Tuesday, August 25, 2020

अजाक्स के खिलाड़ी डेली ब्लाइंड का दिल की धड़कन कंट्रोल करने वाला डिवाइस मैच के दौरान अचानक बंद हुआ, अस्पताल में भर्ती August 25, 2020 at 08:04PM

अजाक्स के डिफेंडर डेली ब्लाइंड का दिल की धड़कन कंट्रोल करने वाला डिवाइस मंगलवार को हर्था बर्लिन के खिलाफ एक फ्रेंडली मैच में अचानक बंद हो गया। इसके बाद वे कुछ देर के लिए मैदान पर गिर गए। इसके बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज किया और दोबारा डिवाइस शुरू होने पर वे खुद मैदान से चलकर बाहर गए।

इस घटना के बाद भी उनकी टीम ने मैच में हर्था को 1-0 से हराया। 30 साल के ब्लाइंड को पिछले साल चैम्पियंस लीग के एक मैच में चक्कर आने के बाद दिल की मांसपेशियों में सूजन का पता चला था। इसके बाद उनकी दिल की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए एक कॉर्डियोवर्टर डिफिब्रिलेटर इम्प्लांट(आईसीडी) किया गया था।

ब्लाइंड ने इसी साल फरवरी में मैदान पर वापसी की थी

यह डिवाइस असामान्य धड़कन को कंट्रोल करने के लिए दिल को इलेक्ट्रिकल सिग्नल भेजता है। उन्होंने इसी साल फरवरी में ही मैदान पर वापसी की थी।

टेस्ट के बाद ब्लाइंड पर क्लब फैसला लेगा

टीम के मैनेजर टेन हैग ने बताया किया ब्लाइंड की तबीयत अभी ठीक है। मैच के दौरान उनका आईसीडी कुछ देर के लिए बंद हो गया था। हालांकि, बाद में वे पूरी तरह ठीक हो गए। फिलहाल उनके कुछ टेस्ट कराए जाएंगे। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

ब्लाइंड ने नीदरलैंड के लिए 68 मैच खेले हैं

ब्लाइंड को नीदरलैंड की उस 32 सदस्यीय टीम में चुना गया है, जो अगले महीने नेशंस लीग कप में पोलैंड और इटली के खिलाफ उतरेगी। उन्होंने नीदरलैंड के लिए 68 मैच खेले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेली ब्लाइंड को नीदरलैंड की उस 32 सदस्यीय टीम में चुना गया है, जो अगले महीने नेशंस लीग कप में पोलैंड और इटली के खिलाफ उतरेगी।

शेन वॉर्न बोले- 21 की उम्र में भी 10 साल के लगते थे सचिन तेंडुलकर August 25, 2020 at 07:12PM

नई दिल्ली दुनिया के महान स्पिनर () ने महान बल्लेबाज () की जमकर तारीफ की है। शेन वॉर्न सचिन के करियर के शुरुआती दिनों को याद कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मास्टर ब्लास्टर हमारे खिलाफ (ऑस्ट्रेलिया) जब पहली बार खेले थे तब वह 21 बरस के थे लेकिन तब भी वह एक 10 साल के लड़के की तरह लगते थे। लेकिन तब भी वह बैटिंग करने में लाजवाब थे। वह मैदान के चारों ोर दिग्गज से दिग्गज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने में माहिर थे। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने 1991-92 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पहली बार सचिन तेंदुलकर को देखना याद किया। स्पिन लीजेंड शेन वॉर्न उन दिनों को याद किया, जब उन्होंने सचिन को पहली बार देखा तो उनकी उम्र 21 साल थी। शेन वॉर्न स्काई स्पोर्ट्स पर इंग्लेंड और पाकिस्तान (England vs Pakistan) के टेस्ट मैच में कॉमेंटरी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मास्टर ब्लास्टर के युवा दिनों को याद किया। सचिन 1991-92 में पहली बार टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे। सिडनी में पहली बार वॉर्न ने सचिन को बोलिंग की थी। वॉर्न ने उन पलों को याद करते हुए कहा, 'पहले टेस्ट में (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) सचिन 21 साल के थे लेकिन मुझे वह 10 के ही लग रहे थे। मैं समझ गया था कि इस शख्स में कुछ खास है। वह मैदान के चारों ओर शानदार शॉट्स खेल रहे थे। वह बहुत जिम्मेदारी के साथ बैटिंग कर रहे थे। उनके लिए सबकुछ आसान था।' यह उस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच था। दुनिया में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले इस दूसरे गेंदबाज ने बताया कि उन्हें यह मैच इसलिए याद है कि क्योंकि मास्टर ब्लास्टर ने यहां नाबाद 148 रन की पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने यह वह टेस्ट ड्रॉ करा लिया था। सीरीज में तेंडुलकर की यह दूसरी सेंचुरी थी। उन्होंने कहा, 'इस टेस्ट के बाद अब पर्थ की सतह बाउंसी हो गई। वह अभी 21 के ही थे और कंगारुओं के खिलाफ 2 शतक जड़ चुके थे। वॉर्न भांप गए थे कि सचिन शानदार खिलाडी बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'अच्छे खिलाड़ियों को अगर रन बनाने वाली गेंद मिलती है तो वह उसे फील्डर की ओर नहीं मारते। वह गैप्स ढूंढते हैं, बाउंड्री जड़ते हैं और इसी अंदाज में बोलर पर दबाव बनाते हैं।' 100 इंटरनैशनल शतक जड़ने वाले सचिन दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।

विराट कोहली ने इस मैदान पर बनाया रेकॉर्ड, बने पहले एशियाई August 25, 2020 at 07:27PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान (Virat Kohli) मौजूदा दौर के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर्स में शुमार हैं। कोहली के चाहने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी बड़ी संख्या ( Fans) में मौजूद हैं। सोशल मीडिया साइट्स पर उनके चाहने वाले दुनिया के हर कोने से हैं। बल्ले से तमाम रेकॉर्ड बनाने वाले कोहली ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज करा ली है। कोहली फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम () पर 75 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार गए हैं। इसके अलावा फेसबुक पर भी उनके करीब 37 मिलियन और टि्वटर पर भी उन्हें 37.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। कोहली के इंस्टाग्राम पर 75.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं और इसके साथ ही यह आंकड़ा हासिल करने वाले वह एशिया के पहले सेलिब्रिटी हैं। दाएं हाथ के यह बल्लेबाज ऐप पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप 40 लोगों में से इकलौते एशियाई हैं। कोहली इस समय 29वें स्थान पर हैं। अगर ऐथलीट की बात करें तो कोहली दुनिया में चौथे नंबर पर हैं। वह रोनाल्डो, मेसी और नेमार जूनियर के बाद आते हैं। रोनाल्डो के 238 मिलियन फॉलोअर्स हैं। आईपीएल की तैयारी क्रिकेट से करीब छह महीने दूर रहने के बाद कोहली 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल (IPL) में खेलते हुए नजर आएंगे। कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB के कप्तान हैं। कोहली की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत पाई है हालांकि वह उम्मीद कर रहे होंगे कि लीग का यह 13वां सीजन उनके और टीम के लिए फायेदमंद साबित हो।

दिग्गजों ने 600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज एंडरसन को बधाई दी, कोहली बोले- मैंने जिन बेस्ट गेंदबाजों का सामना किया, आप उनमें से एक August 25, 2020 at 06:31PM

600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहला तेज गेंदबाज बनने पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन की मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने तारीफ की। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मैंने जिन बेस्ट गेंदबाजों का सामना किया है, आप उनमें से एक हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी ट्वीट कर एंडरसन को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

उन्होंने लिखा कि किसी गेंदबाज के लिए 156 टेस्ट खेलना अकल्पनीय है। आपकी कामयाबी हर युवा तेज गेंदबाज को विश्वास दिलाएगी कि इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने भी 600 विकेट लेने पर एंडरसन की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया, वाकई कमाल का रिकॉर्ड। आपको और ताकत मिले।

##

अख्तर ने कहा- 156 टेस्ट खेलना किसी उपलब्धि से कम नहीं

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और वसीम अकरम ने भी इस इंग्लिश गेंदबाज की सराहना की। अख्तर ने कहा- किसी भी मीडियम फास्ट बॉलर के लिए 156 टेस्ट खेलना ही अपने आप में उपलब्धि है। आपको इसके लिए बधाई।

कड़ी मेहनत औऱ जुनून से एंडरसन ने यह मुकाम हासिल किया: अकरम

वहीं, अकरम ने कहा कि कड़ी मेहनत, जुनून और कभी हार न मानने के जज्बा ही एंडरसन के करियर की पहचान है। चैम्पियन गेंदबाज 600 विकेट लेने वाला पहला तेज गेंदबाज बनने के लिए बधाई। भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं।

## ##

एंडरसन इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के रिकॉर्ड के करीब

एंडरसन इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। वे इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 161 टेस्ट खेलने के एलिस्टर कुक के रिकॉर्ड के भी करीब हैं। एंडरसन ने 156 टेस्ट खेले हैं।

अब तक 4 गेंदबाजों ने टेस्ट में 600 विकेट लिए

एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में अजहर अली को आउट करते ही 600 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने मैच में 7 विकेट भी लिए। एंडरसन 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और ओवरऑल चौथे बॉलर हैं। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), ऑस्ट्रेलियाई शेन वॉर्न (708) और भारत के अनिल कुंबले (619) एंडरसन से आगे हैं। यह तीनों स्पिनर्स हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली को आउट करके टेस्ट में अपने 600 विकेट पूरे किए।

रोहित ने पत्नी संग पोस्ट किया वीडियो, चहल का मजेदार कॉमेंट August 25, 2020 at 06:21PM

नई दिल्ली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान (Rohit Sharma) अपने आईपीएल (IPL) 2020 के लिए यूएई पहुंच गए हैं। रोहित अपने परिवार के साथ यूएई पहुंचे हैं। अन्य खिलाड़ियों की ही तरह रोहित भी सात दिन का जरूरी क्वॉरनटीन का वक्त बिता रहे हैं। वह खुद को आईपीएल के लिए तैयार करने में लगे हैं। रोहित ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो (Rohit Video on Instagram) शेयर किया जिसमें वह अपनी पत्नी (Ritika Sajdeh) के साथ एक्सरसाइज कर रहे हैं। टीम इंडिया की सीमित ओवरों के उपकप्तान ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया- 'एक साथ मजबूत।' इस वीडियो में दोनों कुछ स्क्वॉट्स, पुशअप और अन्य व्यायाम कर रहे हैं। वीडियो के आखिरी हिस्से में सिर्फ रोहित ही वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के स्टार लेग स्पिनर (Yuzvendra Chahal) ने रोहित के इस वीडियो पर मजेदार कॉमेंट किया है। उन्होंने रोहित से पूछा है कि क्या रितिका उनके साथ आईपीएल 2020 में पारी की शुरुआत करने वाली हैं। चहल ने लिखा, 'भाभी ओपन करने वाली हैं क्या भैया आपके साथ आईपीएल में? @ritssajdeh @rohitsharma45 #favorite।' वहीं साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने रोहित और रितिका की तारीफ की है। गिब्स ने इसे टीमवर्क करार दिया है। कुछ लोगों ने चहल के कॉमेंट पर मजे लिए हैं। लोग कह रहे हैं कि कई लोग चहल का कॉमेंट पढ़ने ही इस पोस्ट पर आए हैं।

सकलेन मुश्ताक ने की धोनी की तारीफ, पीसीबी ने लगाई फटकार August 25, 2020 at 05:44PM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व टेस्ट स्पिनर () को अपने यूट्यूब वीडियो में हाल ही में रिटायर हुए () की तारीफ करने पर डांट लगाई है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सकलेन को याद दिलाया है कि वह बोर्ड के लिए काम करते हैं और यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट नहीं कर सकते। सकलेन हाई परफॉर्मेंस सेंटर में इंटरनैशनल प्लेयर्स डिवलेपमेंट के अध्यक्ष हैं। एक सूत्र ने खबर दी, 'पीसीबी सकलेन के धोनी की तारीफ करने और भारतीय क्रिकेट के मामलों में दखल देने से खुश नहीं है। बोर्ड को यह पसंद नहीं आया कि सकलेन ने बीसीसीआई की धोनी को फेयरवेल मैच न देने के लिए आलोचना की।' इससे पहले भी पीसीबी ने दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट अथवा खिलाड़ियों पर टिप्पणी करने से बचने को कहा है। सूत्र ने कहा कि सकलेन के वीडियो के बाद पीसीबी ने हाई परफॉर्मेंस सेंटर और प्रांतीय टीमों के सभी कोचों को इस तरह की घटनाओं से दूर रहने को कहा है। सूत्र ने कहा, 'कई कोच अपने यूट्यूब चैनल चला रहे हैं लेकिन अब उन्हें साफ कर दिया गया है कि क्योंकि वे बोर्ड के अधिकारी हैं इसलिए वे यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट नहीं कर सकते थे और दूसरा इंटरव्यू देते समय उन्हें बोर्ड से इजाजत लेने की जरूरत होगी।'

कोरोना ने खिलाड़ियों का करिअर छोटा किया, लीग-घरेलू मैच नहीं खेल पा रहे August 25, 2020 at 05:03PM

कोरोना के कारण मार्च से जून के बीच क्रिकेट नहीं हो सका। 8 जुलाई से इंग्लैंड और विंडीज के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हुई। कोरोना सब्सिटिट्यूट का नियम आ गया है। इस कारण टीम के साथ बड़ी संख्या में रिजर्व खिलाड़ी दौरे पर जा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए विंडीज ने 25 खिलाड़ी भेजे थे। अमूमन 15 सदस्यीय टीम दौरे पर आती है। इसमें 10 रिजर्व थे।

पाकिस्तान ने टेस्ट के साथ टी-20 सीरीज के लिए 29 खिलाड़ियों को भेजा है। ऐसे में अगर लीग या घरेलू मुकाबले इस दौरान होते हैं तो ये खिलाड़ी उसमें नहीं खेल सकेंगे। यानी करिअर छोटा हाे रहा है। शोएब मलिक और वहाब रियाज जैसे कई टी-20 विशेषज्ञ खिलाड़ी पाक टीम में शामिल हैं। इस कारण वे सीपीएल में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम भी प्रभावित हो सकती है

दिसंबर में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। हमारे भी 25 से 30 खिलाड़ी दौरे पर भेजे जा सकते हैं। दौरे पर टीम को टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज खेलनी है। इसमें 10-12 खिलाड़ियों को न तो घरेलू टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा और न वह ऑस्ट्रेलिया में खेल पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम भी पिछले दिनों इंग्लैंड पहुंची है। कुल 21 खिलाड़ी दौरे पर गए हैं।

नए खिलाड़ियों के लिए अवसर भी

कोरोना का पॉजिटिव असर भी देखने को मिल रहा है। इंग्लैंड ने टेस्ट और सीमित ओवर के लिए अलग-अलग टीम चुनी है। इससे तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों को नुकसान हो रहा है। लेकिन नए खिलाड़ियों के लिए यह मौका है।

खिलाड़ी नहीं बदले जा सकते

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि हमारी टीम बड़ी होगी, बायो सिक्योर व्यवस्था के कारण खिलाड़ी बार-बार नहीं बदले जा सकते। इससे कई बेहतरीन खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। यह झटका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना के कारण पाकिस्तान ने इंग्लैंड दौरे पर ज्यादा रिजर्व खिलाड़ी भेजे हैं। ऐसे में किसी के कोरोना संक्रमित होने पर ही किसी खिलाड़ी को मौका मिलेगा। -फाइल

धोनी की तारीफ करने वाले पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक को पीसीबी ने फटकारा, कहा- बोर्ड कर्मचारी होने के नाते यू-ट्यूब चैनल नहीं चला सकते August 25, 2020 at 04:48PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक को 15 अगस्त को रिटायर हुए पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करने पर फटकार लगाई है। मुश्ताक ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट कर धोनी को महान क्रिकेटर और खेल का सच्चा राजदूत बताया था और उन्हें फेयरवेल मैच नहीं देने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आलोचना की थी। उनके इसी वीडियो से पीसीबी खफा था।

जानकारी के मुताबिक, पीसीबी ने सकलैन को याद दिलाया कि वह बोर्ड के कर्मचारी हैं और यू-ट्यूब चैनल नहीं चला सकते। सकलैन पीसीबी के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में इंटरनेशनल प्लेयर डेवलपमेंट विंग के हेड हैं।

धोनी के रिटायरमेंट के तरीके से नाखुश थे सकलैन

पीसीबी से जुड़े सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पाकिस्तान बोर्ड धोनी की तारीफ और भारतीय क्रिकेट से जुड़े मामलों में दखलअंदाजी करने के कारण सकलैन से खुश नहीं है। सकलैन ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर कहा था कि धोनी जैसे कद के खिलाड़ी के साथ बीसीसीआई का बर्ताव अच्छा नहीं रहा। उन्हें मैदान पर मैच खेलकर विदाई देनी चाहिए थी। यह एक तरह से बीसीसीआई की हार है।

पीसीबी ने सभी कोच को हिदायत दी

बोर्ड सूत्र के मुताबिक, सकलैन समेत सभी कोच को चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने पीसीबी की सेवा शर्तों को तोड़ा, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

सकलैन के अलावा पूर्व टेस्ट प्लेयर बासित अली, फैसल इकबाल, मुहम्मद वसीम और अब्दुल रज्जाक यू-ट्यूब चैनल पर काफी एक्टिव हैं। इन सभी को बोर्ड ने दो टूक शब्दों में कहा कि वे बोर्ड के साथ काम कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें पीसीबी की कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का पालन करना होगा या यह तय करना होगा कि वे क्या करना चाहते?

पीसीबी ने कोच के मीडिया से भी बात करने पर पाबंदी लगाई

कोच के मीडिया से सीधे बात करने पर भी पाबंदी लगाई गई है। अब बोर्ड की मंजूरी लेने के बाद कोच किसी मसले पर मीडिया से बात कर पाएंगे। इससे पहले भी पीसीबी भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के कारण खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट या प्लेयर्स पर कमेंट करने से बचने की सलाह दे चुका है।

धोनी ने 15 अगस्त को रिटायरमेंट की घोषणा की

धोनी ने इसी महीने 15 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। धोनी ने 90 टेस्ट, 350 वनडे और 90 टी-20 मैच खेलकर 17266 रन बनाए। उन्होंने वनडे में 10 और टेस्ट में 6 शतक भी लगाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सकलैन मुश्ताक के अलावा बाकी कोचों को भी कह दिया है कि वे बोर्ड के कर्मचारी हैं, ऐसे में वे अपना यू-ट्यूब चैनल नहीं चला सकते। -फाइल

पूर्व भारतीय ऐथलीट अमेरिका में अपनी मां और पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार August 25, 2020 at 04:45PM

बीजू बाबू, बैंगलुरु पूर्व एशियन चैंपियनशिप मेडलिस्ट बोपराई को अमेरिका के पेसिंलवेनिया में दोहरे हत्याकांड के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। सिंह के एक करीबी दोस्त ने कहा कि उन्हें इस खबर पर यकीन ही नहीं हो रहा है। 63 वर्षीय इकबाल ने 1983 में कुवैत में हुए एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शॉट पुट में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था। पूर्व खिलाड़ी ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को जमशेदपुर से बताया, 'मुझे बिलकुल यकीन नहीं हो रहा है कि इकबाल ने अपनी मां और बीवी की हत्या कर दी है। वह बहुत दोस्ताना स्वभाव के थे। मैं फिलेडेलफिया में उनके घर पर रुका हूं। उनकी पत्नी बहुत अच्छी महिला थीं। और उनकी मां की उम्र 90 से ऊपर रही होगी।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि क्या गड़बड़ हुई लेकिन बीते कुछ महीने से वह काफी ज्यादा तनाव में थे और दवाएं ले रहे थे। उनके बच्चे अच्छी तरह सेट हैं। सिर्फ इकबाल ही बता सकते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। उन्होंने खुद को भी घायल कर लिया है और अब अस्पताल में हैं।' 1980 के दशक में ऐथलीट के रूप में अपना करियर समाप्त करने के बाद वह अमेरिका शिफ्ट हो गए थे। उनके दोस्त याद करते हैं, 'उन्होंने टाटा स्टील के साथ काम किया और फिर पंजाब पुलिस में बतौर इंस्पेक्टर भर्ती हो गए। उनकी पोस्टिंग जालंधर में थी।' सिंह पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले हैं। 80 के दशक में वह भारत के चोटी के शॉट पुट खिलाड़ियों में शामिल थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रद्रर्शन 18.77 मीटर था जो उन्होंने 1988 में नई दिल्ली में हुई परमिट मीट में हासिल किया था। यहां उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था। भारत के ऑल टाइम लिस्ट में सिंह टॉप-20 में जगह बनाते हैं। अमेरिका में स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंह के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया गया। सिंह ने पुलिस को खुद फोन करके बताया कि उन्होंने अपनी मां और पत्नी की हत्या कर दी है।

बार्सिलोना क्लब छोड़ेंगे लियोनेल मेसी, पीएसजी ज्वॉइन करने की अटकलें August 25, 2020 at 12:42PM

दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी जल्द ही बार्सिलोना क्लब को अलविदा कह सकते हैं। न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मेसी ने क्लब के अधिकारियों को भेजे गए एक पत्र में बार्सिलोना को छोड़ने की इच्छा जताई है। माना जा रहा है कि हाल में ही हुई चैंपियंस लीग में बार्सिलोना की बायर्न म्यूनिख के हाथों हुई करारी हार के बाद मेसी ने यह कदम उठाया है। पीएसजी कोच ने कहा- मेसी का करेंगे स्वागत इधर, पैरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के मुख्य कोच थॉमस टुचेल ने कहा कि वह महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी का क्लब में स्वागत करेंगे, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि मेसी स्पेन के क्लब बार्सिलोना में ही रहेंगे। पीएसजी को रविवार को चैम्पियंस लीग के फाइनल में जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। 'कौन कोच मेसी को ना कहेगा' टुचेल ने कहा, ‘कौनसा कोच मेसी को न कहेगा? मुझे लगता है कि मेसी अपने करियर का अंत बार्सिलोना के साथ करेंगे। वह मिस्टर बार्सिलोना हैं।’ बार्सिलोना का यह सीजन बेहद खराब रहा। उसे म्यूनिख ने चैम्पयिंस लीग के क्वॉर्टर फाइनल में 8-2 से हराया था और इसी के साथ उसका सीजन भी खत्म हो गया था। ट्रांसफर विंडो की रणनीति पूछने पर टुचले ने कहा, ‘हमने फैसला किया है कि हम इस पीरियड में ट्रांसफर के बारे में बात नहीं करेंगे। हम अगले कुछ दिन और साथ में रहेंगे। टीम का मनोबल बनाए रखने के लिए हमें काफी कुछ चीजें करनी हैं।’

मेसी ने सबसे बड़ी हार के बाद बार्सिलोना छोड़ने का फैसला किया, मैनेजमेंट को दस्तावेज भेजे; उन्होंने क्लब को 34 खिताब दिलाए August 25, 2020 at 03:20PM

अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी (33) का स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना को छोड़ना तय हो गया है। क्लब ने मंगलवार को यह पुष्टि करते हुए कहा कि मेसी ने कार्रवाई आगे बढ़ाने के लिए मैनेजमेंट को दस्तावेज भी भेज दिए हैं। यह घोषणा बार्सिलोना की अब तक की सबसे बड़ी हार के 11 दिन बाद हुई है। 15 अगस्त को ही चैम्पियंस लीग के क्वार्टरफाइनल में जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख ने बार्सिलोना को 8-2 से हराया था।

मेसी ने क्लब के साथ 2017 में कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया था, जो जून 2021 में खत्म हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेसी कभी भी क्लब छोड़ सकते हैं।

बार्सिलोना के लिए मेसी ने अब तक 634 गोल किए
मेसी ने बार्सिलोना के लिए 18 साल की उम्र में 16 अक्टूबर 2004 को डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने टीम के लिए 731 मैच में 634 गोल दागे और 276 असिस्ट किए हैं। इस दौरान उन्होंने टीम को 10 ला लिगा और 4 यूईएफए चैम्पियंस लीग समेत 34 खिताब जिताए हैं।

कोच वेलवेर्दे को हटाने के बाद मेसी और स्पोर्टिंग मैनेजर के बीच रिश्ते खराब
इसी साल जनवरी में एर्नेस्तो वेलवेर्दे को बार्सिलोना के कोच पद से हटा दिया गया था। इसको लेकर भी मेसी और स्पोर्टिंग मैनेजर एरिक अबिदाल के बीच रिश्ते खराब चल रहे हैं।

अबिदाल ने मेसी का नाम लिए बगैर कहा था कि वेलवेर्दे से टीम के खिलाड़ी खुश नहीं थे। इस कारण कोच को बर्खास्त किया गया। मेसी ने इसके जवाब में कहा था कि नाम लिए बगैर खिलाड़ियों की आलोचना करना गलत है। इस विवाद के बाद मीडिया में खबर आई थी कि मेसी क्लब के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाएंगे।

इन चार क्लबों में मेसी को खरीदने की होड़

  • मैनचेस्टर सिटी: सिटी चैम्पियंस लीग से बाहर हो चुका है। वह इस बार घरेलू लीग भी नहीं जीत सका। उसके कोच गुआर्डिओला बार्सिलोना को कोचिंग दे चुके हैं। ऐसे में वे इस खिलाड़ी को क्लब से जोड़कर सिटी को घरेलू और यूरोपियन चैम्पियन बनाना चाहते हैं।
  • इंटर मिलान: मेसी के प्रतिद्वंद्वी रोनाल्डो इटली के क्लब युवेंटस से खेलते हैं। ऐसे में इंटर मिलान मेसी को जोड़कर एक बार फिर दोनों की क्लब राइवलरी शुरू करना चाहता है। मेसी के अर्जेंटीना के पुराने साथी जेवियर जानेटी बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट हैं।
  • नेवेल्स ओल्ड बॉयज: अर्जेंटीना का यह क्लब मेसी का शुरुआती क्लब है। वे 6 साल की उम्र से इस क्लब से जुड़ गए थे और 500 गोल किए थे।
  • अल-साद: कतर के क्लब के मैनेजर बार्सिलोना के पूर्व कप्तान जावी हैं। कतर में वर्ल्ड कप भी है। ऐसे में क्लब मेसी को जोड़कर माहौल बनाना चाहता है।

1180 करोड़ के साथ मेसी सबसे अमीर फुटबॉलर हैं
मेसी दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर हैं। मेसी ने पिछले साल रोनाल्डो से 108 करोड़ रु. ज्यादा कमाए। मेसी की कमाई 120 मिलियन पाउंड (करीब 1180 करोड़ रुपए) है। वहीं, रोनाल्डो की कमाई 1072 करोड़ रुपए है। सिर्फ मेसी और रोनाल्डो ने कमाई में 100 मिलियन पाउंड का आंकड़ा पार किया है।

मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार बैलोन डी'ओर अवॉर्ड जीता
मेसी पिछले साल 2 दिसंबर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए थे। पेरिस में हुए समारोह में उन्होंने रिकॉर्ड छठी बार बैलोन डी'ओर अवॉर्ड जीता। इस मामले में भी उन्होंने रोनाल्डो (5 बार) को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, पिछले 11 बैलोन डी'ओर अवॉर्ड सिर्फ मेसी और रोनाल्डो ने ही जीते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lionel Messi confirmed Barcelona Leave after loss to Bayern Munich in Champions League Lionel Messi Records News Updates

सुरेश रैना ने शेयर किया वीडियो, बोले यहां तन और मन का सुकून August 25, 2020 at 12:12AM

दुबई पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपने लॉकडाउन का अधिकतर समय खेल के आयामों को सुधारने में बिताया। उन्होंने इस दौरान वर्कआउट से लेकर नेट प्रैक्टिस तक के कई वीडियो साझा किए। कुल मिलाकर बाएं हाथ का यह बल्लेबाज काफी अच्छी फिट नजर आ रहा है और वह इंडियन प्रीमियर लीग (2020) के लिए पूरी तरह तैयार है। चेन्नै सुपर किंग्स के उपकप्तान 19 सितंबर से यूएई में होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन के लिए रैना कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म टि्वटर पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह जमकर पसीना बहा रहे हैं। रैना ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन दिया, 'असली मजा दिमागी गतिविधि और शरीर के व्यायाम से मिलता है, यहां दोनों मिल रहे हैं. #UAE #Dubai'। इससे पहले रविवार को रैना ने अपने होटल के कमरे से दुबई का नजारा दिखाया था। उन्होंने लिखा था। दुबई की जिंदगी! यह देखिए दुबई की स्काईलाइन।

बारिश के कारण 5वें दिन के खेल में देरी; एंडरसन 600 विकेट से एक कदम दूर, दूसरी पारी में पाकिस्तान का स्कोर 100/2 August 25, 2020 at 12:14AM

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पांचवें दिन का खेल बारिश के कारण देरी से शुरू होगा। फॉलोऑन खेल रही पाकिस्तान टीम ने 2 विकेट गंवाकर 100 रन बना लिए हैं। अजहर अली और बाबर आजम क्रीज पर हैं।

इससे पहले पाकिस्तान पहली पारी में 273 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जबकि इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 583 रन बनाकर पारी घोषित की थी। इस लिहाज से इंग्लिश टीम को पहली पारी में 310 रन की बढ़त मिली थी।

आबिद 42 और बाबर 18 रन बनाकर आउट

पाकिस्तान की दूसरी पारी में शान मसूद 18 रन बनाकर सबसे पहले पवेलियन लौटे। उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद आबिद अली भी 42 रन बनाकर आउट हो गए। आबिद को जेम्स एंडरसन ने एलबीडब्ल्यू किया।

एंडरसन 600 विकेट से एक सफलता दूर

वहीं, एंडरसन के 599 विकेट हो गए हैं। एक सफलता मिलते ही वे 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और ओवरऑल चौथे बॉलर बन जाएंगे। उनसे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), ऑस्ट्रेलियाई शेन वॉर्न (708) और भारत के अनिल कुंबले (619) आगे हैं। यह तीनों स्पिन बॉलर हैं।

खिलाड़ी देश बॉलिंग स्टाइल टेस्ट विकेट
मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका राइट हैंड ऑफ स्पिनर 133 800
शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया राइट हैंड लेग स्पिनर 145 708
अनिल कुंबले भारत राइट हैंड लेग स्पिनर 132 619
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड राइड हैंड फास्ट 156 599*

पहली पारी में अजहर अली ने नाबाद 141 रन बनाए थे

पहली पारी में पाकिस्तान के लिए कप्तान अजहर अली ने 141 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनके करियर का 17वां शतक है। साथ ही अजहर 6 हजार टेस्ट रन बनाने वाले 5वें पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बन गए हैं। इनके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 53 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने 29वीं बार एक टेस्ट पारी में 5 विकेट लिए।

क्राउली ने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ाइंग्लैंड के लिए पहली पारी में जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 267 और जोस बटलर ने 152 रन की पारी खेली। क्राउली के टेस्ट करियर का यह पहला दोहरा शतक है। जबकि बटलर की दूसरी सेंचुरी है। वहीं, पाकिस्तान के लिए शाहिन अफरीदा, यासिर शाह और फवाद आलम ने 2-2 विकेट लिए।

अजहर 6 हजार रन बनाने वाले पांचवें पाकिस्तानी

अजहर अली ने टेस्ट करियर के 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले 5वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। सबसे ज्यादा रन के मामले में यूनिस खान टॉप पर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 118 टेस्ट में 10099 रन बनाए हैं।

सबसे तेज 6 हजार रन पूरे करने के मामले में भी 5वें बल्लेबाज

सबसे तेज 6 हजार रन पूरे करने के मामले में मोहम्मद यूसुफ ने बाजी मारी है। उन्होंने यह उपलब्धि 120वीं पारी में हासिल की थी। वहीं, अजहर 151 पारी के साथ इस मामले में भी 5वें नंबर पर हैं।

खिलाड़ी टेस्ट पारी रन
यूनिस खान 213 10099
जावेद मियांदाद 189 8832
इंजमाम उल हक 198 8829
मोहम्मद यूसुफ 156 7530
अजहर अली 151 6026*

इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे

फिलहाल, सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बनाए रखी है। इंग्लिश टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था। वहीं, दूसरा मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था। इंग्लैंड यह तीसरा मैच जीतकर 2-0 से सीरीज जीतना चाहेगा, जबकि पाकिस्तान की कोशिश मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने की रहेगी।

दोनों टीमें:
पाकिस्तान: अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (उपकप्तान), आबिद अली, शान मसूद, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जैक क्राउली, जो रूट(कप्तान), जोस बटलर, ओली पोप, क्रिस वोक्स, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जेम्स एंडरसन एक सफलता मिलते ही 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और ओवरऑल चौथे बॉलर बन जाएंगे।

सिलेक्टर्स से पूछो, टीम इंडिया में क्यों नहीं मिला मौका: जाफर August 24, 2020 at 11:09PM

जयपुर भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज () को लगता है कि अगर वो निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते तो राष्ट्रीय टीम के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल सकते थे। जाफर ने स्पोर्स्ट्सटाइगर के शो 'ऑफ द फील्ड' पर कहा, 'मैं निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था। अगर करता तो 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलता। मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा निरंतर नहीं था, इसलिए मुझे बाहर कर दिया गया।' उन्होंने कहा, 'मैं अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की तुलना में अपने प्रथम श्रेणी करियर की वजह से ज्यादा मशहूर रहा।' जाफर को घरेलू क्रिकेट का दिग्गज माना जाता है। उन्होंने 260 प्रथम श्रेणी मैचों में 19,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 50.67 रहा है और सर्वोच्च स्कोर 314। भारत के लिए उन्होंने 31 टेस्ट मैच खेले हैं और 34.11 की औसत से 1944 रन बनाए हैं। जाफर ने कहा, '2012-13 में मैं दोबारा टीम में जाने के करीब था, लेकिन शिखर धवन का चयन हो गया। कई बार मैं काफी करीब पहुंचा लेकिन जगह नहीं बना पाया। चयनकर्ता इस बारे में सटीक जवाब दे सकते हैं, लेकिन मैं बार-बार दरवाजा खटखटाता रहा।' जाफर ने इसी साल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है और वो उत्तराखंड टीम के मुख्य कोच नियुक्त किए गए हैं। अपने नए रोल पर जाफर ने कहा, 'ये काफी अच्छी चीज है, जो मेरे लिए काफी नई है। मैंने कोचिंग की है लेकिन मुख्य कोच के तौर पर नहीं। मैंने बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम किया है और थोड़ा बहुत कोचिंग में मदद की है, लेकिन पूरी टीम को साथ लेकर चलना काफी चुनौतीपूर्ण है। मैं इसके लिए तैयार हूं।'

Eng vs Pak: पाक को अजहर अली और बाबर आजम से उम्मीद August 24, 2020 at 11:31PM

साउथैम्टनइंग्लैंड के सामने तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान की हालत पतली नजर आ रही है। फॉलोऑन खेल रही पाकिस्तानी टीम अभी 210 रन पीछे है। दूसरी पारी में उसने दो विकेट पर 100 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान 29 और 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में शान मसूद ने 18 और आबिद अली ने 42 रन बनाए। अली को एंडरसन और मसूद को ब्रॉड ने आउट किया। इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर आठ विकेट पर 583 रन (घोषित) किए थे। पाकिस्तान ने पहली पारी में 273 रन बनाए थे। अजहर अली ने पहली पारी में 141 रन बनाए थे।

नाडा यूएई में बनाएगा 5 डोप कंट्रोल स्टेशन; तीनों वैन्यू पर तैनात होगी 5 मेंबर्स की टीम, टूर्नामेंट के दौरान 50 खिलाड़ियों के सैंपल लिए जाएंगे August 24, 2020 at 10:46PM

यूएई में होने वाले आईपीएल में डोपिंग को रोकने के लिए बीसीसीआई ने नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी यानी नाडा के साथ मिलकर प्लान तैयार किया है। इसके तहत नाडा यूएई के तीन वैन्यू शारजाह, अबूधाबी और दुबई में डोप कंट्रोल स्टेशन बनाएगा, जबकि दो कंट्रोल स्टेशन दुबई स्थित आईसीसी क्रिकेट एकेडमी और अन्य ट्रेनिंग सेंटर पर बनाए जाएंगे।

टूर्नामेंट के दौरान टॉप क्रिकेटर्स के 50 सैंपल लिए जाएंगे, जिसकी जांच दोहा स्थित वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी लैब में होगी।

हर टीम में 5 सदस्य
आईपीएल के एंटी डोपिंग प्लान के लिए नाडा अधिकारियों और डोप कंट्रोल ऑफिसर्स (डीसीओ) की तीन टीमें बनाई गईं हैं। हर टीम में 5 मेंबर्स होंगे। इसमें एक नाडा का अधिकारी, दो लीड डीसीओ और यूएई की एंटी-डोपिंग एजेंसी के दो मेंबर्स शामिल होंगे। यह सभी अलग-अलग तीनों वैन्यू पर तैनात होंगे।

यूएई की एंटी डोपिंग एजेंसी भी मदद करेगी

बीसीसीआई के सीनियर ऑफिशियल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि नाडा की 9 मेंबर्स की टीम यूएई में रहेगी। जरूरत पड़ने पर यह टीम यूएई की नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी की मदद भी ले सकेगी। हालांकि, इस ऑफिशियल ने यह नहीं बताया कि कि जांच का पूरा खर्चा नाडा उठाएगा या बीसीसीआई। क्योंकि इस बार लीग देश से बाहर हो रही है। भारत में नाडा ही सैंपल कलेक्शन, ट्रांसपोर्टेशन और टेस्टिंग का सारा खर्चा उठाता है।

नाडा की टीम भी यूएई में 7 दिन क्वारैंटाइन रहेगी

नाडा की टीम को भी यूएई पहुंचने पर 7 दिन क्वारैंटाइन में रहना होगा। यहां इनका पहले, तीसरे औऱ छठे दिन कोरोना टेस्ट होगा। सभी टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही डोपिंग कमेटी के मेंबर्स बायो सिक्योर बबल में एंट्री कर पाएंगे।

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बायो सिक्योर बबल में एंट्री

इस बार कोरोना के कारण आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा। इसके लिए सभी टीमें यूएई पहुंच गई हैं और सात दिन के लिए खिलाड़ी होटल में ही क्वारैंटाइन हैं। इस दौरान तीन कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही सभी को बायो-सिक्योर माहौल में एंट्री मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल के एंटी डोपिंग प्लान के लिए नाडा अधिकारियों और डोप कंट्रोल ऑफिसर्स (डीसीओ) की तीन टीमें बनाई गईं हैं। जो आईपीएल वैन्यू के अलावा आईसीसी की दो ट्रेनिंग फैसिलिटी पर तैनात रहेंगी। -फाइल

गेल कोरोना नेगेटिव, बोल्ट की पार्टी में हुए थे शामिल August 24, 2020 at 10:48PM

नई दिल्ली वर्ल्ड रेकॉर्ड धारक फर्राटा धावक और 8 बार के ओलिंपिक गोल्ड कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। वह जमैका में अपने घर में सेस्फ आइसोलेशन में हैं। पिछले सप्ताह उनका जन्मदिन था और इसकी पार्टी में कोविड के सुरक्षा नियमों की अनदेखी की गई थी। बोल्ट की इस पार्टी में न तो लोगों ने मास्क पहन रखा था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो रहा था। सोमवार देर रात जमैका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बोल्ट के पॉजीटिव होने की खबर दी थी। बोल्ट की इस पार्टी में किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार बल्लेबाज भी मौजूद थे। अगर गेल संक्रमित हो जाते तो उनके आईपीएल के लिए यूएई जाने की संभावनाओं को आघात पहुंचता। हालांकि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज कोरोना वायरस की जांच में दो बार नेगेटिव आया है। गेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'कुछ दिन पहले पहला कोविड-19 टेस्ट... सफर से पहले मुझे दूसरा नेगेटिव टेस्ट चाहिए था।' गेल ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, 'अगला टेस्ट भी नेगेटिव आया है। इसके लिए नाक के काफी से सैंपल लिया गया' जमैका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार देर रात इस बात की पुष्टि की कि 100m और 200m दौड़ में वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाने वाले बोल्ट कोरोना वायरस (Usain Bolt Coronavirus) से संक्रमित हो चुके हैं। इससे पहले सोमवार दोपहर इस धावक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि सुरक्षा के लिहाज से मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और आराम से हूं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सुरक्षित रहो मेरे लोगो।' 100m और 200m दौड़ में लगातार 3 ओलिंपिक (2008, 2012 और 2016) में गोल्ड जीतने वाले इस ऐथलीट ने कहा कि उनमें कोविड- 19 के लक्षण नहीं हैं। उन्होंने बताया कि उनके जन्मदिन के पार्टी के बाद ही शनिवार को उनका कोविड-19 का टेस्ट हुआ था।

कभी-कभी चुटकुले भी न्यूज बन जाते हैं: अश्विन August 24, 2020 at 10:02PM

नई दिल्ली हाल ही में के कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान () मांकड़िंग को खेल भावना के खिलाफ करार दिया था। इस दौरान पॉन्टिंग ने कहा था कि वह अपनी टीम के स्पिनर से इस मुद्दे पर कड़ी बातचीत करेंगे। वह मांकड़िंग के पक्ष में बिल्कुल नहीं हैं और अश्विन ने पिछले साल किंग्स XI पंजाब के लिए ऐसा किया था। पॉन्टिंग की इस कॉमेंट के बाद फैन्स और पूर्व क्रिकेटरों में मांकड़िंग पर चर्चा एक बार फिर आम हो गई। कई जानकार इसके पक्ष में जबकि कुछ इसके विरोध में अपनी राय जताने लगे। पॉन्टिंग ने कहा कि वह दुबई पहुंचकर अश्विन से इस मुद्दे पर बात करेंगे। लेकिन हाल ही में अश्विन ने संकेत दिए हैं कि पॉन्टिंग और उनके बीच फोन पर इस मसले को लेकर बातचीत हो गई है। तमिलनाडु के इस स्पिन गेंदबाज ने कहा कि इस मसले पर उनकी पॉन्टिंग से रोचक चर्चा हुई है। अश्विन अपने नए यूट्यूब शो 'हेलो दुबईया' पर मौजूद थे। तमिल भाषा में प्रस्तुत किए गए इस एपिसोड के दौरान उन्होंने कहा, 'रिकी पॉन्टिंग अभी नहीं पहुंचे (दुबई) हैं। जब वह आएंगे तब इस मसले पर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वह बात करना चाहते हैं। हम पहले ही फोन पर बात कर चुके हैं, यह बहुत रोचक बातचीत रही थी।' हालांकि अश्विन ने यह नहीं बताया कि मांकड़िंग पर दोनों के बीच क्या चर्चा हुई। लेकिन उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का संदेश का गलत अर्थ निकाल लिया जाता है। यहां तक कि लोग मजाक को भी गंभीरता से ले लेते हैं। इस 33वर्षीय फिरकी गेंदबाज ने कहा, 'कभी-कभी क्या होता है कि ऑस्ट्रेलियाई इंग्लिश में कुछ और कहते हैं और उसका अनुवाद एक अगल अर्थ के साथ हम तक पहुंचता है। यहां तक कि उनके कुछ मजाक भी खबर बन जाते हैं। इसीलिए जब अगले हफ्ते हम इस पर बात कर लेंगे तब मैं इस पर कुछ बता पाऊंगा कि हमारे बीच क्या बात हुई।'

कुर्सी से गिरे इमाम उल हक, पाक खिलाड़ियों की हंसी छूटी August 24, 2020 at 10:18PM

साउथम्टन पाकिस्तान दस साल में पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज हारने की कगार पर है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में टीम अभी फॉलोऑन में 201 रन से पीछे है। मंगलवार को मैच का आखिरी दिन है और पाकिस्तान को पूरा दिन बचाना है। पाकिस्तान के बल्लेबाजों का प्रदर्शन पूरी सीरीज में अच्छा नहीं रहा है और ऐसे में लग रहा है कि इंग्लैंड सीरीज में 2-0 से जीत हासिल कर लेगा। एक ओर पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में मैदान पर संघर्ष कर रही है वहीं दूसरी ओर डग आउट में इमाम-उल-हक के साथ ऐसी घटना हुई कि साथी खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। कुर्सी पर बैठे-बैठे गिर गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर खूब मजे ले रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही इमाम गिरते हैं तो पाकिस्तानी खिलाड़ी भी अपनी हंसी रोक नहीं पाते। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद, शादाब खान और अन्य खिलाड़ी आपस में हंसने लग गए। आखिरी टेस्ट की बात करें तो पाकिस्तान ने इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर 583 के जवाब में 273 रन बनाए। ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 141 रन बनाए। चौथे दिन बारिश का असर रहा और पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में सिर्फ 56 ओवर का ही सामना करना। दूसरी पारी में पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 100 रन है। क्रीज पर अजहर अली 29 और बाबर आजम 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो पैराग्वे में 5 महीने हिरासत में रहने के बाद रिहा, दोनों भाइयों को जुर्माने के तौर पर डेढ़ करोड़ रुपए भरने होंगे August 24, 2020 at 09:27PM

पैराग्वे कोर्ट ने फर्जी पासपोर्ट मामले में ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो को पांच महीने हिरासत में रखने के बाद रिहा कर दिया। जज गुस्तावो अमरिल्ला ने इस मामले में रोनाल्डिन्हो के भाई रॉबर्टो डि आसिस को भी हिरासत से छोड़ने का आदेश दिया। दोनों बीते चार महीने से पैराग्वे की राजधानी असुनसियान के पालमारोगा होटल में हाउस अरेस्ट थे।

इन दोनों भाइयों को जुर्माने के तौर पर दो लाख यूएस डॉलर यानी करीब डेढ़ करोड़ रुपए भरने होंगे।

रोनाल्डिन्हो को परमानेंट एड्रेस बदलने पर कोर्ट को जानकारी देनी होगी

जज गुस्तावो ने कहा कि दुनिया के किसी भी देश की यात्रा करने के लिए रोनाल्डिन्हो आजाद हैं, लेकिन अगर वह अगले एक साल के अंदर अपना परमानेंट एड्रेस बदलते हैं, तो उन्हें कोर्ट को इसकी जानकारी देनी होगी। उन पर जुर्माने के अलावा किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है।

रोनाल्डिन्हो के भाई को ब्राजील में जज के सामने पेश होना होगा
जज ने कहा कि इस मामले को पूरी तरह से खारिज नहीं कर रहे हैं, बल्कि रानाल्डिन्हो की सजा को सशर्त खत्म किया जा रहा है। दूसरी ओर, उनके भाई को दो साल की सस्पेंडेड सज़ा सुनाई गई। आमतौर पर कम गंभीर अपराधों में या पहली बार अपराध से जुड़े मामलों में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

रोनाल्डिन्हो को कोर्ट में पेश नहीं होना होगा

जज किसी भी आरोपी की जेल की सजा को निलंबित कर सकता है। हालांकि, इसके बावजूद रोनाल्डिन्हो के भाई को हर 4 महीने में ब्राजील में जज के सामने पेश होना होगा और उसका आपराधिक रिकॉर्ड होगा। लेकिन रोनाल्डिन्हो को इससे छूट दी गई है।

पैराग्वे पुलिस ने रोनाल्डिन्हो को मार्च में हिरासत में लिया था
स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो मार्च में एक चिल्ड्रेन चैरिटी कैंपेन में शामिल होने के लिए अपने भाई के साथ पैराग्वे की राजधानी असुनसियान पहुंचे थे। वे जिस होटल में रुके थे, पुलिस ने दोनों को वहीं हिरासत में लिया था। इन दोनों पर फर्जी पासपोर्ट के जरिए देश में घुसने का आरोप था।

रोनाल्डिन्हो ने अपने फुटबॉल करियर में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी), बार्सिलोना और मिलान जैसे क्लब की तरफ से खेल चुके हैं। उन्होंने 2018 में फुटबॉल से संन्यास ले लिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोनाल्डिन्हो और उनके भाई रॉबर्टो डि आसिस को इसी साल मार्च में फर्जी पासपोर्ट रखने के मामले में पैराग्वे पुलिस ने हिरासत में लिया था।

दिल्ली कैपिटल्स ने रेयान हैरिस को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया August 24, 2020 at 08:26PM

दुबई (IPL) फ्रेंचाइजी () ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नमेंट से पहले मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया। यह 40 वर्षीय गेंदबाज हमवतन जेम्स होप्स की जगह लेंगे। होप्स ने 2018 और 2019 में कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई थी लेकिन इस बार निजी कारणों से टीम से नहीं जुड़ पाएंगे। हैरिस ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘मैं में वापसी करके खुश हूं। यह आईपीएल ट्राफी हासिल करने के फ्रेंचाइजी के लक्ष्य में मदद करने का बहुत बड़ा अवसर है।’ उन्होंने कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स के पास प्रभावशाली गेंदबाज हैं और मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं।’ हैरिस ने टेस्ट क्रिकेट में 113, वनडे में 44 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में चार विकेट लिए हैं। वह 2009 में आईपीएल जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स टीम के सदस्य थे। चोटों के कारण उन्होंने 2015 में संन्यास ले लिया था। इसके बाद हैरिस आस्ट्रेलियाई टीम और बिग बैश टीम ब्रिस्बेन हीट के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे थे। वह यहां तक कि आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। हैरिस के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग, मोहम्मद कैफ, सैमुअल बद्री और विजय दहिया शामिल हैं।

रैना को यूएई में आई सुशांत की याद, वीडियो पोस्ट कर कहा- भाई, तुम हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहोगे, सरकार पर पूरा भरोसा कि तुम्हें न्याय दिलाएगी August 24, 2020 at 08:15PM

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुए 2 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है। लेकिन उनके फैंस अभी भी उन्हें याद कर रहे हैं। आईपीएल खेलने यूएई गए टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी उन्हें याद किया। रैना ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट हुए लिखा कि भाई, तुम हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहोगे और युवाओं के लिए सच्ची प्रेरणा हो।

उन्होंने आगे लिखा कि आपके फैन्स आपको किसी भी चीज से ज्यादा मिस कर रहे हैं। मेरा सरकार और हमारे नेताओं में पूरा विश्वास है कि वह आपको न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

रैना ने प्रधानमंत्री मोदी को भी वीडियो में टैग किया

इस बल्लेबाज ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें सुशांत की तस्वीर उनके आई पैड पर लगी हुई है और बैकग्राउंड में उनकी फिल्म 'केदारनाथ' का गाना 'जां निसार' बज रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए रैना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है।

7 दिन पहले भी रैना ने सुशांत की तस्वीर शेयर की थी

इससे पहले 19 अगस्त को भी रैना ने सुशांत के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर टि्वटर हैंडल से शेयर की थी। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि अब भी दुख है भाई, लेकिन सच जरूर सामने आएगा। इस तस्वीर में सुशांत टोपी पहने और बड़े बालों में नजर आ रहे हैं। दोनों की यह तस्वीर धोनी की बायोपिक एमएस धोनी: अनटोल्ट स्टोरी के वक्त की है।

##

सुशांत की मौत के मामले में सीबीआई जांच हो रही

सुशांत का शव बीते 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में मिला था। इस मामले में सुशांत के पिता केके सिंह ने पिछले महीने ही उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके खिलाफ रिया ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। बीते 19 अगस्त को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पटना में दर्ज एफआईआर को वैध मानते हुए सीबीआई को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुरेश रैना ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ की यह फोटो 19 अगस्त को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी। यह तस्वीर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक 'एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी' के समय की है। -फाइल

इंग्लैंड के कोच सिल्वरवुड ने कहा, एंडरसन सभी के लिए प्रेरणास्रोत August 24, 2020 at 08:11PM

साउथम्पटन इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris ) ने कहा कि 600 विकेट की दहलीज पर खड़े अनुभवी तेज गेंदबाज () अन्य गेंदबाजों की लगातार मदद करते रहते हैं और सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस 38 वर्षीय गेंदबाज ने इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन तक अपने विकेटों की संख्या 599 पर पहुंचा दी थी। अंतिम दिन एक विकेट हासिल करने पर वह 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज तथा कुल चौथे गेंदबाज बन जाएंगे। उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न और अनिल कुंबले ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं लेकिन ये तीनों स्पिनर हैं। सिल्वरवुड ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘हम सभी जिमी के रेकॉर्ड से अवगत हैं और उम्मीद है कि वह इसे हासिल करने में सफल रहेंगे। यह देखना शानदार होगा। वह सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। 600 टेस्ट विकेट लाजवाब।’ उन्होंने कहा, ‘उसने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की और उसका यहां तक पहुंचना शानदार है। वह अन्य गेंदबाजों की लगातार मदद करते रहते हैं। इससे अच्छी बात क्या हो सकती है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक गेंदबाज हमारी टीम में है और अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है।’ एंडरसन चौथे दिन ही 600 विकेट तक पहुंच जाते अगर विकेटकीपर जोस बटलर ने आसान कैच नहीं छोड़ा होता। सिल्वरवुड ने कहा, ‘एक गेंदबाज के लिए यह निराशाजनक होता है लेकिन आप यही कर सकते हैं कि वह काम करें जो आपके लिए जरूरी है। जिमी ने भी यही किया और उन्हें इसका इनाम भी मिला। (कैच छूटने के मामले में) जिमी ने बहुत अच्छा व्यवहार किया। कोई भी कैच नहीं छोड़ना चाहता लेकिन यह निराशाजनक होता है।’ वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बने थे। सिल्वरवुड ने कहा, ‘यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। हमारे पास 500 से अधिक विकेट लेने वाले दो गेंदबाज हैं और जिमी का 600 विकेट के करीब पहुंचना शानदार है।’

सुरेश रैना ने सुशांत सिंह राजपूत को दी श्रद्धांजलि August 24, 2020 at 08:57PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय क्रिकेटर (Suresh Raina) ने सोमवार को दिवंगत अभिनेता () के लिए एक भावुक संदेश लिखा है। सुशांत की मृत्यु 14 जून को उनके बांद्रा स्थित घर पर हुई थी। इसके बाद से ही सुशांत को न्याय दिलाने के लिए सोशल रैना ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें सरकार पर पूरा भरोसा है और वह जानते हैं कि ऐक्टर को इंसाफ दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने यह भी कहा कि सुशांत, 'हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेंगे।' रैना ने ट्वीट किया, 'भाई, तुम हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहोगे, आपके फैंस आपको बहुत मिस करेंगे। मुझे पूरा यकीन है कि सरकार और उसके नेता आपको न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, आप एक सच्ची प्रेरणा हैं।'

गर्दन में दर्द के बावजूद जोकोविच ने जीत के साथ की वापसी, सेरेना ने बहाया पसीना August 24, 2020 at 06:21PM

न्यू यॉर्क दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ने गर्दन में दर्द और प्रत्येक सेट में पिछड़ने के बावजूद वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट में रिचर्ड बेरानकिस पर 7-6 (2), 6-4 की जीत से एटीपी टूर में वापसी की। महिला वर्ग में और नाओमी ओसाका को जीत के लिये कड़ा संघर्ष करना पड़ा जबकि मौजूदा चैंपियन मेडिसन कीज बाहर हो गयी। कोरोना वायरस महामारी के कारण जोकोविच छह महीने बाद अपना पहला एटीपी मैच खेल रहे थे। गर्दन में दर्द के कारण वह रविवार को युगल मुकाबले से हट गए थे। जोकोविच का 2020 का रेकॉर्ड अब 19-0 हो गया है ओर वह यूएस ओपन में छठा खिताब जीतने की तैयारियों में जुटे हैं। यूएस ओपन फ्लाशिंग मीडोज पर ही 31 अगस्त से शुरू होगा। ओहियो में होने वाला वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन भी यहीं पर खेला जा रहा है। जब टेनिस प्रतियोगिता नहीं चल रही थी तब जोकोविच को जून में सर्बिया और क्रोएशिया मंग प्रदर्शनी मैचों में भाग लेने के बाद कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। महिला टूर की शुरुआत इस महीने के शुरू में हो गई थी लेकिन पुरुषों का यह पहला टूर्नामेंट है। इसमें अभी तक कई चौंकाने वाले परिणाम मिले हैं। इनमें मौजूदा महिला चैंपियन मेडिसन कीज की हार भी है जिन्हें सोमवार की रात को औंस जाबेर ने 6-4, 6-1 से हराया। इससे पहले पुरुष वर्ग में तीन बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने वाले डोमिनिक थीम को फिलिप क्राजिनोविच ने 6-2, 6-1 से हराया। एंडी मर्रे ने विश्व के नंबर पांच अलेक्सांद्र जेवरेव को 6-3, 3-6, 7-5 से पराजित करके बाहर का रास्ता दिखाया। जोकोविच की तरह सेरेना और ओसाका को भी जीत के लिए पसीना बहाना पड़ा जबकि दो बार की विबंलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा हार गई। महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा और सोफिया केनिन रविवार को ही बाहर हो गई थी। सेरेना ने नीदरलैंड की क्वॉलिफायर और विश्व में 72वें नंबर की अंरात्सा रस को तीन सेट तक चले मैच में 7-6 (6), 3-6, 7-6 (0) से हराया। यह मैच दो घंटे 48 मिनट तक चला। सेरेना ने 2012 में फ्रेंच ओपन में वर्जीनिया रज्जानो के खिलाफ तीन घंटे तीन मिनट तक चले मैच के बाद पहली बार किसी एक मैच के लिए कोर्ट पर इतना समय बिताया। ओसाका ने भी कारोलिना मुचोवा को तीन सेट में 6-7 (5), 6-4, 6-2 से हराया। जोकोविच का सामना अब अमेरिका के टेनिस सैंडग्रेन से होगा जिन्होंने 15वीं वरीयता प्राप्त फेलिक्स ऑगर अलिसीमे को 6-7 (4), 6-2, 7-6 (5) से शिकस्त दी।