Thursday, April 16, 2020

बबीता फोगाट ने जमातियों को जाहिल कहा; ट्रोल होने पर बजरंग बोले- खिलाड़ी देश के लिए संघर्ष करते हैं, आप क्या कर रहे April 16, 2020 at 08:18PM

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण भारत में स्थिति खराब होती जा रही है। इस पर पहलवान बबीता फोगाट ने जमातियों को जाहिल कहते हुए एक ट्वीट किया। इस पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद रेसलर बजरंग पुनिया बचाव में उतरे। उन्होंने ट्रोलर्स से पूछा कि खिलाड़ी देश के लिए हर रोज संघर्ष करते हैं, लेकिन आप क्या कर रहे हैं। दरअसल, दिल्ली की मरकज मस्जिद के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए जमातियों की वजह से देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। मरकज में 2 अप्रैल को 400 संक्रमित जमाती मिले थे।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में शुक्रवार सुबह तक 13 हजार 387 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें 11 हजार 201 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 हजार 748 ठीक हो चुके हैं। अब तक 437 मौतें हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक लगे लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। इस घोषणा के अगले दिन बुधवार को बबीता ने ट्वीट किया था।

बबीता के बचाव में उतरे बजरंग
यूजर्स ने बबीता को ट्रोल करते हुए कहा, ‘‘एक मुसलमान ने फ़िल्म बनाकर फेमस कर दिया, वरना इस देश में क्रिकेट को छोड़कर अन्य खिलाड़ी कई साल बाद गोलगप्पे बेचते नजर आए हैं।’’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘‘कोरोनावायरस की समस्या भारत मे अभी भी दूसरे नंबर पर हैं, पहले नंबर पर अभी भी जहरीले गोबरभक्तों ने कब्जा जमाया हुआ है।’’ इनको सभी को बजरंग पुनिया ने ट्वीट करते हुए जवाब दिया।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अर्जुन अवॉर्ड विजेता पहलवान बबीता फोगाट इससे पहले भी कोरोनावायरस को लेकर जमातियों पर तीखी टिप्पणी कर चुकी हैं। -फाइल फोटो

कोविड-19: विश्व कप स्थलों के कामगार संक्रमित April 16, 2020 at 06:20PM

दोहा कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप फुटबॉल के लिए तैयार किए जा रहे स्टेडियमों में काम कर रहे तीन अन्य कामगारों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। कतर में अभी तक कोविड-19 से सात लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4103 लोग संक्रमित हैं। विश्व कप स्थलों पर काम करने वाले कुल आठ कामगार अब तक संक्रमित हो चुके हैं। महामारी के कारण विश्व भर में लॉकडाउन के बावजूद फीफा विश्व कप 2022 की तैयारियों का काम नहीं रोका गया है। कतर में भी मस्जिदें, पार्क और रेस्टोरेंट बंद हैं। फीफा विश्व कप नवंबर – दिसंबर 2022 में आयोजित किया जाएगा। कोरोना वायरस के कारण तोक्यो ओलिंपिक और यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप को एक साल के लिए टाल दिया गया है लेकिन फुटबॉल की शीर्ष प्रतियोगिता की तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

'रात 2 बजे मेसेज आया- कोरोना लक्षण' फिर PSL स्थगित April 16, 2020 at 07:29PM

नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि यह फैसला अचानक लिया गया जब कुछ मैच खाली स्टेडियम में भी कराए जा चुके थे। अब कराची किंग्स फ्रैंचाइजी के मालिक सलमान इकबाल ने इसके पीछे के कारणों से पर्दा उठाया है। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2020) को स्थगित करने की वजह पहले एक विदेशी खिलाड़ी का कोरोना वायरस संदिग्ध बताया गया था। बाद में जानकारी मिली कि वह खिलाड़ी इंग्लैंड का दिग्गज बल्लेबाज है। अब सलमान इकबाल ने बताया कि हेल्स ने बताया कि हेल्स ने रात 2 बजे उन्हें मेसेज पर यह जानकारी दी थी। पढ़ें, सलमान ने बीबीसी से कहा, 'पाकिस्तान में तब रात के 2 बज रहे थे। हमें एलेक्स हेल्स का मेसेज मिला जिसमें लिखा था- बॉस, मुझे कोरोना वायरस के लक्षण हैं और मुझे लगता है कि आपको सभी टेस्ट कराने चाहिए।' हेल्स कराची किंग्स टीम के साथ खेल रहे थे। सलमान ने कहा कि उन्होंने फिर कोच डीन जोंस को कॉल किया और मुलाकात की। उन्होंने कहा, 'हम सभी डर गए थे। हमने कहा कि जब आपको (हेल्स) लक्षण थे तो खुद को अलग रखना चाहिए था। मैंने अपने डॉक्टर से लंदन में कहा था कि वह उनके पास जाकर टेस्ट करे लेकिन यह हो नहीं सका।' पढ़ें, सलमान ने बताया कि हमें फिर पूरी टीम का टेस्ट कराना पड़ा। सभी खिलाड़ी इससे डर गए और अगले ही दिन टूर्नमेंट को स्थगित करने का फैसला किया गया। हेल्स ने बाद में कहा था पाकिस्तान में लीग बीच से लौटने के बाद बुखार और लगातार सूखी खांसी के कारण उन्होंने खुद को अलग रखने का फैसला किया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की टिप्पणी के बारे में हेल्स ने कहा था कि अन्य विदेशी खिलाड़ियों की तरह वह भी कोविड-19 के महामारी घोषित करने के बाद पीएसएल को बीच में छोड़ स्वदेश लौट आए।

99 साल के टॉम ने 100 कदम चलकर 153 करोड़ रु. जुटाए, दूसरे विश्व युद्ध में कैप्टन ने भारत और म्यांमार में भी काम किया था April 16, 2020 at 07:17PM

इंग्लैंड एक पूर्व फुटबॉलर बॉबी मूर थे, जिन्होंने टीम को 1966 फुटबॉल वर्ल्ड कप जिताया था। दूसरे टॉम मूर हैं, जो दूसरे वर्ल्ड वॉर के नायक रहे हैं। वे 99 साल की उम्र में कोरोनावायरस (कोविड-19) को हराने के लिए आगे आए हैं। उनके जज्बे के आगे युवा भी पस्त हैं। कोरोना को हराने की जिद लिए टॉम ने गॉर्डन में 100 कदम चलकर 16 मिलियन पाउंड (करीब 153 करोड़ रुपए) जुटाए हैं। यह रुपए नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) फंड में जमा होगा। टॉम ने इंग्लैंड के बड़े खिलाड़ियों की चुनौती पर यह दौड़ पूरी की है।

टॉम 30 अप्रैल को ही 100 साल के होने वाले हैं। उन्होंने अपने सभी मेडल से सजी एक ब्लेजर पहनकर व्हीलचेयर की मदद से 100 कदम चले। इस दौरान उन्होंने 25 मीटर (82 फीट) की दूरी तय की। टॉम के साथ उनके परिवार के लोग भी थे।

टॉम को 1 लाख रुपए की ही उम्मीद थी

टॉम का लक्ष्य सिर्फ 1000 पाउंड (करीब 1 लाख रुपए) जुटाने का था, लेकिन उनके प्रशंसकों ने दिल खोलकर दान दिया। चुनौती पूरी करने के बाद टॉम ने कहा, ‘‘मुझे इतनी राशि जमा होने की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी। आज मुझे गर्व हो रहा है। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। उम्मीद है आपको भी बेहतर लग रहा होगा। यह संकट के बाद छट जाएंग और नया सूरज फिर उदय होगा।’’ प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने भी टॉम की तारीफ की।

बर्मा के नाम से भी फेमस हैं टॉम

टॉम दूसरे विश्व युद्ध में इंग्लैंड की सेना में भर्ती होने से पहले सिविल इंजीनियर थे। इसके बाद उन्हें कैप्टन बनाया गया। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान टॉम ने भारत और म्यांमार में भी काम किया था। उन्हें बर्मा के नाम से भी जाना जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टॉम मूर ने अपने सभी मेडल से सजी एक ब्लेजर पहनकर व्हीलचेयर की मदद से 100 कदम चले। इस दौरान उन्होंने 25 मीटर (82 फीट) की दूरी तय की।

लॉकडाउन खत्म और खेल शुरू? सब्र रखिए ऐसा नहीं होगा April 16, 2020 at 06:36PM

द्वैपायन दत्ता, चेन्नै लाइव खेल ऐक्शन को लेकर बेचैनी बढ़ती जा रही है। फैंस खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं और चाहते हैं कि जल्द से जल्द स्थितियां सामान्य हों। लेकिन खेल के दीवानों का इंतजार बढ़ सकता है। चूंकि ऐसा नहीं है कि लॉकडाउन समाप्त होते ही खेल गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद मैदान पर उतरने से पहले ऐथलीट्स को एक प्रक्रिया से गुजरना होगा। उन्हें मैच फिटनेस हासिल करने के लिए अच्छा खासा वक्त चाहिए होगा। देशभर के चोटी के ट्रेनर्स का कहना है कि क्रिकेटर्स और अन्य खिलाड़ी अगर आउटडोर ट्रेनिंग शुरू भी कर दें तो उन्हें मैच फिटनेस हासिल करने के लिए कम से कम तीन हफ्तों की जरूरत होगी। टीम इंडिया के पूर्व ट्रेनर रामजी श्रीनिवासन, जो फिलहाल शरत कमल, साथियन, रामकुमार रामानाथन और नारायण कार्तिकेन जैसे कई ऐथलीट्स के साथ काम कर रहे हैं, ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि वे अपने घर पर खाली बैठे हैं, हम ऐथलीट्स से बात कर रहे हैं और उन्हें वर्कआउट शेड्यूल दे रहे हैं, लेकिन यह कभी आउटडोर ट्रेनिंग का विकल्प नहीं हो सकता।' यह सही है कि कई ऐथलीट अपनी ट्रेडमिल पर अपनी कार्डियो वस्कुलर ट्रेनिंग कर रहे हैं, लेकिन यह मैदान में दौड़ लगाने से काफी अलग है। 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के ट्रेनर रहे रामकुमार ने कहा, 'मैदान का माहौल और रिऐक्शन ट्रेनिग के दौरान काफी अलग प्रभाव डालता है। मैदान मे दौड़ना और घर के अंदर दौड़ना, दोनों अलग-अलग बाते हैं। दरअसल, ट्रेडमिल पर दौड़ लगाना एक टॉपअप एक्सरसाइज की तरह है।' सुदर्शन, जो 2013-2016 के बीच भारतीय टीम के ट्रेनर थे, को लगता है कि से दूर रहने के बाद तेज गेंदबाजों के लिए वापसी करना सबसे ज्यादा मुश्किल होगा। सुदर्शन भी मानते हैं कि मैच फिट होने के लिए 21 दिनों की जरूरत होगी। उन्होंने कहा, 'तेज गेंदबाजी में कार्डियो वस्कुलर गतिविधियां सबसे ज्यादा होती हैं। साथ ही रनअप के लिए उछलना और रनअप पर लैंड करना काफी मायने रखता है। आपको लोड धीरे-धीरे बढ़ाना होगा वर्ना खिलाड़ियों को चोट भी लग सकती है।' टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी, जो फिलहाल चेन्नै सुपर किंग्स के बोलिंग कोच हैं को भी अपने प्लेइंग करियर के दौरान काफी चोटों का सामना करना पड़ा। वह चीजों को बेहतर तरीके से रखते हैं। उन्होंने कहा, 'यह सोचना कि इस तरह का ब्रेक क्रिकेटर्स के लिए मददगार होगा, गलत है। यह उस कार की तरह है जो यूं तो रोज इस्तेमाल होती है लेकिन अचानक उससे काम लेना बंद कर दिया जाए। बैटरी पर इसका काफी असर पड़ता है और ऐसा ही खिलाड़ियों के शरीर के साथ होगा, खास तौर पर उनके लिए जो लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। तो यह जैसे गेंदबाजों, जिनका चोट का इतिहास रहा है, को वापसी से पहले काफी सावधानी बरतनी होगी।' बालाजी ने कहा कि गेंदबाजों के लिए मैदान के कम से कम छह से सात चक्कर लगाने बहुत जरूरी हैं, जिसे ट्रेडमिल या किसी सख्त जमीन पर नहीं दोहराया जा सकता। उन्होंने कहा, 'तेज गेंदबाजों के लिए इनडोर प्रैक्टिस करके अपनी लय हासिल कर पाना लगभग असंभव है।' संजीब दास, इस साल रणजी ट्रोफी के फाइनल में पहुंचने वाली बंगाल टीम के ट्रेनर हैं। उन्होंने साफ किया कि सभी खिलाड़ियों के पास घर पर ट्रेनिंग के वे उपकरण मौजूद नहीं होंगे जो टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास हैं। उन्होंने कहा, 'एक्सरसाइज रूटीन को सही तरीके से तैयार किया जाना जरूरी है। बड़ी बात यह है कि जब वे घर पर ट्रेनिंग कर रहे हैं तो हम उनके साथ नहीं हैं और ऐसे में हमें अधिक सावधान रहने की जरूरत है।' हालांकि इस बीच कुछ चीजें ऐसी हैं जो अब भी की जा सकती हैं। रामजी ने कहा, 'ताकत बढ़ाने वाली एक्सरसाइज, संतुलन, कोर स्ट्रेंथ और स्टेबिलिटी, आंख और शरीर का सामंजस्य बैठाने वाली ड्रिल्स, लचीलापन और योग आदि घर पर की जा सकती हैं।' ट्रेनर्स का मानना है कि चूंकि बल्लेबाजी काफी हद तक हैंड आई कॉर्डिनेशन है इसलिए जैसे बल्लेबाज लॉकडाउन के दौरान घर पर इसकी प्रैक्टिस कर सकते हैं। सुदर्शन ने कहा, 'बल्लेबाज और फील्डर्स के लिए वापसी करते हुए रिस्क फैक्टर जरा कम है।'

बबीता का जमाती पर विवादित बयान, सपॉर्ट में पूनिया April 16, 2020 at 05:55PM

नई दिल्लीदेश में कोरोना वायरस महामारी के कारण जनजीवन पर बड़ा असर पड़ा है। चीन से फैले इस घातक वायरस से बचाव के तौर पर देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस बीच देश की स्टार रेसलर ने जमातियों को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित लिखा तो वह ट्रोल हो गईं। कोरोना वायरस महामारी से देश में अब तक संक्रमितों की संख्या 11 हजार के पार पहुंच गई है। तो दूसरी तरफ लोगों से इसे लेकर विवादित बयान नहीं देने की सलाह भी दी जा रही है। देखें, अर्जुन अवॉर्डी बबीता ने लिखा, 'कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है। जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।' ऐसा लिखने के बाद कई लोगों ने इस पर विरोध जाहिर किया। एक यूजर ने लिखा, 'आपको एक मुस्लिम ने फिल्म बनाकर मशहूर कर दिया। इस देश में क्रिकेट छोड़ अन्य खिलाड़ी कई साल बाद गोलगप्पे बेचते नजर आए हैं।' 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट बबीता हाल में बीजेपी में शामिल हो गई थीं। इसके बाद उनके सपॉर्ट में भारतीय रेसलर भी उतर आए। बजरंग ने लिखा, 'मिल्खा सिंह, मेरी कोम, पान सिंह तोमर, गीता और बबीता फोगाट, इन पर फिल्म इसलिए बनी क्योंकि वे इस योग्य थे। सरकार खिलाड़ी की आर्थिक स्थिति को सुधार रही है। खिलाड़ी देश के लिए संघर्ष कर रहे है, ओर आप क्या कर रहे हो।' इससे पहले भी बबीता ने निजामुद्दीन मरकज की घटना को लेकर विवादित ट्वीट किया था। बाद में विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया।

भारत-पाकिस्तान के बीच 12 साल से रिश्ते खराब, मैच नहीं होने से पीसीबी को 690 करोड़ रु. का नुकसान April 16, 2020 at 05:30PM

पीसीबी को भारत के खिलाफ सीरीज नहीं होने से 90 मिलियन डॉलर (690 करोड़ रुपए से ज्यादा) का नुकसान हुआ है। भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट रिश्ते 2008 के बाद से बंद हैं। पिछले कुछ सालों में भारत सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेला है। सूत्रों के अनुसार, पीसीबी का पिछला पांच साल का मीडिया करार इस महीने खत्म हुआ। इसमें भारत के खिलाफ दो घरेलू सीरीज शामिल थीं। 149 मिलियन डॉलर (1145 करोड़ रु.) के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने वाले ब्रॉडकास्टर की सिर्फ एक शर्त थी कि सीरीज भारत के खिलाफ आयोजित की जाएगी।

दुर्भाग्य से पाकिस्तान समझौते के अंतर्गत भारत के खिलाफ दो घरेलू सीरीज नहीं खेल पाया। टेन स्पोर्ट्स और पीटीवी ने समझौते के तहत कुल राशि में से 90 मिलियन डॉलर की राशि काट ली।

पाकिस्तान यूएई के साथ मिलकर मेजबानी चाहता है
पीसीबी यूएई के साथ मिलकर आईसीसी इवेंट्स का आयोजन करना चाहता है। चेयरमैन एहसान मनी ने बताया कि बोर्ड 2023 से 2031 के बीच होने वाले 6 आईसीसी इवेंट में 5 के लिए दावेदारी पेश करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इसमें एक या दो की मेजबानी मिल सकती है। उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले ही अमीरात बोर्ड के साथ बात शुरू कर दी है। ताकि मेजबानी की संभावना बढ़ सके।’

दोनों टीमों के बीच पिछला मैच वर्ल्ड कप 2019 में हुआ था
मैच की बात करें तो दोनों टीमों के बीच पिछले साल ही वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम ने हर बार की तरह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी। टीम इंडिया यह मैच 89 रन से जीती थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
द्विपक्षीय सीरीज छोड़कर भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान से मैच खेलती रही है। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रन से हराया था।

ऑनलाइन शूटिंग कर अमनप्रीत, मनु और मेघना ने जीते मेडल, इलेक्ट्रॉनिक शूटिंग टारगेट प्रयोग किया April 16, 2020 at 05:13PM

अनुभवी अमनप्रीत सिंह, मनु भाकर और मेघना सज्जनर ने जूम ऐप के जरिए शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और मेडल भी जीते। पहली इंटरनेशनल ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप में 7 देशों के 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 10 मीटर एयर राइफल में ऑस्ट्रिया के मार्टिन स्ट्रेम्पफ्ले 632.5 स्कोर के साथ टॉप पर रहे। मेघना 630.5 के साथ दूसरे और फ्रांस के एटिएन जर्मोंड 629.4 के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वर्ल्ड नंबर-1 दिव्यांश सिंह पंवार चौथे नंबर पर रहे।

वहीं, 10 मीटर एयर पिस्टल में अमनप्रीत 576 के स्कोर के साथ पहले नंबर पर रहे। आशीष डबास (575) दूसरे और मनु भाकर (572) तीसरे नंबर पर रहीं। हंगरी की वेरोनिका मेजर 569 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर रही।

लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन कॉम्पिटीशन, लाइव स्ट्रीमिंग हुई
लॉकडाउन के बीच खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी माहौल मिले, इसलिए भारत के पूर्व शूटर शिमोन शरीफ ने इसकी शुरुआत की। हंगरी के शूटर पीटर सिदी ने कमेंट्री की। सभी निशानेबाजों ने जूम ऐप के माध्यम से लॉग इन किया और अपने इलेक्ट्रॉनिक शूटिंग टारगेट (ईएसटी) का उपयोग करके निशाना साधा। प्रतियोगिता को इंटरनेट पर लाइव स्ट्रीम किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑनलाइन शूटिंग गेम्स के 10 मीटर एयर पिस्टल में अमनप्रीत 576 के स्कोर के साथ पहले नंबर पर रहे। आशीष डबास (575) दूसरे और मनु भाकर (572) तीसरे नंबर पर रहीं।

भारत एशिया का नंबर-1 स्पोर्ट्स टेक देश बना, उसके 41.1% स्टार्टअप खेल के; बेंगलुरू 10.8% के साथ शीर्ष पर April 16, 2020 at 04:50PM

भारत एशिया का नंबर-1 स्पोर्ट्स टेक देश बन गया है। स्पोर्ट्सटेकएक्स डॉटकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 41.1 प्रतिशत स्टार्टअप खेल के हैं। ये स्टार्टअप दो सब-सेक्टर फेंटेसी स्पोर्ट्स, बुकिंग और स्पोर्ट्स मैच मेकिंग पर काम करते हैं।

अगर एशिया के टॉप-10 स्पोर्ट्स टेक शहरों की बात की जाए तो इसमें 4 भारत के हैं। देश की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरू में 10.8 प्रतिशत स्पोर्ट्स स्टार्टअप हैं।

वियरेबल और इक्विपमेंट स्टार्टअप सबसे ज्यादा
42.1 प्रतिशत स्टार्टअप एक्टिविटी के हैं। इसमें वियरेबल और इक्विपमेंट के स्टार्टअप का 21.2 प्रतिशत है। 41.1 प्रतिशत स्टार्टअप फैंस और उनके कंटेंट, 16.8 प्रतिशत न्यूज कंटेंट और 11.2 प्रतिशत फेंटेसी स्पोर्ट्स, बेटिंग के हैं। 16.8 प्रतिशत स्टार्टअप मैनेजमेंट और ऑर्गनाइजेशन के हैं। इसमें 3.3 प्रतिशत मीडिया, कमर्शियल पार्टनर्स स्टार्टअप।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत एशिया का नंबर-1 स्पोर्ट्स टेक देश बन गया है। स्पोर्ट्सटेकएक्स डॉटकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। -प्रतीकात्मक फोटो

श्रीलंका बोर्ड ने मेजबानी का प्रस्ताव रखा, आईपीएल रद्द होने से 3845 करोड़ का नुकसान होगा; दिसंबर के पहले होना मुश्किल April 16, 2020 at 04:23PM

कोरोनावायरस के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की गुरुवार को आधिकारिक घोषणा कर दी। आईपीएल 29 मार्च से होना था,लेकिन लॉकडाउन के कारण बीसीसीआई ने पहले इसे 15 अप्रैल तक स्थगित किया था। मंगलवार को लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने के बाद आईपीएल को बुधवारको अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया गया था।हालांकि, इसके लिए उसने किसी नई विंडो की घोषणा नहीं की है। अब श्रीलंका बोर्ड ने बीसीसीआई के सामने आईपीएल की मेजबानी करने का प्रस्ताव रखा है। इससे पहले 2009 में भी आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में हो चुका है। तब लोकसभा चुनाव वजह रही थी।

जून से सितंबर तक भारत को दो सीरीज खेलनी है
आईपीएल के आयोजन की बात की जाए तो मौजूदा हालात और इंटरनेशनल शेड्यूल के चलते इसका दिसंबर के पहले होना मुश्किल लग रहा है। जून से सितंबर तक मानसून सीजन रहता है। इस दौरान भारत को श्रीलंका और जिम्बाब्वे में सीरीज भी खेलनी है। अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इसके बाद टीमों की आपसी सीरीज का कैलेंडर भी तय रहता है। इस शेड्यूल के बीच ही बीसीसीआई को आईपीएल के लिए खाली तारीखें तलाशनी होंगी। ऐसा होता है तो भी दिसंबर के पहले आईपीएल होना संभव नहीं लग रहा है।

हम सभी स्वास्थ्य सुविधाएं देने को तैयार: श्रीलंका बोर्ड
अगर श्रीलंका में आईपीएल हुआ तो उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। लंकादीप अखबार से बात करते हुए श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने कहा, ‘बोर्ड ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि हम लीग की मेजबानी के लिए तैयार हैं। अगर आईपीएल नहीं हुआ तो उन्हें करीब 3845 करोड़ रु. का नुकसान होगा। उनके लिए किसी अन्य देश में लीग का संचालन करना फायदेमंद होगा, जैसा कि उन्होंने 2009 में द. अफ्रीका में किया था। अगर वे हमारे प्रस्ताव को मानते हैं तो हम स्वास्थ्य अधिकारियों की देखरेख में आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए तैयार हैं।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल 29 मार्च से होना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण बीसीसीआई ने पहले इसे 15 अप्रैल तक स्थगित किया था। अब टूर्नामेंट अगले आदेश तक के लिए टल गया है। -फाइल फोटो

भारत के बाहर IPL खेलने से परेशानी नहीं:कैटिच April 16, 2020 at 05:10AM

मेलबर्न रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर () के मुख्य कोच को 2020 इंडियन प्रीमियर लीग भारत के बाहर खेलने से कोई गुरेज नहीं और उन्हें इस टी20 लीग के साल के अंत में आयोजित होने का भरोसा है। बीसीसीआई ने तेजी से फैल रही कोविड 19 महामारी के चलते आईपीएल को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया। कैटिच ने ‘एसईएन रेडियो’ से कहा, ‘यह भले ही ऑस्ट्रेलिया में हो या कहीं और, यह बातचीत का अगला दिलचस्प मुद्दा है। कुछ टीमें होंगी जैसे हम, जो इसके विदेश में खेले जाने से भी बहुत खुश होंगे क्योंकि हमारे ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के हैं जो ऑस्ट्रेलिया में इन हालात का सचमुच लुत्फ उठायेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फैसला होता है लेकिन निश्चित रूप से इसके आयोजन पर जिन स्थितियों पर चर्चा की जा रही है, उनमें से यह एक है।’ भारत में चुनाव के चलते 2009 में आईपीएल का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया गया था और फिर इसी कारण से 2014 में भी टूर्नमेंट का कुछ हिस्सा संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था। बीसीसीआई के लिए सितंबर नवंबर में ही इस टूर्नामेंट की मेजबानी की विंडो होगी। इसके लिये भारत को दुबई में एशिया कप से हटना होगा या फिर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अक्टूबर नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप को स्थगित करने पर सहमति दे। कैटिच ने कहा कि टी20 विश्व कप को गर्मियों के बाद कराने का विकल्प है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन मुझे लगता है कि टी20 विश्व कप इस समय सभी आयोजकों के लिए प्राथमिकता है। वे इसे ऑस्ट्रेलिया में गर्मियों के कराने की कोशिश करेंगे।’

न्यूजीलैंड के रग्बी खिलाड़ी वेतन कटौती पर सहमत April 16, 2020 at 04:09PM

वेलिंगटनन्यूजीलैंड के शीर्ष रग्बी खिलाड़ी वेतन में 50 प्रतिशत की कटौती के लिए सहमत हो गए हैं क्योंकि कोरोना के कारण न्यूजीलैंड रग्बी को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। एनजेडआर और न्यूजीलैंड रग्बी खिलाड़ी संघ ने विस्तृत चर्चा के बाद समझौते की घोषणा की। इस समझौते के तहत ऑल ब्लैक्स (पुरुष रग्बी टीम), न्यूजीलैंड की महिला और रग्बी सेवंस टीमों के सदस्यों और सुपर रग्बी खिलाड़ियों को इस साल होने वाले संभावित भुगतान का 50 प्रतिशत जारी नहीं करेगा। बेल्जियम ग्रां प्री पर संशय ब्रसेल्स में बेल्जियम फॉर्म्युला वन ग्रां प्री के आयोजकों ने कहा कि 30 अगस्त को निर्धारित रेस पर संशय बना हुआ है क्योंकि देश में सार्वजनिक समारोह पर प्रतिबंध उस महीने के अंत तक बढ़ा दिया गया है।

डालमिया साथ नहीं देते तो बहुत जल्दी खत्म हो जाता अख्तर का करियर: पूर्व पीसीबी चीफ April 16, 2020 at 04:30PM

लाहौर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि अगर आईसीसी के अध्यक्ष रहे दिवंगत मदद नहीं करते तो शायद शोएब अख्तर का करियर 2000-01 में ही खत्म हो जाता। गौरतलब है कि अख्तर ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 1997 में अपने घरेलू मैदान रावलपिंडी में वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी। साल 1999 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पीसीबी को बताया था कि तेज गेंदबाज अख्तर का गेंदबाजी ऐक्शन की जांच की जा रही है। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष डालमिया, जो भारत के सबसे बड़े क्रिकेट प्रशासकों में शामिल हैं, वर्ष1997 से 2000 तक आईसीसी के अध्यक्ष रहे थे। लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) तौकीर जिया, जो 1999 से 2003 तक पीसीबी के अध्यक्ष रहे ने कहा, 'जगमोहन, जो आईसीसी में एक प्रभावी आवाज रखते थे कि ने हमें शोएब अख्तर के बोलिंग ऐक्शन वाले मामले में काफी सहयोग दिया। हालांकि आईसीसी के सदस्य इस बात पर जोर दे रहे थे कि अख्तर का ऐक्शन गलत है लेकिन डालमिया अपनी बात पर अडिग रहे।' उन्होंने आगे कहा, 'डालमिया और मैंने जो स्टैंड लिया उसके बाद आईसीसी को आखिर यह मानना पड़ा कि अख्तर के दाएं हाथ में जन्म से स्वास्थ्यगत परेशानी है, इसके बाद उन्हें खेलने दिया गया।'

जून में शुरू होगा PGA टूर, पहले 4 सप्ताह कोई दर्शक नहीं April 16, 2020 at 04:16PM

पोंटे वेद्रा बीच (अमेरिका)दुनिया का सबसे बड़ा और आकर्षक पीजीए टूर जून में अपने टूर्नमेंट बहाल करेगा लेकिन पहले चार सप्ताह दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में खेल आयोजन स्थगित हैं। इतना ही नहीं ओलिंपिक को भी अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है। सात सितंबर को खत्म होने वाली टूर चैंपियनशिप तक 14 टूर्नमेंट होंगे और 13 फेडेक्स कप टूर्नमेंट खेले जाएंगे जिसमें हीरो वर्ल्ड चैलेंज शामिल है। पीजीए टूर के कमिश्नर जय मोहनन ने कहा, ‘पीजीए टूर से जुड़े सभी लोगों और हमारे वैश्विक समुदाय की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। यह घोषणा हमारे दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए सकारात्मक कदम है लेकिन हम पहले भी कह चुके हैं कि खेल तभी बहाल होंगे जब हालात अच्छे हों।’

T20 में अब भी अहम भूमिका निभा सकता हूं: कार्तिक April 16, 2020 at 12:26AM

नई दिल्ली जानते हैं कि वर्ल्ड कप 2019 में लचर प्रदर्शन के कारण उन्हें एकदिवसीय टीम से बाहर किया गया। लेकिन टी20 टीम से बाहर होना उन्हें पच नहीं पा रहा है, जिसमें उन्हें लगता है कि वह अब भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। कार्तिक ने अपने 15 साल के करियर में 26 टेस्ट, 94 एकदिवसीय और 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह समय समय पर वापसी करते रहे हैं लेकिन 34 वर्षीय खिलाड़ी के लिए फिर से वापसी करना मुश्किल है और वह भी इसे समझते हैं। कार्तिक ने कहा, 'टी20 में मेरा रेकॉर्ड अच्छा है। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नमेंट में मैं अनुकूल प्रदर्शन नहीं कर पाया। मैं वनडे (टीम से बाहर होना) के बारे में समझ सकता हूं लेकिन टी20 टीम में वापसी करने की मेरी अच्छी संभावना है।' उन्होंने कहा, 'मैंने हाल के घरेलू मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया। मेरे पास ऐसा सोचने का कोई कारण नहीं है कि मैं वापसी नहीं कर सकता हूं।' तीनों प्रारूपों में उनका सर्वश्रेष्ठ औसत टी20 में है, जिसमें उन्होंने 33.25 की औसत और 143.52 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। कार्तिक ने माना कि टीम से बाहर किए जाने से वह आहत हुए। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं कि इससे मैं आहत हुआ था। मेरे अंदर हमेशा देश की तरफ से खेलने का जज्बा रहा है और उसमें अब भी कोई कमी नहीं आई है।' कार्तिक को विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया था लेकिन बेहतर विकेटकीपिंग कौशल के कारण उन्हें वर्ल्ड कप टीम में ऋषभ पंत पर प्राथमिकता दी गई। शिखर धवन के चोटिल होने के बाद पंत भी विश्व कप टीम का हिस्सा बन गए थे। कार्तिक को वर्ल्ड कप में दो पारियां खेलने को मिलीं जिनमें वह प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। इनमें न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच भी शामिल है, जिसमें तीन विशेषज्ञ विकेटकीपर (महेंद्र सिंह धोनी, कार्तिक और पंत) को अंतिम एकादश में रखने के लिए भारतीय टीम प्रबंधन की आलोचना भी हुई थी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के कप्तान कार्तिक हालांकि टीम से बाहर होने पर दुखी नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'मैं पहले भी इस तरह की परिस्थितियों से गुजरा हूं। मेरा करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। इससे मुझे काफी सीख मिली। यह (टीम से बाहर होना) मेरे लिए नया नहीं है, इसलिए मैं इस परिस्थिति में भी सहज महसूस कर रहा हूं।' कार्तिक ने कहा, ' ज्यादा दूर नहीं है और मैं जानता हूं कि अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूं तो टीम में जगह बना सकता हूं। मैं यह भी जानता हूं कि यह मुश्किल है। टीम मजबूत है लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में बेहतर प्रदर्शन करना मेरा काम है।' आईपीएल को कोविड-19 महामारी के कारण हालांकि अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। कार्तिक ने कहा, 'अभी जो कुछ हो रहा है उसमें मैं आईपीएल के बारे में बहुत अधिक नहीं सोच रहा हूं। लॉकडाउन से पहले हालांकि मैंने आईपीएल के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की थी जैसी कि मैं हर टूर्नमेंट के लिये करता हूं।'

कोरोना से जंग: इरफान पठान ने की केरल की तारीफ April 15, 2020 at 11:49PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने के खिलाफ जारी जंग में केरल की तारीफ की है। बीते 24 घंटे में राज्य में एक ही कोविड- 19 का नया मामला सामने आया है। ने जब भारत में अपने पैर पसारे थे, तो कोविड- 19 पीड़ितों की संख्या यहां सबसे ज्यादा थी। लेकिन दक्षिण भारतीय यह राज्य अब हालात पर काबू पाता दिख रहा है। पठान ने इसके लिए राज्य की तारीफ की है। केरल में अब तक कुल 387 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें 217 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि राज्य में इस घातक वायरस के कारण तीन लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में अब सिर्फ 167 में ही यह वायरस ऐक्टिव है, जिनका इलाज चल रहा है। इरफान पठान के ट्वीट करते हुए लिखा, 'बहरहाल कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में केरल शानदार काम कर रहा है पिछले 24 घंटों में यहां एक ही पॉजिटिव केस है। वे निश्चितरूप से कुछ सही कर रहे हैं... जैसे उन्होंने देश में सबसे बड़ी संख्या में टेस्ट किए हैं।' बता दें केरल में कोविड- 19 के सर्वाधिक टेस्ट किए गए हैं। केरल देश में सबसे ज्यादा कोविड-19 टेस्ट करने वाला राज्य बन गया है। शुरुआत में केरल वह राज्य था, जहां से देश में सबसे पहले कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। 30 जनवरी को केरल के त्रिसूर में देश का पहला कोविड-19 मरीज पाया गया था। उसके बाद से राज्य में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा होता रहा। लंबे वक्त तक केरल कोविड-19 मरीजों की लिस्ट में टॉप पर बना रहा, लेकिन आज इस लिस्ट में वह खिसकर 10वें स्थान पर आ गया है।

केविन पीटरसन ने लिया गंभीर से 'पंगा' उल्टा पड़ गया दांव! April 16, 2020 at 12:21AM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज आइसोलेशन पीरियड का पूरा इस्तेमाल कर रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते सारी दुनिया में खेल गतिविधियां भी बंद हैं। और खेलों की दुनिया से जुड़े लोग फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। पीटरसन तो इस दौरान कई खिलाड़ियों से मजेदार चर्चा में नजर आए हैं। गुरुवार को हालांकि पीटरसन को टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने ट्रोल कर दिया। खिलाड़ी से राजनेता बने गंभीर ने पीटरसन की फिरकी ले ली। स्टार स्पोर्टस ने #AskStar नाम का एक सेशन शुरू किया था जिसमे फैंस से गंभीर, पीटरसन और डैनी मॉरिसन से सवाल पूछने को कहा गया था। हालांकि ब्रॉडकास्टर के पोस्ट पर पीटरसन ने जवाब दिया- 'क्या हम GG (गौतम गंभीर) को हंसा सकते हैं?' इस पर गंभीर ने जवाब दिया: 'खैर, #legends शायद तुम भूल गए हो!!! तुमने मुझे मुस्कारने की कई वजह दी हैं। इनमें से एक दिसंबर 2008 में चेन्नै में आई थी। मुझे लगता है कि स्कोरकार्ड पर लिखा था- केविन पीटरसन lbw b कोई एक #piechucker युवराज सिंह।' 2008 में चेन्नै टेस्ट में पीटरसन ने एक विवाद में फंस गए थे जब उन्होंने को एक पाइ चकर कहा था। युवराज ने उस मैच में पीटरसन को आउट किया था। क्या होता है पाई चकर क्रिकेट की भाषा में पाइ चकर उस गेंदबाज को कहा जाता है जिसका गेंद की मूवमेंट पर कोई कंट्रोल नहीं होता।

ऋषभ पंत सीधा आपके सिर पर शॉट मार सकता है: इशांत शर्मा April 15, 2020 at 11:38PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कहा कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के प्रैक्टिस सेशन के दौरान के ज्यादातर बल्लेबाजों को बोलिंग करना आसान लगता है सिवाय के। इशांत ने कहा कि पंत के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा, 'आप नहीं जानते कि ऋषभ पंत नेट्स में कहां शॉट मारेंगे।' दिल्ली कैपिटल्स के टि्वटर हैंडल पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए शर्मा ने कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स के नेट में पंत को बोलिंग करना सबसे मुश्किल है। इशांत ने कहा, 'सच बताऊं तो पंत के सिवाय सब ठीक हैं। पंत को यह मालूम नहीं होता कि वह कहां हिट कर रहा है। वह सीधा आपके सिर पर भी शॉट मार सकता है।' लॉकडाउन के दौरान इशांत भी परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। उन्होंने इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों के बीच एक स्वस्थ् प्रतिस्पर्धा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा उनकी कामयाबी के पीछे सब लोगों को हाथ है। मौजूदा भारतीय टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज ने कहा, 'हर किसी को क्रेडिट मिलना चाहिए। अगर आप 20 विकेट नहीं लेंगे तो मैच नहीं जीत सकते। मुझे लगता है कि टीम इंडिया के सभी तेज गेंदबाजों में स्वस्थ प्रतियोगिता है।'

शमी का खुलासा- 2015 WC फ्रैक्चर घुटने के साथ खेला April 15, 2020 at 08:51PM

नई दिल्ली भारतीय तेज गेंदबाज ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वह पूरा वर्ल्ड कप चोटिल घुटने के साथ खेले थे। उन्होंने कहा, '2015 वर्ल्ड कप के दौरान मेरे घुटने में चोट थी। मैं मैचों के बाद चल भी नहीं पाता था। मैंने पूरा टूर्नमेंट चोट के साथ ही खेला। मैं 2015 का वर्ल्ड कप नितिन पटेल (फिजियोथेरेपिस्ट) के भरोसे खेल पाया।' उन्होंने इरफान पठान के साथ इंस्टाग्राम लाइव में बुधवार को कहा, 'पहले ही मैच में मेरा घुटना टूट गया था। मेरी जांघें और घुटना एक ही साइज का हो गया था। डॉक्टर रोजाना उसमें से पानी निकालते थे। मैं तीन-तीन पेनकिलर खाकर खेलता था।' उस विश्व कप में शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे। उन्होंने उस टूर्नमेंट के 7 मैचों में 17 विकेट लिए थे। वह सिर्फ उमेश यादव से पीछे थे जिन्होंने 18 विकेट हासिल किए थे। 29 वर्षीय इस पेसर ने इसका श्रेय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी दिया जिन्होंने पूरे टूर्नमेंट में दर्द के बावजूद उन्हें खेलते रहने की प्रेरणा दी। खास तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में। भारत को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था। भारतीय टीम उस मैच में 329 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 223 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। शमी ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले, मैंने टीम से कहा कि मैं और दर्द बर्दाश्त नहीं कर सकता। माही भाई और टीम प्रबंधन ने मुझमें पूरा भरोसा जताया। उन्होंने मेरी क्षमताओं पर यकीन रखा।' उन्होंने कहा, 'मैंने मैच खेला और अपने पहले स्पैल में सिर्फ 13 रन दिए। तब मैंने माही भाई से कहा कि मैं और गेंदबाजी नहीं कर सकता हूं। तब उन्होंने कहा कि वह पार्ट टाइम बोलर्स से गेंदबाजी नहीं करवा सकते। उन्होंने कहा कि तुम 60 रन से ज्यादा मत देना। मैं इससे पहल ऐसे हालात का सामना नहीं किया था। कुछ लोगों ने कहा कि मेरा करियर खत्म हो गया है लेकिन मैं अब भी खेल रहा हूं।'

कोविड-19: भारत को ऑस्ट्रेलिया में मिलेगा अलग होटल April 15, 2020 at 11:21PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को संभावित अलग केंद्र के रूप में एडीलेड ओवल के नए होटल की पेशकश की जा सकती है। तेजी से फैलती कोविड-19 महामारी के कारण हालांकि अभी इस दौरे पर संशय के बादल छाए हुए हैं। ‘द ऐज’ की खबर के अनुसार दक्षिण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ (एसएसीए) के प्रमुख कीथ ब्रेथशा ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया प्रमुख केविन रोबर्ट्स से संपर्क करके ऑस्ट्रेलिया दौरे की स्वीकृति मिलने पर विराट कोहली की टीम के इस्तेमाल के लिए नए होटल की पेशकश की है जो चार करोड़ 20 लाख डॉलर की लागत से तैयार हुआ है। खबर के अनुसार, ‘मेहमान टीमों के लिए संभावित पृथक केंद्र के रूप में कंगारू आइलैंड और रोटनेस्ट आइलैंड के नाम पर भी विचार किया जा रहा है।’ इस घातक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सीमाओं को सील कर दिया है और यात्रा पर पाबंदियां लगाई हैं। क्रिकेट अधिकारी हालांकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीरीज होने की स्थिति में मेहमान टीम के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ख्याल रखने के तरीके ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। बाहर से आने वाले लोगों के लिए 14 दिन तक पृथक रहने का अनिवार्य नियम भारतीय टीम के लिए समस्या पैदा कर सकता है जिसे प्रतियोगिता के लिए हालात के अनुकूल ढलना होगा और फॉर्म हासिल करनी होगी। इस 138 कमरे के ओवल होटल के सितंबर में खुलने की उम्मीद है। इसमें भारत की दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम को नेट पर शीर्ष स्तर की सुविधाओं के अलावा खाने और पोषण के उपयुक्त विकल्प भी मिलेंगे। ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 18 अक्टूबर से शुरू होगा है लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसके आयोजन पर भी खतरा मंडरा रहा है। इस महामारी के कारण दुनिया भर में एक करोड़ 30 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज रद्द होने की स्थिति में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लगभग 30 करोड़ डालर के टीवी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

टेस्ट चैंपियनशिप के कार्यक्रम पर विचार करेगी आईसीसी April 15, 2020 at 11:06PM

नई दिल्ली आईसीसी ने पिछले साल अगस्त में एशेज सीरीज के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की थी जिसका फाइनल लॉर्डस मैदान पर जून 2021 में खेला जाना है, लेकिन कोरोनावायरस के कारण कई सीरीज स्थगित कर दी गई हैं और आईसीसी इसके कार्यक्रम को भी पुनर्निर्धारित कर सकती है। आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा कि कोरोनावायरस का टेस्ट चैंपियनशिप पर क्या असर पड़ेगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कार्यक्रम में बदलाव करने की जरूरत पड़ी तो ऐसी स्थिति में विकल्पों को देखा जा रहा है। अधिकारी ने कहा, ‘हम टूर्नामेंट्स की रणनीति का काम जारी रखे हुए हैं। लेकिन हम काम को जारी रखने की रणनीति भी बना रहे हैं जो हमें इस समय के बदलते माहौल में मदद करेगी। इसमें इस महामारी के कारण हम उन सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं जो हमारे सामने हैं। अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि इसके लिए टीम प्रयास की जरूरत है वो सिर्फ आईसीसी से नहीं बल्कि सभी सदस्यों से। अधिकारी ने कहा, ‘सबसे पहले सभी को अपने आंतिरक मुद्दों पर काम करना होगा। जब तक सभी लोग मिलकर काम नहीं करते तब तक कुछ भी हल नहीं हो सकता, इसमें सभी बोर्ड शामिल हैं। यह महामारी निश्चित तौर पर आईसीसी और उनके नेतृत्व की परीक्षा लेगी।’

मेरे चोटिल होने से टीम इंडिया को मिले दो खतरनाक बोलर: पठान April 15, 2020 at 10:42PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान ने कहा कि इंटरनैशनल क्रिकेट में वह जब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर थे, तो दो बार चोटिल हुए और दोनों बार उनके रिप्लेसमेंट के रूप में जिन गेंदबाजों को मौका मिला वह दुनिया के खौफनाक गेंदबाज बनकर उबरे। पठान यहां और की बात कर रहे थे। ने बुधवार शाम को और स्विंग किंग मोहम्मद शमी से सोशल मीडिया वेबसाइट इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की थी। इस दौरान इन दोनों क्रिकेटरों ने लंबी बातचीत की। इसी में पठान ने इस लाइव चैट का लुत्फ ले रहे फैन्स को यह जानकारी दी। पठान ने शमी से बात करते-करते कहा, 'आपको शायद याद हो न हो। लेकिन मैं बता दूं कि मैं अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर था, तो इस दौरान मैं दो बार चोटिल हुआ। मेरे चोटिल होने से टीम इंडिया को जो रिप्लेसमेंट मिला वह आज दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज बन चुके हैं और वे हैं भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।' फिर इरफान ने शमी को बात याद दिलाई कि साल 2013 में सितंबर आपको शायद याद होगी। शमी ने फिर उन्हें थोड़ा करेक्ट करते हुए कहा कि यह शायाद 2012 नवंबर-दिसंबर की बात है। इस बातचीत में पठान शमी ने उनके माइंडसेट पर भी सवाल पूछते हैं कि आखिर बोलिंग के दौरान वह क्या सोचकर बॉल फेंकते हैं। जवाब में शमी कहते हैं कि वह यही सोचते हैं कि भले बल्लेबाज उनके खिलाफ रन बनाना चाहता है तो बना लेकिन विकेट का मौका जरूर दे। यही टीम में उनका काम होता है। अगल टीम को शुरुआत में जल्दी विकेट नहीं मिलते तो विरोधी टीम फिर 350 तक पहुंच जाती है।

एलिसा पैरी के डिनर पर जाना चाहते हैं मुरली विजय April 15, 2020 at 10:42PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस के चलते इंडियन प्रीमियर लीग स्थगित हो गया है और ऐसे में क्रिकेट सितारे मैदान से दूर हैं। इस बीच वे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के जुड़े रहने की कोशिश कर रहे हैं। चेन्नै सुपर किंग्स के बल्लेबाज ने भी इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के सवालों के जवाब दिए। तमिल में हुए सवाल जवाब में मुरली ने सीएसके के कप्तान की भी तारीफ की। दाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान वह मैदान पर जाने की कमी महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब वह चेन्नै में होते हैं तो अपना ज्यादातर वक्त स्टेडियम में ही बिताते हैं। जब उनसे पूछा गया कि वह किन दो खिलाड़ियों के साथ डिनर पर जाना चाहेंगे तो मुरली विज ने ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की स्टर ऐलिसे पैरी और टीम इंडिया के ओपनर का नाम लिया। 'एलिसी पैरी। मैं उनके साथ डिनर पर जाना जाऊंगा। वह बहुत खूबसूरत हैं।' 'और शिखर धवन के साथ कभी भी जा सकता हूं। वह बहुत मजेदार इनसान हैं। बात सिर्फ इतनी है कि वह हिंदी में बात करेंगे और मैं तमिल में।' विजय ने चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में भी बात की। और उन्होंने कहा कि यह दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मैदान में माहौल को शांत बनाए रखते हैं। विजय ने 2014 के इंग्लैंड दौरे की भी बात की जहां उन्होंने धोनी के साथ कई साझेदारियां की थीं। इसमें ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में 126 रनों की पार्टनरशिप भी शामिल है। उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड में मेरे और धोनी के बीच की साझेदारी शानदार थी। उन्होंने मुझे शांत बनाए रखा। हमारे चार विकेट गिर चुके थे लेकिन उन्होंने अपने आप को संभाला और मेरे खेल का स्तर बढ़ाने में मदद की।'

ऑस्ट्रेलिया में शॉर्ट बॉल पर सचिन भी थे परेशान: शॉन पोलक April 15, 2020 at 09:38PM

नई दिल्ली साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने दावा किया है कि महान बल्लेबाल ने एक बार उनसे कहा था कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में शॉर्ट पिच गेंदों का सामना करने में दिक्कत होती है। लेकिन वह विकेटकीपर और स्लिप में ऊपर से शॉट खेलकर इससे प्रभावी तरीके से निपटने में सफल रहे। पोलक ने 'स्काई स्पोर्ट्स' के साथ पोडकास्ट पर कहा, 'उन्होंने एक बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने को लेकर मेरे साथ बात की थी और बताया था कि उन्हें अब शॉर्ट पिच गेंदों का सामना करने में दिक्कत होती है इसलिए वह विकेटकीपर और स्लिप के ऊपर से गेंद को खेल देते हैं।' वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में 393 और टेस्ट क्रिकेट में 421 विकेट चटकाने वाले पोलक ने कहा कि ऐसा भी समय था, जब तेंडुलकर के खिलाफ उनकी सभी योजनाएं धरी की धरी रह जाती थीं और वह इस बल्लेबाज के गलती करने का इंतजार करते थे। पोलक ने कहा, 'ऐसा भी समय था, विशेषकर उपमहाद्वीप में, जब आप सोचते थे, 'मुझे यकीन नहीं है कि हम इस खिलाड़ी को आउट कर सकते हैं।' महानतम बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले तेंडुलकर ने अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान सभी प्रारूपों में 34,357 रन बनाए। तेंडुलकर ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,426 रन बनाने के अलावा टेस्ट क्रिकेट में 15,921 रन जुटाए। वह 100 अंतरराष्ट्रीय शतक (51 टेस्ट और 49 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय) जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।

कोरोना- कोई ₹1 भी दान दे वह बड़ा योगदान: गौतम गंभीर April 15, 2020 at 08:58PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज और अब क्रिकेट कॉमेंटेटर ने कहा कि के खिलाफ अगर कोई सच्चे मन से एक रुपया भी दान में देते है, तो वह भी बड़ा योगदान है। गौतम गंभीर ने यह आधिकारिक प्रसारणकर्ता के शो में कही। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वह लॉकडाउन के इन दिनों कैसे अपनी दिनचर्या बिता रहे हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सांसद बन चुके गौतम गंभीर ने लॉकडाउन में अपना ज्यादातर समय घर के पेड़-पौधों और लॉन की घास के रख-रखाव में ही खर्च कर रहे हैं। गंभीर ने इस कार्यक्रम में कहा, 'जहां तक हम डोनेशन की बात कर रहे हैं, तो मेरे हिसाब से इसकी कोई सीमा नहीं है। अगर कोई सही भावना के साथ 1 रुपया भी दान देता है, तो वह भी बहुत बड़ा योगदान है।' 242 इंटरनैशनल मैच खेल चुके इस पूर्व लेफ्टहैंडर बल्लेबाज ने कहा, 'इस लड़ाई को हम तभी जीत सकते हैं, जब हम सब एकजुट हो जाएं और सबसे जरूरी यह सभी दिशा-निर्देशों का पालन ठीक से करें। अगर हमसे कहा जा रहा है कि घर पर रहिए और किसी भी कीमत पर घर से बाहर नहीं निकलिए, तो इसका पालन करना हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह हमारे राष्ट्र की बेहतरी के लिए है।' जब गंभीर से पूछा गया कि वह लॉकडाउन में खुद कैसे अपना समय बिता रहे हैं, तो उन्होंने कहा, 'मुझे घर में पौधों और लॉन की घास के रख-रखाव की जिम्मेदारी मिली है। लेकिन मजेदार बात यह है कि मैं तीन दिन से लॉन की देखभाल कर रहा हूं लेकिन यहां की घास बड़ी नहीं हो रही है। जैसे लक्ष्मण (वीवीएस) मेरी बात नहीं सुनते वैसे ही यह घास भी मेरी पुकार नहीं सुन रही है।'