Thursday, June 3, 2021

ENG vs NZ: बर्न्स और रूट ने इंग्लैंड को संभाला, स्टंप्स तक बनाए 2/111 रन June 03, 2021 at 07:39AM

लंदनसलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स के अर्धशतक और कप्तान जो रूट के साथ उनकी अटूट साझेदारी से इंग्लैंड ने खराब शुरुआत से उबरकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में दो विकेट पर 111 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने इससे पहले पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के दोहरे शतक से 378 रन का स्कोर खड़ा किया। कॉनवे 200 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 347 गेंद की अपनी पारी में 22 चौके और एक छक्का मारा। उन्होंने छक्का जड़कर दोहरा शतक पूरा किया। इंग्लैंड ने इसके जवाब में 18 रन तक ही सलामी बल्लेबाज डोम सिबले (00) और जैक क्राउले (02) के विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद बर्न्स (नाबाद 59) और रूट (नाबाद 42) ने तीसरे विकेट के लिए 93 रन की अटूट साझेदारी करके पारी को संभाला। सिबले को काइल जेमीसन जबकि क्राउले को टिम साउथी ने पवेलियन भेजा। इंग्लैंड की टीम अब भी न्यूजीलैंड से 267 रन से पीछे है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं। कॉनवे ने हेनरी निकोल्स (61) के साथ चौथे विकेट के लिए 174 रन की साझेदारी भी की। दक्षिण अफ्रीका में जन्मा यह सलामी बल्लेबाज इंग्लैंड की सरजमीं पर पदार्पण करते हुए सर्वाच्च स्कोर बनाने वाला बल्लेबाज बना। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केएस रंजीतसिंहजी का 125 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने मैनचेस्टर में 1896 में 154 रन की पारी खेली थी। कॉनवे मैथ्यू सिंक्लेयर (वेस्टइंडीज के खिलाफ 1999 में 214 रन) के बाद टेस्ट पदार्पण पर दोहरा शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं। टेस्ट पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन 75 रन पर चार विकेट के साथ इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे। मार्क वुड ने 81 रन देकर तीन जबकि जेम्स एंडरसन ने 83 रन देकर दो विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड की टीम एक समय तीन विकेट पर 288 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन वुड और रोबिनसन ने इंग्लैंड को सुबह के सत्र के दूसरे घंटे में जोरदार वापसी दिलाई। न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 246 रन से की। कॉनवे और हेनरी निकोलस (61) ने सुबह के सत्र में पहले घंटे में मेजबान टीम के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। कॉनवे ने 136 रन से आगे खेलते हुए 150 रन के आंकड़े को पार किया जबकि निकोल्स ने 46 रन से आगे खेलते हुए अर्धशतक पूरा किया। वुड ने निकोल्स को रोबिनसन के हाथों कैच कराके कॉनवे के साथ उनकी 174 रन की साझेदारी का अंत किया। उन्होंने 175 गेंद की अपनी पारी में चार चौके मारे। वुड ने इसके बाद बीजे वाटलिंग (1) और मिशेल सेंटनर (0) को पवेलियन भेजा जबकि रोबिनसन ने कोलिन डि ग्रैंडहोम (00) की पारी का अंत किया जिससे न्यूजीलैंड ने छह रन जोड़कर चार विकेट गंवाए।

कोरोना पॉजिटिव मिल्खा सिंह की हालत खराब:फ्लाइंग सिख को लगातार गिरते ऑक्सीजन लेवल के चलते ICU में भर्ती कराया, कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में गोल्ड दिला चुके हैं June 03, 2021 at 07:55AM

सागर राणा हत्याकांड: गवाह को मिलेगी सुरक्षा, पहलवान सुशील कुमार भी है आरोपी June 03, 2021 at 04:59AM

नई दिल्लीदिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार को ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की कथित संलिप्तता वाले हत्या के एक मामले में एक गवाह को गवाह सुरक्षा योजना 2018 के तहत सुरक्षा प्रदान करने के लिए कदम उठाने को कहा। न्यायमूर्ति सुरेश के कैत ने दिल्ली सरकार को दो जून से एक सप्ताह के भीतर हत्या मामले में गवाह को उक्त योजना के तहत सुरक्षा प्रदान करने के लिए सक्षम प्राधिकार के समक्ष एक आवेदन देने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने कहा कि सक्षम प्राधिकार को आवेदन देने के एक सप्ताह के भीतर फैसला करना होगा और निर्णय होने तक दिल्ली पुलिस गवाह को सुरक्षा मुहैया कराएगी। इस निर्देश के साथ अदालत ने गवाह द्वारा सुरक्षा के लिए दाखिल एक याचिका का निपटारा कर दिया। याचिकाकर्ता की तरफ से वकील अजय कुमार पिपानिया और पल्लवी पिपानिया पेश हुए। याचिका में व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में जब यह घटना हुई थी उस समय सुशील कुमार ने उनकी भी पिटाई की थी। सुशील कुमार और उसके सहयोगियों ने संपत्ति को लेकर विवाद पर चार और पांच मई की दरम्यानी रात स्टेडियम में सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों सोनू महाल और अमित कुमार से मारपीट की थी। धनखड़ की बाद में मौत हो गयी। सुशील कुमार को 23 मई को गिरफ्तार किया गया।

ओलिंपियन मिल्खा सिंह की हालत फिर बिगड़ी, आईसीयू में किया गया शिफ्ट June 03, 2021 at 07:16AM

नई दिल्लीमहान भारतीय ऐथलीट मिल्खा सिंह की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है। उन्हें पीजीआईएमईआर के आईसीयू वार्ड में एडमिट किया गया है। चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च के स्पोक्सपर्सन प्रोफेसर अशोक कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 91 वर्षीय मिल्खा सिंह का ऑक्सीजन लेवल गिर गया था, जिसके बाद उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। अशोक ने बताया कि मिल्खा सिंह की तबीयत फिलहाल स्थितर है। महान ऐथलीट महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। उनके बाद उनकी वाइफ निर्मल कौर को भी कोरोना हो गया था। दोनों ही लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उल्लेखनीय है कि मिल्खा सिंह पिछले सप्ताह कोविड -19 की चपेट में आ गए थे। पहले वह घर पर ही क्वारंटीन थे, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान उनके बेटे जीव मिल्खा सिंह दुबई से लौट आए हैं।

बायो बबल से परेशान आंद्रे रसेल, IPL नहीं इसे बताया दुनिया की टॉप टी-20 लीग June 03, 2021 at 07:06AM

अबुधाबीपाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) नौ जून से बहाल होगी, जिसे तीन महीने पहले कोरोना के मामले के बाद आनन-फानन में स्थगित कर दिया गया था, जिसका आयोजन कराची में बायो-बबल के भीतर हो रहा था। वेस्टइंडीज के आक्रामक ऑलराउंडर पीएसएल के बाकी बचे हिस्से में खेलने के लिए अभी यूएई में हैं। क्वेटा ग्लेडिएटर्स फ्रैंचाइजी से जुड़े रसेल होटल के कमरे में क्वारंटीन के दौरान एक बड़ा बयान दिया है। PSL दुनिया की टॉप टी-20 लीग आंद्रे रसेल ने पाकिस्तान सुपर लीग को दुनिया की टॉप टी-20 लीग में से एक बताया है। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलने वाले इस धाकड़ ऑलराउंडर ने कहा कि, 'मैं आईपीएल, बिग बैश लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग समेत दुनिया के हर टी-20 टूर्नामेंट में खेलता हूं, लेकिन पीएसएल का स्तर सबसे ऊंचा है।' रसेल ने इसके कारण भी गिनाए। बकौल आंद्रे, 'पाकिस्तान सुपर लीग में उच्च गुणवत्ता के गेंदबाज होते हैं, जो इस टी-20 प्रतियोगिता को दूसरों के मुकाबले कठिन बनाते हैं।' इसके साथ ही उन्होंने बायो बबल की वजह से मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ने की बात कही। बायो बबल का मानसिक स्वास्थ्य पर असररसेल ने अबुधाबी से जियो न्यूज से कहा, 'मुझे लगता है कि इसका मुझ पर असर पड़ रहा है। मैं किसी और खिलाड़ी या कोच या किसी अन्य के बारे में नहीं कह सकता, लेकिन निश्चित तौर पर इसका मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा है, एक जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से दूसरे में जाना, कमरे में बंद रहना, आप बाहर नहीं जा सकते, आप किसी अन्य जगह नहीं जा सकते, आप लोगों से नहीं मिल सकते, यह पूरी तरह से अलग है।' 9 जून से PSL की शुरुआत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को कहा कि चौथे स्थान पर चल रही लाहौर कलंदर टूर्नामेंट के 15वें मैच में तीसरे स्थान की इस्लामाबाद यूनाईटेड से भिड़ेगी। फाइनल मुकाबला 24 जून को खेला जाएगा। पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे से पहले टूर्नामेंट को खत्म करने के लिए छह डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) होंगे, जिसमें से पांच शुरूआती दौर के जबकि छठा 21 जून को क्वालीफायर और पहले एलिमिनेटर के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए मैच नौ से 24 जून तक अबुधाबी में खेले जाएंगे जो पाकिस्तान की पुरूष टीम के 25 जून को मैनचेस्टर के लिये रवाना होने से पहले होंगे।

विदित गुजराती ने शतरंज विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय June 03, 2021 at 03:14AM

चेन्नईभारत के तीसरे नंबर के खिलाड़ी विदित गुजराती ने अपनी रेटिंग के आधार पर फिडे शतरंज विश्व कप 2021 के लिए क्वालीफाई किया, जिसका आयोजन 10 जुलाई से रूस के सोची में किया जाएगा। इस तरह ग्रैंडमास्टर गुजराती आगामी विश्व कप के लिए क्वालीफाई होने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए। गुजराती तीसरी बार विश्व कप में खेलेंगे, इससे पहले वह 2017 और 2019 में खेल चुके हैं, उनसे पहले ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा, अरविंद चिदम्बरम और पी इनियान विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं। वहीं कोनेरू हम्पी, डी हरिका, भक्ति कुलकर्णी, आर वैशाली और पद्मिनी राउत ने महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है।

French Open: नोवाक जोकोविच और कोको तीसरे दौर में, बार्टी चोट के कारण रिटायर June 03, 2021 at 06:59AM

पेरिसशीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने गुरुवार को फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम के पुरुष वर्ग में पाब्लो कुवास को हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया जबकि महिला वर्ग में नंबर एक खिलाड़ी एश बार्टी को कूल्हे की चोट के कारण रिटायर होना पड़ा। अमेरिका की 17 वर्षीय कोको गॉफ अगले दौर में पहुंचने में सफल रहीं। सर्बिया के शीर्ष वरीय जोकोविच ने दूसरे दौर के मुकाबले में उरूग्वे के पाब्लो पर 6-3, 6-2, 6-4 की आसान जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की 2019 की चैम्पियन बार्टी दूसरे दौर में पोलैंड की प्रतिद्वंद्वी मैग्डा लिनेटे के खिलाफ 1-6, 2-2 से पिछड़ रही थीं और इसके बाद उन्होंने इशारा किया कि वह आगे नहीं खेल पाएंगी। विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज कोको ने दूसरे दौर में चीन की वांग कियांग को 6-3, 7-6 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनायी। तीन साल पहले रोलां गैरां में बालिका एकल खिताब जीतने वाली कोको ने इस सत्र में 23 मैचों में जीत हासिल की है। पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन और 2018 फ्रेंच ओपन की उप विजेता स्लोआने स्टीफंस ने ढाई साल में पहली बार शीर्ष 10 खिलाड़ी को शिकस्त देकर तीसरे दौर में जगह सुनिश्चित की। उन्होंने 22 विनर लगाकर 10वीं रैंकिंग की कैरोलिना प्लिस्कोवा को 7-5, 6-1 से मात दी। पिछले साल की उप विजेता सोफिया केनिन ने दो अमेरिकी खिलाड़ियों के बीच मुकाबले में हेली बापटिस्टे पर 7-5, 6-3 से जीत हासिल की। पांचवीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रहीं। स्वितोलिना ने फ्रेंच ओपन में पदार्पण कर रही एन लि को 6-0, 6-4 से शिकस्त दी। पुरुषों के एकल वर्ग में 14वें वरीय गेल मोंफिल्स दूसरे दौर के मैच में मिकाइल यमर से हारकर बाहर हो गए जो 2011 में रोबिन सोडरलिंग के बाद फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुंचने वाले स्वीडन के पहले खिलाड़ी हैं। यमर ने 6-0, 2-6, 6-4, 6-3 से जीत हासिल की। इटली के नौंवे वरीय माटियो बेरेटिनी ने अर्जेंटीना के फेडरिको कोरिया को 6-3, 6-3, 6-2 से पराजित कर तीसरे दौर में जगह बनायी जो उनका रोलां गैरां में सर्वश्रेष्ठ नतीजा है।

टीएनसीए अध्यक्ष और श्रीनिवासन की बेटी रूपा को दोषी पाया, छोड़ना होगा पद? June 03, 2021 at 05:04AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के नैतिकता अधिकारी न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डीके जैन ने बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की बेटी और तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) की अध्यक्ष रूपा गुरुनाथ को गुरुवार को ‘हितों के टकराव’ का दोषी पाया। बीसीसीआई की मान्यता प्राप्त इकाइयों की पहली महिला अध्यक्ष रूप इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (आईसीएल) की पूर्णकालिक निदेशक हैं। आईसीएल के चेन्नई सुपकिंग्स क्रिकेट लिमिटेड (सीएसकेसीएल) से करीबी संबंध के कारण रूपा को हितों के अप्रत्यक्ष टकराव का दोषी पाया गया है। जैन ने 13 पन्नों के आदेश में कहा कि सीएसकेसीएल आईसीएल समूह का हिस्सा है। सीएसकेसीएल के पास आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स का स्वामित्व है। टीएनसीए इस आदेश को अदालत में चुनौती दे सकता है। रूपा के खिलाफ शिकायत इंदौर के संजीव गुप्ता ने कराई थी जो मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के पूर्व आजीवन सदस्य हैं। जैन ने अपने आदेश में लिखा, ‘ये सभी तथ्य दर्शाते हैं कि आईसीएल समूह के अंतर्गत कई इकाइयों का जाल बुना गया जिसमें सीएसकेसीएल भी शामिल है। इन सभी इकाइयों का प्रबंधन और संचालन प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से आईसीएल के बोर्ड के पास था, इसके बावजूद बचाव पक्ष ने कहा कि आईसीएल की सीएसकेसीएल में कोई हिस्सेदारी नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘मौजूदा तथ्यात्मक हालात को देखते हुए यह निष्कर्ष निकालना सुरक्षित होगा कि प्रतिवादी (रूपा), आईसीएल की पूर्णकालिक निदेशक और प्रमोटर के रूप में, उनका आईसी शेयरहोल्डर्स ट्रस्ट एवं सीएसकेसीएल के निदेशकों से करीबी रिश्ता है जिनका बीसीसीआई के साथ फ्रेंचाइजी करार है। यह नियम 1 (1) के अंतर्गत हितों के टकराव का प्रारूप है।’ यह जैन के अंतिम आदेशों में से एक हो सकता है क्योंकि उनका अनुबंध सात जून को खत्म हो रहा है और बीसीसीआई को फैसला करना है कि वे अनुबंध बढ़ाते हैं या नहीं। यह देखना रोचक होगा कि बीसीसीआई का रुख क्या रहेगा और वे रूपा को टीएनसीए अध्यक्ष पद से हटने के लिए कहते हैं या नहीं। बोर्ड राज्य संघ को इस फैसले के खिलाफ नए नैतिक अधिकारी के समक्ष या अदालत में अपील की स्वीकृति भी दे सकता है।

इंग्लैंड पहुंचते ही बदल जाता है स्मृति मंधाना का सोने का शेड्यूल, बताई खास वजह June 03, 2021 at 05:58AM

नई दिल्लीभारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए ना सिर्फ इसलिए उत्साहित हैं क्योंकि वह सात वर्ष के बाद टेस्ट खेलेंगी बल्कि इसलिए भी खुश हैं क्योंकि यह एकमात्र देश है जहां वह जल्दी उठ जाती हैं। स्मृति महिला टीम के साथ इंग्लैंड गुरुवार को पहुंचीं। स्मृति ने कहा, ‘मैं हर जगह बहुत सोती हूं। ब्रिटेन अच्छा है क्योंकि यह मुझे सूट करता है। यहां मैं जल्दी सो जाती हूं और जल्दी उठ जाती हूं। यह एकमात्र देश है जहां मैं साढे़ पांच से छह बजे के बीच उठ जाती हूं।’ उन्होंने कहा, ‘यह काफी उत्साहजनक है क्योंकि हम लंबे समय बाद भारतीय टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं। हमने टी20 लीग के लिए अलग-अलग यात्रा की थी लेकिन उत्साहित हूं कि हम साथ जा रहे हैं।’ स्मृति ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में खराब प्रदर्शन किया था।

कीवी बल्लेबाज ने डेब्यू मैच में खेली ऐसी पारी, टूट गया 125 वर्ष पुराना रेकॉर्ड June 03, 2021 at 04:24AM

लंदनपदार्पण कर रहे न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने पहले ही मैच की पहली पारी में कमाल कर दिया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जोरदार बैटिंग की और दोहरा शतक जड़ा। वह 200 रन बनाकर रन आउट हुए। वह डेब्यू इनिंग में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के छठे, जबकि न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज बने। इसके अलावा लॉर्ड्स में डेब्यू करते हुए सबसे अधिक रन बना। उन्होंने 347 गेंदों का सामना किया, जबकि 22 चौके और एक छक्क लगाया। लॉर्ड्स में पदार्पण टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर का पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली का रेकॉर्ड तोड़ने वाले कॉनवे ने दूसरे दिन एक और रेकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम शामिल कराया। उन्होंने महान रणजीत सिंह (जिनके नाम पर रणजी ट्रोफी होती है) के इंग्लैंड में डेब्यू मैच में सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे छोड़ा। रणजीत सिंह ने 1896 में मैनचेस्टर में डेब्यू करते हुए नाबाद 154 रन की पारी खेली थी। दूसरी ओर, वह डेब्यू इनिंग में सबसे अधिक रन बनाने की लिस्ट में वह छठे नंबर पर पहुंचे। डेब्यू इनिंग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज (टेस्ट)...
  • 287 रन: टिम फोस्टर, Eng v Aus 1903/04
  • 222* रन: जैक्स रुडोल्फ, SA v Ban 2003
  • 214 रन: लॉरेंस रो, WI v NZ 1971/72
  • 214 रन: मैथ्यू सिनक्लेयर, NZ v WI 1999/00
  • 201* रन: ब्रेंडन कुरुप्पा, SL v NZ 1987
  • 200 रन: डेवोन कॉनवे, NZ v Eng 2021
उनके दमदार प्रदर्शन के बावजूद न्यूजीलैंड पहली पारी में 378 रन पर ऑलआउट हो गई। डेवोन के अलावा हेनरी निकोल्स ने 61 रन की पारी खेली, जबकि 5 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। ओली रोबिनसन ने 4 और मार्क वुड ने 3 विकेट झटके। दो विकेट जेम्स एंडरसन के नाम रहे। न्यूजीलैंड की टीम एक समय तीन विकेट पर 288 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन तेज गेंदबाजों मार्क वुड और ओली रोबिनसन ने इंग्लैंड को सुबह के सत्र के दूसरे घंटे में जोरदार वापसी दिलाई।

डैडी की दुआ तेरे साथ होगी....ऐसा कहकर शास्त्री ने बढ़ाया था हौसला फिर सिराज ने किया कमाल June 03, 2021 at 02:04AM

नई दिल्लीभारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने खुलासा किया कि मुख्य कोच रवि शास्त्री की प्रेरणादायी बातों के कारण उन्होंने टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अपने पिता के निधन के बाद स्वदेश लौटने के विचार को बदल दिया। इस तेज गेंदबाज के अनुसार मेलबर्न में दूसरे टेस्ट से पहले शास्त्री ने उन्हें कहा था, ‘तू टेस्ट मैच खेल, देख तुझे पांच विकेट मिलेंगे। तेरे डैडी की दुआ तेरे साथ होगी।’ सिराज को अपने पिता के निधन की खबर 20 नवंबर को मिली थी और इसके एक महीने से कम समय बाद एडिलेड में चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला शुरू होनी थी। वह फैसला नहीं कर पा रहे थे, लेकिन शास्त्री ने उससे बात की और उसे प्रेरित किया। सिराज (27 वर्ष) ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर अपने टेस्ट पदार्पण में 77 रन देकर पांच विकेट झटके। उन्होंने ‘एबीपी न्यूज’ से कहा, ‘मैच के बाद रवि सर ने बहुत खुश होकर बोला, तुझे बोला था ना कि पांच विकेट मिलेंगे। मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया जब मेरे कोचों ने इस तरह से मुझे प्रेरित किया।’ सिर्फ शास्त्री ही नहीं बल्कि पूरा टीम प्रबंधन सिराज का समर्थन कर रहा था जो इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में कप्तान विराट कोहली की अगुआई में खेलते हैं। सिराज ने कहा, ‘विराट भाई हमेशा मदद करते हैं। दो साल पहले जब मैं आईपीएल में अच्छा नहीं कर सका तो उन्होंने मेरी काबिलियत पर भरोसा दिखाया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगोलर में मुझे कायम रखा और मैं इसके लिये उनका शुक्रगुजार हूं।’

कोहली का तीसरा इंग्लैंड दौरा: क्या इस बार कमाल दिखा पाएंगे सबसे सफल भारतीय कप्तान June 03, 2021 at 03:49AM

नई दिल्ली भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के रूप में गुरुवार को इंग्लैंड का तीसरा दौरा शुरू किया। वह आधुनिक क्रिकेट में चार बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं, जिनका 2014 में इंग्लैंड का पहला दौरा काफी खराब रहा था और स्विंग गेंदबाजी के सामने वह लड़खड़ाते नजर आए थे। कोहली ने 2014 के इंग्लैंड दौरे पर 13.4 की औसत से 10 पारियों में केवल 134 रन बनाए थे। साल 2018 में बतौर बल्लेबाज जोरदार वापसीचार साल बाद वह एक सफल बल्लेबाज के रूप में लौटे और द्विपक्षीय सीरीज में उन्होंने 59.3 की औसत से 10 पारियों में 593 रन बनाए थे। 32 साल के कोहली ने भारत के लिए अग तक 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें भारत ने 36 जीते हैं। वह सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान हैं। चार साल पहले और आज के विराट में क्या फर्क? कोहली ने इंग्लैंड रवाना होने से पूर्व भारतीय मीडिया के साथ बातचीत में कहा, 'सबसे पहले मैं चार साल बड़ा हूं। यही एक अंतर है, लेकिन इसके अलावा मुझे नहीं लगता कि मानसिकता बिलकुल बदली है। मानसिकता हमेशा वहां जाने और अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करने की थी। मुझे 2018 में नेतृत्व करने का मौका मिला था और बाहर से जिस तरह की स्वीकृति मिली थी, उसके विपरीत, हम समझते हैं कि हमने वहां किस तरह का क्रिकेट खेला।' 2018 में 1-4 से हारी थी टीम इंडियाकोहली ने कहा कि हालांकि भारत 2018 की सीरीज 1-4 से हार गया था, लेकिन वे कभी मुकाबले से बाहर नहीं हुए। उन्होंने कहा, 'लॉर्ड्स में टेस्ट को छोड़कर हम कभी मुकाबले से बाहर नहीं हुए। इसलिए, मैं इसे केवल टीम में अपनी स्थिति के विकास के रूप में देखता हूं। 2018 हमारे लिए वास्तव में वहां जाने और घर से दूर प्रदर्शन करने की शुरूआत थी। हमने किया ऑस्ट्रेलिया (2018-19 सीरीज जीत) से काफी पहले।’

पीएम ने लिया ओलिंपिक की तैयारियों का जायजा:खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने का भरोसा दिलाया, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनसे खुद करेंगे बात June 03, 2021 at 02:42AM

सुनील गावसकर ने विराट और रोहित नहीं, इस विदेशी को बताया T20 का बेस्ट बैट्समैन June 03, 2021 at 02:54AM

नई दिल्लीभारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर का कहना है कि उन्हें अपने समय के खिलाड़ियों की तुलना में टी 20 प्रारूप ज्यादा पसंद है, क्योंकि इसमें ज्यादा एक्शन है। पूर्व समय के कई खिलाड़ी टी20 प्रारूप की आलोचना कर चुके हैं और इनका मानना है कि टी20 क्रिकेट के कारण टेस्ट क्रिकेट अपनी प्रासंगिकता खो रहा है। गावसकर ने कहा, ‘मुझे पता है कि कई लोग जो मेरे समय में खेलते थे वे टी20 प्रारूप से खुश नहीं है लेकिन मुझे यह पसंद है। मैं इसे इसलिए पसंद करता हूं क्योंकि यह तीन घंटे का खेल है और इसमें जल्द नतीजे आ जाते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जब कोई स्विच हिट और रिवर्स स्विप लगाता है तो मुझे बेहद पसंद आता है क्योंकि ये बेहतरीन शॉट होते हैं और इसे खेलने के लिए प्रतिभा की जरूरत है।’ पूर्व भारतीय कप्तान ने दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को इस प्रारूप का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया। गावसकर ने कहा, ‘डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज हैं वह हर का शॉट खेल सकते हैं। वह दूरी में छक्का मारते हैं। जब वह शॉट लगाते हैं तो देखने लायक होता है। मुझे उन्हें बल्लेबाजी करते देखना बेहद पसंद है।’

हैं तैयार हम....ओलिंपिक के लिए भारतीय दल की जर्सी लॉन्च, तीन रंगों का इस्तेमाल June 03, 2021 at 02:36AM

नई दिल्ली तोक्यो ओलिपिंक का आयोजन पिछले साल यानी साल 2020 में होना था, लेकिन कोरोन वायरस के कारण इसे द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार टाला गया। अब खेलों के महाकुंभ की शुरुआत इस साल 23 जुलाई से होनी है। इसके मद्देनजर भारतीय दल की तैयारी जोरो-शोरों से जारी है। ऐथलीट तो जमकर पसीना बहा ही रहे हैं, खेल मंत्रालय का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसी कड़ी में आज यानी गुरुवार को भारतीय ओलिंपिक दल की ऑफिशियल जर्सी किट लॉन्च की गई। इस अवसर पर खुद भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्री किरण रिजिजू विशेष रूप से मौजूद थे। पहलवान बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया, सुमित और अन्य जर्सी पहने नजर आए। सफेद रंग की इस जर्सी की बांह नीले और पेट के पास नारंगी रंग का पट्टा है। पीएम मोदी ने की तैयारियों की समीक्षा इससे पहले आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोक्यो ओलिंपिक की तैयारियों की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए वह ऐथलीटों और कोचों से रूबरू हुए। इस दौरान मोदी ने कहा कि टीके से लेकर प्रशिक्षण सुविधाओं तक, हमारे खिलाड़ियों की हर आवश्यकताओं को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाना चाहिए। 11 खेल के 100 ऐथलीट जुड़े थेपीएम ऑफिस की ओर से बताया कि पीएम मोदी तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके 100 ऐथलीटों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े। ये ऐथलीट 11 खेलों से हैं। 25 और ऐथलीटों के क्वॉलिफाइ करने की उम्मीद है। 26 पैरा ऐथलीट ने भी क्वॉलिफाइ किया है, जबकि 16 अन्य की संभावना है। जापानी खिलाड़ियों का टीकाकरण शुरूओलिंपिक में भाग लेने वाले जापान के खिलाड़ियों का कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण शुरू हो गया है। जापान की ओलंपिक समिति ने मंगलवार को बताया कि इस अभियान के पहले दिन प्रशिक्षण स्थलों पर लगभग 200 खिलाड़ियों को टीका लगाया गया। जापान में आम लोगों के लिए टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी है और लोगों के विरोध की आशंका के कारण अधिकारियों ने टीका लगवाने वाले खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया।

नंबर-1 महिला खिलाड़ी फ्रेंच ओपन से बाहर:2019 की चैंपियन एश्ली बार्टी दूसरे राउंड में बीच मैच से रिटायर हुईं, कूल्हे की चोट से थी परेशान June 03, 2021 at 01:29AM

ओलिंपिक क्वॉलिफाइ ऐथलीटों से रूबरू हुए पीएम मोदी, बोले- हर जरूरत होगी पूरी June 03, 2021 at 01:46AM

नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोक्यो ओलिंपिक की तैयारियों की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए वह ऐथलीटों और कोचों से रूबरू हुए। इस दौरान मोदी ने कहा कि टीके से लेकर प्रशिक्षण सुविधाओं तक, हमारे खिलाड़ियों की हर आवश्यकताओं को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाना चाहिए। पीएम ऑफिस की ओर से बताया कि पीएम मोदी तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके 100 ऐथलीटों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े। ये ऐथलीट 11 खेलों से हैं। 25 और ऐथलीटों के क्वॉलिफाइ करने की उम्मीद है। 26 पैरा ऐथलीट ने भी क्वॉलिफाइ किया है, जबकि 16 अन्य की संभावना है।

सानिया मिर्जा के बेटे को मिला ब्रिटेन का वीजा, ट्वीट कर मंत्री रिजिजू को कहा शुक्रिया June 02, 2021 at 11:59PM

नई दिल्लीभारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने खेल मंत्री किरण रिजिजू और अन्य का अपने बेटे और बहन के ब्रिटेन के वीजा को मंजूरी दिलाने में उनके त्वरित हस्तक्षेप के लिए गुरुवार को आभार व्यक्त किया। अब ये दोनों ओलिंपिक की तैयारी के लिए आयोजित टूर्नामेंट में उनके साथ जा सकते हैं। खेल मत्रालय ने कुछ सप्ताह पहले विदेश मंत्रालय से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग की थी और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने मंगलवार को कहा कि सानिया के बेटे और बहन के वीजा को मंजूरी मिल गई है। 34 साल की छह युगल ग्रैंडस्लैम विजेता ने ट्वीट कर सभी को मदद करने के लिए शुक्रिया कहा। सानिया ने ट्वीट किया, 'मैं खेल मंत्री किरण रिजिजू सर, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन में भारतीय दूतावासों, साई और ब्रिटिश सरकार का मेरे बेटे इजहान और मेरी बहन अनम को वीजा दिलाने में मदद के लिए शुक्रिया करना चाहती हूं, जिससे ये मेरे साथ टूर्नामेंट के लिए ब्रिटेन की यात्रा कर पाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय का बहुत शुक्रिया।' सानिया के ट्वीट का जवाब देते हुए रिजिजू ने उन्हें ओलिंपिक के लिए शुभकामनाएं दीं। रिजिजू ने ट्वीट किया, 'भारत को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है। आप फिर से आगामी ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयारी में जुटी हो, हमारी शुभकामनाएं आपके और पूरे भारतीय ओलिंपिक दल के साथ हैं।’ सानिया सरकार की ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम’ (टॉप्स) का हिस्सा हैं, उन्हें वीजा मिल गया था, लेकिन भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण लगी यात्रा पाबंदियों के कारण उनके बेटे और उसकी देखभाल करने वाले को वीजा नहीं मिला था।

योग भले न करें, यह काम जरूरी है... दिल जीत लेगा हरभजन सिंह का वायरल ट्वीट June 03, 2021 at 01:11AM

नई दिल्लीभारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अपनी लहराती-बलखाती गेंदों से कमाल करते थे। दुनिया उनकी स्पिन की फैन है। अब इस धुरंधर ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जो हर किसी को दीवाना बना देगा। दरअसल, उन्होंने ट्विटर पर कोरोना वायरस के मुश्किल दौर में बेहद रोचक अंदाज में सभी से मदद करने की अपील की है। भज्जी ने लिखा- जीवन जितना सादा होगा, तनाव उतना ही आधा होगा, योग करें या ना करें , पर जरूरत पड़ने पर एक दूसरे का सहयोग जरूर करें। उनके इस ट्वीट पर फैंस की खूब प्रतिक्रिया आ रही है। एक भारत साहनी नाम के फैन ने लिखा- बिल्कुल सही कहा सर आपने लेकिन लोग इस दुनिया की चकाचौंध के अंदर एक दूसरे की मदद करना भूल गए हैं एक अन्य यूजर हिमांशु अवस्थी ने लिखा- दूसरों का सहयोग करने के लिए खुद को स्वस्थ रखना भी जरूरी है, और खुद को स्वस्थ रखने के लिए योग करना जरूरी है। सही कहा ना।

WTC फाइनल में पुजारा Vs विलियम्सन:पिछली 5 पारियों में 3 शतक जमा चुके हैं न्यूजीलैंड के नंबर-3 बल्लेबाज, पुजारा के नाम 5 पारियों में सिर्फ 60 रन June 03, 2021 at 12:54AM

इंग्लैंड पहुंची कोहली ऐंड टीम, केएल राहुल ने शेयर की यह धांसू तस्वीर June 02, 2021 at 11:29PM

लंदनभारतीय पुरुष क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इसके बाद मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए गुरुवार को पहुंच गई। पुरुष टीम के साथ महिला टीम भी आयी है जो इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 के अलावा एक टेस्ट मैच खेलेगी जिसकी शुरूआत 16 जून से ब्रिस्टल में होगी। शीर्ष क्रम बल्लेबाज के एल राहुल ने लंदन में सुरक्षित पहुंचने की पुष्टि करते हुए पीछे चार्टर्ड फ्लाइट की फोटो के साथ ट्वीट किया, ‘फ्लाइट उतर गयी।’ दोनों टीमें अब साउथम्पटन की यात्रा करेंगी जिसमें वे अपना अनिवार्य क्वारंटीन पूरा करेंगी। क्वारंटीन पूरा करने और इसके बाद कोविड-19 जांच के बाद विराट कोहली की अगुआई वाली पुरुष टीम 18 जून से यहां विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इसके बाद पुरुष टीम नॉटिघंम में चार अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिये इंग्लैंड के सामने होगी। भारत कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिये 20 सदस्यीय टीम के साथ पहुंचा है। महिला टीम का दौरा 15 जुलाई को समाप्त होगा। भारतीय टीम इंग्लैंड में छह टेस्ट खेलेगी, जिसमें कीवी के खिलाफ पहला डब्ल्यूटीसी फाइनल भी शामिल है। जबकि डब्ल्यूटीसी फाइनल साउथेम्प्टन में 18-22 जून से खेला जाएगा। इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज नॉटिंघम (4-8 अगस्त) में शुरू होगी। दूसरा लॉर्ड्स (12-16 अगस्त), तीसरा लीड्स (अगस्त 25-29), चौथा ओवल (2-6 सितंबर) और आखिरी टेस्ट मैनचेस्टर (10-14 सितंबर) में खेला जाएगा। टीमरोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा स्टैंडबाई खिलाड़ी: अभिमन्यु ईश्वरन , प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, अर्जन नागवासवाला

कोहली दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि आखिर क्यों भारत दुनिया की नंबर वन टीम है: रितिंदर सिंह सोढ़ी June 03, 2021 at 12:52AM

नई दिल्लीपूर्व ऑलराउंडर रितिंदर सिंह सोढ़ी का कहना है कि विराट कोहली दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि आखिर क्यों टीम इंडिया दुनिया की नंबर वन टीम है। बुधवार को भारत के इंग्लैंड रवाा होने से पहले कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम के प्रदर्शन को लेकर काफी आश्वस्त नजर आए। कोहली ने कहा था कि अगर हमें यह लगता है कि न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है तो फ्लाइट पकड़ने की जरूरत ही नहीं है। सोढ़ी ने कहा कि विराट कोहली दुनिया के क्रिकेट पर भारतीय टीम का दबदबा साबित करना चाहते हैं। समाचार चैनल इंडिया न्यूज के साथ बातचीत में सोढ़ी ने कहा, 'आप उन्हें एंग्री यंग मैन कहते हैं। मैं इसमें एक और शब्द जोड़ना चाहूंगा- एंग्री यंग पॉजिटिव मैन। क्योंकि विराट कोहली दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि आखिर क्यों भारत दुनिया की नंबर वन टीम है और क्यों इनके बारे में इतनी बात की जाती है।' टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर का मानना है कि विराट कोहली के साथ ही रवि शास्त्री भी टीम में जुझारू जज्बा भरने के लिए बराबर के जिम्मेदार हैं। सोढ़ी ने कहा, 'हम सकारात्मकता की बात करते हैं। रवि शास्त्री ने इस टीम में वह सकारात्मकता भरी है। अब टीम के प्रदर्शन पर बात होती है। इस टीम में अच्छे स्पिनर्स हैं, दुनिया के कुछ सबसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं और हमारी बल्लेबाजी भी काफी मजबूत है।'

ओलिंपिक के लिए नई तकनीक, कौशल पर काम कर रही हूं : सिंधु June 02, 2021 at 10:44PM

नई दिल्ली भारत की चोटी की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कहा कि वह तोक्यो ओलिंपिक में अपनी प्रतिद्वंद्वियों को परेशानी में डालने के लिए नए कौशल और तकनीक पर काम कर रही हैं। रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियन सिंधु का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण मिले विश्राम से उन्हें अपने खेल की कमजोरियों को दूर करने और उसमें कुछ नया जोड़ने का अवसर मिला। उनकी कड़ी प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा चैंपियन कारोलिना मारिन घुटने की चोट के कारण ओलंपिक में अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाएगी लेकिन सिंधु जानती है कि प्रतिस्पर्धा तब भी कड़ी होगी। सिंधु ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा आयोजित वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'महिलाओं के सर्किट में शीर्ष 10 खिलाड़ी समान स्तर की हैं। यदि एक खिलाड़ी नहीं खेल पाता है तो आप इसे आसानी से नहीं ले सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'ताइ जु यिंग, रतचानोक इंतानोन, नोजोमी ओकुहारा और अकेनी यामागुची जैसी खिलाड़ी हैं। ये सभी अच्छी खिलाड़ी हैं। आप यह नहीं कह सकते कि यदि एक खिलाड़ी अनुपस्थित है तो यह आसान होगा। मैं इसको लेकर सहज नहीं हो सकती। मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ध्यान देना होगा।' सिंधु 2016 ओलिंपिक फाइनल और 2017 विश्व चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में मारिन से हार गयी थी। उन्होंने कहा, 'रतचानोक जैसी कुछ खिलाड़ी खतरनाक हैं। वह एक कुशल खिलाड़ी है। हमें उससे सतर्क रहना होगा।' सिंधु ने कहा, 'जहां तक मेरी बात है तो तकनीक और कौशल में सुधार करने के लिए यह मेरे लिए बहुत अच्छा समय रहा। मैंने सुधार किया है। यह अच्छा रहा कि मुझे इतना अधिक समय मिल गया। आम तौर पर हमें अपनी गलतियों को सुधारने या नए कौशल को सीखने का समय नहीं मिलता।' उन्होंने कहा, 'इसमें समय लगता है। इसलिए मेरे पास यह समय है और मैं इसका उपयोग कर रही हूं। उम्मीद है कि ओलंपिक में मेरे पास कुछ नयी तकनीक और कौशल होगा।' सिंधु ने कहा कि उन्हें और अन्य खिलाड़ियों को चीनी खिलाड़ियों से सतर्क रहना होगा क्योंकि वे पिछले कुछ समय से प्रतियोगिताओं में नहीं खेल रही हैं। सिंधु ने कहा, 'वे लंबे समय से नहीं खेले हैं। हमने उन्हें नहीं देखा है। चेन यू फेई और ही बिंग जियाओ बहुत अच्छी खिलाड़ी हैं। ओलिंपिक में परिस्थितियां पूरी तरह से भिन्न होंगी। आप अपने प्रतिद्वंद्वियों को कम करके नहीं आंक सकते हो।' अपने मजबूत पक्षों के बारे में सिंधु ने कहा कि वह हमेशा आक्रामक खेल खेलना पसंद करती हैं। उन्होंने कहा, 'आक्रमण मेरा मजबूत पक्ष है। प्रतिद्वंद्वी मेरा खेल जानते हैं और इसलिए मैं अपने रक्षण पर भी काम कर रही हूं। मैं लंबे कद की हूं इसलिए मेरा आक्रमण अच्छा है। मुझे प्रत्येक स्ट्रोक, हर चीज के लिये तैयार रहना होगा।' हैदराबाद की इस खिलाड़ी ने कहा कि गचिबावली स्टेडियम में अभ्यास करना ओलिंपिक के लिए आदर्श तैयारी हैं क्योंकि यहां उन्हें बड़े स्टेडियमों में खेलने का अहसास होता है। उन्होंने कहा, 'हम हो सकता है कि अभी एक दूसरे के खेल के बारे में नहीं जानते हों क्योंकि हम पिछले दो महीनों से नहीं खेले हैं। मैं थाईलैंड ओपन के बाद गचिबावली में अभ्यास कर रही हूं और यह वास्तव में मददगार है क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम है।' सिंधु ने कहा, 'जब आप बड़े स्टेडियम में खेलते हो तो आपको अपनी शटल और ड्रिफ्ट पर नियंत्रण रखना होता है जो कि बेहद महत्वपूर्ण है। जब आप विदेशों में खेलते हो तो एसी होने के कारण शटल तेजी से जा सकती है। इसलिए जब आपके पास सुविधाएं हैं तो उनका उपयोग क्यों न किया जाए।' सिंधु ने साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत के प्रति भी सहानुभूति व्यक्त की जो क्वॉलिफाइंग प्रतियोगिताएं रद्द होने के कारण ओलिंपिक में नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कहा, 'अच्छा होता यदि वे भी वहां होते। किसी को पता नहीं था कि परिस्थितियां ऐसी होंगी। हर किसी ने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किये लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए दुर्भाग्य से टूर्नामेंट रद्द कर दिए गए। जिंदगी पहले है। ओलिंपिक में भी हमारा हर दिन परीक्षण होगा।'