Friday, July 2, 2021

इंस्टाग्राम पर कैसे कमाते हैं प्लेयर्स?:स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो एक पोस्ट के लिए 11.9 करोड़ रुपए लेते हैं, विराट कोहली 5 करोड़ रुपए के साथ 19वें नंबर पर July 02, 2021 at 03:45PM

वीडियो में देखिए सिंधु की ओलिंपिक तैयारी:रियो में सिल्वर जीत चुकीं सिंधु बैडमिंटन में देश की इकलौती उम्मीद, वर्ल्ड चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं July 02, 2021 at 03:45PM

ओलिंपिक इवेंट- स्प्रिंट:मेडल्स में अमेरिका के आसपास कोई नहीं, रिकॉर्ड में उसैन बोल्ट सबसे आगे; अब तक कोई भारतीय मेडल नहीं जीत सका July 02, 2021 at 03:45PM

यूरो कप: पेनल्टी शूटआउट में टूटा स्विट्जरलैंड का दिल, स्पेन सेमी में पहुंचा July 02, 2021 at 09:13AM

सेंट पीटर्सबर्ग (रूस)स्पेन ने स्विट्जरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराकर यूरो कप-2020 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले क्वॉर्टर फाइनल मैच के फुल टाइम तक दोनों टीमें एक-एक से बराबरी पर थीं, जबकि शूटआउट में स्पेन के 3 खिलाड़ियों ने गेंद जाल में उलझाते हुए स्विस टीम के सपने को ध्वस्त कर दिया। स्विस टीम के लिए शूटआउट में मारियो गावरानोविक ही विपक्षी गोलकीपर 24 वर्षीय यूनेई सिमोन को छका सके। इस तरह सिमोन एक बार फिर हीरो बन गए। दूसरी ओर, स्पेनिश टीम के लिए मिकेल ओयार्जाबाल, गेरार्ड मोरिनो और दानी ओल्मो ने गोल दागने में सफलता हासिल की। इससे पहले स्पेन ने मैच की शुरुआत दमदार की थी। उसके लिए डेनिस जकारिया ने 8वें मिनट में गेंद जाल में उलझाकर 1-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि, इसके बाद पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं दाग सकी और स्कोर 1-0 ही रहा। दूसरे हाफ में स्विस और स्पेनिश खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल खेला, लेकिन जेरदान शाकिरी को गोल लगाने में सफलता मिली। उन्होंने 68वें मिनट में फ्रेउलर के शानदार पस पर दमदार गोल दागा। इसके साथ ही स्कोर बराबर हो गया और नियमित और अतिरिक्त समय में कोई अन्य गोल नहीं लग सक।

विंबलडन: जोकोविच तीसरे दौर में, सानिया-रोहन सहित ये खिलाड़ी भी रहे विजयी July 02, 2021 at 08:09AM

विंबलडनदुनिया के नंबर वन टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने विंबलडन के पुरुष वर्ग के एकल मुकाबले के तीसरे दौर में जगह बना ली है। उन्होंने अमेरिकी क्वॉलिफायर डेनिस कुडला को 6-4, 6-3, 7-6 (7) से हराया। इस तरह इस साल ग्रैंड स्लैम मैचों में उनका प्रदर्शन 17-0 का हो गया है। शीर्ष क्रम के जोकोविच ने विंबलडन में लगातार 17 मैच जीते हैं, जहां वह दो बार के गत चैंपियन हैं। उन्होंने टाईब्रेकर में अपने पहले दो सर्विस पॉइंट्स पर डबल फॉल्ट किया, लेकिन फिर कई अस्थिर कुडला फोरहैंड का फायदा उठाकर जीत को बंद कर दिया। दूसरे दौर में केवल छह करने के बाद जोकोविच की 28 अप्रत्याशित त्रुटियां थीं। उनके प्रतिद्वंद्वी सोमवार को चिली के 17वें नंबर के क्रिस्टियन गारिन से भिड़ेंगे, जिन्होंने पेड्रो मार्टिनेज को 6-4, 6-3, 4-6, 6-4 से हराया। दूसरी आरे, टियाफो ने पहले दौर में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास को मात दी थी। पांचवें नंबर के खिलाड़ी आंद्रेइ रूबलेव ने 26वीं रैंकिंग वाले फेबियो फोगिननी को 6-3, 5-7, 6-4, 6-2 से मात दी। महिलाओं का रिजल्ट, सबालेंका चौथे दौर में पहुंचींदूसरी वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका चौथे दौर में पहुंच गई हैं। बेलारूस की सबालेंका ने क्वॉलिफायर मारिया कैमिला ओसोरियो सेरानो को 6-0, 6-3 से हराया। फ्रेंच ओपन 2020 चैम्पियन सातवीं वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक ने इरिना कैमेलिया बेगू को 6-1, 6-0 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। 18वीं रैंकिंग वाली एलेना रिबाकिना ने अमेरिका की शेल्बी रोजर्स को 6-1, 6-4 से हराया। अब उनका सामना सबालेंका से होगा। कैरोलिना प्लिसकोवा ने टेरेजा मार्टिनकोवा को 6-3, 6-3 से मात दी। पुरूष वर्ग में 25वीं रैंकिंग वाले कारेन खाचानोव ने अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो को 6-3, 6-4, 6-4 से हराया। सानिया-रोहन की जोड़ी दूसरे दौर मेंभारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की अनुभवी जोड़ी ने मिश्रित युगल के पहले दौर के मैच में रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना को 6-2 , 7-6 से हरा दिया। ओपन युग में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में दो भारतीय टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेल रहीं थीं। रामनाथन ने इस मैच के जरिए ग्रैंड स्लैम में पदार्पण किया जो 21 बार एकल मुख्य ड्रॉ में क्वॉलिफाइ करने की नाकाम कोशिश कर चुके हैं। पहला सेट सानिया और बोपन्ना ने आसानी ने जीत लिया लेकिन दूसरे सेट में उन्हें कड़ी चुनौती मिली। बोपन्ना अपनी दमदार सर्विस और बेसलाइन पर ग्राउंड स्ट्रोक्स से चारों में सबसे बेहतर साबित हुए।

क्रिकेट से रिश्ते होंगे बेहतर, गांगुली करा सकते हैं सीरीज.. अब इस पाक खिलाड़ी ने रोया रोना July 02, 2021 at 07:17AM

नई दिल्लीभारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हाल फिलहाल में सिर्फ आईसीसी इवेंट्स में ही देखने को मिलता है। पाकिस्तान के क्रिकेटर अक्सर यह बात करते देखे जाते हैं कि दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज होनी चाहिए। इस बारे में अब विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच सीरीज होने की उम्मीद जताई है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ही इकलौते इंसान हैं, जो भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज करवा सकते हैं। बता दें कि दोनों टीमों के बीच 2012-13 के बाद से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव और आतंकवादी गतिविधियों में पाकिस्तान की संलिप्तता की वजह से यह मुमकिन नहीं दिखाई दे रहा है। कामरान ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा- सौरभ गांगुली पाकिस्तान के खिलाफ खूब खेले हैं। वह जानते हैं दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच का महत्व। वह खुद भी चाहते होंगे कि द्विपक्षीय सीरीज हो। अगर ऐसा होता है तो दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज कराने की वकालत वसीम अकरम, पीएम इमरान खान, शाहिद अफरीदी से लेकर शोएब अख्तर कर चुके हैं, लेकिन भारतीय सरकार और क्रिकेट बोर्ड पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है।

भारत से सीरीज से पहले श्रीलंका को झटका, 5 बड़े खिलाड़ियों ने की बगावत July 02, 2021 at 05:58AM

कोलंबोश्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड और उसके खिलाड़ियों के बीच अनुबंध को लेकर चल रहा गतिरोध जारी है और अब उसके पांच क्रिकेटरों ने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज से पहले दौरे के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। श्रीलंकाई खिलाड़ी इस समय बिना अनुबंध के इंग्लैंड में खेल रहे हैं क्योंकि उनके ब्रिटेन जाने से पहले बोर्ड के साथ समझौता नहीं हो सका। विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा, एशेन बंडारा और कासुन राजिता ब्रिटेन गयी टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन 24 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें राष्ट्रीय अनुबंध की पेशकश की गयी। इन खिलाड़ियों को 25 जून से शुरू हुए शिविर से बाहर रखा गया। भारत के खिलाफ सीरीज यहा 13 जुलाई से शुरू हो रही है। श्रीलंका बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डि सिल्वा ने ‘डेली एफटी’ से कहा, ‘जब तक राष्ट्रीय अनुबंध का मुद्दा निपट नहीं जाता और अगर वे भारत के खिलाफ सीरीज के लिये उपलब्ध हो पायेंगे तो उन्हें दौरे के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने को कहा गया ताकि वे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में जा सकें।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन वे दौरे के अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे थे इसलिये उन्हें शिविर से बाहर रखा गया। वे दाम्बुला या कोलंबो में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में अन्य के साथ नहीं जुड़े।’

जयपुर में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, 5 साल में होगा तैयार July 02, 2021 at 06:22AM

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत ने शुक्रवार को जयपुर में बनने जा रहे नये अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की जमीन का पट्‌टा जेडीए से हासिल किया। जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल की ओर से यूडीएच सलाहकार जीएस संधु की मौजूदगी में यह पट्‌टा वैभव को सौंपा। यह स्टेडियम जयपुर के चौंप में बनने जा रहा है। राजस्थान क्रिकेट संघ अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि आरसीए की ओर से करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करवाया जायेगा। आरसीए की ओर से इस स्टेडियम का निर्माण कार्य लगभग ढाई वर्ष में पूरा कर लिया जायेगा। यह देश का दूसरा एवं दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। 75 हजार दर्शक एक साथ ले सकेंगे क्रिकेट का मजा देश के दूसरे सबसे बड़े बनने वाले इस स्टेडियम में 75 हजार दर्शक एक साथ मैच का आनंद ले सकेंगे। स्टेडियम का निर्माण दो फेजों में किया जायेगा। प्रथम फेज में 40 हजार दर्शक क्षमता और 11 क्रिकेट पिच, दो अभ्यास मैदान, एक क्रिकेट एकेडमी, हॉस्टल, पार्किंग सुविधा, स्पोटर्स क्लब, होटल एवं जिम आदि सुविधाएं अन्तरराष्ट्रीय स्तर की बनायी जायेंगी। 40 हैक्टेयर जमीन आवंटित की गई जयपुर विकास आयुक्त ने बताया कि इस स्टेडिम के लिये जमीन आवंटन को लेकर नगरीय आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में 14 फरवरी 2021 को एम्पावर्ड कमेटी की बैठक हुई थी। इस बैठक में आरसीए को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए ग्राम चौंप में लगभग 40 हैक्टेयर भूमि जेडीए की नोलेज सिटी में आवंटित किए जाने के प्रकरण में भूमि का डीएलसी दर के 30 प्रतिशत राशि पर आवंटन सशर्त किये जाने का निर्णय लिया गया था। 5 साल में तैयार होगा स्टेडियम, अगले 2 साल में इंटरनेशनल मैच उन्होंने बताया कि एम्पावर्ड कमेटी द्वारा लिये गये निर्णय की पालना में आज शुक्रवार को राजस्थान क्रिकेट अकादमी द्वारा ग्राम चौंप में बनाये जाने वाले अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हेतु आवंटित भूमि का पट्टा जारी किया गया है। आरसीए की ओर से निर्माण कार्य 5 वर्ष में पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है, जिसके बाद दो वर्ष में अन्तरराष्ट्रीय मैच का आयोजन किया जाएगा। इस स्टेडियम की भूमि प्रस्तावित नॉर्दन रिंग रोड से 1300 मीटर की दूरी पर है।

रणतुंगा ने कहा दौरे पर दूसरे दर्जे की भारतीय टीम, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दिया करारा जवाब July 02, 2021 at 03:38AM

कोलंबो श्रीलंका की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने इस महीने के आखिर में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ‘दूसरी श्रेणी की भारतीय टीम’ की मेजबानी करने के लिए अपने देश के क्रिकेट बोर्ड की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह अपमान से कम नहीं है। भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीजएं खेली जाएंगी। भारत ने कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों के उप कप्तान रोहित शर्मा के आगामी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर होने के कारण शिखर धवन की अगुवाई में कम अनुभवी टीम को श्रीलंका भेजा है। इसमें छह खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। दो साल पहले तक सरकार में मंत्री रहे पूर्व कप्तान रणतुंगा ने कहा, ‘यह दूसरी श्रेणी की भारतीय टीम है और उनका यहां आना हमारी क्रिकेट का अपमान है। मैं टेलीविजन मार्केटिंग की जरूरतों को पूरा करने के लिए उनके साथ खेलने पर सहमत होने के लिए वर्तमान प्रशासन को दोषी मानता हूं।’ श्रीलंका की 1996 की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान ने कहा, ‘भारत ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम इंग्लैंड भेजी है और कमजोर टीम यहां भेज दी है। मैं इसके लिए बोर्ड को दोष देता हूं।’ श्रीलंका क्रिकेट ने जवाब में कहा है कि भारत की यह टीम अनुभवी है। बोर्ड ने कहा, ‘भारतीय टीम के 20 में से 14 सदस्य किसी ना किसी प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। यह दूसरे दर्जे की टीम नहीं है , जैसा कि कहा जा रहा है।’ भारतीय टीम ने अभी अनिवार्य पृथकवास पूरा किया है और वह पहला वनडे 13 जुलाई को खेलेगी। पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख राहुल द्रविड़ टीम के मुख्य कोच हैं। बोर्ड ने कहा, ‘क्रिकेट जगत खासकर आईसीसी के पूर्णकालिक सदस्य देशों में अलग अलग प्रारूप के लिए अब अलग टीम रखने का चलन है।’

फाफ डु प्लेसिस ने किया फिंच को रिप्लेस, अहम टूर्नामेंट में करेंगे टीम की कप्तानी July 02, 2021 at 04:43AM

लंदन‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के आयोजकों ने शुक्रवार को घोषणा की कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच की जगह नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के कप्तान होंगे। कोविड-19 के चलते आ रही चुनौतियों के कारण कई विदेशी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के शुरूआती चरण से हटना पड़ रहा है जिसमें प्रत्येक टीम 100 गेंद खेलेगी। इससे आयोजकों ने इनकी जगह लेने वाले खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डु प्लेसिस इस तरह फिंच की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर की टीम के कप्तान राष्ट्रीय टीम के साथ होंगे। डु प्लेसिस इस तरह सुपरचार्जर्स में इंग्लैंड के आल राउंडर बेन स्टोक्स, स्पिनर आदिल राशिद और ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन के साथ खेलेंगे। डु प्लेसिस ने ‘द हंड्रेड’ की वेबसाइट से कहा, ‘पहले सत्र में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की अगुआई करना सम्मान की बात है। बेन स्टोक्स, आदिल राशिद और क्रिस लिन के साथ खेलना सचमुच रोमांचक होगा और टीम में कई युवा प्रतिभायें भी शामिल हैं।’ महिलाओं के टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की खिलाड़ी लौरा वोलवार्ट सुपरचार्जर्स में ऑस्ट्रेलिया की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली की जगह लेंगी। कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल स्थगित हुआ ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट 21 जुलाई से ओवल इनविन्सिबल्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच महिलाओं के मैच के साथ शुरू होगा।

इंग्लैंड सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच खेलेगी टीम इंडिया, ECB कर रहा तैयारी July 02, 2021 at 05:00AM

लंदनइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा है कि वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड के काउंटी टीम के खिलाफ अभ्यास मैच कराने के अनुरोध पर विचार कर रहा है। ईसीबी के अधिकारी ने कहा, ‘हम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (ईसीबी) के काउंटी टीम के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच कराने के अनुरोध पर विचार कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए काम कर रहे हैं जिससे यह सुनिश्चित कर सकें कि सभी चीज सुरक्षित तरीके से हो सके।’ मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार, भारतीय टीम तीन सप्ताह के ब्रेक पर है। टीम 15 जुलाई से डरहम में कैंप करेगी। भारत को इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जो चार अगस्त से शुरू होगी। कोरोना महामारी और प्रतिबंध के कारण भारतीय टीम कुछ इंट्रा स्क्वायड मैच खेलेगी और उसका किसी काउंटी टीम के खिलाफ मैच खेलने का प्लान नहीं है। ईसीबी के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय टीम एक अगस्त को नॉटिंघम रवाना होगी। उन्होंने कहा, ‘भारतीय टेस्ट टीम 15 जुलाई को प्री टेस्ट कैंप के लिए डरहम पहुंचेगी और एक अगस्त को नॉटिंघम रवाना होगी।’

WTC में हार के बाद छलका अश्विन का दर्द:कहा- न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को आधी रात तक जश्न मनाते देख दुख हुआ, उनके हाथ में ट्रॉफी देखकर अच्छा नहीं लगा July 02, 2021 at 04:21AM

मेसी को नए क्लब की तलाश, ये 3 क्लब उठा सकते हैं महान स्ट्राइकर का भारी भरकम खर्च July 02, 2021 at 04:03AM

नई दिल्ली अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी (Lionel Messi) का बार्सिलोना फुटबॉल क्लब (Barcelona FC) के साथ करार खत्म हो चुका है। ऑलटाइम ग्रेट फुटबॉलर्स में शुमार मेसी इस समय किसी भी क्लब को ज्वाइन करने के लिए स्वतंत्र हैं। मेसी का बार्सिलोना के साथ करार 30 जून को खत्म हो गया। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मेसी किसी और क्लब का रुख करेंगे? पिछले साल मेसी ने बार्सिलोना क्लब को छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि बाद में मेसी बार्सिलोना के साथ बने रहे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेसी का बार्सिलोना के साथ करार 55 करोड़ 50 लाख यूरो यानी 67. 3 करोड़ डॉलर का था। मेसी 2004 से बार्सिलोना के साथ थे। यदि मेसी बार्सिलोना को छोड़ते हैं तो पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) या मैनचेस्टर सिटी जैसे क्लब उन्हें अपने साथ जोड़ सकते हैं। पेरिस सेंट जर्मेन मेसी जैसे बड़े खिलाड़ी का भारी भरकम खर्च पेरिस सेंट जर्मेन क्लब उठा सकता है। पिछले साल मेसी के पीएसजी के साथ भी जुड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं। ला लीगा की बेहतरीन क्लबों में से एक बार्सिलोना ने मेसी को बाद में मना लिया था और उन्हें अपने साथ जोड़े रखा। हालांकि पीएसजी के पास मेसी को अपने साथ जोड़ने का यह सुनहरा मौका है जो इस समय बिना अनुबंध के हैं। मैनचेस्टर सिटी लियोनल मेसी पर जो भारी रकम खर्च कर सकता है उनमें मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) भी शामिल है। मैनचेस्टर सिटी क्लब के मालिक अपने गौरव की खोज में अथक महत्वकांक्षा दिखाई है, लेकिन अभी तक वह चैंपियंस लीग जीतने में विफल रहे हैं। मैनचेस्टर सिटी पिछले साल मेसी को अपने साथ जोड़ने के बेहद करीब था। ऐसे में इस साल भी वह इस स्टार खिलाड़ी को अपने क्लब में लाने की भरपूर कोशिश करेगा। इंटर मिलान पिछली बार जब मेसी ने बार्सिलोना छोड़ने का मन बनाया था तब इटली के बड़े क्लबों में शुमार इंटर मिलान (Inter Milan) उनके संपर्क में था। इंटर मिलान के पूर्व अध्यक्ष मासिमो मोराटी ने यहां तक दावा किया था कि मेसी और क्लब के बीच संपर्क हो चुका था। हालांकि मेसी ने बार्सिलोना के साथ ही रहने का फैसला लिया था। यदि इस साल बार्सिलोना मेसी को मनाने में असफल रहता है तो इंटर मिलान इस स्टार फुटबॉलर को अपने साथ जोड़ने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा।

बोपन्ना-सानिया ने जीता ऐतिहासिक विंबलडन मैच, अपने ही देश की इस जोड़ी को हराया July 02, 2021 at 03:18AM

लंदनभारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की अनुभवी जोड़ी ने शुक्रवार को विंबलडन मिश्रित युगल के पहले दौर के मैच में रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना को 6-2 , 7-6 से हरा दिया। ओपन युग में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में दो भारतीय टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेल रहीं थीं। रामनाथन ने इस मैच के जरिए ग्रैंड स्लैम में पदार्पण किया जो 21 बार एकल मुख्य ड्रॉ में क्वॉलिफाइ करने की नाकाम कोशिश कर चुके हैं। पहला सेट सानिया और बोपन्ना ने आसानी ने जीत लिया लेकिन दूसरे सेट में उन्हें कड़ी चुनौती मिली। बोपन्ना अपनी दमदार सर्विस और बेसलाइन पर ग्राउंड स्ट्रोक्स से चारों में सबसे बेहतर साबित हुए। सानिया और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी महिला युगल के दूसरे दौर में पहुंच चुकी है जबकि रैना और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार लौरेन डेविस पहले दौर में हार गई। रैना और डेविस गुरुवार की रात आसिया मोहम्मद और जेसिका पेगुला की अमेरिकी जोड़ी से सीधे सेटों में हार गयी। अमेरिका की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अंकिता और डेविस को 70 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-2 से हराया। बोपन्ना और दिविज शरण पुरुष युगल के पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाए थे।

कौन हैं सबसे युवा ग्रैंडमास्टर अभिमन्यु मिश्रा? जानिए उनका भारत से कनेक्शन July 02, 2021 at 03:20AM

नई दिल्लीअभिमन्यु मिश्रा 12 अप्रैल को बुडापेस्ट में एक लक्ष्य के साथ उतरे और सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर बन गए। 12 साल, चार माह और 25 दिन की उम्र में दुनिया के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बनने वाले अभिमन्यु ने भारत के जीएम लियोन को हराया। अभिमन्यु ने बुडापेस्ट से बताया, 'सबसे कम उम्र का जीएम बनना अभी शुरुआत है, मेरा अगला लक्ष्य अपनी रेटिंग को 2600 तक बढ़ाना और बाद में सुपर जीएम बनना है। मैं अभी शुरुआत कर रहा हूं और लक्ष्य विश्व चैंपियन बनना है।' इससे पहले नवंबर 2019 में अभिमन्यु ने 10 साल 9 महीने और 3 दिन की उम्र में दुनिया के सबसे युवा अंतरराष्ट्रीय मास्टर बने थे, तब उन्होंने भारत के आर प्रग्गानंधा का विश्व रेकॉर्ड तोड़ा था। ग्रैंड मास्टर प्रग्गानंधा ने 30 मई 2016 को 10 महीने 9 महीने और 20 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी। अभिमन्यु दूसरी पीढ़ी के अप्रवासी हैं। उनके माता-पिता हेमंत और स्वाति (दोनों आईटी पेशेवर) 2007 से संयुक्त राज्य अमेरिका में हैं। वे मूल रूप से भोपाल के हैं। अभिमन्यु ने कहा, 'मेरे वहां बहुत सारे रिश्तेदार हैं। जब मैं कुछ करता हूं तो वे हमेशा मेरे लिए खुश होते हैं।' महामारी की दूसरी लहर के ठीक बाद अपने बेटे के साथ बुडापेस्ट गए हेमंत को लगता है कि यह सही निर्णय था। हेमंत ने अपने बेटे की सफलता पर कहा- आखिरकार मैं कह सकता हूं कि यह एक महान निर्णय था क्योंकि यूरोप महामारी के बाद एफआईडीई-रेटेड कार्यक्रमों की मेजबानी कर रहा है। मैं अभिमन्यु के साथ पहुंचा। हम उनके कोचों के आभारी हैं (ग्रैंडमास्टर्स अरुण प्रसाद , मगेश चंद्रन और प्रो शतरंज प्रशिक्षण, जीएम पी हरिकृष्ण), जिन्होंने उन्हें लगातार प्रेरित किया। यह एक सामूहिक प्रयास था। अरुण ने खुलासा किया, 'अभिमन्यु बहुत तेजी से सीखते हैं। मैंने जो सिखाया उसे मैं भूल सकता हूं लेकिन वह मुझे याद दिलाएगा कि 'कोच, आपने मुझे यह 2016-2017 में सिखाया था।' अरुण और मगेश ने पिछले 4-5 वर्षों में अभिमन्यु के खेल को निखारा। अभिमन्यु के खेल को तब बढ़ावा मिला जब वह कास्परोव शतरंज फाउंडेशन द्वारा आयोजित यंग स्टार्स कैंप का हिस्सा बने। अभिमन्यु ने कहा, 'कस्पारोव के साथ कुछ मौकों पर बातचीत करना और उनके इनपुट प्राप्त करना एक सपने के सच होने जैसा था।'

द्रविड़ की देखरेख में धवन ऐंड कंपनी ने शुरू की 'लंका दहन' की तैयारी, देखें फोटो July 02, 2021 at 03:02AM

नई दिल्ली शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने (Rahul Dravid) की देखरेख में श्रीलंका (India tour of Sri Lanka) को उसी के घर में मात देने की तैयारी शुरू कर दी है। भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया का अनिवार्य क्वारंटीन 5 जुलाई को खत्म होगा। इससे पहले भारतीय टीम ने शुक्रवार को द्रविड़ की निगरानी में पहले ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर धवन ऐंड कंपनी की चार फोटो शेयर की। एक फोटो में द्रविड़ के साथ धवन रणनीति बनाते हुए दिखे वहीं दूसरी तस्वीर में युजवेंद्र चहल मैदान पर रनिंग करते हुए दिखाई दिए। 21 जुलाई से खेली जाएगी टी20 सीरीज भारतीय टीम दौरे पर 13, 16 और 18 जुलाई को तीन वनडे इंटरनैशनल खेलेगी। इसके बाद 21, 23 और 25 जुलाई को टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जाएंगे। साव, पडिक्कल पर निगाहें युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) और पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) पर भी सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। टीम में ईशान किशन (Ishan Kishan) और संजू सैमसन (Sanju Samson) के रूप में दो विकेटकीपर बैट्समैन भी हैं। छह के लिए पहला मौका नियमित कप्तान विराट कोहली और मुख्य टीम के इंग्लैंड दौरे पर होने के कारण शिखर श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टीम के उप कप्तान हैं। श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम में 6 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है : शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया। नेट बोलर- ईशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।

कौन लेगा चोटिल गिल की जगह? वसीम जाफर ने सुझाया इस दिग्गज का नाम July 02, 2021 at 01:58AM

मुंबईभारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का कहना है कि अगर शुभमन गिल चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर रहते हैं तो उनकी जगह मयंक अग्रवाल को शामिल किया जाना चाहिए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने कहा था, ‘शुभमन चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं लेकिन वह सीरीज के शीर्ष मुकाबलों में शामिल हो पाएंगे कि नहीं यह कहना मुश्किल है।’ भारत के लिए 31 टेस्ट खेलने वाले जाफर ने कहा, ‘यह मयंक और लोकेश राहुल के लिए बड़ा अवसर है। हालांकि मयंक मेरी पहली पसंद होंगे। उनका करियर अबतक शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया में दो खराब पारी के बाद मयंक को बाहर किया गया था लेकिन मुझे भरोसा है कि वह इस अवसर के लिए उत्सुक होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘पांच मैचों की यह बड़ी सीरीज है जो क्रिकेटरों का करियर बना और बिगाड़ सकती है। मुझे लगता है कि राहुल भी मध्यक्रम में फिट बैठ सकते हैं।’ शुभमन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे और उन्होंने 28 तथा आठ रन बनाए थे। डब्ल्यूटीसी फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन करने पर शुभमन पर सवाल उठे थे और पूर्व चयनकर्ता गगन खोडा ने कहा था कि शुभमन को ओपनिंग के बजाए मध्यक्रम में उतरना चाहिए।

दो-तीन बार थप्पड़ लगाना पड़ेगा उन्हें – अर्जुन रणातुंगा ने कहा श्रीलंकन खिलाड़ियो के बायो बबल प्रोटोकॉल्स को तोड़ने पर July 01, 2021 at 08:19PM

नई दिल्ली पूर्व के कप्तान अर्जुन रणातुंगा श्रीलंका के तीन खिलाड़ियों पर भड़के हुऐ हैं जिन्होंने इंग्लैंड में बायो बबल प्रोटोकॉल तोड़ा है। कुसल मेंडिस, धनुषेका गुणातिलका और निरोशन डिकवेला ने बायो बबल के नियम तोड़े हैं। रणातुंगा ने कहा कि अगर वे फिलहाल टीम के कप्तान होते तो अभी तक वे उन खिलाडियों को 2-3 बार थप्पड़ मार चुके होते। श्रीलंकन टीम फिलहाल कई परेशानियों से जुझ रही है, फिल्ड पर और फिल्ड के बाहर भी। यह खिलाड़ी नए कॉनट्रेक्ट की वजह से फिलहाल संकट में है। वहीं टीम की प्रदर्शन की बात करें तो टी20 के मुकाबले में इंग्लैंड से 2-0 से हार कर मूहँ की खाई है और ओडीआई में भी यही हालात हैं। कुसल मेंडिस, धनुषेका गुणातिलका और निरोशन डिकवेला की इंग्लैंड के दौरे से बीच में ही घर वापसी होना स्थिति की और खराब करता है। इन तीनों के बायो बबल प्रोटोकॉल तोड़ने के बाद इनके बाहर जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम की तैयारी:धवन की कप्तानी और द्रविड़ की कोचिंग में प्रैक्टिस के लिए उतरी टीम इंडिया, 13 जुलाई को पहला मुकाबला July 02, 2021 at 01:14AM

कोरोना का भारतीय खेलों पर असर:कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के तहत भारत में होने वाली आर्चरी और शूटिंग चैंपियनशिप रद्द; IPL और टी-20 वर्ल्ड कप भी देश से बाहर होगा July 02, 2021 at 12:34AM

विराट कोहली ने की थी बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल की मांग? अश्विन ने लगाई फटकार July 02, 2021 at 12:27AM

नई दिल्लीभारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल तीन मैचों का कराने की मांग नहीं की थी बल्कि पर अपनी राय रखी थी। भारत को हाल में ही डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी। अश्विन ने कहा, ‘मैंने लोगों को यह कहते हुए सुना कि कोहली ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए तीन टेस्ट खेलने के लिए कहा है, लेकिन यह हास्यास्पद है। मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल आथर्रटोन ने पूछा था कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में आप क्या बदलाव देखना चाहेंगे। इस पर कोहली ने कहा था कि अगर तीन मैच रहेंगे तो टीम के लिए वापसी करना संभव होगा लेकिन उन्होंने कभी इसकी मांग नहीं की।’ डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार के बाद कोहली ने कहा था, ‘पहली बात तो मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि एक मैच से कोई सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम बन जाएगा। अगर यह टेस्ट सीरीज की तरह होता तो तीन टेस्ट में टीम के पास वापसी करने की क्षमता होती।’ अश्विन ने कहा कि टीम डब्ल्यूटीसी की हार से आगे बढ़ चुकी है और आईसीसी के अन्य टूर्नामेंट जीतने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। अश्विन ने कहा, ‘जब हम फाइनल में हारे तो प्रशंसक निराश हुए। लॉकडाउन के बाद करोड़ों भारतीय अच्छी खबर का इंतजार कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हम उम्मीद करते हैं कि टीम अन्य आईसीसी टूर्नामेंट में जीत हासिल करे।’

बैट पड़ोसी की पत्नी की तरह होता है...बल्लेबाजों के लिए यह क्या बोल गए दिनेश कार्तिक July 02, 2021 at 12:22AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इन दिनों बल्ला छोड़ कॉमेंट्री का माइक थामे नजर आ रह हैं। कार्तिक ने इसकी शुरुआत भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से की। बतौर कॉमेंटेटर कार्तिक पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में दिखे। वह दिग्गज सुनील गावसकर के साथ साउथम्प्टन में कॉमेंट्री करते हुए नजर आए। कार्तिक अभी भी इंग्लैंड में हैं और वह मेजबान और श्रीलंका (ENG v SL ODI Series) के बीच खेली जा रही लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में स्काई स्पोर्ट्स कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच गुरुवार को सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला गया। इस मैच में कार्तिक कॉमेंट्री कर रहे थे। इस समय कार्तिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जब इंग्लिश टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब वीडियो में कार्तिक कह रहे हैं, ' बल्लेबाज और बैट को ना पसंद करना यह दोनों चीजें हाथ से हाथ मिलाती हुई चलती हैं। अधिकतर बल्लेबाजों को अपना बैट पसंद नहीं आता और वह दूसरों का बल्ला ज्यादा पसंद करते हैं। बैट पड़ोसी की पत्नी की तरह होते हैं। वह हमेशा बेहतर महसूस करता है।' इंग्लैंड ने जीती सीरीज सैम कर्रन के वनडे करियर के पहले 5 विकेट हॉल और जो रूट व कप्तान इयॉन मोर्गन की अटूट शतकीय साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में आठ विकेट से जीत दर्ज की। तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। सैम ने 48 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके साथ नई गेंद संभालने वाले डेविड विली ने 64 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। श्रीलंका ने 9 विकेट पर 241 रन बनाए थे पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाला श्रीलंका धनंजय डिसिल्वा के 91 और दासुन शनाका के 47 रन के बावजूद नौ विकेट पर 241 रन ही बना पाया। इंग्लैंड ने 43 ओवर में दो विकेट पर 244 रन बनाकर 42 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की। जैसन रॉय (60) और जॉनी बेयरस्टॉ (29) ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े जबकि बाद में रूट (नाबाद 68) और मोर्गन (नाबाद 75) ने तीसरे विकेट के लिये 140 रन की अटूट साझेदारी की।

PCB के सालाना अनुबंध का ऐलान, बाबर को ग्रेड ए कॉन्ट्रेक्ट, इन खिलाड़ियों पर गिरी गाज July 01, 2021 at 10:27PM

कराची पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मोहम्मद हफीज और हारिस सोहेल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को अगले सत्र के लिए केंद्रीय अनुबंध में शामिल नहीं किया है। को ए श्रेणी में जगह दी गई है। पीसीबी ने कुल 20 क्रिकेटरों को केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया है। उसने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों का वेतन 25 प्रतिशत बढ़ाने का भी फैसला किया है। आजम के अलावा हसन अली, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को सर्वाधिक वेतन पाने वाले खिलाड़ियों की श्रेणी ‘ए’ में रखा गया है। बोर्ड ने हालांकि खुलासा नहीं किया है कि खिलाड़ियों को कुल कितनी धनराशि का भुगतान किया जाएगा। जिन खिलाड़ियों को इस केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं मिली है उनमें हफीज, सोहेल, असद शाफिक, मोहम्मद अब्बास, इमाद वसीम और शान मसूद प्रमुख हैं। हफीज को इस साल के शुरू में वर्ष के बीच में अनुबंध सौंपा गया था। वहाब रियाज और शोएब मलिक जैसे सीनियर खिलाड़ियों को पिछले साल की तरह इस बार भी अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में जगह नहीं मिली है। पीसीबी ने युवा बल्लेबाज हैदर अली और तेज गेंदबाज नसीम शाह को भी उदीयमान वर्ग की अनुबंध सूची से हटा दिया है। पीसीबी ने सभी चार श्रेणियों के खिलाड़ियों के मासिक वेतन में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की भी घोषणा की। सभी प्रारूपों की मैच फीस भी समान कर दी गयी है। पहले प्रत्येक प्रारूप में खिलाड़ी की श्रेणी के अनुसार मैच फीस भिन्न होती थी। बोर्ड ने कहा, 'लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। बी, सी और उदीयमान श्रेणी के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 प्रारूप में मैच फीस बढ़ा दी गई है ताकि सभी खिलाड़ियों को समान मैच फीस मिले।' यह अनुबंध 12 महीने के लिए है जो एक जुलाई 2021 से 30 जून 2022 तक चलेगा। पाकिस्तान के वर्ष 2021-22 के लिये केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटरों की सूची इस प्रकार है:- ए वर्ग – बाबर आजम, हसन अली, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी। बी वर्ग – अजहर अली, फहीम अशरफ, फखर जमां, फवाद आलम, शादाब खान और यासिर शाह। सी वर्ग – आबिद अली, इमाम-उल-हक, हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, नौमान अली और सरफराज अहमद। उदीयमान श्रेणी - इमरान बट, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर।