Thursday, April 8, 2021

विराट-रोहित जंग से आगाज, देखें किसकी कैसी तैयारी- किसके हाथ लगेगी बाजी April 08, 2021 at 05:10PM

मुंबई/ नई दिल्लीकरीब पांच महीने बाद भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा आकर्षण 'इंडियन प्रीमियर लीग' (आईपीएल) एक बार फिर लौट आया है और वह भी अपनी धरती पर। यूएई की जमीन पर पिछले साल नवंबर में आईपीएल के तेरहवें सीजन में भी चैंपियन बनी मुंबई इंडियंस टीम इस लीग में सबसे ज्यादा पांच बार की विजेता है। आईपीएल-14 की शुरुआती जंग में आज चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इस दिग्गज टीम के बरक्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम अपनी चुनौती पेश करेगी, जो दिग्गज भारतीय कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में लीग में अपना पहला खिताब पाने के लिए फिर से बेकरार होगी। कोविड-19 के साये में हुए पिछले टूर्नामेंट के बाद एक बार फिर वैसे ही बुरे हालात हैं, जब यह वैश्विक महामारी दोबारा तेजी से फैल रही है। बायो सिक्योर माहौल में खेले जाने वाले आईपीएल-14 में दर्शकों को स्टेडियमों तक आने की इजाजत नहीं है। विराट बनाम रोहितआरसीबी की कमान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के हाथों में है, तो उनके उपकप्तान रोहित शर्मा के हाथों में मुंबई इंडियंस की बागडोर है जो इस टीम को रेकॉर्ड पांच बार आईपीएल खिताब दिलाकर लीग के सबसे कामयाब कप्तान हैं। रोहित ने 2013, 2015, 2017, 2019 और पिछले साल 2020 में टीम को चैंपियन बनाया जो उनकी सफलता की कहानी कहता है। एक बल्लेबाज के तौर पर 'हिटमैन' रोहित पिछले कुछ अर्से से क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में सबसे कामयाब बल्लेबाजों में शुमार हैं। विराट भले ही अब तक अपनी कप्तानी में आईपीएल का खिताब अपनी झोली में नहीं भर पाए हों, लेकिन एक बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर उनका ट्रैक रेकॉर्ड बेमिसाल है, खासकर जब बात नैशनल टीम की आती हो तब। विराट आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। ऐसे में ये दोनों कप्तान एक बार फिर आमने सामने होंगे तो कोई भी टक्कर साधारण नहीं होगी। पहले की टक्कर बेहद रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। पावर हिटर की भरमारमजबूत बल्लेबाजी, अच्छे 'पावर हिटर' और सशक्त फास्ट बोलिंग अटैक की बदौलत डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई फिर से खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा। मुंबई का अपेक्षाकृत कमजोर पक्ष उसका स्पिन विभाग है जो उसकी खिताबी हैटट्रिक की राह में परेशानी का सबब बन सकता है। मुंबई ने पिछले कई वर्षों से अपने प्रमुख खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा है और उसके दबदबे का यह भी मुख्य कारण रहा है। बल्लेबाजी इस टीम की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक जैसे ओपनर हैं। सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन उसके ट्रंप कार्ड हैं। इन दोनों ने हाल में भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी डेब्यू किया। पंड्या ब्रदर्स के अलावा वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड से मिडल ऑर्डर में उसकी हिटिंग पावर लाजवाब है। दूसरी ओर, बोलिंग में भी उसके पास भारत के सर्वश्रेष्ठ फास्ट बोलर जसप्रीत बुमरा हैं। पिछले सीजन में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने पावरप्ले में विकेट लेने की अपनी क्षमता साबित की थी। ऑस्ट्रेलिया के नाथन कुल्टर नील भी उसके पास हैं जिससे मुंबई का तेज गेंदबाजी आक्रमण खतरनाक नजर आता है। ग्लेन, काइल से बहुत आस आरसीबी की टीम मौजूदा सीजन में कुछ नए प्लेयर्स के जुड़ने से आवश्यक संतुलन स्थापित करके चैंपियन बनने का लंबा इंतजार खत्म करना चाहेगी। कप्तान कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स जैसा दिग्गज बल्लेबाज भी है, लेकिन टीम इन दोनों पर जरूरत से ज्यादा निर्भर रही और ऐसे में कभी संतुलन स्थापित नहीं कर पाई। अब ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन जैसे खिलाड़ियों के जुड़ने से टीम जरूरी बैलेंस बनाने की स्थिति में दिख रही है। पिछली बार यूएई में आरसीबी ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अंत में उसकी लय गड़बड़ा गई और लगातार पांच मैच गंवाने से एलिमिनिटेर में बाहर हो गई थी। इस बार टीम प्रबंधन ने नीलामी से पहले 10 खिलाड़ियों को 'रिलीज' करके अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को मजबूत करने पर ध्यान दिया है। बैटिंग तो इनकी भी मजबूत आरसीबी की बल्लेबाजी भी काफी मजबूत नजर आती है। रन मशीन कोहली का आईपीएल में शानदार रेकॉर्ड रहा है जो पारी की शुरुआत करेंगे। उनके साथ दूसरे छोर पर देवदत्त पडिक्कल होंगे जिन्होंने पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था और अभी बेहतरीन फॉर्म में हैं। टॉप ऑर्डर में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरूद्दीन और न्यूजीलैंड के फिन एलेन तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं जबकि डिविलियर्स और मैक्सवेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी मिडल ऑर्डर को संभालेंगे। सचिन बेबी, डेनियल क्रिस्टियन और वॉशिंगटन सुंदर उनकी बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करते हैं। आरसीबी का मजबूत पक्ष उसका स्पिन विभाग भी है। उसे अपने अधिकतर मैच चेन्नै और अहमदाबाद के स्पिनरों के लिए मददगार विकेट पर खेलने हैं। ऐसे में आईपीएल में हमेशा सफल रहने वाले युजवेंद्र चहल उसके लिए ट्रंप कार्ड होंगे। मुंबई बनाम बैंगलोर कुल मैच- 27 मुबई जीती- 17 बैंगलोर जीती- 10 वेन्यू -एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नै पिच चेन्नै की पिच टर्न के लिए मशहूर रही है जहां स्पिनर का बोलबाला रहा है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर 160 से 170 के बीच स्कोर करती है तो उसकी जीत लगभग तय है। आईपीएल में प्रदर्शन
मुंबई बैंगलोर
मैच- 204जीते- 120हारे-83 मैच -168जीते- 80हारे- 84बेनतीजा -0
संभावित प्लेइंग XI मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, नाथन कुल्टर नील, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमरा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, डैन क्रिस्टियन, काइल जेमीसन, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल। टेलिकास्ट: शाम 7:30 बजे से- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर

POLL: IPL 2021 का पहला मुकाबला कौन जीतेगा, मुंबई या बैंगलोर April 08, 2021 at 05:06PM

IPL 2021 का पहला मुकाबला कौन जीतेगा, मुंबई या बैंगलोर

कोरोना काल में आज से IPL:बायो बबल की चुनौती के बीच ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे दो नए कप्तान, न्यूट्रल ग्राउंड्स और स्पिनर्स पर होगी नजर April 08, 2021 at 02:34PM

आज MI vs RCB के साथ IPL का आगाज:2013 से अपना पहला मैच नहीं जीत सकी रोहित की टीम, तब से 5 बार खिताब जीते; विराट की टीम 3 बार हारी IPL का ओपनिंग मैच April 08, 2021 at 02:34PM

MI Vs RCB फैंटेसी गाइड:स्पिन फ्रेंडली पिच पर चहल और चाहर हो सकते हैं अहम, टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट्स April 08, 2021 at 02:34PM

कोरोना वायरस से रिकवर सचिन अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, जानिए हेल्थ अपडेट April 08, 2021 at 02:44AM

नई दिल्ली महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) महामारी कोरोना वायरस (coronavirus ) से रिकवर हो चुके हैं और गुरुवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं। उन्होंने खुद इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से अपने चाहने वालों के साथ शेयर की। उन्होंने बताया कि वह कुछ दिन घर पर ही क्वारंटीन रहेंगे। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर को दो अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 27 मार्च को कोरोना संक्रमित हुए थे। उन्होंने चाहने वालों और मेडिकल स्टाफ का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा- अस्पताल से अभी घर लौटा हूं और कुछ दिन घर पर क्वारंटीन रहूंगा। आराम करूंगा। मैं आप सभी को शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं। मैं सभी मेडिकल स्टाफ का ऋणी हूं और वे एक वर्ष से अधिक समय से इसी तन्मयता के साथ कठिन परिस्थिति में काम किए जा रहे हैं। तेंडुलकर सहित इंडिया लीजेंड्स के 4 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। इंडिया लीजेंड्स ने फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स को हराकर खिताब जीता था। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के बाद युसूफ पठान, एस. बद्रीनाथ और इरफान पठान भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। टूर्नमेंट में सचिन की कप्तानी वाली टीम चैंपियन बनी थी।

क्या सैमसन कर पाएंगे वॉर्न वाला करिश्मा? जानें राजस्थान की मजबूती, कमजोरी और X फैक्टर April 08, 2021 at 02:30AM

नई दिल्लीआईपीएल के पिछले दो सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। राजस्थान की टीम 2019 में सातवें और 2020 के सीजन में आठवें स्थान पर रही थी। राजस्थान की कमान पिछले सत्र में स्टीवन स्मिथ ने संभाली थी लेकिन इस सीजन के लिए टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। स्मिथ बल्ले से भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। राजस्थान की टीम में बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। मिलियन डॉलर्स के कंधे पर पूरा भारराजस्थान ने इस सीजन के लिए क्रिस मौरिस को टीम में शामिल किया है, जिसके लिए उन्होंने अपनी जेब काफी ढीली की थी। मौरिस को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने रिलीज किया था और राजस्थान ने इस साल उसे 16.25 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया। स्टोक्स और बटलर के होने के साथ ही मौरिस के टीम में आने से राजस्थान को बल्लेबाजी क्रम में फायदा पहुंच सकता है। टीम सिलेक्शन में होगी समस्या राजस्थान ने इंग्लैंड के लियाम लिविंग्स्टोन को भी टीम में लिया है, जिन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्ले से उम्दा प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजों के अलावा राजस्थान ने इस साल तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को भी शामिल किया है। राजस्थान के लिए परेशानी की बात यह है कि स्टोक्स, बटलर, मौरिस और आर्चर के होने से अन्य विदेशी खिलाड़ी को टीम में किस तरह लिया जाएगा। आईपीएल के नियम के अनुसार एक टीम में महज चार ही विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं। राजस्थान के क्रिकेट ऑपरेशन निदेशक कुमार संगकारा और नए कप्तान संजू सैमसन के लिए टीम समीकरण पर ध्यान देना अधिक महत्वपूर्ण होगा। राजस्थान ने टीम में शिवम दुबे को भी शामिल किया है लेकिन संगकारा ने स्पष्ट किया था कि टीम में शिवम की भूमिका बल्लेबाज के तौर पर ही होगी। पिछले सीजन में राजस्थान के संघर्ष का कारण स्टोक्स और बटलर का सही इस्तेमाल नहीं कर पाना भी रहा था। मौरिस, डेविड मिलर और दुबे के होने से राजस्थान स्टोक्स और बटलर को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा सकता है जिससे बड़ा स्कोर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जा सके। राजस्थान की टीम ने अबतक सिर्फ एक बार शेन वॉर्न की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता है। इसके बाद यह फ्रैंचाइजी खिताबी जीत के सूखे को खत्म नहीं कर सकी है। राजस्थान की टीम इस प्रकार है: संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवटिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे. यशस्वी जायस्वाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंग्स्टोन, कुलदीप यादव और आकाश सिंह। कोचिंग स्टाफ: कुमार संगकारा (क्रिकेट ऑपरेशन निदेशक), अमोल मजूमदार (बल्लेबाजी कोच), साईराज बाहुतुले (गेंदबाजी कोच), दिशांत यागनिक (फील्डिंग कोच), ट्रेवर पेने (सहायक कोच), जॉन ग्लोस्टर (फिजियो), ईश सोढ़ी (स्पिन गेंदबाजी सलाहकार), अनुजा दाल्वी (सहायक फिजियो) और पनीश शेट्टी (विश्लेषक)।

KKR का SWOT एनालिसिस:रसेल, नरेन और शाकिब समेत 7 ऑलराउंडर्स की मौजूदगी से टीम मजबूत; स्पिनर्स की फॉर्म और फिटनेस टीम के लिए बन सकती है परेशानी April 08, 2021 at 02:18AM

रोहित, विराट, धोनी और वॉर्नर की टीम को न्यूजीलैंड का झटका, अहम मौके पर लौटेंगे ये खिलाड़ी April 08, 2021 at 01:16AM

ऑकलैंडइंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने टीम का ऐलान किया है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चाहने वालों और टीमों के लिए झटका साबित हो सकता है। दरअसल, सिलेक्टेड टीम में 4 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल का हिस्सा रहेंगे और नैशनल टीम में खेलने के लिए उन्हें टूर्नमेंट छोड़कर जाना पड़ेगा। यह वह समय होगा जब आईपीएल क रोमांच चरम पर होगा। ...तो रोमांच हो जाएगा फीकाइस सीरीज का पहला टेस्ट लॉर्ड्स में 2 जून से शुरू होगा जबकि एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट 10 जून से शुरू होगा। यूनाइटेड किंगडम के कोविड-19 नियमों के मुताबिक भारत से जाने वाले हर व्यक्ति को 10 दिन क्वारंटीन रहना होगा। इसका मतलब खिलाड़ी को सीरीज से कम से कम 12-15 दिन पहले यूके पहुंचना होगा। हालांकि, अगर वह बबल टू बबल ट्रांसफर लेता है तो समय कम हो सकता है। दूसरी ओर, आइपीएल का फाइनल 30 मई को निर्धारित है। कौन-कौन से खिलाड़ी हैं आईपीएल मेंकप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के प्रमुख खिलाड़ी हैं, जबकि तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) मुंबई इंडियंस (MI) की तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान जसप्रीत बुमराह के साथ संभालेंगे। काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) विराट की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा हैं, मिशेल सेंटनर (Michael Sentner) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा हैं। UK की गाइडलाइंसइंग्लैंड पहुंचने के बाद हर व्यक्ति को 2 कोरोना वायरस जांच से गुजरना होगा, जबकि 10 दिन क्वारंटीन होना पड़ेगा। ऐसी है टीमटीम की बात करें तो ऑलराउंडर रचिन रविंद्र और तेज गेंदबाज जैकब डफी को इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में जगह बना ली है। दोनों पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं। यह जोड़ी और इन-फॉर्म डेवोन कॉनवे 20 सदस्यीय टूरिंग टीम में शामिल अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जिन्हें दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिएम मौका मिला है। इस सीरीज का पहला टेस्ट लॉर्ड्स में 2 जून से शुरू होगा जबकि एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट 10 जून से शुरू होगा। इसके बाद आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए कीवी टीम को साउथैम्पटन में 18 जून से भारत के साथ शुरू होने वाले मुकाबले के लिए आईसीसी नियमों के तहत अपनी टीम को 15 सदस्यीय करना होगा। अगर खेलने के लिए चुने जाते हैं, तो ईश सोढ़ी के बाद रविंद्र न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के टेस्ट खिलाड़ी होंगे। सोढ़ी ने 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ 20 साल की उम्र में डेब्यू किया था। न्यूजीलैंड टेस्ट टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, डेवन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रविंद्र , मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग (विकेट कीपर), विल यंग।

भुवनेश्वर इस अवॉर्ड के लिए हुए नॉमिनेट, इंग्लैंड के खिलाफ किया था धांसू प्रदर्शन April 07, 2021 at 11:36PM

दुबईभारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों के मैचों में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के ‘महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार’ के लिए नामांकित हुए क्रिकेटरों में शामिल किया गया है। आईसीसी ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटरों को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए नामांकित किया। ये प्लेयर्स भी हैं नामितभुवनेश्वर के अलावा पुरुष वर्ग में अन्य खिलाड़ियों में अफगानिस्तान के शीर्ष लेग स्पिनर राशिद खान और जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स शामिल हैं। महिलाओं के वर्ग में भारत की राजेश्वरी गायकवाड़, दक्षिण अफ्रीका की लिजले ली और भारत की पूनम राउत शामिल हैं। भुवी का ऐसा धांसू रहा प्रदर्शनपिछले महीने भुवनेश्वर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे खेले थे जिसमें उन्होंने 4.65 के इकोनोमी रेट से छह विकेट चटकाए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले थे जिसमें उन्होंने 6.38 के शानदार इकोनोमी रेट की बदौलत चार विकेट हासिल किए। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गयी सफेद गेंद की सीरीज में वह दोनों टीमों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। राशिद और विलियमसन का प्रदर्शनराशिद ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपनी टीम की जीत के दौरान 11 विकेट झटके और इसके बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3-0 की जीत में छह विकेट भी हासिल किए। जिम्बाब्वे से विलियम्स ने अफगानिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने कुल 264 रन बनाए और दो विकेट प्राप्त किए। उन्होंने इसके बाद तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले जिसमें उन्होंने 128.57 के स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए। नामित महिला क्रिकेटर्स का प्रदर्शनमहिलाओं के क्रिकेट में राजेश्वरी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच वनडे खेलीं और वह सफेद गेंद की दोनों सीरीजओं में टीम की सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाली खिलाड़ी रहीं। उन्होंने वनडे में आठ और टी20 में चार विकेट झटके। पूनम राउत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच वनडे में कुल 263 रन बनाए। वह इस सीरीज में भारत की शीर्ष रन स्कोरर रहीं, उन्होंने इन मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक जड़े। दक्षिण अफ्रीका की टीम में लिजले ली ने चार वनडे में एक शतक और दो अर्धशतक जमाए जिससे वह आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गयीं। प्रत्येक वर्ग में तीन तीन खिलाड़ियों को इस महीने (प्रत्येक कैलेंडर महीने के पहले से अंतिम दिन तक) उनके मैदान में प्रदर्शन और उनकी उपलब्धियों के आधार पर नामांकित किया गया है।

सिराज ने सफलता का श्रेय इन 2 साथी गेंदबाजों को दिया, बताया क्या है सपना April 07, 2021 at 09:40PM

चेन्नई उभरते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज कड़ी मेहनत करने और मौकों का फायदा उठाने के लिए तैयार हैं जिससे कि भारत के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाने वाला गेंदबाज बनने के अपने सपने को साकार कर सकें। इस 27 वर्षीय तेज गेंदबाज ने नवंबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पदार्पण के बाद से अब तक भारत के लिए पांच टेस्ट, एक वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की ओर से खेलने वाले सिराज ने कहा कि वह तीनों प्रारूपों में खेलना चाहते हैं और अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने साथी तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा को दिया। ' गेंदबाजी के दौरान बुमराह मेरे पीछे खड़े रहते थे' सिराज ने आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डाले गए वीडियो में कहा, 'मैं जब भी गेंदबाजी करता था तो जसप्रीत बुमराह मेरे पीछे खड़े रहते थे। उन्होंने मुझे कहा कि अपने बेसिक्स पर कायम रहो और कुछ अतिरिक्त करने की जरूरत नहीं है। उनके जैसे अनुभवी खिलाड़ी से सीखना अच्छा रहा।' उन्होंने कहा, 'मैं इशांत शर्मा के साथ भी खेला हूं, वह 100 टेस्ट खेले हैं। उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करके अच्छा महसूस किया। मेरा सपना भारत के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाने वाला गेंदबाज बनना है और जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं कड़ी मेहनत करूंगा।' अब तक 35 आईपीएल मैचों में 39 विकेट चटकाने वाले सिराज ने कहा कि जब वह पहली बार टीम से जुड़े थे तो उनका मनोबल गिरा हुआ था लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बाद वह आत्मविश्वास से भर गए। अच्छी लय में हैं सिराज सिराज ने कहा कि आरसीबी के बल्लेबाजी सलाहकार संजय बांगड़ से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद वह आक्रामक गेंदबाजी करना जारी रखेंगे। पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में पदार्पण करने के बाद से सिराज अच्छी लय में हैं। यह दौरा सिराज के लिए काफी भावनात्मक था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में पृथकवास के दौरान उनके पिता का निधन हो गया था। 'बेटे की तरह मानते हैं अरुण सर' भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण के साथ रिश्तों पर सिराज ने कहा, 'अरुण सर मुझे बेटे की तरह मानते हैं। मैं जब भी उनसे बात करता हूं तो मेरा मनोबल बढ़ता है। जब वह हैदराबाद में थे तो मुझे हमेशा लाइन और लेंथ पर ध्यान लगाने के लिए कहते थे। मैं भारत के लिए तीनों प्रारूपों में खेलना चाहता हूं। जब भी मौका मिले तो मैं अपना शत प्रतिशत देना चाहता हूं और दोनों हाथों से इसका फायदा उठाना चाहता हूं।'

बुमराह, हार्दिक और पोलार्ड को रोकना मुश्किल, मुंबई के इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर April 07, 2021 at 11:22PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें एडिशन का आयोजन शुक्रवार से होगा। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल लीग की सबसे सफल टीम है जिसमें रेकॉर्ड 5 बार खिताब अपने नाम किया है। इस टीम में कई ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं जो अकेले अपने दम पर मैच का रुख अपनी ओर मोड़ने का माद्दा रखते हैं। आइए जानते हैं मुंबई के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिनपर आईपीएल 2021 में सभी की निगाहें होंगी:- पावरप्ले और डेथ ओवर्स के 'किंग' हैं बुमराह यॉर्कर स्पेशलिस्ट पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईपीएल 2019 और 2020 में मुंबई के लिए सबसे अधिक विकेट झटके थे। मुंबई को खिताबी जीत में इस खिलाड़ी का अहम रोल रहा था। पिछले साल बुमराह ने 15 मैचों में कुल 27 विकेट लिए थे। वह लीग में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे। साल 2019 में बुमराह ने 19 विकेट निकाले थे। पिछले दो आईपीएल में बुमराह की गेंदबाजी इकोनॉमी क्रमश: 6.73 और 6.63 रही है। बुमराह पॉवरप्ले और डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। बड़े मैच के खिलाड़ी हैं ट्रेंट बोल्ट यूएई में आयोजित आईपीएल 2020 में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर थे। बोल्ट ने 15 मैचों में 25 विकेट निकाले थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 13.76 रहा। नई गेंद से विकेट लेने में माहिर बोल्ट बड़े मैच के गेंदबाज हैं। बोल्ट का बेस्ट प्रदर्शन सीएसके के खिलाफ 18 रन देकर 4 विकेट रहा है। पिछले साल बोल्ट ने नई गेंद से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। बोल्ट ने अपने दो शुरुआती ओवरों में शिखर धवन और पृथ्वी साव को पवेलियन भेजा था। उन्होंने अपने चार ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट निकाले थे। लगातार 3 साल से धुआंधार बैटिंग कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पिछले तीन साल से मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मुंबई ने पिछली दो ट्रोफी जो जीती उसमें सूर्यकुमार का अहम योगदान रहा। सूर्यकुमार पिछले तीन सीजन से लगातार रन बनाते आ रहे हैं। यादव ने साल 2018 में 133 के स्ट्राइक रेट से 512 रन बनाए थे वहीं 2019 में उनके बल्ले से 424 रन निकले थे। पिछले साल सूर्यकुमार ने 480 रन बनाए थे। पिछले तीन सीजन में उन्होंने कुल 1416 रन बनाए। मुंबई ने लगातार 2019 और 2020 में खिताब जीते। एक्स फैक्टर हैं हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस टीम के एक्स फैक्टर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) है। लोअर ऑर्डर में हार्दिक ताबड़तोड़ रन बनाने का माद्दा रखते हैं। हार्दिक ने साल 2019 में आईपीएल में कुल 402 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 16 मैच खेले थे। इस दौरान पंड्या का स्ट्राइक रेट 191 से अधिक रहा। पंड्या ने पिछले साल लगभग 179 की स्ट्राइक रेट से आईपीएल में 281 रन बनाए थे। बल्लेबाजी के अलावा पंड्या बेहतरीन गेंदबाजी भी करते हैं। ज्यादा चौकों और छक्कों में विश्वास रखते हैं पोलार्ड वेस्टइंडीज के धुरंधर ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) टी20 क्रिकेट के बेहतरीन क्रिकेटर हैं। पोलार्ड सिंगल लेने के बजाय चौकों और छक्कों में ज्यादा विश्वास रखते हैं। पिछली बार हार्दिक और पोलार्ड की जोड़ी ने कई मौकों पर अहम साझेदारी की थी। पोलार्ड ने आईपीएल 2020 में 191 से अधिक की स्ट्राइक रेट से कुल 268 रन बनाए थे। उन्होंने साल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ महज 31 गेंदों पर 83 रन की धुआंधार पारी खेली थी। पोलार्ड दाएं हाथ के मीडियम पेसर भी हैं जो अहम मौकों पर टीम को विकेट दिलाने का माद्दा रखते हैं। पोलार्ड के पास कैरेबियान प्रीमियर लीग के बड़े मैचों में खेलने का अनुभव है जो मुंबई इंडियंस के काम आएगा।

ये हैं पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के कैप्टन कासिम अकरम, जो बनना चाहते हैं विराट April 07, 2021 at 10:17PM

नई दिल्ली पाकिस्तान अंडर-19 टीम के कप्तान कासिम अकरम (Qasim Akram) टीम इंडिया के कप्तान के विराट कोहली (Virat Kohli) के खेल से काफी प्रभावित हैं। अकरम का कहना है कि वह कोहली और हमवतन बाबर आजम (Babar Azam) की तरह मैच फिनिशर को रोल निभाना चाहते हैं। आगामी बांग्लादेश दौरे के लिए कासिम को पाक टीम का कप्तान बनाया गया है। इस दौरे पर पाक टीम इस महीने चार दिवसीय और पांच 50 ओवर के मैच खेलेगी। ये मुकाबले सिलहट और ढाका में खेले जाएंगे। लाहौर के 18 वर्षीय इस खिलाड़ी की खोज कोच एजाज अहमद (Ijaz Ahmed) ने पिछले साल आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में की थी। कासिम ने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित विश्व कप में 93 का स्कोर किया था और 31 रन देकर 3 विकेट भी लिए थे। 'फेवरेट क्रिकेटर विराट कोहली हैं' पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने यूट्यूब चैनल पर अकरम का एक मिनट 15 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपने बीते दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि कैसे उन्होंने क्रिकेट में कदम रखा। बकौल अकरम, ' मैं जिन हालात में यहां तक पहुंचा हूं मेरे लिए यह बड़ी बात है। मैं वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करना चाहता हूं। मैं पाकिस्तान के लिए आगे खेलना चाहता हूं। मेरे फेवरेट क्रिकेटर बाबर आजम और विराट कोहली हैं। इनकी मैं काफी इनिंग्स देखता हूं। ये बहुत अच्छा मैन फिनिशर भी हैं, खासकर विराट कोहली। मैं भी लंबी पारी खेलना चाहता हूं और टीम को फायदा पहुंचाना चाहता हूं।' अगला अंडर-19 विश्व कप वेस्टइंडीज में होना है। कासिम की नजर वर्ल्ड कप पर है। इस खिलाड़ी लिए 2020-21 घरेलू सीजन बेहतरीन रहा है। कासिम ने इस सीजन 8 फर्स्ट क्लास, 12 लिस्ट ए और 10 टी20 मैच खेले। उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग फ्रैंचाइजी कराची किंग्स ने सीजन अपने साथ जोड़ा है। 12 मैचों में बनाए 462 रन 50 ओवर, लिस्ट ए फॉर्मेट (पाकिस्तान कप) में कासिम ने सेंट्रल पंजाब की ओर से 12 मैचों में 462 रन बनाए जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 101 से अधिक का रहा।

IPL पर भास्कर पोल:फैंस को चाहिए इस बार कोई नया चैम्पियन, दूसरे नंबर पर धोनी और रोहित की टीम को सपोर्ट April 07, 2021 at 09:28PM

MI, RCB और SRH को झटका:इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान; 15 करोड़ के जेमीसन, विलियम्सन और बोल्ट नहीं खेलेंगे नॉकआउट मैच? April 07, 2021 at 10:17PM

दुर्घटना के समय 80 मील प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे टाइगर वुड्स April 07, 2021 at 07:51PM

लास एंजिलिस टाइगर वुड्स ने जब अपनी एसयूवी से नियंत्रण खोया और दुर्घटना का शिकार हुए उस समय वह 80 मील प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे जो तय गति सीमा से लगभग दोगुनी गति थी। इस दुर्घटना में वुड्स गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शेरिफ एलेक्स विलानुएवा ने लास एंजिलिस के बाहरी हिस्से में 23 फरवरी को हुई इस घटना के लिए पूरी तरह से तेज गति को जिम्मेदार ठहराया था जिसके कारण वुड्स ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया था। पिछले 11 साल में तीसरी बड़ी दुर्घटना के लिए हालांकि वुड्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। शेरिफ ने कहा, 'सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण उस गति में गाड़ी चलाना था जो सड़क के हालात के अनुसार असुरक्षित थी और सड़क पर बने मोड़ से निपटने में अक्षम रहा गया।' विलानुएवा ने कहा कि वुड्स 84 से 87 मील प्रतिघंटा (135 से 140 किमी प्रति घंटा) की रफ्तार से उस क्षेत्र में गाड़ी चला रहे थे जहां गति सीमा 45 मील प्रति घंटा (72 किमी प्रति घंटा) थी। इस दुर्घटना से कोई अन्य वाहन शामिल नहीं था और कोई अन्य वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ। लॉस एंजिलिस के पास हुए इस हादसे में उनके पैर में काफी चोट आई थीं। उन्हें कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकालना पड़ा, जिसके बाद सर्जरी की गई। हालांकि उनकी चोट जानलेवा नहीं थी।

कौन हैं न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में चुने गए भारतीय मूल के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र? जानें April 07, 2021 at 08:07PM

नई दिल्ली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड (New Zealand vs England) के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए गुरुवार को अपनी 20 सदस्यीय टीम घोषित कर दी। कीवी टेस्ट स्क्वॉड में पहली बार भारतीय मूल के (Rachin Ravindra) जगह बनाने में सफल रहे हैं। 21 साल रचिन वेलिंगटन फायरबडर्स (Wellington Firebirds) की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। यदि रवींद्र प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में सफल रहते हैं तो वह ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) के बाद टेस्ट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा टेस्ट खिलाड़ी बन जाएंगे। सोढ़ी ने 20 साल की उम्र में डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 शतक लगाए थे रवींद्र को न्यूजीलैंड के सबसे उभारते हुए प्रतिभावान खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिनर ने 18 साल की उम्र में वेलिंगटन की ओर से पदार्पण किया था और प्रथम श्रेणी स्तर पर तीन शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं जिसमें न्यूजीलैंड ए की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक भी शामिल है। वेलिंगटन में रहते हैं रचिन 18 नवंबर 1999 को वेलिंगटन में जन्में रचिन के पिता रवि कृष्णमूर्ति (सॉफ्टवेयर सिस्टम आर्किटेक्ट) बैंगलोर से हैं वहीं उनकी माता दीपा कृष्णमूर्ति वेलिंगटन में हैं। न्यूजीलैंड टीम के कोच गैरी स्टीड रचिन के घरेलू प्रदर्शन से खासे प्रभावित हैं। कोच स्टीड ने की रचिन की सराहना स्टीड ने कहा, ' अंडर-19 से रचिन को भविष्य के रूप में देखा जा रहा है। मौजूदा सीजन में उसने अपने शानदार प्रदर्शन से प्रभावित किया है। वह बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सकता है। निश्चिततौर पर उसके आने से ओपनिंग में विकल्प मिलेगा। वह मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी की क्षमता रखता है। वह बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाज भी करता है। वह हमारे लिए अहम है।' फर्स्ट क्लास मैचों में 3 शतक हैं रचिन के नाम 26 फर्स्ट क्लास मैचों में रचिन ने 3 शतक और 9 अर्धशतक के साथ कुल 1470 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 144 रन बेस्ट स्कोर है। इस दौरान रचिन ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से 22 विकेट भी निकाले हैं। लिस्ट ए के 12 मैचों में इस खिलाड़ी के नाम 316 रन और 8 विकेट दर्ज हैं। वहीं टी20 के 22 मैचों में रचिन ने 291 रन बनाने के अलावा 19 विकेट भी चटकाए हैं।

कौन बनेगा IPL 2021 का विजेता? वॉन ने की भविष्यवाणी, वसीम जाफर ने किया ट्रोल April 07, 2021 at 06:47PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) इनदिनों सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वॉन ने आईपीएल 2021 की शुरुआत होने से पहले चैंपियन टीम की भविष्यवाणी की है। वॉन की इस भविष्यवाणी पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने रिएक्ट किया है। आईपीएल 14 का आयोजन शुक्रवार से देश के छह अलग अलग शहरों में होगा। पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore) से होगा। वॉन ने सोशल मीडिया केअपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ' आईपीएल की भविष्यवाणी अभी जल्दबाजी होगी। मुंबई इंडियंस टीम खिताब जीतेगी...यदि फॉर्म खराब रही तो सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम चैंपियन बन सकती है।' इससे पहले वॉन ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज के दौरान कई ट्वीट किए थे। इस दौरान उन्होंने पिच की भी जमकर आलोचना की थी। वॉन के ट्वीट पर जाफर ने मीम्स के जरिए उन्हें ट्रोल किया है। जाफर ने जो मीम्स शेयर किए हैं उसपर फैंस का जमकर कॉमेंट आ रहे हैं। आईपीएल का 14वां सीजन अभी शुरू भी नहीं हुआ है और कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते चिंता की लकीरें बढ़ने लगी हैं। क्रिकेटर्स से लेकर फ्रैंचाइजी, अधिकारी, ग्राउंडमैन, असोसिएटेड स्टाफ और सलाहाकार-रोजाना नंबर्स जुड़ते जा रहे हैं। शेड्यूल के हिसाब से आईपीएल शुरू होने में सिर्फ एक दिन हैलेकिन सवाल यह है कि क्या मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए क्या यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चलता रहेगा या नहीं? इस बात पर अभी कुछ भी निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता है। हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल को लेकर बहुत कुछ दांव पर लगा है।