Thursday, July 8, 2021

ICC के सीईओ मनु साहनी ने दिया इस्तीफा, लगे थे कई गंभीर आरोप July 08, 2021 at 05:03AM

दुबईअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मनु साहनी ने अपने ‘सख्त आचरण’ के लिए अवकाश पर भेज दिए जाने के चार महीने बाद गुरुवार को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया आईसीसी ने बयान में कहा, ‘मुख्य कार्यकारी मनु साहनी तुरंत प्रभाव से संगठन छोड़ रहे हैं। ज्योफ अलार्डिस कार्यकारी सीईओ का काम पूर्ववत संभालते रहेंगे।’ साहनी को अपने साथियों के साथ सख्त व्यवहार के कारण मार्च में जांच लंबित रहने तक अवकाश पर भेज दिया गया था। साहनी ने विश्व संस्था की उनके खिलाफ जांच को पूर्व नियोजित साजिश करार दिया था। वह 2019 में आईसीसी विश्व कप के बाद डेव रिचर्डसन की जगह सीईओ बने थे और उनका कार्यकाल 2022 में समाप्त होना था।

ICC के चीफ एग्जीक्यूटिव की छुट्टी:मनु साहनी को CEO पद से हटाया गया; 1 साल से सहकर्मियों के साथ कर रहे थे बुरा बर्ताव July 08, 2021 at 06:01AM

चयनकर्ताओं ने नहीं मानी थी विराट की बात, पूरे विवाद में गांगुली ने तोड़ी चुप्पी July 08, 2021 at 03:43AM

कोलकाता चोटिल ओपनर शुभमन गिल की जगह किसी दूसरे सलामी बल्लेबाज को इंग्लैंड ने भेजने पर जमकर विवाद हुआ। अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है। अपने जन्मदिन पर उन्होंने कहा कि यह चयनसमिति से जुड़ा विषय है। भारतीय टीम प्रबंधन ने अपने प्रशासनिक मैनेजर गिरीश डोंग्रे के जरिए 28 जून को गिल की जगह दो सलामी बल्लेबाजों को भेजने के लिए कहा था, उन्होंने पृथ्वी साव और देवदत्त पडिक्कल के नाम भी सुझाए थे, लेकिन चयनसमिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने दो दिन पहले तक कोई औपचारिक उत्तर नहीं भेजा था क्योंकि चार सलामी बल्लेबाज पहले से ही टीम में हैं। अपने 49वें जन्मदिन पर पत्रकारों से बात करते हुए 'दादा' ने कहा, ‘यह चयनकर्ताओं का फैसला है।’ गांगुली ने इसके साथ ही उम्मीद जताई कि वे आईपीएल के बाकी बचे मैचों को सितंबर में यूएई में आयोजित करने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘कुछ नहीं होगा, हम सब कुछ संभाल लेंगे। यह सितंबर में शुरू होगा।’ श्रीलंका में हैं साव और पडिक्कल साव और पडिक्कल अभी सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए श्रीलंका में हैं जहां 13 जुलाई से भारतीय टीम शिखर धवन की अगुवाई में तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैच खेलेगी। नियमित कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारत चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा। वर्ल्ड टी-20 भारत में न होने का खेद गांगुली ने फिर से दोहराया कि बीसीसीआई को सभी हितधारकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस साल के आईसीसी टी-20 विश्व कप का आयोजन यूएई में करना पड़ रहा है, पहले इसका आयोजन भारत में होना था। उन्होंने कहा, ‘इस पर खेद होगा लेकिन किसी ने भी अपने पूरे जीवन में ऐसी परिस्थितियां नहीं देखी हैं। पिछले साल विश्व कप को रद्द कर दिया गया था। यदि इस बार भी विश्व कप कोविड के कारण रद्द होता तो इससे खेल को बहुत अधिक नुकसान होता। इसलिए हमने सुरक्षित स्थान पर आयोजन का फैसला किया।’ साल की शुरुआत में हुई थी सर्जरी गांगुली को इस साल जनवरी में हृदय संबंधी परेशानी के कारण एंजियोप्लास्टी करवानी पड़ी थी, लेकिन उन्होंने कहा अब वह फिट हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी तरफ से फिट हूं। एक और साल गुजर गया। समय ऐसे ही आगे बढ़ता है। कोविड के इस समय में जितना संभव हो सके घर में रहने का प्रयास करें। यह आपके लिए ही नहीं आपके आसपास के लोगों के लिए भी जरूरी है। घर में लोगों ने जश्न मनाने की तैयारी कर ली है। सब कुछ घर के अंदर ही होगा।’

UEFA इंग्लैंड पर कर सकता है कार्रवाई:यूरो कप के सेमीफाइनल में दर्शकों ने डेनिश गोलकीपर शमाइकल के साथ बदसलूकी की, पेनल्टी के दौरान लेजर लाइट से ध्यान भटकाने की कोशिश July 08, 2021 at 05:41AM

खतरे में पड़ सकती है भारत-श्रीलंका सीरीज, बल्लेबाजी कोच को हुआ कोरोना July 08, 2021 at 05:37AM

कोलंबो भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम में कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर कोविड संक्रमित पाए गए हैं। फ्लावर इंग्लैंड दौरे पर गई टीम के साथ थे, जो बीते दिनों वापस स्वदेश लौटी है। कोरोना के पहले मामले के बाद पूरे श्रीलंकाई स्क्वॉड को क्वारंटीन कर दिया गया है। साथ ही अगले आदेश तक अपने कमरों से बाहर न निकलने की भी हिदायत दी गई है। इंग्लैंड में मिली बुरी हार श्रीलंका के लिए इंग्लैंड दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं था। टूर पर खेले गए सारे मैच मेजबान इंग्लैंड ने जीते। पहले तीन मैच की टी-20 सीरीज श्रीलंका का 0-3 से सूपड़ा साफ हुआ फिर वनडे सीरीज में भी कमोबेश यही हालात थे। शुरुआती दो वनडे गंवाकर मेहमान टीम पहले ही सीरीज हार चुकी थी, वो तो आखिरी मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया, वरना एकदिवसीय श्रृंखला में भी क्लीन स्विप तय था।

यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स नहीं बनेगा क्रिकेट ग्राउंड, दीपिका कुमारी और अतनु दास ने गौतम गंभीर को कहा- शुक्रिया July 08, 2021 at 04:51AM

नई दिल्ली वर्ल्ड नंबर एक दीपिका कुमारी सहित भारत के कुछ शीर्ष तीरंदाजों ने यमुना खेल परिसर को क्रिकेट मैदान में बदलने पर चिंता जताई थी। अब पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर की ओर से सफाई आई है। गंभीर ने स्पष्ट किया कि इस परिसर के तीरंदाजी मैदान को केवल पहले से बेहतर बनाया गया है। दरअसल, पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद ने बुधवार की रात ग्राउंड का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘विज्ञापन इरादे और कड़ी मेहनत की जगह नहीं ले सकते। पूर्वी दिल्ली प्रो क्रिकेट के लिए तैयार है।’ यमुना स्पोटर्स कॉम्पलेक्स ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में तीरंदाजी इवेंट की मेजबानी की थी। दीपिका ने यहां व्यक्तिगत और टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था। तोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने जा रहीं दीपिका ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘मैं 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में इसी ग्राउंड में खेलकर दीपिका बनीं हूं। तीरंदाजी के इस ग्राउंड को कृपया करके क्रिकेट ग्राउंड में नहीं बदलें। यह एशिया का सबसे बेहतरीन तीरंदाजी ग्राउंड में से एक है जहां अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी टूर्नामेंट हो सकते हैं।’ इसके एक घंटे बाद गंभीर ने दीपिका की शंका दूर करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘यमुना स्पोटर्स ग्राउंड को तब्दील नहीं किया जा रहा है बल्कि इसे अपग्रेड किया जा रहा है। तीरंदाजी और अन्य स्पोटर्स वैसे ही होंगे जैसे पहले होते थे। एक खिलाड़ी होने के नाते मैं कोई काम ऐसा नहीं करूंगा जिससे किसी खिलाड़ी के विकास में बाधा आए।’ इस पर दीपिक कुमारी और अतनु दास ने ट्वीट करते हुए हम इस बात के लिए आभारी हैं कि कॉम्पलेक्स पहले की ही तरह तीरंदाजों का घर बना रहेगा।

खतरे में भारत-श्रीलंका सीरीज?:श्रीलंका के बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर कोरोना पॉजिटव, 13 जुलाई से शुरू होने हैं मुकाबले July 08, 2021 at 04:33AM

भारत के खिलाफ श्रीलंका की तैयारी:परेरा की जगह शनाका को मिलेगी टीम की कमान, लंकन बोर्ड ने कहा- रिकॉर्ड 90 करोड़ की कमाई होगी July 08, 2021 at 03:59AM

भारत में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सामने आई यह बड़ी वजह July 08, 2021 at 04:15AM

नई दिल्लीइंग्लैंड से वनडे और टी-20 सीरीज खेलकर स्वदेश लौट रहे श्रीलंकाई खिलाड़ियों के विमान को भारत में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इसकी वजह थी लंदन से कोलंबो जा रहे विमान में का ईंधन खत्म होना। टीम का विमान की आनन-फानन में केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करानी पड़ी। यहां से फ्यूल लेकर विमान श्रीलंका पहुंचा, जहां टीम क्वारंटीन है। श्रीलंकाई टीम को भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका में मौजूद है और तैयारियों में व्यस्त है। श्रीलंकाई टीमे के कोच मिकी आर्थर ने एक इंटरव्यू में बताया- हमें भारत की ओर रुख करना पड़ा, क्योंकि हमरा ईंधन खत्म हो गया था। जब मैं भारत में उतरा तो मैंने अपना फोन चालू कर दिया और मेरे पास वेन बेंटले (इंग्लैंड के संचालन प्रबंधक) के कुछ संदेश थे, जिन्होंने स्थिति पर अपडेट मांगा था। वास्तव में स्थिति हमारे लिए तनावपूर्ण थी। हालांकि, अब सभी स्वदेश पहुंच गए हैं। धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस द्वीपीय देश में तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। नियमित कप्तान विराट कोहली लाल गेंद (टेस्ट मैच) की टीम के साथ अभी इंग्लैंड का दौरा कर रहे हैं। ऐसे में धवन की अगुआई वाली टीम में भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान हैा जबकि राहुल द्रविड़ इस टीम के कोच है। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम दौरे पर 13, 16 और 18 जुलाई को तीन वनडे इंटरनैशनल खेलेगी। इसके बाद 21, 23 और 25 जुलाई को टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जाएंगे। टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया। नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।

श्रीलंका सीरीज से पहले चहल का बड़ा बयान, बोले- आपको अलग युजी देखेगा July 08, 2021 at 03:38AM

कोलंबोभारतीय एकदिवसीय टीम में वापसी करने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने गुरुवार को कहा कि वह अपनी गेंदबाजी की विविधताओं पर काम कर रहे हैं और श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला में लोगों को अधिक आत्मविश्वास से भरा युजी (युजवेंद्र) दिखेगा। वनडे सीरीज से पहले र्चुअल संवाददाता सम्मेलन में चहल ने कहा, ‘मेरे पास कुछ वैरिएशन (विविधतापूर्ण गेंदबाजी) हैं और मैं सिर्फ उन्हीं पर ध्यान लगा रहा हूं, अन्य गेंदों पर नहीं। इस श्रृंखला में आपको अधिक आत्मविश्वास से भरा युजी दिखेगा। मैं सिर्फ अपने कोणों पर काम कर रहा हूं और अधिक गेंदबाजी करने का प्रयास कर रहा हूं।’ विश्व कप 2019 से पहले भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम का अहम हिस्सा रहे चहल को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वार्षिक अनुबंधों की सूची में ग्रेड बी से ग्रेड सी में खिसका दिया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। वनडे टीम में वापसी कर रहे चहल ने कहा कि उनका ध्यान पूरी तरह से श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला पर है, जिसके बाद वह आईपीएल और टी-20 विश्व कप पर ध्यान लगाएंगे। पिछले साल नवंबर में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पिछला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले चहल ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरी फॉर्म में गिरावट आई थी या ऐसा कुछ हुआ था। आप प्रत्येक मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा। यह श्रृंखला मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं गेंदबाजी कोच के साथ बात करता रहता हूं। अब मैं आश्वस्त हूं... मेरा ध्यान अभी सिर्फ इस श्रृंखला पर है। पिछले साल कम क्रिकेट खेला गया, लेकिन यह हमारे हाथों में नहीं है। जो भी श्रृंखला हो रही है हमें उसमें प्रदर्शन करना होगा। इसके बाद मेरा ध्यान आईपीएल और फिर टी20 विश्व कप पर होगा।’ श्रीलंका के खिलाफ एक दिवसीय और टी-20 श्रृंखला में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ से मिले सुझाव पर चहल ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि जो भी करना चाहते हो वह करो, लेकिन जो भी कर रहे हो उसे लेकर पूरी तरह एकाग्र रहो। तुम टीम के सीनियर खिलाड़ी हो और तुम्हें टीम में शामिल युवाओं का मार्गदर्शन करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि श्रृंखला मेरे लिए महत्वपूर्ण है और मेरा ध्यान सिर्फ इसी पर है।’ चहल ने कहा कि पिछले छह महीने में सिर्फ टी-20 प्रारूप में खेलने के बावजूद एक दिवसीय प्रारूप से सामंजस्य बैठाने में समस्या नहीं होगी। श्रीलंका क्रिकेट के मानद सचिव मोहन डि सिल्वा ने कहा कि टी-20 श्रृंखला से यूएई में आगामी टी-20 विश्व कप की श्रीलंका की तैयारियों में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘बेशक यह श्रीलंका के लिए महत्वपूर्ण श्रृंखला है... आगामी मुकाबलों की तैयारी करना। टी-20 श्रृंखला का इस्तेमाल आगामी टी-20 विश्व कप पर ध्यान लगाने के लिए किया जाएगा। यह श्रृंखला जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होगी और हमें भरोसा है कि हम सुरक्षित जैविक रूप से सुरक्षित माहौल बनाएंगे।’

दर्शकों के बिना होंगे टोक्यो ओलिंपिक:जापान के प्रधानमंत्री ने कहा- टोक्यो में इमरजेंसी लागू, ऐसे में फैंस की एंट्री मुश्किल July 08, 2021 at 03:12AM

युवराज सिंह ने क्यों कहा- ऋषभ पंत भविष्य में बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान July 08, 2021 at 03:06AM

नई दिल्लीभारत के पूर्व ऑलराउंडर और 2011 विश्व कप विनर युवराज सिंह का मानना है कि युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान हैं। उन्हें लगता है कि पंत ने खुद को मैच विजेता साबित कर दिया है और इस बात से सहमत हैं कि पंत उम्र के साथ परिपक्व हो गए हैं। साथ ही युवी ने इसके पीछे ऑस्ट्रेलिया दौर का उदाहरण भी दिया, जहां पंत ने मैच विनिंग पारी खेली थी। उन्होंने कहा- मुझे बहुत खुशी है कि लोग कह रहे हैं कि वह बहुत परिपक्व हैं और वह भारत के लिए एक खोज है, क्योंकि मुझे लगा कि जिस तरह से वह आउट हुए, उनकी आलाचेना हुई। इसलिए यह सुनना अच्छा है। ऋषभ ने साबित कर दिया है कि वह एक मैच विजेता हैं। ऑस्ट्रेलिया जैसी कठिन परिस्थितियों में जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की और जिस तरह से उसने इंग्लैंड के खिलाफ भी शानदार शतक बनाया। वह शानदार रहा। उन्होंने आगे कहा- मैं ऋषभ पंत को एडम गिलक्रिस्ट की तरह देखता हूं, जो खेल का रुख बदल सकते हैं। गिलक्रिस्ट ने टेस्ट क्रिकेट में खेल का रुख बदल दिया। मुझे लगता है कि ऋषभ भी ऐसा कर सकते हैं। मैं भविष्य में ऋषभ को एक संभावित भारतीय कप्तान के रूप में भी देखता हूं। वह उछल-कूद करते हैं, चुलबुले हैं और चारों ओर बात करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उनके पास निश्चित रूप से एक स्मार्ट दिमाग है, क्योंकि मैंने उसे देखा था जब वह दिल्ली के लिए आईपीएल में कप्तानी कर रहे थे। उन्होंने एक अविश्वसनीय काम किया। इसलिए लोगों को आने वाले वर्षों में उन्हें भारतीय टीम के अगले कप्तान के रूप में देखना चाहिए। पंत एक बहुत ही प्रतिभाशाली सीमित ओवरों के बल्लेबाज हैं, जिनकी चर्चा शुरू से होती रही है। उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा मोड़ भारत का 2018 का ऑस्ट्रेलिया दौरा था। उन्होंने 4 मैचों में 58.33 की औसत से 350 रन बनाए। उनमें जिम्मेदारी की भावना थी। महत्वपूर्ण सिडनी टेस्ट में, जिसमें भारत 2-1 से आगे था और सीरीज जीतने के लिए जीत या ड्रॉ की आवश्यकता थी, पंत ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। यदि मैन ऑफ द मैच चेतेश्वर पुजारा धैर्यपूर्वक ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण को दूर रख रहे थे तो पंत को भारत के रन-रेट में तेजी लाते हुए देखा गया, जिससे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया गया। उन्होंने 189 गेंदों में नाबाद 159 रन बनाए। इस दौरान 15 चौके और एक छक्का जड़ा था। भारत ने मैच ड्रा किया और ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपनी पहली सीरीज जीत हासिल की। पंत ने 2020-21 में भारत के आखिरी दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन जारी रखा। प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने तीसरे टेस्ट में 118 गेंदों पर 97 रन बनाए, जो मैच में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया उच्चतम स्कोर था। ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट में उन्होंने 138 गेंदों पर नाबाद 89 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया, क्योंकि भारत ने 3 विकेट से जीत दर्ज की और इसके साथ ही 2-1 से सीरीज में एतिहासिक जीत दर्ज की।

14 साल में ग्रैंड मास्टर बने आदित्य मित्तल:भारतीय खिलाड़ी ने लगातार 3 मैचों में ग्रैंड मास्टर्स को हराया; टॉप-10 सबसे युवा खिलाड़ियों में 4 भारतीय July 08, 2021 at 02:19AM

VIDEO: मैदान पर बनी हाथापाई जैसी नौबत, तस्कीन अहमद से जा भिड़े मुजराबानी July 08, 2021 at 02:16AM

हरारे जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच जारी पहले और एकमात्र टेस्ट मैच में जबरदस्त हंगामा हो गया। मैदान पर खिलाड़ी इस कदर आक्रामक हो गए कि हाथापाई जैसी नौबत बन गई। दोनो खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को जमकर अपशब्द कहे। वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो गया। दूसरे दिन हुआ तमाशा हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दूसरे दिन बांग्लादेश की पारी के 85वें ओवर में यह शर्मनाक घटना हुई। जिम्बाब्वे के युवा पेसर ब्लेसिंग मुजराबानी गेंदबाजी का मोर्चा संभाल रहे थे। बल्लेबाजी पर तस्कीन अहमद थे। बॉडी लाइन गेंद को बैकफुट पर जाकर तस्कीन ने डिफेंड किया और क्रीज पर खड़े-खड़े ही डांस मूव्स दिखाने लगे। यही बात मुजराबानी को नागवार गुजर गई। वह सीधा तस्कीन के पास गए और घूरने लगे। तस्कीन अहमद को गेंदबाजी कर रहे थे, तो उनकी एक गेंद पर तस्कीन अहमद ने पीछे हटकर डिफेंड किया लेकिन डिफेंड करने के बाद तस्कीन अहमद ने पिच पर कुछ डांस मूव्स दिखाए, जो मुजराबानी को पसंद नहीं और वो सीधा तस्कीन के पास चले गए। तस्कीन ने भी जवाबी हमला किया वह भी गेदबाज के करीब जाकर आंखों में आंख डालकर कुछ बोलने लगे। पेसर मुजराबानी का चेहरा तस्कीन अहमद के हेलमेट ग्रिल से लगा हुआ था।

ENG vs PAK: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान पहला वनडे, यहां देखें स्कोरकार्ड July 08, 2021 at 02:15AM

टीम इंडिया ने बदली श्रीलंका क्रिकेट की किस्मत, छह मैच से होगी 90 करोड़ की कमाई July 08, 2021 at 01:56AM

कोलंबो भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज की मेजबानी करने से श्रीलंका क्रिकेट को बड़ा वित्तीय लाभ होगा। श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष शामी सिल्वा ने कहा, 'हमे शुरूआत में तीन मैचों की मेजबानी करनी थी, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड से चर्चा के बाद हमें छह मैच मिले, जिससे हमें राजस्व में 60 लाख डॉलर का अतिरिक्त फायदा मिलेगा।’ रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका बोर्ड को छह मैचों की सीरीज से एक करोड़ 20 लाख डॉलर (89 करोड़ 80 लाख रुपये) की कमाई होगी। सिल्वा ने कहा, ‘खेल मंत्री नमल राजपक्षे के खेल के माध्यम से मजबूत अर्थव्यवस्था के निर्माण के विजन से श्रीलंका क्रिकेट देश को बड़ी आय प्रदान करने में सक्षम होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमने कोरोना के कारण कई दौरे मिस किए हैं, लेकिन फिर भी हमने हमारे क्रिकेटरों की महीने की कमाई में कटौती नहीं की।’ भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई को पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा। नियमित कप्तान विराट कोहली और मुख्य टीम के इंग्लैंड दौरे पर होने के कारण धवन श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। भुवनेश्वर कुमार टीम के उप कप्तान हैं। भारत को श्रीलंका से तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों और इतने ही टी-20 मैचों में खेलना है। दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को और समापन 25 जुलाई होगा। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, नीतिश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, (उपकप्तान) दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया। (एजेंसी से इनपुट के साथ)

टीम इंडिया के लिए गांगुली दादा नहीं दादी:सचिन ने बताई थी इसकी वजह, कहा- सौरव ने टीम को दादी की तरह प्यार दिया और जरूरत के वक्त प्लेयर्स के साथ खड़े रहे July 08, 2021 at 12:43AM

कोपा अमेरिका: अर्जेंटीना और ब्राजील में खिताबी भिड़ंत, 'दोस्त' नेमार और मेसी होंगे आमने-सामने July 07, 2021 at 08:28PM

ब्यूनस आयर्सइन दोनों टीमों के लिए दीवानगी दुनिया भर के फुटबॉलप्रेमियों के सिर चढ़कर बोलती है और में जब नेमार की ब्राजील का सामना लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना से होगा तो दुनिया भर में टीवी के सामने नजरें गड़ाए बैठे दर्शकों को मनोरंजन की पूरी सौगात मिलेगी। ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच कोपा अमेरिका फाइनल शनिवार को रियो डि जिनेरियो के ऐतिहासिक माराकाना स्टेडियम पर खेला जाएगा। कोरोना महामारी और ऐन मौके पर मेजबान बदले जाने से विवादों के घेरे में आए टूर्नामेंट की इससे बेहतर परिणिति नहीं हो सकी थी। गत चैम्पियन ब्राजील और अर्जेंटीना कुल मिलाकर सात विश्व कप और 23 कोपा अमेरिका खिताब जीत चुके हैं। मेसी की मंशा देश के लिए पहला बड़ा खिताब थामने की होगी। अर्जेंटीना ने आखिरी बार 1993 में बड़ा खिताब जीता था। मेसी 2007, 2015 और 2016 कोपा फाइनल हारने वाली टीम का हिस्सा रहे और 2014 विश्व कप फाइनल में जर्मनी के हाथों पराजय झेली। कप्तान मेसी ने सेमीफाइनल में कोलंबिया को हराने के बाद कहा, ‘मेरी सबसे बड़ी ख्वाहिश देश के लिए खिताब जीतने की है। हम बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने की कोशिश करते हैं।’ नेमार चोट के कारण 2019 कोपा फाइनल नहीं खेल सके थे। ब्राजील ने पेरू को 1-0 से हराकर इस बार फाइनल में जगह बनाई तो नेमार ने कहा कि वह अर्जेंटीना से फाइनल खेलना चाहते हैं। बार्सीलोना के लिए एक साथ चैम्पियंस लीग जीत चुके नेमार और मेसी अच्छे दोस्त हैं। अर्जेंटीना और ब्राजील का सामना यूं तो सौ से ज्यादा बार हुआ है लेकिन फाइनल चार ही खेले। अर्जेंटीना ने 1937 में दक्षिण अमेरिकी चैम्पियनशिप फाइनल में ब्राजील को 2-0 से हराया। इसके बाद 2004 कोपा फाइनल में ब्राजील ने पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना को मात दी। एक साल बाद जर्मनी में कांफेडेरेशन कप फाइनल में ब्राजील ने अर्जेंटीना को 4-1 से हराया। कोपा 2007 में ब्राजील ने अर्जेंटीना को 3-0 से हराया।

2 साल और IPL खेलेंगे धोनी:चेन्नई सुपर किंग्स ने किया माही का सपोर्ट, कहा- उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी, बेहतरीन फिनिशर पूरी तरह फिट July 07, 2021 at 11:14PM

49 के हुए सौरव गांगुली:पिता के कहने पर फुटबॉलर से क्रिकेटर बने दादा; टीम इंडिया के कप्तान बनते ही 4 साल में 4 ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया July 07, 2021 at 11:19PM

हाशिम अमला ने 278 गेंद पर 37 रन बनाए:साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने काउंटी क्रिकेट में दिखाया गजब का धैर्य, टीम को हार से बचाया July 07, 2021 at 11:56PM

कौन हैं हुबर्ट हुरकाज? जिन्होंने फेडरर के 21वें ग्रैंड स्लैम का सपना किया चकनाचूर July 07, 2021 at 11:34PM

विंबलडन‘ग्रासकोर्ट के बादशाह’ रोजर फेडरर जब ऑल इंग्लैंड क्लब पर क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला खेलने उतरे तो उनका सपना 21वां ग्रैंड स्लैम जीतने के और भी करीब पहुंचना था, लेकिन उनकी पोलैंड के हुबर्ट हुरकाज के खिलाफ हैरान करने वाली हार हुई। हार के बाद एतिहासिक ऑल इंग्लैंड क्लब पर दर्शकों का अभिवादन विदाई जैसा लग रहा था और आठ बार के चैंपियन इस महान खिलाड़ी ने स्वीकार किया कि उन्हें पता नहीं है कि वह अगला विंबलडन खेल सकेंगे या नहीं। आखिर ?हुबर्ट हुरकाज ऐथलेटिक फैमिली से आते हैं। उनकी मां जोफिया मालिस्जेवस्का हुरकाज पोलैंड में एक जूनियर टेनिस चैंपियन थीं। उनके दोनों चाचा टेनिस खिलाड़ी थे और उनके दादा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल खिलाड़ी थे। रोचक बात यह है कि हुरकाज की छोटी बहन निका भी टेनिस खिलाड़ी हैं। इस तरह देखा जाए तो उनके अंदर टेनिस प्रेम फैमिली गिफ्ट है। अपने हीरो फेडरर को देखते बड़े हुए उन्होंने 5 साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया था। टीवी पर रोजर फेडर को देखते हुए उन्हें पेशेवर टेनिस में दिलचस्पी हो गई। शुरुआती वर्षों में उन्हें फिलिप कंज़ुला ने टेनिस का ककहरा सीखाया। उन्होंने 2019 में क्रेग बॉयटन के साथ करियर को आगे बढ़ाया, जिन्होंने जॉन इस्नर और सैम क्वेरे को भी कोचिंग दी है। इस तरह वह फेडरर को हराकर पहली बार वह ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। ऐसा करने वाले पहले पोलिश टेनिस स्टारवह एटीपी मास्टर्स 1000 एकल खिताब जीतने वाले पहले पोलिश खिलाड़ी हैं जो उन्होंने इस साल की शुरुआत में मियामी ओपन में जीता था। कुल मिलाकर, उन्होंने तीन एटीपी एकल खिताब जीते हैं, जिनमें डेलरे बीच (2021) और विंस्टन-सलेम (2019) शामिल हैं। यही नहीं, उन्होंने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को हराया है। ऐसा रहा क्वॉर्टर फाइनल का रोमांचफेडरर को 14वीं वरीयता प्राप्त पोलैंउ के हुबर्ट हुरकाज ने 6-3, 7-6, 6-0 से हराया। टूर्नामेंट में 22वीं बार उतरे फेडरर की रवानगी आश्चर्यजनक रूप से एकतरफा हार के साथ रही। यह वह फेडरर नहीं था जिसके देखने की दुनिया भर के टेनिसप्रेमियों को आदत रही है। पिछले साल घुटने के आपरेशन के बाद से वह सिर्फ आठ मैच खेले हैं। ठीक एक महीने बाद अपना 40वां जन्मदिन मनाने जा रहे फेडरर से रैकेट से वैसे स्ट्रोक्स नहीं निकले जिन्होंने उन्हें 20 बार ग्रैंडस्लैम चैम्पियन बनाया। रेकॉर्डअपने 429 ग्रैंड स्लैम मैच में फेडरर ने तीसरी बार ही कोई सेट 6-0 से गंवाया। इससे पहले दोनों बार फ्रेंच ओपन में ऐसा हुआ था। दूसरी ओर, फेडरर को अपना आदर्श मानने वाले हुरकाज ने कहा कि उन्होंने इस नतीजे की कल्पना नहीं की थी।

विदेशी टूरिस्ट और दर्शकों की एंट्री बैन, ओलिंपिक के लिए तोक्यो में लगा आपातकाल July 07, 2021 at 10:45PM

तोक्योओलिंपिक के दौरान कोरोना संक्रमण दर बढ़ने की आशंका से जापान खेलों के समापन तक कोरोना आपातकाल की घोषणा की गई है। जापान सरकार ने इसका ऐलान गुरुवार को किया। विशेषज्ञों के साथ गुरुवार की सुबह हुई बैठक में सरकारी अधिकारियों ने अगले सोमवार से 22 अगस्त तक जापान में आपातकाल लागू करने का प्रस्ताव रखा था। महामारी के कारण एक साल टल चुके ओलिंपिक 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने हैं। खेलों के दौरान विदेशी दर्शकों को प्रवेश नहीं मिलेगा और छह सप्ताह के आपातकाल से स्थानीय दर्शकों को अनुमति देने की संभावना भी लगभग खत्म हो गई है। जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कहा कि देश में भविष्य में संक्रमण के मामले फिर से न बढ़ें, इसके लिए आपात स्थिति लागू करना जरूरी है। तोक्यो के हानेदा हवाईअड्डे पर कैमरों सें बचते हुए बाक आईओसी के मुख्यालय पहुंचे जो शहर के बीचोंबीच स्थित पांच सितारा होटल में बनाया गया है। बताया जाता है कि उन्हें तीन दिन के लिए क्वारंटीन में रहना होगा। आईओसी और स्थानीय आयोजक जापान की जनता और चिकित्सा बिरादरी के बावजूद महामारी के दौरान खेलों के आयोजन का प्रयास कर रहे हैं। आपात स्थिति में मुख्य रूप से ध्यान शराब परोसने वाले बार और रेस्तराओं को बंद करने की अपील पर है। यह शराब परोसने पर पाबंदी ओलिंपिक संबंधी गतिविधियों को सीमित करने की ओर एक कदम है। तोक्यो के निवासियों से घरों में रहने और घर से टीवी पर ही ओलिंपिक देखने को कहा जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री नोरिहिसा तामुरा ने कहा, ‘मुख्य मुद्दा यह है कि लोगों को ओलंपिक का आनंद उठाते हुए शराब पीने के लिए बाहर जाने से कैसे रोका जाए।’ तोक्यो में बुधवार को 920 नए मामले आए हैं जबकि पिछले सप्ताह यह संख्या 714 थी। दर्शकों के प्रवेश को लेकर फैसला शुक्रवार को होगा जब स्थानीय आयोजकों की अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति और अन्य प्रतिनिधियों से मुलाकात होनी है। तोक्यो में इस समय बेहद कड़े प्रोटोकॉल लागू नहीं है और बार तथा रेस्त्रां के खुलने का समय घटाने से भी कोरोना संक्रमण रूका नहीं है।