Saturday, October 17, 2020

सीएसके पर जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की मस्ती; सेंचुरी लगाने वाले धवन का कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ डांस वीडियो वायरल October 17, 2020 at 07:47PM

चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराने के बाद दिल्ली के खिलाड़ियों ने होटल में जमकर मस्ती की। मैन ऑफ द मैच रहे शिखर धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर सहित टीम के कई खिलाड़ियों ने बॉलीवुड के गानों पर जमकर डांस किया। धवन ने इंस्टाग्राम पर पार्टी का विडियो शेयर किया। जिसमें सभी खिलाड़ी एक पंजाब गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। आईपीएल में इस बार डेब्यू करने वाले तुषार देशपांडे काफी उत्साहित नजर आए। वह टेबल पर चढ़कर डांस करते दिखे।

दिल्ली की शारजाह में तीसरी जीत

शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स की यह तीसरी जीत है। पॉइंट टेबल में दिल्ली टॉप पर पहुंच गया है। दिल्ली के 14 पॉइंट हो गए हैं। दिल्ली ने अब तक खेले 9 मैचों में से 7 में जीता है। जबकि दो में हार मिली है।

धवन ने बनाया शतक

चेन्नई ने 180 रन का टारगेट दिया। दिल्ली ने 5 विकेट गंवाकर 185 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। धवन ने आईपीएल में अपना पहला शतक लगाया। उन्होंने 58 गेंद पर 101 रन बनाए। जिसमें 1 छक्का और 14 चौका शामिल है। धवन ने 7 मैचों में 539 रन बना लिए हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 168 मैचों में 34.05 की औसत से 4937 रन बना चुके हैं। जिसमें 39 अर्धशतक भी शामिल है। धवन के अलावा अक्षर पटेल ने 21, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 23 और मार्कस स्टोइनिस ने 24 रन बनाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शारजाह में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे शिखर धवन ने 58 गेंद पर 101 रन बनाए।

SRH vs KKR: अहम मुकाबले में इन पांच खिलाड़ियों पर होंगी खास नजरें October 17, 2020 at 07:07PM

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद- आईपीएल के पॉइंट्स टेबल पर चौथे और पांचवें स्थान की टीमें। जीत दोनों के लिए बेहद अहम। सनराइजर्स की कोशिश होगी कि किसी तरह हार की हैटट्रिक न लगे और दूसरी ओर कोलकाता की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मुकाबले में मिली हार को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेगी। तो इस इस मुकाबले में कौन से पांच खिलाड़ी हैं जो काफी मायने रख सकते हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में आज के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराजइर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी। कोलकाता की टीम ने 8 में से चार मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं। टीम के कुल आठ अंक हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने 8 में से तीन मैच जीते हैं। सनराइजर्स के लिए यह मैच काफी मायने रखता है। वहीं कोलकाता के नए कप्तान इयॉन मॉर्गन की कोशिश टीम को जीत की पटरी पर डालने की होगी ताकि प्लेऑफ की दौड़ में दावा मजबूत किया जा सके।


SRH vs KKR: अहम मुकाबले में इन पांच खिलाड़ियों पर होंगी खास नजरें

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद- आईपीएल के पॉइंट्स टेबल पर चौथे और पांचवें स्थान की टीमें। जीत दोनों के लिए बेहद अहम। सनराइजर्स की कोशिश होगी कि किसी तरह हार की हैटट्रिक न लगे और दूसरी ओर कोलकाता की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मुकाबले में मिली हार को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेगी। तो इस इस मुकाबले में कौन से पांच खिलाड़ी हैं जो काफी मायने रख सकते हैं।



डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर अपने प्रदर्शन से एक मिसाल पेश करते हैं। बाएं हाथ का यह सलामी बल्लेबाज चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था। सनराइजर्स के कप्तान को मालूम है कि आईपीएल का 13वां सीजन अब उस मुकाम पर पहुंच चुका है कि जहां चूक की गुंजाइश काफी कम हो जाती है। प्लेऑफ की जंग अब काफी कड़ी हो गई है। ऐसे में वॉर्नर पर दारोमदार होगा कि वह अपनी टीम को एक बार फिर जीत की राह पर लाने का प्रयास करें। ( फोटो- BCCI/IPL)



केन विलियमसन
केन विलियमसन

चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ वह टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। न्यूजीलैंड के कप्तान ने 39 गेंद पर 57 रन की पारी खेली थी। हालांकि उस मैच में सनराइजर्स को हार मिली थी लेकिन विलियमसन की पारी की खूब तारीफ हुई। विलियमसन को नंबर चार पर खेलने की जिम्मेदारी दी गई है ताकि वह कम अनुभवी मिडल ऑर्डर के साथ तालमेल बैठा सकें। (Photo- BCCI/IPL)



संदीप शर्मा
संदीप शर्मा

संदीप शर्मा की ताकत स्विंग है। हैदराबाद के इस गेंदबाज ने अपने पिछले मैच में चार ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर दो विकेट लिए। सनराइजर्स की टीम लगातार दो मैच हार चुकी है। वह हार की हैटट्रिक से बचने के लिए अपनी पूरी जान लगाना चाहेगी। शर्मा पर सनराइजर्स की टीम को शुरुआती कामयाबी दिलाकर बढ़त दिलाने की होगी।



इयॉन मॉर्गन
इयॉन मॉर्गन

कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 39 रन की पारी खेली। इसके अलावा पैट कमिंस के साथ मिलकर पारी को संवारने का काम किया। अब उनके सामने नई चुनौती है। इस वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को सीजन के बीच में ही कमान सौंपी गई है और मॉर्गन की पहली कोशिश टीम के साथ तालमेल बैठाने की होगी। इसके बाद वह बल्ले से भी खास प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाने की भरसक कोशिश करेंगे।



पैट कमिंस
पैट कमिंस

पैट कमिंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बल्ले से कमाल दिखाया। इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स की चाहत होगी कि आईपीएल इतिहास के इस सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी की गेंद असल कमाल करे। कमिंस पर सनराइजर्स की बल्लेबाजी के मशहूर टॉप ऑर्डर जिसमें डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ दमदार गेंदबाजी करने का दारोमदार होगा। (फोटो- BCCI/IPL)



कोलकाता के सामने होगी हैदराबाद की चुनौती, मॉर्गन के सामने बड़ा चैलेंज October 17, 2020 at 05:22PM

अबू धाबी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम रविवार को शेख जायेद स्टेडियम अबू धाबी में आईपीएल-13 के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से भिड़ेगी। इस मैच में सभी की नजरें (Eoin Morgan) की कप्तानी पर रहेंगी। दिन में कप्तानी मिलने के बाद मॉर्गन (Morgan) ने शाम को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ टीम की कप्तानी मैदान पर की, लेकिन शायद उनके पास समय कम था। अब उनके पास टीम की रणनीति (KKR team combination) अपने हिसाब से बनाने का मुनासिब समय है। रास्ते से बाहर चल रही हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मॉर्गन (Morgan) के लिए टीम को संभालना ज्यादा सिरदर्द नहीं होगा। उन्हें बस सही संयोजन तलाशना है। पिछले मैच में उन्होंने कुछ बदलाव किए थे, जो असरदार नहीं रहे। मसलन, क्रिस ग्रीन (Chris Green) को खेलाना और उनसे पहला ओवर डलवाना। यह निर्णय उनके खिलाफ गए थे। हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मॉर्गन (Morgan) किस तरह से टीम के खिलाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं यह देखना होगा। उनकी चिंता बल्लेबाजी ही होगी। यहां खिलाड़ियों में बदलाव तो नहीं हो सकता लेकिन उनकी मानसिकता जरूर बदली जा सकती है और मॉर्गन (Morgan) अगर यह करने में सफल रहे तो टीम का एक नया रूप देखने को मिल सकता है। राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi), शुभमन गिल (Shubman Gill), दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), सभी को एक अलग अंदाज की जरूरत है। साथ ही साथ वह भी मॉर्गन, आंद्रे रसल (Andre Russell) को किस तरह से संभालते हैं वो देखना होगा। रसल इस सीजन तो बिल्कुल भी नहीं चले हैं। गेंदबाजी में पैट कमिंस (Pat Cummins), प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna), शिवम मावी (Shivam Mavi), कमलेश नागरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) भी अच्छा कर रहे हैं। एक चीज यहां मॉर्गन और टीम को देखनी होगी और वो है चाइनमैन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जगह। कुलदीप लंबे समय से टीम से बाहर हैं। मॉर्गन, कुलदीप को वापस टीम में लाते हैं और उनका किस तरह से उपयोग करते हैं यह देखना होगा। हैदराबाद (SRH) के लिए भी मुश्किल है। क्योंकि बल्लेबाजी उसकी भी समस्या है। अब उसके पास ज्यादा कुछ बचा नहीं है उसे अब हर मैच में जीत चाहिए और 2016 में टीम को खिताब दिलाने वाले कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) टीम को यहां से किस तरह से प्रेरित करते हैं यह देखने वाली चीज होगी। टीम अच्छा करे इसके लिए जरूरी है कप्तान वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow), मनीष पांडे (Manish Pandey) और केन विलियमसन (Kane Williamson) का चलना। गेंदबाजी तो टीम की अच्छी रही है और दूसरे हाफ में तो हो सकता है कि हैदराबाद गेंदबाजी और खतरनाक हो जाए। अब स्पिनरों को बोलबाला देखने को मिल सकता है। ऐसे में राशिद खान (Rashid Khan) बाकी टीम के लिए परेशानी का सबब हो सकते हैं। मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) को भी टीम मौका दे सकती है और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), अब्दुल समद (Abdul Samad) के रूप में दो युवा स्पिनर टीम के पास हैं।

रिषभ पंत ने रिकी पोटिंग के साथ किया मजाक; दिल्ली की जीत के बाद चेन्नई के गेंदबाज जडेजा ने धवन को गले लगाया October 17, 2020 at 05:55PM

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शनिवार को मैच हुआ। इस मैच में इंजरी के कारण नहीं खेल पाए। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी रिषभ पंत कोच रिकी पोंटिंग के साथ मजाक करते नजर आए। दिल्ली की बल्लेबाजी के दौरान मुख्य कोच पोंटिंग कमेंट्री टीम के साथ बात कर रहे थे। इस इंटरव्यू के दौरान पंत पोंटिंग के पीछे आए गए और जैसे जैसे पोंटिंग अपनी बातें कहने के साथ सिर हिला रहे थे, वैसे- वैसे पंत भी नकल रहे थे। जब पोंटिंग को इस बात का एहसास हुआ कि पंत उनके पीछे खड़े हैं तो पोंटिंग ने कहा कि वह पंत को मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए देखना चाहेंगे।

रबाडा ने प्लेसिस को ग्राउंड पर हग किया

वहीं ग्राउंड पर भी खिलाड़ियों के बीच खेल आपसी भाईचारा नजर आई। चेन्नई सुपरकिंग्स की बैटिंग के दौरान फाफ डु प्लेसिस रन बनाने के लिए दौड़े। उसी दौरान पिच पर कगिसो रबाडा से टकरा गए। जिसके बाद दोनों गिर गए। कुछ ही पल में रबाडा उठकर प्लेसिस के पास गए और उनको हग कर लिया।

##

जडेजा ने धवन को गले लगाया

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन के बल्लेबाजी कर रहे थे। जडेजा ने डायरेक्ट थ्रो किया। उन्हें लगा कि शिखर धवन रन आउट हैं। लेकिन शिखर निश्चित थे कि वह आउट नहीं है। अंपायर उन्हें आउट नहीं दिया। जिसके बाद जडेजा ने धवन के पास आकर गले लगा लिया।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली और चेन्नई के बीच मैच में बैटिंग के दौरान चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस रन बनाने के लिए दौड़े। उसी दौरान पिच पर कगिसो रबाडा से टकरा गए। जिसके बाद दोनो गिर गए। कुछ ही पल में रबाडा उठकर प्लेसिस के पास गए और उनको हग कर लिया।

DC vs CSK: हार के बाद बोले धोनी, धवन को मौके देना पड़ा महंगा October 17, 2020 at 04:39PM

शारजाह चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ शनिवार को यहां मैच गवांने के बाद कहा कि नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले शिखर धवन का कैच कई बार टपकाना उनकी टीम को महंगा पड़ा। धवन की 58 गेंद में नाबाद 101 रन की पारी () के दम पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को पांच विकेट से हराया। धोनी (Dhoni) ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा कि ड्वेन ब्रावो (Bravo) चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर चले गए थे जिसकी वजह से आखिरी ओवर में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से गेंदबाजी करवनी पड़ी। धोनी (Dhoni) ने कहा, ‘ब्रावो फिट नहीं थे (Bravo was not fit), वह मैदान से बाहर गए और फिर वापस नहीं आए । मेरे पास जडेजा (Jadeja) या फिर कर्ण शर्मा (Karn Sharma) से गेंदबाजी कराने का विकल्प था। मैंने जडेजा को चुना।’ धोनी (Dhoni) ने कहा, ‘शिखर (Shikhar Dhawan) का विकेट काफी अहम था लेकिन हमने कई बार उनका कैच टपका दिया। उन्होंने बल्लेबाजी करना जारी रखा और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी अच्छा था। दूसरी पारी में विकेट भी थोड़ा आसान था। हम लेकिन धवन (Dhawan) से श्रेय वापस नहीं ले सकते है।’ धोनी ने कहा कि पिच के आसान होने के कारण स्थिति उनके लिए मुश्किल हो गई। उन्होंने कहा, ‘पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के 10 रन कम बने जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 10 रन अधिक बनाए।’ मैन ऑफ द मैच धवन (Dhawan) ने कहा कि आईपीएल के 13 साल के इतिहास में पहली बार शतक लगाना शानदार रहा। उन्होंने कहा, ‘यह बेहद ही खास है कि 13 साल से आईपीएल (IPL) खेल रहा हूं और यह मेरी पहली शतकीय पारी है। मैं काफी खुश हूं। सत्र की शुरूआत से मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं लेकिन 20 रन के स्कोर को 50 रन में नहीं बदल पा रहा था।’ उन्होंने कहा, ’मैं मानसिक तौर पर सकारात्मक था, और रन बनाने की कोशिश कर रहा था। मैं अब पहले से ज्यादा फिट (Dhawan Fitness) हूं। मैं तेज दौड़ रहा हूं और तारोताजा महसूस कर रहा हूं।’ दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा कि उन्हें पता था कि अगर धवन (Dhawan) आखिर तक क्रीज पर रहे तो टीम जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा, ‘मैं ड्रेसिंग रूम में बैठा था और नर्वस था। मुझे पता था कि अगर धवन (Dhawan) आखिर तक क्रीज पर रहेंगे तो हम जीतेंगे।’ उन्होंने आखिरी ओवर में तीन छक्के लगाने वाले अक्षर पटेल (Axar Patel) की तारीफ की। अय्यर ने कहा, ‘अक्षर ने जिस तरह से मैदान पर उतरने के बाद तीन छक्के लगाए (Axar Patel hit 3 Sixes) वह शानदार था। हम जब ड्रेसिंग रूम मैन ऑफ द मैच देंगे तो यह खिताब उन्हें ही मिलेगा।’ अक्षर ने पांच गेंद में तीन छक्कों की मदद से नाबाद 21 रन बनाने के अलावा किफायती गेंदबाजी भी की थी। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 23 रन दिए।

धवन ने लगाई IPL करियर की पहली सेंचुरी, तोड़ा कोहली का 'अनोखा' रेकॉर्ड October 17, 2020 at 04:13PM

शारजाह शनिवार को शारजाह में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नै सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। दिल्ली की जीत में उसके अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अहम भूमिका निभाई। धवन ने 58 गेंद पर 101 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं पारी के अंत में अक्षर पटेल ने सिर्फ 5 गेंद पर तीन छक्कों की मदद से 21 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। दिल्ली को आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे। रविंद्र जडेजा के ओवर में पटेल ने तीन छक्के लगाए और अपनी टीम को जीत दिला दी। दूसरी ओर शिखर धवन ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी 167वीं पारी में इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला सैकड़ा लगाया। इसके अलावा उनके नाम आईपीएल में 39 हाफ सेंचुरी हैं और इस मामले वह सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर के बाद दूसरे नंबर पर हैं। | अपने इस शतक के दौरान धवन के नाम एक अनोखा 'रेकॉर्ड' दर्ज हो गया। धवन आईपीएल में शतक बनाने से पहले सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। धवन ने अपनी 167वीं पारी में शतक लगाया। इससे पहले यह अनोखा रेकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज था। असल में कोहली ने अपनी 120वीं आईपीएल में शतक लगाया था। अंबाती रायुडू ने 119 और सुरेश रैना ने 88वीं आईपीएल पारी में पहली सेंचुरी जड़ी थी। इससे पहले, चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। धोनी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 179 रन बनाए। फाफ डु प्लेसिस ने 58 और अंबाती रायुडू ने तेज 45 रन की पारी खेली। हालांकि दिल्ली के लिए यह स्कोर चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा था लेकिन धवन ने अपने अनुभव का भरपूर फायदा उठाया और अंत तक टिके रहे। उन्हें कप्तान श्रेयस अय्यर (23 गेंद पर 23 रन) और मार्कस स्टॉयनिस (14 गेंद पर 24 रन) का अच्छा साथ मिला। पारी के अंत में अक्षर पटेल की धमाकेदार बल्लेबाजी ने दिल्ली को जीत दिलाई।

दिल्ली से हार के बाद माही ने कहा- धवन के 3 कैच छोड़ना महंगा पड़ा, ब्रावो अनफिट थे, इसलिए जडेजा को आखिरी ओवर दिया October 17, 2020 at 03:55PM

आईपीएल के 13वें सीजन के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम की फील्डिंग से नाखुश नजर आए। उन्होंने कहा कि शिखर धवन के 3 कैच छोड़ना महंगा पड़ा। वहीं, ब्रावो को लास्ट ओवर न देने के निर्णय पर धोनी ने कहा कि ब्रावो अनफिट थे, इसलिए स्पिनर रविंद्र जडेजा को बॉलिंग दी। तीन कैच छूटने के बाद धवन ने आईपीएल का पहला शतक जड़कर दिल्ली को मैच जिताया।

कैच छोड़ना भारी पड़ा : धोनी

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘धवन का विकेट हमारे लिए जरूरी था। हमने उनके कुछ कैच छोड़े, जिसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा। धवन ने शानदार पारी खेली। अगर वे लय में होते हैं तो स्कोरबोर्ड मूव कराते रहते हैं। साथ ही अपने स्ट्राइक रेट को भी बनाए रखते हैं। धवन ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की और दूसरे बल्लेबाजों ने भी उनका बखूबी साथ निभाया।’’

दीपक चाहर, धोनी और अंबाती रायडू ने ड्रॉप किए धवन के कैच

चेन्नई के फील्डर्स ने धवन के 3 कैच छोड़े। जडेजा के 7वें ओवर की तीसरी बॉल पर दीपक चाहर ने पहला कैच ड्रॉप किया। उस वक्त धवन 27 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। दूसरा कैच 10वें ओवर में ड्वेन ब्रावो की आखिरी बॉल पर विकेटकीपर धोनी ने ड्रॉप किया। उस वक्त धवन का स्कोर 50 रन था। वहीं, धवन जब 79 रन पर थे, तब 16वें ओवर में शार्दूल ठाकुर की बॉल पर अंबाती रायडू ने कैच छोड़ा।

ब्रावो अनफिट थे, इसलिए जडेजा को सौंपी बॉलिंग : धोनी

दिल्ली को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन की दरकार थी। धोनी ने अंतिम ओवर में ड्वेन ब्रावो की जगह रविंद्र जडेजा को बॉलिंग देकर सबको चौंका दिया। धोनी ने मैच के बाद बताया कि ब्रावो फिट नहीं थे, इसलिए जडेजा को गेंद थमाया गया। धोनी ने कहा, 'ब्रावो के अलावा मेरे पास दो ऑप्शन थे, सैम करन या जडेजा। मैंने 19वां सैम को और 20वां जडेजा को देने का सोचा, जो कि काफी नहीं रहा।'

दूसरी इनिंग में बल्ले पर आ रही थी गेंद : धोनी

धोनी ने कहा कि दूसरी इनिंग्स में विकेट ने बेहतर खेला। दूसरी इनिंग में बॉल बैट पर अच्छे से आ रही थी। मैदान पर काफी ड्यू था। पहली इनिंग के मिडिल ओवर में रन बनाने में कठिनाई हो रही थी, जबकि दूसरी इनिंग में ऐसा नहीं था। अगर आप पहली पारी में 10 रन कम बनाते हैं, तो बॉलिंग के दौरान आपको वो 10 रन बचाने होंगे। यह मैच में काफी डिफरेंस ला देता है।

सैम करन ने शानदार बॉलिंग की : धोनी

यह पूछे जाने पर कि इस मैच से क्या पॉजिटिव लिया जा सकता है, धोनी ने कहा, 'जिस तरह से सैम करन ने 19वें ओवर में बॉलिंग की, वह काबिले तारीफ था। सैम को यह बोला गया था कि उन्हें वाइड यॉर्कर्स ही फेंकने हैं। उस प्लान को बखूबी एग्जिक्यूट करना काफी अच्छा था। मुझे लगता है इस मैच से उनमें काफी आत्मविश्वास लाएगा। मुझे लगता है वाइड यॉर्कर किसी भी बल्लेबाज के लिए खेलना मुश्किल है।'

इस सीजन में दिल्ली ने चेन्नई को दूसरी बार शिकस्त दी। दिल्ली कैपिटल्स 9 में से 7 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। शिखर धवन ने 101 रन की पारी खेलते हुए आईपीएल में पहला शतक जड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल के 13वें सीजन के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया।

क्लिफ डाइविंग सीरीज के लिए वर्ल्ड चैंपियन इफलैंड ने खदान में प्रैक्टिस की October 17, 2020 at 02:57PM

चार बार की वर्ल्ड चैंपियन हाई डाइवर रियानान इफलैंड ने अगले साल होने वाली क्लिफ डाइविंग वर्ल्ड सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है। ऑस्ट्रेलिया की इफलैंड ने रोमानिया के साथी खिलाड़ी काॅन्सटेटिन पोपोविची के साथ मिलकर नमक की खदान में क्लिफ डाइविंग की प्रैक्टिस शुरू की है।

पोपोविची यहां डाइविंग करने वाले रोमानिया के पहले व्यक्ति भी बने। पोपोविची ने कहा, ‘यह मेरी जिंदगी का सबसे शानदार लेकिन काफी डिमांडिंग प्रोजेक्ट था।’ रोमानिया स्थित इस तुरडा साल्ट माइन को 1880 में बंद कर दिया गया था। इसके बाद यहां म्यूजियम और अंडरग्राउंड थीम पार्क बना दिया गया। यहां हर साल लगभग 7 लाख लोग आते हैं।
यहां पानी की डेन्सिटी समुद्र के पानी से 17% ज्यादा, इसलिए डाइविंग में ज्यादा एफर्ट लगता है

इफलैंड ने कहा, ‘यहां का पानी समुद्र के पानी से 17% ज्यादा डेन्स है। इसलिए यहां डाइविंग में ज्यादा एफर्ट लगता है। जिससे टूर्नामेंट के दौरान फायदा मिलता है। खदान जमीन से 120 मी. नीचे होने के कारण प्राकृतिक रोशनी भी नहीं आ पाती। यहां डाइविंग अनोखा अनुभव है। और वो भी तब, जब आप इतने खारे पानी की सतह से टकराते हो। यह आपको सीधे सतह की ओर धकेलता है।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया की इफलैंड ने रोमानिया के साथी खिलाड़ी काॅन्सटेटिन पोपोविची के साथ मिलकर नमक की खदान में क्लिफ डाइविंग की प्रैक्टिस शुरू की है।

पंजाब के मुख्य गेंदबाज ने कहा- आईपीएल अंडर-19 से अलग, यहां गलती हुई तो वापसी की गुंजाइश खत्म क्योंकि गेंदबाज को मिलते ही सिर्फ चार ओवर हैं October 17, 2020 at 02:57PM

(संजीव गर्ग) अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई किंग्स इलेवन पंजाब टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं। राजस्थान के बिश्नोई अब तक 8 मैच में 8 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि अंडर-19 वर्ल्ड कप से आईपीएल इस मायने में अलग है कि एक गेंदबाज के पास सिर्फ 4 ओवर होते हैं। ऐसे में गलती करने के बाद वापसी की संभावना कम रहती है। अभी मेरा पूरा ध्यान टी20 लीग पर है। टीम इंडिया के बारे में नहीं सोच रहा हूं। उनसे हुई बातचीत के अंश...

  • टीम के कोच व मेंटर अनिल कुंबले हैं। उनसे आपको क्या नया सीखने को मिला?

उनकी तरह मैं भी लेग स्पिनर हूं। दबाव में किस तरह गेंदबाजी करनी है, उसके बारे में बताया। फ्लिपर पर भी उनके साथ काफी मेहनत की है। खिलाड़ी के लिए आईपीएल बड़ा मंच है। यहां अच्छा करने से पहचान बनती है। मैं कोशिश कर रहा हूं कि यहां अपना 100 प्रतिशत दूं।

  • आईपीएल में कई बड़े बल्लेबाजों के विकेट लिए हैं। सामने बड़ा बल्लेबाज होने से क्या अतिरिक्त दबाव रहता है?

मैं यह सोचकर बॉलिंग नहीं करता कि सामने कौन है। यह सच है कि आईपीएल में आपको दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने का मौका मिलता है, जिससे आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

  • आप अराउंड द विकेट और ओवर द विकेट दोनों तरफ से गेंदबाजी कर रहे हैं। इसका क्या कारण है?

मैंने अंडर-19 में एक बार ऐसे बॉलिंग की थी। फिर मेरे कोच शाहरुख (पठान) और प्रद्योत (सरेचान) ने मुझे इसकी काफी प्रैक्टिस कराई। यूएई में भी कुंबले सर ने नेट्स में इस पर काफी मेहनत की। उन्होंने कहा कि तुम कर सकते हो। मैं टीम में सबसे छोटा हूं। इसलिए मुझे तो सभी बहुत सपोर्ट करते हैं। हंसी-मजाक सभी करते हैं लेकिन यूनिवर्स बॉस (क्रिस गेल) का जवाब नहीं।

  • टीम अच्छा कर रही है। लेकिन बहुत अच्छे रिजल्ट नहीं आ रहे। ऐसे में ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा रहता है?

अच्छा करके हारते हैं, तो ड्रेसिंग रूम में निराशा का माहौल नहीं होता। कोच कुंबले, कप्तान राहुल और मैनेजमेंट का मुझ पर विश्वास है। मेरी पूरी कोशिश होती है कि मैं विश्वास पर खरा उतरूं और अपना बेस्ट दूं।

  • अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने और आईपीएल में खेलने में क्या फर्क महसूस करते हो?

फर्क सिर्फ इतना है कि आईपीएल में गलती की तो वापसी की संभावना कम होती है। सिर्फ 4 ओवर ही होते हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप में सभी युवा खिलाड़ी होते हैं। 50 ओवर का मैच होता है। एक ओवर ठीक नहीं भी हुआ तो वापसी की संभावना होती है।

  • गावस्कर ने भी आपकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इतना ज्यादा रनअप वाला लेग स्पिनर नहीं देखा?

पहले मैं मीडियम पेस करता था। बाद में कोचों ने कहा कि स्पिन गेंदबाजी करो। लंबे रनअप की आदत वहीं से पड़ी। मेरे लिए इसे बदलना भी संभव नहीं होगा।

  • पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं। फैंस नहीं है, क्या इससे निराश हैं?

हां, इस चीज को तो मैं जरूर मिस कर रहा हूं। सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान के दर्शकों के सामने खेलने का मजा ही कुछ और होता।

  • राजस्थान के अंडर-19 के ट्रायल में पहले ही दिन बाहर कर दिया था?

तीन साल से मैं लगातार ट्रायल के लिए आ रहा था। हर बार बाहर हो जाता। 2017 मैं भी पहले ही दिन बाहर हो गया। बाहर आकर रोने लगा। पिता भी गुस्से में थे। उन्होंने मेरे कोच शाहरुख और प्रद्योत से कहां, नहीं खिलाना मुझे इसे क्रिकेट। तब दोनों कोच ने सिलेक्टर से बात की। मुझे अगले दिन फिर से ट्रायल के लिए बुलाया गया और मैं सिलेक्ट हुआ। उस दिन सिलेक्ट नहीं होता तो आज यहां तक नहीं पहुंचता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजस्थान के रहने वाले रवि बिश्नोई अब तक 8 मैच में 8 विकेट ले चुके हैं। (फाइल फोटो)

हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता से, वॉर्नर के पास लीग में 5 हजार रन पूरे करने का मौका; शाम को पंजाब और मुंबई आमने-सामने October 17, 2020 at 02:36PM

आईपीएल के 13वें सीजन में आज छठवां डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) है। पहले मैच में दोपहर 3.30 बजे अबु धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला होगा। इसके बाद शाम 7.30 बजे दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगी। लगातार दो मैचों में हार का सामना करने के बाद हैदराबाद और केकेआर हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगी।

पहले मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर के पास आईपीएल में 5000 रन पूरे करने का मौका होगा। वे इस आंकड़े से सिर्फ 10 रन दूर हैं। लीग के इतिहास में अब तक विराट कोहली (5759), सुरेश रैना (5368) और रोहित शर्मा (5149) ही 5 हजार का आंकड़ा छू सके हैं।

पंजाब पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे

आज के दूसरे मुकाबले में फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। सीजन में लगातार 5 मैच हारने के बाद पंजाब ने पिछले मैच में बेंगलुरु को हराया था। वहीं, मुंबई ने केकेआर के खिलाफ आसान जीत दर्ज की थी। पंजाब 8 में से 2 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 8वें नंबर पर है। मुंबई 8 में से 6 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर काबिज है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 8 में से 4 मुकाबले जीते हैं। टीम 8 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर काबिज है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद 8 में से 3 मैच जीतकर केकेआर के नीचे यानी 5वें नंबर पर है।

हैदराबाद-कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी
हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन के 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं। वहीं कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेल का नबंर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे।

पंजाब-मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी
पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

पिच और मौसम रिपोर्ट
अबु धाबी और दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। अबु धाबी में तापमान 24 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं, दुबई में तापमान 22 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। दोनों जगह पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। अबु धाबी में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। वहीं, दुबई में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

अबु धाबी में पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है। वहीं, दुबई में इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

दुबई में रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

अबु धाबी में रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

कोलकाता और हैदराबाद ने 2-2 बार खिताब जीते
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। वहीं हैदराबाद ने भी अब तक दो बार (2016, 2009) में फाइनल खेला और जीत हासिल की।

मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को एक रन से हराया था। मुंबई ने अब तक पांच बार फाइनल खेला है। वहीं, पंजाब ने अब तक एक बार फाइनल (2014) खेला था। उसे केकेआर ने तीन विकेट से हराया था।

आईपीएल में हैदराबाद का सक्सेस रेट 52.58%, यह केकेआर से ज्यादा
हैदराबाद ने आईपीएल में 116 मैच खेले हैं। इसमें उसने 61 मैच जीते और 55 हारे हैं। यानि लीग में उसका सक्सेस रेट 52.58% है। वहीं कोलकाता ने 186 मैच खेले हैं। इसमें उसने 96 जीते और 90 मैच हारे हैं। यानि लीग में उसका सक्सेस रेट 52.41% है।

आईपीएल में मुंबई का सक्सेस रेट 58.71%, यह पंजाब से ज्यादा
लीग में मुंबई का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा है। मुंबई ने आईपीएल में 195 मैच खेले हैं। इनमें से 115 मैच जीते और 80 हारे हैं, यानि लीग में उसका सक्सेस रेट 58.71% है। वहीं, लीग में पंजाब का सक्सेस रेट 45.38% है। पंजाब ने लीग में अब तक 184 मैच खेले, 84 जीते और 100 हारे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL 2020, SRH Vs KKR - MI Vs KXIP Head To Head Record; Predicted Playing DREAM11, IPL Match Preview Update

एसओपी के बावजूद नहीं खुल पा रहे हैं स्विमिंग पूल, खिलाड़ी बोले- पिछले छह माह से पूल में नहीं उतरे October 17, 2020 at 01:22PM

केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के बावजूद शहर के स्विमिंग पूल नहीं खुल पा रहे हैं। पूल नहीं खुलने की मुख्य वजह काेराेना संक्रमण है। एक ही पूल में एक साथ कई खिलाडिय़ों के उतरने से संक्रमण फैलने की संभावना कुछ ज्यादा रहती है जबकि दूसरी वजह स्विमिंग का सीजन समाप्ति की ओर हाेना बताया जा रहा है।

सामान्य दिनाें में स्विमिंग पूल 31 अक्टूबर या 15 नवंबर तक बंद कर दिए जाते हैं। इधर, खिलाड़ी परेशान हैं। उनका कहना है कि पिछले छह महीने में काफी नुकसान हुआ है। प्रैक्टिस छुट गई है। केंद्र की गाइडलान 30 सितंबर काे आ गई थी।

पूल प्रबंधन रुचि दिखाता ताे करीब एक-डेढ़ महीने अभ्यास काे मिल जाते। लेकिन ऐसा नहीं हाे सका। बता दें कि शहर में करीब 350 रजिस्टर्ड स्विमर हैं। इनमें 40-45 खिलाड़ी काेर ग्रुप के हैं, जिनसे प्रदेश काे पदकाें की आस है।

पहले यह जिम टीटी नगर स्टेडियम के वातानुकूलित मार्शल आर्ट हाॅल के बेसमेंट में था, जाे चाराें तरफ से बंद था। बंद कमरे की बजाय अब इसे केंटीन के ऊपर खुली छत पर स्थापित कर दिया गया है, ताकि खिलाड़ी खुले में वर्कआउट कर सकें।

पूल खुलना चाहिए, खिलाड़ियाें काे अभ्यास का माैका मिलेगा

इसमें दाे राय नहीं कि सीजन समाप्ति की ओर है, लेकिन पूल खुलना चाहिए। खिलाड़ियाें काे कुछ दिन के लिए ही सही अभ्यास का माैका मिलेगा। शहर में करीब 350 खिलाड़ी हैं, जाे विभिन्न पूलाें में अपने खेल काे निखारते हैं। छह महीने में काफी नुकसान हुआ है। अगर अभी नहीं खुले ताे सीधे-सीधे एक साल का गेप हाे जाएगा। -रामकुमार खिलरानी, सचिव भाेपाल स्विमिंग एसाेसिएशन और पूर्व नेशनल खिलाड़ी

इसी खुले जिम में मध्यप्रदेश अकादमियाें के खिलाड़ी अभ्यास करते हुए। वाटर राेवार्स मशीन पर इंटरनेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी लतिका भंडारी सहित अन्य ताइक्वांडाें खिलाड़ी।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

  • हमारी तैयारी पूरी है। बस परमिशन लेना है। काेराना के कारण परमिशन नहीं ले पाए। इसलिए पूल नहीं खुल पाया है। एक-दाे दिन में संभावना है। छाेटे पूल में पानी भी भर दिया है। -राजेश सूद, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सीपीए एवं प्रभारी प्रकाश तरण ताल
  • हमारा पूल सिर्फ फिटनेस क्लब है। अभी खिलाड़ियाें काे ही परमिशन मिली है, सदस्याें काे नहीं। सीजन भी समाप्त हो रहा है। फिर भी वरिष्ठ कार्यालय जो आदेश करेगा। उसका पालन किया जाएगा। -राजीव सक्सेना, मैनेजर अर्जुन फिटनेस क्लब
  • हमने गाइडलाइन अनुसार स्विमिंग पूल शुरू कर दिया था, लेकिन फिलहाल चार-पांच खिलाड़ियाें काे ही ट्रेनिंग दे रहे हैं। अभी भी पैरेंट्स अपने बच्चाें काे पूल भेजने में हिचकिचा रहे हैं। -सीएस धाकड़, डायरेक्टर आरपीएम स्विमिंग अकादमी
  • एसओपी के अनुसार फिलहाल पूल चलाना मुश्किल है। सीजन भी समाप्ति की ओर है। इसलिए बेहतर है कि इसे अगले सीजन से शुरू किया जाए। प्राेफेशनल प्लेयर का नुकसान ताे हुआ है। -ओपी अवस्थी, संचालक राजीव गांधी पूल


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भाेपाल में काेराना संक्रमण के चलते खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने अपने खिलाड़ियाें के ओपन जिम की व्यवस्था की है।

इस सीजन में 3 बार बाउंसर पर आउट हुए आंद्रे रसेल; बुमराह, रबाडा ने किया सबसे ज्यादा परेशान October 17, 2020 at 02:51AM

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का बल्ला इस आईपीएल में खामोश रहा है। उन्होंने अब तक इस सीजन में आठ मैचों में 11.85 की औसत से 83 रन बनाए हैं। शुक्रवार को मुंबई के बुमराह ने रसेल को बाउंसर पर खूब परेशान किया। वहीं 16वें मैच में दिल्ली के कागिसो रबाडा ने भी तेज बाउंसर से रसेल के पसीने छुड़ा दिए थे।

सभी टीमों को रसेल की कमजोरी का पता चला : लारा

केकेआर के इस ऑलराउंडर को बाउंसर खेलने में हो रही परेशानी को लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने उनकी आलोचना की है। ब्रायन लारा ने कहा, ''मुझे लगता है कि रसेल की कमजोरी अब सभी टीमों को पता चल चुकी हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट हो या लीग, सभी टीमें अब उनके खिलाफ बाउंसर का प्रयोग करती हैं।''

बुमराह पर था भरोसा : रोहित शर्मा

शुक्रवार को मैच के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने रसेल के लिए पहले से प्लान कर रखा था। रोहित ने कहा, ' इस सीजन में मुंबई और कोलकाता के बीच हुए पहले मैच में भी बुमराह ने ही रसेल को आउट किया था। इसलिए हमने इस मैच में भी बुमराह को रसेल के सामने उतारा।' रोहित ने कहा कि रसेल जब बैटिंग करने आए, तो बॉल पिच पर ग्रिप और टर्न कर रही थी। इसलिए पहले क्रुणाल पंड्या और राहुल चाहर को आजमाया। लेकिन मुझे पता था बुमराह ही वह बॉलर हैं, जो रसेल को आउट कर सकते हैं।

शर्दुल और रबाडा ने भी रसेल को बाउंसर पर किया था आउट

बता दें कि इससे पहले 21वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के शार्दुल ठाकुर ने भी रसेल को एक शॉर्ट बॉल पर धोनी के हाथों कैच कराया था। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 16वें मैच में रबाडा ने भी बाउंसर पर रसेल को पवेलियन भेजा था। कई अन्य टीमों के गेंदबाजों ने भी इस सीजन में रसेल के खिलाफ बाउंसर का इस्तेमाल किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल के इस सीजन मे अब तक रसेल ने 8 मैचों में 11.85 की औसत से 83 रन बनाए।

कोहली ने की थी इस खिलाड़ी की फील्डिंग की तारीफ, कैच देखकर आप भी कहेंगे वाह! October 17, 2020 at 02:45AM

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 33वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस के बाद जब टीम में बदलाव के बारे में बताया तो उन्होंने शाहबाज अहमद का नाम लिया। कोहली ने इस खिलाड़ी की खूब तारीफ की। कोहली ने कहा था कि यह युवा क्रिकेटर बहुत शानदार खिलाड़ी है। कप्तान ने खास तौर पर अहमद की फील्डिंग की तारीफ की थी। कोहली ने कहा था कि अहमद जबर्दस्त फील्डर हैं। और 25 साल के इस क्रिकेटर ने इसका एक नमूना भी पेश किया। राजस्थान की पारी के आखिरी ओवर में क्रिस मॉरिस की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने ऑफ साइड में बड़ा शॉट खेला। गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फुल थी और स्मिथ ने उसे हवा में खेला। डीप कवर पर खड़े अहमद ने छलांग लगाकर दमदार कैच लिया। वह पहले शायद थोड़ा आगे आ गए थे ऐसे में गेंद उनके ऊपर से जा रही थी। अहमद ने संयम रखते हुए बाउंड्री की ओर छलांग लगाई। उन्होंने दोनों हाथों से गेंद को लपका। राजस्थान के कप्तान स्मिथ 36 गेंद पर 57 रन की पारी खेलकर पविलियन लौटे। रॉयल्स की ओर से स्मिथ के अलावा रॉबिन उथप्पा ने भी उपयोगी पारी खेली। बतौर ओपनर खेलने आए उथप्पा ने 21 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाए। इसके अलावा बटलर ने 24 रन बनाए। राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विेकट पर 177 रन बनाए। क्रिस मॉरिस ने चार और युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए। कैसा रहा है घरेलू प्रदर्शनबंगाल के इस बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने 13 फर्स्ट क्लास मैचों में 32.88 के औसत से 559 रन बनाए हैं और 16 लिस्ट ए मुकाबलों में 272 रन बनाए हैं। उन्होंने इनते ही टी20 मुकाबलों में 128.45 के स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए हैं। अपनी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी ने उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 37, लिस्ट ए में 10 और टी20 में 15 विकेट लिए हैं।

IPL 2020: युजवेंद्र चहल ने लिए एक ओवर में दो विकेट, खुशी से झूम उठीं मंगेतर धनाश्री वर्मा October 17, 2020 at 02:13AM

दुबई राजस्थान रॉयल्स की टीम अच्छी शुरुआत कर चुकी थी। 7 ओवर के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट पर 62 रन था। क्रीज पर ऱॉबिन उथप्पा 2 और संजू सैमसन 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने गेंद अपने तुरुप के पत्ते युजवेंद्र चहल को थमाई। चहल के ओवर की पहली ही गेंद पर संजू सैमसन ने छक्का जड़ दिया। ओवर की इससे अच्छी शुरुआत राजस्थान के लिए नहीं हो सकती थी। हालांकि चहल ने इसके बाद दमदार वापसी की और एक ही ओवर में दोनों बल्लेबाजों को पविलियन भेजा। ओवर की चौथी गेंद पर उथप्पा ने स्लॉग स्वीप खेलना चाहा लेकिन गेंद बल्ले पर पूरी तरह नहीं आई और सीधा फील्डर आरोन फिंच के हाथ में गई। उथप्पा 22 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुए। अगली ही गेंद पर सैमसन ने एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन वह भी सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए। चहल के इन विकेटों को और भी खास बनाया उनकी मंगेतर ने। धनाश्री मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थीं। चहल के विकेट लेने के बाद वह जश्न मना रही थीं। उथप्पा इस सीजन में पहली बार पारी की शुरुआत कर रहे थे। चहल हालांकि हैटट्रिक नहीं ले पाए और जोस बटलर ने उस गेंद को छोड़ दिया। मैच की बात करें तो चहल ने अपने चार ओवरों में 34 रन देकर दो विकेट लिए। इस मैच में स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान की टीम ने ऱॉबिन उथप्पा की पारी और कप्तान स्टीव स्मिथ की हाफ सेंचुरी की मदद से 177 का स्कोर खड़ा किया।

IPL: केकेआर के नए कप्तान को हैदराबाद की चुनौती, क्या जीत की राह पर लौट पाएंगे राइडर्स October 17, 2020 at 01:49AM

अबु धाबीकोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी संभालने के बाद पहले मैच में ही करारी हार का सामना करने वाले इयान मॉर्गन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेंगे। लगातार खराब प्रदर्शन के कारण दिनेश कार्तिक ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार को मैच से पहले कप्तानी अपने उप कप्तान मॉर्गन को सौंप दी थी। इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान की नयी भूमिका में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनकी टीम को मुंबई से आठ विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। केकेआर ने अब तक चार मैचों में जीत दर्ज की है लेकिन उसे इतने ही मैचों में हार भी मिली है। वह अंकतालिका में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बाद चौथे स्थान पर है। लेकिन अगर दो बार का चैंपियन केकेआर प्लेऑफ में जगह बनाना चाहता है तो उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। आरसीबी के खिलाफ 194 रन के लक्ष्य के सामने केकेआर के बल्लेबाज 20 ओवरों में 112 रन ही बना पाए। शीर्ष क्रम में शुभमन गिल अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे हैं जबकि राहुल त्रिपाठी चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ 81 रन की बेहतरीन पारी खेलने के बाद 20 रन की संख्या के पार नहीं पहुंच पा रहे है। नीतीश राणा नहीं चल पा रहे हैं जबकि कार्तिक के बल्लेबाजी क्रम को लेकर लगातार प्रयोग किए जा रहे हैं। आंद्रे रसल और मॉर्गन भी अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं। केकेआर के गेंदबाजों ने किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नै के खिलाफ कम अंतर वाली जीत के दौरान अच्छी गेंदबाजी की लेकिन आरसीबी और मुंबई के खिलाफ उन्होंने आसान रन लुटाए। स्पिनर सुनील नरेन का गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किए जाने के बाद भी उनकी गेंदबाजी कमजोर पड़ी है। वह पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए। सनराइजर्स ने आठ मैचों में केवल तीन मैच जीते हैं और वह अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। तेज गेंदबाजी के अगुआ भुवनेश्वर कुमार और ऑलराउंडर मिशेल मार्श के चोटिल होकर बाहर हो जाने से सनराइजर्स इसी उहापोह में बना रहा कि वह बल्लेबाजी को मजबूत करे या गेंदबाजी को। टीम अपनी बल्लेबाजी विशेषकर शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों जॉनी बेयरस्टॉ, कप्तान डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे और केन विलियमसन पर बहुत अधिक निर्भर है। सनराइजर्स के लिए चिंता का विषय राशिद खान की फॉर्म में है। अफगानिस्तान के इस लेग स्पिनर ने टूर्नमेंट में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन पिछले दो मैचों में वह बेअसर रहे हैं। राहुल तेवतिया, अंबाती रायुडू और शेन वॉटसन ने उन पर छक्के जड़े थे। सनराइजर्स की गेंदबाजी जबकि कमजोर है तब वॉर्नर को अपने इस स्टार लेग स्पिनर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। टीमें इस प्रकार हैं : कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), इयान मॉर्गन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसल, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नरेन, निखिल नाइक, टॉम बैंटन। सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जैसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा , संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यरा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी। नोट- मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।

सुपर संडे को IPL का बिग शो, हिटमैन की मुंबई के सामने होंगे तूफानी गेल और केएल राहुल October 17, 2020 at 12:57AM

दुबईमुंबई इंडियंस लगातार पांच मैचों में जीत से बेहद मजबूत नजर आ रहा है, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को होने वाले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उसे आत्ममुग्धता से बचना होगा, क्योंकि क्रिस गेल की वापसी से उसके इस प्रतिद्वंद्वी में नया उत्साह जगा है। मुंबई एक जीत से प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच जाएगा जबकि पंजाब एक और हार से दौड़ से बाहर हो सकता है। मुंबई अपनी दमदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से विरोधी टीमों की चुनौती से आसानी से पार पा रहा है। पिछले मैच में उसने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी। अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज मुंबई के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (251 रन) और उनके सलामी जोड़ीदार क्विंटन डि कॉक (269 रन) अच्छी लय में है जबकि मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव (243 रन) और इशान किशन (186 रन) भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट अभी आईपीएल की सबसे सफल गेंदबाजी जोड़ी के रूप में सामने आए हैं। उन्होंने आठ मैचों में 12-12 विकेट लिए हैं। स्पिन विभाग में युवा राहुल चाहर ने प्रभावशाली गेंदबाजी की है। दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब टूर्नमेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दो बल्लेबाजों कप्तान केएल राहुल (387 रन) और मयंक अग्रवाल (337 रन) के बावजूद अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है। पंजाब की समस्या यह है जब उसके बल्लेबाज चलते हैं तो गेंदबाज नहीं चलते। यह अलग बात है कि वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज गेल की वापसी से टीम का उत्साह बढ़ा है। गेल ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करके 45 गेंदों पर 53 रन बनाए जिसमें पांच छक्के शामिल हैं। इससे पंजाब विराट कोहली की अगुवाई वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने में सफल रहा था। ऐसे में गेल तथा बुमराह और बोल्ट के बीच द्वंद्व देखने लायक होगा। राहुल और अग्रवाल इन दोनों तेज गेंदबाजों का प्रभाव कम करके गेल के लिए अच्छा मंच तैयार कर सकते हैं। पंजाब की परेशानी उसकी गेंदबाजी है। मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई को छोड़कर उसका कोई भी गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पाया है। उसकी टीम कई विकल्प आजमाने के बावजूद सही संतुलन भी स्थापित नहीं कर पायी है। टीमें इस प्रकार हैं...मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैकलेनगन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डि कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट। किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल, हरप्रीत बराड़, इशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉटरेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकांडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौतम, हार्डस विलोजेन, सिमरन सिंह। नोट- मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।

कार्तिक ने कप्तानी छोड़ी नहीं, हटाया गया: आकाश चोपड़ा October 16, 2020 at 11:21PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान और पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने दिनेश कार्तिक के कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी छोड़ने पर चिंता जाहिर की है। कार्तिक ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले केकेआर की कप्तानी से हटने का ऐलान किया था। कार्तिक के स्थान पर इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयॉन मॉर्गन को टीम की कमान सौंपी गई है। मॉर्गन अब बाकी मैचों में टीम की अगुआई करेंगे। केकेआर की टीम आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टॉप फोर में शामिल थी इसके बावजूद कार्तिक पर दबाव था। टीम के बल्लेबाजी क्रम को लेकर कार्तिक के कुछ फैसलों पर विशेषज्ञों द्वारा आलोचना भी की जा रही थी। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि कार्तिक का कप्तानी से हटने का फैसला सही नहीं था। चोपड़ा ने ट्वीट किया, 'आज उनका मैच है। हालांकि यह फैसला टीम प्रबंधन को लेना है लेकिन आईपीएल 2020 में मॉर्गन की बल्लेबाजी फॉर्म बहुत अच्छी नहीं है। आईपीएल में एक अन्य टीम भी है जो अपने विदेशी कप्तान की बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रही है।' चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर और खुलकर इस मुद्दे पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, 'केकेआर ने सीजन के बीच में से ही अपने कप्तान को हटा दिया। हालांकि आधिकारिक बयान के मुताबिक कप्तान को हटाया नहीं गया है, हमेशा ऐसा ही होता है जिसमें कहा जाता है कि खिलाड़ी कप्तान नहीं रहना चाहता।' उन्होंने कहा, 'हम इस बात को मान लेते हैं लेकिन असल में कोई भी खिलाड़ी टीम को बीच रास्ते में छोड़कर नहीं जाता। ऐसा मुझे लगता है। मैंने कार्तिक से बात नहीं की है लेकिन खबर यही आई ही के उन्होंने कहा कि वह कप्तानी नहीं करना चाहते।' चोपड़ा ने यह भी कहा कि केकेआर की टीम काफी अच्छा कर रही है और वह प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ करने की मजबूत दावेदार है। चोपड़ा ने कहा, 'सच कहूं तो टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अपने सात में से चार मैच जीते हैं। और क्वॉलिफाइ करने के लिए बाकी सात में से चार मैच जीतने हैं।' हालांकि कोलकाता की टीम को शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मॉर्गन ने टीम की कप्तानी की। हार के बाद मॉर्गन ने टीम के वरिष्ठ बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी उठाने की नसीहत दी। चोपड़ा ने अपने वीडियो में यह भी कहा कि कार्तिक बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में उन्होंने शानदार हाफ सेंचुरी लगाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं दूसरी ओर इरफान पठान ने भी सीजन के बीच में ही कप्तान बदलने के फैसले पर हैरानी जताई। वह भी तब जब टीम प्लेऑफ में पहुंचने की सही राह पर चल रही है। पठान ने ट्वीट किया, 'सीजन के बीच में कप्तानी बदलना कभी भी टीम के खिलाड़ियों के लिए सहज स्थिति नहीं होती। उम्मीद है कि केकेआर यहां से राह नहीं भटकेगी। वह प्लेऑफ की दौड़ में बिलकुल शामिल हैं।'

शुरुआती मैचों से क्रिस गेल को बाहर रखने से हैरान हैं तेंडुलकर, दी ऐसी प्रतिक्रिया October 17, 2020 at 12:27AM

दुबईमहान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने आईपीएल के शुरुआती मैचों से विस्फोटक बल्लेबाज को बाहर रखने के के फैसले पर हैरानी जताई है। गेल शुरुआती मैचों में पंजाब की टीम में शामिल नहीं थे। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उनकी वापसी हुई और उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दम पंजाब को दूसरी जीत दिलाई। गेल ने उस मैच में 45 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली। तेंडुलकर ने ट्विटर पर कहा, ‘क्रिस गेल की वापसी देखकर अच्छा लगा और उन्होंने शानदार 53 रन बनाए। हैरान हूं कि इतने समय तक किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें बाहर क्यों रखा था।’ गेल ने अपना अर्धशतक बनाने के बाद कैमरे के सामने अपने बल्ले को दिखाया था, जिस पर ‘द बॉस’ लिखा था। गेल के नाम टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रेकॉर्ड हैं। उन्होंने टी 20 में अब तक 983 छक्के लगाए हैं। उनके बाद उनके हमवतन कायरन पोलार्ड हैं, जिनके नाम 685 छक्के दर्ज हैं।

LIVE Score: IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर October 16, 2020 at 11:52PM

LIVE Score: IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

IPL 2020 RR vs RCB- लाइव स्कोर और अपडेट October 16, 2020 at 11:43PM

दुबई राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दुबई में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में कई बदलाव नहीं किया है। वहीं विराट कोहली ने टीम में दो बदलाव किए हैं। स्मिथ ने कहा कि यह मैच दिन में खेला जा रहा है इसलिए पहले बल्लेबाजी करना ठीक रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है। हमारी टीम अच्छी है। और स्टोक्स के आने से संतुलन बेहतर हुआ है। स्मिथ ने कहा कि विकेट समय के साथ धीमे हो रहे हैं और इसी वजह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं विराट कोहील ने कहा कि उन्होंने जितना सोचा था यह विकेट उससे बेहतर है। उन्होंने इस विकेट को शारजाह के विकेट से अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि वह भी पहले बल्लेबाजी ही चुनते। टीम में दो बदलाव हैं। गुरकीरत मान मोहम्मद सिराज की जगह आए हैं और शिवम दुबे के स्थान पर शाहबाज अहमद को पहला मैच खेलने का मकौा मिला है।

टूर्नामेंट में बने रहने के लिए राजस्थान रॉयल्स को जीत की जरूरत, रॉयल चैलेंजर्स के पास सीजन में छठवीं जीत दर्ज करने का मौका October 16, 2020 at 11:09PM

आईपीएल के 13वें सीजन के 33वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच थोड़ी देर में दुबई में खेला जाएगा। राजस्थान को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। वरना आगे उसकी राह और भी मुश्किल हो जाएगी। वहीं, बेंगलुरु के पास सीजन में छठवीं जीत दर्ज कर प्ले-ऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाने का मौका होगा।

सीजन में पिछली बार जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तो आरसीबी ने राजस्थान पर आसान जीत दर्ज की थी। सीजन के 15वें मैच में राजस्थान ने बेंगलुरु को 155 रन का टारगेट दिया था। जवाब में बेंगलुरु ने 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया था।

कोहली के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के पास टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बनने का मौका है। दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन (39) से कोहली (38) सिर्फ एक कदम दूर हैं। अगर उनके बल्ले से रन निकलते हैं, तो वे शिखर की बराबरी कर सकते हैं। लीग में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबारद के कप्तान डेविड वॉर्नर (46) के नाम है।

विराट कोहली ऑरेंज कैप के दावेदार
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने सीजन में अब तक 304 रन बनाए हैं। उनके नाम 2 फिफ्टी भी हैं। 90 रन नाबाद उनका बेस्ट स्कोर है। कोहली के बाद देवदत्त पडिक्कल ने सीजन में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 261 रन बनाए हैं।

आरसीबी के लिए चहल ने सबसे ज्यादा विकेट लिए
आरसीबी के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने सीजन में सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए। पर्पल कैप की लिस्ट में वे छठवें स्थान पर हैं। वहीं दिल्ली के कगिसो रबाडा 18 विकेट के साथ टॉप पर बने हुए हैं।

संजू सैमसन राजस्थान के टॉप स्कोरर
राजस्थान टॉप ऑर्डर बैट्समैन संजू सैमसन सीजन में राजस्थान रॉयल्स के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने अब तक 227 रन बनाए हैं। शुरुआती मैचों में रन बनाने के बाद उनका बल्ला शांत पड़ा है। सैमसन के बाद जोस बटलर ने अपनी टीम के लिए 168 रन बनाए हैं।

जोफ्रा आर्चर राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर सीजन में टीम के सफल गेंदबाज हैं। आर्चर के नाम अब तक 12 विकेट दर्ज हैं। आर्चर सीजन में 100 डॉट बॉल फेंकने वाले एकमात्र बॉलर भी हैं। आर्चर के बाद श्रेयस गोपाल ने अपनी टीम के लिए 5 विकेट लिए हैं।

राजस्थान-बेंगलुरु के महंगे खिलाड़ी
राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु टॉप-3 में, राजस्थान नंबर-7 पर
आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु तीसरे स्थान पर है। बेंगलुरु ने सीजन में अब तक खेले 8 में से 4 मैच जीते हैं और उसके 8 पॉइंट्स हैं। वहीं, राजस्थान 6 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है। राजस्थान ने 8 में से 3 मैच जीते और 5 हारे हैं।

पिच रिपोर्ट
दुबई में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। यहां आईपीएल से पहले हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

बेंगलुरु अब तक खिताब नहीं जीत सकी
आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन हर बार टीम की किस्मत खराब ही रही। वहीं, राजस्थान एक बार (2008) में फाइनल में पहुंची और खिताब अपने नाम किया।

आईपीएल में राजस्थान का सक्सेस रेट बेंगलुरु से ज्यादा
लीग में राजस्थान रॉयल्स का सक्सेस रेट 50.65% है। राजस्थान ने कुल 155 मैच खेले हैं, जिसमें 78 में उसे जीत मिली और 75 में हार का सामना करना पड़ा। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सक्सेस रेट 47.83% है। बेंगलुरु ने कुल 189 मैच खेले हैं, जिसमें 89 में उसे जीत मिली और 96 में हार का सामना करना पड़ा। 4 मैच बेनतीजा रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह फोटो सीजन के 15वें मैच की है। टॉस के दौरान राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली कुछ इस अंदाज में एक-दूसरे से मिले थे।

हैपी बर्थडे अनिल कुंबले: दिग्गजों ने दी 'जंबो' को 50वें जन्मदिन पर बधाई October 16, 2020 at 10:04PM

टूटे जबड़े के साथ गेंदबाजी करने मैदान पर उतरना हो या फिर एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर कीर्तिमान स्थापित करना। अनिल कुंबले ने मैदान पर हमेशा बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं। वह पूरे जज्बे के साथ मैदान पर उतरते। सिर्फ गेंद ही नहीं बल्ले से भी उन्होंने उपयोगी पारियां खेलीं। टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले वह सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।

वह भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट 956 विकेट अपने नाम करने वाले कुंबले ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जितवाए हैं। उन्होने टेस्ट क्रिकेट में 619 और वनडें में 337 विकेट लिए हैं।


हैपी बर्थडे अनिल कुंबले: दिग्गजों ने दी 'जंबो' को 50वें जन्मदिन पर बधाई

टूटे जबड़े के साथ गेंदबाजी करने मैदान पर उतरना हो या फिर एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर कीर्तिमान स्थापित करना। अनिल कुंबले ने मैदान पर हमेशा बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं। वह पूरे जज्बे के साथ मैदान पर उतरते। सिर्फ गेंद ही नहीं बल्ले से भी उन्होंने उपयोगी पारियां खेलीं। टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले वह सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।



क्विंटन डिकॉक प्रैक्टिस पैंट पहनकर बैटिंग करने गए; कोच जयवर्धने बोले दोबारा ऐसा न करें, क्विंटन ने बनाए 78 रन October 16, 2020 at 09:30PM

मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक शुक्रवार को बैटिंग करने के लिए प्रैक्टिस पैंट पहनकर ही चले गए थे। मैच के बाद टीम के कोच महेला जयवर्धने ने डिकॉक को बेहतर पारी के लिए बधाई देते हुए कहा कि वह प्रैक्टिस पैंट में बैटिंग करने के लिए दोबारा न जाएं। मार्केटिंग टीम को बुरा लग सकता है। मुंबई इंडियंस ने ड्रेसिंग रूम का एक विडियो शेयर किया है। इसमें जयवर्धने ने डिकॉक को यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि प्रैक्टिस पैंट को पहनकर दोबारा न जाएं।

इस मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया था। डिकॉक ने अपनी 13 वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने 44 गेंद पर 78 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। कोलकाता ने 149 रन का टारगेट दिया। मुंबई ने 16.5 ओवर में 2 विकेट पर 149 रन बनाकर मैच जीत लिया। डिकॉक के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रन की पारी खेली। जबकि हार्दिक पंड्या ने 21 रन बनाए।

मुंबई पॉइंट टेबल में टॉप पर

मुंबई इंडियंस पॉइंट टेबल में टॉप पर है। उसके 12 पॉइंट हैं। मुंबई ने अब तक खेले आठ मैचों में से 6 मैच जीता है, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है।

डिकॉक ने कहा- हमने कोई खास रणनीति नहीं बनाई थी

डिकॉक ने कहा कि मैच से पहले हमने कोई खास रणनीति नहीं बनाई थी। हम जानते हैं कि हमारी टीम की ताकत क्या है। हमारी टीम काफी अनुभवी है। हमें केवल ग्राउंड पर अपना बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्ले ऑफ की तैयारी अभी शुरु नहीं हुई है। हम एक समय में एक मैच के बारे में सोचते हैं। जो कुछ भी हो, हमें चीजों को आसान बनाकर रखना है। प्लेऑफ में खेलना हमारे हाथ में नहीं है। लेकिन बेहतर खेलना हमारे हाथ में है। मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के साथ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई इंडियंस के ओपनर  क्विंटन डिकॉक ने 13 वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने 44 गेंद पर 78 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

जयवर्धने ने डि कॉक से क्यों कहा, प्रैक्टिस पैंट्स में बल्लेबाजी मत करो October 16, 2020 at 09:19PM

अबू धाबी मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने शुक्रवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच मैं 44 गेंदों पर नाबाद 78 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई। लेकिन अगर टीम के मुख्य कोच महेला जयावर्धने से पूछेंगे तो डि कॉक की बल्लेबाजी सर्वश्रेष्ठ नहीं थी। मुंबई इंडियंस ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें श्रीलंका के पूर्व कप्तान डि कॉक से कह रहे हैं कि वह प्रैक्टिस पैंट्स में बल्लेबाजी करना बंद करें। मैच के बाद महेला टीम से बात करते हुए कह रहे हैं, ‘डि कॉक के अलावा जो अपने प्रैक्टिस पैंट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे, बाकी सब अच्छा था।’ उन्होंने डि कॉक से कहा, ‘ठीक है, अब दोबारा ऐसा मत करना क्योंकि मार्केटिंग टीम पागल है, लोगबाग भी हो जाएंगे। अगर यह काम करता है तो करता है, नहीं तो हम कुछ और देखते।’ डि कॉक ने बल्लेबाजी करते हुए अपनी जर्सी को नीचे कर रखा था ताकि उनके प्रैक्टिस पैंट्स की नारंगी पट्टी न दिखे। इसके बाद जयवर्धने ने टीम को हौसलअफजाई की और कहा, ‘लेकिन टीम, आप लोगों ने अच्छा किया, शानदार प्रयास। अगला मैच दुबई में है।’ मुंबई की टीम अंकतालिका में 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।

आईपीएल-13 : चोटों से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स का सामना पटरी पर लौटती चेन्नै सुपर किंग्स से October 16, 2020 at 09:42PM

शारजाह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण में आज दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना तीन बार की विजेता चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा। महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ तीन स्पिनर उतारे थे। उनका यह मूव सफल भी रहा था और टीम को जीत मिली थी। धोनी (Dhoni on Slow Pithces) धीमी होती पिचों पर एक अलग कप्तान होते हैं। उन्हें पता है कि इन पिचों पर क्या करना है। टूर्नमेंट अब उसी तरफ बढ़ चुका है जहां अधिकतर धीमी पिचें ही देखने को मिल रही हैं। ऐसे में चेन्नै बाकी टीमों पर भी हावी हो सकती है। उसके पास रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) , पीयूष चावला (Piyush Sharma), कर्ण शर्मा (Karn Sharma), इमरान ताहिर के रूप मे चार बेहतरीन स्पिनर हैं। ताहिर अभी तक नहीं खेले हैं। वहीं ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और शेन वॉटसन (Shane Watson) भी इस तरह की पिचों पर बेहद खतरनाक साबित होते हैं। शारजाह की पिच पर शुरूआत में रन बनाना आसान था लेकिन अब यह पिच धीमी हो गई है जो चेन्नै के लिए वरदान सा है। कम से कम पिछले कुछ मैचों में तो यही देखने को मिला है। दिल्ली के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan), पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) और बाकी के बल्लेबाज किस तरह से इस स्थिति से निपटते हैं यह देखना होगा। कप्तान श्रेयर अय्यर (Shreyas Iyer) पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। उनकी जगह धवन (Shikhar Dhawan) ने कप्तानी की थी। मैच के बाद धवन ने कहा था कि अय्यर की चोट को लेकर बाद में पता चलेगा। अभी तक हालांकि स्थिति साफ नहीं है और अगर अय्यर बाहर होते हैं तो दिल्ली के लिए यह बड़ा नुकसान होगा। टीम पहले ही अमित मिश्रा (Amit Mishra), ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की चोटों से जूझ रही है। अमित और ईशांत आईपीएल से ही बाहर हो चुके हैं। पंत पर भी स्थिति साफ नहीं है। इस स्थिति में धवन, साव, अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), मार्कस स्टॉयनिस (Marcus Stoinis), एलेक्स कैरी (Alex Carrey), शिमरन हेटमायेर की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। धीमी पिचों का फायदा उठाने के लिए दिल्ली के पास भी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और अक्षर पटेल (Akshar Patel) हैं। वहीं तेज गेंदबाजी में कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और एनरिक नॉर्त्जे (Anrich Nortje) की जोड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया। तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ पदार्पण किया था और अच्छा करने में सफल रहे थे। यहां शायद ही बदलाव हो। दिल्ली के लिए चिंता है तो अय्यर की चोट और उनका रिप्लेसमेंट।

हार के बाद निराश कप्तान मॉर्गन ने टॉप ऑर्डर की नाकामी को ठहराया जिम्मेदार October 16, 2020 at 08:56PM

अबू धाबीकोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान (Eoin Morgan) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों करारी हार के लिए शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी (KKR Top Order Fails) को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उन्हें जल्द-से-जल्द चीजों में सुधार करना होगा। (KKR) का स्कोर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठवें ओवर में चार विकेट पर 42 रन था। उसकी आधी टीम 11वें ओवर में 61 रन के स्कोर तक पविलियन लौट गयी थी। इसके बाद मॉर्गन (नाबाद 39) और तेज गेंदबाज पैट कमिन्स (नाबाद 53) के बीच छठे विकेट के लिए 87 रन की अटूट साझेदारी से टीम पांच विकेट पर 148 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची। मुंबई (MI) ने हालांकि 16.5 ओवर में दो विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर दिया। मॉर्गन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पहले बल्लेबाजी करते हुए हमने कुछ गलतियां की। मुंबई इंडियंस (MI) ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और साबित किया कि वह टूर्नमेंट में अब तक की बेहतरीन टीमों में से एक क्यों है।’ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की जगह शुक्रवार को ही कप्तानी संभालने वाले इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान (England World Cup Winner) ने कहा, ‘हमें इस विभाग में सुधार करना होगा। अभी हम टूर्नमेंट के मध्य चरण में हैं। चीजों को बदलने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता है।’ मॉर्गन (Morgan) ने कहा कि केकेआर (KKR) के बल्लेबाजी क्रम को लचीलापन दिखाना होगा और प्रतिद्वंद्वी को देखते हुए अपने खेल को बदलना होगा। उन्होंने कहा, ‘हमारे बल्लेबाजी क्रम की मजबूती और गहराई तथा कौशल को देखते हुए हमें आगे बढ़ने के लिए जितना संभव हो सके परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना होगा।’ मॉर्गन (Morgan) ने कहा कि कार्तिक ने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए कप्तानी छोड़ी। उन्होंने कहा, ‘इस टीम में कई नेतृत्वकर्ता हैं और मुझे जिम्मेदारी सौंपी गई है। मैं और दिनेश कप्तान और उप कप्तान है। दिनेश ने निस्वार्थ भाव दिखाया और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए कप्तानी छोड़कर उप कप्तान बनना स्वीकार किया।’ मॉर्गन ने कहा, ‘इसलिए मैं कप्तान बना और यह टीम की अगुआई करने का बहुत अच्छा मौका है। हमारी टीम में कई नेतृत्वकर्ता हैं और हमें प्रतियोगिता के दौरान इसकी जरूरत पड़ेगी।’ मुंबई इंडियंस की यह लगातार पांचवीं जीत है लेकिन सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (Quinton De Kock) ने कहा कि वह एक बार में एक मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं तथा टीम ने अभी प्लेऑफ (IPL Playoffs) की तैयारी नहीं की है। डि कॉक (Quinton De Kock) ने कहा, ‘नहीं प्लेऑफ की तैयारियां अभी शुरू नहीं हुई हैं। हम एक समय में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं। हम चीजों को सरल बनाए रखें, विनम्र रहे और अपने मजबूत पक्षों के साथ खेलें, हम इन्हीं चीजों पर नियंत्रण कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम प्लेऑफ में जाएंगे या नहीं, यह वास्तव में आपके नियंत्रण में नहीं हैं लेकिन हां हम यहां अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल सकते हैं।’

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया October 16, 2020 at 08:35PM

कराचीपाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने शनिवार को राष्ट्रीय टी20 कप के समापन के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। गुल ने पाकिस्तान की तरफ से अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच (वनडे) 2016 में खेला था। वह राष्ट्रीय टी20 कप में बलूचिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनकी टीम शुक्रवार को रावलपिंडी में सदर्न पंजाब से हारकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। गुल ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘भारी मन से और काफी सोच विचार करने के बाद मैंने राष्ट्रीय टी20 कप के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा पाकिस्तान के लिये पूरे जुनून और जज्बे के साथ खेला। क्रिकेट हमेशा मेरा पहला प्यार रहेगा लेकिन सभी अच्छी चीजों का एक न एक दिन अंत होता है।’ पेशावर में जन्में 36 वर्षीय गुल ने 2003 में वनडे में पदार्पण किया। उसी वर्ष उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2013 में खेला था। गुल ने 47 टेस्ट मैचों में 34.06 की औसत से 163 विकेट लिए। उन्होंने 130 वनडे में 179 विकेट और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 85 विकेट लिए।

हाफ सेंचुरी लगाकर पैट कमिंस ने की महेंद्र सिंह धोनी के सात साल पुराने रेकॉर्ड की बराबरी October 16, 2020 at 08:02PM

दुबई कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को शुक्रवार को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता (KKR) की ओर से कप्तान इयॉन मॉर्गन (Eoin Morgan) और पैट कमिंस () के बीच हुई साझेदारी ने मुकाबले को पूरी तरह एकतरफा नहीं होने दिया। कमिंस 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने तेज-तर्रार हाफ सेंचुरी बनाई और मॉर्गन के साथ 87 रन की साझेदारी की। कमिंस ने सिर्फ 36 गेंद पर 53 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने दो छक्के और पांच चौके लगाए। इसकी मदद से केकेआर ने 148 का स्कोर बनाया। कमिंस ने मॉर्गन के साथ साझेदारी में आक्रामक भूमिका निभाई। कमिंस ने अपनी ने अपनी हाफ सेंचुरी के साथ ही चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के 7 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर दी । इस धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ने साल 2013 के आईपीएल एडिशन में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाई थी। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में अर्धशतक नहीं जमा पाया था जहां तक ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज पैट कमिंस का सवाल है तो वह आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी है। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड रुपए की भारी-भरकम रकम के साथ अपनी टीम में शामिल किया। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं।