) नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती। पंजाब किंग्स केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, मोइजेज हेनरिक्स, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह। प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की थी लेकिन इसके बाद उसे लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। टीम हालांकि शुक्रवार को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से हराकर हार के क्रम को तोड़ने में सफल रही। टीम अब शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली केकेआर के खिलाफ जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी जो अपने पिछले चार मैच गंवा चुकी है। पंजाब का बल्लेबाजी क्रम मजबूत है और कप्तान लोकेश राहुल टीम की ओर से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ नाबाद 60 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई जो पांच मैचों में उनका तीसरा अर्धशतक था। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी अच्छी फॉर्म में हैं जबकि यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने मुंबई के खिलाफ नाबाद 43 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए जो पंजाब की टीम के लिए अच्छी खबर है। हेड टू हेड ऐसा रेकॉर्ड कुल मैच 27 कोलकाता जीती 18 पंजाब जीती 9

हम सबसे सुरक्षित बायो बबल में लेकिन बाहर हालात खराब : पॉन्टिंग April 26, 2021 at 03:21AM

चेन्नई दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग ने कहा कि आईपीएल ने सभी प्रतियोगियों के लिए दुनिया का सबसे सुरक्षित बायो बबल बनाया है लेकिन इसके बाहर भारत में कोरोना के कारण उत्पन्न गंभीर स्थिति से वह वाकिफ है और खिलाड़ियों से इस बारे में बात भी करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस महान खिलाड़ी ने स्वीकार किया कि इस कठिन दौर में आईपीएल अच्छा बदलाव है लेकिन कहा कि उनकी टीम कोरोना हालात के बारे में लगातार बात करती है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के यूट्यूब चैनल से कहा, ‘इस आईपीएल में मैदान के भीतर से ज्यादा बाहर के हालात को लेकर बात हो रही है। हम देश में सबसे सुरक्षित है क्योंकि यह सबसे सुरक्षित बायो बबल है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं खिलाड़ियों से नाश्ते के समय पूछता रहता हूं कि बाहर क्या चल रहा है और उनके परिवार सुरक्षित हैं या नहीं । यह काफी अहम है । इस तरह के हालात में आईपीएल और क्रिकेट के जरिए लोगों को खुश रखा जा सकता है।’? पॉन्टिंग ने कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स हमारे लिए एक बड़े परिवार की तरह है। खिलाड़ियों के लिए परिवार से दूर रहना कठिन है और मैं खुद को उस हालात में रखकर सोच भी नहीं सकता।’ दिल्ली के रविचंद्रन अश्विन ने कोरोना से जूझते परिवार की मदद के लिये लीग बीच में छोड़ने का फैसला लिया है। पॉन्टिंग ने अश्विन का नाम लिए बिना कहा,‘खिलाड़ी चेन्नई में हैं लेकिन अपने परिवार से नहीं मिल सकते। यह काफी कठिन है। हम उम्मीद करते हैं कि बाहर सब सुरक्षित रहें।’

जब धोनी ने जडेजा से कहा, ' अब हिंदी में नहीं बोल सकता हूं', देखें वायरल वीडियो April 26, 2021 at 02:52AM

नई दिल्ली महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम आईपीएल 2021 में (IPL 2021) अब तक 5 मैच खेल चुकी है। धोनी की सीएसके ने इनमें से 4 मैचों में जीत दर्ज कर 8 अंक लंकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। सीएसके ने आईपीएल के 19वें मैच में आरसीबी को 69 रन से पराजित किया। इस जीत में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने ऑलराउंड खेल से सबको प्रभावित किया। जडेजा ने 28 गेंदों पर नाबाद 62 रन की पारी खेलने के बाद गेंदबाजी में भी कमाल किया। जड्डू ने अपने चार ओवर के कोटे में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए और एक बेहतरीन रन आउट भी किया। जडेजा ने जिन खिलाड़ियों को आउट किया उनमें ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) जैसे धुरंधर शामिल थे। मैच के दौरान मैदान पर यह देखना को मिला कि जब जडेजा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैक्सवेल को गेंद कर रहे थे तो उससे पहले धोनी को यह सलाह देते हुए सुना गया कि 'डंडे के बाहर मत देना।' जडेजा अपने कप्तान की बातों पर अनुसरण करते हुए नजर आए। जडेजा ने जब मैक्सवेल और डिविलियर्स को आउट किया उसके बाद हर्षल पटेल क्रीज पर आए। इसके बाद धोनी ने जडेजा से कहा, ' हिंदी में नहीं बोल सकता हूं।' धोनी ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि हर्षल हिंदी में समझ जाएंगे कि वो जडेजा को क्या सलाह दे रहे हैं। धोनी का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जडेजा ने बल्लेबाजी के समय हर्षल पटेल (Harshal Patel) के एक ओवर में 37 रन बटोरे जिसमें एक नो बॉल भी था। उन्होंने 5 छक्के लगाए। जडेजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Tamim Iqbal Record: तमीम इकबाल ने बनाई हाफ सेंचुरी, तोड़ा 131 साल पुराना रेकॉर्ड April 26, 2021 at 01:58AM

नई दिल्ली बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज ने जब श्रीलंका के खिलाफ रविवार को पालेकेल में टेस्ट मैच के आखिरी दिन शानदार हाफ सेंचुरी लगाई, तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक अनोखा रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 131 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ दिया। उस समय बांग्लादेश का स्कोर 52/2 था। यानी जब किसी खिलाड़ी ने अर्धशतक बनाया हो तो किसी टीम का स्कोर सबसे कम रहा। इससे पहले यह रेकॉर्ड जेजे लायंस के नाम था। 1890 में लायंस ने जब हाफ सेंचुरी पूरी की तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 55 रन था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ यह पारी खेली थी। क्रिस गेल ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 2014 में जब हाफ सेंचुरी पूरी की थी तो वेस्टइंडीज का स्कोर 55 रन था। तमीम ने 98 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए। वहीं मोनिमुल हक ने 86 गेंदों में नाबाद 23 रन की पारी खेली। बांग्‍लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 100/2 का स्‍कोर बनाया था। यह मैच ड्रॉ रहा। सीरीज का दूसरा टेस्‍ट 29 अप्रैल से शुरू होगा।