Thursday, January 2, 2020

ISL 6: नए साल के पहले मैच में आज भिड़ेंगी बेंगलुरु-गोवा January 02, 2020 at 09:13PM

बेंगलुरु मौजूदा विजेता बेंगलुरु एफसी और एफसी गोवा हीरो इंडियन सुपर लीग (ISL) के छठे सीजन में साल 2020 के पहले मैच में आज श्रीकांतीरावा स्टेडियम में भिड़ेंगी। एफसी गोवा यह मैच जीतकर टॉपर पर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी, जबकि बेंगलुरु की टीम यह मैच जीतकर अपने और गोवा के बीच के अंतर को दो अंकों तक ले जाना चाहेगी। इस सीजन के पहले मैच में गोवा ने बेंगलुरु को ड्रॉ पर रोका था, लेकिन अब बेंगलुरु की टीम अपने घर में अपने हक में परिणाम चाहेगी। गोवा के मुख्य कोच सर्गियो लोबेरा इस मैच में मार्गदर्शन के लिए टीम के साथ नहीं होंगे क्योंकि चेन्नैययन एफसी के साथ हुए मैच के दौरान उनके टचलाइन पर जाने को लेकर प्रतिबंध लगा हुआ है। गोवा की उम्मीदें स्टार स्ट्राइकर फेरान कोरोमिनास पर टिकी हुई हैं। यह अलग बात है कि जुआनन और अल्बर्ट सेरान के खिलाफ कोरो अपनी लय में नहीं नजर आते हैं। इसके अलावा ब्रेंडन फर्नांडिस गोवा के लिए अहम साबित हो सकते हैं। उनके नाम दो गोल और पांच एसिस्ट हैं। बेंगलुरु की टीम एटीके और मुंबई सिटी एफसी से हारने के बाद एफसी गोवा के खिलाफ ड्रॉ खेला था। ऐसे में कुआडार्ट को उम्मीद है कि उनकी टीम इस अहम मैच को जीतकर पूरे तीन अंक हासिल करेगी और गोवा तथा अपने बीच के अंतर को कम करना चाहेगी।

पंत ने गर्लफ्रेंड के साथ फोटो शेयर किया, साथ में लिखा 'तुम्हारे साथ होता हूं तो खुद को ज्यादा बेहतर महसूस करता हूं' January 02, 2020 at 08:58PM

खेल डेस्क. विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने नए साल की शुरुआत एकबार फिर अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए की। गुरुवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया, जिसमें वे किसी बर्फीली पहाड़ी पर ईशा के साथ नजर आ रहे हैं। साथ में उन्होंने लिखा, 'जब तुम्हारे साथ होता हूं तो खुद को ज्यादा बेहतर महसूस करता हूं।' उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी अपने इस चिल्ली वेकेशन की तस्वीर और वीडियो को साझा किया।

ईशा ने भी पंत के साथ अपने इसी वेकेशन की एक फोटो को शेयर किया और लिखा, '5 साल और आगे भी गिनती जारी है... '। भारतीय युवा क्रिकेटर अब श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने जा रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया के साथ नजर आएंगे। सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा।

ईशा ने इस फोटो को शेयर किया

##

पिछले साल रिलेशनशिप को सार्वजनिक किया था

ये दूसरा मौका है जब पंत ने गर्लफ्रेंड केसाथ फोटो शेयर किया। इससे पहले जनवरी 2019 में भी उन्होंने एक फोटो शेयर कर अपनी रिलेशनशिप को सार्वजनिक किया था। उस वक्त उन्होंने लिखा था, 'मैं केवल आपको खुश करना चाहता हूं, क्योंकि आप खुश रहती हैं तो मैं बहुत खुश रहता हूं।' वहीं ईशा ने उस फोटो को शेयर कर लिखा था, 'माय मैन, माय सोलमेट, माय बेस्ट फ्रेंड, लव ऑफ माय लाइफ ऋषभ पंत।'

कौन हैं ईशा नेगी?

ईशा दिल्ली के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल की पूर्व छात्रा हैं और उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से बीए ऑनर्स में स्नातक की डिग्री ली है। उनके इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक वे एक आंत्रप्रेन्योर और इंटीरियर डेकोर डिजाइनर हैं। पंत के साथ रिलेशनशिप का खुलासा होने के बाद वे सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 1.40 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।


ऋषभ ने पिछले साल यह फोटो शेयर किया था

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत।
पंत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में ये फोटो भी लगाईं।
ईशा नेगी ने वेकेशन की इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, '5 साल और गिनती जारी है... '

स्मिथ के करियर की सबसे धीमी शुरुआत, खाता खोलने के लिए 39 गेंद और 46 मिनट लिए January 02, 2020 at 08:54PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हुए टेस्ट में करियर की सबसे धीमी शुरुआत की। सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 39वीं गेंद पर खाता खोला। खाता खोलने से पहले वे 46 मिनट तक बल्लेबाजी कर चुके थे। इससे पहले स्मिथ ने 2014 में सबसे धीमी शुरुआत की थी। तब भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में खाता खोलने के लिए उन्होंने 18 गेंद लिए थे।

स्मिथ ने 40वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर खाता खोला। नील वेग्नर के 133.2 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से आई गेंद को उन्होंने स्क्वायर लेग पर खेला। एक रन लेने के बाद स्मिथ के साथी खिलाड़ी मार्नश लाबुशाने ने उनसे हाथ मिलाया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के स्टैंड में बैठे दर्शकों ने खड़े होकर ताली बजाई। इस पर स्मिथ हंसने लगे और हाथ उठाकर सबको धन्यवाद कहा।

स्मिथ ने करियर का 29वां अर्धशतक लगाया
स्मिथ ने 143 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके करियर का 29वां अर्धशतक है। वे 182 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने चार चौके लगाए। स्मिथ और लाबुशाने ने तीसरे विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी की। उन्हें कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने रॉस टेलर के हाथों कैच आउट कराया। जब वे आउट हुए तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 251 रन था।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्मिथ ने नील वेग्नर की गेंद पर सिंगल लेकर खाता खोला।

ATP कप ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी के लिए नहीं: नडाल January 02, 2020 at 08:45PM

मेलबर्न वर्ल्ड नंबर 1 राफेल नडाल ने कहा है कि स्पेन की टीम को की तैयारी के तौर पर नहीं देख रही है। एटीपी कप इस साल से ही शुरू हो रहा है, जो ऑस्ट्रेलिया में ही खेला जाएगा। समाचार एजेंसी एफे ने नडाल के हवाले से लिखा है, 'ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियां ग्रैंड स्लैम से एक सप्ताह पहले शुरू होंगी जब हम एडिलेड में टूर्नमेंट खेलेंगे।' साल का पहला ग्रैंड स्लैम 20 जनवरी से शुरू हो रहा है। नडाल ने कहा, 'पर्थ और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में एटीपी कप होना वाकई अच्छी बात है। हमारे पास विश्व के बेहतरीन खिलाड़ी हैं तो लोग उन्हें देखने के लिए आ सकते हैं।' स्पेन को ग्रुप-बी में जापान, जॉर्जिया, उरुग्वे के साथ रखा गया है। टीम अपना पहला मैच 4 जनवरी को जॉर्जिया के खिलाफ खेलेंगी। कुल 24 देश इसमें हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नमेंट तीन से 12 जनवरी के बीच खेला जाएगा।

BBL: पाक गेंदबाज के 'गला काट' सेलिब्रेशन पर विवाद January 02, 2020 at 08:36PM

सिडनी बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेल रहे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज विकेट लेने के बाद अपने 'गला काट' सेलिब्रेशन के कारण विवादों में हैं। यह तेज गेंदबाज गुरुवार को सिडनी थंडर्स के खिलाफ मुकाबले में नजर आया था। उन्होंने इस मैच में तीन विकेट लिए थे। हालांकि हर बार विकेट लेने के बाद वह गला काट सेलिब्रेशन कर रहे थे। राउफ ने पहले गला काट सेलिब्रेशन किया और उसके बाद बल्लेबाज की ओर आक्रामक शारीरिक भाषा का इस्तेमाल किया। बीबीएल ने राउफ का विडियो शेयर किया है जिसमें उनका सेलिब्रेशन स्टाइल साफ देखा जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व रग्बी खिलाड़ी डेरेल ब्रोहमन ने भी इस ओर ध्यान दिलाया है। उन्होंने कहा है कि राउफ के इस सेलिब्रेशन स्टाइल से बहुत ज्यादा खुश नहीं हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे नहीं लगता कि हर बार विकेट लेने के बाद हारिस राउफ को इस तरह सेलिब्रेट करने की जरूरत है। बेशक वह शानदार गेंदबाज हैं लेकिन विकेट लेने के बाद उनका सेलिब्रेशन थोड़ा ज्यादा हो जाता है। कौन-कौन मेरी बात से सहमत हैं?' एक फैन ने कहा, 'शानदार गेंदबाजी। उम्मीद है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे। लेकिन हमारे युवा खिलाड़ियों और उनके बेवकूफाना सेलिब्रेशन के बारे में क्या कहा जाए? मैंने देखा कैसे इमाद वसीम के प्रदर्शन में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सेलिब्रेशन स्टाइल को कॉपी करना बंद करने के बाद कितना सुधार आया। यूं ही शानदार गेंदबाजी करते रहो राउफ।' एक अन्य फैन ने ट्वीट किया, 'हारिस शानदार गेंदबाज हैं लेकिन उन्हें अपना सेलिब्रेशन स्टाइल बदलना चाहिए। क्रिकेट के मैदान पर गला काट सेलिब्रेशन की कोई जगह नहीं है। किसी को इस युवा खिलाड़ी को समझाने की जरूरत है।' तेज गेंदबाज राउफ ने बीबीएल में अभी तक खेले 3 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। इससे पहले गुरुवार को मेलबर्न स्टार ने सिडनी थंडर्स को तीन विकेट से हरा कर बीबीएल में टेबल में टॉप पर कब्जा किया था।

चोटिल होकर रोरी बर्न्स साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर January 02, 2020 at 08:10PM

केप टाउन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को फुटबॉल खेलते समय लग गई। इस चोट के कारण अब यह खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे। इंग्लैंड को यह दूसरा झटका लगा है क्योकि कोहनी की चोट के कारण तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का खेलना भी संदिग्ध है। इंग्लैंड टीम के एक बयान के मुताबिक बर्न्स आगे इलाज के लिए स्वदेश लौटेंगे। उनकी जगह जैक क्राले के खेलने की उम्मीद है।

देखें: पंत ने गर्लफ्रेंड ईशा के साथ मनाया नया साल January 02, 2020 at 07:57PM

नई दिल्ली क्रिसमस और नए साल पर भारतीय क्रिकेटर्स ने अपने पार्टनर्स के साथ घूमने का लुत्फ उठाया। इस दौरान उन्होंने परिवार और दोस्तों के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताया। टीम इंडिया का बिजी सीजन शुरू होने को है और इससे पहले इस वैकेशन से खिलाड़ियों को राहत जरूर मिली होगी। हाल ही में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी गर्लफ्रेंड और सर्बियाई अभिनेत्री नतासा स्टानकोविक के साथ नए काल के पहले दिन सगाई की। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और अभिनेत्री आथिया शेट्टी के रिलेशनशिप पर भी मुहर लग चुकी है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ने भी बर्फीली चोटियों पर अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ वक्त बिताया। इसे भी पढ़ें- पंत ने अपनी गर्लफ्रेंड ईशा के साथ शुक्रवार को एक फोटो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, 'जब तुम मेरे साथ होते हो मैं खुद को बेहतर मानने लगता हूं।' ईशा ने भी यही तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है और कैप्शन दिया है, '5 साल और आगे भी..' जहां तक क्रिकेट के मैदान की बात है 22 वर्षीय पंत का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है। विकेट के आगे और पीछे अपने खेल के लिए उन्हें काफी अलोचनाओं का सामना कर पड़ रहा है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ खत्म हुई हालिया वनडे और टी20 सीरीज में भी पंत बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। हालांकि कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का भरोसा पंत पर कायम है और उन्हें उम्मीद है कि यह युवा बल्लेबाज जल्द ही रंग में आ जाएगा। पंत अब रविवार से गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में नजर आएंगे। सीरीज का दूसरा मैच 7 तारीख को इंदौर और तीसरा 10 तारीख को पुणे में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया में आग, आगे आए लिन और मैक्सवेल January 02, 2020 at 07:26PM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से जान-मान का भारी नुकसान हो चुका है। खेल की दुनिया से जुड़े लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने खेली जा रही बिग बैश लीग में हर सिक्स मारने पर 250 डॉलर देने का वादा किया है। ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया में आग से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। खबर है कि सितंबर से लगी इस आग में अभी तक करीब 5 लाख जंगली जानवर अपनी जान गंवा चुके हैं। देश के करीब पांच राज्यों में फैली यह आग 1.2 करोड़ एकड़ से अधिक की जमीन पर फैल चुकी है। 18 लोग इस आग में मौत का शिकार बन चुके हैं और कई अन्य लापता हैं। इस परिस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई क्रिेकेटर्स ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। लिन और मैक्सवेल ने प्रशासन को मदद के लिए यह पेशकश की है। लिन ने ट्वीट किया, 'इस बिग बैश लीग में मेरे द्वारा लगाए जाने वाले हर छक्के के लिए मैं रेड क्रॉस बुशफायर अपील के लिए 250 डॉलर दान करूंगा। यह देखना सुखद अनुभव है कि विभिन्न खेलों से जुड़े कई ऐथलीट जीवन और संपत्ति बचाने में जुटे हमारे असली हीरो की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं।' इसके बाद मैक्सवेल ने जवाब दिया, 'बहुत अच्छा लिनी!! मैं भी तुम्हारी तरह इस बार के बीबीएल में हर सिक्स के लिए 250 डॉलर मदद के लिए दूंगा। यह हमारे देश के परेशानी से जूझ रहे नागरिकों की मदद के लिए किया जाने वाला शानदार काम है।' इससे पहले टेनिस स्टार निक किरगिऑस ने इस साल गर्मी में खेले जाने वाले हर इवेंट में अपने द्वारा लगाई जाने वाली हर ऐस पर 200 ऑस्ट्रेलियाई मदद के लिए देने का ऐलान किया था। इसके अलावा उन्होंने टेनिस ऑस्ट्रेलिया से ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले एक प्रदर्शनी इवेंट कराने की भी गुजारिश की थी ताकि आग से प्रभावित लोगों की मदद की जा सके। आग की वजह से सैकड़ों-हजारों लोगों को अपनी जान बचाने के लिए घर-बार छोड़कर आना पड़ रहा है। प्रशासन अब भी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है।

शास्त्री बोले- ऐसे चुनेंगे T20 वर्ल्ड कप की टीम January 02, 2020 at 06:10PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के हेड कोच नए सीजन की शुरुआत इस आस के साथ करने जा रहे हैं कि इस साल भारतीय टीम के खाते में एक और वर्ल्ड कप जरूर आएगा। शास्त्री मानते हैं कि इस टीम में माद्दा है और उसे सिर्फ अपनी पिछली गलतियों से सीख लेनी है। मानसिक तौर पर थोड़ा और मजबूत होने की जरूरत है। श्रीलंका के खिलाफ साल की पहली सीरीज में उतरने से पहले शास्त्री ने NBT से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि वर्ल्ड कप के लिए अंतिम तौर पर टीम चुनने में आईपीएल का अहम रोल होगा। धोनी की जरूरत लोगों को आईपीएल तक इंतजार करना चाहिए। मैं किसी को भी खारिज नहीं करता। अगर कुछ इंजरी होती हैं तो आप आईपीएल को ही देखेंगे कि वहां कौन अच्छा कर रहा है। मुझे पूरा यकीन है कि आईपीएल से एक या दो प्लेयर ऐसे मिल सकते हैं, जिनके बारे में आपने सोचा भी न हो और उन्हें खिलाना पड़ सकता है। उस वक्त की फॉर्म बहुत जरूरी हो जाएगी। क्योंकि आईपीएल के बाद वर्ल्ड कप में तीन-चार महीने ही रह जाएंगे। आईपीएल से हमें अंतिम तौर पर 16-17 खिलाड़ी तय करने में मदद मिलेगी। 2019 का आकलनजिस तरह से टीम ने तीनों फॉर्मेट में कॉन्सिस्टेंसी दिखाई, मेरे हिसाब से भारतीय क्रिकेट के लिए यह सबसे बेहतरीन सालों में से एक रहा। ओल्ड ट्रैफर्ड में 'उन 15 मिनटों' में अच्छा करते तो यह और भी बढ़िया साल होता। 2020 की चुनौतियांमैं यही चाहूंगा कि हमारे खिलाड़ी अपनी इंटेंन्सिटी और कॉन्सिसटेंसी जारी रखें जैसा कि 2019 में रहा। मेरी कामना है कि हमारे खिलाड़ियों की ज्यादा इंजरी न हो क्योंकि पिछले साल के आखिरी महीनों में हमें इसका सामना करना पड़ा। सौभाग्य से इसका हमें बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। प्रभावित करने वाले नए खिलाड़ीपृथ्वी साव ने पिछले साल की अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वह फिर चोटिल हो गए। शुभमान गिल भी शानदार खिलाड़ी हैं। बोलर्स में दीपक चाहर ने बहुत अच्छा किया है। हालांकि, उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करना होगा। इंजरी से बचकर रहना होगा। युवाओं के लिए मौकाइंडिया A में शामिल किए गए कई युवाओं के लिए अच्छा मौका होगा। उनके पास न्यू जीलैंड में हमारे पहुंचने से पहले सिलेक्टर्स को प्रभावित करने का मौका है। दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार चोटिल हैं तो बोलर्स के लिए भी अ‌वसर होगा। ये दोनों कुछ समय के लिए बाहर रहेंगे। सिलेक्टर्स वहां खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर जरूर नजर रखेंगे। स्पिन में कॉम्बिनेशन जरूरीहमारे पिछले मैच को ही देखें जहां कुलदीप यादव खेले जबकि युजवेंद्र चहल इलेवन में नहीं थे। हमने सुंतलन बनाने के लिए रविंद्र जाडेजा को शामिल किया क्योंकि उनकी बैटिंग की भी अहमियत थी। हार्दिक की वापसी पर हम शायद एक साथ दो स्पिनर भी खिला सकें। सब कुछ निर्भर करता है कि बैलेंस, कॉम्बिनेशन और ऑपजिशन पर। यह सबको समझना होगा। हमें इसके लिए लचीला रुख अपनाना होगा। योयो टेस्ट इस दौर में आपके लिए बहुत सारे इंसेंटिव्स हैं। इसलिए अपने को फिट रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए किसी को खिलाड़ियों के पीछे डंडे लेकर खड़ा रहना जरूरी नहीं। खिलाड़ी इसकी अहमियत खुद समझते हैं। ड्रेसिंग रूम में कॉमेंट्रीकभी-कभी कॉमेंट्री मिस करता हूं। जब मैच बहुत करीबी होता है या किसी मैच में जब कोई बल्लेबाज शानदार खेल रहा हो। कभी-कभी तो ऐसे मौकों पर मैं ड्रेसिंग रूम में कमेंट्री करने लग जाता हूं। सौरभ के साथ रिश्ता'दादा आएंगे तो शास्त्री की नौकरी चली जाएगी।' इस तरह की बातें मीडिया के लिए भेलपुरी और चाट हैं। सौरभ ने भी बहुत खेल देखा है और मैंने भी बहुत खेल देखा है। हमारा काम परफॉर्म करना है। मैं बहुत खुश हूं कि अब कम से कम बीसीसीआई का वजूद लौट आया है। अब हम उम्मीद कर सकते हैं कि न केवल मैदान पर बल्कि इसके बाहर भी भारत को वह स्थान मिलेगा, जिसका वह हकदार है। सौरभ के पास एक कप्तान और प्रशासक के तौर पर जो अनुभव है इससे वह जरूर ऐसा कर पाएंगे। जीवन में धर्म का रोलऐसा नहीं है कि मैंने हाल-फिलहाल मंदिर जाना शुरू किया है। मैं वर्षों से ऐसा कर रहा हूं। इससे मुझे मानसिक शांति मिलती है। इससे हमें विनम्र होने और अपने पैर जमीन पर बनाए रखने में मदद मिलती है। मेरी टीम के कई सदस्य और सपोर्ट स्टाफ भी धार्मिक स्थानों पर जाते हैं। सोशल मीडिया पर मजाकमैं तो पढ़ता ही नहीं हूं, जिनके पास कुछ काम नहीं है तो वह क्या करेंगे? सोशल मीडिया के इस दौर में क्या किया जा सकता है, जब आपकी तस्वीर को फोटोशॉप करके किसी और के साथ जोड़कर मजाक बनाया जाता है। लोग इसका लुत्फ उठाएं। अफेयर की चर्चा: कोरी कल्पना है। पूरी तरह बकवास। इस पर क्या बोलूं। विराट-रोहित की प्रतिद्वंद्विता मेरे हिसाब से विराट और रोहित के बीच कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है। दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। हमारी इस टीम में जो आपसी सौहार्द है उससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता। एक व्यक्ति के तौर पर और एक टीम के तौर पर ये अद्भुत हैं। ये टीम का हिस्सा हैं और टीम के लिए खेलते हैं और बेहतर करने की कोशिश करते हैं। रोहित के बारे में गलत धारणा रोहित के बारे में यह गलत धारणा है कि वह फिटनेस पर ज्यादा मेहनत नहीं करते। वह शायद ही कोई कैच छोड़ते हैं। टीम के सबसे अच्छे फील्डर्स में से हैं। मैं रोहित को जितना जानता हूं उसके आधार पर कह सकता हूं कि आने वाले दिनों में अपनी फिटनेस पर और काम करेंगे क्योंकि अब उन्हें टेस्ट मैच भी खेलने हैं। ओपन करना है। सचिन का रेकॉर्ड और विराट यह सब कुछ निर्भर करता है कि वह चोटों से दूर रहें और अगर अगले पांच-छह साल खेलते रहे, इसी रफ्तार से रन बनाते रहे तो कुछ भी संभव है। इसमें कोई दो राय नहीं कि सभी फॉर्मेट में वह दुनिया के बेस्ट बैट्समैन हैं।

लिवरपूल ने शेफील्ड यूनाईटेड पर 2-0 से जीत दर्ज की, इस कैलेंडर ईयर में एक भी मैच नहीं हारा January 02, 2020 at 06:30PM

खेल डेस्क. इंग्लिश प्रीमियर लीग में गुरुवार देर रात लिवरपूल ने शेफील्ड यूनाईटेड को 2-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने कैलेंडर ईयर में 19वीं जीत दर्ज की। वह 20 मुकाबलों में अब तक नहीं हारा। लिवरपूल के 58 अंक है। वह प्वॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज लीसेस्टर सिटी से 13 अंक आगे है। लिवरपूल के लिए मैच में दोनों स्टार प्लेयर मोहम्मद सालाह और सादियो माने ने गोल किए।

लिवरपूल की टीम के 20 मैच में 58 अंक हैं। इंग्लिश प्रीमियर लीग में ऐसा प्रदर्शन उसके अलावा सिर्फ मैनचेस्टर सिटी ही कर सकी है। उसने 2017-18 सीजन में यह उपलब्धि हासिल की थी। तब वह चैम्पियन बना था।

लिवरपूल पिछले 37 मैच में नहीं हारा
लिवरपूल की टीम पिछले 37 मुकाबलों में नहीं हारी। उसे पिछली बार 3 जनवरी 2019 को मैनचेस्टर सिटी ने हराया। लिवरपूल के पास 1990 के बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग जीतने का मौका है। वह अप्रैल 2017 के बाद से अपने होमग्राउंड एनफील्ड पर नहीं हारा। इस दौरान 51 मैच खेले। यहां पर वह पिछले 18 मैच में जीता है।

गोलकीपर एलिसन बेकर ने लिवरपूल के लिए 50वां मैच खेला
लिवरपूल के गोलकीपर एलिसन बेकर का क्लब के साथ यह 50वां मैच था। इस दौरान 26 मुकाबलों में उनके खिलाफ कोई टीम गोल नहीं कर सकी। वहीं, सादियो माने ने एनफील्ड में 25वां गोल किया। यूरोप के टॉप-5 लीग में सिर्फ लियोनल मेसी (कैम्प नाऊ में 29 गोल) और किलियन एम्बाप्पे (पार्क देस प्रिसेंस में 27 गोल) उनसे आगे हैं। माने के साथी मोहम्मद सालाह प्रीमियर लीग में लीवरपूल के खिलाड़ी के तौर पर 22 टीमों के खिलाफ गोल कर चुके हैं। उन्होंने सिर्फ मैनचेस्टर यूनाईटेड, स्वांसिया सिटी और एस्टन विला के खिलाफ गोल नहीं किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लिवरपूल के लिए मोहम्मद सालाह और सादियो माने ने गोल किए।

चार दिनों का टेस्ट मैच- क्या नफा, क्या नुकसान January 02, 2020 at 05:42PM

पार्था भादुड़ी, नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को पांच से चार दिन का करने का विचार कर रही है। आईसीसी का उद्देश्य 2023 से कैलेण्डर को अधिक स्ट्रीमलाइन करने का है। हालांकि इसे लेकर क्रिकेटीय जगत में अलग-अलग तरह के विचार सामने आ रहे हैं। एक ओर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और उनके कोच हैं जो इस फैसले के पूरी तरह खिलाफ नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि एक दिन का खेल हटा देने से टाइम का महत्व बहुत बढ़ जाएगा और इससे खेल के प्रवाह पर असर पड़ेगा। खेल के तत्व पर इससे नकारात्मक असर पड़ेगा और टेस्ट कुल मिलाकर सीमित-ओवरों के खेल का एक लंबा प्रारूप बन कर रह जाएगा। वहीं, दूसरी ओर क्रिकेट के व्यावसायिक पहलू की बात करने वाले लोग हैं। उनका कहना है कि खेल में अलग-अलग वैरायटी होनी चाहिए। खेल को चलाने वाले लोगों ने सभी विचारों को 'परंपरागत' और 'शुद्धतावादी' कह कर नकार दिया है। हाल के समय में इन दोनों शब्दों को निराशावादी विचारों के रूप में देखा जाने लगा है चूंकि कई प्रशासक और प्रसारणकर्ता इस बात पर सहमत हैं कि नई टेस्ट चैंपियनशिप के साथ चार दिन के टेस्ट मैच, चीजों को फिर तरोताजा कर देंगे। इसे भी पढ़ें- यह सच है कि टेस्ट क्रिकेट को लेकर लोगों का आकर्षण अब कम हो रहा है। यह भी सच है कि अब अधिकतर टेस्ट मैच चार दिन या उससे भी पहले खत्म हो रहे हैं। हालांकि, कुछ मजबूत टीमों के मैच इसमें अपवाद हैं। टॉप तीन या चार देशों के मैचों को निर्णय तक पहुंचने में एक अधिक दिन लग रहा है। टेस्ट मैचों का पांच दिन से पहले खत्म होना एक समस्या है। पहला तो इसलिए क्योंकि टेस्ट मैच का आयोजन करवाना एक महंगा सौदा है। और इसके बदले में रिटर्न भी खास नहीं मिलता। आयोजकों को मुख्य रूप से शुरुआती दो-तीन दिन तक मैदान में आने वाले दर्शकों की चिंता होती है और बाकी का सारा आर्थिक समीकरण छोटे प्रारूपों के मैचों में आने वाले दर्शकों से संतुलित हो जाता है। इसके साथ ही टेस्ट मैच भी जड़ नहीं रहे हैं। इससे पहले, टेस्ट मैच तीन दिन, चार दिन या फिर 'टाइमलैस' भी हो चुके हैं। टेस्ट मैच अपने हिसाब से बदलते रहे हैं। इसमें टेस्ट मैच अथवा सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 'डिजर्विंग' मजबूत टीम तय करने के लिए यथासंभव दिनों तक खेलते रहना शामिल रहा है। इसे भी पढ़ें- आईसीसी का तर्क है कि अगर टेस्ट मैचों को चार दिन का कर दिया जाता है तो इससे बचे वक्त से शेड्यूल का बेहतर प्रबंधन किया जा सकेगा। इसका अर्थ यह नहीं है कि खिलाड़ियों को अधिक विश्राम दिया जाएगा बल्कि इसका फायदा टेस्ट क्रिकेट को भी मिलेगा। चार दिनों का टेस्ट मैच गुरुवार को शुरू हो गा और रविवार को समाप्त होगा। इससे न सिर्फ टिकटों की बिक्री बढ़ेगी बल्कि टीवी पर दर्शकों की संख्या में भी इजाफा होगा। हालांकि इन योजनाओं और बहस ने आधुनिक टेस्ट क्रिकेट के नए विरोधाभास को उजागर किया है। इस प्रारूप को भले ही कई लोग गैर-जरूरी समझते हों लेकिन यही प्रारूप मूलरूप से खेल की पहचान है। यह खेल को उसकी पूरी संभावनाओं के साथ लेकर चलता है। भले ही सीमित ओवरों के प्रारूप को कई दशक हो चुके हैं लेकिन टेस्ट अभी तक क्रिेकेट की धड़कन है। खिलाड़ियों से पूछिए, वे आपको बताएंगे कि आखिर टेस्ट क्रिकेट क्या है। 22 गज की पट्टी पर खेले जाने वाला इस खेल का उतार-चढ़ाव, जीवन के एक सबक की तरह है। इसमें खिलाड़ियों को शारीरिक और मानसिक हुनर परखने का पूरा मौका मिलता है। लंबे समय तक रणनीति बनाने और जुटे रहने का अवसर मिलता है जो किसी भी खेल के लिए खास है। जिसे 'डल मूवमेंट' कहा जाता है वह लंबे ताने-बाने का छोटा सा हिस्सा भर है। टेस्ट क्रिकेट जब पूरे शबाब पर हो तो इसके रोमांच का कोई सानी नहीं है। टेस्ट क्रिकेट जरूरी है इसलिए नहीं कि हर कोई इसकी तारीफ करता है, बल्कि यह प्रारूप अब व्यावसायिक विचारों और ऐतिहासिक विश्वसनीयता के बीच सही संतुलन बना चुका है। एक दिन का खेल हटा देने के बाद भी अगर मनमुताबिक नहीं हुईं तो इसमें और फेरबदल किया जाएगा, जैसे- हर चार दिवसीय टेस्ट मैच को पिंक-बॉल टेस्ट कर दिया जाएगा, जिसमें एक ट्वाइलाइट (सांझ) का सेशन होगा लेकिन इसमें प्रस्तावित 98 ओवर प्रति दिन का खेल भारतीय उपमहाद्वीप के लिहाज से कारगर नहीं होगा। शायद खेल से जुड़े लोगों को विचार करना चाहिए कि क्या बदलाव के पीछे उनकी वजह सही है। अगर आप ध्यान से देखें तो पाएंगे कि अधिक से अधिक टेस्ट मैच चार या कम दिनों में इसलिए समाप्त हो रहे हैं क्योंकि टेस्ट मैचों में अब अधिक नतीजे सामने आ रहे हैं। कम मैच ड्रॉ हो रहे हैं। क्या इसे एक मौके के तौर पर देखा जा रहा है? और अगर युवा पीढ़ी के लिए टेस्ट मैच काफी लंबे हैं तो क्या सिर्फ एक दिन का खेल हटा देने से कोई मदद मिलेगी? और अगर टेस्ट मैच फ्री टू एयर हों तो क्या आईसीसी इसे चार दिन का चाहेगी या पांच दिन का?

मीराबाई चानू ने ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया, रैंकिंग में आठवें नंबर पर रहीं January 02, 2020 at 05:14PM

खेल डेस्क. महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलिंपिक में जगह पक्की कर ली है। इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन (आईडब्ल्यूएफ) ने गुरुवार को ओलिंपिक क्वालिफायर की रैंकिंग जारी की। 49 किग्रा वेट कैटेगरी में चानू आठवें नंबर पर हैं। टॉप-4 में तीन खिलाड़ी चीन की हैं। नियम के अनुसार, एक वेट कैटेगरी में एक देश का एक ही खिलाड़ी उतर सकता है। ऐसे में चानू की रैंकिंग और ऊपर जाएगी।

भारतीय टीम के मुख्य कोच विजय शर्मा ने कहा कि चानू अप्रैल में होने वाली एशियन चैंपियनशिप में उतरेंगी। उनके यहां उतरने से ही ओलिंपिक का टिकट पक्का हो जाएगा। हालांकि इंटरनेशनल फेडरेशन अप्रैल में फाइनल रैंकिंग जारी करेगा। यहां के टॉप-8 खिलाड़ियों को ओलिंपिक में जगह मिलेगी। इसके पहले 2016 रियो ओलिंपिक में भी चानू उतरी थीं, लेकिन वे क्लीन एंड जर्क में एक भी वेट नहीं उठा सकी थीं और डिस्क्वालिफाई हो गई थीं।


भारत को एकमात्र ओलिंपिक मेडल मल्लेश्वरी ने 2000 में दिलाया था
भारत को ओलिंपिक के इतिहास में वेटलिफ्टिंग में सिर्फ एक मेडल मिला है। 2000 सिडनी ओलिंपिक में 69 किग्रा वेट कैटेगरी में कर्णम मल्लेश्वरी ने ब्रॉन्ज जीता था। चानू ने 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था। ऐसे में इस बार उनसेे मेडल की उम्मीद है।

खिलाड़ी को 6 इवेंट खेलना जरूरी
ओलिंपिक क्वालिफायर के लिए एक खिलाड़ी को कम से कम एक 6 इवेंट में उतरना जरूरी है। इसमें एक गोल्ड और सिल्वर इवेंट जरूरी है। चोट के कारण मीराबाई ने कुछ इवेंट छोड़ दिए थे। बैक इंजरी के कारण वे 2018 वर्ल्ड चैंपियनशिप में नहीं उतर सकी थीं। चानू ने 2019 में एशियन चैंपियनशिप में 199 किग्रा वजन उठाया था। उन्होंने साल के अंतिम टूर्नामेंट कतर इंटरनेशनल कप में गोल्ड जीता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मीराबाई चानू अप्रैल में होने वाली एशियन चैंपियनशिप में उतरेंगी।

फ्रांस के वर्ल्ड कप विजेता पोग्बा यूनाइटेड छोड़कर बार्सिलोना जा सकते हैं, 800 करोड़ रु. की डील की तैयारी January 02, 2020 at 05:01PM

खेल डेस्क. यूरोपियन फुटबॉल में ट्रांसफर विंडो ओपन हो गई है। अब इंग्लैंड, स्पेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली की सभी लीग के क्लब खिलाड़ियों को खरीद और बेच सकते हैं। साथ ही लोन पर भी ले सकते हैं। आरबी साल्जबर्ग के ताकुमी मिनामिनो इंग्लिश प्रीमियर लीग में टॉप पर चल रहे क्लब लिवरपूल से जुड़ गए हैं। लंदन की इन्वेस्टमेंट कंपनी कार्टरेट एनालिटिक्स के अनुसार, पॉल पोग्बा, क्रिस्टियन एरिकसन, ओलिवर गिराउड, गारेथ बेल सहित कई खिलाड़ी दूसरे क्लब से जुड़ सकते हैं। ट्रांसफर विंडो 31 जनवरी को बंद होगी।

पिछली ट्रांसफर विंडो में भी चर्चा थी कि फ्रांस के वर्ल्ड कप विनर पोग्बा यूनाइटेड छोड़ सकते हैं। इस बार भी उनका नाम ट्रांसफर में सबसे ऊपर है। वे इस सीजन में एड़ी की चोट के कारण कई मैच नहीं खेल सके हैं। हालांकि, यूनाइटेड के कोच ओले गनर ने कहा है कि हम पोग्बा को नहीं बेच रहे हैं।

ये खिलाड़ी भी दूसरे क्लब से जुड़ सकते हैं
वेदात मुरिकी, थॉमस लेमार, जेरोड बोवेन, लाएले टेलर, जो वोरेल, डैरेन रेनडोल्फ, जेड वेलेस, मुहम्मादु फाल, स्कॉट सिंक्लेयर, ग्लेन कामारा, सैम कोसग्रोव और जेनिओलो नया करार कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पॉल पोग्बा इस सीजन में एड़ी की चोट के कारण कई मैच नहीं खेल सके हैं। -फाइल फोटो

एनसीए की मदद के लिए मेडिकल पैनल बनाया जाएगा, मीडिया मैनेजर भी होगा January 02, 2020 at 04:40PM

खेल डेस्क. बीसीसीआई नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) की मदद के लिए मेडिकल पैनल बनाने जा रहा है। इसके लिए लंदन स्थित निजी क्लीनिक की सलाह ली जाएगी। पिछले दिनों बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एनसीए हेड राहुल द्रविड़ और अन्य पदाधिकारियों से मिलकर मेडिकल पैनल बनाने के संबंध में चर्चा की थी। भारत के टॉप खिलाड़ियों रिद्धिमान साहा और भुवनेश्वर कुमार की चोट का समय पर पता नहीं चलने के कारण एनसीए की आलोचना हुई थी।

भुवनेश्वर ने हालांकि एनसीए के बारे में कुछ नहीं कहा था। लेकिन स्पोर्ट्स हार्निया के बारे में पता नहीं चलने पर वे चकित हुए थे। उनकी वापसी में लंबा समय लग सकता है। स्पोर्ट्स हार्निया में अधिकतर सर्जरी की जरूरत पड़ती है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी बेंगलुरू स्थित एनसीए के बजाय निजी रिहैब कराया था। बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने, 'बीसीसीआई मेडिकल पैनल बनाने के लिए लंदन में स्थित क्लिनिक की सलाह लेगा।'

फास्ट बॉलिंग हेड की भी नियुक्ति होगी

एनसीए में लंबे समय से खाली फास्ट बॉलिंग हेड की भी जल्द नियुक्ति की जाएगी। हेड तेज गेंदबाजों के लिए प्रोग्राम बनाएगा। इसके अलावा बोर्ड बेंगलुरू स्थित सुविधाओं के लिए न्यूट्रिशन हेड रखेगा। हाल के दिनों में एनसीए पर कई तरह के आरोप लगे और उसकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसलिए अब सोशल मीडिया मैनेजर रखा जाएगा, जो एनसीए के अंदर हो रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देगा। बोर्ड अधिकारी ने कहा कि इस कदम से एनसीए की छवि में भी सुधार होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) प्रमुख राहुल द्रविड़ से मुलाकात की थी। -फाइल फोटो

Aus vs NZ: तीसरा टेस्ट लाइव स्कोर January 02, 2020 at 04:22PM

ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट का लाइव स्कोर

...तो KL राहुल का इस ऐक्ट्रेस से चल रहा है अफेयर January 02, 2020 at 04:59PM

रेणुका व्यावहरे, मुंबई ऑलराउंडर क्रिकेटर ने अपने नए साल की शुरुआत अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टानकोविक से सगाई कर की। अब फैन्स की नजरें टीम इंडिया में हार्दिक के साथी खिलाड़ी की लव लाइफ पर हैं। विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो केएल राहुल भी एक बॉलिवुड अभिनेत्री के प्यार में हैं। यह ऐक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अथिया शेट्टी हैं। जो लोग केएल राहुल को इन दिनों इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं उनके लिए यह शायद हैरानी वाली बात न हो, क्योंकि इस कपल में करीब दो साल से गहरी दोस्ती है और दोनों इस सोशल वेबसाइट एक दूसरे की तारीफ करते नजर आते हैं। इस कपल के बारे में खबरें यह भी हैं कि दोनों इस नए साल का जश्न मनाने के लिए अपने करीबी दोस्तों के साथ थाइलैंड गए थे। इस कपल से जुड़े एक करीबी सूत्र की मानें तो राहुल और अथिया लंबे समय से दोस्त हैं दोनों की केमिस्ट्री भी जबरदस्त है। दोनों का सेंस ऑफ ह्यूमर भी क्रेजी है और उनसे जुड़े ज्यादातर लोगों को यह लगता है कि दोनों की दोस्ती प्यार में बदल रही है। दोनों बीते कुछ महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। एक दूसरे को अपना शेड्यूल बताते हैं ताकि वे एक-दूसरे के साथ जितना संभव हो उतना समय गुजार सकें। यह भी जानकारी मिली है अथिया के फेमिली को भी राहुल बहुत पसंद हैं। अथिया के डेड सुनील शेट्टी, मम्मी माना और भाई अहान राहुल को खूब पसंद करते हैं और इस स्टायलिश क्रिकेटर को अपना सपॉर्ट भी कर रहे हैं। हालांकि दोनों की केमिस्ट्री के चर्चे पहले भी सामने आए थे तब हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया ने केएल राहुल से उनकी लवलाइफ पर सवाल पूछा था तो उन्होंने कहा था, 'मैंने अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना सीख लिया है और इस बारे में मैं बात नहीं करना चाहता।' हालांकि इस क्रिकेटर ने यह नहीं कहा था कि वह सिंगल हैं। बस अब फैन्स को इंतजार राहुल अथिया की सगाई का है कि दोनों कब इस बात को अपने फैन्स से साझा करते हैं।

T20: सीएए विरोध से भारत-श्रीलंका मैच पर खतरा? January 02, 2020 at 01:48AM

नई दिल्लीवेस्ट इंडीज सीरीज के बाद लंबा ब्रेक ले भारतीय टीम शनिवार से श्रीलंका के साथ शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज से मैदान पर वापसी करेगी। सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस शहर में नागरिकता संशोधन अधिनियम () को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है, ऐसे में बीसीसीआई और असम क्रिकेट संघ (एसीए) स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। एसीए के अध्यक्ष रोमेन दत्ता ने हालांकि कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है। दत्ता ने कहा कि पुलिस सुरक्षा की जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है और सब कुछ नियंत्रण में है। उन्होंने कहा, ‘हां, पहले यहां विरोध प्रदर्शन हुआ था, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है। हमने स्टेडियम और दोनों टीमों की सुरक्षा पुलिस को सौंप दी है और वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।’ एक हैरानी वाली बात यह है कि दत्ता के मुताबिक भारतीय टीम शुक्रवार सुबह आ रही है लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि की है कि टीम गुरुवार रात को पहुंचेगी। दत्ता ने कहा, ‘श्रीलंका की टीम आज चार बजे आ रही है और भारतीय टीम कल सुबह आएगी।’ भारतीय टीम के एक सदस्य ने कहा, ‘हम आज रात गुवाहाटी पहुंच रहे हैं।’ नए साल में यह भारत की पहली सीरीज है, जिसके साथ वह इसी साल होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियां करनी चाहेगी।

राजस्थान रॉयल्स ने ईश सोढ़ी को स्पिन कंसल्टेंट बनाया, पिछले दो सीजन इसी टीम में बतौर खिलाड़ी शामिल थे January 02, 2020 at 01:20AM

खेल डेस्क. आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट के इस सीजन के लिए न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी को अपना स्पिन कंसल्टेंट नियुक्त कर दिया। इस बारे में गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी गई। अपने नए रोल में वे टीम के गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जैक लुश मैक्रम के साथ काम करेंगे। 27 साल के सोढ़ी टूर्नामेंट के पिछले दो सीजन में इसी टीम में बतौर खिलाड़ी शामिल थे। हालांकि इस सीजन के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था।

सोढ़ी ने अपने आईपीएल करियर में दो सीजन खेले हैं। जिसमें उन्होंने कुल 8 मैचों में 6.69 की इकोनॉमी से रन देते हुए 9 विकेट लिए हैं। ये दोनों ही सीजन उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले थे।

सोढ़ी बोले- बिना सोचे हां कह दिया

नई जिम्मेदारी मिलने के बाद जारी किए बयान में सोढ़ी ने कहा, 'रॉयल्स के साथ दो सीजन खेलने के बाद फ्रेंचाइजी से जुड़े सभी लोगों के साथ मेरी बहुत अच्छी समझ बन चुकी है और वे हमेशा मेरा समर्थन करते हैं। इसलिए रॉयल्स ने जैसे ही मुझे नई जिम्मेदारी की पेशकश की, मैंने दोबारा सोचे बिना उसे स्वीकार कर लिया।' आगे उन्होंने कहा, 'मेरे लिए ये शानदार मौका है जो इतनी कम उम्र में मुझे कोचिंग स्टाफ में शामिल होने और बिजनेस चलाने के बारे में सीखने का मौका मिल रहा है।'

सोढ़ी का करियर

सोढ़ी ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में न्यूजीलैंड की ओर से 40 मैचों में 47 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 17 टेस्ट (41 विकेट) और 31 वनडे (39 विकेट) मैच भी खेले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ईश सोढ़ी ने अपने आईपीएल करियर में 8 मैचों में 9 विकेट लिए हैं।

हार्दिक-नताशा की लव स्टोरी नाइट क्लब से शुरू हुई, सर्बियाई एक्ट्रेस नच बलिए-9 में एली गोनी की गर्लफ्रेंड थीं January 02, 2020 at 12:29AM

खेल डेस्क. क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (26) और सर्बिया की एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविच (27) ने नए साल के पहले दिन सगाई कर ली। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो-फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी। हार्दिक और नताशा की मुलाकात एक नाइट क्लब से हुई थी। यहीं से दोनों के बीच लव स्टोरी शुरू हुई थी। सर्बियाई एक्ट्रेस नच बलिए सीजन-9 में उनके एक्स बॉयफ्रेंड एली गोनी के साथ नजर आईं थीं।

नताशा रियलिटी शो बिग बॉस 8 में नजर आईं थीं। यह सीजन करिश्मा तन्ना ने जीता था।
नताशा टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें फेम एक्टर एली गोनी के साथ रिलेशन में थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नताशा ने हार्द‍िक की फैमिली के साथ दिवाली मनाई थी। कई मौकों पर दोनों को साथ स्पॉट किया जा चुका है।
नताशा मूल रूप से सर्ब‍िया की हैं। वे साल 2013 में आई बॉलीवुड फिल्म सत्याग्रह के एक गाने में नजर आई थीं।
नताशासिंगर बादशाह के गाने डीजे वाले बाबू से ज्यादा पहचान मिली।
नताशा शाहरुख खान की फिल्म जीरो में भी नजर आई थीं। उन्होंने अभय देओल की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाई थी।
सर्बियाई एक्ट्रेस ने अक्टूबर में हार्दिक के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर एक लंबा लेख लिखकर उनको सबसे अच्छा दोस्त कहा था।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नच बलिए-9 में जलवा दिखा चुकी नताशा के लिए हार्दिक पांड्या ने वोट भी मांगे थे।

20 फरवरी से 22 मार्च तक खेला जाएगा पीएसएल, 4 मैदानों पर कुल 34 मैच खेले जाएंगे January 02, 2020 at 12:10AM

खेल डेस्क. पाकिस्तान सुपर लीग (पीएलएल) का पांचवा संस्करण 20 फरवरी 2020 से शुरू होगा और 22 मार्च को फाइनल खेला जाएगा। पहली बार इस टूर्नामेंट के सभी मैच पाकिस्तान में ही कराए जाने का प्रस्ताव है। इसके लिए चार शहर चुने गए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले 2016 में इस लीग की शुरुआत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने की थी। अब तक लगभग सभी चार सीजन पाकिस्तान के बाहर ही खेले गए थे। पीसीबी ने काफी पहले साफ कर दिया था कि इस बार पीएसएल का आयोजन देश में ही कराया जाएगा और इसके लिए खिलाड़ियों से बॉन्ड साइन कराए जाएंगे।

इन चार शहरों में होंगे मैच
पीसीबी ने बुधवार को पीएसएल सीजन 5 का ड्राफ्ट और शेड्यूल जारी किया। इसके मुताबिक, 20 फरवरी से 22 मार्च के बीच कुल 34 मैच खेले जाएंगे। इसके लिए कराची, लाहौर, रावलपिंडी और मुल्तान को चुना गया है। लाहौर में सबसे ज्यादा 14 मैच होंगे। इसके अलावा कराची में 9, रावलपिंडी में 8 और मुल्तान में 3 मुकाबले खेले जाएंगे। 206 में पीएसएल यूएई में, 2017 में सिर्फ फाइनल पाकिस्तान में खेला गया था। 2018 में चार मैच पाकिस्तान में जबकि बाकी सभी यूएई में कराए गए थे।

36 विदेश खिलाड़ी आएंगे
पीएसएल पांच में कुल 6 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी। ये हैं- क्वेटा ग्लेडियेटर्स, इस्लामाबाद यूनाईटेड, मुल्तान सुल्तान, कराची किंग्स, लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी। इनमें 36 विदेशी खिलाड़ी भी हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय, साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन और वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज लेंडल सिमंस के आने की उम्मीद है। हालांकि, इनके अलावा कोई बड़ा नाम पीएसएल में नजर नहीं आएगा। जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश के खिलाड़ी भी इस लीग में नहीं खेलेंगे। 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हमले के बाद पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट करीब-करीब बंद हो गई थी। हाल ही में श्रीलंकाई टीम ने यहां टी20 और फिर टेस्ट सीरीज खेली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीएसएल का पांचवा सीजन इस बार पूरी तरह पाकिस्तान में ही आयोजित किया जाएगा। (फाइल)

क्या 2020 में भी दर्शकों को लुभा सकेगा टेस्ट क्रिकेट? January 02, 2020 at 12:59AM

नई दिल्लीकेप टाउन में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका तथा सिडनी में ऑस्ट्रेलिया तथा न्यू जीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैचों के साथ 2020 में टेस्ट क्रिकेट का आगाज होने जा रहा है। हर नए साल के साथ एक बड़ा सवाल लोगों के जेहन में आता है और वह यह है कि फटाफट क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता के बीच क्या टेस्ट क्रिकेट लोगों को लुभाते रहने में सफल हो पाएगा? टेस्ट क्रिकेट को असल प्रारूप माना जाता है। क्रिकेट को चाहने वाले आज भी टेस्ट मैच देखना पसंद करते हैं। फटाफट क्रिकेट, खासतौर पर टी-20 की बढ़ती लोकप्रियता ने टेस्ट क्रिकेट पर एक लिहाज से ग्रहण लगा दिया है। लोगों को स्टेडियम तक लाना मुश्किल हो गया है। तमाम क्रिकेट बोर्ड इसे लेकर संघर्ष करते दिख रहे हैं लेकिन जहां तक मनोरंजन और परिणाम की बात है तो हर गुजरते साल के साथ टेस्ट क्रिकेट बेहतर होता जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन 80 हजार से अधिक दर्शकों ने एमसीजी का रुख किया। 2019 में हुए कुल 39 टेस्ट, 35 के निकले रिजल्ट इंग्लैंड, न्यू जीलैंड और साउथ अफ्रीका में भी दर्शकों की संख्या में कोई कमी नहीं रहती, लेकिन भारत में हालात हमेशा चिंताजनक बने रहते हैं। यही देखते हुए भारत ने नवंबर में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेला, जिसमें रेकॉर्ड संख्या में दर्शक ईडन गार्डंस स्टेडियम पहुंचे। 2019 टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से काफी सफल रहा है। इस साल कुल 39 टेस्ट मैच खेले गए। इनमें से 35 के परिणाम आए। सबसे खास बात यह है कि बीते साल 11 मैचों में टीमों ने पारी के अंतर से जीत हासिल की। इनमें से सबसे अधिक चार पारी के अंतर की जीत भारत ने नाम रहीं। बेशक साल की शुरुआत सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ड्रॉ से हुई थी लेकिन साल का समापन सेंचुरियन में इंग्लैंड पर साउथ अफ्रीका की 107 रनों की जीत के साथ हुआ। 2019 में 2018 के मुकाबले 9 टेस्ट कमयह अलग बात है कि 2019 में 2018 की तुलना में 9 टेस्ट कम हुए। साल 2018 में कुल 48 टेस्ट मैच खेले गए थे। उस साल भी 43 मैचों के परिणाम आए थे। इनमें से कुल 9 मैचों के परिणाम पारी के अंतर से आए थे। भारत की बात करें तो भारतीय टीम ने 2018 में कुल 14 टेस्ट मैच खेले थे, जिनमें से सात में उसे जीत मिली थी। इसी तरह भारत ने 2019 में कुल 8 मैच खेले और सात में जीत हासिल की। 2019 में भारत का प्रदर्शन3-7 जनवरी, 2019 तक सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए टेस्ट मैच को छोड़ दिया जाए तो भारत ने इसके बाद वेस्ट इंडीज को उसके घर में 2 मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया और फिर अपने घर में साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से धोया। इस सीरीज में भारत ने दो मैचों में पारी के अंतर से जीत हासिल की। इसके बाद भारत ने बांग्लादेश को दो मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया। इस सीरीज के दोनों मैच भारत ने पारी के अंतर से जीते। भारत में होने वाले अधिकांश मैचों के परिणाम तीन दिनों में आ गए थे। इसमें कोई शक नहीं कि टेस्ट क्रिकेट का मिजाज बदल गया है। टेस्ट क्रिकेट रिजल्ट ओरिएंटेड हुआ हैबीते एक दशक में जितने टेस्ट मैचों के परिणाम आए हैं, उतने परिणाम बीते 30 सालों में नहीं आए थे। टेस्ट क्रिकेट रिजल्ट ओरिएंटेड हुआ है, लेकिन फटाफट क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता ने इसकी इस बदलती छवि को लोगों से दूर रखा है। यही कारण है कि लोग अब टी-20 क्रिकेट को अधिक पसंद करने लगे हैं। कारण साफ है। लोग पांच दिनों तक मैच देखना पसंद नहीं करते। इन्हीं सब कारणों से आईसीसी ने अब टेस्ट मैचों को चार दिनों का करने को लेकर माहौल बनाना शुरू कर दिया है। कुछ देश चाहते हैं 4 दिन का हो टेस्टहालांकि कई टीमों का मानना है कि बेशक भारत में तीन दिनों में परिणाम आ जाते हैं लेकिन कई ऐसे देश हैं, जहां पांचवें दिन ही परिणाम आ पाते हैं और अगर टेस्ट मैचों को चार दिनों का कर दिया गया तो एशेज सीरीज के किसी भी मैच का परिणाम नहीं आ सकेगा। ग्लैन मैक्ग्रा सहित क्रिकेट के कई दिग्गजों ने भी इस आइडिया का विरोध किया है। ऐसे में आईसीसी के पास पिंक बॉल क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं बचता। और होना भी चाहिए। किसी फॉर्मेट के पारंपरिक रूप से छेड़छाड़ करने की जगह पिंक बॉल क्रिकेट बेहतर ऑब्शन हो सकता है। भारत को पसंद आया पिंक बॉल टेस्ट भारत में कोलकाता में खेले गए पहले पिंक बॉल टेस्ट को लोगों ने काफी पसंद किया। ऑस्ट्रेलिया में यह पहले से ही पसंद किया जा रहा है। अभी कई देश हैं, जहां इसका डेब्यू नहीं हुआ है। इन सब बातों के बीच यह सवाल काफी अहम है कि क्या फटाफट क्रिकेट की बढ़ती प्रतिस्पर्धा और समय के साथ बदलाव की मांग के बीच टेस्ट क्रिकेट अपने स्वरूप और मनोरंजन के अंश को बरकरार रख पाएगा? बीते साल के रेकॉर्ड को देखते हुए मनोरंजन के अंश के बरकरार रहने की पूरी उम्मीद है। जहां तक स्वरूप में बदलाव की बात है तो इसे पांच दिनों का ही रहने दिया जाए तो बेहतर होगा क्योंकि इसी रूप में इसकी असल पहचान है।

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग, डेविड वॉर्नर हैरान January 02, 2020 at 12:34AM

सिडनीसलामी बल्लेबाज ने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग से वह अभी तक स्तब्ध है और ऐसे संकट से निकालने में जी जान से जुटे दमकलकर्मी वास्तव में असली नायक हैं। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग में कम से कम 18 लोग मारे गए हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी में शुरू हो रहा है। अंपायर यह तय करेंगे कि आग से उठते धुएं के कारण मैच निलंबित करना है या देर से शुरू करना है। वॉर्नर ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा, ‘मैंने अभी यह तस्वीर देखी और मैं स्तब्ध हूं। हम जब कल खेलने उतरेंगे तो ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, न्यू जीलैंड टीम को भी यह नहीं भूलना चाहिए कि हम कितने किस्मतवाले हैं कि हम मनचाही जगह रह रहे हैं और मनचाहा काम कर रहे हैं।’ उन्होंने लिखा, ‘मेरी संवेदनायें दमकलकर्मियों के साथ है। हम हर एक दमकलकर्मी के साथ है। वे असली नायक है। हमें उन पर गर्व है।’ दोनों टीमें शुक्रवार को खेल शुरू होने से पहले आग में मारे गए दमकलकर्मियों के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधेगी।

इस साल दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट ओलिंपिक, 400 क्रिकेट मैच भी खेले जाएंगे January 02, 2020 at 12:02AM

खेल डेस्क. 2020 की शुरुआत के साथ ही टोक्यो ओलिंपिक की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जुलाई-अगस्त में खेलों की दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट होगा। टी-20 के दो, अंडर-19 वर्ल्ड कप होगा। इसके अलावा, अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप और कबड्डी के वर्ल्ड कप होंगे। सालभर में 400 से ज्यादा क्रिकेट मैच खेले जाएंगे।

जनवरी: खेलो इंडिया यूथ गेम्स का तीसरा सीजन

5 से 10: श्रीलंका क्रिकेट टीम का भारत दौरा (3 टी20)
7 से 12: मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन
9 से 22: खेलो इंडिया
9 से 22: विंटर यूथ ओलिंपिक
12 से 18: कबड्डी वर्ल्ड कप
13 से 18: होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस
14 से 19: इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन
14 से 19: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का भारत दौरा (3 वनडे)
17 से 9 फरवरी: अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप
18 से 19: प्रो लीग हॉकी भारत vs नीदरलैंड
20 से 3 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस
20 से 9 फरवरी: बैडमिंटन प्रीमियर लीग
24 से 4 मार्च: भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूूजीलैंड दौरा (5 टी20, 3 वनडे, 2 टेस्ट)
31 से 12 फरवरी: महिला टी20 ट्राई सीरीज (भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया)


फरवरी: महिला टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में

3 से 14: बॉक्सिंग ओलिंपिक क्वालिफायर
8 से 9: प्रो लीग हॉकी भारत vs बेल्जियम
21 से 22: प्रो लीग हॉकी भारत vs ऑस्ट्रेलिया
21 से 8 मार्च: महिला टी20 वर्ल्ड कप (ऑस्ट्रेलिया)

मार्च: आईपीएल का 13वां सीजन मुंबई से शुरू

6 से 7: डेविस कप क्वालिफायर भारत vs क्रोएशिया
6 से 12: शूटिंग वर्ल्ड कप (शॉटगन)
11 से 15: ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन
12 से 18: द. अफ्रीका का भारत दौरा (3 वनडे)
13 से 15: वर्ल्ड इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप
7 से 25: शूटिंग वर्ल्ड कप (राइफलपिस्टल)
24 से 29: इंडियन ओपन बैडमिंटन
24 से 5 अप्रैल: मियामी ओपन टेनिस
26: वर्ल्ड कप/एशियन कप क्वालिफायर भारत vs कतर (फुटबॉल)
27 से 29: एशियन रेसलिंग ओलिंपिक क्वालिफायर
29 मार्च से: आईपीएल
31 से 5 अप्रैल: मलेशियन ओपन बैडमिंटन

अप्रैल: अजलान शाह
7 से 12: सिंगापुर ओपन बैडमिंटन
11 से 18: सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी
12 से 19: मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस
18 से 25: शूटिंग का ओलिंपिक टेस्ट इवेंट
21 से 26: एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप
26: लंदन मैराथन
25 से 26: प्रो लीग हॉकी भारत vs जर्मनी
30 से 3 मई: रेसलिंग वर्ल्ड ओलिंपिक क्वालिफायर

मई: चैंपियंस लीग
3 से 4: प्रो लीग हॉकी भारत vs ब्रिटेन
3 से 10: मैड्रिड ओपन टेनिस
10 से 17: इटैलियन ओपन टेनिस
13 से 24: बॉक्सिंग वर्ल्ड ओलिंपिक क्वालिफायर
16 से 24: थॉमस और उबेर कप बैडमिंटन
22 से 24: प्रो लीग हॉकी भारत vs न्यूजीलैंड
24 से 7 जून: फ्रेंच ओपन टेनिस
31: चैंपियंस लीग फाइनल (इस्तांबुल में)

जून: हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (कोरिया)
4: फुटबॉल वर्ल्ड कप/एशियन कप क्वालिफायर भारत vs बांग्लादेश
4 से 8: शूटिंग वर्ल्ड कप (राइफल-पिस्टल)
5 से 6: प्रो लीग हॉकी भारत vs अर्जेंटीना
9: फुटबॉल वर्ल्ड कप/एशियन कप क्वालिफायर भारत vs अफगानिस्तान
9 से 14: थाईलैंड ओपन बैडमिंटन
12 से 12 जुलाई: यूरो कप फुटबॉल
13 से 14: प्रो लीग हॉकी भारत vs स्पेन
14 से 21: महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (कोरिया)
16 से 21: इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन
21 से 28: आर्चरी वर्ल्ड कप (फाइनल ओलिंपिक क्वालिफायर)
24 से 2 जुलाई: शूटिंग वर्ल्ड कप (राइफल, पिस्टल, शॉटगन)
29 से 19 जुलाई: टूर डि फ्रांस साइक्लिंग
29 से 12 जुलाई: विंबलडन

जुलाई/अगस्त
24 जुलाई से 9 अगस्त: टोक्यो ओलिंपिक
5 से 18 अगस्त: वर्ल्ड चेस ओलिंपियाड
10 से 16 अगस्त: रोजर्स कप टेनिस
25 अगस्त से 6 सितंबर: टोक्यो पैरालिंपिक
31 अगस्त से 13 सितंबर: यूएस ओपन टेनिस

सितंबर: डायमंड लीग
8 से 13: कोरिया ओपन बैडमिंटन
11 : डायमंड लीग फाइनल्स (एथलेटिक्स)
15 से 20: चाइना ओपन बैडमिंटन
22 से 27: जापान ओपन बैडमिंटन
26 से 27: आर्चरी वर्ल्ड कप फाइनल
28 से 4 अक्टूबर: वुहान ओपन टेनिस

अक्टूबर: पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत
5 से 11: चाइना ओपन टेनिस
11 से 18: शंघाई मास्टर्स टेनिस
13 से 18: डेनमार्क ओपन बैडमिंटन
20 से 15: फ्रेंच ओपन बैडमिंटन
24 से 15 नवंबर: पुरुष टी20 वर्ल्ड कप (ऑस्ट्रेलिया)

नवंबर: फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप (भारत)
2 से 21: फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप (भारत)
2 से 8: पेरिस मास्टर्स टेनिस
2 से 8: डब्ल्यूटीए फाइनल्स
3 से 8: फुजोऊ चाइना ओपन बैडमिंटन
10 से 15: हांगकांग ओपन बैडमिंटन
15 से 22: एटीपी फाइनल्स
17 से 22: सैयद मोदी बैडमिंटन
17 से 27: पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी
23 से 29: डेविस कप फाइनल्स

दिसंबर: 9 से 13: बैडमिंटन वर्ल्ड टूर फाइनल्स

पहली बार: 50+ के वर्ल्ड कप में भारत उतरेगा
50 से ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में भारत पहली बार खेलेगा। टूर्नामेंट 10 से 24 मार्च तक द. अफ्रीका में होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस साल मैरीकॉम के पास ओलिंपिक पदक जीतने और विराट कोहली के पास आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का मौका।

NCA को जल्द मिलेगा मेडिकल पैनल January 01, 2020 at 09:45PM

नई दिल्ली भारतीय खिलाड़ियों की चोटों से निपटने में असफलता के कारण हाल में आलोचना का शिकार होने वाली राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) को जल्द ही मेडिकल पैनल की मदद मिलेगी। साथ ही एनसीए में सोशल मीडिया विभाग भी बनाया जाएगा। एनसीए की हालिया बैठक में मेडिकल पैनल की जरूरत पर चर्चा की गई, जिसमें अध्यक्ष सौरभ गांगुली और एनसीए क्रिकेट प्रमुख राहुल द्रविड़ सहित बीसीसीआई के अधिकारियों ने शिरकत की। भारत के शीर्ष खिलाड़ियों ऋद्धिमान साहा और हाल में भुवनेश्वर कुमार के चोट प्रबंधन के लिए एनसीए की काफी आलोचना हुई थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी बेंगलुरु के बजाए निजी रिहैबिलिटेशन कराया, जिसने एनसीए की परेशानियों को बढ़ा दिया। बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने कहा, 'बीसीसीआई अपना मेडिकल पैनल बनाने के लिए लंदन में स्थित क्लिनिक 'फोरटियस' की सलाह लेगा।' लंबे समय से खाली 'तेज गेंदबाज प्रमुख' पद पर जल्द ही नियुक्ति की जाएगी जिस पर एनसीए में तेज गेंदबाजी कार्यक्रम गठित करने की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा बोर्ड बेंगलुरु स्थित सुविधाओं के लिए पोषण प्रमुख भी नियुक्त करेगा। हाल में एनसीए गलत कारणों से खबरों में रहा और इसके बारे में कोई अधिकारिक बयान भी नहीं आए। इसलिए अकादमी के लिए सोशल मीडिया मैनेजर भी रखा जाएगा जो एनसीए के अंदर हो रहे सभी कार्यक्रमों के नियमित अपडेट मुहैया करायेगा। बोर्ड अधिकारी ने कहा कि यह कदम एनसीए की प्रतिष्ठा सुधारने में अहम हो सकता है। एनसीए भुवनेश्वर कुमार के स्पोर्ट्स हर्निया को पहचानने में असमर्थ रहा। बुमराह और हार्दिक जैसे खिलाड़ियों ने भी एनसीए स्टाफ पर निर्भर होने के बजाए चोटों से उबरने के लिए बाहर से मदद ली, जिसकी खबर आने के बाद एनसीए की आलोचनाएं हुईं। गांगुली ने पहले ही स्पष्ट कर दिया कि एनसीए देश में क्रिकेट संबंधित विकास कार्यक्रमों का मुख्य केंद्र रहेगा और भारत के सभी खिलाड़ियों को रिहैबिलिटेशन के लिए बेंगलुरु जाना होगा। उन्हें उम्मीद है कि 18 महीने के अंदर एनसीए में नई सुविधाएं तैयार हो जाएंगी। अन्य नियुक्तियों में 'डाटा विश्लेषक प्रमुख' भी शामिल हैं। एनसीए जल्द ही लेवल दो और लेवल थ्री के कोचिंग कोर्स भी आयोजित करेगा।

हमेशा दिलों में रहोगे, आचरेकर की याद में सचिन January 01, 2020 at 10:55PM

नई दिल्ली दुनिया के महान बल्लेबाज के गुरु की आज पहली पुण्यतिथि है। बीते साल आज ही के दिन सचिन के बचपन के गुरु का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। सचिन ने आज उनकी पहली पुण्यतिथि पर अपने गुरु के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। मास्टर ब्लास्टर ने इस तस्वीर के साथ मराठी में एक संदेश भी लिखा है। सचिन ने इस संदेश का अंग्रेजी में ट्रांस्लेशन भी पोस्ट किया है। अपने इस भावनात्मक संदेश में सचिन ने लिखा, 'आप निरंतर हमारे दिलों में रहेंगे, आचरेकर सर!' तेंडुलकर ने अपना यह संदेश इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। बीते साल जब आचरेकर का मुंबई में निधन हो गया था तब सचिन ने उन्हें याद करते हुए एक भावुक संदेश लिखा था। तब मास्टर ब्लास्टर ने लिखा था, 'आचरेकर सर की उपस्थिति से स्वर्ग में भी क्रिकेट समृद्ध होगा। अन्य छात्रों की तरह मैंने भी क्रिकेट की ABCD सर के मार्गदर्शन में ही सीखी। मेरे जीवन में उनके योगदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने वह नींव रखी, जिस पर मैं खड़ा हूं।'

मुशर्रफ ने मुझ पर दाढ़ी रखने वाले और नमाज पढ़ने वालों को खिलाने का आरोप लगाया था: इंजमाम January 01, 2020 at 10:26PM

खेल डेस्क. दानिश कनेरिया के हिंदू होने की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम में उनसे भेदभाव के मामले में नया मोड़ आ गया है। पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के मुताबिक, परवेज मुशर्रफ ने उन पर एक बार गंभीर आरोप लगाए थे। इंजमाम के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति ने उनसे कहा था कि वो बतौर कप्तान टीम में सिर्फ उन खिलाड़ियों को जगह देते हैं जो नमाज पढ़ते हैं और दाढ़ी रखते हैं। इंजमाम ने कहा किउन्होंने पूर्व सेनाध्यक्ष के आरोप खारिज कर दिए थे। कुछ दिनों पहले शोएब अख्तर ने एक टॉक शो में कहा था कि पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ी दानिश कनेरिया के साथ खाना भी नहीं खाना चाहते थे।


दानिश मामले में चल रही सियासत और बयानबाजी के बीच इंजमाम का बयान मायने रखता है। दरअसल, कनेरिया को टेस्ट टीम में मौका देने वाले इंजमाम ही थे। इसी दौर में इस लेग स्पिनर ने सबसे अच्छा प्रदर्शन भी किया। इंजमाम तीन महीने पहले तक पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर भी थे।

‘मजहब अपनी जगह है और खेल अपने स्थान पर’

दानिश विवाद पर इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘मुशर्रफ उस वक्त राष्ट्रपति थे। एक बार उन्होंने मुझे बुलाया और कहा- मैंने सुना है तुम टीम में सिर्फ उन लड़कों को खिलाते हो जो दाढ़ी रखते हैं और नमाज पढ़ते हैं। इस पर मैं हंस पड़ा। वो मुझे बहुत प्यार करते थे। इंजमाम मैं तुमसे सच्चाई जानना चाहता हूं। मैं हंस पड़ा। मैंने मुशर्रफ से कहा- मजहब अपनी जगह है और खेल अपने स्थान पर है। मैं दोनों चीजों को मिक्स करने में भरोसा नहीं करता। हमारा दीन यानी मजहब हमें इंसाफ करना सिखाता है, फिर चाहे सामने कोई भी हो।’’

कनेरिया के साथ नाइंसाफी नहीं हुई
इंजमाम ने अपने बयान में शोएब अख्तर के आरोप का जिक्र नहीं किया। हालांकि, दानिश का मामला सबसे पहले शोएब ने ही उठाया था। हक के मुताबिक, दानिश ने ज्यादातर क्रिकेट उनकी ही कप्तानी में खेली लेकिन उन्होंने कभी उससे भेदभाव होते नहीं देखा। इंजमाम ने कहा, “मैंने अपने दोस्त मुश्ताक अहमद को हटाकर दानिश को टेस्ट टीम में जगह दी। इसकी वजह यह थी कि वो ज्यादा बेहतर बॉलिंग कर रहा था। मुझे एक भी वाकया याद नहीं आता जब दानिश के गैर मुस्लिम होने की वजह से उसके साथ किसी ने गलत सलूक किया हो।

## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंजमाम 2007 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के कप्तान थे। (फाइल फोटो)

बांग्लादेश के कोच बोले- खिलाड़ी पाकिस्तान दौरा नहीं करना चाहते, मुझे वहां जाने में दिक्कत नहीं January 01, 2020 at 10:06PM

खेल डेस्क. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे पर अब तक अंतिम निर्णय नहीं हो सका। इस मसले पर पहली बार बांग्लादेश के हेड कोच रसेल डोमिंगो का बयान आया। उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान दौरे के लिए तैयार हूं। लेकिन, ये भी सही है कि हमें अभी तक क्लीयरेंस नहीं मिला। कुछ खिलाड़ी भी वहां जाने तैयार नहीं हैं।” बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजमुल हसन भी यही कह रहे हैं। दूसरी तरफ, पाकिस्तान की सरकार आरोप लगा रही है कि भारत के दबाव में बांग्लादेश सरकार इस दौरे की मंजूरी नहीं दे रही।

फैसला सरकार और बोर्ड को करना है
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी पहले ही कह चुका है कि वो उसकी टीम पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज नहीं खेलेगी। इसके बाद मुश्किल तब और बढ़ गई जब बीसीबी चीफ हसन ने सोमवार को टी20 सीरीज पर बयान दिया। हसन ने कहा, “अगर खिलाड़ी ही पाकिस्तान दौरे के लिए तैयार नहीं होंगे तो हम कैसे एक मजबूत टीम वहां भेजेंगे। दूसरी बात यह कि सरकार या बोर्ड खिलाड़ियों पर इस दौरे के लिए कतई दबाव नहीं डालेगा। हम सरकार की मंजूरी के बाद ही अंतिम फैसला करेंगे।”

वहां जाने में दिक्कत तो है: डोमिंगो
बांग्लादेशी के अखबार ‘न्यू एज’ को दिए इंटरव्यू में डोमिंगो ने कहा, “मुझे लगता है कि टीम के कई अहम खिलाड़ी पाकिस्तान नहीं जाना चाहते। सरकार और बोर्ड से मंजूरी मिलती है और हम अच्छी टीम बनाने में कामयाब रहते हैं तो फिर दौरे पर जाने में व्यक्तिगत रूप से मुझे कोई दिक्कत नहीं है। सीधी बात यह है कि अगर हमें बोर्ड से क्लीयरेंस मिलती है तो ही हम जा पाएंगे। अन्यथा वहां जाना कैसे संभव होगा? मैं मानता हूं कि प्लेयर्स के अलावा कोचिंग स्टाफ के कुछ सदस्य भी पाकिस्तान जाने को लेकर सहज नहीं हैं। वो इस बारे में बोर्ड को भी बता चुके हैं।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बांग्लादेश के हेड कोच रसेल डोमिंगो (बाएं) और स्पिन कोच डेनियल विटोरी। (फाइल)

लेंगर ने जंगल में फैली आग से पीड़ित बुजुर्ग से मिलकर अपनी कैप दी; फैंस बोले- दिल जीत लिया January 01, 2020 at 10:05PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लेंगर ने जंगल में फैलीआग से पीड़ित 80 साल के बुजुर्ग से मिलकर उन्हें अपनी कैप दी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को इसका एक वीडियो शेयर किया। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि जस्टिन ने मानवता की मिशाल कायम करते हुए दिल जीत लिया। दक्षिण पूर्व ऑस्ट्रेलिया के जंगल में 30 दिसंबर से लगी आग में अब तक 18 लोगों की मौत हो गई। 200 से ज्यादा घर इसकी चपेट में आकर खत्म हो गए।

सीए ने लिखा- धुंध और वायु प्रदूषण के कारण बिल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की ट्रेनिंग देखने नहीं आ सकते थे। इसके बावजूद उन्होंने यह कर दिखाया और वे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आए।इसी जंगल की आग में लेंगर से मिले बुजुर्ग बिल डीन का घर जल गया। वे लिथगो शहर के निवासी हैं, जो इस वक्त आग की चपेट में है। डीन ने बताया कि उनके दामाद का घर भी लगभग पूरा खत्म हो गया।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से आगे
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में शुक्रवार से सीरीज का आखिरी और तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। मेजबान टीम सीरीज में 2-0 से आगे है। टीम यदि यह मैच जीत लेती है तो न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर लेगी।इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी आग में मरने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए हाथ पर काली पट्टी बांधकर खेलेंगे। साथ ही आपातकालीन सेवा कर्मियों के लिए एक मिनट तक तालियां बजाकर सराहना करेंगे।

सिडनी टेस्ट रद्द होने की संभावना
अधिकारियों के मुताबिक, धुएं के चलते वायु की गुणवत्ता काफी खराब है। ऐसे में मैच होगा या नहीं यह फैसला अंपायर शुक्रवार को हवा की गुणवत्ता और दृश्यता को जांचने के बाद ही लेंगे। वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख पीटर रोच ने कहा कि मैच रद्द होने की संभावना न के बराबर है। खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लेंगर ने 80 साल के प्रशंसक बिल डीन को अपनी कैप दी।

आर्सेनल ने अर्टेटा की कोचिंग में पहली जीत दर्ज की, मैनचेस्टर यूनाईटेड को 2-0 से हराया January 01, 2020 at 09:35PM

खेल डेस्क. इंग्लिश प्रीमियर लीग में बुधवार को आर्सेनल ने मैनचेस्टर यूनाईटेड को 2-0 से हरा दिया। इस जीत के बाद टीम अंक तालिका में 10वें स्थान पर है। उसके 21 मैच में 27 अंक है। वहीं, हार के बावजूद यूनाईटेड की टीम टॉप-5 में बनी हुई है। उसके 21 मैच में 31 अंक हैं। आर्सेनल ने माइकल अर्टेटा की कोचिंग में पहली जीत दर्ज की। वे पिछले महीने ही टीम के मैनेजर बने थे। अर्टेटा आर्सेनल के कप्तान भी रह चुके हैं। अर्टेटा की कोचिंग में टीम ने बॉर्नमाउथ के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला था। इसके बाद चेल्सी से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।

यूनाईटेड के खिलाफ आर्सेनल के लिए पहला गोल निकोलस पेपे ने किया। उन्होंने आठवें मिनट में सीड कोलासिनाच के क्रॉस पर यूनाईडेट को गोलकीपर डेविड डी गिया को मात देते हुए गोल कर दिया। पेपे ने आर्सेनल के साथ 677 करोड़ (95 मिलियन डॉलर) में करार किया है। वे 38वे मिनट में दूसरा गोल कर सकते थे, लेकिन गेंग गोलपोस्ट से टकराकर वापस आ गई।

डिफेंडर सोक्रातिस ने दूसरा गोल किया
मैच के 42वें मिनट में पेपे ने गोलपोस्ट के नजदीक खड़े एलेक्जेंडर लकाजेटे को गेंद पास की। लकाजेटे को शॉट के डी गिया ने दूर तो किया, लेकिन पास में खड़े आर्सेनल के डिफेंडर सोक्रातिस ने गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। आर्सेनल का अगला मुकाबला 11 जनवरी को क्रिस्टल पैलेस से होगा। वहीं, मैनचेस्टर यूनाईटेड की टीम उसी दिन नॉरविच सिटी के खिलाफ खेलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैच के बाद खिलाड़ियों के साथ आर्सेनल ने मैनेजर माइकल अर्टेटा।