Tuesday, June 16, 2020

शहीदों को खेल जगत ने श्रद्धांजलि दी, सहवाग ने कहा- चीनी सुधर जाएं; बजरंग पुनिया बोले- 20 जवानों का शहीद होना दुखद June 16, 2020 at 07:42PM

भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख की गालवन घाटी में सोमवार रात हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं। हमले में घायल 4 जवानों की हालत गंभीर है। इस पर दुख जताते हुए पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और रेसलर बजरंग पूनिया समेत खेल जगत के कई दिग्गजों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

सहवाग ने शहीद कर्नल संतोष बाबू की फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा- जिस समय पूरी दुनिया गंभीर महामारी से जूझ रही है। ऐसे में गालवन घाटी में संतोष बाबू ने देश के लिए महान बलिदान दिया है। उम्मीद करता हूं चीनी सुधर जाएं।

##

जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे: कैफ

भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल कहा- शहीदों को सलाम करती हूं। इन जवानों के परिवार के बारे में सोचकर दिल बैठ रहा है। वहीं, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा- हमारे जवानों के इस सबसे बड़े बलिदान को हम कभी नहीं भूलेंगे।

##

##

##

##

##

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीरेंद्र सहवाग ने शहीद कर्नल संतोष बाबू की फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा- गालवन घाटी में संतोष बाबू ने देश के लिए महान बलिदान दिया है। यह सुनकर बहुत दुख हुआ।

मेसी ने फिर दागा गोल, बार्सिलोना की एक और जीत June 16, 2020 at 06:40PM

मैड्रिडबार्सिलोना ने 99 हजार क्षमता वाले कैंप नोउ स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले गए पहले मैच में अपने स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी के गोल की मदद से लेगानेस को 2-0 से हराकर स्पैनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। बार्सिलोना ने धीमी शुरुआत की लेकिन अन्सु फाती ने 42वें मिनट में गोल करके उसे बढ़त दिला दी। इसके बाद मेसी ने 69वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया जो वर्तमान सत्र में लीग में उनका 21वां गोल है। इससे मेसी के करियर की कुल गोल की संख्या 699 पर पहुंच गई है। इनमें से 629 गोल उन्होंने बार्सिलोना की तरफ से किए हैं। बार्सिलोना ने इस जीत से अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रीयाल मैड्रिड पर पांच अंक की बढ़त बना ली है। बार्सिलाना के अब 29 मैचों में 64 अंक जबकि रीयाल के 28 मैचों में 59 अंक हैं। रीयाल अपना अगला मैच गुरुवार को वेलेंसिया के खिलाफ खेलेगा। मेसी ने इससे पहले ला लिगा के फिर से शुरू होने पर मालोर्का के खिलाफ बार्सिलोना की 4-0 से जीत में भी गोल किया था। कोरोना वायरस महामारी के कारण ला लिगा मार्च से ठप्प पड़ी थी। बार्सिलोना के लिए यह पिछले तीन साल में दूसरा अवसर है जबकि उसने कैंप नोउ में दर्शकों के बिना मैच खेला। उसने इससे पहले दर्शकों के बिना घरेलू मैच अक्टूबर 2017 में खेला था। तब कैटालोनिया आंदोलन के कारण दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं दी गई थी। इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण बार्सिलोना को कैंप नोउ से दर्शकों को दूर रखना पड़ा। बार्सिलोना अपना अगला मैच शुक्रवार को तीसरे स्थान पर काबिज सेविला से खेलेगा। मंगलवार को खेले गये अन्य मैचों में पांचवें स्थान पर चल रहे गेटेफ ने एस्पिनयोल से गोलरहित ड्रा खेला जबकि सातवें स्थान के विल्लारीयल ने मालोर्का को 1-0 से हराया। एस्पिनयोल और मालोर्का दोनों पर दूसरी डिवीजन में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है।

इस खिलाड़ी को बाउंसर से घायल करना चाहते हैं अर्जुन तेंडुलकर June 16, 2020 at 07:47PM

नई दिल्ली दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) को आपने मैदान पर कभी गुस्सा करते नहीं देखा होगा। पूरी दुनिया में उनके खेल के साथ-साथ उनकी शालीनता की भी तारीफ होती है। लेकिन उनके बेटे () को गुस्सा आता है। आखिर आए भी क्यों न अर्जुन एक फास्ट बोलर हैं और गुस्सा तेज गेंदबाजों के स्वभाव में होता है। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज ने बताया कि अर्जुन उन्हें सिर पर बाउंसर मारने की चेतावनी दे चुके हैं। डेनियल वेट (Danielle Wyatt) हाल ही में क्रिकेट न्यूज वेबसाइट क्रिकेट.कॉम से बात कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने अर्जुन की फास्ट बोलिंग पर भी बात की। वेट ने बताया कि अर्जुन को दिन पर दिन खेलना अब मुश्किल होता जा रहा है। उनकी गेंदबाजी में लगातार स्पीड का इजाफा हो रहा है। वेट ने बताया, 'सचिन और उनका परिवाज जब भी इंग्लैंड में आता है और अर्जुन लॉर्ड्स पर प्रैक्टिस के लिए आते हैं तो मैं उनसे नेट में मुझे बोलिंग करने को कहती हूं। लेकिन अब उनकी स्पीड काफी बढ़ गई है। वह हमेशा कहते हैं कि मैं आपको बाउंसर फेंकूंगा और आपके सिर पर मारूंगा। तो अब मैं नहीं चाहतूी हूं कि वह मुझे और गेंदबाजी करें। अब उनका सामना करना खतरनाक होता जा रहा है।' वेट ने सचिन के परिवार की तारीफ करते हुए कहा, 'वे बहुत प्यारा परिवार हैं। अर्जुन की मां (अंजली) भी बहुत प्यारी हैं। हाल ही में सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मिली थी।' डेनियल वेट ने इंग्लैंड के लिए अभी तक 74 वनडे और 109 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। बता दें अर्जुन तेंडुलकर और डेनियल वेट दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। सचिन का परिवार गर्मियों में हर साल करीब दो महीने के लिए इंग्लैंड में छुट्टियां बिताने जाता है तब डेनियल अर्जुन के खिलाफ नेट्स में बैटिंग करना पसंद करती हैं। नेट प्रैक्टिस के दौरान अर्जुन अपनी परफैक्ट यॉर्कर पर इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को भी चोटिल कर चुके हैं। बेयरस्टो को यह गेंद लगने के चलते अपनी प्रैक्टिस छोड़नी पड़ी थी।

बायर्न म्यूनिख ने लगातार आठवीं बार बुंदेसलीगा का खिताब जीता June 16, 2020 at 06:20PM

ब्रेमेन (जर्मनी) ने राबर्ट लेवानडोवस्की के गोल की मदद से वर्डर ब्रेमेन को 1-0 से हराकर लगातार आठवीं बार का खिताब जीता जबकि अभी उसके दो मैच बचे हुए हैं। इस जीत से बायर्न ने दूसरे स्थान पर काबिज बोरुसिया डोर्टमंड पर 10 अंक की बढ़त हासिल कर ली है।डोर्टमंड अपने बाकी बचे तीन मैचों में अधिक से अधिक नौ अंक ही हासिल कर सकता है। वर्डर ने बायर्न को पहले हाफ में अधिकतर समय रोके रखा लेकिन चैंपियन टीम आखिर में गोल करने में सफल रही। लेवोनडोवस्की ने यह गोल खेल के 43वें मिनट में किया। जेरोम बोटेंग ने लेवोनडोवस्की की तरफ गेंद बढ़ायी जिसे उन्होंने अपनी छाती से नियंत्रित करके खूबसूरत शॉट से गोल के अंदर पहुंचाया। यह बुंदेसलीगा के इस सत्र में उनका 31वां गोल है। बायर्न के अलफोंसो डेविस को 79वें मिनट में दूसरा पीला कार्ड मिला जिसके बाद टीम को दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। गोलकीपर मैनुअल नेयुर ने अंतिम क्षणों में युवा ओसाको के हेडर का शानदार बचाव किया। बायर्न ने पिछले महीने बुंदेसलीगा के फिर से शुरू होने के बाद सात जीत दर्ज की हैं और इस तरह से अपना कुल 30वां खिताब जीता। कोरोना वायरस के कारण यह लीग मार्च से ठप्प पड़ी थी। बायर्न अब खिताब की तिकड़ी बनाने की राह पर है। उसे चार जुलाई को जर्मन कप फाइनल में बायर लीवरकुसेन से भिड़ना है और वह चैंपियन्स लीग के खिताब की दौड़ में भी है। बुंदेसलीगा के एक अन्य मैच में अंतिम स्थान पर चल रहे पेडरबोर्न को के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा जिससे वह दूसरी डिवीजन में खिसक गया।

आज: 21 साल पहले WC में यूं जीती बाजी हारे चोकर्स June 16, 2020 at 06:41PM

नई दिल्ली क्रिकेट फैन्स के लिए 17 जून का दिन बेहद खास है। 21 साल पहले आज ही के दिन 1999 में वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे रोमांचक मैच खेला गया था। यहां ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें बर्मिंगम के मैदान पर विश्व कप के खिताबी मुकाबले में एंट्री के लिए लड़ रही थीं। कंगारू टीम ने साउथ अफ्रीका को 214 रन की चुनौती थी और साउथ अफ्रीका यहां जीत की ओर बढ़ता दिख रहा था। 48वें ओवर की समाप्ति तक मैच अब साउथ अफ्रीका की जद में दिखने लगा था क्योंकि अब उसका स्कोर था 7 विकेट पर 196 रन। लेकिन हारी हुई बाजी पलटने में माहिर ऑस्ट्रेलिया ने यहां से कभी न हार मानने वाला अपना चिरपरिचित अंदाज दिखाया। क्लूजनर और बाउचर से थी साउथ अफ्रीका को आस अगली 12 गेंदों में उसे जीत के लिए 18 रन की और दरकार थी और क्रीज पर मार्क बाउचर के साथ लांस क्लूजनर डटे हुए थे। यहां से स्टीव वॉ ने मैच का पासा पलटने के लिए अपना तुरुप का इक्का निकाला और गेंद अपने सबसे भरोसेमंद बोलर ग्लेन मैक्ग्राथ को दी। ग्लेन मैक्ग्राथ ने कराई कंगारुओं की वापसी मैक्ग्राथ ने बाउचर को बोल्ड कर दिया। इसके बाद इसी ओवर में स्टीव एलवर्दी रन आउट हो गए। यहां से साउथ अफ्रीका मैच से बाहर होती दिख रही थी। अभी 8 गेंदें बची थीं और जीत के लिए बाकी थे 17 रन। कंगारू टीम शारीरिक भाषा पूरी तरह हावी दिख रही थी। लांस क्लूजनर ने नहीं मानी हार हालांकि लांस क्लूजनर ने अभी हार नहीं मानी थी और उन्होंने अब सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली। मैच की 5वीं गेंद पर क्लूजनर ने छक्का जड़ दिया। अब मैच का अंतिम ओवर डेमियन फ्लेमिंग फेंक रहे थे और क्लूजनर ने इस ओवर की पहली ही दो गेंदों पर 2 चौके जड़ डाले। अंतिम 4 गेंदें और साउथ अफ्रीका को 1 रन की दरकार यहां से साउथ अफ्रीका के हाथ में बाजी दिख रही थी क्योंकि अब 4 गेंद में उसे 1 रन की दरकार थी। दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर था लेकिन ऑस्ट्रेलिया को अभी भी एक आस थी कि अगर वह अफ्रीकीयों को यह एक रन बनाने से रोक दे तो वह फाइनल में एंट्री कर लेगा। स्कोर बराबर, स्टीव वॉ ने चली अंतिम चाल क्लूजनर ने ओवर की तीसरी बॉल को मिडऑन की ओर खेला। लेकिन डेरेन लेहमेन मुस्तैद थे और उन्होंने गेंद को तुरंत फील्ड कर नॉन स्ट्राइक ऐंड पर फेंका। यहां डोनाल्ड क्रीज से बाहर थे और वह रन आउट होने से बाल-बाल बचे। इसके बाद स्टीव वॉ ने अपने सभी फील्डर्स को 30 गज के दायर में बुला लिया। मैच टाई, फिर भी पस्त हुई साउथ अफ्रीका अगली गेंद पर क्लूजनर ने मिड ऑफ की ओर शॉट खेला और तुरंत दौड़ पड़े। यहां मार्क वॉ ने चुस्ती दिखाते हुए गेंद को डाइव कर रोका और तुरंत गेंद फ्लेमिंग को दी। फ्लेमिंग ने यह बॉल विकेटकीपर गिलक्रिस्ट की ओर बढ़ा दी। क्लूजनर भले नॉन स्ट्राइक ऐंड पर पहुंच चुके थे लेकिन एलन डॉनाल्ड अपनी क्रीज में ही थे। जब तक माजरा डॉनाल्ड को समझ आता तब तक गिलक्रिस्ट गिल्लियां बिखेर चुके थे और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में एंट्री का जश्न मना रहा था। साउथ अफ्रीका का सपना चकनाचूर हो चुका था। कंगारुओं को बेहतर रनरेट ने दिलाया फाइनल का टिकट भले यह मैच टाइ था। लेकिन इस टूर्नमेंट में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को सुपरसिक्स राउंड में हराया था और उनकी रनरेट भी बेहतर थी। इसके चलते यह मैच कंगारू टीम के पाले में गया। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर यहां अपने दूसरे वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमाया।

बायर्न म्यूनिख ने लगातार 8वां बुंदेसलिगा खिताब जीता, लीग के इतिहास में 57 में से सबसे ज्यादा 30 बार चैम्पियन बना June 16, 2020 at 06:10PM

फ्रांस में कोरोनावायरस के बीच खेली जा रही फुटबॉल लीग बुंदेसलिगा खिताब पर बायर्न म्यूनिख ने कब्जा जमा लिया है। बायर्न लगातार 8वीं बार चैम्पियन बना है। बुंदेसलिगा की शुरुआत 1963 में हुई थी। तब से अब तक बायर्न ने 57 में से सबसे ज्यादा 30 बार यह खिताब जीता है।

बायर्न ने मंगलवार को ही वार्डेर ब्रेमेन क्लब को 1-0 से हराया है। टीम के लिए अकेला गोल रॉबर्ट लेवनडॉस्की ने 43वें मिनट में किया था। बायर्न ने पिछले मैच में बोरूसिया मोचेंगलादबाख को 2-1 शिकस्त दी थी।

बायर्न 76 पॉइंट के साथ टॉप पर
वार्डेर के खिलाफ जीत के साथ ही बायर्न ने 29वां खिताब पक्का कर लिया। बायर्न पॉइंट टेबल में 76 अंक के साथ टॉप पर काबिज है। दूसरे नंबर पर काबिज बोरुसिया डॉर्टमंड के 66 पॉइंट हैं।

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
बायर्न म्यूनिख 32 24 4 4 76
बोरुसिया डॉर्टमंड 31 20 5 6 66
आरबी लिपजिंग 31 17 3 11 62
बोरूसिया मोचेंगलादबाख 32 18 9 5 59
लेवेरकुसेन 31 17 8 6 57

लेवनडॉस्की 5वीं बार बुंदेसलिगा के टॉप स्कोरर बने।

पॉलैंड के स्टार फुटबॉलर लेवनडॉस्की ने बुंदेसलिगा के इस सीजन में 31 गोल पूरे कर लिए हैं। यह उनका किसी भी सीजन में सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस है। साथ ही लेवनडॉस्की 5वीं बार लीग के टॉप स्कोरर बने हैं। वे पहले ही पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी के बाद लगातार 5 सीजन में 40 से ज्यादा गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

दो सीजन में लेवनडॉस्की ने रोनाल्डो को पीछे छोड़ा
लेवनडॉस्की ने हर साल शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन मेसी और रोनाल्डो के आगे वे हमेशा ही अनदेखे किए जाते रहे हैं। पिछले 11 बैलोन डी'ओर अवॉर्ड सिर्फ मेसी और रोनाल्डो ने ही जीते हैं। हालांकि, पिछले 5 में से 2 सीजन में लेवनडॉस्की ने रोनाल्डो को गोल के मामले में पीछे छोड़ा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बायर्न म्यूनिख ने वेर्डर ब्रेमेन को 1-0 से हराया है। टीम के लिए अकेला गोल रॉबर्ट लेवनडॉस्की ने 43वें मिनट में किया था।

गलवान में 20 जवान शहीद, खेल जगत ने दी श्रद्धांजलि June 16, 2020 at 05:01PM

बीते कुछ दिनों भारत-चीन सीमा (India China Border Dispute) पर दोनों देशों के बीच खींचतान चल रही है। लेकिन सोमवार-मंगलवार की रात यह संघर्ष खूनी झड़प में बदल गया। सोमवार-मंगलवार की रात गलवान इलाके में दोनों तरफ के सैनिकों में हिंसक झड़प हुई और भारत के 20 जवान शहीद हो गए।

चीन की इस नापाक हरकत से भारतीय खेल जगत में भी काफी नाराजगी और गुस्सा है। साथ ही इस खूनी संघर्ष में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी।

हाई परफॉर्मेंस मैनेजर और स्पोर्ट्स एक्सपर्ट के साथ 8 राज्यों में बनाए जाएंगे एक्सीलेंस सेंटर, यहां तैयार होंगे वर्ल्ड चैम्पियन June 16, 2020 at 04:55PM

खेल मंत्रालय ने 2021, 2024 और 2028 ओलिंपिक की तैयारी को ध्यान में रखते हुए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पहले लेग में मंत्रालय ने 8 राज्यों में खेलो इंडिया के तहत स्टेट खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (केआईएससीई) तैयार करने की अनुमति दे दी है। इसके तहत राज्यों के सबसे बेहतर सेंटर की पहचान कर उसको अपग्रेड किया जाएगा। केंद्रीय खेलमंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि केआईएससीई का लक्ष्य ओलिंपिक के लिए देशभर से चैम्पियन तैयार करना है।

पहले लेग के 8 राज्यों में कर्नाटक, ओडिशा, केरल, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड शामिल है। इन खेल सेंटरों के सेलेक्शन की प्रोसेस पिछले साल के अक्टूबर से शुरू हो गई थी।

15 राज्यों ने केआईएससीई के लिए प्रस्ताव भेजे थे
केआईएससीई के लिए 15 राज्यों ने खेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजे थे। इनमें से 8 राज्यों के सेंटर को सुविधाओं और मौजूद ट्रेनिंग एक्यूपमेंट के आधार पर चयन किया गया।

हाई परफॉर्मेंस मैनेजर और स्पोर्ट्स एक्सपर्ट होंगे
जिन सेंटर को केआईएससीई में अपग्रेड किया जा रहा है, वहां केंद्र सरकार हाई परफॉरर्मेंस मैनेजर, स्पोर्ट्स साइंस एक्सपर्ट और कोच की नियुक्ति करेगी। इन सभी सेंटर पर ट्रेनिंग के लिए मॉडर्न एक्यूपमेंट और जरूरी फैसिलिटीज उपलब्ध कराई जाएंगी।

पहले लेग में इन 8 राज्यों के सेंटर अपग्रेड होंगे

राज्य शहर सेंटर
अरुणाचल प्रदेश ईटानगर संगी लाहेन खेल अकादमी
कर्नाटक बेंगलुरु जयप्रकाश नारायण नेशलन यूथ सेंटर
केरल तिरुवनंतपुरम जीवी राजा सीनियर सेकेंडरी स्पोर्ट्स स्कूल
मणिपुर इंफाल खुमान दीपक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
मिजोरम आइजोल राजीव गांधी स्टेडियम
नागालैंड कोहिमा स्टेट स्पोर्ट्स अकादमी, आईजी स्टेडियम
उड़ीसा भुवनेश्वर कलिंगा स्टेडियम
तेलंगाना हकीमपेट रीजनल स्पोर्ट्स स्कूल

राज्यों के अनुरोध पर तीन ओलिंपिक खेलों किया गया है शामिल

खेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक वन स्टेट वन गेम्स के तहत सिर्फ एक खेल को बढ़ावा देने का फैसला किया गया था। राज्यों को खेल अलॉट भी कर दिए गए थे, लेकिन कई राज्यों ने कहा था कि उनके राज्य में एक से ज्यादा खेलों को पसंद किया जाता है। इस कारण खेलो इंडिया स्कीम के तहत राज्य सरकार के बेस्ट सेंटर को अपग्रेड कर केआईएससीई में बदला जा रहा है। ताकि दूसरे खेलों को भी बढ़ावा मिल सके।

केआईएससीई का मैनेजमेंट राज्य सरकार ही करेगी
केआईएससीई का मैनजमेंट राज्य सरकार ही करेगी। साथ ही केंद्र सरकार जिन ओलिंपिक खेलों को सपोर्ट कर रही है, उन खेलों के टैलेंट को तलाशने की जिम्मेदारी भी राज्य की ही होगी। जबकि कोच, सपोर्ट स्टाफ और खेल एक्यूपमेंट और बुनियादी सुविधाएं खेलो इंडिया स्कीम के तहत दी जाएंगी। वहीं खिलाड़ियों के परफॉरर्मेंस, सुविधाओं और ट्रेनिंग पर नजर रखने के लिए स्पोर्टस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (साई) एक स्पेशल टीम तैनात करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो इसी साल जनवरी की है। खेल मंत्री किरण रिजिजू और उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन किया था।

इंग्लिश प्रीमियर लीग 100 दिन बाद आज से फिर शुरू, चेल्सी टीम का शेड्यूल सबसे व्यस्त June 16, 2020 at 03:49PM

दुनियाभर के फुटबॉल फैंस के लिए खुशखबरी। सबसे बड़ी फुटबॉल लीग यानी इंग्लिश प्रीमियर लीग बुधवार से वापसी कर रही है। कोविड-19 के कारण 100 दिन प्रो फुटबॉल से दूर रहने के बाद इस लीग के खिलाड़ी मैदान पर लौटेंगे। टॉप-10 में शामिल टीमों की बात की जाए तो उनके बाकी मुकाबले छोटी टीमों से होने हैं। उनका डिफिकल्टी लेवल (कठिनाई का स्तर) बहुत कम है।

लीग की नंबर-1 टीम लिवरपूल का डिफिकल्टी लेवल सिर्फ 1.6 है जबकि नंबर-2 टीम मैनचेस्टर सिटी का डिफिकल्टी लेवल 1.2 है। यानी, इनके लिए बाकी मैच जीतना अन्य टीमों की तुलना में ज्यादा आसान है।

40 दिन में 92 मैच यानी व्यस्त शेड्यूल
सभी 20 टीमों के 92 मैच बाकी हैं। कुछ को 9 तो कुछ को 10 मैच खेलना हैं। लीग 25 जुलाई तक खत्म करना है। चेल्सी काे प्रीमियर लीग और एफए कप मिलाकर औसत 3.6 दिन पर एक मैच खेलना है।

खिलाड़ी 'ब्लैक लाइव्स मैटर' लिखी जर्सी पहनकर खेलेंगे
रंगभेद के खिलाफ लड़ाई में अब इंग्लिश प्रीमियर लीग के खिलाड़ी भी शामिल हो गए हैं। लीग में फुटबॉलर अपने नाम की जगह 'ब्लैक लाइव्स मैटर' लिखी जर्सी पहनकर खेलने उतरेंगे। टूर्नामेंट के शुरुआती 12 मैचों में खिलाड़ी ऐसी ही जर्सी पहनेंगे। यह प्रतीक (#blacklivesmatter #playerstogether) सभी खिलाड़ियों, सभी कर्मचारियों, सभी क्लबों, सभी मैच अधिकारियों और प्रीमियर लीग में एकता दिखाता है।

सभी क्लब को 42 अरब का नुकसान हो सकता है
कोरोनावायरस की वजह से प्रीमियर लीग क्लबों के रेवेन्यू में लगभग 85 अरब रुपए की कमी हो सकती है। इसी एनालिसिस में यह भी सामने आया था कि इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लबों को 42 अरब से ज्यादा का स्थायी नुकसान हो सकता है। यूरोपीय फुटबॉल बाजार ने 2018-19 में 25 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया था। इसमें इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लबों का रेवेन्यू ही 505 करोड़ रुपए था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लीग में फुटबॉलर अपने नाम की जगह 'ब्लैक लाइव्स मैटर' लिखी जर्सी पहनकर खेलने उतरेंगे। टूर्नामेंट के शुरुआती 12 मैचों में खिलाड़ी ऐसी ही जर्सी पहनेंगे।

तीन महीने में ई-स्पोर्ट्स पर सट्‌टेबाजी 40 गुना तक बढ़ी, इस साल रेवेन्यू 1 लाख करोड़ तक हो सकता है June 16, 2020 at 02:01PM

कोरोनावायरस की वजह से स्पोर्ट्स इवेंट मार्च से रद्द हैं। हालांकि धीरे-धीरे इवेंट्स की वापसी शुरू हो गई है। इस दौरान ई-स्पोर्ट्स के प्रति लोगों की रुचि काफी बढ़ी है। खेल पर दांव लगाने वालों यानी सट्‌टेबाजों ने ई-स्पोर्ट्स का रुख कर लिया है।

स्पोर्ट्स बुक पिनेकल के ट्रेंडिंग डायरेक्टर मार्को ब्लूम ने कहा, ‘अमेरिका में ई-स्पोर्ट्स पर सट्टेबाजी 2010 से शुरू हुई। तब हफ्ते में 100 डॉलर (करीब 7600 रुपए) का दांव लगता था।’ कोरोना की वजह से करीब 38 लाख करोड़ रुपए की ग्लोबल गैम्बल इंडस्ट्री ई-स्पोर्ट्स पर निर्भर हो गई। मार्च से बुकमेकर्स की ई-स्पोर्ट्स पर बेटिंग 40 गुना तक बढ़ गई है। दुनिया भर में ई-स्पोर्ट्स की गैम्बल रेवेन्यू साल के अंत तक दोगुनी होकर करीब 1 लाख करोड़ रुपए तक हो सकती है।

कमाई के लिए कई और राज्य सट्‌टेबाजी की इजाजत देंगे

कैसिनो मैनेजमेंट कंपनी फिफ्थ स्ट्रीट गेमिंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सेठ शोएर ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि उत्तरी अमेरिका में अगले 5 से 10 सालों में ई-स्पोर्ट्स बेटिंग के मामले में एनएफएल और एनबीए के बाद तीसरे स्थान पर आ जाएगा।’

टैक्स से कमाई बढ़ाने के लिए कई और राज्य ई-स्पोर्ट्स पर सट्‌टेबाजी की अनुमति दे सकते हैं। प्रिंसेटन पब्लिक अफेयर्स ग्रुप के बिल पास्करेल ने कहा, ‘मुझे पहले उम्मीद थी कि 3-4 राज्य स्पोर्ट्स बेटिंग की अनुमति दे सकते हैं। लेकिन अब यह दोगुना भी हो सकता है।’

अमेरिका में कोर्ट ने 2018 में सट्‌टेबाजी को वैध किया था
अमेरिकी कोर्ट ने 2018 में सट्‌टेबाजी को वैध करने की बात कहीथी। नेवादा में 1949 से सट्‌टेबाजी हो रही है। 2016 में पहली ई-स्पोर्ट्स बेटिंग शुरू हुई थी। 2017 में दो और टूर्नामेंट पर सट्‌टेबाजी शुरू हुई। इस साल नेवादा में 13 ई-स्पोर्ट्स लीग पर सट्‌टा लगाने की अनुमति मिल गई है।

नेवादा गेमिंग कंट्रोल बोर्ड के चीफ इंफोर्समेंट डिविजन जेम्स टेलर ने कहा, ‘लोग सट्‌टा लगाना चाहते हैं। हमारा लाइसेंस कस्टमर्स को यह मौका देता है। ई-स्पोर्ट्स की खासियत है कि खिलाड़ी घर पर बैठ कर भी मुकाबला कर सकते हैं।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मार्च से बुकमेकर्स की ई-स्पोर्ट्स पर बेटिंग 40 गुना तक बढ़ गई है। दुनिया भर में ई-स्पोर्ट्स की गैम्बल रेवेन्यू साल के अंत तक दोगुनी होकर करीब 1 लाख करोड़ रुपए तक हो सकती है। 

लिस्बन में खेले जाएंगे युएफा चैंपियंस लीग के नॉकआउट मैच June 16, 2020 at 12:12AM

जिनेवा चैंपियंस लीग फुटबॉल का फाइनल लिस्बन में 23 अगस्त को खेला जाएगा, जबकि 12 दिन तक नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे। युएफा 8 टीमों के नॉकआउट मुकाबले पुर्तगाल की राजधानी में दो खाली स्टेडियमों में कराने की सोच रहा है। प्रसारक स्काइ इटालिया ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल के नए कार्यक्रम को युएफा की कार्यकारी समिति की मंजूरी मिलनी जरूरी है। फाइनल पहले इस्तांबुल में 30 मई को होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण आए व्यवधान के बाद अब नए सिरे से कार्यक्रम तैयार किया गया है। सेमीफाइनल 18 और 19 अगस्त को होंगे, जबकि क्वॉर्टर फाइनल 12 से 15 अगस्त के बीच खेले जाएंगे।

हमारा तेज आक्रमण किसी भी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण: एस्टविक June 15, 2020 at 10:55PM

लंदन के सहायक कोच रोडी एस्टविक का मानना है कि उनका तेज आक्रमण किसी भी टीम को चुनौती दे सकता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा आक्रमण अतीत के मशहूर कैरेबियाई तेज गेंदबाजों की तरह खतरनाक साबित हो सकता है। एस्टविक ने कहा कि टीम ने फिटनेस पर काफी मेहनत की है जो सत्तर और अस्सी के दशक के वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों की सफलता का राज था। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा तेज गेंदबाजों को अपनी पहचान खुद बनानी होगी। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में एस्टविक ने टीम के बारे में कहा, ‘हमें अच्छे तेज गेंदबाज मिल रहे हैं। हमने फिटनेस पर काफी मेहनत की है जो बहुत जरूरी है। अस्सी के दशक के हमारे तेज गेंदबाज काफी फिट थे।’ वेस्टइंडीज के पास इस समय केमार रोच, , अलजारी जोसफ और कप्तान जेसन होल्डर जैसे तेज गेंदबाज हैं। वेस्टइंडीज को आठ जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज खेलनी है। कोरोना महामारी के कारण मार्च में क्रिकेट बंद होने के बाद से इस सीरीज के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिर शुरू होगा।

टोक्यो बोर्ड ने इंटरनेशनल कमेटी से कहा- ओलिंपिक रद्द होने से भारी नुकसान होगा, एक बार और टालने का विकल्प हो June 15, 2020 at 11:57PM

टोक्यो ओलिंपिक बोर्ड के सदस्य हारुयुकी ताकाहाशी ने कहा है कि पहले से टाले जा चुके ओलिंपिक को एक बार फिर से टालना सही नहीं होगा। इससे सरकार को बहुत ज्यादा नुकसान होगा। कोरोना के कारण मार्च में इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने टोक्यो गेम्स को एक साल के लिए टाल दिया था। अब यह 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे।

हाल ही में आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा था कि यदि कोरोना के कारण अगले साल भी ओलिंपिक नहीं हो पाता है, तो इसको रद्द कर दिया जाएगा। गेम्स को आगे बढ़ाने का कोई विकल्प नहीं है।

ओलिंपिक टलने से जापान को 56 हजार करोड़ रु. का नुकसान
जापान की डेली निक्कन स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, ताकाशाही ने कहा है कि ओलिंपिक के रद्द होने से जापान और विश्व की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा। इसके रद्द होने से काफी ज्यादा नुकसान होगा। ताकाशाही ने नुकसान की कीमत नहीं बताई है।

हालांकि, ओलिंपिक के एक साल टलने से जापान को पहले ही 56 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। साथ ही उस पर 20 करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा खर्च भी बढ़ गया है।

रद्द करने को लेकर नहीं हुई है अभी तक चर्चा
टोक्यो ओलिंपिक के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने 12 जून को कहा था कि खेलों को रद्द करने को लेकर आईओसी के साथ कोई बात नहीं की गई थी। उन्होंने आयोजन समिति की कार्यकारी बोर्ड की बैठक में कहा था कि आईओसी को हर पहलू पर समीक्षा के बाद ही कोई फैसला लेना चाहिए।

ओलिंपिक को टालना मुश्किल
खेलों के व्यस्त शेड्यूल के चलते ओलिंपिक का अगले साल भी टलना मुश्किल लग रहा है। 2022 में फुटबॉल का वर्ल्ड कप कतर में होना है। वहीं, बीजिंग में 2022 विंटर ओलिंपिक भी होने हैं। ऐसे में यदि कोरोना का खतरा बढ़ता है, तो टोक्यो गेम्स रद्द होने की पूरी आशंका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना के कारण मार्च में इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने टोक्यो गेम्स को एक साल के लिए टाल दिया था। अब यह 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे। -फाइल फोटो

आज: भारत ने पाक को वर्ल्ड कप में किया था पस्त June 15, 2020 at 11:26PM

नई दिल्ली भारत और पाकिस्तान की टीमें जब मैदान पर होती हैं तो खेल का रोमांच हमेशा 7वें आसमान पर होता है। मौका अगर का हो तो फिर कहना ही क्या। भारत के खिलाफ पाकिस्तान का रेकॉर्ड वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं है। दोनों टीमें इस टूर्नमेंट में अब तक कुल 7 बार भिड़ी हैं और सातों बार चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को यहां मुंह की खानी पड़ी है। भारतीय टीम ने यहां 89 (D/L नियम) रन से अपने नाम किया था। दोनों देश वर्ल्ड कप में आखिरी बार पिछले साल आज ही के दिन (16 जून 2019) इंग्लैंड के मैनचेस्टर मैदान पर भिड़े थे। इस टूर्नमेंट में भारत की ओर से जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे ने इस अहम मुकाबले में भी शतक जड़ा। रोहित ने इस मैच में 113 बॉल की अपनी पारी में 140 रन का योगदान दिया, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के भी जड़े। वनडे करियर में यह उनके बल्ले से निकला 24वां शतक था। देखें: रोहित के बाद कप्तान विराट कोहली (77) और केएल राहुल (57) ने अपने-अपने पचासे पूरे किए थे। भारत ने यहां निर्धारित 50 ओवर में 336 रन बोर्ड पर टांग दिए। कप्तान विराट कोहली ने इसी मैच में सबसे कम पारियों में 11,000 रन पूरे करके सचिन तेंडुलकर के 17 साल पुराना रेकॉर्ड भी अपने नाम किया। अब पाकिस्तान के सामने 337 रन की विशाल चुनौती थी और टीम इंडिया के उम्दा बोलिंग अटैक और बादलों से घिरे मैनचेस्टर में पाकिस्तान के लिए यह चुनौती आसान नहीं होने वाली थी। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और विजय शंकर ने उसे पारी के 5वें ओवर में ही इमाम उल हक को आउट कर पहला झटका दे दिया। इसके बाद बाबर आजम ने दूसरे विकेट के लिए फकर जमां के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी जरूर निभाई। लेकिन पारी के 24वें ओवर में बाबर आजम (48) के आउट होते ही उसकी लय बिगड़ गई। यहां से भारतीय गेंदबाज उसे नियमित अंतराल पर झटके दे रहे थे। जब पाकिस्तान का स्कोर 35 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बनाए था, तब इंद्र देव ने भी मैदान पर दस्तक दे दी। मैच बारिश के चलते रोकना पड़ा और जब दोबारा शुरू हुआ तो पाकिस्तान को 40 ओवर में 302 रन यानी बाकी बचे पांच ओवर में 136 रन का लक्ष्य मिला। पाकिस्तानी टीम छह विकेट पर 212 रन ही बना पाई। टीम इंडिया ने यह मैच डकवर्थ लुईस नियम से 89 रन से अपने नाम किया।

सौरभ गांगुली ने बनाया मुझे निडर गेंदबाज: हरभजन सिंह June 15, 2020 at 11:26PM

नई दिल्ली ने कई कप्तानों की अगुआई में खेला है। उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में शुरुआत की। इसके बाद लंबे समय तक की टीम का हिस्सा रहे। इसके अलावा वह महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा भी उनके कप्तान रहे। तो, आखिर उनके करियर पर किस कप्तान का सबसे ज्यादा असर रहा, इस सवाल के जवाब में 39 वर्षीय इस खिलाड़ी ने बिना देर किए सौरभ गांगुली का नाम लिया। आकाश चोपड़ा के साथ यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए हरभजन ने कहा, 'मेरे लिए सौरभ गांगुली की भूमिका बहुत अहम थी। मेरी जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया था कि मैं समझ नहीं पा रहा था कि कौन मेरे साथ है और कौन नहीं। कई लोग मेरे मुंह पर मेरे साथ होने की बात करते थे लेकिन उनमें से ज्यादातर मेरे साथ नहीं थे। ऐसे वक्त में जब मेरे साथ कोई नहीं था गांगुली ने मेरा साथ दिया।' उन्होंने कहा, 'चयनकर्ता मेरे खिलाफ थे, उन्होंने मेरे मुंह पर काफी कुछ कहा था जो मैं बता नहीं सकता। मैं गांगुली की जितनी भी तारीफ करूं कम है। अगर वह कप्तान नहीं होते तो पता नहीं कोई और कप्तान मेरा इतना साथ देता।' उन्होंने कहा, 'अगर किसी एक खिलाड़ी ने मेरे करियर को सबसे ज्यादा सपॉर्ट किया तो वह सौरभ गांगुली थे। अगर वह नहीं होते तो मैं 100 टेस्ट मैच नहीं खेल पाता।' हरभजन ने यह भी बताया कि गांगुली ने कैसे उन्हें निडर गेंदबाज बनाने में मदद की। उन्होंने कहा, 'सौरभ हमेशा अपने गेंदबाजों की मदद करते थे। वह आपको गेंदबाजी करने की आजादी देते थे और अपने हिसाब से चीजें करने देते थे जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता था।' 'अगर आपको कैच के लिए 4-5 आगे चाहिए होते थे तो वह आपको देते थे। कई बार वह हम पूछ लेते थे कि क्या फील्डर पीछे भेज दिए जाएं तो वह कहते थे नहीं आगे रहने दो इससे आउट करने के मौके मिलेंगे। अगर चौके लगते हैं तो लगने दो। हम विकेट लेने की कोशिश करेंगे। आपको ऐसे कप्तानों की जरूरत होती है जो आपका समर्थन करें।'

रमीज राजा ने दी संन्यास की राय, भड़के मोहम्मद हफीज June 15, 2020 at 10:00PM

कराची पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी () ने पूर्व कप्तान (Rameez Raja) पर निशाना साधते हुए कहा कि संन्यास लेने का फैसला करने का हक सिर्फ उनका है। रमीज ने पिछले दिनों इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम में हफीज को जगह मिलने के बाद 39 साल के इस सीनियर खिलाड़ी से खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की सलाह दी थी। उन्होंने 29 खिलाड़ियों के पूल में हफीज को जगह देने के लिए मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह-उल-हक की आलोचना भी की थी। रमीज पर पलटवार करते हुए हफीज ने कहा कि वह किसी और की सलाह पर क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ेगे। हफीज ने कहा, 'मैं किसी के कहने पर क्रिकेट नहीं खेलता न ही किसी के कहने पर क्रिकेट छोड़ूंगा। यह मेरा जीवन है, क्रिकेट करियर और संन्यास पर फैसला करना का हक मेरा भी है।' पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने 55 टेस्ट खेलने के बाद संन्यास ले लिया था लेकिन वह सीमित ओवरों के प्रारूप में सक्रिय हैं। उन्होंने 218 एकदिवसीय और 91 टी20 मैच खेले हैं। हफीज ने कहा, 'यह उनकी (रमीज की) राय है, लेकिन मैं कहता हूं कि किसी खिलाड़ी के करियर का फैसला सिर्फ उसकी उम्र के आधार पर नहीं करना चाहिए। अगर वह सुपर फिट है, प्रदर्शन कर रहा है और अपने देश के लिए अच्छा करना चाहता है, तो समस्या क्या है।' उन्होंने कहा, 'रमीज अपनी राय व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन क्रिकेट खेलने या संन्यास लेने का मेरा निर्णय किसी की सलाह पर निर्भर नहीं करता है।' हफीज ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलने के लिए भी तैयार हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO केविन रॉबर्ट्स ने दिया इस्तीफा June 15, 2020 at 10:44PM

मेलबर्न के सीईओ केविन रॉबट्र्स ( Resigned) ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया, जिनकी जगह T20 वर्ल्ड कप के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली को अंतरिम प्रभार दिया गया है। यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है, जब कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण बोर्ड आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने लाइव स्ट्रीम के जरिए बताया कि पिछले कुछ महीने से परेशानी का सबब बने इस व्यवधान के बाद बोर्ड को आगे बढ़ने के लिए ताजा नेतृत्व की जरूरत है। सीए ने एक बयान में कहा, 'सीए बोर्ड ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली तुरंत प्रभाव से अंतरिम मुख्य कार्यकारी होंगे।' उन्होंने एक बयान में कहा, 'बाकी राष्ट्रीय खेलों की तरह क्रिकेट बदलाव के दौर से गुजर रहा है। हाल ही के महीनों में कोरोना महामारी ने अनिश्चितता पैदा कर दी है। पूरा क्रिकेट जगत इससे प्रभावित है और कुछ कड़े फैसले लेने पड़ रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'केविन ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है। उन्होंने हमेशा खेल को सर्वोपरि रखा। हम उन्हें भविष्य के लिये शुभकामना देते हैं।'

कोरोना: तोक्यो ओलिंपिक में और विलंब भी संभव June 15, 2020 at 10:23PM

तोक्यो तोक्यो ओलंपिक () आयोजन समिति के कार्यकारी बोर्ड के एक सदस्य ने कहा कि अगर अगले साल भी इन खेलों का आयोजन नहीं हुआ तो इसे और बाद में कराने का समर्थन किया जाएगा। तोक्यो ओलंपिक का आयोजन इसी साल होना था लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण उसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। खेलों में और देरी से जुड़ा सुझाव हरयुकी ताकाहाशी ने दिया। उन्होंने जापानी खेल समाचार पत्र निक्कान स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'हमारी प्राथमिकता एकजुट होकर 2021 की गर्मियों में खेलों (ओलिंपिक) को आयोजित करने की है।' उन्होंने कहा, 'अगर यह संभव नहीं हुआ तो हमें एक और विलंब के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।' अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक और स्थानीय आयोजन समिति के अध्यक्ष योशीरो मोरी ने हालांकि ओलिंपिक में और देरी से इनकार करते हुए कहा कि अगर यह 23 जुलाई 2021 को शुरु नहीं हुआ तो रद्द कर दिया जाएगा।' ताकाहाशी इन खेलों के आयोजन के लिए काफी मेहनत कर रहे है। उन्हें आईओसी सदस्यों की पैरवी करने करने के के लिए नीलामी बोली समिति से कथित तौर पर लाखों डॉलर मिले थे। ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना में 2013 में इसकी मेजबानी की दौड़ में मैड्रिड और इस्तांबुल भी शामिल थे।

इंग्लैंड दौरे पर परिवार को साथ नहीं ले जा पाएंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी; टी-20 वर्ल्ड कप के बाद ही संन्यास लेंगे मोहम्मद हफीज June 15, 2020 at 10:06PM

प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड दौरे के लिए मंजूरी दे दी है। साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सख्त हिदायत दी है कि खिलाड़ी या स्टाफ अपने साथ परिवार को नहीं ले जा सकेगा। पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड दौरे पर अगस्त-सितंबर में 3 टेस्ट और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है।

वहीं, ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (39) ने कहा कि वे इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेना चाहते हैं। यदि टूर्नामेंट टलता है, तो वे भी रिटायरमेंट का फैसला टाल देंगे। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होगा।

खिलाड़ी का परिवार साथ में इंग्लैंड नहीं जा सकेगा
पीसीबी के सूत्रों ने कहा, ‘‘कोई भी खिलाड़ी अपने परिवार के किसी भी सदस्य को साथ में इंग्लैंड नहीं ले जा सकता है। यदि किसी खिलाड़ी के कोई रिश्तेदार या परिवार के सदस्य पहले से इंग्लैंड में हैं, तो वे भी सीरीज के दौरान खिलाड़ी से नहीं मिल सकेंगे।’’

इंग्लैंड में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग का खर्चा ईसीबी उठाएगा
पाकिस्तान टीम इस महीने के आखिर में ही इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। पहले उसे जुलाई में जाना था। पाकिस्तान में कोरोना की वजह से हालात बिगड़ रहे हैं। इसी वजह से पीसीबी को टीम का ट्रेनिंग कैम्प भी रद्द करना पड़ा। अब पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में ही ट्रेनिंग करेगी और इसका सारा खर्चा ईसीबी उठाएगा।

पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज खेलनी है
इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट 30 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। वहीं, टी-20 सीरीज की शुरुआत 29 अगस्त से होगी। पीसीबी ने 12 जून को 29 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इनके अलावा 4 खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा गया है। पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की 8 महीने बाद टीम में वापसी हुई है।

दौरे से पहले खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा
टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर बिलाल आसिफ, इमरान बट्ट, मूसा खान और मोहम्मद नवाज को शामिल किया गया है। इंग्लैंड जाने से पहले सभी 29 खिलाड़ियों का 20 और 25 जून को कोरोना टेस्ट होगा। इनमें से कोई पॉजिटिव पाया जाता है, जो रिजर्व खिलाड़ी उनकी जगह लेंगे।

हफीज के नाम 91 टी-20 में 1992 रन
17 साल के क्रिकेट करियर में हफीज ने 55 टेस्ट में 3652 और 218 वनडे में 6614 रन बनाए हैं। उनके नाम 91 टी-20 में 1992 रन हैं। हफीज ने आईपीएल के सिर्फ 8 मैच खेले हैं, जिनमें 64 रन बनाए हैं।

29 सदस्यीय पाकिस्तान टीम: आबिद अली, फखर जमां, इमाम-उल-हक, शान मसूद, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (टी-20 कप्तान और टेस्ट में उपकप्तान), असद शफीक, फवाद आलम, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, सोहैल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज, इमाद वसीम, काशिफ भट्टी, शादाब खान और यासिर शाह।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हफीज ने 55 टेस्ट में 3652 और 218 वनडे में 6614 रन बनाए हैं। उनके नाम 91 टी-20 में 1992 रन हैं। -फाइल फोटो

कोरोना काल में टी20 WC नहीं हो सकता: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया June 15, 2020 at 08:00PM

मेलबर्नक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने मंगलवार को स्वीकार किया कि कोरोना वायरस महामारी के बीच इस साल टी20 विश्व कप का आयोजन ‘अवास्तविक’ है क्योंकि 16 टीमों का यहां आ पाना संभव नहीं होगा। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टूर्नमेंट के बारे में आईसीसी को फैसला लेना है। कोरोना महामारी के कारण कई देशों में यात्रा पाबंदियां लागू हैं। एडिंग्स ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं तो यही कहूंगा कि यह मुश्किल है। 16 टीमों को ऑस्ट्रेलिया लाना आसान नहीं जबकि कई देशों में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है।’ आईसीसी ने पिछले सप्ताह बोर्ड की बैठक के बाद इस टूर्नमेंट पर फैसला एक महीने के लिए टाल दिया था। ऐसी अटकलें हैं कि टूर्नामेंट स्थगित हो सकता है और उस समय आईपीएल कराया जायेगा। ऑस्ट्रेलिया में हालांकि महामारी पर काबू पा लिया गया है। यहां सात हजार से अधिक मामले आए थे और 6000 से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

रोहित को देखकर आती है सचिन वाली फील: राहुल June 15, 2020 at 09:29PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के युवा ओपनिंग बल्लेबाज () टीम इंडिया में इन दिनों कई उपयोगी भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। वह ओपनिंग से लेकर नंबर 4 और नंबर 5 तक बैटिंग करते दिखते हैं इसके अलावा बीती कुछ सीरीज में सीमित ओवर क्रिकेट में वह विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भी खेलते दिखाई दिए। वर्ल्ड कप 2019 से ही केएल राहुल ने अपने प्रदर्शन में जो निरंतरता दिखाई है उसके बाद से यह बहस तेज हो गई है कि उन्हें ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में भरपूर मौका मिलना चाहिए। लेकिन यहां उन्हें और शिखर धवन से कड़ी चुनौती मिलती है। केएल राहुल हाल ही में इंडिया टुडे के एक शो इन्सप्रेशन में नजर आए। इससे पहले इसी शो पर टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा आए थे तो उन्होंने यहां केएल राहुल की जमकर तारीफ की थी। तब रोहित ने राहुल की तारीफ में कहा था कि टी20 फॉर्मेट में केएल ओपनिंग के लिए टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद हैं और ओपनिंग के दूसरे स्थान के लिए मुझमें और शिखर में कॉम्पिटीशन रहता है। केएल राहुल ने रोहित शर्मा की इस तारीफ के लिए उनका आभार जताते हुए कहा, 'मैं खुद रोहित शर्मा की बैटिंग का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और अब मैं कुछ सालों से उनके साथ खेल रहा हूं। उनकी बैटिंग देखकर मैं बस भौचक्का रह जाता हूं। जैसे कई खिलाड़ी को देखकर भौचक्के रह जाते थे और वह यह नहीं समझ पाते थे कि उनकी तारीफ में अब क्या कहना है। जब मैं रोहित के सामने होता हूं तो यही हाल मेरा होता है।' केएल राहुल ने सीमित ओवरों में टीम इंडिया के उपकप्तान की तारीफ करते हुए कहा, 'वह टीम में ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने मनोबल बढ़ाया है उन्हें मुझ पर काफी भरोसा है। मैंने देखा है कि वह मुझे सपॉर्ट करते हैं और कई मौकों पर मेरे लिए खड़े हुए। जब कोई सीनियर खिलाड़ी किसी युवा खिलाड़ी को ऐसा सपॉर्ट करता है तो युवा खिलाड़ी का विश्वास और भी मजबूत होता है क्योंकि उन्हें यह अहसास होता है कि सीनियर खिलाड़ी यह समझते हैं कि वह भी उनकी तरह जिम्मेदारी ले सकता है।' आईपीएल में किंग्स XI पंजाब के इस कप्तान ने कहा, 'टीम में अलग-अलग स्थानों के लिए एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हैं और सभी खिलाड़ी इसे एंजॉय करते हैं।' राहुल ने कहा कि वह अच्छे से जानते हैं कि आने वाले कुछ समय तक कुछ बैटिंग स्लॉट्स में बदलाव की कोई संभावना नहीं है।'

इंग्लैंड दौरे पर खिलाड़ियों, अधिकारियों के साथ नहीं जाएंगे परिवार: पीसीबी June 15, 2020 at 08:25PM

कराची अगले महीने के इंग्लैंड दौरे पर खिलाड़ियों और अधिकारियों के साथ उनके परिवारों को जाने की अनुमति नहीं देगा क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण अतिरिक्त एहतियात बरती जा रही है। विशेष चार्टर्ड फ्लाइट पर पांच लाख पाउंड खर्च कर रहा है जिससे 29 खिलाड़ी और 14 अधिकारी पाकिस्तान से इंग्लैंड आएंगे। पाकिस्तान बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘बोर्ड ने खिलाड़ियों को साफ तौर पर कहा है कि उनके परिवार उनके साथ नहीं जा सकते क्योंकि वहां जाकर भी उन्हें अलग ही रहना पड़ेगा। पूरी टीम सितंबर में दौरा खत्म होने तक अपने परिवारों से मिल नहीं सकेगी।’ तीन टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज 30 जुलाई से खेली जाएगी। सूत्र ने कहा, ‘बोर्ड ने खिलाड़ियों को बता दिया है कि इंग्लैंड पहुंचते ही उन्हें बर्मिंगम में 14 दिन पृथक रहना होगा। इसके बाद मैनचेस्टर में वे चार सप्ताह जैविक सुरक्षित माहौल में अभ्यास करेंगे।’ इस सीरीज के ब्रॉडकास्टिंग रेवेन्यू से ईसीबी को सात से साढे सात करोड़ पाउंड मिलने की उम्मीद है।

देखें, कोरोना काल में कायम है फुटबॉल का रोमांच June 15, 2020 at 08:02PM

घातक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भले पूरी दुनिया की रफ्तार को महीनों के लिए थाम दिया हो। लेकिन इस बीच फुटबॉल (Football in covid- 19 time) का रोमांच दुनिया के किसी न किसी कौने में दिखता ही रहा। भले ही कई बड़ी लीग और टूर्नमेंट कोविड- 19 के चलते स्थगित या रद्द हुए हों लेकिन इसके बावजूद कई देशों में फुटबॉल संभल-संभलकर खेला जा रहा था। देखें ये तस्वीरें....

दुनिया के ज्यादातर देश मार्च के मध्य से ही कोविड- 19 महामारी के चलते सख्त लॉकडाउन में चले गए थे। लेकिन तजाकिस्तान में अप्रैल की शुरुआत से ही फुटबॉल खेला जा रहा था। ताजिकिस्तान की राजधानी डुशबेन में सुपर कप खेला गया। यहां दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं थी लेकिन फुटबॉल जारी था।

साउथ कोरिया का फुटबॉल सीजन कोरोना के कारण दो महीने तक टला रहा। लेकिन मई की शुरुआत में खाली स्टेडियम में (बिना दर्शकों के) इसे शुरू कर दिया गया। हालांकि खिलाड़ियों को भी यहां गोल का जश्न मनाते हुए किसी दूसरे खिलाड़ी को छूने की अनुमति नहीं थी।

कोरोना के बीच जर्मनी में दो महीने बाद खाली स्टेडियमों में फुटबॉल की वापसी हुई। यहां लॉकडाउन के बाद बुंडेसलीगा का फिर आगाज हुआ। इस तरह कोरोना के बाद यह फिर से शुरू होने वाली पहली यूरोपीय लीग बन गई।

हंगरी कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के बाद दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति देने वाला पहला यूरोपीय देश बना। हंगरी फुटबॉल संघ ने अपने क्लबों को कुछ शर्तों के साथ स्टेडियम को प्रशंसकों को आने की छूट दी।

कोविड-19 के कारण तीन महीने तक स्थगित रही स्पेन की मशहूर लीग ला-लिगा भी अब शुरू हो चुकी है। हालांकि स्वास्थ्य कारणों को ध्यान में रखकर फिलहाल यह लीग दर्शकों के बिना खेली जा रही है। इसमें मेसी जैसे स्टार खिलाड़ी भी खेल रहे हैं।

बेलारूस, तुर्कमेनिस्तान और ताइवान जैसे देशों ने कोरोना वायरस के बावजूद अपने यहां फुटबॉल मुकाबले नहीं रोके थे। हालांकि यहां कोरोना से बचाव और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर जरूरी कदम जरूर उठाए गए।

टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज June 15, 2020 at 07:42PM

टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ एक बार किसी बल्लेबाज ने एक पारी में 400 रन बनाए हैं। लेकिन उसके इसके अलावा कई ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 350 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। देखते हैं एक नजर टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में...

इस महान ऑलराउंडर ने 1938 में बने लेन हेटन के 364 रनों के रेकॉर्ड को तोड़ा। 26 फरवरी1958 को पाकिस्तान के खिलाफ किंग्सटन में उन्होंने नबादा 365 रन बनाए। सोबर्स ने 38 चौके जड़े और 614 गेंदों का सामना किया।

श्रीलंका के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में कमाल की पारी खेली। उन्होंने 374 रन बनाए। कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर 572 गेंदों का सामना करते हुए यह मैराथन पारी खेली। उन्होंने 43 चौके और एक छक्का लगाया। जयवर्धने ने 752 मिनट तक बैटिंग की।

ब्रायन लारा ने 16 अप्रैल 1994 को गैरी सोबर्स का 36 साल से ज्यादा पुराना रेकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जोंस पर 375 रन की पारी खेली। लारा ने अपनी इस पारी में 45 चौके लगाए। उन्होंने 538 गेंदों का सामना किया और 766 मिनट तक बल्लेबाजी की।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 9 अक्टूबर 2003 को 380 रन बनाकर लारा के 375 रन के रेकॉर्ड को तोड़ा। हेडन ने पर्थ के मैदान पर यह उपलब्धि हासिल की। अपनी पारी में हेडन ने 622 मिनट तक बल्लेबाजी की और 437 गेंदों का सामना किया। हेडन की पारी में 38 चौके और 11 छक्के लगाए थे।

ब्रायन लारा का नाम इस लिस्ट में एक बार फिर है और सबसे ऊपर। लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जोंस में 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वह टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। लारा ने अपनी पारी में 43 चौके और चार छक्के लगाए थे। उन्होंने 582 गेंदों का सामना किया और 778 मिनट तक बल्लेबाजी की।