Saturday, February 8, 2020

विराट बोले, U19 वर्ल्ड कप ट्रोफी घर लाओ February 08, 2020 at 08:47PM

नई दिल्लीभारतीय सीनियर क्रिकेट टीम के कप्तान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम को शुभकामनाएं दीं। भारतीय टीम 5वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने से केवल एक जीत दूर है और फाइनल में उसकी भिड़ंत आज ही (रविवार) बांग्लादेश से होनी है। विराट ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को मेरी तरफ से शुभकामनाएं। आपके पीछे देश खड़ा है, ट्रोफी जीतकर घर लाइए।' पढ़ें, कैप्टन कोहली के इस ट्वीट को कुछ ही मिनटों में 1.5 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है। इसके अलावा 12 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया। विराट की कप्तानी में 2008 में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। कब-कब चैंपियन बना भारतभारत ने पहली बार मोहम्मद कैफ की कप्तानी में इस वर्ल्ड कप को 2000 में जीता। इसके 8 साल बाद विराट कोहली की कप्तानी में भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बना, फिर 2012 में उन्मुक्त चंद की अगुआई में टीम ने तीसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। 2 साल पहले पृथ्वी साव की कप्तानी में भारत चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बना।

ऑस्ट्रेलियाई जर्सी, उधार का बल्ला, सचिन का चौका February 08, 2020 at 08:04PM

नई दिल्लीमहान भारतीय क्रिकेटर के फैंस दुनिया भर में मौजूद हैं। वह रविवार को एक बार फिर मैदान पर उतरे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की जर्सी पहनकर। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से हुए नुकसान और इससे पीड़ितों के लिए धन जुटाने के लिए बुशफायर क्रिकेट बैश मैच खेला गया जिसमें सचिन पारी के ब्रेक के दौरान बल्लेबाजी को उतरे। करियर में कुल 100 इंटरनैशनल शतक लगाने वाले सचिन ने 5 साल बाद बल्ला थामा और पहली ही बॉल पर चौका लगाया। उन्हें एलिसी पैरी ने गेंदबाजी की और सचिन ने गेंद को बाउंड्री के पार भेज दिया। इससे पहले सचिन ऑल-स्टार्स सीरीज में सचिन ब्लास्टर्स टीम के लिए नवंबर 2015 में टी20 मैच खेले थे और तब उन्होंने 56 रन बनाए थे। पढ़ें, 'गॉड ऑफ क्रिकेट' के नाम से मशहूर सचिन इस मैच के दौरान एक ओवर बल्लेबाजी करने के लिए आए। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिसे पैरी द्वारा दी गई चुनौती की बदौलत हुआ। उन्होंने बुशफायर चैरिटी मैच में पारी ब्रेक के दौरान सचिन को गेंदबाजी की। सोशल मीडिया पर सचिन ट्रेंड करने लगे और उनका एक विडियो क्लिप आईसीसी ने भी शेयर किया। जब वह बल्लेबाजी को उतरे तो एक बार फिर मैदान पर 'सचिन-सचिन' का शोर हो गया। उन्होंने डैन क्रिस्टियन से बैट मांगा। देखें, यह चैरिटी मैच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग एकादश और एडम गिलक्रिस्ट एकादश के बीच मेलबर्न जंक्शन ओवल में खेला जाएगा। पैरी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर सचिन को चुनौती दी थी जिसे दिग्गज बल्लेबाज ने तुरंत स्वीकार कर लिया। सचिन ने ट्वीट किया, ‘शानदार, मैं ऐसा करना पंसद करूंगा और एक ओवर बल्लेबाजी करना चाहूंगा (हालांकि कंधे की चोट के कारण डॉक्टर ने मुझे ऐसा करने से मना किया है)।’ ऑस्ट्रेलियन वुमन क्रिकेट टीम के टि्वटर हैंडल पर ऐलिसे ने कहा, 'हाय सचिन, बुशफायर मैच के लिए आपको यहां देखकर हमें बहुत खुशी हो रही है। मैं जानती हूं कि आप एक टीम को कोचिंग कर रहे हैं। पर कल रात हम यूं ही बात कर रहे थे और तभी विचार आया कि क्या आप कल ब्रेक के दौरान मेरी गेंदबाजी पर एक ओवर बल्लेबाजी करेंगे। मुझे आपको गेंदबाजी करके बहुत खुशी होगी।'

U-19 वर्ल्ड कप: ऐसी होगी भारत की प्लेइंग- XI February 08, 2020 at 07:24PM

पोचेस्ट्रूम (साउथ अफ्रीका)भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाना है। भारत जहां मौजूदा चैंपियन है और 4 बार इस प्रतिष्ठित क्रिकेट कप को अपने नाम कर चुका है, वहीं बांग्लादेश की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। मौजूदा चैंपियन भारत 5वीं बार इस प्रतिष्ठित वर्ल्ड कप को जीतने की कोशिशों में लगा है। वहीं, बांग्लादेशी टीम पहली बार इस टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंची है। भारत ने साल 2000 में पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था, अब प्रियम गर्ग की कप्तानी में टीम एक बार फिर खिताबी जीत दर्ज करना चाहेगी। देखें, पिचमैच उसी पिच पर होगा जहां भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच में भिड़ंत हुई थी। भले ही पाकिस्तान टीम 200 के अंदर आउट हो गई लेकिन भारत ने 10 विकेट से मैच जीता इसलिए पिच बल्लेबाजी के लिए आसान कही जा सकती है। मौसमसुबह के वक्त बारिश की कोई आशंका नहीं है लेकिन शाम में तेज बारिश मैच में व्यवधान डाल सकती है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। कब-कब चैंपियन बना भारतभारत ने पहली बार मोहम्मद कैफ की कप्तानी में इस वर्ल्ड कप को 2000 में जीता। इसके 8 साल बाद विराट कोहली की कप्तानी में भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बना, फिर 2012 में उन्मुक्त चंद की अगुआई में टीम ने तीसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। 2 साल पहले पृथ्वी साव की कप्तानी में भारत चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बना। संभावित प्लेइंग- XIभारत- यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, प्रियम गर्ग (कप्तान), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा रवि बिश्नोई और आकाश सिंह, बांग्लादेश- परवेज हुसैन, तंजीद हसन, महमूदुल हसन जॉय, तौहीद हृदॉय, शहादत हुसैन, शमीम हुसैन, अकबर अली (कप्तान), रकीबुल हसन, शोरिफुल इस्लाम, तनजीम हसन और हसन मुराद

SA vs ENG: स्टेन की वापसी, डि कॉक को कप्तानी February 08, 2020 at 06:02PM

जोहानिसबर्गतेज गेंदबाज लगभग एक साल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे जिन्हें अगले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। 36 साल के स्टेन ने लगातार चोट से परेशान रहने के बाद पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। वह इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप की टीम में चुने गए थे लेकिन चोटिल होने के कारण बिना खेले ही स्वदेश लौट आए थे। पढ़ें, की कप्तानी वाली इस टीम में डेविड मिलर जैसे अनुभवी को भी शामिल किया गया है जबकि फाफ डु प्लेसिस और पेसर कागिसो रबाडा को आराम दिया गया है। सीरीज के तीन मुकाबले 12, 14 और 16 फरवरी को खेले जाएंगे।

अंडर-19: ये खिलाड़ी चले, तो वर्ल्ड कप अपना February 08, 2020 at 05:26PM

पोचेस्ट्रूम (साउथ अफ्रीका)भारत एक बार फिर अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है जहां उसका सामना पड़ोसी बांग्लादेश की टीम से आज (रविवार) होगा। खिलाड़ी तो तैयार हैं ही, साथ ही भारतीय क्रिकेट प्रेमी भी अपनी पसंदीदा टीम को 5वीं बार इस टूर्नमेंट की ट्रोफी उठाते देखना चाहते हैं। प्रियम गर्ग की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया। वहीं, अकबर अली की अगुआई में बांग्लादेश ने न्यू जीलैंड को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। अब छोटी सी चूक किसी भी टीम को खिताब जीतने में रोडा बन सकती है। भारत के इन 5 खिलाड़ियों पर खास नजरें रहेंगी। पढ़ें, यशस्वी जायसवाल18 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने जो कमाल सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया, अगर बल्ला चल गया तो फिर भारत को खिताब जीतने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने अब तक 5 मैचों में कुल 312 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने नाबाद 105 रन की पारी खेली थी। वह लेग स्पिनर भी हैं और टूर्नमेंट में 2 विकेट भी ले चुके हैं। दिव्यांश सक्सेना18 साल के दिव्यांश भी यशस्वी की तरह लेफ्ट हैंड बैट्समैन हैं। उन्होंने टूर्नमेंट में अब तक 4 मैचों में 74 के ऐवरेज से 148 रन बनाए हैं, जिसमें 2 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ ओपनर की भूमिका में उतरे थे और नाबाद 59 रन की पारी खेलते हुए जीत में भूमिका अदा की। फाइनल में उन पर भी नजरें रहेंगी। पढ़ें, रवि बिश्नोई19 साल के रवि लेग स्पिनर हैं और उन्होंने टूर्नमेंट के 5 मैचों में कुल 13 विकेट झटके। उन्होंने जापान के खिलाफ मैच में 5 रन देकर 4 विकेट लिए, जो उनका टूर्नमेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सुशांत मिश्रा19 साल के सुशांत मिश्रा को एक्स फैक्टर कहा जा रहा है। लेफ्ट आर्म फास्ट बोलर सुशांत ने इस टूर्नमेंट के 4 मैचों में 5 विकेट झटके हैं। उन्होंने सेमीफाइनल मैच में अपनी प्रतिभा की सही मायनों में झलक दिखलाई और शॉर्ट पिच और बाउंसर गेंदों से पाकिस्तानी बल्लेबाजों का क्रीज पर टिकना मुश्किल किया। कार्तिक त्यागीभारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी पर भी नजरें रहेंगी। फाइनल में इस 19 साल के तेज गेंदबाज पर दारोमदार रहेगा। उन्होंने अभी तक 5 मैचों में 11 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उन्होंने 24 रन देकर 4 विकेट झटके थे। उनका इकॉनमी रेट 3.49 का है।

ISL : कृष्णा की हैटट्रिक से सेमीफाइनल में एटीके February 08, 2020 at 05:53PM

कोलकातारॉय कृष्णा की शानदार हैटट्रिक की मदद से दो बार की चैंपियन टीम एटीके ने शनिवार को यहां ओडिशा एफसी को 3-1 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सत्र में सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। यहां के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले का पहला हाफ गोल रहित रहा लेकिन एटीके ने दूसरे हाफ में दमदार खेल से लगातार चौथी जीत दर्ज की। इस जीत की बदौलत एटीके टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। एटीके की 16 मैचों से 33 अंक हो गए हैं और वह एफसी गोवा के अंकों के बराबर पहुंच गई है लेकिन बेहतर गोल अंतर और आपस के मुकाबले के रेकॉर्ड के साथ एटीके ने गोवा को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। ओडिशा को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। एटीके के लिए कृष्णा ने 49वें, 60वें और 63वें मिनट में गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की। ओडिशा के लिए अपना दूसरा मैच खेल रहे मैनुएल ओनू ने 67वें मिनट में गोल किया।

U19 WC: खिताबी मैच में ये होंगे एक्स फैक्टर! February 08, 2020 at 04:30PM

पोचेस्ट्रूम (साउथ अफ्रीका)अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में टूर्नमेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम भारत का सामना आज (रविवार) बांग्लादेश से है। भारत लगातार दूसरी और कुल पांचवीं बार खिताब जीतने की फिराक में है तो वहीं बांग्लादेश टीम पहली बार इस टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंची है। बांग्लादेश टीम के फाइनल में पहुंचने से हर कोई हैरान रह गया है क्योंकि उसने फाइनल तक के सफर के दौरान क्वॉर्टर फाइनल में साउथ अफ्रीका और सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड जैसी सशक्त कही जाने वाली टीमों को धूल चटा दी। पढ़ें, कौन होगा एक्स फैक्टरभारत के लिए 19 साल के सुशांत मिश्रा एक्स फैक्टर कहे जा रहे हैं। लेफ्ट आर्म फास्ट बोलर सुशांत ने इस टूर्नमेंट के 4 मैचों में 5 विकेट झटके हैं। उन्होंने सेमीफाइनल मैच में अपनी प्रतिभा की सही मायनों में झलक दिखलाई और शॉर्ट पिच और बाउंसर गेंदों से पाकिस्तानी बल्लेबाजों का क्रीज पर टिकना मुश्किल किया। यही वजह थी कि पाकिस्तान को भारतीय टीम सस्ते में समेटने में सफल रही। बांग्लादेश के लिए एक्स फैक्टर तौहिद ह्रदॉय माने जा रहे हैं। 19 साल के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस टूर्नमेंट के 5 मैचों में 114 रन बनाए। उन्होंने बड़े मैचों में कमाल दिखाया और क्वॉर्टर फाइनल में साउथ अफ्रीका और सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड के खिलाफ क्रमश: 51 और 40 रन की अहम पारियां खेलीं। दबाव वाली परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन उनकी खूबी है। पढ़ें, जो जीता, रच देगा इतिहासकप्तान अकबर अली की कप्तानी में खेल रही बांग्लादेश टीम के पास फाइनल मुकाबले में खोने के लिए कुछ नहीं है लेकिन उनके खिलाड़ी यह जरूर जानते हैं कि आज जीते तो इतिहास रच देंगे। वैसे इतिहास गवाह है कि भारत कभी लगातार 2 बार का खिताब नहीं जीत पाया। भारत का पलड़ा भारीभारत और बांग्लादेश की अंडर-19 टीमों के बीच 5 बार 3 या उससे अधिक देशों के वनडे टूर्नमेंट के फाइनल मुकाबले खेले गए और भारत ने सभी में जीत दर्ज की।

U19 WC: कब-कहां देखें, भारत vs बांग्लादेश फाइनल February 08, 2020 at 04:59PM

पोचेस्ट्रूम (साउथ अफ्रीका)4 बार का चैंपियन भारत अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में आज (रविवार) पड़ोसी बांग्लादेश से भिड़ेगा। भारतीय टीम का लक्ष्य लगातार दूसरी बार इस ट्रोफी को अपने नाम करना होगा तो वहीं, पहली बार फाइनल में पहुंचा बांग्लादेश इतिहास रचना चाहेगा। दोनों टीमें सेमीफाइनल तक की राह में अपराजेय रहीं। भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को और बांग्लादेश ने न्यू जीलैंड जैसी मजबूत टीम को परास्त किया। कब खेला जाएगा भारत (IND) और बांग्लादेश (BAN) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच?भारत (IND) और बांग्लादेश (BAN) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच रविवार, 9 फरवरी को खेला जाएगा। भारत (IND) और बांग्लादेश (BAN) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?भारत (IND) और बांग्लादेश (BAN) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच सेनवेस पार्क मैदान (पोचेस्ट्रूम) साउथ अफ्रीका) में खेला जाएगा। भारत (IND) और बांग्लादेश (BAN) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा?भारत (IND) और बांग्लादेश (BAN) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। भारत (IND) और बांग्लादेश (BAN) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का लाइव अपडेट्स आप कहां देख सकते हैं?भारत (IND) और बांग्लादेश (BAN) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल के सभी लाइव अपडेट्स आप पर देख पाएंगे। टीमेंभारत- यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, प्रियम गर्ग (कप्तान), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा रवि बिश्नोई और आकाश सिंह, बांग्लादेश- परवेज हुसैन, तंजीद हसन, महमूदुल हसन जॉय, तौहीद हृदॉय, शहादत हुसैन, शमीम हुसैन, अकबर अली (कप्तान), रकीबुल हसन, शोरिफुल इस्लाम, तनजीम हसन और हसन मुराद

भारत-बांग्लादेश के बीच फाइनल आज, मौजूदा चैम्पियन टीम इंडिया के पास 5वीं बार खिताब जीतने का मौका February 08, 2020 at 04:34PM

खेल डेस्क. अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत-बांग्लादेश के बीच रविवार को दक्षिण अफ्रीका के पोश्चफेस्ट्रूम में खेला जाएगा। मौजूदा चैम्पियनभारत का यह 7वां फाइनल है। टीम केपास 5वीं बार खिताब जीतने का मौका है। टीम इंडिया इस बार टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी।उसनेसेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया था।यशस्वी जायसवाल ने 105 रन की पारी खेली थी। भारत 2000 में पहली बार चैम्पियन बना था। इसके बाद 2006 में उपविजेता, 2008 में विजेता, 2012 में विजेता, 2016 में उपविजेता और 2018 में विजेता बना। बांग्लादेश पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। उसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था।

भारत मौजूदा वर्ल्ड कप में सभी 5 मैच जीता
भारत ने ग्रुप स्टेज के पहले मैच में श्रीलंका को 90 रन से हराया था, जबकि दूसरे में पहली बार वर्ल्ड कप खेल रहे जापान को 10 विकेट से शिकस्त दी। उस मैच में भारत ने जापान को 42 रन पर ऑलआउट किया था। आखिरी ग्रुप मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन (डकवर्थ लुइस नियम) से मात दी। भारत ने क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से मात दी। सेमीफाइनल में उसने पाकिस्तान पर 10 विकेट से जीत दर्ज की। उसने पाकिस्तान को टूर्नामेंट के इतिहास में लगातार चौथी बार हराया था।

बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था
बांग्लादेश ने ग्रुप स्टेज में तीन में से दो मुकाबले जीते। जबकि बारिश के कारण एक मैच बेनतीजा रहा। बांग्लादेश ने पहले लीग मुकाबले में जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराया था। उसने दूसरे लीग मैच में स्कॉटलैंड को 7 विकेट से मात दी। पाकिस्तान के खिलाफ हुआ तीसरा लीग मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। क्वार्टरफाइनल में बांग्लादेश ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से हराया। न्यूजीलैंड को हराकर उसने फाइनल में जगह बनाई।

यशस्वी जायसवाल वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
यशस्वी जायसवाल इस टूर्नामेंटमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 5 मैच में 156 की औसत से 312 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और3 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान वे सिर्फ दो मैचों में ही आउट हुए। वहीं रवि बिश्नोई ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए हैं। इसके अलावा कार्तिक त्यागी ने भी 11 विकेट हासिल किए हैं।

पिच और मौसम की रिपोर्ट
भारत ने सेन्यूस पार्क पोश्चफेस्ट्रूम के मैदान पर ही पाकिस्तान को सेमीफाइनल में करारी शिकस्त दी थी। मैदान से कुछ दूरी पर मूई नदी है। यहां तेज हवा चलती हैं, जिसकी वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इस विकेट पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। हालांकि, कुछ वक्त बाद उछाल कम हो जाता है और बल्लेबाज स्ट्रोक्स खेल सकते हैं। इस विकेट पर 270 का स्कोर किया जा सकता है। पिछले मुकाबले में पाकिस्तान ने सिर्फ 172 रन बनाए थे। भारत 10 विकेट से जीता था। इस मैच बारिश खलल डाल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, मैच में बारिश होने की 50 प्रतिशत आशंका है। तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

दोनों टीमें

भारत: प्रियम गर्ग (कप्तान), आकाश सिंह, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, अथर्व अंकोलेकर, शुभंग हेगड़े, कार्तिक त्यागी, कुमार कुशाग्र, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, रवि बिश्नोई, शाश्वत रावत, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, सिद्धेश वीर, दिव्यांग जोशी।

बांग्लादेश: अकबर अली (कप्तान), अविषेक दास, हसन मुराद, महमूदुल हसन, एसएम महरोब, परवेज हुसैन, प्रांतिक नवरोज नबील, रकीबुल हसन, शहादत हुसैन, शाहीन आलम, शमीन हुसैन, शोरीफुल इस्लाम, तनजिद हसन, तनजिम हसन साकिब, तौहिद, मृत्युंजय चौधरी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India U19 Vs Bangladesh U19 Live Score; IND Vs BAN U19 Live | India Under-19 Vs Bangladesh Final Live ICC Under-19 Cricket World Cup Cricket Score and Updates

India vs New Zealand: विराट कोहली ने बताया, कहां हाथ से फिसला मैच February 08, 2020 at 12:50AM

ऑकलैंड टी20 इंटरनैशनल सीरीज में न्यू जीलैंड को 5-0 से हराने वाली भारतीय टीम को वनडे इंटरनैशनल सीरीज गंवानी पड़ी है। शनिवार को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में न्यू जीलैंड ने भारत को हरा दिया। ऑकलैंड में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मुकाबले फैंस के लिए काफी रोमांचक रहे। कोहली ने कहा, 'दो अच्छे मुकाबले हुए और बेशक प्रशंसकों के लिए ये मैच बहुत अच्छे रहे।' भारतीय कप्तान अपनी टीम के लोअर मिडल क्लास बल्लेबाजों से काफी प्रभावित नजर आए। कोहली ने कहा कि जिस तरह हमने मैच खत्म किया वह बहुत अच्छा रहा। देखें स्कोरकार्ड- न्यू जीलैंड की ओर से आठवें विकेट के लिए रॉस टेलर और काइल जेमिसन ने बहुत अच्छी साझेदारी की। न्यू जीलैंड की टीम 197 रनों पर 8 विकेट खो चुकी थी लेकिन इसके बावजूद न्यू जीलैंड 273 का स्कोर बना पाई। पिछले वनडे में सेंचुरी बनाने वाले टेलर ने इस मैच में भी 73 रनों की साझेदारी की। कोहली मानते हैं कि पहले हाफ में मैच यहीं हाथ से फिसल गया लेकिन इसके बाद अपनी बल्लेबाजी के जरिए मैच में भारतीय टीम संघर्ष में रही। कोहली ने हाफ सेंचुरी लगाने वाले श्रेयस अय्यर की भी प्रशंसा की इसके साथ ही वह रविंद्र जडेजा और युवा बल्लेबाज नवदीप सैनी के प्रदर्शन से भी प्रभावित नजर आए। उन्होंने कहा कि शुरुआत में बल्लेबाजी में मैच हाथ से निकल गया था लेकिन सैनी और जडेजा ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और साथ ही अय्यर ने भी। इस साल अक्टूबर से टी20 इंटरनैशनल वर्ल्ड कप होना है। उसी के संदर्भ में कोहली ने कहा कि वनडे इस साल टेस्ट और टी20 इंटरनैशनल के मुकाबले अधिक मायने नहीं रखते हैं लेकिन इसके जरिए हमें ऐसे लोग मिल रहे हैं जो दबाव में भी अच्छा खेल दिखा सकते हैं और यह हमारे लिए बहुत अच्छी बात है। टीम में बदलाव के बारे में कोहली ने कहा कि आखिरी मैच में हम इस बारे में कुछ विचार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि अब हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है ऐसे में हम प्रयोग करने के बारे में सोच सकते हैं। उन्होंने कहा अपने अभी तक हमने परिणाम की चिंता किए बिना खुलकर क्रिकेट खेला है। यह खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वह आखिर तक लड़े। हमने किसी को कोई संदेश नहीं भेजा चूंकि आप अपने दिल की करना चाहते हैं। सैनी की बल्लेबाजी के बारे में उन्होंने कहा, 'हम नहीं जानते थे कि सैनी इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे, तो अगर लोअर ऑर्डर इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है इससे मिडल ऑर्डर और टॉप ऑर्डर को भी प्रेरणा मिलती है।'

फिर वनडे हारा भारत, न्यू जीलैंड ने जीती सीरीज February 08, 2020 at 12:12AM

ऑकलैंडफॉर्म में चल रहे के नाबाद अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत न्यू जीलैंड ने दूसरे वनडे में शनिवार को भारत को 22 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ न्यू जीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। ऑकलैंड में न्यू जीलैंड ने 8 विकेट पर 273 रन बनाए जिसके बाद भारतीय टीम 48.1 ओवर में 251 रन ही बना सकी और 22 रन से मुकाबला हार गई। भारत को सीरीज के पहले वनडे में 4 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे 11 फरवरी को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा। देखें, जडेजा की मुश्किल समय में फिफ्टी, सैनी संग जोड़े 76 रनऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (55) ने जीत की नींव जरूर रखी लेकिन वह जीत नहीं दिला सके। उन्होंने नवदीप सैनी (45) के साथ 8वें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। जडेजा ने 73 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया। अय्यर की फिफ्टी274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़ा। अय्यर ने 57 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्हें हामिश बेनेट ने विकेट के पीछे टॉम लाथम के हाथों कैच कराया। वह छठे विकेट के रूप में टीम के 129 के स्कोर पर पविलियन लौटे। इसके बाद ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और नवदीप सैनी ने 8वें विकेट के लिए 76 रन की पार्टनरशिप की लेकिन जीत के इतना करीब पहुंचने के बाद टीम कामयाब नहीं हो सकी। 96 रन तक लौटी भारत की आधी टीम भारत की शुरुआत खराब रही और उसके 2 विकेट 34 रन तक गिर गए। मयंक अग्रवाल (3) को बेनेट की गेंद पर टेलर ने लपका जबकि पृथ्वी साव को जैमीसन ने बोल्ड किया। यह जैमीसन का पहला इंटरनैशनल विकेट रहा। इसके बाद विराट कोहली (15) को टिम साउदी ने बोल्ड किया। लोकेश राहुल (4) 5वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे लेकिन खास नहीं कर सके। फिर केदार जाधव (9) को भी साउदी की गेंद पर हेनरी निकोल्स ने लपक लिया और भारत का स्कोर 5 विकेट पर 96 रन हो गया। टेलर और गप्टिल ने जड़े अर्धशतकफॉर्म में चल रहे रॉस टेलर के नाबाद अर्धशतक से न्यू जीलैंड ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 273 रन बनाए। टेलर 74 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों के साथ 73 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 9वे विकेट के लिए काइली जैमीसन के साथ 51 गेंद में 76 रन की साझेदारी की। ओपनर मार्टिन गप्टिल ने 79 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 3 छक्के लगाए। 55 रन के भीतर गंवाए 7 विकेटवनडे क्रिकेट में पदार्पण कर रहे जैमीसन 24 गेंद में नाबाद 25 रन बनाए। एक समय न्यू जीलैंड का स्कोर 8 विकेट पर 197 रन था लेकिन इन दोनों ने उसे संकट से निकाला। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 79 गेंद में 79 रन बनाए। न्यू जीलैंड की शुरुआत अच्छी रही लेकिन उसने बाद में सात विकेट 55 रन के भीतर गंवा दिए। गप्टिल ने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए। अंतिम 5 ओवर में बने 53 रन रॉस टेलर ने 61 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों की 50 रन की साझेदारी 35 गेंद में पूरी हुई। न्यू जीलैंड ने आखिरी पांच ओवर में 53 रन बनाए। इससे पहले विराट कोहली ने इस दौरे पर पहली बार टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी की जगह युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी को मौका दिया। 93 रन पर गिरा NZ का पहला विकेटभारत को पहली सफलता 17वें ओवर में मिली जब युजवेंद्र चहल ने हेनरी निकोल्स को पविलियन भेजा। चहल ने 15वें ओवर में निकोल्स का कैच छोड़ा था लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद कीवियों पर दबाव बन गया। शार्दुल ठाकुर ने टॉम ब्लंडेल (22) को आउट किया। गप्टिल और निकोल्स ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। गप्टिल रन आउट, फिर जल्दी-जल्दी गिरे विकेटइसके बाद गप्टिल तेजी से रन लेने के प्रयास में शार्दुल ठाकुर के थ्रो पर रन आउट हो गए। न्यू जीलैंड के तीन विकेट 157 रन पर गिर गए। रविंद्र जडेजा ने टॉम लाथम (7) को आउट किया और जिम्मी नीशाम (3) को रन आउट कर दिया। कोलिन डि ग्रैंडहोम (5) को ठाकुर ने पविलियन भेजा जबकि चहल ने मार्क चैपमैन (1) का रिटर्न कैच लिया। 9वें विकेट के लिए नाबाद पार्टनरशिपएक समय लग रहा था कि न्यू जीलैंड टीम 200 रन भी पार नहीं कर सकेगी जब टिम साउदी (तीन) को चहल ने आउट किया। चहल ने 58 रन देकर तीन विकेट लिए। टेलर और जैमीसन ने हालांकि न्यू जीलैंड को संकट से निकाला और 9वें विकेट के लिए नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी की। (इनपुट - एजेंसी से)

भारत-न्यू जीलैंड मैच: फील्डिंग करने उतरे कोच February 07, 2020 at 11:47PM

ऑकलैंडभारत और न्यू जीलैंड के बीच ऑकलैंड वनडे में एक रोचक वाकया देखने को मिला। इस मैच में भारतीय पारी का 37वां ओवर शुरू हुआ तो मैदान पर पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा फील्डिंग कोच दिखाई दिए। वह फील्डिंग कर रहे थे। इस बात से सभी हैरान थे। क्रिकेट फैन्स जानना चाहते थे कि क्या संभव है कि क्या आइसीसी के नियम के मुताबिक किसी टीम का कोच फील्डिंग करने के लिए उतर सकता है? क्यों हुआ ऐसा दरअसल, न्यू जीलैंड की टीम के कई खिलाड़ी फिटनेस की समस्य से जूझ रहे हैं। जहां नियमित कप्तान केन विलियमसन चोट की वजह से बाहर हैं तो पिछले मैच में खेलने वाले स्कॉट कगलिन को फ्लू हुआ है और वह इस मैच में नहीं खेल पाए। इसके बाद जब भारतीय पारी का 36वां ओवर चल रहा था तो मिशेल सैंटनर के पेट में दिक्कत हुई, जिससे उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा और उनकी जगह ल्यूक रोंची मैदान पर उतरे। पढ़ें- ट्विटर पर हंगामाइस पर एक क्रिकेट फैन ने लिखा- इस वाकये ने मुझे मेरे बचपन की याद दिला दी। जब हम स्ट्रीट क्रिकेट खेला करते थे तो कभी-कभी मैदान थक जाते थे। तब पापा हममें से किसी एक की जगह फील्डिंग करने आते थे। वहीं एक फैन ने लिखा- कोच ल्यूक रोंची स्थानापन्न फील्डर हैं। क्या यह आईसीसी के नियमों के अनुसार है? उल्लेखनीय है कि ल्यूक रोंची ने अपना आखिरी वनडे इंटरनैशनल मैच न्यू जीलैंड के लिए 2017 में खेला था, जो बांग्लादेश के खिलाफ था। रोंची ने अपने करियर में 85 वनडे खेले और 1397 रन बनाए, जबकि 33 टी-20 इंटरनैशनल में उनके नाम 359 रन हैं। उन्होंने कीवी टीम के लिए 4 टेस्ट भी खेले हैं।

भारत-बांग्लादेश के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल कल, ये हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11 February 07, 2020 at 09:21PM

खेल डेस्क. 47 दिन और 22 मैचों के बाद आखिरकार अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला सामने है। कल यानी रविवार 9 फरवरी को भारत और बांग्लादेश खिताबी जीत के लिए आमने सामने होंगी। यह मैच दक्षिण अफ्रीका के पोश्फेस्ट्रूम में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को बड़ी आसानी से 10 विकेट से हराया था। बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती मुश्किलों के बाद जीत हासिल की। बांग्लादेश पहली बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। यहां हम आपको पिच और मौसम रिपोर्ट के अलावा फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 की जानकारी दे रहे हैं।

मैच डीटेल्स


कौन सा मैच : 2020 आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल।
कहां : दक्षिण अफ्रीकी शहर पोश्फेस्ट्रूम के सेन्यूस पार्क में।
कितने बजे : भारतीय समय के मुताबिक, दोपहर 1.30 बजे से।
लाइव टेलिकास्ट : स्टार स्पोर्ट्स 3 पर, लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर।

पिच और मौसम रिपोर्ट
सेन्यूस पार्क पोश्फेस्ट्रूम का यह वही मैदान है, जहां भारत ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में करारी शिकस्त दी थी। मैदान से कुछ दूरी पर मूई नदी है। यहां तेज हवा चलती है जिसकी वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इस विकेट पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। हालांकि, कुछ वक्त बाद उछाल कम हो जाता है और बल्लेबाज स्ट्रोक्स खेल सकते हैं। इस विकेट पर 270 का स्कोर किया जा सकता है। पिछले मुकाबले में पाकिस्तान ने सिर्फ 172 रन बनाए थे। भारत 10 विकेट से जीता था। इस मैच बारिश खलल डाल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, मैच में बारिश होने की 50 प्रतिशत आशंका है। तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा।


भारतीय टीम में बदलाव की संभावना कम
इस बात की संभावना कम ही है कि भारतीय टीम में कोई परिवर्तन होगा। यानी पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल करने वाली टीम ही इस मैच में उतर सकती है। भारतीय टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों को चौकन्ना रहना होगा क्योंकि बांग्लादेश के पास अच्छे स्पिनर हैं।

ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI
यशस्वी जयसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी और आकाश सिंह।

और ये हो सकती है बांग्लादेश की प्लेइंग XI
परवेज हुसैन इमॉन, तंजीद हसन, महमूद-उल-हसन जॉय, तौहीद हिरीदॉय, शहादत हुसैन, अकबर अली (कप्तान और विकेटकीपर), शमीम हुसैन, रकीबुल हसन, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन शाकिब और हसन मुराद।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शतक लगाने के बाद यशस्वी जयसवाल।

T20: भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया February 07, 2020 at 07:35PM

मेलबर्नस्मृति मंधाना के अर्धशतक के दम पर भारत ने आखिरकार बल्लेबाजी में फॉर्म हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को सात विकेट से हराकर त्रिकोणीय टी20 सीरीज में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी है। ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 173 रन बनाये जिसमें एशले गार्डनर के 57 गेंद में 93 रन शामिल है। मेग लेनिंग ने 22 गेंद में 37 रन बनाए। भारत ने लक्ष्य 19.4 ओवर में हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 28 गेंद में 49 रन और मंधाना ने 48 गेंद में 55 रन बनाए। इस जीत के साथ भारत अंकतालिका में इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच रविवार को होने वाले आखिरी लीग मैच से पता चलेगा कि फाइनल किन टीमों के बीच होगा। दो बार नाकाम रहने के बाद 16 वर्ष की शेफाली ने भारत को शानदार शुरुआत दी। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। मंधाना ने पारी की सूत्रधार की भूमिका निभाई। शेफाली को एलिसा पेरी ने निकोला कारे के हाथों लपकवाया। उसके बाद जेमिमा रोड्रिगेज क्रीज पर आई जिन्होंने 19 गेंद में पांच चौको की मदद से 30 रन बनाये। मेगान शट ने 13वें ओवर में उन्हें पवेलियन भेजा। कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद रही।उन्होंने मंधाना के साथ 42 रन की साझेदारी की। मंधाना 19वें ओवर में कारे की गेंद पर पगबाधा आउट हुई। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी का आकर्षण गार्डनर रही जिन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए।

स्पॉट फिक्सिंग: पाक क्रिकेटर को 17 महीने की जेल February 07, 2020 at 10:26PM

नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज को पाकिस्तान सुपर लीग में स्पाट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप में 17 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। जमशेद को ब्रिटिश नागरिक युसूफ अनवर और मोहम्मद एजाज के साथ गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने शुरुआत में आरोपों से इनकार किया था। उन पर पीएसएल 2018 के दौरान इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच दुबई में खेले गए मैच के दौरान खिलाड़ियों को जान बूझकर खराब खेलने के लिये उकसाने का आरोप है। जमशेद को पिछले साल दिसंबर में सुनवाई के दौरान दोषी पाया गया। पीसीबी ने उन पर अगस्त 2018 में दस साल का प्रतिबंध लगा दिया था। अनवर कोइ 40 महीने और एजाज को 30 महीने जेल की सजा सुनाई गई।

न्यूजीलैंड के निकोल्स को नियम के खिलाफ रीव्यू मिला, कोहली ने अंपायर पर गुस्सा जताया February 07, 2020 at 09:44PM

खेल डेस्क. न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में शनिवार को खेले गए वनडे में भारतीय कप्तान विराट कोहली को अंपायर पर गुस्सा आ गया। मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे। इसके बाद उन्होंने तय समय के बाद डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) मांगा था, जिसे ऑस्ट्रेलियाई फील्ड अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफॉर्ड ने मंजूर कर दिया। इसके बाद कोहली ने अंपायर पर अपना गुस्सा जताया। दरअसल, नियमानुसार डीआरएस के लिए अंपायर के पहले फैसले के बाद 15 सेकंड का समय मिलता है।

यह वाकया न्यूजीलैंड की पारी के 17वें ओवर का है। यह ओवर भारत के युजवेंद्र चहल किया था। इसकी 5वीं गेंद पर अंपायर ने न्यूजीलैंड के ओपनर निकोल्स को एलबीडब्ल्यू आउट दिया था। इसके बाद देरी से लिए गए डीआरएस में भी निकोल्स को आउट दिया गया। नाराज कोहली ने पास जाकर अंपायर से बात भी की थी, लेकिन ब्रूस अपने फैसले पर कायम रहे।

निकोल्स ने 41 रन की पारी खेली
ओपनर निकोल्स ने 59 गेंद पर 41 रन की पारी खेली थी। उन्होंने मार्टिन गुप्टिल के साथ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 93 रन की साझेदारी की थी। भारत के खिलाफ ऑकलैंड में न्यूजीलैंड की यह किसी भी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। गुप्टिल ने 79 गेंद पर 79 रन की पारी खेली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूजीलैंड के ओपनर हेनरी निकोल्स ने 41 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए।