Friday, October 15, 2021

क्या कार्तिक की गलती कोलकाता को पड़ेगी भारी:2 रन पर खेल रहे डुप्लेसिस को आउट करने का मौका छोड़ा, उन्होंने ठोक दिए 86 रन October 15, 2021 at 06:11AM

दिनेश कार्तिक ने फाफ डु प्लेसिस को दिया जीवनदान, पड़ गया बहुत भारी! October 15, 2021 at 06:21AM

दिनेश कार्तिक यूं तो शानदार विकेटकीपर हैं। उनके पास विकेट के पीछे लंबा अनुभव है। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के फाइनल में उनकी एक छोटी सी गलती कोलकाता नाइट राइडर्स को काफी भारी पड़ गई। शुक्रवार को कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। चेन्नई की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की थी। पारी का तीसरा ओवर चल रहा था जब कार्तिक ने फाफ डु प्लेसिस को बड़ा जीवनदान दिया। कोलकाता के बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन की गेंद पर कार्तिक चूक गए। शाकिब ने इस गेंद को थोड़ी हवा दी थी। यह दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अंदर आई। डु प्लेसिस फ्रंट फुट पर गेंद को खेल रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले को छकाती हुई निकल गई। फाफ अपना बैलेंस खो बैठे और उनका पिछला पैर हवा में आ गया। कार्तिक हालांकि विकेट के पीछे बहुत सतर्क नहीं थे। वह गेंद को पकड़ नहीं सके। गेंद शॉर्ट फाइनल लेग पर गई और चेन्नई को एक रन बाई का मिल गया। डु प्लेसिस हालांकि उस समय सिर्फ दो रन के निजी स्कोर पर थे। इसके बाद वह क्रीज पर सेट हो गए और खुलकर बल्लेबाजी करने लगे। साउथ अफ्रीका के इस पूर्व कप्तान ने दिखाया कि क्यों उन्हें बड़े मैच का खिलाड़ी कहा जाता है। डु प्लेसिस ने 59 गेंद पर 86 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और तीन छक्के लगाए। वह पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। चेन्नई ने अपने 20 ओवर में 3 विकेट पर 192 बनाए।

'अच्छा हुआ रसल नहीं खेल रहा...वो ऐसा प्लेयर है जो हारी हुई बाजी KKR को जीता सकता था' October 15, 2021 at 05:52AM

नई दिल्ली कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2021 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR Final) के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। इसका मतलब था कि (Andre Russell) को एक बार फिर अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। रसल को 26 सितंबर को हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। जब वह लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेल रहे थे। उसके बाद रसल केकेआर टीम से बाहर हैं। केकेआर के चीफ मेंटोर डेविड हसी ने संकेत दिए थे कि रसल चोट से उबर चुके हैं और उन्होंने खिताबी मुकाबले में उनके खेलने की उम्मीद जताई थी। रसल साल 2014 से कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा हैं। वेस्टइंडीज के इस अनुभवी ऑलराउंडर ने आईपीएल में अब तक 84 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 178 से अधिक के स्ट्राइक रेट से कुल 1700 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में रसल ने इस दौरान 26.40 की औसत से कुल 72 विकेट भी चटकाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट शानदार रहा है। उन्होंने 17.51 के स्ट्राइक रेट से विकेट लिए हैं। रसल के आईपीएल 2021 के फाइनल से बाहर होने पर सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने अलग अलग प्रतिक्रिया दी। एक अन्य फैन ने लिखा कि अच्छा हुआ रसल नहीं खेल रहा...वो ऐसा प्लेयर है जो हारी हुई बाजी KKR को जीता सकता था एक फैन ने ट्वीट किया कि रसल के नहीं खेलने से केकेआर कैसे चेज कर सकती है तो दूसरे ने लिखा रसल को ना खिलाना बहुत बड़ी गलती है। एक अन्य फैन ने लिखा कि रसल फिटनेस को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। और उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई।

बराबर मैच खेलने का रिकॉर्ड:IPLफाइनल में धोनी-मोर्गन ने साझा किया टी20 मैचों की संख्या का अनूठा संयोग October 15, 2021 at 04:41AM

धोनी के फैन निकले सलमान, कहा- जो कहते थे अब दम नही बचा, माही ने सभी को गलत साबित किया October 15, 2021 at 04:36AM

नई दिल्ली दुबई में आईपीएल 2021 का फाइनल शुरू हो चुका है। एक तरफ तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स। दूसरी ओर तीसरे खिताब के इंतजार में कोलकाता नाइटराइडर्स। मुकाबले में टॉस गंवाकर सीएसके पहले बल्लेबाजी कर रही है। मगर इस मैच से पहले आईपीएल के स्पेशल शो में पहुंचे सलमान खान ने धोनी के लिए अपनी दीवानगी जाहिर कर दी। अपनी नई फिल्म ‘अंतिम’ का प्रमोशन करने पहुंचे सलमान से एंकर जतिन सप्रू और क्रिकेट एक्सपर्ट इरफान पठान बातचीत कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में सलमान कहते हैं, 'पिछले साल जब चेन्नई सबसे पहली आईपीएल से बाहर हुई तब लोगों ने धोनी का करियर खत्म करवा दिया था। कह रहे थे कि अब उनमें दम नहीं थे। आज देख लीजिए माही फाइनल में पहुंच गए हैं। जब-जब लोग कहेंगे कि उनमें अब दम नहीं बचा, तब-तब वो आपको गलत साबित कर देते हैं। बहनोई आयुष कर रहे लीड रोल 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' 26 नवंब को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉलीवुड के 'भाईजान' फिल्म में इंस्पेक्टर राजवीर सिंह के किरदार में नजर आएंगे। साथ ही वह प्रोड्यूसर भी हैं। लीड रोड में उनके बहनोई आयुष शर्मा हैं। डायरेक्शन महेश मांजरेकर ने संभाला है। फाइनल में भी नहीं खेल रहे रसेल खिताबी मुकाबले के लिए दोनों ही टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब है कि केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल नहीं खेल रहे हैं, जो चोटिल होने के कारण पिछले कुछ समय से बाहर हैं। महेंद्र सिंह धोनी का यह भारत और फ्रेंचाइजी टीमों की तरफ से कप्तान के रूप में कुल 300वां मैच है।

रुतुराज गायकवाड़ ने केएल राहुल को पछाड़ ऑरैंज कैप पर किया कब्जा October 15, 2021 at 04:45AM

नई दिल्ली युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ () ने आईपीएल 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स (CSK vs KKR IPL 2021 Final) के खिलाफ 24वां रन बनाते ही ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया। 24 साल के रुतुराज ने पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल को पीछे छोड़ा। राहुल के नाम आईपीएल 2021 के 13 मैचों में 626 रन थे। रुतुराज ने फाइनल मैच के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर चौका जड़ राहुल को पछाड़ा। दाएं हाथ के रुतुराज आईपीएल के मौजूदा सीजन में 15वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। फाइनल में 32 रन बनाकर आउट हुए रुतुराज रुतुराज फाइनल में 32 रन बनाकर आउट हुए। सुनील नारायण ने रुतुराज को मैच के 9वें ओवर की पहली गेंद पर शिवम मावी के हाथों कैच करा चेन्नई को पहला झटका दिया। रुतुराज ने 27 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्का लगाया। चेन्नई को पहला झटका 61 रन के कुल स्कोर पर लगा। रुतुराज ने आईपीएल के इस सीजन कुल 635 रन बनाए। सीएसके और केकेआर हैं आमने सामने सीएसके और कोलकाता के बीच आईपीएल 2021 का फाइनल खेला जा रहा है। यह मुकाबला दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। राहुल ने इस सीजन 138.80 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनका इस सीजन का निजी बेस्ट स्कोर 98 रहा है। उन्होंने सीएसके के खिलाफ 42 गेंदों पर यह पारी खेली थी। राहुल ने इस दौरान 6 अर्धशतक लगाए हैं। 23वां रन लेकर राहुल के सर्वाधिक रन की बराबरी की गायकवाड़ ने फाइनल में 23 रन बनाते ही मौजूदा सीजन में राहुल के सर्वाधिक रन बनाने की बराबरी कर ली थी। 24वां रन पूरा करते ही ऑरेंज कैप के हकदार हो गए। चेन्नई के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने अब तक 137. 35 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। रुतुराज का मौजूदा सीजन में सर्वाधिक निजी स्कोर 50 गेंदों पर 70 रन रहा है। यह पारी उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ क्वॉलिफायर 1 में बनाया था। 24 वर्षीय गायकवाड़ ने इस सीजन 4 हाफ सेंचुरी लगाई है। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जमाया है। तीसरे नंबर पर शिखर धवन आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैं। धवन के 16 मैचों में 587 रन हैं। दिल्ली की टीम दूसरे क्वॉलिफायर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

सलमान खान ने किया धोनी-धोनी:IPL फाइनल के ऐन पहले सलमान खान का स्पेशल शो, बोले- KKR अच्छी है, लेकिन धोनी ने सबको गलत साबित किया October 15, 2021 at 04:32AM

300वां टी20...फाइनल का टॉस होते ही धोनी ने रचा इतिहास October 15, 2021 at 03:37AM

नई दिल्ली चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) कोलकाता नाइट राइडर्स () के खिलाफ आईपीएल 2021 () फाइनल में टॉस के दौरान मैदान पर उतरने के साथ ही अपने नाम बड़ा रेकॉर्ड दर्ज कर लिया। तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और 2 बार खिताब अपने नाम कर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम आज (15 अक्टूबर) फाइनल में आमने सामने होंगी। यह मुकाबला दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। धोनी का यह बतौर कप्तान 300वां टी20 मैच है। माही क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले कप्तान हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के डेरेन सैमी हैं। सैमी ने कुल 208 टी20 मैचों में कप्तानी की है। साल 2008 से माही सीएसके की कप्तानी संभाल रहे हैं। उनकी कप्तानी में चेन्नई ने 8 बार खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है जिसमें से 3 (2010, 2011 और 2018 ) बार उसने चैंपियन बनने की उपलब्धि हासिल की है। आईपीएल में सर्वाधिक खिताब जीतने के मामले में माही की सेना मुंबई इंडियंस के बाद दूसरे नंबर पर है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने रेकॉर्ड 5 बार आईपीएल की चमचमाती ट्रोफी पर कब्जा किया है। 10वीं बार फाइनल खेलने उतरेंगे धोनी धोनी 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में उतरेंगे। वह साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की ओर से फाइनल खेले थे जब सीएसके को दो साल के लिए बैन कर दिया गया था। बतौर कप्तान धोनी का जीत प्रतिशत 59.79 रहा है। भारत के लिए 72 टी20 इंटरनैशनल मैचों में कप्तानी की धोनी ने जनवरी 2017 में टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। उन्होंने भारत के लिए 72 टी20 इंटरनैशनल मैचों में कप्तानी की है जिसमें 41 में जीत जबकि 28 मुकाबलों में हार मिली है। एक मैच टाई रहा है जबकि दो मैचों रिजल्ट नहीं निकल सके हैं। केकेआर के खिलाफ बतौर कप्तान 300वां टी20 मैच होगा साल 2020 में इटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धोनी ने अब तक 299 टी20 मैचों में कप्तानी की है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में केकेआर के खिलाफ फाइनल मैच उनका बतौर कप्तान 300वां मुकाबला होगा। धोनी ने 213 मैचों में सीएसके की अगुआई की है 40 वर्षीय धोनी ने आईपीएल में सीएसके की 213 मैचों में अगुआई की है जिसमें से 130 में जीत मिली है जबकि 81 मुकाबले गंवाने पड़े हैं। धोनी ने 14 मैचों में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की भी कप्तानी की है जिसमें से 5 में जीत जबकि 9 में हार झेलनी पड़ी है। टी20 में सबसे अधिक मैचों की कप्तानी करने के मामले में धोनी टॉप पर हैं।

धोनी करेंगे एक और कारनामा:सबसे अधिक उम्र में खिताब जीतने का रिकॉर्ड बनाने का मौका, अभी सचिन के नाम है रिकॉर्ड October 15, 2021 at 03:19AM

स्कोर IPL फाइनल: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स October 15, 2021 at 03:11AM

IPL फाइनल: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL Final: चेन्नई vs कोलकाता फाइनल, यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर October 15, 2021 at 02:54AM

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वे एडिशन के फाइनल में आज 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और दो बार की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स टीम आमने सामने हैं। चेन्नई की नजर खिताबी 'चौके' पर है जबकि केकेआर तीसरी बार आईपीएल की चमचमाती ट्रोफी जीतने की आस लगाए उतरी है। तीसरा फाइनल खेल रही है केकेआर कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम अपना तीसरा फाइनल खेल रही है। इससे पहले उसने 2012 और 2014 में फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया था और दोनों ही बार उसने खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं चेन्नै की टीम अपना नौवां फाइनल खेलने उतरी है। चेन्नै ने इससे पहले 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018, 2019 में फाइनल में जगह बनाई थी। पिछले आठ फाइनल्स में से उसे पांच बार शिकस्त मिली और तीन बार वह चैंपियन बनी। इन पांच फाइनल की हार में एक हार कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों भी मिली। आमने-सामने कुल मैच – 25 सीएसके जीती – 16 केकेआर जीती – 8 नो रिजल्ट – 1 संभावित प्लेइंग XI चेन्नै सुपरकिंग्स रुतुराज गायकवाड, फाफ डुप्लेसिस, रोबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाति रायडू, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जाडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड। कोलकाता नाइटराइडर्स शुभमान गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती। पिच व मौसम दुबई की पिच थोड़ी धीमी जरूर हुई है लेकिन यह फिर भी बैटिंग के लिए अभी तक शानदार रही है। इस सीजन इस मैदान पर 11 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से नौ में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। इस सीजन इस मैदान का औसत टोटल 152 रन रहा है। दुबई के गरम मौसम से खिलाड़ियों ने तालमेल बिठा लिया है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जाने की संभावना है। उमस ज्यादा रह सकती है।

टी-20 WC के लिए UAE पहुंची पाकिस्तान टीम:बाबर आजम को पाकिस्तान के फैंस की चेतावनी- भारत के खिलाफ मैच जीतकर ही आना वर्ना नहीं मिलेगी एंट्री October 15, 2021 at 02:18AM

मियादाद ने दिए पाक को जीत के टिप्स:पूर्व दिग्गज ने कहा- भारत के खिलाफ बिना डरे खेले पाकिस्तान, एकजुट होकर दी जा सकती है टीम इंडिया को मात October 15, 2021 at 01:40AM

ठीक से चल तक नहीं पा रहे सरफराज नवाज, कभी नाम से ही थर्राते थे बल्लेबाज October 15, 2021 at 01:35AM

नई दिल्ली 70-80 के दशक में जब सरफराज नवाज दौड़ते हुए बोलिंग करने आते थे, तब उनके पैरों की धमक से ही बल्लेबाज थर्राने लगता था। दुनिया को पहली बार रिवर्स स्विंग का कमाल दिखाने वाला यह पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर अब ठीक से चल भी नहीं पाता। इसे उम्र का तकाजा कहिए या समय की गति, खड़े होने के लिए भी उन्हें सहारे की जरूरत पड़ती है। 72 वर्षीय दिग्गज अपने परिवार के साथ लंदन में रह रहे हैं। बीते कुछ माह से हड्डी संबंधी बीमारियों से घिरने के बाद उनकी हालत खराब बताई जा रही है। दुनिया को यह खबर तक लगी, जब इंटरनेट पर एक यूजर ने उनका वीडियो शेयर किया। जहां सरफराज नवाज सड़कों पर वॉकर की मदद से टहल रहे हैं, इससे पहले वह 2019 में भी उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था, जब उन्हें दिल में दिक्क्त आई थी। दुनिया को सिखाया रिवर्स स्विंग लंबे कद के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज को रिवर्स स्विंग गेंदबाजी का आविष्कारक माना जाता है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान को इसी राइट आर्म मीडियम पेसर ने रिवर्स स्विंग के गुर सिखाए थे, जिससे बाद में वकार यूनुस और वसीम अकरम ने पाकिस्तान को कई मैच जिताए। इस मैच ने दिलाई थी पहचान पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट में 177 विकेट चटकाने वाले सरफराज ने 45 एकदिवसीय मैच भी खेले थे, जहां उन्हें 63 सफलताएं मिली थी। 1005 प्रथम श्रेणी विकेट चटकाने वाले इस तेज गेंदबाज को रिवर्स स्विंग का जनक माना जाता है। 1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 86 रन देकर नौ विकेट लेना उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुआ। नौ में से सात विकेट तो एक ही स्पैल में झटके थे, जिसके लिए 33 बॉल फेंकी और सिर्फ एक रन खर्च किए। संन्यास के बाद पॉलिटिक्स में भी आए 1984 में अपना आखिरी मैच खेलने के बाद वह कमेंटरी करने लगे थे। पाकिस्तान क्रिकेट पर आलोचनात्मक टिप्पणियों के लिए पहचाने जाने वाले सरफराज ने राजनीति का भी रुख अख्तियार किया था। वह खिलाड़ियों और अधिकारियों के खिलाफ मैच और स्पॉट फिक्सिंग के गंभीर आरोप भी लगा चुके हैं, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनकी पेंशन रोक दी थी।

'मुझे लगा हम जीत गए', अश्विन ने बताया आखिरी ओवर में क्या चल रहा था दिमाग में October 15, 2021 at 01:50AM

नई दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का दूसरा क्वॉलिफायर बेहद रोमांचक हुआ। आखिरी ओवर दिल्ली के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन फेंक रहे थे आखिरी दो गेंद पर कोलकाता को जीत के लिए छह रन की जरूरत थी। राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। 35 वर्षीय अश्विन ने अपने ओवर में अपने ओवर में शाकिब अल हसन और सुनील नारायण को लगातार गेंदों पर आउट कर अपनी टीम के लिए जीत की उम्मीदें बेहद बढ़ा दी थीं। लेकिन त्रिपाठी ने ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर केकेआर को फाइनल में पहुंचा दिया। अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत में अश्विन ने बताया कि उन्हें लगा था कि त्रिपाठी आगे बढ़कर शॉट खेलेंगे और इसी वजह से उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद फेंकी थी। हालांकि केकेआर के बैटर ने क्रीज में रहने का फैसला किया और गेंद को मैदान के बाहर भेज दिया। अश्विन ने उस ओवर के बारे में कहा, 'पहली चार गेंद पर मैंने ज्यादा कुछ नहीं सोचा और यह तकनीक काम कर गई। पांचवीं गेंद पर मैंने सोचा कि आह हम जीत गए। फिर मैंने छोटी बाउंड्री और ओस के बारे में सोचा और अंदाजा भी लगाया कि वह आगे बढ़ेगा और इसी वजह से मैंने गेंद थोड़ी छोटी फेंकी। त्रिपाठी ने अतीत में मेरी गेंद पर कोई चौका भी नहीं लगाया था। हमारी बदकिस्मती थी कि यह गलत वक्त पर हुआ।' दिल्ली ने शारजाह में हुए दूसरे क्वॉलिफायर में कोलकाता के सामने जीत के लिए 136 रन का टारगेट रखा था। कोलकाता की टीम का स्कोर 1 विकेट पर 123 रन था। हालांकि इसके बाद टीम लगातार विकेट खोने लगी और उसका स्कोर सात विकेट पर 130 रन हो गया। इसके बाद केकेआर की किस्मत थोड़ी अच्छी रही कि त्रिपाठी ने संयम बनाए रखा और टीम को आईपीएल के तीसरे फाइनल में पहुंचा दिया।

धोनी-मोर्गन में सर्वश्रेष्ठ कौन:गंभीर बोले- सेब की तुलना संतरे से नहीं कर सकते; टीम इंडिया से संन्यास के बाद भी अच्छा कर रहे हैं धोनी October 15, 2021 at 12:37AM

टीम इंडिया के कप्तान की अजीबोगरीब तस्वीर वायरल:विराट कोहली ने खुद को रस्सी से बांधकर बताया बायो बबल में खेलना कैसा अनुभव होता है October 15, 2021 at 12:47AM

चेन्नई-कोलकाता में फाइनल शो आज, रुतुराज रच सकते हैं इतिहास, बस करना होगा ये काम October 15, 2021 at 01:19AM

नई दिल्ली चेन्नई सुपर किंग्स के युवा (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स (CSK vs KKR Final) के खिलाफ अपने नाम बड़ उपलब्धि दर्ज कर सकते हैं। दरअसल, इस समय पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल 13 मैचों में 626 रन बनाकर टॉप पर हैं। यानी राहुल के सिर पर अभी ऑरेंज कैप (Orange Cap) विराजमान है। लेकिन रुतुराज के पास राहुल (KL Rahul) से इस कैप को हथियाने का सुनहरा मौका है। रुतुराज इस समय 15 मैचों में 603 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। सीएसके और केकेआर आज फाइनल में होंगे आमने सामने सीएसके और कोलकाता के बीच आज (शुक्रवार) आईपीएल का फाइनल खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। राहुल ने इस सीजन 138.80 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनका इस सीजन निजी बेस्ट स्कोर 98 रहा है। उन्होंने सीएसके के खिलाफ 42 गेंदों पर यह पारी खेली थी। राहुल ने इस दौरान 6 अर्धशतक लगाए हैं। 24 रन बनाते ही रुतुराज छोड़ देंगे राहुल को पीछे गायकवाड़ यदि फाइनल में 23 रन और बना लेते हैं तो वह मौजूदा सीजन में राहुल के सर्वाधिक रन बनाने की बराबरी कर लेंगे और 24वां रन पूरा करते ही ऑरेंज कैप के हकदार हो जाएंगे। चेन्नई के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने अब तक 137. 35 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। रुतुराज का मौजूदा सीजन में सर्वाधिक निजी स्कोर 50 गेंदों पर 70 रन रहा है। यह पारी उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ क्वॉलिफायर 1 में बनाया था। 24 वर्षीय गायकवाड़ ने इस सीजन 4 हाफ सेंचुरी लगाई है। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जमाया है। तीसरे नंबर पर शिखर धवन आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैं। धवन के 16 मैचों में 587 रन हैं। दिल्ली की टीम दूसरे क्वॉलिफायर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। चेन्नई की नजर चौथी बार खिताब जीतने पर चेन्नई सुपर किंग्स की नजर चौथी बार खिताब जीतने पर है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने तीन बार आईपीएल ट्रोफी अपने नाम की है। माही के सुपरकिंग्स इयोन मोर्गन की अगुआई वाली नाइटराइडर्स को हराकर चौथी बार चैंपियन बन सकते हैं जबकि कोलकाता की कोशिश तीसरी बार चमचमाती ट्रोफी पर कब्जा करने की होगी।

IPL Final: कब कहां देखें चेन्नई बनाम कोलकाता मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग October 14, 2021 at 11:30PM

दुबई आईपीएल-2021 को आज चैंपियन मिल जाएगा। दुबई के दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और इयान मोर्गन की कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच फाइनल भिड़ंत होगी। यह मैच दो वर्ल्ड कप विनिंग कप्तानों के बीच वर्चस्व की लड़ाई भी होगी। महेंद्र सिंह धोनी की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कोलकाता नाइटराइडर्स का तीसरी बार चैंपियन बनने का सपना तोड़ने में सक्षम हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (Chennai vs Kolkata Final) के बीच आईपीएल 2021 का फाइनल मैच कहां खेला जाएगा? चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (Chennai vs Kolkata Final) के बीच आईपीएल 2021 का फाइनल मैच दुबई के दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (Chennai vs Kolkata Final) के बीच IPL 2021 का फाइनल मैच कब खेला जाएगा?चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (Chennai vs Kolkata Final) के बीच फाइनल मैच 15 अक्टूबर (शुक्रवार) को खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (Chennai vs Kolkata Final) के बीच फाइनल मैच कितने बजे से खेला जाएगा? चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (Chennai vs Kolkata Final) के बीच फाइनल मैच शाम 7: 30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (Chennai vs Kolkata Final) के बीच फाइनल मैच में कितने बजे टॉस होगा? चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (Chennai vs Kolkata Final) के बीच मुकाबले में शाम 7 बजे टॉस होगा। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (Chennai vs Kolkata Final) के बीच आईपीएल 2021 का फाइनल मैच कहां देखें? चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (Chennai vs Kolkata Final) के बीच आईपीएल 2021 का फाइनल मैच आप स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (Chennai vs Kolkata Final) के बीच फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (Chennai vs Kolkata Final) के बीच फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं जबकि लाइव अपडेट के लिए nbt.in पर लॉगिन कर सकते हैं।

T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, न्यूजीलैंड से है कनेक्शन October 14, 2021 at 09:52PM

लाहौरन्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्रांट ब्रैडबर्न ने पाकिस्तान के हाई परफॉर्मेंस कोचिंग प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया। वह तीन साल से पीसीबी से जुड़े थे। न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट स्पिनर सितंबर 2018 से जून 2020 के बीच पाकिस्तानी टीम के फील्डिंग कोच भी थे। इसके बाद उन्होंने कोचिंग के विकास की जिम्मेदारी संभाली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एक विज्ञप्ति में ब्रैंडबर्न ने कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट के साथ काम करना गर्व की बात रही। मैं सुनहरी यादों और शानदाार अनुभव के साथ विदा ले रहा हूं।’ रमीज राजा के पीसीबी प्रमुख बनने के बाद से पद छोड़ने वाले ब्रैंडबर्न पांचवें आला अधिकारी हैं। उनसे पहले पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक, गेंदबाजी कोच वकार युनूस, सीईओ वसीम खान और मार्केटिंग प्रमुख बाबर हमीद पद छोड़ चुके हैं। ब्रैडबर्न ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के चलते वह परिवार के साथ समय नहीं बिता पा रहे थे।

रिचर्ड्स ने T20 वर्ल्ड कप से पहले लगाई गेल को फटकार, जानें क्या है मामला October 15, 2021 at 12:00AM

एंटिगावेस्टइंडीज के लेजेंड क्रिकेटर सर विवियन रिचडर्स ने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एंब्रोस पर आलोचनात्मक टिप्पणी को लेकर फटकार लगाई है। एंब्रोस ने हाल ही में कहा था कि गेल आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए ऑटोमेटिक पसंद नहीं थे। इसके बाद गेल ने कहा था कि वह एंब्रोस का सम्मान नहीं करते हैं। एंब्रोस ने एक रेडियो शो में कहा था, ‘मेरे लिए शुरुआत से गेल ऑटोमेटिक पसंद नहीं थे। अगर आप पिछले 18 महीने में उनकी पारियां देखें तो उन्होंने ना सिर्फ वेस्टइंडीज के लिए बल्कि अन्य टी20 फ्रैंचाइजी के लिए भी संघर्ष किया है। कुछ घरेलू सीरीज में भी उन्होंने रन नहीं बनाए।’ इस बात पर गुस्सा हुए गेल ने पलटवार करते हुए कहा था, ‘जब मैं टीम से जुड़ा था तो मैं एंब्रोस की ओर देखता था। लेकिन अब मैं दिल से कह रहा हूं कि जब से एंब्रोस रिटायर हुए हैं,वह गेल के खिलाफ हो गए हैं। ऐसी नकारात्मक बातें वह प्रेस के सामने कर रहे हैं, मुझे नहीं पता शायद वह सुर्खिया बटोरना चाह रहे हैं। मैं आपसे निजी तौर पर कहना चाहता हूं कि गेल जो यूनिवर्स बॉस हैं, वह एंब्रोस का सम्मान नहीं करते।’ इस पर रिचडर्स ने कहा, ‘सर एंब्रोस ने बोलने का हक प्राप्त किया है। गेल को उन्हें निशाने पर लेने बजाए अपने प्रदर्शन में सुधार लाना चाहिए।’ एक इंटरव्यू में रिचडर्स ने कहा, ‘यह एंब्रोस की अपनी राय है जो वह रख सकते हैं। उन्होंने उच्च स्तर पर वैसी ही उपलब्धि हासिल की है जैसी गेल ने की है। जब आप ऐसी कोई बातें सुने तो वो ऐसे व्यक्ति की तरफ से आती हैं जो उस खेल में अपने विभाग का लेजेंड है जिसका प्रतिनिधित्व हम सभी ने किया है। आपको इनका सम्मान करना चाहिए।’

IPL फाइनल में आज होगी रिकॉर्ड की बरसात:रायडू कर सकते हैं धोनी जैसा कारनामा, क्या गायकवाड़ वो काम कर पाएंगे जो 13 साल से नहीं हो सका है? October 14, 2021 at 10:58PM

धोनी के लिए एक लाख का टिकट ले रहे:माही का यह आखिरी मैच हो सकता है; CSK के फाइनल में पहुंचते ही मिनटों में बिक गए मैच टिकट October 14, 2021 at 11:23PM