Thursday, December 16, 2021

जडेजा की पत्नी की अपील- अफवाह न फैलाएं:ऑलराउंडर के टेस्ट से संन्यास लेने की खबरों पर रिवाबा बोलीं- जडेजा सभी फॉर्मेट में खेलेंगे December 16, 2021 at 02:51AM

कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस से खफा पूर्व क्रिकेटर, बोले- विवादों को तूल नहीं देना चाहिए था December 16, 2021 at 12:22AM

मुंबईभारत के पूर्व क्रिकेटर और इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (आईसीए) के आईपीएल गवर्निं काउंसिल के सदस्य ने टेस्ट कप्तान की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए अप्रत्यक्ष रूप से कहा कि कोहली एकदिवसीय कप्तान के रूप में हटाने और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्धता के सवालों के जवाब में अपने शब्दों का सही चयन कर सकते थे। ओझा ने अपने बयान में कहा, ‘एक व्यक्ति सिर्फ अपनी अच्छाइयों को दिखाता और उसे पता है कि लोगों के सामने उसे क्या दिखाना है और क्या नहीं। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से कहा कि कोहली को भी कुछ ऐसा ही नहीं कहना चाहिए था, जिससे विवादों को और तूल मिले।’ के वनडे कप्तान के रूप में उनकी जगह लेने के बाद पहली बार मीडिया को संबोधित करते हुए कोहली ने घटनाओं का जिक्र किया और एकदिवसीय कप्तान के रूप में हटाए जाने के बारे में कैसे पता चला इस पर भी प्रकाश डाला। साथ ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने जो कहा था, उस पर भी अपनी बातें कही। गांगुली ने कहा था कि उन्होंने कोहली से टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था। हालांकि, कोहली ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा कि जब मैंने टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और अपने फैसले के बारे में बीसीसीआई को बताया, तो उन्होंने इसे सही दिशा में अच्छा कदम बताया। मुझे इस पर पुनर्विचार करने के लिए नहीं कहा गया था। भारतीय टीम 26 दिसंबर से 23 जनवरी तक तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गई है।

कोहली-गांगुली विवाद में नया खुलासा:BCCI अधिकारी का दावा- विराट से 8 गवाह की मौजूदगी में हुई थी बात, साफ पूछा था क्या टी-20 कप्तानी छोड़ना सही होगा December 16, 2021 at 01:06AM

स्मिथ की कप्तानी की खिलाफ पूर्व इंग्लिश कप्तान, इस बयान से खोला मोर्चा December 16, 2021 at 12:50AM

एडिलेडइंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन ने एडिलेड ओवल में दूसरे एशेज टेस्ट से पहले के कप्तान बनने और इंग्लैंड के जैक लीच को मौका न देने पर सवाल उठाए हैं। स्मिथ ने 2015 में माइकल क्लार्क के बाद ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान के रूप में पदभार संभाला और 2018 तक इस भूमिका में रहे। इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका में एक विवाद के बाद कप्तानी से हटा दिया गया था। कप्तानी से हटाए जाने के बाद, स्मिथ ने पैट कमिंस के उपकप्तान के रूप में वापसी की, जब टिम पेन ने एक विवाद के बाद कप्तानी का पद छोड़ दिया था। वहीं, कमिंस को गुरुवार को मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले एडिलेड टेस्ट से बाहर कर दिया गया, क्योंकि वह एक कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आ गए थे। एथर्टन ने सेन रेडियो के माध्यम से कहा, ‘मुझे लगता है कि एक बार जब कप्तानी के रूप में आपको दंडित जा चुका है, तो दोबारा से कप्तान बनाया जाना मेरे समझ से परे है। हालांकि उन्हें माफ किया जा चुका है, लेकिन वह कप्तान के रूप में नहीं, बल्कि बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं। ऐसा मुझे एक क्रिकेटर के रूप में लगता है।’ इंग्लैंड के लिए 115 टेस्ट खेल चुके एथर्टन ने कहा, 'मैं आमतौर पर कप्तान के रूप में उनकी भूमिका के बारे में सोचता हूं, मुझे उन्हें फिर से मौका दिए जाने से कोई समस्या नहीं है, क्या वह इसके लिए सबसे अच्छे व्यक्ति हैं या फिर वह सिर्फ एक विकल्प हैं।’ एडिलेड में स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों में बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने से एथर्टन ने इंग्लैंड टीम पर भी सवाल उठाए हैं। गाबा में लीच ने 13 ओवर में 102 रन दिए थे और का विकेट लिया था।

'विराट विवाद' पर कपिल देव का बड़ा बयान... बोले- अहम दौरे से पहले किसी पर ऊंगली उठाना सही नहीं December 15, 2021 at 09:16PM

नई दिल्लीविश्व कप विजेता भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि कप्तानी के मसले पर बीसीसीआई से मतभेद उजागर करता विराट कोहली का बयान गलत समय पर आया है जिससे दक्षिण अफ्रीका के अहम दौरे से पहले अनावश्यक विवाद पैदा हो गया। दक्षिण अफ्रीका रवानगी से पहले मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के इस बयान को गलत बताया कि बोर्ड ने उनसे टी-20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था। इस बयान से कोहली और बीसीसीआई के बीच तनाव जगजाहिर हो गया है। कपिल ने ‘एबीपी न्यूज’ से कहा, ‘इस समय किसी पर ऊंगली उठाना सही नहीं है । दक्षिण अफ्रीका का दौरा सामने है और उस पर ध्यान देना चाहिए। मैं कहूंगा कि बोर्ड अध्यक्ष तो बोर्ड अध्यक्ष है हालांकि भारतीय टीम का कप्तान होना भी बड़ी बात है। एक दूसरे के बारे में हालांकि सार्वजनिक तौर पर खराब बोलना अच्छा नहीं है। चाहे वह सौरव हो या कोहली।’ भारत को 1983 विश्व कप दिलाने वाले कपिल ने कोहली से हालात पर नियंत्रण करके देश के बारे में सोचने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘आप स्थिति को कंट्रोल कीजिए। बेहतर ये है कि आप देश के बारे में सोचिए। जो गलत है वो पता चल ही जाएगा, लेकिन एक दौरे से पहले विवाद खड़ा करना सही नहीं है।’ कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम बृहस्पतिवार को दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गई, जहां 26 दिसंबर से सेंचुरियन में पहला टेस्ट खेला जाना है। उसके बाद तीन वनडे मैचों की श्रृंखला भी खेली जाएगी। बीसीसीआई ने कोहली के बयान पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

जडेजा का टेस्ट से संन्यास महज अफवाह:रवींद्र जडेजा बोले- अभी लंबा सफर तय करना है, झूठे दोस्त अफवाहों पर भरोसा करते हैं, सच्चे आप पर December 15, 2021 at 11:39PM