Saturday, May 8, 2021

मालदीव बार में वॉर्नर से भिड़े माइकल स्लेटर! देर रात हुए झगड़े पर दोनों ने दी सफाई May 08, 2021 at 06:58PM

माले (मालदीव) ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और क्रिकेटर से कमेंटेटर बने माइकल स्लेटर ने एक बार में नशे की हालत में झड़प की खबरों से इनकार किया है। निलंबित हो चुकी आईपीएल 2021 में हिस्सा ले रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माले में कुछ दिन के लिए रुके हैं जहां से वे स्वदेश के लिए उड़ान लेंगे। ‘डेली टेलीग्राफ’ के अनुसार ताज कोरल रिसॉर्ट में क्वारंटीन के दौरान तीखी बहस के बाद वॉर्नर और स्लेटर के बीच देर रात झड़प हुई। निलंबित सत्र के शुरुआती मैचों में सनराइजर्स की कमान संभालने वाले वॉर्नर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल स्लेटर ने हालांकि इस तरह की घटना से इनकार किया है। जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के अंदर कोविड-19 संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया था। स्लेटर ने किया इनकार 'फॉक्सस्पोर्ट्स.कॉम.एयू' ने स्लेटर के हवाले से कहा, 'इन अटकलबाजियों में कुछ भी ठोस नहीं है। डेवी (वॉर्नर) और मैं काफी अच्छे दोस्त हैं और हमारे बीच झड़प की संभावना शून्य है।' वॉर्नर बोले-ऐसा कुछ भी नहीं हुआ वॉर्नर ने कहा, 'ऐसा कुछ नहीं हुआ। मुझे नहीं पता कि आपको इस तरह की चीजें कहां से मिलती हैं। जब तक आप यहां नहीं हो और आपको कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिलता तब तक आप कुछ भी नहीं लिख सकते। ऐसा कुछ नहीं हुआ।' मालदीव में हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वॉर्नर और स्लेटर 39 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ के दल का हिस्सा हैं। इन्हें गुरुवार को चार्टर्ड विमान से मालदीव लाया गया और इसका भुगतान भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने किया। आईपीएल में कमेंटरी कर रहे स्लेटर अन्य लोगों से पहले भारत छोड़कर मालदीव आ गए थे। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 15 मई तक भारत से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा रखी है। स्लेटर ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम को जमकर लताड़ा था स्लेटर ने उस समय सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने भारत से ऑस्ट्रेलिया लौटने वालों को सरकार की जेल की सजा और जुर्माने की धमकी को ‘अपमानजनक’ करार दिया था और कहा था कि प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के हाथ ‘खून’से सने हैं। मॉरिसन ने स्लेटर की प्रतिक्रिया को ‘बेतुका’ करार दिया था।

केविन पीटरसन ने पोस्ट की शर्टलेस तस्वीर, क्रिस गेल ने लिए मजे May 08, 2021 at 07:13PM

नई दिल्ली धाकड़ कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल का अंदाज काफी अलग है। वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और लगातार अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। इसके साथ ही वह कई साथियों की पोस्ट पर मजेदार कॉमेंट भी करते हैं। गेल ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट केविन पीटरसन की तस्वीर पर ऐसा ही एक फनी कॉमेंट किया है। पीटरसन ने मालदीव से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी और गेल ने इस फोटो पर उन्हें ट्रोल कर दिया। गेल और पीटरसन के बीच यह मजेदार बातचीत टि्वटर पर हुई और फैंस ने क्रिकेट के इन दो दिग्गज खिलाड़ियों की इस बहस का खूब मजा भी लिया। क्रिस गेल ने पीटरसन की तस्वीर पर उनके फिजीक को लेकर कॉमेंट किया। यह शनिवार की बात है जब पीटरसन ने मालदीव से अपनी एक शर्टलेस तस्वीर पोस्ट की। जिम से लौटने के बाद 40 वर्षीय पीटरसन ने जिम के बाद थम्ब्स अप करते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। कई फैंस ने इस इंग्लिश क्रिकेटर की तारीफ करने लगे। उन्होंने इस रिटायर क्रिकेटर की फिजीक को भी पसंद किया। हालांकि, खुद को यूनिवर्स बॉस कहने वाले क्रिस गेल को पीटरसन की यह तस्वीर पसंद नहीं आई। उन्होंने पीटरसन की तस्वीर पर अलग ही तरह से रिऐक्ट किया। गेल ने कॉमेंट किया कि अपने शरीर को बेहतर दिखाने के लिए पीटरसन ने अपना पेट अंदर खींचा हुआ था। गेल ने कहा कि असल में देखने पर पीटरसन के ऐब बहुत खराब नजर आते हैं। केविन पीटरसन ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन दिया, 'द रेड लिस्ट।' यह शायद इंग्लैंड द्वारा मालदीव को रेड लिस्ट कंट्री में डालने के फैसले की ओर इशारा था। इसका अर्थ था कि इन देशों से आने वाले किसी भी नागरिक को इंग्लैंड लौटने के बाद होटल में क्वॉरनटीन होकर रहना होगा।

वॉर्नर और माइकल स्लेटर के बीच झड़प:मालदीव में क्वारैंटाइन के दौरान एक पब में मारपीट की खबर; रिपोर्ट को दोनों ने अफवाह बताया, बोले- हम अच्छे दोस्त May 08, 2021 at 07:19PM

ICC ने 'कैप्टन कूल' पर किया कटाक्ष, फैंस बोले-जब ओरिजनल फिनिशर बेवन हैं तो धोनी कौन हैं? May 08, 2021 at 06:58PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल बेवन ने शनिवार को अपना 51वां बथडे सेलिब्रेट किया। आईसीसी ने बेवन को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए इस पूर्व कंगारू बल्लेबाज का एक फोटो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। फोटो के साथ आईसीसी ने कैप्शन लिखा 'आइस कूल उनका वर्णन करने के करीब भी नहीं है। ओरिजिनल मैच फिनिशर माइकल बेवन को जन्मदिन की बधाई।' इस पोस्ट को देखकर ऐसा लगा कि आईसीसी ने शायद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( ) को ट्रोल करने की कोशिश की है। ऐसे में धोनी के फैंस गुस्से में आग बबूला हो गए। बेवन बता चुके हैं धोनी को बेस्ट फिनिशर बेवन (Michael Bevan) इससे पहले कह चुके हैं कि उनके बाद अपनी अपनी टीमों के लिए माइकल हसी और धोनी ने बेस्ट फिनिशर की भूमिका निभाई है। इन दोनों में से बेवन ने धोनी को बेस्ट फिनिशर बताया था। धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि वह आईपीएल में खेल रहे हैं। बेवन और धोनी को बेस्ट फिनिशर माना जाता है मौजूदा समय में बेवन और धोनी को बेस्ट फिनिशर माना जाता है। बेवन ने 1999 और 2003 वर्ल्ड कप जीत में ऑस्ट्रेलिया की ओर से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी वहीं धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने दो वर्ल्ड कप अपने नाम किए।

आज का दिनः- कैरी पैकर वर्ल्ड सीरीज से हटा था पर्दा, क्रिकेट की दुनिया में आज गया था भूचाल May 08, 2021 at 06:10PM

नई दिल्ली क्रिकेट कई बदलावों से गुजरा है। टाइमलेस से लेकर 20-20 तक। कई पड़ाव इसने देखे हैं। लेकिन एक पड़ाव या दौर ऐसा आया जिसने भद्रजनों के इस खेल को हमेशा-हमेशा के लिए बदलकर रख दिया। एक ऐसा वक्त जिसने क्रिकेट की दुनिया में भूचाल ला दिया। दुनिया के सबसे ताकतवर बोर्ड भी हिल गए। कई बड़े खिलाड़ी इस बदलाव का हिस्सा बने। और फिर क्रिकेट वैसा कभी नहीं रहा जैसा हुआ करता था। आज के दौर में क्रिकेट में जो रंग आप देख रहे हैं उसकी शुरुआत आज ही हुई थी। जी, आज बात करते हैं कैरी पैकर की वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट की। इस ऑस्ट्रेलियाई बिजनसमैन ने क्रिकेट में कई रंग भर दिए। बात 9 मई 1977 की। आज ही के दिन कैरी पैकर के वर्ल्ड सीरीज के प्लान से पर्दा हट गया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ऐशेज की तैयारी कर रही थी। इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट की दुनिया की यह इस सबसे पुरानी प्रतिस्पर्धा से पहले ही भूचाल आ गया। पता चला कि 17 में से 13 सदस्य कैरी पैकर की सीरीज का हिस्सा बन चुके हैं। पत्रकार जॉन एर्लाट जैसे शुद्धतावादी उसे 'पैकर की सर्कस' कहते थे। पैकर ऑस्ट्रेलिया के बड़े टीवी नेटवर्क चैनल 9 के मालिक थे। वह ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच अपने चैनल पर दिखाना चाहते थे। इसके लिए वह मोटी रकम चुकाने के लिए तैयार थे। पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनका यह ऑफर ठुकरा दिया। यह बात 1976 की है। पैकर को यह चुभ गया। उन्होंने अपनी सीरीज शुरू करने का फैसला किया। लेकिन खुलकर नहीं। सब कुछ चुपचाप किया गया। उन्होंने दुनियाभर के बड़े खिलाड़ियों के साथ अनुबंध साइन करने शुरू किए। इसमें इंग्लैंड के तब के कप्तान टोनी ग्रेग, वेस्टइंडीज के क्लाइव लायड, विवियन रिचर्डस, ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग और इयान चैपल और पाकिस्तान के इमरान खान जैसे खिलाड़ी शामिल थे। टोनी ग्रेग ने पैकर की सीरीज में खिलाड़ियों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। खबर आई कि ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज से उन्होंने कुल 35 चोटी के खिलाड़ी अपने साथ जोड़ लिए थे। ग्रेग को पैकर का साथ देने के लिए कप्तानी गंवानी पड़ी। शुरुआत में आईसीसी इससे दूर रहा लेकिन बात बढ़ती देख 23 जून को उसने पैकर से मुलाकात की। पैकर के मैचों को उसने अनाधिकृत घोषित कर दिया। साथ ही उसमें खेलने वाले खिलाड़ियों को बैन करना शुरू कर दिया। पैकर इसके खिलाफ कोर्ट गए। कोर्ट ने फैसला दिया कि पैकर अपने मैचों को टेस्ट मैच नहीं कह सकते और न ही खिलाड़ी अपने देशों के नाम से खेल सकते हैं। पैकर ने टेस्ट को सुपरटेस्ट कहा और टीम को डब्ल्यूएससी ऑस्ट्रेलिया इलेवन नाम दिया। वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट ने कई प्रयोग किए। उनमें से ज्यादातर आज तक देखे जा रहे हैं। डे-नाइट क्रिकेट काफी कामयाब हुआ। इसके बाद सीमित ओवरों के खेल को बहुत लोकप्रियता मिली। लंबे शॉट लगाने वाले बल्लेबाज, तेज गेंदबाज, शोर मचाते दर्शक, फील्डिंग लगाने को लेकर नए प्रयोग, रंगीन कपड़े, दूधिया रोशनी। क्रिकेट ने यह सब पहले नहीं देखा था। पैकर को मैदान नहीं मिले तो फुटबॉल के मैदानों पर ड्रॉप इन पिचों पर खेलना शुरू किया। कैरी पैकर की वर्ल्ड सीरीज सिर्फ 17 महीने चली। पैकर को ब्रॉडकास्टिंग के अधिकार मिल गए और इसके बाद उन्होंने इस सीरीज को खत्म करने का फैसला किया। जानकार मानते हैं कि पैकर की विरासत बहुत बड़ी है। उनके बिना रंगीन कपड़े, दूधिया रोशनी ने वनडे क्रिकेट को हमेशा के लिए बदल दिया। उनके बिना खेल आज ऐसा नहीं होता जैसा हम देख रहे हैं।

बैट को भूल जाइए...स्टंप से बैटिंग का हैरान करने वाला बच्चे का वीडियो, सचिन-विराट से होने लगी तुलना May 08, 2021 at 06:01PM

नई दिल्ली क्रिकेट को हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। वर्ल्ड में टैलेंट की कमी नहीं है। इस समय सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने अपनी प्रतिभा से सबकों आकर्षित किया हैं। लगभग 8 साल का ये बच्चा मिडिल स्टंप को बैट बनाकर बल्लेबाजी करता हुआ दिखाई दे रहा है। नेट्स सेशन के दौरान ये बच्चा पैड बांधे और हेलमेट लगाए सीमेंट के फर्श पर किसी पेशेवर क्रिकेटर की तरह बल्लेबाजी कर रहा है। इस दौरान उसने कवर ड्राइव, स्ट्रेट ड्राइव और फ्लिक शॉट भी बखूबी लगाए। सोशल मीडिया पर फैंस इस बच्चे की जमकर तारीफ कर रहे हैं। किसी ने इसे भारतीय कप्तान विराट कोहली तो किसी ने दिग्गज सुनील गावसकर से तुलना की। एक यूजर ने इसे ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन बताया तो दूसरे ने दक्षिण अफ्रीका के जूनियर एबी डिविलियर्स नाम दिया। इस वीडियो को द ग्रेड क्रिकेटर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अपलोड किया गया है।

सुरेश रैना ने छोटी-छोटी चीजों में खुशियां तलाशने की क्यों कही बात, जानिए वजह May 08, 2021 at 05:21PM

नई दिल्ली आईपीएल 2021 () का 14वां सीजन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद भारतीय खिलाड़ी अपने घर पहुंच गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने सोशल मीडिया पर अपनी एक हंसते हुए तस्वीर शेयर की है जो काफी वायरल हो रहा है। कड़े बायो बबल में कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) को आईपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित करना पड़ा। इस समय पूरा देश कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रहा है। ऐसे में लोग सकारात्मक चीजों की तलाश में हैं। रैना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें हैशटैग पॉजिटिव वाइव्स का इस्तेमाल करते हुए कैप्शन लिखा, ' अपने आसपास की छोटी छोटी चीजों में खुशियां तलाशें। हमेशा आभारी रहें! कुछ समय निकालकर अपने प्रियजनों के साथ बिताएं और उसका आनंद लें। खुश और सुरक्षित वीकेंड बिताएं। रैना ने बनाए 123 रन आईपीएल 2021 में सुरेश रैना ने 7 मैच खेले जिसमें उनके बल्ले से कुल 123 रन निकले। इस दौरान एक अर्धशतक भी जड़ा। रैना ने इस दौरान अपने 200 आईपीएल मैच भी पूरे किए। उन्होंने आईपीएल में एक शतक और 39 अर्धशतकों के साथ 5491 रन बनाए हैं। आईपीएल 2021 का समापन 30 मई को होना था इस 52 दिन चलने वाले 60 मैचों के टूर्नामेंट का समापन 30 मई को अहमदाबाद में होना था। हालांकि सिर्फ 24 दिन क्रिकेट खेला गया और इस दौरान 29 मैचों के आयोजन के बाद कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा।

महामारी में खेल जगत से मदद:धोनी की कप्तानी वाली CSK ने 450 ऑक्सिजन सिलेंडर तमिलनाडु सरकार को सौंपे; सरकारी अस्पताल और कोविड सेंटर को दिए जाएंग May 08, 2021 at 04:32PM

अयाज मेमन की कलम से:कोरोना की अनदेखी करना बोर्ड की मूर्खता:बोर्ड ने सामान्य सी समस्या को जटिल बना दिया May 08, 2021 at 04:51PM

36 साल की उम्र में किया टेस्ट डेब्यू, पहले ओवर में ही विकेट लेकर रच डाला इतिहास May 08, 2021 at 04:34PM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज तबिश खान (Tabish Khan) ने जिम्बाब्वे (Pakistan vs Zimbabawe) के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने पहले ओवर में विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। तबिश पिछले 70 साल के टेस्ट इतिहास में डेब्यू टेस्ट के पहले ओवर में विकेट चटकाने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले साल 1951 में दक्षिण अफ्रीका के जीडब्ल्यू चब ने 40 साल की उम्र में अपने पहले ओवर में इंग्लैंड के खिलाफ ये रेकॉर्ड बनाया था। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। पहले ओवर की छठी गेंद पर मुसाकांदा को भेजा पवेलियन दाएं हाथ के पेसर तबिश को कप्तान बाबर आजम ने जिम्बाब्वे की पहली पारी का दूसरा ओवर दिया। तबिश ने अपने टेस्ट करियर की पहली पांच गेंदें डॉट फेंकी। इसके बाद उन्होंने छठी गेंद पर जिम्बाब्वे के ओपनर तारिसाई मुसाकांदा (Tarisai Musakanda) को LBW आउट किया। मुसाकांदा खाता भी नहीं खोल सके। 137 फर्स्ट क्लास मैच खेलने के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट में किया डेब्यू 36 साल के तबिश को 18 साल बाद इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है। तबिश ने इससे पहले 137 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 598 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने 27612 गेंदें फेंकी। शियाई स्तर पर बनाया ये रेकॉर्ड तबिश एशिया के पहले खिलाडी बन गए हैं जिसे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 598 विकेट लेने के बाद टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है। तबिश का टेस्ट डेब्यू 36 साल 146 दिन की उम्र में हुआ है। इससे पहले 1955 में पाकिस्तान की ओर से मीरान बख्श ने 47 साल 284 दिन की उम्र में करियर का पहला टेस्ट मैच खेला था। कौन है तबिश खान? तबिश का जन्म 12 दिसंबर 1984 को कराची में हुआ था। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में सिंध का प्रतिनिधित्व किया। साल 2003 में प्रथम श्रेणी डेब्यू करने वाले ताबिश खान को टेस्ट कैप हासिल करने के लिए तकरीबन 18 साल और 146 दिन इंतजार करना पड़ा। पाकिस्तान ने पहली पारी 8 विकेट पर 510 रन पर घोषित की सलामी बल्लेबाज आबिद अली के करियर के पहले दोहरे शतक से विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के शीर्ष क्रम को लड़खड़ाकर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली। आबिद ने नाबाद 215 रन बनाए, उनके अलावा अजहर अली ने 126 और निचले क्रम के बल्लेबाज नौमान अली ने 97 रन बनाए। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 510 रन बनाकर समाप्त घोषित की। जिम्बाब्वे ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 52 रन बनाए और वह पाकिस्तान से 458 रन पीछे है।

टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत vs न्यूजीलैंड:द एजेस बाउल मैदान में न्यूजीलैंड की टीम पहली बार मैच खेलने उतरेगी; भारत ने अब तक वहां 2 टेस्ट खेले, दोनों में हार मिली May 08, 2021 at 02:32PM

IPL विंडो के लिए पाकिस्तान बनेगा निशाना:सितंबर-अक्टूबर में टूर्नामेंट होना संभव, 15 साल बाद इंग्लैंड का पहला पाकिस्तान दौरा रद्द या टल सकता है May 08, 2021 at 02:32PM

क्या इस टापू में होंगे IPL के बाकी मैच? ये देश भी ठोक चुके मेजबानी की दावेदारी May 08, 2021 at 04:56AM

नई दिल्ली कोरोना वायरस के कारण स्थगित हुए आईपीएल 2021 के शेष मैचों में कराने के लिए श्रीलंका ने इच्छा जाहिर की है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका ने पिछले साल भी आईपीएल कराने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को चुना था। सूत्रों के अनुसार, यूएई एक बार फिर आईपीएल के बाकी बचे मुकाबलों को कराने के लिए पसंदीदा वेन्यू बनकर उभरा है, लेकिन श्रीलंका भी इस दौड़ में शामिल हो सकता है। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि श्रीलंका क्रिकेट ने आधिकारिक रूप से बीसीसीआई को अपने ग्राउंड उपलब्ध होने पर जानकारी दी है या नहीं, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट के मैनेजमेंट समिति के चैयरपर्सन प्रोफेसर अर्जुना डी सिल्वा ने आईपीएल के बाकी बचे मुकाबलों को सितंबर में श्रीलंका में कराने की इच्छा जाहिर की है। श्रीलंका के पास कोलंबो, पलेकेल, सूरीयावेवा और दामबुला जैसे चार वेन्यू है। पहले तीन आयोजन स्थलों ने आईसीसी पुरुष टूर्नामेंटों के मैचों की सफलतापूर्वक मेजबानी की है। श्रीलंका में कोरोना के दौरान मल्टी टीमों के टी-20 फ्रेंचाइजी के टूर्नामेंट कराने के अनुभव है। श्रीलंका में पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में पांच टीमों का लंका प्रीमियर लीग टूर्नामेंट कराया था। हालांकि आईपीएल में ज्यादा टीमें शामिल होती है और इसमें कई बार एक ही दिन में दो ग्राउंड की जरूरत पड़ती है। श्रीलंका में पिछले सप्ताह से कोरोना के मामलों वृद्धि दर्ज की गई है। यहां फिलहाल रोजाना 2000 मामले सामने आ रहे हैं। वैसे श्रीलंका ने बीते दिनों से भारत से आने वाले यात्रियों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखा है।

कोरोना बना काल: नहीं रहे BCCI के आधिकारिक स्कोरर केके तिवारी, एम्स में ली आखिरी सांस May 08, 2021 at 04:32AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सीनियर ऑफिशियल स्कोरर केके तिवारी का कोरोना के कारण शनिवार को निधन हो गया। तिवारी पिछले कुछ समय से झज्जर स्थित एम्स में भर्ती थे और वेंटिलेटर पर थे, लेकिन शनिवार को सुबह उनका निधन हो गया। दिल्ली खेल पत्रकार संघ (डीएसजेए) के सचिव राजेंद्र सजवान के मुताबिक शुक्रवार शाम तक तिवारी के स्वास्थ्य में सुधार की खबर थी और इसे लेकर उनके परिवार और दिल्ली खेल बिरादरी में उत्साह था, लेकिन शनिवार को अचानक तिवारी की तबीयत बिगड़ी और वह अनंत की यात्रा पर निकल पड़े। सजवान ने कहा कि तिवारी के परिवार में गृहणी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। उनके बड़ी बेटी ने वकालत कर ली है लेकिन अभी करियर के संघर्ष के दौर में हैं। छोटी बेटी 12वीं करने के बाद इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही है। उनका छोटा बेटा अभी सातवीं कक्षा में पढ़ता है। दिल्ली के स्थानीय खेल अधिकारियों, दिल्ली खेल पत्रकार संघ और खेल पत्रकारों ने केके तिवारी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सजवान ने डीएसजेए की तरफ से जारी बयान में कहा, 'बेहद दुखद। खेल पत्रकारों के प्रिय और क्रिकेटरों के अजीज तिवारी जी को हम कभी भुला नहीं सकते। उनका जाना जैसे अपना कोई चला गया हो। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे केके भाई।'

IPL 2021 के टॉप-7 विदेशी प्लेयर:धोनी के लिए मोइन और डुप्लेसिस की-प्लेयर रहे, मैक्सवेल-डिविलियर्स ने कोहली की टीम को मजबूती दी May 08, 2021 at 04:24AM

कोरोना के खिलाफ जंग में विराट के बाद ऋषभ पंत भी कूदे, किया मदद का ऐलान May 08, 2021 at 02:23AM

नई दिल्लीभारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी शनिवार को कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में शामिल हो गए और उन्होंने प्रभावित लोगों के लिए ‘बेड’ सहित ऑक्सीजन सिलेंडर तथा किट खरीदने के लिए अघोषित धनराशि देने का वादा किया। इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह गुरुग्राम स्थित गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) हेमकुंट फाउंडेशन को यह धनराशि दान करेंगे। पंत ने अपने ट्विटर पेज पर जारी बयान में कहा, ‘मैं धनराशि के जरिए हेमकुंट फाउंडेशन की सहायता कर रहा हूं जो देश भर में पीड़ितों को बेड सहित ऑक्सीजन सिलेंडर, कोविड राहत किट और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराएगा।’ पंत ने पिछले एक साल से कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद के लिए लगातार काम कर रहे लोगों की भी सराहना की। उन्होंने कहा, 'हालांकि इस बुरे दौर से पार पाने में भारत को हम सभी के सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। मैंने किसी काम के लिए एक टीम के रूप में मिलकर काम करने की ताकत जैसा महत्वपूर्ण पहलू खेल से सीखा।'

...तो क्या मोटापा बना पृथ्वी की राह में रोड़ा? BCCI ने कहा चयन के लिए वजन कम करो! May 08, 2021 at 02:38AM

नई दिल्लीहर किसी को लग रहा था कि पृथ्वी साव टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं। मगर जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ तो इस वंडरब्वॉय को जगह नहीं मिली। 20 सदस्यीय स्क्वॉड में अपना नाम न देख जितनी निराशा पृथ्वी को हुई होगी, जितनी ही हैरानी क्रिकेट फैंस को भी हुई है। अब साव को दरकिनार करने की वजह भी सामने आई है, जिसे आसानी से पचा पाना संभव नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 21 साल के साव मोटे हैं और मैदान पर अपनी उम्र के हिसाब से काफी धीमे, उन्हें और चुस्ती-फुर्ती की आवश्यकता है। बोर्ड सूत्र के मुताबिक, वजन कम करने के बाद ही टीम इंडिया में चयन के लिए साव के नाम पर विचार होगा। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं पृथ्वीटीम से बाहर होने के बाद पृथ्वी साव ने घरेलू क्रिकेट में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। वह रिकॉर्ड 827 रन के साथ विजय हजारे ट्रॉफी के एक सत्र में सर्वाधिक स्कोर करने वाले खिलाड़ी बने। अपने दमदार खेल और नेतृत्व क्षमता के बूते मुंबई को साल 2021 में लगातार दूसरी बार खिताब दिलाया। आईपीएल में भी साव का सुपर शो जारी रहा। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने आठ मैच में 303 रन बनाए। अपनी टीम को कई मैच में शानदार शुरुआत दिलाई। केकेआर के खिलाफ दूसरी पारी का पहला ओवर फेंक रहे शिवम मावी की छह गेंदों में लगातार छह चौके भी बरसाए। ऑस्ट्रेलिया दौरे में हुए थे टीम से बाहरसाव ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एडिलेड में पहले टेस्ट के बाद हटा दिया गया था, उनकी फील्डिंग को लेकर भी सवाल उठे थे। इस युवा खिलाड़ी की एकाग्रता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाए गए थे। ऐसा लगता है कि टीम प्रबंधन अब टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में पृथ्वी साव से परे देखना शुरू कर चुका है। मयंक अग्रवाल और केएल राहुल का चयन इसी ओर इशारा कर रहा है। ऋषभ पंत को भी इसी तरह अपने बढ़ते वजन को लेकर आलोचनाओँ को सामना करना पड़ा था। शुक्रवार को चुनी गई टीम याद हो कि बीसीसीआई ने शुक्रवार शाम 20 सदस्यीय दल की घोषणा की। चार युवा खिलाड़ी बतौर स्टैंडबाय टीम के साथ इंग्लैंड की उड़ान भरेंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे में चोटिल होकर बाहर होने वाले पेसर मोहम्मद शमी, ऑलराउडंर रविंद्र जडेजा और बल्लेबाज हनुमा विहारी की टीम में वापसी हुई है, लेकिन सूची से कई खिलाड़ियों के नाम नदारद भी हैं, पृथ्वी साव उनमें से एक हैं।

इंग्लैंड जाने से पहले भारत में ही 8 दिन क्वारंटीन रहेगी टीम इंडिया, ये रहा पूरा प्लान May 08, 2021 at 02:17AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबला और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज कड़े बायो बबल में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत एक तरह से भारत में ही हो जाएगी। दरअसल, दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया 8 दिन क्वारंटीन रहेगी। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया- विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया 25 मई को बायो बबल में एंट्री करेगी। स्वदेश में 8 दिन क्वारंटीन रहने के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। इस दौरान खिलाड़ियों पर पूरा कंट्रोल होगा और उन्हें प्रोटोकॉल फॉलो करने होंगे। टीम 2 जून को रवाना होगी और इंग्लैंड पहुंचकर 10 दिनों का दूसरा क्वारंटीन पीरियड पूरा करेगी। इस 3 महीने के लंबे दौरे पर खिलाड़ियों को फैमिली साथ रखने की इजाजत है। टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में 18 से 22 जून तक होगा और इसके बाद 4 अगस्त से 14 सितम्बर के बीच पांच मैचो की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया में नियमित 20 खिलाड़ियों के अलावा चार खिलाड़ियों को स्टैंडबाई के रूप में टीम में रखा गया है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होगा। तीसरा टेस्ट मैच 25 से 29 अगस्त तक लीड्स और चौथा 2 से 6 सितंबर तक लंदन के द ओवल मैदान पर होगा। सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 10 सितम्बर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा। टीम रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिटनेस क्लीयरेंस के बाद), ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर, फिटनेस क्लीयरेंस के बाद) स्टैंडबाई खिलाड़ी: अभिमन्यु ईश्वरन , प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, अर्जन नागवासवाला

UK में IPL कराना चाहते हैं पीटरसन:पूर्व क्रिकेटर ने कहा- सितंबर लास्ट में मिलने वाले विंडो का सही इस्तेमाल करे BCCI, भारत-इंग्लैंड के बेस्ट प्लेयर मौजूद रहेंगे May 08, 2021 at 01:53AM

केविन पीटरसन ने बताया- कब और कहां होने चाहिए IPL 2021 के बचे हुए मुकाबले May 08, 2021 at 12:38AM

लंदनइंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन चाहते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग के इस साल के स्थगित मैचों का आयोजन यूएई की जगह सितंबर में इंग्लैंड में कराए जाए। पीटरसन का मामना है कि आईपीएल को ब्रिटेन में स्थानांतरित करना निर्णय सबसे अच्छा होगा क्योंकि भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 14 सितंबर को खत्म होगी और उसके बाद इसके लिए समय होगा। पीटरसन ने कहा, ‘मैंने देखा है कि लोग सितंबर में आईपीएल के बचे हुए मैचों के आयोजन को यूएई में करने की बात कर रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इसका आयोजन इंग्लैंड में होना चाहिए।’ पीटरसन ने ‘बेटवे’ के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के बाद थोड़ा समय होगा। भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पहले से ही यहां होंगे, इसके साथ ही इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी उपलब्ध होंगे।’ दाएं हाथ के 40 साल के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि सितंबर में इंग्लैंड का मौसम क्रिकेट मैचों की मेजबानी के हिसाब से भी अच्छा रहेगा। उन्होंने कहा, ‘सितंबर के मध्य से आखिर तक इंग्लैंड का मौसम सबसे अच्छा रहता है। वे मैनचेस्टर, लीड्स, बर्मिंघम और लंदन के दो मैदानों का उपयोग कर सकते हैं। इस बात की भी अच्छी संभावना है कि वहां दर्शकों की मौजूदगी होगी। क्रिकेट के लिए यह शानदार होगा।’ उन्होंने कहा, ‘आईपीएल का आयोजन यूएई और दक्षिण अफ्रीका में हो चुका है और मुझे लगता है कि इसके बचे हुए मैचों के लिए इंग्लैंड सबसे बेहतर जगह होगी।’ पीटरसन के बयान से पहले मिडलसेक्स, सरे, वारविकशर और लंकाशर ने आईपीएल के बचे हुए 31 मैचों की मेजबाजी में रुचि व्यक्त की है। आईपीएल बायो-बबल में कई खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

दिल जीत लेगी इस क्रिकेटर की दलील, बोले- कोरोना काल में दान से पहले इस बारे में सोचें May 08, 2021 at 01:17AM

नई दिल्लीमहामारी कोरोना वायरस का प्रकोप पिछले वर्ष से ही दुनिया झेल रही है। इस महामारी से बचने और बचाने के लिए लोग अपनी हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। सिलेब्रिटीज और बिजनसमैन सहित तमाम लोग लगातार मदद के लिए बनाए गए सीएम और पीएम फंड में बढ़-चढ़कर पैसे दान कर रहे हैं, लेकिन इस बारे में भारतीय क्रिकेटर शांताकुमारन श्रीसंत अलग राय रखते हैं। उनका मानना है कि इन फंड में डोनेशन से पहले कई बार सोचना चाहिए। वर्ल्ड कप विनिंग टीम में सदस्य श्रीसंत ने कहा- सीएम और पीएम फंड में पैसे डोनेट करने से पहले उन लोगों के बारे में सोचिए, जो आपके करीब है। उन दोस्तों और रिश्तेदारों के बारे में जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। सबसे पहले उनकी मदद करिए, क्योंकि उनके पास सबसे पहले आप पहुंच सकते हैं, सीएम और पीएम नहीं। उनके इस विचार की इंस्टाग्राम पर खूब तारीफ हो रही है। लोग उनकी बात से सहमत हैं। उल्लेखनीय है कि लगातार कोरोना वायरस से हो रही मौतों की वजह से राज्य सरकारों और केंद्र सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। रोजाना आने वाले लाखों की संख्या में मामलों और हजारों की संख्या में मौतों के आंकड़े खोफनाक है। राज्य सरकारें और केंद्र सरकार महामारी पर काबू पाने की हरसंभव कोशिश कर रही है।

टोक्यो ओलिंपिक को कोई नहीं रोक सकता:इंटरनेशनल कमेटी ने जापानी जनता के खिलाफ कहा- कोरोना इमरजेंसी के बीच भी टोक्यो गेम्स होकर रहेंगे May 08, 2021 at 12:57AM

अजिंक्य रहाणे ने लगवाया कोरोना टीके का पहला डोज May 07, 2021 at 11:57PM

मुंबई भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने शनिवार को कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस टीके का पहला डोज लगवा लिया है। 32 वर्ष के रहाणे न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान हैं। रहाणे ने अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘टीके का पहला डोज आज लगवा लिया। मैं सभी से रजिस्ट्रेशन करवाने और टीके लगवाने की अपील करता हूं ।’ भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने गुरूवार को टीका लगवाया था। मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मार्च में टीका लगवा लिया था।

कौन हैं अर्जन नागवासवाला?:28 साल बाद टीम इंडिया में एक पारसी क्रिकेटर चुना गया; 23 साल के इस तेज गेंदबाज ने 2019 रणजी ट्रॉफी में 41 विकेट चटकाए May 07, 2021 at 11:39PM

केकेआर कैंप में एक और कोरोना पॉजिटिव, अब प्रसिद्ध कृष्णा को हुआ कोरोना May 07, 2021 at 11:02PM

नई दिल्ली कोलकाता नाइट राइडर्स और भारतीय टीम के तेज गेंदबाद प्रसिद्ध कृष्णा भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। वह कोलकाता नाइट राइडर्स के चौथे खिलाड़ी हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनसे पहले, वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर और टिम सीफर्ट भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। सूत्र ने समाचार एजेंसी एएनआई, से इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, 'उन्हें कोविड-19 हुआ है।' प्रसिद्ध को आईसीसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड दौरे के लिए स्टैंड बाय खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। इससे पहले शनिवार सुबह न्यूजीलैंड क्रिकेट के चीफ ऐग्जिक्यूटिव डेविड वाइट ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि टिम टीम के साथ नहीं जा सकते।' उन्होंने कहा कि वह अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे कि टिम को हर संभव मदद मिल सके। वह उम्मीद करेंगे कि टिम जल्दी नेगेटिव हो जाएं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाए।

पहलवान की हत्या का मामला: कथित वीडियो क्लिप में आया सामने सुशील कुमार रहे हैं लोगों को पीट! May 07, 2021 at 09:44PM

नई दिल्ली दिल्ली में पहलवान सागर धनकड़ की हत्या के मामले में शक की सुई ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान की ओर घूमती हुई नजर आ रही है। एक आरोपी प्रिंस दलाल के फोन से मिली क्लिप में कथित रूप से सुशील कुमार छत्रसाल स्टेडियम में लोगों को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एक स्टेडियम में 23 वर्षीय पहलवान सागर धनकड़ की हत्या कर दी गई थी। पुलिस का कहना है कि उन्होंने फॉरेंसिक टीम से वीडियो के चेहरों को बड़ा करने को कहा है ताकि इस झगड़े में शामिल लोगों की पहचान सुनिश्चित की जा सके। मृतक ने पहले एक फ्लैट किराये पर लिया था, जिसका मालिकाना हक कुमार के पास था। इसके बाद पुलिस ने ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान के ससुर और साले से शुक्रवार को पूछताछ की थी। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की थी कि दलाल, जिस पर पहले महाराष्ट्र के असोदा में आर्म्स ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था, के फोन से बरामद क्लिप में दिखाई दे रहा है कि कुमार धनकड़ और कुछ अन्य लोगों पर डंडा चला रहा है। सूत्र का कहना है, 'इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह वीडियो किसी और ने प्रिंस के फोन पर रिकॉर्ड किया है या फिर प्रिंस ने खुद ही अपने फोन पर रिकॉर्ड किया था। फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।' यह फोन वीडियो पूरे झगड़े का एकमात्र ग्राफिक साक्ष्य है। पुलिस सूत्रों का आरोप है कि कुमार और उसके दोस्त ओलिंपियन के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग अपने साथ ले गए थे। आरोपी सुशील कुमार, उसका दोस्त अजय और कुछ अन्य लोग जिनका नाम एफआईआर में दर्ज है, फिलहाल फरार हैं और उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि एक अन्य पीड़ित, अमित ने पहलवान रविंदर से शालीमार बाग के उसके घर के पास मुलाकात की थी। इलाके के सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि दोनों सड़क पर टहल रहे थे तभी उन्हें जबर्दस्ती कार में बैठाकर कहीं ले जाया गया। एक करीबी सूत्र ने बताया, 'धनकड़ और उसका दोस्त सोनू मॉडल टाउन में घर पर किराये पर रहते थे। जिस मकान में धनकड़ रहता था वह कुमार का था। धनकड़ और सोनू पर यह भी आरोप था कि उन्होंने सुशील कुमार के करीबी एक कोच की पिटाई कर दी थी। इससे सुशील नाराज था और उसने इन्हें डांट लगाई थी और थप्पड़ भी मारा था। उसने इन्हें कोच को परेशान न करने की हिदायत भी थी। इसके बाद यह अहम की लड़ाई बन गई थी।' मंगलवार की रात को जब धनकड़ और अन्य के साथ मारपीट हुई, पुलिस ने स्टेडियम के बाहर से चार गाड़ियां जब्त की थीं। इसके अलावा एक डबल बेरेल गन एक कार से बरामद की थी। मृतक दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्सटेबल का बेटा था।

कुश्ती के ओलिंपिक मेडल हमारे ही होंगेः सोनम मलिक May 07, 2021 at 09:08PM

हॉकी के बाद रेसलिंग ही ऐसा खेल है जिसमें भारत ने ओलिंपिक में लगातार मेडल जीते हैं। इस बार भी भारत के छह पहलवानों ने ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। इनमें जिस पहलवान पर सबसे ज्यादा निगाहें रहेंगी वह हैं 62 किलोग्राम भारवर्ग में महिला पहलवान । सोनम ओलिंपिक में क्वॉलिफाई करने वाली देश की सबसे कम उम्र की महिला पहलवान हैं। ओलिंपिक को लेकर उनकी तैयारियों पर रौशान झा ने उनसे बात की। प्रस्तुत हैं मुख्य अंश : आपने ओलिंपिक मेडलिस्ट रेसलर साक्षी मलिक को हराकर जगह बनाई है। कितना मुश्किल था मुकाबला? साक्षी दीदी के साथ जब मैं पहली बार लड़ी थी, तब मैंने सीनियर लेवल पर लड़ना शुरू ही किया था। पहली भिड़ंत में मेरे ऊपर कोई प्रेशर नहीं था। वैसे भी वह ओलिंपिक मेडलिस्ट हैं। बहुत बड़ा नाम हैं। मुझे तब तक कोई जानता भी नहीं था। कोच सर ने और बाकियों ने यही कहा कि तुम्हारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। इसलिए बेफिक्र होकर लड़ो। मैंने यही किया और जीत हासिल करने में सफल हो गई। आपने ओलिंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक को तीन-तीन बार हराया है। क्या कहेंगी इन मुकाबलों के बारे में? सच कहूं तो पहले मुकाबले के बाद दूसरे मुकाबले में कोई प्रेशर था ही नहीं। लेकिन तीसरे मुकाबले में मैं कुछ प्रेशर में आ गई थी। ऐसा इसलिए कि इस मुकाबले से ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट में खेलने के लिए भारतीय टीम में जगह मिलती। मन में यही चल रहा था कि किसी भी तरह टीम में जगह बनाकर ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई करना है। यही वजह है कि यह मुकाबला भी पहले से कुछ ज्यादा कठिन रहा, लेकिन मैं जीतने में सफल हो गई। वैसे सच बताऊं तो साक्षी दीदी के साथ तीनों ही मुकाबले बेहद कठिन रहे। लेकिन उनको हराने के बाद जो कॉन्फिडेंस मिला है, उससे ओलिंपिक में जरूर फायदा होगा। हारने के बाद साक्षी की प्रतिक्रिया कैसी थी? हारने के बाद तो ऐसी कोई प्रतिक्रिया नहीं थी। लेकिन जब मैंने ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर लिया, तब उन्होंने जरूर मुझे बधाई दी। वैसे भी हम कैंप में एक साथ रहते हैं। वहां एक साथ उठना-बैठना और घूमना-फिरना होता है। वह मुझसे काफी सीनियर भी हैं और हम सभी उन्हें सम्मान देते हैं। साक्षी आपको प्रैक्टिस के दौरान टिप्स वगैरह देती हैं? हां देती हैं, लेकिन हम पूछते हैं तभी। हम सभी एक साथ प्रैक्टिस करते हैं। उस दौरान अगर हम कुछ पूछते हैं, तो वह बता देती हैं। आपने ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल किया है। कई बार देखा जाता है कि आखिरी समय में भेज किसी और को दिया जाता है। इसे लेकर कभी मन में कोई शंका होती है? बिल्कुल भी नहीं। मुझे यह पता है और पहले ऐसा कुछ-कुछ खेलों में हुआ भी है। लेकिन मुझे फेडरेशन से कह दिया गया है कि ओलिंपिक में मैं ही जाऊंगी। वैसे भी मैं बताऊं तो रेसलिंग में कम से कम यह परंपरा रही है कि जिसने भी कोटा हासिल किया है, उसी को भेजा जाता है। इसलिए मैं इसको लेकर आशंकित नहीं हूं। अभी कोरोना की वजह से बड़े-बड़े टूर्नामेंट स्थगित हो गए हैं। ओलिंपिक पर भी खतरा मंडरा रहा है... डर तो बिल्कुल है। ओलिंपिक पिछले साल भी स्थगित कर दिया गया था। लेकिन इस बार स्थगित नहीं होगा, इस बात का पूरा विश्वास है। जहां तक भारत से फ्लाइट वगैरह कैंसिल कर देने की बात है, तो अभी ओलिंपिक में दो-ढाई महीने का समय है। उम्मीद है कि तब तक परिस्थितियां सही हो जाएंगी। अगर नहीं भी होती हैं तो सरकार जरूर कोई ना कोई रास्ता निकालेगी, जिससे हम तोक्यो तक पहुंच पाएं। हो सकता है कि हमें एक महीने पहले ही कहीं बायो बबल में रख दें और वहां से तोक्यो भेज दें। अगर ओलिंपिक होगा तो मुझे पूरा यकीन है कि हम भारतीय खिलाड़ी भी उसमें जरूर भाग लेंगे। अभी आपकी तैयारी कैसी चल रही है? अभी तो मैं चोटिल हूं। कजाकिस्तान के अल्माटी में ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट के दौरान मुझे चोट लग गई थी। इसलिए मैं उसके बाद हुए एशियन चैंपियनशिप में भी नहीं खेल पाई थी। मुझे फिलहाल रेस्ट के लिए कहा गया है। इसलिए मैं कैंप में भी नहीं हूं और घर पर ही अपने बचपन के कोच अजमेर मलिक सर की निगरानी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट संस्था, सोनीपत में थोड़ी-बहुत प्रैक्टिस कर रही हूं। सच बताऊं तो आज मैं जो कुछ भी हूं, अजमेर सर की वजह से ही हूं। अब तो लगभग सभी खिलाड़ियों ने क्वॉलिफाई कर लिया है। उनमें से कितनों को आप जानती हैं? अभी तक मेरे बाउट में चार पहलवानों ने क्वॉलिफाई किया है। दो को और करना है। जिन चार ने क्वॉलिफाई किया है उनमें से मैं सभी से लड़ चुकी हूं। इनमें दो को मैंने हराया भी है जबकि दो से हारी हूं। हालांकि जब मैं हारी थी तब छोटी थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीनियर में इतना अनुभव भी नहीं था। लेकिन अब मुझे भी अनुभव मिल चुका है और उन्हें पटकने का माद्दा रखती हूं। वैसे अभी मैं खाली समय में उन सभी की विडियो देखती रहती हूं। उनकी कमजोरी और मजबूती को परख रही हूं। इससे काफी फायदा होगा और मैं जरूर उन्हें हराकर देश को मेडल दिलाऊंगी। हॉकी के बाद रेसलिंग ही ऐसा खेल हैं जिसमें भारत को लगातार मेडल मिले हैं। क्या इस बार भी वह परंपरा जारी रहेगी? बिल्कुल रहेगी। हमारी रेसलिंग टीम कितनी मजबूत है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि पहले हमें आखिरी क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंटों में जाकर कोटा हासिल होता था। इस बार बजरंग हैं, विनेश हैं या फिर रवि दहिया और दीपक पूनिया हैं। इन सभी ने काफी पहले आसानी से कोटा हासिल किया है। मेरी साथी अंशु ने भी शानदार तरीके से कोटा हासिल किया। पिछले कुछ टूर्नामेंटों में उसका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। ऐसे में सवाल ही नहीं उठता कि हमें इस बार भी मेडल नहीं मिले। बल्कि मैं तो कहती हूं कि इस बार रेसलिंग में सबसे ज्यादा मेडल मिलेंगे।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए BCCI का प्लान:कोहली की टीम को भारत में 8 और UK में 10 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा; परिवार को भी साथ ले जा सकेंगे May 07, 2021 at 09:07PM

मॉस्को ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता हॉकी खिलाड़ी रविंदर पाल सिंह का कोरोना से निधन May 07, 2021 at 08:53PM

नई दिल्ली भारतीय हॉकी टीम के पूर्व सदस्य और मॉस्को ओलंपिक 1980 के स्वर्ण पदक विजेता रविंदर पाल सिंह ने करीब दो सप्ताह कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद शनिवार की सुबह लखनऊ में अंतिम सांस ली। वह 60 वर्ष के थे। सिंह को 24 अप्रैल को विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वह कोरोना संक्रमण से उबर चुके थे और टेस्ट नेगेटिव आने के बाद कोरोना वॉर्ड से बाहर थे। शुक्रवार को उनकी हालत अचानक बिगड़ी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। लॉस एंजिलिस ओलिंपिक 1984 खेल चुके सिंह ने विवाह नहीं किया था। उनकी एक भतीजी प्रज्ञा यादव है। वह 1979 जूनियर विश्व कप भी खेले थे और हॉकी छोड़ने के बाद स्टेट बैंक से स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली थी। सीतापुर में जन्में सेंटर हाफ सिंह ने 1979 से 1984 के बीच शानदार प्रदर्शन किया। दो ओलिंपिक के अलावा वह 1980 और 1983 में चैंपियंस ट्रोफी , 1982 विश्व कप और 1982 एशिया कप भी खेले। खेलमंत्री किरेन रीजीजू ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘मुझे यह जानकर अपार दुख हुआ है कि श्री रविंदर पाल सिंह जी कोरोना से जंग हार गए। भारत ने मॉस्को ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता हॉकी टीम का एक स्वर्णिम सदस्य खो दिया । भारतीय खेलों में उनके योगदान को याद रखा जाएगा।’ हॉकी इंडिया ने उनके असामयिक निधन पर शोक जताया है। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोंबम ने कहा,‘हॉकी इंडिया रविंदर पाल सिंह के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है। रविंदर ने भारतीय हॉकी में अपार योगदान दिया और उनकी उपलब्धियां हमेशा याद रखी जाएंगी। इस कठिन समय से उबरने के लिये उनके परिवार और दोस्तों को ईश्वर शक्ति दे।’