Friday, February 14, 2020

द. अफ्रीका को 2 गेंद पर जीत के लिए 3 रन बनाने थे, इंग्लैंड के करन ने 2 विकेट लेकर टीम को जिताया February 14, 2020 at 09:29PM

खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच लगातार दूसरा टी-20 रोमांचकरहा। शुक्रवार को डरबन में खेले गए मैच में द. अफ्रीका को आखिरी 2 गेंद पर जीत के लिए 3 रन चाहिए थे। तभी इंग्लैंड के टॉम करन ने पहले ड्वाइन प्रीटोरियस और फिर ब्योर्न फोर्टिन को आउट कर 2 रन से मैच अपने नाम कर लिया। तीन टी-20 की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। पहले मैच में द. अफ्रीका के लुंगी एनगिडी ने आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर इंग्लैंड को 1 रन से हराया था। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा।

मैच में इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 204 रन बनाए थे। इसके जवाब में द. अफ्रीका की टीम 7 विकेट गंवाकर 202 रन ही बना सकी। क्विंटन डीकॉक ने 17 गेंद पर अर्धशतक लगाया। ऐसा करने वाले वे पहले अफ्रीकी खिलाड़ी हैं। उन्होंने मैच में 22 गेंद पर 65 रन की पारी खेली। इनके अलावा रसी वेन डेर दुसेन ने 43 और टेम्बा बवुमा ने 31 रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड के लिए टॉम करन, क्रिस जॉर्डन और मार्क वुड ने 2-2 विकेट लिए।

द. अफ्रीका के लिए डीकॉक-डिविलियर्स ने 2-2 सबसे तेज अर्धशतक लगाए, सभी इंग्लैंड के खिलाफ

खिलाड़ी गेंद कब कहां
क्विंटन डीकॉक 17 2020 डरबन, द. अफ्रीका
एबी डिविलियर्स 21 2016 जोहानेसबर्ग,द. अफ्रीका
क्विंटन डीकॉक 21 2016 मुंबई, भारत
एबी डिविलियर्स 23 2014 चटगांव, बांग्लादेश

एनगिडी को 3 और फेहलुवायो को 2 विकेट

इससे पहले इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 47, जेसन रॉय ने 40 और मोइन अली ने 39 और जॉनी बेयरस्टो ने 35 रन की पारी खेली। आखिरी ओवरों में मोइन ने अपनी 11 गेंद की पारी में 4 छक्के और 3 चौके लगाए थे। जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने 3 और अंदिले फेहलुवायो ने 2 विकेट लिए। तबरैज शमसी और ड्वाइन प्रीटोरियस ने 1-1 सफलता हासिल की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर जीत का जश्न मनाते इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम करन।

9.55 सेकंड में 100 मी: बोल्ट से भी तेज है भारतीय! February 14, 2020 at 09:05PM

नई दिल्लीकर्नाटक के सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। उन्हें लोग ओलिंपिक में भेजने की मांग कर रहे हैं और केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने साई के टॉप कोचों को ट्रायल दिलाने की बात भी कही है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह श्रीनिवास गौड़ा हैं कौन? जिनके बारे में अचानक इतनी चर्चा हो रही है। दरअसल, गौड़ा पैडी हैं, जो एक बफेलो रेस (भैंसा दौड़) में भैंसे के साथ दौड़ रहे थे। दावा किया जा रहा है कि श्रीनिवास ने 100 मीटर की रेस महज 9.55 सेकंड में ही पूरी कर दी, जबकि 142.50 मीटर की दूरी 13.62 सेकंड में पूरी की। रोचक बात यह है कि 9.55 सेकंड का समय वर्ल्ड रेकॉर्ड से भी बेहतर है। 100 मीटर की फर्राटा सबसे कम समय में पूरी करने का रेकॉर्ड जमैका के उसेन बोल्ड के नाम है, जिन्होंने इसे 2009 में 9.58 सेकंड में पूरा कर लिया था। आनंद महिंद्रा ने की मांगश्रीनिवास का यह विडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया लोग उनकी तुलना से करने लगे। भारत के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने खेल मंत्री किरण रिजिजू से तो उन्हें ट्रेनिंग का मौका देने की मांग करते हुए ओलिंपिक के लिए भारत की पदक की उम्मीद भी बताया। किरण रिजिजू बोले- मौका दूंगाइस पर रिजिजू ने भी रिप्लाय किया, 'मैं कर्नाटक के श्रीनिवास गौड़ा को साई के टॉप कोचों से ट्रायल के लिए कॉल करूंगा। आम तौर पर ऐथलेटिक्स में ओलिंपिक के मानकों के बारे में लोगों में ज्ञान की कमी है, जहां मानवीय शक्ति और धीरज को परखा जाता है। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि भारत में कोई भी प्रतिभा बिना छोड़े नहीं रहे। अभी नहीं हो सकती बोल्ट से तुलनाश्रीनिवास की 9.55 सेकंड स्पीड बताई जा रही है, लेकिन उनकी तुलना सीधे बोल्ट से नहीं की जा सकती। दरअसल, श्रीनिवास भैंसों के जोड़े के साथ कीचड़ में दौड़े थे, जबकि बोल्ट ने ऐथलीटों के साथ प्रॉपर रेस में दौड़कर रेकॉर्ड बनाया है।

शाहिद अफरीदी पांचवी बेटी के पिता बने; आत्मकथा में कहा था- बेटियों को आउटडोर गेम नहीं खेलने दूंगा February 14, 2020 at 08:37PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पांचवी बार पिता बने। शुक्रवार को अफरीदी ने अपनी पांचवी बिटिया के साथ तस्वीर शेयर की। इंस्टाग्राम पर शेयर इस तस्वीर के साथ कैप्शन में अफरीदी ने खुदा का शुक्रिया भी अदा किया। शाहिद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हालांकि, वो आईपीएल छोड़कर दुनिया की बाकी टी20 लीग में मैदान पर नजर आते रहे हैं। पाकिस्तान सुपर लीग 20 फरवरी से शुरू होने जा रही है। अफरीदी के बारे में फिलहाल, ये साफ नहीं है कि वो इस लीग में खेलेंगे या नहीं।

खुद दी जानकारी
पाकिस्तान का यह पूर्व ऑलराउंडर कुछ वक्त से मैदान से दूर है। शुक्रवार को इंस्टाग्राम पोस्ट में शाहिद अपनी पांचवी बिटिया को गोद में लिए नजर आए। साथ में चार बड़ी बेटियां भी नजर आ रहीं हैं। कैप्शन में शाहिद ने लिखा, “ऊपर वाले की अनंत कृपा और आर्शीवाद है। मेरे यहां पहले ही चार बेटियां थीं। अब पांचवी बिटिया ने भी हमारी जिंदगी में कदम रखा है। मैं अपने सभी दोस्तों और चाहने वालों के साथ यह सुखद समाचार साझा कर रहा हूं।

बेटियों को क्रिकेट नहीं खेलने दूंगा
अफरीदी पांचवी बेटी के पिता बन गए हैं। हालांकि, मई 2019 में आई उनकी आत्मकथा ‘गेम चेंजर’ में उन्होंने साफ लिखा था कि वो अपनी किसी बेटी को क्रिकेट या कोई दूसरा आउटडोर गेम नहीं खेलने देंगे। उन्होंने कहा था कि इस इस फैसले की वजह सामाजिक और धार्मिक है। अफरीदी की पहले से चार बेटियां हैं। अन्शा, अज्बा, अमारा और अक्शा। उन्होंने आत्मकथा में लिखा, ''नारीवादी सोच के पैरोकार मेरे फैसले के बारे में जो चाहें कह सकते हैं। लेकिन मैं अपनी बेटियों को आउटडोर गेम खेलने या क्रिकेट खेलने की इजाजत नहीं दे सकता। वो चाहें तो इंडोर स्पोर्ट्स खेल सकती हैं।''



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाहिद अफरीदी पांचवी बेटी को गोद में लिए हुए। साथ में चार अन्य बेटियां भी नजर आ रही हैं।

भावना ने ओलिंपिक कोटा पक्का किया, 20 किलोमीटर पैदल रेस में अपना नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा February 14, 2020 at 08:21PM

खेल डेस्क. भारतीय एथलीट भावना जाट ने 20 किलोमीटर पैदल रेस वर्ग में अपना ओलिंपिक कोटा पक्का कर लिया है। उन्होंने यह उपलब्धि शनिवार को नेशनल चैम्पियनशिप में हासिल की। राजस्थान की भावना ने यह रेस 1 घंटा 29 मिनट और 54 सेकंड में पूरी की। जबकि ओलिंपिक क्वालिफाई के लिए 1 घंटा और 31 मिनट का समय निर्धारित था। भावना ने अपना ही 1 घंटा 38 मिनट 30 सेंकड का नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो उन्होंने अक्टूबर 2019 में बनाया था।

एक अन्य धावक प्रियंका गोस्वामी ओलिंपिक क्वालिफाई के लिए 36 सेकंड से पीछे रहगईं। दूसरे नंबर पर रहीं प्रियंका ने यह रेस 1 घंटा 31 मिनट और 36 सेंकड में पूरी की। ओलिंपिक इसी साल जापान की राजधानी टोक्यो में 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होंगे।

पुरुष वर्ग में संदीप 34 सेकंड से चूके
पुरुष वर्ग में संदीप कुमार 34 सेकंड से ओलिंपिक कोटा हासिल से चूक गए। उन्होंने यह रेस 1 घंटा 21 मिनट और 34 सेकंड में पूरी की। अब यदि अगले महीने होने वाली एशियन पैदल रेस के लिए उनका चयन होता है, तो यह उनके लिए आखिरी मौका रहेगा। 20 किलोमीटर वर्ग में भारत के केटी इरफान ओलिंपिक कोटा पाने वाले पहले व्यक्ति थे। उन्होंने पिछले साल मार्च में हुई एशियन रेस में यह उपलब्धि हासिल की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भावना जाट ने अपना ही 1 घंटा 38 मिनट और 30 सेंकड का नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया।

भावना का रेकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, मिला ओलिंपिक कोटा February 14, 2020 at 07:41PM

रांचीभारत को एक और ओलिंपिक कोटा मिल गया है। यह कोटा दिलाया है महिला ऐथलीट ने। राजस्थान की भावना ने शनिवार को रांची में नैशनल चैंपियनशिप में नया नैशनल रेकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम करने के अलावा तोक्यो ओलिंपिक-2020 के लिए क्वॉलिफाइ भी किया। उन्होंने महिलाओं की 20 किलोमीटर पैदल चाल रेस को 1:29.54 घंटा में पूरा किया। उल्लेखनीय है कि ओलिंपिक क्वॉलिफाइ करने के लिए 1:31.00 घंटा समय की जरूरत थी। भावना ने पिछले वर्ष अक्टूबर में 1:38.30 घंटा का समय निकाला था, जिसे रांची में पीछे छोड़ दिया। उन्होंने 2018 में बेबी सौम्या के 1 घंटे 31.29 मिनट के नैशनल रेकॉर्ड को लगभग 2 मिनट के अंतर से ध्वस्त किया। हालांकि, प्रियंका गोस्वामी ने कुछ सेकंड़ों से क्वॉलिफाइ करने से चूक गईं। उन्होंने यहां 1:31.36 का समय निकाला।

साइना का इंटरव्यू: CAA और NRC पर ये बोलीं February 14, 2020 at 07:01PM

नई दिल्लीनागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA), नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (NRC) और नैशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NRP) को लेकर पिछले एक महीने से अधिक समय से एक बड़ा धड़ा विरोध में है और बीजेपी की केंद्र सरकार पर तमाम आरोप लगा रहे हैं। इस मुद्दे पर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और इसे वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। इसी वर्ष जनवरी के आखिरी सप्ताह में बीजेपी जॉइन करने वाली स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी का मानना है कि और देश के लिए उपयोगी मुद्दे हैं। ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइन नेहवाल ने पॉलिटिक्स जॉइन करने के बाद 'नवभारत टाइम्स ऑनलाइन' को दिए इंटरव्यू में खेल, राजनीति, सीएए और एनआरसी सहित तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। आइए जानें किन मुद्दों पर क्या बोलीं साइना... CAA और NRC जरूरी है.. लोग जल्द समझेंगे पूर्व वर्ल्ड नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी ने CAA, NRC और NRP को देश के लिए जरूरी बताया। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई की लोग इस बात को जल्द समझ जाएंगे। उन्होंने कहा, 'ये देश के लिए जरूरी मुद्दे हैं। लोग इस बात को जल्द समझ जाएंगे।' जब तक फिट हूं खेलती रहूंगीराजनीति में आने के बाद खेल छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैं खिलाड़ी हूं। खेल में मैं अपना शत-प्रतिशत प्रदर्शन कर रही हूं। राजनीति मेरे लिए नई है और जब तक मैं फिट रहूंगी खेलती रहूंगा। राजनीति का फिलहाल मुझपर कोई दबाव नहीं है।' पीएम मोदी की वजह से राजनीति में आईंउन्होंने खेल में ऐक्टिव होते हुए राजनीति में आने की वजह पीएम नरेंद्र मोदी को बताया। उन्होंने कहा, 'मैं माननीय पीएम को पसंद करती हूं। उनकी वजह से ही मैंने राजनीति में आने का फैसला किया। पूरा देश मेरा घर... हरियाणा, उत्तर प्रदेश या दिल्ली की राजनीति में आने को उन्होंने कहा, 'पूरा देश मेरा घर है। मैं हरियाणा में पैदा हुई। यहां तेलंगाना में खेल को ऊंचाई मिली और यहां मेरी ससुराल भी है।' बता दें कि साइना के पिता मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत के रहने वाले हैं। वह हिसार में नौकरी करते थे और फिर बाद में हैदराबाद शिफ्ट हो गए। शादी के बाद क्या बदला...शादी से पहले और उसके बाद की जिंदगी पर बाद करते हुए उन्होंने बताया, 'बहुत अधिक नहीं बदलाव हुआ। खासकर मेरी लाइफ लगभग वैसी ही है। इसकी वजह यह है कि हम दोनों एक ही अकादमी में खेलते रहे। शादी से पहले भी हम खेल की तमाम बातों पर चर्चा करते थे और अब भी करते हैं।' बता दें कि साइना नेहवाल के पति पारुपल्ली कश्यप भी बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और भारत के लिए कई इंटरनैशनल मेडल जीत चुके हैं। यह कपल 14 दिसंबर, 2018 को विवाह बंधन में बंधा था। साइना के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें... बैडमिंटन करियर की बात करें तो साइना ने 22 सुपर सीरीज और ग्रैंड प्रिक्स खिताब जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने 2012 के लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था और ऐसा करने वाली देश की पहली महिला शटलर बनी थीं। इसके अलावा साइना वर्ल्ड नंबर वन भी रह चुकी हैं। वह महिला सिंगल्स रैंकिंग में 23 मई 2015 को वर्ल्ड नंबर वन बनी थीं। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।

10 साल के बच्चे ने जीरो एंगल से बेहद मुश्किल गोल किया, लोगों ने मेसी से तुलना की; वीडियो वायरल February 14, 2020 at 07:01PM

खेल डेस्क. केरल में 10 साल के एक बच्चे ने जीरो एंगल से गोल कर फुटबॉल प्रशंसकों को हैरान कर दिया। खिलाड़ी का नाम दानीहै, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को दानीकी मां ने फेसबुक पर पोस्ट किया था। इसे पूर्व भारतीय फुटबॉलर आईएम विजयन ने भी ट्विटर पर शेयर किया।

यह मैच ऑल केरल किड्स फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल था, जो 9 फरवरी को मीनान्गडी में खेला गया था। दानीने केरल फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर (केएफटीसी) की ओर से खेलते हुए मैच में हैट्रिक लगाई थी।टूर्नामेंट में 13 गोल करने वाले दानी कोप्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। सोशल मीडिया यूजर्स इस बच्चे की तुलना अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी से कर रहे हैं।

20 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो देखा
इस वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर 20 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 300 से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया। यूजर्स दानीकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भारतीय फुटबॉल को लेकर ज्यादा जागरुक नहीं हैं। शायद इस वीडियो को देखकर वे प्रेरित हों। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘‘अच्छे बच्चे के साथ शानदार किक। हमें भारत के इस भावी चैम्पियन की तारीफ करना चाहिए। बिना एक सेकंड गंवाए शून्य डिग्री डायमेंशन से सीधे गोल पोस्ट में। जय हिंद।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
10 साल के दानी ने केरल फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर (केएफटीसी) की ओर से खेलते हुए मैच में हैट्रिक लगाई थी।

टॉप-10 बल्लेबाजों में 3 भारतीय खिलाड़ी, मंधाना 3 पायदान ऊपर चौथे नंबर पर February 14, 2020 at 05:57PM

खेल डेस्क. भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना महिला टी20 रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं। पिछले दिनों ट्राई सीरीज में मंधाना ने 5 मैचों में दो अर्धशतक के साथ 216 रन बनाए थे। फाइनल में उन्होंने 66 रन की पारी खेली थी। उन्हें तीन स्थान का फायदा मिला। जेमिमा रोड्रिग्ज सिर्फ 82 रन बना सकी थीं और एक भी अर्धशतक नहीं लगाया था। वे तीन पायदान नीचे सातवें पर आ गई हैं।

कप्तान हरमनप्रीत कौर 9वें स्थान पर बरकरार हैं। उन्होंने ट्राई सीरीज में 118 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स नंबर-1 पर हैं। गेंदबाजी की बात की जाए तो लेग स्पिनर पूनम यादव छह पायदान नीचे 12वें नंबर पर जबकि अनुजा पाटिल 11 पायदान नीचे 31वें नंबर पर पहुंच गई हैं। दीप्ति शर्मा और राधा यादव संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं।

टॉप-5 बल्लेबाज

खिलाड़ी देश पॉइंट
सूजी बेट्स न्यूजीलैंड 765
सोफी डेविनी न्यूजीलैंड 741
बेथ मूनी ऑस्ट्रेलिया 738
स्मृति मंधाना भारत 732
मेग लेनिंग ऑस्ट्रेलिया 715

टॉप-5 गेंदबाज

खिलाड़ी देश पॉइंट
मेगन स्कट ऑस्ट्रेलिया 746
शब्रिम इस्माइल दक्षिण अफ्रीका 743
सोफिया इंग्लैंड 734
राधा यादव भारत 726
दीप्ति शर्मा भारत 726


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना 732 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं।

ओलिंपिक की तैयारी के लिए 50 परफॉर्मेंस सेंटर बनेंगे, मंत्रालय 7 हाई परफॉर्मेंस सेंटर भी खोलेगा February 14, 2020 at 05:48PM

खेल डेस्क. फेंसिंग को बढ़ावा देने के लिए फेडरेशन और खेल मंत्रालय दोनों ने तैयारी शुरू कर दी है। ओलिंपिक में फेंसिंग के 36 मेडल हैं। 2024 और 2028 ओलिंपिक को ध्यान में रखते हुए फेंसिंग फेडरेशन देशभर के 50 जिलों में परफॉर्मेंस सेंटर बनाएगा। हर सेंटर में 5-5 लाख की खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा खेल मंत्रालय 7 हाई परफॉर्मेंस सेंटर खोलने जा रहा है। हर सेंटर में 75 से 150 खिलाड़ियों को रखा जाएगा। इसके लिए 9 करोड़ रुपए का बजट मिल चुका है। 1 अप्रैल से 3 सेंटर शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा 6 विदेशी कोच भी रखे जाएंगे। भारतीय महिला फेंसिंग खिलाड़ी भवानी देवी अभी वर्ल्ड रैंकिंग में 44वें नंबर पर काबिज हैं। उन्हें अभी दो वर्ल्ड चैंपियनशिप के मुकाबले खेलने हैं।

यदि वे टॉप-34 में जगह बना लेती हैं तो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लेंगी। फेंसिंग में ईपी, फॉइल और सेबर तीन तरह के इवेंट होते हैं। अब तक हर साल सीनियर कैटेगरी के एक नेशनल के अलावा फेडरेशन कप का आयोजन किया जाता है। लेकिन फेडरेशन अब तीन और रैंकिंग चैंपियनशिप का आयोजन करेगा। नेशनल चैंपियनशिप में हर राज्य के चार-चार खिलाड़ी हर इवेंट में उतर सकेंगे। वहीं रैंकिंग टूर्नामेंट में 8-8 खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।

नडियाद सेंटर में बॉयज, गर्ल्स दोनों को ट्रेनिंग
पटियाला, पुणे और नडियाद में तीन हाई परफॉर्मेंस सेंटर 1 अप्रैल से शुरू होंगे। पटियाल में गर्ल्स, पुणे में बॉयज और नडियाद में गर्ल्स-बॉयज दाेनों कैटेगरी के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। ईपी, फॉइल और सेबर तीनों कैटेगरी के 25-25 खिलाड़ियों को सेंटर में जगह दी जाएगी। यानी हर सेंटर में 75 से 150 खिलाड़ी रहेंगे। चार अन्य सेंटर मप्र, औरंगाबाद, इंफाल और केरल में खोले जाने हैं। हर सेंटर पर तीन-तीन करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों को एक्सपोजर टूर पर भेजा जाएगा। 4.5 करोड़ रुपए के बजट की मंजूरी मिल चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2024 और 2028 ओलिंपिक की तैयारियों को लेकर खेल मंत्रालय 7 हाई परफॉर्मेंस सेंटर खोलने जा रहा है।

इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी फाइनेंशियल फेयर नियम के उल्लंघन का दोषी, यूएफा लीग में खेलने पर दो साल का प्रतिबंध February 14, 2020 at 05:12PM

खेल डेस्क. इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी को यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (यूएफा) ने फाइनेंशियल फेयर प्ले (एफएफपी) नियम के उल्लंघन का दोषी पाया है। यूएफा ने शुक्रवार को मैनचेस्टर पर यूरोपियन चैम्पियंस लीग में खेलने पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया। साथ ही क्लब पर करीब 232 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है। एफएफपी नियम का उद्देश्य सभी क्लब मालिकों को स्पॉन्सरशिप डील के जरिए असीमित धन कमाने से रोकना है।

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की अंक तालिका में मैनचेस्टर सिटी 51 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। टीम ने अब तक खेले 25 में से 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। 6 में उसे हार मिली, जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे हैं।

मैनचेस्टरजांच सहयोग में भी असफल रहा

यूएफाके क्लब फाइनेंशियल कंट्रोल बॉडी (सीएफसीबी) के एडजुडीकेटरी चैंबर ने कहा कि मैनचेस्टर ने 2012 और 2016 के बीच रिपोर्ट सौंपी थी। जिसके मुताबिक उसने नियम तोड़ते हुए स्पॉन्सरशिप से असीमित धन कमाया है। साथ ही यह क्लब जांच सहयोग में भी असफल रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गॉर्डिओला सब्सट्यूट रियाद मेहरेज के साथ। -फाइल

.. तो मार्च में होगी धोनी की वापसी, बना खास प्लान February 14, 2020 at 04:27PM

नई दिल्लीदिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज के दुनिया भर में फैले फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। यह पूर्व क्रिकेट कप्तान जल्द ही सीरियस प्रैक्टिस शुरू करने जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइजी टीम चेन्नै सुपरकिंग्स अपने 'थाला' यानी लीडर की अगवानी के लिए पलक पांवड़े बिछाए बैठी है। पिछले साल 10 जुलाई को धोनी आखिरी बार क्रिकेट मैदान पर दिखे थे, मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में। उनके रन आउट से खेल का पासा पलट गया था। दिल तोड़ देने वाली उस 'मिलीमीटर की चूक' के बाद से वह मैदान से, प्रैक्टिस से और यहां तक क्रिकेट से ही पूरी तरह दूर हैं। पढ़ें, रह-रहकर उनके रिटायरमेंट की अटकलें लगती हैं। धोनी और बीसीसीआई ने इस बाबत कुछ भी नहीं कहा है। भविष्य के बारे में सवाल उठने पर हर कोई यही कहता है कि इस पर फैसला धोनी खुद करेंगे। धोनी ने आईपीएल में खेलने के लिए कमर कस ली है। वह यहां अपना बेस्ट देने उतरेंगे और बाकी काम सिलेक्टर्स पर छोड़ देंगे। उन्होंने अपना रिटायरमेंट प्लान नहीं बनाया है और ना ही इस बारे में वह आधिकारिक तौर पर कुछ कहेंगे। ट्रेनिंग नहीं छोड़ीपिछले साल नवंबर में मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान धोनी से उनके कमबैक प्लान के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था,'जनवरी तक मत पूछो।' धोनी पिछले सात महीनों के दौरान सिर्फ एक बार नेट प्रैक्टिस करते दिखे हैं। उन्होंने 16 जनवरी को रांची में झारखंड रणजी टीम के साथ अभ्यास किया था। नेट्स पर बैटिंग के दौरान धोनी एक बार भी 'आउट ऑफ टच' नजर नहीं आए। उनकी लय कायम दिखी। एक सू्त्र ने बताया कि पिछले महीनों में वह भले ही नेट्स पर नहीं दिखे हों लेकिन उन्होंने इंडोर ट्रेनिंग नहीं छोड़ी है। वह टेनिस खेलते रहे हैं और स्विमिंग भी करते रहे हैं। हमेशा की तरह पूरी तरह फिट हैं। धोनी ने इस दौरान इस बात का पूरा ख्याल रखा कि उनका वजन न बढ़े। यह है प्लानसुपरकिंग्स के फैंस के प्रिय 'थाला' धोनी 29 फरवरी को चेन्नै शहर पहुंचेंगे। आगामी 1 मार्च से टीम का कैंप शुरू हो रहा है। इसमें टीम के 24 में से 15-16 खिलाड़ी शामिल हो जाएंगे। टीम के कुछ खिलाड़ी मार्च के दूसरे सप्ताह से कैंप में जुड़ेंगे। 29 मार्च से आईपीएल शुरू होने से पहले सीएसके के खिलाड़ियों के बीच आपस में 3-4 प्रैक्टिस मैच भी खेले जाएंगे। इन मैचों के लिए फैंस को चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में एंट्री भी दी जाएगी। टीम सूत्रों के अनुसार मैदान पर धोनी की वापसी का स्वागत करने के लिए खास प्लान बनाया गया है।

मैनचेस्टर सिटी पर चैंपियंस लीग से 2 सीजन का बैन February 14, 2020 at 05:13PM

नई दिल्लीइंग्लिश प्रीमियर लीग चैंपियन को वित्तीय नियमों के 'गंभीर उल्लंघन' के कारण () ने 2020/21 और 2021/22 के लिए चैंपियंस लीग से प्रतिबंधित कर दिया है। वित्तीय फेयर प्ले (एफएफपी) नियमों के 'गंभीर उल्लंघनों' से यूएफा ने इस क्लब पर 30 मिलियन यूरो (2.36 अरब रुपये) का जुर्माना भी लगाया है। यूएफए की क्लब फाइनेंशियल कंट्रोल बॉडी (सीएफसीबी) ने एफएफपी अनुपालन प्रक्रिया के लिए साक्ष्य देते समय सिटी क्लब को स्पॉन्सरशिप राजस्व गलत पेश करने का दोषी पाया। नवंबर 2018 में जर्मन पत्रिका डेर स्पीगेल ने ईमेल और दस्तावेजों की एक सीरीज दिखाई जिसके बाद जांच शुरू की गई थी। देखें, यूईएफए ने एक बयान जारी कर कहा, '22 जनवरी 2020 को सुनवाई के बाद जोस दा कुन्हा रोड्रिग्स की अध्यक्षता वाले यूईएफए सीएफसीबी के सहायक चैंबर ने मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब पर अंतिम निर्णय लिया है। चैंबर ने क्लब की ओर से दिए गए सभी सबूतों पर विचार करने के बाद पाया कि मैनचेस्टर सिटी ने अपने खातों में स्पॉन्सरशिप राजस्व को सही नहीं बताया। उसने क्लब लाइसेंसिंग और वित्तीय फेयर प्ले विनियमों का उल्लंघन किया।' बयान के मुताबिक, नियमों के उल्लंघन के दौरान क्लब ने मामले की जांच में सहयोग भी नहीं किया। चैंबर ने मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब को निर्देश दिया कि अगले दो सत्रों (यानी 2020/21 और 2021/22 सीजन) में यूएफा क्लब प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा उसे 30 मिलियन यूरो का जुर्माना भी अदा करना होगा।' (एजेंसी से इनपुट)

10 वर्ष के बच्चे का ऐसा गोल, लोग बोले- छोटा मेसी February 14, 2020 at 04:59PM

नई दिल्लीकेरल के एक 10 वर्षीय फुटबॉलर का एक विडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस विडियो में बच्चा जीरो एंगल से ऐसा किक लगाता है कि गेंद हवा में लहराते हुए गोल पोस्ट में जा समाती है। इस बच्चे का नाम है और वह 5वीं कक्षा का छात्र हैं। दानी ने यह गोल मीनान्गडी में खेले गए ऑल केरल किड्स फुटबॉल टूर्नमेंट के फाइनल मैच में दागा। दानी जब किक करते हैं तो गेंद रेनबो की तरह एंगल बनाते हुए जाल में उलझ जाती है। विपक्षी टीम के खिलाड़ी और गोलकीपर महज मूक दर्शक बने रह जाते हैं। इस विडियो को पूर्व महान स्ट्राइकर आईएम विजयन ने ट्वीट किया है। उन्होंने विडियो के साथ कैप्शन में लिखा- सुपर्ब..। बता दें कि मैच में दानी ने हैटट्रिक किया था, लेकिन उनके इस करिश्माई गोल चर्चा में है, जिसे सबसे पहले उनकी मां नोविया अशरफ ने 9 फरवरी को फेसबुक पर शेयर किया था। दानी ने इस टूर्नमेंट में कुल 13 गोल दागे। उन्हें इस प्रभावी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नमेंट चुना गया। लोग बार्सिलोना और खेल मंत्री को कर रहे टैगविडियो पर ढेरों ने लोग कॉमेंट करके युवा फुटबॉलर की सराहना कर रहे हैं। कुछ ने जहां दुनिया के अग्रणी फुटबॉल क्लब बार्सिलोना, मैनेचेस्टर युनाइटेड और प्रीमियर लीग को टैग करके इस बच्चे को अपने साथ जोड़ने की वकालत की है तो कुछ ने देश के खेल मंत्री किरण रिजिजू को टैग करके उनका ध्यान आकर्षित करने की कोशश की है। कुछ ने इस बच्चे को भविष्य का और क्रिस्टियानो रोनाल्डो बताया है।

एशियन रेसलिंग: पाक पहलवानों का दिल्ली आना तय नहीं February 14, 2020 at 04:45PM

नई दिल्ली राजधानी दिल्ली के केडी जाधव हॉल में 18 से 23 फरवरी तक होने वाली सीनियर में पाकिस्तान की भागीदारी पर संशय बना हुआ है। हालांकि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को उम्मीद है कि पाकिस्तानी पहलवान को समय रहते वीजा मिल जाएगा। फेडरेशन के असिस्टेंट सेक्रटरी विनोद तोमर ने नवभारत टाइम्स से कहा, 'पाकिस्तान की पांच सदस्यीय टीम को 20 तारीख को दिल्ली आना है। जब तक वीजा उनके हाथ में नहीं आ जाता या फिर हमें आधिकारिक रूप से बता नहीं दिया जाता, तब तक हम कुछ नहीं कह सकते।' चैंपियनशिप में पाकिस्तान के मुकाबले 22 और 23 फरवरी को होने हैं। पढ़ें, उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि सोमवार को उनको वीजा मिल जाएगा। हमारी शुक्रवार सुबह स्पोर्ट्स सेक्रटरी से मुलाकात हुई थी। उन्होंने होम सेक्रटरी को फोन कर बताया कि हमारे लिए पाकिस्तान को वीजा देना जरूरी है नहीं तो इंडियन ओलिंपिक कमिटी हमें बैन कर सकती है। खेल सचिव ने जिस तरह रुचि दिखाई है, उससे उम्मीद है कि पाकिस्तान के पहलवान आएंगे।' चीन का आना मुश्किलचीन कोरोना वायरस से बुरी तरह से जूझ रहा है। उसके नागरिक के भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध है। तोमर से जब पूछा गया कि ऐसी स्थिति में चीन के पहलवान आएंगे तो उनका जवाब था, 'चीन की भागीदारी पर अभी कुछ नहीं कह सकते। जैसी अभी वहां की स्थिति है उसे देखते हुए तो उनकी भागीदारी मुश्किल लग रही है। हम तो चाहते हैं कि चीन के पहलवान आएं। हमने इसको लेकर भी खेल सचिव से बात की। हमारे पास अभी भी चार-पांच दिन हैं। देखते हैं क्या होता है।'

एक टीम ब्रायंट की 24 नंबर और दूसरी टीम उनकी बेटी जियाना की 2 नंबर वाली जर्सी पहनकर खेलेगी February 14, 2020 at 04:36PM

खेल डेस्क. अमेरिका की बास्केटबॉल लीग एनबीए में रविवार को ऑल स्टार गेम का मुकाबला खेला जाना है। इस बार यह मुकाबला पूरी तरफ से कोबे ब्रायंट को समर्पित रहेगा। 26 जनवरी को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में पांच बार के एनबीए चैंपियन कोबे ब्रायंट, उनकी 13 साल की बेटी जियाना सहित 9 लोगों की मौत हुई थी। लेब्रॉन और जियानीज के बीच होने वाले मुकाबले में लेब्रॉन 2 नंबर की जर्सी जबकि जियानीज 24 नंबर की जर्सी पहनकर खेलेगी। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि कोबे 24 नंबर की जर्सी जबकि जियाना 2 नंबर की जर्सी पहनकर उतरती थीं। 1951 से हर साल फरवरी में ऑल स्टार गेम का आयोजन किया जा रहा है। शिकागो में तीसरी बार गेम का आयोजन किया जा रहा है।

ग्रेमी अवॉर्ड पाने वाली जेनिफर करेंगी परफॉर्म
मुकाबले से पहले ग्रेमी अवॉर्ड जीत चुकी सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर हडसन परफॉर्म करेंगी। 2018 में कोबे ब्रायंट की फिल्म ‘डियर बॉस्केटबॉल’ को बेस्ट शॉर्ट एनिमेटेड फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। लेब्रॉन टीम में जेम्स, एंटोनी डेविस, सीजन के सबसे ज्यादा अंक बनाने वाले जेम्स हार्डन, कावही लियोनार्ड और लुका डोनकिक को शामिल किया गया है। वहीं जियानीज टीम में एनटिटोकोमपो, जोएल एम्बिट, पास्कल सियाकम, किम्बा वॉल्कर और ट्राये यंग को जगह मिली है। यह टूर्नामेंट का 69वां सीजन है।

हर खिलाड़ी की जर्सी पर 9 स्टार भी बने होंगे
दोनों टीमों की जर्सी पर 9 स्टार बने होंगे। ऐसा दुर्घटना में मारे गए 9 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया है। इस बार मैच का फॉर्मेट भी बदला गया है। 12-12 मिनट के तीन क्वार्टर होंगे। इसके बाद बढ़त लेने वाली टीम के कुल स्कोर में 24 पॉइंट अौर जोड़े जाएंगे। यह फाइनल टारगेट होगा। अंतिम क्वार्टर की काेई टाइम लिमिट नहीं होगी। दोनों टीमों में से जो टीम इस क्वार्टर में फाइनल टारगेट तक पहुंच जाएगी, वह चैंपियन बनेगी। ब्रायंट को 4 बार ऑल स्टार गेम का मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ी का खिताब मिला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पांच बार के एनबीए चैंपियन कोबे ब्रायंट उनकी बेटी जियाना समेत 9 लोगों की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हुई थी।

कोच शास्त्री ने कहा- वनडे में क्लीन स्वीप की चिंता नहीं, हमारा लक्ष्य नंबर-1 टेस्ट टीम की तरह खेलना February 13, 2020 at 09:52PM

खेल डेस्क. न्यूजीलैंड ने भले ही 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप किया हो। लेकिन टीम इंडिया इसे लेकर चिंतित नहीं है। उसका पूरा फोकस आगामी टेस्ट सीरीज पर है। कोच रवि शास्त्री ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि फिलहाल वनडे क्रिकेट का हमारे लिए कोई मतलब नहीं है। इस वक्त हमारा पूरा ध्यान टी-20 और टेस्ट पर है। हमने अभी न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में 5-0 से हराया। अब ध्यान दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर है।

शास्त्री ने आगे कहा, ‘‘हमें लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए100 अंकों की जरूरत है। हमें एक साल के भीतर 6 टेस्ट विदेशों में खेलने हैं। इसमें दो न्यूजीलैंड और 4 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैं। अगर हम दो मैच भी जीत लेतेहैं तो हम अच्छी स्थिति में रहेंगे। हमारा लक्ष्य है कि हम नंबर-1 टीम की तरह यहां खेलें, क्योंकि हमारी टीम किसी और चीज से ज्यादा इसमें विश्वास करती है। फिलहाल टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 360 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। उसने अब तक खेले सभी 7 टेस्ट जीते हैं।’’

शुभमन और पृथ्वीनई गेंद का सामना करना पसंद करते हैं : शास्त्री

टीम में युवा खिलाड़ियों के आने से कोच शास्त्री उत्साहित हैं। उन्होंने शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ के टेस्ट में ओपनिंग से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि दोनों प्रतिभाशाली हैं। यह अहम नहीं कि वेलिंग्टन टेस्ट में इन दोनों में से कौन प्लेइंग-11 का हिस्सा बनता है। खास बात यह है कि अभी यह दोनों भारतीय टीम का हिस्सा हैं।उन्होंने शुभमन की तारीफ में कहा, ‘‘उनमें असाधारण प्रतिभा है। वह जब बल्लेबाजी करते हैं तो उनका सकारात्मक नजरिया साफ झलकता है। 20-21 साल के लड़के में यह देखकर अलग ही खुशी महसूस होती है।’’

शास्त्री ने कहा-टीम में प्रतिस्पर्धा जरूरी

शॉ और शुभमन के ओपनिंग करने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कियह सभी एक ही स्कूल के छात्र है, जो नई गेंद खेलना का सामना करनापसंद करते हैं, वे चुनौतियों का मजा उठाते हैं। दुर्भाग्य से रोहित चोटिल हैं, इस वजह से मयंक अग्रवाल के दूसरे जोड़ीदार के रूप में शुभमन और पृथ्वी में किसी एक को मौका मिल सकता है। टीम में ऐसी प्रतिस्पर्धा जरूरी है और इसी आधार 15 खिलाड़ियों की टीम तैयार होती है, जो हमेशा मजबूत दिखती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोच रवि शास्त्री ने कहा- हमारा लक्ष्य वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना। (फाइल)

वैलेंटाइन्स डे: सचिन ने बताया कौन है पहला प्यार February 13, 2020 at 10:28PM

नई दिल्ली वैलंटाइन्स डे को मोहब्बत का दिन कहा जाता है और प्यार करने वाला हर शख्स इसे किसी खास के साथ ही बिताना चाहता है। ऐसे में भला दुनिया के महान बल्लेबाज कैसे पीछे रह जाते। सचिन भी अपने प्यार के पास पहुंच गए और उन्होंने इसकी एक झलक अपने फैन्स के साथ टि्वटर पर साझा कर दी। सचिन ने टि्वटर पर 11 सेकंड का एक विडियो शेयर किया है, जिममें उन्होंने एक बार फिर अपने पहले प्यार का नाम बताया है। वैसे सचिन के इस प्यार को आप भी अच्छी तरह जानते-पहचानते हैं। देखें, दरअसल मास्टर ब्लास्टर का पहला प्यार आज भी क्रिकेट ही है और जब भी उन्हें मौका मिलता है वह बल्ला थामने से नहीं चूकते। आज भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। सचिन अपने फ्रंट फुट में पैड और हाथों में ग्लब्स पहनकर क्रिकेट की पिच पर नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसी विडियो को मास्टर ब्लास्टर ने अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस विडियो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया, 'माइ फर्स्ट लव' इसके बाद इस कैप्शन में उन्होंने एक हंसता हुआ इमोजी भी बनाया है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 7 साल पहले संन्यास ले चुके सचिन तेंडुलकर अब भी मौका मिलने क्रिकेट खेलने से पीछे नहीं हटते और वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने को तैयार रहते हैं। हाल ही में वह ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग से मची तबाही के बाद राहत कार्यों के लिए चंदा जुटाने वाले मैच में खेले थे और अब मार्च में तेंडुलकर एक बार फिर सड़क सुरक्षा वर्ल्ड सीरीज में भारत के लिए खेलते दिखेंगे। मास्टर ब्लास्टर इसी सीरीज के लिए बैटिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके 5 देशों (भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका) के सभी नामी खिलाड़ी खेलेंगे। सचिन के अलावा इसमें वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान, ब्रायन लारा, शिवनारायण चंद्रपाल, ब्रेट ली, ब्रेट हॉज, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, तिलकरत्ने दिलशान और अजंता मेंडिस शामिल हैं। इस सीरीज का लक्ष्य सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना है।

प्रैक्टिस मैच में विहारी की सेंचुरी, पुजारा शतक से चूके February 13, 2020 at 10:08PM

हैमिल्टनहनुमा विहारी के शतक और चेतेश्वर पुजारा के 92 रन की मदद से भारत ने न्यू जीलैंड एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के पहले दिन शुरुआती झटकों से उबरकर पारी को संभाला। तीनों विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (1), पृथ्वी साव (0) और शुभमन गिल (0) तेज और उछाल भरी पिच पर नाकाम रहे। कप्तान विराट कोहली ने अभ्यास मैच की बजाय नेट अभ्यास को तरजीह दी। भारतीय टीम सिर्फ 263 रन बना सकी और विहारी (101 रिटायर्ड) तथा पुजारा को छोड़कर कोई बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना सका। तीनों विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे। पृथ्वी साव और गिल अतिरिक्त उछाल का सामना नहीं कर पाए जबकि अग्रवाल सीम के शिकार हुए। पढ़ें, न्यू जीलैंड के तेज गेंदबाज स्कॉट कगीलेन ने 40 रन देकर तीन विकेट लिए और भारत को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी। कगीलेन ने साव को शरीर पर आती गेंद डालकर शॉर्ट लेग में रचिन रविंद्र के हाथों कैच आउट कराया। अग्रवाल ने विकेट के पीछे डेन क्लीवेर को कैच थमाया। वहीं, कोहली की गैर मौजूदगी में चौथे नंबर पर आए गिल ने गली में कैच दिया। उस समय भारत का स्कोर पांच रन पर तीन विकेट था। अजिंक्य रहाणे (18) पहले घंटे में ही अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद विहारी और पुजारा ने 195 रन की साझेदारी की। कगीलेन और ब्लेयर टिकनर का पहला स्पेल निकल जाने के बाद दूसरे और तीसरे सत्र में उन्होंने आराम से बल्लेबाजी की। पुजारा ने स्पिनर ईश सोढी को लॉन्ग लेग के ऊपर छक्का लगाया जबकि विहारी ने बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र को तीन चौके जड़े। पुजारा आखिरी सत्र में गिब्सन का शिकार हुए जबकि विहारी ने इस बीच अपना शतक पूरा किया। भारत ने आखिरी छह विकेट 30 रन के भीतर गंवाए। ऋषभ पंत एक बार फिर गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर सोढ़ी की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में कैच देकर लौटे।

दर्शकों की हूटिंग झेलने को फिर तैयार स्मिथ और वॉर्नर February 13, 2020 at 10:04PM

सिडनी गेंद से छेड़खानी मामले के बाद पहली बार साउथ अफ्रीका में खेलने जा रहे ऑस्ट्रेलिया के और दर्शकों की हूटिंग झेलने को तैयार हैं। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि दर्शक उनके लिए थोड़ा सम्मान दिखाएंगे। दो साल पहले दोनों ने आखिरी बार साउथ अफ्रीका में खेला था। उस समय केप टाउन टेस्ट में ही गेंद से छेड़खानी मामले में दोनों पर प्रतिबंध लगाया गया था। दोनों ने वापसी के बाद शानदार खेल दिखाया है। वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर भी चुना गया, जबकि स्मिथ दूसरे स्थान पर रहे। विश्व कप और एशेज सीरीज में दोनों को दर्शकों की हूटिंग झेलनी पड़ी थी। अब साउथ अफ्रीका में भी ऐसा ही नजारा मिलने की संभावना है। वॉर्नर ने सिडनी रेडियो टूजीबी से कहा, 'मुझे उतना फर्क नहीं पड़ता। मैं मैदान पर उतरकर रन बनाने और ऑस्ट्रेलिया को जिताने के लिए खेलूंगा।' उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड में हमने उसका सामना किया। उम्मीद है कि हमारे लिए थोड़ा सम्मान दिखाया जाएगा।' वॉर्नर और स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की टी20 और वनडे दोनों टीमों में शामिल हैं।

अंडर 19 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द सीरीज रहे यशस्वी जयसवाल की ट्रॉफी टूटी, बोले- मेरा मुकाबला खुद से है February 13, 2020 at 09:35PM

खेल डेस्क. अंडर 19 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द सीरीज रहे यशस्वी जयसवाल को जो ट्राफी मिली थी, वो देश लौटते वक्त टूट गई। हालांकि, अब इसे जोड़ दिया गया है। जयसवाल को इसकी फिक्र नहीं है। उनके कोच ज्वाला सिंह ने कहा वो सिर्फ रन बनाना चाहता है, इसके अलावा वो किसी चीज की परवाह नहीं करता। खुद यशस्वी को भी ट्रॉफी टूटने का कोई अफसोस नहीं है। बता दें कि जयसवाल ने इस टूर्नामेंट में कुल 400 रन बनाए। इनमें चार अर्धशतक और एक नाबाद शतक शामिल है। फाइनल में भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

उसे ट्रॉफियों की कोई फिक्र नहीं..
ट्रॉफी टूटने की घटना के बारे में यशस्वी के कोच ज्वाला सिंह ने कहा, “यह पहली बार नहीं है जब उससे कोई ट्रॉफी टूटी हो। लेकिन, वो इन चीजों के बारे में नहीं सोचता। वो सिर्फ रन बनाना चाहता है। इसलिए, उसे कोई अफसोस नहीं है।” इस उभरते हुए सलामी बल्लेबाज ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में 88, 105 (नॉट आउट), 62, 57 (नॉट आउट), 29 (नॉटआउट) और 59 रन बनाए। सिर्फ एक मैच में वो अर्धशतक तक नहीं पहुंच सके। यह मैच जापान के खिलाफ था। इसमें भारतीय टीम को सिर्फ 42 रन का लक्ष्य मिला था।

कोल्ड ड्रिंक्स भी छोड़ दूंगा
न्यूज एजेंसी से बातचीत में यशस्वी ने कहा, “अंडर 19 वर्ल्ड कप निश्चित आयु वाले खिलाड़ियों के लिए था। अब मैं बड़ा हो गया हूं और जानता हूं कि मुझे दोगुनी मेहनत करनी पड़ेगी। इस दौर में खुद को ज्यादा वक्त देना सबसे जरूरी है। इसलिए, मैं दूसरी बातों को सोचने में समय खराब नहीं करता। अपने खेल के बारे में सोचता हूं क्योंकि यही सबसे ज्यादा जरूरी है। मेरा मुकाबला दुनिया से नहीं बल्कि खुद से है। एक ही खराब आदत है कि मैं कोल्ड ड्रिंक्स पीता हूं। लेकिन, अब यह भी छोड़ रहा हूं। क्योंकि, इसमें काफी शक्कर होती है। मैं ध्यान करता हूं और फिटनेस पर भी काफी मेहनत कर रहा हूं।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जयसवाल ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में कुल 400 रन बनाए। इनमें चार अर्धशतक और एक नाबाद शतक शामिल है।

पहले से बेहतर कर सकते हैं भारतीय पेसर : ग्लेन टर्नर February 13, 2020 at 09:05PM

हैमिल्टनन्यू जीलैंड के पूर्व कप्तान को हैरानी है कि मौजूदा द्विपक्षीय सीरीज में भारत के पास की अगुआई में शानदार तेज आक्रमण होते हुए भी फिलहाल मेजबान का पलड़ा भारी लग रहा है। टर्नर को हालांकि उम्मीद है कि बुमराह और मोहम्मद शमी 21 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। पांच मैचों की टी20 सीरीज 5-0 से जीतने के बाद भारत ने वनडे सीरीज 0-3 से गंवा दी। टर्नर ने इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे पास टी20 क्रिकेट के लिए बिल्कुल समय नहीं है। यह खेल पर धब्बा है। पचास ओवरों के मैच में खेल होता है। मुझे लगता है कि दोनों टीमों के गेंदबाजों ने काफी निराश किया।’ पढ़ें, उन्होंने कहा , ‘इस समय न्यू जीलैंड का पलड़ा भारी लग रहा है लेकिन मैं हैरान हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि भारतीय टीम का प्रदर्शन वनडे सीरीज में बेहतर क्यो नहीं रहा।’ टर्नर ने कहा कि टेस्ट में भारत को दिक्कत हो सकती है क्योंकि उसने सफेद गेंद से काफी क्रिकेट खेली है। उन्होंने कहा, ‘शमी प्रतिभाशाली हैं और उसमें दमखम भी है। टेस्ट सीरीज शुरू होने पर उसका प्रदर्शन बेहतर होगा क्योंकि इसमें सीमित ओवरों की परिस्थितियां नहीं रहेंगी।’ उन्होंने बुमराह के बारे में कहा, ‘पारंपरिक गेंदबाजी ऐक्शन नहीं होने के बावजूद वह नैसर्गिक प्रतिभा के धनी हैं। उनकी गेंदें सटीक होती हैं और वनडे में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। वैसे वनडे से टेस्ट क्रिकेट के लिये स्टेमिना बनाने में मदद नहीं मिलती जहां दिन के 25 ओवर डालने होते हैं।’ टर्नर ने केन विलियमसन को अच्छा कप्तान बताते हुए कहा कि ब्रेंडन मैकलम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी के योग्य नहीं थे जबकि स्टीफन फ्लेमिंग के कार्यकाल में खिलाड़ी अधिक ताकतवर हो गए। उन्होंने कहा, ‘केन का रवैया पारंपरिक है और मुझे काफी पसंद है। वह काफी स्थिर हैं। उनमें दबाव में बेहतर प्रदर्शन करने और कराने का हुनर है।’