Monday, February 24, 2020

Ind vs NZ: विराट बोले, टॉस अहम, आंकड़ों की दूसरी कहानी February 24, 2020 at 08:35PM

नई दिल्ली भारतीय कप्तान विराट कोहली को लगता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टॉस की भूमिका अहम रही लेकिन अभी तक के रेकॉर्ड कुछ और ही कहानी बयां करते हैं क्योंकि भारत ने कीवी सरजमीं पर केवल एक बार टॉस और मैच दोनों जीते हैं। भारत को वेलिंगटन में पहले टेस्ट मैच में दस विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। भारत टास हार गया और पहले बल्लेबाजी करते हुए उसकी टीम 165 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 348 रन बनाकर 183 रन की बढ़त ली। भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में भी नहीं चले और केवल 191 रन ही बना पाए। कोहली ने मैच के बाद कहा था, ‘टॉस महत्वपूर्ण साबित हुआ। इसके साथ ही हम बल्लेबाजी इकाई के रूप में प्रतिस्पर्धी होने पर गर्व करते हैं लेकिन यहां हमने पर्याप्त प्रतिस्पर्धा नहीं दिखाई।’ रेकॉर्ड की बात करें तो भारत ने अब तक न्यूजीलैंड में कुल 24 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से पांच में जीत दर्ज की जबकि नौ मैच उसने गंवाए हैं। बाकी दस मैच ड्रॉ समाप्त हुए। भारत ने न्यूजीलैंड में जो पांच मैच जीते हैं उनमें से चार मैचों में उसने टॉस गंवाया था। न्यूजीलैंड में टॉस गंवाने पर भारतीय रेकॉर्ड 11 मैचों में चार जीत और चार हार का है जबकि इसके विपरीत टॉस जीतने पर उसका रेकॉर्ड 13 मैचों में एक जीत और पांच हार का है। भारत ने पिछले 44 वर्षों में यानी पांच फरवरी 1976 से लेकर अब तक न्यूजीलैंड में 19 टेस्ट मैचों में केवल एक मैच जीता है जबकि आठ मैच उसने गंवाए हैं। इन 19 मैचों में से 12 मैच में भारत ने टॉस जीता था लेकिन उसे केवल एक मैच में जीत मिली। यह मैच भारत ने हैमिल्टन में 2009 में जीता था जिसमें वर्तमान टीम के सदस्य इशांत शर्मा भी खेले थे। कोहली ने टॉस को महत्वपूर्ण करार दिया। इसका मतलब, वह भी टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करना पसंद करते। भारतीय रेकॉर्ड भी कहता है कि उसके लिये न्यूजीलैंड में बाद में बल्लेबाजी करना अच्छा रहा है। भारत ने कीवी धरती पर 13 मैचों में पहले क्षेत्ररक्षण किया और इनमें से चार मैच में उसे जीत और इतने ही मैचों में हार मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम केवल एक मैच जीत पायी और वह भी मार्च 1968 में। कोहली अगर इन परिस्थितियों पर गौर करते हैं तो फिर वह क्राइस्टचर्च में 29 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में टॉस जीतने पर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला कर सकते हैं।

सुचिन पर पीटरसन ने किया ट्रंप को ट्रोल February 24, 2020 at 08:55PM

नई दिल्ली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को सोशल मीडिया पर छाए रहे। उन्होंने अहमदाबाद के मोटरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम 'नमस्ते ट्रंप' में क्रिकेट दिग्गजों सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली का जिक्र किया। हालांकि सचिन के नाम का गलत उच्चारण करने के चलते सोशल मीडिया पर उनके खूब मजे लिए गए। ट्रंप ने क्रिकेट और बॉलिवुड का जिक्र किया। ट्रंप ने सचिन का नाम गलत लिया और संयोग कहिए कि वह भी दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में। हालांकि मैदान में बैठे दर्शकों ने तो क्रिकेट दिग्गजों के नाम के जिक्र का लुत्फ उठाया लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को उनकी यह चूक पसंद नहीं आई। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ट्रोल किया। उन्होंने ब्रिटिश टेलिविजन होस्ट पीयर्स मोर्गन से अनुरोध किया। पीटरसन ने पूछा, 'प्लीज अपने दोस्त से कहो कि महान लोगों का नाम लेने से पहले थोड़ी रिसर्च कर लिया करें?' यहां तक कि क्रिकेट की गर्वनिंग बॉडी इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल, ने भी मजाक किया। उसने अपने टि्वटर अकाउंट पर लिखा कि क्या किसी को तेंडुलकर के नाम का कोई और उच्चारण पता है।

ओलिंपिक मशाल के लिए अपनाया जा सकता है प्लान बी February 24, 2020 at 07:40PM

एथेंस कोरोना वायरस का खतरा अब 2020 आयोजन पर भी पड़ सकता है। ग्रीक ओलिंपिक कमिटी ने सोमवार को कहा कि अगर उनके देश में कोरोना वायरस का खतरा नजर आता है तो वह ओलिंपिक मशाल प्रज्ज्वलित करने की सेरेमनी के वैकल्पिक विचारों को लेकर योजना बनाने के लिए सरकार से बात कर रही है। तोक्यो 2020 ओलिंपिक के लिए मशाल जलाने की तारीख 12 मार्च को है। इसी दिन पुरातन ओलिंपिया में मशाल प्रज्ज्वलित की जाएगी, इसके बाद टॉर्च को ग्रीस की धरती पर घुमाया जाएगा। इसके बाद 19 मार्च को इसे एथेंस के पानाथेनिक स्टेडियम में जापानी आयोजकों को थमाया जाएगा। 'हम आपात समिति और स्वास्थ्य विभाग से लगातार बात कर रहे हैं। अगर हमारे देश मे वायरस का असर नजर आता है तो हमारे पास इसके लिए प्लान तैयार है।' ओलिंपिक मशाल ग्रीस में 37 शाहरों और 15 पुरानी इमारतों से होकर गुजरेगी। यह ग्रीस में 3500 किलोमीटर का जमीनी और 842 न्यूटिकल मील का सफर तय करेगी। इसमें 600 धावक शामिल होंगे। ग्रीस के खेल राज्यमंत्री ने कहा, 'हमारे देश के पास यह खास उपलब्धि और खुशकिस्मती है जिसमें किसी भी ओलिंपिक आयोजन से पहले यह सेरिमनी की जाती है।' ग्रीस (यूनान) के निशानेबाजी में ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अन्ना कोराकाकी सबसे पहले मशाल थामेंगी। इस आयोजन के लिए कसी महिला को चुना गया है।

लिवरपूल ने लगातार 18वीं जीत से रेकॉर्ड की बराबरी की February 24, 2020 at 06:45PM

लिवरपूल ने सैडियो माने के अंतिम क्षणों में किए गोल के दम पर वेस्ट हैम को 3-2 को हराकर प्रीमियर लीग फुटबॉल में लगातार 18वीं जीत दर्ज करके के पिछले रेकॉर्ड की बराबरी की। पिछले साल 20 अक्टूबर को मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ मैच ड्रॉ खेलने के बाद से लेकर लिवरपूल ने अपने सभी मैच जीते हैं। एक समय लग रहा था कि उसका विजय अभियान रुक जाएगा। जियोर्जिनो विनालडम ने लिवरपूल की तरफ से शुरुआती गोल किया लेकिन इसा डियोप ने जल्द ही बराबरी का गोल कर दिया। पाब्लो फोरनैल्स ने वेस्ट हैम को बढ़त दिलाई लेकिन लुकास फैबियान्स्की की गलती से मोहम्मद सालेह ने इस सत्र में अपना 19वां गोल करके लिवरपूल को बराबरी दिला दी। खेल समाप्त होने से नौ मिनट पहले माने ने लिवरपूल के लिए तीसरा और निर्णायक गोल किया। इस जीत से लिवरपूल दूसरे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर सिटी से 22 अंक आगे हो गया है। लिवरपूल ने इससे मैनेचेस्टर सिटी के अगस्त 2017 से लेकर दिसंबर 2017 तक प्रीमियर लीग में लगातार 18 जीत दर्ज करने के रेकॉर्ड की भी बराबरी की।

इतिहास के झरोखे से: आज ही हुआ था ब्रैडमैन का निधन February 24, 2020 at 06:34PM

नई दिल्ली सर डोनाल्ड ब्रैडमैन। क्रिकेट की दुनिया में बल्लेबाजी की पराकाष्ठा का दूसरा नाम। इस खिलाड़ी ने बल्ले से जो लिखा वह इतिहास बन गया। क्रिकेट में जब भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की बात होती है तो डॉन ब्रैडमैन का नाम लिया जाता है। ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज के रेकॉर्ड का पहाड़ इतना ऊंचा था कि उसे लांघने में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों को कई बरस लगे। हालांकि उनके कुछ आज भी अटूट बने हुए हैं। 25 फरवरी 2001 को 92 वर्ष की आयु में अंतिम सांस लेने वाले सर डोनाल्ड जार्ज ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में 99.94 के औसत से 6,996 रन बनाए। उनकी रनसंख्या के आंकड़े को भले ही बहुत से बल्लेबाजों ने पार कर लिया हो, लेकिन उनके उन औसत को आज तक कोई बल्लेबाज छू भी नहीं पाया है। ब्रैडमैन के कुछ रेकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 1928 से 1948 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैचों में प्रत्येक पारी में 100 रन बनाते हुए कुल 19 शतक बनाए। 1930 में इंग्लैंड के अपने पहले दौरे में उन्होंने 334 रन के व्यक्तिगत स्कोर का रेकॉर्ड बनाया। यह रेकॉर्ड बाद में तोड़ दिया गया, लेकिन उस समय एक पारी में तिहरा शतक लगाना सपने जैसा था। उन्होंने 1934 में भी इंग्लैंड के खिलाफ 304 रन बनाकर इस कारनामे को एक बार फिर अंजाम दिया था। सचिन में दिखती थी झलक ब्रैडमैन सचिन तेंडुलकर के खेल के बड़े प्रशंसक थे। उन्होंने कहा था कि सचिन तेंडुलकर के खेल में उन्हें अपनी झलक नजर आती है। सचिन और शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया में ब्रैडमैन से मुलाकात भी की थी।

लिवरपूल ने प्रीमियर लीग में लगातार 18 मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की, वेस्ट हैम यूनाइडेट को 3-2 से हराया February 24, 2020 at 06:14PM

खेल डेस्क. लिवरपूल ने सोमवार को वेस्ट हैम यूनाइडेट को 3-2 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही लिवरपूल ने प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर सिटी के लगातार 18 मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की। उसका अगला मुकाबला शनिवार को वैटफोर्ड से है। अगर लिवरपूल यह मैच जीत लेता है तो लीग में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाला क्लब बन जाएगा। सिटी ने अगस्त से दिसंबर 2017 के बीच लगातार 18 मैच जीते थे।

लिवरपूल प्रीमियर लीग में बगैर कोई मैच गंवाए 79 अंक के साथ शीर्ष पर है। टीम ने 27 में से 26 मुकाबले जीते, जबकि 1 ड्रॉ रहा। दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी ने भी इतने ही मैच खेले हैं। लेकिन इसमें उसे 18 में जीत मिली, जबकि 6 हारे और 3 मुकाबले ड्रॉ रहे। उसके 57 अंक हैं।

विजनाल्डम ने लिवरपूल को मैच में बढ़त दिलाई

9वें मिनट में जिर्योजिनियो विजनाल्डम ने मैच का पहला गोल दागते हुए लिवरपूल को बढ़त दिलाई। लेकिन 3 मिनट बाद ही वेस्ट हैम के इसा डियोप ने स्कोर बराबरी कर दिया। 54वें मिनट में पाब्लो फॉरनैल्स ने वेस्ट हैम को बढ़त दिला दी। 2-1 से पिछड़ने के बाद भी लिवरपूल ने हिम्मत नहीं हारी। मोहम्मद सालेह ने 14 मिनट बाद ही गोल दागते हुए टीम की मैच में वापसी करा दी। यह मौजूदा सीजन में उनका 19वां गोल था। 81वें मिनट में सादियो माने ने तीसरा गोल दागते हुए लिवरपूल की जीत पक्की कर दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मोहम्मद सालाह ने 68वें मिनट में गोल दागा।

पहले ही मैच में ऐसा प्रदर्शन, बढ़ गई टीम की टेंशन! February 24, 2020 at 05:46PM

नई दिल्ली वेलिंग्टन टेस्ट में भारत पर 10 विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ने टीम प्रबंधन के लिए एक मुश्किल खड़ी कर दी है। भारतीय टीम ने पहली पारी में सिर्फ 165 रन बनाए। और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे 6 फुट 8 इंच के इस गेंदबाज ने अपनी गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। शॉर्ट बॉल फेंकने में एक्सपर्ट माने जाने वाले नील वैगनर के स्थान पर टीम में शामिल किए गए जेमिसन ने 39 रन देकर चार विकेट लिए। उन्हें अपने कद की वजह से काफी उछाल मिला और इसने भारतीय बल्लेबाजों को बैकफुट पर रखा। इसके बाद उन्होंने बल्ले से भी जौहर दिखाया। उन्होंने 44 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली। इस पारी में चार छक्के भी शामिल थे। निचले क्रम के बल्लेबाजों काफी सधे अंदाज में बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड के आखिरी तीन खिलाड़ियों ने 100 से ज्यादा रन जोड़े और टीम का स्कोर 348 तक पहुंच पाया। वैगनर जिनके नाम 204 टेस्ट विकेट हैं, पितृत्व अवकाश पर हैं हालांकि वह शनिवार से क्राइस्टचर्च में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही मैट हेनरी भी चयन के लिए उपलब्ध होंगे। इसने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए चयन की एक मुश्किल पैदा कर दी है। कप्तान केन विलियमसन ने कहा, 'काइल अपने डेब्यू मैच में शानदार थे।' उन्होंने कहा, 'हमने सीमित ओवरों के प्रारूप में उन्हें खेलते देखा था। हमने महसूस किया था कि कैसे वह अलग-अलग एरिया में योगदान दे सकते हैं। बेशक उनके खेल में उनकी लंबाई एक अहम भूमिका निभाती है, इसकी वजह से काफी उछाल हासिल कर लेते हैं।' विलियमसन ने हालांकि दूसरे टेस्ट में अपनी संभावित टीम के बारे में जिक्र भी किया। उन्होंने कहा, 'नील टीम के साथ जुड़ने को लेकर काफी उत्साहित होंगे, तो उनका आना टीम के लिए बहुत अच्छा होगा।' उन्होंने आगे कहा, 'बेशक, हमारे पास मैट हेनरी भी हैं और उन्होंने टीम के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।' पर सवाल यह है कि आखिर कीवी टीम किस खिलाड़ी को टीम में शामिल करेगी और किसे बाहर रखेगी। क्रिकेट में कहा जाता है, 'नेवर चेंज ए विनिंग कॉम्बिनेशन।' यानी जीतने वाली टीम में बदलाव नहीं करना चाहिए। और विलियमसन के पास यही मुश्किल है। वह किस खिलाड़ी को टीम में रखें और किसे नहीं, यह बड़ा सवाल है।

महिला टी20 वर्ल्ड कप- टीम प्रबंधन ने शेफाली को बेखौफ क्रिकेट खेलने की छूट दी: शिखा पांडे February 24, 2020 at 06:55AM

पर्थअनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने सोमवार को कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन ने को बेखौफ बल्लेबाजी की छूट दी है जिससे इस किशोर क्रिकेटर ने बांग्लादेश के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप में विस्फोटक बल्लेबाजी कर भारत को 18 रन से जीत दिलाई। सोलह साल की शेफाली ने चार छक्कों की मदद से 17 गेंद में 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिससे भारतीय टीम ने छह विकेट पर 142 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की पारी को 20 ओवर में आठ विकेट पर 124 रन पर रोक दिया। शेफाली ने जहां आतिशी पारी खेली वही 19 साल की जेमिमा रोड्रिग्ज ने 37 गेंद में 34 रन की संयमित पारी खेली। शिखा ने कहा, ‘हमने उसे (शेफाली) कुछ भी बदलाव करने के लिए नहीं कहा है। उसे बेखौफ क्रिकेट खेलने की पूरी छूट मिली है।’ उन्होंने कहा, ‘वह शानदार है। सोलह साल की उम्र में मैंने क्रिकेटर के तौर पर प्रशिक्षण लेना भी शुरू नहीं किया था। हमारी टीम में इस तरह की युवा निडर खिलाड़ी होने से मैं बहुत खुश हूं। यह देखना आश्चर्यजनक है कि उन्होंने हमारे लिए क्या किया है।’ मैच में महज 14 रन देकर दो विकेट लेने वाली शिखा ने कहा कि शेफाली जैसे खिलाड़ी के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है और वे टीम में खुद की उपयोगिता साबित करते हैं।’ भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उम्मीद जतायी कि बांग्लादेश के खिलाफ बीमारी के कारण मैच में नहीं खेलने वाली सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले फिट हो जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘ उम्मीद है वह अब अच्छा महसूस कर रही होगी, हमारे पास अभी दो-तीन दिनों का समय है और मुझे भरोसा है कि वह ठीक हो जाएगी।’

कोरोनावायरस के चलते सीरी-ए और यूरोपा लीग के मुकाबले खाली स्टेडियम में होंगे, देश में अब तक 5 की मौत February 24, 2020 at 04:45PM

खेल डेस्क. इटली मेंकोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीरी-ए और यूरोपा फुटबॉल लीग के मुकाबले खाली स्टेडियम में होंगे। खेल मंत्री विनसेन्जो स्पाडाफोरा ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक के बाद ऐलान किया।

खेल मंत्री ने बैठक के बाद कहा कि देश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उत्तरी इटली के 6 शहरों में पहले से ही खेल आयोजनों पर बैन लगा हुआ है। इसलिए हमने स्टेडियम में फैंस की एंट्री बंद रखने का फैसला किया है। हालांकि, खेल मंत्री ने यह नहीं बताया कि इस बैन का असर सीरी-ए के कितने मैचों पर होगा।देश में अब तक 5 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है, जबकि 80 मामलों की पुष्टि हुई है।

कोरोनावायरस से प्रभावित उत्तरी इटली में लीग के 6 मैच होने हैं। इसमें रविवार को युवेंट्स और लीग में तीसरे स्थान पर मौजूद इंटर मिलान का मैच भी शामिल है।

इंटर मिलान-लुडोगोरेट्सके मैच में भी दर्शकों की एंट्री नहीं होगी

इंटर मिलान ने भी यह फैसला किया है कि इस हफ्ते गुरुवार को यूरोपा लीग में लुडोगोरेट्सके खिलाफ होने वालामुकाबले में भी दर्शकों की एंट्री बैन रहेगी।क्लब ने एक बयान जारी कर बताया कि यूएफा, लोम्बार्डी के क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी और मिलान सिटी काउंसिल के साथ हुई बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया। हालांकि, चैम्पियंस लीग में मंगलवार को नेपोली और बार्सिलोना के बीच होने वाले मैच के आयोजन पर फिलहाल कोई संकट नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस हफ्ते इंटर मिलान-लुडोगोरेट्स के बीच होने वाले मैच में भी दर्शकों की एंट्री बैन रहेगी। (फाइल)

मेसी समेत बार्सिलोना के सभी खिलाड़ियों का टेस्ट होगा, नेपोली से नेपल्स में मुकाबला; इटली में 80 मामलों की पुष्टि February 24, 2020 at 04:01PM

खेल डेस्क. स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना को मंगलवार को चैंपियंस लीग में इटली के क्लब नेपोली से नेपल्स में भिड़ना है। इटली में कोरोनावायरस फैला हुआ है। इसलिए बार्सिलोना के खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी खिलाड़ियों का टेस्ट होगा। इटली की सरकार ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और सेहत सबसे जरूरी है। इसलिए मेसी समेत सभी खिलाड़ियों का नेपोली पहुंचने और छोड़ने दोनों बार टेस्ट होगा। अब तक इटली में 80 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दो की मौत हो गई है।

खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर ही टेस्ट होगा। अगर किसी खिलाड़ी को बुखार भी हुआ, तो उसे एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल ले जाया जाएगा। वहां भी उसका टेस्ट होगा।

उत्तरी शहर लोम्बार्डी और वेनेटो में कोरोनावायरस के ज्यादा मामले

चीन से आए कोरोनावायरस संक्रमित दो लोगों की मौत के बाद इटली सरकार ने रविवार को फुटबॉल लीग सीरी-ए के 3 मैच रद्द कर दिए थे। यह मुकाबले उत्तरी शहर लोम्बार्डी और वेनेटो में होने थे। वहीं, उत्तरी इटली के दर्जन भर शहरों को लॉकडाउन (बंद) करना पड़ा। खेल मंत्री विनसेंजो स्पाडाफोरा ने इटली की ओलिंपिक कमेटी के अध्यक्ष जिओवनी मलागो को इस संबंध में चिठ्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने कहा था कि सरकार कोरोनावायरस से निपटने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। इसमें खेल आयोजनों को रद्द करना भी शामिल हैं। सरकार ने साफ कर दिया है कि वे खिलाड़ियों की सेहत से समझौता नहीं कर सकती।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इटली सरकार ने बीते रविवार को सीरी-ए के 3 मैच रद्द कर दिए थे।

चंडीगढ़ करेगा 2022 के शूटिंग और आर्चरी मुकाबलों की मेजबानी, इन खेलों के मेडल बर्मिंघम गेम्स में जुड़ेंगे February 24, 2020 at 03:37PM

खेल डेस्क. 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी बर्मिंघम करेगा, लेकिन इसके दो इवेंट आर्चरी और शूटिंग के मुकाबले चंडीगढ़ में खेले जाएंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (सीजीएफ) ने 21 से 23 फरवरी तक लंदन में हुई बैठक के बाद इसकी घोषणा की। शूटिंग को 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स से हटाने के बाद इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने गेम्स के बहिष्कार की बात कही थी। वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स के मुकाबले 27 जुलाई से 7 अगस्त तक होने हैं। सीजीएफ ने बताया कि कॉमनवेल्थ गेम्स के खत्म होने के एक हफ्ते के बाद भारत में हुए दोनों इवेंट के मेडल इसमें जोड़े जाएंगे।

चंडीगढ़ में गेम्स के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर पर होने वाला खर्च भी बर्मिंघम उठाएगा। सीजीएफ प्रेसिडेंट डेम लुइस मार्टिन ने कहा कि हमने भारत के प्रस्ताव को मान लिया है। उन्होंने इडियन ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नरिंदर ध्रुव बत्रा की तारीफ की।

2018 गेम्स में इंडिया की शूटिंग थी बेस्ट
इंडिया का 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग का परफॉर्मेंस बेस्ट रहा था और टीम टॉप पर रही थी। इंडिया ने सात गोल्ड समेत 4 सिल्वर व 5 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 16 मेडल जीते थे। मेजबान ऑस्ट्रेलिया 9 मेडलके साथ दूसरे स्थान पर था, जबकि इंग्लैंड 8 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर। इस बार भी इंडियन शूटर्स शानदार फॉर्म में हैं। उम्मीद है कि चंडीगढ़-2022 में भी इंडिया बेस्ट रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय निशानेबाज हिना सिद्धू। (फाइल)

यश फाडते ने फ्रेंच जूनियर ओपन चैम्पियनशिप जीती, फाइनल में चेक गणराज्य के मारेक को हराया February 24, 2020 at 06:43AM

खेल डेस्क. भारत के टॉप सीड यश फाडते ने फ्रेंच जूनियर स्क्वैश चैम्पियनशिप जीत गए। उन्होंने फाइनल में चेक गणराज्य के सेकेंड सीड मारेक पनासेक को 10-12, 11-5, 11-4 और 11-5 से हराया। यह जूनियर स्क्वैश की सबसे पुरानी प्रतियोगिताओं में से एक है। इससे पहले यश ने सेमीफाइनल में फ्रांस के तौफिक मेखाल्फी को पांच सेट तक चले मैच में 8-11, 11-8, 6-11, 11-6, 11-9 से शिकस्त दी।

इससे पहले फाडते ने प्री क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड के लियान कीलिंग को 11-4,11-2,11-1 से जबकि क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के बापतिस्ते बोइन को भी 11-4,11-5,12-10 से मात दी थी।

इस जीत से मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा : यश

खिताब जीतने के बाद यश ने कहा कि अबमेरा मुख्य लक्ष्य जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतना है और इसके लिए मैं काफी मेहनत कर रहा हूं। इस जीत से मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा और मैं पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यश ने सेमीफाइनल में फ्रांस के तौफिक मेखाल्फी को हराया था।

यहां खेलते दिखेंगे हार्दिक, धवन और भुवनेश्वर कुमार February 24, 2020 at 06:30AM

मुंबईभारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सोमवार से शुरू हो रहे डी. वाई पाटिल टूर्नमेंट में खेलेंगे। डीवाई पाटिल स्पोटर्स अकादमी और मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय पाटिल ने कहा, ‘द रिलायंस 1 (टीम) में हार्दिक पंड्या, और खेलेंगे।’ हार्दिक अपनी चोट के कारण लंबे समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं। धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में चोट लग गई थी और भुवनेश्वर को स्पोटर्स हार्निया की शिकायत हो गई थी। मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, संजू सैमसन जैसे भारतीय खिलाड़ियों के अलावा दिग्गज घरेलू खिलाड़ी सूर्यकुमार, राहुल त्रिपाठी, अंडर-19 विश्व कप टीम का हिस्सा रहे दिव्यांश सक्सेना इस टूर्नमेंट में बीपीसीएल टीम का हिस्सा होंगे। दिनेश कार्तिक, मनदीप सिंह, राहुल तेवतिया, वरुण चक्रवर्ती, रितुराज गायकवाड़ डी.वाई पाटिल-ए टीम का हिस्सा होंगे। इस टूर्नमेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें सीएजी, इन्कम टैक्स, बैंक ऑफ बड़ौदा और आरबीएल शामिल हैं। फानल छह मार्च को खेला जाएगा।

सचिन को 'सुचिन' बोल बैठे ट्रंप, ICC ने भी लिए मजे February 24, 2020 at 05:31AM

अहमदाबादअमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम 'मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम' में अपने भाषण के दौरान क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम भी लिया। हालांकि, इस दौरान वह मास्टर ब्लास्टर का नाम बोलने में थोड़ी गलती कर बैठे। उन्होंने सचिन की जगह सुचिन कहा। इसके बाद लोगों ने हल्के मिजाज में ट्रंप के मजे लिए। इस मामले में इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) भी पीछे नहीं रहा। उसने एक विडियो शेयर किया। विडियो में गूगल का सर्च इंजन दिखाया गया है, जिसमें सचिन तेंडुकलर के नाम को संशोधित कर 'सुचिन' लिखा जाता है और फिर इस नाम को ही सेव कर दिया जाता है। आईसीसी के इस विडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा, 'आप महान क्रिकेट सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली को चीयर करते हैं, जो आपको विशाल बनाता है।' इस दौरान उन्होंने बॉलिवुड फिल्म डीडीएलजे, शाहरुख खान की फिल्म, का नाम भी लिया। ये रहा विडियो... एक फैन ने लिखा- आईसीसी भी ट्रंप की स्पीच देख रही है...

वर्ल्ड कप: भारत ने BAN को हराया, पूनम छाईं February 24, 2020 at 04:25AM

पर्थभारत ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप ग्रुप ए मैच में बांग्लादेश को 18 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। (39) और जेमिमा रोड्रिगेज (34) की धांसू पारियों के बाद की फिरकी के जादू आगे बांग्लादेश टीम बेबस नजर आई। भारत के 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम लेग स्पिनर पूनम यादव (18 रन पर तीन विकेट), तेज गेंदबाज शिखा पांडे (14 रन पर दो विकेट) और अरुणधति रेड्डी (33 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 8 विकेट पर 124 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 35 रन बनाए, जबकि सलामी बल्लेबाज मुर्शिदा खातून ने 30 रन की पारी खेली। इससे पहले भारत ने सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (39) और जेमिमा रोड्रिगेज (34) के अलावा वेदा कृष्णमूर्ति (नाबाद 20) की उम्दा पारियों से छह विकेट पर 142 रन बनाए। टीम हालांकि अंतिम पांच ओवर में 35 रन ही जोड़ सकी। बांग्लादेश की ओर से पन्ना घोष और सलमा खातून ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 25-25 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। शिखर ने दिय पहला झटका लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। टीम ने दूसरे ओवर में ही शमीमा सुल्ताना (03) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने शिखा की गेंद पर दीप्ति को कैच थमाया। मुर्शिदा ने तीसरे ओवर में दीप्ति पर तीन चौके मारे। वह हालांकि इसी ओवर में भाग्यशाली रहीं जब स्क्वेयर लेग पर शेफाली उनका कैच लपकने में नाकाम रहीं। मुर्शिदा ने संजीदा इस्लाम के साथ मिलकर पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 33 रन तक पहुंचाया। कप्तान हरमनप्रीत ने आठवें ओवर में गेंद तेज गेंदबाज अरुणधति को थमाई। पढ़ें- मुर्शिदा ने उनका स्वागत चौके के साथ किया लेकिन इसी ओवर में गेंद को हवा में लहराकर मिड ऑफ पर ऋचा घोष को कैच दे बैठीं। निगार ने इसके बाद मोर्चा संभाला। उन्होंने पूनम पर चौके से खाता खोला और फिर अरुणधति पर भी दो चौके मारे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली पूनम ने संजीदा (10) को विकेटकीपर तानिया भाटिया ने हाथों कैच कराया। अरुणधति ने अगले ओवर में फरगाना हक (0) को भी तानिया के हाथों कैच कराया। आखिरी 5 ओवरों में चाहिए थे 49 रन बांग्लादेश को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 49 रन की दरकार थी। पूनम ने फाहिमा खातून (17) को शार्ट स्क्वायर लेग पर शेफाली के हाथों कैच कराया जबकि अगले ओवर में राजेश्वरी ने निगार को पविलियन भेजकर भारत का पलड़ा भारी किया। पूनम ने इसके बाद जहांनारा आलम (10) को स्टंप कराया। राजेश्वरी के 19वें ओवर में 11 रन बने लेकिन इसके बावजूद बांग्लादेश को शिखा के अंतिम ओवर में 22 रन की जरूरत थी लेकिन इस ओवर में सिर्फ तीन रन बने। वायरल बुखार के कारण नहीं खेलीं मंधाना, दिखा शेफाली के तेवरइससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत को मैच शुरू होने से पहले ही झटका लगा जब स्मृति मंधाना वायरल बुखार के कारण बाहर हो गईं। भारत ने दूसरे ओवर में ही तानिया (2) का विकेट गंवा दिया जो सलमा की गेंद को आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में पूरी तरह चूक गई और विकेटकीपर निगार ने उन्हें स्टंप कर दिया। शेफाली ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने तेज गेंदबाज जहांनारा और सलमा पर छक्कों के साथ शुरुआत की। शेफाली ने जहांनारा के दूसरे ओवर में भी दो चौके और एक छक्का मारा जबकि जेमिमा ने भी नाहिदा अख्तर पर छक्का जड़ा। शेफाली ने पन्ना पर अपना चौथा छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर में शमीमा सुल्ताना को कैच दे बैठीं। उन्होंने 17 गेंद की अपनी पारी में चार छक्के और दो चौके मारे। भारत ने पावर प्ले में दो विकेट पर 54 रन बनाए। हरमनप्रीत (08) ने नाहिदा पर चौके के साथ खाता खोला लेकिन पन्ना की गेंद पर रुमाना अहमद को आसान कैच दे बैठीं। जेमिमा हुईं रन आउटभारत ने 11वें से 13वें ओवर में सिर्फ 13 रन बनाए जिससे टीम पर दबाव बना और जेमिमा गैरजरूरी रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गईं। उन्होंने 37 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का मारा। स्मृति की जगह खेल रही ऋचा घोष (14) ने फातिमा खातून पर लगातार दो चौकों के साथ 32 गेंद के बाउंड्री के सूखे को खत्म किया। ऋचा हालांकि 17वें ओवर में सलमा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्गऑन पर नाहिदा के हाथों लपकी गईं। दीप्ति शर्मा भी 11 रन बनाने के बाद रन आउट हो गईं। वेदा ने 18वें ओवर में नाहिदा पर तीन चौकों के साथ रन गति में इजाफा किया लेकिन अंतिम दो ओवर में सिर्फ 13 रन बने।

5 महीने बाद पंड्या कोई टूर्नामेंट खेलेंगे, चोट के कारण टीम से बाहर भुवनेश्वर और धवन भी वापसी करेंगे February 24, 2020 at 03:03AM

खेल डेस्क. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या 5 महीने बाद डी. वाई. पाटिल टी-20 टूर्नामेंट से क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे। वे अक्टूबर में पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। फिलहाल वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम से गुजर रहे हैं। पंड्या के अलावा भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

धवन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने वनडे सीरीज में कंधे में चोट लग गई थी, जबकि भुवनेश्वर हार्निया की सर्जरी के बाद से ही टीम से बाहर हैं। उन्हें पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में चोट लगी थी। इसके कारण वे वेस्टइंडीज के खिलाफ3 मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे। डी.वाई पाटिलटूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें सीएजी, इन्कम टैक्स, बैंक ऑफ बड़ौदा और आरबीएल शामिल हैं। फानल 6 मार्च को खेला जाएगा।

हार्दिक, भुवनेश्वर और धवन एक ही टीम से खेलेंगे

डी. वाई. पाटिल स्पोटर्स एकेडमी और मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय पाटिल ने कहा, ‘‘द रिलायंस-1 टीममें हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन के अलावा अनमोलप्रीत सिंह भी खेलेंगे।’’ मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, संजू सैमसन इस टूर्नामेंट में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) टीम का हिस्सा होंगे। इनके अलावा सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी और अंडर-19 विश्व कप टीम का हिस्सा रहे दिव्यांश सक्सेना भी इसी टीम से खेलेंगे। वहीं, दिनेश कार्तिक, मनदीप सिंह, राहुल तेवतिया, वरुण चक्रवर्ती, रितुराज गायकवाड़ डी.वाई पाटिल-ए टीम का हिस्सा होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पंड्या मार्च में द.अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से वापसी कर सकते हैं। (फाइल)

विडियो- जब उल्टे बल्ले से रन दौड़ने लगा पाक क्रिकेटर February 24, 2020 at 02:40AM

लाहौरपाकिस्तान के पूर्व कप्तान के बेटे इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेल रहे हैं और सुर्खियों में बने हुए हैं। आजम रविवार को सुर्खियों में छा गए, जिसका कारण उनका रन लेने का अंदाज रहा। क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेल रहे आजम ने कराची किंग्स के खिलाफ 46 रनों की पारी खेली। इस दौरान एक बार जब उन्होंने रन लिया तो उनके बल्ले का मुंह उल्टा था यानि बल्ले का हात्था नीचे था और बल्ले का बॉटम उनके हाथों में। आमतौर पर बल्ले का हत्था पकड़ कर बल्लेबाज रन के लिए दौड़ता लेकिन आजम ने इससे उलट किया। उनके इस रन का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ट्विटर पर लोगों ने कहा कि आजम ने क्रिकेट को नया रूप दिया है। आजम को उनके वजन के लिए निशाना बनाया जाता है। साथ ही मोइन खान के बेटे होने के कारण भी वह निशाने पर रहते हैं। आजम ने हालांकि पीएसएल में अपनी पारी से टीम को जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच चुने गए।

फॉर्म पर सवाल... विराट कोहली ने दिया यह जवाब February 24, 2020 at 01:58AM

वेलिंग्टन न्यूजीलैंड दौरे में अपनी फॉर्म को लेकर परेशान नहीं हैं और उनका मानना है कि इस पर बहुत अधिक सोचने से उनके दिमाग पर अनावश्यक बोझ ही बढ़ेगा। न्यूजीलैंड का दौरा हाल के समय में पहला ऐसा विदेशी दौरा है जिसमें कोहली का बल्ला नहीं चल पाया है। उन्होंने तीनों प्रारूपों की नौ पारियों में केवल एक अर्धशतक लगाया है। कोहली ने टी20 की चार पारियों में 45, 11, 38, 11, तीन वनडे मैचों में 51, 15, 09 और पहले टेस्ट मैच में 02 और 19 रन बनाए। कोहली से पूछा गया कि वह खुद के बल्लेबाजी प्रदर्शन का आकलन कैसे करते हैं, उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी तरह से ठीक हूं। मैं वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। मुझे लगता है कि कई बार स्कोर आपके बल्लेबाजी करने के तरीके को नहीं दर्शाता और ऐसा तब हो सकता है जब आप उस काम को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाते जिसे आप अच्छा करना चाहते हैं।’ दुनिया के व्यस्ततम क्रिकेटरों में से एक कोहली ने कहा कि तीन चार पारियों में असफलता चिंता का कारण नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘देखिये जब आप बहुत अधिक क्रिकेट खेलते हो और आप इतने लंबे समय तक खेलते हो तो निश्चित तौर पर बीच में तीन चार पारियां आपके अनुकूल नहीं होती हैं। अगर आप इस बारे में बहुत अधिक सोचते हो तो इससे नुकसान ही होगा।’ वह इस बात को तवज्जो नहीं देते कि लोग हार को लेकर कैसी प्रतिक्रिया करते हैं और यही सिद्वांत वह अपनी बल्लेबाजी को लेकर चल रही चर्चा पर भी लागू करते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि एक अच्छी पारी से बाहर से हो रही प्रतिक्रियाएं बदल जाएंगी। लेकिन मैं ऐसा नहीं सोचता। अगर मैं बाहरी लोगों की तरह सोचने लगा तो संभवत: इस समय मैं बाहर होता।’

जब सचिन ने जड़ा था वनडे में दोहरा शतक, रचा था इतिहास February 24, 2020 at 01:29AM

नई दिल्लीरेकॉर्ड के बादशाह और के भगवान ने वैसे तो कई उपलब्धियां अपने नाम की हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट की दुनिया में उनका दोहरा शतक शायद ही उनका कोई प्रशंसक भूल पाए। आज 24 फरवरी है, साल 2010 में इसी तारीख को मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में 200 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। ग्वालियर में खेले गए इस मुकाबले में सचिन 200 रन बनाकर नाबाद रहे थे। सचिन ने इस पारी के साथ ही की रेकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे। इस पारी की बदौलत सचिन किसी भी वनडे इंटरनैशनल में डबल सेंचुरी बनाने वाले पहले पुरुष बल्लेबाज बने थे। इस खास मौके पर आईसीसी ने ट्वीट किया- आज के दिन, 10 वर्ष पहले.. सचिन तेंडुलकर ने रेकॉर्ड की किताब में अपना नाम दर्ज कराया था। वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने थे। उनके बाद अब तक 7 दोहरे शतक लग चुके हैं। 200 रन बनाकर नाबाद रहे सचिन ने इस पारी में 147 गेंदों का सामना किया था। उन्होंने इस पारी में 25 चौके और 3 छक्के लगाए थे। गौरतलब है कि सचिन के अलावा वीरेंदर सहवाग और रोहित शर्मा समेत दुनिया के 5 बल्लेबाज अबतक वनडे में डबल सेंचुरी लगा चुके हैं। रोहित शर्मा तीन बार जबकि क्रिस गेल, मार्टिन गप्टिल, वीरेंदर सहवाग और पाकिस्तान के फखर जमां भी वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं। ग्वालियर स्टेडियम में रचा था इतिहासग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में सचिन 200 रनों की यह धमाकेदार पारी खेली थी। सचिन की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम 50 ओवरों में 3 विकेट खोकर 401 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 43वें ओवर में 248 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। भारत ने यह मैच 153 रनों से जीता था। वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पुरुष बल्लेबाज
बल्लेबाज रन मैच कहां कब
सचिन तेंडुलकर 200* भारत vs साउथ अफ्रीका ग्वालियर 24 फरवरी, 2010
वीरेंदर सहवाग 219 भारत vs वेस्ट इंडीज इंदौर 8 दिसंबर, 2011
रोहित शर्मा 209 भारत vs ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु 2 नवंबर, 2013
रोहित शर्मा 264 भारत vs श्रीलंका कोलकाता 13 नवंबर, 2014
क्रिस गेल 215 वेस्ट इंडीज vs जिम्बाब्वे कैनबरा 24 फरवरी, 2015
मार्टिन गप्टिल 237* न्यूजीलैंड vs वेस्ट इंडीज वेलिंग्टन 21 फरवरी, 2015
रोहित शर्मा 208* भारत vs श्रीलंका मोहाली 13 दिसंबर, 2017
फखर जमां 210* पाकिस्तान vs जिम्बाब्वे बुलावायो 20 जुलाई, 2018

T20 वर्ल्ड कप LIVE: भारत vs बांग्लादेश @पर्थ February 24, 2020 at 12:51AM

पर्थभारतीय महिला और बांग्लादेश महिला टीम के बीच आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का एक मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया है। टीमें (संभावित)...भारतीय महिला टीम: हरनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, जेम्मिाह रोड्रिगेज, पूजा वस्त्राकर, तान्या भाटिया, राधा यादव, हरलीन देओल, अरुंद्धति रॉय, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष। बांग्लादेश महिला टीम: आयशा रहमान, फरजाना हक, खदीजा तुल कुबरा, नाहिदा अक्तर, पन्ना घोष, रुमाना अहमद, संजीदा इस्लाम, फहिमा खातून, जहांआरा आलम, निगार सुल्ताना, रितु मोनी, सलमा खातुन (कप्तान), शमीमा सुल्ताना, मुर्शीदा खातुन, सोभना मोस्टेरी।

वर्ल्ड कप: ब्रंट ने लिया माकंडिंग न करने का फैसला February 24, 2020 at 12:04AM

पर्थ वर्ल्ड कप का अहम मुकाबला विपक्षी टीम को मैच जीतने के लिए चार गेंद पर सात रन चाहिए। और आपके पास बल्लेबाज को मानकंड आउट करने का मौका हो। ऐसे में आप क्या फैसला करेंगे? अगर आप फैसला नहीं ले पा रहे हैं तो आप शायद रविचंद्रन अश्विन बनना चाहेंगे न कि इंग्लैंड की स्टार कैथरीन ब्रंट। महिला टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप बी के मैच में रविवार को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की महिला टीम की सीनियर खिलाड़ी ब्रंट को एक अजीब परिस्थिति का सामना करना पड़ा। ब्रंट के पास बल्लेबाज को आउट करने का मानकंड आउट करने का मौका था लेकिन उन्होंने नॉन-स्ट्राइकर स्युन ल्यूस को आउट करने का मौका था। उनकी इस बात की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। मैच के आखिरी चार गेंद पर साउथ अफ्रीका को सात रन की जरूरत थी। ब्रंट ने रनअप रोक दिया और विपक्षी खिलाड़ी को आउट नहीं किया। आईसीसी ने इस घटना को ट्वीट किया और लिखा, 'जब मैच दांव पर लगी हो, आसानी से स्युन ल्यूस को आउट कर सकती तीं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया। इसके बाद मिगनॉन डु प्रीज ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस पर आप क्या सोचते हैं?' ब्रंट की यह बात भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाई। डु प्रीज ने आखिरी दो गेंद पर क्रमश: एक छक्का और चौका लगाकर दो गेंद बाकी रहते अपनी टीम को जीत दिला दी। हालांकि ब्रंट की इस खेल भावना को खूब याद रखा जाएगा। डु प्लीज ने अपने 100वें T20I मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम को पर्थ में रविवार को खेले गए मुकाबले में 6 विकेट से जीत दिला दी। साउथ अफ्रीका के लिए हालात मुश्किल नजर आ रहे थे जब 124 रनों का पीछा करते हुए उसे आखिरी तीन ओवरों में 33 रन चाहिए थे। आखिरी ओवर में उसे 6 गेंद पर 9 रन चाहिए थे। ब्रंट ने अपनी पहली दो गेंद पर दो रन चाहिए थे। इसके बाद डु प्रीज ने आक्रामक शॉट लगाकर ग्रुप बी के इस मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। नताली स्कीवर ने 41 गेंद पर 50 रन बनाए जिसकी मदद से उनकी टीम ने पर्थ के मैदान 20 ओवरों में 123 का स्कोर खड़ा किया।

आईसीसी ने ओमान के क्रिकेटर पर 7 साल का बैन लगाया, टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर फिक्स करने की कोशिश का आरोप February 23, 2020 at 11:04PM

खेल डेस्क. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ओमान के क्रिकेटर यूसुफ अब्दुलरहीम अल बालुशी पर 7 साल का बैन लगाया है। उन पर मैच फिक्सिंग करने की कोशिश का आरोप है। वे इस दौरान क्रिकेट के किसी भीफॉर्मेट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। यूसुफ ने आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन करने के चार आरोपों को स्वीकार किया है। ये सभी आरोप संयुक्त अरब अमीरात में 2019 में खेले गए आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर से जुड़े हैं।

आईसीसी के बयान के मुताबिक ओमान के खिलाड़ी बालुशी ने एंटी करप्शन कोड के आर्टिकल 2.1.1 का उल्लंघन किया। इसके तहत उन्होंने मैचों के नतीजे या किसी अन्य पहलू को फिक्स करने या प्रभावित करने के लिए समझौते की कोशिश की।एंटी करप्शन कोड के प्रावधानों के तहत इस खिलाड़ी ने अपने खिलाफ लगाए 4 आरोपों को स्वीकार कर लिया है और एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल में सुनवाई की बजाए आईसीसी द्वारा प्रतिबंध लगानेकी सजा को स्वीकार किया।

बालुशी गलती नहीं मानते तो उनका प्रतिबंध बढ़ सकता था : आईसीसी

आईसीसी के जनरल मैनेजर एलेक्स मार्शल ने कहा कि यह गंभीर मामला है, जहां एक खिलाड़ी ने अपने साथी को मैच फिक्सिंग में शामिल करने की कोशिश की। लेकिन वह नाकाम हो गया। उन्होंने आगे कहा कि अगर बलुशी अपनी गलती नहीं मानते और जांच में आनाकानी करते तो उन पर लगा प्रतिबंध और लंबा हो सकता था। ओमान के खिलाड़ी ने यह भी संकेत दिया है कि वह बतौर वॉलेंटियर हमारे साथ काम करेगा और युवाओं को अपनी गलती के जरिए यह समझाएगा कि वे किसी भी तरह के भ्रष्ट आचरण में शामिल न हों।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओमान क्रिकेट टीम। (फाइल)

भारत-बांग्लादेश के बीच पर्थ में मैच आज, दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 2 मुकाबले भारत ही जीता February 23, 2020 at 11:04PM

खेल डेस्क. महिला टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे लीग मुकाबले में भारत का सामना आज मौजूदा एशिया कप चैम्पियन बांग्लादेश से है। टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों देशों के बीच अब तक दो मुकाबले हुए और दोनों ही भारत ने जीते हैं। पहली बार 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को उसकेघर में हराया था। तब टीम इंडिया 79 रन से जीती था। वहीं, 2016 में भारत में हुए वर्ल्ड कप में भी जीत मेजबान टीम कीमिली थी। तब भारत ने 72 रन से शिकस्त दी थी।

दोनों देशों के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों पर नजर डालें तो मुकाबला बराबरी का नजर आता है। क्योंकि बांग्लादेश ने पिछले दोनों मैच में भारत को हराया है। यह मैच 2018 के एशिया कप के हैं। तब बांग्लादेश ने फाइनल में भारत को हराकर एशिया कप जीता था। दोनों टीमों के बीच अब तक 11 मैच हुए हैं। इसमें भारत ने 9, तो बांग्लादेश ने 2 जीते हैं।

हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा रन, तो पूनम ने सबसे ज्यादा विकेट लिए

भारतकी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा 11 मैच में 276 रन बनाए हैं। वे दो अर्धशतक भी लगा चुकी हैं। वहीं, पूनम यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा 8 मैच में 17 विकेट लिए हैं। इसमें 9 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।


हम बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेंगे : वेदा

अपने पहले लीग मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। फिर भी भारतीय टीमबांग्लादेश को कमतर नहीं आंक रही।भारतीय बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने कहा किइस मुकाबले में हमें बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा। ताकि गेंदबाजों के पास उसे डिफेंड करने का मौका हो।

हम भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के नतीजे के बारे में नहीं सोच रहे : सलमा

वहीं, बांग्लादेश की टीम उलटफेर की कोशिश में हैं। कप्तान सलमा खातून ने साफ किया कि हम भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के नतीजे के बारे में नहीं सोच रहे। हमारा ध्यान अपने खेल पर है। हमें उम्मीद है कि वर्ल्ड कप की शुरुआत अच्छी होगी।

भारत अब तक चैम्पियन नहीं बना

अब तक 6 बार टी-20 वर्ल्ड कप हो चुके हैं। भारत एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंचा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीत चुका है। भारत 3 बार (2009, 2010, 2018) में सेमीफाइनल में पहुंचा है। पिछली बार उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी।

दोनों टीमें

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, ऋचा घोष, पूजा वस्त्रकार औरराधा यादव।

बांग्लादेश : सलमा खातून (कप्तान), रूमाना अहमद (उप कप्तान), आयशा रहमान, फहिमा खातून, फरगना हक, जहांआरा आलम, खदिजा तुल कुबरा, शोभना मुस्तरी,मुर्शिदा खातून, नाहिदा अख्तर, निगार सुल्ताना, पन्ना घोष, ऋतु मोनी, सजिंदा इस्लाम औरशमिमा सुल्ताना।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बांग्लादेश की कप्तान सलमा खातून(बाएं) और हरमनप्रीत कौर।

भारत को हराने के लिए बेहतरीन खेलना होता है: केन February 23, 2020 at 11:09PM

वेलिंग्टन न्यूजीलैंड के कप्तान ने भारत को 10 विकेट से मात देने वाली अपनी टीम की जमकर प्रशंसा की है। मैच के बाद विलियमसन ने कहा, ‘चार दिन तक हमने बेहतरीन प्रयास किया। हम जानते हैं कि भारतीय टीम पूरे विश्व में कितनी मजबूत है। पहली पारी का प्रयास और इसके बाद प्रतिस्पर्धी स्कोर, निचले क्रम ने जो रन बनाए वो हमें बढ़त दिलाने में काफी अहम रहे।’ भारत के अनुभवी गेंदबाज, टिम साउदी और ट्रेंट बाउल्ट ने दूसरी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नौ विकेट झटके। साउदी ने इस मैच में कुल मिलाकर नौ विकेट लिए जबकि बोल्ट ने पांच विकेट। विलियमसन ने कहा, ‘मैच के पहले दिन हम नहीं जानते थे कि पिच से क्या उम्मीद रखनी चाहिए क्योंकि पहले इतनी हवा नहीं चल रही थी, गेंद स्विंग भी ज्यादा ले रही थी। गेंदबाज शानदार थे, लेकिन यह सही मायनों में टीम प्रयास था।’ पदार्पण मैच खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने भी शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी में चार विकेट लिए। कप्तान ने इस गेंदबाज की तारीफ करते हुए कहा, ‘जेमिसन ने इस पूरे ग्रीष्मकाल में शानदार प्रदर्शन किया, सफेद गेंद से भी उन्होंने अहम योगदान दिया। उन्होंने टीम की सफलता में कई तरह से योगदान दिया इसलिए उनका पदार्पण शानदार रहा।’ उन्होंने कहा, ‘साउदी की मानसिकता अपने आप को साबित करने की नहीं थी। वह गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करना चाहते थे। बाउल्ट के दूसरे छोर पर रहने से उन्हें फायदा मिला।’ साउदी को मैन ऑफ द मैच मिला। साउदी ने कहा, ‘यह शानदार जीत है, हमने एक बेहतरीन टीम को हराया है। घर में वापसी करते हुए हमने अच्छी जीत हासिल की है। एक गेंदबाजी ईकाई के तौर पर 20 विकेट लेना, इस तरह का प्रयास संतोषजनक है। विकेट में काफी कुछ था, हवा से भी फायदा मिला। गेंद ने भी हरकत की।’

दक्षिण कोरिया ने नया फुटबॉल सीजन रद्द किया, अब तक 7 की मौत; 763 मामलों की पुष्टि February 23, 2020 at 09:52PM

खेल डेस्क. दक्षिण कोरिया की के-लीग ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को नया फुटबॉल सीजन रद्द कर दिया। के-लीग देश में प्रोफेशनल फुटबॉल का संचालन करती है। लीग ने इमरजेंसी बोर्ड मीटिंग के बाद एक बयान जारी कर कहा- देश में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एहतियातन हमने अस्थायी तौर पर देश में नए फुटबॉल सीजन को रद्द करने का फैसला किया है। हमारे लिए नागरिकों और खिलाड़ियों की सुरक्षा और सेहत सबसे अहम है। देश में कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है। इसलिए हमने यह फैसला लिया है। के-लीग के इस इस सीजन में 12 टीमों को हिस्सा लेना था और मुकाबले इस हफ्ते के आखिर में शुरू होने वाले थे।

अधिकारियों ने अब तक दक्षिण कोरिया में कोविड-19 के 763 मामलों की पुष्टि की है, इनमें से अधिकांश एक विवादास्पद धार्मिक संप्रदाय शिनचोन्जी से जुड़े हैं। अब तक हुई 7 मौतों में से पांच मरीज एक ही अस्पताल में भर्ती थे। उत्तरी शहर डेगू कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसके कारण डेगू एफसी क्लब के मुकाबले पहले ही टाल दिए गए हैं।

कोरियन सुपर लीग 1983 में शुरू हुआ

के-लीग देश में प्रोफेशनल फुटबॉल का संचालन करती है। इसकी स्थापना 1983 में कोरियन सुपर लीग नाम से हुई थी। तब पांच क्लब इसका हिस्सा थे। इनके नाम हैलेलुजा एफसी, यूकॉन्ग एलीफेंट्स, पॉस्को डॉलफिन्स, डेवू रॉयल्स और कूकमिन बैंक एफसी। पहला सुपर लीग खिताब हैलेलुजा एफसी क्लब ने जीता था। 1998 में इसका पुनर्गठन हुआ और इसे के-लीग नाम मिला और पांच की बजाए 16 क्लब इसका हिस्सा बनें। शुरुआत में जो पांच क्लब सुपर लीग का हिस्सा थे, वे घटकर तीन रह गए।

2013 में के-लीग में डिवीजन सिस्टम की शुरुआत हुई

2013 में के-लीग में डिवीजन सिस्टम की शुरुआत हुई। पहली के-लीग क्लासिक तो सेकेंड डिवीजन के-लीग चैलेंज नाम से शुरू हुआ। हालांकि, एक जैसे नाम होने पर विवाद शुरू हो गया। इसे देखते हुए 2018 के सीजन में फर्स्ट डिवीजन को के-लीग 1 और दूसरी का नाम के-लीग 2 किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
के-लीग के मुकाबले इस हफ्ते के आखिर में शुरू होने थे।