Saturday, July 11, 2020

पूर्व भारतीय ओपनर चेतन चौहान का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, गावस्कर के साथ 10 शतकीय साझेदारी और 3 हजार से ज्यादा रन बनाए थे July 11, 2020 at 08:09PM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। पूर्व ओपनर के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी शनिवार देर रात पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और आरपी सिंह के ट्वीट के बाद हुई। सूत्रों के मुताबिक उनका सैंपल शुक्रवार को लिया गया था, रिपोर्ट अगले दिन आई। चेतन को लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

चेतन भाजपा के विधायक हैं। वे उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में होमगार्ड मंत्री हैं। पूर्व लोकसभा सांसदचेतन ने अमरोहा की नौगावां सादात सीट से विधानसभा चुनाव जीता है। आकाश चोपड़ा और आरपी सिंह ने ट्वीट के जरिए चेतन चौहान के जल्दी ठीक होने की कामना की।

40 टेस्ट में 2084 रन बनाए
चेतन ने टीम इंडिया के लिए 1969 से 1978 के बीच 40 टेस्ट खेले थे। इसमें उन्होंने 31.54 की एवरेज से 2084 रन बनाए। उनका बेस्ट स्कोर 97 रन रहा। चेतन ने 7 वनडे में 153 रन बनाए। चौहान और सुनील गावस्कर की ओपनिंग जोड़ी 1970 के दशक में काफी सफल रही थी। दोनों ने मिलकर 10 शतकीय साझेदारी की और 3 हजार से ज्यादा रन बनाए। चेतन घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और महाराष्ट्र की ओर से खेले थे।

दुनिया के कई क्रिकेटर हो भी चुके है कोरोना संक्रमित
चेतन के अलावा विश्व खेल जगत में कई दिग्गज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। मुर्तजा सांसद भी है। वहीं इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले पाकिस्तान के 10 क्रिकेटर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनके अलावा टेनिस में वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच और उनकी पत्नी भी संक्रमित हो चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेतन चौहान ने 40 टेस्ट में 31.54 की एवरेज से 2084 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रन रहा। उन्होंने सात वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 153 रन भी बनाए। -फाइल फोटो

दर्शकों के नहीं होने से खेलों में रोमांच नहीं रहा, वायरस के बीच 16 टीमों के साथ टी-20 वर्ल्ड कप होना भी बेहद मुश्किल July 11, 2020 at 07:10PM

कोरोनावायरस का खेलों पर भी गहरा असर पड़ा है। मैदान सूने हो गए हैं। खेल नहीं हैं तो दर्शक भी नहीं हैं और दर्शकों के न होने से खेलों का रोमांच भी नहीं रहा है। क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं रहा है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप स्थगित कर दी गई है। अब नजर टी-20 वर्ल्ड कप पर है। यह इसी साल अक्टूबर से नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में होना है। लेकिन जिस तरह से दुनियाभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इस पर भी सवालिया निशान लग गया है।

दो टीमों के बीच सीमित संख्या में मुकाबले अलग बात है, जैसा कि इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज के साथ है। लेकिन कई सारे अलग-अलग वेन्यूज पर 16 टीमों, उनके खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के साथ किसी टूर्नामेंट का आयोजन बड़ा जोखिम भरा काम हो सकता है। इसलिए इसकी संभावना भी बहुत कम नजर आ रही है। पुराने शेड्यूल के अनुसार तो इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया में ही रुककर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों और तीन वन डे मैचों की शृंखला भी खेलनी है। लेकिन अगर विश्व कप निरस्त होता है या आगे बढ़ता है तो जाहिर सी बात है उसके बाद की शृंखला पर भी इसका असर होना तय है।

किस तरह होगा नुकसान?

  • अगर ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप और भारत के साथ होने वाली सीरिज नहीं होती है तो उससे अकेले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड को ही 17.4 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 910 करोड़ रुपए) का नुकसान होना तय है। यह तो वह पैसा है जो ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड को मिलना था। जब भी कोई बड़ा आयोजन होता है तो उसके जुड़ी कई आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है। इससे ऑस्ट्रेलिया वंचित हो सकता है।
  • बीसीसीआई की आर्थिक ताकत का सबसे बड़ा स्रोत आईपीएल रहा है। अगर इस साल आईपीएल नहीं हुआ तो बीसीसीआई भी आर्थिक तंगहाली में फंस जाएगा जिसकी आंच दुनियाभर के क्रिकेट खेलने वाले देशों तक पहुंचेगी। क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल नहीं होने पर बीसीसीआई को सीधे-सीधे 4000 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है।

घरेलू क्रिकेट के लिए भी चुनौती
बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ी की वार्षिक फीस का 20 फीसदी उस घरेलू क्रिकेट एसोसिएशन को देता है जिसका वह प्रतिनिधित्व करता है। अकेले आईपीएल के कारण ही खेलों की अर्थव्यवस्था में हर साल 1100 करोड़ रुपए आते हैं। यह बहुत बड़ी रकम है जिससे देश में क्रिकेट संगठनों, खिलाड़ियों और आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने में बड़ी मदद मिलती है। लेकिन कोरोना ने सबकुछ तहस-नहस कर दिया है।

कमाई बढ़ाने की पहल भी
सभी क्रिकेट बोर्ड्स की कमाई का एक बड़ा स्रोत प्रायोजक होते हैं। क्रिकेट बोर्ड्स की कुछ कमाई बढ़ सके, इसके लिए इंटरेनशनल क्रिकेट काउंसिल (अाईसीसी) ने नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है। अब तक टेस्ट मैच में किसी भी खिलाड़ी की टी-शर्ट और स्वेटर के सामने वाले हिस्से पर लोगो लगाने की अनुमति नहीं होती थी। लेकिन अब आईसीसी ने अगले एक साल तक टेस्ट मैचों में भी सीने पर लोगो लगाने की अनुमति दे दी है।

क्रिकेट और पैसा

  • 2100 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला था 2019 के आईपीएल मैचों के टीवी पर प्रसारण से स्टार इंडिया को
  • 448 करोड़ रुपए की स्पान्सर फीस है वर्ष 2017 से 2022 तक के पांच साल के टूर्नामेंट के दौरान। इसका स्पान्सर वीवो है
  • 51160 करोड़ रुपए आंकी गई थी आईपीएल टूर्नामेंट की ब्रांड वैल्यू 2019 के सीजन के दौरान डफ एंड फेल्प्स फर्म के द्वारा

बायो-सिक्योर क्रिकेट!
क्रिकेट ने कई नए शब्द और उनके विशेष अर्थ दिए है। कोरोना काल में क्रिकेट एक नए शब्द को लोकप्रिय बना रहा है और यह शब्द है- बायो-सिक्योर। यह शब्दावली इंग्लिश एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने दी है। जैसा कि नाम से साफ है, इसमें क्रिकेट सुरक्षित माहौल में खेला जाएगा। यह शब्दावली इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही सीरीज में इस्तेमाल की गई है। इस सीरीज को बायोसेक्योर बनाने के लिए खिलाड़ियों के मूवमेंट को न्यूनतम रखा गया है। टेस्ट मैच उन स्टेडियमों पर रखे गए हैं, जहां स्टेडियम के साथ ही होटल सुविधाएं भी हैं। इससे खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ बसों के रोजाना के सफर और अनावश्यक थकान से बचेंगे।

गेम चेंजिंग बदलाव!
आईसीसी ने कोरोना काल में घरेलू अम्पायर ही रखने, अतिरिक्त डीआरएस रिव्यू लेने की अनुमति देने सहित कई बदलाव किए हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि गेंदबाज गेंद चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। हालांकि वेस्टइंडीज के अपने जमाने के तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने लार लगाने को प्रतिबंधित करके गेंदबाजों के खास हथियार को कुंद करने पर कड़ी आपत्ति जताई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साउथैम्पटन में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से टेस्ट खेला जा रहा है। यह मैच बगैर दर्शकों के हो रहा है। इस टेस्ट के साथ तीन महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई।

बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने कहा- उम्मीद है खिलाड़ियों को कम दिनों के लिए क्वारैंटाइन रहना पड़ेगा, दो हफ्ते तनावपूर्ण हो सकते हैं July 11, 2020 at 06:32PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पहले ही मंजूरी दे दी है। अब हमने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से खिलाड़ियों का क्वारैंटाइन समय कम करने के लिए कहा है। उम्मीद है ऐसा होगा, क्योंकि दो हफ्ते होटल के रूम में रहना बहुत मुश्किल होगा।

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अक्टूबर में 3 टी-20 की सीरीज के बाद अक्टूबर-नवंबर में ही टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है। इसके बाद दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज भी होनी है। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि कोरोना के कारण वर्ल्ड कप टल सकता है।

होटल में दो हफ्ते रहना डिप्रेसिंग और डिसपॉइंटिंग
गांगुली ने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘‘हमने दौरे के लिए मंजूरी दे दी है। दिसंबर में हमें वहां जाना होगा। हमें उम्मीद है कि क्वारैंटाइन के दिनों को थोड़ा कम किया जाएगा, क्योंकि हम नहीं चाहते कि खिलाड़ी दो हफ्ते तक होटल के रूम में बैठे रहें। यह बहुत बहुत डिप्रेसिंग और डिसपॉइंटिंग है। मेलबर्न को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हालात ठीक हैं, इसलिए हमें क्वारैंटाइन के दिन कम होने की उम्मीद है।’’

हम भारतीय टीम से विदेश में सिर्फ जीत की उम्मीद करते हैं
उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत मुश्किल सीरीज होने वाली है। यह दो साल पहले हुई सीरीज की तरह नहीं होगी। इस बार ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत है, जबकि भारत भी अच्छी टीम है। हमारे पास शानदार बेट्समैन, बॉलर हैं। हमें सिर्फ अच्छी बल्लेबाजी की जरूरत होगी। मैंने विराट को भी यह बताया है। मैंने उनसे कहा कि आप विराट कोहली हो, आपका स्टैंडर्ड हाई है। जब विदेश में जाते हैं, तो मैं टीवी पर आपको खेलते देखता हूं। मैं यह उम्मीद नहीं करता कि आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा खेलें। मैं आशा करता हूं कि आप सिर्फ जीतें।’’

पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 हराया था
पिछली बार 2018 के आखिर में भी दोनों देशों के बीच 4 टेस्ट की सीरीज खेली गई थी। तब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से हराया था। टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में यह पहली टेस्ट सीरीज जीत थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 12 में से 8 सीरीज हारीं और 3 ड्रॉ खेली हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2018 में 4 टेस्ट की सीरीज में टिम पेन की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से हराया था।

पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान को कोरोना, अस्पताल में भर्ती July 11, 2020 at 06:34PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री () कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। चौहान के इस घातक संक्रमण के लिए पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी शनिवार देर रात मिली, जब पूर्व भारतीय क्रिकेटरों आकाश चोपड़ा और आरपी सिंह ने ट्वीट करके उनके जल्द उबरने की कामना की। आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया, 'चेतन चौहान भी कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके जल्द उबरने की कामना करता हूं।' आरपी सिंह ने लिखा, 'अभी सुना कि चेतन चौहान कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके जल्द उबरने की कामना करना हूं।' चौहान का शुक्रवार को कोरोना वायरस परीक्षण किया गया था और 72 साल के इस पूर्व क्रिकेटर को लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौहान के परिवार के सदस्यों का भी कोविड-19 परीक्षण होगा और फिलहाल उन्हें घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है। उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में चौहान के पास सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय हैं। लोकसभा के पूर्व सदस्य चौहान उन कुछ पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में शामिल हैं, जो इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और स्कॉटलैंड के माजिद हक संक्रमित पाए जाने के बाद इस बीमारी से उबर गए हैं। चौहान ने भारत की ओर से 1969 से 1978 के बीच 40 टेस्ट में 2084 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 31.57, जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रन रहा। उन्होंने सात वनडे इंटरनैशनल मैचों में 153 रन भी बनाए। चौहान और सुनील गावस्कर की सलामी जोड़ी काफी सफल रही। दोनों ने 1970 के दशक में 10 बार शतकीय साझेदारी की और मिलकर तीन हजार से अधिक रन बनाए। चौहान ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए काफी रन बनाए।

वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच ने कहा- यूएस और फ्रेंच ओपन का होना खुशी की खबर, इसके लिए पूरी तरह पॉजिटिव हूं July 11, 2020 at 05:26PM

दुनिया के नंबर-1 सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने यूएस और फ्रेंच ओपन होने की खबर पर खुशी जताई है। यूएस ओपन को न्यूयॉर्क गवर्नर की मंजूरी मिल गई है। यह ग्रैंड स्लैम बगैर दर्शकों के 24 अगस्त से 13 सितंबर के बीच खेला जाएगा। इस खबर पर जोकोविच ने गुरुवार को कहा कि वे टूर्नामेंट को लेकर पूरी तरह पॉजिटिव हैं।

इससे पहले जोकोविच ने कहा था कि वे कोरोनावायरस के कारण यूएस ओपन में नहीं खेलने पर विचार कर रहे हैं। वे सिर्फ फ्रेंच ओपन खेलना चाह रहे थे। जोकोविच ने इसी साल के शुरुआत में रिकॉर्ड 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था।

यूएस ओपन को लेकर लोगों में सस्पेंस था
जोकोविच ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं कि सभी टेनिस टूर्नामेंट खासकर ग्रैंड स्लैम फिर से शुरू होने जा रहे हैं। मेरा मानना है कि लोगों में खासकर यूएस ओपन को लेकर सस्पेंस था कि यह ग्रैंड स्लैम होगा या नहीं। अब यह खबर सुनकर बहुत खुश हैं कि टूर्नामेंट तय समय पर शुरू होगा। इसमें जरूरी यह है कि इसने हमें एक और मौका दिया है। लोगों को रोजगार दिया है। एक प्रोफेशनल प्लेयर होने के नाते मैं टूर्नामेंट्स को लेकर पूरी तरह पॉजिटिव हूं।’’

ज्यादातर खिलाड़ी यूएस ओपन नहीं खेलना चाहते
हाल ही में जोकोविच ने सर्बियाई टीवी चैनल आरटीएस से कहा था, ‘‘मैंने जितने खिलाड़ियों से बात की है, वे सभी वहां (न्यूयॉर्क) जाने को लेकर पूरी तरह तैयार नहीं थे। अभी की परिस्थितियों को देखते हुए मैं सितंबर में क्ले कोर्ट पर टेनिस सेशन जारी रख सकता हूं।’’

फेडरर ने सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीते
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम के मामले में रोजर फेडरर 20 टाइटल के साथ टॉप पर हैं। उन्होंने 8 विंबलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 यूएस ओपन और एक फ्रेंच ओपन जीता। वहीं, जोकोविच के नाम 17 ग्रैंड स्लैम हैं। उन्होंने 8 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 विंबलडन, 1 फ्रेंच ओपन और 3 यूएस ओपन जीता है।

2021 की शुरुआत में वापसी करेंगे फेडरर
स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर (39) के दाहिने घुटने की चोट उभर आई है। इस कारण वे इस साल यूएस और फ्रेंच ओपन समेत किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे। फेडरर ने बुधवार को ट्वीट किया कि वे 2021 की शुरुआत तक टेनिस से दूर रहेंगे। उन्होंने 100% तैयार होने के लिए समय मांगा है।

नडाल, एश्ले बार्टी और सिमोना हालेप का खेलना मुश्किल
डिफेंडिंग चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल, ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी एश्ले बार्टी और रोमानिया की सिमोना हालेप का यूएस ओपन में खेलना मुश्किल है। 19 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नडाल ने कहा था कि यदि अमेरिका में आज जैसे ही हालात बने रहे, तो वे टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। वहीं, हालेप के कोच डेरेन काहिल ने कहा कि सिमोना यूएस ओपन में नहीं खेलने पर विचार कर रही हैं। वहीं, प्रवक्ता ने बताया- जुलाई में ज्यादातर खिलाड़ी क्लियर कर देंगे कि वे टूर्नामेंट में खेलेंगे या नहीं।

दूसरी बार टला फ्रेंच ओपन
कोरोना के कारण एक बार टल चुके फ्रेंच ओपन की तारीख को दोबारा आगे बढ़ाया गया है। अब यह टेनिस ग्रैंड स्लैम 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक होगा। सबसे पहले टूर्नामेंट को 24 मई को होना था। इसके बाद इसे 20 सितंबर तक टाला गया था। रोलां गैरो (फ्रेंच ओपन) के चीफ ने कहा कि इस ग्रैंड स्लैम में फैंस की मौजूदगी रहेगी। वहीं, डब्ल्यूटीए टूर 3 अगस्त से इटली से जबकि एटीपी टूर 14 अगस्त से वॉशिंगटन से शुरू होगा। वहीं, वायरस के कारण विंबलडन पहले ही रद्द कर दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एक कार्यक्रम में सर्बिया के नोवाक जोकोविच (बाएं), स्पेन के राफेल नडाल और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (दाएं) एक साथ पहुंचे थे। -फाइल फोटो

फेडरर ने कहा- 16 साल की उम्र में पिता ने मुझे सफलता के लिए 2 साल दिए थे, फेल होता तो टेनिस छोड़कर स्कूल जाना पड़ता July 11, 2020 at 05:25PM

स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार और वर्ल्ड नंबर-4 रोजर फेडरर (39) ने कहा कि जब वे 16 साल के थे, तब उनके लिए थोड़ा कठिन समय था। उस वक्त वे पढ़ाई के कारण खेल पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे। इस कारण उन्होंने पिता से पढ़ाई छोड़ने की बात कही थी। इस पर पिता ने उन्हें 2 साल का वक्त दिया था और कहा था कि सफल नहीं हुए तो टेनिस छोड़कर स्कूल जाना पड़ेगा।

फेडरर के नाम सबसे ज्यादा 20 टेनिस ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 8 विंबलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 यूएस ओपन और एक फ्रेंच ओपन जीता है। फेडरर के बाद दूसरे नंबर पर स्पेन के राफेल नडाल हैं, जिन्होंने 19 ग्रैंड स्लैम जीते हैं।

पेरेंट्स को मेरी योग्यता पर विश्वास नहीं था
स्विस प्लेयर ने कहा, ‘‘मेरे पेरेंट्स हर साल मेरी टेनिस ट्रेनिंग पर लगभग 30 हजार स्विस फ्रेंक (करीब 24 लाख रुपए) खर्च करते थे। हालांकि, पेरेंट्स को मेरी योग्यता पर विश्वास नहीं था। उन्हें लगता था कि मेरा प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी बनना मुश्किल है।’’

दो साल में जूनियर का वर्ल्ड नबंर-1 बन गया था
फेडरर ने कहा, ‘‘जब मैं 16 साल का था, तब मैंने पेरेंट्स से कहा था कि यदि मैं स्कूल छोड़ता हूं तो अपने खेल टेनिस पर 100% ध्यान दे पाउंगा। तब मेरे पिता ने मुझे सफलता के लिए 2 साल का वक्त दिया था। यदि मैं इस दौरान फेल होता या प्रोफेशनल खिलाड़ी नहीं बन पाता तो टेनिस छोड़कर स्कूल जाना पड़ता। मैंने उनसे कहा कि मुझ पर विश्वास करें। मैं दो साल के अंदर ही मैं जूनियर में वर्ल्ड नबंर-1 बन गया था।’’

100 से ज्यादा टाइटल जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं फेडरर
फेडरर 310 हफ्ते तक एटीपी वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 रहे हैं। इस दौरान वे 237 हफ्ते तक लगातार नंबर-1 रहे, यह एक रिकॉर्ड है। अमेरिका के पूर्व टेनिस स्टार जिमी कॉनोर्स के बाद फेडरर 100 से ज्यादा सिंगल्स टाइटल जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। साथ ही उन्होंने ओपन ऐरा में 1200 से ज्यादा जीत दर्ज की हैं।

इस साल खेल से दूर रहेंगे फेडरर
फेडरर के दाहिने घुटने की चोट उभर आई है। इस कारण वे इस साल यूएस और फ्रेंच ओपन समेत किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे। फेडरर ने ट्वीट किया था कि वे 2021 की शुरुआत तक टेनिस से दूर रहेंगे। उन्होंने 100% तैयार होने के लिए समय मांगा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फेडरर ने कहा- पेरेंट्स को मेरी योग्यता पर विश्वास नहीं था। उन्हें लगता था कि मेरा प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी बनना मुश्किल है। -फाइल फोटो

गांगुली चाहते हैं, AUS दौरे पर क्वारंटीन में कमी July 11, 2020 at 05:25PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष () ने शनिवार को यह साफ कर दिया कि टीम इंडिया (Team ) दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। हालांकि गांगुली ने उम्मीद जताई है कि टीम के खिलाड़ियों के लिए वहां क्वारंटाइन का समय कुछ कम किया जाए। ऑस्ट्रेलिया ने कोविड- 19 (Covid- 19) वायरस को मेलबर्न में छोड़कर बाकी पूरे देश में नियंत्रित कर लिया है। हाल ही में मेलबर्न शहर में कोविड- 19 केसों की संख्या में उछाल देखने को मिला था। समाचार चैनल इंडिया टुडे से बात करते हुए दादा ने कहा, 'हां, हां, हमने इस दौरे की मंजूरी दे दी है। दिसंबर में हम वहां आएंगे। हमें बस यह उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ियों के लिए क्वारंटाइन के दिनों को वहां कुछ कम किया जाएगा।' टीम इंडिया को यहां 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। बोर्ड के अध्यक्ष गांगुली ने कहा, 'क्योंकि हम यह नहीं चाहते कि खिलाड़ी इतनी दूर जाएं और दो सप्ताह के लिए होटल के कमरों में जाकर बैठ जाएं। यह बहुत-बहुत कष्टकारी और निराशाजनक होगा।' उन्होंने कहा, 'और जैसा मैंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मेलबर्न को छोड़कर बेहद अच्छी स्थिति में हैं। इसी को ध्यान में रखकर हम वहां का दौरा कर रहे हैं और उम्मीद करता हूं कि क्वारंटीन के दिन कम होंगे और हम क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे।' कोरोना वायरस के वैश्विक संक्रमण के बाद दुनिया भर के देश हेल्थ प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए विदेशी नागरिकों को या विदेश से आने वाले अपने नागरिकों को अपनी सीमा में आने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें 14 दिन क्वारंटीन कर रहे हैं। वेस्ट इंडीज की टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज से पहले उनके खिलाड़ियों ने भी 14 दिन क्वॉरंटीन में बिताए और इसके पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से खेलेगी और उनके खिलाड़ी भी 14 दिन क्वारंटीन में रहे।

तब रोजर फेडरर को पिता ने दिया था अल्टीमेटम July 11, 2020 at 05:51PM

ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड) स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी () ने कहा है कि खेलों में सफल होने के लिए उनके पिता ने उन्हें दो साल का अल्टीमेटम दिया था। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने कहा कि शुरुआती दिनों में जब उनके माता-पिता ने उन्हें पेशेवर बनने के लिए आर्थिक रूप से समर्थन दिया, तो उन्हें यकीन नहीं था कि उनके बेटे को प्रतिस्पर्धात्मक खेलों में सफलता मिलेगी। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 फेडरर ने डिए जीट से कहा, 'मेरे माता-पिता ने मेरी टेनिस कोचिंग का भुगतान करने के लिए एक वर्ष में 30,000 स्विस फ्रैंक (आज की कीमत के हिसाब से करीब 24 लाख रुपये) खर्च किए। लेकिन एक पेशेवर खिलाड़ी बनने की मेरी क्षमता पर उन्हें संदेह था।' उन्होंने कहा, 'जब मैं 16 साल का था, तो मैंने उनसे पूछा कि टेनिस में 100 फीसदी शामिल होने के लिए क्या मुझे स्कूल छोड़ देना चाहिए। मेरे पिता ने मुझे सफल होने के लिए दो साल दिए। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं असफल रहा या पेशेवर खिलाड़ी नहीं बन पाया, तो मुझे स्कूल वापस जाना पड़ेगा। मैंने उनसे कहा कि मुझ पर भरोसा रखिए और किस्मत से मैं जूनियर में वर्ल्ड नंबर 1 बन गया।'

देखें, हैरान कर देगी इस नन्हे फुटबॉलर की जग्लिंग July 11, 2020 at 04:41PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर () इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव हैं। इस प्लेटफॉर्म पर भज्जी फन के साथ-साथ हर वह चीज फैन्स के साथ साझा करते हैं, जो उन्हें प्रभावित करती है। भज्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नन्हे फुटबॉलर का वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में यह नन्हा फुटबॉलर बॉल को लगातार किक-अप्स कर रहा है। काफी सारे किक-अप्स करने के बाद भी फुटबॉल जमीन पर नहीं गिरती है, जिससे देखकर हरभजन भी दंग हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए हरभजन ने लिखा, 'इसकी उम्र में अविश्वसनीय प्रतिभा... आने वाले सालों में एक और महान?? आप क्या कहते हैं दोस्तो' इस कैप्शन के साथ उन्होंने एक सोचने वाला इमोजी भी बनाया है। भज्जी द्वारा पोस्ट किए इस वीडियो में फुटबॉल की जग्लिंग देखकर हर कोई हैरान है। उनके इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कोविड- 19 वायरस के कारण हरभजन सिंह इस बार फैन्स को अपनी फिरकी का जादू नहीं दिखा पाए। आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाड़ी भज्जी इस सत्र के लिए अपनी कमर कस रहे थे लेकिन इस घातक संक्रमण ने टूर्नमेंट शुरू होने से पहले उस पर ब्रेक लगा दिया। फिलहाल आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है और अभी भी साल के अंत तक कोई खाली विंडो देखकर बीसीसीआई इसके आयोजन की योजना बना रहा है। स्थगित होने से पहले यह टूर्नमेंट 29 मार्च से खेला जाना था।

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी, लेकिन उत्साह, चिंता और सस्पेंस के बीच शुरू हुआ मैच July 11, 2020 at 04:07PM

साउथैम्प्टन में इंग्लैंड और विंडीज के बीच टेस्ट सीरीज से क्रिकेट शुरू फिर हुआ। इसकी शुरुआत को लेकर उत्साह, चिंता और सस्पेंस था। क्योंकि कोरोना के मामले कम नहीं हुए हैं और एड्रिया टूर टेनिस टूर्नामेंट के दौरान कई खिलाड़ी पॉजिटिव हो गए थे, लेकिन अब तक सब कुछ अच्छा रहा है। इतने दबाव के बावजूद भी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। प्रोफेशनल खिलाड़ी हमेशा प्रदर्शन के लिए आतुर रहते हैं।

पहले टेस्ट के खेल की बात की जाए तो दोनों टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने सभी डिपार्टमेंट में अच्छा खेल दिखाया है। बिना रूट के इंग्लैंड की बल्लेबाजी खराब रही। होल्डर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में छह विकेट लिए। इससे उन्होंने खुद को अच्छे ऑलराउंडर के रूप में स्थापित किया।

विंडीज को बढ़त और इंग्लैंड बैकफुट पर
विंडीज को पहली पारी में 114 रन की बढ़त मिली। इस कारण इंग्लैंड अभी बैकफुट पर है। लेकिन अभी मैच में बहुत कुछ बाकी है। मैच के रिजल्ट से क्रिकेट की वापसी को सफल कहा जा सकता है, लेकिन मैच में सबसे ज्यादा चर्चा रही नस्लवाद को लेकर माइकल होल्डिंग के व्याख्यान की। दोनों टीमों ने मैच के पहले घुटने के बल बैठकर ब्लैक लाइव्स मैटर को सपोर्ट किया था।

होल्डिंग ने नस्लवाद को लेकर अपने अनुभवों को साझा किया और इसे दूर करने के उपाय भी बताए। इसके अलावा इंग्लैंड की पूर्व अश्वेत महिला क्रिकेटर एबोनी रेनफोर्ड ब्रेंट ने खेल और लाइफ में नस्लवाद कैसे घुसा हुआ है, इस बारे में बताया। दोनों खिलाड़ी नस्लवाद को लेकर आवाज बुलंद किए हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैच में सबसे ज्यादा चर्चा नस्लवाद की भी रही। इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट में खिलाड़ियों के साथ अंपायर ने भी मैच के पहले घुटने के बल बैठकर ब्लैक लाइव्स मैटर को सपोर्ट किया था।

रेवेन्यू एक साल में तीन गुना बढ़ा रेवेन्यू, लोगों ने एक साल में गेम खेलने पर 16 हजार 500 करोड़ रुपए खर्च कर दिए July 11, 2020 at 03:54PM

कोरोनावायरस के कारण महीनों तक दुनियाभर के स्पोर्ट्स बंद थे। लेकिन देश में फैंटेसी स्पोर्ट्स के बिजनेस में कोई खास फर्क नहीं पड़ा। फेडरेशन ऑफ इंडियन फैंटेसी स्पोर्ट्स (एफआईएफएस) और केपीएमजी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक साल में फैंटेसी स्पोर्ट्स का रेवेन्यू लगभग तीन गुना बढ़ा। 2018-19 में रेवेन्यू 920 करोड़ था, जो 2019-20 में बढ़कर 2470 करोड़ रुपए हो गया।

2019-20 में कॉन्टेस्ट एंट्री पर 16,500 करोड़ खर्च हुए। 2018-19 में यह 6 हजार करोड़ था। 2016 में 10 फैंटेसी ऑपरेटर्स थे, 2019 में 140 हो गए।

ड्रीम-11 के सबसे ज्यादा 7.5 करोड़ यूजर्स
फैंटेसी स्पोर्ट्स के यूजर्स की बात की जाए तो ड्रीम-11 के सबसे ज्यादा 7.5 करोड़ यूजर्स हैं। पूर्व कप्तान एमएस धोनी इसके ब्रांड एंबेसेडर हैं। 2018-19 में इसका रेवेन्यू लगभग 775 करोड़ रुपए था। इस दौरान फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी ने एड और प्रमोशन पर 785 करोड़ रुपए खर्च किए। ड्रीम-11 बीसीसीआई और आईपीएल का मुख्य स्पॉन्सर भी है।

इसके अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली माई-11 सर्कल, वीरेंद्र सहवाग माई टीम-11 और युवराज सिंह बल्लेबाजी के ब्रांड एंबेसेडर हैं। अगर इस साल आईपीएल नहीं होता है तो रेवेन्यू में 30 से 40 फीसदी की कमी आ सकती है।

85 फीसदी लोगों ने पैसे क्रिकेट पर लगाए
क्रिकेट देश का सबसे पसंदीदा खेल है। 2019 में लोगों ने सबसे ज्यादा 85 फीसदी राशि क्रिकेट पर लगाई। हालांकि पिछले तीन साल में फुटबॉल और कबड्डी के कारण इसमें गिरावट आई है। 2016 में लगभग 95 फीसदी राशि क्रिकेट पर लगती थी। ड्रीम-11 के को-फाउंडर हर्ष जैन ने बताया, ‘कोरोना के कारण खेल लगभग बंद हो गया था।

तब भारतीय फैंस ने फैंटेसी स्पोर्ट्स के द्वारा बेलारूस फुटबॉल, तजाकिस्तान बास्केटबॉल और ताइवान बेसबॉल की ओर रुख किया।’ फैंटेसी लीग में आईपीएल का बड़ा हिस्सा होता है, लेकिन इस बार कोविड-19 के कारण यह लीग अभी स्थगित है।

भारत फैंटेसी स्पोर्ट्स का बड़ा बाजार बनेगा: अमिताभ
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि मुझे विश्वास है कि भारत फैंटेसी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री का ग्लोबल चैंपियन बन सकता है। इसके अलावा इसमें नौकरी की भी अच्छी संभावनाएं हैं। एफआईएफएस के स्ट्रेटजिक एडवाइजर अमृत माथुर ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से खेलों के नहीं होने से काफी बुरा प्रभाव पड़ा है।

देश में यदि खेल फिर से शुरू होता है तो फैंटेसी स्पोर्ट्स की वापसी हो सकती है। लेकिन इन सबके बीच इन्हें जांचने के लिए एक उचित माध्यम बनाना होगा। पिछले दिनों श्रीलंका की लीग बताकर मोहाली में एक टी20 लीग कराई है। फैन कोड पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई। हालांकि इसकी जांच पुलिस और बीसीसीआई की ओर से की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई और आईपीएल के मुख्य स्पॉन्सर ड्रीम-11 के सबसे ज्यादा 7.5 करोड़ यूजर्स। महेंद्र सिंह धोनी इसके ब्रांड एंबेसेडर हैं। -फाइल फोटो

सहवाग की ट्रिपल सेंचुरी पर भारी सचिन की पारी: मुश्ताक July 11, 2020 at 02:37AM

नई दिल्लीमुल्तान के सुल्तान कहे जाने वाले () की 309 रनों की धांसू पारी को शायद ही कोई क्रिकेट फैन भूल पाएगा, लेकिन पाकिस्तान के महान स्पिनर सकैलन मुश्ताक () ने उसे सचिन () की एक पारी से कमतर आंका है। उन्होंने ने कहा है कि वह के 1999 में चेन्नै में खेली गई पारी को वीरेंदर सहवाग के 2004 में मुलतान में खेली गई 309 रनों की पारी की तुला में ऊपर रखते हैं। सकलैन ने कहा कि सचिन की वो पारी उस पाकिस्तान टीम के खिलाफ थी जो तैयार थी और मैच जीतने के लिए आगे बढ़ रही थी जबकि सहवाग की पारी मुल्तान की पिच पर पहले ही दिन आई थी। सकलैन ने यूट्यूव शो 'क्रिकेटबाज' पर कहा, ‘मैं सचिन द्वारा चेन्नै टेस्ट की दूसरी पारी में बनाए गए 130 रनों को सहवाग के तिहरे शतक से ऊपर रखूंगा, क्योंकि हम वहां पूरी तैयारी से गए थे। वह लड़ाई वाला मैच था, वहां बेहतरीन प्रतिस्पर्धा हो रही थी।’ उन्होंने कहा, ‘जबकि यहां 2004 में मुल्तान में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं थी और वो तिहरा शतक पहली पारी में लगा था न की दूसरी पारी में। पहली पारी में पिच के पहले दिन, कोई तैयार नहीं थी। उनके माता-पिता के अच्छे काम और उनके कुछ अच्छे काम उनकी मदद कर गए।’ उल्लेखनीय है कि दोनों ही पारियों को पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई बेहतरीन पारियों में गिना जाता है। सहवाग की पारी तो इतनी मशहूर हुई कि उन्हें मुल्तान का सुल्तान तक कहा जाने लगा। दूसरी ओर, सचिन की बात ही निराली है। उनके नाम तो कई ऐसी यादगार पारियां हैं।

रहाणे ने कहा- मेरी अंतरआत्मा कह रही कि वनडे टीम में वापसी करूंगा, मौका मिला तो किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार July 11, 2020 at 02:07AM

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उनकी अंतरआत्मा की आवाज है कि वह एक दिन जरूर वनडे टीम में वापसी करेंगे। रहाणे ने पिछला वनडे 2 साल पहले खेला था।रहाणे ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के एक चैट शो पर पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता से बातचीत में यह कहा।

रहाणे ने कहा कि मैं वनडे क्रिकेट में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं। फिर चाहें ओपनिंग करनी हो या चार नंबर पर खेलना हो। मेरी अंतरआत्मा की आवाज ऐसा कह रही है। मैं वनडे क्रिकेट में वापसी करना चाहता हूं, लेकिन कब मौका मिलेगा, मुझे नहीं पता। मानसिक तौर पर मैं तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं।

वनडे टीम में वापसी आसान नहीं होगी: रहाणे

वनडे टीम में कॉम्पिटिशन को देखते हुए रहाणे के लिए वापसी करना आसान नहीं होगा। उन्हें नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने में परेशानी नहीं होगी, लेकिन मुंबई के उनके साथी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इस जगह पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर पहले से ही रोहित शर्मा और शिखर धवन अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।

'ओपनिंग करने में मुझे हमेशा मजा आया'

रहाणे से जब पूछा गया कि वे वनडे में किस नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि मैंने पारी शुरू करने का हमेशा मजा उठाया है, लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने में भी मुझे कोई परेशानी नहीं है। मैं दोनों नंबर पर बल्लेबाजी को लेकर सहज हूं।

मैं चार नंबर पर भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकता हूं

90 वनडे खेलने वाले इस बल्लेबाज ने आगे कहा कि कुछ समय तक नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के बाद फिर से अचानक पारी शुरू करना और उससे तालमेल बैठाना बहुत मुश्किल है, जो मैंने किया था। यह कहना कठिन है कि मुझे कौन से नंबर पर बल्लेबाजी पसंद है। मुझे पक्का यकीन है कि मैं दोनों नंबर पर अच्छा कर सकता हूं।

रहाणे 4 साल से टी-20 नहीं खेले

रहाणे पिछले 4 साल टी-20 टीम से भी बाहर हैं। जब उनसे टी-20 फॉर्मेट में अप्रोच को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं टी-20 क्रिकेट में किसी को कॉपी नहीं करता हूं। मैं इनसाइड आउट शॉट खेलना पसंद करता हूं।मुझे लगता है कि अगर आप को अपने शॉट्स पर यकीन है, तो आपको उसे खेलना चाहिए। अगर मैं 18वें ओवर में खेल रहा हूं, तो मेरा लक्ष्य होगा कि मैं अपनी स्ट्राइक रेट को 150-160 तक कैसे पहुंचा सकता हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अजिंक्य रहाणे ने कहा- मैंने पारी शुरू करने का हमेशा मजा उठाया है, लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने में भी मुझे कोई परेशानी नहीं। -फाइल

देखें: दिग्गज का निधन, शोक में डूबा फुटबॉल वर्ल्ड July 11, 2020 at 01:24AM

इंग्लैंड के विश्व कप विजेता फुटबॉल खिलाड़ी और आयरलैंड के पूर्व कोच जैक चार्लटन (85) का शुक्रवार को निधन हो गया। वह इंग्लैंड के नॉर्थम्बरलैंड स्थित घर में रह रहे थे। उनके निधन की पुष्टि परिवार ने की। फैमिली की ओर से बयान में कहा गया, ‘हम व्यक्त नहीं कर सकते कि उनके असाधारण जीवन के लिए कितने गर्वित हैं। वह एक ईमानदार, दयालु, मजाकिया और सच्चे इंसान थे।’ 1966 में इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने वाले इस खिलाड़ी के निधन से फुटबॉल वर्ल्ड शोक मे डूबा हुआ है। दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">RIP Jack Charlton, 85. <br />World Cup winner with his brother Bobby &amp; one of the all-time greats of British football. A fantastic character too - funny, warm, honest &amp; authentic. Very sad news. <a href="https://t.co/ogUeWcRrEQ">pic.twitter.com/ogUeWcRrEQ</a></p>&mdash; Piers Morgan (@piersmorgan) <a href="https://twitter.com/piersmorgan/status/1281883597046190080?ref_src=twsrc%5Etfw">July 11, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Jack Charlton remembering that penalty shoot out. <a href="https://twitter.com/hashtag/italia90?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#italia90</a> <a href="https://twitter.com/FAIreland?ref_src=twsrc%5Etfw">@FAIreland</a> <a href="https://t.co/M1R39uAnTN">pic.twitter.com/M1R39uAnTN</a></p>&mdash; Sally Nugent (@sallynugent) <a href="https://twitter.com/sallynugent/status/1281864450862178305?ref_src=twsrc%5Etfw">July 11, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">All of us at Chelsea send our condolences to the family and friends of Jack Charlton, following today’s sad news. A true legend of the game and a great rival of ours. Here he is pictured at Stamford Bridge on England duty with his brother Bobby, in 1965. <a href="https://t.co/xEzzsvFx7N">pic.twitter.com/xEzzsvFx7N</a></p>&mdash; Chelsea FC (@ChelseaFC) <a href="https://twitter.com/ChelseaFC/status/1281876668160802816?ref_src=twsrc%5Etfw">July 11, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Yesterday was a very sad day. My grandad, Jack Charlton, died peacefully at home.He was kind, playful and genuine, and I&#39;ll miss him so much.<br /><br />Already seen many lovely messages in his honour. I&#39;ll share them with his wife, my grandma Pat, to help her through this difficult time. <a href="https://t.co/YYVDjWcswd">pic.twitter.com/YYVDjWcswd</a></p>&mdash; Kate Wilkinson (@Kate_Wilkinson0) <a href="https://twitter.com/Kate_Wilkinson0/status/1281865281502162945?ref_src=twsrc%5Etfw">July 11, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Saddened to hear that Jack Charlton has passed away. World Cup winner with England, manager of probably the best ever Ireland side and a wonderfully infectious personality to boot. RIP Jack.</p>&mdash; Gary Lineker (@GaryLineker) <a href="https://twitter.com/GaryLineker/status/1281868329079255040?ref_src=twsrc%5Etfw">July 11, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">The FAI is deeply saddened to learn of the death of Jack Charlton, the manager who changed Irish football forever. <br /><br />Our thoughts are with Pat and the family at this sad time.<a href="https://twitter.com/hashtag/RIP?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#RIP</a> <a href="https://t.co/PonuRtW9fu">pic.twitter.com/PonuRtW9fu</a></p>&mdash; FAIreland ⚽️🇮🇪 (@FAIreland) <a href="https://twitter.com/FAIreland/status/1281863827433431040?ref_src=twsrc%5Etfw">July 11, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Another sad day for football. Jack was the type of player and person that you need in a team to win a World Cup. He was a great and loveable character and he will be greatly missed . The world of football and the world beyond football has lost one of the greats. RIP old friend</p>&mdash; Sir Geoff Hurst (@TheGeoffHurst) <a href="https://twitter.com/TheGeoffHurst/status/1281886509034070016?ref_src=twsrc%5Etfw">July 11, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

ओलिंपिक टलने के कारण ट्रेनिंग के लिए मिला पैसा खत्म, अब कार बेचकर टोक्यो गेम्स की तैयारी करेंगी July 11, 2020 at 01:02AM

टोक्यो ओलिंपिक टलने के कारण देश की सबसे तेज महिला स्प्रिंटर दुती चंद को फंड की कमी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उन्होंने ओलिंपिक की ट्रेनिंग का खर्चा निकालने के इरादे से अपनी बीएमडब्ल्यू कार बेचना का फैसला किया है। उनके पास 2015 बीएमडब्ल्यू थ्री-सीरीज है। उन्होंने 30 लाख रुपए में यह कार खरीदी थी।

उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक की ट्रेनिंग के लिए राज्य सरकार और स्पॉन्सर्स की तरफ से मिला सारा पैसा खर्च कर दिया। इस बीच कोविड-19 महामारी के कारण गेम्स एक साल के लिए टाल दिए गए। ऐसे में उनके पास ट्रेनिंग के लिए फंड नहीं है।

दुती ने कहा अब तक मेरी ट्रेनिंग अच्छी चल रही है। मैं भुवनेश्वर में तैयारी कर रही हूं। पहले टोक्यो ओलिंपिक की ट्रेनिंग के लिए फंड की दिक्कत नहीं थी, क्योंकि गेम्स जुलाई में होने वाले थे। इस बीच कोरोनावायरस के कारण ओलिंपिक को टालना पड़ गया। मुझे स्पॉन्सर्स से ट्रेनिंग के लिए जो भी पैसे मिले थे, वह खत्म हो गए।

'मुझे स्पॉन्सर्स ढूंढने में दिक्कत हो रही'

अब मुझे ट्रेनिंग के लिए फंड की जरूरत है, लेकिन कोरोना के कारण मुझे स्पॉन्सर्स ढूंढने में परेशानी आ रही है। इसलिए मैंने ट्रेनिंग का खर्चा निकालने के लिए अपनी कार बेचने का फैसला किया है।

दुती चंद इस साल अर्जुन अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुईं
इस साल अर्जुन अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट की गई इस एथलीट ने कहा कि कोविड-19 का खेलों और स्पॉन्सर्स पर बुरा प्रभाव पड़ा है। इस वक्त कोई खिलाड़ियों को सपोर्ट करने को तैयार नहीं है।फिलहाल, दुती के साथ प्यूमा कंपनी का करार है, वो भी इस साल दिसंबर में खत्म हो रहा है।

सरकार के पास भी पैसा नहीं: दुती चंद
दो बार की एशियन गेम्स सिल्वर मेडलिस्ट दुती ने कहा कि कोरोना के कारण सरकार के पास भी पैसा नहीं है। ऐसे में अगर मैं ट्रेनिंग के लिए पैसा मांगती हूं, तो यह अच्छा नहीं लगेगा। कोरोनावायरस ने हम सभी को प्रभावित किया है, जब कोई इवेंट नहीं है, तो कोई भी हमें स्पॉन्सर करने के लिए भी तैयार नहीं है। हम सभी नुकसान में हैं, ये परेशानी का वक्त है।

फिटनेस लेवल हासिल करने में 6 महीने का वक्त लगेगा

24 साल की इस स्प्रिंटर ने कहा कि जो खिलाड़ी होस्टल में रहकर ट्रेनिंग कर रहे हैं, उनपर कोरोना का सबसे ज्यादा असर पड़ा है। ओलिंपिक को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसका असर सभी एथलीट्स पर पड़ेगा। लॉकडाउन के कारण सभी खिलाड़ियों को घर में रहना पड़ रहा है। इसलिए हमें अपने बेस्ट फिटनेस लेवल तक पहुंचने में 6-7 महीने का वक्त लग जाएगा।

टोक्यो ओलिंपिक में जगह बनाने के लिए 1 साल से भी कम का वक्त

दुती ने दो महीने के लॉकडाउन के बाद 25 मई को कलिंगा स्टेडियम में दोबारा ट्रेनिंग शुरू की है। उनके पास टोक्यो ओलिंपिक में जगह बनाने के लिए एक साल से भी कम का वक्त बचा है, क्योंकि गेम्स के नए क्वालिफिकेशन पीरियड की डेडलाइन 29 जून 2021 है।

वहीं, इंटरनेशनल फेडरेशन इससे पहले गेम्स के क्वालिफिकेशन के लिए अपनी डेडलाइन तय कर सकते हैं। ऐसे में खिलाड़ियों के पास अब कुछ महीनों का ही वक्त बचा है।टोक्यो गेम्स अगले साल 23 अगस्त से 8 अगस्त के बीच होंगे।

सबसे तेज महिला एथलीट हैं दुती

दुती ने पिछले साल रांची में हुई नेशनल ओपन एथलेटिक्स में 100 मीटर रेस में अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा था, उन्होंने 11.22 सेकेंड में रेस पूरी की थी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दुती चंद ने कहा- कोरोनावायरस का खेलों पर बुरा असर पड़ा है। फिलहाल कोई भी स्पॉन्सर पैसा देने को तैयार नहीं हो रहा है। ऐसे में ट्रेनिंग पर असर पड़ा है। - फाइल

इंग्लैंड का विश्व विजेता बनाने वाले चार्लटन का निधन July 11, 2020 at 12:52AM

लंदनइंग्लैंड के विश्व कप विजेता फुटबॉल खिलाड़ी और आयरलैंड के पूर्व कोच (Jack Charlton) का 85 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया। उनका निधन इंग्लैंड के पूर्वोत्तर में नॉर्थम्बरलैंड स्थित उनके पैतृक घर में हुआ। परिवार की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘वह कई लोगों के लिए दोस्त होने के साथ-साथ प्यार करने वाले पति, पिता, दादा और परदादा थे। हम व्यक्त नहीं कर सकते कि उनके असाधारण जीवन के लिए कितने गर्वित हैं। वह एक ईमानदार, दयालु, मजाकिया और सच्चे इंसान थे।’ इंग्लैड टीम ने ट्वीट किया, ‘हम काफी दुखी हैं।’ उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि 1966 विश्व कप फाइनल में वेम्बली स्टेडियम में अतिरिक्त समय के बाद जर्मनी को 4-2 से मात देकर विश्व चैंपियन बनना था। रक्षापंक्ति के खिलाड़ी चार्लटन ने 1966 में इंग्लैंड को विश्व कप विजेता बनने में अहम भूमिका निभाई थी। इस टीम में उनके भाई बॉबी चार्लटन भी थे। उन्होंने 1965 से 1970 तक इंग्लैंड के लिए 35 मैच खेले और 1967 में वह इंग्लैंड के साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए थे। उनका घरेलू करियर लीड्स के साथ 1952-73 तक चला था जिस दौरान उन्होंने रेकॉर्ड 773 मैच खेले। वह 1969 में लीग खिताब सहित हर घरेलू खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे। वह 1986 में आयरलैंड के कोच बने और उनकी देखरेख में टीम 1990 विश्व कप के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची।

आईसीसी ने शेयर किया राहुल द्रविड़ का टेस्ट रेकॉर्ड July 11, 2020 at 12:17AM

नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शनिवार को भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ () का टेस्ट रेकॉर्ड शेयर किया है। द्रविड़ दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उनके नाम क्रिकेट में कई रेकॉर्ड हैं। आईसीसी ने जो रेकॉर्ड शेयर किया है, उसके माध्यम से बताया है कि क्यों द्रविड़ भारत के लिए लंबे प्रारूप में अहम खिलाड़ी थे। आईसीसी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, '31,258- राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में किसी अन्य बल्लेबाज से ज्यादा गेंदें खेली हैं। किसी भी अन्य बल्लेबाज ने 30,000 गेंदों से ज्यादा गेंदें नहीं खेली हैं। द्रविड़ का हर टेस्ट मैच में गेंद खेलने का औसत 190.6 है।' द्रविड़ को विश्व क्रिकेट में द वॉल के नाम से जाना जाता है। वह 1994 से 2012 तक भारतीय टीम के अहम सदस्य रहे और उन्होंने अपने खेल से टीम को कई मैच जिताए। इसके अलावा आईसीसी ने पर दिए ब्रायन लारा के एक कोट को भी शेयर किया है। लारा ने द्रविड़ की बल्लेबाजी की प्रशंसा करते हुए कहा था कि अगर मैं जीवनभर किसी की बैटिंग देखना चाहूंगा तो वह राहुल द्रविड़ ही होंगे।

चौथे दिन का खेल शुरू; वेस्टइंडीज को अभी भी 99 रन की बढ़त, बर्न्स और सिबली क्रीज पर मौजूद July 11, 2020 at 12:06AM

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साउथैम्पटन टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 15 रन बनाए थे। रोरी बर्न्स (10) और डॉम सिबली (5) रन बनाकर नाबाद हैं।

इंग्लैंड अभी भी पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज से 99 रन पीछे है। इससे पहले, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के पहली पारी में 204 रन के जवाब में 318 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए क्रैग ब्रैथवेट ने सबसे ज्यादा 65 और विकेटकीपर शेन डाउरिच ने 61 रन बनाए।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स नेकुल 4 विकेट लिए। उन्होंने शेन डाउरिच (61), क्रैग ब्रैथवेट (65), जेसन होल्डर (5) और अल्जारी जोसेफ(18) को आउट किया। स्टोक्स के अलावा जेम्स एंडरसन ने तीन और डॉम बेस ने दो विकेट लिए।

स्टोक्स के टेस्ट में 150 विकेट पूरे

इस दौरान स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट भी पूरे किए। स्टोक्स सबसे तेज 4 हजार रन और 150 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे ऑलराउंडर बने। उन्होंने 64 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया। उनसे आगे वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान गैरी सोबर्स हैं। सोबर्स ने 63 मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी।

होल्डर सीरीज में पांच से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज

इससे पहले, दूसरे दिन इंग्लैंड की पूरी टीम कल के 35 रन पर 1 विकेट के स्कोर से आगे खेलते हुए 204 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 और जोस बटलर ने 35 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए थे, जबकि शेनन गेब्रियल ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया था।

होल्डर बतौर कप्तान 7 बार एक पारी में 5 विकेट ले चुके
होल्डर बतौर टेस्ट कप्तान एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। वे अब तक 56 पारी में 7 बार पांच विकेट ले चुके हैं। उनसे आगे इमरान खान(12), रिची बेनो (9) और बिशन सिंह बेदी(8) बार पांच विकेट ले चुके हैं।

पहले मैच में रूट की जगह स्टोक्स कप्तानी कर रहे
इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट पिता बन गए हैं। वे पहले मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह बेन स्टोक्स कप्तानी कर रहे हैं। रूट की पत्नी कैरी कॉटरेल ने 7 जुलाई को बेटी को जन्म दिया। इस जोड़े का पहले एक बेटा अल्फ्रेड विलियम (3) है।

दोनों टीमें

वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और शेनन गेब्रियल।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जो डेनली, जैक क्रॉवली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉमनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साउथैम्पटन टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (10) और डॉम सिबली (5) रन बनाकर नाबाद हैं।

मुझे उम्मीद नहीं थी धोनी मुझे कप्तानी देंगे: सौरभ गांगुली July 10, 2020 at 11:17PM

नई दिल्लीमहेंद्र सिंह धोनी () से प्रभावित हुए बिना कौन रह सकता है। फिर चाहे वह () ही हों, जिन्होंने टीम इंडिया में धोनी को अपनी जगह पक्की करने का अपनी कप्तानी में भरपूर मौका दिया था। गांगुली ने धोनी को बैटिंग क्रम पर नंबर 7 पर भी आजमाया और जब वहां थोड़े फीके रहे तो उन्हें अपनी जगह नंबर 3 पर भी बैटिंग के लिए भेजा। फिर वक्त ने करवट ली और गांगुली टीम की कप्तानी भी छिनी और वह टीम से भी बाहर हो गए। लेकिन चैंपियन दादा ने चैंपियन वाले अंदाज में एक बार फिर वापसी की और फिर वह 2008 तक लगातार क्रिकेट खेले। मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली हाल ही में टीम इंडिया के टेस्ट ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल से बीसीसीआई टीवी के खास कार्यक्रम 'ओपन नेट्स विद मयंक' पर रू-ब-रू हुए। इस मौके पर गांगुली ने धोनी के हैरानी भरे फैसले और अपने विदाई टेस्ट मैच को याद किया। गांगुली ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे थे। इस सीरीज के लिए अनिल कुंबले कप्तान थे। लेकिन नागपुर टेस्ट से पहले दिल्ली टेस्ट में उनका हाथ चोटिल हो गया और कुंबले इस उसी टेस्ट से संन्यास ले लिया। करियर के आखिरी लम्हों में गांगुली भी धोनी के फैसले को देखकर हैरान रह गए। उन्होंने मैच के अंतिम क्षणों में गांगुली को ही टीम की कप्तानी करने को कहा। धोनी चाहते थे कि सब गांगुली को एक कप्तान के तौर पर पहचानते हैं और उन्हें उसी अंदाज में टीम की कप्तानी करते हुए क्रिकेट को अलविदा कहना चाहिए। धोनी के इस फैसले को याद करते हुए गांगुली ने कहा, 'मेरा आखिरी टेस्ट नागपुर में था। यह अंतिम दिन का अंतिम सत्र था। मैं विदर्भ स्टेडियम से मैदान की ओर नीचे उतर रहा था। वे (टीम के खिलाड़ी) सभी मेरे आसपास खड़े थे और मैं मैदान में आ रहा था।' मैच में कुछ ही ओवर बाकी थे कि धोनी ने कप्तानी की मशाल गांगुली को देने का निर्णय किया। गांगुली ने कहा, 'यह मेरे लिए हैरानी भरा था। मैंने ऐसी उम्मीद नहीं की थी। लेकिन एमएस धोनी एमएस धोनी ही हैं। वह हमेशा अपनी कप्तानी की ही तरह हैरानियों भरे हैं। हम टेस्ट मैच जीतने वाले थे और मेरे दिमाग में रिटायरमेंट चल रही था। मैं नहीं जानता कि उन तीन-चार ओवर में मैंने क्या किया।'

वनडे क्रिकेट में वापसी करना चाहता हूं: अजिंक्य रहाणे July 10, 2020 at 11:53PM

नई दिल्ली भारतीय टेस्ट उपकप्तान () ने वनडे क्रिकेट में वापसी करने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि टीम की जरूरतों के हिसाब से वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं। रहाणे इससे पहले वनडे में ओपनिंग और मध्यक्रम, दोनों में भारत के लिए बल्लेबाजी कर चुके हैं। लेकिन बल्ले से शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें 2018 में टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद से ही वह टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं। रहाणे ने क्रिकइंफो के क्रिकेटबाजी कार्यक्रम में कहा, 'मैंने हमेशा ओपनिंग में (वनडे में) बल्लेबाजी का आनंद लिया है। लेकिन अगर नंबर मुझे नंबर 4 पर भी बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है तो कोई दिक्कत नहीं है। यह ऐसा इसलिए है क्योंकि मैंने दोनों स्थान पर बल्लेबाजी का आनंद लिया है।' उन्होंने कहा, 'एक बार जब आप नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने लगते हैं तो फिर पारी की शुरूआत करना मुश्किल होता है। बैटिंग क्रम को लेकर कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिल मुझे लगता है कि मैं बतौर ओपनर और नंबर 4 पर भी बल्लेबाजी कर सकता हूं।' 31 वर्षीय रहाणे ने भारत के लिए अब तक 90 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2962 रन बनाए हैं। इनमें से उन्हें 87 वनडे मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है और उन्होंने इसमें 3 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं। रहाणे ने कहा, 'मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं। मैं वनडे में वापसी करना चाहता हूं। लेकिन मुझे पता नहीं है कि कब मौका मिलेगा। मानसिक रूप से मैं तीनों प्रारुपों में खेलन के लिए तैयार हूं। यह सब कुछ खुद के साथ सकारात्मक रहने और अपनी योग्यता के साथ सकारात्मक रहने का है।'

LIVE: इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज, दिन 4 @ साउथैम्पटन July 10, 2020 at 11:38PM

साउथैम्पटन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल जारी है। विंडीज की पहली पारी शुक्रवार को 318 रन पर सिमट गई। एक समय विंडीज मेजबान टीम पर बड़ी लीड की जाती दिख रही थी लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स (4/49) ने उसे जल्दी-जल्दी तीन झटके देकर उसे 318 पर रोक लिया। कल दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 15 रन जोड़ लिए हैं। वह अभी भी मेहमान टीम से 99 रन पीछे है। इंग्लिश खेमे को आज रोरी बर्न्स (10*) और डोमिनिक सिबली (5*) की जोड़ी से ठोक शुरुआत की उम्मीद होगी।

वर्ल्ड कप 96 में प्रसाद-सोहेल के टकराव से हैरान थे: वकार July 10, 2020 at 10:07PM

लाहौर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) ने कहा है कि वह 1996 विश्व कप में भारत के खिलाफ खेले गए मैच में (Aamir Sohail) का व्यवहार देखकर हैरान रह गए थे। भारत ने बेंगलुरू में खेले इस मैच में पाकिस्तान को 39 रनों से हराया था। पाकिस्तान की टीम 288 रनों का पीछा कर रही थी। बल्लेबाजी करने के दौरान 14वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 109 रन था। सोहेल ने इसी ओवर में को कवर पर चौका मारा और फिर उनकी तरफ बल्ला दिखाकर बाउंड्री की तरफ इशारा किया। लेकिन प्रसाद ने अगली ही गेंद पर उन्हें क्लीनबोल्ड कर दिया। देखें वीडियो: इस लम्हे की बात कर रहे हैं वकार यूनिस वकार ने 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी' पोडकास्ट में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो जिस तरह सोहेल ने व्यवहार किया था उससे हम सभी हैरान थे। वह गेंद को अच्छे से हर जगह मार रहे थे उन्हें ऐसा करने की क्या जरूरत थी? मुझे लगता है कि वह दबाव में आ गए थे।' उन्होंने कहा, 'वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। मुझे लगता है कि उन्होंने कम गेंदों में 55 तकरीबन रन बना लिए थे। सईद अनवर भी शानदार बल्लेबाजी क रहे थे। हमने अपना पहला मैच जब खोया तब टीम का स्कोर 10 ओवरों में 85-84 था। हम आगे बढ़ रहे थे, लेकिन तभी हमने अनवर का विकेट खो दिया और फिर सोहेल आउट हो गए। वहां से मैच पलट गया।'

धोनी को खिलाड़ी पर भरोसा नहीं, तो समझो सब बेकार July 10, 2020 at 09:15PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज () को युवाओं के मेंटॉर के तौर पर भी जाना जाता है। धोनी युवा खिलाड़ियों में ऐसा कॉन्फिडेंस भर देते हैं कि खिलाड़ी सहजरूप से प्रेशर को पीछे छोड़ उम्दा परफॉर्मेंस करने लगते हैं। धोनी सालों से टीम इंडिया और चेन्नै सुपरकिंग्स के लिए यह काम कर रहे हैं। धोनी के साथ आईपीएल में चेन्नै सुपरकिंग्स की ओर से खेल चुके ( S. Badrinath) धोनी को थोड़ा और बेहतर समझते हैं। बद्रीनाथ ने कहा कि अगर किसी खिलाड़ी में धोनी को क्षमता नजर आ गई तो फिर वह उसे खुद को साबित करने के लिए एक्स्ट्रा टाइम देते हैं। बद्रीनाथ ने अंग्रेजी दैनिक हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया, 'अगर किसी खिलाड़ी के टैलंट पर धोनी को विश्वास हो जाए तो वह उसे खुद को साबित करने का भरपूर मौका देते हैं। लेकिन अगर धोनी यह मान लें कि किसी खिलाड़ी में कुछ खास नहीं है तो फिर भगवान भी आकर धोनी को उसके पक्ष में बात करें तो भी उसका फायदा नहीं है।' में आईपीएल खेलने वाले बद्रीनाथ ने कहा, 'धोनी हमेशा यह महसूस करते हैं कि खिलाड़ियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है और ज्यादातर समय मेरी भूमिका यही होती थी कि मैं टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालूं।' उन्होंने बताया, 'मेरी भूमिका मिडल ऑर्डर में थी। धोनी का सबसे मजबूत पक्ष यही था कि वह खिलाड़ियों को एक्स्ट्रा मौका देते हैं। अगर धोनी का लगता है कि बद्री अच्छा है, तो बस। बद्री वहां होगा। एक बार उन्हें भरोसा हो जाए कि यह सही है, तब वह प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ते हैं। वह कहते हैं, 'मैं (धोनी) उसे मौका दूंगा, उसे खुद को साबित करने दो।' बद्री ने बताया, 'और अगर ऐसे ही धोनी को यह भरोसा हो गया कि आप उतने अच्छे नहीं हैं, तब भगवान भी आपकी मदद नहीं कर सकता। उनका अपना माइंडसेट है और वह उस पर ही भरोसा करते हैं, फिर चाहे जो हो।' धोनी की कप्तानी की तारीफ करते हुए बद्रीनाथ ने कहा कि उनकी एक खासियत यह भी है कि टीम चाहे जीते या हारे। लेकिन वह टीम का माहौल एक सा बनाए रखते हैं।

लगातार 3 ओलिंपिक में 100 मीटर रेस जीतने वाले उसैन बोल्ट ने कहा- कोच कहें तो ट्रैक पर वापसी करूंगा July 10, 2020 at 09:16PM

जमैका के धावक और लगातार 3 ओलिंपिक में 100 मीटर रेस जीतने वाले उसैन बोल्ट (33) संन्यास का फैसला बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनके पूर्व कोच ग्लैन मिल्स कहेंगे तो वे ट्रैक पर वापसी करेंगे। 8 बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट बोल्ट ने एक मैगजीन से वीडियो इंटरव्यू में कहा कि उनका वापसी का कोई इरादा नहीं है,लेकिन कोच कहेंगे तो सबकुछ मुमकिन हो सकता है।

11 बार के वर्ल्ड चैम्पियन बोल्ट ने 2017 में लंदन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के बाद संन्यास ले लिया था। आखिरी टूर्नामेंट में बोल्ट ने सिल्वर मेडल जीता था।

बोल्ट के नाम 100 मीटर रेस में वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज
बोल्ट ने 100 मीटर रेस 9.58 सेकंड और 200 मीटर रेस 19.19 सेकंड में पूरी की थी। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है। बोल्ट ने3 ओलिंपिक में 8 गोल्ड जीते थे। इनमें से2008 बीजिंग ओलिंपिक में 2, जबकि 2012 लंदन ओलिंपिक और2016 रियो ओलिंपिक में 3-3 स्वर्ण जीते थे।

‘कोच पर पूरा विश्वास है’
बोल्ट ने कहा, ‘‘यदि मेरे कोच वापस आते हैं और मुझसे कहते हैं कि चलो फिर से करते हैं। मैं मना नहीं करूंगा, क्योंकि मैं अपने कोच पर बहुत बहुत विश्वास करता हूं। मैं जानता हूं, यदि वे कहेंगे कि हम फिर से करेंगे, तो मुझे पूरा विश्वास है कि सब कुछ संभव होगा।’’

पिता बनना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से ज्यादा मुश्किल
बोल्ट ने कहा कि वे पिता बनने के बाद जीवन के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी पत्नी कासी बैनेट ने मई में बेटी को जन्म दिया। बोल्ट ने कहा कि पिता बनना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से ज्यादा मुश्किल है। उन्होंने कहा कि मैं रातभर बेटी को देखता रहता था। इस कारण पहले ही हफ्ते में बीमार पड़ गया था।

अगले साल होना है टोक्यो ओलिंपिक
टोक्यो ओलिंपिक इसी साल 24 जुलाई से होना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण टाल दिया गया। अब यह गेम्स अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे। यदि बोल्ट वापसी करते हैं, तो वे टोक्यो गेम्स के बाद फिर संन्यास ले सकते हैं। वापसी के साथ ही डिफेंडिंग चैम्पियन बोल्ट पर अच्छे प्रदर्शन करने का दबाव भी होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Usain Bolt Retirement News Updates; Jamaican Sprint King Usain Bolt Says If Coach Says, I Will Return To Track

सलीम मलिक मुझे बैट से मारना चाहते थे: मोरे July 10, 2020 at 08:28PM

नई दिल्ली भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता हमेशा से ही अपने चरम पर रही है। जब भी इन दोनों टीमों के बीच कोई मैच होता था तो खिलाड़ी क्रिकेट के अलावा माइंड गेम खेलने के लिए स्लेजिंग का भी सहारा लेते थे। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज भी इसमें पीछे नहीं थे। मोरे 1989 की सीरीज को याद करते हुए बताया कि वह को उन्हीं की भाषा में जवाब देने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद मलिक ने उन्हें धमकाया था और वह उन्हें बैट से मारना चाहते थे। मोरे ने एक पोडकास्ट कार्यक्रम 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी' में उस सीरीज को याद करते हुए बताया, 'विश्व क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है। इस कड़ी प्रतिद्वंद्विता के चलते ही स्टेडियम खचाखच भरे रहते हैं और मैदान पर भी खिलाड़ियों में गरमागरमी देखने को मिलती है।' मोरे ने सलीम मलिक के साथ एक गरमागरम किस्से को याद करते हुए बताया, '1989 में हम पाकिस्तान दौरे पर गए थे। मैंने सलीम मलिको को कराची टेस्ट में स्लेज किया था और वह मुझे बैट से मारने के लिए आ गए। मैंने उनसे पंजाबी में बहुत ही घातक शब्द कहा था क्योंकि हमारी यह आम बोलचाल की भाषा थी।' उन्होंने कहा, 'यह बड़ी ही मजेदार घटना थी। अगर उस दौर में स्टंप्स पर माइक्रोफोन होते तो यह सभी के लिए मजेदार घटना बन सकती थी।' इस बीच उन्होंने की भी एक वाक्ये को याद किया। उन्होंने बताया मियांदाद अपने करियर का 100वां टेस्ट लाहौर में हमारे खिलाफ खेल रहे थे। जब वह बैटिंग पर आए तो मनिंदर सिंह बोलिंग पर थे।' मोरे ने बताया, 'तीसरे या चौथे ओवर में मनिंदर की एक गेंद मियांदाद के पैड पर जा लगी और यह गेंद घुटने से नीचे स्टंप्स के सामने की ओर थी। मैंने तेज अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद मियांदाद ने मुझसे कहा कि क्यों अपील कर रहे हो। यह मेरा 100वां टेस्ट है और मैं यहां शतक जड़कर घर जाऊंगा।' मियांदाद ने इस मैच में 145 रन की पारी खेली।