Sunday, January 26, 2020

ऋषभ पंत जल्द करेंगे प्लेइंग-XI में कमबैक: पॉन्टिंग January 26, 2020 at 08:40PM

मेलबर्न को की मैच जिताने वाली क्षमताओं पर पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि यह प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज न्यू जीलैंड के खिलाफ वर्तमान सीरीज में जल्द ही भारतीय एकादश में वापसी करेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में पहले एकदिवसीय मैच में पंत के सिर में चोट लग गई थी, लेकिन अब वह फिट हैं। इस बीच उनके स्थान पर विकेटकीपर की जिम्मेदारी केएल राहुल ने निभाई। उन्होंने वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय दोनों में विकेट के पीछे और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया। दिल्ली कैपिटल्स के कोच पॉन्टिंग ने ट्विटर पर अपने ‘फालोअर्स’ के साथ सवाल जवाब सत्र में कहा, ‘ऋषभ पंत प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं। मैं आईपीएल में फिर से उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि वह जल्द ही भारतीय टीम (की अंतिम एकादश) में वापसी करेंगे।’ पॉन्टिंग दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं जिसकी तरफ से पंत ने 2019 में अहम भूमिका निभाकर टीम को सात साल में पहली बार प्लेऑफ में पहुंचाया था।

कोंतावेत क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली इस्टोनिया की पहली महिला, मुगुरुजा 3 साल बाद अंतिम-8 में पहुंचीं January 26, 2020 at 09:08PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियन ओपन में सोमवार को विमेन्स सिंगल्स में इस्टोनिया की एनेट कोंतावेत, रोमानिया की सिमोना हालेप, स्पेन की गारबिन मुगुरुजा क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं। वहीं, मेन्स सिंगल्स में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने अंतिम-8 में अपना स्थान पक्का किया। कोंतावेत ने पोलैंड की इगा स्वीतेक को 6-7(4) 7-5 7-5 से हराया। उन्होंने यह मुकाबला 2 घंटे और 42 मिनट में अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही वे क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली अपनी देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं।

मुगुरुजा ने नीदरलैंड की किकी बर्टेन्स को सीधे सेटों में हराया। उन्होंने यह मुकाबला 6-3, 6-3 से अपने नाम किया। मुगुरुजा 3 साल बाद क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। वे पिछली बार 2017 में इसी राउंड में हारकर बाहर हो गई थीं।

सिमोना हालेप।

हालेप ने मर्टेन्स को सीधे सोटों में बाहर किया
दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सिमोना हालेप ने 16वीं वरीयता प्राप्त बेल्जियम की एलिस मर्टेन्स को शिकस्त दी। हालेप ने मर्टेन्स को 6-4, 6-4 से हरा दिया। क्वार्टरफाइनल में उनका मुकाबला कोंतावेत से होगा। हालेप 2018 में कैरोलिन वोज्नियाकी से फाइनल हार गई थीं। वे इस जीत के साथ रैंकिंग में तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंच गईं। हालेप के अलावा टॉप सीड खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई हैं। इससे पहले दूसरी वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिस्कोवा, डिफेंडिंग चैम्पियन और तीसरी वरीय जापान की नाओमी ओसाका भी बाहर हो चुकी हैं।

थिएम 18 साल में क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले पहले ऑस्ट्रियाई
दूसरी ओर, मेन्स सिंग्लस में डोमिनिक थिएम ने फ्रांस के जाएल मोनफिल्स को 6-2, 6-4, 6-4 से हराया। 18 साल बाद कोई ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में सफल रहा। प्री-क्वार्टरफाइनल में आज स्पेन के राफेल नडाल का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के निक किरियोस से होगा। वहीं, जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव का मुकाबला रूस के आद्रे रूबलेव से होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोंतावेत ने पोलैंड की इगा स्वीतेक को 6-7(4) 7-5 7-5 से हराया।

जानें, क्यों रविंद्र जडेजा ने लिए मांजरेकर के मजे January 26, 2020 at 08:38PM

नई दिल्लीभारतीय टीम ने ऑकलैंड में रविवार का खेले गए 5 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यू जीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम के बल्लेबाज मैदान छोटा होने के बावजूद टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे बहुत कुछ नहीं कर सके और निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 132 रन बना पाए। जवाब में भारत ने 17.3 ओवरों में महज 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस मैच में 50 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 57 रन बनाने वाले ओपनर केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जो कि कइयों को पसंद नहीं है। उनमें से एक रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर। दरअसल, उनका मानना था कि इस मैच में जीत के लिए किसी भारतीय गेंदबाज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना जाना चाहिए था। जडेजा ने पूछा उस गेंदबाज का नाम बताएंइसी मैदान पर न्यू जीलैंड ने पहले मैच में 203 रन का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन दूसरे मैच में और बुमराह सहित गेंदबाजों ने वह प्रदर्शन दोहराने नहीं दिया। संजय का इसी ओर इशारा भी था। इस पर मैच में सबसे अधिक दो विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा ने मजे लेते हुए उनसे पूछा- उस गेंदबाज का नाम क्या है, कृपया यहां पर बताए... जड्डू ने अपने पोस्ट में इसके साथ इमोजी भी डाली। मांजरेकर ने बताए दो नामइस पर मांजरेकर ने हंसते हुए कहा, 'यह अवॉर्ड आपको या फिर बुमराह को मिलना चाहिए था। बुमराह को, क्योंकि जब उन्होंने 3, 10, 18 और 20वां किया तो वह काफी किफायती साबित रहे।

कौन थे कोबी ब्रांयट, जिनकी मौत से विराट भी हैं दुखी January 26, 2020 at 08:05PM

वॉशिंगटनकभी हार न मानने के जज्बे, कड़ी प्रतिस्पर्धा और सटीकता के कारण कोबे ब्रायंट के दिग्गज बने और वह अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए, जिसने नैशनल बास्केटबॉल लीग की नई पीढ़ी और दुनिया भर के प्रशंसकों को प्रेरित किया। ब्रायंट की रविवार को 41 साल की उम्र में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। वह लॉस एंजिलिस लेकर्स के साथ 20 साल तक जुड़े रहे और इस दौरान उनकी टीम ने पांच एनबीए खिताब जीते। कोबे बीन ब्रायंट पूर्व एनबीए खिलाड़ी जो ‘जेलीबीन’ ब्रायंट के बेटे थे। उनका 23 अगस्त 1978 को फिलाडेल्फिया में जन्म हुआ था। ब्रायंट ने शाकिल ओ नील के साथ मिलकर लेकर्स को 2000, 2001 और 2002 में खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी। इस तरह से वह 23 साल की उम्र में तीन खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। इसके बाद ओ नील ने ब्रायंट के साथ झगड़े के कारण लेकर्स को छोड़ दिया। दो ओलिंपिक गोल्ड मेडल इससे ब्रायंट का खेल भी प्रभावित हुआ और इसके बाद स्पेन के पाउ गैसोल के आने तक उनकी टीम कोई खिताब नहीं जीत पायी। ब्रायंट की अगुवाई में लेकर्स ने 2009 और 2010 में खिताब जीते। बाद में उनकी ओ नील से सुलह हो गई थी। ब्रायंट की अगुवाई में अमेरिका की ओलंपिक टीम ने 2008 ओलिंपिक और 2012 लंदन ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीते थे। इससे वह वैश्विक हस्ती बन गए थे। 2006 में करिश्माई प्रदर्शनउन्होंने कई शानदार प्रदर्शन किए लेकिन 22 जनवरी 2006 को टोरंटो रैप्टर्स के खिलाफ उनके प्रदर्शन को कोई नहीं भुला सकता जब उन्होंने 81 अंक बनाए। उनसे अधिक अंक केवल विल्ट चैंबरलेन (100 अंक) ने 1962 में बनाये थे। यही नहीं 2016 में 37 साल की उम्र में उन्होंने एनबीए के अपने अंतिम मैच में भी उटाह के खिलाफ 60 अंक बनाए थे। ब्रायंट ने कहा था, ‘मैं इस खेल की हर चीज को पसंद करता हूं। मेरे लिए, यह जीवन का हिस्सा नहीं है, यह जीवन है, और यह मेरा एक हिस्सा है।’ पढ़ें- 18 बार एनबीए ऑल स्टार, अवॉर्ड विनिंग फिल्म भी लिखी अपने चमकदार करियर में ब्रायंट ने कुल 33,643 अंक बनाए। उन्हें 18 बार एनबीए ऑल स्टार चुना गया। ब्रायंट को 2008 में एनबीए का सबसे उपयोगी खिलाड़ी चुना गया था। संन्यास लेने के बाद ब्रायंट ने बच्चों के लिए पुस्तकें लिखी। ‘डियर बॉस्केटबॉल’ फिल्म की स्क्रिप्ट भी उन्होंने ही लिखी थी। इसे पिछले साल एनीमेशन के लिए सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म का अकादमी पुरस्कार मिला था। पढ़ें- विराट ने भी किया शोक प्रकटअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अभिनेता विन डीजल, ड्वेन जॉनसन (रॉक), गायक जस्टिन बीबर के अलावा, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह सहित कई लोगों ने ब्रायंट के निधन पर शोक जताया है।

कोहली ने लिखा- सदमे में हूं; रोहित बोले- महानतम खिलाड़ियों में से एक इतनी जल्दी विदा हो गया January 26, 2020 at 07:51PM

खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा ने अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायन को निधन पर शोक जताया। कोहली ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘इस खबर से गहरे सदमे में हूं।’’ वहीं, रोहित ने कहा, ‘‘खेल जगत के लिए दुखभरा दिन। महानतम खिलाड़ियों में से एक इतनी जल्दी विदा हो गया। कोबे ब्रायन, उनकी बेटी और हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि।’’ हादसे में ब्रायन की बेटी गियाना की भी मौत हो गई। उनके साथ सपोर्ट स्टाफ के 7 अन्य लोग भी हेलिकॉप्टर में सवार थे।

कोहली ने आगे लिखा, ‘‘बचपन की ऐसी कई यादें हैं जब मैं इस 'जादूगर' को कोर्ट में खेलते हुए देखने के ल‍िए सुबह उठता था। ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शांत‍ि प्रदान करें। उनके पर‍िवार को यह दुख सहने की शक्‍त‍ि दे।’’ ब्रायन के निधन पर श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह ने भी दुख जताया।

######

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Virat Kohli Kobe Bryant | Virat Kohli On Kobe Bryant; After America Basketball Player Dies In Helicopter Crash

सचिन की तरह भारत रत्न बनना चाहती हैं मेरी कॉम January 26, 2020 at 07:26PM

नई दिल्लीपद्म विभूषण के लिए चुनी गईं पहली महिला खिलाड़ी एमसी ने रविवार को कहा कि वह तोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर ‘भारत रत्न’ बनना चाहती हैं। छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज मेरी कॉम ने कहा, ‘भारत रत्न हासिल करना सपना है। इस पुरस्कार (पद्म विभूषण) से मुझे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी ताकि मैं भारत रत्न बन सकूं।’ उन्होंने कहा, ‘ ही एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया है और मैं भी इसे हासिल करना चाहती हूं और ऐसा करने वाली पहली महिला बनना चाहती हूं। मैं तेंडुलकर की राह पर चलना चाहती हूं और मुझे उनसे प्रेरणा मिलती है।’ लक्ष्य- ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करना छत्तीस साल की मेरी कॉम ने हालांकि कहा कि उनका लक्ष्य पहले ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करना है और फिर वह ‘पदक के रंग’ के बारे में सोचेंगी। उन्होंने कहा, ‘मेरा अभी लक्ष्य ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करना है और फिर मैं पदक के रंग के बारे में सोचूंगी। अगर मैं क्वॉलिफाइ कर लेती हूं और तोक्यो में स्वर्ण पदक जीत लेती हूं तो मैं भारत रत्न हासिल करने की उम्मीद कर सकती हूं। भारत रत्न से नवाजा जाना सिर्फ एक खिलाड़ी के लिए ही नहीं बल्कि किसी भी भारतीय की उपलब्धियों का शीर्ष सम्मान है।’ कब मिला क्या सम्मान भारत रत्न देश का सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान है। मणिपुर की इस मुक्केबाज को 2013 में पद्म भूषण और 2006 में पद्म श्री से नवाजा गया था। वह पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने वाली पहली महिला और चौथी खिलाड़ी हैं। महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद, पर्वतारोही एडमंडल हिलेरी और महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर सभी को 2008 में यह पुरस्कार दिया गया था। तेंडुलकर को 2014 में भारत रत्न से नवाजा गया था। सिर्फ ओलिंपिक गोल्ड बाकी यह पूछने पर कि भारत की महान महिला खिलाड़ी होने से वह कैसा महसूस करती हैं तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैंने देश को कई दफा गौरवान्वित किया है और सिर्फ ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतना ही बचा है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं देश के लिए चमकना चाहती हूं। तोक्यो मेरा अंतिम ओलिंपिक होगा। मैं नहीं जानती कि वे (भारतीय मुक्केबाजी महासंघ) मुझे अगले ओलिंपिक (2024) में 40 साल की उम्र में मुझे भाग लेने की अनुमति देंगे या नहीं इसलिए यह सचमुच मेरे लिए अहम है। मैं ओलिंपिक में अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना चाहती हूं।’ पद्म पुरस्कार देश को समर्पित मेरी कॉम ने कहा, ‘मैं इस पुरस्कार को देश के लोगों को समर्पित करना चाहती हूं और पद्म पुरस्कार हासिल करने वाली अन्य विजेताओं जैसे पीवी सिंधू और रानी रामपाल को मेरी यही सलाह होगी कि उन्हें इससे प्रेरित होना चाहिए और इससे बड़ा सम्मान हासिल करने का सपना देखना चाहिए।’ चीन में कोरोनावायरस के कारण ओलिंपिक मुक्केबाजी क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट को वुहान के बजाय जोर्डन के अम्मान में तीन से 11 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के मुक्केबाजों को अब ट्रेनिंग कार्यक्रम में कुछ मामूली बदलाव करना होगा। बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने मेरी कॉम को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘मेरी कॉम को पद्म विभूषण से नवाजे जाने के लिए बधाई देना चाहूंगा। वह देश के युवा लड़कों और लड़कियों के लिए ही प्रेरणास्रोत नहीं हैं बल्कि हम सभी के लिए भी हैं। मुक्केबाजी में उनका योगदान अद्वितीय है।’

कोबी ब्रायंट की मौत: 2012 का ट्वीट हो रहा वायरल January 26, 2020 at 06:27PM

नई दिल्लीअमेरिका के महान बास्केटबॉलर कोबी ब्रायंट का रविवार को हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया। कैलिफॉर्निया के कैलाबैसस में हुए इस हादसे में उनके अलावा 8 अन्य की भी मौत हो गई है। सबसे दुखद बात यह है कि उन 8 में ब्रायंट की 13 वर्षीय बेटी गियेना भी शामिल हैं, जो उभरती हुई बास्केटबॉल खिलाड़ी थीं। वहीं, इस मामले से जुड़ा एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिस पर विवाद छिड़ गया है। दरअसल, Noso नाम के यूजर का एक ट्वीट है, जिसमें भविष्यवाणी की गई है कि कोबी ब्रायंट की मौत हेलिकॉप्टर क्रैश में होगी। ट्वीट का समय 14 नवंबर, 2012 दिख रहा है। जहां एक ओर लोग इस भविष्यवाणी पर हैरानी जता रहे हैं तो दूसरी ओर कुछ ने इसे ट्विटर में बग बताया है। यही नहीं, कुछ ने तो दावा किया है कि यह ट्वीट पूरी तरह से फर्जी है और ट्विटर में कोई टेक्निकल दिक्कत या फिर हैक करके ऐसा किया गया है। एक यूजर ने सवाल उठाया है कि Carbon V2.5 का उपयोग 2012 में कैसे किया जा सकता है, जबकि इसका V2.4.31 वर्जन ही 2015 में आया। बता दें कि इस ट्वीट को Carbon V2.5 से किया गया है। एक यूजर ने लिखा- उसने सिर्फ अपना पोस्ट बदल दिया है। दूसरी ओर, कुछ लोगों ने इस ट्वीट के मजे भी लिए हैं। एक यूजर ने पूछा क्या आप बता सकते हैं कि मेरी खुशी एक बार फिर कब लौटेगी? एक ने पूछा भाई क्या आप बता सकते हो कि मेरी एक्स गर्लफ्रेंड वापस कब आएगी...

ट्रंप, ओबामा.. आंसुओं में क्यों डूबा है अमेरिका January 26, 2020 at 05:56PM

नई दिल्लीमहान बास्केटबॉलरों में से एक कोबी ब्रांयट का रविवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश में निधान हो गया। इस हादसे में उनके अलावा 8 अन्य की भी मौत हो गई, जिसमें ब्रायंट की 13 वर्षीय बेटी गियेना भी शामिल हैं। ब्रायंट की मौत से अमेरिका शोक में डूबा हुआ है। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ट ट्रंप से लेकर बराक ओबामा तक ने ट्विटर पर शोक जताया है। शोक जताने वालों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं। हादसे की खबर से हैरान अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ट ट्रंप ने लिखा- बास्केटबॉलर महान कोबी ब्रांयट के हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत की खबर आ रही है। यह हैरान करने वाली है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लिखा- कोबे कोर्ट में एक किंवदंती थे और उनके बाद बेटी के रूप में दूसरी पारी शुरू हो रही था। गिन्ना को खोना माता-पिता के रूप में हमारे लिए और भी अधिक दिल तोड़ने वाला है। मिशेल और मैं वैनेसा (ब्रायंट की वाइफ) और पूरे ब्रायंट परिवार को एक अकल्पनीय दिन पर प्यार और प्रार्थना भेजते हैं। महान बास्केटबॉलर बिली रसेल ने लिखा- अपने सबसे प्यारे लोगों में से ब्रायंट की मौत हैरानी भरी है। वेनेसा और उनकी फैमिली के साथ हमारी पूरी सद्भावना है। कोबे आप मेरे बहुत बड़े फैन थे, लेकिन असल में मैं आपका फैन था। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लिखा- आज की इस खबर को सुनना बेहद दिल तोड़ने वाला रहा। बचपन की बहुत सारी यादें, जागने की जल्दी और इस जादूगर को कोर्ट पर ऐसी चीजें करते देखना, जो मंत्रमुग्ध करने वाले होते थे। जीवन कितना अप्रत्याशित है... उनकी बेटी गियेना का निधन भी दुर्घटना में हुआ। इससे वाकई में दिल टूट गया है। भगवान आपको शांति दें और परिवार को शक्ति प्रदान करे। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न ने लिखा- कोबी ब्रांयट और उनकी 13 वर्षीय बेटी की भयानक हादसे में मौत की खबर से सभी की तरह मैं भी हैरान हूं। इस दुखद समय में मैं उनकी फैमिली के साथ हूं। बॉलिवुड ऐक्टर रणवीर सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इस महान खिलाड़ी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

दिग्गज कोबे ब्रायन की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत, दो बार ओलिम्पिक चैम्पियन रहे थे; ओबामा ने शोक जताया January 26, 2020 at 04:39PM

वॉशिंगटन. अमेरिकी बास्केटबॉल लीग ‘एनबीए’ के दिग्गज खिलाड़ी कोबी ब्रायन और उनकी बेटी की कैलिफोर्निया में एक हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई। ब्रायन रविवार को अपने प्राइवेट हेलिकॉप्टर से सफर कर रहे थे। उनके साथ उनकी 13 साल की बेटी गियाना और सपोर्ट स्टाफ के 7 अन्य लोग भी हेलिकॉप्टर में सवार थे। पुलिस के मुताबिक, कैलाबसास में ब्रायन के हेलिकॉप्टर संतुलन खोकर नीचे गिर गया और धमाके के साथ तबाह हो गया। इसमें हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो गई।

दुर्घटना में ब्रायन की बेटी गियाना की भी मौत हो गई।

कौन हैं कोबी ब्रायन?
कोबी ब्रायन ने बास्केटबॉल खिलाड़ी के तौर पर अपने करियर के 20 साल लॉस एंजेलिस लेकर्स टीम के साथ बिताए। इस दौरान उन्होंने टीम को 5 बार चैम्पियन बनाया। वे खुद 2008 में एनबीए के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (एमवीपी) रहे। इसके अलावा दो बार फाइनल्स में एमवीपी चुने गए। ब्रायन ने अमेरिकी टीम को ओलिंपिक में दो बार चैम्पियन बनाया। ब्रायन का सबसे यादगार मैच 2006 में टोरंटो रैप्टर्स के खिलाफ था, जब उन्होंने लॉस एंजेलिस लेकर्स की तरफ से 81 पॉइंट्स स्कोर किए थे। उन्होंने अप्रैल 2016 में प्रोफेशनल करियर से रिटायरमेंट ले लिया।

लॉस एंजेलिस में बॉस्केटबॉल स्टेडियम स्टेपल्स सेंटर के बाहर दुखी प्रशंसक।

2018 में ब्रायन की फिल्म ‘डियर बॉस्केटबॉल’ को बेस्ट शॉर्ट एनिमेटेड फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। यह फिल्म उन्होंने 2015 में बॉस्केटबॉल के प्रति अपने प्यार को दर्शाते हुए लिखी थी। ब्रायन और उनकी पत्नी वनेसा की तीन बेटियां हैं- नतालिया, बियांका और केप्री।

बेटी की टीम को कोचिंग देने जा रहे थे ब्रायन
कोबी ब्रायन रविवार को प्राइवेट हेलिकॉप्टर से कैलिफोर्निया के थाउसेंड ओक्स स्थित माम्बा स्पोर्ट्स एकेडमी जा रहे थे। वे यहां अपनी बेटी और उसकी टीम को कोचिंग देते थे। पुलिस अफसरों ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि माम्बा में लड़कों और लड़कियों का बास्केटबॉल टूर्नामेंट होना था। अब इन सभी मैचों को कैंसल कर दिया गया है। ब्रायन की मौत की खबरों के बाद उनकी जर्सी पहने सैकड़ों लोग एकेडमी के बाहर श्रद्धांजलि देने के लिए जुटे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोबे ब्रायन 17 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक थे। (फाइल)

T20: देखें, क्यों मुंह छिपाते दिखे कप्तान कोहली January 25, 2020 at 11:39PM

ऑकलैंड शानदार फील्डर हैं, इस बात में कोई शक नहीं। वह अपने खेल से साथी खिलाड़ियों के लिए भी पैमाना तय करते हैं। कोहली ने मैदान पर कई लाजवाब कैच पकड़े हैं। लेकिन कई बार उनसे भी फील्डिंग में चूक हो जाती है। भारतीय कप्तान ने रविवार को न्यू जीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज के दूसरे मैच में एक आसान सा कैच छोड़ दिया। कैच छोड़ने के बाद कोहली को खुद यकीन नहीं हुआ और उन्होंने अपने दोनों हाथों से चेहरा छुपा लिया। क्या हुआ था18वें ओवर की तीसरी गेंद। ने को अपनी स्लो बॉल से चकमा दिया। 118 किलोमीटर की रफ्तार से फेंकी गई इस गेंद पर टेलर पूरी तरह चूक गए। ऑफ स्टंप से बाहर इस गेंद को वह हवा में ऊंचा खेल गए। कोहली लॉन्ग ऑन पर थे। अपने घुटनों पर झुककर कोहली ने उंगलियां ऊपर कर गेंद को पकड़ने की कोशिश की। कैच पकड़ने के इस स्टाइल को ऑस्ट्रेलियन तरीका कहा जाता है। लेकिन गेंद उनकी हथेली से लगकर बाहर छिटक गई। गुस्से में फेंका थ्रोकोहली ने इसके बाद अपना चेहरा हाथों से ढंक लिया। उन्होंने गेंद को विकेटकीपर केएल राहुल के छोर पर फेंका लेकिन गेंद उनके ऊपर से फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई जहां मोहम्मद शमी की शानदार फील्डिंग ने ओवरथ्रो के चार रन बचाए । पकड़े दो कैचइससे पहले, कोहली ने इस मैच में दो कैच पकड़े। उन्होंने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर मार्टिन गप्टिल का आसान सा कैच पकड़ा। वहीं शिवम दुबे की गेंद पर कॉलिन मुनरो का अच्छा कैच पकड़ा। कोहली ने आगे छलांग लगाते हुए एक्स्ट्रा कवर पर मुनरो का मुश्किल कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया। न्यू जीलैंड ने जीता टॉसन्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। न्यू जीलैंड का कोई बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाया और टीम 20 ओवरों में पांच विकेट पर 132 रन ही बना पाई। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने दो, वहीं दुबे, बुमराह और ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया।

भारत के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर वसंत रायजी 100 साल के हुए, सचिन ने स्टीव वॉ के साथ उनकी तस्वीर शेयर की January 25, 2020 at 11:36PM

खेल डेस्क. भारत के सबसे उम्रदराज प्रथम श्रेणी क्रिकेटर वसंत रायजी रविवार को 100 साल के हो गए। इस मौके पर सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर अकाउंट पर कुछ दिन पहले का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के साथ रायजी का जन्मदिन मनाते नजर आ रहे हैं। सचिन ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, ‘‘आपको 100वें जन्मदिन की शुभकामनाएं श्री वसंत रायजी। स्टीव और मैंने आपके साथ अच्छा समय बिताया। हमें अतीत की कुछ दिलचस्प क्रिकेट कहानियां सुनने को मिलीं। हमारे प्यारे खेल से जुड़ा यादों का खजाना बढ़ाने के लिए आभार। ’’

रायजी ने करियर की शुरुआत 1939 में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया(सीसीआई) से की। तब उनकी उम्र 19 साल थी। सेंट्रल प्रोविंस और बरार के खिलाफ हुए डेब्यू मैच में वे कुछ खास नहीं कर पाए थे। पहली पारी में तो रायजी खाता ही नहीं खोल पाए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया। अपने करियर में उन्होंने 9 प्रथम श्रेणी मैच में 277 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 23.08 का रहा और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 68 रन था।

रायजी ने सीके नायडू पर किताब लिखी थी

भारत के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर नेलाला अमरनाथ, विजय मर्चेंट, सीके नायडू और विजय हजारे जैसे दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया। चार्टर्ड अकाउंटेंसी से जुड़ा अपना पारिवारिक बिजनेस संभालने से पहले वे बॉम्बे और बड़ौदा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे। क्रिकेट से दूर होने के बाद भी इस खेल के प्रति उनका प्यार कम नहीं हुआ और वे किताबें लिखने लगे। इस पूर्व क्रिकेटर ने सीके नायडू, एलपी जय और विक्टर ट्रम्पर पर किताब लिखी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर और स्टीव वॉ 13 जनवरी को वसंत रायजी से मिलने गए थे।

देखें: क्रिकेटर का 100वां बर्थडे, केक संग पहुंचे सचिन January 25, 2020 at 09:40PM

मुंबईभारत के सबसे उम्रदराज प्रथम श्रेणी क्रिकेटर ने शनिवार को अपनी जिंदगी का शतक पूरा किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज रायजी 100 साल के हो गए हैं। उन्होंने 1940 के दशक में 9 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे जिसमें 277 रन बनाए थे। उनका उच्चतम स्कोर 68 रन था। इतिहासकार रायजी तब 13 साल के थे जब भारत ने दक्षिण मुंबई के बॉम्बे जिमखाना में पहला टेस्ट मैच खेल था। वह भारतीय क्रिकेट की संपूर्ण यात्रा के गवाह रहे हैं। वह बंबई (अब मुंबई) और बड़ौदा के लिए खेला करते थे। दिग्गज क्रिकेटर हाल में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के साथ रायजी से मिलने के लिए गए थे। तेंडुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘आपको 100वें जन्मदिन की शुभकामनाएं श्री वसंत रायजी। स्टीव और मैंने आपके साथ बहुत अच्छा समय बिताया और अतीत की कुछ अद्भुत क्रिकेट कहानियां सुनी। हमारे प्यारे खेल के बारे में यादों का खजाना आगे तक पहुंचाने के लिए आपका आभार।’ रायजी ने लाला अमरनाथ, विजय मर्चेंट, सीके नायडू और विजय हजारे के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया है। उन्होंने कई किताबें लिखी हैं।

तीसरे मैच में हार, भारत-ए ने न्यू जीलैंड से सीरीज गंवायी January 25, 2020 at 08:50PM

क्राइस्टचर्चभारत-ए को अंतिम नौ गेंदों पर चार विकेट गंवाने के कारण तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में रविवार को यहां न्यू जीलैंड ए के हाथों पांच रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। भारत को सीरीज जीतने के लिए 271 रन की दरकार थी। भारत को अंतिम ओवर में सात रन चाहिए थे और उसके दो विकेट बचे हुए थे लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (नाबाद 71) ने पहली गेंद खाली जाने के बाद दूसरी गेंद पर एक रन ले लिया। उनका यह फैसला यह काफी महंगा साबित हुआ क्योंकि तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (49 रन देकर चार विकेट) ने संदीप वॉरियर और इशान पोरेल को लगातार गेंदों पर आउट करके दो गेंद शेष रहते ही न्यू जीलैंड को जीत दिला दी। न्यू जीलैंड ए ने मार्क चैपमैन के नाबाद 110 रन की मदद से पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट पर 270 रन बनाए थे। भारतीय टीम 49.4 ओवर में 265 रन पर आउट हो गयी और इस तरह से न्यू जीलैंड ए ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारत-ए ने 49वें ओवर में अक्षर पटेल (32) और राहुल चाहर (शून्य) के विकेट गंवाए थे। इन दोनों के बाएं हाथ के स्पिनर अजाज पटेल ने आउट किया। इस तरह से न्यू जीलैंड महत्वपूर्ण मोड़ पर बेहतर खेल दिखाने में सफल रहा। पृथ्वी साव (55) और रुतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी करके भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी थी। कप्तान मयंक अग्रवाल (22) अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। इनके अलावा केवल किशन और अक्षर ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाए। सूर्यकुमार यादव (पांच) और विजय शंकर (19) ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। न्यू जीलैंड की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनरों अजाज पटेल (44 रन देकर तीन) और रचित रविंद्रा (43 रन देकर दो) ने भारत के मध्य और निचले क्रम को नुकसान पहुंचाया। इससे पहले न्यू जीलैंड ए की पारी चैपमैन के इर्दगिर्द घूमती रही। भारत ने उसका शीर्षक्रम लड़खड़ा दिया था। एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 68 और फिर छह विकेट पर 105 रन था लेकिन चैपमैन और टॉड एस्टल (56) ने सातवें विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की जिससे कीवी टीम चुनौतीपूर्ण सकोर खड़ा करने में सफल रही। अब इन दोनों टीमों के बीच दो अनधिकृत टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी जो 30 जनवरी से क्राइस्टचर्च में शुरू होगी।

ऑस्ट्रेलियन ओपन: धांसू जीत के साथ QF में जोकोविच January 25, 2020 at 09:05PM

मेलबर्नमौजूदा चैंपियन ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नमेंट के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनायी जहां उनका सामना मिलोस राओनिच से होगा। सर्बिया के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जोकोविच ने रॉड लीवर एरेना में अर्जेंटीना के 14वें वरीय डिएगो श्वार्जमैन को 6-3, 6-4, 6-4 से हराकर 11वीं बार टूर्नमेंट के अंतिम आठ में जगह बनाई। जोकोविच को क्वॉर्टर फाइनल में मिलोस राओनिच का सामना करना होगा जिन्होंने अब तक एक भी सेट नहीं गंवाया है। कनाडा के इस 32वें वरीय खिलाड़ी ने क्रोएशिया के मारिन सिलिच को 6-4, 6-3, 7-5 से पराजित किया। ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंट में 46वीं बार क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे जोकोविच ने कहा, ‘मिलोस टूर में सबसे लंबे कद के खिलाड़ियों में से एक है और उनकी सर्विस दमदार है। मुझे उनकी तीखी सर्विस के लिए तैयार रहना होगा। मैं कितनी अच्छी तरह से रिटर्न करता हूं यह काफी महत्व रखता है।’ महिला वर्ग में चेक गणराज्य की 27वीं वरीय पेत्रा क्वितोवा ने क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन युवा सनसनी कोको गॉफ का सफर चौथे दौर में ही थम गया। क्वितोवा ने यूनान की 22वीं वरीय मारिया सक्कारी को तीन सेट तक चले मैच में 6-7 (4/7), 6-3, 6-2 से हराया। अमेरिका की पंद्रह वर्षीय गॉफ ने भी पहला सेट अपने नाम किया था लेकिन आखिर में उन्हें हमवतन सोफिया केनिन से 6-7 (5/7), 6-3, 6-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस बीच ट्यूनीशिया की ओनस जेबुर भी क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। उन्होंने चीन की 27वीं वरीय वांग कियोंग को 7-6 (7/4), 6-1 से उलटफेर का शिकार बनाया। जेबुर किसी ग्रैंडस्लैम के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने वाली अरब देशों की पहली महिला खिलाड़ी है। वांग ने तीसरे दौर में सेरेना विलियम्स को हराया था।