Saturday, June 27, 2020

पाकिस्तान के 10 में से 6 क्रिकेटर्स की दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुई 20 सदस्यीय टीम June 27, 2020 at 08:12PM

इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तान के 10 में से 6 खिलाड़ियों की दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब पाकिस्तान की 20 सदस्यीय क्रिकेट टीम रविवार को इंग्लैंड पहुंचेगी। सभी खिलाड़ी चार्टर्ड प्लेन से जाएंगे। दोनों टीमों के बीच अगस्त-सितंबर में कोरोना के बीच दूसरी इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज खेली जाएगी।

कोरोना के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड में 8 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से होगी। इसके बाद इंग्लैंड को पाकिस्तान से 3 टेस्ट और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। दोनों के बीच पहला टेस्ट 30 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। सभी मैच बगैर दर्शकों के खेले जाएंगे।

पाकिस्तान को इंग्लैंड में परेशानी नहीं होगी: अजहर
कप्तान अजहर अली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘जहां तक अनुभव की बात है तो मुझे नहीं लगता है कि हमें कोई परेशानी है। मिस्बाह भाई, 7 साल तक टीम के कप्तान रहे हैं। यूनिस भाई कप्तान भी रहे हैं। उन्हें दुनिया में हर जगह खेलने का अनुभव है। अनुभवी वकार यूनिस भाई और मुश्ताक अहमद भाई, किसी भी गेंदबाज से कहीं ज्यादा अनुभव है।’’

काउंटी क्रिकेट का अनुभव सीरीज में फायदेमंद होगा
उन्होंने कहा, " हम सबने काफी काउंटी क्रिकेट खेली है, इसलिए हम परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझते हैं। मेरा मानना है कि हमारा टीम प्रबंधन, अन्य देशों के मैनेजमेंट से बेहतर है और हमें उम्मीद है कि सीरीज के दौरान टीम को इसका फायदा मिलेगा।

चार्टर्ड प्लेन में सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए सभी खिलाड़ियों को दूर-दूर बैठाया गया।

4 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव
इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान ने 29 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। इनके अलावा 4 खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा गया था। सभी का पहला कोरोना टेस्ट 20 जून को किया गया। इसमें 10 प्लेयर संक्रमित पाए गए। जबकि 25 जून को हुए दूसरे टेस्ट में 4 ही खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव आया।

हफीज ने प्राइवेट जांच कराई थी, जिसमें वे निगेटिव आ चुके हैं
दूसरी रिपोर्ट में मोहम्मद हफीज, फखर जमां, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद हसनैन की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं, हैदर अली, हरीस रउफ, इमरान खान, काशिफ भट्टी, और मोहम्मद रिजवान दूसरी बार भी संक्रमित पाए गए। हालांकि, हफीज ने पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्राइवेट लैब में टेस्ट कराया था, जिसमें वे निगेटिव आए थे। इसके बाद उन्होंने पीसीबी के आइसोलेशन सेंटर में रहने से इनकार कर दिया था।

14 दिन क्वारैंटाइन रहेगी टीम
इंग्लैंड पहुंचने पर पाकिस्तान टीम डर्बीशायर में 14 दिन क्वारैंटाइन रहेगी। हालांकि, इस दौरान प्रैक्टिस पर रोक नहीं रहेगी।

इंग्लैंड पहुंचने वाली 20 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम
अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (उप-कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मूसा खान, नसीम शाह, रोहैल नजीर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहैल खान, उस्मान शिनवारी और यासिर शाह।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद (बाएं) ने पिछला मैच 2 अक्टूबर को कराची में श्रीलंका के खिलाफ वनडे खेला था। -फाइल फोटो

वाडा का 20 करोड़ का फंड रोक सकता है अमेरिका, रूस में डोपिंग नहीं रोक पाने का आरोप लगाया June 27, 2020 at 07:00PM

इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) वाडा के समर्थन में उतर आया है। व्हाइट हाउस ने रूस के डोपिंग मामले में वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) के पूरी तरह से फेल रहने का आरोप लगाया था। इसके अलावा उसने सालाना फंडिंग रोकने की बात कही थी। रूस पर एथलीट के सैंपल के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं।

अमेरिका वाडा को बतौर फंड 20 करोड़ रुपए देता है। यह एक देश के तौर पर दी जाने वाली सबसे ज्यादा राशि है। वाडा का वार्षिक बजट लगभग 282 करोड़ का है। इसका 50% खर्च आईओसी उठाता है। अमेरिका की रिपोर्ट में यह भी दावा किया है कि हमें बजट के अनुरूप वाडा से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है।

रिपोर्ट गलत धारणाओं और झूठ पर आधारित
इस रिपोर्ट पर वाडा ने कहा कि यह रिपोर्ट गलत धारणाओं और झूठ पर आधारित है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिना उचित कारण के वाडा को बदनाम करने के लिहाज से इसे तैयार किया गया है। वाडा ने कहा कि यह समझ से परे है कि इस तरह की रिपोर्ट तब तैयार की जाती है, जब उनकी ओर से पिछले 20 वर्षों में वाडा फाउंडेशन बोर्ड की बैठक में इस तरह का कोई मुद्दा नहीं उठाया गया। 2020-2024 के नए स्ट्रेटजिक प्लान का भी उनकी ओर से समर्थन किया गया।

बिना भेदभाव के समान नियम हों
इसके बाद आईओसी ने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी नेशनल कमेटी की ओर से भाग लेने वाले एथलीटों के लिए ओलिंपिक खेलों में समान शर्तें लागू हों और वे बिना किसी विशेषाधिकार या भेदभाव के समान नियमों के अधीन हों।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 साल के प्रतिबंध के कारण रूस अगले साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक में भी शामिल नहीं हो सकेगा। -फाइल फोटो

खेलों की शुरुआत तो हुई पर परिस्थिति सामान्य नहीं, सेफ्टी गार्ड के बाद भी खिलाड़ी संक्रमित हो रहे June 27, 2020 at 06:41PM

दुनिया भर में स्पोर्ट्स की वापसी शुरू हो गई है। लेकिन कोरोनावायरस का खतरा अभी भी बड़ा है। नोवाक जोकोविच के चैरिटी टूर्नामेंट के आयोजन से यह साफ हो गया। दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी ने कई लोगों से मिले सुझाव के खिलाफ जाकर एड्रिया टूर का आयोजन कराया था। टूर्नामेंट के दौरान ज्यादा परेशानी नहीं हुई थी। क्योंकि ला लिगा और प्रीमियर लीग जैसे इवेंट भी शुरू हो चुके हैं।

एड्रिया टूर को लोगों का सपोर्ट काफी मिला। खिलाड़ी फैंस के पास जाकर मिल रहे थे। इससे संक्रमण का खतरा और बढ़ा। मैच के अलावा पार्टियां भी हुईं। टूर उस समय विवाद में आया जब दिमित्रोव पॉजिटिव आए। इसके बाद कोरिक, ट्रोएस्की, जोकोविक और उनकी पत्नी भी पॉजिटिव पाए गए। कुछ दिनों बाद एंड्रिया टूर के डायरेक्टर गोरान इवानोसेविच के संक्रमित होने के बाद टूर्नामेंट पर सवाल उठने लगे।

इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तान के 4 खिलाड़ी पॉजिटिव
जोकोविक ने माफी मांगी और बताया कि सभी जरूरी एहतियात बरते गए थे। सभी सेफ्टी गार्ड का इस्तेमाल करने के बाद भी इतने खिलाड़ी संक्रमित होते हैं तो यह बड़ी चेतावनी है। सिर्फ एड्रिया टूर पर ही वायरस का कहर नहीं दिखा। इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले पाकिस्तान टीम के 4 खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए। 6 खिलाड़ियों का फिर टेस्ट होगा। इंग्लैंड में सभी का फिर से टेस्ट किया जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का भी किया गया था। एड्रिया टूर और पाकिस्तान क्रिकेट टीम से समझ आता है कि खेल वापस आ रहे हैं लेकिन परिस्थिति सामान्य होने से काफी दूर है। जानलेवा वायरस एक छोटी गलती का इंतजार कर रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने चैरिटी एड्रिया टूर्नामेंट कराया था। इसके बाद वे और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इनके अलावा 3 और खिलाड़ी भी संक्रमित हुए थे। -फाइल फोटो

रांची में ऑर्गेनिक खेती कर रहे धोनी, वीडियो वायरल June 27, 2020 at 06:29PM

कोरोना वायरस के कारण भारतीय क्रिकेट और इससे जुड़ी गतिविधियों पर फिलहाल विराम लगा हुआ है। प्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है। ऐसे में क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियां घर पर फैमिली के साथ वक्त बिता रही हैं।

आईपीएल टीम चेन्नै सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी लॉकडाउन से ही रांची में अपने फार्म हाउस में फैमिली के साथ हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही फार्म हाउस में खेती के लिए एक ट्रैक्टर खरीदा था। अब इसी ट्रैक्टर का इस्तेमाल धोनी ऑर्गेनिक खेती के लिए कर रहे हैं।

वीडियो में धोनी अकेले ट्रैक्टर चलाते नजर दिख रहे हैं। इसमें कैप्शन के तौर पर लिखा गया है, 'धोनी रांची में अपने फार्म हाउस में ऑर्गेनिक खेती करते हुए।' धोनी ने महिंद्रा का स्वराज 963 एफई ट्रैक्टर खरीदा था जिसकी कीमत 8 लाख के करीब है।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/Thala?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Thala</a> Dhoni meets Raja Sir in his newest beast! 😍 <a href="https://twitter.com/hashtag/HBDIlayaraja?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#HBDIlayaraja</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/WhistlePodu?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#WhistlePodu</a> <a href="https://t.co/dNQv0KnTdP">pic.twitter.com/dNQv0KnTdP</a></p>&mdash; Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) <a href="https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1267833069743964163?ref_src=twsrc%5Etfw">June 2, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">I’ve always thought the man is a good decision-maker with the perfect sense of judgment..<br />😊 <a href="https://t.co/XP5AUSyCr1">https://t.co/XP5AUSyCr1</a></p>&mdash; anand mahindra (@anandmahindra) <a href="https://twitter.com/anandmahindra/status/1269215191838986240?ref_src=twsrc%5Etfw">June 6, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

View this post on Instagram

❤️

A post shared by Sakshi Singh Dhoni (@sakshisingh_r) on

मिजोरम में जल्द होगा फीफा सर्टिफाइड फुटबॉल मैदान June 27, 2020 at 06:02PM

आइजोल मिजोरम राज्य में जल्द ही असम सीमा के निकट कोलासिब शहर में फीफा द्वारा प्रमाणित फुटबॉल मैदान बनाया जाएगा। मिजोरम के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खेल अकैडमी का निर्माण कार्य हो रहा है। रॉयटे ने कोलासिब में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) खेल अकैदमी के निर्माण कार्य और वहां फुटबॉल मैदान के कृत्रिम टर्फ बिछाने के मुआयना किया। उन्होंने कहा, ‘मिजोरम में जल्द ही अपना फीफा द्वारा प्रमाणित फुटबॉल मैदान होगा।’ पढ़ें, उन्होंने साथ ही कहा कि फुटबॉल के अलावा तीन अन्य खेलों को भी साई की निर्माणाधीन खेल अकादमी में शामिल किया जाएगा।

रोनाल्डो की 'फूलों वाली' ड्रेस, मिले ऐसे कॉमेंट्स June 27, 2020 at 05:24PM

नई दिल्लीदुनिया के दिग्गज फुटबॉलरों में शुमार मैदान पर फिट और ऐक्टिव रहने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लोगों से जुड़े रहते हैं। पुर्तगाल के इस स्टार फुटबॉलर ने शनिवार को अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जिस पर कई लोगों ने मजेदार कॉमेंट किए। इस फोटो में रोनाल्डो ने वाइट शर्ट और स्काइ ब्लू शॉर्ट पहना है लेकिन पूरी ही ड्रेस पर फूल-फूल बने हुए हैं। मल्टी-कलर्ड के फूलों से प्रिंट इस शर्ट को उनके कुछ फॉलोअर्स ने काफी पसंद किया तो कुछ ने मजाक भी बनाया। पढ़ें, 35 वर्षीय रोनाल्डो ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'वीकेंड की शुरुआत एक अच्छे स्टाइल के साथ।' उन्होंने साथ ही इमोजी भी पोस्ट की। इसके बाद एक यूजर ने लिखा, 'फूलों से पावर।' वहीं, जोआना नाम की एक अन्य यूजर ने इस पर लिखा- डोप। कुछ ने उनकी तारीफ भी की। रोनाल्डो की इस तस्वीर को अब तक 96 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं जबकि 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इस पर कॉमेंट किए। इस बीच यूवेंटस ने शुक्रवार को सीरी-ए फुटबॉल प्रतियोगिता में 10 खिलाड़ियों की लेसी टीम को 4-0 से शिकस्त दी। रोनाल्डो फॉर्म में वापसी करते हुए दो गोल करने में मदद के अलावा एक पेनल्टी को गोल में तब्दील किया।

कोरोना: यूं बदला-बदला होगा मैच कवरेज का अंदाज June 27, 2020 at 04:10PM

नई दिल्लीलगभग 100 दिनों के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। अगले महीने इंग्लैंड दो टीमों की मेजबानी करेगा। पहले 8 जुलाई से वेस्टइंडीज के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। उसके बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड से उसकी धरती पर भिड़ना है। जाहिर है लंबे अर्से बाद होने वाले इंटरनैशनल क्रिकेट में किसी ऐक्शन पर दुनिया भर की निगाहें होंगी। लोग पल-पल की जानकारी चाहेंगे। आमतौर पर इंग्लैंड में किसी बड़ी सीरीज को कवर करने के लिए काफी तादाद में क्रिकेट रिपोर्टर इकट्ठे होते हैं। हालांकि, कोरोना के दौर में शुरू हो रही अगली दो सीरीज में ऐसा कुछ नहीं होगा। इंग्लैंड में हो रही दोनों सीरीज के लिए इंग्लैंड के केवल 12 मीडियाकर्मी ही स्टेडियमों में मौजूद होंगे। इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के टीम कॉम्युनिकेशन के हेड डैनी रूबेन ने नवभारत टाइम्स को बताया कि ये सभी जर्नलिस्ट स्थानीय हैं। पढ़ें, पीपीई किट में होंगे सभीडैनी के मुताबिक जिन 12 मीडियाकर्मियों को स्टेडियम्स में एंट्री दी जाएगी उनको हरेक टेस्ट के पहले ईसीबी के कोविड-19 टेस्ट से गुजरना होगा। रिपोर्ट नेगेटिव आने की स्थिति में ही उन्हें एंट्री मिलेगी। खास बात यह है कि मैच कवर कर रहे सभी पत्रकारों को पीपीई किट में आना होगा। प्रेस बॉक्स के बजाय कॉर्पोरेट बॉक्सयही नहीं, उन्हें प्रेस बॉक्स के बजाय अलग-अलग कॉर्पोरेट बॉक्सेज में जगह दी जाएगी। चूंकि, सारे मैच बगैर दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे इसलिए ईसीबी को हरेक मीडियाकर्मी के लिए अलग-अलग 12 बॉक्स देने में कोई परेशानी नहीं है। ब्रिटेन के आठ चुनिंदा राष्ट्रीय अखबारों के अलावा, प्रेस असोसिएशन, एएफपी, क्रिकइंफो और इवनिंग स्टैंडर्ड को मैच कवर करने की अनुमति दी गई है। टीवी चैनल्स के लिए कॉमेंट्री करने वाले और टेक्नीकल टीम के लोगों को भी सख्त एसओपी का पालन करना होगा। जोखिम नहीं उठाना चाहतेइधर, पाकिस्तान के कुछ पत्रकारों ने सीरीज को कवर करने के लिए अधिकारियों से जानकारी मांगी थी लेकिन ब्रिटिश सरकार ने इंटरनैशनल ट्रेवल पर रोक लगा रखी है। ऐसे में उनका वहां जाना संभव नहीं था। हालांकि, पाकिस्तान के ज्यादातर खेल पत्रकार इस दौरे पर जाने का जोखिम नहीं उठाना चाहते। पढ़ें, पाक के खेल पत्रकारों को भी अनुमति नहींपाकिस्तान के जाने माने क्रिकेट रिपोर्टर अब्दुल माजिद भट्टी ने बताया कि आमतौर पर इंग्लैंड और पाकिस्तान की सीरीज के लिए कम से कम 20 पाकिस्तानी पत्रकार जरूर जाते हैं। हालांकि, इस बार ज्यादातर को पता था कि जो हालात हैं उनमें वहां जाना मुश्किल नहीं होगा। भट्टी ने कहा,'मैं इंग्लैंड के दौरे पर जाना पसंद करता हूं। पाकिस्तान की पिछली कई सीरीज से मैं लगातार वहां जाता रहा हूं। इस बार हम लाइव ऐक्शन मिस करेंगे। ECB ने किया सही फैसलाउन्होंने कहा, 'जिस दौर से हम गुजर रहे हैं उसमें वहां जाना रिस्क था। खिलाड़ियों के लिए तो 'जैव सुरक्षित माहौल' होगा। हमें अपना ख्याल रखना होगा। अगर ईसीबी ने मीडिया के लिए कुछ सुविधाएं मुहैया कराई होतीं तो कुछ लोग जा सकते थे। हालांकि, पाकिस्तान के साथ-साथ इंग्लैंड में जो हालात हैं उसमें वहां जाना सही फैसला नहीं होगा।' पढ़ें, आज रवाना होगी पाक टीमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि टीम पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक रविवार को ही चार्टर्ड प्लेन से इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। पहले जिन 10 खिलाड़ियों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उनमें से सात की रिपोर्ट शनिवार को नेगेटिव आई। टीम 20 खिलाड़ियों और 11 सपोर्ट स्टाफ के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। टीम पहले मैनचेस्टर जाएगी। पीसीबी के मुताबिक रिजर्व पेस बोलर मूसा खान और विकेटकीपर रोहेल नजीर जांच में नेगेटिव आए हैं। वे भी टीम के साथ रवाना होंगे। जिन 10 खिलाड़ियों की रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आईं थीं, उन्हें लगातार दो नेगेटिव नतीजे के बाद ही इंग्लैंड भेजा जाएगा।

रोनाल्डो की फॉर्म में वापसी, यूवेंटस 4-0 से जीता June 27, 2020 at 04:25PM

रोमयूवेंटस ने शुक्रवार को सीरी-ए फुटबॉल प्रतियोगिता में 10 खिलाड़ियों की लेसी टीम को 4-0 से शिकस्त दी। इस मुकाबले में दिग्गज फुटबॉलर ने फॉर्म में वापसी करते हुए दो गोल करने में मदद के अलावा एक पेनल्टी को गोल में तब्दील किया। इस जीत से यूवेंटस ने लगातार नौंवे रेकॉर्ड खिताब की उम्मीद भी बढ़ा दी। इटली में फुटबॉल की बहाली के बाद से रोनाल्डो फॉर्म हासिल करने में जूझ रहे थे लेकिन उनकी वापसी से यूवेंटस की टीम दूसरे स्थान पर चल रही लाजियो से सात अंक की बढ़त बनाने में सफल रही। पढ़ें, मुकाबले के पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ और हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 से बराबरी पर था। इसके बाद पाउलो डिबाला ने 53वें मिनट में जुवेंटस का खाता खोला। फिर पेनल्टी पर रोनाल्डो (62वें मिनट) ने गोल से स्कोर 2-0 कर दिया। इसके बाद गोंजालो हिग्वेन ने 83वें और मातिज्स ने 85वें मिनट में 1-1 गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया।

देश में अगस्त के पहले शुरू नहीं होंगे खेल, ज्यादातर फेडरेशन उसके बाद की प्लानिंग कर रहे; सबसे पहले नेशनल कैंप होंगे June 27, 2020 at 02:43PM

केंद्रीय खेल मंत्रालय खेल की वापसी को लेकर काम कर रहा है। इसके लिए नेशनल फेडरेशन से सुझाव मांगे जा रहे हैं। प्रस्ताव भी बुलाए जा रहे हैं। खेल मंत्री किरेन रिजिजू, खेल सचिव रवि मित्तल और डीजी साई संदीप प्रधान लगातार खेल फेडरेशन के सचिव और अध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे हैं।

उन्होंने हाल ही में 15 से अधिक खेल फेडरेशन से चर्चा की। अधिकतर फेडरेशन ने माना कि अगस्त के पहले देश में खेल गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद कम ही है। क्योंकि कोविड-19 के केस लगातार बढ़ रहे हैं। आवागमन में भी परेशानी है। इसलिए फेडरेशन वापसी के लिए अगस्त-सितंबर की प्लानिंग कर रहे हैं। भास्कर ने 8 फेडरेशन से वापसी की तैयारी के बारे में जाना...

वेटलिफ्टिंग : कैंप शुरू, नेशनल चैंपियनशिप अक्टूबर में
वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के सेक्रेटरी सहदेव यादव ने बताया, ‘नेशनल कैंप पाटियाला में चल रहा है। जबकि नेशनल चैंपियनशिप अक्टूबर में करवाई जाएगी। अभी अक्टूबर से इंटरनेशनल स्तर पर प्रतियाेगिताएं शुरू होगी। उसी समय नेशनल चैंपियनशिप कराएंगे।’

शूटिंग: 16 जुलाई को फेडरेशन की बैठक में तय करेंगे
नेशनल राइफल एसोसिएशन के सचिव राजीव भाटिया ने बताया, ‘16 जुलाई को फेडरेशन की बैठक होगी, जिसमें कोरोना के हालात पर चर्चा होगी। उसके बाद ही कैंप और नेशनल चैंपियनशिप शुरू किए जाने पर फैसला लिया जाएगा।’ हालांकि संयुक्त सचिव पवन सिंह अगस्त से कैंप शुरू करने की बात कह चुके हैं।

तीरंदाजी: सितंबर से काम शुरू करने की योजना
तीरंदाजी संघ के सचिव प्रमोद चांदूरकर ने कहा, ‘सितंबर के पहले सप्ताह से ट्रेनिंग कैंप शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं। कैंप में भारतीय टीम के खिलाड़ियों और ओलिंपिक संभावितों को 8-8 की संख्या में बुलाएंगे।’

बिलियर्ड्स-स्नूकर: एसी चलाने की अनुमति चाहिए
बिलियर्ड्स-स्नूकर संघ के सचिव सुनील बजाज ने कहा, ‘सरकार से एयरकंडीशन चलाने की अनुमति का इंतजार है। जैसे ही अनुमति मिल जाती है हम गतिविधियां शुरू कर देंगे। हमें जुलाई अंत तक अनुमति मिलने की उम्मीद है।’

कयाकिंग-केनोइंग: सिर्फ के-1, सी-1 का कैंप
कयाकिंग-केनोइंग संघ के सचिव प्रशांत कुशवाहा ने बताया, ‘पहले चरण में हम के-1 और सी-1 के कैंप ही शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं। अन्य इवेंट की प्रैक्टिस शुरू नहीं होगी। प्रस्ताव पर खेल मंत्रालय सहमत है।’

जूडो: अगस्त में नेशनल कराने की हमारी तैयारी
जूडो संघ के सचिव मनमोहन जायसवाल ने कहा, ‘हमने तैयारी कर ली है। लेकिन सरकार की अनुमति का इंतजार है। हम अगस्त में नेशनल चैंपियनशिप कराने की योजना बना रहे हैं, यह मंत्रालय की अनुमति पर निर्भर करेगा।’

वूशु: महिला-पुरुष के इवेंट अलग-अलग होंगे
वूशु संघ के सचिव सोहेल अहमद ने कहा, ‘सितंबर में नेशनल की तैयारी कर रहे हैं। जूनियर नेशनल प्राथमिकता है, क्योंकि वर्ल्ड चैंपियनशिप होनी है। महिला, पुरुष की नेशनल चैंपियनशिप अलग-अलग होगी ताकि भीड़ न हो।’

कुश्ती: गाइडलाइन पर हमने रियायत मांगी है
कुश्ती फेडरेशन के संयुक्त सचिव विनोद तोमर ने कहा कि फिलहाल कैंप शुरू करने पर कोई विचार नहीं है क्योंकि हमारा खेल कॉन्टैक्ट स्पोर्ट्स है। सरकार की गाइडलाइन का पालन करना संभव नहीं है, इसलिए रियायत मांगी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जेरेमी आइजॉल के साई ट्रेनिंग सेंटर में प्रैक्टिस करता खिलाड़ी।

आकाश चोपड़ा ने कहा- दिग्गज खिलाड़ी के रिश्तेदार होने से मौका नहीं मिलता, ऐसा होता तो गावस्कर-तेंदुलकर के बेटे टीम इंडिया में खेल रहे होते June 26, 2020 at 11:40PM

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद से ही देश में नेपोटिज्म को लेकर बहस हो रही है। लेकिन, पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि क्रिकेट में दूसरी इंडस्ट्री की तुलना में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) नहीं होता है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए वीडियो में यह बात कही।

चोपड़ा ने कहा कि अगर किसी दिग्गज खिलाड़ी से रिश्ता भर होने से ही इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का मौका मिल जाता, तो सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर के बेटे टीम इंडिया का हिस्सा होते।

क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर ही मौका मिलता है: आकाश

इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज नेआगे कहा कि हर खिलाड़ी प्रदर्शन के आधार पर ही इंटरनेशनल लेवल पर खेलता है। उन्होंने कहा कि अगर क्रिकेट में नेपोटिज्म होता तो रोहन गावस्कर का क्रिकेट करियर बहुत लंबा होता, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उन्हें टीम इंडिया में खेलना का मौका तब मिला, जब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बंगाल की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा किसुनील गावस्कर ने अपने बेटे को मुंबई से खेलने में किसी तरह की मदद नहीं की। यही बात, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन के मामले में भी लागू होती है। उन्हें भी आसानी से कुछ नहीं मिला। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी तरह का समझौता नहीं होता है।

आकाश ने भारत के लिए सिर्फ 10 टेस्ट ही खेले
अर्जुन अभी तक भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेले हैं, जबकि रोहन गावस्कर ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए सिर्फ 11 वनडे ही खेले। इसमें उन्होंने करीब 19 की औसत से 151 रन ही बनाए, जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रोहन ने 117 मैच में 6938 रन बनाए। इसमें 18 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं,आकाश ने भी भारत के लिए सिर्फ 10 टेस्ट ही खेले हैं। इसमें उन्होंने 23 की औसत से 437 रन बनाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन मुंबई की अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 टीम की तरफ से खेल चुके हैं। हालांकि, उन्हें अब तक टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। -फाइल

उमर गुल बोले- अब सचिन तेंडुलकर नहीं हैं मेरे फेवरिट June 26, 2020 at 11:44PM

नई दिल्लीकोविड- 19 (Covid- 19) वायरस के प्रकोप के चलते बीते तीन महीने से खेल गतिविधियां तो ठप्प पड़ी हैं। ऐसे में वर्तमान और पूर्व खिलाड़ी अपने सुनहरे दौर को याद कर रहे हैं और खिलाड़ियों की तुलना कर रहे हैं या फिर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुनकर उनकी विशेषताओं पर बात कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज () ने किया। जब उमर से उनके फेवरिट भारतीय खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहले वह () के मुरीद थे लेकिन अब वह () को पसंद करते हैं। उमर गुल पाकिस्तान की फेमस स्पोर्ट्स ऐंकर सवेरा पाशा को यूट्यूब पर इंटरव्यू दे रहे थे। पाशा ने उनसे जब उनके पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'पहले सचिन तेंडुलकर मेरे फेवरिट थे लेकिन वर्तमान में यहां विराट कोहली हैं।' इस राइट आर्म फास्ट बोलर ने बताया, 'पिछले 4 से 5 सालों में जिस अंदाज में विराट कोहली ने जैसा परफॉर्मेंस किया है, वह मेरे फेवरिट बल्लेबाज हैं। जिस ढंग से उन्होंने खुद को बदला है, मैदान पर उनका व्यवहार। जब उन्होंने हमारे खिलाफ खेलना शुरू किया था और अब उनके व्यवहार में जमीन-आसमान का अंतर है। अब उनका पूरा ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर है। उन्हें बैटिंग करते देखना सौभाग्य की बात है। मैं उनकी बैटिंग खूब एंजॉय करता हूं।' बता दें उमर गुल सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली दोनों के ही साथ क्रिकेट खेले हुए हैं। गुल ने अपने इंटरनैशनल करियर में 47 टेस्ट, 130 वनडे ऍर 60 टी20I मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम क्रमश: 163, 179 और 85 विकेट्स हैं। पहले टी20 वर्ल्ड कप (2007) टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज उमर गुल ही थे।

कोविड-19 के डर से इंग्लैंड दौरे से हटे हेटमायर, हुई आलोचना June 26, 2020 at 11:48PM

नई दिल्लीवेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने कोविड-19 महामारी के बीच स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण इंग्लैंड के दौरे से हटने का फैसला करने वाले बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर की आलोचना की। सीनियर बल्लेबाज डैरेन ब्रावो के साथ हेटमायर ने इंग्लैंड दौरे से हटने का फैसला किया जिससे रोजर हार्पर की अगुआई वाली चयन समिति को आखिरी मिनट में टीम में बदलाव करना पड़ा। 69 साल के रॉबर्ट्स ने माइकल होल्डिंग के यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘हेटमायर टीम की बल्लेबाजी का अभिन्न अंग होते। जब तब हम उनकी बल्लेबाजी को नापसंद नहीं करते तब तक वह टीम के भविष्य के बल्लेबाज हैं। किसी को हेटमायर को यह बात समझानी होगी कि आप पविलियन में बैठकर रन नहीं बना सकते।’ पढ़ें, तेज गेंदबाजी में 70 और 80 के दशक में रॉबर्ट्स के जोड़ीदार रहे होल्डिंग ने भी दोनो बल्लेबाजों के कदम को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। रॉबर्ट्स ने कहा, ‘वेस्टइंडीज के बल्लेबाज गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने पर विश्वास रखते हैं और उनके लिए क्षेत्ररक्षकों के बीच में खेल कर रन बनाना चुनौती की तरह होगा।’

पुजारा ने कहा- द्रविड़ में गजब की काबिलियत, खिलाड़ियों की मेंटल सिचुएशन को अच्छे से समझकर मदद करते हैं June 26, 2020 at 11:08PM

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें गजब की काबिलियत है। वे नए खिलाड़ियों की मेंटल सिचुएशन को अच्छी तरह से समझते हैं और उसी के मुताबिक उनकी मदद भी करते हैं। पुजारा ने यह बात क्रिकेट वेबसाइट क्रिकेइंफो से कही।

पुजारा ने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं, क्योंकि जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया, तब द्रविड़ मेरे आसपास मौजूद थे। वे इस स्तर पर पहुंच चुके थे कि मुझे बता सकते थे और उन्होंने मुझे बताया भी कि अपने आप से क्या उम्मीद करना चाहिए।’’

द्रविड़ ने तकनीक के साथ दूसरी जरूरी बातें भी बताईं

पुजारा ने कहा, ‘‘द्रविड़ ने मेरी मेंटल सिचुएशन को समझकर तब मदद की,जब मैं यंग था और शायद मैं तकनीक को लेकर सबकुछ नहीं जानता था। एक यंग क्रिकेटर के तौर पर मैं सारा ध्यान तकनीक पर ही फोकस करना चाहता था, तब उन्होंने मुझे इसकी जानकारी दी और बताया कि इसके साथ अन्य पहलू भी जरूरी हैं।”

क्रिकेट से हटने के महत्व समझा
उन्होंने कहा कि द्रविड़ से सीखा है कि क्रिकेट को अलविदा कहने का सही समय क्या होता है। पुजारा ने कहा, ‘‘मैंने काउंटी क्रिकेट में उन्हें देखा कि पसर्नल और प्रोफेशनल जीवन को कैसे अलग रखते हैं। मैं उनकी सलाह को बहुत महत्व देता हूं। मुझे यह भी पता है कि क्रिकेट को कब अलविदा कहना है।’’

13 साल की उम्र से द्रविड़ का फैन
पुजारा ने कहा, ‘‘मैंने 8 साल की उम्र में पहली बार द्रविड़ को 2002 में बल्लेबाजी करते हुए देखा। उन्होंने एडिलेड में दोहरा शतक लगाया, जो उनकी पसंदीदा पारी रही। मैं 13 साल की उम्र में उनका फैन बन गया था। वे एक फाइटर थे। जब तक राहुल भाई क्रीज पर थे, तब तक विपक्षी टीम के लिए विकेट लेना मुश्किल था। वहीं, भारतीय टीम का स्कोर भी बढ़ता रहता था। टीम इंडिया को आउट करने के लिए विपक्षी को द्रविड़ को आउट करना जरूरी था, लेकिन वे डटे रहते थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनकी तकनीक और स्वभाव को बारीकी से देखा और सीखा किया। जिस तरह से वे क्रिकेट पर बात करते हैं, उससे पता चलता है कि उन्हें बहुत ज्यादा ज्ञान है, लेकिन उन्होंने चीजों को कभी मुश्किल नहीं किया, बल्कि हमेशा अपने खेल को सरल ही रखा।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेतेश्वर पुजारा ने कहा- मैंने राहुल द्रविड़ की तकनीक और स्वभाव को बारीकी से देखा और सीखा किया। -फाइल फोटो

राहुल द्रविड़ ने सिखाया, क्रिकेट से बाहर भी है जिंदगी: पुजारा June 26, 2020 at 09:55PM

नई दिल्ली भारतीय टेस्ट बल्लेबाज () ने कहा कि क्रिकेट से ध्यान हटा कर निजी जिंदगी के लिए समय के महत्व के बारे में बताने के लिए वह पूर्व दिग्गज () के हमेशा आभारी रहेंगे। पुजारा ने कहा कि उनके जीवन पर द्रविड़ के प्रभाव को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। द्रविड़ को भारतीय बल्लेबाजी की 'दीवार' माना जाता है और अकसर पुजारा की तुलना द्रविड़ से की जाती है। पुजारा ने कहा कि वह व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को अलग रखने के तरीके को सिखाने के लिए द्रविड़ के शुक्रगुजार हैं। पुजारा ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, 'उन्होंने मुझे क्रिकेट से दूर रहने के महत्व को समझने में मदद की। मेरे पास एक ही विचार था, लेकिन जब मैंने उससे बात की तो उन्होंने मुझे इसके बारे में बहुत स्पष्टता के साथ बताया। मुझे ऐसी सलाह की जरूरत थी।' द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 13,288 रन और 344 वनडे में 10,889 रन बनाए। उन्होंने 79 एकदिवसीय मैचों में भारत की कप्तानी भी की, जिनमें से 42 में टीम को सफलता मिली। उनके नाम रनों का पीछा करते हुए लगातार 14 जीत दर्ज करने का वर्ल्ड रेकॉर्ड भी है। पुजारा ने कहा, 'मैंने काउंटी क्रिकेट में भी देखा कि कैसे वे व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को अलग रखते हैं। मैं उस सलाह को बहुत महत्व देता हूं। बहुत से लोग मानते हैं मैं अपने खेल पर जरूरत से ज्यादा ध्यान देता हूं। हां, मैं ऐसा हूं, लेकिन मुझे यह भी पता है कि कब पेशेवर जीवन से दूरी बनानी है। क्रिकेट से परे भी जीवन है।' उन्होंने कहा, 'मेरी पसंद-नापसंद बदलते रहती है लेकिन द्रविड़ मेरे लिए काफी मायने रखते हैं। मेरे लिए वह हमेशा प्रेरणा के स्रोत रहे हैं और रहेंगे।' पुजारा ने कहा कि द्रविड़ से लगाव के बाद भी उन्होंने कभी उनकी नकल करने की कोशिश नहीं की।

इंग्लैंड के लिए खेलने को तैयार यह सिख खिलाड़ी June 26, 2020 at 10:21PM

साउथहैम्पटन इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर () के पास भले ही अनुभव की कमी है। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि 8 जुलाई से वेस्ट इंडीज के खिलाफ शुरू हो रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वह टीम में जगह बनने में सफल रहेंगे। प्रथम श्रेणी में महज 23 मैचों के अनुभव वाले 21 साल के इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए जैक लीच, डॉम बेस, मैट पार्किंसन और मोइन अली जैसे अधिक अनुभवी स्पिनरों को पछाड़ना होगा। विरदी ने शुक्रवार को कहा, 'जाहिर है कि मैं यहां हूं इसलिए मैं चाहता हूं कि टेस्ट क्रिकेट खेलूं। मैं अपनी तरफ से पूरा प्रयास करता रहूंगा ताकि टीम में जगह बना सकूं।' विरदी ने कहा कि वह पहले टेस्ट के लिए टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं वास्तव में इस तरह प्रभावित करने की कोशिश नहीं करता हूं। मैं अपनी चीज करना चाहता हूं और चाहता हूं कि मैं जो हूं वही रहूं। कुछ और करने की जगह मैं अपने कौशल से प्रभावित करने की कोशिश करता हूं।' उन्होंने कहा, 'मैं निश्चित रूप से पहले टेस्ट मैच में खेलना चाहता हूं, या कम से कम टीम में जगह पक्की करना चाहता हूं। अगर मैं ऐसा नहीं करना चाहता तो शायद मुझे यहां नहीं होना चाहिए। मुझे खुद पर बहुत गर्व है कि मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं। मेरे लिए अगला चरण टेस्ट में जगह बनाने को लेकर है। इसके लिए मैं मेहनत जारी रखूंगा।' विरदी ने प्रथम श्रेणी के 23 मैचों में 69 विकेट लिए हैं। उन्होंने कहा कि वह आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं और हमेशा विकेट की तलश में रहते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आपको आक्रामक और हमेशा विकेट चटकाने के लिए तैयार होने की जरूरत है। हो सकता है कि पिचें हमेशा आपके अनुकूल न हों, लेकिन एक स्पिनर के तौर पर बल्लेबाजों को रोकने की कोशिश करते हैं। परिस्थितियां कैसी भी हो मेरी नजर हमेशा विकेट चटकने पर होती है।' विरदी अगर टीम में जगह बनाने में सफल होते हैं तो वह मोंटी पनेसर और रवि बोपारा के बाद सिख समुदाय के तीसरे खिलाड़ी बनेंगे।

हार्दिक पंड्या के सवाल पर नताशा का क्यूट जवाब June 26, 2020 at 09:05PM

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardki Pandya) ने अपनी मंगेतर नताशा स्टैनकोविच के साथ शुक्रवार को एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस तस्वीर के साथ हार्दिक ने नताशा से उनके चेहरे पर बढ़ रही चमक का राज पूछा था। नताशा ने भी हार्दिक को इसका जवाब दे दिया है।

हार्दिक ने नताशा के साथ जो अपनी नई तस्वीर शेयर की थी। उसमें यह कपल अपनी कार में बैठकर कहीं घूमने निकला हुआ है। दोनों ने सीट बेल्ट लगाई हुई है और इसी दौरान हार्दिक ने यह सेल्फी क्लिक की है।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए हार्दिक ने नताशा से पूछा था। 'बब्स (प्यार से पुकारना) तुम अपने चेहरे पर इतनी चमक कहां से ला रही हो?'

नताशा ने भी इसका प्यारा सा जवाब हार्दिक को दिया है। नताशा ने अपने जवाब में नन्हे बच्चे का इमोजी बनाया है, जिसका अर्थ है कि वह प्रेग्नेंट हैं। इसके आगे उन्होंने लिखा कि आपका प्यार और ख्याल है।'

बता दें इस कपल ने इसी साल न्यू इयर (1 जनवरी) के दिन मंगनी की थी। इसके बाद दोनों ने हाल ही में अपने फैन्स को यह जानकारी दी थी कि नताशा प्रेग्नेंट हैं।

बता दें कोविड- 19 के चलते देश भर में लगे लॉकडाउन के कारण पंड्या और नताशा अपनी बड़े भाई क्रुणाल और उनकी पत्नी पंखुड़ी के साथ बीते तीन महीने से घर पर थे। अब लॉकडाउन के नियमों में कुछ छूट मिली तो यह कपल भी शायद किसी जरूरी काम से बाहर निकला है।

अथर्टन बोले, स्ट्रोक के मामले में तो रोहित से बेहतर कोई नहीं June 26, 2020 at 09:30PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का मानना है कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा स्ट्रोक खेलने की अपनी क्षमता के कारण ऑस्ट्रेलिया की उछाल वाली पिचों पर सफल हो सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसके लिए अथर्टन भी काफी उत्साहित हैं। अथर्टन ने 'पिट स्टॉप' कार्यक्रम में कहा, 'भारतीय बल्लेबाजों को देखने में मुझे इसलिए आनंद आता है क्योंकि वे मुझे बेहद नैसर्गिक लगते हैं। उन पर कोई तकनीक अपनाने के लिए दबाव नहीं बनाया जाता है। इसके लिए रोहित शर्मा से बेहतर उदाहरण नहीं हो सकता है।' पढ़ें, रोहित ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 32 मैच खेले हैं जिसमें 6 शतकों की बदौलत कुल 2141 रन बनाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें कुल 279 रन बनाए हैं। अथर्टन यह भी देखना चाहते हैं कि इस बार टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के लिए क्या रणनीति बनाते हैं। भारत जब 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गया था तो उसके दो अहम बल्लेबाज स्मिथ और डेविड वॉर्नर एक साल का प्रतिबंध झेल रहे थे। भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीतकर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सीरीज अपने नाम की थी। पढ़ें, अथर्टन ने कहा, 'मैं यह देखने को बेहद उत्सुक हूं कि भारत उनके (स्मिथ) लिए कैसी रणनीति बनाता है। उनकी बल्लेबाजी का अलग तरीका है। वह पारंपरिक तरीके से नहीं खेलते हैं लेकिन मैं उनकी बल्लेबाजी को देखने का आनंद लेता हूं।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि खेल तब बेहतर बन जाता है, जब उसे कुछ ऐसे लोग खेल रहे हों, जिनके खेलने का तरीका पूरी तरह से अलग हो।' अथर्टन ने हालांकि कहा कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा जैसे अच्छे तेज गेंदबाजों की मौजूदगी में मुकाबला बराबरी का बन गया है। उन्होंने कहा, 'भारतीय क्रिकेट प्रशंसक जिस वजह से उम्मीद करेंगे वह उसका मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है। अच्छे तेज गेंदबाजी आक्रमण के बिना ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करना बेहद मुश्किल है।' (एजेंसी से इनपुट)

हफीज तीन दिन में पॉजिटिव, निगेटिव और फिर पॉजिटिव आए; आकाश चोपड़ा ने कहा- पाकिस्तान क्रिकेट का दूसरा नाम कन्फ्यूजन है June 26, 2020 at 08:41PM

इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की 29 सदस्यीय टीम को 29 जून को रवाना होना है। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सभी खिलाड़ियों का 20 और 25 जून को दो बार कोरोना टेस्ट कराया। इसमें मोहम्मद हफीज समेत 10 खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए।

हफीज ने पहली रिपोर्ट के बाद परिवार के साथ खुद के खर्चे पर टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव निकली। पीसीबी ने जब दूसरा टेस्ट कराया, तब सूत्रों के मुताबिक हफीज की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव पाई गई। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट अब दुनियाभर में मजाक बन गया है।

72 घंटे में पॉजिटिव, निगेटिव और फिर पॉजिटिव
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चौपड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट का दूसरा नाम कन्फ्यूजन रहा है, लेकिन इस बार तो यह सब अलग ही लेवल पर पहुंच गया है। पॉजिटिव, निगेटिव और फिर पॉजिटिव... सबकुछ 72 घंटों में।’’

हफीज के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है पीसीबी
पीसीबी की पहली रिपोर्ट के बाद हफीज ने प्राइवेट मेडिकल सेंटर की रिपोर्ट शेयर की थी, जिसमें वे निगेटिव आए थे। इसके बाद हफीज ने पीसीबी के आइसोलेशन में रहने से मना कर दिया था। दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पीसीबी आइसोलेशन प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए हफीज के खिलाफ कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है। हालांकि, पीसीबी ने दूसरी रिपोर्ट के सभी नतीजे नहीं बताए हैं। इसका खुलासा वह शनिवार को करेगा।

पहली रिपोर्ट में ये खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए
हैदर अली, हरीस रउफ, शादाब खान, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, फखर जमां, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद रिजवान।

इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है
इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान ने 29 सदस्यीय टीम घोषित की थी। 4 खिलाड़ी रिजर्व रखे हैं। टीम को इंग्लैंड दौरे पर अगस्त-सितंबर में 3 टेस्ट और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 30 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। वहीं, टी-20 सीरीज की शुरुआत 29 अगस्त से होगी।

14 दिन क्वारैंटाइन रहेगी टीम
इंग्लैंड पहुंचने पर पाकिस्तान टीम डर्बीशायर में 14 दिन क्वारैंटाइन रहेगी। हालांकि, इस दौरान प्रैक्टिस पर रोक नहीं रहेगी।

29 सदस्यीय पाकिस्तान टीम: आबिद अली, फखर जमां, इमाम-उल-हक, शान मसूद, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (टी-20 कप्तान और टेस्ट में उपकप्तान), असद शफीक, फवाद आलम, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, सोहैल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज, इमाद वसीम, काशिफ भट्टी, शादाब खान और यासिर शाह।

रिजर्व खिलाड़ी: बिलाल आसिफ, इमरान बट्ट, मूसा खान और मोहम्मद नवाज।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मोहम्मद हफीज ने आइसोलेशन में रहने से मना कर दिया था। दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पीसीबी आइसोलेशन प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। -फाइल फोटो

क्रिकेट को काफी बेहतर तरीके से समझते थे 'कैप्टन' द्रविड़: रैना June 26, 2020 at 08:51PM

नई दिल्लीयदि सफल भारतीय कप्तानों की बात की जाए तो जाहिर तौर पर इसमें कपिल देव, सौरभ गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और कुछ हद तक मौजूदा कैप्टन विराट कोहली के इर्द-गिर्द ही चर्चा होगी। इस लिस्ट में शायद ही दिग्गज बल्लेबाज का नाम आए लेकिन साल 2005 और 2007 के बीच उनकी कप्तानी में खेलने वाले खिलाड़ियों से पूछें, तो जवाब अलग मिल सकता है। भारतीय क्रिकेटर भी उन लोगों में से एक हैं, जो द्रविड़ को कप्तान के रूप में बहुत अधिक मानते हैं। रैना ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में द्रविड़ के नेतृत्व में काफी क्रिकेट खेला। उन्होंने द्रविड़ की कप्तानी और खेल को समझने के कौशल को समझाने के लिए 2006 में भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच वनडे को याद किया। पढ़ें, मुल्तान में सीरीज के चौथे वनडे में पाकिस्तान का स्कोर जब बिना कोई विकेट खोए 14 रन था, तब इरफान पठान ने अपना चौथा और भारत का सातवां ओवर डाला। सलमान बट ने सिंगल लिया और स्ट्राइक वापस पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल को मिली। अकमल को तब एक अच्छे बल्लेबाज के रूप में जाना जाता था, जो पाकिस्तान को तेज शुरुआत देते थे। पहले छह ओवरों को देखते हुए द्रविड़ जानते थे कि उस समय अकमल हवाई शॉट लगाएंगे। रैना ने कपिल देव के साथ एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे तब द्रविड़ ने शॉर्ट-पॉइंट पर खड़े होने को कहा। उन्होंने साथ ही कहा कि कैच के लिए तैयार रहूं।' पढ़ें, रैना ने आगे कहा, 'मुझे याद है कि इरफान भाई (पठान) गेंदबाजी कर रहे थे और कामरान अकमल स्ट्राइक पर थे। तब नियम था कि 15 यार्ड्स के अंदर ही कैचिंग फील्डर रखने होंगे। राहुल भाई (द्रविड़) ने मुझसे पॉइंट पर खड़े रहने को कहा। उन्होंने कहा कि आगे की तरफ खड़े हो और कैच के लिए तैयार रहो।' उन्होंने बताया कि इरफान पठान ने अगली ही गेंद स्टंप्स के बाहर की तरफ फेंकी और रैना पहले से ही तैयार थे। अकमल ने शॉट लगाने की कोशिश की और सीधे रैना के हाथों में गेंद गई। रैना ने कहा कि द्रविड़ खेल को बेहतर तौर पर जानते थे।

क्रिकेटर जिसकी कप्तान से हुई तल्खी, फिर मेसेज कांड June 26, 2020 at 07:44PM

6 फीट 4 इंच लंबे केविन पीटरसन ने 2004 में इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और देखते ही देखते दिग्गज बल्लेबाजों में उनकी गिनती होने लगी। साल 1980 में जन्मे पीटरसन आज यानी 27 जून को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें..

केविन के पिता जेनी पीटरसन साउथ अफ्रीकी थे जबकि उनकी मां पैनी इंग्लैंड की रहने वाली थीं। उन्होंने 17 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया। वह साउथ अफ्रीका की नटाल 'बी' टीम के लिए खेले। दिलचस्प है कि वह शुरुआत में ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते और निचले क्रम पर बल्लेबाजी को उतरते थे।

साल 1999 में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया और नटाल के खिलाफ तीन दिवसीय मैच खेला। पीटरसन ने उस मैच में इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को आउट कर अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई जिसमें इंग्लैंड के तत्कालीन कप्तान नासिर हुसैन भी शामिल थे। फिर हुसैन ने ही उन्हें इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट लीग में संपर्क बनाने में मदद की जिसके बाद पीटरसन को 5 महीने के लिए इंग्लैंड में क्लब क्रिकेट खेलने का मौका मिला।

इंग्लैंड में क्लब क्रिकेट खेलते वक्त पीटरसन को लगा कि ऑफ स्पिनर के तौर पर उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिलेंगे। इसी वजह से उन्होंने बल्लेबाजी पर ध्यान दिया और सुधार के लिए घंटों प्रैक्टिस करते। वह नटाल वापस लौटे लेकिन 2000 में उन्हें उस टीम से हटा दिया गया।

साउथ अफ्रीका की सोशल कोटा प्रणाली के तहत टीम में 4 अश्वेत खिलाड़ियों को प्लेइंग-XI में जगह देना जरूरी होता है। इसी वजह से पीटरसन काफी निराश हुए और उन्होंने साउथ अफ्रीका छोड़ने का मन बना लिया। फिर वह इंग्लैंड चले गए जहां उन्होंने नॉटिंगमशायर के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और काउंटी क्रिकेट में नाम कमाया।

साल 2004 में केविन पीटरसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ इंटरनैशनल डेब्यू किया और अपने पहले वनडे मैच में वह 27 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने अगले ही साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा। उन्होंने 2 फरवरी 2005 में इस मैच में नाबाद 108 रन की पारी खेली। जब वह इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका गए थे, तो उनके खिलाफ हूटिंग तक की गई लेकिन बाद में उन्होंने वहां भी बड़ी संख्या में अपने फैंस बनाए।

साल 2007 में पीटर मूर्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच बने। 2008 में पीटरसन को इंग्लैंड की कप्तानी सौंपी गई लेकिन वह ज्यादा समय तक अपनी टीम का नेतृत्व नहीं कर सके। साल 2009 तक ही पीटरसन और पीटर मूर्स के बीच विवाद शुरू हो गए। फिर पीटरसन ने यहां तक कह दिया था कि वह मूर्स के साथ काम नहीं कर सके जिसके बाद ईसीबी ने मूर्स को हटा दिया और पीटरसन से कप्तानी भी छीन ली गई।

साल 2012 में केविन पीटरसन का एक मेसेज लीक हो गया था जिसके कारण इंग्लैंड के तत्कालीन कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस और कोच एंडी फ्लॉवर से उनका विवाद खुलकर सामने आ गया। पीटरसन ने इन दोनों के खिलाफ एक मेसेज साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को फॉरवर्ड किया जिसमें फ्लॉवर और स्ट्रॉस के खिलाफ अपशब्द लिखे थे। मेसेल लीक होते ही पीटरसन को टीम से बाहर कर दिया गया था।

केविन पीटरसन ने करियर में 104 टेस्ट मैचों में कुल 8181 रन बनाए जिसमें 23 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे इंटरनैशनल में 136 मैचों में कुल 4440 रन बनाए जबकि टी20 इंटरनैशनल में उनके नाम 37 मैचों में कुल 1176 रन दर्ज हैं।