Thursday, December 17, 2020

एडिलेड टेस्ट: भारतीय बोलरों का दम, सदी में ऑस्ट्रेलिया की सबसे धीमी शुरुआत December 17, 2020 at 08:47PM

नई दिल्ली भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन मेजबान टीम बल्लेबाजी को उतरी। उसने अपना खाता खोलने में 28 गेंद खेलीं जिससे उसके नाम धीमी शुरुआत का एक रेकॉर्ड दर्ज हो गया। भारत की पहली पारी दूसरे दिन 244 रन पर सिमटी। कैप्टन विराट कोहली ने सर्वाधिक 74 रन बनाए, जो पहले दिन रन आउट हो गए थे। दूसरे दिन में 4.1 ओवर खेलने के बाद ही भारतीय टीम ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिशेल स्टार्क ने 53 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि पैट कमिंस ने 48 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। जोश हेजलवुड और नाथन लॉयन को 1-1 विकेट मिला। देखें, ऑस्ट्रेलिया के लिए और जो बर्न्स ओपनिंग को उतरे और दोनों ने 4.3 ओवर तक कोई रन नहीं बनाया। फिर वेड ने उमेश यादव के पारी के 5वें ओवर की चौथी गेंद पर कवर्स की दिशा में चौका लगाया और टीम और अपना खाता खोला। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास की यह सदी की सबसे धीमी शुरुआत है, जब उसने खाता खोलने के लिए 28 गेंद खेलीं। मेजबान टीम को पहले रन के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। इससे पहले दिन के खेल की शुरुआत रविचंद्रन अश्विन और साहा ने की लेकिन दोनों ही अपने निजी स्कोर में इजाफा नहीं कर सके। अश्विन दूसरे दिन की तीसरी ही गेंद (89.3 ओवर) पर कमिंस का शिकार हो गए। उन्हें टिम पेन ने लपका। अश्विन ने 20 गेंद खेलीं और 1 चौका लगाया। फिर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने भी उम्मीद तोड़ी और वह मिशेल स्टार्क की गेंद पर टिम पेन के हाथों लपके गए। साहा ने 26 गेंद खेलीं और 1 चौके की मदद से 9 रन बनाए। उमेश यादव (6) टीम के 240 के स्कोर पर 93वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टार्क का शिकार बने जिन्हें मैथ्यू वेड ने लपका। इसके अगले ही ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी को (0) को कमिंस की गेंद पर ट्रैविड हेड ने कैच कर लिया और भारतीय पारी समाप्त हो गई।

शेन वॉर्न बोले- कोहली के रन आउट होने से मैं दुखी; क्रिकेट लवर्स के लिए भी यह शर्मनाक December 17, 2020 at 07:12PM

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन आउट होने से पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न दुखी हैं। उन्होंने इसे शर्मनाक बताया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,“महान बल्लेबाज विराट कोहली को रन आउट होते देखना निराशाजनक। उनके रन आउट होने से मैं निराश हूं। क्रिकेट लवर्स के लिए भी यह शर्मनाक है।”

एडिलेड पर खेले जा रहे पहला डे नाइट टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली पारी में 244 रन ही बना सकी थी। कप्तान विराट 74 रन पर रन आउट हो गए थे। उन्होंने 180 गेंद का सामना किया था। कोहली को अजिंक्य रहाणे ने रन आउट करा दिया था। मैच के 77 वेंं ओवर मे नाथन लायन की आखिरी गेंद पर रहाणे ने मिड ऑफ की तरफ शॉट खेल कर कोहली को रन के लिए बुलाया। कोहली पिच के मध्य तक पहुंच गए थे। तभी रहाणे ने रन लेने से मना कर दिया। कोहली क्रीज के बीच में ही रह गए और वे रन आउट हो गए।

कोहली ने 74 रन बनाए

कोहली ने पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 180 गेंद का सामना कर 74 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 160 गेंद का सामना कर 43 रन और अजिंक्य रहाणे ने 92 गेंद का सामना कर 42 रन बनाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एडिलेड टेस्ट में पहली पारी में 74 रन बनाए थे। वे रन आउट हो गए थे।

भारतीय टीम पहली पारी में 244 रन पर सिमटी, दूसरे दिन 11 रन बनाने में 4 विकेट गंवाए December 17, 2020 at 06:56PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। इस डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रन बनाए। टीम ने दूसरे दिन 6 विकेट पर 233 रन से आगे खेलना शुरु किया था। इसके बाद 11 बनाने में टीम ने बाकी 4 विकेट भी गंवा दिए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड और जो बर्न्स क्रीज पर हैं। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें..

पहले दिन ऋद्धिमान साहा 9 और रविचंद्रन अश्विन 15 रन पर नाबाद लौटे थे। दूसरे दिन दोनों बल्लेबाज कोई रन नहीं बना सके और आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 4 और पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए। जोश हेजलवुड और नाथन लियोन को 1-1 सफलता मिली।

दूसरे दिन 25 बॉल ही खेल सकी टीम इंडिया
भारतीय टीम मैच के दूसरे दिन सिर्फ 25 बॉल ही खेल सकी। पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट लिए। सबसे पहले अश्विन पवेलियन लौटे। उन्हें तेज गेंदबाज कमिंस ने विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच कराया। साहा भी स्टार्क की बॉल पर टिम पेन को कैच थमा बैठे। इसके बाद स्टार्क की बॉल पर उमेश यादव (6) का कैच मैथ्यू वेड ने लिया। आखिर में मोहम्मद शमी बिना खाता खोले कमिंस की बॉल पर ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट हुए।

पहले दिन कोहली ने फिफ्टी लगाई

पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 180 बॉल पर सबसे ज्यादा 74 रन की पारी खेली। उन्होंने एडिलेड में अपने टेस्ट करियर के 500 रन भी पूरे कर लिए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। कोहली का यह एडिलेड में चौथा टेस्ट है। उन्होंने अब तक 7 पारियों में 505 रन बनाए। इस दौरान 3 शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा। कोहली के बाद राहुल द्रविड़ ने 4 टेस्ट की 8 पारियों में 401 रन बनाए हैं।

पृथ्वी शॉ मैच की दूसरी बॉल पर आउट
पहली पारी में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 32 रन पर ही दो विकेट गंवा दिेए। ओपनर पृथ्वी शॉ मैच की दूसरी बॉल पर ही बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। मिचेल स्टार्क ने उन्हें बोल्ड किया। इसके बाद मयंक अग्रवाल भी 17 रन बनाकर चलते बने। तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।

पुजारा ने 18 रन बनाने के लिए 100 बॉल खेली
तीसरा विकेट 100 रन पर गिरा। चेतेश्वर पुजारा 160 बॉल पर 43 रन बनाकर आउट हुए। नाथन लियोन की बॉल पर मार्नस लाबुशाने ने उनका कैच लिया। पुजारा ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 191 बॉल पर 68 रन की पार्टनरशिप की। पुजारा ने शुरुआती 18 रन बनाने के लिए 100 बॉल खेली थीं।

कोहली और रहाणे के बीच 88 रन की पार्टनरशिप
कोहली चौथे विकेट के तौर पर आउट हुए। उन्होंने रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए 168 बॉल पर 88 रन की जरूरी पार्टनरशिप की। पांचवां विकेट अजिंक्य रहाणे का गिरा। वे 92 बॉल पर 42 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क ने उन्हें LBW किया। इसके बाद हनुमा विहारी 16 रन बनाकर जोश हेजलवुड की बॉल पर LBW हुए।

दोनों टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शाॅ, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (विकेटकीपर और कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।

रिकॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 98 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 28 और ऑस्ट्रेलिया ने 42 मैच जीते हैं। जबकि 27 मैच ड्रॉ और 1 बेनतीजा रहा। वहीं ऑस्ट्रेलिया में दोनों के बीच 48 मैच खेले गए। इसमें से भारत ने सिर्फ 7 और ऑस्ट्रेलिया ने 29 मैचों में जीत हासिल की। 12 मैच ड्रॉ रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम को ऑलआउट करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम इस तरह खुश नजर आई।

47 मैचों में 55 गोल करने वाले लेवनदॉस्की फीफा प्लेयर फॉर 2020 बने, मेसी-रोनाल्डो पिछड़े December 17, 2020 at 06:35PM

बेयर्न म्युनिक के रॉबर्त लेवनदॉस्की को फीफा ने 2020 का बेस्ट फुटबॉलर (FIFA Player for 2020) घोषित किया है। पिछले साल के विनर लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़कर पोलेंड के इस स्ट्राइकर ने यह अवॉर्ड जीता। 32 साल के लेवनदॉस्की ने पिछले सीजन के 47 मैच में 55 गोल किए हैं। खास बात ये है कि लेवनदॉस्की को इससे पहले कभी इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी नहीं किया गया था। पहली ही बार वे नॉमिनेट हुए और विजेता भी बने।

मैनचेस्टर सिटी की डिफेंडर लूसी ब्रोंजे को बेस्ट वुमन फुटबॉलर ऑफ द इयर घोषित किया गया। विनर्स का ऐलान नेशनल टीम्स कैपटन्स और कोच के नॉमिनेशन्स के आधार पर किया गया। इसके अलावा 200 मीडिया रिप्रेजेंटेटिव्स ने फैन्स के ऑनलाइन बैलट्स को भी इस चुनाव का आधार बनाया।

पहली बार अवॉर्ड जाती
लेवनदॉस्की ने पहली बार फीफा का यह अवॉर्ड जीता है। वे इंटरनेशनल सर्किट में करीब सात साल से मौजूद हैं। बॉर्सिलोना के फॉरवर्ड मेसी और जुवेंटस के रोनाल्डो भी इस दौड़ में लेवनदॉस्की को कड़ी टक्कर दे रहे थे। बेयर्न के लिए उन्होंने पिछले 14 मैच में ही 16 गोल किए हैं।

अवॉर्ड के ऐलान के बाद इस फुटबॉलर ने कहा- अगर आपका मुकाबला मेसी और रोनाल्डो जैसे महान प्लेयर्स से हो और फिर भी आप इस अवॉर्ड के हकदार बन जाएं तो वास्तव में यकीन करना मुश्किल हो जाता है। मैं ही जानता हूं कि यह सम्मान मेरे लिए कितना बेशकीमती साबित होगा।

बहुत वक्त लगा यहां तक पहुंचने में
एक सवाल के जवाब में लेवनदॉस्की ने कहा- बहुत पहले मैं इस तरह के अवॉर्ड्स या बातों के बारे में सिर्फ सोचा करता था। आज यह मुझे मिला है तो यकीन करना मुश्किल हैं। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। इस वक्त यह अहमियत नहीं रह जाती कि आप कहां से आते हैं। मायने सिर्फ यह रखता है कि आपने क्या कर दिखाया है।

क्लॉप फिर बेस्ट कोच
लिवरपूल के जर्गेन क्लॉप फिर बेस्ट कोच चुने गए। उन्होंने अपनी टीम को पहली बार प्रीमियर लीग टाइटिल जिताया। यह लगातार दूसरी बार है जब क्लॉप को इस अवॉर्ड यानी बेस्ट कोच के लिए सम्मान मिला। इसके पहले 2019 में उन्हें यह अवॉर्ड मिला था। अवॉर्ड मिलने के बाद क्लॉप ने कहा- मैं तो हैरान हूं।

बेस्ट गोलकीपर
बेयर्न म्यूनिक के मेनुएल नियुर को बेस्ट गोलकीपर चुना गया। उन्होंने एटलेटिको मैड्रिड के जेन ओब्लैक को पीछे छोड़ दिया। नियुर बुंदेसलीगा के 33 मैच में सिर्फ 31 गोल खाए।

बेस्ट गोल अवॉर्ड
टॉटेनहेम के फॉरवर्ड सोन ह्यूंग मिन को बेस्ट गोल के लिए पुकास अवॉर्ड से नवाजा गया है। उन्होंने पिछले साल बर्नेले के खिलाफ बेस्ट सोलो (अकेले) गोल किया था।

अवॉर्ड लिस्ट

प्लेयर का नाम अवॉर्ड देश और क्लब
रॉबर्ट लेवानडॉस्की मेन्स प्लेयर फॉर ईयर 2020 पोलैंड- बेयर्न म्युनिक
लूसी ब्रोन्जे वुमन्स प्लेयर फॉर ईयर 2020 इंग्लैंड- मैनचेस्टर सिटी
मेनुएल नियुर मेन्स गोलकीपर ऑफ द ईयर जर्मनी- बेयर्न म्युनिक
साराह बोहौदी वुमन्स गोलकीपर ऑफ द ईयर फ्रांस
जर्गेन क्लॉप मेन्स कोच ऑफ द ईयर जर्मनी- लिवरपूल
सरीना वीगमैन वुमन्स कोच ऑफ द ईयर नीदरलैंड्स
सोन्ग ह्यूंग मिन पुकास बेस्ट गोल ऑफ द ईयर साउथ कोरिया- टॉटेनहेम


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लेवनदॉस्की ने पहली बार फीफा का यह अवॉर्ड जीता है। वे इंटरनेशनल सर्किट में करीब सात साल से मौजूद हैं। (फाइल)

AUS vs IND- ऐडिलेड टेस्ट दूसरा दिन- साहा और अश्विन पर बड़ा दारोमदार December 17, 2020 at 05:58PM

ऐडिलेड भारतीय टीम को ऐडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों से अधिक से अधिक रनों की उम्मीद होगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली के गलत समय पर रन आउट होने का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा। दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने छह विकेट पर 233 रन बना लिए थे। दिन का खेल खत्म होने तक रविचंद्रन अश्विन 15 और ऋद्धिमान साहा 5 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। कोहली 74 रन बना चुके थे और शतक की ओर बढ़ते नजर आ रहे थे । उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने उन्हें एक रन लेने के लिए पुकारा लेकिन बाद में पीछे हट गए। दूसरी नई गेंद लिए जाने से कुछ समय पहले ही कोहली रन आउट हो गए। यह टेस्ट क्रिकेट में दूसरा अवसर है जबकि कोहली रन आउट हुए। इससे पहले 2012 में एडीलेड में ही वह रन आउट हो गये थे। एक समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 188 रन था जो छह विकेट पर 206 हो गया । दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद की रफ्तार और स्विंग निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज नहीं झेल सके।

कोहली ने तोड़ा मंसूर अली खान पटौदी का 51 साल पुराना रेकॉर्ड, धोनी भी छूटे पीछे December 17, 2020 at 04:53PM

ऐडिलेड भारतीय कप्तान विराट कोहली गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड टेस्ट की पहली पारी में शतक से चूक गए लेकिन इस दौरान उन्होंने मंसूर अली खान की कप्तानी का 51 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली गुरुवार को 74 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान के रूप में टेस्ट मैचों में 851 रन बना लिए हैं। यह किसी भी भारतीय कप्तान की ओर से बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। इससे पहले यह रेकॉर्ड मंसूर अली खान पटौदी के नाम था। पटौदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 829 रन बनाए थे। पटौदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट मैचों में 43.63 के औसत से 829 रन बनाए। इसमें एक सेंचुरी शामिल थी। उन्होंने ये 11 टेस्ट मैच 1964 से 1969 के बीच खेले। इसके साथ ही कोहली बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के भारतीय कप्तान भी बन गए। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा जिनके नाम 813 रन थे। भारतीय कप्तान ने ऐडिलेड पर अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान एक और उपलब्धि हासिल कर ली। कोहली ने इस मैदान पर 500 टेस्ट रन पूरे कर लिए। यह पहला मौका है जब कोहली ने किसी मैदान पर 500 से ज्यादा रन बनाए हों। उनके नाम इस मैदान पर अब 505 रन हैं। कोहली सचिन तेंडुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के बाद तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के किसी मैदान पर 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन ने सिडनी में 785 और लक्ष्मण ने सिडनी पर ही 589 रन बनाए हैं।

बेंगलुरु FC ने ओडिशा FC को 2-1 से हराया; सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने में टॉप पर December 17, 2020 at 04:45PM

इंडियन सुपर लीग के सातवें सीजन में गुरुवार रात को खेले गए मैच में बेंगलुरु FC ने ओडिशा FC को 2-1 से हराया। बेंगलुरु के लिए कप्तान सुनील छेत्री ने 38वें मिनट में गोल करके टीम को बढ़त दिला दी। वहीं, स्टीवन टेलर ने दूसरे हाफ में 71वें मिनट में गोल करके ओडिशा को बराबरी पर ला दिया था। लेकिन क्लाइटन सिल्वा ने 79वें मिनट में गोल करके बेंगलुरु को 2-1 से जीत दिला दी।

बेंगलुरु की तीसरी जीत

बेंगलुरु की छह मैचों में यह तीसरी जीत है और अब वह 12 अंक लेकर पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने इस सीजन में तीन ड्रॉ भी खेले हैं।

ओडिसा की छह मैचों में पांचवीं हार

वहीं, ओडिशा को छह मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने एक मैच ड्रॉ भी खेला है, लेकिन इस सीजन में उसे एक भी मैच में जीत नहीं मिल सकी है। ओडिशा एक अंक के साथ 10वें नंबर पर है।

पहला हाफ में बेंगलुरु ने ली बढ़त

मैच के पहला हाफ में बेंगलुरु हावी रही। मैच के पांचवें मिनट में बेंगलुरु के एरिक पार्तालू ने कप्तान सुनील छेत्री के पास पर बॉक्स के बाहर से शॉट लगाया, जो सीधे गोलकीपर अर्शदीप सिंह के पास गया। वहीं चार मिनट बाद ही ओडिशा के फॉरवर्ड ओनवू ने बॉल को नेट में डाल दिया था, लेकिन रेफरी ने इसे ऑफ-साइड करार दे दिया।

38वें मिनट में छेत्री को हरमनजोत खाबरा से एक क्रॉस मिला और कप्तान ने इस पर हेडर के जरिए गोल करते हुए बेंगलुरु को हाफ टाइम तक 1-0 से आगे रखा।

छेत्री का सीजन का तीसरा गोल

छेत्री का सीजन का यह तीसरा और ISL का 42वां गोल है। इसके साथ ही छेत्री ISL में 50 गोलों में अपना योगदान देने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। वहीं, बेंगलुरु का इस सीजन में यह 10वां गोल है और वह इस सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाली टीम बन गई है।

दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने किए गोल

मैच के 71वें मिनट में कप्तान स्टीवन टेलर ने बेंगलुरु की कमजोर डिफेंस का फायदा उठाते हुए ओडिशा को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। टेलर ने सेट पीस से यह गोल जैरी माविमिंगथांगा के असिस्ट पर किया।

हालांकि ओडिशा ज्यादा देर तक बेंगलुरु के बराबरी नहीं रही और 79वें मिनट में ही क्लाइटन सिल्वा ने सब्सटीटयूट देशोर्न ब्राउन के असिस्ट पर शानदार गोल करते हुए बेंगलुरु को मुकाबले में 2-1 से आगे कर दिया। सिल्वा का सीजन का यह तीसरा गोल है।

अंतिम मिनटों में ओडिशा ने बराबरी के कई प्रयास किए, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी और उसे लगाता चौथी हार का सामना करना पड़ा।

ISL के इस सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाली टॉप पांच टीमें

टीम मैच गोल
बेंगलुरु FC 6 11
मुंबई FC 6 09
नॉर्थ ईस्ट युनाइटेड FC 6 08
FC गोवा 6 07
जमशेदपुर FC 6 07


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंडियन सुपर लीग में बेंगलुरु FC के कप्तान सुनील छेत्री ओडिशा FC के खिलाफ मैच में गोल करने का प्रयास करते हुए।

AUS vs IND: कोहली का रन आउट होना पड़ा भारी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर यूं दबाव बनाया December 17, 2020 at 02:28AM

एडिलेडएक छोर संभालकर खेलते नजर आ रहे भारतीय कप्तान के गलत समय पर रन आउट होने का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा और दिन रात के पहले क्रिकेट टेस्ट के शुरुआती दिन गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने उसके छह विकेट 233 रन पर निकाल दिए। कोहली 74 रन बना चुके थे और शतक की ओर बढ़ते नजर आ रहे थे। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने उन्हें एक रन लेने के लिए पुकारा लेकिन बाद में पीछे हट गए। दूसरी नयी गेंद लिए जाने से कुछ समय पहले ही कोहली रन आउट हो गए। यह टेस्ट क्रिकेट में दूसरा अवसर है जबकि कोहली रन आउट हुए। इससे पहले 2012 में एडिलेड में ही वह रन आउट हो गए थे। एक समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 188 रन था जो छह विकेट पर 206 हो गया। दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद की रफ्तार और स्विंग निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज नहीं झेल सके। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर रविचंद्रन अश्विन 15 और ऋधिमान साहा नौ रन बनाकर खेल रहे थे। पहले दिन पिच बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण थी। पहले चेतेश्वर पुजारा और फिर कोहली ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की। कोहली ने अपनी पारी में 180 गेंदों का सामना किया। वहीं पुजारा ने 160 गेंद में 43 रन बनाए। रहाणे ने 91 गेंद में 42 रन की पारी खेली। कोहली और रहाणे ने तीसरे सत्र में 88 रन जोड़े और भारत को अच्छे स्कोर की तरफ ले जाते दिख रहे थे कि कोहली आउट हो गए। इसके बाद रहाणे भी अपना विकेट मिशेल स्टार्क को गंवा बैठे जिन्होंने 49 रन देकर दो विकेट लिए। इससे पहले दोनों सत्रों में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद रक्षात्मक खेल दिखाई और टॉस जीतकर बल्लेबाजी के बाद शुरुआत धीमी रही। पुजारा ने एक चौका लगाने के लिए 148 गेंदों का इंतजार किया। डिनर के बाद स्पिनर नाथन लियोन ने उन्हें काफी परेशान किया। उन्होंने लियोन को दो चौके लगाए लेकिन उनकी आफ ब्रेक गेंद पर गली में मार्नस लाबुशेन को आसान कैच देकर आउट हुए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए कप्तान विराट कोहली के साथ 68 रन की साझेदारी की लेकिन दबाव नहीं हटा सके। कोहली और पुजारा के बीच 55 ओवरों में 1.94 की औसत से रन बने। पुजारा ने लियोन के सामने पैड को रक्षा कवच की तरह इस्तेमाल किया जबकि कोहली ने फॉरवर्ड डिफेंस का इस्तेमाल किया। इससे पहले सुबह पृथ्वी साव की कमजोर तकनीक की एक बार फिर कलई खुल गई और भारत ने शुरुआती सत्र में दो विकेट 41 रन पर गंवा दिए। साव खाता खोले बगैर मैच की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। उन्हें मिशेल स्टार्क ने बोल्ड किया। साव का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी रहा। फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल पर उन्हें तरजीह देने का फैसला वैसे भी चौकाने वाला था। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 40 गेंद में 17 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए। अग्रवाल ने भारत का पहला चौका हेजलवुड को कवर में जड़ा जबकि स्टार्क को दूसरा चौका लगाया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्टार्क ने 19 ओवर में 49 रन देकर दो और कमिंस ने 19 ओवर में 42 रन देकर एक एक विकेट लिए। जोश हेजलवुड ने 20 ओवर में 47 रन दिए और उन्हें एक विकेट मिला। पुजारा ने सुबह के सत्र में नयी गेंद का बखूबी सामना किया। वह 2018 . 19 की सीरीज में भी ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने चट्टान की तरह खड़े रहते थे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने हालांकि इतना दबाव बना दिया था कि पुजारा ने एक समय लगातार 34 डॉट गेंदें खेली। पढ़ें- पढ़ें-

अंशु अकेली भारतीय पहलवान, जो मेडल जीत सकीं; 25 में से 20 रेसलर अपने-अपने इवेंट हारे December 17, 2020 at 02:33AM

सर्बिया के बेलग्रेड में आयोजित इंडिविजुअल रेसलिंग वर्ल्ड कप में अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उन्होंने 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में मेडल जीता। फाइनल में मेसिडोनिया की अनातासिया निकिता ने अंशु को 5-1 से हराया। 12 दिसंबर से शुरू हुआ रेसलिंग वर्ल्ड कप 18 दिसंबर तक खेला जाएगा।

18 साल की अंशु वर्ल्ड कप में मेडल जीतने वाली अकेली भारतीय महिला पहलवान रहीं। इस इवेंट में भारत की 8 महिला रेसलर्स ने हिस्सा लिया। जिसमें से 7 को हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड कप में 25 रेसलर्स (8 महिला, 17 पुरुष) ने अलग-अलग कैटेगरी में हिस्सा लिया था। इनमें से 20 हार कर बाहर हो चुके हैं। जबकि फ्री-स्टाइल में 4 रेसलर्स को चुनौती पेश करना बाकी है।

सीनियर लेवल पर अंशु का यह तीसरा मेडल

सीनियर लेवल पर अंशु का यह तीसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने नई दिल्ली में एशियन चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं, रोम में जनवरी में हुए मातियो पेलिकन टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता था। अंशु ने इससे पहले जूनियर और सब जूनियर लेवल पर भी कई मेडल जीते हैं।

अंशु ने सेमीफाइनल में रूस की वेरोनिका को हराया

अंशु ने वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत अजरबेजान की एलयोना कोलेसनिक के खिलाफ 4-2 की जीत के साथ की थी। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की लॉरा मर्टेन्स को 3-1 से हराया। वहीं, सेमीफाइनल में उन्होंने रूस की वेरोनिका चुमिकोवा को हराया था।

7 महिला रेसलर्स अपने-अपने वर्ग में हारीं

भारतीय महिला रेसलर पिंकी 55 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचीं थीं। जहां उन्हें बेलारूस की इरीना कुराचकिना के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। पिंकी को इसके बाद ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच में रूस की ओल्गा खोरोशावत्सेवा के खिलाफ टेक्निकल प्रोफिशियेंसी के आधार पर शिकस्त झेलनी पड़ी।

वहीं, सरिता (59 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा) और साक्षी मलिक (65 किग्रा) अपने-अपने वर्ग में क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ने में नाकाम रहे। 72 किग्रा वर्ग में अनुभवी गुरशरणप्रीत को रेपेचेज वर्ग में येवगेनिया जखारचेनको के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

निर्मला देवी (50 किग्रा) और किरण (76) क्वालीफिकेशन राउंड में हारकर बाहर हो गए थे। निर्मला को पोलैंड की अन्ना लुकासियाक ने हराया। वहीं, किरण को कनाडा की एरिका एलिजाबेथ विएबे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

मेन्स ग्रीको वर्ग में कोई भी पहलवान नहीं जीत सका मेडल

मेन्स ग्रीको रोमन वर्ग में सिर्फ अर्जुन हलाकुर्की ही 55 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना सके। इसके अलावा कोई भी भारतीय रेसलर क्वालीफिकेशन राउंड भी पार नहीं कर सका। अर्जुन को क्वार्टरफाइनल में किर्गिस्तान के बेलबाई डोर्डोकोव के खिलाफ 5-10 से हार झेलनी पड़ी।

नरसिंह समेत 4 रेसलर्स फ्री-स्टाइल से हुए बाहर

वहीं, फ्री-स्टाइल कैटेगरी में 4 साल के बैन से वापसी कर रहे नरसिंह को 74 किग्रा वर्ग भार में पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें जर्मनी के ओसमान कुबिले ने 10-9 से हराया। वहीं 2019 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज जीतने वाले रवि दहिया को 57 किग्रा वेट कैटेगरी में हंगरी के गाम्जातगाजी ने हराया।

70 किग्रा वेट कैटेगरी में क्वार्टरफाइनल में पहुंचे नवीन कुमार को इस्लामबेक ओरोजबेकोव ने शिकस्त दी। जबकि, सुमित कुमार क्वालिफिकेशन राउंड से ही बाहर हो गए। 125 किग्रा वेट कैटेगरी में उन्हें मोल्दोव के इगोर ओलार ने हराया।

फ्री-स्टाइल 4 और रेसलर्स पेश करेंगे चुनौती

अब टूर्नामेंट में फ्री स्टाइल कैटेगरी में केवल राहुल अवारे (61 किग्रा), गौरव बलियान (79 किग्रा), दीपक पुनिया (86 किग्रा) और सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा) की चुनौती बाकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइनल में मेसिडोनिया की अनातासिया निकिता ने अंशु को 5-1 से हराया। (फाइल फोटो)

एडिलेड टेस्ट: भारत ने खो दिए 6 विकेट, विराट के अलावा बल्लेबाजों ने तोड़ी उम्मीद December 17, 2020 at 01:51AM

एडिलेड में पिंक बॉल से खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच का पहला दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा। धीमी शुरुआत के बाद कैप्टन विराट कोहली ने 74 रन बनाए। उन्होंने अजिंक्य रहाणे के साथ 88 रन की पार्टनरशिप भी की। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 43 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 42 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिशेल स्टार्क ने 2 विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लॉयन को 1-1 विकेट मिला।

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को 6 विकेट खोकर 233 रन बनाए। कैप्टन विराट कोहली ने 74 रन की बेशकीमती पारी खेली, वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 43 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 42 रन का योगदान दिया। फिलहाल ऋद्धिमान साहा और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर थे।


Australia vs India: एडिलेड टेस्ट: पहले दिन भारत के 6 विकेट गिरे, विराट ने जड़ा अर्धशतक

एडिलेड में पिंक बॉल से खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच का पहला दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा। धीमी शुरुआत के बाद कैप्टन विराट कोहली ने 74 रन बनाए। उन्होंने अजिंक्य रहाणे के साथ 88 रन की पार्टनरशिप भी की। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 43 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 42 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिशेल स्टार्क ने 2 विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लॉयन को 1-1 विकेट मिला।



विराट के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं दिखा पाया दम
विराट के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं दिखा पाया दम

एडिलेड में भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत तो की लेकिन एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में अभी कामयाब नहीं हो सकी और 6 विकेट भी खो दिए। कैप्टन विराट कोहली ने जरूर दम दिखाया और 74 रन बनाए। उन्होंने उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ 88 रन की पार्टनरशिप भी की। चेतेश्वर पुजारा ने 43 और रहाणे ने 42 रन बनाए। ऋद्धिमान साहा 9 और रविचंद्रन अश्विन 15 रन बनाकर खेल रहे थे।



विराट कोहली की 23वीं टेस्ट फिफ्टी
विराट कोहली की 23वीं टेस्ट फिफ्टी

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने 123 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पारी के 61वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लिया और फिफ्टी पूरी की। यह उनके टेस्ट करियर की 23वीं फिफ्टी रही। वह 74 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। उन्होंने 180 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके लगाए और रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए 88 रन की पार्टनरशिप की।



रन आउट हुए विराट
रन आउट हुए विराट

विराट कोहली इस टेस्ट मैच की पहली पारी में रन आउट हुए। उनके और रहाणे के बीच तालमेल की कमी के चलते पविलियन लौटना पड़ा। विराट ने 74 रन बनाए और रहाणे के साथ 88 रन जोड़े।



फिफ्टी से चूके रहाणे, स्टार्क ने भेजा पविलियन
फिफ्टी से चूके रहाणे, स्टार्क ने भेजा पविलियन

अजिंक्य रहाणे 42 रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार बने। उन्होंने 92 गेंदों का सामना किया, 3 चौके और 1 छक्का जड़ा। पारी के 81वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें स्टार्क ने LBW आउट किया।



खाता भी नहीं खोल सके पृथ्वी
खाता भी नहीं खोल सके पृथ्वी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में युवा ओपनर पृथ्वी साव खाता भी नहीं खोल सके। पिंक बॉल के इस डे-नाइट टेस्ट मैच की दूसरी ही गेंद पर पृथ्वी को पेसर मिशेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया। स्टार्क ने इस विकेट का खूब जश्न मनाया।



​मयंक अग्रवाल को कमिंस ने किया बोल्ड
​मयंक अग्रवाल को कमिंस ने किया बोल्ड

ओपनर मयंक अग्रवाल को 17 के निजी स्कोर पर पेसर पैट कमिंस ने बोल्ड कर दिया। मयंक ने 40 गेंद खेलीं और 2 चौके लगाए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा के साथ 32 रन जोड़े।



लॉयन की फिरकी में फंस गए पुजारा
लॉयन की फिरकी में फंस गए पुजारा

चेतेश्वर पुजारा को 43 के निजी स्कोर पर ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने शिकार बनाया, जिन्हें मैदानी अंपायर ने पहले नॉट आउट करार दिया। फिर ऑस्ट्रेलिया ने DRS लिया जो सफल साबित हुआ। पुजारा ने 160 गेंदों का सामना किया और 2 चौके लगाए।तीसरे विकेट के लिए पुजारा और विराट ने 68 रन की पार्टनरशिप की।



एडिलेड में काफी संख्या में पहुंचे भारतीय फैंस
एडिलेड में काफी संख्या में पहुंचे भारतीय फैंस

भारतीय फैंस अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए काफी संख्या में एडिलेड पहुंचे। इससे पहले भी वनडे और टी20 सीरीज के दौरान काफी भारतीय समर्थक स्टेडियम में नजर आए थे।



विराट कोहली हुए थे कैच आउट? अंपायर ही नहीं कंगारू टीम से भी हुई बड़ी गलती December 17, 2020 at 01:01AM

एडिलेडभारतीय कप्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी के तहत खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में उस वक्त जीवनदान मिल गया जब नाथन लियोन की एक गेंद उनके ग्लव्स पर लगने के बाद फील्डर के हाथों में जा समाई, लेकिन फील्ड अंपायर इस बात से अंजान रहे। हैरान की बात यह भी रही कि इस फैसले को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और फील्डर मैथ्यू वेड के बीच चर्चा हुई, लेकिन डीआरएस नहीं लिया गया। यह सब हुआ पारी के 46वें ओवर की पहली गेंद पर। स्पिनर लियोन की गेंद पर ग्लव्स का हल्का सा किनारा लगा और विेकेटकीपर टिम पेन ने कैच भी कर लिया, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। अधिकतर मौकों पर बल्लेबाज ऐसा होने क बाद पविलियन लौट जाते हैं, लेकिन विराट कोहली अपने स्थान पर जमे रहे। कंगारू प्लेयर्स ने अपील भी की, लेकिन अंपायर पर कोई असर नहीं हुआ। कप्तान टिम पेन और वेड के बीच बातचीत हुई, लेकिन उन्होंने DRS नहीं लिया। उस समय विराट कोहली 49 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि भारत का स्कोर 2 विकेट पर 66 रन था। अगर विराट यहां आउट हो जाते तो वाकई भारत के लिए बड़ा झटका साबित होता। खैर, इस फैसले पर कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे ब्रेट ली समेत कई हैरान होते दिखे। सभी का मानना था कि हॉट स्पॉट में गेंद विराट के ग्लव्स से लगते दिख रही है और वह आउट थे। हालांकि, पारी के 77वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली हेजलवुड के सटीक थ्रो पर लियोन के हाथों रन आउट हुए। उन्होंने 180 गेंदों में 8 चौके की मदद से 74 रन बनाए।

जर्मन लीग में 250 गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने लेवानडॉस्की; ला लीगा में बार्सिलोना ने टॉप टीम को हराया December 17, 2020 at 12:45AM

स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवानडॉस्की के 2 गोल की बदौलत बायर्न म्यूनिख ने वुल्फ्सबर्ग को 2-1 से हरा दिया। वे जर्मन लीग बुंदेसलीगा में 250 गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। लेवानडॉस्की से पहले जर्ड मूलर और क्लॉज फिशर ने ये मुकाम हासिल किया था। वहीं, ला लीगा में मेसी की टीम बार्सिलोना ने रियल सोसिदाद को 2-1 से हरा दिया।

250 गोल करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी

लेवानडॉस्की ने 250 गोल करने के लिए 332 मैच खेले हैं। वहीं, फिशर ने 460 मैच और मूलर ने 284 मैचों में 250 गोल किए थे। वे बायर्न म्यूनिख से 2014 में जुड़े थे। उससे पहले वे जर्मन क्लब बोरुसिया डॉर्टमंड के लिए खेलते थे। उन्होंने बायर्न के लिए बुंदेसलीगा में 201 मैच में 177 गोल किए हैं। वहीं, डॉर्टमंड से खेलते हुए उनके 131 मैच में 74 गोल हैं। लेवानडॉस्की ने वुल्फ्सबर्ग के खिलाफ अब तक बुंदेसलीगा में 20 मैच में 23 गोल किए हैं।

##

पिछले सीजन में लेवानडॉस्की ने 55 गोल दागे

लेवानडॉस्की ने 2019-20 सीजन में बायर्न म्यूनिख को अपने दम पर चैम्पियंस लीग भी जिताया था। उन्होंने बायर्न म्यूनिख से खेलते हुए पिछले सीजन में सभी लीग और कप मिलाकर 55 गोल किए थे और टॉप स्कोरर रहे थे। बायर्न ने पिछले सीजन में चैम्पियंस लीग के अलावा बुंदेसलीगा और जर्मन कप भी अपने नाम किया था।

ला लीग में बार्सिलोना ने रियल सोसिदाद को हराया

जोर्डी अल्बा और फ्रेंकी डी जोंग के गोल की बदौलत बार्सिलोना ने ला लीग की टॉप टीम रियल सोसिदाद को 2-1 से हरा दिया। उन्होंने पूरे मैच में शानदार खेला और पहली बार इस टूर्नामेंट में टीम मजबूत दिखाई पड़ी। रियल सोसिदाद की यह बार्सिलोना के होम ग्राउंड कैम्प नू में 25वीं हार है।

##

अल्बा और ग्रीजमान ने दागे गोल

मैच का पहला गोल रियल सोसिदाद के विलियम जोस ने 27वें मिनट में दागा। इसके तुरंत बाद बार्सिलोना के जोर्डी अल्बा ने एंटोनी ग्रीजमान के पास पर शानदार गोल किया। वहीं, उनके लिए दूसरा गोल फ्रेंकी डी जोंग ने हाफ टाइम से ठीक 2 मिनट पहले दागा। पहले इस गोल को ऑफ साइड बताकर रेफरी ने कैंसिल कर दिया। इसके बाद बार्सिलोना ने वीडियो असिस्टेंट रेफरल लिया। इसमें इसे गोल डिक्लेयर किया गया।

5वें स्थान पर पहुंची बार्सिलोना की टीम

इस जीत के साथ बार्सिलोना की टीम 20 पॉइंट्स के साथ ला लीग पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, रियल सोसिदाद 26 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं एटलेटिको मैड्रिड पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।

##

सीरी-A में युवेंटस और अटलांटा ने खेला ड्रॉ

अटलांटा की टीम ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम युवेंटस को ड्रॉ पर रोक दिया। युवेंटस की ओर से फेडरिको चिएसा ने 29वें मिनट में गोल दागा। वहीं, अटलांटा की ओर से रेमो फ्र्यूलर ने गोल किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लेवानडॉस्की ने बायर्न के लिए बुंदेसलीगा में 201 मैच में 177 गोल किए हैं।

पाकिस्तानी पेसर ने कहा- PCB ने मुझे मेंटली टॉर्चर किया, उनका मुझ पर कोई अहसान नहीं December 17, 2020 at 12:00AM

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की बात कही। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर मेंटली टॉर्चर करने का आरोप भी लगाया। आमिर ने कहा, 'मैं मौजूदा टीम मैनेजमेंट के अंदर नहीं खेल सकता। उनका मुझ पर कोई अहसान नहीं है और मैं क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले रहा हूं।' उन्होंने कहा कि जल्द ही संन्यास की आधिकारिक घोषणा करूंगा।

2010 से मुझे मेंटल टॉर्चर कर रहा PCB

आमिर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने कहा, 'मुझे मेंटली टॉर्चर किया जा रहा है। मैं इस बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैं 2010 से लेकर 2015 तक भी टॉर्चर देखा है, जब मैं क्रिकेट से दूर रहा। मैंने उसकी सजा भी काटी। लोग कहते हैं PCB ने मुझ पर काफी इन्वेस्ट किया, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। मैं क्रिकेट में वापसी के लिए 2 लोगों को क्रेडिट देता हूं। शाहिद अफरीदी ने मुझे कई मौके दिए।'

'हर कोई कहता है आमिर ने धोखा दिया'

आमिर ने कहा, 'हर कोई अपने देश के लिए खेलना चाहता है। वे कहते हैं मैंने दूसरे देश की लीग खेलने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया। मैंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के जरिए कमबैक किया। अगर मेरा लीग खेलने का इतना ही मन होता, तो मैं पाकिस्तान के लिए क्यों खेलता। हर कोई कहता है आमिर ने हमें धोखा दिया। मैं इससे परेशान हो चुका हूं। मैं 2 दिन में पाकिस्तान पहुंचकर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करूंगा।'

श्रीलंका में हैं मोहम्मद आमिर

आमिर फिलहाल श्रीलंका में हैं और वहां की लीग में खेल रहे हैं। पाकिस्तान मीडिया हाउस समा.टीवी ने आमिर के संन्यास लेने की पुष्टि की।

आमिर ने इंटरनेशनल करियर में 259 विकेट लिए

मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल मिलाकर 259 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए खेले 36 टेस्ट मैच में 2.86 की इकोनॉमी रेट से 119 विकेट लिए हैं। जबकि, 61 वनडे में 4.78 की इकोनॉमी रेट से 81 और 50 टी-20 में 7.02 की इकोनॉमी रेट से 59 विकेट लिए हैं।

आमिर अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर रहे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से परेशान किया। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 5 विकेट रहा। जबकि टेस्ट क्रिकेट में एक इनिंग में 44 रन देकर 6 विकेट उनकी बेस्ट बॉलिंग रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल मिलाकर 259 विकेट अपने नाम किए। (फाइल फोटो)

देश के सात शहरों में होगा टूर्नामेंट; दिल्ली को नहीं मिली मेजबानी December 16, 2020 at 11:25PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी -20 मुश्ताक अली ट्रॉफी के आयोजन के लिए सात शहरों को फाइनल किया गया है। इनके बेंगलुरु, कोलकाता, वड़ोदरा, इंदौर, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद शामिल हैं। हालांकि देश की राजधानी दिल्ली को मेजबानी नहीं सौंपी गई है। टूर्नामेंट 10 से 31 जनवरी के बीच बायो- सिक्योर माहौल में खेला जाएगा।

10 से 29 जनवरी तक सभी सातों जगहों पर नॉक आउट मैच होंगे। उसके बाद 26 और 27 जनवरी को चारों क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। जबकि 28 जनवरी को सेमीफाइनल होंगे। 26, 27 और 28 जनवरी को डबल हैडर मैच होंगे। वहीं 31 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा। क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल सहित फाइनल अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

मैच शुरु होने से पहले खिलाड़ियों को रहना होगा क्वारैंटाइन

सभी सातों सेंटर पर मैच शुरु होने से पहले खिलाड़ियों को 2 जनवरी तक पहुंचना होगा। उसके बाद उन्हें क्वारैंटाइन रहना होगा। सभी सेंटरों पर खिलाड़ियों और स्टाफ के तीन कोरोना टेस्ट होंगे। पहला टेस्ट 2 जनवरी, दूसरा 4 और तीसरा 6 जनवरी को होगा। उसके बाद आठ जनवरी से टीमें ट्रेनिंग शुरु कर सकती हैं। BCCI के अनुसार ग्रुप मैच खत्म होने के बाद टॉप आठ टीमें 19 जनवरी तक अहमदाबाद में पहुंचेगी। वहां पर टीमों के दो कोरोना टेस्ट होंगे। पहला टेस्ट 20 जनवरी और दूसरा टेस्ट 22 जनवरी को होगा।

सभी टीमाें को 6 ग्रुप में बांटा गया है

BCCI ने सभी 38 टीमों को 6 ग्रुप एलीट ए, बी, सी, डी, ई और प्लेट ग्रुप में बांटा गया है। वहीं टूर्नामेंट की शुरुआत 10 जनवरी से होगा। पहला मैच पिछली बार की विजेता टीम कनार्टक और जम्मू-कश्मीर के बीच बेंगलुरु में होगा।

वििभन्न ग्रुप में शामिल टीमें

एलीट ए (बैंगलुरु)- जम्मू और कश्मीर, कनार्टक, पंजाब, उत्तर प्रदेश, रेलवे, त्रिपुरा।

एलीट बी (कोलकाता)- उड़ीसा, बंगाल, झारखंड, तमिलनाडु, असम, हैदराबाद

एलीट सी (वड़ोदरा)- गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, वड़ोदरा, उत्तराखंड।

एलीट डी (गोवा)- सर्विसेज, सौराष्ट्र, विदर्भ, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गोवा।

एलीट ई (मुंबई)- हरियाणा, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, मुंबई, केरला, पांडुचेरी।

प्लेट ग्रुप (चेन्नई)- चंडीगढ़, मेघालय, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले साल कनार्टक ने महाराष्ट्र को हराकर मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी जीता था।

पाक क्रिकेट पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाकर आमिर ने की रिटायरमेंट की घोषणा December 16, 2020 at 11:24PM

नई दिल्लीपाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने गुरुवार को घोषणा कर दी कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। 28 वर्षीय इस पेसर ने एक वीडियो में कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वह वर्तमान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रबंधन के साथ काम कर सकते हैं और यही उनके लिए सबसे अच्छा है कि वह संन्यास ले लें। आमिर ने कहा कि वह इस पर जल्द ही अपना बयान जारी करेंगे। आमिर ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं इस मैनेजमेंट (बोर्ड) के तहत क्रिकेट खेल सकता हूं, मैं क्रिकेट छोड़ रहा हूं। मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, मैं इसे संभाल नहीं सकता। मैंने इसे 2010-2015 तक काफी देखा है।' पढ़ें, पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले इस पेसर ने कहा, 'मैं शाहिद अफरीदी का शुक्रगुजार हूं क्योंकि उन्होंने मुझे प्रतिबंध के बाद वापस आने का मौका दिया।' आमिर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आमिर ने आगे कहा, 'हर कोई अपने देश के लिए खेलना चाहता है, वे बस यह कहते रहे कि मैंने दुनिया भर की अन्य लीगों के कारण टेस्ट क्रिकेट खेलना छोड़ दिया है। मैंने बीपीएल के जरिए वापसी की है, अगर मैं लीग में खेलने के लिए उतावला होता तो मैं कह सकता था कि मैं पाकिस्तान के लिए खेलना नहीं चाहता।' उन्होंने कहा, 'हर महीने कोई न कोई शख्स कहता है कि आमिर ने हमें धोखा दिया। दो दिनों में मैं पाकिस्तान पहुंच जाऊंगा और फिर मैं एक बयान जारी करूंगा।' आमिर साथ ही वीडियो में यह भी कह रहे हैं कि वह पाकिस्तान पहुंचने के बाद अपने परिवार और दोस्तों से बात करने के बाद आधिकारिक बयान देंगे। आमिर ने खेल के तीनों फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 259 विकेट लिए हैं। आमिर ने 2009 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था और वह टी20 विश्व कप विजेता पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। बाद में उसी साल उन्होंने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। पढ़ें, साल 2010 में एक बड़ा मोड़ आया जब आमिर को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में दो जानबूझकर नो-बॉल गेंदबाजी करने के लिए उन पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया। आमिर ने बाद में सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। 2015 में यह घोषणा की गई थी कि आमिर को घरेलू क्रिकेट में जल्द वापसी करने की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद वह 2016 में न्यूजीलैंड के दौरे पर वह पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए लौटे। पिछले साल, आमिर ने वाइट बॉल क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने सिर्फ 36 टेस्ट खेलने के बाद अपने करियर को अलविदा कह दिया, जिसमें उन्होंने 119 विकेट झटके।

वीडियो: कैसे रिकी पॉन्टिंग ने की पृथ्वी साव के आउट होने की 'भविष्यवाणी' December 16, 2020 at 10:28PM

ऐडिलेड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग खेल को कितनी गहरी समझ है। वह दो बार वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान हैं। उन्होंने उस टीम की कप्तानी की है जिसने दुनियाभर में अपनी विजय पताका लहराई है। पॉन्टिंग खेल का आकलन किस खूबसूरती से करते हैं इसका एक नजारा ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला। पॉन्टिंग ने भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव के साथ काफी वक्त बिताया है। पॉन्टिंग इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कोच हैं और साव इसी टीम के लिए खेलते हैं। पॉन्टिंग ने साव के आउट होने की बिलकुल सटीक भविष्यवाणी की। पढ़ें, जब भारतीय पारी की शुरुआत हुई तब रिकी पॉन्टिंग कॉमेंट्री कर रहे थे। पॉन्टिंग ने जिक्र किया कि साव अंदर आती गेंद पर परेशानी महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पृथ्वी साव को अंदर आती गेंदबाजी करनी चाहिए और मिशेल स्टार्क ने दूसरी गेंद बिलकुल ऐसे ही फेंकी। पॉन्टिंग ने कहा, 'अगर साव की बल्लेबाजी में कोई कमी है तो वह अंदर आती गेंद है। अकसर वह पैड और बैट के बीच काफी गैप छोड़ देते हैं। यहीं पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टारगेट करेंगे।' साव के आउट होने की बात करें तो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की गेंद गुड लेंथ पर टप्पा खाने के बाद अंदर आई। साव ने बिना फुटवर्क के गेंद को ड्राइव करने की कोशिश की। गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और मिडल-स्टंप से जा टकराई। साव के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे। लोगों ने उन पर जमकर निशाना साधा। भारत को दूसरा झटका पैट कमिंस ने किया जब मयंक अग्रवाल को बोल्ड कर दिया।

India vs Australia: पैट कमिंस की गेंद कमाल, बोल्ड हो गए मयंक अग्रवाल December 16, 2020 at 09:43PM

ऐडिलेड पैट कमिंस ने गुरुवार को साबित किया कि आखिर क्यों वह टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं। के डिफेंस को भेदती विकेटों से जा टकराई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सीरीज के पहले मैच के पहले दिन अग्रवाल 39 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैच की दूसरी ही गेंद पर मिशेल स्टार्क ने पृथ्वी साव को खाता खोले बिना बोल्ड कर दिया। इसके बाद अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभालने का काम किया। दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी की। भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा था। दोनों ने 106 गेंद पर सिर्फ 32 रन जोड़े। कमिंस ने सेट हो रहे अग्रवाल को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। पैट कमिंस ने गेंद को गुड लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई और तेजी से अंदर आई। अग्रवाल ने फॉरवर्ड डिफेंस करने की कोशिश की। लेकिन गेंद उनके बैट और पैड के बीच से निकलती हुई विकेटों से जा टकराई। भारत का स्कोर 36 ओवर मे 2 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। क्रीज पर पुजारा के साथ कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं।