Friday, October 8, 2021

डेविड वॉर्नर हुए सनराइजर्स से 'जुदा', लिखा इमोशनल पोस्ट October 08, 2021 at 03:08PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस के लिए एक भावुक संदेश लिखा। उन्होंने इस आईपीएल फ्रैंचाइजी के साथ अपने सफर को शानदार बताया। वॉर्नर को इस साल मई में कप्तानी से हटाया गया था इसके बाद यूएई में आईपीएल के दौरान उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिय गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना आखिरी लगी मैच खेला। इससे पहले वॉर्नर ने अपने उन सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया जो उन्हें मिस कर रहे थे। वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'जो यादें हमने बनाई हैं उनके लिए शुक्रिया। आप सभी फैंस का शुक्रिया। आप सबकी वजह से ही हमारी टीम को हमेशा 100 पर्सेंट देती है। यह सफर बहुत अच्छा रहा। मेरा परिवार और मैं आपको मिस करूंगा!!! #respect #cricket #hyderabad आज एक आखिरी कोशिश करो।' सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खिताब पर कब्जा किया था। इस साल टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। वह पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर रहे।

जीत की खुशी के बाद भी निराश हैं रोहित , बोले यह टीम के तौर पर हमारी नाकामी October 08, 2021 at 09:00AM

अबू धाबी मुंबई इंडियंस की टीम इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर पाई। टीम ने अपने आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रन से हराया। हालांकि यह प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी नहीं रहा। मुंबई की टीम को 171 रन से यह मैच जीतना था लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई। मैच के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने माना कि उनकी टीम इस बार लय हासिल नहीं कर पाई। अबू धाबी में हुए इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 235 रन बनाए वहीं सनराइजर्स की टीम 8 विकेट पर 193 रन ही बना सकी। इसके साथ ही प्लेऑफ की टीमें फाइनल हो गई हैं। दिल्ली कैपिटल्स पहले स्थान पर रही और चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर रही। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे और कोलकाता नाइट राइडर्स चौथे स्थान पर रही। रोहित ने मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा, 'जब आप मुंबई जैसी फ्रैंचाइजी के लिए खेलते हैं तो आपसे हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद की जाती है। मैं इस दबाव नहीं कहूंगा। यह किसी भी अन्य चीज के मुकाबले फैंस की अपेक्षाएं हैं।' पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम ने बीते चार सीजन में से तीन बार खिताब जीता है। रोहित ने कहा, 'हमने बीते पांच-छह साल में शानदार खेल दिखाया है। हम एक टीम के तौर पर बाकियों से अलग खड़े हुए हैं।' मुंबई की टीम ने इस मैच में दो बदलाव किए थे। क्रुणाल पंड्या और पीयूष चावला को इस मैच में मौका दिया था वहीं जयंत यादव और सौरभ तिवारी को शामिल नहीं किया गया था। मुंबई के कप्तान ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला काफी मुश्किल था। उन्होंने कहा, 'यह सीजन हमारे लिए अच्छा नहीं रहा। लेकिन एक फ्रैंचाइजी के तौर पर हमारा दौर काफी अच्छा रहा। हमने जो मुकाम बनाया है उस पर हम फख्र कर सकते हैं।' मुंबई की टीम आईपीएल के दूसरे चरण में जरूरी लय हासिल नहीं कर सकी। मुंबई के कप्तान ने कहा कि भारत में हुए पहले चरण के मुकाबलों के दौरान दिल्ली में वह मैच जीतकर लय हासिल कर रहे थे। और इसके बाद बीच में ब्रेक आ गया। रोहित ने कहा, 'एक बार जब हम यहां (यूएई) पहुंचे तो पूरी टीम के तौर पर असफल रहे। पर मैं आज की जीत से काफी खुश हूं। हमने अपना सब कुछ झोंक दिया और मुझे लगता है कि फैंस के लिए भी यह काफी मनोरंजक रहा होगा।' रोहित ने कहा, 'फैंस हमारे लिए 12वें खिलाड़ी हैं। उन्होंने हमेशा हमारा साथ दिया है। हमें आगे नहीं जा पाने का दुख है।' मुंबई के लिए ईशान किशन ने 32 गेंद पर 84 रन की पारी खेली। रोहित अपने इस बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज से काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और उसे सही स्थान पर बल्लेबाजी करवाना काफी अहम है। उन्होंने कहा, 'ईशान ने वैसी ही बल्लेबाजी की जैसी हम चाहते थे।'

वीडियो: श्रीकर भरत ने आखिरी गेंद पर लगाया छक्का, देखें कैसा रहा 20वें ओवर का रोमांच October 08, 2021 at 08:23AM

दुबई दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले का यूं तो प्लेऑफ के लिहाज से बहुत ज्यादा मायने नहीं थे, लेकिन इस मैच में रोमांच भरपूर रहा। और ऐसा रोमांच जो आखिरी गेंद तक चला। बैंगलोर को आखिरी गेंद पर जीत के लिए चार रन चाहिए थे और बैंगलोर के विकेटकीपर श्रीकर भरत ने उस पर छक्का लगाकर मैच टीम के नाम कर दिया। जानिए कैसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच 19.1- बैंगलोर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी। आवेश खान की पहली गेंद पर पर ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार चौका लगाया। 19.2- आवेश खान मैक्सवेल को- इस बाद ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ बॉल थी। उन्होंने गेंद की लेंथ को जल्दी पहचाना और उसे डीप मिडविकेट पर पुल करके दो रन बटोर लिए। मैक्सवेल की इस सीजन में यह छठी हाफ सेंचुरी थी। 19.3- आवेश खान की अगली गेंद मैक्सवेल को- एक रन लेग बाई का। मैक्सवेल ने गेंद को लेग साइड पर खेलने का प्रयास कर दिया। गेंद मैक्सवेल के पैड पर लगी। विकेट के पीछे से दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत ने रिव्यू लेने का फैसला किया। इसमें साफ हो गया कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी। यानी मैक्सवेल आउट नहीं थे। अब तीन गेंद पर आठ रन चाहिए थे। शानदार गेंद। फुल और ऑफ स्टंप के बाहर। भरत ने गेंद को आवेश खान के सिर के ऊपर से मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं लगी। 19.5- आखिरी दो गेंद पर 8 रन चाहिए थे। मैच लगभग बैंगलोर के हाथ से निकल चुका था। 20वें ओवर की पांचवीं गेंद आवेश खान ने यॉर्कर फेंकी। इस पर भरत दो रन बना सके। अक्षर पटेल ने मिडविकेट पर मिसफील्डिंग की जिसका फायदा बैंगलोर के बल्लेबाजों ने उठाया। 19.6- अब आखिरी गेंद पर बैंगलोर को छह रन चाहिए थे। आवेश ने एक बार फिर यॉर्कर फेंकनी चाही, लेकिन इस बार न वह लाइन पर कंट्रोल रख सके और न ही लेंथ पर। गेंद लेग स्टंप के बाहर वाइड। आखिरी गेंद पर पांच रन की जरूरत थी। चार रन यानी सुपर ओवर। आवेश खान ने मिडल-स्टंप पर फुल टॉस गेंद फेंकी। भरत क्रीज में पीछे गए और फिर गेंद को बोलर के सिर के ऊपर से दे मारा। सिक्स। इस शॉट के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मैच सात विकेट से जीत लिया। हालांकि प्लेऑफ पर इस मैच से कोई फर्क नहीं पड़ा। मुंबई की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर रही है और चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे और कोलकाता नाइटराइडर्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी। टॉप 2 में रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने का एक अधिक मौका मिलता है। इन दोनों के पहले पहला क्वॉलिफायर होता है जिसे जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंच जाती है। इसके बाद एलिमिनेटर मुकाबला होता है जो तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें खेलती हैं। इसमें हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाता है वहीं जीतने वाली टीम पहले क्वॉलिफायर में हारने वाली टीम से दूसरे क्वॉलिफायर में खेलती है। यहां जीतने वाली टीम फाइनल में जाती है जहां वह पहले क्वॉलिफायर की विजेता टीम से खेलती है। कैसे होंगे प्लेऑफ के मुकाबले पहला क्वॉलिफायर, 10 अक्टूबर (दुबई)- दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स एलिमिनेटर, 11 अक्टूबर (शारजाह)- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स दूसरा क्वॉलिफायर, 13 अक्टूबर (शारजाह)- एलिमिनेटर की विजेता और पहले क्वॉलिफायर में हारी टीम के बीच फाइनल, 15 अक्टूबर (दुबई)- पहले क्वॉलिफायर की विजेता और दूसरे क्वॉलिफायर की विजेता टीम के बीच

अब डॉक्टर हरभजन कहिए.... 12वीं पास भज्जी को मिली PHD की उपाधि October 08, 2021 at 04:55AM

दुबई दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भले ही 12वीं पास हो, लेकिन अब उनके नाम के आगे डॉक्टर जुड़ चुका है। फ्रांस की यूनिवर्सिटी इकोल सुपीरियेयूरे रोबर्ट डि सोर्बोन ने भज्जी को पीएचडी की मानद डिग्री दी है। एक दीक्षांत समारोह के दौरान 'टर्बनेटर' को यह सम्मान मिला, लेकिन वह इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाए। इस वक्त आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा हरभजन 'बायो बबल' में हैं। यह यूनिवर्सिटी विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करती है जिसमें खेल के क्षेत्र में उपलब्धियां भी शामिल हैं। पीएचडी की उपाधि मिलने के बाद 41 वर्षीय हरभजन सिंह ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, 'अगर कोई संस्था सम्मान देती है तो आप उसे बहुत विनम्रता से स्वीकार करते हो। अगर मुझे यूनिवर्सिटी द्वारा मानद खेल डॉक्टरेट डिग्री से सम्मानित किया गया है तो ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैं क्रिकेट खेलता हूं और लोगों ने इसके लिए अपना प्यार और स्नेह दिया है। इस डिग्री से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’ यहां यह बताना जरूरी हो जाता है कि हरभजन सिंह ने अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। यूएई के खिलाफ 2016 में आखिरी टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले हरभजन तब से टीम इंडिया से बाहर हैं। 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से डेब्यू करने वाले पंजाब के इस खिलाड़ी ने लंबे समय तक विश्व क्रिकेट में राज किया। 103 मैच में उनके नाम 417 विकेट हैं तो 236 एकदिवसीय मुकाबलों में यह ऑफ स्पिनर 269 शिकार कर चुका है।

DC vs RCB : श्रीकर भरत ने आखिरी गेंद पर लगाया सिक्स, बैंगलोर की दिल्ली पर रोमांचक जीत October 08, 2021 at 08:18AM

दुबई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने खराब फील्डिंग का पूरा फायदा उठाते हुए श्रीकर भरत (नाबाद 78 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 51 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारियों से शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने अंतिम मैच में दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से शिकस्त दी। इस हार के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम तालिका में शीर्ष पर रही जिससे 10 अक्टूबर को होने वाले पहले क्वॉलिफायर में उसका सामना दूसरे स्थान पर रहने वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। पहले स्थान पर रही दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स 20 अंक से पहले और चेन्नई सुपर किंग्स 18 अंक से दूसरे स्थान पर रही। वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (18 अंक) 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स (14 अंक) से भिड़ेगी। बैंगलोर की रोमांचक जीत आरसीबी ने उमस भरे हालात में दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी का न्यौता देकर पांच विकेट पर 164 रन पर ही रोक दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत (52 गेंद में तीन चौके और चार छक्के) के आईपीएल में पहले अर्धशतक और मैक्सवेल (33 गेंद में आठ चौके) के बीच 63 गेंद में 111 रन की अटूट साझेदारी से 20 ओवर में तीन विकेट पर 166 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। दिल्ली की फील्डिंग खराब मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के खराब फील्डिंग ने आरसीबी की जीत में अहम भूमिका अदा की जिसमें उसके खिलाड़ियों ने आउट करने के कई मौके गंवाए। आरसीबी की शुरूआत अच्छी नहीं रही, उसने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल और फिर तीसरे ओवर में कप्तान विराट कोहली (04) के विकेट गंवा दिए। दिल्ली ने लगातार लगाई ब्रेक दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज एनरिच नोर्किया (24 रन देकर दाो विकेट) ने इन दोनों खिलाड़ियों के महत्वपूर्ण विकेट झटके। फिर अक्षर पटेल ने एबी डिविलियर्स (26 रन, दो चौके और एक छक्का) को आउट कर स्कोर तीन विकेट पर 55 रन कर दिया। पर फिर भरत और मैक्सवेल दिल्ली कैपिटल्स द्वारा मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए अपनी टीम को जीत तक ले गए। दिल्ली कैपिटल्स ने 14वें ओवर में दो बार विकेट लेने का मौका गंवाया और इस ओवर में दो चौके लगे। श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने ये कैच छोड़े। आरसीबी को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे लेकिन नोर्किया ने 19वें ओवर में अच्छी गेंदबाजी करते हुए चार रन दिए जिससे अंतिम ओवर में 15 रन की दरकार थी। कैसा रहा आखिरी ओवर आवेश खान के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर मैक्सवेल ने चौका लगाया और फिर दो रन देकर अपना अर्धशतक पूरा किया। अंतिम गेंद में छह रन चाहिए थे जो वाइड रही। अब पांच रन चाहिए थे और अंतिम गेंद पर श्रीकर भरत ने छक्का लगाकर अपनी टीम को सात विकेट से जीत दिलायी। साव और धवन की पारी इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव और शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए 62 गेंद में 88 रन की साझेदारी के बावजूद पांच विकेट पर 164 रन ही बना सकी। उसके लिए शिमरोन हेटमायर ने अंत में 22 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 29 रन का उपयोगी योगदान दिया। मोहम्मद सिराज ने लिए दो विकेट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिए मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट झटके। उनके अलावा ‘पर्पल कैप’ धारी हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और डैन क्रिस्टियन को एक-एक विकेट मिला। साव और धवन ने दिल्ली को दी मजबूत शुरुआत बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने साव (31 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 48 रन) और धवन (35 गेंद में 43 रन) की बदौलत अच्छी शुरूआत की जिससे टीम ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाये 55 रन जोड़ लिये। इस दौरान धवन ने ग्लेन मैक्सवेल की गेंद को स्वीप कर एक शानदार छक्का जमाया। दोनों ने इसी शानदार लय में बल्लेबाजी जारी रखी। साव ने दो बार लेग स्पिनर चहल की गेंदों पर गगनचुंबी छक्के जड़े जबकि शिखर ने हर्षल पटेल की गेंद पर अपना दूसरा छक्का लगाया। दोनों ने टीम को 10 ओवर में 88 रन तक पहुंचा दिया। तेज शुरुआत के बाद गिरे विकेटदिल्ली कैपिटल्स ने इसके बाद अगले तीन ओवर में प्रत्येक में एक एक से तीन विकेट गंवा दिए। 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर पहला विकेट धवन के रूप में खोया जो हर्षल पटेल की धीमी गेंद को ऊंचा खेलकर कैच आउट हुए। उन्होंने 35 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के जमाए। फिर कप्तान ऋषभ पंत क्रीज पर उतरे जिन्होंने पहली ही गेंद को चौके के लिए पहुंचाया। साव ने खेली उपयोगी पारी साव ने 12वें ओवर की पहली गेंद को छक्के के भेजा, पर चहल की अगली गेंद को एक्सट्रा कवर की ओर उठा दिया और जॉर्ज गार्टन को कैच दे बैठे जिससे वह अर्धशतक से दो रन से चूक गए। फिर 13वें ओवर में डैन क्रिस्टियन की गुड लेंथ गेंद पर बल्ला छुआकर पंत (10 रन) विकेटकीपर श्रीकर भरत को कैच देकर पविलियन पहुंचे और उनकी फिर बड़ी पारी खेलने की कोशिश नाकाम रही। इससे टीम ने 20 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए। श्रेयस अय्यर और हेटमायर ने 15वें ओवर में एक छक्के और दो चौके से सबसे ज्यादा 16 रन जोड़े। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को चौथा झटका अय्यर के रूप में दिया जो 18 गेंद में एक चौके से 18 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद आउट हुए। हेटमायर ने अंत में कुछ शानदार शॉट जमाये लेकिन वह अपनी टीम को 170 रन के पार नहीं करा सके और अंतिम गेंद पर सिराज का दूसरा शिकार बने।

IPL: मैच जीतकर भी प्लेऑफ की जंग हारी मुंबई इंडियंस, 5 बार की चैंपियन का सफर हुआ खत्म October 08, 2021 at 08:00AM

अबू धाबीईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के तूफानी अर्धशतकों से मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मैच में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रन से हराया लेकिन प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ करने में नाकाम रहा। मुंबई के 236 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम आठ विकेट पर 193 रन ही बना सकी। मुंबई को प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ करने के लिए सनराइजर्स को 65 रन के स्कोर से कम पर रोकना था। मुंबई और कोलकाता नाइटराइडर्स के समान 14 अंक रहे लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम खराब नेट रन रेट (0.116) के कारण पांचवें स्थान पर रही। नाइटराइडर्स ने बेहतर नेट रन रेट (0.587) से चौथा स्थान हासिल किया। सनराइजर्स की टीम आठ टीमों की तालिका में छह अंक के साथ अंतिम स्थान पर रही। सनराइजर्स की ओर से मनीष पांडे (41 गेंद में नाबाद 69, सात चौके, दो छक्के), जेसन रॉय (34) और अभिषेक शर्मा (33) ने उपयोगी पारियां खेली। मुंबई की ओर से जेम्स नीशाम ने 28, जसप्रीत बुमराह ने 39 और नाथन कोल्टर नाइल ने 40 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। ईशान ने 32 गेंद में 84 जबकि सूर्यकुमार ने 40 गेंद में 82 रन बनाए जिससे मुंबई ने नौ विकेट पर 235 रन बनाए जो टीम का आईपीएल इतिहास का सर्वोच्च स्कोर है। यह आईपीएल 2021 का भी सर्वोच्च स्कोर है। ईशान ने अपनी पारी में 11 चौके और चार छक्के मारे जबकि सूर्यकुमार ने 13 चौके और तीन छक्के जड़े। मुंबई का इससे पहले सर्वाच्च स्कोर छह विकेट पर 223 रन था जो उसने किंग्स इलेवन के खिलाफ 2017 सत्र में बनाया था। जेसन रॉय (34) और अभिषेक शर्मा (33) ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच ओवर में 60 रन जोड़कर मुंबई की प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ट्रेंट बोल्ट ने रॉय को क्रुणाल पंड्या के हाथों कैच कराके हैदराबाद को पहला झटका दिया। टीम ने पावर प्ले में एक विकेट पर 70 रन बनाए। नीशाम ने इसके बाद अभिषेक को कोल्टर नाइल के हाथों कैच कराया। नियमित कप्तान केन विलियमसन के चोटिल होने के कारण टीम की कमान संभाल रहे पांडे ने क्रुणाल पंड्या की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा। पीयूष चावला ने मोहम्मद नबी (02) को कीरोन पोलार्ड के हाथों कैच कराके हैदराबाद को तीसरा झटका दिया। अब्दुल समद (02) ने एक रन के साथ नौवें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में नीशाम की गेंद पर पोलार्ड को कैच दे बैठे। पांडे और प्रियम गर्ग ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। गर्ग ने नीशाम की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा जबकि पांडे ने कोल्टर नाइल के साथ ऐसा किया। सनराइजर्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 80 रन की जरूरत थी। जसप्रीत बुमराह ने इसके बाद गर्ग (29) को आउट किया। पांडे ने बुमराह पर चौके के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। कोल्टर नाइल ने जेसन होल्डर (01) को बोल्ट के हाथों कैच कराया जबकि ऋद्धिमान साहा (02) को भी आउट किया। बुमराह ने राशिद खान (09) को पवेलियन भेजा और हैदराबाद की टीम लक्ष्य से काफी पीछे रह गई। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद ईशान ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। ईशान ने पहले ओवर में मोहम्मद नबी पर छक्का जड़ने के बाद अगले ओवर में सिद्धार्थ कौल पर लगातार चार चौके मारे। ईशान ने जेसन होल्डर पर छक्के के साथ चौथे ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने ओवर की अंतिम दो गेंद पर दो और चौके जड़े और सिर्फ 16 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल 2021 का सबसे तेज अर्धशतक है। ईशान आईपीएल पारी के पहले चार ओवर में अर्धशतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल दो बार यह कारनामा कर चुके हैं। राशिद खान ने छठे ओवर में रोहित को नबी के हाथों कैच कराके पहले विकेट की 80 रन की साझेदारी का अंत किया। उन्होंने 18 रन बनाए। मुंबई ने पावर प्ले में एक विकेट पर 83 रन बनाए। ईशान ने राशिद पर छक्के के साथ आठवें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए हार्दिक पंड्या (10) ने होल्डर की गेंद पर रॉय को कैच थमाया। युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अगले ओवर में ईशान को विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराके मुंबई को बड़ा झटका दिया। अभिषेक शर्मा ने पोलार्ड (13) और जेम्स नीशाम (00) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजकर मुंबई को दोहरा झटका दिया। सूर्यकुमार ने इसके बाद मोर्चा संभालते हुए कौल की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। सूर्यकुमार ने राशिद पर भी छक्का जड़ा लेकिन इस लेग स्पिनर ने क्रुणाल पंड्या (09) को नबी के हाथों कैच करा दिया। सूर्यकुमार ने 17वें ओवर में कौल पर तीन चौके मारे और इस दौरान 24 गेंद में अर्धशतक भी पूरा किया और टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। होल्डर ने नाथन कोल्टर नाइल (03) को पवेलियन भेजा लेकिन सूर्यकुमार ने उनकी लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा और फिर अगले ओवर में उमरान पर भी लगातार तीन चौके जड़े। पारी के अंतिम ओवर में होल्डर ने पीयूष चावला (00) और सूर्यकुमार को आउट किया। होल्डर हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार विकेट चटकाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 52 रन खर्च किए। राशिद ने 40 जबकि अभिषेक ने चार रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। उमरान ने 48 रन देकर एक विकेट हासिल किया जबकि कौल ने 56 रन खर्च किए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। नबी ने पांच कैच लपके जो आईपीएल का नया रेकॉर्ड है।

किसी को लगा सदमा तो कोई ले रहा मजे, प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई पांच बार की चैंपियन मुंबई October 08, 2021 at 07:44AM

दुबई ईशान किशन (82 रन, 40 गेंद) के बाद सूर्यकुमार यादव (40 गेंद में 82 रन) की आतिशी पारियों के बावजूद मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। पांच बार की चैंपियन टीम ने टॉप-4 में जगह बनाने के लिए इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया था। नौ विकेट पर 235 रन खड़ा करने के बाद गेंदबाजों की बारी थी। उम्मीद थी कि हैदराबाद को 65 रन के पहले समेट दिया जाए ताकि नेट रनरेट के आधार पर केकेआर से आगे निकला जाए। मगर ऐसा हो न सका। अब इंटरनेट पर फैंस मुंबई की इस विदाई पर अलग-अलग रिएक्शंस दे रहे हैं। पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें, जिन्होंने प्लेऑफ के लिए किया क्वॉलिफाइपॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स टॉप-2 में शामिल है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे और कोलकाता नाइटराइडर्स चौथे नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का सफर गुरुवार को केकेआर की जीत के साथ ही खत्म हो गया था। दूसरी ओर, मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का बोरिया बिस्तर सनराइजर्स हैदराबाद के छठे ओवर में 65वां रन बनाते ही बंध गया। मुंबई का सर्वश्रेष्ठ स्कोरइससे पहले ईशान ने 32 गेंद में 84 जबकि सूर्यकुमार ने 40 गेंद में 82 रन बनाए जिससे मुंबई ने आईपीएल 2021 का सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया। ईशान ने अपनी पारी में 11 चौके और चार छक्के मारे जबकि सूर्यकुमार ने 13 चौके और तीन छक्के जड़े। मुंबई का इससे पहले सर्वाच्च स्कोर छह विकेट पर 223 रन था जो उसने किंग्स इलेवन के खिलाफ 2017 सत्र में बनाया था। जेसन होल्डर हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार विकेट चटकाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 52 रन खर्च किए। राशिद खान ने 40 जबकि अभिषेक शर्मा ने चार रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। मोहम्मद नबी का नया रेकॉर्डउमरान मलिक ने 48 रन देकर एक विकेट हासिल किया जबकि सिद्धार्थ कौल ने 56 रन खर्च किए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। हैदराबाद की ओर से मोहम्मद नबी ने पांच कैच लपके जो आईपीएल का नया रेकॉर्ड है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद ईशान ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई।

IPL 2021: मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूटा, केकेआर का रास्ता साफ October 08, 2021 at 06:45AM

अबू धाबीईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के तूफानी अर्धशतकों से मुंबई इंडियंस () ने इंडियन प्रीमियर लीग के करो या मरो के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 9 विकेट पर 235 रन का स्कोर खड़ा किया, जो आईपीएल इतिहास का टीम का सर्वोच्च स्कोर है। इस लिहाज से उसे प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ करने के लिए हैदराबाद को 65 रनों के अंदर रोकने की जरूरत थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी। इस तरह 5 बार की चैंपियन मुंबई का खिताबी हैटट्रिक लगाने का सपना चकनाचूर हो गया। मुंबई को चाहिए थी 171 रनों की जीतदरअसल, गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जीत से केकेआर के 14 मैचों में 14 अंक हो गए थे। ऐसे में मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 171 रनों जीत की आवश्यकता थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी। इस तरह केकेआर () ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया। पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें, जिन्होंने प्लेऑफ के लिए किया क्वॉलिफाइपॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स टॉप-2 में शामिल है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे और कोलकाता नाइटराइडर्स चौथे नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का सफर गुरुवार को केकेआर की जीत के साथ ही खत्म हो गया था। दूसरी ओर, मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का बोरिया बिस्तर सनराइजर्स हैदराबाद के छठे ओवर में 65वां रन बनाते ही बंध गया। मुंबई का सर्वश्रेष्ठ स्कोरइससे पहले ईशान ने 32 गेंद में 84 जबकि सूर्यकुमार ने 40 गेंद में 82 रन बनाए जिससे मुंबई ने आईपीएल 2021 का सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया। ईशान ने अपनी पारी में 11 चौके और चार छक्के मारे जबकि सूर्यकुमार ने 13 चौके और तीन छक्के जड़े। मुंबई का इससे पहले सर्वाच्च स्कोर छह विकेट पर 223 रन था जो उसने किंग्स इलेवन के खिलाफ 2017 सत्र में बनाया था। जेसन होल्डर हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार विकेट चटकाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 52 रन खर्च किए। राशिद खान ने 40 जबकि अभिषेक शर्मा ने चार रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। मोहम्मद नबी का नया रेकॉर्डउमरान मलिक ने 48 रन देकर एक विकेट हासिल किया जबकि सिद्धार्थ कौल ने 56 रन खर्च किए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। हैदराबाद की ओर से मोहम्मद नबी ने पांच कैच लपके जो आईपीएल का नया रेकॉर्ड है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद ईशान ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। ईशान की तूफानी पारीईशान ने पहले ओवर में मोहम्मद नबी पर छक्का जड़ने के बाद अगले ओवर में सिद्धार्थ कौल पर लगातार चार चौके मारे। रोहित ने नबी पर अपना पहला चौका जड़ा जबकि ईशान ने इस स्पिनर पर दो और चौके मारे। ईशान ने जेसन होल्डर पर छक्के के साथ चौथे ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने ओवर की अंतिम दो गेंद पर दो और चौके जड़े और सिर्फ 16 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल 2021 का सबसे तेज अर्धशतक है। यूं आउट हुए रोहितराशिद खान ने हालांकि छठे ओवर में रोहित को नबी के हाथों कैच कराके 80 रन की साझेदारी का अंत किया। उन्होंने 18 रन बनाए। मुंबई ने पावर प्ले में एक विकेट पर 83 रन बनाए। ईशान ने राशिद पर छक्के के साथ आठवें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए हार्दिक पंड्या (10) ने भी इसी ओवर में छक्का जड़ा लेकिन होल्डर ने उन्हें जेसन रॉय के हाथों कैच करा दिया। युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अगले ओवर में ईशान को विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराके मुंबई को बड़ा झटका दिया। उन्होंने 32 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके और चार छक्के मारे। एक ओवर में गिरे दो विकेट, सूर्यकुमार की फिफ्टी अभिषेक शर्मा ने पोलार्ड (13) और जेम्स नीशाम (00) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजकर मुंबई को दोहरा झटका दिया। सूर्यकुमार ने इसके बाद मोर्चा संभालते हुए कौल की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। सूर्यकुमार ने राशिद पर भी छक्का जड़ा लेकिन इस लेग स्पिनर ने कृणाल पंड्या (09) को नबी के हाथों कैच करा दिया। सूर्यकुमार ने कौल 17वें ओवर में कौल पर तीन चौके मारे और इस दौरान 24 गेंद में अर्धशतक भी पूरा किया और टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। होल्डर ने नाथन कोल्टर नाइल (03) को पवेलियन भेजा लेकिन सूर्यकुमार ने उनकी लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा और फिर अगले ओवर में उमरान पर भी लगातार तीन चौके जड़े। पारी के अंतिम ओवर में होल्डर ने पीयूष चावला (00) और सूर्यकुमार को आउट किया।

IPL 2021 Playoffs: तय हो गईं आईपीएल प्लेऑफ की टीमें, जानें कब और किसके बीच होंगे मुकाबले October 08, 2021 at 06:43AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग 2021 की प्लेऑफ की चार टीमें तय हो गई हैं। शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य रखा था। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे हैदराबाद को 170 से अधिक रन से हराना था। तभी उसका रनरेट कोलकाता नाइट राइडर्स से बेहतर हो पाता। दोनों टीमों के 14 अंक हैं। लेकिन कोलकाता की रनरेट +0.587 था और इससे बेहतर करने के लिए मुंबई को विशाल जीत की जरूरत थी। मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। उसके बल्लेबाज इसी इरादे से उतरे थे। उन्होंने पहले ओवर से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने सिर्फ 16 गेंदों पर हाफ सेंचुरी पूरी की। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने भी कमाल का खेल दिखाया। मुंबई के लिए मैच की शुरुआत अच्छी हुई। अगर वह बाद में बल्लेबाजी करती तो वह पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो जाती हालांकि पहले बल्लेबाजी करके उसके पास अधिक मौका था। उसके बल्लेबाजों ने इसके लिए भरपूर प्रयास भी किया और नौ विकेट पर 235 रन का बड़ा स्कोर बनाया। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई को चाहिए था कि वह हैदराबाद को 65 या उससे कम पर रोक ले। यह बहुत मुश्किल टारगेट था। हालांकि उसके गेंदबाजों ने प्रयास किया लेकिन वह ऐसा कर नहीं सके। इसके साथ ही प्लेऑफ की तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम चोटी पर रही जबकि चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम तीसरे स्थान पर रही। गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद कोलकाता की टीम ने चौथे स्थान का अपना जो दावा मजबूत किया था वह कायम रहा। टॉप 2 में रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने का एक अधिक मौका मिलता है। इन दोनों के पहले पहला क्वॉलिफायर होता है जिसे जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंच जाती है। इसके बाद एलिमिनेटर मुकाबला होता है जो तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें खेलती हैं। इसमें हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाता है वहीं जीतने वाली टीम पहले क्वॉलिफायर में हारने वाली टीम से दूसरे क्वॉलिफायर में खेलती है। यहां जीतने वाली टीम फाइनल में जाती है जहां वह पहले क्वॉलिफायर की विजेता टीम से खेलती है। कैसे होंगे प्लेऑफ के मुकाबले पहला क्वॉलिफायर, 10 अक्टूबर (दुबई) - दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स एलिमिनेटर, 11 अक्टूबर (शारजाह)- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरा क्वॉलिफायर, 13 अक्टूबर (शारजाह) - एलिमिनेटर की विजेता और पहले क्वॉलिफायर में हारी टीम के बीच फाइनल, 15 अक्टूबर (दुबई)- पहले क्वॉलिफायर की विजेता और दूसरे क्वॉलिफायर की विजेता टीम के बीच

अपने कप्तान की तारीफ करने पर ट्रोल हुईं प्रीति जिंटा, लोग बोले- हमें ट्रोफी चाहिए, कब तक ऐसा चलेगा October 08, 2021 at 06:50AM

नई दिल्ली कप्तान केएल राहुल की 42 गेंदों पर खेली गई नाबाद 98 रन की पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2021 के 53वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 42 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ पंजाब ने मौजूदा आईपीएल का अंत जीत से किया। राहुल (KL Rahul) की कप्तानी पारी को देख पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने जमकर तारीफ की। प्रीति ने राहुल को टैग कर ट्वीट किया, ' क्या शानदार पारी खेली कप्तान राहुल ने।' इसके बाद फैंस ने प्रीति को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक फैन ने लिखा कि पंजाब के पूरे टीम मैनेजमेंट और कोचिंग टीम को बदला जाए। एक अन्य फैन ने लिखा, ' मैम, इस बार ऑक्शन में अच्छी टीम बनाओ। हमें ट्रोफी चाहिए। कब तक ऐसा चलेगा।' आईपीएल 2021 में केएल राहुल ने 13 मैचों में कुल 626 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 6 अर्धशतक लगाए। राहुल मौजूदा आईपीएल में 600 या इससे अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। इस समय ऑरेंज कैप उन्हीं के सिर पर है। बड़े बड़े खिलाड़ियों के बावजूद पंजाब 7वीं बार फाइनल से रही दूर केएल राहुल दूसरी बार पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे थे। पंजाब ओवरऑल 7वीं बार फाइनल में जगह बनाने में असफल रही। उसकी टीम में राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन के अलावा मोहम्मद शमी जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल थे बावजूद इसके इस बार भी पंजाब को मायूसी हाथ लगी। 14 मैचों में से 6 में मिली जीत पंजाब ने आईपीएल के इस सीजन 14 में से 6 मैच जीतने में सफल रही जबकि 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 12 अंक लेकर पंजाब प्वांइट्स टेबल में 5वें स्थान पर है।

डिविलियर्स ने पत्नी संग डांस फ्लोर पर लगाई आग, Video देख धनश्री भी रह गईं हैरान! October 08, 2021 at 05:24AM

नई दिल्ली साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) इस समय आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेल रहे हैं। डिविलियर्स पत्नी डेनियल और अपने बच्चों के साथ यूएई आए हुए हैं। आरसीबी के मैच के दौरान डिविलयर्स की पत्नी और उनके बच्चे उनका हौसला अफजाई को स्टेडियम में दिखाई देते हैं। डिविलियर्स और डेनियल का एक रोमांटिक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डिविलियर्स पत्नी के साथ जमकर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों के डांस मूव्स देखते ही बनती है। इस वीडियो को डेनियल (Danielle De Villiers) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया है। डेनियल ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ' जब हम 80 साल के हो जाएंगे तक भी मैं आपके साथ डांस करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।' वीडियो को देख फैंस भी काफी खुश हैं और अलग अलग कॉमेंट कर रहे हैं। कॉमेंट करने वालों में डिविलियर्स के आरसीबी के साथी स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी भी शामिल हैं। धनश्री ने कुछ यूं किया रिएक्ट चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने लाल रंग के हार्ट वाले इमोजी के साथ आग वाली इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा, ' माय फेवरिट्स।' अपने पहले खिताब की खोज में उतरी आरसीबी टीम आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। एबी डिविलियर्स ने अभी तक 276 रन बनाए हैं डिविलियर्स ने आईपीएल 2021 में अब तक खेले 13 मैचों में 276 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 76 रन शामिल है। उन्होंने अभी तक इस सीजन में दो अर्धशतक लगाए हैं।

Video: अबू धाबी में ईशान किशन का तूफान, 16 गेंद में फिफ्टी ठोक बनाया बड़ा रेकॉर्ड October 08, 2021 at 05:19AM

अबू धाबीमुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (32 गेंद, 84 रन, 11 चौके और 4 छक्के) ने शेख जाएद स्टेडियन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तूफान ला दिया। उन्होंने महज 16 गेंदों में ही हाफ सेंचुरी जड़ दी। धोनी की डोमेस्टिक टीम में खेलने वाले इस युवा बल्लेबाज ने अहम मुकाबले में हैदराबाद के सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और बेखौफ बैटिंग करते हुए मैदान के चारों ओर मन चाहे ढंग से शॉट खेले। उन्होंने जेसन होल्डर को चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर मिड विकेट की ओर चौका जड़ते हुए हाफ सेंचुरी पूरी की। यह मुंबई के लिए सबसे तेज हाफ सेंचुरी है। किशन ने कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या और खुद के बनाए गए उस रेकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया, जिसमें इन तीनों ने 17 गेंदों में हाफ सेंचुरी ठोकने का कारनामा किया था। पोलार्ड ने कोलकाता के खिलाफ 2016 और चेन्नई के खिलाफ 2021 में रेकॉर्ड पारी खेली थी, जबकि किशन ने कोलकाता के खिलाफ 2018 में ऐसा किया था। हार्दिक ने कोलकाता के खिलाफ 2019 में 17 गेंदों में फिफ्टी ठोकी थी। मुंबई के लिए सबसे तेज हाफ सेंचुरी
  • 16 ईशान किशन vs SRH, अबू धाबी 2021
  • 17 कायरन पोलार्ड vs KKR, मुंबई 2016
  • 17 ईशान किशन vs KKR, कोलकाता 2018
  • 17 हार्दिक पंड्या vs KKR, कोलकाता 2019
  • 17 कायरन पोलार्ड vs CSK, दिल्ली 2021
इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुंबई की टीम में क्रुणाल पंड्या और पीयूष चावला का टीम में शामिल किया गया है। जयंत यादव और सौरभ तिवारी को आज टीम में जगह नहीं दी गई है। हैदराबाद के टीम की तरफ से मनीष पांडे कप्तानी करेंगे। कोलकाता की राजस्थान पर 86 रनों की बड़ी जीत के बाद मुंबई की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग समाप्त हो चुकी है। हैदराबाद पर जीत की स्थिति में मुंबई के भी कोलकाता के बराबर 14 अंक हो जाएंगे, लेकिन दोनों टीमों के नेट रन रेट में इतना बड़ा फासला है कि इसे पाट पाना मुंबई के लिए लगभग असंभव सा है। हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है। दोनो टीमों के बीच हुए कुल 17 मुकाबलों में मुंबई ने नौ मैच में जीत मिली है जबकि हैदराबाद आठ मैच जीती है। दोनों टीमें इस प्रकार हैमुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स नीशाम, नाथन कोल्टर-नाइल, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट। सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा, मनीष पांडेय (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, सिद्धार्थ कौल, उमरान मलिक।

आप लोगों का बहुत शुक्रिया-प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई राजस्थान, कप्तान संजू सैमसन का भावुक भाषण October 08, 2021 at 05:15AM

नई दिल्ली राजस्थान रॉयल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। टीम को अपने आखिरी लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन ने अपने साथियों को एक स्पीच दी। सैमसन ने गुरुवार को मैच के बाद टीम के साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया। सैमसन ने सीजन में अपने साथियों के सहयोग का आभार जताया। राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर पेज पर इसका वीडियो शेयर किया। टीम के इसके साथ कैप्शन दिया- 'ड्रेसिंग रूम से एक आखिरी बार'। टीम से बात करते हुए सैमसन काफी भावुक हो गए थे। वह कुछ बोल भी नहीं पा रहे थे। सैमसन ने कहा- 'आप सबने मुझे समझा इसके लिए शुक्रिया। आपके प्रयासों के लिए शुक्रिया। बीते डेढ़ महीनों में आपने जो कमिटमेंट दिखाई है उसके लिए शुक्रिया।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं कभी किसी चीज के बारे में शिकायत नहीं कर सकता। हां, बेशक हम और मैच जीतना चाहते थे, मैदान पर और बेहतर खेल दिखाना चाहते थे लेकिन आप जानते ही हैं कि यह खेल कैसा है। हम सभी को इसी से सीखना है और बेहतर क्रिकेटर बननन है। हम यह सब कर सकते हैं और यही हमारे हाथ में है।' सैमसन ने आगे कहा कि 26 साल की उम्र में आईपीएल फ्रैंचाइजी की कपतानी करना आसान नहीं है लेकिन साथी खिलाड़ियों ने इसे आसान बना दिया। खिलाड़ियों ने जिस तरह उनसे बात की और उनके साथ व्यवहार किया उसने बहुत मदद की। सैमसन ने कहा उन्हें जो प्यार और समर्थन मिला उससे वह काफी भावुक हैं। इसके साथ ही उन्होंने टीम के डायरेक्टर कुमार संगाकारा और कोचिंग स्टाफी का भी शुक्रिया अदा किया। संगाकारा ने भी टीम से बात की और उनके प्रयासों के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे भले ही किसी भी फ्रैंचाइजी के लिए खेलें उन्हें लगातार इम्प्रूव होते रहना चाहिए। राजस्थान के लिए सैमसन का शानदार खेल बतौर कप्तान अपने पहले सीजन में सैमसन ने निजी तौर पर बहुत अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने 484 रन बनाए। किसी बल्लेबाज, जो ओपनर नहीं था, के लिए यह आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ सीजन रहा। उन्होंने एक शतक और दो हाफ सेंचुरी की मदद से 14 मैचों में 40.33 की औसत से रन बनाए। टीम के कई अन्य बल्लेबाज आशा के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर सके। इसके साथ ही बेन स्टोक्स और जोस बटलर भी आधे सीजन के बाद नहीं लौटे। टीम हालांकि आखिरी दो मैचों तक भी प्लेऑफ की दौड़ में कायम थी।

SRH vs MI स्कोर: ईशान किशन की 16 गेंदों में फिफ्टी, मुंबई ने 5 ओवर में ठोके 78 रन October 08, 2021 at 03:18AM

हैदराबाद बनाम मुंबई, यहां देखेंं लाइव स्कोकार्ड

RCB vs DC स्कोर: बैंगलोर ने चुनी बोलिंग, क्रीज पर उतरे साव और धवन October 08, 2021 at 03:33AM

स्कोर: दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

IPL: मुंबई के खिलाफ हैदराबाद की कप्तानी कर रहे मनीष पांडे, बोले- मजबूरी में बना कैप्टन October 08, 2021 at 04:02AM

अबू धाबीइंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र के आखिरी लीग मैच के दिन मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। मैच में टॉस के दौरान जब हैदराबाद की ओर से कप्तान उतरे तो लोग हैरान रह गए। दरअसल, टीम के कप्तान केन विलियमसन हैं, जबकि टीम में भुवेनश्वर कुमार भी सीनियर खिलाड़ी हैं। ऐसे में मनीष पांडे का उतरना सभी के लिए हैरानी भरा रहा। हालांकि, इस बात पर जल्द ही मनीष पांडे ने खुलासा किया कि क्यों ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा- यह मजबूरी में लिया गया फैसला है। मैच से ठीक पहले केन विलियमसन चोटिल हो गया। भुवी भी फिट नहीं है, इसलिए मैं यहां पहली बार आईपीएल में बतौर कप्तान खड़ा हूं। मैच में टॉस की बात करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। मुंबई के लिए पीयूष चावला डेब्यू कर रहे हैं, जबकि क्रुणाल पंड्या की भी वापसी हुई है। सौरभ तिवारी और जयंत यादव इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। यह मैच मुंबई इंडियंस के लिए बेहद खास है। दरअसल, गुरुवार को राजस्थान पर जीत से केकेआर के 14 मैचों में 14 अंक हो गए हैं। प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर चुकी तीन टीमों के अलावा अब सिर्फ मुंबई इंडियंस ही 14 अंक तक पहुंच सकता है। मौजूदा चैंपियन मुंबई का नेट रन रेट हालांकि केकेआर से काफी कम है और उसे आज सनराइजर्स हैदराबाद को कम से कम 171 रन से हराना होगा। रॉयल्स ने अपने अभियान का अंत 10 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहते हुए किया है। टीमें सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा, मनीष पांडेय (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, सिद्धार्थ कौल, उमरान मलिक। मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट प्लेऑफ की दौड़ में आगे है केकेआरकोलकाता नाइटराइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के अपने अंतिम लीग मैच में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स को 86 रन से हरा दिया। इसके साथ ही उसने प्लेऑफ में जगह बनाने का अपना दावा बेहद मजबूत कर दिया। उसकी इस जीत से प्लेऑफ की टीमों के नाम लगभग पक्के हो गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स टॉप-2 में शामिल है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे और कोलकाता नाइटराइडर्स चौथे नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का सफर खत्म हो गया है तो मुंबई इंडियंस का बोरिया बिस्तर भी लगभग बंध चुका है। X फैक्टरहैदराबाद: महज दो मैचों में ही सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले भारतीय पेसर उमरान मलिक एक बार फिर चर्चा के केंद्र में होंगे। पिछले मैच में उन्होंने अपनी गति 153 किमी प्रति घंटे तक पहुंचा दी थी। देखना यह है कि मुंबई के बल्लेबाज उनकी गति का कैसे मुकाबला करते हैं। मुंबई: कुछ खराब पारियों के बाद ईशान किशन ने अपनी लय हासिल कर ली है। छोटे हाईट के इस ताबड़तोड़ बैटर ने पिछले मुकाबले में 25 गेंद पर नाबाद 50 रन की पारी खेल टीम को बड़ी जीत दिलाई थी। एक बार फिर बड़ी जीत के लिए जोरदार शुरुआत की जिम्मेदारी उन पर होगी। नंबर्स गेम...
  • 418 रन बनाए हैं कीरोन पोलार्ड ने हैदराबाद के खिलाफ, जो कि मुंबई की ओर से सर्वाधिक हैं
  • 18 विकेट निकाले हैं भुवनेश्वर कुमार ने मुंबई के खिलाफ, जो कि हैदराबाद की ओर से सर्वाधिक हैं
आमने-सामने
  • कुल मैच - 17
  • मुंबई जीती - 9
  • हैदराबाद जीती- 8

टी-20 WC में नए रंग में नजर आएगी टीम इंडिया:13 अक्टूबर को भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च करेगी BCCI, 24 को पाकिस्तान के साथ खेला जाएगा महा-मुकाबला October 08, 2021 at 03:25AM

MI Vs SRH LIVE: अब से कुछ ही देर में टॉस, आखिरी कोशिश करने उतरेगी मुंबई October 08, 2021 at 03:17AM

नई दिल्ली पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस आज आईपीएल 2021 का अपना आखिरी मैच खेल रही है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे सनराइजर्स हैदराबाद के सामने एक करिश्माई जीत की तलाश होगी। फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स टॉप-2 में शामिल है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे और कोलकाता नाइटराइडर्स चौथे नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का सफर खत्म हो गया है। लाइव कमेंट्री मुंबई को चाहिए 171 रनों की जीतदरअसल, इस जीत से केकेआर के 14 मैचों में 14 अंक हो गए हैं। प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर चुकी तीन टीमों के अलावा अब सिर्फ मुंबई इंडियंस ही 14 अंक तक पहुंच सकता है। मौजूदा चैंपियन मुंबई का नेट रन रेट हालांकि केकेआर से काफी कम है और उसे शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद को कम से कम 171 रन से हराना होगा। रॉयल्स ने अपने अभियान का अंत 10 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहते हुए किया है। संभावित प्लेइंग XIमुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, जेम्स नीशाम, नाथन कुल्टर-नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट। सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, उमरान मलिक। X फैक्टरहैदराबाद: महज दो मैचों में ही सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले भारतीय पेसर उमरान मलिक एक बार फिर चर्चा के केंद्र में होंगे। पिछले मैच में उन्होंने अपनी गति 153 किमी प्रति घंटे तक पहुंचा दी थी। देखना यह है कि मुंबई के बल्लेबाज उनकी गति का कैसे मुकाबला करते हैं। मुंबई: कुछ खराब पारियों के बाद ईशान किशन ने अपनी लय हासिल कर ली है। छोटे हाईट के इस ताबड़तोड़ बैटर ने पिछले मुकाबले में 25 गेंद पर नाबाद 50 रन की पारी खेल टीम को बड़ी जीत दिलाई थी। एक बार फिर बड़ी जीत के लिए जोरदार शुरुआत की जिम्मेदारी उन पर होगी। नंबर्स गेम...
  • 418 रन बनाए हैं कीरोन पोलार्ड ने हैदराबाद के खिलाफ, जो कि मुंबई की ओर से सर्वाधिक हैं
  • 18 विकेट निकाले हैं भुवनेश्वर कुमार ने मुंबई के खिलाफ, जो कि हैदराबाद की ओर से सर्वाधिक हैं
आमने-सामने
  • कुल मैच - 17
  • मुंबई जीती - 9
  • हैदराबाद जीती- 8

RCB s DC : विराट के 'चैलेंजर्स' के पास टेबल टॉपर को हराने का मौका, जीत के साथ प्लेऑफ में जाना चाहेगी दिल्ली October 08, 2021 at 03:16AM

दुबई विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2021 का 56वां यानी लीग का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। प्लेऑफ में जगह बना चुकी आरसीबी और डीसी के बीच मुकाबले के परिणाम का अंक तालिका पर कोई असर नहीं पड़ेगा। फिर भी दोनों ही टीमें जीत दर्ज कर अगले दौर में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरना चाहेंगी। दिल्ली के 13 मैचों में 20 अंक है और उसका टॉप पर बने रहना तय है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों बुधवार को मिली हार के बाद बैंगलोर का अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहना कठिन हो गया है। उसके 16 अंक है और नेट रनरेट भी दूसरे स्थान पर काबिज चेन्नै सुपरकिंग्स से कम है। हालांकि वह फिर भी बड़ी जीत के साथ टॉप-2 में जगह बनाने की कोशिश करेगी। साथ ही दोनों ही टीमें प्लेऑफ से पहले कुछ अहम खिलाड़ियों को आराम देकर अन्य खिलाड़ियों को आजमाना भी चाहेंगी। संभावित प्लेइंग XI दिल्ली शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, शिमरॉन हेटमायर, ऋषभ पंत (कैप्टन), ललित यादव, अक्षर पटेल, आर अश्विन, एनरिच नोर्त्जे, कागिसो रबाडा, अवेश खान। आरसीबी विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकार भरत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, डेनियल क्रिस्टियन, काइल जेमीसन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल। आमने-सामने कुल मैच - 26 बैंगलोर जीता - 15 दिल्ली जीती - 10 नो रिजल्ट - 1

धोनी के कहने पर दीपक ने दिखाई 'हिम्मत', वरना बाद में करने वाले थे गर्लफ्रेंड जया को प्रपोज October 08, 2021 at 02:53AM

नई दिल्ली तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने आईपीएल 2021 के 53वें मैच के बाद खुलेआम स्टेडियम में अपनी गर्ल फ्रेंड जया भारद्वाज (Deepak Chahar Proposed Girlfriend) को प्रपोज किया। दीपक ने इस दौरान जया को अंगूठी पहनाई। ये वाकया पूरी तरह फिल्मी अंदाज में था। जया (Deepak Chahar Girlfriend Name) ने भी 'हां' कहते हुए इस पर मुहर लगा दी। दोनों ने एक दूसरे के गले लगकर बधाई दी। दीपक और जया लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक दीपक के पिता लोकेंद्र चाहर ने बताया कि पहले उनके बेटे नेआईपीएल के मौजूदा सीजन के प्लेऑफ के बाद जया को प्रपोज करने का मन बनाया था। इसके बारे में दीपक ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को बताया। धोनी ने उन्हें प्लेऑफ की बजाय लीग मैच के बाद करने को कहा। दीपक के पिता इस रिश्ते से खुश हैं। उन्होंने कहा कि 180 देशों ने उनके बेटे की रिंग सेरेमनी देखी। अब जल्दी ही दोनों परिवार बैठकर शादी की तारीख पक्की करेंगे। कौन हैं जया भारद्वाज इस मोमेंट के बाद से ही लोग जानना चाहते हैं कि दीपक चाहर की मंगेतर आखिर हैं कौन? तो बता दें कि उनका नाम जया भारद्वाज है। वह 'बिग बॉस' फेम सिद्धार्थ भारद्वाज ( Big Boss Fame Sidharth Bharadwaj) की बहन हैं। बहन की सगाई पर सिद्धार्थ भारद्वाज ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी बनाते हुए इस कपल को बधाई दी। सिद्धार्थ एक्टर हैं और एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 2 के विनर भी हैं। चेन्नई को मिली लगातार तीसरी हार मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने कप्तान केएल राहुल की नाबाद 98 रन की अर्धशतकीय पारी से चेन्नई सुपर किंग्स को उसके अंतिम लीग मैच में 42 गेंद रहते छह विकेट से शिकस्त दी। चेन्नई सुपर किंग्स ने सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के 55 गेंद में 76 रन की पारी से छह विकेट पर 134 रन ही बनाए थे। पंजाब किंग्स ने राहुल की पारी से इस लक्ष्य को 13 ओवर में चार विकेट पर 139 रन बनाकर हासिल कर लिया।

टी-20 वर्ल्ड कप टीम में हो सकता है बदलाव!:कोहली, रोहित और कोच रवि शास्त्री के साथ BCCI की मीटिंग, हार्दिक-ईशान और राहुल चाहर पर होगा फोकस October 08, 2021 at 01:48AM

T20 वर्ल्ड कप में भारत को हराने पर पाकिस्तान को मिलेगा ब्लैंक चेक, रमीज राजा का खुलासा October 08, 2021 at 02:18AM

नई दिल्लीटी-20 वर्ल्ड कप-2021 की शुरुआत को गिनती के दिन रह गए हैं। इस टूर्नामेंट का सबसे हाई टेंपर मुकाबला यानी भारत और पाकिस्तान 24 अक्टूबर को आमने-सामने होंगे। जब शेड्यूल का ऐलान हुआ था तो सोशल मीडिया पर कई दिनों तक दोनों टीमों की चर्चा होती रही थी। अब जब खास दिन करीब आते दिख रहा है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने एक बयान देकर सरगर्मियां थोड़ी और बढ़ा दी हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि अगर पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हरा देता है तो उसे ब्लैंक चेक यानी मुंह-मांगी कीमत मिल सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, राजा ने कहा, 'एक इन्वेस्टर ने वादा किया है कि अगर पाकिस्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को वर्ल्ड कप को हरा देती है तो उसे ब्लैंक चेक देने को तेयार हैं।' यही नहीं, इस दौरान राजा ने एक बात और कही, जो मीडिया में छाई हुई है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वर्चस्व की बात करते हुए कहा कि अगर भारत चाहे तो उनके बोर्ड का संचालन ‘बिखर’ सकता है क्योंकि आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) का 90 प्रतिशत राजस्व वही (भारत) से आता है और इसका प्रभावी तौर पर यही मतलब है कि इस खेल को ‘भारत के व्यापारिक घरानों’ द्वारा चलाया जा रहा है। रमीज ने गुरुवार को खुलासा किया है कि बोर्ड के बजट का 50 प्रतिशत हिस्सा आईसीसी से मिलने वाले अनुदान से आता है पीसीबी अध्यक्ष ने इस्लामाबाद में अंतर प्रांतीय मामलों की सीनेट की स्थाई समिति के समक्ष पेश होने के बाद कहा कि समय आ गया है कि पीसीबी आईसीसी से मिलने वाले कोष पर अपनी निर्भरता कम करे और स्थानीय बाजार से जरूरत पूरी करे। पीसीबी प्रमुख ने कहा, ‘आईसीसी राजनीतिक रंग में रंगी संस्था है जो एशियाई और पश्चिमी गुटों में बंटी है और इसका 90 प्रतिशत राजस्व भारत से आता है।’ उन्होंने कहा, ‘एक तरह से भारत के व्यापारिक घराने पाकिस्तान क्रिकेट को चला रहे हैं और अगर कल भारतीय प्रधानमंत्री फैसला करते हैं कि वह पाकिस्तान को कोई राजस्व नहीं लेने देंगे, तो इससे हमारा क्रिकेट बोर्ड बिखर सकता है।’

बिग बैश लीग में एक और भारतीय:पहली बार पूनम को मिलेगा इस लीग में खेलने का मौका, कप्तान जेस जोनास बेहद उत्साहित October 07, 2021 at 11:15PM