Sunday, June 27, 2021

यूरो कप में बड़ा उलटफेर:चेक रिपब्लिक ने राउंड ऑफ-16 मुकाबले में नीदरलैंड्स को हराया; डि लाइट को हैंड बॉल की वजह से रेड कार्ड मिला June 27, 2021 at 05:09PM

द्रविड़ के साथ नई टीम इंडिया की जोरदार जुगलबंदी, कप्तान धवन को बायो-बबल में भी दिखे फायदे June 27, 2021 at 07:52AM

मुंबई सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, जो अगले महीने सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए श्रीलंका में भारतीय सीमित ओवरों की टीम का नेतृत्व करेंगे, ने कहा है कि बायो-बबल में जीवन ने पुराने समय को वापस लाने में मदद की है जब खिलाड़ियों में मैच के बाद भी एक-दूसरे के आस-पास रहने से जुड़ाव विकसित होगा। धवन ने टीम के श्रीलंका रवाना होने से पहले मीडिया से कहा, जब हम [निलंबित] आईपीएल से घर गए, तो हमने आराम किया और इतने लंबे समय के बाद अपने परिवारों के साथ समय बिताया। हमें अपने परिवारों के बारे में करीब से पता चला और यही हमें अच्छा लगा। हमारी ट्रेनिंग भी जारी रही। दौरे में राहुल द्रविड़ बतौर हेड कोच जा रहे हैं। गब्बर की माने तो द्रविड़ के साथ टीम बेहतरीन काम कर रही है। धवन ने द्रविड़ के साथ काम करने के बारे में कहा कि, 'मैं उनकी कोचिंग के तहत खेला है जब मैं बांग्लादेश में भारत ए की कप्तानी कर रहा था। हम एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठाते हैं। हम ऐसा माहौल चाहते हैं जिसमें लड़के कर सकें खुद को व्यक्त करें, स्वयं बनें। इसी तरह हम उनमें से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करेंगे। धवन ने आगे कहा, फिर हमने यहां (मुंबई में) क्वारंटाइन किया, सीनियर्स के रूप में हमारे पास युवाओं के साथ अपने अनुभव साझा करने का शानदार अवसर है। जब दिन के खेल के बाद सभी लड़के एक साथ रहते थे बायो-बबल जीवन के कारण वापस आ रहे हैं। हम एक साथ समय बीता रहे हैं। यह बंधन में मदद कर रहा है। वह एक है एक अच्छी टीम की निशानी- अच्छी बॉन्डिंग, विश्वास और मुझे यकीन है कि हम एक-दूसरे के अनुभव से लाभ उठाएंगे। ऐसा है नियमित कप्तान विराट कोहली और मुख्य टीम के इंग्लैंड दौरे पर होने के कारण धवन श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। भुवनेश्वर कुमार टीम के उप कप्तान हैं। भारत को श्रीलंका से तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों और इतने ही टी-20 मैचों में खेलना है। दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को और समापन 25 जुलाई होगा। भारत श्रीलंका में तीन वनडे (13-18 जुलाई) और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय (21-25 जुलाई) खेलेगा।

तीरंदाजी विश्व कप: दीपिका चमकीं, भारत को तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में चार स्वर्ण पदक June 27, 2021 at 03:50AM

पेरिसफॉर्म में चल रही अनुभवी रिकर्व के शानदार प्रदर्शन से भारत ने रविवार को यहां विश्व कप के तीसरे चरण में तीन स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले। इससे इस प्रतियोगिता में भारत के नाम चार स्वर्ण पदक रहे। शनिवार को अभिषेक वर्मा ने कम्पाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। अगले महीने होने वाले तोक्यो ओलिंपिक से पहले भारत का यह इस वैश्विक प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन रहा। दीपिका की तीन स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका रही, उन्होंने महिला व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा के फाइनल में रूस की एलिना ओसिपोवा को 6-0 से हराकर एक दिन में स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पूरी की, इससे पहले वह मिश्रित और महिला रिकर्व टीम के स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं। मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में दीपिका और उनके पति अतनु दास की पांचवीं वरीय जोड़ी ने नीदरलैंड के जेफ वान डेन बर्ग और गैब्रिएला शोलेसर से 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 5-3 से जीत हासिल की। इससे पहले स्टार तीरंदाज दीपिका, अंकिता भगत और कोमोलिका बारी की भारतीय महिला रिकर्व टीम ने मेक्सिको पर 5-1 की आसान जीत से स्वर्ण पदक जीता। महिला रिकर्व टीम पिछले हफ्ते तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई थी और इस स्वर्ण पदक से उसने इस निराशा को कम करने की कोशिश की। अतनु और दीपिका ने पिछले साल शादी की थी और 30 जून को उनकी पहली वर्षगांठ होगी। अतनु ने जीत के बाद कहा, ‘यह शानदार अहसास है। पहली बार हम एक साथ फाइनल में खेल रहे थे और हमने एक साथ जीत हासिल की, बहुत खुशी महसूस हो रही है।’ दिलचस्प बात है कि दुनिया की पूर्व नंबर एक तीरंदाज दीपिका के लिए यह पहला मिश्रित युगल स्वर्ण पदक है जो इस स्पर्धा में पहले पांच रजत और तीन कांस्य पदक जीत चुकी हैं। उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि हम एक दूसरे के लिए बने हैं, लेकिन मैदान में हम युगल नहीं हैं बल्कि अन्य प्रतिस्पर्धियों की तरह हम एक दूसरे को प्रेरित करते हैं, सहयोग करते हैं और एक दूसरे का समर्थन करते हैं।’ दीपिका ने महिला टीम को इस साल विश्व कप में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक दिलाने की अगुआई की। उन्होंने कहा, ‘बहुत खुशी हो रही है।’ उनका अंतिम मिश्रित युगल फाइनल भी अतनु के साथ था, जब उन्हें अंताल्या विश्व कप 2016 में कोरिया से हार का सामना करना पड़ा था। दुनिया की तीसरे नंबर की तीरंदाज दीपिका, अंकिता और कोमोलिका की तिकड़ी ने विश्व कप के पहले चरण के फाइनल में भी मेक्सिको को हराकर पहला स्थान हासिल किया था। टीम ने इस तीसरे चरण में भी मेक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक जीता और इस दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया। इस साल यह विश्व कप में उनका लगातार दूसरा और कुल मिलाकर छठा (शंघाई 2011, मेडेलिन 2013, रोक्लॉ 2013, रोक्लॉ 2014, ग्वाटेमाला सिटी 2021) स्वर्ण पदक है। हर बार टीम में दीपिका शामिल थी। भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा जिसमें पहले सेट में स्कोर 57-57 था, लेकिन दूसरे सेट में भारतीय टीम ने मेक्सिको की टीम पर दबाव बनाया, जिसमें लंदन 2012 की रजत पदक विजेता ऐडा रोमन, एलेजांद्रा वालेंसिया और अन्ना वाज्क्वेज शामिल थीं। दूसरे सेट में मेक्सिको की टीम 52 अंक जुटाकर तीन अंक से पिछड़ गई। भारतीय टीम 3-1 से आगे थी और उसने तीसरे सेट में भी अच्छे निशाने लगाते हुए 55 अंक जुटाए, लेकिन मेक्सिको की टीम बराबरी नहीं कर सकी और एक अंक से तीसरा सेट गंवा बैठी। इस तरह उसे इस साल लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।

नडाल के बाद सेरेना भी ओलिंपिक में नहीं खेलेंगी, 4 बार की हैं गोल्ड मेडलिस्ट June 27, 2021 at 03:15AM

विम्बलडन (इंग्लैंड)सेरेना विलियम्स ने रविवार को यहां विम्बलडन के वीडियो कांफ्रेंस में बताया कि वह तोक्यो ओलिंपिक में भाग नहीं लेंगी लेकिन उन्होंने इसका कोई कारण नहीं बताया। सेरेना ने कहा, ‘मैं वास्तव में ओलिंपिक की सूची में नहीं हूं। ऐसा नहीं है कि मुझे इस बारे में पता नहीं है। अगर यह सही है तो मुझे वहां नहीं होना चाहिए।’ इस 39 साल की खिलाड़ी ने अमेरिका के लिए ओलिंपिक खेलों में चार स्वर्ण पदक जीते हैं जिसमें 2012 लंदन ओलिंपिक में एकल और युगल दोनों वर्ग का स्वर्ण शामिल हैं। वह 2000 में सिडनी और 2008 में पेइचिंग ओलिंपिक में युगल में स्वर्ण जीत चुकी हैं। उन्होंने युगल वर्ग के सभी स्वर्ण बड़ी बहन वीनस विलियम्स के साथ जीते हैं। रियो ओलिंपिक (2016) में सेरेना एकल वर्ग में तीसरे दौर में हार गयी थी जबकि युगल में वह अपनी वीनस के साथ पहले दौर में ही बाहर हो गयी थी। उन्होंने कहा, ‘ओलिंपिक को लेकर मेरे इस फैसले के पीछे कई कारण हैं। मैं वास्तव में वहां नहीं जाना चाहती। माफी चाहूंगी।’ राफेल नडाल और डोमिनिक थिएम जैसे अन्य शीर्ष टेनिस खिलाड़ियों ने भी कहा है कि वे जापान नहीं जाएंगे। रोजर फेडरर ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह तोक्यो खेलों में भाग लेंगे या नहीं। उन्होंने कहा यह इस पर निर्भर करेगा कि विंबलडन में चीजें कैसी रहती हैं।

IPL 2021 के दूसरे फेज के शेड्यूल का ऐलान कब? सामने आया बड़ा अपडेट June 27, 2021 at 06:44AM

नई दिल्लीआईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण को लेकर बड़ा अपडेट आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टूर्नामेंट के शेड्यूल में एक बार फिर बदलाव कर सकता है। महामारी कोविड-19 की वजह से टूर्नामेंट को अचानक स्थगित करन पड़ा था। दरअसल, टूर्नामेंट के दौरान ही टीमों के खिलाड़ी कोविड की चपेट में आने लगे थे। टूर्नामेंट भारत में हो रहा था, जबकि 29 मैच खेले जा चुके हैं। आईपीएल-2021 के 31 मुकाबले अभी खेले जाने हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो BCCI 28 जून को IPL के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी कर सकता है। अब यह देखने वाली बात यह होगी 19 सितंबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर को फाइनल खेले जाने वाला ही शेड्यूल होता है या कोई बदलाव किया जाता है। बीसीसीआई टूर्नामेंट को कराने के लिए लगातार यूएई सरकार से संपर्क में है। बोर्ड चाहता है कि इंग्लैंड से सीरीज खेलने वाले प्लेयर्स को सीधे बायो बबल में शामिल कर लिया जाए, क्योंकि यूके से लौटने वालों के लिए क्वारंटीन समय पहले ही बड़ा रहेगा।

इंग्लैंड-श्रीलंका T20 के मैच रेफरी कोविड-19 के शिकार, 7 अन्य पर खतरा मंडराया June 27, 2021 at 07:16AM

लंदनइंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की T20 इंटरनैशनल सीरीज में अंपायरिंग कर रहे मैच रेफरी फिल व्हिटिकेस ने COVID-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट आते ही 56 वर्षीय फिल 10 दिनों के लिए अलग हो गए हैं। वह आइसोलेशन में हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की। 29 जून को होने वाले चेस्टर-ले-स्ट्रीट में दोनों टीमों के बीच पहले मैच पर हालांकि कोई खतरा नहीं है। ईसीबी ने एक बयान में कहा, 'मैच अधिकारियों और भ्रष्टाचार विरोधी इकाई टीमों के सात अन्य सदस्यों को करीबी संपर्क माना गया, जिसमें पांच सदस्य शामिल थे। अमीरात रिवरसाइड 29 जून को डरहम में पहले एकदिवसीय मैच में अंपायरिंग करेंगे। प्रभावित लोगों को 7 जुलाई तक 10 दिनों के लिए क्वारंटीन होना होगा। दोनों टीमों के किसी भी सदस्य को प्रभावित नहीं किया गया। इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर एकतरफा टी-20 इंटरनैशनल सीरीज 3-0 से जीत ली थी। तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैच खेलेंगा। इंग्लिश टीम को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलना है। बता दें कि WTC फाइनल में भारत को न्यूजीलैड से हार मिली। कीवी टीम तो लौट गई, लेकिन भारतीय क्रिकेटर टेस्ट सीरीज के लिए रुके हुए हैं।

नहीं चले भारतीय बल्लेबाज, ब्यूमोंट और साइवर ने दिलाई इंग्लिंश महिलाओं को आसान जीत June 27, 2021 at 06:35AM

ब्रिस्टलसलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट और ऑलराउंडर नताली साइवर के बीच अटूट शतकीय साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने पहले महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां भारत को 91 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई। भारतीय टीम को धीमी और ढीली बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा। भारत टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मिताली राज के 108 गेंदों में बनाए गए 72 रन के बावजूद निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 201 रन तक ही पहुंच पाया। इंग्लैंड के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं था और उसने 34.5 ओवरों में दो विकेट पर 202 रन बनाकर मैच को एकतरफा बना दिया। ब्यूमोंट (87 गेंदों पर 87 रन) और साइवर (74 गेंदों पर 74 रन) इंग्लैंड की इस आसान जीत की नायिका रही। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 119 रन की अटूट साझेदारी की। ब्यूमोंट ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का जबकि साइवर ने 10 चौके और एक छक्का लगाया। ब्यूमोंट ने लगातार चौथा और कुल 13वां जबकि साइवर ने 15वां अर्धशतक बनाया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पहले कसी हुई गेंदबाजी करके भारतीयों को खुलकर नहीं खेलने दिया जबकि बाद में उसकी बल्लेबाजों ने सहजता से रन बटोरे। लॉरेन विनफील्ड हिल (16) को झूलन गोस्वामी ने पांचवें ओवर में विकेटकीपर तानिया भाटिया के हाथों कैच करा दिया था, लेकिन ब्यूमोंट ने टीम पर इसका दबाव नहीं बनने दिया। ब्यूमोंट ने कप्तान हीथर नाइट (18) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े जिसमें 41 रन का योगदान उनका था। अनुभवी एकता बिष्ट ने नाइट को बोल्ड करके यह साझेदारी तोड़ी। नाइट की जगह उतरी साइवर ने केवल ब्यूमोंट की सहयोगी की भूमिका नहीं निभाई और अपनी साथी से भी अधिक तेजी से रन बनाये। उन्होंने हरमनप्रीत कौर पर मैच का पहला छक्का। बाद में ब्यूमोंट ने भी हरमनप्रीत पर छक्का जड़कर स्कोर बराबर किया। इससे पहले भारतीय पारी मिताली के इर्द गिर्द घूमती रही जिन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाए। उन्होंने पूनम राउत (61 गेंदों पर 32 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 94 गेंदों पर 56 और दीप्ति शर्मा (46 गेंदों पर 30) के साथ पांचवें विकेट के लिए 85 गेंदों पर 65 रन की अर्धशतकीय साझेदारियां की। इंग्लैंड की तरफ से बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने 40 रन देकर तीन विकेट लिए जिनमें हरमनप्रीत और मिताली के कीमती विकेट भी शामिल हैं। तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट और अन्या श्रबसोले ने दो-दो विकेट हासिल किए। भारतीय टीम को अपना पहला वनडे खेलने वाली शेफाली वर्मा (14 गेंदों पर 15 रन) और स्मृति मंधाना (25 गेंदों पर 10 रन) अपेक्षित शुरुआत नहीं दिला पाई। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे कम उम्र में पदार्पण का रिकार्ड बनाने वाली शेफाली ने शुरू से अपने शॉट खेलने शुरू किए। उन्होंने कैथरीन पर लगातार दो चौके जमाए, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने शार्ट पिच गेंदों से उनकी परीक्षा ली। शेफाली ने ऐसी की एक गेंद पर आसान कैच दिया। मंधाना श्रबसोले की गेंद पर लेट कट करने के प्रयास में बोल्ड हुई। मिताली ने शुरू में बेहद धीमी बल्लेबाजी की और इस बीच पूनम भी तेजी नहीं दिखा पाई। भारतीय टीम 16 ओवर में 50 रन तक पहुंची। इसके बाद पूनम और हरमनप्रीत (एक) दोनों के एक रन अंदर के पवेलियन लौटने से टीम पर दबाव बढ़ा। मिताली ने हालांकि विकेट बचाए रखकर दीप्ति के साथ मिलकर स्ट्राइक रोटेट की। भारत का स्कोर 40 ओवर के बाद चार विकेट पर 134 रन था। इसके बाद इन दोनों ने अपने इरादे दिखाए, लेकिन दीप्ति को श्रबसोले ने पगबाधा आउट कर दिया। मिताली ने इससे पहले इसी ओवर में मिडविकेट पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया था। मिताली आखिर तक क्रीज पर नहीं रही जिसका भारतीय स्कोर पर असर पड़ा। उन्होंने श्रबसोले के अगले ओवर में लगातार दो चौके लगाए, लेकिन एक्लेस्टोन की आर्म बॉल का सही अनुमान नहीं लगा पाई और बोल्ड हो गई। इसके बाद भारत अंतिम 27 गेंदों पर 21 रन ही जोड़ पाया। निचले क्रम में पूजा वस्त्राकर (15) ही कुछ योगदान दे पाई।

चित्तौडगढ़ पहुंचीं भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक दुर्ग भ्रमण किया June 27, 2021 at 06:42AM

चित्तौडगढ़ अंतरराष्ट्रीय भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने पति परुपल्लि कश्यप के साथ विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक दुर्ग भ्रमण पर पहुंची। जानकारी के अनुसार नेहवाल उदयपुर से मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी कृष्णधाम पहुंची, जहां से दर्शन के बाद नेहवाल दुर्ग भ्रमण पर पहुंची, जहां के ऐतिहासिक स्मारकों को देखकर नेहवाल अभिभूत हुई। नेहवाल व पति परुपल्लि कश्यप काफी देर तक दुर्ग पर रहे, जिन्होंने विजय स्तम्भ, कुम्भामहल, पद्मिनी महल, मीरा मंदिर सहित अन्य स्माकरों के इतिहास को जानने में गहरी रूचि दिखाई। साइना के दुर्ग भ्रमण की सूचना पर कई खेल प्रेमी दुर्ग पहुचे, जिन्होंने उनके साथ सेल्फी खिचवाई। प्रशंसकों के पहुंचने की सूचना पर पुलिस बल भी दुर्ग पर पहुंच गया। दुर्ग भ्रमण के बाद नेहवाल पुनः उदयपुर के लिए प्रस्थान कर गई।

17 या 28... शेफाली वर्मा की उम्र को लेकर बवाल, ब्रॉडकास्टर और BCCI पर भड़के फैंस June 27, 2021 at 05:33AM

भारतीय टीम की होनहार ओपनर शेफाली वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू के साथ इतिहास रचा। वह इंटरनैशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में खेलने वाली भारत की सबसे युवा क्रिकेटर बनीं। लेकिन, विवाद ने उस वक्त जन्म ले लिया जब टीवी स्क्रीन पर परिचय के तौर पर उनकी उम्र 17 की जगह 28 वर्ष दिखाया गया। इसके बाद क्रिकेट फैंस ब्रॉडकास्टर और बीसीसीसीआई से सवाल करने लगे...

तूफानी ओपनर शेफाली वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को 17 वर्ष 150 दिन की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया। लेकिन परिचय के वक्त टीवी स्क्रीन पर उनकी गलत उम्र दिखाई गई। इसके बाद फैंस ने ब्रॉडकास्टर को जमकर निशाना बनाया।


Shafali Verma Age: डेब्यू स्टार शेफाली वर्मा की उम्र 17 या 28... एक गलती से गफलत में फैंस, ब्रॉडकास्टर और बीसीसीआई निशाने पर

भारतीय टीम की होनहार ओपनर शेफाली वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू के साथ इतिहास रचा। वह इंटरनैशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में खेलने वाली भारत की सबसे युवा क्रिकेटर बनीं। लेकिन, विवाद ने उस वक्त जन्म ले लिया जब टीवी स्क्रीन पर परिचय के तौर पर उनकी उम्र 17 की जगह 28 वर्ष दिखाया गया।

इसके बाद क्रिकेट फैंस ब्रॉडकास्टर और बीसीसीसीआई से सवाल करने लगे...



आर्चरी वर्ल्ड कप में भारत को चौथा गोल्ड:दीपिका ने एक दिन में 3 स्वर्ण पदक दिलाए, वुमन्स टीम गोल्ड जीतकर भी ओलिंपिक क्वालिफाई नहीं कर सकी June 27, 2021 at 03:59AM

श्रीलंका दौरा T20 वर्ल्ड कप के लिए अहम, सिलेक्टर्स का पूरा होगा फोकस: राहुल द्रविड़ June 27, 2021 at 02:40AM

मुंबईश्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के मुख्य कोच नियुक्त किए गए राहुल द्रविड़ ने रविवार को कहा कि ऐसा संभव नहीं है कि सीमित ओवरों की सीरीज के लिए चुने गए सभी युवा खिलाड़ियों को मैच में खेलने का मौका मिल जाएगा। युवा खिलाड़ी इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित करना चाहते हैं और द्रविड़ इस सीरीज में कोच की भूमिका में वापसी कर रहे हैं जिनका मानना है कि यह उम्मीद करना कि सभी को इस छोटे से दौरे में मौका मिल जाए, संभव नहीं है। शिखर धवन की कप्तानी में कम अनुभवी टीम श्रीलंका का दौरा करेगी जिसमें छह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख द्रविड़ ने टीम की रवानगी से पूर्व कहा, ‘मुझे लगता है कि इस संक्षिप्त दौरे पर हमसे यह उम्मीद करना शायद अवास्तविक होगा कि हर किसी को मौका दिया जाए जिसमें तीन टी20 मैच और तीन वनडे हैं। चयनकर्ता भी वहां होंगे।’ इस साल के विश्व कप के लिए टी20 टीम में जगह बनाने के लिए इन खिलाड़ियों में ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन की तिकड़ी शामिल है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज 13 जुलाई से वनडे के साथ शुरू होगी जिसके बाद 21 जुलाई से टी20 मैच खेले जाएंगे। विश्व कप को पहले भारत में होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसका आयोजन अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात में होगा। श्रीलंका में एक दिवसीय मैचों की तुलना में तीन टी20 ज्यादा अहमियत रखेंगे क्योंकि विश्व कप से पहले यह भारत के अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘इस टीम में काफी खिलाड़ी हैं जो आगामी विश्व के लिए टीम में अपना स्थान पक्का करना चाहते हैं और कुछ जगह बनाना चाहते हैं लेकिन मुझे लगता है कि टीम में हर किसी का मुख्य लक्ष्य सीरीज जीतने की कोशिश करना है।’ उन्होंने कहा, ‘मुख्य उद्देश्य सीरीज जीतना है और उम्मीद करते हैं कि खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए मौका मिलेगा। विश्व कप से पहले सिर्फ तीन टी20 मैच ही हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि चयनकर्ताओं और प्रबंधन को अब तक अंदाजा हो गया होगा कि वे किस तरह की टीम चाहते हैं।’

आर्चरी वर्ल्ड कप में भारतीय तीरंदाजों का जलवा, 3 गोल्ड मेडल जीत मचाया धमाल June 27, 2021 at 01:00AM

पेरिसभारतीय तीरंदाजों ने रविवार को विश्व कप के तीसरे चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला। अतनु दास और उनकी पत्नी दीपिका कुमारी की पांचवीं वरीय जोड़ी ने रविवार को मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में नीदरलैंड के जेफ वान डेन बर्ग और गैब्रिएला शोलेसर से 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 5-3 से जीत हासिल की और भारत को प्रतियोगिता में तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया। इससे पहले स्टार तीरंदाज दीपिका, अंकिता भगत और कोमोलिका बारी की भारतीय महिला रिकर्व टीम ने मेक्सिको पर 5-1 की आसान जीत से स्वर्ण पदक जीता। महिला रिकर्व टीम पिछले हफ्ते तोक्यो ओलिंपिक के लिये क्वॉलिफाइ करने से चूक गयी थी और इस स्वर्ण पदक से उसने इस निराशा को कम करने की कोशिश की। अतनु ने जीत के बाद कहा, ‘यह शानदार अहसास है। पहली बार हम एक साथ फाइनल में खेल रहे थे और हमने एक साथ जीत हासिल की, बहुत खुशी महसूस हो रही है।’ अतनु और दीपिका ने पिछले साल शादी की थी और 30 जून को उनकी पहली वर्षगांठ होगी। उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि हम एक दूसरे के लिये बने हैं। लेकिन मैदान में हम युगल नहीं हैं बल्कि अन्य प्रतिस्पर्धियों की तरह हम एक दूसरे को प्रेरित करते हैं, सहयोग करते हैं और एक दूसरे का समर्थन करते हैं।’ दिलचस्प बात है कि दुनिया की पूर्व नंबर एक तीरंदाज दीपिका के लिये यह पहला मिश्रित युगल स्वर्ण पदक है जो इस स्पर्धा में पहले पांच रजत और तीन कांस्य पदक जीत चुकी हैं। उनका अंतिम मिश्रित युगल फाइनल भी अतनु के साथ था, जब उन्हें अंताल्या विश्व कप 2016 में कोरिया से हार का सामना करना पड़ा था। दीपिका ने महिला टीम को इस साल विश्व कप में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक दिलाने की अगुआई की। उन्होंने कहा, ‘बहुत खुशी हो रही है।’ वह शाम को स्वर्ण की हैट्रिक बनाने की कोशिश करेंगी। शनिवार को अभिषेक वर्मा ने कम्पाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। दुनिया की तीसरे नंबर की तीरंदाज दीपिका, अंकिता और कोमोलिका की तिकड़ी ने विश्व कप के पहले चरण के फाइनल में भी मेक्सिको को हराकर पहला स्थान हासिल किया था। टीम ने इस तीसरे चरण में भी मेक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक जीता और इस दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया। इस साल यह विश्व कप में उनका लगातार दूसरा और कुल मिलाकर छठा (शंघाई 2011, मेडेलिन 2013, रोक्लॉ 2013, रोक्लॉ 2014, ग्वाटेमाला सिटी 2021) स्वर्ण पदक है। हर बार टीम में दीपिका शामिल थी। भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा जिसमें पहले सेट में स्कोर 57-57 था। लेकिन दूसरे सेट में भारतीय टीम ने मेक्सिको की टीम पर दबाव बनाया जिसमें लंदन 2012 की रजत पदक विजेता ऐडा रोमन, एलेजांद्रा वालेंसिया और अन्ना वाज्क्वेज शामिल थीं। दूसरे सेट में मेक्सिको की टीम 52 अंक जुटाकर तीन अंक से पिछड़ गयी। भारतीय टीम 3-1 से आगे थी और उसने तीसरे सेट में भी अच्छे निशाने लगाते हुए 55 अंक जुटाये लेकिन मेक्सिको की टीम बराबरी नहीं कर सकी और एक अंक से तीसरा सेट गंवा बैठी। इस तरह उसे इस साल लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।

छोटी उम्र में बड़ा रिकॉर्ड:17 साल की शेफाली का तीनों फॉर्मेट में डेब्यू, ऐसा करने वाली सबसे युवा भारतीय और दुनिया की 5वीं प्लेयर बनीं June 27, 2021 at 02:24AM

पहली बार कप्तानी करेंगे धवन, श्रीलंका दौरे से पहले बोले- नई चुनौती के लिए तैयार June 27, 2021 at 02:10AM

मुंबईश्रीलंका के सीमित ओवरों के दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान चुने गए शिखर धवन ने आगामी श्रृंखला को चुनौतीपूर्ण करार देते हुए रविवार को यहां कहा कि इससे दूसरी श्रेणी के खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने और मुख्य टीम में जगह बनाने का मौका मिलेगा। धवन ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की उपस्थिति में टीम की रवानगी से पहले वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह बहुत अच्छी टीम है। हमारी टीम में सकारात्मकता है, विश्वास है और हर किसी को अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है। खिलाड़ी बेहद उत्साहित हैं।’ पहली बार टीम की कमान संभाल रहे धवन ने कहा, ‘यह नई चुनौती है, लेकिन इसके साथ ही यह हम सभी के लिए अपना कौशल दिखाने का शानदार मौका है। हर कोई इसका इंतजार कर रहा है। हमारे पृथकवास के 13-14 दिन गुजर चुके हैं और खिलाड़ी मैदान पर उतरने के लिए बेताब हैं। हमारे पास तैयारी के लिए 10-12 दिन हैं।’ नियमित कप्तान विराट कोहली और मुख्य टीम के इंग्लैंड दौरे पर होने के कारण धवन श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। भुवनेश्वर कुमार टीम के उप कप्तान हैं। भारत को श्रीलंका से तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों और इतने ही टी-20 मैचों में खेलना है। दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को और समापन 25 जुलाई होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसमें हार्दिक पंड्या तथा स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी शामिल हैं। युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और पृथ्वी साव पर भी सभी की निगाह टिकी रहेगी। टीम में इशान किशन और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर भी है। धवन ने टीम संयोजन के बारे में कहा, ‘‘खिलाड़ी तैयार हैं और वे इन मैचों में खेलने के लिए बेताब है। इन खिलाड़ियों ने आईपीएल और अन्य टूर्नामेंटों में पहले ही खुद को साबित किया है।'

टीम इंडिया के कोच और कप्तान को नमस्ते कहिए...BCCI ने शेयर की द्रविड़-धवन की तस्वीर June 27, 2021 at 02:16AM

मुंबई श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होने से पहले आज भारतीय कप्तान शिखर धवन और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान दोनों ने साथ में एक तस्वीर भी क्लिक करवाई। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसे शेयर किया है। देखते ही देखते अब यह फोटो इंटरनेट पर आग की तरह फैल चुकी है। बीसीसीआई ने लिखा, 'श्रीलंका दौरे के लिए #TeamIndia के कप्तान और कोच को नमस्ते कहें। हम उत्साहित हैं। क्या आप हैं? वैसे भी राहुल द्रविड़ की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं। लो प्रोफाइल यह पूर्व महान खिलाड़ी संन्यास लेने के बाद से ही भारत के जूनियर क्रिकेटर्स को कोचिंग दे रहे थे। बीते साल उन्हें नेशनल क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु का डायरेक्टर बनाया गया था। अब टीम इंडिया के हेड कोच की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसा है श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम नियमित कप्तान विराट कोहली और मुख्य टीम के इंग्लैंड दौरे पर होने के कारण धवन श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। भुवनेश्वर कुमार टीम के उप कप्तान हैं। भारत को श्रीलंका से तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों और इतने ही टी-20 मैचों में खेलना है। दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को और समापन 25 जुलाई होगा। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, नीतिश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, (उपकप्तान) दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।

नाराज फैन ने इरफान को बताया विराट का 'चमचा' और कर दी सवालों की बौछार June 27, 2021 at 02:20AM

नई दिल्लीआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड से भारत को हार मिली। इस करारी हार के बाद कप्तान विराट कोहली सहित टीम इंडिया के खिलाड़ी आलोचकों के निशाने पर आ गए। कुछ खिलाड़ियों ने भी विराट कोहली और टीम की आलोचना की तो कुछ ने उन्हें बैक किया। यह बात फैंस को नागवार गुजरी। एक फैन तो इतना नाराज हुआ कि उसने इरफान पठान को विराट का चमचा बता दिया। यही नहीं, फैन ने कहा कि क्या इरफान को विराट की तारीफ के लिए पैसे मिलते हैं। उसने लिखा- इरफान पठान को कॉमेंट्री के पैसे मिलते हैं या विराट कोहली की तारीफ करने के? चमचागिरी की भी एक हद होनी चाहिए। इसके जवाब में इरफान ने लिखा- तो क्या आप नहीं चाहते हैं कि मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की तारीफ करूं? बात यहीं खत्म नहीं हुई। आर. दत्ता नाम के फैन ने इसके बाद इरफान पर सवालों की बौछार कर दी। दत्ता ने लिखा- खूब तारीफ करिए, लेकिन ऐसा मत करिए कि फैन बन जाइए। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी में भी कुछ खामियां होती हैं। उन्हें भी बताएं। इसके बाद एक अन्य ट्वीट में क्रिकेट फैन ने लिखा- क्या इरफान? क्या वह दुनिया का सबसे बड़ा खिलाड़ी है जो अकेले दम पर बड़ा ICC टूर्नामेंट नहीं जीत सकता है? न तो वह एक टीम को उन सभी प्रतिभाओं से प्रेरित कर सकता है जो उसके पास हैं? ऐसे बेस्ट प्लेयर का क्या अचार डालें? उल्लेखनीय है कि WTC फाइनल में भारत को 8 विकेट से हार मिली। इस मैच की पहली पारी में विराट ने 44 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में वह सिर्फ 13 रन बना सके। इसके अलावा उनकी कप्तानी को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

धोनी के बिना ICC टूर्नामेंट में फिसड्डी है टीम इंडिया, कपिल-कोहली सब पीछे June 27, 2021 at 01:38AM

नई दिल्ली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खत्म हो चुका है। न्यूजीलैंड के रूप में दुनिया को पहला टेस्ट चैंपियन भी मिल गया। खिताबी मुकाबले में भारत को मुंह की खानी पड़ी। हार से हताश भारतीय खिलाड़ी भले ही अपने अगले मिशन की तैयारियों में जुट चुके हो, लेकिन फैंस अबतक इस झटके से नहीं उबर पाए। कोहली की टीम इंडिया को चोकर्स तक का टैग दे दिया गया। कहा जा रहा कि विराट बड़े टूर्नामेंट के खिलाड़ी नहीं। फाइनल में न तो उनका बल्ला चला और न ही उन्होंने अपनी कप्तानी से किसी को प्रभावित किया। तभी तो प्रशंसक रह-रह कर महेंद्र सिंह धोनी को याद कर रहे हैं। वैसे आईसीसी टूर्नामेंट्स में माही का रेकॉर्ड भी तो शानदार ही है। धोनी की कप्तानी में ICC टूर्नामेंट्स2007 में टी-20 विश्व कप के पहले संस्करण का आयोजन हुआ। अनुभवी खिलाड़ियों को नजरअंदाज करते हुए धोनी को कप्तान बनाया गया। अंडरडॉग समझी जा रही टीम इंडिया ने कमाल करते हुए फाइनल में पाकिस्तान को पटका। जीत का सेहरा धोनी के सिर बंधना ही था। 2011 एकदिवसीय विश्व कप का आयोजन भारतीय उपमहाद्वीप में हुआ। 28 साल बाद भारत ने इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। एक बार फिर माही की लीडरशीप सराही गई। दो साल बाद इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी हुई, जिसके फाइनल में मेजबान इंग्लैंड को मात देते हुए फिर धोनी सेना ने कमाल कर दिया। भारत हर बड़ा टूर्नामेंट जीतते जा रहा था, लेकिन 2014 वर्ल्ड टी-20 के फाइनल में उसे श्रीलंका ने हराकर ट्रॉफी जीती। माही की कप्तानी में मिली हार2009 वर्ल्ड T-20 में भारत सुपर 8 के तीनों मैच हारकर बाहर हो गया था। फिर 2010 T20 वर्ल्ड कप में भी यही हाल था। 2012 T20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 से बाहर होना पड़ा। 2015 ODI वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में बाहर कर दिया। 2016 T-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हारे। ICC इवेंट्स में दूसरे कप्तानों की अगुवाई में भारत1983 में हुए तीसरा विश्व कप भारत ने अपने नाम किया था। तब कपिल देव की अगुवाई वाली टीम ने प्रबल दावेदार वेस्टइंडीज को हराकर हर किसी को चौंका दिया। 2000 में सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी, जहां न्यूजीलैंड ने भारत का सपना तोड़ दिया। 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी श्रीलंका में हुई, जहां बारिश की वजह से कोई नतीजा नहीं निकल पाया और गांगुली-जयसूर्या को ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवानी पड़ी। यानी दोनों भारत-श्रीलंका संयुक्त विजेता। 2003 में हुए एकदिवसीय विश्व कप में मजबूत ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में बुरी तरह मात देकर, गांगुली एंड कंपनी का सपना तोड़ा था। 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल और 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल कोहली की अगुवाई में लड़ा गया, दोनों ही बार मुंह की खानी पड़ी।

रोहित शर्मा ने खोला हैप्पीनेस का राज, इंस्टाग्राम पर शेयर की यह खास तस्वीर June 27, 2021 at 01:26AM

लंदनआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल () के बाद भारतीय टीम रेस्ट मोड में है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ लंदन के लिए रवाना हो गए थे। वे सभी 20 दिनों के लिए बायो बबल से बाहर हैं और छुट्टियां रहे हैं। फुरसत के छणों को इंजॉय करने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) सहित भारतीय खिलाड़ी फैमिली संग छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर बेटी समायरा और अजिंक्य रहाणे की बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए रोचक कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा- अगर आप खुश रहना सीखना चाहते हैं तो यह एक बच्चा आप को सीखा सकता है। इन दोनों क्यूट बच्चों के साथ खूब मजा आ रहा है। इस तस्वीर में रोहित शर्मा के साथ समायरा और रहाणे की बेटी आर्या दिखाई दे रही हैं। रोहित शर्मा फैमिली संग यूनाइटेड किंगडम स्थित लॉस्ट किंगडम पार्क में गए थे। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड (New Zealand Won WTC Final) से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। रोहित ने इस मैच में 34 और 30 रन पारी खेली थी, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।

3 साल में दूसरी बार टूटा युवराज का रिकॉर्ड:एक ओवर में 6 छक्के लगाकर 362.50 की स्ट्राइक रेट से बनाई थी फिफ्टी, ऑस्ट्रिया के बाद रोमानियाई क्रिकेटर ने रिकॉर्ड तोड़ा June 27, 2021 at 12:15AM

मन की बात में झलका दर्द:उड़नसिख की तारीफ में प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी बोले- हर समय खेल प्रति समर्पित रहने वाले मिल्खा सिंह देश के गौरव थे June 27, 2021 at 01:05AM

शेफाली वर्मा डेब्यू वनडे में 15 रन बनाकर भी इतिहास रच गईं, बनीं भारत की पहली क्रिकेटर June 27, 2021 at 12:41AM

ब्रिस्टलइंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने भारत के खिलाफ शनिवार को पहले एकदिवसीय मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर फैसला किया। भारत की ओर से शेफाली वर्मा एकदिवसीय में डेब्यू किया, जबकि इस प्रारूप में शिखा पांडे और तानिया भाटिया की टीम में वापसी हुई है। सोफिया डंकले इंग्लैंड की ओर से पदार्पण किया। शेफाली हालांकि कुछ खास नहीं कर सकीं और 14 गेंदों में 3 चौके की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुईं। शेफाली ने रचा इतिहासशेफाली भारत की सबसे यंगेस्ट खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सबसे कम उम्र में इंटरैशनल क्रिकेट खेला है। उनकी उम्र फिलहाल 17 वर्ष 150 दिन है। ऐसा करने वाली दुनिया की तीसरी सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेटर हैं, जबकि ओवरऑल 5वें नंबर पर हैं। आइए जानें, कम उम्र में इंटरनैशनल क्रिकेट खेलने वाले टॉप-5 क्रिकेटरों (महिला और पुरुष दोनों) के बारे में...
  • 17 वर्ष 078 दिन- मुजीब उर रहमान (AFG)
  • 17 वर्ष 086 दिन- सारा टेलर (ENG-W)
  • 17 वर्ष 104 दिन- एलिसा पेरी (AUS-W)
  • 17 वर्ष 108 दिन- मोहम्मद आमिर (PAK)
  • 17 वर्ष 150 दिन- शेफाली वर्मा (IND-W)
ऐसा है शेफाली का रेकॉर्ड 17 साल की शेफाली ने अभी तक 22 टी20 और एक टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। टी-20 में उनके नाम 617 रन दर्ज हैं।शेफाली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज के लिए नहीं चुना गया था, जिसमें भारत को 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी। सीरीज में शेफाली को बाहर करने को लेकर काफी बबाल हुआ था। शेफाली ने पिछले हफ्ते इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में 96 और 63 रन बनाए थे जिसके बाद उन्हें इस मैच में डेब्यू का मौका मिला है।

दीपिका , अंकिता और कोमलिका की तिकड़ी ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड June 26, 2021 at 11:10PM

पेरिस दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और कोमलिका बारी की भारतीय महिला रिकर्व टीम ने रविवार को के तीसरे चरण के फाइनल में मैक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक जीता। भारतीय तिकड़ी ने खिताबी जीत के साथ ही इस महीने की शुरुआत में ओलिंपिक के आखिरी क्वालीफायर में पहले दौर की हार की निराशा को कुछ हद तक दूर किया। उनकी 5- 1 की जीत से भारत को विश्व कप के तीसरे चरण में दूसरा स्वर्ण पदक मिला। पीएम ने दीपिका सहित कई खिलाड़ियों का किया जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में रविवार को ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में बात की। उन्होंने और प्रवीण जाधव, हॉकी खिलाड़ी नेहा गोयल, मुक्केबाज मनीष कौशिक, पैदल चाल खिलाड़ी प्रियंका गोस्वामी, भालाफेंक एथलीट शिवपाल सिंह, बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी एवं उनके साथी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और तलवारबाज सीए भवानी देवी के जिंदगी के संघर्षों का जिक्र किया। पीएम ने कहा, 'हमारे देश में तो अधिकांश खिलाड़ी छोटे-छोटे शहरों, कस्बों, गांवों से निकल कर आते हैं। तोक्यो जा रहे हमारे ओलिंपिक दल में भी कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनका जीवन बहुत प्रेरित करता है।' पीएम ने इसके जरिए देश के संबोधन में कहा, 'तोक्यो जा रहे हर खिलाड़ी का अपना संघर्ष रहा है, बरसों की मेहनत रही है। वो सिर्फ अपने लिए ही नहीं जा रहें बल्कि देश के लिए जा रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'इन खिलाड़ियों को भारत का गौरव बढ़ाना है और लोगों का दिल भी जीतना है और इसलिए मेरे देशवासियों मैं आपको भी सलाह देना चाहता हूं, हमें जाने-अनजाने में भी हमारे इन खिलाड़ियों पर दबाव नहीं बनाना है, बल्कि खुले मन से, इनका साथ देना है, हर खिलाड़ी का उत्साह बढ़ाना है।' अभिषेक वर्मा ने दिलाया था पहला गोल्ड इससे पहले शनिवार को कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में अभिषेक वर्मा ने भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था। कंपाउंड तीरंदाज अभिषेक वर्मा ने अमेरिकी दिग्गज क्रिस शाफ को शूटऑफ में हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। बराबरी के फाइनल मुकाबले में दोनों ने सिर्फ दो दो अंक गंवाए। दोनों 148-148 का स्कोर करके बराबरी पर थे। दुनिया के पांचवें नंबर के तीरंदाज शाफ ने नौ के साथ शूटऑफ शुरू किया जबकि वर्मा ने परफेक्ट दस अंक बनाए। वर्मा का विश्व कप व्यक्तिगत स्पर्धा में यह दूसरा स्वर्ण है। उन्होंने 2015 में व्रोक्लॉ में विश्व कप के दूसरे चरण में भी पीला तमगा जीता था। इससे पहले उन्होंने रूस के अंतोन बुलाएव को 146-138 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

मराठी गाने पर जिम में पसीना बहाते दिखे सूर्यकुमार यादव, धवन और साव ने यूं लिए मजे June 26, 2021 at 11:02PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इनदिनों श्रीलंका दौरे (India tour of Sri Lanka) की तैयारियों में जुटे हुए हैं। सूर्यकुमार टीम साथियों संग मुंबई में क्वारंटीन हैं। उन्होंने हाल में जिम में वर्कआउट करते अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे फैंस को खूब रास आ रहा है। श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे के लिए टीम इंडिया की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में होगी वहीं उप कप्तानी की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) निभाएंगे। सूर्यकुमार ने जो वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है उसमें वह स्ट्रेचिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में मराठी गाना 'ढगाला लागली कल' चल रहा है। भारतीय खिलाड़ियों ने 14 जून से क्वॉरनटीन शुरू किया जो 28 जून तक जारी रहेगा। श्रीलंका दौरे पर कप्तान बनाए गए शिखर धवन और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी सॉव (Prithvi Shaw) ने सूर्यकुमार के वीडियो पर कॉमेंट किया है। पृथ्वी ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ' इधर चला मैं उधर चला...!' टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर 13 जुलाई को 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे खेलेगी। टी 20 सीरीज की शुरुआत 21 जुलाई से होगी। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल में किया डेब्यू सूर्यकुमार ने इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशल मैच में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 3 टी20 मैचों में 89 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार के नाम 77 फर्स्ट क्लास मैचों में 5326 रन दर्ज हैं।