Monday, January 17, 2022

अभ्यास के लिए ‘लोकल ट्रेन’ का सहारा लेने वाले ओस्तवाल अंडर-19 विश्व कप में कर रहे हैं कमाल January 17, 2022 at 01:34AM

पुणे महाराष्ट्र के हिल स्टेशन लोनावाला में शौकिया तौर पर क्रिकेट खेलते थे लेकिन कोच मोहन जाधव ने उनकी प्रतिभा देखने के बाद उनके पिता से पुणे शिफ्ट होने का सुझाव दिया, जिसके बाद भारतीय अंडर-19 टीम के इस खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने वेस्टइंडीज में आईसीसी अंडर -19 विश्व कप के पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट लेकर भारत की जीत की पटकथा लिखी। राष्ट्रीय टीम के लिए यह प्रदर्शन उनके माता-पिता की दुआओं और त्याग का असर है। उनके कोच मोहन जाधव ने सोमवार को कहा, ‘यह लड़का लोनावाला का रहने वाला है। शुरुआत में, वह नौ साल की उम्र में वेंगसरकर अकादमी में क्रिकेट खेलने के लिए मुंबई गया था। फिर जब वह 10 साल का था तब वह थेरगांव में वेंगसरकर अकादमी की शाखा में आया।’ उन्होंने कहा, ‘वहीं से उसका सफर शुरू हुआ। पुणे में शिफ्ट होने का कारण यह था कि लोनावाला मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। यह महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमएसीए) के अंतर्गत आता है।’ इस 19 साल के खिलाड़ी ने भारत की अंडर-19 एशिया कप जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ तीन विकेट लिए थे। जाधव ने कहा, ‘उसके पिता और उसने (ओस्तवाल) तीन से चार साल तक लोकल ट्रेन से यात्रा की। उसके पिता ने स्कूल से उसे जल्दी ले जाने के लिए विशेष अनुमति ली थी और फिर लोनावाला से ट्रेन से चिंचवड़ की यात्रा करते थे। इसमें उन्हें कम से कम डेढ़ घंटा लगता था। कुल मिलाकर वे रोजाना तीन घंटे की यात्रा करते थे।’ जाधव को तब लगा कि अकादमी के पास किसी जगह स्थानांतरित होने से उसकी यात्रा समय बच जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हमने परिवार से पुणे के आसपास रहने का अनुरोध किया और वे इसके लिए तैयार हो गये। इससे वह अभ्यास और अधिक ध्यान और समय देने लगा।’

विराट ने ठुकराया गांगुली का ऑफर:बोर्ड ने की थी 100वें टेस्ट में कप्तानी करने की पेशकश, विराट ने कहा- एक मैच से कोई फर्क नहीं पड़ता January 17, 2022 at 01:33AM

क्या बुमराह बन सकते हैं टेस्ट कप्तान:भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा- जिम्मेदारी मिली तो मैं तैयार हूं, यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी January 17, 2022 at 02:03AM

मौका मिला तो भारतीय टीम की कप्तानी करना सम्मान होगा : जसप्रीत बुमराह January 17, 2022 at 01:34AM

पार्ल (दक्षिण अफ्रीका)भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ () ने सोमवार को कहा कि यदि भविष्य में उन्हें राष्ट्रीय टीम की कप्तानी (Indian Team Captain) का मौका मिलता है तो वह यह जिम्मेदारी निभाने से कभी पीछे नहीं हटेंगे। विराट कोहली (Virat Kohli) का टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद उनका तीनों प्रारूपों में कप्तानी करियर समाप्त हो गया है, जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगले साल 35 वर्ष के हो जाएंगे और ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसा कौन सा खिलाड़ी हो सकता है जो कि लंबी अवधि तक टीम की कमान संभाल सकता है। इस लिहाज से बुमराह (Bumrah) को भी कप्तानी के दावेदारों में माना जा रहा है। बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली ODI सीरीज से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यदि यह मौका मिलता है तो यह सम्मान होगा और मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ी इसके लिए मना करेगा और मैं भी अपवाद नहीं हूं। चाहे वह कोई भी नेतृत्व समूह हो, मैं हमेशा अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से उसमें योगदान देना चाहता हूं।’ साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (India vs South Africa ODI) में बुमराह उप कप्तान की भूमिका निभाएंगे और उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी लेना और टीम के साथियों की मदद करना उनका स्वाभाविक गुण है। बुमराह ने कहा, ‘मैं इस स्थिति को उसी तरह से देखता हूं। जिम्मेदारी लेना और खिलाड़ियों से बात करना और उनकी मदद करना हमेशा से मेरा दृष्टिकोण रहा है और स्थिति कैसी भी हो यह हमेशा मेरा दृष्टिकोण रहेगा।’ बुमराह (Jasprit Burmah Kohli) ने इसके साथ ही कहा कि कोहली ने अपने साथी खिलाड़ियों को टीम बैठक के दौरान कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में बता दिया था और टीम उनके फैसले का सम्मान करती है।

कोहली के इस्तीफा देते ही हिटमैन फिट:वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम के साथ होंगे रोहित, चोट के चलते साउथ अफ्रीका दौरे से हुए थे बाहर January 17, 2022 at 01:05AM

'कप्तानी किसी का जन्मसिद्ध अधिकार नहीं', Virat Kohli के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर बोले गौतम गंभीर January 17, 2022 at 01:04AM

नई दिल्ली गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लगता है कि अब चूंकि () कप्तान नहीं हैं तो इसका अर्थ यह नहीं कि उन्हें कुछ अलग करने की जरूरत है। भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज () खेलनी है और गंभीर का मानना है कि कोहली की भूमिका में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। सिलेक्टर्स ने कोहली के स्थान पर रोहित शर्मा को भारतीय वनडे इंटरनैशनल टीम (Rohit Sharma ODI Captain) का कप्तान बनाया है। कोहली ने टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था इसके बाद सिलेक्टर्स ने उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटाने का फैसला किया। हालांकि रोहित शर्मा चोट (Rohit Sharma Injured) के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल सीरीज में नहीं खेलेंगे और ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul Captain) टीम सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे। स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम गेम प्लान में बात करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से पूछा गया कि क्या हम एक नए विराट कोहली (Will Virat Kohli Role Change) को देखेंगे। इस सवाल के जवाब में गंभीर ने कहा, 'आप क्या नया देखने वाले हैं? कप्तानी किसी का जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है। महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) जैसे खिलाड़ियों ने कप्तानी कोहली को सौंपी और फिर उनके अंडर खेले भी। धोनी (MS Dhoni) ने तीन आईसीसी और चार आईपीएल ट्रॉफी जीती थीं।' पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा कि कोहली का पूरा ध्यान रन बनाने और टीम के लिए मैच जीतने पर होना चाहिए। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने गंभीर ने कहा, 'मुझे लगता है कि कोहली को रन बनाने चाहिए और यह सबसे ज्यादा जरूरी है। जब आप भारत के लिए खेलने का सपना देखते हैं तो आप कप्तान बनने का सपना नहीं देखते। आप भारत के लिए मैच जितने के बारे में सोचते हैं। इसके सिवाय और कुछ नहीं बदला है कि आप वहां टॉस के लिए नहीं जा रहे हैं और फील्ड सेट नहीं कर रहे हैं। लेकिन आपकी एनर्जी और जज्बा वही रहना चाहिए क्योंकि देश के लिए खेलना गर्व की बात है।' कोहली की कोशिश अपने आलोचकों को बल्ले से जवाब देने की होगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली चाहेंगे कि लंबे समय से चला रहा शतक का इंतजार भी समाप्त हो। गंभीर ने यह भी कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) की भूमिका में कोई बदलाव नहीं होने वाला। उन्होंने कहा, 'कोहली की भूमिका वही रहेगी जो कप्तानी करते समय रहती थी। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करो और खूब रन बनाओ और शायद टीम की पारी को ऐंकर भी करो। जब रोहित शर्मा की वापसी होगी तो वह केएल राहुल के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करेंगे, कोहली की भूमिका बिलकुल भी नहीं बदलेगी।' गंभीर ने कहा कि सिवाय कप्तानी की जिम्मेदारी के कोहली से लोगों की वही उम्मीदें होंगी जो पहले थीं। उन्होंने कहा, 'जैसाकि मैंने पहले कहा टॉस के लिए जाने और फील्ड प्लेसमेंट करने के अलावा कोहली की भूमिका में कोई बदलाव नहीं आएगा। उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी करी होगी और वाइट बॉल क्रिकेट मे खूब रन बनाने होंगे। तो, मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि उनकी भूमिका में कोई तब्दीली नहीं आने वाली।' कोहली ने बीते करीब दो साल से ODI में कोई सेंचुरी नहीं लगाई है। लेकिन इस फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड अब भी शानदार है। कोहली ने साल 2020 और 2021 में कुल 12 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 46.66 के औसत से 560 रन बनाए हैं। और इस दौरान उन्होंने सात हाफ सेंचुरी लगाई हैं।

'हिटमैन' की फिटनेस पर बड़ा अपडेट, जानिए कब होगी मैदान पर वापसी January 16, 2022 at 11:44PM

नई दिल्ली भारत के सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा बाएं हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की चोट से अच्छे तरीके से उबर रहे हैं। अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ छह मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान उनके पास वापसी करने का शानदार मौका होगा। रोहित को दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया था लेकिन टीम की रवानगी से पहले अभ्यास सत्र के दौरान उनके बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया और उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। पूर्ण फिटनेस हासिल नहीं करने के कारण वह दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया , 'राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रोहित का रिहैबिलिटेशन काफी अच्छा चल रहा है। उनके वेस्टइंडीज सीरीज के लिए ठीक हो जाने की उम्मीद है। अहमदाबाद में छह फरवरी को होने वाले पहले एकदिवसीय में अभी भी तीन सप्ताह का समय है।' वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। एक दिवसीय मैच छह से 12 फरवरी तक खेले जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 15 से 20 फरवरी तक खेले जाएंगे। रोहित पिछले काफी समय से हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे है। वह इसी कारण से 2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवर की श्रृंखला के बाद शुरुआती दो टेस्ट मैच की टीम से बाहर हो गए थे। बीसीसीआई की मौजूदा नीति के अनुसार, प्रत्येक खिलाड़ी को वापसी से पहले एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में अनिवार्य रूप से फिटनेस टेस्ट कराकर ‘फिट टू प्ले (खेलने के लिए फिट)’ का प्रमाणपत्र हासिल करना होता है। इस प्रक्रिया के बाद ही चयन समिति को खिलाड़ी की उपलब्धता के बारे में सूचित किया जाता है। विराट कोहली ने अब टेस्ट प्रारूप से भी कप्तानी छोड़ दी है ऐसे में रोहित के लिए अब चोट से बचकर रहना और अधिक जरूरी है। हाल के वर्षों में रोहित सभी प्रारूपों में टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों खिलाड़ियों में से एक रहे है। माना जाता है कि उन्हें टीम के सभी खिलाड़ियों का समर्थन भी हासिल है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कमान संभालने वाले रोहित की कप्तानी की शैली की तुलना महेन्द्र सिंह धोनी की शैली से की जाती है। सूत्र ने कहा, 'बीसीसीआई के द्वारा अगले युवा कप्तान का नाम को तय करने से पहले रोहित शर्मा कम से कम चार-पांच वर्षों तक टीम का नेतृत्व कर सकते है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में टीम की कमान किसी ऐसे अनुभवी हाथों में देने के बारे में सोचना चाहिए, जिसने खुद को ऐसी भूमिका में साबित किया है।'